- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय जनता पार्टी सांसदों से डिजिटल तकनीक के जरिए जनता तक पहुंचने को कहा। इसे पारदर्शी और प्रतिक्रिया लेने वाला बताया।
- राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने कहा - अनेकता में एकता भारत की सबसे बड़ी शक्ति।
- गुजरात विधानसभा ने पशु संरक्षण संशोधन विधेयक निर्विरोध पारित। गायों की तस्करी और गौवध के खिलाफ कड़े प्रावधान।
- उच्चतम न्यायालय ने 20 हजार तक की आबादी वाले क्षेत्रों में राष्ट्रीय राजमार्ग से शराब की दुकानों की दूरी को 500 मीटर से घटाकर 220 मीटर किया।
- देश की अर्थव्यवस्था में आठ प्रमुख क्षेत्रों में वृद्धि दर पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष फरवरी में एक प्रतिशत कम।
- पाकिस्तान में उत्तरी पश्चिमी जनजातीय बहुल प्रांत के भीड़भाड़ वाले बाजार में एक कार बम विस्फोट में 25 लोगों की मौत। 65 घायल।
- इंडियन सुपर सीरीज बैडमिंटन टूर्नामेंट में पी. वी. सिंधू, सानिया नेहवाल को कड़े मुकाबले में हराकर सेमीफाइनल में।
--------------------------
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारतीय जनता पार्टी सांसदों से जनता से संपर्क करने के लिए डिजिटल तकनीक का उपयोग करने को कहा है। उन्होंने कहा है कि सोशल मीडिया और मोबाइल फोन ने संचार का तरीका ही बदल दिया है। छह राज्यों के सांसदों के साथ बैठक में श्री मोदी ने कहा कि सांसदों और जन प्रतिनिधियों को सरकार के विकास कार्यक्रमों के लिए सोशल मीडिया के प्रारूपों का इस्तेमाल सक्रियता से करना चाहिए।
श्री मोदी ने प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना और मनरेगा के बारे में भी चर्चा की और सांसदों से इनका भरपूर प्रचार करने को कहा। उन्होंने सांसदों से विभिन्न राज्यों की सांस्कृतिक और सामाजिक विशेषताओं के बारे में भी लोगों को जागरूक बनाने को कहा।
--------------------------
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी स्मार्ट इंडिया हैकॉथान के प्रतिभागी विद्यार्थियों को कल वीडियो कांफ्रेंस के जरिए सम्बोधित करेंगे। हैकॉथान का उददेश्य युवाओं विशेषकर इंजीनियरिंग के विद्यार्थियों को लीक से हट कर सोचने की क्षमता और नवाचार को प्रोत्साहन देना है। यह विश्व का सबसे बड़ा हैकॉथान है।
--------------------------
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने कहा है कि अनेकता में एकता भारत की बहुत बड़ी शक्ति है। श्री मुखर्जी ने कहा कि देश में विभिन्न जाति और समुदाय के लोगों की भारतीय संविधान और तिरंगा ध्वज में गहरी आस्था है। गुवाहाटी में नमामी ब्रह्मपुत्र उत्सव का उदघाटन करते हुए राष्ट्रपति ने कहा कि हमारे देश के लोगों की रगों में सहिष्णुता है। उन्होंने कहा कि नदियां सभ्यताओं की वाहक होती हैं। ब्रह्मपुत्र के तट के किनारे पूर्वोत्तर भारत की संस्कृति और अर्थव्यवस्था पनपी है।
--------------------------
अर्थव्यवस्था के आठ प्रमुख क्षेत्रों की वृद्धि दर फरवरी में गिरकर एक प्रतिशत रह गई है। कच्चे तेल, प्राकृतिक गैस, रिफाइनरी उत्पाद, उर्वरक, सीमेन्ट और बिजली के क्षेत्रों में गिरावट की वजह से ऐसा हुआ है। वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार पिछले वर्ष इसी अवधि में आठ बुनियादी क्षेत्रों की वृद्धि दर नौ दशमलव चार प्रतिशत थी।
इन प्रमुख क्षेत्रों का कुल औद्योगिक उत्पादन में योगदान 38 प्रतिशत है। अप्रैल से फरवरी तक की अवधि में इन क्षेत्रों में चार दशमलव चार प्रतिशत की वृद्धि हुई है। इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में यह वृद्धि दर साढ़े तीन प्रतिशत थी।
--------------------------
गुजरात विधानसभा में आज पशु संरक्षण संशोधन विधेयक 2017 विपक्ष की गैर-मौजूदगी में सर्वसम्मति से पारित कर दिया गया। विधेयक में गौवध और बूचड़खानों के लिए गायों को लाने ले जाने पर सजा के कड़े प्रावधान हैं। प्रावधानों के अनुसार सरकारी प्रशासन द्वारा जारी परमिट पर ही गायों को एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाया जा सकेगा। लेकिन रात के समय परमिट के बावजूद गायों को लाने ले जाने की अनुमति नहीं होगी। गौवध के लिए दोषी पाए जाने पर अधिकतम दस साल की कैद का प्रावधान है।
--------------------------
उच्चतम न्यायालय ने राष्ट्रीय और राज्यों के राजमार्गों के 500 मीटर दायरे में शराब की दुकानें न खोलने के अपने पहले के निर्णय में संशोधन किया है। न्यायालय ने 20 हजार तक की जनसंख्या वाले क्षेत्रों के लिए यह दूरी घटाकर 220 मीटर कर दी है।
