Loading

09 March 2017

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में महिला सम्मान समारोह आयोजित

तहसीलदार वजीर सिंह ने नारी शक्ति को सलाम करते हुये समाज निर्माण में नारियों की भूमिका पर डाला प्रकाश
ओढ़ां
ग्राम सुधार युवा मंडल और स्पोर्टस युवा क्लब पन्नीवाला मोटा के संयुक्त तत्वाधान गांव के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में आयोजित बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ समारोह में महिलाओं व लड़कियों के लिए की खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित की गई।
युवा मंडल प्रधान संदीप किराड़ की अध्यक्षता में आयोजित इस समारोह में तहसीलदार सिरसा वजीर सिंह बतौर मुख्यातिथि और सरपंच सतबीर कस्वां व ग्राम सचिव जगबीर सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित हुये। मुख्यातिथि वजीर सिंह ने अपने संबोधन में नारी शक्ति को सलाम करते हुये समाज निर्माण में नारियों की भूमिका पर प्रकाश डाला। उन्होंने सरकार द्वारा महिलाओं के सम्मान में चलाई जा रही अनेक कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। इस अवसर पर ग्रामीणों के लिए नशामुक्ति सेमिनार आयोजित कर नशामुक्ति जागरूकता फिल्म दिखाकर ग्रामीणों को नशों के प्रति जागरूक किया गया।
सेमिनार का शुभारंभ जय भारत मिडल स्कूल की छात्राओं द्वारा अतिथियों के सम्मान में प्रस्तुत स्वागत गान से हुआ। तदुपरांत महिलाओं व लड़कियों के लिये आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता में तटका दौड़, नींबू दौड़, बोरी दौड़, मटका फोड़, 50 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों की दौड़ आदि अनेक रोमांचक खेल प्रतियोगितायें करवाई गई। इन प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा दिखाते हुये प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली प्रतिभागिया तथा गांव में लिंगानुपात में सुधार के लिये पीएचसी स्टाफ, आंगनबाड़ी वर्करों व सहायकोंं को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। खेल प्रतियोगितायें आयोजित करवाने में खेल शिक्षक सुशील बशीर, महेंद्र लुटासरा व प्रवीण कुमार ने सार्थक सहयोग दिया। इस अवसर पर प्रविंद्र सिंह, रोहताश वर्मा, भजन लाल, राकेश वर्मा, प्रवीण कस्वां, अनिल कुमार, महेंद्र लुटासरा, प्रमोद कुमार, कुलदीप सहारण, सुरेश लुटासरा, अमर सिंह भारी, डॉ. स्नेहलता और नीलम देवी आदि ने अपने संबोधन में कन्या भ्रूणहत्या, नारी सशक्तिकरण, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ सहित अन्य सामाजिक विषयों पर विचार व्यक्त करते हुये गांव में लिंगानुपात 1000 : 1120 होने पर प्रसन्नता जताई।
समारोह के समापन पर प्रधान संदीप किराड़ ने सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हुये कहा कि उनका हर संभव प्रयास रहेगा कि भविष्य में भी इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित केये जायें। इस अवसर पर पर युवा मंडल सदस्यों, क्लब सदस्यों व अन्यों ने मुख्यातिथि को स्मृतिचिन्ह देकर सम्मानित किया। इस मौके पर हैडकांस्टंबल प्रमोद कुमार व जगबीर सिंह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्टाफ, डॉ. स्नेहलता, डॉ. सुलोचना, डॉ. ओमप्रकाश मेहता, डॉ. हरजीत, एएनएम कृपाल, आंगनबाड़ी वर्कर नीलम सरना, नारायणी देवी, कृषि विकास अधिकारी कृष्ण खीचड़, पृथ्वीराम डुडी, महावीर बैनिवाल, नरेश डुडी, डॉ. छत्रपाल, इंद्रपाल सहारण, दीपक महेश्वरी, प्रह्लाद डुडी सहित गोशाला कमेटी सदस्य, सभी स्कूलों के स्टाफ सदस्य, ग्राम पंचायत सदस्य तथा क्षेत्र भर के गणमान्य लोग व ग्रामीण मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment