Loading

05 February 2017

खाटू धाम में शुरु हुआ नवम स्थापना समारोह

बाल नृत्य में चाहत गोयल, आरुषि, अर्चिता, काव्या, नेहा, हर्षुल और अन्य बच्चों ने एकल एवं सामूहिक प्रस्तुतियां देकर भगवान श्याम को रिझाते हुए अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया
सिरसा। श्री श्याम परिवार ट्रस्ट रानियां रोड का नवम स्थापना समारोह आज देर सायं शुरु हो गया। सर्वप्रथम मंदिर प्रांगण में श्री श्याम दरबार में गणेश पूजन किया गया तथा मंगल आरती के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।
 मंदिर ट्रस्ट के प्रधान डॉ. श्याम सुंदर गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित इस पावन कार्यक्रम में आज पहले दिन श्याम मेहंदी प्रतियोगिता, बाल नृत्य जैसी प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। इन प्रतियोगिताओं का संचालन डॉ. दीपा गुप्ता, मीना गुप्ता, वैशाली रातुसरिया, पूनम गुप्ता, सरोज बागला आदि ने सुचारु ढंग से किया। सारा कार्यक्रम भगवान श्री श्याम प्रभु पर केन्द्रित करते हुए सामाजिक संदेश का भी प्रचार प्रसार किया गया। बाल नृत्य में चाहत गोयल, आरुषि, अर्चिता, काव्या, नेहा, हर्षुल और अन्य बच्चों ने एकल तथा सामूहिक प्रस्तुतियां देकर भगवान श्याम को रिझाया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
 सभी बच्चों को प्रोत्साहन देने के लिए पुरस्कार दिए गए। इसके साथ प्रतिदिन श्याम भोग के लिए प्रसाद लाने वाली श्रद्धालु महिलाओं को भी सम्मानित किया गया। श्रद्धा और उल्लास के साथ आरंभ हुए इस कार्यक्रम में पहले ही दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने शिरकत की। सोमवार को प्रात: 10 बजे अनाजमंडी गेट नंबर 1 से बाबा की विशाल शोभा यात्रा निकाली जाएगी। जिसमें 351 निशान ध्वज तथा बाहर से आने वाले डांडिया नृत्य कलाकार व भजन मंडलियां बाबा का गुणगान करेंगी। कार्यक्रम में भारत भूषण गुप्ता, सरोज नुहियांवाली वाले, संतोष रातुसरिया, संजीव गुप्ता, संजीव रातुसरिया, राकेश वत्स, राजेश बागला, सुमित नुहियांवाली वाला, राजेश मदान, राजू बागला, संदीप चाडीवाल, नीलेश वत्स, आशीष मिंचनाबाद वाले, राजू सम्पत, ईश्वर शर्मा, रामकिशन तंवर, गोबिंद रातुसरिया, संजय मूंदड़ा, जयंत शर्मा, कपिल शर्मा, गोबिंद शर्मा, ईशान गर्ग, नरेन्द्र सैन, अश्विनी ढिल्लो सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment