- उच्चतम न्यायालय ने कहा-लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी और उमा भारती पर अयोध्या में विवादित ढांचा गिराए जाने के सिलसिले में आपराधिक साजिश का मुकदमा चलेगा। न्यायालय का प्रतिदिन सुनवाई का आदेश। दो वर्ष में कार्रवाई पूरी करने को कहा।
- मंत्रिमण्डल ने चुनावों के लिए नई पेपर ट्रेल मशीन खरीदने के निर्वाचन आयोग के प्रस्ताव को मंजूरी दी। राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को छोडकर अतिविशिष्ट व्याक्तियों के लाल बत्ती इस्तेमाल करने पर प्रतिबंध।
- चुनाव चिन्ह मामले में एआईएडीएमके पार्टी से निष्कासित नेता टीटीवी दिनाकरण के खिलाफ दिल्ली पुलिस का लुकआउट नोटिस।
- आयकर विभाग ने तमिलनाडु, कर्नाटक और केरल में कर चोरी मामले में 80 जगहों पर छापे मारे।
- सरकार विजय माल्या को भारत वापस लाने और उस पर मुकदमा चलाने के लिए सभी उपाय करेगी।
- हिमाचलप्रदेश के शिमला जिले के नेरवा में बस दुर्घटना में कम से कम 44 लोगों की मौत।
- आईपीएल क्रिकेट में आज सनराइज़र्स हैदराबाद का मुकाबला डेल्ही डेयरडेविल्स से।
-----
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी और उमा भारती सहित अन्य वरिष्ठ भाजपा नेताओं पर अयोध्या में विवादित ढांचा गिराए जाने के सिलसिले में आपराधिक साजिश का मुकदमा चलेगा। उच्चतम न्यायालय ने सीबीआई की ओर से दायर इस आशय की याचिका पर सुनवाई के बाद आज ये व्यवस्था दी। न्यायालय ने लाल कृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, उमा भारती और अज्ञात कार सेवकों पर दो अलग-अलग मामलों की संयुक्त सुनवाई का आदेश भी दिया। न्यायालय ने यह भी कहा कि मुकदमें की कार्रवाई दो वर्ष में पूरी हो जानी चाहिए।
न्यायमूर्ति पी सी घोष और न्यायमूर्ति आर एफ नरीमन की खंडपीठ ने व्यवस्था दी कि राजस्थान के राज्यपाल कल्याण सिंह को संवैधानिक संरक्षण प्राप्त है और उन पर तभी मुकदमा चल सकता है जब वह पद पर न रहें। 1992 में कल्याण सिंह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री थे। एक रिपोर्ट -
विनय कटियार, साध्वी रितंबरा, सतीश प्रधान, चम्पत राय बंसल, और स्वर्गीय गिरिराज किशोर को भी इस मामले में आपराधिक साजिश का सामना करना पड़ेगा। न्यायालय ने यह महत्वपूर्ण निर्देश दिया है कि रायबरेली और लखनऊ की सुनवाई अदालतों में चल रहे अलग-अलग मामलों पर लखनऊ न्यायालय में संयुक्त सुनवाई की जाएं। यह भी कहा गया है कि इस मामले का फैसला आने तक लखनऊ के सुनवाई न्यायाधीश का तबादला नहीं होना चाहिए। न्यायालय ने यह भी व्यवस्था दी कि जब तक सुनवाई न्यायाधीश को उचित कारण नहीं नजर आएगा, तब तक किसी भी पक्ष के अनुरोध पर सुनवाई नहीं टाली जाएगी और मुकदमे की सुनवाई प्रतिदिन होगी। न्यायालय ने सीबीआई को भी निर्देश दिया है कि वह सुनिश्चित करें कि बयान दर्ज कराने के लिए अभियोजन पक्ष के गवाह प्रतिदिन हर सुनवाई पर अदालत पहुंचे तथा मामले की सुनवाई आज से चार सप्ताह के भीतर शुरू होनी चाहिए। हालांकि न्यायालय ने स्पष्ट किया है कि इस मामले में कार्रवाई नए सिरे से शुरू नहीं होगी। उच्चतम न्यायालय ने निर्देश दिया है कि उसके आदेश का अक्षरश: पालन होना चाहिए और न्यायालय के निर्देशों का पालन न होने की जानकारी उच्चतम न्यायालय को देनी चाहिए। समाचार कक्ष से मैं मनीषा खन्ना।
छह दिसम्बर 1992 को विवादित ढांचा ढहाने से जुड़े दो अलग-अलग मामले दायर हुए थे।
-----
इस बीच, अयोध्या में विवादित ढांचा ढहाए जाने के संबंध में उच्चतम न्यायालय के फैसले पर प्रतिक्रिया में भारतीय जनता पार्टी ने कहा है कि वह फैसले का अध्ययन करने के बाद ही प्रतिक्रिया व्यक्त करेगी। आकाशवाणी से बातचीत में पार्टी प्रवक्ता जी.वी.एल. नरसिम्हा ने कहा कि शीर्ष न्यायालय का फैसला पार्टी और उसके नेताओं के लिए कोई धक्का नहीं है।
