Loading

06 March 2017

सिरसा समाचार

सबका साथ, सबका विकास वाला है हरियाणा का बजट : निताशा
- पुलिसकर्मियों के लिए साप्ताहिक अवकाश लागू करना व कोई नया टैक्स न लगाना सराहनीय
सिरसा। भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष की निताशा राकेश सिहाग ने कहा कि बिना नया टैक्स, हर सेक्टर में बजट में वृद्धि के साथ-साथ पहली बार वित्तीय घाटा कम करने पर जोर दिया है। बजट में "सबका साथ-सबका विकास" का नारा झलका है। बजट गांव, गरीब, किसान, युवा, खेल व स्वास्थ्य पर फोकस रहा। कोई नया "कर" नहीं लगाया। निताशा ने कहा कि खेल के लिए 59.1 प्रतिशत से ज्यादा की ऐतिहासिक वृद्धि सराहनीय। शिक्षा के लिए 18.5 प्रतिशत बजट बढ़ाया। रोडवेज बसों में लगेगा जीपीएस सिस्टम, बस अड्डों पर सीसीटीवी लगेंगे और इलेक्ट्रॉनिक मशीन से मिलेंगी टिकट। वहीं 100 गांवों में वाई-फाई लगेगी। पर्यटन को बढ़ाने के लिए 72.14 करोड़ रुपये खर्च होंगे। महिला एवं बाल विकास के लिए 1247.24 करोड़ रुपये रखे जो पीछे की तुलना में 23 प्रतिशत ज्यादा। अनुसूचित जाति के परिवारों के कल्याण के लिए 6 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का आवंटन किया है। जिलाध्यक्ष ने कहा कि पुलिस कर्मियों के लिए साप्ताहिक अवकाश की व्यवस्था लागू करने की शुरुआत बहुत सराहनीय है। इसके साथ ही 11 हजार सफाईकर्मियों का न्यूनतम वेतन 10 हजार रुपये तक बढ़ाया। होमगार्डों का मानदेय प्रतिदिन 300 से बढ़ाकर 572 रुपये किया है। शिक्षित युवाओं के लिए "सक्षम युवा योजना" शुरु। उद्योग, सकल घरेलू उत्पाद व प्रति व्यक्ति आय में 7 प्रतिशत के लगभग वृद्धि का अनुमान। कृषि के लिए 3206 व ग्रामीण विकास के लिए 4903 करोड़ रुपये का प्रावधान। हरियाणा की आर्थिक स्थिति में 9 प्रतिशत के लगभग वृद्धि हुई। घाटा घटाने का भी लक्ष्य।

#हरियाणा प्रदेश के वर्ष 2017-18 बेहतरीन संतुलित बजट के लिए हार्दिक बधाई। माननीय मुख्यमंत्री मनोहरलाल जी व वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु जी का विशेष आभार।
#NitashaRakeshSihag
#BjpMahilaMorcha

सिरसा, 6 मार्च। द जिला केंद्रीय सहकारी बैंक लिमिटेड सिरसा के चैयरमेन श्री सुरेंद्र नेहरा ने आज पदभार ग्रहण किया। इस अवसर पर भाजपा अनुशासन समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रो. गणेशीलाल ने उन्हें पदभार ग्रहण करने उपरांत आशीर्वाद दिया व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इसके साथ-साथ महिला विकास निगम की अध्यक्षा श्रीमती रेणू शर्मा, माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष श्री गुरदेव सिंह राही, पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा श्री अमीर चंद मेहता ने भी उन्हें बधाई दी।
श्री नेहरा ने कहा कि केंद्रीय सहाकारी बैंक के सदस्यों ने उन्हें सर्वसम्मति से चुना और उन पर विश्वास व्यक्त किया। वे उनके विश्वास पर खरा उतरेंगे। उन्होंने कहा कि वे इस पद पर रहते हुए पूरी ईमानदारी व निष्ठा से जनहित में कार्य करेंगे। उन्होंने बैंक के सदस्यों व भाजपा कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें जो प्रेम, प्यार दिया है वे उन्हें कभी नहीं भूलेंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ईमानदार सरकार है और हमेशा गरीबों के उत्थान के लिए कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी व हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नेतृत्व में देश व प्रदेश में ईमानदारी से कार्य करवाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हरियाणा ने प्रदेश के 90 विधानसभा क्षेत्रों में बिना किसी भेदभाव के दौरा कर विकास कार्य करवाएं हैं तथा अनेक परियोजनाओं की आधारशिला, उद्घाटन व विकास कार्यों की घोषणा की है। श्री नेहरा ने सभी का आभार जताते हुए धन्यवाद किया।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष भाजपा श्री यतिंद्र सिंह एडवोकेट, वरिष्ठ भाजपा नेता श्री राजेंद्र सिंह देसूजोधा, युवा भाजपा नेता श्री अमन चोपड़ा, जिला सचिव श्री मुकेश मेहता, पूर्व चेयरमेन श्री प्रभुराम बेनीवाल, श्री अमनदीप सरपंच भड़ोलांवाली, श्री पंकज कुमार भगवाडिय़ा, डा. राधेश्वाम खुराना, श्री करतारा सिंह, श्री पिंचु कालड़ा, श्री पवन कुमार, श्री रणबीर चौधरी, श्री कर्ण दुग्गल, श्री संदीप मुंड, श्री बुधराम शर्मा, श्री राहुल सेतिया, श्री नरेंद्र नैन, श्री मक्खन सिंह ख्योंवाली, श्री पाला राम गौदारा, पूर्व चेयरमेन श्री राकेश चाहर, श्री गुरतेज सिंह वाईस चेयरमेन, श्री रेशन सिंह निदेशक, श्री रोशन सिंह निदेशक, श्री दलीप सिंह घोड़ांवाली, श्री श्याम मेहता, श्री जितेंद्र धमिजा, श्री कर्ण सहु, श्री कुलदीप सिंह कर्मशाना सरपंच, श्री कुलदीप करीवाला, श्री भजनलाल नेहरा नंबरदार, श्री करतारा राम नंबदार, श्री संतेंद्र गर्ग ओढंा, श्री प्रगट सिंह, श्री मनोहर  लाल चुरणिया महासचिव, श्री इंद्र जीत बेनीवाला प्रदेश महासचिव आदि उपस्थित थे। 
-----------
सिरसा, 6 मार्च। पंजाब नेशनल बैंक के सौजन्य से आज स्थानीय लघु सचिवालय के बैठक कक्ष में विशेष आधार सीडिंग व मोबाईल नम्बर बैंक खातों के साथ जोडऩे के लिए बैठक का आयोजन किया गया। 
इस अवसर पर उपायुक्त श्रीमती शरणदीप कौर बराड़ ने सभी बैंकों के प्रबंधकों से कहा कि उपरोक्त कार्य 30 मार्च 2017 से पहले-पहले शत प्रतिशत पूर्ण करें। उन्होंने बैंक अधिकारियों से कहा कि वे गांव-गांव में विशेष कैंप लगा कर लोगों को अपने खातों के साथ आधार नम्बर व मोबाईल नम्बर जोडऩे बारे जागरुक करें। उपायुक्त ने कहा कि उपरोक्त कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर जल्द से जल्द पूरा करें। उन्होंने आमजन से अपील की कि वे सभी अपने-अपने खातों के साथ आधार नम्बर को जोडऩे के लिए नजदीकी बैंकों में जाएं तथा सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ प्राप्त करें। 
इस बैठक में नगराधीश डा. वेद प्रकाश बेनीवाल ने सभी बैंकों के प्रबंधकों से आधार व मोबाईल सीडिंग के कार्य को 25 मार्च का लक्ष्य मान कर पूर्ण करें। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा लागू की गई जनधन योजना, सम्मान पैंशन भत्ता योजना के तहत भी बैंकों में लोगों के खाते खोलें ताकि लोगों को पैंशन सम्बंधी कोई दिक्कत न आए। उन्होंने बैंकर्स से कहा कि अभी भी कई बुजुर्ग पेंशन योजना का लाभ उठाने से वंचित है। जल्द से जल्द लाभार्थियों के खाते आधार से जोड़ें ताकि वे पैंशन योजना का लाभ उठा सके। उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ व अन्य खाता धारकों के खातों को बैको आधार से जोंड़े।
इस अवसर पर एलडीएम श्री एमपी शर्मा सहित विभिन्न बैंकों के प्रबंधक व कर्मचारी उपस्थित थे। 
------------
सिरसा, 6 मार्च। आगामी 8 मार्च 2017 को प्रात: 10 बजे स्थानीय पुलिस लाईन स्थित सामुदायिक भवन में जिला स्तरीय महिला दिवस व स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। 
यह जानकारी देते हुए कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्रीमती सरोज कम्बोज ने दी।
-----------
सिरसा, 6 मार्च। कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद श्री अतर सिंह ने बताया कि गांव केलनियां में नंदीशाला की आधारित संरचना (इंफ्रास्ट्रक्चर) नगर परिषद सिरसा द्वारा तैयार करवाई जाएगी। उन्होंने बताया कि यदि कोई संस्था/फर्म अथवा व्यक्ति स्वेच्छा से इस नंदीशाला को अपने खर्च पर चलाना चाहे तो वह संस्था/फर्म अथवा व्यक्ति नगर परिषद सिरसा में लिखित रुप में अपने आवेदन प्रस्तुत कर सकता है।

सिरसा, 6 मार्च। आज स्थानीय नेकी की दीवार पर सिरसा के वार्ड नं 19 से श्री मनमोहन अत्री व श्रीमती निर्मला देवी ने अपनी विवाह की 50वीं वर्षगाँठ अपने परिवार सहित नेकी की दीवार पर मनाई व नेकी की दीवार पर भंडारे का आयोजन किया।
इस नेकी की दीवार पर झुग्गी झोपड़ी के जरूरतमंद बच्चो के साथ मनाई गई विवाह की वर्षगाँठ के मौके पर अपने विचार व्यक्त करते हुए नगर परिषद् के कार्यकारी अधिकारी श्री अतर सिंह ने कहा कि नेकी की दीवार नेकी करने का एक मंच बनती जा रही है जन्मदिन, विवाह की वर्षगांठ जैसे मौके पर यहाँ गरीब बच्चो के साथ मनाना समाज को एक अच्छा संदेश जाता है। श्री अतर सिंह ने मनमोहन जी को विवाह की वर्षगाँठ पर शुभकामनाए दी। इस मौके पर 'भारतीय मानवाधिकार एसोसिएशनÓ सिरसा जिला के कार्यकारी अध्यक्ष बलदेव राज , जिला मुख्य महिला संरक्षण अधिकारी पुनीता रानी , नगर पार्षद वार्ड नं 15 विकास जैन, वार्ड नं 19 से एडवोकेट श्रीमती भावना शर्मा , एडवोकेट अश्विनी शर्मा, समाज सेवक सोनू शर्मा इंसा, शिव शक्ति सेवा समिति के प्रधान देवेन्द्र टक्कर जी ने सबने मिलकर श्री मनमोहन अत्री, श्रीमती निर्मला देवी जी को उनकी विवाह की वर्षगाँठ की शुभकामनाएँ दी व श्री मनमोहन अत्री जी के साथ खुशी के मौके पर शामिल हुए। इस मौके पर सन्नी, विनोद , मि_ू , गोविन्द ,अमित कुमार व अन्य जन उपस्थित थे।


सिरसा, 6 मार्च।  खंड माधोसिंघाना के आंगनवाडी केन्द्र में महिला दिवस मनाया गया। इस अवसर पर आंगनवाड़ी वर्करो द्वारा बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओ विषय पर स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर खंड महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्रीमती वीरपाल कौर ने महिलाओं को अपने अधिकारों के बारे में जागरूक किया गया। स्वास्थ्य विभाग से  एएनएम श्रीमती सुनीता सेठी द्वारा आंगनवाड़ी वर्करों को टीकाकरण के बारे में विस्तार से बताया गया। इस महिला दिवस के अवसर पर मिट्टी  के खिलौने की प्रतियोगिता भी करवाई गई जिसमें प्रथम सथान पर संतोष सुचान, द्वितीय स्थान पर आशा ,सिंकन्दरपुर तथा बाजेकां की शकुन्तला ने तृतीय स्थान हासिल किया।
स्लोगन प्रतियोगिता में प्रथम अमरजीत ढाणी ख्योंवाली, द्वितीय स्थान पर सुमनलता, नेजाडेला कलां, तथा  चालम की नीलम रानी ने तृतीय स्थान हासिल किया।  इस अवसर पर सुपरावाईजर श्रीमती प्रवीण भाटिया व आंगवाडी कार्यकर्ता व सहायका उपस्थित थी। 

------------------------

तैयारियां पूरी, धूमधाम से आयोजित होगा भंडारा।
श्री चिन्मयकुटि भंडारा समिति की बैठक का आयोजन
सिरसा, 06 मार्च। श्री चिन्मयकुटि भंडारा समिति की एक बैठक संरक्षक कृष्ण कुमार बंसल की अध्यक्षता में सेवक अशोक सतनालीवाला के प्रतिष्ठान पर हुई। बैठक में 8 मार्च, आंवला एकादशी पर श्री श्री 108 श्री चिद्म्बरानन्द सरस्वती के वार्षिक भंडारे को लेकर तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। समिति के प्रधान सुरेश सतनालीवाला ने बताया कि बैठक में सेवक शैली गोयल ने परिवहन व्यवस्था और प्रसाद वितरण व्यवस्था की रिपोर्ट प्रस्तुत की। उन्होंने बताया कि स्वामी जी का भंडारा हरिद्वार स्थित हरिपुर कलां में आयोजित किया जाएगा। सुरेश सतनालीवाला ने बताया कि गुरू जी श्री चिन्मयनन्द जी सरस्वती के पावन आशीर्वाद से आयोजित होने वाले भंडारे में हरिद्वार विभिन्न अखाड़ों के संत महात्माओं को निमंत्रण दिया गया है। इस अवसर पर श्री चिन्मयकुटि भंडारा समिति के सदस्य सतीश केडिया, हरीश गोयल, हिमांशु दाधीच, कृष्ण तिवाड़ी, अशोक सतनालीवाला, महेश फुटेला, नरेन्द्र मेहता, बजरंग गोयल, अरूण सरावगी, शिव मोदी, अतुल तिवाड़ी सहित अन्य श्रद्धालु मौजूद थे।

समाज के विकास में बुद्धिजीवियों का महत्वपूर्ण योगदान : सुनीता दुग्गल

सिरसा
 हरियाणा अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम की चेयरपर्सन सुनीता दुग्गल ने कहा कि समाज के विकास में सभी वर्गों के योगदान का महत्व है लेकिन व्यापारियों, आयकर अधिवक्ताओं और बुद्धिजीवियों का इसमें सर्वाधिक योगदान रहता है।
इसलिए इन वर्गों को अपने समाज के विकास के लिए हमेशा रचनात्मक काम करते रहना चाहिए। उन्होंने नगर के वरिष्ठ आयकर अधिवक्ता एवं लाला हंसराज फुटेला लॉ कॉलेज के वाइस चेयरमैन भागीरथ गुप्ता एडवोकेट के आवास पर आयकर अधिवक्ताओं, बुद्धिजीवियों और नगर के गणमान्य लोगों से मुलाकात करते हुए यह संदेश दिया। यहां पहुंचने पर भागीरथ गुप्ता के नेतृत्व में समाज के लोगों ने श्रीमती दुग्गल का पुष्प गुच्छ के साथ स्वागत किया। उन्होंने कहा कि आयकर विभाग के विभिन्न पदों पर रहते हुए उन्होंने यह महसूस किया है कि इस व्यवसाय से जुड़े लोग अत्यधिक मेहनती और कर्मठ होते हैं। श्रीमती दुग्गल ने भागीरथ गुप्ता परिवार से घरेलू संबंधों का हवाला देते हुए कहा कि यहां आकर उन्हें हमेशा ही अपने परिवार में आने जैसा सुखद अनुभव होता है। इस अवसर पर सेवानिवृत्त एक्सीअन राजकुमार गोयल, सालासर मंदिर प्रबंध कमेटी के प्रधान गोपाल सर्राफ, हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के सचिव प्रकाश भोलूसरिया, सुरेन्द्र कुमार भट्ठे वाला, रमेश कुमार भट्ठेवाला, अशोक गोयल एडवोकेट, राजीव गुप्ता एडवोकेट, संजीव जैन एडवोकेट, महेश झूंथरा एडवोकेट, पंकज अरोड़ा एडवोकेट,  सीएम सुधीर जैन, राजेश बंसल, आढती हीरालाल, नगर पार्षद विकास जैन, राजकुमार ग्रोवर एडवोकेट, अशोक बंसल, कमल गर्ग, राजेश बंसल भुच्चो मंडी वाले, भादरमल खेतड़ीवाला, निरंजन हिसारिया, सचिन शर्मा सहित शहर के कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

