Loading

19 April 2017

गेहूं निकालने की मशीन से निकली चिंगारी से 4 एकड़ गेहूं का भूसा जला

तेज हवा के कारण हो सकता था बड़ा हादसा, ग्रामीणों व पुलिस ने दिखाई सूझबूझ
ओढ़ां
खंड के गांव नुहियांवाली में गेहूं निकालने वाली मशीन से निकली चिंगारी से 4 एकड़ गेहूं का भूसा जलकर राख हो गया लेकिन गांववासियों, ओढ़ां पुलिस तथा फायर बिग्रेड की सूझबूझ व तत्परता के चलते शीघ्र ही आग पर काबू पा लिया गया अन्यथा तेज हवा के कारण आसपास के खेतों में फैली आग बड़े हादसे का सबब बन सकती थी।


गांव नुहियांवाली में रामबाग के निकट सत्यप्रकाश पुत्र जीत सिंह के खेत में गेहूं निकालते समय गेहूं निकालने वाली मशीन से निकली चिंगारी से भूसे ने आग पकड़ ली और हवा के कारण गेहूं का भूसा धू धू कर जलने लगा और आग से रामबाग के निकट स्थित झाडिय़ां व वृक्ष भी जल गए। पता चलते ही ग्रामीणों ने एकत्र होकर अपने स्तर पर प्रयास शुरू कर दिए तथा इतने में ही ओढ़ां पुलिस मौके पर पहुंच गई और फिर फायर बिग्रेड की कालांवाली से एक गाड़ी तथा डबवाली से दो गाडिय़ां मौके पर पहुंची और सभी के संयुक्त प्रयास से आग पर काबू पा लिया गया।

No comments:

Post a Comment