Loading

10 July 2011

प्रादेशिक समाचार 10.07.2011

मुख्य समाचार:-
* हरियाणा में विकास योजनाओं में अधिकाधिक लोगों को शामिल करना सुनिश्चित करने के लिए पंचायती
राज संस्थाओं को और ज्यादा अधिकार दिए जाएंगे।
* राज्य का माध्यमिक शिक्षा विभाग विज्ञान शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए साईंस स्कूलों की संख्या बढ़ाएगा।
* हरियाणा सरकार द्वारा राज्य के पत्रकारों तथा उनके परिवारों की कठिन परिस्थितियों में सहायता करने के
लिए पत्रकार कल्याण कोष की स्थापना की गई है।
* राज्य सरकार ने उत्कृष्ट खिलाड़ियों के लिए एक रोजगार गारंटी योजना शुरू की है।
हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने पंचायती राज संस्थाओं को और सुदृढ़ बनाने के लिए उनके
अधिकार बढ़ाने की घोषणा की है ताकि विकास योजनाओं में अधिकाधिक लोगों को शामिल करना सुनिश्चित
किया जा सके।
अब से सभी योजनाओं के अंतर्गत सारे फंड्स व सहायक राशि सीधे ग्राम पंचायतों के बैंक खाते में जमा होगी
और उन्हें एच आर डी एफ को छोड़ विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत सभी कार्यों को प्रबंधकीय मंजूरी देने का
अधिकार होगा। इसके अलावा उपायुक्त की बजाय अब जिला परिषद अध्यक्ष जिला ग्रामीण विकास एजेंसी का
चेयरमैन होगा।
अब जिला परिषद व पंचायत समिति के सदस्यों को अपने वार्डों में विभिन्न विकास कार्यों की जाचं करने का
अधिकार होगा। पंचायती राज विभाग का इंजीनियरिंग विंग अब पंचायतों के नीचे काम करेगा।
चंडीगढ़ में एक वक्तव्य में मुख्यमंत्री ने बताया कि सभी योजनाओं जैसे कि गलियां पक्की करना, वैट का सरचार्ज,
मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति निर्माण बस्ती योजना, विशेष विकास कार्य, राज्य वित्त आयोग फंड व केंद्रीय वित्त
आयोग फंड अब सीधे ग्राम पंचायतों के बैंक खातों में जमा होंगे।
------------------------------------
हरियाणा के माध्यमिक शिक्षा विभाग ने राज्य में विज्ञान की शिक्षा को प्रोत्साहित करने के लिए साईंस स्कूलों की
संख्या बढ़ाने की योजना बनाई है।
विभाग के एक प्रवक्ता के अनुसार विभाग ने निर्दिष्ट साईंस स्कूलों में विज्ञान तथा गणित पढ़ाने के लिए
व्यवसायिक कोचिंग एजेंसियों से संकाय उपलब्ध करवाने के लिए प्रस्ताव मांगे हैं। उन्होंने बताया कि ये साईंस
स्कूल इसी माह से शुरू कर दिए जाएंगे और विभाग को इनमें भौतिकी, रसायन विज्ञान तथा जीव विज्ञान सहित
विज्ञान और गणित के विषयों को पढ़ाने के लिए अध्यापकों की जरूरत होगी।
------------------------------------
बिजली के बिलों की कलैक्शन को बढ़ाने के दृष्टिगत मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने ग्राम पंचायतों की एक
सुविधाकारक और प्रेरक की भूमिका निभाने के एक प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। यह भूमिका निभाने के बदने ग्राम
पंचायतों को प्रोत्साहन भी मिलेगा।
एक आधिकारिक प्रवक्ता ने आज चंडीगढ़ में बताया कि प्रदेश की इस नई योजना के अतंर्गत बिजली के बिलों के
कलैक्शन में बिजली विभाग के सहायक के रूप में पंचायतें एक सुविधाकारक और प्रेरक के रूप में कार्य करेगी
और पंचायतों को प्रोत्साहन के रूप में बिजली बिलों के कलैक्शन की वृद्धि का कुछ प्रतिशत दिया जाएगा।
------------------------------------
हरियाणा सरकार द्वारा राज्य के पत्रकारों तथा उनके परिवारों की कठिन परिस्थितियों में सहायता करने के लिए
पत्रकार कल्याण कोष की स्थापना की गई हैं इसमें से जरूरत पड़ने पर पत्रकारों तथा उनके परिवारों का गंभीर
बीमारियों के इलाज तथा पत्रकार के असामयिक निधन पर उसके परिवार को आर्थिक सहायता मुहैया करवाई
जाती है।
सूचना जनसंपर्क एवं सांस्कृतिक कार्य मंत्री पंडित शिवचरण लाल शर्मा ने आज गुड़गांव में एक राष्ट्रीय हिंदी
दैनिक समाचार पत्र के कार्यालय का उद्घाटन करते हुए बताया कि प्रदेश के पत्रकारों को आधुनिक सुविधाएं
प्रदान करने के लिए हरियाणा सिविल सचिवालय में हाई टैक मीडिया सैंटर स्थापित किया गया है। उन्होंने कहा
कि पत्रकारों को चाहिए कि वे सच्चाई को प्रमुखता से उजागर करें। श्री शर्मा ने कहा कि प्रदेश के सभी पत्रकार
जिम्मेवार है ओर अच्छी तरह अपने कर्तव्य को समझते है।
------------------------------------
मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा है कि प्रदेश सरकार पे पदक लाओं पद पाओं नाम की एक नई रोजगार
गारंटी योजना आरंभ की है और इस योजना के अंतर्गत उत्कृष्ट उपलब्धियों वाले खिलाड़ियों को रोजगार दिया
जाता है।
श्री हुड्डा कल शाम नई दिल्ली में अपने निवास पर स्वर्ण विजेता खिलाड़ी केशव मलिक से बातचीत कर रहे थे।
केशव मलिन ने एथेंस में 24 जून से 4 जुलाई तक मानसिक मंदबुद्धि व्यक्तियों के लिए आयोजित विशेष
ग्रीष्मकालीन ओलम्पिक खेलों में स्वर्ण पदक जीते है। गौरतलब है कि रोहतक के केशव ने बैडमिन्टन युगल वर्ग
में स्वर्ण पदक तथा मिश्रित युगल में स्वर्ण पदक जीता है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश की शानदार खेल नीति का ही परिणाम है जिसके चलते अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश के
युवा खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे है।
श्री हुड्डा से मुलाकात करते हुए केशव मलिक ने बताया कि उन्होंने पहली बार ओलम्पिक खेलों में भागीदारी की
थी और पहले ही प्रयास में स्वर्ण पदक जीतना किसी सपने के साकार होने जैसा है।
------------------------------------
केंद्र सरकार तथा चंडीगढ़ प्रशासन सेवा में विकलांगों विशेषकर दृष्टिहीनों का बैंकलॉग जल्द पूरा करवाया
जाएगा। केंद्रीय मंत्री श्री पवन कुमार बंसल ने राष्ट्रीय दृष्टिहीन संघ की हरियाणा शाखा द्वारा आज चंडीगढ़ में
आयोजित एक समारोह में संघ को यह आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि ऐसे उपाय किए जाएंगे। उच्च शिक्षा
प्राप्त कर रहे दृष्टिहीनों को छात्रावास की कोई समस्यान आए और संगठन की हर प्रकार से मदद की जाएगी।
समारोह में विशिष्ट अतिथि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभा हरियाणा ने कहा कि राज्य में दृष्टिहीनों का
बैंकलॉग भरने के लिए शीघ्र उपाय किए जाएंगे और राष्ट्रीय दृष्टिहीन संघ के मांगपात्र पर गम्भीरता से विचार
किया जाएगा।
आज आयोजित इस समारोह में संघ की ओर से 27 दृष्टिहीन छात्रों तथा छात्राओं को छात्रवृत्तिया प्रदान की गई।
------------------------------------
हद्रय रोगों के विशेषज्ञ डॉक्टर एच के बाली ने कहा है कि दिल का फेल होना दुनिया भर के देशों में बढ़ रहा है
विशेषकर भारत में इसकी घटनाएं और भी ज्यादा है। आज चंडीगढ़ में इस विषय पर आयोजित एक सम्मेलन में
उन्होंने कहा कि उच्च रक्तचाप, मधुमेह और कोलेस्ट्रोल के बढ़ाने से दिल के फेल होने की आंशका और भी
ज्यादा हो जाती है।
डॉक्टर बाली ने बताया कि यह रोग उस समय होता है जब दिल की मॉसपेशियां काम करना बंद कर देती है
क्योंकि इससे दिल से रक्त की आपूर्ति अवरूद्ध हो जाती है और शरीर के सभी अंगो तक रक्त नहीं पहॅुच पाता।
उन्होंने कहा कि इस बीमारी के लक्षण है सांस लेने में रूकावट, थकान और पेट तथा पांवों में सूजन होना। इस
सम्मेलन में देश के विभिन्न भागों से आए लगभग साढ़े तीन सौ डॉक्टरों ने हिस्सा लिया दिन भर हुए विचार
विमर्श के बाद यह निष्कर्ष निकाला गया कि दिल के फेल होने को रोकने के लिए अन्य संबंद्ध रोगों पर नियंत्रण
पाना तथा थोड़े से भी लक्षण दिखाई देने पर पेसमेकर लगाना बहुत जरूरी है।
------------------------------------
पानीपत जिले में 11 से 24 जुलाई तक जनसंख्या एवं स्वास्थ्य पखवाड़े का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान
लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक बनाने के साथ साथ रोगों से बचाव और निवारण के प्रति भी जानकारी दी
जाएगी। स्वास्थ्य विभाग द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविरों का आयोजन भी किया जाएगा।
सिविल सर्जन डॉक्टर एच एस रंधावा ने बताया कि इस अवधि के दौरान जिले में स्थित सभी सरकारी अस्पतालों
में चिकित्सकों द्वारा लोगों को विभिन्न रोगों के उपचार संबंधी जानकारी दी जाएगी। इसके अतिरिक्त बढ़ती
जनसंख्या एवं बड़े परिवारों के कारण होने वाली हानियों से लोगों को अवगत करवाया जाएगा।
उन्होंने बताया कि पखवाड़े के दौरान स्वास्थ्य विभाग द्वारा अन्य संबंधित विभागों के सहयोग से विभिन्न स्थानों
पर संगोष्ठियों तथा प्रदर्शिनियों का आयोजन भी किया जाएगा।
उन्होंने लोगों से इन कार्यक्रमों से लाभ उठाने की अपील की है।
------------------------------------
एक विदेशी प्रतिनिधि मंडल ने आज करनाल स्थित एन डी आर आई का दौरा किया। उन्होंने वहॉ सीधी बिजाई ,
जीरो टिलेज और संरक्षित खेती सहित नई तकनीकों की जानकारी ली। गौरतलब है कि दक्षिण एशियाई देशों के
बीच हुए एकरार के तहत ये सभी देश मिल कर काम कर रहे है। इस दौरान प्रतिनिधि मंडल में शामिल सदस्य दो
दिन इस तकनीकी पर हरियाणा के विभिन्न संस्थानों और गांवों का दौरा कर कृषि वैज्ञानिकों तथा किसानों से
सीधी बातचीत करेंगे।
इस प्रतिनिधि मंडल में भारत के अलावा नेपाल, बंगलादेश और अमेरीका के कृषि वैज्ञानिकों सहित किसान और
एन जी ओ भाग ले रहे है।
------------------------------------

local sirsa news सिरसा समाचार

पंचायतों को अधिक अधिकार दिय
सिरसा,
10 जुलाई। मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी के सपनों को साकार करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए पंचायतों को अधिक अधिकार दिये हैं। लोकतंत्र की जड़ें मजबूत करने की इस दिशा में यह एक सार्थक कार्य है, जिसके तहत पंचायतों को पहले से अधिक अधिकार देते हुए उन्हें दस लाख तक के विकास कार्य अपने स्तर पर करवाने की अनुमति मिली है। यह बात हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि गोबिंद कांडा ने अपने कार्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहे। गोबिंद कांडा ने कहा कि ग्राम पंचायतों को अपने क्षेत्र में सभी विकास कार्यों की प्रशासनिक स्वीकृति के अधिकार तथा नीतियों एवं अनुदानों की राशि को सीधे ग्राम पंचायतों के बैंक खाते में हस्तांतरण करने की घोषणा की है, जिससे लालफीताशाही में कमी आएगी तथा ग्राम विकास के कार्यों को गति मिलेगी। श्री कांडा ने कहा कि मुख्यमंत्री के इस निर्णय से लोकतंत्र मजबूत होगा और ग्रामीणों के स्तर को पूरी तरह से ऊपर उठाया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि गृह राज्यमंत्री गोपाल कांडा के प्रयासों से सिरसा विधानसभा क्षेत्र के गांवों में गलियां और सड़कें बनाने के लिए तीन करोड़ रुपये की राशि मंजूर की गई है। श्री कांडा ने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे कांग्रेस पार्टी की जनकल्याणकारी नीतियों व्यापक प्रचार-प्रसार करें, जिससे आमजन लाभान्वित हो सके। इस अवसर पर सूरत सैनी, जसपाल बेगू, बलवीर जांदू, भूपेश गोयल, टहल सिंह सरपंच, सुशील सैनी पूर्व पार्षद, बलजीत कौर पूर्व पार्षद, महेन्द्र सेठी, चरणजीत सिंह कैरांवाली, सिकंदर खट्टर, जयसिंह चेयरमैन सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे।

पुलिस समाचार
सिरसा
। ऐलनाबाद पुलिस ने सट्टाखाईवाली करने के आरोप में वार्ड 15 निवासी भजन पुत्र सुभाष को 1440 रूपए की सट्टाराशि सहित काबू किया। वहीं चौपटा पुलिस ने नाथूसरी चौपटा निवासी विनोद पुत्र संतलाल को 250 रूपए की सट्टाराशि सहित तथा सदर डबवाली पुलिस ने महेंद्र पाल पुत्र पूर्णचंद निवासी गंगा को 215 रूपए की सट्टाराशि सहित काबू किया। कालांवाली पुलिस ने जंडवाला जाटान निवासी राजू पुत्र जंटासिंह को 8 बोतल शराब सहित काबू किया।
शहर थाना की जेजे कालोनी पुलिस चौकी ने विवाहिता की शिकायत पर उसके ससुरालियों के खिलाफ दहेज प्रताडना का मामला दर्ज किया है। पुरानी हाउसिंग बोर्ड कालोनी निवासी नीरू पुत्र नरेंद्र ने पुलिस को दी शिकायत दी कि मुक्तसर पंजाब निवासी उसका पति राजीव, ससुर रविंद्र, सास गुलदेश कुमारी, जेठ गिरीश तथा एक अन्य रिशतेदार स्नेहलता उसे दहेज की मांग को लेकर प्रताडित करते है तथा उसे जान से मारने की धमकी देते है। पुलिस नेे आरोपियों के खिलाफ अभियोग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मालिक दा नाम जपो, दोनें जहां संवर जाणगे: संत गुरमीत राम रहीम ङ्क्षसह जी
सिरसा
। 'मालिक दा नाम जपो, ओहंदी औलाद ते ओहंदी बनाई खलकत नू प्रेम करो तां दोनें जहां संवर जांवणगे। देवी देवता तों वी बढ के आ शरीर मिल्या है,ऐस विच परम पिता परमात्मा दा नाम जपो, तां त्वाडा जरूर भला होवेगा।Ó उक्त उदगार संत गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने रविवार को डेरा सच्चा सौदा में आयोजित सत्संग को संबोधित करते हुए कहे। ठेठ पंजाबी भाषा में पूज्य गुरू जी ने प्रभावशाली वाणी में साध संगत को रूहानियत से सराबोर किया। सत्संग में संत जी ने गुरूमंत्र, नाम शब्द की महिमा के बारे में विस्तार से बतलाया।
सत्संग में उपस्थित साध संगत को संबोधित करते हुए पूज्य गुरू जी ने कहा कि जीव मोह माया में फंसकर सब कुछ भूल गया है। जीव का असली काम राम नाम,गुरूमंत्र का निरंतर सुमिरन करके आत्मा को आवागमन के चंगुल से छुडाकर अपने निज धाम पहुंचाना है। संत जी ने परनिंदा, चुगली त्यागने का संदेश देते हुए कहा कि सभी धर्मों में निंदा, चुगली को सबसे बड़ा पाप कहा गया है। उन्होंने कहा कि निंदा करने वाला का न तो इस जहां में भला हो सकता है और न ही अगले जहां में। संत जी ने कहा कि परमात्मा की खुशियां हासिल करना चाहते हो तो हर समय उसका शुक्राना करते रहो। उन्होंने कहा कि जिस भांति मनुष्य के सभी दैनिक कार्यों के लिए समय निश्चित है, उसी भांति ईश्वर, अल्लाह, राम की भक्ति, ईबादत के लिए भी समय निश्चित होना चाहिए। संत जी ने कहा कि प्रात: दो से पांच बजे तक का समय सुमिरन के लिए अति उत्तम है। इस अवसर पर पूज्य गुरू जी ने साध संगत द्वारा लिखकर पूछे गए रूहानियत संबधित सवालों के जबाव भी दिए। सत्संग के समापन अवसर पर पूज्य गुरू जी के पावन सानिध्य में बिना दान दहेज के सादगी पूर्ण ढंग से शादियां भी करवाई गई। सत्संग के पश्चात पूज्य गुरू जी ने हजारों लोगों को गुरूमंत्र, नाम शब्द की दीक्षा देकर उन्हे बुराइयां त्यागने का संकल्प करवाया।

उत्तर पश्चिम रेलवे मजदूर संघ की ओर से बीकानेर मंडल के रेल प्रबंधक श्याम सुंदर गुप्ता के सिरसा दौरे के दौरान एक मांग पत्र सौंपा गया
सिरसा,
10 जुलाई। उत्तर पश्चिम रेलवे मजदूर संघ की ओर से बीकानेर मंडल के रेल प्रबंधक श्याम सुंदर गुप्ता के सिरसा दौरे के दौरान एक मांग पत्र सौंपा गया, जिसमें संघ द्वारा सिरसा रेलवे अस्पताल में चिकित्सक, ड्रैसर के रिक्त पद को भरने सहित अन्य मांगे रखी गई। मजदूर संघ की ओर से मंडल उपाध्यक्ष यशपाल भारद्वाज एवं शाखा सचिव लक्ष्मी नारायण खर्रा की ओर से मंडल प्रबंधक को सौंपे गए ज्ञापन में यह मांग की गई कि सिरसा रेलवे अस्पताल में चिकित्सक का पद काफी समय से रिक्त पड़ा है। चिकित्सक के अभाव में रेलवे कर्मचारियों व उनके परिवारों को दुर्घटनाओं के समय में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। वहीं ड्रैसर के अभाव में कर्मचारियों को दूर-दराज जाकर चिकित्सीय सुविधाएं लेनी पड़ती हैं। वहीं संघ की ओर से स्टेशन पर 2 शंट मास्टर,  2 पीएमए व 1 पीएमबी के पद को भी भरे जाने की मांग की गई। मांगपत्र में सेक्शन जाखोद खेड़ा से शेरगढ़ तक रेलवे गृह आवासों की दयनीय स्थिति के बारे में भी अवगत करवाया गया और मांग की गई कि इनकी जगह नए आवास बनाए जाएं या इनको ठीक करवाने की व्यवस्था की जाए। मांग पत्र में फाटक पर गेट बंद करने की लगाई गई मशीनों पर शैड लगवाए जाने की भी मांग की। मंडल प्रबंधक श्याम सुंदर गुप्ता ने इन सभी मांगों पर गंभीरता पूर्वक विचार करने व शीघ्र हल निकाले जाने की बात कही।
फोटो विवरण: मंडल आयुक्त को रेलवे कर्मचारियों की समस्याओं से संबंधित ज्ञापन सौंपते उपाध्यक्ष यशपाल भारद्वाज व लक्ष्मी नारायण खर्रा।

2024 परीक्षार्थियों ने दी जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा
ओढ़़ा
-स्थानीय जवाहर नवोदय विद्यालय की कक्षा छठी की प्रवेश परीक्षा 2011 आज सफलता पूर्वक सम्पन्न हो गई हैै। यह जानकारी देते हुुए विद्यालय के प्राचार्य डा. जी.के मिश्रा ने बताया कि प्रवेश परीक्षा के लिए जिला भर में कुल आठ परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। उन्होंने बताया कि इस परीक्षा हेेतु जिला भर से कुल 3012 परीक्षार्थियों को प्रवेशपत्र जारी किए गए थे। 3012 में से 0988 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहेे और कुल 2024 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। जबकि गत वर्ष 2010 में कुल 4382 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी।
    यह परीक्षा जवाहर नवोदय विद्यालय ओढ़ां के प्राचार्य जी.के मिश्रा और जिला शिक्षा अधिकारी कुमकुम ग्रोवर की देखरेख तथा जेएनवी ओढ़ां की हिंदी अध्यापिका कमलेश गोयल की सुपरविजन में सम्पन्न हुई। प्राचार्य एवं जिला शिक्षा अधिकारी ने परीक्षा के दौरान सभी आठ परीक्षा केंद्रों का दौरा करते हुए परीक्षा कार्य का जायजा लिया। यह पहला अवसर पर है कि प्रवेश परीक्षा में इतने कम परीक्षार्थी शामिल हुए और इतने अधिक परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। इसका मुख्य कारण परीक्षा लेट होना और समय पर सूचना न मिलना रहा।उल्लेखनीय है कि यह प्रवेश परीक्षा प्रतिवर्ष फरवरी माह में होती है लेकिन इस बार फरवरी में किसी कारणवश परीक्षा रद्द होकर जुलाई में होने तथा सूचना के अभाव में परीक्षार्थियों की संख्या काफी कम रही है।
    प्राचार्य जी.के मिश्रा ने बताया कि इस परीक्षा में 80 बच्चों का सिलेक्शन होगा जिसकी लिस्ट केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्र्ड (सीबीएसई) द्वारा विद्यालय को भेज दी जाएगी जो भारत भर में इस परीक्षा को संचालित करती हैै। उन्होंने बताया कि इसमें डीसी, प्रिंसिपल अथवा गांव का कोई कोटा नहीं होता लेकिन एससी के लिए 15 और एसटी के लिए साढ़़ेे सात प्रतिशत सीटेें रिर्जव हैै। क्योंकि हरियाणा में एसटी नहीं हैै इसलिए उसका फायदा भी एससी को मिलता हैै और उनका कोटा साढ़़ेे 22 प्रतिशत हो जाता हैै। उन्होंने बताया कि लड़़कियों के लिए एक तिहाई सीटेें रिर्जव हैैं और ग्रामीण विद्यार्थियों के लिए 75 प्रतिशत तथा शहरी के लिए 25 प्रतिशत सीटेें रखी गई हैैं। उन्होंने बताया कि हर जिले में एक, हरियाणा में 21, जयपुर संभाग में 54 तथा भारत भर में कुल 588 जवाहर नवोदय विद्यालय हैैं। जयपुर संभाग के विद्यालयों में से राजस्थान में 31, हरियाणा में 21 और दिल्ली में 2 जवाहर नवोदय विद्यालय हैं। ये पूर्णतया आवासीय विद्यालय हैैं। यहां सहशिक्षा तथा बच्चों के लिए रहना, खाना, वेशभूषा व पुस्तकें आदि सभी कुछ नि:शुल्क प्रदान की जाती हैैं।  

जिला भर में बनाए गए         परीक्षार्थियों की संख्या     परीक्षार्थियों की संख्या     अनुपस्थित
परीक्षा केंद्र            जिन्होंने आवेदन किया    जिन्होंने परीक्षा दी    रहे
रा.व.मा.विद्यालय ओढ़़ां        0300        0174        0126
रा.क.व.मा.विद्यालय सिरसा    0480        0319        0161
रा.क.व.मा.विद्यालय रानियां    0422        0269        0153
रा.व.मा.विद्यालय डबवाली    0547        0383        0164
रा.क.व.मा.विद्यालय ऐलनाबाद    0289        0201        0088
रा.क.व.मा.विद्यालय नाथूसरी कलां    0333        0267        0066
रा.व.मा.विद्यालय नाथूसरी चोपटा    0360        0256        0104    
रा.उ.विद्यालय साहुुवाला प्रथम    0281        0155        0126
कुल परीक्षार्थी        3012        2024        0988

लेबल सही न होने से गलीवासी परेशान
ओढ़ां-गांव रत्ताखेड़ा में सुल्तान जांगू के घर से लेकर अनाज मंडी तक जाने वाली लगभग 400 फुट लंबी गली जिसका निर्माण लगभग दो वर्ष पहले पूर्व ग्राम पंचायत के समय में किया गया था। गलीवासियों सुल्तान जांगू, बंसी लाल भाकर, सीताराम, मोहनलाल, सैक्ट्री नारायण सिंह, राजाराम भाकर, राय सिंह पंच आदि लोगों ने बताया कि गली का लेबल सही न होने के कारण लोगों के घरों के आगे पानी खड़ा हो जाता है जिसके कारण मच्छरों की भरमार रहती है और मलेरियां, टायफाइड आदि बीमारियों का भय बना रहता है। उन्होंने बताया कि गली में पानी एकत्र होने के कारण गलीवासियों के मकानों के गिरने का भय भी बना हुआ है। गलीवासियों का कहना है कि सरपंच से इस विषय में अनेक बार कहा है लेकिन इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया। गलीवासियों ने इस समस्या से निजात दिलाने की मांग की है।
    इस विषय में गांव की सरपंच मनभरी देवी से बात किए जाने पर उन्होंने बताया कि गली में बनी हुई नाली की सफाई करवाकर दो चार दिन के भीतर इस गली से पानी की निकासी का प्रबंध कर दिया जाएगा और गली का लेबल सही करवाने के लिए शीघ्र ही रेजूलेशन डाला जाएगा ताकि गलीवासियों को परेशानी से छुटकारा मिल सके।

समाचार News 10.07.2011

१०.०७.२०११
समाचार प्रभात
०८००
मुख्य समाचार :-
  • प्रधानमंत्री डाक्टर मनमोहन सिंह ने सार्क देशों से आतंकवाद के खतरे से निपटने के लिए एकजुट होने का आह्‌वान किया।
  • भारत ने दक्षिण सूडान को मान्यता दी। विश्व नेताओं की इस नए राष्ट्र को बधाई ।
  • कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी ने उत्तर प्रदेश सरकार की नई भूमि अधिग्रहण नीति को गुमराह करने वाला बताया।
  • चेन्नई पुलिस ने १३ वर्षीय बालक दिलशान की हत्या के सिलसिले में सेना के एक सेवा निवृत अधिकारी को पकड़ा।
  • देश के उत्तरी भागों में मॉनसून की बारिश जारी।
  • डोमिनिका में भारत के साथ तीसरे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट मैच में कल चौथे दिन वेस्ट इंडीज की दूसरी पारी में छह विकेट पर २२४ रन।
-
भारत ने सभी सार्क देशों से मिल कर आतंकवाद का मुकाबला करने का आग्रह किया है। प्रधानमंत्री डाक्टर मनमोहन सिंह ने कल नई दिल्ली में सार्क देशों के सांसदों और अध्यक्षों के संघ के पांचवें सम्मेलन को संबोधित करते हुए  कहा कि आतंकवाद एक ऐसा कैंसर है जिस पर अगर काबू न पाया गया तो यह सार्क क्षेत्र के लोगों के लिए घातक सिद्ध होगा।
द्विपक्षीय और समग्र विकास के बहुपक्षीय क्षेत्रों में घनिष्ठ सहयोग बढ़ाने के लिए सार्क देशों का आग्रह करते हुए डाक्टर सिंह ने कहा कि कोई भी देश अलग-थलग रह कर खुशहाल नहीं हो सकता। प्रधानमंत्री ने कहा कि सार्क क्षेत्र तब तक अपने संसाधनों का अधिकतम इस्तेमाल नहीं कर पायेगा जब तक वह अपनी समस्याओं को खुद हल करना शुरु नहीं करेगा। उन्होंने फिर कहा कि भारत ने साझा क्षेत्रीय आर्थिक विकास के लिए अपने बाजार तक खुली पहुंच पहले ही दे दी है।