आचार्य श्री महाप्रज्ञ चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रधान बने मक्खन लाल गोयल

सिरसा

 आचार्य श्री महाप्रज्ञ चैरिटेबल ट्रस्ट सिरसा की एक चुनावी बैठक प्रधान पदम जैन की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
सर्वप्रथम बैठक में पिछले 11 वर्षों में ट्रस्ट द्वारा जरुरतमंद लोगों को चिकित्सा के क्षेत्र में उपलब्ध करवाई गई सेवाओं के बारे में विस्तारपूर्व जानकारी दी गई तथा इन दो वर्षों में ट्रस्ट की उपलब्धियों पर करतल ध्वनि के साथ प्रसन्नता व्यक्त की गई। इसके बाद आगामी दो वर्षों के लिए सर्वसम्मति से चुनाव किया गया जिसमें अणुव्रत महासमिति के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष मक्खन लाल गोयल को प्रधान का दायित्व दिया गया। उनके साथ संजय जैन एडवोकेट को सचिव, दीपक जैन पुगलिया को कोषाध्यक्ष, संजय गर्ग को उपप्रधान उमेश जैन को सहसचिव की जिम्मेदारी दी गई। इसी दौरान समाजसेवी ओमप्रकाश जैन को सर्वसम्मति से ट्रस्ट का नया सदस्य स्वीकार किया गया। चुनाव के बाद नव प्रधान मक्खन लाल गोयल ने कहा कि ट्रस्ट के सदस्यों ने उन पर जो विश्वास व्यक्त किया है वे आचार्य श्री महाश्रमण जी के आशीर्वाद और सदस्यों के सहयोग से उस पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि पिछले दो वर्षों में ट्रस्ट द्वारा चलाए जा रहे अस्पताल, लैब व फिजियोथैरेपी सेंटर का इलाके के लोगों ने भरपूर लाभ उठाया है और आगामी दो वर्षों में इन सेवाओं को मजबूत करने के साथ-साथ कुछ अतिरिक्त विस्तार करने का भी प्रयास किया जाएगा। इस अवसर पर हनुमान मल गुजरानी, संजीव जैन एडवोकेट, सुरेश गोयल, ज्ञान जैन, देवेन्द्र डागा, संदीप पुगलिया, रविन्द्र गोयल एडवोकेट, सुशील डुंगाबुंगा वाले मौजूद थे।

मेडल जीतकर आते ही मुख्यमंत्री ने ढाई करोड़ रूपए का चेक साक्षी मलिक को दे दिया था - अनिल विज

 ओलंपिक में भारत को कांस्य पदक दिलाने वाली रोहतक की पहलवान साक्षी मलिक ने कहा कि सरकार ने वादे को पूरा नहीं किया है। साक्षी का कहना है कि हरियाणा सरकार की ओर से घोषित प्रोत्साहन राशि नहीं मिली है।
साक्षी के इन आरोपों को हरियाणा सरकार के खेल मंत्री अनिल विज ने गलत बताया है। उन्होंने कहा कि साक्षी मलिक जिस दिन मेडल जीतकर आई थीं उसी वक्त ढाई करोड़ का चेक मुख्यमंत्री द्वारा उन्हें दे दिया गया था। अनिल विज ने बताया कि साक्षी ने एमडीयू यूनिवर्सिटी में नौकरी की मांग की थी, हालांकि वहां पर इसके मुताबिक पोस्ट नहीं थी, लेकिन वह पोस्ट क्रिएट करने की सभी मंजूरियां देकर हमने एमडीयू यूनिवर्सिटी को लिख दिया था। वहां इसके सर्विस रूल तैयार करके नौकरी दे दी जाएगी।
 अनिल विज के ट्वीट के बाद साक्षी मलिक ने एक ट्वीट करते हुए हरियाणा सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि अभी कुछ वादे पूरे नहीं किए गए हैं।

