Loading

05 February 2017

मजदूरों व कामगारों को करवाया अधिकारों से अवगत
निगरानी समिति प्रमुख पवन गर्ग ओढ़ां ने सरकार द्वारा कामगारों के हित में चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए सभी कामगारों को स्वयं का पंजीकरण करवाने की सलाह दी ताकि हर सूचना उन तक पहुंच सके
ओढ़ां
प्रदेश और केंद्र सरकार द्वारा मजदूरों व कामगारों के हित में अनेक कल्याणकारी योजनायें चलाई गई हैं जिनका ज्यादा से ज्यादा लाभ हमारे कामगार भाईयों को मिल सके इस हेतु ग्रामीण मजदूरों व कामगारों को जागरूक किया जा रहा है। यह बात बीओसीडब्ल्यू बोर्ड के मेंबर रोहताश जांगड़ा ने रविवार को ओढ़ां स्थित हलका डबवाली निगरानी कमेटी के अध्यक्ष पवन गर्ग ओढ़ां के कार्यालय परिसर में ओढ़ां क्षेत्र के मजदूरों और मिस्तरियों को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कामगारों को उनके अधिकारों तथा सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओं के बारे में बताते हुए कहा कि यदि आपका शोषण हो रहा है तो आप अधिकारपूर्ण ढंग से अपनी आवाज उठा सकते हैं। इस अवसर पर निगरानी समिति प्रमुख पवन गर्ग ओढ़ां ने सरकार द्वारा कामगारों के हित में चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए सभी कामगारों को स्वयं का पंजीकरण करवाने की सलाह दी ताकि हर सूचना उन तक पहुंच सके। उनके अतिरिक्त बीएमसी के उपप्रधान ओपी मालिया ने भी मजदूरों व मिस्तरियों को संबोधित किया। इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष सतिंद्र गर्ग ओढ़ां, उपाध्यक्ष सुखविंद्र सिंह, मिस्तरी राजा सिंह सालमखेड़ा, सुखदीप सिंह लकडांवाली, हरफूल सिंह, गुरदास सिंह, रमेश कुमार और काला सिंह सहित काफी संख्या में मिस्तरी और मजदूर मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment