Loading

10 July 2012

समाचार News 10.07.2012

दिनांक : १० जुलाई, २०१२
०८००
  • उच्चतम न्यायालय ने गुजरात सरकार से २००२ के दंगों के दौरान नष्ट और क्षतिग्रस्त हुए धार्मिक स्थलों का ब्यौरा मांगा।
  • कर्नाटक में जगदीश शेट्टर को आज औपचारिक रूप से भाजपा विधायक दल का नेता चुना जाएगा।
  • नई तत्काल टिकट आरक्षण प्रणाली आज से लागू।
  • प्रधानमंत्री कार्यालय ने शांति निकेतन की एक छात्रा के बिस्तर गीला करने पर उसके साथ हुए कथित दुर्व्यवहार के मामले में विश्वभारती विश्वविद्यालय से रिपोर्ट मांगी।
---------
उच्चतम न्यायालय ने गुजरात सरकार से २००२ के दंगों के दौरान नष्ट और क्षतिग्रस्त हुए धार्मिक स्थलों का पूरा ब्यौरा देने को कहा है। न्यायमूर्ति के. एस. राधाकृष्णन और न्यायमूर्ति दीपक मिश्रा की खंडपीठ ने राज्य सरकार से यह बताने को भी कहा है कि इन धार्मिक स्थलों के निर्माण और मरम्मत के लिए कितनी राशि की जरूरत है। न्यायालय ने यह आदेश गुजरात सरकार की उस अपील पर दिया, जिसमें नष्ट और क्षतिग्रस्त धार्मिक स्थलों का मुआवजा देने के गुजरात उच्च न्यायालय के आदेश को चुनौती दी गई थी। गुजरात सरकार का कहना था कि धार्मिक स्थलों के निर्माण और मरम्मत के लिए सरकारी खजाने का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता। इस पर खंडपीठ ने कहा कि न्यायालय इस बात पर गौर करेगा कि नष्ट हुए धार्मिक स्थलों की बहाली के लिए सरकारी धन का उपयोग किया जा सकता है या नहीं।
---------
कर्नाटक में जगदीश शेट्टर आज औपचारिक रूप से भाजपा विधायक दल के नए नेता चुने जाएंगे। पार्टी के केन्द्रीय पर्यवेक्षक अरुण जेटली और राजनाथ सिंह कल रात बंगलौर पहुंचे। दोनों नेता आज सवेरे पार्टी विधायक दल की बैठक में नए नेता के चुनाव के दौरान मौजूद रहेंगे। कल दोनों नेताओं ने निवर्तमान मुख्यमंत्री डी वी सदानंद गौड़ा, श्री जगदीश शेट्टर, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के एस ईश्वरप्पा, पार्टी नेता बी एस येदियुरप्पा और उनके समर्थकों से मुलाकात की।श्री शेट्टर कल राज्य के २१ वें मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। उधर वोकालिग्गा समुदाय के लोगों ने सदानंद गौड़ा को हटाये जाने के खिलाफ राज्य के विभिन्न भागों में विरोध प्रदर्शन किया। हमारे संवाददाता ने बताया है कि वे  नए मंत्रिमंडल में अपने समुदाय के लोगों को उचित प्रतिनिधित्व देने के साथ-साथ उप मुख्यमंत्री पद दिए जाने की मांग कर रहे हैं।
---------
जगदीश शेट्टर को मुख्यमंत्री घोषित करने के बाद अब बीजेपी वरिष्ठ मंत्रिमंडल के आकांक्षियों का चयन करेंगे। इसके साथ वोक्कालिगा समुदाय को अपने साथ रखने के लिए समाधान भी ढूंढे्रंगे। बीजेपी के अंदर मतभेद को देखते हुए ये लगता है कि उनका काम बहुत मुश्किल होगा। सधिन्द्रा आकाशवाणी समाचार बैंगलौर
---------
भारतीय रेल आम यात्रियों के तत्काल टिकटों को दलालों द्वारा हथियाने की समस्या से निपटने के लिए आज से नए नियम लागू कर रही है। अगले दिन की यात्रा के लिए तत्काल टिकट कम्प्यूटर वाली आरक्षण खिड़कियों और बिना आरक्षण वाली टिकट खिड़कियों से सिर्फ दिन में दस से साढ़े दस बजे के बीच हासिल किए जा सकेंगे।भारतीय रेल के प्रवक्ता अनिल सक्सेना ने बताया कि दिन के दस से साढ़े दस बजे की विशेष समयसीमा के बीच, इंटरनेट पर कोई तत्काल टिकट नहीं बुक किया जा सकेगा।
---------
आज से हमने तत्काल में जो ट्रेन टिकट मिलते हैं उसको और सुधार किया है। सुबह पहले आठ बजे से तत्काल टिकट मिला करते थे अब उसके बजाए वो सुबह दस बजे से मिलेंगे। पहले दो घंटे हैं १० से १२ बजे के उसमें जिसके ऑथराईज्ड एजेंट हैं उनकों हमने प्रतिबंधित कर दिया। हालांकि जो इंडिविजुअल यूजर्स हैं वो थ्रो आऊट एडवांस पीरड है तत्काल का उसमें टिकट खरीद सकेंते हैं। हां जो इंडिविजुअल यूजर्स हैं उसमें हमने यह रखा है कि लेकिन दे आर परमिटेड उनकों हमने दो ही टिकट खरीदने की अनुमति दी है पहले दो घंटे में और इसी तरह से मतलब पर आईपी एड्रेस दस से बारह दो ही टिकट बुक कर सकते हैं। पर यूजर आईडी जो है सिंगल सेशन जो हैं उसकी अनुमति दी गई है। ये सब मेजर्स इस लिये लिए गए हैं, ताकि जेनुअन जो पेसेन्जर्स हैं वो इस सुविधा का इस्तेमाल कर सकें।रेलवे क्षेत्रीय और संभागीय स्तर पर तत्काल टिकट खरीदने वालों के लिए अलग लाइनें और काउंटर बनवाने की व्यवस्था कर रहा है। प्रमुख आरक्षण केंद्रों पर सभी गतिविधियों की निगरानी के लिए सी सी टी वी कैमरे लगाए जा रहे हैं।
    --------------
दिल्ली उच्च न्यायालय ने पूर्व दूरसंचार मंत्री ए. राजा की एक याचिका पर सी बी आई को नोटिस जारी किया है। याचिका में ए. राजा ने टू-जी स्पेक्ट्रम आबंटन के मामले में अपने ऊपर लगाए गए आरोपों को चुनौती दी है। सी बी आई से छह सितम्बर तक नोटिस का जवाब देने को कहा गया है। इसी दिन मामले की अगली सुनवाई होगी।इस बीच, उच्चतम न्यायालय टू-जी स्पेक्ट्रम मामले पर अपने फैसले से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर केंद्र से मिले राष्ट्रपति के संदर्भ पर आज से सुनवाई शुरू करेगा।इस पर अदालत से राय मांगी गई है कि क्या १९९४ से अब तक दिए गए रेडियो वेव्स के मामले  में टू-जी के उसके फैसले को पिछली तारीख से लागू किया जा सकता है।
-------------
असम में बाढ़ और भूस्खलन से हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए सात सदस्यों का एक केंद्रीय दल आज राज्य के दौरे पर जा रहा है। सरकारी सूत्रों ने बताया कि यह दल बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा करने के बाद अपनी रिपोर्ट सौंपेगा। असम में हाल में आई बाढ़ से बुनियादी ढांचे, खेती, मछलियों तथा वन्य जीव अभयारण्यों को भारी नुकसान पहुंचा है। बाढ़ और भूस्खलन से राज्य में अब तक एक सौ २४ लोगों की मौत हो चुकी है।
---------
केन्द्रीय दल तीन गुटों में बांट कर ऊपरी असम, निचले असम और एक गुट बराक घाटी  धेमाजी जि+ले का दौरा करेंगे। ये दल परसो प्रदेश के मुख्य सचिव नाबा कुमार दास से मिलकर स्थिति पर विचार-विमर्श करेंगे। दूसरी ओर काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान में बाढ़ से उत्पन्न स्थितियों का जायजा लेने के लिए राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण के सदस्य सचिव आज काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान का दौरा करेंगे। प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने पहले ही पांच सौ करोड़ रुपये की तदस्थ पैकेज की घोषणा की है। मुख्यमंत्री तरूण गोगोई ने प्रधानमंत्री से राहत और पुनर्वास के लिए ११ हजार ३१६ करोड़ रुपये की पैकेज घोषणा करने की आग्रह किया था। मानस प्रतीम शर्मा आकाशवाणी समाचार गुवाहाटी।
--------------
प्रधानमंत्री कार्यालय ने शांति निकेतन में पांचवीं कक्षा की एक छात्रा के साथ हुए दुर्व्यवहार के आरोपों पर विश्वभारती विश्वविद्यालय से रिपोर्ट मांगी है। आरोप है कि इस बच्ची को बिस्तर गीला करने के कारण कड़ी सजा दी गई। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह विश्वभारती विश्वविद्यालय के कुलाधिपति हैं।इस बीच, राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने पश्चिम बंगाल सरकार को नोटिस जारी कर इस घटना की जांच करने और अगले दस दिन के भीतर रिपोर्ट देने को कहा है। विश्वभारती विश्वविद्यालय के छात्रावास की वार्डन ने एक बच्ची को सजा के तौर पर खुद का मूत्र पीने की सजा दी थी। वार्डन को गिरफ्तार कर निलंबित कर दिया गया है।
--------------
शहरी विकास मंत्री कमलनाथ ने कहा है कि उनका मंत्रालय ऐसी नगरपालिकाओं की सूची तैयार कर रहा है जो पूंजी बाजार में बांड जारी करके धन जुटा सकेंगी। कल नई दिल्ली में एक कार्यशाला में श्री कमलनाथ ने देश में बुनियादी ढांचे की कमी दूर करने के लिए निवेश की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि ऐसी नगरपलिकाओं की पहचान का कार्य एजेंसी को सौंपा गया है। श्री कमलनाथ ने कहा कि दुनियाभर में नगरपालिकाएं बॉड के जरिये पूंजी बाजार से धन जुटा रही हैं लेकिन भारत में इनका उपयोग नहीं किया गया है।
--------------
भारत की बेरोजगारी दर पिछले वित्त वर्ष के दौरान तीन दशमलव आठ प्रतिशत रही। श्रम मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार राज्यों में गुजरात और केंद्रशासित प्रदेशों में दमन और दीव में सबसे कम लोग बेरोजगार हैं। श्रम ब्यूरो के महानिदेशक डी. एस. कोलमाकर ने चंडीगढ़ में बताया कि भारत में बेरोजगारी का स्तर अमरीका, स्पेन और दक्षिण अफ्रीका जैसे कई देशों से कम है। श्रम ब्यूरो की २०११-१२ के लिए जारी नवीनतम रिपोर्ट में कहा गया है कि दमन और दीव में शून्य दशमलव छह तथा गुजरात में एक प्रतिशत बेरोजगारी दर्ज की गई। बेरोजगारी की सूची में छत्तीसगढ़ तीसरे और राजस्थान चौथे स्थान पर रहे।
--------------
पाकिस्तान की संसद के निचले सदन ने एक विधेयक को मंजूरी दे दी है, जिसमें देश के शीर्ष नेताओं को अदालत की अवमानना के मामलों से बचाने का प्रावधान है। इस विधेयक का उद्देश्य राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी से जुड़े भ्रष्टाचार के मामले फिर खोलने के लिए प्रधानमंत्री पर दबाव डालने के सुप्रीम कोर्ट के प्रयासों को निष्क्रिय करना है। अब यह विधेयक संसद के ऊपरी सदन सीनेट में रखा जाएगा, जहां इसके पास हो जाने की पूरी संभावना है, क्योंकि ऊपरी सदम में सत्तारूढ़ पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी का बहुमत है।अदालत की अवमानना विधेयक में बड़े नेताओं और सरकारी अधिकारियों को उनके कार्यकारी फैसलों के लिए कानून के दायरे से छूट दी गई है।
--------------
मिस्र में राष्ट्रपति मुर्सी और न्यायपालिका के बीच मोर्चाबंदी हो गई है। राष्ट्रपति मुर्सी ने आज संसद बहाल कर दी, जबकि मिस्र की सर्वोच्च संवैधानिक अदालत ने राष्ट्रपति के इस आशय के आदेश को रद्द कर दिया था। मुस्लिम ब्रदरहुड पार्टी ने लोगों का आह्‌वान किया है कि राष्ट्रपति मुर्सी के समर्थन में लाखों की संख्या में काहिरा पहुंचें। मुर्सी ने रविवार को एक आदेश जारी कर संसद को भंग करने का फैसला रद्द कर दिया था और संसद का अधिवेशन दोबारा बुलाया था। सैन्य परिषद ने कहा है कि व्यवस्था कानून के अनुसार चलनी चाहिए।
---------
मस्र में राष्ट्रपति मोहम्मद मुर्सी द्वारा फिर से बहाल की गई संसद के अध्यक्ष साद-अल-कतातानी ने पीपल्स असेम्बली की बैठक विधायी कार्यों के लिए बुलाई है, जबकि मुस्लिम ब्रदरहुड ने राष्ट्रपति मुर्सी के फैसले के समर्थन में काहिरा में प्रदर्शन आयोजित किया है। इस कदम से राष्ट्रपति मुर्सी और न्यायपालिका के बीच टकराव के आसार नजर आ रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट ने कल ही राष्ट्रपति मुर्सी के उस फैसले को रद्द कर दिया जिसमें उन्होंने संसद को फिर से बहाल कर दिया था। अदालत ने कहा कि उसका फैसला अंतिम है और सबके लिए मान्य होगा। उधर, सैनिक काउंसिल ने बयान जारी कर कहा है कि सविंधान सर्वोपरी है और कानून का पालन सबको करना चाहिए। अतुल तिवारी आकाशवाणी समाचार।
--------------
अफगानिस्तान के राष्ट्रपति हामिद करज+ई ने तोक्यो सम्मेलन में अफगानिस्तान की सहायता का वचन देने वाले दुनिया के तमाम देच्चों और अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के प्रति आभार व्यक्त किया है। जापान की राजधानी तोक्यो में कल एक संवाददाता सम्मेलन में श्री करज+ई ने कहा कि तोक्यो सम्मेलन से यह बात साबित हो गयी है कि अंतर्राष्ट्रीय समुदाय ने यह बात साबित कर दी है कि अंतर्राष्ट्रीय समुदाय नागरिकों के जीवन में सुधार और राष्ट्र और उसकी विभिन्न संस्थाओं को मजबूत बनाने की अफगानिस्तान के लोगों की आकांक्षा का समर्थन करता है।
--------------
महात्मा गांधी से जुड़े हजारों दस्तावेज आज नीलाम नहीं होंगे। ब्रिटेन के नीलामी घर सूदबी ने इस बात की पुष्टि की है। खबरों में कहा गया है कि भारत सरकार ने ऐतिहासिक महत्व के पत्रों और फोटो संग्रह को खरीद लिया है। ये संग्रह महात्मा गांधी के अंतरंग मित्र रहे एक यहूदी आर्किटेक्ट हरमन कालेनबाख के परिवार के पास था। कालेनबाख दक्षिण अफ्रीका में गांधी के मित्र बने थे।
--------------
फॉरच्यून पत्रिका ने विश्व की पांच सौ बड़ी कंपनियों की अपनी सूची में आठ भारतीय कंपनियों को भी शामिल किया है। इंडियन ऑयल सबसे बड़ी सौ कंपनियों में शामिल है।जिन आठ भारतीय कंपनियों को फॉरच्यून पत्रिका की सूची में जगह मिली है, उनमें पांच सरकारी कंपनियां हैं। इंडियन ऑयल पिछले साल के ९८वें स्थान से ऊपर आकर ८३वें स्थान पर पहुंच गई है।
--------------
समाचार पत्रों की सुर्खियों से
कम्बोडिया में कल से शुरू हो रही आसियान क्षेत्रीय मंच की बैठक पर नवभारत टाइम्स का आकलन है- चीन की चालों का जायजा लेगा आसियान, दक्षिण चीन सागर में आक्रामक होते ड्रैगन के तेवरों पर होगा फोकस।   
बम्बई हाईकोर्ट द्वारा बेस्ट बेकरी मामले में सबूतों के अभाव में पांच आरोपियों को बरी किये जाने लेकिन चार को आजीवन कारावास की सजा  जनसत्ता, राष्ट्रीय सहारा और देशबंधु की पहली सुर्खी है।
कर्नाटक में एक बार फिर मुख्यमंत्री बदलने के फैसले पर जनसत्ता की  टिप्पणी है- इससे भाजपा येदियुरप्पा खेमे की बगावत से उपजे संकट से भले ही उबर गई हो, लेकिन पार्टी की छवि के बारे में अच्छा संकेत नहीं गया।
आई.आई.टी. दिल्ली और नासा के संयुक्त अध्ययन के हवाले से हिन्दुस्तान के मुखपृष्ठ पर सबसे ऊपर है- देश में सबसे ज्यादा दम घोंट रही दिल्ली, पिछले दस वर्षों में चार गुना से ज्यादा बढ़ा प्रदूषण।
देश में पहली बार हो रहे हैकर्स कांफ्रेंस पर नवभारत टाइम्स की सुर्खी है- २९ जुलाई को दिल्ली में जुटेंगे दुनियाभर के हैकर्स, साइबर सिक्युरिटी और इंटरनेट सेंसर पर होगी बात।
हिन्दुस्तान में है- अमरीका के मुकाबले भारत में महिलाएं ज्यादा सुरक्षित। गैलप के एक अध्ययन के अनुसार विकसित देशों में अब भी महिलाओं के खिलाफ हिंसा बड़ी समस्या बनी हुई है।
गर्भनाल से अब असाध्य रोगों के उपचार के लिए एशिया-प्रशांत क्षेत्र में पहली बार दिल्ली के सर्जनों द्वारा स्पाइडर टैक्नोलोजी के इस्तेमाल की तैयारी का उल्लेखद टाइम्स ऑफ इंडिया में है।
सावन के स्वागत और पहले सोमवार पर शिवलिंग के जलाभिषेक की आकर्षक झांकी अमर उजाला के मुखपृष्ठ पर सबसे ऊपर है।
0815 HRS
10th July, 2012

