Loading

19 April 2017

समाचार:-

  • उच्‍चतम न्‍यायालय ने कहा-लालकृष्‍ण आडवाणीमुरली मनोहर जोशी और उमा भारती पर अयोध्‍या में विवादित ढांचा गिराए जाने के सिलसिले में आपराधिक साजिश का मुकदमा चलेगा। न्‍यायालय का प्रतिदिन सुनवाई का आदेश। दो वर्ष में कार्रवाई पूरी करने को कहा।
  • मंत्रिमण्‍डल ने चुनावों के लिए नई पेपर ट्रेल मशीन खरीदने के निर्वाचन आयोग के प्रस्‍ताव को मंजूरी दी। राष्‍ट्रपतिउपराष्‍ट्रपति और प्रधानमंत्री को छोडकर अतिविशिष्‍ट व्‍याक्तियों के लाल बत्‍ती इस्‍तेमाल करने पर प्रतिबंध।
  • चुनाव चिन्‍ह मामले में एआईएडीएमके पार्टी से निष्‍कासित नेता टीटीवी दिनाकरण के खिलाफ दिल्‍ली पुलिस का लुकआउट नोटिस।
  • आयकर विभाग ने तमिलनाडुकर्नाटक और केरल में कर चोरी मामले में 80 जगहों पर छापे मारे।
  • सरकार विजय माल्‍या को भारत वापस लाने और उस पर मुकदमा चलाने के लिए सभी उपाय करेगी।
  • हिमाचलप्रदेश के शिमला जिले के नेरवा में बस दुर्घटना में कम से कम 44 लोगों की मौत।
  • आईपीएल क्रिकेट में आज सनराइज़र्स हैदराबाद का मुकाबला डेल्‍ही डेयरडेविल्‍स से।
-----
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्‍ठ नेता लाल कृष्‍ण आडवाणीमुरली मनोहर जोशी और उमा भारती सहित अन्‍य वरिष्‍ठ भाजपा नेताओं पर अयोध्‍या में विवादित ढांचा गिराए जाने के सिलसिले में आपराधिक साजिश का मुकदमा चलेगा। उच्‍चतम न्‍यायालय ने सीबीआई की ओर से दायर इस आशय की याचिका पर सुनवाई के बाद आज ये व्‍यवस्‍था दी। न्‍यायालय ने लाल कृष्‍ण आडवाणीमुरली मनोहर जोशीउमा भारती और अज्ञात कार सेवकों पर दो अलग-अलग मामलों की संयुक्‍त सुनवाई का आदेश भी दिया। न्‍यायालय ने यह भी कहा कि मुकदमें की कार्रवाई दो वर्ष में पूरी हो जानी चाहिए।
न्‍यायमूर्ति पी सी घोष और न्‍यायमूर्ति आर एफ नरीमन की खंडपीठ ने व्‍यवस्‍था दी कि राजस्‍थान के राज्‍यपाल कल्‍याण सिंह को संवैधानिक संरक्षण प्राप्‍त है और उन पर तभी मुकदमा चल सकता है जब वह पद पर न रहें। 1992 में कल्‍याण सिंह उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री थे। एक रिपोर्ट -
विनय कटियारसाध्‍वी रितंबरासतीश प्रधानचम्‍पत राय बंसलऔर स्‍वर्गीय गिरिराज किशोर को भी इस मामले में आपराधिक साजिश का सामना करना पड़ेगा। न्‍यायालय ने यह महत्‍वपूर्ण निर्देश दिया है कि रायबरेली और लखनऊ की सुनवाई अदालतों में चल रहे अलग-अलग मामलों पर लखनऊ न्‍यायालय में संयुक्‍त सुनवाई की जाएं। यह भी कहा गया है कि इस मामले का फैसला आने तक लखनऊ के सुनवाई न्‍यायाधीश का तबादला नहीं होना चाहिए। न्‍यायालय ने यह भी व्‍यवस्‍था दी कि जब तक सुनवाई न्‍यायाधीश को उचित कारण नहीं नजर आएगातब तक किसी भी पक्ष के अनुरोध पर सुनवाई नहीं टाली जाएगी और मुकदमे की सुनवाई प्रतिदिन होगी। न्‍यायालय ने सीबीआई को भी निर्देश दिया है कि वह सुनिश्चित करें कि बयान दर्ज कराने के लिए अभियोजन पक्ष के गवाह प्रतिदिन हर सुनवाई पर अदालत पहुंचे तथा मामले की सुनवाई आज से चार सप्‍ताह के भीतर शुरू होनी चाहिए। हालांकि न्‍यायालय ने स्‍पष्‍ट किया है कि इस मामले में कार्रवाई नए सिरे से शुरू नहीं होगी। उच्‍चतम न्‍यायालय ने निर्देश दिया है कि उसके आदेश का अक्षरशपालन होना चाहिए और न्‍यायालय के निर्देशों का पालन न होने की जानकारी उच्‍चतम न्‍यायालय को देनी चाहिए। समाचार कक्ष से मैं  मनीषा खन्‍ना।
छह दिसम्‍बर 1992 को विवादित ढांचा ढहाने से जुड़े दो अलग-अलग मामले दायर हुए थे।
-----
