Loading

06 March 2017

मेडल जीतकर आते ही मुख्यमंत्री ने ढाई करोड़ रूपए का चेक साक्षी मलिक को दे दिया था - अनिल विज

 ओलंपिक में भारत को कांस्य पदक दिलाने वाली रोहतक की पहलवान साक्षी मलिक ने कहा कि सरकार ने वादे को पूरा नहीं किया है। साक्षी का कहना है कि हरियाणा सरकार की ओर से घोषित प्रोत्साहन राशि नहीं मिली है।
साक्षी के इन आरोपों को हरियाणा सरकार के खेल मंत्री अनिल विज ने गलत बताया है। उन्होंने कहा कि साक्षी मलिक जिस दिन मेडल जीतकर आई थीं उसी वक्त ढाई करोड़ का चेक मुख्यमंत्री द्वारा उन्हें दे दिया गया था। अनिल विज ने बताया कि साक्षी ने एमडीयू यूनिवर्सिटी में नौकरी की मांग की थी, हालांकि वहां पर इसके मुताबिक पोस्ट नहीं थी, लेकिन वह पोस्ट क्रिएट करने की सभी मंजूरियां देकर हमने एमडीयू यूनिवर्सिटी को लिख दिया था। वहां इसके सर्विस रूल तैयार करके नौकरी दे दी जाएगी।
 अनिल विज के ट्वीट के बाद साक्षी मलिक ने एक ट्वीट करते हुए हरियाणा सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि अभी कुछ वादे पूरे नहीं किए गए हैं।

No comments:

Post a Comment