THE HEADLINES
  • Supreme Court seeks report from Gujarat government on religious sites damaged and destroyed during the 2002 riots in the state.
  • Jagadish Shettar to be formally elected as leader of the BJP legislative party in Karnataka.
  • The New Tatkal Ticket booking system to become operational from today.
  • Prime Minister's Office seeks report from Visva-Bharati University on the incident of a girl student being allegedly given a harsh punishment  for bed-wetting.
{}<><><>{}
The Supreme Court has directed the Gujarat government to file a survey report of the religious sites which were damaged and destroyed during the 2002 riots in the state. A two judge Bench yesterday also asked the state government to quantify the amount needed for building and repairing those sites that were affected by the riots. The apex court gave the directions on an appeal filed by the Gujarat government challenging a Gujarat High Court order directing it to pay compensation for damage and destruction of the religious sites. At the very start of the proceedings, the Gujarat government said that the state exchequer could not be used for building and repairing religious sites. The Bench, however said, it would look into the issue. The Court posted the matter for further hearing on July 30.
{}<><><>{}
The Bombay High Court has acquitted the  five accused in the 2002 Best Bakery case for want of evidence but upheld the conviction of four others sentenced to life term by the trial court. A division bench comprising Justices V.M. Kanade and P.D. Kode, who had on July the 3rd  reserved the judgment on the appeals filed by the accused against the trial court verdict, upheld the life sentence of Sanjay Thakkar, Bahadur Singh Chauhan, Sanabhai Baria and Dinesh Rajbhar.
{}<><><>{}
The Delhi High Court  issued notice to the CBI on former Telecom Minister, A. Raja’s petition that challenged the framing of charges against him in the 2G spectrum allocation case. Justice A.K. Pathak asked the CBI  yesterday to file a reply by September 6, the next date of hearing. Meanwhile  the Supreme Court  will begin hearing from today the Centre's Presidential Reference seeking its opinion on various issues arising out of the apex court's 2G spectrum case  verdict including whether auctioning of natural resources across all sectors is mandatory.
{}<><><>{}
In Karnataka, Jagadish Shetter will be elected as the new legislative party leader formally today. Senior BJP  leaders Arun Jaitley and Rajnath Singh arrived in Bangalore yesterday as observers for the election of the new leader at the BJP Legislature Party meeting today morning. The duo met Chief Minister Sadananda Gowda, his successor Jagadish Shettar, party state unit president K S Eshwarappa, B S Yeddyurappa and his loyalists yesterday. Shettar will be sworn in as the State’s 21st chief minister tomorrow. Our Correspondent reports that the Vokkaliga community has staged protests in various parts of the state against removing Sadanand Gowda.

"Mr. Jaitley and Mr. Singh have a tough task ahead of them as not only the demands of various groups have to be considered, but also the caste and regional considerations has to be taken care of to strike a balance between the loyalists of Yeddyurappa and other sections in the party. The removal of Sadananda Gowda as chief minister has upset the powerful Vokkaliga community. The party has to immediately form the ministerial team as the legislature session is going to commence on July 16. Sudhindra AIR News
Bangalore".
{}<><><>{}
The UPA's Presidential nominee Mr. Pranab Mukherjee has said that he will talk to the Trinamul Congress Supremo Ms. Mamata Banerjee to seek support for his candidature when she is ready to talk to him. Talking to newspersons in Kolkata yesterday, Mr Mukherjee, whose candidature was opposed by the West Bengal Chief Minister, said that since his candidature for the Presidential poll was announced by the UPA, he had expressed the desire to get the support of all  partners in the ruling alliance. Mr. Mukherjee said that the Trinamul Congress has not yet taken a decision and that they will decide about the Presidential candidature at an appropriate time.
{}<><><>{}
The Indian Railways is introducing new guidelines from today to overcome the menace of touts cornering the tatkal tickets meant for common passengers. Under the new scheme the booking of tickets will start at 10.00 am on the previous day of the journey instead of 8.00 am. The Railway  spokesperson Anil Saxena told AIR about the new measures taken to streamline the Tatkal booking system.

"From today onwards Tatkal tickets will be sold both on Internet and on counters from
10.00 am in the morning onwards, a day before  excluding the date of journey of the train originating station. Between first 2 hours that is 10.00 am to 12.00 am the web agents, authorised agents will not be allowed to book tickets either form Internet or from counter. However, the individuals will be allowed. We have restricted that the individual users are permitted to book only two tickets between first 2 hours 10.00 am to 12 am in the morning. Similarly, a single session per user ID check has also been implemented."
While some zones will be operating separate counters for Tatkal tickets, others will be issuing tickets from the same counters but will provide only Tatkal tickets through these counters between
10 AM and 10.30 AM. The requirement of indicating mobile number in the application form is also being insisted to cross verify the genuineness of passengers. Moreover, installation of CCTVs in all major booking centres to monitor any unusual activities, inspection of the reservation centres by the  senior officers.
{}<><><>{}
The Prime Minister's Office has sought a report from the Visva-Bharati University  on a fifth class girl student   being allegedly given  harsh punishment  for bed-wetting  in Santiniketan. The  Prime Minister  Dr.  Manmohan Singh  is the  chancellor of the University. Meanwhile, the National Commission for Protection of Child Rights the (NCPCR) has also  issued  a notice to the West Bengal Government and has asked it to investigate the incident  in the next 10 days  and to submit a report. Our Kolkata correspondent reports that the hostel warden in Vishwa Bharati University who reportedly forced the young girl student to drink her own urine as a punishment, has been arrested and suspended.  The arrest was made following a complaint lodged with the Police by the girl's father.
{}<><><>{}
Eight Indian companies have made the cut in the list of world's 500 largest companies compiled by Fortune magazine, with Indian Oil finding a place in the top 100. Out of the eight, five are state-run entities. With an annual revenue of  86000  million dollars Indian Oil has cornered the 83rd spot up from 98th place last year. Reliance Industries is the first Indian private firm to made into the top 100 list. Besides IOC and RIL, the other Indian companies in the list are steel-maker Tata Steel, auto company Tata Motors, oil entities Bharat Petroleum, Hindustan Petroleum  and Oil & Natural Gas  and Public Sector Bank ,State Bank of India.
{}<><><>{}
The lower house of Pakistan's parliament has approved a bill aimed at protecting top leaders from contempt of court  and curbing the Supreme Court's efforts to push the Prime Minister into reopening graft cases against President Asif Ali Zardari. President Zardari had convened a special session of parliament to introduce the bill. It will also be moved in the Senate and is expected to be passed as the ruling Pakistan Peoples Party has a majority in the upper house of parliament. The government intends to get the bill passed by both houses before the apex court takes up the issue of reviving the corruption cases against Zardari on July 12. The Contempt of Court Bill provides blanket immunity to top government functionaries for executive actions.  
{}<><><>{}
In Egypt, the stage is set for a showdown between President Mursi and the judiciary along with the military. The parliament reinstated by President Mursi has been convened today despite rejection of the Presidential decree by the Supreme Constitutional Court. The Muslim Brotherhood has called for a million man march in Cairo in support of President Mursi who issued a decree on Sunday to revoke the dissolution of parliament and reconvened the session of the People’s Assembly. The military council has said that the rule of law must be upheld. More from our West Asia Correspondent:

"The reinstated parliament speaker Saad Al Katatani has convened the session of parliament to perform its legislative and supervisory duties. The Muslim Brotherhood said it will participate in a million-man march in support of the President's decision and reinstating parliament. The moves have set President Mursi on a collision course with the
Suprem Constitutional Court which rejected the Presidential decree to reinstate the parliament which was ruled legally invalid. In a statement after its emergency session yesterday, the court said all the rulings and decisions of the Supreme Constitutional Court are final and binding for all state institutions. The military council which handed over the reigns to President Mursi ten days ago said the importance of the constitution in light of the latest developments must be respected.  Atul Tiwary,AIR News."
{}<><><>{}
The Palestinian National Authority has invited Swiss experts to the West Bank to take samples of late President Yasser Arafat's remains for more tests. The invitation was sent to the Lausanne-based Institute of Radiation Physics, which examined Arafat's personal belongings and discovered amounts of the radioactive element polonium. The testing of Arafat's belongings occurred as part of an investigative report produced by al-Jazeera satellite channel and broadcasted last week, eight years after Arafat's death at a hospital in France.
{}<><><>{}
A seven member Central team will reach Assam today to assess the damage caused by the floods and landslides. The recent wave of floods damaged infrastructure, croplands, fisheries and parks and sanctuaries. Our correspondent has filed this report:
 
"The Central team will be divided into three groups, with one group visiting lower
Assam districts, another upper Assam districts and the third will go to Barak Valley and Dima Hasao district. They are likely to meet state Chief Secretary Naba Kumar Das on Thursday and hold discussions on flood situations along with rescue and relief measures. On the other hand, the Member-Secretary of the National Tiger Conservation Authority will also visit the Kaziranga National Park today to take stock of the situation. Prime Minister Dr. Manmohan Singh already announced an ad-hoc package of 500 crore rupees to the state. Chief Minister Tarun Gogoi urged the Prime Minister for a financial package of 11 thousand 316 crore rupees for relief and rehabilitations. Manas Pratim Sarma/AIR News/Guwahati."

{}<><><>{}
 NEWSPAPERS HEADLINES

The Bombay High Court, acquitting five accused and upholding life imprisonment for four, in the Gujarat riot related "Best Bakery Case", is highlighted in the Press - The Hindustan Times writes - 'Court slams police for serious lapses in investigating one of the worst killings'.
"Ansari set to get second term as Vice President", writes the Times of India, with the Congress supporting his candidature and initiating consultations with allies.
"SM
Krishna set to visit Pakistan despite 26/11 mistrust", writes Mail Today. The SM Krishna - Hina Rabbani Khar meeting is on course, for the first half of September.
"Air
India passengers get a taste of Pakistani hospitality; with Biryani and kebabs", writes the India Express. Pakistan went out of its way to help the 132 Indian passengers and crew stranded at Nawab Shah Airport in Sindh province, as it made an emergency landing, yesterday.
"Soon, a course in rainwater harvesting at
Jamia Hamdard University", writes the Time of India, after the success of its own rainwater harvesting system that recharges under-ground aquifers every year, thereby eliminating government water connections or tankers, each summer.
Indian Express writes "
Britain tightens visa guidelines to check bogus students from India", with a targeted interview system that would ensure that only genuine students from non-EU countries, including India, get its student visas.
And finally, The Times of India writes, "Scarless operations via Spider Technology". The humble navel or belly button in the body is set to don a more responsible role, with surgeons in
Delhi using a single flexible instrument through the belly button for conditions like appendix, gall bladder stones and weight loss bariatric surgery.
१४३०
मुख्य समाचार : -
  • उच्चतम न्यायालय ने १९९४ में गोपालगंज के जिला मजिस्ट्रेट की हत्या के मामले में पूर्व सांसद आनंद मोहन सिंह को दोषी मानने और आजीवन कारावास की सजा सुनाये जाने को उचित ठहराया।
  • कर्नाटक में जगदीश शेट्टर को भाजपा विधायक दल का नेता चुने जाने से पहले वरिष्ठ विधायकों की पार्टी में मतभेद दूर करने के लिए केन्द्रीय नेताओं से बातचीत जारी।
  • सात सदस्यों का केन्द्रीय दल असम में बाढ़ से हुए नुकसान का आकलन करने के लिए गुवाहाटी पहुंचा।
  • रेलवे की नई तत्काल टिकट आरक्षण व्यवस्था आज से लागू।
  • सेंसेक्स में वृद्धि का रूख। रूपया डॉलर के मुकाबले नौ पैसे सुधरा। एक डॉलर ५५ रूपये ८३ पैसे का हुआ।
----
उच्चतम न्यायालय ने १९९४ में गोपालगंज के जिला मजिस्ट्रेट जी कृष्णैया की हत्या के मुकदमे में पूर्व सांसद आनंद मोहन सिंह को दोषी ठहराए जाने और आजीवन कारावास की सजा को उचित ठहराया है। न्यायमूर्ति ए के पटनायक की अध्यक्षता वाली पीठ ने हत्या के इस मुकदमे में दोषी ठहराए जाने और आजीवन कारावास की सजा के खिलाफ आनंद मोहन सिंह की याचिका खारिज कर दी। आनन्द मोहन सिंह उन दिनों बिहार पीपल्स पार्टी का नेता था। उस पर ५ दिसम्बर १९९४ को अपनी पार्टी के एक नेता की शवयात्रा के दौरान भीड़ को जी कृष्णैया की हत्या करने के लिए उकसाने का आरोप था। अतिरिक्त जिला और सेशन जज ने अक्तूबर २००७ में इस मुकदमे में मौत की सजा सुनाई थी, लेकिन पटना उच्च न्यायालय ने दिसम्बर २००८ में आनन्द मोहन सिंह की मौत की सजा को आजीवन कारावास में बदल दिया था।
----
कर्नाटक में भारतीय जनता पार्टी विधायक दल की बैठक से पहले आज  विभिन्न गुटों के वरिष्ठ विधायक केन्द्रीय नेताओं के साथ विचार-विमर्श कर रहे हैं। इस कारण विधायक दल की बैठक अभी तक शुरू नहीं हो पाई है। पार्टी के वरिष्ठ नेता अरूण जेटली और राजनाथ सिंह बंगलौर में विधायक दल का नेता बदलने के लिए पार्टी नेताओं के साथ बात कर रहे हैं। श्री जगदीश शेट्टर को औपचारिक रूप से विधायक दल का नेता चुने जाने का फैसला हो चुका है। भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता सी टी रवि ने कहा कि नेता आपसी मतभेद दूर करने में लगे हैं। मैसूर से विधायक शंकरलिंगे गौड़ा ने कहा कि उनका गुट उप मुख्यमंत्री का पद और कुछ महत्वपूर्ण विभाग मांग रहा है। हमारे संवाददाता ने बताया है कि केन्द्रीय नेताओं की विधायकों से बातचीत पूरी होने के बाद विधायक दल की बैठक के समय का पता लग पाएगा।

मंत्रालय के बंटवारे को लेकर भाजपा के विभिन्न गुटों में चल रहे वार्तालाप से पार्टी के भीतर परिस्थिति धुंधली बनी हुई है। बीजेपी विधायक विभिन्न समूहों में बैठे चर्चा में भाग लेते दिखाई दिए। आज नये नायक के चयन के बाद राज्यपाल से मिलकर अधिकार स्वीकार करने का और पिछले मुख्यमंत्री के इस्तीफा देने का कार्यक्रम था। मगर अभी बनी हुई स्थिति से ये बोलना मुश्किल है कि कब विधायकों की सभा आरंभ होगी। सुधीन्द्रा आकाशवाणी समाचार बैंगलोर।
----
उपराष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए कल तक छह नामांकन-पत्र  दाखिल किए गए थे। चुनाव अधिकारी श्री टी.के. विश्वनाथन ने बताया है कि एक नामांकन-पत्र के साथ दस्तावेज की प्रमाणित प्रतियां न होने के कारण उसे रद्द कर दिया गया है। कुल छह नामांकन-पत्रों में से तीन दिल्ली, दो कर्नाटक और एक मध्यप्रदेश से है।

हमारे संवाददाता ने बताया है कि सत्तारूढ़ यूपीए और मुख्य विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी ने अभी तक उपराष्ट्रपति पद के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है। चुनाव आयोग ने छह जुलाई को उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए अधिूसचना जारी की थी। बीस जुलाई तक नामांकन-पत्र भरे जा सकते हैं। उपराष्ट्रपति पद के लिए संसद के दोनों सदनों के सदस्य मतदान करते हैं। दोनों सदनों के मनोनीत सदस्य भी मतदान कर सकते हैं।
वर्तमान उपराष्ट्रपति मोहम्मद हामिद अंसारी का कार्यकाल दस अगस्त को समाप्त हो रहा है। सात अगस्त को मतदान होगा और उसी दिन परिणाम घोषित कर दिया जाएगा।
                    ---
महाराष्ट्र विधानमंडल के तीन हफ्‌ते के मॉनसून अधिवेशन के दूसरे दिन की शुरुआत आज सवेरे शोरगुल के बीच हुई।  आज विधानसभा में बालिका भू्रण हत्या, राज्य में लड़कों की तुलना में लड़कियों की संख्या घटने और इचलकरेंजी जिले में दूषित पानी से पीलिया रोग फैलने के मुद्दों पर बहस हुई।  महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने आश्वासन दिया है कि मुम्बई के चेम्बूर और वडाला इलाकों में रहने वाले मथाडी श्रमिकों के लिए बनाई गयीं आवासीय सोसायटियों को दो दशमलव पांच एफएसआई की अनुमति दी जाएगी। लेकिन विपक्षी सदस्यों ने इस पर हंगामा और नारेबाजी करते हुए वाक आउट किया। वे मांग कर रहे थे कि राज्य में मथाडी श्रमिकों की आवासीय सोसायटियों के लिए चार एफएसआई की अनुमति दी जाए। विपक्ष के वाक आउट के बाद विधानसभा की बैठक दस मिनट के लिए स्थगित कर दी गयी। महाराष्ट्र विधान परिषद में विपक्ष ने मांग की कि राज्य सचिवालय यानी मंत्रालय में हाल में जो आग लगी थी, उसे लेकर मानवीय भूल चूक का मामला दर्ज किया जाए।
----
असम के धेमाजी जिले में बाढ़ की स्थिति में सुधार हुआ है। जिले के ३३० गांव बाढ़ की चपेट में हैं। ब्रह्‌मपुत्र और उसकी सहायक नदियों का पानी निमाटीघाट और धुबरी को छोड़कर अन्य स्थानों पर खतरे के निशान से नीचे है। हमारे संवाददाता ने बताया है कि राज्य में बाढ़ और मिट्टी धंसने से मरने वालों की संख्या १२५ हो गई है।
 
१९८८ के बाद के सबसे बड़े बाढ़ ने बुनियादी ढाचे, कृषि भूमि और राष्ट्रीय उद्यान को काफी नुकसान पहुंचाया है। बाढ़ एक पुल को क्षति करने के साथ ही ११ एसपीडी पुल और १२ पुलिया भी बहा ले गए। बाढ़ ने राष्ट्रीय राजमार्ग और दूसरी सड़कों पर वाहनों की आवाजाही में बाधा उत्पन्न किये। जमीने घिसने की वजह से लामडिंग-बदरपुर डिविजन पर रेल यातायात बंद है और बरपेटा के पटाखा और धातु उद्योग को भी नुकसान पहुंचा है। बाढ़ की वजह से ब्रह्‌मपुत्र और सहायक नदियों के ५३ तटबंद पर दरार पड़ा है। प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने पहले ही पांच करोड़ रुपये की तदस्थ पैकेज की घोषणा की है। मुख्यमंत्री तरुण गोगाई ने प्रधानमंत्री से राहत और पुनर्वास के लिए ११ हजार ३१६ करोड़ रुपये के पैकेज की घोषणा करने का आग्रह किया। मानस प्रतिम शर्मा आकाशवाणी गुवाहाटी।

सरकारी सूत्रों के अनुसार राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण के सदस्य सचिव राजेश गोपाल बाढ़ की स्थिति का जायजा लेने के लिए काजीरंगा पार्क का दौरा करेंगे। मंत्रालय का दल वन्य जीवों के राहत और बचाव उपायों की भी समीक्षा करेगा। बाढ़ से अब तक ५९५ वन्य जीवों की मौत हो चुकी है।

इस बीच, सात सदस्यों का केन्द्रीय दल गुवाहाटी पहुंच गया है। दल के सदस्यों की बाढ़ की स्थिति के बारे में राज्य सरकार के अधिकारियों के साथ आज  बैठक हो रही है। इसके बाद वे नुकसान के आकलन के लिए बाढ़ग्रस्त जिलों का दौरा करेंगे।
----
भारतीय रेलवे ने तत्काल टिकटों को दलालों द्वारा हथियाने की समस्या से निपटने के लिए आज से नए दिशा-निर्देश लागू कर दिये हैं। रेलवे के अनुसार अगले दिन की यात्रा के लिए तत्काल सेवा के टिकट सवेरे आठ बजे के बजाय दिन में दस से बुक होने शुरू होंगे। आज से ये टिकट कम्प्यूटर आरक्षण वाली खिड़कियों और अनारक्षित टिकट खिड़कियों से सवेरे दस से १२ बजे के बीच खरीदे जा सकेंगे और कम्प्यूटर से एक आई पी पते पर केवल दो टिकट ही बुक किये जाएंगे। आई.पी. पते की व्यवस्था से  एक ही कार्यालय परिसर या इंटरनेट कैफे से कई तत्काल टिकटों की बुकिंग रोकने में मदद मिली है।

अगले दिन की रेलगाड़ियों के लिए सवेरे दस से साढ़े दस बजे के बीच इंटरनेट से तत्काल टिकट बुक नहीं किए जा सकेंगे। आधे घंटे की इस विशेष अवधि में आई.आर.सी.टी.सी. और आर.टी.ए. के एजेंटों सहित किसी भी अनधिकृत एजेंट को तत्काल टिकट बुक करने की अनुमति नहीं होगी। इसके अलावा एक पीएनआर पर ज्यादा से ज्यादा चार यात्रियों के लिए तत्काल बुकिंग पर प्रतिबंध लागू कर दिया गया है।

हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि बुकिंग केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगा दिये गए हैं, ताकि किसी भी असाधारण गतिविधि पर निगरानी रखी जा सके। नए दिशा निर्देशों के अनुसार तत्काल टिकट खरीदने वाले यात्रियों को स्वयं सत्यापित किया हुआ पहचान पत्र दिखाना होगा। साथ ही उन्हें सम्बद्ध अधिकारी के समक्ष अपने मोबाइल फोन नम्बर की पुष्टि भी करनी होगी।
----
उत्तर प्रदेश राज्य हज कमेटी ने इस वर्ष १७० हज यात्रियों पर प्रतिबंध लगा दिया है। हमारे संवाददाता ने बताया है कि राज्य हज कमेटी के अध्यक्ष और शहरी विकास मंत्री मोहम्मद आजम खान ने इस घोटाले में कमेटी के अधिकारियों तथा कर्मचारियों के अलावा दिल्ली और मुम्बई स्थित एजेंसियों के शामिल होने की संभावना से इन्कार नहीं किया है।

मामले की जानकारी देते हुए प्रदेश के हज और वक्फ मंत्री आजम खान ने बताया कि इसमें १५२ लोग, जो कि प्रतिक्षा सूची में थे उनका नाम गलत ढंग से मुख्य सूची में डाल दिया गया। जबकि १८ ऐसे लोगों को भी हज यात्रियों की सूची में शामिल कर दिया गया, जिन्होंने इसके लिए फर्म तक नहीं भरे थे। आजम खान ने बताया कि यह अनैतिक कार्य राज हज कमिटी के कुछ कर्मियों द्वारा डाटा में हेरफेर कर के पिछले कई सालों से किया जा रहा था। उन्होंने कहा कि ऐसा दुष्कृत करने वालों का शीध्र पता लगा लिया जाएगा। प्रदेश सरकार ने सभी १७० लोगों और कुछ अनाम व्यक्तियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराकर जांच की कार्रवाई शुरू कर दी है। मिराजुद्दीन खान आकाशवाणी लखनऊ।
----
पश्चिम बंगाल के शिक्षामंत्री ब्रात्य बसु ने केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री कपिल सिब्बल से अनुरोध किया है कि वे विश्वभारती विश्वविद्यालय के एक छात्रावास में दस वर्षीय छात्रा को बिस्तर गीला करने पर अपना मूत्र पीने की सजा दिए जाने की जांच कराएं। उन्होंने  छात्रावास की वार्डन के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करने को भी कहा है। प्रधानमंत्री कार्यालय ने भी इस बारे में मानव संसाधन विकास मंत्रालय से रिपोर्ट मांगी है। प्रधानमंत्री विश्वभारती विश्वविद्यालय के कुलाधिपति हैं। हमारे कोलकाता संवाददाता ने कहा है कि विश्वविद्यालय ने शांति निकेतन के करबी महिला छात्रावास की वार्डन उमा पोद्दार को निलंबित कर दिया है।

राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने पश्चिम बंगाल सरकार को इस मामले की जांच कराने का नोटिस जारी किया है। आयोग ने इसे निंदनीय घटना बताते हुए राज्य सरकार से दस दिन के भीतर रिपोर्ट मांगी है।
----

असम के उदालगुड़ी जिले में सुरक्षा बलों ने आज नेशनल डेमोक्रेटिक फ्रंट ऑफ बोडोलैंड के पांच सदस्यों को गिरफ्‌तार किया। उदालगुड़ी के पुुलिस अधीक्षक ने कहा कि पुलिस और सेना के संयुक्त दल से सूचना मिलने पर इन उग्रवादियों को पनेरी पुलिस थाने के तहत सगोलीझार इलाके में गिरफ्‌तार किया गया। इनके खिलाफ कार्रवाई के दौरान स्थानीय लोगों ने भी सुरक्षाकर्मियों की मदद की। गिरफ्‌तार किये गए ये सभी उग्रवादी जबरन वसूली और समाज विरोधी कार्रवाइयां करते रहे हैं। इनके पास से छह हथगोले और अन्य गोला बारूद भी बरामद किया गया।
----
सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सिएन लूंग भारत की दो दिन की यात्रा पर आज रात नई दिल्ली पहुंच रहे हैं। उनके साथ एक उच्चस्तरीय शिष्टमण्डल भी आ रहा है। श्री ली सिएन लूंग की यह यात्रा प्रधानमंत्री डॉ० मनमोहनसिंह के निमंत्रण पर हो रही है। कल सवेरे राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में उनका रस्मी स्वागत किया जाएगा और कल ही उनकी डॉ० मनमोहनसिंह से बातचीत होगी। दोनों नेताओं के बीच विश्व के वित्तीय संकट को देखते हुए व्यापार और निवेश बढ़ाने तथा सहयोग मजबूत करने पर विचार विमर्श होने की उम्मीद है। श्री ली सिएन लूंग की यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच कुछ समझौतों पर हस्ताक्षर होने की भी संभावना है। सिंगापुर के प्रधानमंत्री नई दिल्ली में राष्ट्रपति,  उप राष्ट्रपति तथा अन्य नेताओं से मुलाकात करेंगे।

हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि भारत और सिंगापुर के आपसी संबंध व्यापक और बहुआयामी हैं। आसियान देशों में सिंगापुर भारत का सबसे बड़ा व्यापार साझेदार है और प्रत्यक्ष विदेशी निवेश का दूसरा सबसे बड़ा स्रोत भी है।
 पिछले वर्ष नवम्बर में प्रधानमंत्री डॉ० मनमोहनसिंह की सिंगापुर की यात्रा के बाद अब सिंगापुर के प्रधानमंत्री की भारत यात्रा से दोनों देशों के संबंध और मजबूत होंगे।
----
भारत में विकसित और जांची-परखी नई-नई तकनीक का उपयोग करने के लिए अमेरिका के साथ मिलकर एक सहस्राब्दि गठजोड़ की शुरूआत की गई है। वैश्विक विकास के लिए इस साझीदारी का उद्देश्य भारत और दुनियाभर में सुविधाहीन लोगों का जीवन स्तर सुधारने के लिए ऐसी नई-नई तकनीकों और विचारों को सहारा देना है, जिन्हें अधिकतम लाभ के लिए हर जगह अपनाया जा सकता है। इसमें मुख्य रूप से बुनियादी शिक्षा, स्वास्थ्य, खाद्य सुरक्षा, स्वच्छ ऊर्जा, जल और स्वच्छता पर जोर दिया जाएगा।
----
केरल सरकार ने विदेशी निवेश आकर्षित करने और व्यापार के अनुकूल माहौल तैयार करने के लिए कई कदम उठाए हैं। राज्य सरकार इन अवसरों का लाभ उठाने के लिए खाड़ी क्षेत्र में निवेशकों से सम्पर्क कर रही है। उनसे प्राप्त निवेश  को राज्य की विभिन्न योजनाओं में लगाया जाएगा। राज्य सरकार ने १२ से १४ सितम्बर तक कोच्चि में व्यापारिक प्रतिनिधियों, निवेशकों और नीति निर्माताओं के तीन दिवसीय वैश्विक सम्मेलन  इमरजिंग केरल' का आयोजन किया है। इसी सिलसिले  में एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने खाड़ी क्षेत्र का दौरा किया और दुबई में प्रमुख व्यवसायिओं के साथ बैठक की।

प्रतिनिधिमंडल ने केरल के उत्कृष्ट बुनियादी ढांचे, वायु, रेल, सड़क और समुद्री मार्ग से आसान सम्पर्क, पर्याप्त उर्जा, बौद्धिक संपदा और निवेशकों के लिए उपयुक्त वातावरण को केरल में विकास के लिए अनुकूल साधनों  के तौर पर पेश किया। इस बैठक में शामिल लोगों ने इस वर्ष सितम्बर में होने वाले इमरजिंग केरल सम्मेलन में बहुत रूचि दिखाई है।
----
ब्रिटेन ने गैर यूरोपीय देशों और भारत से पढ़ने के लिए देश में आने वाले वीजा आवेदकों के लिए पहले से ज्यादा कठिन इंटरव्यू व्यवस्था की घोषणा की है। ब्रिटेन के आव्रजन मंत्री डेमियन ग्रीन ने कहा है कि उनका देश कड़ी वीजा प्रणाली अपना रहा है, ताकि गंभीर विद्यार्थियों को ब्रिटेन की शिक्षा प्रणाली का लाभ मिल सके। ब्रिटिश गृह विभाग का कहना है कि नई प्रणाली एक वर्ष के लिए लागू की जाएगी और भारत तथा अन्य गैर यूरोपीय देशों के छात्रों पर केन्द्रित होगी। इस वर्ष लगभग १४ हजार छात्र आवेदकों को इंटरव्यू किये जाने की उम्मीद है।

इन कड़े उपायों से पहले किये गये अध्ययन से पता चला था कि भारत, पाकिस्तान और ११ अन्य देशों के कुछ आवेदक बिना दुभाषिये के अंग्रेजी में पूछे गये सामान्य सवालों के भी जवाब नहीं दे सके, जबकि उन्होंने दावा किया था कि उनके पास ब्रिटेन के विश्वविद्यालयों में अध्ययन करने की योग्यता है।
----
नेपाल में प्रधानमंत्री बाबू राम भट्टाराई ने आज जो सर्वदलीय बैठक बुलायी थी, उसका नेपाली कांग्रेस, कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ नेपाल-यूएमएल और अन्य विपक्षी दलों ने बहिष्कार किया है। श्री भट्टाराई ने भंग संविधान सभा में मौजूद सभी तैतीस दलों के प्रतिनिधियों की बैठक बुलायी थी। प्रधानमंत्री सचिवालय के बयान के अनुसार इस बैठक में नए बजट से लेकर नए चुनाव कराने और राजनीतिक गतिरोध दूर करने सहित विभिन्न मुद्दों पर राजनीतिक दलों के बीच सहमति जुटाने की कोशिश की जानी थी। सत्तारूढ़ दलों ने काठमांडू में बैठक के बाद विपक्ष के साथ बातचीत करने की जिम्मेदारी यूसीपीएम माओवादी पार्टी के अध्यक्ष पुष्पकमल दहल को सौंपी है।

नेपाल कांग्रेस के नेता रामशरण महत ने बताया कि उनकी पार्टी और अन्य विपक्षी दलों ने प्रधानमंत्री या किसी अन्य मंत्री की तरफ से आयोजित औपचारिक बैठकों का बहिष्कार करने का फैसला किया है। उनका यह भी कहना था कि वे श्री दहल की तरफ से आयोजित विभिन्न दलों की बैठक में बजट पर अपने विचार रख चुके हैं। इस बारे में कुछ और नहीं कहना है। इससे पहले विपक्षी दलों ने सरकारी बैठकों के बहिष्कार के अलावा ऐसी बैठकों के दौरान विरोध प्रदर्शन करने का भी फैसला किया था।

२७ मई को संविधान सभा भंग होने के बाद से यह पहली सर्वदलीय बैठक बुलायी गई थी। सरकार ने २२ नवम्बर को नए चुनाव की घोषणा की है, लेकिन विपक्ष की मांग है कि प्रधानमंत्री इस्तीफा दें और नई राष्ट्रीय सहमति की सरकार बनाएं।
----
संयुक्त राष्ट्र के विशेष दूत कोफी अन्नान ने सीरिया के संकट को हल करने में ईरान के समर्थन की मांग की है। ईरान के विदेश मंत्री अली अकबर सालेही और सुरक्षा से सम्बद्ध अधिकारियों से बातचीत के लिए श्री अन्नान कल दमिश्क से तेहरान पहुंचे। पिछले हफ्‌ते अन्नान ने यह स्वीकार किया था कि सीरियाई संकट के राजनीतिक समाधान के लिए अंतर्राष्ट्रीय प्रयास विफल हो गए हैं। उन्होंने इस सिलसिले में ईरान द्वारा व्यापक भूमिका निभाने की मांग की।

अन्नान ने सोमवार को दमिश्क में सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल असद से सीधी बातचीत की। बातचीत के बाद उन्होंने संवाददाताओं को बताया कि वे दोनों हिंसा खत्म करने के रवैये को लेकर आपस में सहमत हैं। इस बीच, रूस ने कहा है कि जब तक लड़ाई थम नहीं जाती, तब तक वह सीरिया के साथ हथियारों के नए समझौते पर हस्ताक्षर नहीं करेगा।
----
अमरीका ने पाकिस्तान से कहा है कि वह आतंकवादी हमले बंद कराने के लिए हक्कानी नेटवर्क पर दबाव डाले। अमरीकी विदेश विभाग के प्रवक्ता पैट्रिक वेंट्रेल ने कल संवाददाताओं से कहा कि हक्कानी गुट ने अफगानी नागरिकों और अमरीकियों पर भीषण हमले किये हैं, जिन्हें बंद कराया जाना चाहिए। प्रवक्ता ने कहा कि तोक्यो में त्रिपक्षीय कोर ग्रुप की बैठक में अफगानिस्तान और पाकिस्तान की सीमा के मुद्दों और सुरक्षा के सवालों पर विचार का अवसर मिल सकता है। इस मौके पर सीमा के दोनों ओर आतंकवाद को रोकने के लिए वचनबद्धता भी व्यक्त की जा सकती है, क्योंकि दोनों तरफ आतंकवादी गतिविधियों से अफगानिस्तान, पाकिस्तान और अमरीका के हितों को नुकसान पहुंचता है।
----
यूरोपीय संघ आयोग के प्रमुख होसे मैनुअल बारोसो ने कल येरूशलम में इस्राइल के प्रधानमंत्री बेन्याामिन नेतन्याहू से बातचीत की। प्रधानमंत्री नेतन्याहू के कार्यालय ने कहा है कि दोनों नेताओं ने इस्राइल और यूरोप के बीच आपसी सहयोग बढ़ाने, ईरान के परमाणु कार्यक्रम और फलस्तीन में शांति स्थापित पर विचार-विमर्श किया। बारोसो ने इस्राइल के राष्ट्रपति शिमॉन पेरेज से भी मुलाकात की। बारोसो इस्राइल और फलस्तीन क्षेत्र की तीन दिन की यात्रा पर हैं। इससे पहले उन्होंने रामल्लाह में फलस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास और प्रधानमंत्री सलाम फयाद से मुलाकात की थी। बारोसो ने इस्राइल और फलस्तीन से बातचीत फिर शुरू करने का अनुरोध किया है। सितम्बर २०१० से इस्राइल और फलस्तीन के बीच शांति वार्ता रूकी हुई है।
----
अफगानिस्तान में पिछले २४ घंटों में सुरक्षा बलों और नैटो गठबंधन सेना की संयुक्त कार्रवाई में २८ तालीबानी आतंकवादी मारे गए और ३१  गिरफ्‌तार किए गए हैं। अफगानिस्तान के गृह मंत्रालय की आज जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि संयुक्त सेनाओं ने कुनार, बग़लान, समंगन, कुंदूज+, कन्धार, उरूज+गान, ज+ाबुल, ग़ज+नी, खोस्त और हेलमंद क्षेत्रों में कार्रवाई कर २८ सशस्त्र तालीबानी आतंकवादियों को मार गिराया और ३१ अन्य को गिरफ्‌तार किया। कार्रवाई के दौरान दस ए के ४७, इक्कीस मैगज+ीन, ३ रॉकेट लांचर और दो पी के एम मशीनगन समेत भारी मात्रा में हथियार बरामद हुए।
                ---
रूस के दक्षिणी हिस्सों में आई बाढ़ से एक सौ इकहत्तर लोगों की मौत हो गई। राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन तीन दिन तक वहां के लोगों को यह समझाते रहे कि ये मौतें सरकार की लापरवाही से नहीं हुई हैं बल्कि बाढ़ के चपेट में आ जाने से हुई हैं। क्रिमिस्क शहर के लोगों का मानना है रूस में तेल और अनाज निर्यात करने वाले प्रमुख बन्दरगाह नोवोरसिस्क को बाढ़ के पानी से बचाने के लिए यहां के ५७ हजार निवासियों को बाढ़ में धकेल दिया गया है। बाढ़ के कारण क्रिमिस्क शहर के कुल २९ हजार लोगों का काम धंधा चौपट हो गया है।
----
चीन में आयात में वृद्धि कम होने से जून में व्यापार अधिशेष बढ़ गया है। इससे चीन और विश्व की अर्थव्यवस्था की चिंताजनक स्थिति का पता चलता है। कस्टम्स ब्यूरो ने बताया कि पिछले साल के इसी महीने की तुलना में व्यापार अधिशेष ४२ ण्२ प्रतिशत बढ़कर ३१ अरब ७३ करोड़ डॉलर हो गया। इसकी सबसे बड़ी वजह कमजोर आयात रहा।    आयात में  ६ण् ३ प्रतिशत की वृद्धि हुई। चीन की घरेलू अर्थव्यवस्था का वैश्विक वृद्धि में अहम स्थान है।
----  
फॉरच्यून पत्रिका ने विश्व की पांच सौ बड़ी कंपनियों की अपनी सूची में आठ भारतीय कंपनियों को भी शामिल किया है। इंडियन ऑयल सबसे बड़ी सौ कंपनियों में शामिल है। जिन आठ भारतीय कंपनियों को फॉरच्यून पत्रिका की सूची में जगह मिली है, उनमें पांच सरकारी कंपनियां हैं। इंडियन ऑयल पिछले साल के ९८वें स्थान से ऊपर आकर ८३वें स्थान पर पहुंच गई है। शीर्ष सौ कंपनियों की सूची में आने वाली पहली भारतीय निजी कंपनी मुकेश अंबानी की रिलाइंस इंडस्ट्रीज है। यह कंपनी पिछले साल एक सौ ३४वें स्थान पर थी, लेकिन इस साल ९९वें स्थान पर आ गई है। इंडियन ऑयल और रिलाइंस इंडस्ट्रीज के अलावा, जो अन्य भारतीय कंपनियां सूची में शामिल हैं, वे हैं- टाटा मोटर्स, भारत पेट्रोलियम, हिंदुस्तान पेट्रोलियम, ओ एन जी सी और भारतीय स्टेट बैंक।
----
बम्बई शेयर बाजार में आज वृद्धि का रूख है। कल की गिरावट के बाद शुरूआती कारोबार में सेन्सेक्स में उन्नासी अंक का सुधार आया।  पिछले दो कारोबारी सत्रों में सेन्सेक्स में एक सौ सैंतालीस अंक की गिरावट दर्ज हुई थी। अब से कुछ देर पहले सेन्सेक्स २३३ अंक की वृद्धि के साथ १७ हजार ६२५ पर था।नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी ७० अंक बढ़कर पांच हजार ३४५ पर था।
अन्तरबैंक विदेशी मुद्राबाजार में डॉलर के मुकाबले रूपये की कीमत में नौ पैसे की वृद्धि हुई। एक डॉलर की कीमत ५५ रूपये ८३ पैसे हो गई। कल रूपया पचास पैसे की गिरावट के साथ बन्द हुआ था। पिछले चार दिनों में रूपये की कीमत में एक रूपये चौवन पैसे की गिरावट आई थी।                          
----
एशियाई बाजारों में आज ब्रैन्ट क्रूड किस्म के कच्चे तेल के भाव एक सौ डॉलर प्रति बैरल से नीचे आ गए। अगस्त की डिलीवरी के लिए न्यूयॉर्क का लाइट स्वीट क्रूड ७७ सेंट सस्ता होकर ८५ डॉलर २२ सेंट प्रति बैरल हो गया। लंदन के ब्रैंट नार्थ सी क्रूड की कीमत में भी एक डॉलर ६२ सेंट की गिरावट आई और एक बैरल ९८ डॉलर ७० सेंट का हो गया।
----
नेपाल के विश्व वन्य कोष ने इस वर्ष की मिस नेपाल सृष्टि श्रेष्ठ को युवा संरक्षण विशेष दूत चुना है। नेपाल में विश्व वन्य कोष के प्रतिनिधि अनिल मनाधकर ने बताया कि पर्यावरण तेजी से खराब हो रहा है। संरक्षण का मुद्दा सभी की चिंता का विषय है इसलिये लोगों को प्रकृति के संरक्षण के बारे में जागरूक करने की बहुत जरूरत है। इस संदेश को लोगों तक पहुंचाने में बुद्धिमान और खूबसूरत युवा मदद कर सकते हैं।

काठमांडु में कल आयोजित एक समारोह में सुश्री श्रेष्ठ को सातवीं युवा संरक्षण विशेष दूत चुना गया। उन्होंने पूर्व मिस नेपाल मालीना जोशी का स्थान लिया है। एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार नेपाल के विश्व वन्य कोष ने वर्ष २००४ से मिस नेपाल खिताब की विजेताओं को युवा संरक्षण विशेष दूत नियुक्त करना शुरू किया था। विज्ञप्ति में बताया गया है कि उन्होंने वन्य संरक्षण के संदेश को अपनी बातों और कामों के जरिए लोगों तक पहुंचाने में मदद की है।
----
महात्मा गांधी से जुड़े हजारों दस्तावेज मंगलवार को नीलाम नहीं होंगे। ब्रिटेन के नीलामी घर सूदबी ने इस बात की पुष्टि की है। खबरों में कहा गया है कि भारत सरकार ने ऐतिहासिक महत्व के पत्रों और फोटो संग्रह को खरीद लिया है । ये संग्रह महात्मा गांधी के अंतरंग मित्र रहे एक यहूदी आर्किटेक्ट हरमन कालेनबाख के परिवार के पास था। कालेनबाख दक्षिण अफ्रीका में गांधी के मित्र बने थे।
----
इस्राइल के पूर्व प्रधानमंत्री एहुद ऑलमर्ट को येरूशलम की एक अदालत ने भ्रष्टाचार का दोषी पाया है। श्री ऑलमर्ट दो अन्य मामलों में बरी कर दिए गए। भ्रष्टाचार के यह आरोप वर्ष २००६ में उनके प्रधानमंत्री बनने से पहले मेयर और केद्रीय मंत्री के तौर उनके कार्यकाल के दौरान के हैं। उन्होंने सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया। श्री ऑलमर्ट प्रधानमंत्री पद पर  तीन साल के कार्यकाल में भ्रष्टाचार के कई मामलों से घिर गए थे जिसके कारण  वर्ष २००९ में फरवरी में उन्हें इस्तीफा देना पड़ा था।
----
पश्चिम बंगाल में आज उत्तरी २४ परगना की एक जिला अदालत ने एशियाई खेल पदक विजेता एथलीट पिंकी प्रमाणिक को जमानत दे दी। पिंकी को बलात्कार  मामले में जेल भेजा गया था। एक महिला ने पिंकी पर बलात्कार का आरोप लगाते हुए कहा था कि पिंकी एक पुरूष है। इस शिकायत के बाद पुलिस ने पिछले महीने की १४ तारीख को इस एथलीट को गिरफ्‌तार किया था।

इस बीच पिंकी की लिंग जांच करने के लिए गठित मेडिकल बोर्ड जल्द ही उत्तरी २४ परगना की बारासात जि+ला अदालत में अपनी रिपार्ट पेश करेगा।
----
भारत की बेरोजगारी दर पिछले वित्त वर्ष के दौरान तीन दशमलव आठ प्रतिशत रही। श्रम मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार राज्यों में गुजरात और केंद्र शासित प्रदेशों में दमन और दीव में सबसे कम संख्या में लोग बेरोजगार हैं।
१० जुलाई, २०१२
२०४५
मुख्य समाचार  :-
  • गृहमंत्री ने कहा - सरकार राजस्व उगाही बढाकर और फिजुलखर्जी रोककर वित्तीय घाटा कम करेगी।
  • बम्बई उच्च न्यायालय का बेस्ट बेकरी मामले में गुजरात सरकार को चार गवाहों को मुआवजे के रूप में तीन-तीन लाख रूपये और सुरक्षा देने का  आदेश।
  • उच्चतम न्यायालय ने १९९४ में गोपालगंज जिला क्लैक्टर हत्या मामले में पूर्व सांसद आनन्द मोहन को दोषी मानकर आजीवन कारावास की सज+ा को उचित बताया।
  • सात सदस्यीय केन्द्र्रीय दल की असम में बाढ़ और जमीन धसने के कारण हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए राज्य सरकार के विभिन्न विभागों से चर्चा।
  • मिस्र में न्यायपालिका और सेना की अवहेलना कर भंग संसद की बैठक बुलाये जाने पर संवैधानिक संकट गहराया।
  • सेंसेक्स २२६ अंक बढ़कर चार महीने के उच्च स्तर १७ हजार ६१८ पर बंद।
  • दक्षिण अफ्रींका के विकेट कीपर बल्लेबाज मार्क बाउचर ने आंख में चोट के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास लिया।
-----
केन्द्रीय गृहमंत्री पी. चिदम्बरम ने आश्वासन दिया है कि राष्ट्रीय आतंकवाद निरोधक केन्द्र - एन सी टी सी जल्द अस्तित्व में आज जाएगा। बंगलौर में संवाददाताओं से बातचीत में उन्होंने कहा कि इसकी स्थापना से पहले, एन सी टी सी  को गुप्तचर ब्यूरो के अन्तर्गत लाने और इसे राज्यों में अपनी ओर से कार्रवाई करने का अधिकार देने जैसे मुद्दों पर कुछ मुख्यमंत्रियों की चिंताएं दूर कर ली जाएंगी।
श्री चिदम्बरम ने अर्थव्यवस्था की स्थिति पर कहा कि पिछले वर्ष किए गए रोकथाम के उपायों और प्रोत्साहन पैकेज दिए जाने से आर्थिक विकास दर छह दशमलव सात प्रतिशत रही, जो दुनिया के बहुत से देशों के मुकाबले काफी अधिक है। उन्होंने कहा कि सरकार राजस्व उगाही बढ़ाकर और फिजूलखर्ची रोक कर, वित्तीय घाटा कम करने के प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि और अधिक निवेश आकर्षित करने के लिए विश्वास बहाली के उपायों से मौजूदा स्थिति से निपटा जा सकता है। श्री चिदम्बरम ने बताया कि शिशु मृत्यदर कम होकर प्रति हजार ५८ से ४७ हो गई है और मातृ मृत्युदर  प्रति लाख ३०१ से गिरकर २१२ हो गई है। उन्होंने कहा कि साक्षरता दर ६४ प्रतिशत से बढ़कर ७५ प्रतिशत हो गई है।
इस अवसर पर कानून मत्री सलमान खुर्शीद ने कहा कि न्यायालयों में विशेष अभियान चलाकर लम्बे समय से चले आ रहे मामलों को निपटाने से ऐसे लम्बित मामलों को कम करने में मदद मिली है। उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष ऐसे अभियान चलाकर छह लाख मामले निपटाये गये। उन्होंने बताया कि सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों में अल्पसंख्यकों की संख्या छह दशमलव नौ तीन प्रतिशत से बढ़कर ग्यारह दशमलव नौ नौ प्रतिशत हो गई है।
-----
बम्बई उच्च न्यायालय ने आज सन २००२ के गुजरात दंगों के बैस्ट बेकरी मामले में अन्तिम फैसला सुनाया। न्यायमूर्ति वी एम कनाडे और न्यायमूर्ति पी डी कोडे की खंडपीठ ने गुजरात सरकार को मामले के सभी चार गवाहों को तीन-तीन लाख रूपये देने का आदेश दिया। मुआवजे की राशि आठ सप्ताह के भीतर बम्बई उच्च न्यायालय में जमा कराने को कहा गया है। न्यायालय ने राज्य सरकार से इन गवाहों को सुरक्षा प्रदान करने को भी कहा है।
-----
उच्चतम न्यायालय ने १९९४ में गोपालगंज के जिला मजिस्ट्रेट जी कृष्णैया की हत्या के मुकदमे में पूर्व सांसद आनंद मोहन सिंह को दोषी ठहराए जाने और आजीवन कारावास की सजा को उचित ठहराया है। न्यायमूर्ति ए के पटनायक की अध्यक्षता वाली एक पीठ ने हत्या के इस मुकदमे में दोषी ठहराए जाने और आजीवन कारावास की सजा के खिलाफ आनंद मोहन की याचिका खारिज कर दी। उन पर ५ दिसम्बर १९९४ को अपनी पार्टी के एक नेता की शवयात्रा के दौरान भीड़ को जी कृष्णैया की हत्या करने के लिए उकसाने का आरोप था।
अतिरिक्त जिला और सत्र न्यायाधीश ने अक्तूबर २००७ में इस मुकदमे में आनंद मोहन को मौत की सजा सुनाई थी, लेकिन पटना उच्च न्यायालय ने दिसम्बर २००८ में उसे आजीवन कारावास में बदल दिया था।
-----
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय नेता, राजनाथ सिंह ने आज बंगलौर में घोषणा की कि कर्नाटक में पार्टी विधायकों ने श्री जगदीश शेट्टर को अपना नया नेता चुन लिया है। श्री सिंह विधायक दल की बैठक के बाद संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे। श्री राजनाथ सिंह ने बताया कि श्री शेट्टर कल दोपहर दो बजे राज्यपाल से मुलाकात कर उन्हें विधायक दल द्वारा पारित प्रस्ताव सौपेंगे। उन्होंने बताया कि श्री शेट्टर बृहस्पतिवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। ये पूछे जाने पर कि क्या उपमुख्यमंत्री पद के बारे में कोई फैसला किया गया है, श्री सिंह ने कहा कि नये मुख्यमंत्री पदभार संभालने के बाद अपने मंत्रिमंडल का फैसला करेंगे।
बाद में, श्री जगदीश शेट्टर ने संवाददाताओं को बताया कि उन्हें सर्वसम्मति से नया नेता चुना गया है। उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता, राज्य के विभिन्न ताल्लुकों में सूखे की स्थिति से निपटना है।
-----
मिस्र में सेना और न्यायपालिका की परवाह किए बिना भंग संसद की आज बैठक बुलाई गई। संक्षिप्त सत्र केवल पांच मिनट तक ही चला। इस्लाम समर्थक बहुमत वाली संसद की बहाली के बारे में राष्ट्रपति के अध्यादेश से उत्पन्न कानूनी संकट के बीच संसद की आज बैठक बुलाई गई। सभा अध्यक्ष सॉद अल-कतातानी ने सांसदों की तरफ से कहा कि सदन, कानून और न्यायपालिका के फैसले का सम्मान करता है। बाद में सदन ने अल-कतातानी के उस प्रस्ताव को मंजूर कर लिया जिसमें उच्चतम न्यायालय के आदेश को लागू करने के तौर-तरीके तय करने के बारे में उच्च न्यायालय में अपील की व्यवस्था है।
-----
अफगानिस्तान के विभिन्न प्रांतों में विद्रोहियों के खिलाफ अफगान और नैटो गठबंधन सेनाओं के संयुक्त अभियान में पिछले २४ घंटों में २८ सच्चस्त्र विद्रोही मारे गये और ३२ गिरफ्तार कर लिये गये। अफगान गृह मंत्रालय द्वारा आज काबुल में जारी विज्ञप्ति के अनुसार विद्रोहियों के सफाये के लिए १० संयुक्त अभियान कुनार, बग़लान, समंगन, कुंदूज, कंधार, उरुज+गान, ज+ाबुल, ग़ज+नी, खोस्त और हेलमंड प्रांतों में चलाए गये।
-----
अमरीका की विदेशमंत्री हिलेरी क्लिंटन ने मिस्र के इस्लाम समर्थक राष्ट्रपति और वहां की सेना से आग्रह किया है कि वे देश हित में अपने आपसी विवाद सुलझा लें। हनोई में संवाददाताओं से बातचीत में उन्होंने कहा कि जनता के हित में उन्हें मिलजुलकर काम करना चाहिए। अगर ऐसा नहीं हुआ तो लोकतांत्रिक परिवर्तन का कोई मतलब नहीं होगा। अमरीका और मिस्र के बीच संबंधों को और बेहतर बनाने के उद्देश्य से शनिवार को श्रीमती क्लिंटन के मिस्र पहुंचने की संभावना है।
-----
थल सेनाध्यक्ष जनरल विक्रम सिंह को आज नेपाल की पांच की दिन की आधिकारिक यात्रा पर पहुंचने के बाद गार्ड आफ ऑनर दिया गया। जनरल सिंह के साथ पांच सदस्यीय दल भी गया है। वे नेपाल के सेनाध्यक्ष जनरल छत्रमण सिंह गुरूंग के निमंत्रण पर गए हैं। थल सेनायक्ष बनने के बाद यह उनकी पहली विदेश यात्रा है। नेपाल के राष्ट्रपति कल काठमांडू में जनरल सिंह को नेपाल की सेना की ओर से जनरल का मानद रैंक प्रदान करेंगे।
-----
सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सिएन लूंग भारत की दो दिन की यात्रा पर आज रात नई दिल्ली पहुंच रहे हैं। उनके साथ एक उच्चस्तरीय शिष्टमण्डल भी आ रहा है। श्री लूंग की यह यात्रा प्रधानमंत्री डॉ० मनमोहनसिंह के निमंत्रण पर हो रही है। कल सवेरे राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में उनका रस्मी स्वागत किया जाएगा। कल ही उनकी डॉ० मनमोहनसिंह से बातचीत होगी। दोनों नेताओं के बीच विश्व के वित्तीय संकट को देखते हुए व्यापार और निवेश बढ़ाने तथा सहयोग मजबूत करने पर विचार विमर्श होने की उम्मीद है।
-----
सरकार ने कहा है कि विदेशों से भेजे गए धन पर सेवाकर नहीं लगेगा। केन्द्रीय उत्पाद और सीमा शुल्क बोर्ड ने अपनी विज्ञप्ति में स्पष्ट किया है कि विदेशों से भारत भेजी जाने वाली विदेशी मुद्रा पर सेवाकर नहीं लगेगा। यह स्पष्टीकरण इन खबरों के बाद आया है जिनमें कहा गया था कि नई सेवाकर व्यवस्था के तहत पहली जुलाई से प्रवासी भारतीयों द्वारा अपने देश में भेजे जाने वाले धन पर १२ प्रतिशत सेवाकर लगाया जाएगा।
-----
पूर्व दूरसंचार सचिव, सिद्धार्थ बेहुरा आज टू-जी स्पेक्ट्रम मामले की जांच कर रही संयुक्त संसदीय समिति के सामने पेश हुए। समिति के अध्यक्ष पी. सी. चाको ने बताया कि समिति की अगली बैठक इस महीने की १८ तारीख को होगी। उन्होंने आशा व्यक्त की कि समिति अपनी रिपोर्ट संसद के शरद कालीन सत्र में सौंप देगी।
-----
भारत और एशियाई विकास बैंक ने बिहार में कृषि को बढ़ावा देने और इससे संबंधित बुनियादी ढाचा क्षेत्र मे निवेश को प्रोत्साहित करने के लिए छह करोड़ ७६ लाख डॉलर के .ण समझौते पर हस्ताक्षर किए है। इससे राज्य के मुज्‌फ्‌फरपुर और पटना नालंदा क्षेत्र में छोटे किसानों को खाद्य प्रसंस्करणकर्ताओं, कृषि कारोबारियों, कृषि से संबंधित उद्यमियों और सेवा प्रदाताओं के साथ जोड़ने में सुविधा होगी। इससे किसान, व्यापारी और अन्य सम्बद्ध लोग अपने उत्पादों में सुधार कर सकेंगे और बाजार में प्रतिस्पर्धा का मुकाबला कर सकेंगे।
-----
योजना आयोग के उपाध्यक्ष मोंटेक सिंह अहुलवालिया ने कहा है कि १२वीं पंचवर्षीय योजना के लिए विकासदर का वास्तविक लक्ष्य आठ से साढ़े प्रतिशत होगा। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि इस योजना के लिए नये लक्ष्य का फैेसला अभी नहीं किया गया है, लेकिन प्रारम्भिक नौ प्रतिशत के लक्ष्य को प्राप्त करना अब व्यवहारिक नहीं है। उन्होंने कहा कि इस बारे मे ंसरकार द्वारा किए गए उपायों के नतीजे अक्तूबर से मिलने शुरू हो जाएंगे।  डॉक्टर मोंटेक सिंह ने कहा कि सरकार, केन्द्र द्वारा प्रायोजित कार्यक्रमों को सुचारू बना रही है। उन्होंने बताया कि योजना आयोग, राज्य सरकारों द्वारा चलाई जा रही केन्द्र प्रायोजित परियोजनाओं के लिए अपने दिशा-निर्देशों में सख्त नहीं है, लेकिन इनके लिए निर्धारित धन इन्हीं योजनाओं पर खर्च किया जाना चाहिए।
-----
स्पेन के संकटग्रस्त बैंकों को आर्थिक समर्थन देने पर यूरो क्षेत्र के वित्त मंत्रियों के बीच हुई सहमति के बाद बाजार में तेजी आ गई। बम्बई शेयर बाजार का सेंसेक्स चार महीने का उच्चतम स्तर पर बंद हुआ। आर्थिक जगत की खबरों के साथ सोनू सूद

मुम्बई शेयर बाजार का सेंसेक्स २२६ अंकों की उछाल से १७ हजार ६१८ पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी ७० अंक बढ़कर ५ हजार ३४५ पर बंद हुआ।  लेकिन जापान, हांगकांग, चीन और दक्षिण कोरिया के बाजारों में दशमलव दो से लेकर दशमलव चार प्रतिशत तक की मामूली गिरावट आई।रूपया डॉलर के मुकाबले ५३ पैसे मजबूत हुआ और एक डॉलर की कीमत ५५ रूपये ३९ पैसे दर्ज हुई। सोना दिल्ली के सर्राफा बाजार में १३० रूपये सस्ता होकर एक महीने के न्यूनतम स्तर २९ हजार ९०० रूपए प्रति दस ग्राम पर आ गया। चांदी २०० रूपए सस्ती होकर ५३ हजार रूपए प्रति किलो दर्ज हुई।    ब्रेंट क्रूड कच्चे तेल का मूल्य ९९ डॉलर प्रति बैरल के करीब दर्ज हुआ। अमेरिका में कच्चे तेल की वायदा कीमत एक डॉलर ३७ सेंट गिरकर ८४ डॉलर ६२ सेंट प्रति बैरल हो गई।
-----
असम में बाढ़ और जमीन धंसने की घटनाओं से हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए सात सदस्यीय केन्द्रीय दल आज गुवाहाटी पहुंचा। दल ने गुवाहाटी में राज्य सरकार के विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बाढ़ की स्थिति का जायजा लिया और उसके बाद बाढ़ प्रभावित जिलों के लिए रवाना हो गए। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि असम सरकार ने तेरह हजार दो सौ सत्रह करोड़ रूपये के वित्तीय पैकेज की मांग की है। दल केन्द्र को इस बारे में रिपोर्ट भेजेगा और केन्द्र इसके आधार पर असम को यह पैकेज देने की संभावना है।
-----
दक्षिण अफ्रीका के क्रिकेट कीपर बल्लेबाज मार्क बाउचर ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास ले लिया है। और ब्यौरे के साथ अरविंद थपलियाल।

इंग्लैंड के दौरे पर गई दक्षिण अफ्रीकी टीम के टोंटन में समरसेट के साथ मैच के पहले ही दिन विकेट के पीछे खडे बाउचर की आंख पर गेंद लग गई। कल तीन घंटे के आपरेशन के बावजूद जब उनकी दृष्टि के बारे में अनिश्चितता बनी रही तो बाउचर ने सन्यास की घोषणा कर दी। बाउचर ने अक्तूबर १९९७ में पाकिस्तान के साथ खेले गए मैच में अपने टैस्ट कैरियर की शुरूआत की थी। उन्होंने अपना अन्तिम टैस्ट मैच मार्च २०१२ में न्यूजीलैंड के साथ खेला। बाउचर ने एक सौ ४७ टैस्ट मैचों में तीस दशमलव तीन शून्य की औसत से पांच हजार पांच सौ १५ रन बनाये। टैस्ट मैचों में उन्होंने पांच सौ ३२ कैच लपके जबकि २३ खिलाड़ियों को स्टम्प आउट किया। एक दिवसीय क्रिकेट में उन्होंने दो सौ ९५ मैच खेलकर चार हजार ६८६ रन बनाते हुए चार सौर तीन खिलाड़ियों के कैच लपटे जबकि २२ को स्टैम्प आउट किया।
-----
भारत ने किर्गिस्तान के बीसकेक में आयोजित एशियाई कैडेट कुश्ती प्रतियोगिता में पांच स्वर्ण सहित १९ पदक जीते। भारतीय टीम चार दिन की इस प्रतियोगिता में भाग लेकर आज तड़के दिल्ली पहुंची। भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने पदक विजेताओं को बधाई देते हुए कहा कि भारत को ओलम्पिक के कुश्ती खेलों में अपना दबदबा कायम रखने के लिए युवा स्तर से ही पहलवानों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आगे बढाना होगा।
-----
रेल यात्रियों को बिचौलियों से बचाने के उद्देश्य से आज से तत्काल योजना के तहत टिकट बुकिंग का काम शुरू हो गया है। ऐसे टिकटों की बुकिं्रग के समय में परिवर्तन किया गया है। यात्रा से एक दिन पहले सुबह दस बजे के बाद से ही तत्काल बुकिंग की जा सकेगी।2100 HRS.                                   
10-07-2012
NEWS AT NINE.

THE HEADLINES:
  • Government to contain fiscal deficit by tightening revenue collection and stopping wasteful expenditure, says Home Minister.
  • Bombay High Court orders Gujarat government to pay 3 lakh rupee compensation to each of the four witnesses in the Best Bakery case and also provide protection.
  • Supreme Court upholds the conviction and life imprisonment of former MP, Anand Mohan in the 1994 Gopalganj DM murder case.
  • In Assam, a seven member central team interacts with various state departments to assess damage caused during floods.
  • Constitutional crisis deepens in Egypt as dissolved Parliament convened in defiance of military and judiciary.
  • Sensex gains 226 points to close at a four month high of 17618 points.
  • South African wicket keeper Mark Boucher retires from international cricket after sustaining eye injury.
<><><>
Union Home Minister P Chidambaram today said that the government is trying to contain fiscal deficit by tightening revenue collection and stopping wasteful expenditure. Talking to media persons in Bangalore today, Mr. Chidambaram said that due to preventive measures and stimulous packages, the growth rate stood at 6.7 percent last year, which is one of the highest in the world. The Current Account deficit is tackled by confidence building measures to attract more investments. He informed that the Government has made strides in improving the human development index.
The Home Minister assured that the National Counter Terrorism Centre, NCTC will  soon become a reality after addressing the concerns raised by some Chief Ministers. he said that some of the concerns raised by the Chief Ministers, such as NCTC coming under the Intelligence Bureau and also on the powers of NCTC to take up any action on its own in the states will be addressed soon. 
<><><>
The Bombay High Court today gave its final judgement of the Best Bakery case of 2002 Gujrat riots. A division bench  ordered the Gujarat government to pay 3 lakh rupees to each of the four witnesses in the case. The Court has ruled further that the compensation must be deposited with the Bombay High Court within eight weeks.
In its final judgement in the case, the Bombay High Court has ruled that the witnesses who have deposed, should be given protection by the Gujarat state government and moved to other cities if needed.
<><><>
The Supreme Court today upheld the conviction and life imprisonment of former MP Anand Mohan Singh in the 1994 Gopalganj District Magistrate G Krishnaiah murder case. A bench headed by Justice A K Patnaik dismissed the plea of Singh, who had approached the apex court against his conviction and life imprisonment in the murder case.
Anand Singh, who was the leader of the then Bihar People's Party (BPP), was accused of inciting a mob accompanying the cortege of a BPP leader to lynch Krishnaiah on December 5, 1994. Additional District and Sessions Judge awarded death sentence to him in October 2007.  However, a Patna High Court in its verdict in December  2008, had commuted Singh's death penalty to life sentence.
<><><>
In Uttar Pradesh, the ruling Samajwadi Party today decided in principle not to put up sitting MLAs and state government Ministers for next Lok Sabha elections. Quoting party sources our Correspondent reports that the decision was taken at a high level meeting of party functionaries at party headquarter in Lucknow which was chaired by party President Mulayam Singh Yadav.
<><><>
A seven-member Central team arrived today in Assam to assess the damage caused by devastating flood and landslides. They met the senior officials of various departments of the state government in Guwahati and discussed the recent flood situation before leaving for the flood hit districts. Official sources said that Assam government has asked for a financial package of 13 thousand 217 crore rupees. The team will submit reports to the Centre and based on it, the Centre is likely to grant sanction to Assam. The Prime Minister has sanctioned 500 crore rupees as ad-hoc relief to the state.
On the other hand, a two-member team of Environment and Forest Ministry today visited Kaziranga National Park to assess the damage. The recent flood killed 595 animals of the park including 17 rhinos. So far, 125 people have died in flood and landslides while another 17 remained untraceable.
<><><>
The government today said, remittances from abroad will not attract service tax, putting to rest the concerns raised in view of new tax norms. The Central Board of Excise and Customs (CBEC) in its release said that the matter has been examined and it is clarified that there is no service tax will be applicable on the amount of foreign currency
remitted to India from overseas. It added, that remittance comprises money; the activity does not comprise a 'service' and thus not subjected to service tax.
The clarification follows concerns over reports that there was a move to levy 12 per cent tax on money sent back home by Indians abroad under the changed service tax regime from July 1.
<><><>
Planning commission Deputy Chairman Montek Singh Ahluwalia today said, a realistic target for growth in the 12th Plan would be 8 to 8.5 per cent . Talking to reporters in New Delhi, he, however, said that the new target has not yet been decided for the 12 five year plan, but the original 9 per cent target is no longer feasible. He asserted that the measures which are being taken by the government will show its result from October on wards.
Dr Montek Singh also said that government is streamlining the Centrally sponsored programmes. He added that the Planning Commission is not rigid on its guidelines for different Centrally sponsored projects which are implemented by State governments, but money should be spent for the purpose it intended.
Dr Singh said that a delayed monsoon or short rainfall may hit sowing of Kharif crop but it cannot be said that the monsoons have failed. He said, monsoon may pick up in second half of this month and Rabi crop will not be affected.
<><><>
NEWS FROM THE BUSINESS WORLD
The Sensex at the Bombay Stock Exchange rallied 226 points, or 1.3 percent, to close at a 4-month high of 17,618, today, on strong buying interest, after Eurozone finance ministers agreed on a deal to nurse ailing Spanish banks back to health. Buying was broad-based, with all the BSE sectoral indices ending with gains. The Nifty at the National Stock Exchange jumped 70 points, or 1.3 percent, to 5,345. But stock markets in Japan, China, Hong Kong, and South Korea posted modest losses of between 0.2 percent and 0.4 percent. The rupee appreciated 53 paise, to close at 55.39 against the dollar. Gold dropped 130 rupees, to a one-month low of 29,900 rupees per ten grams in Delhi. Silver declined 200 rupees, to 53,000 rupees per kilo. And Brent crude oil futures stood near 99 dollars a barrel, while US crude fell 1.37 dollars, to 84.62 dollars a barrel. Pradeep Kumar, AIR News)
<><><>
Ticket delivery under the Tatkal scheme has come into effect from today to overcome the menace of touts. Timings of the booking of Tatkal Tickets have been changed. Tatkal booking can be made only after 10 am on the previous day. Earlier it started at 8 am.  However, Tatkal tickets for the same day journey will be available from 8 AM till the preparation of charts for the train.  Authorised agents, including agents of IRCTC are not allowed to book Tatkal tickets from 10 am  to 12 noon from reservation counters as well as from Internet.
Only two tickets can be booked per IP address between 10to 12 AM. IP address check has helped in preventing multiple bookings from the same office complex/internet café . The requirement of indicating Mobile number of the passenger in the application form is also being insisted to cross verify the genuineness of the passenger.
<><><>
Former Telecom Secretary Siddarth Behuria today appeared before the Joint Parliamentary Committee, JPC, which is investigating the allocation of 2G Spectrum. The Chairman of the JPC, Mr P C Chako told reporters in New Delhi that the next meeting of the Committee will be held on the 18th of this month. He said, the Committee hopes to submit its report by the end of winter session of Parliament.
<><><>
The Asian Development Bank, ADB, has extended a loan of 150 million US Dollars to improve services of Indian Railways along some of its busiest frieght and passengers transport routes.  An agreement was signed between India and ADB in this regard in New Delhi.  The loan is the first tranche of Railway Sector Investment Programme.  It provides for double-tracking of about 840 kilometers and electrifying 640 kilometers rail routes.  An official release says, the programme aims to reduce fuel consumption, pollution and enhance energy efficiency and railway safety.
<><><>
The Egypt's dissolved Parliament convened today in defiance of the military and the judiciary. The brief session lasted for five minutes. The meeting came in the backdrop of the legal crisis triggered by the Presidential decree to reinstate the Islamist-dominated Parliament. Speaker Saad al-Katatni on behalf of the MPs, said that the House respects the law and the court's ruling. The House then approved Al-Katatni’s proposal to seek a High Appeals Court on how to implement the apex court ruling. More from our West Asia Correspondent-
In a bid to defuse tension, the Speaker Saad Al Katatani said that the house has gathered to review the rulings of the Supreme Constitutional Court which ordered the house invalid. He told that MPs are not contradicting the ruling, but looking at a mechanism to implement the ruling of the court. The apex court yesterday held President Mursi’s decree to reinstate the dissolved parliament as unconstitutional and said its rulings are final and binding for all. Mursi had annulled the court order which held the parliament election law legally invalid and dissolved the house. The military council on the basis of court order then dissolved the house and took over legislative powers.  Atul Tiwary,AIR News, Dubai
<><><>
Chief of the Indian Army, General Bikram Singh was today given the guard of honour on his arrival on a five day official visit to Nepal. General  Singh is leading a five member team and has come at the invitation of his Nepalese counterpart General Chhatrraman Singh Gurung. This is his first foreign visit after taking over as Chief of the Army. The General will also be conferred with the Honorary rank of General of the Nepalese Army by the President of Nepal during the Investiture Ceremony at Sheetal Niwas in Kathmandu tomorrow.
<><><>
In West Bengal, a District Court in North 24 Parganas today granted bail to the ASIAD Award Winner Athelete,  Pinky Pramanik. The athelete was remanded to jail custody on rape charges.  Police arrested her  on the14th of last month following a complaint of a woman that Pinky is actually a man who had raped her. 
Meanwhile, the Medical Board which was formed to determine the sex of Pinky will submit its report to the District Court at Barasat in North 24 Parganas soon.
<><><>
170 Haj pilgrims have been blacklisted this year by Uttar Pradesh State Haj Committee. After an enquiry, it was found that 152 people from the waiting list and 18 others were included in provisionally selected list by using unfair means. Chairman of State Haj Committee Uttar Pradesh and Urban Development Minister Mohammad Azam Khan has not ruled out the possibility of involvement of officials and employees of State Haj Committee and some Delhi and  Mumbai based agencies in the fraud. An FIR has been lodged for strict action against those involved in scandal.
<><><>
In Afghanistan, 28 Taliban insurgents were killed and by security forces and NATO-led coalition troops during the past 24 hours. Afghan Interior Ministry, in a statement, said today that the operations were carried out in ten provinces in which 31 insurgents were also detained.
<><><>
South African wicket keeper, Mark Boucher has retired from international cricket after undergoing surgery for eye injury he sustained on the opening day against Somerset. Boucher had to leave the field at the end of the 46th over of Somerset's innings yesterday when a googly from Imran Tahir, hit the stumps and a dislodged ball struck Boucher in the left eye. He was diagnosed with a lacerataed eyeball. Boucher's statement announcing his retirement, was read out by South African captain Graeme Smith. This tour to England was set to be Boucher's final duty for South Africa and the Lord's Test would have been his 150th appearance. Boucher will end on 998 international dismissals which is a record.