हम समूचे दक्षिण एशिया में लाभ पहुंचाने वाली नीतियों के लिए प्रतिबद्ध हैं। २००६ में दक्षिण एशिया मुक्त व्यापार व्यवस्था लागू हाने के बाद व्यापार अब एक अरब बीस करोड़ अमरीकी डॉलर का हो गया है। हमने २०१०, २०२० के दशक का सार्क अंतरक्षेत्रीय सम्पर्क दशक घोषित किया है।
स्वागत भाषण में लोकसभा अध्यक्ष और सम्मेलन की अध्यक्ष श्रीमती मीरा कुमार ने कहा कि सांसदों को जनता के प्रतिनिधि के नाते लोकतांत्रिक संस्थानों के महत्व को समझना होगा और सामाजिक एकता को बढ़ावा देना होगा।

सार्क सदस्य देशों के बीच विचार विमर्श का मंच है। विपक्षीय और बहुपक्षीय संबंधों को एक व्यापक स्वरूप देने में सांसदों ने और अध्यक्षों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इस तथ्य को स्वीकारना आवश्यक है। सार्क की शुरूआत से ही इसके सदस्य देशों के सांसदों और अध्यक्षों ने आपसी सहायोग के सिद्धांत को बनाए रखा है।

आठ सार्क देशों के लगभग १३० प्रतिनिधि और पर्यवेक्षक चार दिन के सम्मेलन में भाग ले रहे हैं। २००७ में सार्क का आठवां सदस्य बनने वाला अफगानिस्तान कल सम्मेलन में औपचारिक रूप से शामिल हुआ।
-
भारत ने दक्षिण सूडान को मान्यता दे दी है। इस नए देश का उदय सूडान के दक्षिणी हिस्से को अलग करके हुआ है। दक्षिण सूडान दुनिया का १९३वां और अफ्रीका का ५४वां राष्ट्र है। इस ऐतिहासिक अवसर पर वहां के राष्ट्रपति को भेजे पत्र में प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह ने कहा कि भारत सरकार उसे नए राष्ट्र के रूप में मान्यता प्रदान करती है।
इससे पहले, दक्षिण सूडान के राष्ट्रपति पद के लिए निर्वाचित जनरल साल्वा कीर मायार्डित ने नए देश के संविधान पर हस्ताक्षर किए। उन्हें दक्षिण सूडान के प्रधान न्यायाधीश ने शपथ दिलाई। दक्षिण सूडान के नया राष्ट्र बनने के ऐतिहासिक अवसर भारत के उपराष्ट्रपति मोहम्मद हामिद अंसारी भी मौजूद थे। हमारी संवाददाता ने बताया है कि इस अवसर पर भव्य परेड का भी आयोजन किया गया।

जीयो साउथ सूडान के शोर के बीच एक नये देश का जन्म हुआ। तालियों की गड़गड़ाहट के बीच रिपब्लिक और सूडान की झंडा झूका और साउथ सूडान का झंड फहराया गया। नये देश की घोषणा से पहले एक भव्य परेड़ देखने को मिली, जनता का देश के राष्ट्रगान के समय एकजुट होकर गाना उनके उत्साह का प्रतीक था। विभिन्न देशों का इस भव्य समागम में होना, साउथ सूडान के संबंध के साथ-साथ इस बात का भी प्रतीक है कि साउथ सूडान की तेज ध्वनि राष्ट्र है। आकाशवाणी समाचार के लिए जुबा से मैं देवप्रीत सिंह।
-
दुनियाभर के नेताओं ने दक्षिण सूडान के स्वतंत्र नया राष्ट्र बनने पर बधाई संदेश भेजे हैं। अमरीका, ब्रिटेन, रूस, दक्षिण अफ्रीका और कई अन्य देशांें ने दक्षिण सूडान को मान्यता प्रदान करते हुए बयान जारी किये हैं।
-
कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी ने उत्तरप्रदेश सरकार द्वारा घोषित नई भूमि अधिग्रहण नीति को गुमराह करने वाला बताया है। कल अलीगढ़ में किसान महापंचायत को सम्बोधित करते हुए उन्होंने मुख्यमंत्री मायावती की सरकार पर आरोप लगाया कि वह किसानों की जमीन छीन रही है। श्री गांधी ने भरोसा दिलाया कि केन्द्र द्वारा तैयार किया जा रहा भूमि अधिग्रहण विधेयक किसानों के हित में होगा। हमारे संवाददाता ने बताया है कि भारी बरसात के बावजूद बड़ी संख्या में लोगों ने इस महापंचायत में भाग लिया।

किसान वहां पंचायत में कांगे्रस नेता राहुल गांधी ने प्रदेश के विभिन्न जिलो से आये किसान प्रतिनिधियों की बातें सुनने के बाद अपनी बात रखी। उन्होंने राज्य सरकारों की नीयत पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि केवल कानून बनाना महत्वपूर्ण नहीं है, वहन्‌ उसे लागू करने में सरकार की नीयत बहुत महत्वपूर्ण है, उन्होंने कहा कोई भी किसान और मजदूर विकास के खिलाफ नहीं है और वे सड़क, पुल और कारखानों के लिए अपनी जमीन देने के लिए तैयार है, लेकिन जोर जबरदस्ती से बड़े भवन निर्माताओं के लिए वे तैयार नहीं है। सुनील सुक्ल आकाशवाणी समाचार अलीगढ़।
-
तमिलनाडु में पुलिस ने पिछले सप्ताह चेन्नई में सेना शिविर के भीतर १३ वर्षीय बालक दिलशान के मारे जाने के सिलसिले में पूछताछ के लिए हाल ही में एक सेवानिवृत्त सैनिक अधिकारी को हिरासत में लिया है। दिल्ली में सेना के सूत्रों ने बताया कि यह सेवानिवृत्त अधिकारी तमिलनाडु का निवासी है और उसे मदुरई जाते समय रोक कर पुलिस के हवाले किया गया। दिलशान के मारे जाने की घटना की जांच का काम खुफिया विभाग को सौंपा गया है।
-
 उत्तर भारत में मानसून सक्रिय बना हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार मॉनसून अपने संभावित सामान्य समय से एक सप्ताह पहले पूरे देश में पहुंचा है। राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई भागों में कल भारी वर्षा हुई।  मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि राजधानी में आज बादल छाये रहेंगे और हल्की वर्षा हो सकती है।
राजस्थान में अधिकांश स्थानों पर वर्षा हो रही है। कोटा में ९९ दशमलव सात मिलीमीटर और धौलपुर में ७३ दशमलव छह मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गई।
उधर, पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा हुई जिससे तापमान में काफी गिरावट आई। चंडीगढ़ में १३ दशमलव छह मिलीमीटर वर्षा हुई। अंबाला, हिसार, करनाल, लुधियाना और पटियाला में भी वर्षा हुई। उत्तराखंड में वर्षा की वजह से कल चार लोगों की मृत्यु हो गई।

नैनिताल जिले के कालाडोंगी क्षेत्र में कल देर शाम गौढ़ नदी में अचानक आये तेज पानी के बहाव में वहां नहा रहे सात लोग बह गए जिनमें से दो को बचा लिया गया है। इसके अलावा चार शव बरामद किये गए हैं। जबकि एक अन्य लापता व्यक्ति की तलाश जारी है। उधर, प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में रुक-रुक के बारिश का सिलसिला जारी है। जिससे बढ़ती हलचल में जनजीवन प्रभावित हो गया है। मौसम विभाग ने अगले २४ घंटों में कहीं-कहीं तेज बारिश की संभावना व्यक्त की है। राघवेश पांडेय आकाशवाणी समाचार देहरादून।
-
पाकिस्तान सीमा पर लगी बाड़ की जगह बदलने का काम अगस्त के मध्य तक पूरा हो जाने की उम्मीद है। इसके बाद फिरोजपुर और अबोहर सेक्टर में भारत-पाक सीमा क्षेत्र के करीब रहने वाले सैकड़ों किसान खेती के लिए अपनी जमीन तक बेरोकटोक जा सकेंगे। हमारे संवाददाता ने बताया है कि सीमा सुरक्षा बल इस काम को जल्द पूरा करने के लिए लगातार काम कर रहा है।

पाकिस्तान के साथ लगते पंजाब सीमा पर यह डाकबंदी अस्सी के दशक में आतंकवाद के दौरान की गई थी। जिस कारण सैकड़ों किसानों की नौ हजार एकड़ से ज्यादा खेती योग्य जमीन भारतीय क्षेत्र में ही कंटो तार के दूसरे तरफ हो गई। सीमा सुरक्षा बल के पंजाब फ्रंटइयर के इंस्पेक्टर जरनल हिम्मत सिंह ने बताया है कि काम तकरीबन पूरा हो गया है। ऐसा होने से किसान बे-रोकटोक अपनी जमीन पर खेती करने आ जा सकेंगे। राजेश बाली आकाशवाणी समाचार जलंधर।
-
जम्मू कश्मीर में लेह जिले में आज से दो दिन का वार्षिक हेमिस सेशु उत्सव शुरु हो रहा है। इसकी शुरुआत लद्दाख के सबसे बड़े हेमिस मठ से की जा रही है। इस उत्सव का आयोजन गुरु पदमसंभव की जयंती के सिलसिले में किया जाता है। हमारे लेह संवाददाता बताया है कि इस अवसर पर बौद्ध भिक्षु पवित्र तांत्रिक नृत्य करते हैं।
-
आंध्र प्रदेश में उस्मानिया विश्वविद्यालय के छात्रों की संयुक्त कार्रवाई समिति-जे.ए.सी. की प्रस्तावित सामूहिक अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल के मद्देनज+र हैदराबाद में सुरक्षा के पुख्ता इंतज+ाम किए गए हैं। छात्रों की जे.ए.सी. ने दस हजार छात्रों के सामूहिक अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर जाने का आह्‌वान किया है।
इस बीच, कांग्रेस के सांसदों और विधायकों ने तेलंगाना संयुक्त कार्रवाई समिति से अलग तेलंगाना आंदोलन के अपना एजेंडा अपनाने का फैसला किया है।
-
डोमिनिका में कल रात भारत के साथ तीसरे और आखिरी क्रिकेट टैस्ट मैच के चौथे दिन का खेल खत्म होने तक वेस्ट इंडीज+ ने दूसरी पारी में ६ विेकेट पर २२४ रन बना लिये थे।
इससे पहले, भारत ने पहली पारी में ३४७ रन बनाए थे। वेस्ट इंडीज+ को दूसरी पारी के आधार पर अब तक ८१ रन की बढ़त मिल चुकी है। हरभजन सिंह ने एक ही ओवर में एडवर्ड्‌स और सेमुअल्स के विकेट झटके।
-
राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी-नाडा ने खिलाड़ियों के डोपिंग मामले में फंसने के मद्देनजर पटियाला में राष्ट्रीय खेल संस्थान के प्रशिक्षकों और शिविर के कमरों पर छापे मारे हैं। नाडा के महानिदेशक राहुल भटनागर ने बताया कि प्रोजेक्ट अधिकारी अंकुश गुप्ता की अगुवाई में चार सदस्यों के दल ने राष्ट्रीय खेल संस्थान के परिसरों पर छापेमार कर परीक्षण के लिए नमूने एकत्र किये। श्री भटनागर ने कहा कि ये नमूने दिल्ली स्थित राष्ट्रीय डोप परीक्षण प्रयोगशाला में जांच के लिये भेजे जायेंगे।
-
समाचार पत्रों से
केन्द्रीय मंत्रिमण्डल में फेरबदल की अटकलें आज के कई समाचार पत्रों की सुर्खियां बनी हैं। हिन्दुस्तान ने बड़े फेरबदल की आशा व्यक्त की है पर जनसत्ता को ऐसी संभावना नहीं लगती। राष्ट्रीय सहारा की राय में यूपी, एमपी को मिल सकता है महत्व।
वित्तमंत्री प्रणब मुखर्जी की डीएमके प्रमुख करूणानिधि से मुलाकात और गठबंधन जारी रहने संबंधी बयान को भी अहमियत दी गई है।
किसानों जैसी पगड़ी बांधें राहुल गांधी की महापंचायत का समाचार सचित्र प्रकाशित करते हुए नई दुनिया ने लिखा है- किसान राहुल को देखने उमड़ा हुजूम। जनसत्ता ने भट्टा पारसौल से फरार किसान नेता तेवतिया की गिरफ्तारी की खबर दी है।
आज समाज ने पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश की घटनाओं का जिक्र करते हुए लिखा है -किसानों के लहू से न लिखें विकास की कहानी। पत्र लिखता है कि भारतीय परिवेश में भूमि अचल सम्पत्ति भर नहीं है बल्कि उसके साथ लोगों का संवेदनात्मक रिश्ता होता है, इसीलिए संविधान निर्माताओं ने भूमि के अधिकार को मूल अधिकार में रखा था।
राजस्थान पत्रिका ने उदयपुर के विश्वविद्यालय परिसर में हुई नई पहल का ब्यौरा देते हुए लिखा है कि वहां शनिवार को वाहनों की आवाजाही बंद होने के बाद कुलपति समेत कई शिक्षकों और छात्रों ने साइकिल सवारी की। दैनिक ट्रिब्यून ने हरियाणा में पंचायतों के अधिकार बढ़ने की खबर देते हुए लिखा है कि अब पंचायतें दस लाख तक के विकास कार्य खुद करवा सकेंगी। पंजाब केसरी ने आगाह किया है कि चीन गिलगिट के अकूत खनिज भण्डार को हड़पने की तांक में है।
टी वी सीरियल की तुलसी यानी स्मृति ईरानी को भाजपा की ओर से गुजरात से राज्यसभा की उम्मीदवार बनाये जाने की खबर विभिन्न अखबारों में है। दैनिक भास्कर ने मंदिरों और रजवाड़ों के खजानों का ब्यौरा देते हुए लिखा है-आम जनता के कितने काम आ सकती है यह अकूत दौलत।
फिल्मकार मणि कौल के निधन पर अमर उजाला में उदय प्रकाश की विशेष श्रद्धांजलि है-कला किरीट से एक मणि का कम होना। उनका कहना है कि मणि कौल ने बुनियादी रूप से फिल्म मैकिंग को उलट-पलट डाला। कला के प्रति उनका जो समर्थन था उसे गहरे अर्थों में समझने की जरूरत है।
-
MORNING NEWS

0815 HRS
10 July, 2011
THE HEADLINES:
  • Prime Minister Dr. Manmohan Singh calls upon all SAARC countries to come together to fight the menace of terrorism.
  • India recognizes South Sudan; Leaders across the globe congratulate the world's youngest nation .
  • Congress General Secretary Rahul Gandhi describes the new land acquisition policy announced by Uttar Pradesh government as misleading.
  • Chennai Police detains a retired army officer in connection with the killing of 13-year-old Dilshan.
  • Monsoon continues to remain vigorous over North India.
  • India reduce West Indies to 224 for six at stumps on the penultimate day of the third and final Cricket Test in Dominica.
<><><>
India has urged all the SAARC nations to come together to fight the menace of terrorism. Warning against the unabated scourge of terrorism, Prime Minister Dr. Manmohan Singh compared terrorism to cancer and said that it will consume all the peoples of SAARC region if not checked in time. Dr. Singh said this while inaugurating the 5th Conference of Association of SAARC Speakers and Parliamentarians in New Delhi last evening.
"The struggle for the hearts and minds of the people is underway to defeat the forces of terrorism and extremism. The picture undoubtedly is mixed one but what is common is the optimism about the future. "
Exhorting the SAARC nations for closer cooperation in various spheres for bilateral and multilateral inclusive growth, Dr. Singh opined that no country can prosper in isolation. He stressed on sharing of common knowledge and resources.
Dr. Singh said that India provides opportunities for all of South Asia to benefit from its economic growth and vast market.
"India opened our market and we are committed to pursuing policies that benefit the entire South Asia since the introduction of the South Asia Free Trade Area in 2006 has grown to 1.2 billion US dollars. We have declared 2010-2020 as the decade of Intra Regional Connectivity in SAARC."
In her welcome address, the Lok Sabha Speaker and the Chairperson of the Conference Mrs. Meira Kumar said that Parliamentarians as the keepers of the people's will must understand the importance of democratic institutions that encourage social cohesion and inclusiveness.
"SAARC is a dialogue between governments. It is important to recognise the roles parliaments and parliamentarians have played in giving another vital dimension to bilateral and multilateral partnership. Since its inception, the association of SAARC speakers and parliamentarians powerfully resolutes the spirit of solidarity that is the corner stone of SAARC."
Nearly 130 delegates and observers from the eight SAARC countries are attending the four day Conference.
The Conference will deliberate mainly on two subjects -Strengthening Trust between Parliament and People and Sustainable Development in SAARC countries.
<><><>
India has recognised South Sudan. In a letter to the President of South Sudan, Prime Minister Dr.Manmohan Singh said, on this historic occasion of the inauguration of South Sudan, the Government of India extends formal recognition to the new country, which has been carved out of Sudan. This letter was handed over by India's Ambassador to Sudan AK Pandey to the President of South Sudan yesterday. Secretary (East) in the Ministry of External Affairs, Sanjay Singh told media persons that India has become one of the first countries to formally recognise South Sudan.
Earlier, President elect of South Sudan General Salva Kiir Mayardit signed the Constitution of the new State. He was administered the oath of office by Chief Justice of South Sudan.
The Vice President of India Mohd Hamid Ansari was among the host of International dignitaries who witnessed the unfolding of the birth of South Sudan as the new nation has become 193rd country in the world and the 54th Nation of Africa.
Our correspondent covering the Vice President's visit reports that the new nation was born after splitting away from Khartoum - ruled north and decades of civil war that claimed nearly two million lives.
"South Sudan Africa's news nation was hoisted after lowering the flag of the Republic of Sudan. The brightly turned out crown lining the streets of Juba was burst into applause. The impressive parade preceding the proclamation had presence of military, soldiers, disabled in the war, ladies battalion and war widows singing of their national anthem and prayers for peace and prosperity of the new nation were other part of the celebration on this historic occasion. The two countries will be inheriting most of the united Sudan's oil fields with oil accounting for above 98 per cent of its total revenue in 2010.Devepreet Singh from Juba for AIR News."
<><><>
Leaders across the globe have been sending their congratulations to South Sudan on the day it became the world's newest nation. Statements recognising South Sudan's nationhood flowed from the United States, the United Kingdom, Russia and others as tens of thousands watched an independence and flag-raising ceremony in the capital, Juba.
<><><>
Congress General Secretary Rahul Gandhi has described the new land acquisition policy announced by Mayawati Government in Uttar Pradesh as misleading. Addressing a Kisan Mahapanchayat in Aligargh yesterday, he said it is not helping the farmers who have already lost their land. Mr Gandhi also accused Mayawati government of grabing farmers' lands at throw away prices. He said, Congress is not against development or making roads in Uttar Pradesh, but the land is being taken away from farmers to make golf courses, racing track and colonies.
Criticising police firing on farmers at Tappal in Aligarh and Bhatta Parsaul in Gautam Buddha Nagar District, Mr. Gandhi said they were just pressing their demand for better compensation and not doing anything wrong. More from our correspondent.
"Congress leader Rahul Gandhi first listened most of the farmers representatives who had come from different parts of the state to attend the Kisan Maha Panchayat. In his address Congress leader shared his experiences obtained during his four day foot march and underlined the importance of intention of state governments. He said none of the farmer or laborers are against the development and they are ready to surrender their land for construction of roads, bridges and industries. But they are against to land grabbing forcibly for big builders. He said it was very unfortunate that farmers are denied for reasonable rates for their land acquired by the state government.
Sunil Shukla, AIR News Aligarh."
<><><>
In Tamil Nadu, police have taken into custody a recently-retired army officer for questioning in connection with the killing of a 13-year-old boy Dilshan inside an Army camp in Chennai last week. Senior army sources said in Delhi that the officer, who retired three months ago and had been staying in the officers' block opposite the place of the incident, was handed over to the Chennai police for questioning .
Dilshan, a resident of Indira Gandhi Nagar in Chennai, was shot at when he had strayed into the Army residential premises in Island Grounds locality on Sunday.
<><><>
In Andhra Pradesh, elaborate security arrangements are being made in Hyderabad in view of the mass indefinite hunger strike proposed by the student Joint Action Committee of Osmania University from tomorrow. The student JAC has called for mass indefinite strike with 10 thousand students. Hyderabad city Police Commissioner A K Khan said permission has not been given to the proposed mass hunger strike and no outsiders would be permitted as section 144 is in force.
<><><>
With the completion of the shifting of border fencing by mid of coming August, hundreds of farmers living in the close vicinity of the Indo-Pak border in Ferozepur and Abohar sector would have free access to their landholdings for tilling. our correspondent reports that at present, the farmers of these areas have to go across the fence after mandatory frisking by BSF personnels, to cultivate their lands.
"The fence was erected close to the Indo-Pak border in mid eighties during terrorism. As a result, a total of more than 9000 acres of farm lands of hundreds of farmers remained across the fence but in Indian Territory. So farmers have to follow some security procedures to go across the fence to plow it. After the shifting of the fence, which was a long pending demand of the border area farmers, about 5600 acres would be reclaimed in Abohar and about 3500 acres in Ferozepur sector. The Inspector General of Border Security Force, Punjab Frontier, Himmat Singh has confirmed that most of the work has been completed. Process of installing the high powered Lights along the fence is underway and would be completed by next month.
Rajesh Bali, AIR News, Jalandhar."
<><><>
Monsoon continues to remain vigorous over North India. Met department said, the monsoon has covered the entire country, about a week ahead of its normal schedule. Heavy rain lashed several parts of north India including the national capital yesterday. It was a pleasant and wet weekend for the people in Delhi with rain bringing down the maximum temperature to 33.3 degrees Celsius, two degrees below normal.
Uttar Pradesh received widespread rain during the past 48 hours. Our correspondent reports that four people have lost their lives due to lightning at different places.
"Rain and thunder showers lashed many parts of state. the cloudy weather throughout the day kept maximum temperature down in many places and people got some relief from uncomfortable hot and humid conditions . according to Met department the Aligarh, Agra ,Nazimababd, Khiri, Etawa, Meerut and Muzaffarnagar districts of western UP received light to moderate rain fall while Kanpur ,Allahabad Gorakhpur, Varanasi and Lucknow regions have also received rainfall and brought day temperature down.
Sanjay Pratap Singh, AIR News, Allahabad."
In Rajasthan, rain lashed most places. Kota received a maximum rainfall of 99.7 mm, while Dholpur registered 73.6 mm rainfall.
In Punjab, Haryana and Chandigarh, light to moderate rain drenched most parts, dipping the temperature appreciably.
In Uttarakhand, four people were killed in rain related incident last evening. More from our correspondent:
"In Kaladungi area of Nainital district seven people were swept away in the bore river last evening while they were bathing. According to official sources due to rain in hill areas they were swept away by the flow of water. Two persons were rescued where as four people were killed while search operation is going for another person who is still missing. However, continuous intermittent rain have affected the normal life in the hill areas. MET Department has predicted possibility of moderate to heavy rain at isolated places in the state in the next 24 hours. Raghvesh Pande, AIR News, Dehradun."
<><><>
The National Anti Doping Agency, NADA has conducted a surprise raid at the rooms of campers and coaches at the Patiala-based National Institute of Sports in the backdrop of the doping scandal in athletics. NADA Director General Rahul Bhatnagar said, a four-member team, headed by Project Officer doctor Ankush Gupta, raided the NIS premises and took urine samples of the sportspersons training there for testing. Mr Bhatnagar said, these samples will be brought to Delhi for testing at the National Dope Testing Laboratory. .
<><><>
In the third and final Cricket Test at Roseau in Dominica last night, Harbhajan Singh's twin blow helped India reduce West Indies to 224 for six at stumps on the penultimate day. Starting the day with a deficit of 143 runs after India finished their first innings at 347, the West Indies ended the day with a lead of 81 runs but they only have four wickets remaining going into the final day.
<><><>
NEWSPAPERS HEADLINES
Newspapers have extensively quoted on their front pages, from the speech Rahul Gandhi made on the last day of his 4-day padyatra in Uttar Pradesh. "Maya cheating farmers with land policy", headlines The Times of India. Hindustan Times quotes him in its headline as saying, "UP built golf course, race track on farmland". The Asian Age headline reads, "In UP, Rahul says drama is real life", referring to his response to the opposition, which had termed his padyatra a "political stunt and drama."
The imminent reshuffle of the cabinet and speculation about DMK getting a berth in it, is widely written about in the dailies. "No place for DMK in reshuffle plan" writes Hindustan Times bluntly. The headline in The Pioneer reads, "Nowhere to go, Karuna clings to UPA". The Times of India opines that it will be a "modest cabinet rejig" on Monday. The headline in The Asian Age asks, "Elevation for Scindia, Kamat, Ahamed?"
Solicitor-General's offer to quit has made front page headlines in most national dailies. The Hindu writes, "Upset at Kapil Sibal's move to engage a private lawyer to argue a 2 G case in the Supreme Court, overlooking government law officers, Solicitor-General Gopal Subramaniam offered his resignation to the law minister, who, however, turned down the offer.
Hindustan Times has highlighted continuing baby deaths in Bengal, with 21 dead children reported in the last 48 hours in Murshidabad district.
With 5 million copies printed of the last edition of News of the World, Murdoch's 168-year-old UK tabloid is set to go out with a bang, writes The Pioneer.
The chief of Delhi police has given what he believes is sound advice for the safety of women. They must not travel alone at night, he says. And if they do, they must be accompanied by their relative or friend. His advice appears on the front pages of both The Times of India and Hindustan Times.

दोपहर समाचार
१४३०

 मुख्य समाचार :
  • हावड़ा-दिल्ली-कालका मेल उत्तरप्रदेश में फतेहपुर के पास मलवा स्टेशन के नजदीक पटरी से उतरी। तीन यात्रियों की मौत और सौ से अधिक घायल।
  • प्रधानमंत्री ने कहा, भारत, दक्षिण एशिया की जनता के कल्याण के लिए सार्क को ज्यादा प्रभावी संगठन बनाने में भरपूर मदद करेगा।
  • चेन्नई पुलिस ने दिलशान की हत्या के मामले में सेना के एक सेवानिवृत्त लेफ्‌टीनेंट कर्नल को गिरफ्‌तार किया।
  • अमरीकी रक्षा मंत्री लियोन पेनेटा ने कहा, अलकायदा को पूरी तरह हराना सम्भव।
  • डोमनिका क्रिकेट टैस्ट में वेस्टइंडीज+ के पास दूसरी पारी में सिर्फ ८१ रन की बढ़त और चार खिलाड़ी बाकी।
--------------
उत्तरप्रदेश में फतेहपुर जिले्र में मलवा रेलवे स्टेशन के पास कालका जाने वाली हावड़ा-कालका एक्सप्रैस की दुर्घटना में कम से कम तीन यात्रियों की मृत्यु हो गई और एक सौ से ज्यादा घायल हो गए हैं। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि गाड़ी का इंजन, पैन्ट्री वैन और दस डिब्बे दोपहर साढे १२ बजे पटरी से उतर गए। रेलवे और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्यों की निगरानी कर रहे हैं। घायलों को मलवा के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र और फतेहपुर के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
दिल्ली-हावड़ा मार्ग पर यातायात में बाधा आई है। कई प्रमुख ट्रेनों को विभिन्न स्टेशनों पर रोक दिया गया है। दुर्घटना के कारणों का अभी पता नहीं चला है। दुर्घटना से सम्बद्ध जानकारी के लिए इलाहाबाद का ं हेल्पलाइन के नम्बर है - ० ५ ३ २ - २ २ ० ७ ३ ५ ३
हावडा का नम्बर है - ० ३ ३ - २ ४ ६ १ ३ ६ ६ ०
कानपुर का नम्बर है - ० १ ५ २ - २ ३ २ ३ ० २ १ ५ और
खुरजा के हेल्पलाइन नम्बह हैं - ० ५ ७ ३ ८ - २ ५ ३ ० ८ ४ तथा २ ५ ३ ० ८ ५