हमारे नेता के ऊपर जो मुकदमा चलाने के लिए जो कोर्ट का फैसला है हम कतई इसको भाजपा के लिए और हमारे नेता के लिए कोई सैटबैक नहीं मानते है और जब भी सुनवाई के बाद जब ये फैसला आएगा दो साल के बाद। ये हमारे नेताओं के पक्ष में आएगा। हमें विश्वास है।
पार्टी के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय ने नई दिल्ली में बताया कि पार्टी किसी पर भी कार्रवाई नहीं करेगी।
हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष जी सब लोग बैठकर इस पर विचार-विमर्श करेंगे और चूंकि यह आंदोलन भारतीय जनता पार्टी का था। ऐसा कोई अपराध नहीं हमारी नजर में कि जिस के ऊपर कोई कार्रवाई की जा सकें।
-----
केन्द्रीय मंत्री उमा भारती ने कहा है कि वे इस सिलसिले में मुकदमे का सामना करने के लिए तैयार है। सुश्री उमा भारती ने बताया कि पूरे मामले में अब तक कोई आरोप साबित नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि उन्हें राम मंदिर आन्दोलन का हिस्सा होने पर गर्व है। उन्होंने मंत्रिपरिषद से अपने इस्तीफे से इंकार किया।
-----
कांग्रेस ने फैसले का स्वागत किया है। पत्रकारों से बातचीत में पार्टी नेता कपिल सिब्बल ने कहा है कि न्याय दिलाने में यह फैसला बहुत मददगार साबित होगा।
-----
मंत्रिमण्डल ने नई पेपर ट्रेल मशीनें खरीदने के निर्वाचन आयोग के प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी। सूत्रों ने बताया कि हाल के विधानसभा चुनावों के बाद अनेक विपक्षी दलों ने मतदान पुष्टि पर्ची वाली मशीनें खरीदने की जोरदार मांग उठाई है। विपक्ष का आरोप था कि हाल के चुनाव में इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीनों के साथ छेड़छाड़ की गई थी। निर्वाचन आयोग ने विधि आयोग को इन मशीनों की खरीद के लिए फिर पत्र लिखा था।
-----
केन्द्र सरकार के मंत्री और अधिकारी पहली मई से अपने सरकारी वाहनों पर लाल बत्ती का प्रयोग नहीं कर सकेंगे। सूत्रों के अनुसार आज सवेरे केन्द्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में इस आशय का फैसला लिया गया। इसका उद्देश्य देश में अति विशिष्ट व्यक्तियों की संस्कृति समाप्त करना है। राष्ट्रपति, उप-राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, भारत के प्रधान न्यायाधीश और लोकसभा अध्यक्ष लाल बत्ती का इस्तेमाल करते रहेंगे।
-----
दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने एआईएडीएमके पार्टी से निष्कासित नेता टीटीवी दिनाकरण के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया है। सभी बंदरगाहों, हवाईअड्डों को सतर्क कर दिया गया है। आव्रजन अधिकारियों ने पुलिस को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं, क्योंकि दिनाकरण एक प्रवासी भारतीय है और देश से भाग सकते हैं।
दिल्ली पुलिस ने सोमवार को दिनाकरण के खिलाफ मामला दर्ज किया था। उन पर पार्टी के जब्त किए गए दो पत्तियों वाले चुनाव चिन्ह को प्राप्त करने के लिए निर्वाचन आयोग के अधिकारियों को 50 करोड़ रुपये की रिश्वत देने का आरोप है।
-----
आयकर विभाग ने तमिलनाडु, कर्नाटक और केरल में कर चोरी के सिलसिले में करीब अस्सी जगहों पर छापे मारे हैं। अधिकारियों ने बताया कि चेन्नई की एक चिटफंड कंपनी और उसकी सहयोगी कंपनियों के तमिलनाडु में 43, केरल में 29 और कर्नाटक में छह ठिकानों पर छापे मारे गए। उन्होंने यह भी बताया कि आयकर विभाग को काला धन छिपे होने के बारे में कुछ अहम् सुराग मिले थे। अभी यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि इन छापों का तमिलनाडु के किसी राजनेता या राजनीतिक कार्यकर्ता से कोई संबंध है या नहीं।
