Loading

05 February 2017

समाचार:-

  • आल इंडिया अन्ना डी एम के पार्टी की महासचिव शशिकला का पार्टी विधायक दल की नेता चुने जाने के बाद तमिलनाडु की मुख्यमंत्री बनना तय। 
  • वरिष्ठ भाजपा नेता श्री नरेन्द्र मोदी ने कहा-विमुद्रीकरण के बाद जब्त की गई धन राशि का इस्तेमाल युवाओं के लाभ के लिए किया जाएगा। कांग्रेस उपाध्याक्ष राहुल गांधी और समाजवादी पार्टी नेता अखिलेश यादव ने कहा-वे युवाओं और किसानों के लिए काम करेंगे। 
  • उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव प्रचार जोरों पर।
     
  • अफगानिस्तान में काबुल और देश के अन्य भागों में हिमस्खलन के कारण 54 लोगों के मारे जाने की आशंका। प्रमुख राजमार्ग बंद किए गए। 
  • केन्द्र सरकार ने खसरा और रुबेला से बचाव के लिए  टीकाकरण अभियान की शुरूआत की। 40 करोड़ से अधिक बच्चों के टीकाकरण का लक्ष्य। 
  • अमरीका की फेडरल अपीली अदालत ने संघीय न्यायाधीश द्वारा कुछ देशों के नागरिकों की अमरीका यात्रा पर लगाया गया प्रतिबंध हटाने का ट्रम्प प्रशासन का अनुरोध नामंजूर किया।
  • भारत ने डेविस कप टेनिस, एशिया ओशियानिया ग्रुप वन के पहले राउंड में न्यूजीलैंड पर4-1 की जीत दर्ज कर दूसरे दौर में।
------------------------------
तमिलनाडु में ऑल इंडिया अन्ना डीएमके पार्टी की महासचिव वी के शशिकला को पार्टी विधायक दल का नेता चुन लिया गया है। इसके साथ ही उनका राज्य की मुख्यमंत्री बनना तय हो गया है। वे जानकी रामचंद्रन और जे जयललिता के बाद राज्य की तीसरी महिला मुख्यमंत्री होंगी।
सुश्री शशिकला को चेन्नई में पार्टी मुख्यालय में हुई विधायकों की बैठक में सर्वसम्मति से नेता चुना गया। उनके नाम का प्रस्ताव मुख्यमंत्री ओ पन्नीरसेल्वम ने किया। पार्टी सूत्रों के अनुसार वी.केशशिकला बृहस्पतिवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकती हैं। श्री पन्नीरसेल्वम को नए मंत्रिमंडल में उप मुख्यमंत्री का पद दिया जा सकता है। हमारे संवाददाता ने बताया है कि सुश्री शशिकला के समर्थक उनके पार्टी की कमान संभालने के बाद से ही उन्हें मुख्यमंत्री बनाये जाने की मांग कर रहे थे।
सुश्री शशिकला के समर्थक लगातार कह रहे थे कि सत्ता के दो केन्द्रएक पार्टी के स्तर पर एक सरकार के स्तर पर उचित नहीं होंगे। और उनमें तालमेल भी नहीं बन पाएगा। सुश्री शशिकला ने अपने भाषण में आज कहा कि स्वर्गीय जयललिता के निधन के बाद पन्नीर सेल्वम पहले व्यक्ति थे जिन्होंने कहा था कि वो पार्टी की महासचिव व मुख्यमंत्री पद संभालें। शशिकला ने दावा किया कि पार्टी कार्यकर्ताओं की मांग का सम्मान करते हुए उन्होंने मुख्यमंत्री बनना स्वीकार किया है। चेन्नई से जयसिंह की रिपोर्ट के साथ समाचार कक्ष से शिव प्रकाश मिश्र
इस बीचराज्य के प्रमुख विपक्षी दल डीएमके पार्टी नेता एम के स्टॉलिन ने कहा कि शशिकला कभी भी जनता के साथ नहीं जुड़ पाएंगीक्योंकि उन्हें जनता ने नहीं चुना है।
------------------------------
उत्तर प्रदेश में जैसे-जैसे मतदान की तारीख नजदीक आती जा रही है सभी राजनीतिक दलों के बडे नेता चुनाव प्रचार में जुट गए हैं। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में पहले चरण में 11 फरवरी को वोट डाले जाएंगे। मेरठ के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अलीगढ़ में आज एक जनसभा को संबोधित किया।
उन्होंने आरोप लगाया कि नोट बंदी से भ्रष्ट लोगों को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ हैइसलिए वे उन्हें मात देने के लिए लामबंद हो गए हैं।
प्रधानमंत्री ने कहा कि भाजपा खासतौर से महिलाओंछोटे कारोबारियों और किसानों के लिए संघर्ष कर रही हैजिनकी हालत उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा खराब है। नोटबंदी का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार नोटबंदी की वजह से जब्त किए गए पैसों को युवाओं की बेहतरी के लिए इस्तेमाल करना चाहती है।
जब से आपने मुझे केन्द्र में बिठाया हैएक के बाद एक कदम उठाये हैं। ये राजनीतिक दल तो पहले भी थे, 14 के चुनाव में भी थेलेकिन इन सभी राजनैतिक दलों का गुस्सा अभी जितना नजर आता है पहले कभी इतना गुस्सा नजर आता थामोदी पर इतना गुस्सा करते थेये मिलजुलकरके रोज नया फतवा निकालते हैंकारण क्या है मालूम है मैं ऐसे स्क्रू टाइट कर रहा हूंऐसे स्क्रू टाइट कर रहा हूं।
राज्य के मुख्यमंत्री अखिलेश यादवकांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधीबहुजन समाज पार्टी के वरिष्ठ नेता नसीमुद्दीन सिद्धिकी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह सहित कई बड़े नेता चुनाव रैलियों को संबोधित कर रहे हैं। भाजपा अध्यक्ष ने आज शामली जिले में चुनाव रैली को संबोधित करते हुए कैराना से लोगों के पलायन का मुद्दा उठाया और समाजवादी पार्टी तथा कांग्रेस गठबंधन की आलोचना की।
कानपुर में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने संयुक्त रूप से एक रैली को संबोधित किया। कानपुर नगर के जी आई सी ग्राउंड में एक जनसभा में अखिलेश यादव ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार ने अभी तक कोई बड़ा काम नहीं किया है।
नौजवान सब लोग हमेशा साईकिल चलाते रहते हैंऔर अब तो कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी और कांग्रेस का हाथ भी आपके हैंडल पर है तो सोचो साईकिल की रफ्तार क्या होगी।
बाद में एक बैठक में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि हम मिलकर युवाओं और किसानों के लिए काम करेंगे।
किसान के दिल में जो दर्द हैयुवाओं के दिल के अंदर जो हैमहिलाओं के अंदर जो दर्द है उनके लिए यह सरकार बनेगी।
श्री राहुल गांधी ने स्कैम टिप्पणी पर प्रधानमंत्री को निशाना बनाते हुए उन्होंने कहा कि गलत लोगों को हमेशा हर चीज गलत ही दिखाई देती है। इससे पहले उन्होंने सहारनपुर जिले के गान्गोह में भी एक रैली को संबोधित किया।  रैली में उन्होंने रोजगार से जुड़े मुद्दे उठाये और कहा कि मेक इन इंडिया कार्यक्रम तभी सफल माना जाएगा जब उत्तर प्रदेश के युवाओं को रोजगार मिलेगा। उत्तर प्रदेश की राजनीतिक गतिविधियों पर हमारे संवाददाता की
अलीगढ़ के विश्व प्रसिद्ध ताला उद्योग की बदहाली का जिक्र करते हुए श्री मोदी ने कहा इसके लिए प्रदेश सरकार की गलत नीतियां और बिजली की बेहद कमी जिम्मेदार हैवहीं आज कानपुर में अखिलेश यादव के साथ फिर से मंच साझा करने पहुंचे राहुल गांधी ने नरेन्द्र मोदी पर आरोप लगाया कि वो चुनावों के बाद उत्तरप्रदेश को ऐसे भूल जाएंगे जैसे बिहार के चुनावों के बाद उसे भूल गये। इस बीचबहुजन समाजवादी पार्टी ने सपा-कांग्रेस गठजोड़भाजपा दोनों पर दलित और गरीब विरोधी होने का आरोप लगाया। मिराजुद्दीन आकाशवाणी समाचार लखनऊ
------------------------------
उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश इकाई ने राज्य में कांग्रेस नेताओं द्वारा युवाओं को रोजगार कार्ड बांटे जाने के लिए उन पर एफ आई आर दर्ज करने की मांग की है। राज्य के भाजपा प्रवक्ता देवेन्द्र भसीन ने बताया कि निर्वाचन आयोग ने भाजपा की शिकायत पर इस सिलसिले में कांग्रेस को नोटिस जारी कर दिया हैइसके बावजूद कांग्रेस नेता विभिन्न स्थानों पर रोजगार कार्ड बांट रहे हैं।
इस बीचराज्य में 15 फरवरी की चुनाव की तारीख नजदीक आने के साथ ही चुनाव प्रचार तेज होता जा रहा है। हमारे संवाददाता ने बताया कि आज वहां सभी दलों के दिग्गज नेताओं ने रैलियों को संबोधित किया और एक-दूसरे पर आरोप लगाए।
हरिद्वार में वरिष्ठ भाजपा नेता राजनाथ सिंह ने कहा कि कांग्रेस सरकार राज्य में सभी मोर्चों पर नाकाम रही है। कांग्रेस नेता हरीश रावत ने हरिद्वार रोड शो में हिस्सा लियाबहुजन समाज पार्टी की अध्यक्षा मायावती ने सितारगंज में कहा उत्तराखंड में भ्रष्टाचार चरम पर है और समाज का हर वर्ग कांग्रेस सरकार की नीतियों से नाखुश है। शिशु शर्मा सांतल आकाशवाणी समाचारदेहरादून
------------------------------
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने आज बेंगलूरू में खसरा और रूबेला टीकाकरण अभियान की शुरूआत की। केन्द्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने इसका शुभारंभ किया। हमारे संवाददाता ने बताया है कि यह अभियान कर्नाटकतमिलनाडुपुद्दुचेरीगोवा और लक्षद्वीप से शुरू होगा जिसमें लगभग तीन करोड़ साठ लाख बच्चों का टीकाकरण किया जायेगा।
इस अभियान का लक्ष्य देशभर के लगभग 41 करोड़  बच्चे हैंजो अब तक का सबसे बड़ा अभियान है। नौ महीने से लेकर 15 साल तक के बच्चों को खसरा का टीका सभी राज्यों में मुफ्त दिया जायेगा। खसरे का टीका अभी टीकाकरण कार्यक्रम के अंतर्गत दिया जाता है। रूबेला टीका इसमें नया जोड़ा गया है। खसरा एक घातक बीमारी है जो बच्चों की मौत का प्रमुख कारण होती है। इस रोग से 2015 में देश में पांच साल से कम उम्र के लगभग 49 हजार बच्चों की मौत हुई थी। हालांकि रूबेला संक्रमण से गर्भवती महिलाएं भी गंभीर रूप से प्रभावित होती हैं। समाचार कक्ष से नवीन सक्सेना
------------------------------
भुवनेश्वर में केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो की विशेष अदालत ने चिटफंड घोटाला मामले में ग्रीन रे इंटरनेशनल कंपनी के प्रबंध निदेशक मीर शहीरूद्दीन को आज छह दिन की रिमांड पर भेज दिया है। शहीरूद्दीन को दो दिन पहले कोलकाता हवाई अड्डे से गिरफ्तार कर पूछताछ के लिए भुवनेश्वर लाया गया था। कंपनी पर आरोप है कि उसने ओडिसा में करीब डेढ़ लाख लोगों का पांच सौ करोड़ रूपया हड़पा है। इसके अलावा कंपनी ने छत्तीसगढ़ में भी लोगों से दो सौ करोड़ रूपये इकट्ठा किए थे।
------------------------------
तमिलनाडु में मदुरै के पास अवनियापुरम में आज आयोजित सांडों को काबू करने के खेल जल्लिकट्ट में तीस से अधिक लोग घायल हो गये हैं। खेल स्थल पर लगाए गये स्वास्थ्य शिविर में सभी घायलों का इलाज चल रहा है।
------------------------------
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि समय-समय पर देश में जन्में कई महान संतों ने सामाजिक बुराइयों को खत्म करने और लोगों को मोक्ष का मार्ग दिखाने का महान कार्य किया। श्री मोदी ने जगत गुरू माधवाचार्य के सातवें शताब्दी समारोह के अवसर पर वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए संबोधित किया। उन्होंने कहा कि भक्ति आंदोलन के समय देश के संत-महात्माओं ने जाति प्रथा और अस्पृश्यता जैसी सामाजिक कुरीतियों को खत्म करने के लिए मिलकर काम किया और लोगों को इसके प्रति जागरूक बनाया।
हमारे संतों ने पूरे समाज को जात से जगत की ओरस्वर्ण से समस्त की ओरअहम से व्यम की ओरजीव से शिव की ओरजीवात्मा से परमात्मा की ओर जाने के लिए प्रेरित किया।
------------------------------
अफगानिस्तान में तीन दिनों से हो रही भारी बर्फबारी से  मरने वालों की संख्या बढ़कर 54 हो गई है। बचाव दल ने दूरदराज के इलाकों में सड़कों पर से बर्फ हटाने का काम शुरू कर दिया है।
प्राकृतिक आपदा मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि हिमस्ख्ालन की वजह से कई मकान क्षतिग्रस्त हो गये और मध्य तथा उत्तर पूर्वी प्रांतों में सड़कों पर आवाजाही पूरी तरह से ठप्प हो गयी है।
------------------------------
अमरीका की एक संघीय अपीली अदालत ने ट्रंप प्रशासन के उस आग्रह को ठुकरा दिया जिसमें मांग की गई थी कि सात मुस्लिम बहुल देशों के नागरिकों पर यात्रा प्रतिबंध लगाने के उसके फैसले पर लगाई गयी अस्थाई रोक को तत्काल हटाया जाए।
अपीली अदालत के इस फैसले के बाद ट्रंप प्रशासन द्वारा जारी यात्रा प्रतिबंध का आदेश तब तक स्थगित रहेगाजब तक इस पर पूरी सुनवाई नहीं हो जाती। अपीली अदालत ने इस बारे में अमरीकी सरकार से सोमवार तक और दलील पेश करने को कहा है।
------------------------------
भारत ने डेविस कप टेनिस एशिया-ओसेनिया ग्रुप वन के पहले दौर में न्यूजीलैंड पर 4-1 की जीत दर्ज कर दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया है। पुणे में पहले रिवर्स सिंगल्स में रामकुमार रामनाथन ने फिन टियर्नी को हराकर भारत को तीन एक की अजेय बढ़त दिला दी। दूसरे रिवर्स सिंगल्स में युकी भांबरी ने जोस स्टेथम को 7-5, 3-6, 6-4 से हराया।
उधरहांगकांग में भारत ने एशियाई जूनियर स्क्वैश चैंपियनशिप में लड़कों की टीम वर्ग का खिताब जीत लिया है।
------------------------------
जम्मू कश्मीर में फिर बारिश और बर्फबारी से जनजीवन प्रभावित हुआ है। कल शाम से आज सुबह तक पूरे कश्मीर क्षेत्र में भारी बर्फबारी हुई। भारी बारिश के कारण भूस्खलन होने से जम्मू प्रांत में डोडा-बटोटे रोड़ यातायात के लिए बंद कर दिया गया है।
------------------------------
आकाशवाणी के समाचार सेवा प्रभाग से कल प्रसारित होने वाले साप्ताहिक कार्यक्रम पब्लिक स्पीक का विषय है : केन्द्रीय बजट 2017-18 आम लोगों के हित में।
यह कार्यक्रम एफ एम गोल्ड चैनल और अतिरिक्त मीटरों पर रात  साढ़े नौ बजे से प्रसारित किया जायेगा।

भूकंप की अफवाह के चलते बाहर निकले नवोदय के सैकड़ों बच्चे

सैकड़ों बच्चे खुले आसमान के नीचे खड़े होकर भूकंप के आने की प्रतीक्षा करते रहे, लेकिन जब भूकंप नहीं आया तो वे वापिस छात्रावास में चले गये
ओढ़ां
रविवार की सुबह सबेरे साढ़े 3 बजे से लेकर 5 बजे तक जवाहर नवोदय विद्यालय के सैकड़ों बच्चे खुले आसमान के नीचे खड़े होकर भूकंप के आने की प्रतीक्षा करते रहे, लेकिन जब भूकंप नहीं आया तो वे वापिस छात्रावास में चले गये। हुआ दरअसल यह था कि शनिवार की रात्रि अपने घरों में चैन से सोये ओढ़ां क्षेत्र में अनेक गांवों के लोग उस समय अचानक उठ खड़े हुये जब सुबह 3 बजे के लगभग उनके पास पंजाब की रिश्तेदारियों से इस सूचना के फोन आने लगे कि 4 बजे भूकंप आयेगा। मोबाइलों के जरिये यह अफवाह शीघ्रता के साथ जहां तहां फैल गई और आधी रात को सभी लोग घरों से बाहर निकल आये। अनेक गांवों में इस सूचना की मुनादी गुरूद्वारा के स्पीकर पर भी करवा दी गई।
ओढ़ां के गुरूद्वारा से साढ़े तीन बजे जैसे ही यह सूचना अनाउंस की गई तो जवाहर नवोदय विद्यालय के चौकीदार मनजीत सिंह ने स्पीकर पर यह मुनादी सुनकर स्टाफ को बताया तथा स्टाफ ने बच्चों को, इस पर जवाहर नवोदय विद्यालय के सैकड़ों बच्चे छात्रावास के बाहर खुले में निकल आये तथा भूकंप आने की प्रतीक्षा करने लगे। चार बजे के बाद तक जब कुछ नहीं हुआ तो सभी वापिस अपने कमरों में गये।

डिग्गी में गिरी दो गाय और एक बछड़ा

ग्रामीणों ने रस्से की सहायता से तीनों को सकुशल निकाला
ओढ़ां
स्थानीय पुरानी मंडी रोड पर स्थित मुख्य जलघर में आज सुबह दो गाय और एक बछड़ा डिग्गी में गिर गए जिन्हें ग्रामीणों ने काफी मेहनत करते हुए रस्से की सहायता से सकुशल बाहर निकाल लिया।
दोनों गाय और बछड़े को बाहर निकालने वाले मौके पर मौजूद ग्रामीणों पप्पू गोदारा, मेवा सिंह, पंकज कुमार, फतेह सिंह, प्रवीण कुमार, पवनदीप, कुलवंत सिंह, बिटू सिंह, गोरा सिंह और नीटू सिंह आदि ने बताया कि वे काफी मेहनत के बाद रस्सों की सहायता से दोनों गाय और बछड़े को डिग्गी से सही सलामत बाहर निकालने में सफल हो सके। ग्रामीणों ने बताया कि जलघर के पिछवाड़े बस स्टेंड से माता हरकी देवी कॉलेज रोड पर शनिदेव मंदिर के निकट जलघर की चारदीवारी काफी नीची है। जिसके कारण दो गाय और एक बछड़ा जब दीवार फांदकर जलघर में कूदे तो दीवार के साथ बनी डिग्गी में जा गिरे क्योंकि डिग्गी की चारदीवारी भी नीची है। तथा कूदते डिग्गी में जा गिरे। उन्होंने कहा कि इस ओर की चारदीवारी तथा डिग्गियों की चारदीवारी को ऊंचा किया जाना चाहिये। सरपंच लखबीर कौर ने बताया कि जलघर की चारदीवारी को ऊंचा करने हेतु प्रस्ताव पास करके भेजा हुआ है तथा ग्रांट आते ही चारदीवारी को ऊंचा कर दिया जायेगा।

ब्रह्मविद्या विहंगम योग आश्रम में मासिक सत्संग 

हमें जब भी कोई कार्य करना होता है तो चित मे एक विचार उठता है जिसको हमारा मन पकड़ता है तथा विश्लेषण करने के लिए बुद्धि को दे देता है और बुद्धि उसका विश्लेषण करती है कि इस कार्य को कैसे सम्पन्न करना है और अपना निर्णय पुन: मन को दे देती है। मन उस निर्णय के अनुसार उस कार्य को सम्पन्न करने का आदेश इन्द्रियों को देता है और इन्द्रियों के माध्यम से वह कार्य सम्पन्न होता है तथा कार्य सम्पन्न होने के बाद मन में यह विचार आना कि यह कार्य मैनें किया, यही अहंकार है।
ओढ़ां
इस तन में मन कहां बसे निकस जात किस ओर। गुरु गम हो तो परख ले नही तो गुरु कर और॥ अर्थात इस शरीर में मन का निवास कहां है, यह ज्ञान हो जाने पर ही इसको वश मे किया जा सकता है, जब तक हमे इसके निवास का ज्ञान ही नही होगा हम उसे वश मे कैसे कर सकतें हैं। अत: हमारे गुरु वह हो जिन्हे यह पता हो कि इस शरीर में मन का निवास कहां हैं। उसके बाद वह हमें बतलाए कि इसे कैसे वश मे किया जाये।
यह बात खंड के गांव रोहिडांवाली में स्थित ब्रह्मविद्या विहंगम योग आश्रम में मासिक सत्संग के दौरान श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए साधक राजाराम गोदारा ने कही। उन्होंने कहा कि दैनिक जीवन में कंप्यूटर का महत्व और इसके कार्य करने का तरीका सभी जानते हैं। कंप्यूटर में एक हार्ड डिस्क, रैम, रोम, प्रोसेसर इत्यादि चीजें होती है तथा सभी का अपना कार्य होता है। कुछ इसी प्रकार हमारा शरीर भी कार्य करता है। उसमें भी मन, बुद्धि, चित व अहंकार ये चार अंत:करण है तथा पांच कार्मेन्द्रियां क्रमश: हाथ, पांव, पायू, उपस्थ और वाणी है तथा पांच ही ज्ञानेन्द्रियां क्रमश: नाक, कान, जीभ, आंख व त्वचा हैं जिनका सबका अपना अपना कार्य है।
उन्होंने कहा कि चित मानव शरीर में स्थापित एक हार्ड डिस्क है जो हमारे सामने आने वाले हर दृश्य, संवाद तथा विचार को हमारे ना चाहते हुए भी रिकॉर्ड कर लेता है। चित मे जो विचार संग्रहित होते है उनसे ही हमारे संस्कार बनते हैं तथा उसी के अनुसार हम अपना कर्म करते हैं। हमें जब भी कोई कार्य करना होता है तो चित मे एक विचार उठता है जिसको हमारा मन पकड़ता है तथा विश्लेषण करने के लिए बुद्धि को दे देता है और बुद्धि उसका विश्लेषण करती है कि इस कार्य को कैसे सम्पन्न करना है और अपना निर्णय पुन: मन को दे देती है। मन उस निर्णय के अनुसार उस कार्य को सम्पन्न करने का आदेश इन्द्रियों को देता है और इन्द्रियों के माध्यम से वह कार्य सम्पन्न होता है तथा कार्य सम्पन्न होने के बाद मन में यह विचार आना कि यह कार्य मैनें किया, यही अहंकार है। इसप्रकार जो कार्य किया गया उसका फल जैसा भी हो अच्छा या बुरा हमारी उस आत्मा को भोगना पड़ता है जिसकी इस कार्य को करने मे कोई भूमिका नहीं होती। उसका दोष केवल इतना होता है कि मन जिस शक्ति का उपयोग करता है वह आत्मा की होती है।
यदि हम अपने मन पर नियंत्रण स्थापित करलें तो यह कोई ऐसा काम नहीं करेगा जिसका फल अशुभ हो, लेकिन मन पर नियंत्रण करना इतना आसान नहीं है। इसके लिए हमे ऐसे गुरु की खोज करनी होगी जो यह बताये की मन पर नियंत्रण कैसे किया जा सकता है। इस मौके पर रामकुमार, लीलूराम, भागमल, लक्ष्मी यादव, जगदीश मायला और लक्ष्मी वर्मा सहित अनेक महिला पुरूष श्रद्धालु मौजूद थे।
मजदूरों व कामगारों को करवाया अधिकारों से अवगत
निगरानी समिति प्रमुख पवन गर्ग ओढ़ां ने सरकार द्वारा कामगारों के हित में चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए सभी कामगारों को स्वयं का पंजीकरण करवाने की सलाह दी ताकि हर सूचना उन तक पहुंच सके
ओढ़ां
प्रदेश और केंद्र सरकार द्वारा मजदूरों व कामगारों के हित में अनेक कल्याणकारी योजनायें चलाई गई हैं जिनका ज्यादा से ज्यादा लाभ हमारे कामगार भाईयों को मिल सके इस हेतु ग्रामीण मजदूरों व कामगारों को जागरूक किया जा रहा है। यह बात बीओसीडब्ल्यू बोर्ड के मेंबर रोहताश जांगड़ा ने रविवार को ओढ़ां स्थित हलका डबवाली निगरानी कमेटी के अध्यक्ष पवन गर्ग ओढ़ां के कार्यालय परिसर में ओढ़ां क्षेत्र के मजदूरों और मिस्तरियों को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कामगारों को उनके अधिकारों तथा सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओं के बारे में बताते हुए कहा कि यदि आपका शोषण हो रहा है तो आप अधिकारपूर्ण ढंग से अपनी आवाज उठा सकते हैं। इस अवसर पर निगरानी समिति प्रमुख पवन गर्ग ओढ़ां ने सरकार द्वारा कामगारों के हित में चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए सभी कामगारों को स्वयं का पंजीकरण करवाने की सलाह दी ताकि हर सूचना उन तक पहुंच सके। उनके अतिरिक्त बीएमसी के उपप्रधान ओपी मालिया ने भी मजदूरों व मिस्तरियों को संबोधित किया। इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष सतिंद्र गर्ग ओढ़ां, उपाध्यक्ष सुखविंद्र सिंह, मिस्तरी राजा सिंह सालमखेड़ा, सुखदीप सिंह लकडांवाली, हरफूल सिंह, गुरदास सिंह, रमेश कुमार और काला सिंह सहित काफी संख्या में मिस्तरी और मजदूर मौजूद थे।

खाटू धाम में शुरु हुआ नवम स्थापना समारोह

बाल नृत्य में चाहत गोयल, आरुषि, अर्चिता, काव्या, नेहा, हर्षुल और अन्य बच्चों ने एकल एवं सामूहिक प्रस्तुतियां देकर भगवान श्याम को रिझाते हुए अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया
सिरसा। श्री श्याम परिवार ट्रस्ट रानियां रोड का नवम स्थापना समारोह आज देर सायं शुरु हो गया। सर्वप्रथम मंदिर प्रांगण में श्री श्याम दरबार में गणेश पूजन किया गया तथा मंगल आरती के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।
 मंदिर ट्रस्ट के प्रधान डॉ. श्याम सुंदर गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित इस पावन कार्यक्रम में आज पहले दिन श्याम मेहंदी प्रतियोगिता, बाल नृत्य जैसी प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। इन प्रतियोगिताओं का संचालन डॉ. दीपा गुप्ता, मीना गुप्ता, वैशाली रातुसरिया, पूनम गुप्ता, सरोज बागला आदि ने सुचारु ढंग से किया। सारा कार्यक्रम भगवान श्री श्याम प्रभु पर केन्द्रित करते हुए सामाजिक संदेश का भी प्रचार प्रसार किया गया। बाल नृत्य में चाहत गोयल, आरुषि, अर्चिता, काव्या, नेहा, हर्षुल और अन्य बच्चों ने एकल तथा सामूहिक प्रस्तुतियां देकर भगवान श्याम को रिझाया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
 सभी बच्चों को प्रोत्साहन देने के लिए पुरस्कार दिए गए। इसके साथ प्रतिदिन श्याम भोग के लिए प्रसाद लाने वाली श्रद्धालु महिलाओं को भी सम्मानित किया गया। श्रद्धा और उल्लास के साथ आरंभ हुए इस कार्यक्रम में पहले ही दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने शिरकत की। सोमवार को प्रात: 10 बजे अनाजमंडी गेट नंबर 1 से बाबा की विशाल शोभा यात्रा निकाली जाएगी। जिसमें 351 निशान ध्वज तथा बाहर से आने वाले डांडिया नृत्य कलाकार व भजन मंडलियां बाबा का गुणगान करेंगी। कार्यक्रम में भारत भूषण गुप्ता, सरोज नुहियांवाली वाले, संतोष रातुसरिया, संजीव गुप्ता, संजीव रातुसरिया, राकेश वत्स, राजेश बागला, सुमित नुहियांवाली वाला, राजेश मदान, राजू बागला, संदीप चाडीवाल, नीलेश वत्स, आशीष मिंचनाबाद वाले, राजू सम्पत, ईश्वर शर्मा, रामकिशन तंवर, गोबिंद रातुसरिया, संजय मूंदड़ा, जयंत शर्मा, कपिल शर्मा, गोबिंद शर्मा, ईशान गर्ग, नरेन्द्र सैन, अश्विनी ढिल्लो सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे।

शहरवासियो को गुमराह कर रही है शीला सहगल - गोबिंद कांडा


सिरसा, 5 फरवरी। हरियाणा लोकहित पार्टी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष गोबिंद कांडा ने आज जारी बयान में कहा कि नगर परिषद की चेयरपर्सन शीला सहगल लोगों को गुमराह करने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि सच्चाई यह है कि नगर परिषद में कंठ तक भ्रष्टाचार भरा है। अधिकारियों व ठेकेदारों की सांठगांठ की वजह से सिरसा का विकास रुक हुआ है। अधिकारियों  के कमीशन के रेट बंधे हुए है, जिसके कारण घटिया कार्यों को वैधता मिली। वर्तमान में भी नियम विरुद्ध अलॉट किए गए वर्क आर्डर के मामले में सौदेबाजी होती रही। जब सौदा तय नहीं हुआ तो विजिलेंस जांच की अनुशंसा की चाल चली गई। श्री कांडा ने कहा कि ठेकेदार जो आरोप लगा रहे है, उनकी उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए। चेयरपर्सन का सहायक बनकर कोई 5 लाख कमीशन मांगता है, यह कोई छोटी बात नहीं है। यह भी जांच होनी चाहिए कि चेयरपर्सन शीला सहगल के पति प्रेम सहगल और उनके देवर द्वारा नगर परिषद में जो कार्य करवाए गए है, उनकी भी जांच हो। ठेकेदारों के आरोपों के अनुसार सहगल बंधुओं ने निर्माण कार्य में जमकर धांधली की। ऐसे में शहर के विकास की उम्मीद करनी बेमानी है।
            श्री कांडा ने कहा कि भाई गोपाल कांडा ने अपने कार्यकाल के दौरान नगर परिषद की धांधलियों की जांच के लिए वर्ष 2012 में विजिलेंस जांच की अनुशंसा की थी। जिस पर 128 गलियों को जांच में शामिल किया गया। अभी मात्र 15 गलियों की ही जांच हुई, जिसमें सात लाख रुपये से अधिक का घोटाला उजागर हुआ। नगर परिषद के दर्जनभर अधिकारियों के खिलाफ धोखाधड़ी के मामले दर्ज हो चुके है, जो साबित करते है कि यहां पर भ्रष्टाचार किस कदर व्याप्त है। यहाँ तक शहर के कई पत्रकार भाईयों ने हरियाणा का रिकॉर्ड तो? धरना देकर भ्रष्टाचार का भांडा फो?ा था। जाँच की मांग की थीं , जो की गोपाल कांडा द्वारा 80 करो? रूपये भेजे गए थे । परंतु नगर परिषद मे भ्रष्टाचार के कारण सारा पैसा विकास कार्यो की बजाए घोटालेबाजो द्वारा हडप लिया गया । नगर परिषद मे हुए करोडो रूपय के भ्रष्टाचार के खिलाफ गोपाल काण्डा ने 2013 मे विधान सभा के सत्र में मामला उठाया और विजीलेंस जाँच करवाने कि मांग की। लेकिन न तो सरकार ने आज तक विधान सभा की मांग पर विजिलेंस की जाँच करवाई और न ही इस मामले पर अब तक कोई करवाई की गई। आज नगर परिषद की प्रधान शिला सहगल कहती है कि हम विजिलेंस जाँच करवाएंगे। लेकिन ये मात्र कागजी दावें है। अगर इस मामले की जाँच होती है तो प्रधान शीला सहगल के द्वारा किये गए भ्रष्टाचार की पोल खुल जाएगी। इन सब बातों से लग रहा है कि भ्रष्टाचार पर पर्दा  डालने का प्रयास किया जा रहा है। भ्रष्टाचार के कारण एक टेंडर देने के बाद भी रद्द किया गया है। सिरसा के विकास के लिए नगर परिषद में 2 ?रवरी 2017 को मीटिंग आहूत की गई थी लेकिन ठेकेदारों से कमीशन तय न होने के कारण मीटिंग रद्द कर दी गई। बावजूद इसके आज भ्रष्टाचार में डूबे लोग न जाने किस मुँह से विजिलेंस जाँच की बात करते हैं और खुद अधिकारियों में रोब ब?ाने के लिए नाजायज ढंग से गा?ी पर लाल बत्ती भी लगा कर घूमते हैं। इन सब मुद्दों को लेकर हरियाणा लोकहित पार्टी मुख्य मंत्री से बात करेगी और यदि मुख्य मंत्री ईमानदार हैं तो वह सिरसा नगर परिषद् की चैयरमेन के मामलों को गंभीरता से लेते हुए जाँच करवाएंगे। जिससे नगर परिषद् में हुआ भ्रष्टाचार की हकीकत सामने आये और दोषियों को सजा मिले। जाँच में दोषी पाए जाने पर नगर परिषद् प्रधान को बर्खास्त करे व परिषद् का चार्ज जिला प्रशाशन को देकर सिरसा का विकास करवायें।
 इस अवसर पर पार्षद मनोज मकानी, पार्षद विकास जैन एडवोकेट, पार्षद प्रतिनिधि नितिन सेठी, पार्षद प्रतिनिधि भूषण बरोड़, पार्षद प्रतिनिधि अमित सोनी, महेंद्र सेठी, सुनील सर्रां, पार्षद रोहताश कुमार, पार्षद राजेश गुर्जर, धवल कांडा, पार्षद प्रतिनिधि सुनील कुमार सहित अनेक लोग मौजूद थे।

संस्कृत समूह गीत गायन प्रतियोगिता सोमवार को

हरियाणा सरकार में राज्य मंत्री नायब सिंह सैनी होंगे मुख्यअतिथि

सिरसा। हरियाणा स्वर्ण जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में हरियाणा संस्कृत अकादमी, भारत विकास परिषद तथा संस्कार भारती सिरसा के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार 6 फरवरी को विवेकानंद वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रानियां रोड में संस्कृत समूह गीत गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में हरियाणा सरकार में राज्य मंत्री नायब सिंह सैनी मुख्यअतिथि होंगे तथा संस्कृत अकादमी के निदेशक डॉ. सोमेवश्वर दत्त अध्यक्षता करेंगे। हरियाणा महिला विकास निगम की चेयरपर्सन रेणु शर्मा व हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के सदस्य डॉ. हर्षमोहन भारद्वाज कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि होंगे। कार्यक्रम संयोजक प्रमोद मोहन गौतम ने बताया कि संस्कृत समूह गीत गायन प्रतियोगिता में प्रदेश भर से विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थी समूह शामिल होंगे और विशेष रुप से हरियाणा में पहली बार संस्कृत में गिद्दा प्रस्तुत किया जाएगा। उन्होंने बताया कि आयोजन से जुड़ी सभी तैयारियां मुकम्मल कर ली गई हैं। 

नरेश गुर्जर बने भाजपा के जिला उपाध्यक्ष

समर्पित भावना से निभाऊंगा दायित्व - नरेश गुर्जर
सिरसा। भारतीय जनता युवा मोर्चा की जिला इकाई कार्यकारिणी के विस्तार में युवा भाजपा नेता नरेश गुर्जर को जिला उपाध्यक्ष का दायित्व दिया गया है।
नरेश गुर्जर ने संगठन द्वारा अपने ऊपर जताये गये विश्वास के लिए मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष मनीष यादव, प्रदेश उपाध्यक्ष अमन चोपड़ा, प्रदेश सचिव आकाश गोदारा, जिलाध्यक्ष सुनील बामनिया व भाजपा जिलाध्यक्ष यतिन्द्र ङ्क्षसह एडवोकेट के प्रति आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश और जिला नेतृत्व ने युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष के रुप में उन्हें अत्यंत महत्वपूर्ण दायित्व सौंपा है और वे इस दायित्व को न केवल समर्पित भावना से निभायेंगे बल्कि अधिक से अधिक युवा शक्ति को मोर्चा के साथ जोड़कर संगठन को मजबूत करने का काम करेंगे।

समाचार

  • पंजाब और गोवा में विधानसभा चुनावों में रिकॉर्ड मतदान। पंजाब में 78 प्रतिशत से अधिक और गोवा में 83 प्रतिशत मतदान। उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में चुनाव प्रचार चरम पर।
  • ऑल इंडिया अन्ना डीएमके की महासचिव वी.के. शशिकला ने राज्य में मुख्यमंत्री को बदले जाने की अटकलों के बीच आज चेन्नई में पार्टी विधायकों की बैठक बुलाई।
  • अमरीका ने साठ हज़ार वीज़ा निलंबित करने का निर्णय रद्द किया। अमरीकी न्याय विभाग ने राष्ट्रपति ट्रम्प के सात मुस्लिम बहुल देशों के लोगों के अमरीका में प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने वाले आदेश को निलंबित किये जाने के खिलाफ अपील की।
  • सीरिया में उत्तरी अल-बाब और बज़गाह क्षेत्रों में तुर्की की सेनाओं की कार्रवाई में 51 आतंकवादियों को मार गिराया।
  • डेविस कप में, भारत और न्यूजीलैंड के बीच एशिया-ओशेनिआ ग्रुप-एक में आज रिवर्स सिंगल्स मुकाबला।
---------
पंजाब में कल117 सदस्यों की विधानसभा चुनाव में 78 दशमलव छह दो प्रतिशत लोगों ने वोट डाले। कुछ मतदान केन्‍द्रों पर मतदाताओं की लम्‍बी कतार को देखते हुए शाम पांच बजे तक की समय सीमा को कुछ घंटों के लिए बढ़ाया गया। पिछले चुनाव में भी मतदान लगभग इतना ही हुआ था। हमारे संवाददाता ने बताया है कि तरणतारण में मामूली झड़प की घटना को छोड़कर मतदान कुल मिलाकर शांतिपूर्ण रहा।
कल ठंड के बावजूद बड़ी संख्या में मतदाताओं ने मतदान किया। शहरों के मुकाबले गांव में अधिक मतदाताओँ मतदान के लिए आए। मतदान से पहले चुनाव आयोग ने वोटरों को मतदान करने के लिए एक अभियान चला रखा था। इसलिए बड़ी संख्या में लोग कल मतदान के लिए आए। कल देर रात तक सभी इलैक्ट्रोनिक वोटर मशीनें 117 गिनती केन्द्रों पर पहुंचा दी गई हैं। वहां पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये गए हैं। जसविंदर सिंह रंधावा आकाशवाणी समाचार चंड़ीगढ़।
---------
गोवा में विधानसभा चुनाव के लिए 83 प्रतिशत का रिकॉर्ड मतदान हुआ। पिछले विधानसभा चुनाव में 81 दशमलव 8 प्रतिशत मतदान हुआ था। कल शाम नई दिल्‍ली में उप निर्वाचन आयुक्‍त उमेश सिन्‍हा ने पत्रकारों को बताया कि राज्‍य में पेड न्‍यूज का कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है। उन्‍होंने कहा कि राज्‍य में शांतिपूर्ण मतदान सम्‍पन्‍न हुआ।
---------
उत्‍तराखंड में विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार और जोर पकड़ रहा है। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि विधान सभा चुनाव के लिए सभी राजनीतिक दलों के दिग्‍गज नेता जनसभाएं संबोधित कर रहे हैं।
वरिष्ठ भाजपा नेता और केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह पिथौरागढ़ और हरिद्वार जिलों में जनसभाओं को संबोधित करेंगे, जबकि वित्त मंत्री अरुण जेटली का नैनिताल जिले के कुछ भागों में जाने का कार्यक्रम है। इसी तरह कांग्रेस नेता अंबिका सोनी और मुख्यमंत्री हरिश रावत विभिन्न भागों में रैलियां करेंगे। ये कांग्रेस नेता चुनाव घोषणा पत्र जारी करेंगे। लेकिन यह काफी आश्चर्यजनक है कि कुछ दिन पहले मुख्यमंत्री अपना नौ सुत्रीय संकल्प पत्र भी जारी कर चुके है। शिशु शर्मा शांतल आकाशवाणी समाचार देहरादून।
--------
उधर, उत्‍तर प्रदेश में भी राजनीतिक दलों ने वि‍धान सभा चुनाव के लिए पहले दो चरणों के क्षेत्रों में प्रचार अभियान तेज कर दिया है।
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह आज शामली, अमरोहा और नोएडा में कई चुनावी कार्यक्रमों में भाग लेंगे। जबकि वरिष्ठ भाजपा नेता नरेन्द्र मोदी आज अपराह्न में अलीगढ़ के नुमाईश मैदान में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करने वाले हैं। बसपा प्रमुख मायावती, सपा प्रमुख अखिलेश यादव और रालोद के मुखिया अजीत सिंह पश्चिमी और मध्य उत्तर प्रदेश के कई जनपदों में चुनावी जनसभाएं करेंगे। अब जों-जों चुनाव की तारीखें नजदीक आ रही हैं। सभी पार्टियों की वोटरों को अपनी तरफ आकर्षित करने के प्रयासों में भी तेजी आती जा रही है। मिराजुद्दीन आकाशवाणी समाचार, लखनऊ।
उत्तर प्रदेश में पहले चरण का मतदान इस महीने की 11 तारीख को और दूसरे चरण के लिये 15 फरवरी को होना है।
--------
राष्‍ट्रीय जांच एजेंसी - एन आई ए की विशेष अदालत ने 2008 के मालेगांव विस्‍फोट के आरोपी सेवानिवृत मेजर रमेश उपाध्‍याय को उत्‍तर प्रदेश विधान सभा का चुनाव लड़ने और वहां जाने की सशर्त अनुमति दे दी है।
--------
मणिपुर में 60 सदस्‍यों की विधान सभा के लिए दो चरणों में मतदान कराया जायेगा। पहले चरण का मतदान 4 मार्च  को और दूसरे चरण का मतदान 8 मार्च को होगा। 
चुनाव परिणाम 11 मार्च को घोषित किए जाएंगे। 
--------
तमिलनाडु में ऑल इंडिया अन्ना डीएमके पार्टी की महासचिव वी. के. शशिकला ने आज चेन्नई में पार्टी विधायकों की बैठक बुलाई है। राज्य में ओ पन्नीरसेल्वम के मुख्यमंत्री बनने के बाद दूसरी बार ऐसी बैठक बुलाई गई है। पार्टी सू्त्रों ने बताया कि यह बैठक पार्टी और सरकार के बीच घनिष्ठ समन्वय सुनिश्चित करने के लिए बुलाई गई है। एक रिपोर्ट
सुश्री शशिकला ने पिछले शुक्रवार को ही पार्टी मुख्यालय में 23 पदाधिकारी नियुक्त किए थे। मीडिया की खबरों में कहा जा रहा है कि पार्टी में उऩके खिलाफ किसी प्रकार के विरोध पर काबू पाने के लिए ऐसा किया गया था। आज की बैठक के बारे में ऐसी खबरें भी हैं कि कुछ बड़े फैसले लिए जा सकते हैं। जबकि कुछ अन्य लोगों का मानना है कि सुश्री शशिकला ने पार्टी में अपनी स्थिति मजबूत करने के लिए बैठक बुलाई है।
इस बीच, निर्वाचन आयोग ने ऑल इंडिया अन्ना डीएमके से वी. के शशिकला को पार्टी महासचिव बनाए जाने के खिलाफ दायर याचिका का जवाब देने को कहा है। यह याचिका निष्कासित नेता शशिकला पुष्पा ने दायर की थी। चेन्‍नई से जयसिंह की रिपोर्ट के साथ समाचार कक्ष से प्रियंका अरोड़ा।
मीडिया की कुछ खबरों से ऐसे संकेत भी मिले हैं कि सुश्री शशिकला को सरकार में महत्‍वपूर्ण पद दिए जाने की मांग फिर उठाई जा सकती है।
---------
सूचना और प्रसारण मंत्री एम० वैंकैया नायडू ने कहा है कि लोकतंत्र में जनता के साथ संवाद महत्‍वपूर्ण होता है और इसलिए प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी आकाशवाणी पर मन की बात कार्यक्रम के माध्‍यम से अपने विचार रखते हैं। बैंगलूरू में कल एक निजी टीवी चैनल पर श्री नायडू ने कहा कि प्रधानमंत्री के तीन मंत्र हैं-- सुधार, कार्यप्रदर्शन और परिवर्तन। उन्‍होंने कहा कि भारत में मीडिया सबसे बड़ा संवादकर्ता है और टेलीविजन तथा समाचार पत्रों को सदैव सत्‍य का साथ देना चाहिए।
---------
अमरीका के विदेश विभाग ने लगभग साठ हजार वीज़ा निलंबित करने के निर्णय को रद्द कर दिया है। इससे पहले सिएटल के एक संघीय अदालत ने राष्‍ट्रपति डोनल्‍ड ट्रंप के पिछले सप्‍ताह के उस कार्यकारी आदेश पर अस्‍थायी रोक लगा दी थी जिसमें सात मुस्लिम बहुल देशों के लोगों के अमरीका में प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया गया था। विदेश विभाग ने बताया कि कार्यकारी आदेश से प्रभावित वीजा वाले व्‍यक्ति अब अमरीका की यात्रा कर सकते हैं बशर्ते उनका वीज़ा अभी  वैध हो।
अमरीका के न्‍याय विभाग ने सात मुस्लिम बहुल देशों के लोगों की यात्रा पर प्रतिबंध लगाने के राष्‍ट्रपति ट्रम्‍प के आदेश को एक जज द्वारा निलंबित किए जाने के खिलाफ अपील दायर की है। इस अपील का उद्देश्‍य शुक्रवार के जज के फैसले को निरस्‍त करवाना है। उम्‍मीद है कि न्‍याय विभाग इस मामले में शीघ्र दलीलें पेश करेगा।
इस बीच राष्‍ट्रपति डोनल्‍ड ट्रंप ने ट्वीट कर कहा कि यह फैसला बेतुका है और इसे पलटा जाएगा।
--------
सीरिया में उत्तरी अलबाब और बज़ागह क्षेत्रों में जारी कार्रवाई में तुर्की की सेनाओं ने 51 आतंकियों को मार गिराया है। तुर्की की सेना ने कल बताया कि उसने इस्लामिक स्टेट की 56 इमारतें और तीन कमान नियंत्रण केंद्र तबाह कर दिए हैं। सेना ने यह भी बताया कि गठबंधन सेनाएं, अलबाब क्षेत्र में हवाई हमले कर रही हैं। इनमें दो सुरक्षा ठिकाने और दो बख्तरबंद वाहन नष्ट हुए हैं।
---------
नई दिल्‍ली में बुधवार से परमाणु सुरक्षा पर सम्‍मेलन आयोजित किया जा रहा है जिसमें सौ से अधिक देशों के प्रतिनधि भाग लेंगे। सम्‍मेलन शुक्रवार तक चलेगा। विदेश मंत्रालय, परमाणु उर्जा विभाग के साथ मिलकर परमाणु आतंकवाद पर काबू पाने की वैश्‍विक पहल से संबंधित कार्यान्‍वयन और आकलन समूह - जी आई सी एन टी की बैठक आयोजित कर रहा है। विदेश मंत्रालय ने बताया कि लगभग एक सौ पचास प्रतिनधि और अंतर्राष्‍ट्रीय संगठन बैठक में शामिल होगें। मंत्रालय ने कहा कि पिछले वर्ष अमरीका में परमाणु सुरक्षा शिखर बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी की घोषणा के अनुरूप यह बैठक आयोजित की जा रही है।
                              ---------
जहाजरानी राज्‍य मंत्री पोन राधाकृष्‍णन ने कहा है कि चेन्‍नई तट के निकट पिछले महीने की 28 तारीख को दुर्घटनाग्रस्‍त जहाज को समय पर उतार लिए जाने से पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने वाली एक बड़ी आपदा टल गई है। उन्‍होंने कहा कि तट के निकट और समुद्र में फैले तेल की ताजा स्थिति‍ की समीक्षा कामराज बंदरगाह, एन्‍नोर के अधिकारियों के साथ की गई।
---------
अल्‍पसंख्‍यक कार्य मंत्रालय के स्वतंत्र प्रभार के मंत्री मुख्‍तार अब्‍बास नकवी ने कहा है कि वर्ष 2017-18 का केन्‍द्रीय बजट अल्‍पसंख्‍यकों के सामाजिक-आर्थिक-शैक्षणिक सशक्‍तीकरण में सहायक होगा। श्री नकवी ने कल नई दिल्‍ली में पत्रकारों से कहा कि अल्‍पसंख्‍यक कार्य मंत्रालय के बजट में लगभग 9 दशमलव 6 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है।
---------
पुणे में भारत और न्यूजीलैंड के बीच डेविस कप टेनिस के एशिया-ओशेनिया ग्रुप-1 में आज रामकुमार रामानाथन और युकि भांबरी अपने रिवर्स सिंगल्स मुकाबले खेलेंगे। भारत 2-1 से आगे है और अगले दौर में पहुंचने के लिये उसे आज केवल एक रिवर्स सिंगल्स मैच जीतना ज़रूरी है।
..........
समाचार पत्रों की सुर्खियों से
गोवा और पंजाब में कल हुए शांतिपूर्ण मतदान और मतदाताओँ की बड़ी संख्या में भागीदारी को आज लगभग सभी अखबारों ने पहली खबर बनाया है। देशबन्धु ने लिखा है- पंजाब और गोवा में जमकर पड़े वोट। दैनिक ट्रिब्यून की बड़ी सुर्खी है चुन ली सरकार अब लम्बा इंतजार चौंतीस दिन ये 78 प्रतिशत बढ़ाएगा पंजाब की धड़कन। जनसत्ता ने लिखा है युवा मतदाताओँ को मतदान के प्रति आकर्षित करने के लिए चुनाव आयोग ने प्रमाणपत्र भी दिए।
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में चल रही चुनावी गहमागहमी भी अखबारों के मुख पृष्ठ पर है। जनसत्ता ने लिखा है- अब सबकी नजरें उत्तर प्रदेश में 11 फरवरी को पहले चरण के चुनाव पर।
अमरीका में राष्ट्रपति के विवादित यात्रा प्रतिबंध के आदेश पर अदालती आदेश से दखल और निर्णय को निलंबित करने का समाचार लगभग सभी अखबारों ने पहले पन्ने पर दिया है। दैनिक जागरण ने लिखा है- अदालत ने राष्ट्रपति को दिया झटका। अमर उजाला लिखता है-अदालत के निर्देश के बाद अमरीका की यात्रा करने के लिए कई एयरलाइंस ने यात्रियों को हरी झंडी दी-अगर वैध वीजा है तो अमरीका यात्रा कर सकते हैं।
राष्ट्रीय सहारा ने पाकिस्तान में आतंकी सरगना हाफिज सइद का सख्ती से बचने के लिए अपने संगठन का नाम बदलकर काम करने की खबर दी है।
अखबारों ने लिखा है राष्‍ट्रपति भवन का मुगल गार्डन आज से जनता के खुल जाएगा।
मुगल गार्डन सोमवार को छोड़कर हर दिन खुलेगा।