Loading

03 April 2011

समाचार News (2) 03.04.2011

मुख्य समाचार :
  • क्रिकेट का विश्व कप जीतने पर भारतीयों में उत्सव और उल्लास।
  • टीम के खिलाड़ियों पर पुरस्कारों की बारिश।
  • असम में कल पहले चरण के चुनाव में ६२ निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान की तैयारियां पूरी। अन्य राज्यों में चुनावी माहौल गरमाया।
  • जापान में फुकुशिमा दाइची के एक परमाणु रिएक्टर में आई दरार भरने का प्रयास विफल।
  • लीबिया में विद्रोहियों का ब्रेगा शहर की तरफ कूच। कर्नल गद्दाफी की सेना का मिसराता पर फिर कब्जा।
---
 क्रिकेट का विश्व कप जीतने पर पूरे देश में उत्साह और जश्न का माहौल बन हुआ है। मुम्बई के वानखेड़े स्टेडियम में जैसे ही कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी ने श्रीलंका के नुवान कुलशेखरा की गेंद पर विजयी छक्का लगाया उत्साह और खुशी के बादल पूरे देश पर उमड़ पड़े। वानखेड़े स्टेडियम के अन्दर खिलाड़ी एक-दूसरे को बधाई देते हुए गले मिले, दर्शकों ने एक दूसरे को बांहों में भर लिया। आतिशबाजी आसमान में जीत की इबारत लिख रही थी। विभिन्न शहरों में लोगों ने घरों से निकलकर एक-दूसरे को जीत की खुशियां बांटी। लोग खुशी से झूम रहे थे और जय हो का नारा लगा रहे थे।

 दक्षिण मुंबई के ऐतिहासिक शिवाजी पार्क में मध्य-रात्रि का माहौल देखने लायक था। प्रशंसक नाच-गानें और पटाखों से भारतीय क्रिकेट टीम की जीत का जश्न मना रहे थे।

भारतीय कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी ने कल श्रीलंकाई गेंदबाजों नुवान कुरूशेखरा की गेंद पर विजयी छका जड़ते ही पूरी मुंबई विश्व विजयी के जोश में डुब गई। तिरंगा फेहराते हुए एक दूसरे को बधाई देते हुए लोग बड़े पैमाने पर सड़को पर उतरे। आकर्षित रोशनी से मुंबई का आसमान निखर उठा था। हर कोने से पटाखों की आवाज आ रही थी। ऐतिहासिक शिवाजी पार्क में इकट्ठा हुए हजारों लोग अपने चहिते क्रिकेट खिलाड़ियों का जय घोष कर रहे थे। पूरी मुंबई और उपनगरों में लगभग एक ही माहौल था।

 पूरे आंध्रप्रदेश में नववर्ष और दिवाली जैसा माहौल था। क्रिकेट प्रेमियों ने जलूस निकाले, रैलियाँ निकालीं और रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये। भारतीय ध्वज फहराते हुए लोगों ने हिन्दुस्तान जिंदाबाद और चकदे इंडिया के नारे लगाय और मिठाईयाँ बांटी। देश के हर हिस्से में यही नज+ारा था। कर्नाटक में लोग खुशी से झुमते हुए नजर आए। हमारे संवाददाता ने बताया है कि इस मौके पर लोग एक दूसरे के गले लगते और मिठाईयां बांटते नजर आए।

भारत की शानदार जीत के बाद बैंगलूरू और कर्नाटक के कई भागों में लोगों ने धूमधाम से विजय उत्सव मनाया। तिरंगा फहराते हुए लोग पटाखों की रोशनी और जय,जय कार की गूंज हर तरफ से सुनाई दी। बैंगलूरू के एम.जी.रोड़, ब्रिगेड रोड़ और कमर्शियल स्ट्रीट में लोगों ने एकजुट होकर इस अभूतपूर्व और ऐतिहासिक जीत पर हर्ष व्यक्त किया। २८ साल के बाद जब धोनी की टीम ने विश्व कप जीतकर देश की गरिमा बढ़ाई तो लोगों की आंखें भर आईं और उनके सीने में देशप्रेम की भावना उमड़ती दिखाई दी। जय हिंद के नारे से उन्होंने अपने प्रसन्न मन को तसली दी। सुधीन्द्रा आकाशवाणी समाचार बैगलुरू।
 झारखंड के विभिन्न नगरों में लोगों ने शानदार जश्न मनाया  राजधानी रांची में लोग एल्बर्ट ऐक्का चौक और हरमु कालोनी में महेन्द्र सिंह धोनी के मकान के सामने सुबह तक नाचते गाते रहे।
 झारखंड सरकार ने धोनी को झारखंड खेल रत्न से सम्मानित करने का निर्णय किया है। धोनी के रांची लौटने पर मुख्य मंत्री अर्जुन मुंडा उनके शानदार स्वागत करने की तैयारी कर रहे हैं।
 दिल्ली की मुख्य मंत्री शीला दीक्षित भी जीत से काफी खुश नजर आईं और उन्होंने विजय राशि की घोषणा की।

हमारे चार खिलाड़ी हैं। दिल्ली के उन्हें एक-एक करोड़ रुपया देंगे। धोनी साहब को दो करोड़ रुपये देंगे जो उन्होंने लीड किया उनकी कैप्टनशिप में यह कामयाबी मिली।
 खाड़ी देशों में भी हज+ारों भारतीयों ने श्रीलंका पर भारतीय टीम की विजय का जश्न मनाया। सऊदी अरब के रियाद और जद्दा शहरों  और बहरीन, कतर और कुवैत में भी समुदायिक केन्द्रों में जमा खेल प्रेमियों ने मैच का भरपूर आनंद उठाया।
----
  ब्रिटेन के मीडिया ने भारतीय कप्तान धोनी के नेतृत्व की प्रशंसा की है। अखबारों ने लिखा है कि भारतीय टीम ने विश्व कप जीतकर पूरे देश को जश्न में सराबोर कर दिया। लंदन के अखबार द आब्ज+र्वर ने श्रीलंका के साथ फाइनल में भारत के जज्बे की प्रशंसा करते हुए कहा है कि भारतीय टीम हावी रही। द संडे टाइम्स का कहना है कि धोनी ने ९१ रन की शानदार नाबाद पारी खेलकर दो सौ ७५ रन का लक्ष्य अपने हाथों में समेट लिया। अखबार ने गौतम गंभीर, विराट कोहली और युवराज सिंह के खेल को आत्मविश्वास से भरपूर बताया।
------
 राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने विश्व कप जीतने पर भारतीय क्रिकेट टीम को बधाई दी है। कप्तान धोनी को संदेश में राष्ट्रपति प्रतिभा देवीसिंह पाटिल ने कहा है कि सफलता का मार्ग मुश्किल रहा और हर कदम पर भारतीय टीम को कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ा। राष्ट्रपति ने आज मुंबई में राजभवन में भारतीय क्रिकेट टीम को चाय के लिए आमंत्रित किया है।
 प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा कि टीम ने दुनिया को दिखा दिया है कि भारत क्रिकेट में शीर्ष पर है।
 रक्षा मंत्री ए के एन्टनी ने विश्व कप क्रिकेट प्रतियोगिता जीतने पर भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को बधाई दी है।
  यू पी ए अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा कि भारतीय टीम की जीत सुनहरे अक्षरों में दर्ज की जायेगी। वे दिल्ली में रात ११ बजे आईटीओ चौराहे पर विश्व कप जीतने का जश्न मना रहे लोगों में शामिल हो गईं और राष्ट्रीय ध्वज लहराने लगीं।  उन्होंने लोगों से हाथ मिलाया और भारत की इस शानदार कामयाबी पर खुशी जाहिर की। श्रीमती गांधी ने कहा कि विश्व कप जीतकर टीम इंडिया ने निश्चित रूप से देश को गौरवान्वित किया है।
 पाकिस्तान के प्रधानमंत्री युसूफ रजा गिलानी ने भारतीय क्रिकेट टीम की जीत पर प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह को बधाई दी है।
---
 असम में विधानसभा चुनाव में निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान के लिए सुरक्षा की अभूतपूर्व व्यवस्था की गई है। बराक घाटी, ऊपरी असम और दो पर्वतीय जिलों की ६२ सीटों के लिए कल वोट डाले जाएंगे। मतदान सुबह सात बजे शुरू होगा और तीन बजे तक चलेगा। वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारियों के हवाले से हमारे संवाददाता ने बताया है कि हालांकि ज्यादातर उग्रवादी गुट शांति वार्ता चाहते है, लेकिन उनसे अलग हुए गुटों से फिर भी खतरा बरकरार है।

शांतिपूर्ण मतदान के लिए ४६ हजार से ज्यादा सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है। इसके अलावा हेलिकॉप्टर द्वारा भी स्थिति पर नजर रखी जाएगी। सबसे ज्यादा सुरक्षा उग्रवाद प्रभावित अति संवेदनशील विधानसभा क्षेत्र हेलाकांदी, हाफलोंग और पश्चिमी कोकराझार के लिए की गई है। पहली बार चुनाव प्रक्रिया पर मोबाइल फोन द्वारा एसएमएस के जरिए नजर रखी जा रही है। पहले चरण के मतदान में एक हजार ३५० मतदान केन्द्रों पर कैमरे की व्यवस्था की गई है। कुल ११ हजार २६४ केन्द्रों में से दो हजार ९३ को अतिसंवेदनशील और दो हजार ९८५ को संवेदनशील घोषित किया गया है। ८१७ गांव पर पहरा लगा दिया गया है और कच्छार जिले से सटी बांग्लादेश की सीमा और मिजोरम के इलाके को सील कर दिया गया है।

 डिब्ररूगढ़ से हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि सभी जिलों में मतदान की पूरी तैयारियां कर ली गई हैं।

डिब्ररूगढ़ जिले के सात निर्वाचन क्षेत्रों में आठ लाख से अधिक मतदाता हैं। इन्हें २८ खण्ड और १०२ सेक्टर में विभाजित किया गया है। डिब्ररूगढ़, काबुआ, मोरान, थिंगखांग, लाहोवा, दुरियाजान,  नारकटिया के लिए एक हजार २२६ मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। मतदान के वीडियो रिकॉडिंग के भी प्रबंध किये गए हैं। मतदान का समय सुबह सात बजे से दोपहर तीन बजे तक रखा गया है। प्रशासन ने कल के मतदान के लिए कमर कस ली है। छह हजार से ज्यादा मतदानकर्मी लगाए गए हैं। संवेदनशील क्षेत्रों में धारा १४४ लगा दी गई है और केन्द्रीय अर्धसैनिक बलों की टुकड़ियां लगाई गई हैं।
---
 इस बीच, निर्वाचन आयोग ने असम के स्वास्थ्य मंत्री हेमन्त बिस्वा शर्मा द्वारा नामांकन पर्चा दाखिल करते समय चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने पर आपत्ति जताई है। एक अन्य कांग्रेस उम्मीदवार जमालुद्दीन को भी बगैर अनुमति के एक शिक्षण संस्थान में चुनाव सभा करने के लिए फटकार लागई गई है।
------
 तमिलनाडु में १४वीं विधानसभा के लिए १३ अप्रैल को होने जा रहे मतदान का प्रचार जोरों पर है। पटाखों की नगरी शिवकाशी में सरकारी प्रतिबंध के कारण इस बार पोस्टर नहीं छापे जा रहे हैं। ऑल इंडिया अन्ना डीएमके की अध्यक्ष जयललिता आज शिवकाशी सहित दक्षिणी जिलों के चुनावी दौरे पर हैं।
-------
 केरल में जैसे जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आती जा रही है, चुनाव प्रचार जोर पकड़ता जा रहा है। राजनीतिक दलों के वरिष्ठ नेता अपने अपने उम्मीदवारों के पक्ष में मतदाताओं को रिझाने की पुरजोर कोशिश कर रहे हैं।
भ्रष्टाचार और मूल्य वृद्धि आमतौर पर पूरे राज्य में मुख्य मुद्दा है। लेकिन कई क्षेत्रों में विकास के साथ ही स्थानीय मुद्दे भी हावी हैं। कांग्रेसी नेता अपने चुनावी सभाओं में राज्य के तीव्र विकास का वायदा कर रहे हैं। जबकि एलडीएफ फिर से सत्ता में लौटने पर अपने सामाजिक सुरक्षा कार्यक्रमों के प्रभावी विस्तार की बात कर रही है। उधर भाजपा अन्य विषयों के साथ ही रचनात्मक विपक्ष के मुद्दे पर मतदाताओं के बीच है। इन सब के बीच चुनाव आयोग की सख्ती के परिणाम स्वरूप चुनावी शोर-शराबा न होने से मतदाता सुकून में हैं।
-----
 उद्योगपति रतन टाटा और कॉरपोरेट लॉबिस्ट नीरा राडिया टू जी स्पैक्ट्रम आंवटन की अनियमितताओं के संबंध में कल डॉ० मुरली मनोहर जोशी की अध्यक्षता वाली लोकलेखा समिति के सामने पेश होंगे। राडिया की राजनेताओं, उद्योगपतियों, नौकरशाहों और पत्रकारों के साथ टेलीफोन बातचीत के टेप टू जी स्पैक्ट्रम घोटाले की जांच का काफी अहम हिस्सा है। उम्मीद है कि समिति राडिया से यूपीए सरकार के दूसरे कार्यकाल के दौरान मंत्रियों के विभाग बंटवारे के बारे में उनकी टैप की गई बातचीत के बारे में पूछताछ करेगी। लोक लेखा समिति रतन टाटा से टू जी और थ्री जी स्पैक्ट्रम आवंटन सहित संचार क्षेत्र की ताजा स्थिति के बारे में जानकारी ले सकती है।
-----
 जापान में परमाणु संकट दूर करने के प्रयास को आज उस समय एक और झटका लगा, जब क्षतिग्रस्त रिएक्टर की दरार को कंकरीट से भरने का प्रयास विफल हो गया। ११ मार्च को आये भंयकर भूंकप और सुनामी के बाद फुकुशिमा परमाणु संयंत्र के रिएक्टरों को ठंडा करने वाली प्रणाली ठप्प हो गई थी  जिसके बाद रिएक्टरों के अत्याधिक गर्म हो जाने से उनसे विकिरण का संकट पैदा हो गया था। क्षतिग्रस्त फुकुशिमा दाईइची परमाणु संयंत्र के रिएक्टर से अत्याधिक रेडियोधर्मिता वाले जल का प्रशांत महासागर में रिसाव शुरू हो गया था। संयंत्र का संचालन करने वाली तोक्यो इलैक्ट्रिक पॉवर कंपनी टेप्को ने बताया कि यह रिसाव उसके रिएक्टर नम्बर दो की दरार से हो रहा था। इसका पता चलते ही दरार को सील करने के प्रयास किये गये जिससे विकिरण प्रदूषित जल समुद्र में न जा सके। बीस सेंटीमीटर की दरार को कंकरीट से भरने के बाद भी इससे विकिरण का भारी मात्रा में रिसाव हो रहा है। यह सामान्य से चार हजार गुना से भी ज्यादा है। असफल प्रयास के बाद टेप्को के इंजीनियर दरार को पानी सोखने वाले पॉलिमर से बंद करने का नये सिरे से प्रयास कर रहें हैं।
------
 लीबिया में विद्रोहियों ने आज तेल सम्पदा से मालामाल शहर ब्रेगा की ओर कूच किया, जबकि गद्दाफी की सेना ने मिस्राता पर फिर कब्ज+ा कर लिया है। देश के विभिन्न नगरों में सरकारी सेना और नागरिकों के  बीच संघर्ष में कम से कम पचास लोग मारे गये हैं जिनमें विद्रोही भी शामिल हैं। विद्रोहियों के प्रवक्ता ने बताया है कि देश के पश्चिमी भाग में गद्दाफी की सेना ने मिस्राता की विद्रोही चौकी पर टैंकों और तोपों से हमला किया। बेनगाज+ी से भारी हथियारों से लैस विद्रोही सैनिक दक्षिण में अजदाबिया की ओर बढ़ रहे हैं। त्रिपोली में गद्दाफी के निवास के आसपास भारी गोलीबारी की खबर है। आसपास के निवासियों का कहना है कि छतों पर निशानेबाज+ तैनात हैं और संघर्ष की ख़बरें मिल रही हैं।
 इस बीच नेटो की निग़रानी में पश्चिमी देशों की सेना के अभियान में रेगिस्तानी आंधी के कारण बाधा पड़ी।  बृहस्पतिवार से ही पश्चिमी देशों की सेना का कमान नेटो कर रहा है।
------
   बैंकांक में आज से जलवायु परिवर्तन पर संयुक्त राष्ट्र की बैठक शुरू हो रही है। बैठक में १७५ देशों के २ हजार २७१ प्रतिनिधि भाग ले रहे है जिसमे एक हजार ४१७ सरकारी अधिकारी है।
------
 संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून ने अफगानिस्तान में शुक्रवार को मजारे शरीफ शहर में संयुक्त राष्ट्र सहायता मिशन के कार्यालय पर हमले में पांच नेपाली सुरक्षाकर्मियों के मारे जाने पर दुख व्यक्त किया है। नेपाल के प्रधानमंत्री झलनाथ खनाल को एक संदेश में श्री मून ने इस हमले की आलोचना की और मारे गये लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना जताई। नेपाल के प्रधानमंत्री ने भी इस घटना पर दुख व्यक्त किया है।

THE HEADLINES:
  • Frenzied celebrations marked the breath-taking ICC World Cup victory by Team India.
  • Heaps of awards pour on Indian cricketers.
  • Arrangements complete for the first phase of polling in 62 Assembly segments of Assam tomorrow; Electioneering at its peak in other poll-bound States.
  • Japan's fight against its nuclear crisis suffers as efforts failed to cement a cracked concrete pit at a crippled nuclear reactor.
  • Rebel forces in Libya storm towards oil city of Brega; Colonel Gadaffi's army re-enters Misrata.
||<><><>||
India erupted into euphoric celebrations after their historic win against Sri Lanka in the World Cup final last night. As captain Mahendra Singh Dhoni hit the winning runs off Nuwan Kulasekara with a six, it was a dream come true for the Indian team who had worked hard to achieve the feat.  As the ball flew over the boundary, emotional and poignant scenes unfolded at the renovated Wankhede stadium with the players hugging each other and picking up the stumps as souvenir to cherish the unforgettable moment. The night sky over the Wankhede stadium lit up with breathtaking fireworks as the Indians then took another lap of honour holding aloft the trophy and again the crowd cheered them lustily. AIR Mumbai correspondent reports that  almost in every part of the city, people came out of their homes to celebrate the moment of glory together.
The first official engagement of the Indian team after winning the world cup would be a tea party with the Indian President. President Pratibha Patil who is currently in Mumbai has invited the team India for a tea party at the Raj Bhawan where she would personally congratulate each and every team member on their mammoth achievement. Honouring the invitation, Team India would be reaching Raj Bhawan today evening at around 4.30 pm. The President took a special interest in yesterday’s match as she sat through the entire period cheering the Indian team at Wankhede Stadium in Mumbai. Meanwhile, the whole city of Mumbai erupted in joy to celebrate the victory of the coveted title. Sounds of fireworks and musical instruments like dhol, tashe reverberated throughout the city. Cricket lovers who watched the game at multiplexes and restaurants came to the streets after the victory. The entire scenario was a massive throng of screaming, flag-waving fans bursting with unconfined joy and relief. The historic Shivaji Park in South Mumbai witnessed jubilation at mid night by the locals. Mumbaikars thronged to the streets of Marine Drive, Colaba, Churchgate in South Mumbai. Devapriyo Bhattacharjee aro mews Mumbai.
The cricket lovers in Karnataka celebrated the victory with enthusiasm. AIR Bengaluru correspondent reports that thousands of cricket fans came out on the streets and waved the tri-colour national flag.
Clothed in blue top, painting their faces with saffron, white and green, the cricket crazy multitude in Bangalore and other parts of Karnataka were euphoric with India winning the Cricket world cup. Celebrations went on the entire night in the popular hangouts like M.G. Road, Brigade Road and Commercial Street in the heart of Bangalore. Firecrackers lit the skies and thousands of people poured on to the streets across the state to share the exhilaration of India lifting the glittering world cup after a 28 year wait. Hundreds of youths chanting ‘India-India’ poured their heart out in appreciation of triumphant Indian Team. Their happiness knew no bounds as they cheered, waved national flag, whistled and shouted Jai Hind and sang Vande Mataram.
Cricket fans across Andhra Pradesh erupted in jubilation. It appeared as if the new year and Diwali celebrations were no match for the celebration of Team India's world cup victory.  The cricket fans, who marched on the streets, celebrated the moment in all conceivable ways. Holding the Indian flag aloft, they raised slogans like 'Hindustan zindabad’ and 'Chak de India'; burst crackers, hugged each other and  distributed sweets.
In Delhi,  thousands of cricket lovers came out on the street to celebrate the unforgettable victory of team India. AIR correspondent reports that jubilant fans burst crackers and distributed sweets throughout the night.
The dream came to life after Indian Captain Mahendra Singh Dhoni bludgeoned a straight field maximum, sparking euphoric celebrations in not only Wankhede but all over the country. It seemed as if Gods too descended in the grand finale of the ICC Cricket World Cup yesterday just to watch Team India celebrate the honor after 28 years with a winners-lap, which filled the cricket atmosphere with both tears and happiness. Thousands from the cricket-mad population danced on the happiness-filled streets of the national capital just to celebrate the triumph with fireworks, greetings and colours, which seemed like a blend of all the festivals which this diverse country proudly possesses. Jubilant cricket fans waving tri-colour flags in every nook and corner of Delhi and people of all ages having their faces tattooed with dazzling tri-colour reflected the country's passion and love to the game. The tears in the eyes of the, now World Champions, was a sight that no one would forget as the game of cricket was lifted to another level in a nation which breaths cricket, prays cricket and can die for cricket.
Congress President Sonia Gandhi also came out on the street of Delhi and joined thousands of ecstatic fans in celebrating India's World Cup cricket triumph. She came out of her vehicle near the busy ITO crossing at 11pm and waved the national flag. She shook hands with the fans and  displayed Victory and thumbs-up signs, drawing lusty cheers from the crowd around.  Thousands of Indians across the Gulf region watched with bated breath as team India closed in on the Sri Lankan total in the World Cup final. As soon as India captain Dhoni sent the winning stroke soaring into the crowds, scores of them leapt in joy, hugging and congratulating each other. Several of them got out to celebrate in the streets. Indians in the Saudi cities of Riyadh and Jeddah, and in Bahrain, Qatar and Kuwait also spent the large part of the match gathered at community centers and other big halls to enjoy the match. An IT professional who went out with a group of friends to watch the match at an auditorium, said, this not only brings joy but also a sense of belief that as a nation we can achieve anything. 
||<><><>||
Earlier, India ed a glorious new chapter in their cricketing history last night by regaining the coveted Cricket World Cup after 28 years. In a nerve-wrecking summit clash of the 2011 edition of the ICC Cricket World Cup tournament at the Wankhede Stadium in Mumbai, they beat Sri Lanka by an emphatic margin of six wickets. Triumphant Indian captain Mahendra Singh Dhoni said that they had set their eyes on the coveted goal a couple of years ago and wanted to keep key players fit and in form. Dhoni was addressing a post-match press conference in Mumbai last night.
The last one month we have done really well ; spent time on the field together , spent time in the dressing room. I think it is  a memorable 30-35 odd days that we have spent together and this was the goal that we wanted to achieve and each and every individual gave his 100 per cent.
An emotional Sachin Tendulkar admitted that it was the proudest day of his life. Tendulkar who did a lap of honour on the  shoulders of his teammates said that there were tears in his eyes once Dhoni hit that six.
Couldn't have asked for anything better than this: I think wining the world cup is the ultimate thing and I am experiencing it. It is the proudest moment of my life. Thanks to all my teammates without  such fabulous  performance and such consistency it would never have happened.
After playing a major role in India's World Cup title triumph, Yuvraj Singh revealed that he wanted to win the title for Sachin Tendulkar.                   
Unbelievable journey you know , thinking of the last year; and getting the world cup. we are the champions, a dream come true!  We did it for Sachin,  our dream was for Sachin and whole of India and we did it for him.
||<><><>||
The President, Vice President and Prime Minister led the nation in hailing the Indian cricket team's World Cup triumph. In a message to Captain MS Dhoni, President Pratibha Devi Singh Patil said the road to success has been long and hard and Indian side was tested at every stage. Vice President Hamid Ansari said that this  victory will go down as one of the most memorable events of Indian sport. Prime Minister Manmohan Singh said, the team has shown the world that India is at the top of the game of cricket. UPA Chairperson Sonia Gandhi said the victory of the Indian team will be etched in gold for generations to come. Lok Sabha Speaker Meira Kumar said it is reflective of their steely determination and hard work that India has been crowned with the World Cup. Leader of the Opposition in Lok Sabha Sushma Swaraj said the cricket team has done the country proud. Senior BJP leader L K Advani said that he regards it as a wonderful day and a wonderful occasion for the nation. Finance Minister Pranab Mukherjee said he is very happy that India has become the world champions again.  Defence Minister Mr. A.K.Anthony congratulated Indian cricket team and captain M.S.Dhoni on winning the world cup title. He was speaking to News Men at Kozhikode in Kerala today. Mr.Anthony also said that India always wanted good relations with China and Pakistan.Jammu and Kashmir Chief Minister Omar Abdullah described the win as a stunning victory. Governors and Chief Minister's of different states congratulated team India.
||<><><>||
The Board of Control for Cricket in India, BCCI has announced cash reward worth one crore rupees for each player of the Indian team. Cricket coach Gary Kirsten and other support staff will get 50 lakh rupees each as reward for their contribution, while the selectors will be given 25 lakh rupees each. Delhi Chief Minister Sheila Dikshit today announced an award of  two crore rupees for Indian cricket team captain M S Dhoni and one crore rupees each for four Delhi players after their historic victory in the World Cup. Ms Dikshit said Indian captain M S Dhoni will be awarded 2 crore rupees for his commendable performance. She also said  one crore rupees will be given each to Virender Sehwag, Gautam Gambhir, Virat Kohli and Ashish Nehra for winning the coveted World Cup.
||<><><>||
British media lauds Dhoni's leadership in India's World Cup triumph. One of the several headlines in the media read, Masterly Dhoni brings joy to the whole of India. It  gave a collective round of applause to the Indian team for ending its 28-year-old wait to lift a second World Cup title. The press was full of praise for Dhoni, who led from the front with a 91-run knock, to guide India home while chasing a stiff 275 for victory. The Observer' commented, the epitome of new India dominated the World Cup final between India and Sri Lanka. According to the 'Sunday Times', the way Gautam Gambhir, Virat Kohli, M S Dhoni and Yuvraj Singh batted showed a self-assurance that had not been so evident when collapsing against England, South Africa and West Indies in the group stage.The 'Sunday Telegraph' said, "India owed their second World Cup to their magnificent batsmen.
||<><><>||
In Assam, highest ever security blanket has been provided in the state to ensure free and fair polling in the first phase of Assembly election. Polling in 62 constituencies in 13 districts including Barak Valley, Upper Assam and two hill districts will be held tomorrow.  Campaigning for these segments ends today. The voting will begin at 7 a.m. and continue till 3 p.m. Quoting top security officials, AIR correspondent reports that though all the major militant outfits in the state have headed for peace talks, the threats from splinter groups are still there.

Over 46000 armed personnel have been deployed in the state. Apart from these men on the ground, helicopters will be on surveillance in the sensitive areas.The maximum concentration of security forces would be at three critical constituencies Hailakandi, Haflong and Kokrajhar West. For the first time SMS-based poll monitoring system would be implemented, through which the state Election Commission would be informed about activities in polling stations. In the first phase, 1,350 booths are being covered by cameras, both video and still.Out of 11,264 stations 2,093 have been declared 'hyper-sensitive' and 2,985 'sensitive'. Besides, 817 villages had been identified as 'vulnerable'.The bordering areas of Cachar district with Bangldesh and Mizoram has already been sealed.
||<><><>|| 
In Kerala, with just ten days left for the assembly elections several state and national leaders of major political parties are criss crossing the state to further step up poll campaigning. While, BJP leader Arun Jaitley is reaching Thiruvananthapuram today Congress leader and Civil aviation Minister Vayalar Ravi is already campaigning in the district.

Like other states corruption and fast escalating prices of essential items are some of the major issues in Kerala poll. Interestingly both CPIM led LDF and Congress led UDF blame each other on the above issues. While Congress promises fast track development of the state, CPIM offers to carry on with social security measures. BPJ, in its intense effort to open account in Kerala promises to be a constructive opposition. Meanwhile, thanks to strict implementation of code of conduct by election commission, poll campaigning is peaceful and less nosiy . At the same, unlike the neighbouring state of Tamil Nadu, in Kerala popular film stars are neither contesting nor into active campaigning for any political party.
||<><><>||
Electioneering is on for the 14th assembly elections in Tamilnadu. Candidates from different parties are reiterating promises and freebies to woo the voters for the April 13th elections. AIADMK president Jayalalitha is also on tour of the southern districts including sivakasi today.      

Yesterday the whole country celibates Indias cricket world cup title with crackers certainly most of them manufactured at sivakasi. But another face of sivakasi is printing activities made this area one of the biggest printing hub. According to sivakasi masters printers association more than four hundred printing press are based in sivakasi. Earlier in elections it was high time for these presses to print and supply lakhs of posters during election time . Most of these election posters were printed in sivakasi. Many negihboiuring states also gave orders during election time. But since the strict instructions from election commission the posters, banners and wall graffiti are now vanished from election scence.
||<><><>||
Industrialist Ratan Tata and corporate lobbyist Niira Radia are likely to appear before Parliament's Public Accounts Committee tomorrow in connection with the alleged irregularities in the allocation of 2G spectrum. Radia, whose tapped phone conversations with politicians, corporates, bureaucrats, and journalists, form a key part of investigations into the 2G spectrum scam, will appear before the panel headed by senior BJP leader Murli Manohar Joshi. The panel is expected to quiz Radia on the tapped conversations which include allegations of trying to influence portfolio allocation to ministers in UPA-II government.
||<><><>||
The Rajasthan Government has signed a MOU with IRCON, a company of Indian Railway, for construction of 26 Road Over Bridges over railway lines in the state. Mou was signed by MD of IRCON and Urban development secretary of the state G S Sandhu at Jaipur. AIR Correspondent reports that nearly nine hundred crore rupees will be spent on these bridges and the work will be completed in 30 months.

This is for the first time when Railway approved ROBs in this number in a single state.on the total 26 bridges 22 will be constructed on the basis of cost sharing with the state govt.Railway will spend 268 Cr. Rs while the state govt will spend 199Cr. Rs. for construction of these ROBs.Local bodies like municipal councils and urban development trusts would also generate funds for this work.5 of these ROBs would be constructed in Jaipur,6 in Jodhpur and remaining in other parts of the state.IRCON will complete this work within 2 years of the land allotment .14 ROBs will be of 4 and 12 of 2 lanes.
||<><><>||
In Jammu and Kashmir, a militant hideout was busted by the security forces in Reasi district and a huge cache of arms and ammunition recovered. Defence officials said today, in a joint operation, troops of Counter Insurgency Force  and J&K Police busted a natural cave hideout near Nala in the vicinity of Malhas village last night. The recovered cache of arms hidden by terrorists were very potent, lethal and capable of causing lot of damage to life and property.
||<><><>||
In Gujarat, a  large  number of people from both the Hindu and Muslim communities are on a foot march to Hajipir Dargah  in bordering district of Kutch. AIR Bhuj Correspondent reports, in the scorching heat, men, women and children were seen marching towards Hajipir Dargah which is located on Indo-Pak border.  Several social organizations set up free food stalls for the foot marchers  who are going to participate in the anuual Urs at Hajipir Dargah.
||<><><>||
Japan's fight against its nuclear crisis suffered another setback today after efforts to cement a cracked concrete pit at a crippled nuclear reactor failed. The nuclear complex has been spewing radioactivity since the 11th of March, when a mega earthquake and ensuing tsunami knocked out power, disabling its cooling systems and allowing radiation to spill from the overheating reactors. Yesterday, crippled Fukushima Dai-ichi nuclear plant was found to have been discharging highly radioactive water into the Pacific Ocean. Later in the day, Tokyo Electric Power Co. (TEPCO) said it had found a crack in the pit at its No.2 reactor, which they believed was the source of the contaminated water. Soon after the discovery, the plant's operator started filling the pit with cement to seal the crack and prevent more contaminated water from seeping into the ocean. However, after pouring concrete into the pit with a 20-centimeter crack, workers found the crack was still discharging heavy doses of radiation, which was over 4,000 times the legal limit. After the failed attempt, TEPCO's engineers are struggling to devise new tactics such as using water-absorbent polymer to prevent further leakage of contaminated water into the sea.
||<><><>||
In Libya, rebel forces today stormed towards Brega, the strategic oil city, while Gadaffi’s army re-entered Misrata. At least 50 people including rebels, government troops and civilians have been killed in fresh clashes in different cities. The rebels moved heavier weapons and a top commander towards Brega, seeking to break a stalemate against Muammar Gaddafi’s better-equipped army. Brega has been taken and retaken by insurgents and Gaddafi’s forces in recent weeks. Warplanes flew over Brega, followed by heavy bombardment. A rebel spokesman said in the western part of the country, Gaddafi’s forces stormed the rebel outpost of Misrata with tanks and artillery. Heavily-armed rebels were also moving from Benghazi towards Ajdabiyah to the south. The rebels swore that their capital Benghazi was secure and there was no risk of Gaddafi’s forces retaking it. In Tripoli heavy gunfire rang out near Gaddafi’s compound for about 20 minutes before dawn and residents said they saw snipers on rooftops and heard distant chanting or shouting. Meanwhile, the bombing campaign by Western-led forces, co-ordinated by NATO since Thursday, was hampered by sandstorms and fears of civilian casualties. NATO took over air strikes as well as enforcement of the UN-mandated no-fly zone and arms embargo, replacing a coalition led by the United States, France and Britain. NATO officials said sandstorms had an impact on initial operations, limiting the alliance's ability to identify air strike targets.
||<><><>||  
United Nations meeting on climate change kicked off today in Bangkok. The six-day meeting will discuss action plans following decisions made at a ministerial meeting in Mexico last year. Pre-sessional workshops will continue from today to Tuesday morning before the official opening taking place on Tuesday afternoon. According to a UN official, a  total of 2,271 representatives from 175 countries are attending the Bangkok meeting, of which 1,417 are government officials.
||<><><>||  

क्रिकेट विश्व कप 2011

    राष्ट्रपति प्रतिभा पाटील ने मुम्बई में शनिवार को हुए क्रिकेट विश्व कप के फाइनल मैच में श्रीलंका को हराकर भारत के विजेता बनने पर भारतीय क्रिकेट टीम को बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह टीम की देश के प्रति 'निष्ठा का परिणाम' है। टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी को भेजे संदेश में पाटील ने कहा, "सफलता की डगर लंबी और कठिन थी, लेकिन आप और आपकी टीम ने हर स्थिति में अपना हौसला कायम रखा।" उन्होंने कहा, "आप सभी आज करोड़ों भारतीय के धन्यवाद के पात्र हैं।"

    युवराज सिंह ने पूरे टूर्नामेंट के दौरान कुल 362 रन बनाए और 15 विकेट हासिल किए। इस दौरान उन्हें चार बार मैन आफ द मैच चुना गया। फाइनल मुकाबले में धौनी को दबाव के दौरान शानदार 91 रनों की कप्तानी पारी खेलने के लिए मैन आफ द मैच चुना गया। श्रीलंका पर मिली छह विकेट की जीत के साथ करोड़ों भारतीय क्रिकेट प्रेमियों का विश्व कप जीतने का 28 वर्ष पुराना सपना साकार हुआ। भारत ने 1983 में पहली बार विश्व खिताब जीता था

    छह विश्व कप में टीम का हिस्सा बन चुके सचिन के लिए खिताब जीतने का सपना उनके घरेलू मैदान पर पूरा हुआ। सचिन ने कहा, ''मैं खिताब से ज्यादा की इच्छा नहीं रख सकता था। विश्व कप का खिताब जीतना मेरे लिए गौरवशाली क्षण है। इसके लिए मैं साथी खिलाड़ियों को बधाई देता हूं। उनके बिना यह सम्भव नहीं हो सकता था।'' उन्होंने कहा, ''मैं जीत के लिए सहायक कर्मियों और मुझे तनाव से लड़ने में ममद करने वाले माइक हार्न को धन्यवाद देता हूं।''

    भारत को विश्वकप दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले देश के हरफनमौला खिलाड़ी युवराज सिंह ने जीत के बाद उस राज पर से पर्दा उठा दिया जिसके बारे जिक्र उन्होंने अहमदाबाद में क्वार्टर फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया पर टीम को जीत दिलाने के बाद किया था। युवराज ने कहा था कि वो किसी खास के लिए ये विश्वकप जीतना चाहते है, जो उनके दिल के बेहद करीब है। तो दोस्तों वो कई और नहीं बल्कि भारतीय क्रिकेट का भगवान सचिन तेंदुलकर है जिनके लिए युवी विश्वकप जीतना चाहते थे। युवराज ने कहा कि पिछले एक साल से जब उनका दौर अच्छा नहीं चल रहा था तबसे आज तक सचिन ही है जिन्होंने मेरा मनोबल बढ़ाया है। यहां तक की जब मै विश्वकप के लिए चुना गया था तब भी मुझ पर सवाल उठे थे लेकिन सचिन ही है जिन्होंने मेरा आत्मविश्वावास बनाये रखा। साथ ही युवराज ने पूर्व कप्तान सौरव गांगुली और मौजूदा कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को संकट के दौर में उनका साथ देने के लिये धन्यवाद दिया। आपको बता दें कि टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 4 बार मैन ऑफ द मैच अवार्ड युवी को मिला है । वो गेंद व बल्ले से समान रूप से तूफानी प्रदर्शन करने में कामयाब रहे। इस बार कवर रीजन व पॉइंट में फील्डिंग कर चुस्ती दिलाई। उन्होंने साबित कर दिया कि यदि जीतने का जज्बा हो तो मंजिल तक पहुंचा जा सकता है। युवराज ने टूर्नामेंट में चार अर्धशतक लगाए।
    शनिवार को देश के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी ने छक्का क्या मारा , स्टेडियम में तिरंगा और घरो में लोग झूम उठा, क्योंकि देश जीत गया वो ट्राफी जिसे हम विश्वकप कहते है, जिसे लाने का सपना देश को 28 साल से था और क्रिकेट के भगवान सचिन को 21 साल से। जिसे पूरा कर दिखाया भारत के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी ने, उनकी सेना ने और उस गुरू ने जिसकी रणनीतियों ने भारत को विश्वविजयी बनाया है। जी हां हम बात कर रहे हैं, भारत के कोच गैरी कर्स्टन की। जिनका कार्यकाल विश्वकप के बाद पूरा हो रहा है। साल 2007 में जब गैरी को भारत के कोट की कमान मिली थी तो उनके कंधो पर ये जिम्मेदारी दी गई थी कि भारत विश्वकप जीतें जिसे गैरी ने पूरा कर दिया। आज भारत संतुलित टीम है, विश्वविजेता है तो उसके पीछे जितना खिलाड़ियों की मेहनत है, उतनी ही गुरू गैरी की मेहनत और वो टिप्स है जिनकी बदौलत भारत ने मुंबई जीत लिया। टीम इंडिया ने यह विश्व कप जीतकर न सिर्फ देश को बल्कि अपने कोच को भी शानदार तोहफा दिया है। गौरतलब है कि विश्व कप के बाद कर्स्टन का बीसीसीआई से करार खत्म हो रहा है ऎसे में यह टीम इंडिया के साथ उनका आखिरी अभियान था, जिसे उन्होंने सफलतापूर्वक समाप्त किया। इसके साथ ही कर्स्टन भारतीय टीम के सबसे सफल विदेशी कोच रहे। पूर्व दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज कर्स्टन ने 101 टेस्ट और 185 वनडे मैच खेले हैं जिनमें उनका प्रदर्शन सराहनीय रहा है। कर्स्टन के मार्गदर्शन में भारत ने 91 वनडे मैच खेले हैं, जिनमें से टीम को 57 में जीत हासिल हुई है। उनके रहते टीम की जीत का प्रतिशत 62.22 का रहा है। कहना गलत ना होगा कि किसी भी कोच के लिए इससे खूबसूरत विदाई नहीं हो सकती है।
    जब देश इस ऎतिहासिक जीत के नशे में झूम रहा था तब दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी भी खुद को इससे दूर नहीं रख पाई और आधी रात को दिल्ली की सड़कों पर उतरे फैंस के साथ मिलकर जीत का जश्न मनाया। सुरक्षा के सारे घेरों को तोड़कर राष्ट्रीय ध्वज लेकर सोनिया सड़क पर उतरी तो वहां मौजूद भीड़ उनकी एक झलक पाने को उमड़ पड़ी। सोनिया खुली गाड़ी पर खड़े होकर लोगों का अभिवादन कर रही थीं। टीम इंडिया से खुश सोनिया इस कदर रोमांचित थी कि जिसे बयां कर पाना बेहद मुश्किल है, सोनिया ने अपने ऊपर तिरंगा लपेट रखा था। और वो हाथ हिला हिला कर दिल्ली वालों को अपनी खुशी बता रही थी। सोनिया को इससे पहले मोहाली के स्टेडियम में भी अपने बेटे राहुल के साथ देखा गया था। वहा भी जब भारत जीता था तो सोनिया खुशी से उछल पड़ी थी। देश की सबसे ताकतवर महिला ने टीम इंडिया को बधाई भेजी और कहा कि आपकी वजह से देश का सिर गर्व से ऊंचा हो गया। असम में चुनावी रैली के कारण सोनिया गांधी फाइनल मुकाबला देखने के लिए मुम्बई नहीं जा पाई थी।

    विश्‍वकप के फाइनल मुकाबले में हारने के बाद श्रीलंका के कप्‍तान कुमार संगाकारा ने सबसे पहले टीम इंडिया को बधाई दी और कहा कि टीम इंडिया ही विश्‍वकप की हकदार है। उसके तुरंत बाद उन्‍होंने गेंद के जादूगर मुथैया मुरलीधरन को भावभीनि विदाई दी। उन्‍होंने कहा श्रीलंका टीम मुरली की कमी बहुत महसूस करेगी।  श्रीलंका को टीम इंडिया ने 6 विकेट से हराकर विश्‍वकप फाइलन मुकाबला जीता। श्रीलंका की इस हार के साथ उनकी टीम का मुरलीधरन को विश्‍वकप गिफ्ट करने का सपना अधूरा रह गया। मैच के बाद संगाकारा ने कहा कि मुरलीधरन हमेशा से ही आक्रामक गेंदबाज रहे हैं। वो कब किस मैच को पलट दें कोई नहीं कह सकता। इन दिनों तो वे कुछ ज्‍यादा ही प्रभावी हो गये थे। मुरलीधरन का विकल्‍प मिलना बहुत मुश्किल होगा।
मुरली सर्वश्रेष्‍ठ गेंदबाज हैं। वे पूरी तरह फिट नहीं होते हुए भी अपना जादू दिखाने में सक्षम हैं। संगाकारा ने कहा मुझे नहीं लगता कि अभी तक मुरली जैसा गेंदबाज कोई होगा भी। गौरतलब है कि विश्‍वकप का फाइनल मैच मुरलीधरन के करियर का अंतिम मैच था। इससे पहले न्‍यूजीलैंड के खिलाफ खेले गये सेमीफाइनल मुकाबले में मुरलीधरन ने कोलंबो के प्रेमदासा स्‍टेडियम में मैच जीतने के बाद दर्शकों से विदाई ली थी। उस दौरान तमाम दर्शकों की आंखों में आंसू थे। लेकिन वे अपने देश के लिए विश्‍वकप ले जाने में असफल रह गये।

    फाइनल मुकाबला जीतने और मैन ऑफ द मैच चुने गये धोनी ने कहा, "मैंने आज कुछ फैसले लिए थे। यदि हम मैच नहीं जीतते तो अश्विन और श्रीसंत को लेकर सवाल किए जाते। मैं बल्लेबाजी करने ऊपर के क्रम में क्यों आया? विराट और गौतम ने अच्छी पारियां खेलीं। हमने एक-एक रन भी खूब बनाए। ओस का फायदा उठाते हुए हमने स्पिनरों पर दबाव बनाया। मैं गम्भीर को शतक बनाते हुए देखना चाहता था।"आम तौर पर धोनी सवालों के जवाब अंग्रेजी में देते हैं, लेकिन शनिवार की रात उन्‍होंने कई बार हिन्‍दी का प्रयोग किया। उन्‍होंने कहा कि पूरी टीम के अंदर विश्‍वकप जीतने की जबर्दस्‍त भूख थी। विश्‍वकप जीतने के बाद हुई प्रेसवार्ता में पहुंचते ही युवराज सिंह ने कहा- बधाईयां हो बधाईयां... धोनी ने कहा कि मैंने अपनी भावनाओं को दर्शाने के लिए स्‍टंप उखाड़ लिया लेकिन इससे पहले मैं दर्शकों की तरफ रुख करता, युवराज सिंह ने मुझे गले लगा लिया और दोनों की आंखें नम हो गईं। उस पल में मैं समझ नहीं पा रहा था, कि मैं अपनी भावनाओं को कैसे दर्शाऊं। धोनी ने कहा, "युवराज से पहले मैदान पर मैं इसलिए आया, क्‍योंकि चेन्‍नई सुपर किंग्‍स में मैंने मुरलीधरन को काफी अच्‍छी तरह से समझा है, और इस मौके में मैं कोई रिस्‍क नहीं लेना चाहता था। मैं स्‍ट्राइक को रोटेट करना चाहता था।" वैसे धोनी देश के सबसे सफल कप्‍तान बन गये हैं। उन्‍होंने देश को ट्वेंटी 20 विश्‍वकप जीता और फिर यह विश्‍वकप। सफलता का राज पूछे जाने पर धोनी ने कहा, मैं भाग्‍यशाली हूं। मुझे हमेशा अच्‍छे खिलाड़ी मिले। मैं युवा क्रिकेटरों को हमेशा से आगे बढ़ाना चाहता हूं और इस विश्‍वकप के लिए हर खिलाड़ी ने अपना 100 प्रतिशत दिया है।

    क्रिकेट विश्‍वकप जीतने के तुरंत बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने टीम इंडिया व सहयोगी स्‍टाफ के लिए ईनाम की घोषणा की। बीसीसीआई की ओरसे यह घोषणा रवि शास्‍त्री ने की। उन्‍होंने कहा इस जीत के लिए टीम के सभी पंद्रह खिलाडि़यों को एक-एक करोड़ रुपये बतौर पुरस्कार दिये जाएंगे। इसके आलावा बोर्ड ने भारतीय टीम के प्रत्येक सहायक कर्मी को 50 लाख और प्रत्येक चयनकर्ता को 25 लाख रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा की है। बीसीसीआई ने पुरस्‍कारों की घोषणा खिलाडि़यों का मनोबल बढ़ाने के लिए की। इस घोषणा से पहले भारत ने 28 साल बाद विश्‍वकप जीता। शनिवार की शाम इतिहास के पन्‍नों पर दर्ज हो गई। जी हां 28 साल बाद एक बार फिर भारत क्रिकेट का बादशाह बन गया। कप्‍तान महेंद्र सिंह धोनी को उनकी 91 रनों की शानदार पारी के लिए मैन आफ द मैच चुना गया। वहीं इस विश्‍वकप के लगभग सभी मैचों में अहम भूमिका निभाने वाले युवराज सिंह को मैन आफ द टूर्नामेंट के खिताब से नवाजा गया।




समाचार News (1) 03.04.2011

मुख्य समाचार :-
  • भारत, श्रीलंका को छह विकेट से हराकर २८ साल बाद फिर बना क्रिकेट विश्वकप विजेता।
  • कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी मैन ऑफ द मैच और युवराज सिंह मैन ऑफ द सीरीज बने।
  • भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की क्रिकेट टीम के प्रत्येक खिलाड़ी को एक-एक करोड़ रूपये का पुरस्कार देने की घोषणा।
  • टू जी स्पैक्ट्रम मामले में पूर्व दूर संचार मंत्री ए राजा और आठ अन्य के खिलाफ सीबीआई का पहला आरोप पत्र दायर।
  • बांग्लादेश में २००९ के विद्रोह में शामिल उनसठ सीमा रक्षकों को छह वर्ष के कठोर कारावास की सजा।
  • जापान में भूकम्प प्रभावित फुकुशिमा परमाणु बिजली संयंत्र से समुद्र में जा रहे पानी में अधिक स्तर का रेडियोधर्मी रिसाव पाया गया।
-----
  २८ साल बाद भारतीय टीम ने मुम्बई के वानखेड़े स्टेडियम में श्रीलंका को छह विकेट से हराते हुए आईसीसी क्रिकेट का विश्वकप जीतकर इतिहास रच दिया। हमारे संवाददाता के अनुसार १९८३ में भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को हराकर विश्वकप जीता था।

  उस दिन भी शनिवार था जब २५ जून १९८३ को कपिल देव के जांबाजों ने क्लाइब लायड एण्ड कंपनी को हराकर लार्ड्स में इतिहास रचा था। धोनी के धुरंधरों ने फिर से शनिवार का दिन भारतीयों के लिये यादगार बना दिया।
 भारत ने नया रिकार्ड भी बनाया। वह अपनी सरजमीं पर फाइनल जीतने वाला पहला देश बन गया है। टॉस की असमंजस भरी शुरूआत के बाद श्रीलंका ने जयवर्धने की शतकीय पारी की बदौलत छह विकेट पर २७४ रन बनाए। कुमार संगाकरा ने ४८ दिलशान ने ३३ और कुलसेखरा ने ३२ रन जोड़े। जयवर्धने टूर्नामेंट के शुरूआती और आखिरी मैच में शतक लगाने का कारनामा भी अंजाम दिया। वीरेंद्र सहवाग के पारी के दूसरी ही गेंद और ३१ के योग पर तेंदुलकर का विकेट गिरने के बाद भारत की लड़खड़ाती पारी को  गौतम गंभीर ने ९७ और कप्तान धोनी ने नाबाद ९१ रन बनाते हुए संभाला और १० गेंदें शेष रहते टीम को विजय द्वार तक पहुंचाया। धोनी मैन ऑफ द मैच और युवराज मैन ऑफ टूर्नामेंट बने।
 भारतीय टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा कि इस खिताबी जीत में पूरी टीम का योगदान है।

पिछले एक महीने हमने सचमुच अच्छा प्रदर्शन किया है, मैदान पर काफी समय बिताया है। यही एक लक्ष्य था, जिसे हम पाना चाहते थे और इस काम में हम में से एक व्यक्ति ने सौ फीसदी योगदान किया है।
 मैन ऑफ द टूर्नामेंट रहे युवराज सिंह ने अपनी खुशी को कुछ इन शब्दों में बयां किया।

 विश्वकप जीतने का हमारा सफर अभूतपूर्व रहा। अब हम विश्व विजेता बन गए हैं। हमने सचिन के सपने को साकार कर दिखाया। सचिन और पूरे देश के लिए हम खिताब जीतना चाहते थे।
 सचिन तेंदुलकर ने इसे कभी न भूलने वाला क्षण बताया।

विश्वकप जीतना सबसे ज्यादा खुशी की बात होती है और मै इसे महसूस कर रहा हूं। यह मेरी जिंदगी का सबसे गौरवपूर्ण क्षण है।
-----
 राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने विश्व कप जीतने पर भारतीय क्रिकेट टीम को बधाई दी है। कप्तान धोनी को संदेश में राष्ट्रपति प्रतिभा देवीसिंह पाटील ने कहा है कि सफलता का मार्ग लम्बा और मुश्किल रहा और हर कदम पर भारतीय टीम को कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ा। राष्ट्रपति ने आज मुंबई में राजभवन में भारतीय क्रिकेट टीम को चाय के लिए आमंत्रित किया है।
 प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा कि टीम ने दुनिया को दिखा दिया है कि भारत क्रिकेट में शीर्ष पर है।
 यू पी ए अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा कि भारतीय टीम की जीत सुनहरे अक्षरों में दर्ज की जायेगी।
 लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार ने कहा कि दृढ़ इच्छाशक्ति और कड़ी मेहनत करके भारत ने विश्व कप का खिताब जीता है। लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज ने कहा कि क्रिकेट टीम ने देश का गौरव बढ़ाया है।
  भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने इस जीत को देश के लिए अद्भुत अवसर करार दिया।
 वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी ने कहा कि वे बहुत खुश हैं कि भारत एक बार फिर से विश्व चैम्पियन बन गया है।
 पाकिस्तान के प्रधानमंत्री युसूफ रजा गिलानी ने भारतीय क्रिकेट टीम की जीत पर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को बधाई दी ।
-----
 भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने विश्व कप खिताब जीतने वाली भारतीय टीम के सदस्यों के लिए एक-एक करोड़ रुपये के पुरस्कार की घोषणा की है। टीम के कोच गैरी क्रर्स्टन और सहयोगी सदस्यों को पुरस्कार के रूप में ५०-५० लाख रुपये दिए जाएंगे जबकि चयनकर्ताओं को २५-२५ लाख रुपये मिलेंगे।
-----
 असम में पूर्व उग्रवादियों को चुनाव प्रक्रिया में शामिल होने को प्रेरित किया जा रहा है। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि निर्वाचन आयोग ने इस बारे में पहले ही आवश्यक निर्देश लागू कर दिए हैं।

 केंद्र सरकार से मशविरे के बाद राज्य चुनाव आयोग ने निर्देश दिए हैं कि पूर्व उग्रवादी जो फिलहाल शांति कैंपों में हैं और जिनके नाम मतदाता सूची में है, डाक के जरिए अपना मतदान कर सकते हैं। इसके लिए आयोग ने चुनाव अधिकारी नियुक्त किए हैं। जिनकी जिम्मेदारी उन्हें जरूरी फार्म उपलब्ध कराना तथा मतदान के बाद संबंधित विधानसभा क्षेत्र की मतदान पेटिका में जमा कराना भी है। इन अधिकारियों को यह भी सुनिश्चित करना है कि मतगणना के पहले ही ये मतदान पत्र संबंधित अधिकारियों तक पहुंच जाए।
----
 असम में विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान कल होगा। इस चरण में ६२ निर्वाचन क्षेत्रों में वोट डाले जाएंगे।
 उधर, पश्चिम बंगाल में प्रचार जोरों पर है। दूसरे चरण के चुनाव के लिये अब तक ३८ पर्चे नामांकन पत्र भरे गये हैं। पर्चे भरने की अंतिम तारीख छह अप्रैल है। पहले चरण के चुनाव में उत्तरी बंगाल में छह जिलों में विधानसभा की ५४ सीटों के लिये कुल ४०१ नामांकन भरे गये हैं। तीसरे चरण के चुनाव के लिये कल अधिसूचना जारी की गई।
 तमिलनाडु में, बढ़ती गर्मी के बीच, चुनाव प्रचार भी जोर पकड़ रहा है। डीएमके अध्यक्ष एम करूणानिधि और ऑल इंडिया अन्ना डीएमके प्रमुख जयललिता प्रचार में जुटे हुए हैं।
 उधर, केरल में दूसरे चरण का प्रचार अभियान तेज हो गया है। कांग्रेस नेता और केन्द्रीय नागरिक उडड्यन मंत्री वायलार रवि आज तिरूवनंतपुरम में चुनावी सभा करेंगे।
 -----
 २-जी स्पैक्ट्रम मामले में सीबीआई ने पूर्व दूरसंचार मंत्री ए. राजा के साथ-साथ तीन निजी कंपनियों और आठ अन्य लोगों के खिलाफ पहला आरोप-पत्र दायर किया है। नई दिल्ली में सीबीआई प्रवक्ता धारिणी मिश्र ने बताया कि इन लोगों पर भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत  धोखाधड़ी, षडयंत्र और भ्रष्टाचार के आरोप लगाए गए हैं। उन्होंने कहा कि टू-जी स्पैक्ट्रम के आवंटन और लाइसेन्स जारी करने की जांच में सीबीआई ने कई अनियमितताएं पायी हैं।  अस्सी हजार पृष्ठ के  आरोपपत्र में सीबीआई ने बताया है कि २ -जी स्पैक्ट्रम आवंटन में सरकारी खजाने को ३० हजार ९८० करोड़ रूपये का नुकसान हुआ है।  आरोप पत्र में १२५ गवाहों और ६५४ दस्तावेजों का उल्लेख है।

सीबीआई ने दिल्ली की एक अदालत में ८० हजार से अधिक पृष्ठों की चार्जशीट जिसमें पूर्व टेलीकॉम मंत्री ए० राजा सहित पूर्व टेलीकॉम सचिव सिद्धार्थ विहुरिया का नाम भी शामिल है। सीबीआई ने भारतीय दंड संहिता और भ्रष्टाचार निरोधक कानून के तहत रिलायंस टेलीकॉम यूनिटेक वायलेस और स्वेन टेलीफोन कम्पनियों के नाम भी इस चॉर्जशीट में दाखिल किये हैं। ए० राजा उनके निजी सचिव आर के चंदोलिया, सिद्धार्थ विहुरिया और स्वेन टेलीकॉम के शाहिद उस्मान बलवा पर धोखाधड़ी हेराफेरी और भ्रष्टाचार के तहत मामला दर्ज किया गया है।
-----
 जापान में भूकंप से क्षतिग्रस्त हुए फुकुशिमा परमाणु बिजली संयंत्र के  जल भंडारण स्थल में आई दरार से समुद्र में जा रहे पानी में ऊंचे स्तर का रेडियोधर्मी रिसाव पाया गया है। टोकियो इलेक्ट्रिक पॉवर कंपनी - टेप्को के सूत्रों ने बताया कि फुकुशिमा संयंत्र के दूसरे रिएक्टर की दीवार में १२ इंच की दरार का पता चला है जिससे ऊंचे स्तर के विकिरण से प्रभावित जल समुद्र में रिस रहा है। कंपनी के अधिकारी ने बताया कि इससे पता चला है कि परमाणु बिजली संयंत्र के निकट समुद्र के जल में विकिरण का स्तर बढ़ रहा है। टेप्को ने विकिरण से प्रभावित जल का रिसाव रोकने के लिए पानी के भंडारण स्थल की दरार को कंक्रीट से भरना शुरु कर दिया हैं। दूसरे रिएक्टर के टरबाइन परिसर के बेसमेंट में मौजूद पानी में विकिरण का स्तर सामान्य से लगभग एक लाख गुना अधिक पाया गया है।
-----
 बंगलादेश में फरवरी २००९ के विद्रोह के सिलसिले में कल ख्ुालना सेक्टर मुख्यालय के बंगलादेश बार्डर गार्ड्‌स के ५९ जवानों को अलग-अलग अवधि के लिए कठोर कारावास की सजा सुनाई गई है। बांग्लादेश बार्डर गार्ड्‌स के राजशाही सेक्टर के कमाण्डर कर्नल एहिया आजम खान की अगुआई में एक विशेष अदालत ने इन जवानों को चार महीने से छह साल तक की सजा सुनाई।
-----
 अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने पवित्र कुरान जलाये जाने की घटना की तीखी निन्दा की है। कल अमरीकी राष्ट्रपति कार्यालय ने एक बयान जारी करके कहा कि कुरान समेत किसी भी पवित्र ग्रन्थ का अपमान करना बर्दाश्त से बाहर है और कट्टरता का सबूत है।
 अमरीका में पवित्र कुरान जलाये जाने के बाद अफगानिस्तान में शुरू हुए प्रदर्शन और तेज हो गये हैं। कल देश के कई इलाकों में प्रदर्शन हुए। तालिबान के गढ़ माने जाने वाले कंधार में भी उग्र प्रदर्शन हुए। कल हुए इन प्रदर्शनों के दौरान दस लोगों की मौत हो गयी। शुक्रवार को भी अफगानिस्तान के मजारे-शरीफ में ऐसे ही प्रदर्शन हुए थे जिनमें संयुक्त राष्ट्र के सात कर्मचारियों की मौत हो गयी थी।
------
 संयुक्त अरब अमीरात के विशेष सुरक्षा बलों ने अरब सागर में समुद्री लुटेरों द्वारा अपहृत एक जहाज को मुक्त करा लिया है। खबरों के अनुसार  मालवाहक जहाज एम वी अरिलाह-एक पर वायुसेना की मदद से धावा बोले जाने के बाद अपहरणकर्ताओं ने आत्मसमर्पण किया। लुटेरों ने यह जहाज शुक्रवार को उस समय अपहृत कर लिया था, जब वह ऑस्ट्रेलिया से संयुक्त अरब अमीरात जा रहा था। जहाज की मालिक अबू धाबी नेशनल ऑयल कम्पनी की सहयोगी इकाई के अनुसार चालक दल के सभी सदस्य सुरक्षित हैं।
------
 लीबिया में प्रमुख तेल उत्पादक शहर ब्रेगा के निकट नैटो हवाई हमलों में कल कम से कम १३ विद्रोही मारे गए। खबरों में बताया गया है कि ब्रेगा के निकट अग्रिम ठिकाने पर लौट रहे विद्रोहियों के काफिले ने विमानभेदी  तोप पर हमला किया। गठबंधन सेनाओं के लड़ाकू विमानों ने इसे गद्दाफी के वफादार सैनिकों द्वारा हमला समझते हुए विद्रोहियों के वाहनों पर कार्रवाई की जिसमें १३ लोग मारे गए।
 इस बीच, खबरों में कहा गया है कि विद्रोहियों ने ब्रेगा में गदफी के सैनिकों को खदेड़ने का दावा किया है।
------
समाचार पत्रों से
 २८ वर्ष बाद भारत द्वारा आई सी सी क्रिकेट विश्व कप जीतने की खबरें और भारतीय टीम के सदस्यों के हाथों में विश्व कप ट्राफी के साथ उनके चेहरे की खुशी का चित्र आज हिंदी और अंग्रेजी के सभी अखबारों में लगभग पूरे प्रथम पृष्ठ पर छाया हुआ है। अलग अलग समाचार पत्रों ने इस ऐतिहासिक क्षण को अलग अलग रोमांचक शीर्षक दिए हैं। दैनिक भास्कर ने लिखा है - आसमां पर लिख दिया भारत। राष्ट्रीय सहारा ने लिखा - हम हैं चैम्पियन। अमर उजाला के अनुसार - हम हैं शहंशाह। दैनिक जागरण का शीर्षक है - हम सब का सपना हुआ पूरा। पंजाब केसरी का कहना है - जीत ली दुनिया। जनसत्ता का शीर्षक है - कप जीता, जग जीता। नई दुनिया ने शीर्षक दिया है - विजयी विश्व तिरंगा। राजस्थान पत्रिका ने लिखा है - जोश की जीत। हिन्दुस्तान का शीर्षक है - जीत लिया जग सारा। नवभारत टाइम्स लिखता है - १२१ करोड़ की जीत और देशबंधु ने शीर्षक दिया है - ढह गई लंका, बज गया डंका। कुछ अखबारों ने इसी के साथ विश्व कप जीतने पर मायानगरी मुंबई समेत समूचे देश में जश्न जैसा माहौल होने और आतिशबाजी की खबरें भी दी हैं। अमर उजाला ने   लिखा है - तीन दिन में देशवासियों ने मनाई दो बार दीवाली। समाचार पत्र देशबंधु ने राष्ट्रपति प्रतिभा देवीसिंह पाटील, प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और यू पी ए अध्यक्ष सोनिया गांधी की क्रिकेट टीम को बधाई की खबर भी मुखपृष्ठ पर दी है।
 सी बी आई द्वारा टू जी स्पैक्ट्रम घोटाला मामले में ८० हजार पृष्ठ का आरोप पत्र दाखिल करने के समाचार को जनसत्ता, राजस्थान पत्रिका, दैनिक ट्रिब्यून, दैनिक जागरण और वीर अर्जुन ने पहले पन्ने पर जगह दी है।
 महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण के खिलाफ पेड न्यूज मामले की सुनवाई चुनाव आयोग द्वारा करने का समाचार जनसत्ता ने तथा गोवा के शिक्षा मंत्री मॉनसरेट को करोड़ों रूपये के डॉलर के साथ मुंबई हवाई अड्डे पर हिरासत में लेने को राजस्थान पत्रिका, दैनिक जागरण और दैनिक ट्रिब्यून ने पहले पन्ने पर ही छापा है।
 शिक्षा का अधिकार कानून के एक साल पूरा होने पर मानव संसाधन मंत्री कपिल सिब्बल द्वारा रिपोर्ट कार्ड जारी करने को दैनिक जागरण ने अपने पहले पन्ने पर ही जगह दी है।
 वायदा कारोबार से महंगाई नहीं बढ़ने के वायदा बाजार आयोग के अध्यक्ष के वक्तव्य को पंजाब केसरी ने अपने व्यापार पृष्ठ पर दिया है। पत्र ने इसी के साथ संकर चावल किस्मों को लोकप्रिय बनाने के केन्द्र द्वारा राज्यों की मदद लेने की खबर भी है।
 दैनिक ट्रिब्यून ने विश्व कप पर 'ताऊ बोल्या' कॉटून दिया है। पत्र ने लिखा है - 'वर्ल्ड कप हो चै एशिया कप, सियासी खिलाडियां की ट्वेंटी-ट्वेंटी तो सालभर न्यूं ऐ चालैगी।'
------
THE HEADLINES
  • India lift the ICC World Cup after 28 years beating Sri Lanka by 6 wickets.
  • Skipper M S Dhoni declared Man of the Match while Yuvraj Singh adjudged Player of the Tournament.
  • BCCI announces cash reward of one crore rupees for each player of the Indian team.
  • CBI files its first chargesheet in the 2G spectrum case against former Telecom Minister A Raja and eight others.
  • In Bangladesh, 59 border guards sentenced to six years rigorous imprisonment for involvement in the 2009 mutiny.
  • Highly radioactive water found seeping into sea from quake hit Fukushima nuclear power plant in Japan.
[]><><><[]
India ed a glorious new chapter in their cricketing history last night by regaining the coveted Cricket World Cup after 28 years. In a nerve-wrecking summit clash of the 2011 edition of the ICC Cricket World Cup tournament at the Wankhede Stadium in Mumbai, they beat Sri Lanka by an emphatic margin of six wickets.  With the victory, India also became the first nation to win the World Cup on home soil.  India's maiden World Cup triumph came in 1983, when they beat the West Indies in the final at Lord's in a sixty over a side match.
This indeed was an epic battle that India fought to the hilt last night and deserved every inch to win the ultimate prize in cricket. The individual talent bloomed in Mumbai to highlight a terrific team spirit that was the key to the successful tight rope walk in the desperate chase of a big Srilankan total in difficult circumstances. Malinga took the wind out of Indian sail when he got Sehwag LBW in the very second ball of the innings with no score and then getting Sachin caught behind in his 4th over as India staggered with a total of just 31 runs. And the real character and grit surfaced then from the talented youngsters of the Indian outfit, as Gambhir and Kohli partnered to get 83 invaluable runs for the 3rd wicket, followed by skipper Dhoni and Gambhir raking up 119 runs for the 4th. Gambhir got bowled playing a mindless shot just 3 runs short of his century. But it was doubtless a typically brave innings from the Indian captain, who promoted himself up the order ahead of Yuvraj Singh and shouldered the responsibility at a critical juncture when the big run chase still looked so very difficult. Ultimately named the Man of the Match, Dhoni remained not out in his judiciously patient innings of 91. And as he dramatically hit a sixer to earn India the last winning runs, the entire nation burst into a frenzy of joy to celebrate the unforgettable occasion for the full span of the night with the tricolour being waved, with crackers going off, drums and trumpets leading the dancing and cheering fans into processions, motorcades and jubilant bikers echoing the streets with patriotic slogans, children coming out in the open holding hands with the elderly - making it a veritable collage of the spirit of India that binds the billion strong nation with a single thread - the unifying emotion of love and fraternity. On this night certainly, the 11 kilo glittering ICC trophy in the hands of the Indian contingent in Mumbai’s Wankhede Stadium looked far more beautiful and glorious than the radiant Queen’s Necklace at the Mumbai Marine Drive by any logical comparison. So India are the worthy World Champions in cricket for the next 4 years and the nation is in the mood to celebrate and recount the deserving World Cup victory for a good time to come all these years.
The win was also a fitting farewell to coach Gary Kirsten, for whom it was the last day in office as the Indian coach. The highlight of the Lankan innings was Mahela Jayawardene's rollicking 103 as
Sri Lanka capitalised on the batting power play to post a decent 274 for six after electing to bat.
[]><><><[]
The Board of Control for Cricket in India, BCCI has announced cash reward of one crore rupees for each player of the Indian team. Cricket coach Gary Kirsten and other support staff will get 50 lakh rupees each as reward for their contribution, while the selectors will be given 25 lakh rupees each.
[]><><><[]
Triumphant Indian captain Mahendra Singh Dhoni said that they had set their eyes on the coveted goal a couple of years ago and wanted to keep key players fit and in form. Dhoni was addressing a post-match press conference in Mumbai last night.
The last one month we have done really well ; spent time on the field together , spent time in the dressing room. I think it is  a memorable 30-35 odd days that we have spent together and this was the goal that we wanted to achieve and each and every individual gave his 100 per cent.
An emotional Sachin Tendulkar admitted that it was the proudest day of his life. Tendulkar who did a lap of honour on shoulder of his team-mates said that there were tears in his eyes once Dhoni hit that six.
Couldn't have asked for anything better than this: I think wining the world cup is the ultimate thing and I am experiencing it. It is the proudest moment of my life. Thanks to all my team-mates without  such fabulous  performance and such consistency it would never have happened.
After playing a major role in India's World Cup title triumph, Yuvraj Singh revealed that he wanted to win the title for Sachin Tendulkar. 
Unbelievable journey you know , thinking of the last year; and getting the world cup. we are the champions, a dream come true!  We did it for Sachin,  our dream was for Sachin and whole of
India and we did it for him. 
[]><><><[]
The President, the Vice President and the Prime Minister led the nation in hailing the Indian cricket team's World Cup triumph. In a message to Captain MS Dhoni, President Pratibha Devi Singh Patil said the road to success has been long and  hard and the Indian side was tested at every stage. She has also invited the team for tea at Raj Bhawan in Mumbai today. Vice President Hamid Ansari said that this  victory will go down as one of the most memorable events of Indian sport. Prime Minister Manmohan Singh said, the team has shown the world that India is at the top of the game of cricket. Pakistan Prime Minister Yousuf Raza Gilani has congratulated Prime Minister Manmohan Singh on the Indian cricket team's victory in the cricket World Cup. 
[]><><><[]
The CBI has filed its first chargesheet in the 2G spectrum scam case against nine people including former telecom Minister A Raja besides  three private companies. Briefing reporters in New Delhi yesterday, CBI spokesperson, Dharini Mishra said that they have been chargesheeted under various provisions of IPC including cheating, forgery and criminal conspiracy and under the Prevention of Corruption Act.  She said that  the CBI has found substantive offences in issuing New Access Service License and subsequent issuance of 2G spectrum allocation.
[]><><><[]
In Assam, campaigning for the first phase of polls in 62 Assembly segments came to an end yesterday. Polling for these constituencies will be held tomorrow. Our correspondent reports,  ex-militants are being encouraged to participate in the electoral process.
The state election commission in consultation with the Central Government has notified that the ex-militants lodged in their designated camps in
Assam with their names in the electoral rolls are entitled to vote by Postal Ballot. In order to implement the Postal Ballot facility to the former insurgents, the EC decided that the Assistant Returning Officers or Nodal Officers appointed for the various camps would be responsible for providing various forms required for the purpose to the voters in the camps. These Officers would also be responsible for collection of sealed envelopes containing Postal Ballot to be dropped in the drop box of concerned assembly constituencies. The officers will further have to ensure that the marked postal ballots reach the Returning Officer well before the commencement of counting of votes.
[]><><><[]
In Tamil Nadu, though elections are just 10 days away the usual festivities associated with elections are still missing. The strict monitoring of election related events seem to have had desired impact even on small towns, and the people across the state welcomed it.
"Sivakasi known nationally and internationally comes under virudhunagar considers India’s firecrackers capital and is also a printing hub. The town is also synonymous with great statesman of Tamilnadu and chief minister K Kamraj .  Virudhunagar consists of seven constituencies that are facing a tough fight this time between DM K and AIADMK or their alliance partners. Interacting at a small tea shop people talk about the election and praise the election commission restrictions .however The Streets are getting crowded today as they celebrate Panguni pongal.
[]><><><[]
A Bangladeshi court has sentenced 59 border guards for a maximum of six years rigorous imprisonment for their involvement in the 2009 mutiny. The paramilitary court in Khulna yesterday handed down sentences ranging between four months and six years, to the rebel soldiers of Bangladesh Rifles, now called Border Guard Bangladesh.
The verdict delivered by the Special court of the Border Guards Bangladesh is part of the on- going trial being conducted by various special courts under the Bangladesh Rifles order 1972 over the last one year. More than 1500 jawans of the Border guards
Bangladesh, have been sentenced by different special courts for different terms. The maximum punishment under the Bangladesh Rifles order is seven years for mutiny. Apart from this trial by the special courts, a separate trial on criminal charges of murder arson and loot is also underway in a special civil court.
[]><><><[]
In Japan, highly radioactive water has been found seeping into the sea from a crack in a pit of the quake hit Fukushima nuclear power plant. Tokyo Electric Power Company, TEPCO said it has discovered a 12-inch crack in a wall of the No.2 reactor at the Fukushima plant from where highly radioactive water appears to be seeping into the sea. The discovery, officials said, likely explains the rising radiation levels in sea water near the plant.
To fill the crack in the pit the company started pouring concrete into it yesterday evening but even after more than six hours the amount of water flowing into the pit was so much that the concrete couldn't solidify ;and the leakage continued. For today the company is choosing a particular kind of polymer which will absorb the water so that concrete solidifies and leakage stops.
[]><><><[]
In Libya, at least 13 rebels were killed in a NATO air strike near the key oil town of Brega yesterday. Al Jazeera and BBC reports said a rebel convoy on its way to the front line near Brega fired an anti-aircraft gun into the air. Assuming it to have come from Gaddafi's forces, coalition warplane targeted the vehicles belonging to the rebels, killing 13 people. Doctors at a hospital in Ajdabiya told the BBC that three medical students were among the dead.
[]><><><[]
NEWSPAPERS HEADLINES
The lead story in national dailies is, predictably, India's victory in the ICC Cricket World Cup.  Interesting headlines in large point size are splashed across the front pages of newspapers, along with photographs of the jubilant winning team.  "The world at our feet" reads the headline in The Times of India, while that in The Asian Age reads, "Sare jahan se achcha". 
The filing of the chargesheet by the CBI, in the 2G spectrum scam is the other main story in the papers.  "Unfazed Raja smiles away proceedings" reads the headline in The Pioneer.   Under the headline, "7 trunkloads of charges", Hindustan Times writes, armed with the chargesheet running into 80,000 pages, CBI officials marched into a chaotic courtroom.
The news of
Goa minister, Atanasio Monserrate being caught by Mumbai customs, while attempting to take out 10 million dollars on a flight to Dubai, has been widely reported in papers.  The Tribune quotes the Leader of Opposition, Manohar Parrikar, as saying that the issue would be raised in the Assembly if the state government failed to drop Monserrat.
The Indian Express reports that at least 10 people have been killed and 83 wounded in
Kandahar in Afghanistan, on the second day of protests over the burning of the Koran by a Christian preachers in the US.  This comes a day after 7 UN staff members were killed in Mazar-i-Sharif by protesters, writes the paper.
A special report in The Times of India reveals that beyond the tiger, even the leopard, the Asian elephant, the Asiatic black bear and the one-horned rhino face threats to their existence in
India.  In many cases it is the loss of habitat, coupled with poaching, that is proving dangerous for these animals.
And finally, The Asian Age reports that the Supreme Court, holding that every child born in the country has a right to get opportunities to lead a healthy and dignified life, irrespective of the manner of his birth, is mulling over redefining of a crucial provision of the Hindu Marriage Act, on the property right of children born out of wedlock. 
[]><><><[]

World Cup 2011

Group Division:


Group A: Group B
Australia, Pakistan, New Zealand, Sri Lanka, Zimbabwe, Canada, Kenya.India, South Africa, England, West Indies, Bangladesh, Ireland, Netherlands.




Match no.
Time
(local)

Date

Teams

Venue

1
14:30


19 Feb

India vs Bangladesh

Dhaka

2
09:30


20 Feb

New Zealand vs Kenya

Chennai

3
14:30
20 Feb

Sri Lanka vs Canada

Hambantota

4
14:30
21 Feb

Australia vs Zimbabwe

Ahmedabad

5
14:30
22 Feb

England vs Netherlands

Nagpur

6
14:30
23 Feb

Pakistan vs Kenya

Hambantota

7
14:30
24 Feb

South Africa vs West Indies

New Delhi

8
09:30
25 Feb

Australia vs New Zealand

Nagpur

9
14:30
25 Feb

Bangladesh vs Ireland

Dhaka

10
14:30
26 Feb

Sri Lanka vs Pakistan

Colombo

11
14:30
27 Feb

India vs England (Tied)

Kolkata

12
09:30
28 Feb

West Indies vs Netherlands

New Delhi

13
14:30
28 Feb

Zimbabwe vs Canada

Nagpur

14
14:30
1 Mar

Sri Lanka vs Kenya

Colombo

15
14:30
2 Mar

England vs Ireland

Bangalore

16
14:30
3 Mar

South Africa vs Netherlands

Mohali

17
14:30
3 Mar

Pakistan vs Canada

Colombo

18
09:30
4 Mar

New Zealand vs Zimbabwe

Ahmedabad

19
14:30
4 Mar

Bangladesh vs West Indies

Dhaka

20
14:30
5 Mar

Sri Lanka vs Australia Abandoned

Colombo

21
09:30
6 Mar

India vs Ireland

Bangalore

22
14:30
6 Mar

England vs South Africa

Chennai

23
14:30
7 Mar

Kenya vs Canada

New Delhi

24
14:30
8 Mar

Pakistan vs New Zealand

Pallekelle

25
14:30
9 Mar

India vs Netherlands

New Delhi

26
14:30
10 Mar

Sri Lanka vs Zimbabwe

Pallekelle

27
09:30
11 Mar

West Indies vs Ireland

Mohali

28
14:30
11 Mar

Bangladesh vs England

Chittagong

29
14:30
12 Mar

India vs South Africa

Nagpur

30
09:30
13 Mar

New Zealand vs Canada

Mumbai

31
14:30
13 Mar

Australia vs Kenya

Bangalore

32
09:30
14 Mar

Pakistan vs Zimbabwe

Pallekelle

33
14:30
14 Mar

Bangladesh vs Netherlands

Chittagong

34
14:30
15 Mar

South Africa vs Ireland

Kolkata

35
14:30
16 Mar

Australia vs Canada

Bangalore

36
14:30
17 Mar

England vs West Indies

Chennai

37
09:30
18 Mar

Sri Lanka vs New Zealand

Mumbai

38
14:30
18 Mar

Ireland vs Netherlands

Kolkata

39
09:30
19 Mar

Australia vs Pakistan

Colombo

40
14:30
19 Mar

Bangladesh vs South Africa

Dhaka

41
09:30
20 Mar

Zimbabwe vs Kenya

Kolkata

42
14:30
20 Mar

India vs West Indies

Chennai

43
14:30
23 Mar
West Indies vs Pakistan
First Quarterfinal

Dhaka

44
14:30
24 Mar
India vs Australia
Second Quarterfinal

Colombo

45
14:30
25 Mar
New Zealand vs South Africa
Third Quarterfinal

Dhaka

46
14:30
26 Mar
Sri Lanka vs England
Fourth Quarterfinal

Ahmedabad

47
14:30
29 Mar
Sri Lanka vs  New Zealand
First Semifinal

Colombo

48
14:30
30 Mar
India vs Pakistan
Second Semifinal

Mohali

49
14:30
02 Apr
India vs Sri Lanka
FINAL

Mumbai