इस बीचअयोध्या में विवादित ढांचा ढहाए जाने के संबंध में उच्चतम न्यायालय के फैसले पर प्रतिक्रिया में भारतीय जनता पार्टी ने कहा है कि वह फैसले का अध्ययन करने के बाद ही प्रतिक्रिया व्यक्त करेगी। आकाशवाणी से बातचीत में पार्टी प्रवक्ता जी.वी.एलनरसिम्हा ने कहा कि शीर्ष न्यायालय का फैसला पार्टी और उसके नेताओं के लिए कोई धक्का नहीं है।
हमारे नेता के ऊपर जो मुकदमा चलाने के लिए जो कोर्ट का फैसला है हम कतई इसको भाजपा के लिए और हमारे नेता के लिए कोई सैटबैक नहीं मानते है और जब भी सुनवाई के बाद जब ये फैसला आएगा दो साल के बाद। ये हमारे नेताओं के पक्ष में आएगा। हमें विश्‍वास है।
पार्टी के वरिष्‍ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय ने नई दिल्‍ली में बताया कि पार्टी किसी पर भी कार्रवाई नहीं करेगी।
हमारे राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष जी सब लोग बैठकर इस पर विचार-विमर्श करेंगे और चूंकि यह आंदोलन भारतीय जनता पार्टी का था। ऐसा कोई अपराध नहीं हमारी नजर में कि जिस के ऊपर कोई कार्रवाई की जा सकें।
-----
केन्‍द्रीय मंत्री उमा भारती ने कहा है कि वे इस सिलसिले में मुकदमे का सामना करने के लिए तैयार है। सुश्री उमा भारती ने बताया कि पूरे मामले में अब तक कोई आरोप साबित नहीं हुआ है। उन्‍होंने कहा कि उन्‍हें राम मंदिर आन्‍दोलन का हिस्‍सा होने पर गर्व है। उन्‍होंने मंत्रिपरिषद से अपने इस्‍तीफे से इंकार किया।
-----
कांग्रेस ने फैसले का स्वागत किया है। पत्रकारों से बातचीत में पार्टी नेता कपिल सिब्बल ने कहा है कि न्याय दिलाने में  यह फैसला बहुत मददगार साबित होगा। 
-----
मंत्रिमण्‍डल ने नई पेपर ट्रेल मशीनें खरीदने के निर्वाचन आयोग के प्रस्‍ताव को भी मंजूरी दे दी। सूत्रों ने बताया कि हाल के विधानसभा चुनावों के बाद अनेक विपक्षी दलों ने मतदान पुष्टि पर्ची वाली मशीनें खरीदने की जोरदार मांग उठाई है। विपक्ष का आरोप था कि हाल के चुनाव में इलेक्‍ट्रानिक वोटिंग मशीनों के साथ छेड़छाड़ की गई थी। निर्वाचन आयोग ने विधि आयोग को इन मशीनों की खरीद के लिए फिर पत्र लिखा था।
-----
केन्‍द्र सरकार के मंत्री और अधिकारी पहली मई से अपने सरकारी वाहनों पर लाल बत्‍ती का प्रयोग नहीं कर सकेंगे। सूत्रों के अनुसार आज सवेरे केन्‍द्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में इस आशय का फैसला लिया गया। इसका उद्देश्‍य देश में अति विशिष्‍ट व्‍यक्तियों की संस्‍कृति समाप्‍त करना है। राष्‍ट्रपतिउप-राष्‍ट्रपतिप्रधानमंत्रीभारत के प्रधान न्‍यायाधीश और लोकसभा अध्‍यक्ष लाल बत्‍ती का इस्‍तेमाल करते रहेंगे।
-----
दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने एआईएडीएमके पार्टी से निष्‍कासित नेता टीटीवी दिनाकरण के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया है। सभी बंदरगाहोंहवाईअड्डों को सतर्क कर दिया गया है। आव्रजन अधिकारियों ने पुलिस को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैंक्‍योंकि दिनाकरण एक प्रवासी भारतीय है और देश से भाग सकते हैं।
दिल्‍ली पुलिस ने सोमवार को दिनाकरण के खिलाफ मामला दर्ज किया था। उन पर पार्टी के जब्त किए गए दो पत्तियों वाले चुनाव चिन्ह को प्राप्त करने के लिए निर्वाचन आयोग के अधिकारियों को 50 करोड़ रुपये की रिश्वत देने का आरोप है।
-----
आयकर विभाग ने तमिलनाडुकर्नाटक और केरल में कर चोरी के सिलसिले में करीब अस्‍सी जगहों पर छापे मारे हैं। अधिकारियों ने बताया कि चेन्‍नई की एक चिटफंड कंपनी और उसकी सहयोगी कंपनियों के तमिलनाडु में 43, केरल में 29 और कर्नाटक में छह ठिकानों पर छापे मारे गए। उन्‍होंने यह भी बताया कि आयकर विभाग को काला धन छिपे होने के बारे में कुछ अहम् सुराग मिले थे। अभी यह स्‍पष्‍ट नहीं हुआ है कि इन छापों का तमिलनाडु के किसी राजनेता या राजनीतिक कार्यकर्ता से कोई संबंध है या नहीं।
-----
तमिलनाडु में एक बड़े राजनीतिक घटनाक्रम में ऑल इंडिया अन्‍नाडीएमके पार्टी के सत्‍तारूढ़ धड़े ने दिवंगत नेता जयललिता की लंबे समय तक सहयोगी रही वी.केससिकला को पार्टी के मामलों से अलग रखने का फैसला किया है। कई मंत्रियों सहित ऑल इंडिया अन्‍नाडीएमके पार्टी के अम्‍मा धड़े ने चेन्‍नई में कल दो बार राज्‍य की राजनीतिक स्थिति के बारे में चर्चा की। बैठक के बाद वित्‍त मंत्री डीजयकुमार ने बताया कि श्री टी.टी.वीदिनाकरन और उनके परिवार को पार्टी के मामलों और सरकारी कामकाज में किसी भी तरह के हस्‍तक्षेप से अलग रखने का फैसला किया गया है। इस समय सुश्री ससिकला  बेंगलुरु की जेल में सज़ा काट रही हैं।
-----
इस बीच,सूचना प्रसारण मंत्री एम वेंकैया नायडू ने कहा कि तमिलनाडु में एआईएडीएमके में हो रहे राजनीतिक घटनाक्रम में न तो भारतीय जनता पार्टी और न ही केन्‍द्र सरकार की कोई भूमिका या रूचि है। उन्‍होंने बताया कि यह पूरे तौर से उस पार्टी का अंदरूनी मामला है। श्री नायडू ने कहा कि दिवंगत जयललिता के लिए यही श्रद्धांजलि है कि पार्टी कार्यकर्ता एकजुट होकर राज्‍य के कल्‍याण के लिए काम करें।
-----
सूचना और प्रसारण मंत्री एम वेकैया नायडू ने कहा है कि सरकार विजय माल्‍या को  भारत वापस लाने और उस पर मुकदमा चलाने के लिए सभी आवश्‍यक कदम उठायेगी। श्री नायडू ने  आज सवेरे नई दिल्‍ली में मीडिया से बातचीत में यह बात कही।
सरकार कोशिश करेंगीयूके सरकार से बातचीत करके अंत में उनको यहां वापस लाने के लिए और यहां जो कानून के सामने वो खड़े होकर जो चार्जेज उनके खिलाफ हैउसको फेस करना पड़ेगा। मुझे विश्‍वास है हमारी सरकार को सफलता मिलेगी।
-----
इससे पहलेभारतीय व्‍यवसायी विजय माल्‍या को कल ब्रिटेन की एक अदालत ने कड़ी शर्तों के साथ जमानत पर रिहा कर दिया। ऋण न चुकाने के दोषी माल्‍या के प्रत्‍यर्पण के भारत के आग्रह पर स्‍कॉटलैंड यार्ड ने उन्‍हे गिरफ्तार किया था। मेट्रोपोलिटन पुलिस के प्रवक्‍ता ने बताया कि माल्‍या को प्रत्‍यर्पण वारंट पर गिरफ्तार किया गया था। माल्‍या को लंदन में वेस्‍टमिंस्‍टर मजिस्‍ट्रेट कोर्ट में पेश किया गयाजहां उसे छह लाख 50 हजार पांउड की ज़मानत पर रिहा कर दिया गया।
------
दिल्ली उच्च न्यायालय ने भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव की रिहाई के लिए अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय में जाने के लिए विदेश मंत्रालय को निर्देश देने संबंधी याचिका पर अपना फैसला सुरक्षित रखा है। श्री जाधव को पाकिस्तान में जासूसी का आरोप लगाकर मौत की सजा सुनाई गई है। कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश न्‍यायमूर्ति गीता मित्तल और न्यायमूर्ति अनु मल्होत्रा की पीठ ने कहा है कि वह इस याचिका पर अपना फैसला सुनाएगाजिसमें केंद्र ने कहा है कि यह जनहित याचिका नहीं है और सरकार श्री जाधव की रिहाई सुनिश्चित करने के लिए पहले ही कदम उठा रही है। विदेश मंत्रालय की ओर से पेश हुए अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल संजय जैन ने दलील दी कि याचिका में उठाए गए मामले पर पहले से ही मंत्रालय  में विचार चल रहा है और उसने श्री जाधव की रिहाई का आश्वासन दिया है।
उच्च न्यायालय की पीठ आज सामाजिक कार्यकर्ता राहुल शर्मा की याचिका पर सुनवाई कर रही थी।
-----
हिमाचल प्रदेश में शिमला जिले के नेरवा इलाके में एक प्राइवेट बस के टोंस नदी में गिर जाने से 44 यात्रियों की मृत्‍यु हो गई और 12 घायल हो गए। राज्‍य के परिवहन मंत्री जीएसबाली ने आकाशवाणी को यह जानकारी दी। हमारे संवाददाता ने बताया है कि घटना के मजिस्‍ट्रेट से जांच के आदेश दे दिए  गए हैं।
