Loading

09 March 2017

समाचार : -

  • एक्जिट पोल में उत्तर प्रदेशउत्तराखंड और मणिपुर में भारतीय जनता पार्टी को बढ़त के अनुमानपंजाब में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच कांटे की टक्कर और गोवा में भाजपा के लिए मुश्किल का संकेत।
  • उत्तर प्रदेश में आलापुर विधानसभा क्षेत्र में 60 प्रतिशत से अधिक और उत्तराखंड में कर्णप्रयाग सीट पर 58 प्रतिशत मतदान।
  • मातृत्व लाभ संशोधन विधेयक 2016 संसद में पारितसंगठित क्षेत्र की महिलाओं को 12 की बजाए 26 हफ्ते का सवैतनिक मातृत्व अवकाश का प्रस्ताव।
  • प्रधानमंत्री को जी एस टी लागू करने में सफलता की आशाआज से शुरू हुए बजट सत्र के दूसरे चरण में विपक्ष का सहयोग मांगा।
  • विदेश मंत्रालय ने कहा-श्रीलंका की जेलों में बंद सभी 85 भारतीय मछुआरे जल्द रिहा होंगे।
  • जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों के साथ दो अलग मुठभेड में तीन आतंकवादी मारे गए। गोलीबारी में एक नागरिक की मौत।
  • हिमाचल प्रदेश में ताजा बर्फबारी से ऊपरी क्षेत्रों में सड़कें बंदजम्मू-कश्मीर राष्ट्रीय राजमार्ग लगातार आज दूसरे दिन भी बाधित।
  • और सायना नेहवाल और पी वी सिंधु ऑल इंग्लैंड बैडमिन्टन चैम्पियनशिप के महिला सिंगल्स क्वार्टर फाइनल में।

       -----
एग्जिट पोल के अनुसार भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेशउत्तराखंडगोवा और मणिपुर में सबसे बड़ी पार्टी होगीजबकि पंजाब में शिरोमणि अकाली दल-भारतीय जनता पार्टी गठबंधन को नुकसान हो सकता है। टाइम्स नाओ-वीएमआरने एग्जिट पोल के अनुसार उत्तर प्रदेश में  भारतीय जनता पार्टी को जहां चार सौ तीन सीटों में से एक सौ 90 से दो सौ दस सीटे मिलेंगीसमाजवादी पार्टी-कांग्रेस गठबंधन को एक सौ दस से एक सौ तीस सीटे प्राप्त होंगीजबकि बहुजन समाज पार्टी को 57 से 74 सीटें मिलने की उम्मीद है। हालांकि इंडिया टीवी सी पोटर के एक्जिट पोल के अनुसार भारतीय जनता पार्टी को एक सौ 55 से एक सौ 67 सीटेंसमाजवादी-कांग्रेस गठबंधन को एक सौ 35 से एक सौ 47 सीटेंजबकि बहुजन समाज पार्टी को 81 से 93 सीटें मिलने की संभावना है। सी-वोटर ने चुनाव बाद के सर्वेक्षण में पंजाब में आम आदमी पार्टी को स्पष्ट बहुमत की भविष्यवाणी की हैजिसे एक सौ 17 विधानसभा सीटों में से59 से 67 सीटें मिलेंगी। वहां सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी-शिरोमणि अकाली दल गठबंधन को केवल पांच से 13 सीटे मिलेगीजबकि कांग्रेस को 41 से 49 सीट मिलने की संभावना है।
चाणक्य और इंडिया टू-डे-एक्सिस के अनुसार उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी को 49 से 53 सीटें मिल सकती हैं और वह बहुमत की सरकार बना सकती है। उत्तराखंड विधानसभा में 70 सीटे हैं।
गोवा में चुनाव बाद सर्वेक्षण के अनुसार 40 में से अधिकतम 20 सीटें भारतीय जनता पार्टी के खाते में जाएंगीजबकि कांग्रेस को दस से 15 सीटों पर संतोष करना होगा। गोवा में पहली बार चुनाव लड़ रही आम आदमी पार्टी को मात्र सात सीटें ही मिल सकती हैं।
60 सदस्यीय मणिपुर विधानसभा के लिए सी-वोटर ने भारतीय जनता पार्टी को 25 से 31 सीटे मिलने की भविष्यवाणी की है। कांग्रेस को 17 से 23 सीटें मिलने की संभावना है।
----
मातृत्व लाभ संशोधन विधेयक-2016 संसद में पारित हो गया है। लोकसभा ने इसे आज पारित कियाजबकि राज्यसभा इसे पहले ही पास कर चुकी है। विधेयक में संगठित क्षेत्रों में काम करने वाली माताओं के लिए वेतन सहित मातृत्व अवकाश को 12 हफ्ते से बढ़ाकर 26 हफ्ते करने का प्रस्ताव किया गया है। यह लाभ दो जीवित बच्चों तक सीमित होगा।
श्रम और रोजगार मंत्री बंडारू दत्तात्रेय ने विधेयक पेश करते हुए कहा कि रोजगारमजदूरी और सामाजिक सुरक्षा इस संशोधन के अभिन्न अंग हैं। उन्होंने कहा कि इस संशोधन विधेयक के प्रावधानों के उल्लंघन पर तीन से छह महीने की कैद और पांच हजार रुपये तक का जुर्माना हो सकता है। इस संशोधन विधेयक के पास होने के बाद मातृत्व लाभ के क्षेत्र में भारत जर्मनीफ्रांसजापान और ब्रिटेन जैसे देशों से भी आगे हो जाएगा। इन देशों ने भी अपने यहां माताओं के लिए मातृत्व लाभ कानून लागू कर रखा है। चर्चा के दौरान कई सदस्यों द्वारा व्यक्त की गई चिंताओं का जवाब देते हुए श्री दत्तात्रेय ने कहा कि धीरे-धीरे असंगठित क्षेत्र को भी सामाजिक सुरक्षा के दायरे में लाया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार असंगठित क्षेत्र में काम कर रहे लोगों को चरणबद्ध तरीके से कर्मचारी भविष्य निधि और कर्मचारी राज्य बीमा निगम के दायरे में लाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार अब तक निर्माण क्षेत्र में काम करने वाले करीब चार करोड़ 70 लाख लोगों को सामाजिक सुरक्षा के दायरे में लाई है। उन्होंने सदन को सूचित किया कि देश के तीन सौ 95 जनपदों में लागू कर्मचारी राज्य बीमा निगम योजना को सभी सात सौ दो जिलों में लागू किया जाएगा।
विधेयक में पचास या इससे ज्यादा कामगारों वाले प्रतिष्ठानों के करीब बालबाड़ी सुविधाएं मुहैया कराने का भी प्रावधान है। इससे पहलेबहस की शुरूआत करते हुए कांग्रेस की सुष्मिता देव ने इस विधेयक को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि इसका सामाजिक और आर्थिक असर होगा।
-----
इससे पहले संसद के दूसरे भाग की शुरूआत में प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने आशा व्यक्त की है कि वस्‍तु और सेवा कर को लागू करने के सिलसिले में कामयाबी मिलेगी। बजट सत्र के दूसरे भाग की शुरूआत से पहले संसद के बाहर संवाददाताओं से बातचीत में श्री मोदी ने कहा कि इस सिलसिले में राज्‍यों से सकारात्‍मक संकेत मिले हैं।
सत्र के दौरान विपक्ष के सहयोग की अपील करते हुए प्रधानमंत्री ने विश्वास व्यक्त किया है कि चर्चा लोकतांत्रिक ढंग से होगी और बहस का स्तर बेहतर होगा।
सत्र 12 अप्रैल तक चलेगा।
राज्यसभा की कार्यवाही वर्तमान सदस्य हाजी अब्दुल सलाम और सदन के अन्य चार पूर्व सदस्यों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद एक दिन के लिए सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई।  दिवंगत सदस्यों में लोकसभा के पूर्व अध्यक्ष रबि रे शामिल हैं।
------
उत्तर प्रदेश में अम्बेडकर नगर जिले की आलापुर सीट पर 60 प्रतिशत से भी ज्यादा वोट पड़े। हमारे संवाददाता ने बताया है कि आलापुर सीट का मतदान समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार के निधन के कारण स्थगित कर दिया गया था।
आज के मतदान के साथ ही राज्य के सभी विधानसभा क्षेत्रों में वोट डालने का काम पूरा हो गया। राज्य में सात चरणों के मतदान में वर्ष 2012 के विधानसभा चुनाव की तुलना में इस बार लगभग एक करोड़ ज्यादा मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है। सबसे ज्यादा 65 प्रतिशत से अधिक मतदान दूसरे चरण के चुनाव में दर्ज किया गया हैजबकि सबसे कम 57 प्रतिशत से अधिक वोट पांचवे और छठे चरण के चुनाव में पड़े। हरदोई से एक मतदान केन्द्र को छोड़कर राज्य के किसी भी विधानसभा क्षेत्र में पुनर्मतदान की स्थिति नहीं आई। 482 महिलाओं सहित कुल चार हजार 853 उम्मीदवार मैदान में हैं। मतगणना की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं कि मतगणना के लिए राज्य में 78 केन्द्र बनाये गए हैं। सुनील शुक्ल आकाशवाणी समाचार लखनऊ।

उत्तराखंड की कर्णप्रयाग सीट पर भी लगभग 58 प्रतिशत मतदान हुआ। इस सीट पर बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार के निधन के कारण मतदान स्थगित कर दिया गया था। इसके साथ 70 सदस्यीय विधानसभा के लिए मतदान की प्रक्रिया पूरी हो गई।
इस चुनाव में कुल लगभग 75 लाख मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। राज्य विधानसभा चुनाव में कुल मत प्रतिशित लगभग 65 रहा जो पिछले चुनाव की तुलना में दो प्रतिशत कम है। इस बार सबसे अधिक 82 प्रतिशत मतदान हरिद्वार जिले की लक्शर सीट पर रहा जबकि सबसे कम 46 प्रतिशत अलमोड़ा जिले के सल्ट विधानसभा क्षेत्र में दर्ज किया गया।  इस चुनाव में भी मुख्य मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच हैलेकिन कुछेक सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवार भी त्रिकोणीय मुकाबला बनाने की स्थिति में लगते हैं। संजीव सुन्दरीयाल आकाशवाणी समाचार देहरादून।
मणिपुर विधानसभा चुनाव के पहले चरण वाले आठ निर्वाचन क्षेत्रों के 34मतदान केंद्रों पर आज दोबारा वोट डाले गए। करीब 89 प्रतिशत मतदान हुआ। मुख्य निर्वाचन अधिकारी विवेक कुमार देवांगन ने आज इंफाल में बताया कि मतदान प्रतिशत बढ़ सकता है।
पांच राज्योंउत्तर प्रदेशपंजाबउत्तराखंडमणिपुर और गोवा विधानसभाओं के लिए कराए गए चुनाव की मतगणना शनिवार 11 मार्च को होगी।
-----
जम्मू कश्मीर में अंतर्राष्ट्रीय सीमा के समीप आर एस पुरा सेक्टर के सुचेतगढ़ क्षेत्र में चुंगी चौकी पर आज सीमा सुरक्षा बल और पाकिस्तानी रेंजर्स के बीच सेक्टर कमांडर स्तर की बैठके की गईं। 
सीमा सुरक्षा बल के सूत्रों ने हमारे संवाददाता को बताया कि एक घंटे तक चली बैठक के दौरान सीमा संबंधी विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। सीमा सुरक्षा बल की ओर से जम्मू मुख्यालय स्टेशन के उप-महानिरीक्षक पी.एसधीमान और पाकिस्तानी रेंजर्स की ओर से सियालकोट के सेक्टर कमांडर ब्रिगेडियर अमजद हुसैन ने बैठक में भाग लिया।
बैठक सौहार्दपूर्ण माहौल में हुई और दोनों ही पक्षों ने भारत-पाकिस्तान अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर शांति और स्थिरता बनाए रखने के लिए एक-दूसरे के साथ प्रतिबद्धता व्यक्त की।
-----
जम्मू कश्मीर में कश्मीर घाटी और जम्मू प्रांत में अगले 24 घंटों के दौरान मौसम की स्थिति अनिश्चित रहने की संभावना है। गुलमर्ग सहित ऊपरी क्षेत्रों में फिर हिमपात हुआ हैजबकि पिछले 24 घंटों के दौरान घाटी के मैदानी इलाकों और श्रीनगर में रूक रूककर हल्की और मध्यम वर्षा जारी रही।
कश्मीर के विभिन्न भागों और जवाहर सुरंग सहित जम्मू क्षेत्र के अनेक भागों में भारी हिमपात के कारण कल राजमार्ग बंद कर दिया गया था। राजमार्ग के समीप के रामबन और रामसू क्षेत्र में हिमपात के कारण सड़क यातायात अवरूद्ध रहा।  
--------
जम्मू-कश्मीर में उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा जिले में आज शाम गोलीबारी में एक स्थानीय हिजबुल मुजाहिदीन आतंकवादी मारा गया और एक सैनिक घायल हुआ। सुरक्षाबलों की जवाबी गोलीबारी में एक आतंकवादी मारा गया। आतंकवादी का पहचान मुश्ताक अहमद शेरगुजरी के रूप में की गई है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना में कोई नागरिक हताहत नहीं हुआ। इससे पहलेदक्षिणी कश्मीर के पुलवामा जिले में लश्कर--तैयबा के दो स्थानीय आतंकवादी गोलीबारी में 15 वर्षीय लड़का भी मारा गया। 
----
श्रीलंका की जेलों में बंद सभी 85 भारतीय मछुआरों को जल्द ही रिहा कर दिया जाएगा। नई दिल्ली में पत्रकारों से बातचीत में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता जानकारी दी।
---------

रस्साकशी में प्रगति हाउस व कस्तूरबा हाउस की टीमें फाइनल में

माता हरकी देवी महिला शिक्षा महाविद्यालय ओढ़ां में हुये खेल मुकाबले
ओढ़ां
माता हरकी देवी महिला शिक्षा महाविद्यालय ओढ़ां में डीएड व बीएड छात्राध्यापिकाओं की दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ संस्था सचिव मंदर सिंह ने मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित होकर किया।
इस अवसर पर डीएड प्राचार्य डॉ. सुभाष चंद्र ने अतिथियों का स्वागत करते हुये सभी को प्रतियोगिता के प्रथम दिवस की रूपरेखा से अवगत करवाया। इस अवसर पर मंदर सिंह ने छात्राध्यापिकाओं को संबोधित करते हुये खेल को खेल की भावना से तथा अपनी एकाग्ररता को बनाये रखकर अनुशासन में खेलने को प्रेरित किया।
प्रतियोगिता के प्रथम दिवस विभिन्न हाउस के विभिन्न खिलाडिय़ों के मध्य 100 मीटर दौड़, लंबी कूद, गोला फैंक आदि खेलों के सेमीफाइनलत तक के मुकाबले करवाये गये जिनमें छात्राध्यापिकाओं ने कड़ा संघर्ष करते हुये अपना बेहतरीन प्रदर्शन किया। वहीं रस्साकशी मुकाबले में गार्गी हाउस के मुकाबले पर प्रगति हाउस तथा लक्ष्मी हाउस के मुकाबले पर कस्तूरबा हाउस की टीमों ने दम खम दिखाया जिसमें प्रगति हाउस व कस्तूरबा हाउस की टीमों ने सेमीफाइनल मुकाबलों में जीत दर्ज की। कॉलेज के खेलकूद प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि प्रतियोगिता के समापन पर फाइनल में रोमांचक मुकाबले होंगे।

जिला उपायुक्त शरणदीप कौर बराड़ कल ओढ़ां में

ओढ़ां
जिला उपायुक्त शरणदीप कौर बराड़ कल शनिवार को माता हरकी देवी महिला महाविद्यालय ओढ़ां में आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता के अवसर पर मुख्यातिथी के रूप में उपस्थित होंगी। महाविद्यालय प्राचार्या डॉ. शमीम शर्मा ने बताया कि खेलकूद प्रतियोगिता के दौरान छात्राओं के लिये विभिन्न खेलों पर आधारित प्रतियोगितायें आयोजित करवाई जायेंगी।

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में महिला सम्मान समारोह आयोजित

तहसीलदार वजीर सिंह ने नारी शक्ति को सलाम करते हुये समाज निर्माण में नारियों की भूमिका पर डाला प्रकाश
ओढ़ां
ग्राम सुधार युवा मंडल और स्पोर्टस युवा क्लब पन्नीवाला मोटा के संयुक्त तत्वाधान गांव के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में आयोजित बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ समारोह में महिलाओं व लड़कियों के लिए की खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित की गई।
युवा मंडल प्रधान संदीप किराड़ की अध्यक्षता में आयोजित इस समारोह में तहसीलदार सिरसा वजीर सिंह बतौर मुख्यातिथि और सरपंच सतबीर कस्वां व ग्राम सचिव जगबीर सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित हुये। मुख्यातिथि वजीर सिंह ने अपने संबोधन में नारी शक्ति को सलाम करते हुये समाज निर्माण में नारियों की भूमिका पर प्रकाश डाला। उन्होंने सरकार द्वारा महिलाओं के सम्मान में चलाई जा रही अनेक कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। इस अवसर पर ग्रामीणों के लिए नशामुक्ति सेमिनार आयोजित कर नशामुक्ति जागरूकता फिल्म दिखाकर ग्रामीणों को नशों के प्रति जागरूक किया गया।
सेमिनार का शुभारंभ जय भारत मिडल स्कूल की छात्राओं द्वारा अतिथियों के सम्मान में प्रस्तुत स्वागत गान से हुआ। तदुपरांत महिलाओं व लड़कियों के लिये आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता में तटका दौड़, नींबू दौड़, बोरी दौड़, मटका फोड़, 50 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों की दौड़ आदि अनेक रोमांचक खेल प्रतियोगितायें करवाई गई। इन प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा दिखाते हुये प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली प्रतिभागिया तथा गांव में लिंगानुपात में सुधार के लिये पीएचसी स्टाफ, आंगनबाड़ी वर्करों व सहायकोंं को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। खेल प्रतियोगितायें आयोजित करवाने में खेल शिक्षक सुशील बशीर, महेंद्र लुटासरा व प्रवीण कुमार ने सार्थक सहयोग दिया। इस अवसर पर प्रविंद्र सिंह, रोहताश वर्मा, भजन लाल, राकेश वर्मा, प्रवीण कस्वां, अनिल कुमार, महेंद्र लुटासरा, प्रमोद कुमार, कुलदीप सहारण, सुरेश लुटासरा, अमर सिंह भारी, डॉ. स्नेहलता और नीलम देवी आदि ने अपने संबोधन में कन्या भ्रूणहत्या, नारी सशक्तिकरण, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ सहित अन्य सामाजिक विषयों पर विचार व्यक्त करते हुये गांव में लिंगानुपात 1000 : 1120 होने पर प्रसन्नता जताई।
समारोह के समापन पर प्रधान संदीप किराड़ ने सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हुये कहा कि उनका हर संभव प्रयास रहेगा कि भविष्य में भी इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित केये जायें। इस अवसर पर पर युवा मंडल सदस्यों, क्लब सदस्यों व अन्यों ने मुख्यातिथि को स्मृतिचिन्ह देकर सम्मानित किया। इस मौके पर हैडकांस्टंबल प्रमोद कुमार व जगबीर सिंह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्टाफ, डॉ. स्नेहलता, डॉ. सुलोचना, डॉ. ओमप्रकाश मेहता, डॉ. हरजीत, एएनएम कृपाल, आंगनबाड़ी वर्कर नीलम सरना, नारायणी देवी, कृषि विकास अधिकारी कृष्ण खीचड़, पृथ्वीराम डुडी, महावीर बैनिवाल, नरेश डुडी, डॉ. छत्रपाल, इंद्रपाल सहारण, दीपक महेश्वरी, प्रह्लाद डुडी सहित गोशाला कमेटी सदस्य, सभी स्कूलों के स्टाफ सदस्य, ग्राम पंचायत सदस्य तथा क्षेत्र भर के गणमान्य लोग व ग्रामीण मौजूद थे।

यूएन वूमेन की वेबसाइट पर शमीम शर्मा की कविता लगाई जायेगी

ओढ़ां
माता हरकी देवी महिला महाविद्यालय ओढ़ां की प्राचार्या डॉ. शमीम शर्मा ने अपनी फेसबुक वॉल पर एक कविता लिखकर लगाई थी जिस पर यूएन वूमेन की डिप्टी डायरेक्टर लक्ष्मी पुरी की नजर पड़ी तो उन्होंने यह कविता यूएन वूमेन की वेबसाइट पर लगाने का आदेश दिया है। इस सन्दर्भ में डॉ. शमीम शर्मा को यूएन वूमेन की ओर से मेल भी मिल चुकी है।
शमीम की अवधारणा है कि साहित्य ना केवल मानव मन की संवेदनाओं की अभिव्यक्ति का माध्यम है बल्कि सामाजिक-सांस्कृतिक बदलाव लाने में एक हथियार का काम करता है।
उल्लेखनीय है कि अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर डॉ. शमीम शर्मा को सिरसा की उपायुक्त शरणदीप कौर बराड़ ने सम्मानित करते हुये महिला मॉडल के खिताब से नवाजा। जिला सिरसा के महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से कल अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस का भव्य आयोजन पुलिस लाइन्स में किया गया था जिसमें विविध क्षेत्रों में योगदान देने वाली लगभग 10 महिलाओं को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर शमीम शर्मा ने अपनी हाल में प्रकाशित कविता 'अब मैं अपने पास हूं... का पाठ भी किया जो इस प्रकार है।
अब मैं अपने बहुत पास हूँ।
अपने मंगल सूत्र कंगन
टीके और तागड़ी के 
सारे सोने को तोड़मरोड़ कर 
अपनी रीढ़ को सजा लिया है 
और वह फौलाद सी मज़बूत 
दुनिया का सामना करने में
एक योद्धा की तरह तनी खड़ी है.
हिस्से आई मेहँदी और लिपस्टिक के रंगों से 
रंगबिरंगे सपने रंग लिए हैं 
जीवंत तस्वीरों का कोलाज बना लिया है 
अब इंद्रधनुष मेरी हथेली पर सजा है.
अपने हिस्से की काजल और सुरमे की स्याही 
लेखनी में सहेज कर 
अपने भाग्य की 
इबारत लिख ली है 
किस्मत मेरी कलम के इशारे पर नाचती है अब.
अपनी चूडिय़ों की खनक 
और पायल की रुनझुन के सारे संगीत को 
अपनी मु_ी में भर रखा है मैंने 
जब चाहता है सुनती हूँ गुनगुनाती हूँ 
अपनी धुन में नाचती-गाती हूँ
किसी से कोई भी शिकायत 
नहीं है आज मुझे 
मन से मन की जि़न्दगी जी रही हूँ 
जिसमें मेरी मजऱ्ी के रंग हैं 
कवितायेँ हैं, संगीत है, स्वाद है 
सपने पूरे होने के प्रमाणपत्र हैं
लोगों के तानों-उलाहनों से सात समुद्र की दूरी है 
अब मैं अपने बहुत पास हूँ।

समाचार

  • एक महीने के अवकाश के बाद संसद के बजट सत्र का दूसरा भाग आज से शुरू हो रहा है।
  • उत्तर प्रदेश के अम्बेडकर नगर ज़िले में आलापुर और उत्तराखंड में कर्णप्रयाग विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिये मतदान जारी। मणिपुर में आठ विधानसभा क्षेत्रों के 34 मतदान केंद्रों पर भी पुनर्मतदान जारी।
  • उत्तर प्रदेश पुलिस ने कल लखनऊ में मुठभेड़ में मारे गये कथित आतंकी सैफुल्लाह का संबंध आतंकी गुट इस्लामिक स्टेट से होने से इनकार किया।
  • केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड-सी.बी.एस.की दसवीं और बारहवीं कक्षा की परीक्षाएं आज से शुरू हो रही है।
  • पीवी सिंधुसायना नेहवाल और एच.एसप्रणय ऑल इंग्लैंड ओपन बैडमिंटन के प्री क्वॉर्टर फाइनल में पहुंचे।
----------
एक महीने के अवकाश के बाद संसद के बजट सत्र का दूसरा भाग आज से शुरू हो रहा है। सत्र 12 अप्रैल तक चलेगा। हमारे संवाददाता ने बताया है कि इस दौरान वित्त विधेयक-2017 पारित कराने के अलावा सरकार बहुप्रतीक्षित वस्तु और सेवा कर-जी.एस.टीसंबंधी विधेयकों को पारित कराना चाहेगी।
संसद के बजट सत्र का पहला भाग 31 जनवरी से 9 फरवरी तक चला था। उस दौरान आम बजट पेश किया गया और संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पारित किया गया था। अमान्य किये गये पाँच सौ और एक हजार रुपये के पुराने नोटों  के इस्तेमाल से समानान्तर अर्थव्यवस्था चलाए जाने की आशंका को खत्म करने के लिए संसद में विशिष्ट बैंक नोट दायित्वों की विमुक्ति अधिनियम, 2017 को पारित किया गया था। विपक्ष विभिन्न मुद्दों पर सरकार को घेरने की कोशिश करेगी। हालांकि सरकार के खिलाफ विपक्ष की एकजुटता का पता विधानसभा चुनाव परिणामों के बाद चल पाएगा। आनन्द कुमार के साथ अनुपम मिश्रआकाशवाणी समाचारदिल्ली।
लोकसभा में आज मातृत्व लाभ संशोधन विधेयक-2016 और समुद्री दावों के न्यायाधिकार क्षेत्र तथा निपटान संबंधी नौवहन विधेयक-2016 विचार और पारित कराने के लिये रखे जाएंगे।
राज्य सभा में वित्त मंत्री के बजट भाषण पर बहस फिर शुरु होने की उम्मीद है। शत्रु संपत्ति संशोधन और मान्यता विधेयक-2016 पर विचार और पारित कराने का भी कार्यक्रम है।
----------
उत्तर प्रदेश के अम्बेडकर नगर जिले में आलापुर और उत्तराखंड में कर्ण प्रयाग विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में आज वोट डाले जा रहे हैं। मतदान शाम पांच बजे तक चलेगा। समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार के निधन के कारण आलापुर में चुनाव स्थगित कर दिये गए थेजबकि कर्णप्रयाग में बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार की मृत्यु के बाद चुनाव रोक दिया गया था। उत्तराखण्ड से हमारे संवाददाता ने बताया है कि जैसे-जैसे मौसम साफ होगा मतदान की प्रक्रिया में और तेजी आने की उम्मीद है।
चमौली जिले के कर्णप्रयाग सीट पर आज सुबह मतदान शांतिपूर्ण ढंग से शुरु हो चुका है। यहाँ मुख्य मुकाबला कांग्रेस प्रत्याशी और वर्तमान विधायक अनुसुईया प्रसाद मुखारी और भाजपा के सुरेन्द्र सिंह नेगी के बीच है। आज के चुनाव में कुल 91 हजार आठ सौ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। मतदान को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए एक सौ उनहत्तर पोलिंग बूथ बनाए गये हैंजिनमें से 28 बूथ संवेदनशील और पाँच बूथ हिमाचल के हैं। संजीव सुन्दरियालआकाशवाणी समाचारदेहरादून।
कल उत्तर प्रदेश और मणिपुर में विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण का मतदान हुआ। उत्तर प्रदेश में सातवें और अंतिम चरण में साठ प्रतिशत से अधिक वोट डाले गयेजबकि मणिपुर में दूसरे और अंतिम चरण में 86 प्रतिशत वोट पड़ने की खबर है।
आज के मतदान के बाद सभी पांचों राज्यों - उत्तर प्रदेशउत्तराखंडपंजाबगोआ और मणिपुर में मतदान प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। मतगणना शनिवार को होगी।
----------
मणिपुर में आठ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के 34 मतदान केन्द्रों पर आज दोबारा वोट डाले जा रहे हैं। इन मतदान केन्द्रों पर पहले चरण में वोट डाले गए थे। मतदान दोपहर बाद तीन बजे तक चलेगा। चुनाव प्रक्रिया में गड़बड़ी पाये जाने के बाद पुनर्मतदान के आदेश दिये गए थे।
----------
उत्तर प्रदेश पुलिस ने कहा है कि लखनऊ के बाहरी इलाके में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में मारे गये कथित आतंकी सैफुल्लाह का संबंध आतंकी गुट इस्लामिक स्टेट से नहीं था। कानून व्यवस्था के अपर पुलिस महानिदेशक दलजीत चौधरी ने संवाददाताओं से बातचीत में इन खबरों का भी खंडन किया कि सैफुल्लाह ने आतंकी गुट से आर्थिक मदद ली।
पुलिस पार्टी ने एक रेड डाली थीजिसमें एक सेल्फ-रैडिक्लाइज्ड एक यूथ थाके साथ एक मुठभेड़ में जो काफी देर तक चली। उसके पास से आठ पिस्टल्सकाफी मात्रा में बम बनाने का मैटिरियल बरामद हुआ था। इसके अलावा और जिलों में भी दबिश गई थीजहाँ से भी काफी लोग गिरफ्तार हुए हैं। सभी अभियुक्तों को कोर्ट में पेश करेंगे। ये किसी विशेष संस्था से कोई भी लिंक नहीं पाया गया है।
सैफुल्लाह के पिता ने यह कहते हुए उसका पार्थिव शरीर लेने से इंकार कर दिया है कि देशद्रोही उसका बेटा नहीं हो सकता।
सैफुल्लाह और उसके गुट के अन्य सदस्यों पर मंगलवार सुबह मध्य प्रदेश में भोपाल-उज्जैन यात्री रेलगाड़ी में विस्फोट करने का संदेह है।
----------
केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड-सी.बी.एस.की दसवीं और बारहवीं कक्षा की परीक्षाएं आज से शुरू हो रही हैं। दसवीं की परीक्षा के लिये करीब नौ लाख विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया है जो पिछले वर्ष से 16 प्रतिशत अधिक है। बारहवीं की परीक्षा के लिये लगभग 11 लाख विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया जो पिछले वर्ष से 3 प्रतिशत ज्यादा है।
दसवीं कक्षा की परीक्षा 10 अप्रैल तक चलेगी जबकि 12वीं कक्षा की परीक्षा 29 अप्रैल को संपन्न होगी।
----------
उच्चतम न्यायालय ने केन्द्र सरकार से कहा है कि वह भारत-बांग्लादेश सीमा पर बाड़ लगाने के लिए निधि जारी करे ताकि  सीमा पार कर असम पहुंचने वाले अवैध बांग्लादेशी नागरिकों के प्रवेश पर रोक लगाई जा सके। सीमा पर बाड़ लगाने और उसे सुरक्षित करने के मामले में केन्द्र सरकार की स्थिति रिपोर्ट की समीक्षा के दौरान न्यायालय ने कहा कि यह कार्य जल्द पूरा किया जाना चाहिए। केन्द्र की तरफ से न्यायालय में पेश हुये अपर महाधिवक्ता पी एस पतवालिया ने कहा कि व्यय और वित्त समिति की धन जारी करने के मुद्दे पर कल बैठक होगी। मामले की अगली सुनवाई अगले महीने की 19 तारीख को होगी।
----------
जम्मू कश्मीर में सुरक्षा बलों ने आज सुबह पुलवामा जिले के पडगामपुरा इलाके की घेराबंदी कर ली है और तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। ऐसा माना जा रहा है कि इस इलाके में दो आतंकवादी छिपे हुए हैं।
----------
भारत और श्रीलंका एक दूसरे के यहां हिरासत में लिये गए सभी मछुआरों की रिहाई पर बातचीत कर रहे हैं। कोलम्बो में सरकारी सूत्रों ने आकाशवाणी को बताया कि इस बारे में औपचारिक आदेश एक दो दिन में जारी होने की उम्मीद है।
श्रीलंका द्वारा भारतीय मछुआरों की रिहाई समय-समय पर होती रही हैलेकिन इस बार की रिहाई सोमवार की फायरिंग में एक मछुआरे की मौत से उत्पन्न तनाव के बाद हो रही है। साथ ही 19 श्रीलंकन मछुआरे भी भारत की हिरासत में हैंजो सामान्य संख्या से ज्यादा हैं। इनमें से दस को इस मंगलवार ही हिरासत में लिया गया था। भारत के 85 मछुआरों में से 50 को पिछले ही हफ्ते श्रीलंका की सीमा में घुसने के लिए पकड़ा गया था। पिछले हफ्तों में श्रीलंका की सरकार भारतीय मछुआरों की कुछ नावों को भी छोड़ने पर विचार कर रही है। हालांकि इसमें अन्तिम निर्णय अभी बाकी है। आकाशवाणी समाचार के लिए कोलम्बो से संतोष कुमार।
----------
पूर्वोत्तर बिजनेस समिट आज से नई दिल्ली में शुरू हो रहा है। दो दिन के इस शिखर सम्मेलन का उद्देश्य पूर्वोत्तर की शक्तिसंभावनाओं और प्रयासों को दिखाना तथा क्षेत्र में निवेश को प्रोत्साहन देना है। सम्मेलन में स्वास्थ्य देखभालसंपर्ककृषिखाद्य प्रसंस्करण और ऊर्जा जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों के बारे में विचार-विमर्श होगा।
----------
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद-आईसीसी ने बंगलूरु टेस्ट के दौरान अंपयार निर्णय समीक्षा प्रणाली के संबंध में हुई घटना के संदर्भ में आस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीवन स्मिथभारतीय कप्तान विराट कोहली या अन्य के खिलाफ मामला न दर्ज करने का फैसला किया है। आईसीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डेविड रिचर्ड्सन ने एक बयान में कहा कि किसी भी खिलाड़ी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी और हम दोनों टीमों को अगले हफ्ते रांची में होने वाले तीसरे टेस्ट मैच पर ध्यान केन्द्रित करने के लिए प्रोत्साहित करेंगे।
----------
बर्मिंघम में पी.वीसिंधुसाइना नेहवाल और एच.एसप्रणय ऑल इंग्लैंड ओपन बैडमिंटन चैम्पियनशिप के प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं। कल शुरूआती दौर के मैचों में सिंधु ने डेनमार्क की मेट पॉलसेन को हराया। साइना ने मौजूदा चैम्पियन जापान की नोज़ोमी ओकूहारा को पराजित किया ।
पुरुष सिंगल्स में प्रणय ने चीन के बिन क़ियाओ को शिकस्त दी। ये तीनों आज क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने के लिये खेलेंगे।
----------
समाचार पत्रों की सुर्खियों से
आज के अनेक अखबारों ने दिल्ली सरकार के बजट को प्रमुखता से छापा है। नवभारत टाइम् लिखता है - कोई नया कर नहींकई लुभावने ऐलान। हरि भूमि की सुर्खी है - शिक्षास्वास्थ्पानी और बिजली पर भरपूर जोर। हिन्दुस्तान ने बताया है - एयर टरबाइन ईंधन सस्ता होने के कारण हवाई किराया सस्ता।
उत्तर प्रदेश में आतंकरोधी दस्ते के साथ मुठभेड़ में आतंकी सैफुल्लाह की मौत नवभारत टाइम्राष्ट्रीय सहारा और दैनिक जागरण की पहली ख़बर है। दैनिक जागरण  लिखता है - पिता का आतंकी बेटे का शव लेने से इंकारपिता ने कहा - उसके शव को लेकर अपने धर्म-ईमान को खराब नहीं करना।
देशबंधु ने अजमेर दरगाह विस्फोट मामले में तीन को दोषी ठहराए जाने और असीमानंद के बरी होने का समाचार दिया है।
संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण की आज से शुरुआत पर दैनिक जागरण की टिप्पणी है - चुनावी गर्मी के बाद आज से संसद में चढ़ेगा पारा।
राजस्थान पत्रिका और हिन्दुस्तान ने बताया है - प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का लाभ उठाने के लिए आधार कार्ड अनिवार्य।
दैनिक भास्कर ने ट्रम्प प्रशासन की आव्रजन नीति पर लिखा है - एच-1बी वीजा धारकों के जीवनसाथियों को अमरीका में आने से रोकना चाहते हैं ट्रम्प।
दैनिक ट्रिब्यून ने कुफरी में बर्फ से ढकी वादियों का मनोहारी दृश्य देते हुए लिखा है - पहाड़ों पर मार्च में दिसम्बर जैसा अहसास।
----------

इंजीनियरिंग कॉलेज में तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता शुरू

खेल शारीरिक ही नहीं मानसिक विकास के लिए भी आवश्यक : डॉ. वजीर सिंह
ओढ़ां
चौ. देवीलाल राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज पन्नीवाला मोटा में आयोजित तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ निदेशक प्राचार्य डॉ. वजीर सिंह ने सभी टीमों द्वारा मार्च पास्ट की सलामी लेकर तथा उद्घाटन मैच की पहली गेंद खेलकर किया।
इस अवसर पर खिलाडिय़ों को संबोधित करते हुये उन्होंने कहा कि खेल शारीरिक ही नहीं मानसिक विकास के लिए भी आवश्यक हैं। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की बधाई देते हुये उन्होंने कहा कि हमारी बेटियां किसी भी क्षेत्र में बेटों से कम नहीं तथा हर क्षेत्र में कंधे से कंधा मिलाकर कार्य कर रही हैं।
खेल अधिकारी सुशील बाना ने बताया कि प्रतियोगिता में बैडमिंडन, लंबी कूद, ऊंची कूद, कबड्डी, बॉस्केट बाल, दौड़, वॉलीबाल, खो खो, फुटबाल, रिले रेस व किक्रेट आदि के मुकाबले करवाए जाएंगे।

खेलकूद प्रतियोगिता में प्रथम दिन हुये मुकाबलों में लड़कों की बैडमिंटन में केशव व सुमित प्रथम और साहिल व निपन द्वितीय, लड़कियों में ज्योति व शिवानी प्रथम और पूजा व सीमा द्वितीय, स्टाफ में संजय दहिया, रवींद्र सिंह व विकास गुप्ता ने क्रमश: गौरव सिंह, वेदप्रकाश व मानिक गोयल को हराया।
लड़कियों की 200 मीटर दौड़ में मोनिका प्रथम, रोजी द्वितीय, संतोष तृतीय और उमा चतुर्थ, लड़कों की 200 मीटर दौड़ में रक्षित प्रथम, साहिल द्वितीय, विनय तृतीय, आकाश चतुर्थ व घनश्याम पंचम तथा फुटबॉल में एमई ने ईई को, सीई ने ईसीई को और एमई 2 ने सीएसई को हराया। इस मौके पर डॉ. श्याम सुंदर बांसल, डॉ. संजय दहिया, गौरव सिसोदिया, सुनील मेहता, सुरेंद्र मेहता, पुनीत चावला, विकास गुप्ता, वेदप्रकाश, टीआर मुदगिल, सचिन दहिया और सुशील बाना सहित सभी स्टाफ सदस्य व विद्यार्थी मौजूद थे।