-----
तमिलनाडु में एक बड़े राजनीतिक घटनाक्रम में ऑल इंडिया अन्ना- डीएमके पार्टी के सत्तारूढ़ धड़े ने दिवंगत नेता जयललिता की लंबे समय तक सहयोगी रही वी.के. ससिकला को पार्टी के मामलों से अलग रखने का फैसला किया है। कई मंत्रियों सहित ऑल इंडिया अन्ना- डीएमके पार्टी के अम्मा धड़े ने चेन्नई में कल दो बार राज्य की राजनीतिक स्थिति के बारे में चर्चा की। बैठक के बाद वित्त मंत्री डी. जयकुमार ने बताया कि श्री टी.टी.वी. दिनाकरन और उनके परिवार को पार्टी के मामलों और सरकारी कामकाज में किसी भी तरह के हस्तक्षेप से अलग रखने का फैसला किया गया है। इस समय सुश्री ससिकला बेंगलुरु की जेल में सज़ा काट रही हैं।
-----
इस बीच,सूचना प्रसारण मंत्री एम वेंकैया नायडू ने कहा कि तमिलनाडु में एआईएडीएमके में हो रहे राजनीतिक घटनाक्रम में न तो भारतीय जनता पार्टी और न ही केन्द्र सरकार की कोई भूमिका या रूचि है। उन्होंने बताया कि यह पूरे तौर से उस पार्टी का अंदरूनी मामला है। श्री नायडू ने कहा कि दिवंगत जयललिता के लिए यही श्रद्धांजलि है कि पार्टी कार्यकर्ता एकजुट होकर राज्य के कल्याण के लिए काम करें।
-----
सूचना और प्रसारण मंत्री एम वेकैया नायडू ने कहा है कि सरकार विजय माल्या को भारत वापस लाने और उस पर मुकदमा चलाने के लिए सभी आवश्यक कदम उठायेगी। श्री नायडू ने आज सवेरे नई दिल्ली में मीडिया से बातचीत में यह बात कही।
सरकार कोशिश करेंगी, यूके सरकार से बातचीत करके अंत में उनको यहां वापस लाने के लिए और यहां जो कानून के सामने वो खड़े होकर जो चार्जेज उनके खिलाफ है, उसको फेस करना पड़ेगा। मुझे विश्वास है हमारी सरकार को सफलता मिलेगी।
-----
इससे पहले, भारतीय व्यवसायी विजय माल्या को कल ब्रिटेन की एक अदालत ने कड़ी शर्तों के साथ जमानत पर रिहा कर दिया। ऋण न चुकाने के दोषी माल्या के प्रत्यर्पण के भारत के आग्रह पर स्कॉटलैंड यार्ड ने उन्हे गिरफ्तार किया था। मेट्रोपोलिटन पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि माल्या को प्रत्यर्पण वारंट पर गिरफ्तार किया गया था। माल्या को लंदन में वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट कोर्ट में पेश किया गया, जहां उसे छह लाख 50 हजार पांउड की ज़मानत पर रिहा कर दिया गया।
------
दिल्ली उच्च न्यायालय ने भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव की रिहाई के लिए अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय में जाने के लिए विदेश मंत्रालय को निर्देश देने संबंधी याचिका पर अपना फैसला सुरक्षित रखा है। श्री जाधव को पाकिस्तान में जासूसी का आरोप लगाकर मौत की सजा सुनाई गई है। कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति गीता मित्तल और न्यायमूर्ति अनु मल्होत्रा की पीठ ने कहा है कि वह इस याचिका पर अपना फैसला सुनाएगा, जिसमें केंद्र ने कहा है कि यह जनहित याचिका नहीं है और सरकार श्री जाधव की रिहाई सुनिश्चित करने के लिए पहले ही कदम उठा रही है। विदेश मंत्रालय की ओर से पेश हुए अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल संजय जैन ने दलील दी कि याचिका में उठाए गए मामले पर पहले से ही मंत्रालय में विचार चल रहा है और उसने श्री जाधव की रिहाई का आश्वासन दिया है।
उच्च न्यायालय की पीठ आज सामाजिक कार्यकर्ता राहुल शर्मा की याचिका पर सुनवाई कर रही थी।
-----
हिमाचल प्रदेश में शिमला जिले के नेरवा इलाके में एक प्राइवेट बस के टोंस नदी में गिर जाने से 44 यात्रियों की मृत्यु हो गई और 12 घायल हो गए। राज्य के परिवहन मंत्री जी. एस. बाली ने आकाशवाणी को यह जानकारी दी। हमारे संवाददाता ने बताया है कि घटना के मजिस्ट्रेट से जांच के आदेश दे दिए गए हैं।