समाचार

  • भारत ने अमरीका में भारतीयों पर संदिग्ध घृणा अपराधों पर चिंता प्रकट की। अमरीकी विदेश विभाग ने जल्द न्याय का भरोसा दिलाया।
  • स्टेट बैंक पहली अप्रैल से खातों में न्यूनतम मासिक औसत राशि नहीं रखने वालों पर जुर्माना लगाएगा। तीन बार से अधिक नकदी जमा करने पर शुल्क लगेगा। एटीएम से लेनदेन पर शुल्क में भी संशोधन।
  • उत्तर प्रदेश और मणिपुर में विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण के लिए प्रचार आखिरी दौर में। मतदान बुधवार को।
  • भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण ने आधार बायोमीट्रिक्स के दुरुपयोग के कारण पहचान आंकड़े चुराने और वित्तीय नुकसान की घटना से इन्कार किया।
  • बांग्लादेश ने धर्मनिरपेक्ष कार्यकर्ताओं और नास्तिक ब्लॉगरों की हत्या के जिम्मेदार अंसार-अल-इस्लाम पर प्रतिबंध लगाया।
  • बेंगलूरू में भारत के साथ दूसरे क्रिकेट टैस्ट मैच के तीसरे दिन आज आस्ट्रेलिया छह विकेट पर 237 रन से आगे खेलेगा। पहली पारी में अब तक 48 रन की बढ़त।

---------
अमरीका में भारत के राजदूत नवतेज सरना ने अमरीका में हाल ही में भारतीयों के साथ हो रहे घृणा अपराधों के बारे में अमरीका को भारत की चिंताओं से अवगत करा दिया है। श्री सरना ने ट्वीटर पर बताया कि उन्होंने अमरीकी अधिकारियों से कहा है कि इस तरह की घटनाओं को रोकने और भारतीय समुदाय की रक्षा करने की जरूरत है। उन्होंने बताया कि विदेश विभाग ने भरोसा दिलाया है कि दोषियों को कटघरे में लाने और जल्द न्याय दिलाने के लिए सभी एजेंसियों के साथ मिलकर काम किया जा रहा है।
39 वर्ष के दीप राय को एक अज्ञात व्यक्ति ने उनके घर के बाहर गोली मारते हुए कथित रूप से कहा था कि अपने देश वापस जाओ। यह खबर सामने आने के बाद श्री सरना ने अमरीका के विदेश विभाग के साथ यह मामला उठाया।
इस बीचसंघीय जांच ब्यूरोकंसास में पिछले सप्ताह  एक और गोलीबारी की घटना की जांच में शामिल हो गया है।
इससे पहलेविदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने अमरीका में हाल ही में भारतीयों के खिलाफ घृणा अपराधों पर गहरा दुख व्यक्त किया।
-------
भारतीय स्टेट बैंक ने अगले महीने की पहली तारीख से खातों में न्यूनतम शेष न रखने पर जुर्माना फिर शुरू करने का निर्णय लिया है। खातों में मासिक औसत शेष बनाये न रखने पर सौ रूपये तक का आर्थिक दंड लगेगा। इस पर सेवाकर भी देना होगा।
सार्वजनिक क्षेत्र के इस बैंक ने एटीएम सहित अन्य सेवाओं पर भी अपने शुल्क में संशोधन किया है। हमारे संवाददाता ने बताया है कि बैंक ने 2012 में नये ग्राहक बनाने के लिए न्यूनतम शेष से कम राशि रखने पर शुल्क समाप्त कर दिया था।
शहरी क्षेत्रों के खाताधारकों के खाते में यदि न्यूनतम राशि पांच   हजार रुपए का 75 प्रतिशत होगी तो 100 रुपए का शुल्क और सेवाकर जुर्माना स्वरूप देना होगा। वहीं यदि न्यूनतम राशि 50 प्रतिशत या उससे कम होता हैतो ऐसी स्थिति में बैंक 50 रुपए और सेवाकर प्रभार के रूप में वसुलेगा। मासिक औसत राशि बैंक शाखा की जगह के हिसाब से अलग-अलग होगा। ग्रामीण शाखाओं के मामले में यह न्यूतम होगा और न्यूनतम एक हजार रूपये से कम होने पर शुल्क 50 रुपए तक और सेवाकर भी देना होगा। भारतीय रिजर्व बैंक ने इस संबंध में अपनी अनुमति दे दी है। वहीं अन्य बैंकों के ए.टी.एमसे तीन वार से अधिक पैसा निकालने पर 20 रुपए का शुल्क लगेगा जबकि एस.बी..ई के ए.टी.एमसे पांच बार से अधिक मामले में दस रुपए होगा। वहीं डेवीट कार्ड से लेन-देन पर एस.एम.एसद्वारा शुल्क भेजने के मामले में 15 रुपए का तिमाही शुल्क भी लगेगा। आनंद कुमारआकाशवाणी समाचारदिल्ली।
---------
उत्तर प्रदेश और मणिपुर में विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण का प्रचार जोरों पर है। प्रचार का आज अंतिम दिन है। हमारे संवाददाता ने बताया कि प्रमुख राजनीतिक दलों के नेता और प्रचारक अपनी पार्टी और गठबंधन के उम्मीदवारों के प्रचार में लगे हैं।
वाराणसी में अपने प्रचार अभियान के लगातार तीसरे दिन  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शहर के बाहरी इलाके रोहनिया में एक रैली को संबोधित करेंगे। इसके पूर्व व शहर के उत्तरी क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान में शामिल होंगे और पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री के गृहनगर रामनगर जाकर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे। भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह सोनभद्र और जौनपुर जिलों में भारतीय जनता पार्टीअपना दलसुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी गठबंधन उम्मीदवारों के पक्ष में रैलियां करेंगे। समाजवादी पार्टी नेता और मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का प्रचार अभियान जौनपुर में केंद्रित रहेगा। वह जिलों में सात सभाओं को संबोधित करेंगे। कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद और प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर बाराणसी में रहेंगे। सुनील शुक्लआकाशवाणी समाचारलखनऊ।
इस चरण में बुधवार को राज्य के पूर्वी क्षेत्र के सात जिलों  की 40 सीटों के लिए मतदान होगा। ये जिले हैं - गाजीपुरवाराणसीचंदौलीमिर्जापुरसंत रविदास नगरभदोही और सोनभद्र। 51 महिलाओं सहित 535 उम्मीदवार मैदान में हैं।
मणिपुर में दूसरे और अंतिम चरण के मतदान में 10 जिलों के 22 विधानसभा निवार्चन क्षेत्रों में बुधवार को वोट डाले जाएंगे। चार महिलाओं सहित 98 उम्मीदवार भाग्य आजमा रहे हैं।
इस बीचनिर्वाचन आयोग ने वाराणसी के जिला चुनाव अधिकारी से रिपोर्ट मांगी है कि क्या शनिवार को प्रधानमंत्री के रोड शो के आयोजन की अनुमति दी गई थी। रोड शो के दिन  उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के छठे चरण में 49 सीटों पर मतदान चल रहा था। कांग्रेस ने निर्वाचन आयोग से शिकायत की थी कि भाजपा ने रोड शो के लिए अनुमति नहीं ली थी।    
---------
भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण ने कहा है कि आधार बायोमीट्रिक के दुरुपयोग की कोई घटना नहीं हुई हैजिससे पहचान आंकड़ों की कोई चोरी या वित्तीय नुकसान हुआ हो। आधार आंकड़ों के लीक होने की खबर के बाद स्पष्टीकरण में प्राधिकरण ने जोर देकर कहा कि आधार का डाटा बेस लीक नहीं हुआ है। प्राधिकरण ने कहा कि आधार आधारित प्रमाणन मजबूत और सुरक्षित है और आधार प्रणाली में बायोमीट्रिक के दुरुपयोग की किसी भी घटना की जांच तथा चोरी का पता लगाने और कार्रवाई शुरू करने की क्षमता है।
-------------
बांग्लादेश ने अंसार-अल-इस्लाम पर प्रतिबंध लगा दिया है। बांग्लादेश के गृह मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया है कि देश विरोधी गतिविधियों में लिप्त रहने के कारण इस गुट पर प्रतिबंध लगाया गया है। बांग्लादेश में यह सातवां कट्टरपंथी गुट है जिसकी गतिविधियों पर प्रतिबंध लगाया गया है।
अंसार-अल-इस्लाम भारतीय उप महाद्वीप में अलकायदा से जुड़े होने का दावा करता है। इस गुट ने बांग्लादेश में धर्मनिरपेक्ष कार्यकर्ताओं और ईश्वर में आस्था न रखने वाले ब्लॉगर्स की निर्मम हत्याओं की जिम्मेदारी ली है।
------
उप-राष्ट्रपति मोहम्मद हामिद अंसारी इंडियन ओशन रिम एसोसिएशन के शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए आज से दो दिन की यात्रा पर इंदोनेशिया की राजधानी जकार्ता जा रहे हैं। हमारे संवाददाता ने बताया है कि श्री अंसारी सदस्य देशों की सुरक्षा से संबंधित पारम्परिक और गैर पारम्परिक खतरों से निपटने की साझा रणनीति तैयार करने पर जोर दे सकते हैं।
हिंद महासागर क्षेत्र को शांतिपूर्णस्थिर और समृद्ध बनाने के  लिए इंडियन ओशन रिम एसोसिएशन की बैठक के दौरान चार दस्तावेज पेश किये जाएंगे। यह दस्तावेज हैं आई..आर.ए सहमति पत्रआई..आर.ए कार्य-योजनाआतंकवाद तथा हिंसक उग्रवाद रोकने और उसका मुकाबला करने संबंधी घोषणा पत्र और सतत तथा उचित आर्थिक वृद्धि के वास्ते भागीदारी बनाने के लिए आई..आर.ए व्यापारिक समुदाय का संयुक्त घोषणा पत्र। कल उच्च अधिकारियों की बैठक में इन दस्तावेजों पर विचार-विमर्श किया गया और सात वार्ता भागीदारों के साथ आई..आर.ओ के 21 सदस्यों से समर्थन हासिल किया गया। इन दस्तावेजों पर आज भी मंत्री स्तरीय बातचीत होगी और आम सहमति के लिए इसे कल पेश किया जाएगा। दिल्ली से यशवंत कुमार की रिपोर्ट के साथ समाचार कक्ष से अलका सिंह।
------
आकाशवाणी के समाचार सेवा प्रभाग के साप्ताहिक कार्यक्रम पब्लिक स्पीक में आज का विषय है: स्वच्छ भारत अभियान में महिलाओं की भागीदारी।
यह कार्यक्रम एफ एम गोल्ड चैनल और अतिरिक्त मीटरों पर रात साढ़े नौ बजे से प्रसारित किया जायेगा।
श्रोता टोल फ्री नंबर 1 8 0 0 -1 1-5 7 6 7 पर स्टूडियों में मौजूद विशेषज्ञों से सवाल पूछ सकते हैं।
------
बेंगलूरू में भारत के साथ दूसरे क्रिकेट टेस्ट मैच के तीसरे दिन आज ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में 6 विकेट पर 237 रन से आगे खेलेगा। ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी के आधार पर 48 रन की बढ़त हासिल हो चुकी है। 
------
समाचार पत्रों से
वाशिंगटन में भारतीय मूल के अमरीकी नागरिक पर फिर हमला अखबारों की अहम खबर है। जनसत्ता की सुर्खी हैअमरीका में नस्ली हमलेसिख को मारी गोली। राजस्थान पत्रिका का कहना हैदस दिन में तीसरा हमलादो की मौत दो घायल।
उधर जम्मू कश्मीर में पुलवामा जिले के त्राल में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हुए कांस्टेबल मंजूर अहमद की शहादत पर दैनिक जागरण की सुर्खी हैदेशभक्ति की मिसाल बने मंजूर अहमद। नवभारत टाइम्स का शीर्षक हैमरने से पहले मार दिये दो आतंकी।
सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के डूबे हुए ऋण के छह दशमलव आठ लाख करोड़ रूपये के चिंताजनक स्तर पर पहुंचने पर जनसत्ता लिखता हैउजागर किये जाएं बड़े घरानों के नाम। कर्ज नहीं चुकाने वाले कारपोरेट दिग्गजों पर बरसी संसद की लोक लेखा समिति। दैनिक भास्कर का कहना हैकुल एन पी ए में से 70 प्रतिशत बड़े घरानों के किसानों का सिर्फ एक प्रतिशत।
उत्तर प्रदेश और मणिपुर विधानसभा चुनाव के अंतिम दौर का प्रचार अखबारों में सचित्र प्रकाशित है। हिन्दुस्तान लिखता हैप्रधानमंत्री के काशी में रोड़ शो पर विवाद। दुष्कर्म मामले में फरार मंत्री गायत्री प्रजापति पर अमर उजाला की सुर्खी हैराज्यपाल ने पूछा अब तक कैबिनेट में क्यों हैं गायत्री।
दैनिक जागरण  बेरोजगारी के मोर्चे पर बड़ी कामयाब शीर्षक से लिखता हैमनरेगा के तहत रोजगार में तेज बढ़ोतरी। रोजगार के मामले में उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा सुधरे हालात।
            -----------