शिमला जिले में गुम्‍मा के समीप टोन्‍स नदी में इस बस के गिरने से कम से कम 44 यात्री मारे गये हैं। इनमें से अधिकांश   उत्‍तराखंड के निवासी है। ये मिनी बस विकास नगर से ट्यूनी जा रही थी। दोनों ही स्‍थान उत्‍तराखंड में पड़ते है। ये शिमला जिले का दूरदराज इलाका है और सड़क की हालात काफी खराब बताई जा रही है। बचाव दलों को घायलों को निकालने में काफी दिक्‍कत आ रही हैक्‍योंकि घटना स्‍थल सड़क से काफी नीचे है। शिशु शर्मा शांतलआकाशवाणी समाचारशिमला।
------
उत्‍तर प्रदेश सरकार ने आदेश दिया है कि मथुरा-वृंदावनफैजाबाद में अयोध्‍यासीतापुर में चित्रकूट नेमिषारण्‍यबाराबंकी में देवा शरीफ और सहारनपुर में देवबंद जैसे धार्मिक स्‍थलों पर शराबबंदी का कडाई से पालन होना चाहिए। मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍य नाथ ने कहा कि इस बारे में किसी तरह की कोताही को गंभीरता से लिया जाएगा और दोषी अधिकारियों को दंडित किया जाएगा। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि कल रात आबकारी विभाग की प्रस्‍तुतियां देखने के बाद श्री योगी ने कहा कि राजस्‍व बढ़ाने के उद्देश्‍य से नई आबकारी नीति बनाई जानी चाहिए।
मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने नई शीरा नीति बनाने के लिए भी एक कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिये है। मुख्‍यमंत्री ने वाराणसी में काशी विश्‍वनाथ मंदिरमथुरा में श्रीकृष्‍ण जन्‍म स्‍थान   और इलाहाबाद में संगम के एक किलोमीटर के दायरे में शराब की दुकानें नहीं होने के निर्णय को कड़ाई से लागू करने के निर्देश दिये है। सरकार ने अवैध और जहरीली शराब बनने और उसकी तस्‍करी पर पूरे राज्‍य में प्रभावी रोक लगाने के भी निर्देश दिये है। मुख्‍यमंत्री ने सभी संबंधित को स्‍पष्‍ट कर दिया है कि सर्वोच्‍च न्‍यायालय के आदेश से प्रभावित सभी आठ हजार पांच सौ चवालीस दुकानें न्‍यायालय और राष्‍ट्रीय हरित प्राधिकरण के निर्देशों के विरूद्ध नहीं शुरू की जाएगी और इन्‍हें शिक्षण संस्‍थाओं और आवासीय इलाकोंअस्‍पतालों और धार्मिक स्‍थलों के आसपास खोलने की अनुमति नहीं दी जाएगी। सुनील शुक्‍लाआकाशवाणी समाचारलखनऊ।
-------
भारत ने नेपाल में जन कल्‍याण के लिए सामाजिकआर्थिक परिवर्तन लाने के प्रयासों का समर्थन किया है। नेपाल में शांति स्थिरता और सर्वागींण विकास के प्रयासों में सफलता के लिए भारत सरकार और भारतवासियों की ओर से शुभकामनाएं व्‍यक्‍त की गई हैं।
भारत के नेताओं ने नेपाल में संविधान लागू करने की प्रक्रिया को बातचीत के जरिए सभी वर्गों के सहयोग से आगे बढ़ाने के प्रयासों के प्रति समर्थन दोहराया है। नेपाल की राष्‍ट्रपति विद्या देवी भंडारी की मौजूदा भारत यात्रा के दौरान जारी वक्‍तव्‍य में ये बात कही गयी है।
-----
आईपीएल ट्वेंटी-ट्वेंटी क्रिकेट प्रतियोगिता में आज हैदराबाद में सनराइज़र्स हैदराबाद का मुकाबला डेल्‍ही डेयरडेविल्‍स से होगा। मैच रात आठ बजे शुरू होगा।
राजकोट में कल रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने गुजरात लायंस को 21 रन से हरा दिया। क्रिस गेल ट्वेंटी-ट्वेंटी क्रिकेट में 10 हजार रन बनाने वाले पहले बल्‍लेबाज बन गये हैं।
-----
बम्‍बई शेयर बाजार का संवेदी सूचकांक आज तीसरे पहर के कारोबार में 20 अंक गिरकर 29 हजार 298 पर था।
निफ्टी 11 अंक की गिरावट के साथ नौ हजार 52 पर आ गया।
अंतरबैंक विदेशी मुद्राबाजार में रूपया आज डॉलर के मुकाबले सात पैसे मजबूत हुआ। एक डॉलर की कीमत 64 रूपये 56 पैसे बोली गई।
------

रूपिन्द्र मिस बीएससी और रिद्धी बनी मिस बीकॉम

माता हरकी देवी महिला महाविद्यालय ओढ़ां में फेयरवैल पार्टी 
ओढ़ां
माता हरकी देवी महिला महाविद्यालय ओढ़ां प्रांगण में बीएससी तथा बीकॉम द्वितीय वर्ष की छात्राओं ने अपनी सीनीयर्स के लिए भव्य विदाई बेला समारोह का आयोजन बड़ी धूमधाम व उत्साह के साथ किया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्या डॉ. शमीम शर्मा व सचिव मंदर सिंह ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलन से किया।




कार्यक्रम में सबसे पहले रिशू, निशा, दिशा व प्रियंका ने सामूहिक नृत्य तैन्नूं काला चश्मा जंचदा ए.. की मनमोहक प्रस्तुति के साथ समां बांधा। इस अवसर पर प्राचार्या डॉ. शमीम शर्मा ने अपने सम्बोधन में 'काग चेष्ठा बको ध्यानम्Ó का संदेश देते हुए कहा कि अपनी मंजिल को पाने के लिए निरंतर कड़ी मेहनत के साथ प्रयासरत रहें। हम अपने महाविद्यालय की बेटियों से आशा करते हैं कि वे यहां से अर्जित किए गए संस्कारों, सुविचारों व नैतिक मूल्यों की महक से ओढ़ां महाविद्यालय का नाम रोशन करें। मनप्रीत, ममता, सिमरन, मुस्कान व रिद्धि ने मंच संचालन करते हुए अपने सीनीयर्स के साथ बिताई तीन वर्षों की स्मृतियों को सांझा किया।

तृतीय वर्ष की छात्राओं ने प्राध्यापकों को बेहद सटीक व मार्मिक टाइटल देकर उनके प्रति सम्मानभाव व्यक्त किया। रूपिन्द्र, सुखविन्द्र, शीनम भाटी, रूचिका, सोनू, प्रिया सिंगला ने मेरे सईयां सुपरस्टार, पा बोली सोहनेया वे, माना मरजानेयां पिच्छे यादां रह जानीयां, तू चीज बड़ी है मस्त-मस्त आदि गीतों पर अपनी प्रस्तुतियां देकर समारोह को चार चांद लगा दिए। वहीं मंनोरंजक गेम्स के आधार पर आरजू, सोनू व मोनिका को विजेता घोषित किया गया। निर्णायक मंडल की भूमिका अदा करते हुए डॉ. मोनिका गिल, प्रो. पूनम कौशिक, प्रो. सुमन शर्मा व प्रो. इन्दू ने बीएससी तथा बीकॉम तृतीय वर्ष की छात्राओं द्वारा की गई कैटवाक, मंचीय प्रस्तुति व आत्मविश्वास के आधार पर रूपिन्द्र को मिस बीएससी के खिताब से नवाजा। संगीता को मिस पर्सनेलिटी तथा सुखविन्द्र को मिस टैलेंट चुना गया। इसी तरह बीकॉम से रिद्धि को मिस बीकॉम के खिताब से नवाजा। सुमनदीप कौर को मिस पर्सनैलिटी तथा आरजू को मिस टैलेंट चुना गया। इस अवसर पर डॉ. हरमीत कौर, प्रो. चंचल सेतिया, प्रो. मीनाक्षी जैन प्रो. बिंदिया, प्रो. दीपक, प्रो. कर्मजीत कौर, प्रो. मोनिका प्रो. रमनदीप, प्रो. चंदनप्रिया और प्रो. राधिका सहित समूह प्रवक्तागण एवं छात्राएं उपस्थित रहीं।

घटिया किस्म की कुल्फियां, पेय व खाद्य पदार्थ बेचने वाले कर रहे हैं लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़

*बाजारों में खुले में मिठाई, सड़े-गले फल व सब्जी और अन्य सामान भी धड़ल्ले से बिक रहा है तथा इन सबकी आड़ में मिलावटी सामान बेचने वाले अपना उल्लू सीधा करने में लगे हुए हैं...
ओढ़ां
गर्मी ने आमजन को परेशान कर रखा है तथा गर्मी जनित परेशानियां और बीमारियां लोगों विशेषकर बच्चों को अपनी चपेट में ले रही हैं। वहीं दूसरी ओर कोढ़ पर खाज का काम करते हुए घटिया किस्म की कुल्फियां, पेय व खाद्य पदार्थ बेचने वाले लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने में लगे हैं। उक्त बात खंड ओढ़ां के विभिन्न गांवों के गांववासी मुकेश कुमार, काला सिंह, मोहन लाल, सुरेश कुमार और मलकीत सिंह आदि ने कही।
उन्होंने कहा कि प्रशासन के आदेशों के बावजूद हर गली मोहल्ले में घटिया पदार्थों से निर्मित कुल्फियां व अन्य पदार्थ सरेआम बेचे जा रहे हैं। लेकिन इससे बेखबर स्वास्थ्य विभाग को न तो जनता के स्वास्थ्य की और न ही प्रशासन के आदेशों की चिंता है, जिसके चलते अभी तक खुले में बिकने वाले शीतल पेय पदार्थों व खाद्य सामग्री का एक भी सैंपल नहीं लिया गया है।

कस्बा वासियों ने बताया कि बच्चों को स्कूल की घंटी भले ही सुनाई ना दे लेकिन कुल्फी वाले की घंटी दूर से सुनाई दे जाती है। टन टन टन टन की आवाज सुनते ही बच्चे अपने पापा, मम्मी, चाचा, ताऊ या दादा के पास कुल्फी के लिए मचलने लगते हैं और फिर कुल्फी वाले के पास चाहे जैसी किस्म की कुल्फी हो बच्चे उसे खाए बिना नहीं मानते। ऐसे में अभिभावक न चाहते हुए भी अपने बच्चों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ का सामान उन्हें स्वयं खरीदकर देने पर मजबूर हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि बढ़ती गर्मी में जिले की जनता को बीमारियों से बचाने के लिए प्रशासन की ओर से खुले में बिकने वाले शीतल पेय पदार्थ व खाद्य सामग्री बेचने वालों पर शिकंजा कसने के आदेश जारी किए गए थे तथा इन आदेशों को लेकर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने भी अमल में लाने के दावे किए थे लेकिन किया अभी तक कुछ भी नहीं जा रहा। ग्रामीणों ने बताया कि खंड के अनेक गांवों में सार्वजनिक स्थानों पर शीतल पेय पदार्थ गन्ने का रस, जलजीरा व अन्य पेय और खाद्य पदार्थ सरेआम बेचे जा रहे हैं। बाजारों में खुले में मिठाई, सड़े-गले फल व सब्जी और अन्य सामान भी धड़ल्ले से बिक रहा है तथा इन सबकी आड़ में मिलावटी सामान बेचने वाले अपना उल्लू सीधा करने में लगे हुए हैं। उन्होंने मांग की कि मानको पर खरे न उतरने वाले पेय व खाद्य पदार्थ बेचने वालों पर अंकुश लगाया जाए ताकि लोगों के स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव न पड़े। 
इन विषय को लेकर जब सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ओढ़ां के सीनियर मैडिकल ऑफिसर डॉ. भूषण गर्ग से संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि इस संबंध में आज मीटिंग बुलाई गई है तथा लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ करने वाले तत्वों के खिलाफ शीघ्र ही एक्शन लिया जाएगा।

आग लगने से 7 एकड़ गेहूं का भूसा व लकडिय़ों का ढेर जला

ओढ़ां
थाना क्षेत्र के गांव खाईशेरगढ़ में घुकांवाली रोड पर स्थित बूटा सिंह, दर्शन सिंह और वेदपाल के खेत में अज्ञात कारणों से भड़की आग में 7 एकड़ गेहूं का भूसा तथा लकडिय़ों का ढेर जलकर खाक हो गए।
सूचना पाकर थाना प्रभारी बलवंत जस्सू के नेतृत्व में ओढ़ां पुलिस मौके पर पहुंची तथा फायर बिग्रेड ने ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया। ग्रामीणों ने बताया कि यदि आग पर समय रहते काबू न पाया जाता तो तेज हवा के चलते ज्यादा नुकसान हो सकता था।

गेहूं निकालने की मशीन से निकली चिंगारी से 4 एकड़ गेहूं का भूसा जला

तेज हवा के कारण हो सकता था बड़ा हादसा, ग्रामीणों व पुलिस ने दिखाई सूझबूझ
ओढ़ां
खंड के गांव नुहियांवाली में गेहूं निकालने वाली मशीन से निकली चिंगारी से 4 एकड़ गेहूं का भूसा जलकर राख हो गया लेकिन गांववासियों, ओढ़ां पुलिस तथा फायर बिग्रेड की सूझबूझ व तत्परता के चलते शीघ्र ही आग पर काबू पा लिया गया अन्यथा तेज हवा के कारण आसपास के खेतों में फैली आग बड़े हादसे का सबब बन सकती थी।


गांव नुहियांवाली में रामबाग के निकट सत्यप्रकाश पुत्र जीत सिंह के खेत में गेहूं निकालते समय गेहूं निकालने वाली मशीन से निकली चिंगारी से भूसे ने आग पकड़ ली और हवा के कारण गेहूं का भूसा धू धू कर जलने लगा और आग से रामबाग के निकट स्थित झाडिय़ां व वृक्ष भी जल गए। पता चलते ही ग्रामीणों ने एकत्र होकर अपने स्तर पर प्रयास शुरू कर दिए तथा इतने में ही ओढ़ां पुलिस मौके पर पहुंच गई और फिर फायर बिग्रेड की कालांवाली से एक गाड़ी तथा डबवाली से दो गाडिय़ां मौके पर पहुंची और सभी के संयुक्त प्रयास से आग पर काबू पा लिया गया।