शिमला जिले में गुम्मा के समीप टोन्स नदी में इस बस के गिरने से कम से कम 44 यात्री मारे गये हैं। इनमें से अधिकांश उत्तराखंड के निवासी है। ये मिनी बस विकास नगर से ट्यूनी जा रही थी। दोनों ही स्थान उत्तराखंड में पड़ते है। ये शिमला जिले का दूरदराज इलाका है और सड़क की हालात काफी खराब बताई जा रही है। बचाव दलों को घायलों को निकालने में काफी दिक्कत आ रही है, क्योंकि घटना स्थल सड़क से काफी नीचे है। शिशु शर्मा शांतल, आकाशवाणी समाचार, शिमला।
------
उत्तर प्रदेश सरकार ने आदेश दिया है कि मथुरा-वृंदावन, फैजाबाद में अयोध्या, सीतापुर में चित्रकूट नेमिषारण्य, बाराबंकी में देवा शरीफ और सहारनपुर में देवबंद जैसे धार्मिक स्थलों पर शराबबंदी का कडाई से पालन होना चाहिए। मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने कहा कि इस बारे में किसी तरह की कोताही को गंभीरता से लिया जाएगा और दोषी अधिकारियों को दंडित किया जाएगा। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि कल रात आबकारी विभाग की प्रस्तुतियां देखने के बाद श्री योगी ने कहा कि राजस्व बढ़ाने के उद्देश्य से नई आबकारी नीति बनाई जानी चाहिए।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नई शीरा नीति बनाने के लिए भी एक कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिये है। मुख्यमंत्री ने वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर, मथुरा में श्रीकृष्ण जन्म स्थान और इलाहाबाद में संगम के एक किलोमीटर के दायरे में शराब की दुकानें नहीं होने के निर्णय को कड़ाई से लागू करने के निर्देश दिये है। सरकार ने अवैध और जहरीली शराब बनने और उसकी तस्करी पर पूरे राज्य में प्रभावी रोक लगाने के भी निर्देश दिये है। मुख्यमंत्री ने सभी संबंधित को स्पष्ट कर दिया है कि सर्वोच्च न्यायालय के आदेश से प्रभावित सभी आठ हजार पांच सौ चवालीस दुकानें न्यायालय और राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण के निर्देशों के विरूद्ध नहीं शुरू की जाएगी और इन्हें शिक्षण संस्थाओं और आवासीय इलाकों, अस्पतालों और धार्मिक स्थलों के आसपास खोलने की अनुमति नहीं दी जाएगी। सुनील शुक्ला, आकाशवाणी समाचार, लखनऊ।
-------
भारत ने नेपाल में जन कल्याण के लिए सामाजिक- आर्थिक परिवर्तन लाने के प्रयासों का समर्थन किया है। नेपाल में शांति स्थिरता और सर्वागींण विकास के प्रयासों में सफलता के लिए भारत सरकार और भारतवासियों की ओर से शुभकामनाएं व्यक्त की गई हैं।
भारत के नेताओं ने नेपाल में संविधान लागू करने की प्रक्रिया को बातचीत के जरिए सभी वर्गों के सहयोग से आगे बढ़ाने के प्रयासों के प्रति समर्थन दोहराया है। नेपाल की राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी की मौजूदा भारत यात्रा के दौरान जारी वक्तव्य में ये बात कही गयी है।
-----
आईपीएल ट्वेंटी-ट्वेंटी क्रिकेट प्रतियोगिता में आज हैदराबाद में सनराइज़र्स हैदराबाद का मुकाबला डेल्ही डेयरडेविल्स से होगा। मैच रात आठ बजे शुरू होगा।
राजकोट में कल रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने गुजरात लायंस को 21 रन से हरा दिया। क्रिस गेल ट्वेंटी-ट्वेंटी क्रिकेट में 10 हजार रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गये हैं।
-----
बम्बई शेयर बाजार का संवेदी सूचकांक आज तीसरे पहर के कारोबार में 20 अंक गिरकर 29 हजार 298 पर था।
निफ्टी 11 अंक की गिरावट के साथ नौ हजार 52 पर आ गया।
अंतरबैंक विदेशी मुद्राबाजार में रूपया आज डॉलर के मुकाबले सात पैसे मजबूत हुआ। एक डॉलर की कीमत 64 रूपये 56 पैसे बोली गई।
------