प्रधान न्यायाधीश न्यायमूर्ति जे एस खेहर की अध्यक्षतावाली पीठ ने यह स्पष्ट किया कि शेष अन्य इलाकों के लिए उसका पिछले वर्ष 15 दिसम्बर का आदेश यथावत लागू रहेगा। जिसके तहत राष्ट्रीय और राज्यों के राजमार्गों के 500 मीटर दायरे में शराब की दुकाने नहीं खोली जा सकेंगी।
न्यायालय ने स्पष्ट किया है कि जो लाइसेंस 15 दिसम्बर से पहले जारी किए गए हैं, वे इस वर्ष 30 सितम्बर तक जारी रहेंगे। शेष शराब की दुकानों को कल से बंद करना होगा।
--------------------------
लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन बंगलादेश की राजधानी ढाका में कल से शुरू हो रहे अंतर संसदीय संघ आई पी यू के 136वें अधिवेशन में भाग लेने के लिए रवाना हो गई है। उनके साथ नौ सांसदों का एक प्रतिनिधिमंडल भी गया है। लोकसभा के महासचिव अनूप मिश्रा भी साथ गये हैं।
पाकिस्तान ने बंगलादेश पर दुष्प्रचार करने का आरोप लगाते हुए इस सम्मेलन में भाग न लेने की घोषणा की है। पाकिस्तान द्वारा 1971 के मुक्ति संग्राम के दौरान जमाते-ए-इस्लामी के नेताओं को युद्ध अपराध के लिए मौत की सजा दिये जाने पर व्यक्त प्रतिक्रिया की बंगलादेश ने आलोचना की है।
--------------------------
नोटबंदी के बाद किसानों की कर्ज माफी का कोई प्रस्ताव सरकार के पास नहीं है। कृषि, सहकारिता और किसान कल्याण मंत्री पुरूषोत्तम रूपाला ने आज राज्यसभा में एक लिखित उत्तर में बताया कि किसानों के लिए विशेष पैकेज घोषित करने का कोई प्रस्ताव नहीं है। उन्होंने कहा कि सरकार खेती को व्यवहारिक रूप से लाभप्रद बनाने के लिए किसानों के कल्याण पर जोर दे रही है।
--------------------------
सरकार ने आज व्यक्तिगत करदाताओं के लिए आकलन वर्ष 2017-18 के वास्ते सरलीकृत नया सरल आयकर रिटर्न फार्म अधिसूचित किया है। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ने जानकारी दी कि ये विवरणी सिर्फ एक ही पृष्ठ की है और इसका नाम सहज रखा गया है। फार्म कोई भी ऐसा व्यक्तिगत करदाता इस्तेमाल कर सकता है जिसकी आय 50 लाख रूपये है। यह आमदनी वेतन, एक आवासीय संपत्ति और ब्याज समेत अन्य स्रोतों से हो सकती है।
--------------------------
पाकिस्तान में उत्तर पश्चिमी अशांत कबायली इलाके खुर्रम एजेंसी के भीड़ भरे बाजार में एक कार बम विस्फोट में 25 लोग मारे गये हैं। विस्फोट से 65 अन्य लोग घायल हुए हैं। पाकिस्तान तालिबान से अलग हुए गुट जमात-उल-एहरात ने हमले की जिम्मेदारी ली है।
--------------------------
सी बी आई ने हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह और उनकी पत्नी के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के मामले में दिल्ली की विशेष अदालत में आज आरोप पत्र दाखिल कर दिया। इससे पहले दिल्ली उच्च न्यायालय ने उन्हें कोई राहत देने से इंकार कर दिया और उनकी पूछताछ या गिरफ्तारी पर लगी अंतरिम रोक हटा ली थी।
--------------------------
उधर, कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा है मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह को पद से नहीं हटाया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह राजनीतिक बदले की भावना से की गई कार्रवाई है।
--------------------------
पी. वी. सिंधू ने सायना नेहवाल को आज दिल्ली में इंडिया ओपन सुपर सीरीज बैडमिंटन टूर्नामेंट में 21-16, 22-20 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली। किसी भी अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट में सिंधू की सायना पर यह पहली जीत है। अंतिम चार में कल सिंधू का मुकाबला दक्षिण कोरिया की सुंग जी ह्यून से होगा। पुरूष वर्ग में समीर वर्मा की हार के साथ ही भारत की चुनौती समाप्त हो गई है। समीर को पुरूष सिंगल्स के क्वार्टर फाइनल में डेनमार्क के एंडर्स एंटोनसेन ने 22-24, 19-21 से हराया।
--------------------------
आर्थिक जगत की खबरों के साथ सोनू सूद:-
बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स दशमलव एक प्रतिशत की मंदी से 27 अंकों की मामूली गिरावट दर्ज करता हुआ 29 हजार 621 पर आ गया। नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी बिना किसी बदलाव के नौ हजार 174 पर बंद हुआ। अंतरबैंकिंग विदेशी मुद्रा बाजार में रूपया डालर के मुकाबले सात पैसे मजबूत हुआ और एक डालर की कीमत 64 रूपये 85 पैसे दर्ज हुई। जो रूपये का 17 महीने का ताजा उच्चतम स्तर है।
--------------------------
विमुद्रीकरण के दौरान जो भारतीय विदेश में थे, उनके लिए 500 और एक हजार रूपये के रद्द नोटों को बदलने की सीमित अवधि आज समाप्त हो गई। हालांकि, प्रवासी भारतीयों-एन आर आई के पास अभी भी तीन महीने की और अवधि बाकी है जिसमें वे प्रति व्यक्ति 25 हजार रूपये तक के नोटों की बदली कर सकते हैं। प्रवासी भारतीयों के लिए नोट बदली की ये सुविधा तीस जून तक उपलब्ध है।
--------------------------