--------------
प्रधानमंत्री ने कहा है कि भारत दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन-सार्क के मूल्यों और सिद्धान्तों के प्रति वचनबद्ध है। दक्षिण एशिया के लोगों के लाभ के लिए भारत ज्यादा प्रभावकारी भूमिका निभा सकता है। नई दिल्ली में कल शाम सार्क देशों के सांसदों और विधायिका अध्यक्षों के पांचवें सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए डाक्टर मनमोहन सिंह ने कहा कि भारत अपने आर्थिक विकास और बड़े बाजार के लाभ का अवसर सभी दक्षिण एशियाई देशों को उपलब्ध कराता है। सामूहिक क्षेत्रीय आर्थिक विकास के उद्देश्य से भारत ने अपने बाजार सार्क देशों के लिए खोल दिये हैं। २००६ में दक्षिण एशिया मुक्त व्यापार क्षेत्र के बाद से इस क्षेत्र में एक अरब बीस करोड़ डॉलर का कारोबार हुआ है। इस दशक को सार्क देशों के आपसी सम्पर्क का दशक घोषित किया गया है ।
प्रधानमंत्री ने समग्र और बहुआयामी विकास के लिए सार्क देशों के बीच अधिक निकटता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि कोई भी देश अकेले समृद्धि हासिल नहीं कर सकता। डॉ० मनमोहन सिंह ने सामूहिक ज्ञान और संसाधनों की उपयोगिता पर बल दिया।

हम समूचे दक्षिण एशिया में लाभ पहुंचाने वाली नीतियों के लिए प्रतिबद्ध हैं। २००६ में दक्षिण एशिया मुक्त व्यापार व्यवस्था लागू हाने के बाद व्यापार अब एक अरब बीस करोड़ अमरीकी डॉलर का हो गया है। हमने २०१०, २०२० के दशक को सार्क अंतरक्षेत्रीय सम्पर्क दशक घोषित किया है।
बढ़ते आतंकवाद पर डॉ० मनमोहन सिंह ने सभी सार्क देशों से कहा कि वे आतंकवाद से निपटने के लिए एक साथ आगे आयें। आतंकवाद को कैंसर बताते हुए उन्होंनेकहा कि अगर इसे रोका नहीं गया तो यह सार्क क्षेत्र के लोगों को निगल जायेगा।
अपने स्वागत भाषण में लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार ने कहा कि जनप्रतिनिधि होने के नाते सार्क देशों के सांसदों को लोकतांत्रिक संस्थानों का महत्व समझना चाहिए जिससे लोगों के समावेशी विकास और सामाजिक जुड़ाव को बढ़ावा मिलेगा।

सार्क सदस्य देशों के बीच विचार विमर्श का मंच है। विपक्षीय और बहुपक्षीय संबंधों को एक व्यापक स्वरूप देने में सांसदों ने और अध्यक्षों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इस तथ्य को स्वीकारना आवश्यक है। सार्क की शुरूआत से ही इसके सदस्य देशों के सांसदों और अध्यक्षों ने आपसी सहायोग के सिद्धांत को बनाए रखा है।
--------------
केन्द्र, रियल एस्टेट क्षेत्र में उपभोक्ताओं को धोखाधड़ी से बचाने के लिए संसद के मानसून सत्र में एक विधेयक लायेगा। हमारे संवाददाता ने बताया है कि आवास और गरीबी उन्मूलन मंत्रालय द्वारा तैयार रियल एस्टेट नियमन और विकास विधेयक २०११ में योजनाबद्ध विकास और लोगों के हितों की सुरक्षा का प्रावधान किया गया है। मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार इस क्षेत्र में धोखाधड़ी समाप्त करने के लिए पारदर्शी व्यवस्था लागू करने की दिशा में यह विधेयक महत्वपूर्ण है।
मसौदे के अनुसार बिल्डरों को अपनी परियोजना शुरू करने से पहले भूमि के मालिकाना हक, परियोजना पूर्ण होने की तिथि तथा अन्य संबद्ध जानकारी अपनी वेबसाइट पर दिखानी होगी। परियोजना के प्रोमोटरों को नियमन प्राधिकरणों से अपने आप को पंजीकृत कराना होगा। इस विधेयक के मसौदे में एक तरफ उपभोक्ताओं के हितों का पूरा ख्याल रखा गया है, वहां दूसरी ओर शहरी विकास की सुचारू व्यवस्था भी की गई है।
--------------
असम की राजधानी दिसपुर में कल से राज्य विधानसभा का बजट सत्र शुरू होने जा रहा है। यह सत्र २० जुलाई तक चलेगा। इस दौरान विधानसभा की आठ बैठकें होंगी। प्रदेश के मुख्यमंत्री तरूण गोगोई बजट सत्र के पहले दिन वित्तीय वर्ष २०११-१२ का पूर्ण बजट पेश करेंगे। श्री गोगोई वित्त मंत्रालय का कार्य भी देख रहे है। हमारे गुवाहाटी संवाददाता ने बताया है कि सत्र के दौरान स्वास्थ्य, शिक्षा, भूमि और संपत्ति अधिकार से जुड़े पांच नए विधेयकों सहित १२ विधेयक पेश किए जाएंगे।
--------------
मध्यप्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र कल से शुरू हो रहा है। १२ दिन के इस अधिवेशन में विधानसभा की कार्यवाही दस दिन चलेंगी। इस सत्र में चालू वित्त वर्ष के लिए अनुपूरक बजट सहित करीब छह विधेयक पेश किये जायेंगे।
--------------
टू-जी घोटाले से जुड़े कई मामलों पर कल सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। इनमें २००१ से पहले के स्पेक्ट्रम आवंटन को भी सीबीआई जांच के दायरे में लाने और जांच में कथित हस्तक्षेप के लिए सहारा समूह के प्रमुख के खिलाफ अवमानना की कार्यवाही से जुड़े मामले शामिल हैं। न्यायमूर्ति जी एस सिंघवी और ए के गांगुली की पीठ दूरसंचार क्षेत्र में २००१ से पहले हुई गैर-कानूनी कार्रवाइयों और अनियमितताओं की सीबीआई से जांच कराने की मांग को लेकर एक गैरसरकारी संगठन की याचिका पर सुनवाई करेगी।
--------------
एक सेवानिवृत अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल कंडासामी राम राजन ने कबूल किया है कि उसने १३ साल के दिलशान की हत्या की। तमिलनाडु सी आई डी के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक सेकर ने बताया कि रामराजन ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है और कल रात उसे गिरफ्तार कर लिया गया। रामराजन को आज मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया जाएगा। श्री सेकर ने बताया कि विभिन्न जांच से पता चलता कि राम राजन ने ही बच्चे को प्वाइंट-३० कैलिबर पिस्तौल से मारा ।
५८ वर्षीय रामराजन सेना की अनुरक्षण इकाई में सहायक अभियंता के पद था। वे इसी साल ३० अप्रैल को सेवानिवृत हुआ। श्री सेकर ने कहा कि रामराजन पेंशन और सेवानिवृति से जुड़े कागजात के सिलसिले में ओल्ड फोर्ट ग्लेसिस आर्मी ऑफिसर्स इंक्लेव में ठहरा हुआ था।
--------------
उत्तराखण्ड में भूस्खलन और बारिश की वजह से गंगोत्री-यमुनोत्री मार्ग कई जगहों पर बाधित हो गया है। हालांकि बद्रीनाथ मार्ग हल्के वाहनों के लिए खोल दिया गया है। इससे पहले चमोली जिले के लम्बागढ़ के पास इस मार्ग को बंद कर दिया गया था। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि प्रदेश के कई भागों में जमकर बारिश हुई है।

ताजा सूचनाओं के अनुसार गंगोत्री और यमनोत्री राजमार्ग बारिश के कारण भूस्खलन से उत्तर काशी जिले में नालूपानी और चितंगा के पास अवरूद्ध हो गया है। उधर बद्रीनाथ राजमार्ग पर लाम्वगढ़ के पास सड़क पर मलवा आ जाने के कारण भारी वाहनों के आवागमन पर रोक लगा दी गई है। जबकि नौगांव डाम्टा विकासनगर-देहरादून राजमार्ग सुबह से हो रही बारिश के कारण अवरूद्ध हो गया है। सीमा सड़क संगठन और लोक निर्माण विभाग के कर्मचारी इन मार्गों को दुरूस्त करने में जुटे जुए हैं। मौसम विभाग ने अगले २४ घंटों के दौरान कहीं-कहीं मध्यम और गढ़वाल मंडल के कुछ भागों में तेज बारिश होने की संभावना व्यक्त की है।
राघवेश पांडेय आकाशवाणी समाचार देहरादून।
--------------
पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अधिकांश इलाकों और पूर्वी उत्तरप्रदेश के कुछ भागों में पिछले २४ घन्टों के दौरान भारी बारिश हुई। हमारे संवाददाता के अनुसार कानपुर में ४९ मिलीमीटर और अलीगढ़ में लगभग ३० मिलीमीटर बारिश हुई। बिजली गिरने से प्रदेश के अलग-अलग भागों में चार लोगों की मौत हो गई।

पिछले २४ घंटों के दौरान राज्य के पश्चिमी जिलों में पूर्वी और मध्यवर्ती इलाकों की तुलना में ज्यादा बारिश हुई है। राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के ऊपर चक्रवाती हवा का केन्द्र बनने के कारण राज्य के तमाम हिस्सों में हल्की से औसत वर्षा रिकॉर्ड की गई है। राज्य मौसम विभाग के निदेशक जे पी गुप्ता के अनुसार अगले तीन चार दिनों तक मौसम में कोई खास बदलाव होने की उम्मीद नहीं है जबकि दिन का तापमान भी सामान्य बना रहेगा। अगले २४ घंटों के दौरान अनुमान है कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई इलाकों और पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश हो सकती है। इस बीच, केन्द्रीय जल आयोग ने कहा है कि ज्यादातर जगहों पर सभी नदियां या तो स्थिर हैं या घट रही हैं। संजय प्रताप सिंह, आकाशवाणी समाचार, इलाहाबाद
--------------
दिल्ली में आज सुबह से ही बूंदाबांदी होने के कारण तापमान में गिरावट आई है। रूक-रूककर हो रही वर्षा के कारण कई जगहों पर पानी जमा हो गया है और गाड़ियों की आवाजाही पर भी असर पड़ा है।
--------------
जम्मू-कश्मीर के लेह जिले में आज से दो दिन का वार्षिक हेमिस मठ उत्सव शुरू हुआ। इस उत्सव का आयोजन सबसे बड़े हेमिस मठ द्वारा गुरू पद्म संभव की जयंती के मौके पर किया जाता है। हमारे संवाददाता ने बताया है कि इस उत्सव में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में पर्यटक लद्दाख पहुंचे हैं।

हर साल तिब्बती कलैंडर के मुताबिक पांचवे महीने के दसवें दिन ये उत्सव मनाया जाता है। गुरू पदमसंभव के जन्मदिन को यहां इस फैस्टीबल के जरिए सेलिब्रेट किया जाता है। इसमें मौंक तांत्रिक डांस के जरिए यहां की संस्कृति को दिखाया जाता है। इस फेस्टीबल से ही लद्दाख में विदेशी पर्यटक काफी संख्या में जुटने शुरू हो जाते हैं। आज भी इस उत्सव में हजारों पर्यटकों के साथ-साथ काफी संख्या में स्थानीय लोग भी जुटे हुए हैं। हेमिस गोम्पा को लद्दाख का सबसे बड़ा गोम्पा होने का भी खिताब मिला हुआ है। और ये उत्सव यहां पिछले आठ सौ सालों से मनाया जा रहा है। लेह से यानचन के साथ दिवाकर कुमार आकाशवाणी के लिए।
--------------
अमरीका के रक्षा मंत्री लियोन पनेटा ने कहा है कि अलकायदा को सामरिक रूप से समाप्त कर पाना अब संभव है। पहली जुलाई को रक्षा मंत्री बनने के बाद श्री पनेटा कल पहली बार अफगानिस्तान की यात्रा पर काबुल पहुंचे। उन्होंने कहा कि ओसामा बिन लादेन की मौत हो चुकी है और अलकायदा के कुछ महत्वपूर्ण नेताओं की पहचान भी कर ली गई है और यही वक्त है कि आतंक के खिलाफ युद्ध को सफल बनाया जाए। श्री पनेटा कल अफगानिस्तान के राष्ट्रपति हामिद करजई से मिले। अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने हाल ही में घोषणा की है कि तालिबान का सफाया कर अगले वर्ष सितंबर तक अमरीकी सेना के ३३ हजार जवान अफगानिस्तान से स्वदेश लौट आएंगे।
--------------
अफगानिस्तान में एक ट्रिब्यूनल द्वारा ६२ सांसदों को अयोग्य घोषित किये जाने के विवाद के बीच संयुक्त राष्ट्र ने अपना रूख स्पष्ट करते हुए पिछले साल संपन्न हुए संसदीय चुनाव के अंतिम नतीजों की एक बार फिर पुष्टि की है। अफगान सांसदोंके पत्र के जवाब में अफगानिस्तान में संयुक्त राष्ट्र के विशेष दूत स्टेफन डी मिस्तुरा ने अफगानिस्तान में लोकतांत्रिक संस्थाओं का समर्थन करते हुए सलाह दी कि अफगान संसद और प्रान्तीय विधायिकाओं के बीच तनाव को कानूनी प्रक्रिया द्वारा दूर करना चाहिए।
इस बीच, इस मसले पर चुनाव आयोग की पहल की समीक्षा के लिए गठित ट्रिब्यूनल ने राष्ट्रपति हामिद करजई को अपनी रिपोर्ट सौंपी। राष्ट्रपति ने सम्बन्धित संगठनों को निर्देश दिया है कि इस मसले पर चुनाव आयोग की पहल का अनुसरण किया जाए।
--------------
भारत ने दक्षिण सूडान को मान्यता दे दी है। इस नए राष्ट्र के राष्ट्रपति को भेजे पत्र में प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह ने कहा कि इस ऐतिहासिक अवसर पर भारत सरकार उसे नए राष्ट्र के रूप में मान्यता प्रदान करती है। इस नए देश का उदय सूडान से दक्षिण के हिस्से को अलग करके किया गया है। सूडान में भारत के राजदूत ए.के. पांडेय ने कल दक्षिण सूडान के राष्ट्रपति को डाक्टर मनमोहन सिंह का पत्र सौंपा।
दक्षिण सूडान के नया राष्ट्र बनने के ऐतिहासिक अवसर का गवाह बनने वाली अंतर्राष्ट्रीय हस्तियों में भारत के उपराष्ट्रपति मोहम्मद हामिद अंसारी भी थे। दक्षिण सूडान दुनिया का १९३वां और अफ्रीका का ५४वां राष्ट्र है।
--------------
दुनिया भर के नेताओं ने दक्षिण सूडान को विश्व का नया राष्ट्र बनने पर बधाई संदेश भेजे हैं। अमरीका, ब्रिटेन, रूस और कई अन्य देशांें ने दक्षिण सूडान को मान्यता प्रदान करते हुए बयान जारी किये हैं। श्री साल्वा कीर ने दक्षिण सूडान के राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली। इस समारोह में सूडान के राष्ट्रपति उमर अल बशीर ने हिस्सा लिया और अमरीका से अपने देश पर लगे प्रतिबंध हटाने का अनुरोध किया।
अमरीका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने इस अवसर पर जारी बयान में कहा कि उन्हें ये घोषणा करते हुए बेहद गर्व हो रहा है कि अमरीका, दक्षिण सूडान को स्वतंत्र और संप्रभु राष्ट्र के रूप में औपचारिक रूप से मान्यता प्रदान करता है। उन्होंने कहा कि जूबा में दक्षिण सूडान का ध्वज लहरा रहा है और दुनिया का नक्शा बदल गया है।
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने दक्षिण सूडान को मान्यता प्रदान करते हुए अपने बयान में कहा कि यह दक्षिण सूडान और अफ्रीका के लिए ऐतिहासिक दिन है।
--------------
डोमिनिका में वेस्ट इंडीज+ के साथ तीसरे और आखिरी क्रिकेट टैस्ट मैच में भारत की जीत के आसार बन गए हैं। दूसरी पारी के आधार पर वेस्टइंडीज+ को अब तक सिर्फ ८१ रन की बढ़त मिली है और उसके छह खिलाड़ी आउट हो चुके हैं। अगर भारत के गेंदबाज बाकी बचे चार खिलाड़ियों को जल्दी आउट कर लेते हैं और बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन करें तो मैच जीता जा सकता है। आज मैच के आखिरी दिन वेस्ट इंडीज+ दूसरी पारी में २२४ रन से आगे खेलेगा।
तीन मैचों की श्रृंखला में भारत एक-शून्य से आगे है।

MIDDAY NEWS

1400 HRS
10 July, 2011
THE HEADLINES:
  • Prime Minister says, India will go the extra mile to make SAARC an effective organisation to benefit citizens of South Asia.
  • Three passengers killed as 10 bogies of Howrah Delhi Kalka mail derail near Malwan Station in Fetehpur District of Uttar Pradesh; over 100 injured.
  • Chennai Police arrests a retired Army officer in connection with Dilshan murder case.
  • U.S. Defence Secretary Leon Panetta says, strategic defeat of Al-Qaeda is within reach.
  • West Indies resume their second innings with a lead of just 81 runs with four wickets in hand on the final day of the third test against India in Dominica.
<><><>
The Prime Minister has said, India remains firmly committed to principles and ideals of SAARC and will go the extra mile to make SAARC an effective organisation that benefits all citizens of South Asia. Inaugurating the 5th Conference of Association of SAARC Speakers and Parliamentarians in New Delhi last evening, Dr. Manmohan Singh said that India provides opportunities for all of South Asia to benefit from its economic growth and vast market. He reminded New Delhi has already granted open access to its market for common regional economic growth.
"India opened its market and we are committed to pursuing policies that benefit the entire South Asia since the introduction of the South Asia Free Trade Area in 2006 has grown to 1.2 billion US dollars. We have declared 2010-2020 as the decade of Intra Regional Connectivity in SAARC."
Deliberating on intro-regional trade since the introduction of South Asian Free Trade Area in 2006, Dr. Singh said that it has grown to the tune of 1.2 billion US Dollars. 2010-2020 has been declared as the Decade of Intro-regional Connectivity in SAARC. The SAARC Development Fund is now well-established and the SAARC Regional Food Bank has been set up to meet food emergencies in the region.
The Prime Minister exhorted the SAARC nations for closer cooperation in various spheres for bilateral and multilateral inclusive growth as no country can prosper in isolation. He stressed on sharing of common knowledge and resources.
Warning against the unabated scourge of terrorism, Dr. Manmohan Singh urged all the SAARC nations to come together to fight the menace of terrorism. He compared terrorism to cancer and said that it will consume all the peoples of SAARC region if not checked in time.
. "The struggle for the hearts and minds of the people is underway to defeat the forces of terrorism and extremism. The picture undoubtedly is mixed one but what is common is the optimism about the future. "
In her welcome address, the Lok Sabha Speaker and the Chairman of the Conference Mrs. Meira Kumar said that Parliamentarians as the keepers of the people's will must understand the importance of democratic institutions that encourage social cohesion and inclusiveness.
"SAARC is a dialogue between governments. It is important to recognise the roles parliaments and parliamentarians have played in giving another vital dimension to bilateral and multilateral partnership. Since its inception, the association of SAARC speakers and parliamentarians powerfully resolutes the spirit of solidarity that is the corner stone of SAARC."
<><><>
At least three passengers were killed and more than 100 injured when Kalka-bound Howrah Kalka Express derailed near Malwan Railway Station in Fatehpur District of Uttar Pradesh. Quoting sources our Lucknow Correspondent reports, the engine, the pantry van and 10 bogies derailed at 12.15 p.m. Senior railway and civil officials have reached the spot to monitor rescue and relief operation. Injured have been admitted at community Health Centre, Malwan and district hospital Fatehpur.
Rail traffic is disrupted on busiest Delhi-Howrah route. Several major trains have been halt at different railway stations under North-central railway. The cause of the incident is not yet known.
<><><>
In Tamilnadu, the Additional Director General of Police Mr. Sekar, Crime Branch Criminal Investigation Department has said that it was a retired army officer Lt. col Kandasamy Ramarajan who killed the 13 year old boy Dilshan. Speaking to newspersons in Chennai today, Mr. Sekar said, Ramarajan had confessed the crime and was arrested last night and would be produced before a magistrate today. The ADGP said, the physical, scientific, ballistic and forensic investigations enabled to zero in on the retired army official who had fired at the boy by using a point 30 calibre gun. Complimenting the efforts of the Army, local police and the forensic experts in the investigation Mr. Sekar said, the official had dumped the weapon and the bullets in the cooum river just opposite to the scene of the crime. The remaining bullets in a pouch and the box were recovered today.
The 58 year old Ramarajan was an asst. engineer in the maintenance unit of small arms and had retired on April 30th of this year. Mr. Sekar clarified that the official had been staying in the Old Fort Glacis Army Officers Enclave as he had to settle the pension papers and other retirement documents.
<><><>
In Karnataka, JD(S) leader H D Kumaraswamy today ended his two-day-old indefinite fast to demand a CBI probe into ruling BJP's allegation that he and his family had amassed illegal wealth of 1,500 crore rupees. He said, he was doing so bowing to the directives of his party and its workers. Kumaraswamy was offered a glass of fruit juice by Jnanapeetha Awardee U R Ananthamurthy at Freedom Park which the JDS leader accepted and ended his stir.
Earlier, a three-member ministers team comprising Home Minister R Ashoka, Labour Minister B N Bacchegowda and Housing Minister V Somanna called on Kumaraswamy and handed over a letter to him from Chief Minister Yeddyurappa, requesting him to call off the fast. Yeddyurappa invited Kumarawamy for parleys on the issues raised by him and ruled out seeking a CBI probe.
<><><>
The Centre is likely to introduce a bill in the monsoon session of Parliament to protect consumers interests against dubious operators in the real estate sector. Our correspondent quoting sources reports, the Real Estate (Regulation and Development) Bill 2011, prepared by the Housing and Poverty Alleviation (HUPA) Ministry intends to promote planned development of real estate and protection of public interest among others. A ministry official said, the proposed Bill is crucial for regulating the real estate sector in a transparent manner and also to protect the consumers against unscrupulous developers.
According to the draft, developers will need to make public disclosures related to land title, project completion date and other relevant scheme details on the website of the proposed regulatory authority. The disclosures must be made before launching a project, so that consumers are not taken for a ride at a later stage. The Bill envisages setting up of a real estate regulatory authority by the state governments to check the illegal activities of the unscrupulous promoters.
<><><>
The Supreme Court will tomorrow hear several issues related to the 2G scam. These include a plea to expand the scope of CBI investigation into allocation of spectrum prior to 2001 and on contempt proceedings against Sahara Group chief for allegedly interfering with the probe. A bench of justices G S Singhvi and A K Ganguly will hear an NGO's application seeking a direction to the CBI to register a case and investigate into the various illegalities and irregularities in the telecom sector that took place prior to 2001, which have been specifically highlighted in the CAG report of 2000.
The bench will also peruse the response of Sahara Group chief against whom it found prima facie ground for initiating suo motu contempt proceedings for allegedly interfering with the probe in the 2G spectrum case.
<><><>
The Budget Session of the Assam Legislative Assembly is beginning at Dispur tomorrow. The Session will continue till 20th of this month. The Assembly will meet for eight days during the Session. The State Chief Minister Tarun Gogoi, who is also holding the Finance portfolio, will present the full Budget of the State Government for the year 2011-12 on the opening day. Our Correspondent reports, as many as 12 Government Bills, including five new Bills on Health, Education, land and property rights are likely to be tabled during the Session. The Assembly earlier passed Vote-On-Account for the first four months of the current financial year due to elections to the 13th Assam Assembly held in April this year.
<><><>
Assam Government will introduce preion audit system in the health sector soon to monitor all sorts of preion, preferences of treatment and prevent misuse of drugs. Assam Health minister Dr. Himanta Biswa Sarma confirming this said that it would help in getting vital information on the use and misuse of drugs and other necessary matters. A report:
Once started,Assam will be the first state in the country to introduce preion audit system .It is likely to minimize the overuse and misuse of medicines,plan essential drug selection and also estimate the drug that required of the community. The state heatlh department in last few year introduced Mobile Boat Clinic,108 Emergency Service ,Village Health Outreach Programme along with One Zero Four Emergency Helpline services among others. In a recent survey ,it is found that some doctors of the state hospital, prescribed costlier and somewhat irrational drugs. Experts said that introduction of preion audit would help in the upliftment of the health sector. Manas Pratim Sarma/AIR News Guwahati
 <><><>
A senior leader of major insurgent outfit, United National Liberation Front (UNLF) has been arrested by security forces from Bishenpur district. Official sources said in Imphal today, a massive manhunt was launched at Kabowakching area yesterday following reports of movement of insurgents. During the search operation, a self-styled major of UNLF was arrested. Sources said his interrogation led to the arrest of three sympathisers of the outfit .
In another incident, a powerful bomb attached to a two wheeler was seized from the gate of a school at Sangakpham area in Imphal West district which was later defused. The sources said, motive behind the incident was not known but police said they would investigate whether it was connected with monetary demand from the local residents by some militants.
<><><>
U.S. Defence Secretary Leon Panetta has said that strategic defeat of Al-Qaeda is within reach. Mr. Panetta arrived in Kabul yesterday on an unscheduled visit to Afghanistan. Talking to reporters he said Osama bin Laden is dead and some key leaders of Al-Qaeda have also been identified and its time to consolidate the gains of the war against terror. Mr. Panetta had talks with President Hamid Karzai in Kabul yesterday. This is Mr. Panetta’s first visit to Afghanistan after he took office as U.S Defense Secretary on the 1st of this month. On the second day of his visit to he is likely to meet with Afghan security officials and US troops. American President Barack Obama recently announced withdrawal of 33,000 US troops from Afghanistan by September 2012 without losing recent gains against the Taliban.
<><><>
The last edition of the News of the World was published, its front page declaring "Thank you & goodbye." The Editor Colin Myler, after leading staff from the building late yesterday said "This is not where we want to be and not where we deserve to be."
Publisher News International axed the 168-year-old tabloid in the wake of phone-hacking allegations last week. In a full-page inside editorial, the paper offered an apology.
Rupert Murdoch is due to arrive in the UK this weekend to take charge of handling the phone-hacking crisis.
<><><>
A strong earthquake of magnitude 7.1 off north-eastern Japan has triggered a tsunami warning. Japan's meteorological agency issued a warning for the Iwate, Miyagi and Fukushima prefectures devastated by a huge quake and tsunami four months ago. NHK TV reported that the Fukushima nuclear plant has been evacuated as a precaution.
<><><>
Back home, the Solicitor General of India Gopal Subramaniam today met President Ms Pratibha Devisingh Patil amidst reports that he may step down from his post. Yesterday, Law and justice minister M Veerapa Moily is understood to have rejected the resignation offered by Mr Subramaniam. Our correspondent quoting sources reports, Mr Subramaniam was upset at telecom ministry's move to hire a private lawyer to represent the ministry in the 2G case.
<><><>
A team of National Investigative Agency (NIA) has arrived in Manipur to investigate cases of various insurgency-related crimes and extortion from general public and officials by various militant outfits. Official sources in Imphal said today, the team led by Additional SP of NIA, Ashim Srivastava would look into cases involving activities of different militant outfits besides collecting relevant records and other materials connected with militants.
<><><>
The monsoon session of Madhya Pradesh Assembly will begin from tomorrow. The twelve day session will have in all ten sittings. The state government will table its first supplementary budget for the current financial year and about half a dozen bills during the session.
<><><>
Madhya Pradesh Tourism Department has launched its caravan services in order to promote tourism and to provide top end services to tourists. More from our Correspondent:
The well designed caravan has studio style bedroom, washroom, LCD TV, DVD player microwave oven and refrigerator stocked with snacks, cold drinks and mineral water. According to Vivek Mathur, Regional Manager MP Tourism, Indore, the aim of this service is to give tourists the opportunity to avail a high quality travel services. He said that MP Tourism is going all out to attract more tourists to the state by providing them good facilities. The different packages on offer include a Bhopal-Pachmarhi package of 2 nights and 3 days for 14 thousand 500 rupees.The popular Bhopal-Sanchi-Udaigiri day tour is available for 5 thousand 500 rupees . Sunil Kumar Tiwari/ AIR News Indore
 <><><>
West Indies will resume at the over night score of 224 for six on the final day of the third test against India in Dominica today. West Indies have a lead of just 81 runs with four second-innings wickets in hand. Harbhajan Singh bagged three wickets and Praveen Kumar two. The scores so far : West Indies 204 and 224 for 6.
India 347
India lead the three test series 1-0.
<><><>
Rain and thunder showers lashed many parts of western Uttar Pradesh and some parts of eastern Uttar Pradesh in last twenty four hours. According to agency reports four people have lost their lives due to lightning in different parts of state.
<><><>
In Uttrakhand, Gangtori-Yamunotri route has been blocked at different places due to landslide following rain. However, Badrinath route is re-opened which was earlier block at Lambagarh in Chamoli District. Meanwhile, rain lashed several places in the State this afternoon. More from our correspondent:
As per reports, national highways leading to Gangotri and Yamunotri shrines have been blocked at Nalupani and Chatanga in Uttarkashi district due to landslides following the intermittent rains today. However Badrinath route has been opened in the day which was closed earlier because of frequent landslides. Meanwhile heavy rains have caused damaged to tomato and capsicum crops in Pauri Garhwal district. According to met department moderate to rather heavy rain and thunder shower likely at few places in Garhwal region, especially in Uttarkashi, Tehri, Pauri, Hridwar and Dehradun during next 24 hours. Raghwesh Pandey, AIR News, Dehradun.
<><><>
It has been a cool Sunday for Delhiites as a steady morning drizzle drenched the capital today, bringing down the temperature. Intermittent rain continued to lash the national capital since morning and brought with it water logging and traffic jams.
10.07.2011
समाचार संध्या
2045

मुख्य समाचार : -.
  • उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के मलवां में आज कालका जाने वाली हावड़ा कालका एक्सप्रेस रेल दुर्घटना में कम से कम 27 यात्रियों की मृत्यु और एक सौ पचास घायल। सेना और और वायु सेना राहत कार्यों में जुटी।
  • रेलवे ने मृतकों के परिवारों को पांच-पांच लाख रुपए की अनुग्रह राशि की घोषणा की। कई ट्रेनों के मार्ग बदले।
  • सरकार ने कहा कि वह आम आदमी को किफायती, सतत और स्वच्छ बिजली आपूर्ति के लिए वचनबद्ध।
  • डोमिनिका में वेस्टइंडीज के साथ अंतिम क्रिकेट टैस्ट मैच में भारत मजबूत स्थिति में और
  • जापान में एशियाइ एथलिटिक्स चैम्पयनशिप में भारत ने एक रजत और दो कांस्य पदक जीते।
--------
उत्तरप्रदेश में फतेहपुर जिले में मलवां रेलवे स्टेशन के पास आज तीसरे पहर कालका जाने वाली हावड़ा-कालका एक्सप्रैस रेलगाड़ी की दुर्घटना में कम से कम 27 यात्रियों की मृत्यु हो गई और डेढ़ सौ घायल हो गए। रेलवे प्रवक्ता ने हमारे इलाहाबाद संवाददाता को बताया कि गाड़ी का इंजन, पैन्ट्री वैन और पंद्रह डिब्बे दोपहर करीब सवा 12 बजे पटरी से उतर गए। बोगियों में फंसे यात्रियों को निकालने के लिए बचाव कार्य जारी है। वरिष्ठ रेलवे और प्रशासनिक अधिकारी बचाव और राहत कार्यों की निगरानी के लिए घटना स्थल पर पहुंच गए हैं। दो डिब्बे एस-1 और एस-2 बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुए हैं और इनमें कई यात्री फंसे हुए हैं। बचाव दल डिब्बों को काटकर यात्रियों को निकालने की कोशिश कर रहे हैं। इलाहाबाद से बचाव दल के साथ गए वायुसेना के दो हैलीकाप्टर भी बचाव कार्य में लग गए हैं। सेना के दो दल भी राहत और बचाव कार्य में लगे हुए हैं। कानपुर और इलाहाबाद से दो राहत रेलगाड़ियां दुर्घटनास्थल पर पहुंच गई है।
रेल दुर्घटना में मारे गये लोगों की संख्या अभी और बढ़ सकती है, क्योंकि तमाम रेल यात्री गंभीर रूप से घायल हैं। कालका मेल के साथ हुए इस हादसे में कुल 15 डिब्बे पटरी से उतर गये जिनमें 6 वातानुकुूलित और 5 शयनयान श्रेणी के डिब्बे शामिल हैं। कई डिब्बे बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हैं और स्वीपर डिब्बों में अभी भी बहुत से यात्री फंसे हुए हैं। युद्ध स्तर पर चलाये जा रहे राहत और बचाव कार्य में भारतीय वायु सेना के हेलीकाप्टर भी मदद कर रहे हैं। गंभीर रूप से घायलों को हेलीकाप्टर के जरिये कानपुर के अस्पतालों में ले जाया जा रहा है। नागरिक प्रशासन और रेलवे के बचाव दल के साथ -साथ सेना के इंजीनियरों और डाक्टरों का दल भी दुर्घटनास्थल पर बचाव अभियान में शामिल हैं। प्रशासन ने सहायता के लिए आस-पास के जिलों से पुलिस और पीएसी की अतिरिक्त टीमें बुला ली हैं। उत्तर मध्य रेलवे के प्रवक्ता के अनुसार अभी भी दुर्घटना के सही कारणों का पता नहीं चल सका है। लेकिन उन्होंने तोडफोड की किसी संभावना से इंकार किया है। दुघर्टनाग्रस्त ट्रेन ड्राइवरों के हवाले रेलवे प्रवक्ता ने कहा है कि इस दुर्घटना के कारणों को समझपाने में अभी नाकाम हैं।
संजय प्रताप सिंह आकाशवाणी समाचार इलाहाबाद
पीड़ित रेल यात्रियों के संबंधियों के लिए हावड़ा और नई दिल्ली से भी दो रेलगाड़ियां घटनास्थल पर पहुंच रही है।
इस बीच, दिल्ली-हावड़ा मार्ग पर रेल यातायात में बाधा आई है। कई रेलगाड़ियों के मार्ग बदलकर उन्हें ऊंचाहार-लखनऊ मार्ग से चलाया जा रहा है। हावड़ा-दिल्ली मार्ग पर इलाहाबाद-कानपुर खंड पर रेल यातायात पूरी तरह से बंद है और करीब चालीस रेलगाड़ियां बदले हुए मार्गों से चल रही हैं। अब तक तीन रेलगाड़ियां रद्द की जा चुकी हैं। रेल प्रशासन ने दुर्घटना से संबंधित सूचना उपलब्ध कराने के लिए हेल्पलाइन खोल दी हैं, जिनके नंबर हैं -
हावडा का नम्बर है - 0 3 3 - 2 4 6 1 3 6 6 0
खुरजा के हेल्पलाइन नम्बर हैं - 0 5 7 3 8 - 2 5 3 0 8 4 तथा 2 5 3 0 8 5
कानपुर के लिए - 0 1 5 2 - 2 3 2 3 0 2 1 5 और
इलाहाबाद के लिए - 0 5 3 2 - 2 2 0 7 3 5 3
मिजर्+ापुर के लिए - 0 5 4 4 2 - 2 2 0 0 9 5 और 2 2 0 0 9 6 तथा 2 2 0 0 9 7
फतेहपुर का हैल्प लाइन नंबर - 0 5 1 8 0 - 2 2 2 0 2 5 है।
--------
प्रधानमंत्री ने दुर्घटना में मारे गए लोगों के प्रति गहरा शोक व्यक्त किया है। डॉक्टर मनमोहन सिंह ने रेल राज्यमंत्री मुनियप्पा और रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष से बात की और उन्हें राहत तथा बचाव के लिए हरसंभव सहायता उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। रेल राज्यमंत्री मुकुल रॉय ने मृतकों के आश्रितों को पांच-पांच लाख रुपये और गंभीर रूप से घायलों को एक-एक लाख रुपये तथा मामूली रूप से घायलों को 25-25 हजार रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है।
--------
यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भी मलवां स्टेशन के पास हुई रेल दुर्घटना में मरने वालों के प्रति गहरा दुःख व्यक्त किया है। श्रीमती गांधी ने प्रशासन से तुरंत राहत और बचाव उपाय शुरू करने का आग्रह किया है।
--------
सरकार ने कहा है कि वह आम आदमी को किफायती, सतत और स्वच्छ बिजली आपूर्ति के लिए वचनबद्ध है। केंद्रीय विद्युतमंत्री सुशील कुमार शिंदे ने कहा है कि उनका मंत्रालय इस दिशा में पूरे प्रयत्न कर रहा है। दूरदर्शन समाचार से बातचीत में उन्होंने दोहराया कि देश के प्रत्येक गांव में 2012 तक बिजली पहुंचाने के संशोधित लक्ष्य को हासिल करने की दिशा में काम सही चल रहा है। श्री शिंदे ने यह भी आशा व्यक्त की कि एन.टी.पी.सी. को जल्द ही उन कोयला ब्लॉकों का दोबारा आवंटन कर दिया जाएगा, जिन्हें हाल ही में रद्द कर दिया गया था। उन्होंने बताया कि इस मामले की जानकारी प्रधानमंत्री को दे दी गई है और उन्होंने वित्तमंत्री प्रणब मुखर्जी की अध्यक्षता में मंत्री समूह का गठन किया है। बिजली मंत्री ने कहा कि कोयला ब्लॉकों के दोबारा आवंटन के बारे में फैसला शीघ्र कर लिया जाएगा।
--------
केन्द्र सरकार रियल एस्टेट क्षेत्र में उपभोक्ताओं को धोखाधड़ी से बचाने के लिए संसद के मानसून सत्र में विधेयक लायेगी। सूत्रों के अनुसार आवास और गरीबी उन्मूलन मंत्रालय द्वारा तैयार रियल एस्टेट नियमन और विकास विधेयक 2011 में योजनाबद्ध विकास और लोगों के हितों की रक्षा के लिए प्रावधान किया गया है। हमारे संवाददाता के अनुसार इस क्षेत्र में धोखाधड़ी समाप्त करने के लिए पारदर्शी व्यवस्था लागू करने की दिशा में यह विधेयक महत्वपूर्ण है।
--------
तमिलनाडु में दिलशान की हत्या के आरोपी सेवानिवृत्त सैन्य अधिकारी लेटिनेंट कर्नल कंडासामी रामराजन को आज चेन्नई की एक अदालत में पेश किया गया अदालत ने उसे 22 जुलाई तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। उन्होंने अपराध कबूल कर लिया है। दिलशान की हत्या की तफतीश में पुलिस की अपराध शाखा को कल महत्वपूर्ण कामयाबी हाथ लगी थी।
अतिरित पुलिस महानिदेशक सेकर ने बताया कि अपराध में इस्तेमाल हथियार को पुलिस ने बरामद कर लिया है।
तेरह साल के मासूम बच्चे दिलशान को पिछले रविवार को उस समय गोली मार दी गई थी जब वह सैन्य परिसर में बिना अनुमति के घुस गया था।
--------
टू-जी घोटाले से जुड़े कई मामलों पर सुप्रीम कोर्ट में कल सुनवाई होगी। इनमें 2001 से पहले के स्पेक्ट्रम आवंटन को भी सीबीआई जांच के दायरे में लाने और जांच में कथित हस्तक्षेप के लिए सहारा समूह के प्रमुख के खिलाफ अवमानना की कार्यवाही से जुड़े मामले शामिल हैं। न्यायमूर्ति जी एस सिंघवी और ए के गांगुली की पीठ दूरसंचार क्षेत्र में 2001 से पहले हुई गैर-कानूनी कार्रवाइयों और अनियमितताओं की सीबीआई से जांच कराने की मांग को लेकर एक गैरसरकारी संगठन की याचिका पर सुनवाई करेगी।
--------
बंगलादेश में आज पुलिस और 12 इस्लामी दलों के कार्यकर्ताओं के बीच हिंसक झड़पों में कुछ पुलिसकर्मियों सहित करीब सौ लोग घायल हुए और सौ से अधिक लोगों को हिरासत में लिया गया है। यह पार्टियां आज सुबह से ही तीस घंटे की देशव्यापी हड़ताल पर हैं। यह दल पन्द्रहवें संशोधन के तहत संविधान में महिला विकास की राष्ट्रीय नीति को शामिल करने के विरोध में प्रदर्शन कर रहे थे। इन पार्टियों का कहना है कि यह संशोधन कथित रूप से कुरान विरोधी हैं। हमारे संवाददाता ने बताया कि हड़ताल के दौरान किसी अप्रिय घटना को रोकने के लिये ढ़ांका की सड़कों पर दस हजार से अधिक पुलिसकर्मी गश्त कर रहे हैं।
इस्लामिक पार्टियों की तीस घंटे की हड़ताल के पहले दिन आज पार्टी कार्यकर्त्ताओं और पुलिस के बीच कई हिंसक झड़पे हुईं। नारायणगंज में इस्लामिक पार्टी कार्यकर्त्ताओं ने ढाका- चटगांव राजमार्ग बंद करने की कोशिश की और वाहनों को नुकसान पहुंचाया। इस हड़ताल से दो दिन पहले बंगलादेश नेशनलिस्ट पार्टी और उसके सहयोगी दल भी 48 घंटे की हड़ताल कर चुके है। बंगलादेश नेशनलिस्ट पार्टी ने संविधान के 15वें संशोधन के जरिये काम चलाऊ सरकार की व्यवस्था समाप्त करने के खिलाफ यह हड़ताल की थी। देश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने हड़ताल के आयोजन के लिए इस्लामिक पार्टियों की आलोचना की है।
ढाका से सेंथिल राजन की रिपोर्ट के साथ दिल्ली से मैं आशुतोष जैन
--------
न्यूयार्क टाइम्स में छपी एक खबर के अनुसार अमरीका पाकिस्तान को दी जाने वाली लाखों डालर की सहायता राशि पर रोक लगाने जा रहा है। यह कदम अमरीकी सैनिक प्रशिक्षकों को वहां से हटाने के सबक के तौर पर उठाया जा रहा है। अमरीका के इस कदम से पाकिस्तान को उपकरणों और सैनिक सहायता के रूप में मिलने वाली करीब अस्सी करोड़ डॉलर की सहायता पर रोक लग सकती है। यह राशि पाकिस्तान को सुरक्षा सहायता के रूप में अमरीका की ओर से दी जाने वाली दो अरब डॉलर की वार्षिक सहायता की एक-तिहाई से अधिक है।
--------
अफगानिस्तान के विभिन्न भागों में नाटो के तीन सैनिक मारे गये हैं। काबुल में जारी विज्ञप्ति के अनुसार देश के दक्षिणी क्षेत्र में एक बम विस्फोट में एक सैनिक मारा गया। दक्षिण और पूर्वी अफगानिस्तान में उपद्रवियों के हमले में अन्य दो सैनिक मारे गये।
--------
रूस में एक यात्री जहाज के वोल्गा नदी में डूब जाने से दो लोग मारे गए हैं और 81 अन्य लापता बताए जा रहे हैं। जहाज में चालक दल के 22 सदस्यों सहित कुल एक सौ सत्तावन लोग सवार थे।
-------
डोमिनिका में भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे तीसरे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट मैच के अंतिम दिन वेस्टइंडीज ने दूसरी पारी में .....8..... विकेट पर ......278....... रन बना लिए हैं। शिवनारायण चंद्रपॉल ..101........... रन बनाकर खेल रहे हैं। भारत की पहली पारी के 347 रन के आधार पर वेस्टइंडीज को ....135....... रन की बढ़त हासिल हो चुकी है। भारत की ओर से हरभजन सिंह ने अब तक चार और प्रवीण कुमार ने दो विकेट हासिल किए हैं। तीन मैचों की श्रृंखला में भारत एक-शून्य की बढ़त बनाए हुए है।
जापान के कोबे शहर में खेली गई 19वीं एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप के अंतिम दिन आज भारत ने एक रजत और दो कांस्य पदक हासिल किये। सुधा सिंह ने तीन हजार मीटर स्टीपल चेज+ इवेंट में रजत, महिला और पुरुष वर्ग की 800 मीटर दौड़ में टिंटू लुका और घमंडा राम ने कांस्य पदक हासिल किये। प्रतियोगिता में भारत ने एक स्वर्ण, दो रजत और आठ कांस्य पदक हासिल किये। भारत कुल 11 पदकों के साथ तालिका में आठवें स्थान पर रहा।
इटली के तुरीन में खेली गई विश्व तीरंदाजी चैंपियनशिप की रिकर्व स्पर्धा में भारतीय महिला टीम ने रजत पदक हासिल किया है। फाइनल में दीपिका कुमारी, एल. बोम्बालया देवी और चेक्रोवोलू स्वूरो की तिकड़ी को इटली से 210 के मुकाबले 207 अंको से हार का सामना करना पड़ा।
पहली बार फाइनल खेल रही भारतीय तिकड़ी ने खेल के आधे समय तक बढ़त बनाई हुई थी। लेकिन अंतिम चरण में वह नज+दीकी अंतर से पराजित हुई।
--------
उत्तरा खण्ड में भूस्खलन और बारिश की वजह से गंगोत्री-यमुनोत्री मार्ग कई जगहों पर बाधित हो गया है और ब्यौरा हमारे संवाददाता से।
आज बारिश की वजह से गढवाल मंडल में बाधित ज्यादातर सड़के खुल गई हैं। ताजा सूचना के अनुसार गंगोत्री मार्ग आज नालूपानी के निकट भूस्खलन के कारण अभी बंद है जबकि रूकरूक हो रहे भूस्खलन से बाधित यमुनोत्री और बंद्रीनाथ मार्ग पर आवागमन सुचारू होने की खबर है। इस बीच प्रदेश में बारिश के कारण रह रहकर बाधित हो रहे सड़क संपर्क को बहाल रखने के लिए सीमा सड़क संगठन और लोकनिर्माण विभाग जुटा हुआ है।
राघवेश पांडेय आकाशवाणी समाचार देहरादून
उत्तर प्रदेश के कई भागों में भी जमकर बारिश हुई है।
दिल्ली में आज हुई वर्षा से तापमान में गिरावट आई, जिससे लोगों को उमस से राहत मिली।
--------
असम विधानसभा का बजट सत्र कल शुरू हो रहा है। यह 20 जुलाई तक चलेगा। प्रदेश के मुख्यमंत्री तरूण गोगोई सत्र के पहले दिन वित्तीय वर्ष 2011-12 का पूर्ण बजट पेश करेंगे।
--------
मध्यप्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र कल शुरू हो रहा है। सत्र के दौरान चालू वित्त वर्ष के लिए अनुपूरक बजट सहित करीब आधा दर्जन विधेयक पेश किये जायेंगे।
--------
आकाशवाणी के समाचार सेवा प्रभाग द्वारा कल सोमवार को प्रसारित किये जाने वाले कार्यक्रम 'पब्लिक स्पीक' का विषय है - प्राथमिक चिकित्सा देखभाल सुविधाओं में सुधार की आवश्यकता। यह कार्यक्रम एफ एम गोल्ड पर रात साढ़े नौ बजे से प्रसारित किया जायेगा। श्रोता टेलीफोन नम्बर : 2 3 3 1 4 4 4 4 पर सवाल पूछ सकते हैं। यह कार्यक्रम दूरदर्शन डीटीएच-डीडी डायरेक्ट प्लस पर भी उपलब्ध रहेगा।
NEWS AT NINE

 2100 HRS
10 July, 2011
THE HEADLINES:  
  • At least 27 passengers killed and 150 injured as the Kalka-bound Howrah-Kalka Express derailed at Malwa in Fatehpur District of Uttar Pradesh today.
  • Army and Air Force join rescue operations.
  • Railways announce five lakh rupees ex-gratia to the families of the killed; Several trains diverted.
  • Government says, it is committed to provide affordable, sustainable and clean electricity to the common man.
  • India in a commanding position in the final test against West Indies in Dominica.
  • India bag a silver and two bronze in the Asian Athletics Championship in Japan.
<><><>
In Uttar Pradesh, at least twenty seven passengers have been killed and 150 injured when the Kalka-bound Howrah Kalka Express train derailed this afternoon near Malwan Railway Station in Fatehpur District. Railway spokesman told our Allahabad correspondent that the engine, the pantry van and 15 coaches of the train derailed at around 12.15 p.m. Rescue operations are on to help passengers trapped in the mangled coaches of the derailed train. Senior railway and civil officials have reached the spot to monitor rescue efforts. 
Two coaches S-1 & S-2 are badly damaged and many passengers are still trapped in these coaches.  Rescue teams are trying to cut open the coaches to rescue the passengers. 
Two Indian Air Force Helicopters with teams from Allahabad have joined the ongoing rescue efforts at the Fatehpur accident site.  Two Army teams are also engaged in relief and rescue operations at the accident site. Seriously injured persons are being taken to Kanpur hospital by Air Force helicopters. Several injured have been admitted to the community Health Centre in Malwan and the Fatehpur district hospital. The cause of the incident is not yet known.
Two relief trains have also arrived at the accident site from Kanpur and Allahabad.  Two special trains for the relatives of the affected train passengers from Howrah and New Delhi are also arriving at the accident site.  The trains will leave the stations at 7:30 pm in evening from both the stations.  A special enquiry counter has been opened at the Howrah station.  Besides three help lines have also started functioning at Howrah, Sealdh and Asansol. Up Howrah-Delhi Janata Express and Kolkata - Delhi Lalquila Express have been cancelled.
Rail traffic has been disrupted along the Delhi-Howrah route and several trains have been diverted through the Ulchahar - Lucknow route. Ten trains have been cancelled so far.            
The Railway authorities have set up helplines to provide information relating to the accident. The numbers are
Howrah :033-24613660 
Kanpur :0512-2323015, also 16 and18
Allahabad :0532-2207353
Mirzapur 05442 220095,96,97
Fatehpur-05180-222025.   
<><><>
Government says, it is committed to provide affordable, sustainable and clean electricity to the common man. Union Power Minister Sushil kumar Shinde said, his Ministry is working hard so that the common man gets a steady supply of electricity. Talking to DD News, he reiterated that the revised target of electrifying every village in the country by 2012 is on the track.
 Mr Shinde also expressed the hope that the coal blocks allocated to NTPC which were recently cancelled, will be re-allocated to the corporation soon. He said, the matter has been brought to the notice of the Prime Minister and he has formed a GoM under the Chairmanship of Finance Minister Pranab Mukherjee to consider the matter and a decision will be taken soon.
<><><>
The Centre is likely to introduce a Bill in the monsoon session of Parliament to protect consumers' interests against dubious operators in the real estate sector. Our Correspondent quoting sources, reports that the Real Estate (Regulation and Development) Bill 2011, prepared by the Housing and Poverty Alleviation Ministry, intends to promote planned development of real estate and protection of public interest among others.
According to the draft, developers will need to make public disclosures related to land title, project completion date and other relevant scheme details on the website of the proposed regulatory authority. The promoters will also have to register themselves with the regulatory authority.
<><><>
The Solicitor General of India, Gopal Subramaniam today met President Mrs. Pratibha Devisingh Patil amidst reports that he may step down from his post. Yesterday, Law and Justice Minister M Veerapa Moily is understood to have rejected the resignation offered by Mr Subramaniam. Our Correspondent quoting sources, reports that Mr Subramaniam was upset at the Telecom Ministry's move to hire a private lawyer to represent the ministryin the 2G case.
                                                   <><><>                                  
Union Finance Minister Pranab Mukherjee today said that higher education has a crucial role in bringing revolutionary change in the society. Delivering his address in the first convocation of Central University of Koraput in Odisha, he said, the foremost challenge in the higher education sector in the country is also to bring about equity and quality.
<><><>
In Karnataka, JD(S) leader H D Kumaraswamy today ended his two-day-old indefinite fast to demand a CBI probe into ruling BJP's allegation that he and his family had amassed illegal wealth of  1,500 crore rupees. He said, he was doing so bowing to the directives of his party and its workers.         
Earlier, a three-member Ministers team called on Kumaraswamy and handed over a letter to him from Chief Minister Yeddyurappa, requesting him to call off the fast.
                                                   <><><>
In Russia, at least two people were killed and 81 others missing when a passenger ship with 157 people on board, including 22 crew, sank today in river Volga in the east-central republic of Tatarstan. The Bulgarian passenger ship was reportedly on a cruise from the ancient city of Bulgar to the Tatarstan capital Kazan with tourists, when it sank. The rescuers emergency situations ministry  have rescued 74 people.
 Interfax news agency reported, that the fate of others are still unknown as a massive rescue operation, involving helicopters is underway.
                                                      <><><>
In Bangladesh, nearly 100 people including some policemen have been injured and more than 100 detained following violent clashes between police and activists of 12 Islamic parties who are organising a countrywide 30-hour hartal from today morning. The parties have called the hartal protesting against the the 15th amendment and the National Women’s development policy which they alleged is against the Holy Quran. The main opposition party, the BNP and its ally Jamaat-e-Islami have extended support to the shut down programme. With activists of the Islamic parties taking to the streets and blocking the highways on the outskirts of Dhaka and other parts of the country, police had to resort to lathi charge, firing of tear gas shells and rubber bullets to disperse the protestors which left several injured. Our Correspondent reports that more than 10,000 policemen were deployed on the streets of Dhaka to avoid any untoward incidents during the hartal hours.
<><><>
The New York Times today reported that the United States is suspending and, in some cases, cancelling millions of dollars of aid to the Pakistani military to chasten it for expelling American military trainers. About USD 800 million in military aid and equipment, or over one-third of the more than USD 2 billion in annual American security assistance to Pakistan, could be affected. The newspaper reports quoted half a dozen officials from the US Congress, the Pentagon and the administration.
<><><>
In London, readers trooped into corner shops at the crack of dawn today to pick up the last and special edition of the 168-year-old 'News of the World' tabloid, which was abruptly closed down this week amidst allegations of phone-hacking. Priced at one pound, the collector's edition described itself on the cover as 'The world's greatest newspaper, 1843-2011,' and signed off with the simple words: 'Thank you & goodbye' against a collage of its well known past front pages. Given the wide interest sparked off by the phone-hacking row, newspaper vendors had ordered extra copies for sale.
<><><>
In Tamil Nadu, the retired Lt. Col. Kandasamy Ramarajan, accused in Dilshan murder case, was produced before a Metropolitan Magistrate today and was remanded to judicial custody till the 22nd of this month. The arrested official who had confessed to the crime, has been lodged in Puzhal Prison near Chennai. The Crime Branch had a breakthrough in Dilshan’s case last night after the investigations led to zeroing in on the retired official.
The Additional Director General of Police, CB-CID, Mr. Sekar told newspersons that the Police had recovered the weapon which was used in the crime. The 58 years old Lt. Colonel had served as an Assistant Engineer in the maintenance unit of small weapons and had retired from service on April 30. The ADGP also clarified that the official had been staying in the Old Fort Glacis Army Officers Enclave as he had to settle the pension papers and other retirement formalities.
The ADGP also clarified that the official had been staying in the Old Fort Glacis Army Officers Enclave as he had to settle the pension papers and other retirement formalities. 13 year old Dilshan was shot last sunday when he had trespassed into the enclave.
<><><>
In Maharashtra, the mortal remains of the departed senior social worker Sadhana Amte, wife of the Magsaysay Award winner late Baba Amte, were laid to rest at Anandwan premises in Warora taluka of Chandrapur district this morning. The burial took place after paying homage, the gathering bid tearful adieu to the Sadhana Amte,  the epitome of compassion and mother-figure for followers. Her body was buried close to the memorial of her husband. Sadhana Amte had passed away yesterday after prolonged illness. She was 86.  She is survived by sons Dr Vikas, and Magsaysay Award winner Dr Prakash Amte. 
<><><>
Rain and thunder showers lashed  many parts of western Uttar Pradesh and some parts of eastern Uttar Pradesh in last twenty four hours. According to Met department, Kanpur received 49 mm rain fall and Aligarh about 30 mm.   According to agency reports four people have lost their lives due to lightning in different parts of state.
 In Uttrakhand, Gangtori-Yamunotri route has been blocked at different places due to landslide following rain. However, Badrinath route is re-opened which was earlier block at Lambagarh in Chamoli District. Meanwhile, rain lashed several places in the State this afternoon. 
                                                    <><><>
In the third and final Cricket Test against India in Dominica, resuming the final day's play at their overnight second innings score of 224 for Six, West Indies were 280 for 8 a short while ago.  Shivnaraine Chanderpaul recorded his 23rd Test century and also the sixth against India
India are well placed in the match as they had secured a first innings lead of 143 runs, when they made 347 in reply to the hosts' score of 204. 
<><><>
In the Asian Athletics Championships in Kobe, Japan, India have finished eighth with a total of 11 medals.   On the final day of the event today,  Asian Games gold medallist Sudha Singh settled for a silver while Tintu Luka and Ghamanda Ram won a bronze each. Sudha, bidding to become the first woman to win both Asian Games and Asian Championships, clocked 10 minutes, zero eight point five two seconds in the 3000 metre steeplechase. Tintu Luka finished third in 800 metres race.      
Ghamanda Ram bagged his bronze in men's 800 metres.      
India ended the four-day meet with one gold, two silver and eight bronze.
<><><>