Loading

06 March 2012

समाचार News 06.03.2012

Uttar Pradesh(403)
Punjab(117)
Party Win Lead
BSP 80 -
Cong 28 -
RLD 09 -
BJP 47 -
Others 15 -
SP 224 -
Alliances: [Cong + RJD], [BJP + Samajwadi]
Party Win Lead
Cong 46 -
SAD 56 -
BJP 12 -
Left 0 -
PPOP 0 -
Others 03 -
Alliances: [SAD+BJP], [Left+PPOP]
Manipur(60)
Uttarakhand(70)
Goa(40)
Party Win Lead
NCP 01 -
JDU 0 0
RJD 0 0
BJP 0 0
NPF 04 -
AITC 07 -
Cong 42 -
Alliances: [PDF = NCP + MPP + JDU + CPM + RJD]
Party Win Lead
BJP 31 -
INC 32 -
BSP 03 -
SP - -
Others 03 -
Party Win Lead
Cong 09 -
BJP 21 -
MGP 03 -
Others 07 -
Alliances: [Cong + NCP],[BJP+MGP]


Uttar Pradesh(403)
Punjab(117)

Party Win Lead
BSP 36 41
Cong 11 17
RLD 02 07
BJP 22 27
Others 05 11
SP 111 113
Alliances: [Cong + RJD], [BJP + Samajwadi]

Party Win Lead
Cong 46 -
SAD 56 -
BJP 12 -
Left 0 0
PPOP 0 0
Others 03 -
Alliances: [SAD+BJP], [Left+PPOP]
Manipur(60)
Uttarakhand(70)
Goa(40)

Party Win Lead
NCP 0 0
MPP 0 01
JDU 0 0
RJD 0 0
BJP 0 0
Cong 36 05
CPI 0 02
NPF 04 01
AITC 07 -
MSCP 03 02
Alliances: [PDF = NCP + MPP + JDU + CPM + RJD]

Party Win Lead
BJP 22 09
INC 23 09
BSP 02 01
SP - -
Others 02 02

Party Win Lead
Cong 09 01
NCP 0 01
BJP 19 01
MGP 03 -
Trinamool 0 0
Others 07 -
Alliances: [Cong + NCP],[BJP+MGP]

समाचार News 06.03.2012

दिनांक : ६.३.२०१२
०८००
मुख्य समाचार :-
  • उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, मणिपुर और गोआ विधानसभा चुनाव के मतों की गिनती शुरू।
  • राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने स्कूलों में शारीरिक दण्ड पर रोक लगाने के लिए दिशा निर्देश जारी किये।
  • अधिकार प्राप्त मंत्रिसमूह ने फोर-जी दूर संचार सेवाएं प्रदान करने के लिए सात सौ मेगाहट्जर्+ स्पैक्ट्रम आवंटित करने का फैसला किया ।
  • दिल्ली में सी एन जी के दामों में प्रतिकिलो एक रूपया सत्तर पैसे और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में एक रूपया नब्बे पैसे की बढ़ोतरी।
  • और तीन देशों की एकदिवसीय क्रिकेट श्रृंखला के दूसरे फाइनल में आज एडिलेड में श्रीलंका का सामना ऑस्ट्रेलिया से।
-
 उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, मणिपुर और गोआ में विधानसभा चुनाव की मतगणना शुरू हो गई है। उत्तर प्रदेश में मतगणना के लिए व्यापक इंतजाम किए गए हैं।

सभी ४०३ विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना ७२ जिलों के ७५ स्थानों पर कराई जा रही है। कुशीनगर, आजमगढ़ और छत्रपत्रि साहूजी महाराज नगर जिलों में दो-दो स्थानों पर जबकि अन्य जिलों में एक-एक स्थानों पर वोटों की गिनती शुरू हुई है। नए जिले पंचशीलनगर, प्रबुद्धनगर और भीमनगर जिलों की विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना उनके पुराने जिला मुख्यालयों पर ही हो रही है। सबसे पहले कानपुर के नए विधानसभा क्षेत्र आर्यनगर का परिणाम आने की संभावना है, जहां केवल २४० मतदान केन्द्र बनाए गए थे। मतगणना प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराई जा रही है। आयोग ने परिणाम के बाद जुलूस निकालने और किसी भी तरह के उत्सव आयोजन पर प्रतिबंध लगा दिया है। सुनील शुक्ल, आकाशवाणी समाचार, लखनऊ।
-
 गोवा में उत्तरी गोआ की तेईस सीटों के वोटों की गिनती पणजी में, जबकि दक्षिणी गोआ की बाकी सीटों की मतगणना मडगांव में हो रही है।

राज्य विधानसभा में सम्पन्न हुई मतदान प्रक्रिया में सबसे अधिक मतदान का नया कीर्तिमान स्थापित किए जाने के बाद अब गोवा के लोगों को चुनावी परिणामों का बेसब्री से इंतजार है। इस चुनाव में राज्य में सत्ता रूढ़ कांग्रेस तथा राष्ट्रवादी कांग्रेस गठबंधन का मुकाबला मुख्य रूप से भारतीय जनता पार्टी तथा महाराष्ट्रवादी गोमंतक पार्टी से हो रहा है। इस बार ४० सीटों के लिए कुल २१५ उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं, जिनमें ७४ निर्दलीय तथा ९ महिलाएं भी शामिल हैं। आकाशवाणी समाचार के लिए पणजी से बालाजी प्रभुगांवकर के साथ मैं सुनील डबीर।
 उधर, मणिपुर में मतों की गिनती पर नजर रखने के लिए निर्वाचन आयोग ने पूरी व्यवस्था की है।

चुनाव लड़ने वाले सभी उम्मीदवार और उनके मतगणना एजेंट अपने निर्धारित मतगणना केन्द्रों पर पहुंच चुके हैं। सभी मतगणना केन्द्रों पर संबंधित जिला न्यायाधीश द्वारा सीआरपीसी की धारा १४४ के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है। शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतगणना सुनिश्चित करने के लिए कड़े सुरक्षा बंदोबस्त किए गए हैं। मतगणना प्रक्रिया पर नजर रखने के लिए चुनाव आयोग द्वारा मतगणना के सीधे प्रसारण का प्रबंध भी किया गया है। आम चुनाव के नतीजे आने के साथ ही १४ महिलाओं सहित २७९ उम्मीदवारों के राजनीतिक भविष्य की तस्वीर भी साफ हो जाएगी। आकाशवाणी समाचार के लिए इम्फाल से इम्बोम्चा शर्मा के साथ राजीव रस्तोगी।
-
    आकाशवाणी का समाचार सेवा प्रभाग सुबह साढ़े आठ बजे से दोपहर दो बजे तक हिंदी और अंग्रेजी में विशेष कार्यक्रम विधानसभा चुनाव-२०१२ प्रसारित करेगा। इस कार्यक्रम में दिल्ली स्टूडियो में बैठे विशेषज्ञ और चुनाव विश्लेषक लखनऊ, गोरखपुर, इलाहाबाद, देहरादून, चंडीगढ़, जालंधर, इम्फाल और पणजी में संवाददाताओं तथा विशेषज्ञों के साथ चुनाव परिणामों और रूझानों पर चर्चा करेंगे। इसे इंद्रप्रस्थ और एफ. एम. रेनबो चैनलों पर सुना जा सकता है।
    विधानसभा चुनाव, २०१२ के परिणामों पर आज रात साढ़े नौ बजे से साढ़े दस बजे तक विशेष रेडियो ब्रिज कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया जाएगा।
-
    निर्वाचन आयोग ने बहुजन समाज पार्टी के नेता सतीश मिश्रा के खिलाफ चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का मामला आगे न बढ़ाने का फैसला किया है। आयोग ने जाति के आधार पर वोट मांगने के श्री मिश्रा के भाषण के लिये दिये गये नोटिस के जवाब पर विचार करते हुए इस मामले में लचीला रवैया अपनाया है। आयोग ने आशा व्यक्त की है कि श्री मिश्रा भविष्य में चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन न करने के प्रति सचेत रहेंगे और चुनाव प्रचार के दौरान अपने भाषणों पर अधिक नियंत्रण रखेंगे।
-
    राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने स्कूलों में शारीरिक दंड पर रोक लगाने के लिए दिशा-निर्देश जारी किये हैं। आयोग के सर्वेक्षण से पता चलता है कि देश के स्कूलों में शारीरिक दंड देना और बच्चों को छड़ी से मारना आम बात बन गई है। यहां तक कि तीन से पांच वर्ष तक के बच्चे भी इसके शिकार हैं। महिला और बाल विकास राज्य मंत्री कृष्णा तीरथ ने कल नई दिल्ली में दिशा-निर्देश जारी करते हुए बताया कि इनसे बच्चों के प्रति संवेदनशीलता बढ़ेगी और साथ ही लोगों में जागरूकता पैदा होगी।
    श्रीमती कृष्णा तीरथ ने कहा कि विद्यालयों में शारीरिक दंड निगरानी प्रकोष्ठ बनाने का भी सुझाव दिया गया है।

बच्चे हमारे देश का भविष्य हैं और उनको जानकारी होनी चाहिए जो संविधान में हमारे अधिकार हैं। मैंने सभी चीफ मिनिस्टर्स को पत्र लिखा है और जितनी हमारी यूटी हैं, उनके हेड को पत्र लिखा है कि ये सारी स्टेट में बनना चाहिए और मुझे उम्मीद है कि इस बारी बनेगा। इसलिए गाइडलाइंस को फौलो करे।
    यह निगरानी प्रकोष्ठ शारीरिक दंड, बाल यौन शोषण और मानसिक हताशा से जुड़ी शिकायतों की सुनवाई के साथ-साथ घटना के ४८ घंटों के भीतर जि+ला स्तर के अधिकारियों को सिफारिशें भेजेगा।
-

    अधिकार प्राप्त मंत्री-समूह ने फोर-जी दूरसंचार सेवाएं प्रदान करने के लिए सात सौ मेगाहर्ट्ज स्पैक्ट्रम आबंटित करने का फैसला किया है। नई दिल्ली में मंत्री-समूह की बैठक के बाद दूरसंचार मंत्री कपिल सिब्बल ने कहा कि इससे सरकार को पिछले वर्ष थ्री-जी स्पैक्ट्रम की नीलामी से प्राप्त राजस्व से अधिक राजस्व मिलेगा। दूरसंचार विभाग के अनुसार, सात सौ मेगाहर्ट्ज बैंड स्पैक्ट्रम में सेवाएं प्रदान करने के लिए, २०१० में नीलाम वायरलैस ब्रॉडबैंड स्पैक्ट्रम में निवेश की तुलना में आधी राशि के निवेश की जरूरत पड़ेगी।
-
    दिल्ली और उसके आसपास के क्षेत्रों में सीएनजी की कीमत प्रति किलो एक रुपये ९० पैसे बढ़ गई है। इन्द्रप्रस्थ गैस लिमिटेड की विज्ञप्ति के अनुसार राजधानी में  सीएनजी की कीमत में प्रति किलो एक रुपये ७० पैसे और नोएडा तथा गाजियाबाद में एक रुपये ९० पैसे की बढ़ोतरी की गई है।
-
    कपास के निर्यात पर अगले आदेश तक तुरन्त प्रभाव से रोक लगा दी गयी है। विदेश व्यापार महानिदेशक ने कल इस बारे में अधिसूचना जारी की। आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि कपास की ९४ लाख गांठों का निर्यात हो चुका है जबकि अधिकतम अनुमानित निर्यात ८४ लाख गांठ का था। कपड़ा मंत्रालय, कपास सलाहकार बोर्ड+ के जरिए देश में कच्चे कपास के उत्पादन, इसकी घरेलू खपत और आयात-निर्यात की समय-समय पर निगरानी करता रहता है। घरेलू बाजार के रूझान और बाजार में उपलब्धता घटने के कारण कपास निर्यात पर रोक लगाई गई है।
-
    केरल में व्यापारिक समुद्री जहाजों की तरफ से मछली पकड़ने वाली नौकाओं पर हो रहे हमलों में गरीब मछुआरों के मारे जाने की घटनाओं को देखते हुए राज्य सरकार ने समुद्री तट के आसपास सुरक्षा बढ़ाने का फैसला किया है।

भारतीय मछुआरों को मारने के आरोप में इतालवी नौसेना कर्मियों को कल शाम तिरूवनंतपुरम की केन्द्रीय जेल भेज दिया गया। उनकी न्यायिक हिरासत १९ मार्च तक बढ़ा दी गई है। इस बीच सिंगापुर ने उस भारतीय जहाज को रवाना कर दिया है, जिस पर पिछले हफ्ते एक मछुआरे को मारने का संदेह था। आज चेन्नई में तटरक्षक तथा अन्य अधिकारी इसकी जांच करेंगे। तेजी से बढ़ रही ऐसी घटनाओं को देखते हुए राज्य सरकार ने केरल के तटीय पुलिस स्टेशनों में सेवानिवृत्त नौसेना और तटरक्षक कर्मचारियों को दोबारा नियुक्त करने का निर्णय लिया है। तिरूवनंतपुरम से आर. के. पिल्लै की रिपोर्ट के साथ दिल्ली से प्रियंका अरोड़ा, आकाशवाणी समाचार।
-
    यूरोप के एक युद्धपोत एफ जी एस बर्लिन ने अदन की खाड़ी में समुद्री डाकुओं के चंगुल से २५ भारतीय पोतकर्मियों और उनके जहाज को छुड़ा लिया है। यूरोप के इस युद्धपोत ने २८ फरवरी को भारतीय ध्वज के साथ यात्रा कर रहे व्यापारिक समुद्री जहाज से मदद की पुकार मिलने के बाद हैलीकॉप्टर भेजकर जहाज और उसके कर्मचारियों को रिहा करवाया। जहाज कर्मियों के हौसले और संयम से न केवल बंधक बनाये गए लोगों की जान बची, बल्कि जहाजकर्मी समुद्री डाकुओं की लम्बी कैद से भी बच गये।
-
    सीरिया, संयुक्त राष्ट्र के विशेष दूत कोफी अन्नन को दस मार्च को दमिश्क में आने देने पर सहमत हो गया है। श्री अन्नन कल से पश्चिम एशिया यात्रा पर जा रहे हैं और वे दस मार्च को दमिश्क पहुंचेंगे। संयुक्त राष्ट्र के एक बयान में कहा गया है कि श्री अन्नन के दौरे का उद्देश्य हिंसा और मानवाधिकारों के उल्लंघन को खत्म करना तथा सीरिया संकट को शांतिपूर्ण तरीके से हल करना है ।
    इस बीच, सीरिया में ंिहंसा का दौर जारी है। विपक्षी स्थानीय समन्वय समितियों ने बताया है कि सीरिया में कल हिंसक घटनाओं में १९ लोग मारे गए।
    इस बीच, अमरीकी पत्रकार मैरी कोल्विन के शव को आज सुबह न्यूयॉर्क भेजा जाएगा। श्री कोल्विन संडे टाइम्स के लिए काम करते थे और बाबा अम्र में २२ फरवरी को रॉकेट हमले में मारे गए थे। फ्रांस के फोटोग्राफर रेमी ऑचलिक की भी इस हमले में मृत्यु हो गई थी।
-
    भारतीय मानक ब्यूरो ने सोने और चांदी के जेवरों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए हॉलमार्किंग अनिवार्य बनाने का प्रस्ताव किया है। सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार एजेंसी ने इस साल जनवरी तक सोने के आभूषणों के लिए नौ हजार एक सौ ५६ और चांदी के जेवरों के लिए पांच सौ ३७ लाइसेंस जारी किए हैं। ब्यूरो ने हॉलमार्किंग केंद्रों से लाइसेंस जारी करने की योजना शुरू की है, ताकि छोटे आभूषण निर्माता भी अपने जेवरों की हॉलमार्किंग करवा सकें।
-
    तीन देशों की एकदिवसीय मैचों की क्रिकेट श्रृंखला के बेस्ट ऑफ थ्री फाइनल्स के दूसरे मैच में आज एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच मुकाबला होगा। रविवार को पहले फाइनल में एक रोमांचक मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को १५ रन से हरा कर कॉमनवेल्थ बैंक ट्रॉफी जीतने की तरफ अपना क़दम बढ़ा दिया है। तीन मैचों के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया एक-शून्य से आगे है।
    इस मैच का आंखों देखा हाल आकाशवाणी के राजधानी और एफ एम गोल्ड चैनल पर सवेरे साढ़े आठ बजे से सुना जा सकता है और यह अतिरिक्त मीटरों पर भी उपलब्ध रहेगा।
-
  
समाचार पत्रों से

    पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों की मतगणना आज लगभग सभी अखबारों की पहली प्राथमिकता है। राष्ट्रीय सहारा की सुर्खी है-इंतजार खत्म, नतीजे आज। बकौल हिंदुस्तान और देशबंधु-कौन करेगा राज, फैसला आज। नवभारत टाइम्स का कहना है-दांव पर लगा दिग्गजों का दम, जबकि द इकनॉमिक टाइम्स का आर्थकि नजरिया है-एक्जिट पोल की आहट से दलाल स्ट्रीट का बंपर स्ट्रोक।
    प्रधानमंत्री का एफ्रो-एशियाई ग्रामीण विकास संगठन के स्वर्ण जयंती समारोह में वैज्ञानिकों से जलवायु संकट पर मिलकर  काम करने की अपील जनसत्ता की बडी खबर है।
    रक्षा मंत्रालय का सख्त कदम उठाते हुए शस्त्र कारखाना घोटाले के सिलसिले में इस्राइल, जर्मनी, रूस और सिंगापुर  की चार कंपनियों सहित छह रक्षा कंपनियों को काली सूची में डालने और दस साल तक उनसे व्यापार पर रोक दैनिक भास्कर और हरिभूमि के पहले पन्ने पर है।
    रूस में प्रधानमंत्री ब्लादिमीर पुतिन के तीसरी बार राष्ट्रपति बनने का रास्ता साफ होने पर जनसत्ता की टिप्पणी है-रूसी लोग परंपरागत रूप से मजबूत नेता को तरजीह देते रहे हैं और पुतिन की छवि इससे मेल खाती है।
    द इकनॉमिक टाइम्स की खबर है-आईआईटी और आईआईएम में महिलाओं का दम, पर सप्लाई कम। इन संस्थानों मे ंछात्राओं की संख्या में जबर्दस्त इजाफा, लेकिन अब भी उद्योग जगत की मांग के मुकाबले लड़कियों का अनुपात कम।   
    बिजनेस भास्कर में है-कॉरपोरेट इंडिया में बढ़ रहा वूमन पॉवर का दबदबा, हस्ती बनती महिलाएं।   
    होली की रंग-बिरंगी दस्तक भी कई अखबारों में है।
0815 HRS
06th March, 2012

THE HEADLINES
  • Counting of votes for Assembly elections in Uttar Pradesh, Uttarkhand, Punjab, Goa and Manipur begins.
  • National Commission for Protection of Child Rights releases guidelines to eliminate physical punishment in schools. 
  • Empowered Group of Ministers decides to allocate 700 megahertz spectrum for offering 4G telecom services.
  • CNG prices raised by 1 rupee 70 paise in Delhi and 1 rupee 90 paise in the National Capital Region.
  • Australia to take on Sri Lanka in the second final of ODI tri-series at Adelaide today.
[]<><><[]
Counting of votes is progressing smoothly for the recently concluded Assembly elections in five states. Counting started at 8 AM for Uttar Pradesh, Uttarakhand, Punjab, Manipur and Goa Assembly elections amidst tight security. Except for Manipur, all four states that went to polls witnessed a record voter turnout this time. The results are expected by this afternoon. 
We now, go over live to our correspondent Rajesh Bali, who is at the Punjab Election Commission Office in
Chandigarh.
In Uttar Pradesh, counting of votes has begun for all 403 assembly constituencies amidst tight security. Election Commission has made arrangments to upload results on website with the help of National Informatics Centre.  The commission is hopeful that most of the results will be declared by this afternoon. Our Lucknow correspondent has filed this report:
"There are 75 counting centres in 72 districts. While in each district counting is taking place at one centre, except for Kushinagar, Azamgarh and Chhatrapati Sahuji Maharaj Nagar where it is being held at two different places. Counting of votes of the constituencies from newly set up districts of Panchsheel Nagar, Prabuddha Nagar and Bheem Nagar is being taking place at the old district headquarters from which they were carved out. First the counting of postal ballots is being taken up and then the vote tabulation of Electronic Voting Machines (EVMs) would be held. The first result is expected from new Aryangar seat in Kanpur which has the lowest number of 240 polling booths. The whole counting process is being video graphed. Sunil Shukla, AIR NEWS Lucknow. "
Braving chilly weather in Uttarakhand, counting began at 16 counting centres amidst tight security. 37 observers have been deployed to ensure that the counting is carried out in a transparent manner. Fate of 788 candidates will be decided today.
In Manipur, counting is progressing smoothly at 11 centres. Probibitory orders under section 144 CrPC have been imposed at and around all counting centres. Fate of 279 candidates incliding 14 women is likely to be known by this afternoon.            
In Goa, counting has begun at both the centres in Panaji and Margaon.  It is being carried out in presence of the representatives of candidates and micro-observers. The Election Commission has made arrangements for videography of counting process. More from our correspondent:
The goan people are  eagerly waiting for the results after recording the highest ever voter tounout in the state Assembly Election last Saturday as a counting of votes takes place this morning. The Election Commission has made elaborate arrangements for the counting alongwith Vidrography. The main contest in the Assembly Elections is between the rulling Congress Nationalist Congress Party allaince in the Bhartiya Janta Party Maharatravadi Gomantak Party combined. There are 215 candidates in fray for total 40 seats engaged mostly in the multi- corner contest . With Sunil Dabir this is Balaji Prabhugaonkar reporting Panaji.

The News Services Division of All India Radio will broadcast a special live bilingual programme "Assembly Elections 2012"  in Hindi and English today from
8.30 AM to 2 PM. Experts and commentators in Delhi studios will discuss trends and results with correspondents and experts in Lucknow, Gorakhpur, Allahabad, Dehradun, Chandigarh, Imphal and Panaji. This  can be heard on the Indraprastha and on the FM Rainbow Channels.
A special live Radio Bridge programme will also be broadcast from 9.30 PM to 10.30 PM on the verdict of Assembly Elections 2012.
[]<><><[]
The National Commission for Protection of Child Rights,  NCPCR unveiled guidelines to eliminate physical punishment and to discipline schools.  The NCPCR survey revealed that the use of physical punishments is rampant in Indian schools and cane beating by teachers a common practice. Even children in the age group of 3 to five years are not spared.
Releasing the guidelines in New Delhi yesterday, Minister of State for Women and Child Development Krishna Tirath said    these guidelines will serve as an important tool for sensitisation and creating awareness on the subject amongst various stakeholders.
Children are the future of our country and they must be aware of their constitutional right. I have written letter to all the CMs and heads of the Union Territories. And I hope this time if will be formulated.
The NCPCR brought out the Guidelines after a detailed study which was conducted in 2009-10 involving 6,632 children across seven states revealed a sorry picture.   
The guidelines also suggest the formation of Corporal Punishment Monitoring Cells, CPMCs by schools. The CPMCs  will not only hear grievances related to corporal punishment, child sexual abuse and mental harassment but also forward recommendations to district level authorities within 48 hours of the occurrence.
[]<><><[]
An Empowered Group of Ministers, EGoM has decided to allocate 700 megahertz spectrum for offering fourth-generation or 4G telecom services. Telecom Minister Kapil Sibal told reporters in New Delhi yesterday that this particular band is considered to be very efficient and could fetch the government revenues more than it got through the auctioning of 3G spectrum last year. He said, the issues relating to 700 megahertz have been resolved.
Telecom Department officials say, spectrum in the 700 Mhz band require probably half the investment to roll out services compared to what is required for rolling out services in wireless broadband spectrum auctioned in 2010. The Information & Broadcasting Ministry had earlier placed its claim in this spectrum band saying that Doordarshan has 40 megahertz frequency assignment for mobile video link and 8 Mhz for digital transmission in the four metros.
[]<><><[]
Indraprastha Gas Limited -IGL has  increased the price of Compressed Natural Gas , CNG by one rupee and 70 paise in the national capital, While the hike in the National Capital Region as in  Noida, Greater Noida and Ghaziabad will be one rupee 90 paise. The new rates came in to effect midnight last night. For Delhi the new consumer price will be 35.45 rupees per kg and in the NCR region it will cost  39.80 per kg to consumers.
[]<><><[]
The Kerala government has decided to step up alround security off the state coast keeping in view  frequent incidents of merchant vessels hitting fishing boats causing death of hapless fishermen. After a high level  security review with Indian Navy, Coast Guard, Director General of shipping and other stake holders in Thiruvananthapuram,  Chief Minister Oommen Chandy said  that apart from starting ten coastal police stations,  satellite based communication equipment will be provided to fishermen with Central assistance. More from our correspondent
 
"The two Italian marines accused of murdering Indian fishermen have been put behind the bars at the Central prison in Thiruvananthapuram  yesterday evening as their judicial custody has been extended up to 19th of this month. At the same time, Singapore flagged Indian ship suspected of causing death of  fishermen last week will be inspected by Coast Guard and other officials in Chennai today. Alarmed by frequent incidents of ships causing deaths of fishermen,  the state government has decided to reemploy retired navy and coast guard personnel in coastal police stations of Kerala. Ram Krishna Pillai AIR News T'Puram."
[]<><><[]
Early trends in Uttar Pradesh show that Samajwadi Party is leading in two constituencies BJP in one and others in one seat.
[]<><><[]
In Iran, the final outcome of parliamentary elections will take some more time. Iranian Interior Minister Mostafa Mohammad Najar said out of 290 seats, 225 have been filled and the remaining 65 seats, including 25 in the capital Tehran, will be decided in a run-off vote which is likely to take place on the 21st of April. The results declared so far indicate that Iran’s new parliament will be largely dominated by conservative supporters of supreme leader Ayatollah Ali Khamenei. Half of its current members will be replaced by newcomers, many of whom ran on independent ticket. The reformists, who had boycotted the elections, lost most of their seats, and could retain only 19 out of their 60 in the outgoing parliament.
[]<><><[]
US President Barack Obama held talks with the visiting Israeli Prime Minister Benjamin Netanyahu in Washington yesterday. He said, the United States will back Israel on security issues. The two leaders have already stated that focus will be on Iran's attempts to obtain nuclear weapons. In brief public comments before the meeting, the leaders vowed to stand together on Iran. The bilateral talks come amid growing speculation that Israel could launch a military strike to end Iran's nuclear programme. Obama emphasized that it was in US interests as well as Israeli interests to prevent Iran from acquiring nuclear weapons.
[]<><><[]
In the Tri-series cricket at Adelaide, Australia won the toss and elected to bat. The hosts took a giant step towards winning Commonwealth Bank trophy when they defeated Sri Lanka by 15 runs in the high-scoring and thrilling first final of the tri-series at Brisbane on Sunday.
Even though, Australians  are 1-0 up in the three-game final, home team will require  a more disciplined performance from its bowlers who cut a sorry figure on Sunday against the Sri Lankan lower-middle order and tail-enders.
All India Radio will broadcast a running commentary on the match from
8.30 AM onwards. This can be heard on the Rajdhani, FM Gold and on additional frequencies.
[]<><><[]

TODAY'S NEWSPAPERS 
Possible alignments and scenarios in the five states that went to the polls recently, are discussed in newspaper. The Times of India writes, "rarely have assembly elections generated the kind of 'edge-of-the-seat' excitement as these polls have". From the corridors of the power to stock market in Mumbai, everyone is anxiously waiting for Tuesday's verdict.
The four NGOs being probed for links with protests against the Kudankulam Nuclear Plant, received no less than 36.3 crore rupees as foreign donations, from 2006 to 2011, reports Hindustan Times.
More trouble for Yeddyurappa- writes The Statesman as the Lokayukta Court yesterday issued non-bailable warrants against him and his family members, in connection with two defence denotification cases.
The Pioneer reports that yesterday's 4.9 rangeearthquake (that was felt in Delhi and NCR areas) has rung new alarm bells for high rise buildings in the region.
These mild shocks weaken the foundations of concrete structures, and it is time they are made shock resistant.
The Asian Age writes that a Delhi Court has ordered the trial of former Samata Party President Jaya Jaitly and two others for allegedly, taking bribes to influence a 'fictitious' defence deal in the year 2000.
And Finally, Hindustan Times writes of an ex-scavenger who is to address a global meet in France. Usha Chaumar, who was seven when she joined her family work of collecting night soil and carrying it on her head, was assisted by an official of Sulabh International. Today she is President of Sulabh International and will speak in Marseille in France on 'manual scavenging and the role of women in sanitation'. 
०६.०३.२०१२
१४३०
मुख्य समाचार :
  • उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनावों में समाजवादी पार्टी सबसे आगे।
  • मणिपुर में कांग्रेस को बढ़त।
  • पंजाब में शिरोमणि अकाली दल गठबंधन और गोवा में भारतीय जनता पार्टी सरकार बनाने की ओर।
  • उत्तराखंड में कांग्रेस और भाजपा के बीच कांटे का मुकाबला।
  • सेंसेक्स में उतार-चढ़ाव के बाद गिरावट। पिछले छह सप्ताह में रूपया सबसे कमजोर। एक डॉलर की कीमत ५० रूपये।
  • यमन में जारी झड़पों में अलकायदा के कुछ आतंकवादियों सहित १४० लोगों की मौत।
  • तीन देशों की एक दिवसीय क्रिकेट मैचों की श्रृंखला के दूसरे फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका के सामने २७२ रन का लक्ष्य रखा।

उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनावों में समाजवादी पार्टी सबसे आगे चल रही है। मणिपुर विधानसभा चुनाव में कांग्रेस बढ़त बनाए हुए है। पंजाब में शिरोमणि अकाली दल-भाजपा गठबंधन बढ़त बनाए हुए है। उत्तराखंड में कांग्रेस और भाजपा के बीच कांटे का मुकाबला है।  गोवा में भारतीय जनता पार्टी आगे चल रही है।जीतने वाले प्रमुख उम्मीदवारों में पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के नेता कैप्टन अमरिंदर सिंह और मणिपुर के मुख्यमंत्री ओकराम इबोबी सिंह शामिल हैं। पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल बढ़त बनाए हुए हैं।हारने वाले प्रमुख उम्मीदवारों में शामिल हैं - उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री प्रकाश पंत, मणिपुर में विपक्ष के नेता और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार राधाबिनोद कोईजम।
---
उत्तरप्रदेश में समाजवादी पार्टी सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभर रही है। सभी चार सौ तीन सीटों के रुझान मिल गए हैं। समाजवादी पार्टी एक सौ नब्बे सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। बहुजन समाज पार्टी - ८९, भाजपा-५३ और कांग्रेस-राष्ट्रीय लोकदल गठबंधन-५१ सीटों पर आगे हैं। अन्य बीस सीटों पर आगे चल रहे हैं। अब तक घोषित सात नतीजों में से छह समाजवादी पार्टी और एक राष्ट्रीय लोकदल के पक्ष में गया है। ओरैया सीट पर समाजवादी पार्टी के मदन सिंह विजयी रहे हैं। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी बहुजन समाज पार्टी के कुलदीप को हराया। महमुदाबाद सीट से समाजवादी पार्टी के नरेंद्र वार्मा ने जीत हासिल की है। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी बहुजन समाज पार्टी के अहमद अंसारी को हराया है। छाता निर्वाचन क्षेत्र में राष्ट्रीय लोकदल के उम्मीदवार तेज+पाल सिंह ने अपने निकट प्रतिद्वंद्वी बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार लक्ष्मीनारायण को दस हजार वोटों से हरा दिया है। बेलारी में समाजवादी पार्टी के हाजी मोहम्मद इरफान निर्वाचित घोषित किए गए हैं। इसी पार्टी के रामपाल यादव ने बिस्वान सीट जीत ली है। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी बहुजन समाज पार्टी के निर्मल वर्मा को हराया है।
यशवन्तनगर निर्वाचन क्षेत्र में समाजवादी पार्टी के शिवपाल सिंह यादव आगे हैं। केबिनेट मंत्री नकुल दुबे, बक्षी का तालाब सीट पर पीछे चल रहे हैं। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सूर्य प्रताप शाही पथरदेवा सीट पर पीछे हैं। अमेठी की पांच सीटों में से दो पर और रायबरेली की सभी पांच सीटों पर कांग्रेस उम्मीदवार पीछे चल रहे हैं। कांग्रेस उम्मीदवार अमिता सिंह अमेठी में आगे चल रही हैं। राष्ट्रीय लोकदल अध्यक्ष अजित सिंह के पु+त्र जयन्त चौधरी मंट सीट पर पीछे चल रहे हैं। समाजवादी पार्टी, इटावा की सभी तीन सीटों पर बढत बनाए हुए है।
उत्तरप्रदेश में अब तक सात परिणामों में से छह पर समाजवादी पार्टी को जीत मिली है। एक सीट राष्ट्रीय लोकदल के खाते में गई है।
समाजवादी पार्टी ने इटावा सीट बरकरार रखी है, जबकि ओरैया, महमूदाबाद और बिसवान सीट बहुजन समाज पार्टी से छीन ली है। उसने कांग्रेस से सेवाता सीट भी जीत ली है।

---
भारतीय जनता पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राजनाथ ंिसह ने उत्तर प्रदेश में नई सरकार के गठन में किसी भी पार्टी के साथ सहयोग करने की संभावना से इंकार किया है। भाजपा प्रवक्ता प्रकाश जावड़ेकर ने कहा है कि वे पांच राज्यों में पार्टी के प्रदर्शन से काफी उत्साहित है।

हमने पूरी ताकत पांचों राज्यों में लगाई और पांच में से तीन राज्यों में हमने शानदार सफलता हासिल की है। हमें इन नतीजों पर खुशी है, लेकिन हमें जरूर दुख है  कि उत्तरप्रदेश में हमें उतनी ही सीट मिली, जितनी पिछली बार थी और इससे हम ज्यादा प्रसन्न नहीं है, लेकिन कोई भी चुनाव होता है, तो सौ फीसदी में ही रिजल्ट नही आता। 

इस बीच समाजवादी पार्टी ने कल अपनी संसदीय बोर्ड की बैठक बुलाई है जिसमें मुख्यमंत्री के पद के लिए पार्टी के उम्मीदवार के बारे में फैसला किया जाएगा। पार्टी प्रवक्ता रामगोपाल यादव ने विश्वास व्यक्त किया कि उनकी पार्टी को राज्य में पूर्ण बहुमत मिल जाएगा। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी केन्द्र में यूपीए सरकार को अपना समर्थन जारी रखेगी।पार्टी नेता अखिलेश यादव उत्तरप्रदेश के परिणामों से काफी खुश है।

हर जात-धर्म से ऊपर उठकर लोगों ने मतदान किया है, तो ये एक अच्छा परिणाम है। खुशी की बात है कि उत्तरप्रदेश की जनता ने ये पूरे देश को बताया है कि जात-धर्म से ऊपर उठकर के भी मतदान किया जाता है और समाजवादी पार्टी पर भरोसा किया, इसके लिए मैं बहुत धन्यवाद दूंगा। इस समय तो मैं केवल अपनी पार्टी के कार्यकर्त्ताओं, नेताओं को धन्यवाद दूंगा।

उधर, उत्तरप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती रीता बहुगुणा ने कहा है कि प्रदेश संगठन में कहीं कमी रह गई, जिसकी वजह से ऐसे परिणाम आए हैं।

राहुल जी ने और अन्य स्टॉर प्रचारकों ने अपने काम बहुत अच्छा किया, लेकिन  फिर हम क्यों हारे। इसका मतलब है कि संगठन में कमी थी, उम्मीदवारों में कमी थी। उत्तरप्रदेश में सामुहिक और जो हमारा प्रयास था, उसमें कमी थी या तो जातीय और साम्प्रदायिक राजनीति को हम भेद नहीं सके। कहीं तो कुछ दिक्कत है और इसका हमें मूल्यांकन करना होगा। हम राज्य नेतृत्व को जिम्मेदार नहीं ठहरा सकते। इसके लिए पूरी तरह प्रदेश नेतृत्व को ही जिम्मेदारी उठानी पड़ेगी।
---
मणिपुर विधानसभा चुनाव के अब तक प्राप्त २२ परिणामों में से १४ कांग्रेस के पक्ष में गए हैं। तृणमूल कांग्रेस ने चार सीटें जीती है। नगा पीपुल्स फ्रंट को दो और मणिपुर स्टेट कांग्रेस पार्टी तथा लोक जनशक्ति पार्टी को एक-एक सीट मिली है।
हमारे संवाददाता ने बताया है कि अब तक मिले परिणामों और रूझानों के अनुसार सत्तारूढ़ कांग्रेस सबसे आगे है।

कांग्रेस नेता और मुख्यमंत्री ओकरम सिंह इबोबी सिंह ने अपने निर्वाचन क्षेत्र थाओबाल में भाजपा उम्मीदवार  ओ.इन्दिरा देवी हरा दिया है। वहीं मुख्यमंत्री की पत्नी लंथोनी देवी ने भी खांगापोम विधानसभा सीट से जीत हासिल की है। कांग्रेस नेता और विधानसभा के उपाध्यक्ष टी.लोकेश्वर ने खुंद्राकपाम सीट से जीत हासिल की है। कांग्रेस के देवेन्द्रो ने सेकमई सीट पर जीत हासिल की है। वहीं नम्बोल विधानसभा क्षेत्र पर कांग्रेस के एन. लोकेन सिंह ने अपना कब्जा बरकरार रखा है। मोईरांग विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के एम.पृथ्वीराज जीते है। १४ महिला उम्मीदवारों में से तीन ने चुनाव जीत लिया है। राज्य में पहली बार किस्मत अजमा रही तृणमूल कांग्रेस ने भी जीत के साथ खाता खोला है। तृणमूल कांग्रेस के हिस्से में ओईनाम, कोन्थाउजम, थोन्गजु, थंगमेइबंद सीटें आई है। मणिपुर चुनावों में पहली बार हिस्सा लेने वाले एक नये अन्य दल नगा पीपुल्स फ्रंट के हिस्से में भी कुछ सीटे आई हैं। मणिपुर के चुनावी मैदान में हारने वालों में कुछ बड़े नाम भी शामिल हैं। पूर्व मुख्यमंत्री एनसीपी और सदन में विपक्ष के नेता राधाबिनोद कोईजाम चुनाव हार गये है। एनसीपी के वरिष्ठ नेता ओ.ज्वॉय भी चुनाव हार गए है। आकाशवाणी समाचार के लिए इम्फाल से इबोमचा शर्मा के साथ राजीव रूस्तगी। 
----

पंजाब विधानसभा की एक सौ सत्रह सीटों में ३३ के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं। शिरोमणि अकाली दल ने उन्नीस सीटें जीत ली हैं। कांग्रेस ने तेरह और भारतीय जनता पार्टी ने पांच सीटें जीती हैं। शिरोमणि अकाली दल-३५ और कांग्रेस-४० सीटों पर आगे है। भारतीय जनता पार्टी-सात और अन्य तीन पर आगे चल रहे हैं। पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के नेता कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पटियाला-शहरी सीट जीत ली है। कांग्रेस के ही जीत मोहिंदर सिद्धू ने तलवंडी साबो सीट और हरदयाल सिंह ने राजपुरा सीट जीत ली है। बालाचोर निर्वाचन क्षेत्र में सत्ताधारी शिरोमणि अकाली दल के नंदलाल ने बहुजन समाज पार्टी के शिवराम सिंह को चौदह हजार आठ सौ सत्तावन वोटों से हरा दिया है। घनौर सीट शिरोमणि अकाली दल की मनप्रीत कौर मुखवेलपुर ने जीती है। तरनतारन सीट पर इसी पार्टी के हरमीत सिंह संधु विजयी रहे हैं। पीपुल्स पार्टी ऑफ पंजाब के अध्यक्ष मनप्रीत सिंह बादल, दोनों निर्वाचन क्षेत्रों से हार गए हैं। उप मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल जलालाबाद निर्वाचन क्षेत्र में आगे चल रहे हैं।

-----
गोआ में अब तक घोषित तेरह परिणामों में सात भाजपा के पक्ष में गए हैं। हमारे संवाददाता ने बताया है कि कांग्रेस को तीन और गोवा विकास पार्टी, महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी तथा अन्य को एक-एक सीट मिली है।

गोवा राज्य विधानसभा चुनाव के परिणाम बहुत धीमी गति से आ रहे है तथा अब तक घोषित परिणामों में  भारतीय जनता पार्टी सबसे बड़े दल के रूप में उभर रही है। सत्तारूढ़ कांग्रेस तथा राष्ट्रवादी कांग्रेस के गठबंधन को भाजपा मगोपा यूती के साथ स्पर्धा के लिए काफी जूझना पड़ रहा है। किन्तु उन्हें अपनी स्थिति में सुधार करने की आशा भी है। अब तक के प्रमुख परिणामों में राज्य विधानसभा के अध्यक्ष प्रताप सिंह राणे तथा उपाध्यक्ष श्री मावेन गोदिनो  ने अपनी-अपनी सीट फिर से जीत ली है, जबकि प्रदेश कांग्रेस प्रमुख सुभाष शिरोड़कर को अपनी सीट गवानी पड़ी है। लगभग आधी सीटों का फैसला अभी होना है तथा सभी परिणाम आने पर ही जनादेश स्पष्ट होने की  अपेक्षा है। आकाशवाणी समाचार के लिए पणजी से मैं सुनील डबीर।


---
उत्तराखण्ड में भारतीय जनता पार्टी ने सत्रह सीटें जीत ली हैं और पंद्रह पर आगे है। कांग्रेस ने चौदह सीटें जीत ली हैं और सत्रह पर बढ़त बनाए हुए है। बहुजन समाज पार्टी को दो सीटें मिली हैं और एक पर आगे है। अन्य ने एक सीट पर जीत हासिल की है और पांच पर आगे चल रहे हैं। कैबिनेट मंत्री प्रकाश पंत पिथौरागढ़ निर्वाचन क्षेत्र से हार गए हैं। उद्यमसिंह नगर जिले में भाजपा के प्रेमसिंह राणा ने नानकमट्टा आरक्षित सीट लगभग छह हजार वोटों से जीत ली है। सितारगंज सीट पर भाजपा के किरणचंद मंडल ने बहुजन समाज पार्टी के नारायण पाल को हरा दिया है।

----
एशियाई बाजारों में कमजोर रूख तथा विधानसभा चुनावों के नतीजों के बीच संस्थागत निवेशकों की बिकवाली से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज १७४ अंक की गिरावट के साथ खुला। सेन्सेक्स में उतार-चढ़ाव के बीच अब से कुछ देर पहले सूचकांक .१७४ अंक की गिरावट के साथ १७ .हजार २१५ पर था।नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निटी ४१ अंक की गिरावट के साथ ५ .हजार २३९ पर था।     विदेशी बाजारों में कमजोरी के बावजूद निर्यातकों के बीच डॉलर की जबर्दस्त मांग को देखते हुए आज एक डॉलर का मूल्य लगभग छह सप्ताह बाद पचास रुपये हो गया।
  ----
यमन के दक्षिणी-पूर्वी इलाके में जारी संघर्ष में पिछले ४८ घंटों के दौरान १४० लोग मारे गये हैं, जिनमें १०७ सैनिक और ३३ अलकायदा आतंकी हैं। इस इलाके को  अलकायदा का गढ़ माना जाता है। सैनिक प्रवक्ता ने बताया है कि अलकायदा आतंकवादियों ने १०७ जवानों की हत्या कर हथियार और गोलाबारूद पर कब्जा कर लिया। अबियान प्रांत में रविवार के संघर्ष में ३२ से अधिक आतंकवादी मारे गये। दोनों पक्षों के कई लोग घायल भी हुए हैं।
    -----
बंगलादेश की राजधानी ढाका में आज सुबह सऊदी अरब के दूतावास में एक वरिष्ठ अधिकारी की हत्या कर दी गई। पुलिस अधिकारियों ने बताया है कि दूतावास में नागरिक मामलों की इकाई के प्रमुख खलक अल अली दूतावास के बगल की सड़क पर गिरे पाये गये। उनके शरीर में गोलियों के निशान थे। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां बाद में उनकी मृत्यु हो गई। हत्या के कारणों का पता नहीं चला है।
----
पाकिस्तान में बलूचिस्तान के डेरा बुगती इलाके में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में कम से कम सात आतंकवादी मारे गए और नौ घायल हो गए हैं। सरकारी सूत्रों का कहना है कि सुई इलाके में अज्ञात बंदूकधारियों ने सुरक्षाकर्मियों के काफिले पर घात लगाकर हमला किया। एक घंटे की गोलीबारी में सात हमलावर मारे गए।
----
मालदीव ने कहा है कि भारत को अपना गहरा मित्र कहे जाने के बाद मालदीव में लोकतंत्र बनाये रखने की भारत की नैतिक जिम्मेदारी है। मालदीव के गृहमंत्री मोहम्मद जमील अहमद ने कहा कि उनके देश में यदि उदीयमान लोकतंत्र अपने वायदों पर खरा नहीं उतरता है तो यह भारत के लिए भी एक करारा धक्का होगा। उनकी यह टिप्पणी पत्रकारों द्वारा यह कहे जाने के बाद आई है कि राजनीतिक संकट के समाधान में भारत की भूमिका को कुछ पार्टियां उसके आंतरिक मामले में हस्तक्षेप के रूप में देख रही हैं। श्री जमील ने कहा कि वे और उनके सहयोगी दलों ने सुलह-सफाई और भविष्य की रूपरेखा तैयार करने के लिए सर्वदलीय वार्ता को बढ़ावा देने में भारत की भूमिका का स्वागत किया है।
----
तीन देशों की एक दिवसीय क्रिकेट मैचों की श्रृंखला के दूसरे फाइनल में आज एडलेड में श्रीलंका ने ताजा समाचार मिलने तक .२५ .ओवर में बिना कोई विकेट खोए १६७ .रन बना लिए हैं।इससे पहले, ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका के सामने जीत के लिए २७२ रन का लक्ष्य रखा। डेविड वॉर्नर और माइकल क्लार्क ने शतक जमाए। पहले फाइनल में भी शतक जमाने वाले वॉर्नर ने १४० गेंदों में अपना शतक पूरा किया, जबकि क्लार्क ने ९१ गेंदों में नाबाद ११७ रन बनाए। श्रीलंका की ओर से लसित मलिंगा ने तीन विकेट लिए।बेस्ट ऑफ थ्री में एक-शून्य से आगे होने के बावजूद ऑस्टे्रलिया के गेंदबाजों के सामने कड़ी चुनौती है, क्योंकि रविवार को श्रीलंका के बल्लेबाजों ने उनकी जमकर धुनाई की थी।
1400 HRS
6th March, 2012
THE HEADLINES:
  • Congress  leads in Manipur Assembly elections.
  • Samajwadi Party  ahead  in Uttar Pradesh.
  • SAD alliance in Punjab  and BJP in Goa set to retain power.
  • Neck to  neck fight in Uttarakhand between Congress and BJP.
  • In volatile afternoon trade,   Sensex  loses  85 points; Rupee touches 50 mark against the dollar after a gap of nearly six week.
  • In Yemen, 140 people including some Al-Qaida militants killed in ongoing clashes. 
  • Australia sets a target of 272 runs against Sri Lanka in the second final of the tri-nation ODI series at Adelaide.
<><><>
Congress has taken a lead in Manipur in the assembly elections. Samajwadi Party is well ahead in Uttar Pradesh. SAD- BJP alliance is leading in Punjab and BJP in Uttarakhand and Goa.  
The prominent winners include former Punjab Chief Minister and Congress candidate Captain Amrinder Singh and Manipur Chief Minister, Ibobi Singh. Chief Minister Prakash Singh Badal is leading.  Uttarakhand Cabinet Minister Prakash Pant and leader of the opposition and NCP candidate Radhabinod Koijam in Manipur are among the prominent losers.
Kalraj Mishra and Uma Bharti are leading in Uttar Pradesh, while Louis Khurshid, wife of Law Minister Salman Khurshid and State Congress Chief  Mrs.Rita Bahuguna Joshi are trailing. Trinamool Congress opens its account in Manipur. More from our correspondent:

" In Manipur, the trends and results so far have given a clear edge to the ruling Congress over its rivals. Congress leader and Chief Minister Okram Ibobi Singh has retained his Thoubal Assembly constituency by defeating his nearest rival O Indira Devi of BJP. Chief Minister’s wife, Landhoni Devi has also registered win from Khangabok assembly seat. Deputy Speaker of Manipur Assembly and Congress candidate, T Lokeshwar has registered a win from Khundrakpam Assembly constituency. K Devendro of Congress has bagged Sekmai Assembly seat. Congress candidate N Loken Singh has come out victorious from Nambol assembly seat while M Prithviraj of Congress has won the Moirang assembly constituency. The debutante, Trinamool Congress has also opened its account in the state assembly elections by winning a few seats. Victories for AITC candidates have come in Oinam, Konthoujam, Thongju, Andro and Thangmeiband assembly constituencies. Out of 14 women candidates in fray, three have won their respective seats. There have been a few major setbacks to the big names in the state. Ex-Chief Minister of Manipur and the leader of the opposition, Radhabinod Koijam of NCP has lost from Thangmeiband Assembly Constituency while MPP veteran leader Mr. O Joy has lost from Langthabal Assembly Constituency. Another debutante, Naga People’s Front has also made a winning start in these Assembly elections in Manipur. With Ibomcha Sharma, Raajeev Rustagi, AIR News, Imphal."
Out of 22 results declared so far in Manipur, 14 have gone in favour of Congress.  Trinamool Congress won -4,  NPF-2  MSCP-1 and LJP-1. Trends and results so far have given a clear edge to the ruling Congress over its rivals. Deputy Speaker of Manipur Assembly and Congress candidate, T Lokeshwar has won Khundrakpam Assembly constituency.
K Devendro of Congress has bagged Sekmai Assembly seat. From Nambol assembly seat, Congress candidate N Loken Singh has come out victorious while M Prithviraj of Congress has won the Moirang assembly constituency. Debutante Trinamool Congress candidates won Oinam, Konthoujam, Thongju and Thangmeiband constituencies. MPP veteran leader Mr. O Joy has lost from Langthabal Assembly Constituency. Another debutante, Naga People’s Front has also made a winning start in these Assembly elections in Manipur.

The major news however was from Uttar Pradesh where Samajwadi Party has taken a substantial lead and poised to emerge as the single largest party. Trends of all the 403 seats available show that Samajwadi Party is leading in 190 seats followed by BSP 89, BJP-53 and Congress- RLD alliance 51.
Others are leading in 20 constituencies.  Of the results available from Uttar Pradesh so far RLD candidate Tejpal Singh defeated his nearest  BSP rival  Laxminarayan by 10,000 votes from Chhata Assembly constituency.
In Belari Haji Mohammad Irfan of Samajwai Party has been declared elected from Bilari Assembly Constituency. Rampal Yadav of  the same party has won the Biswan Assembly seat. He defeated his nearest rival Nirmal Verma of  BSP. Shivpal Singh Yadav of Samajwadi Party is leading in Yashwantnagar. Cabinet Minister Nakul Dubey is trailing in Bakshi Ka Talab. BJP State President Surya Pratap Shahi is trailing in Pathardeva and Uttar Pradesh Congress Committee Chief Rita Bahuguna Joshi is trailing in Lucknow Cant.

Congress is trailing in two of the five seats in Amethi and all the five in Raebareli. Congress candidate Ameeta Singh was leading in Amethi Assembly constituency.
 
Jayant Chaudhary, son of RLD Chief Ajit Singh was trailing in Mant constituency.
 
Samajwadi Party is leading in all the three seats of Etawah.
Of the 33 results  declared for 117 member Punjab assembly so far, SAD has won 19, Congress -13 and BJP-5.  Shiromani Akali Dal is leading in 35 and Congress-24. BJP is leading in 7 and others in three. Nand Lal of SAD defeated Shiv Ram Singh of the BSP by a margin of 14,857 votes from Balachaur constituency.
Hardial Singh of Congress beat BJP's Raj Khurana by a margin of 31,510 votes from Rajpura. In Punjab, Congress leader and former Chief Minister Captain Amrinder Singh has won from Patiala(Urban) constituency while Jeet Mohinder Sidhu of Congress has won from Talwandi Sabo. Hardial Singh also of Congress beat BJP's Raj Khurana by a margin of 31,510 votes from Rajpura.
Ruling Shiromani Akali Dal, SAD's, Nand Lal defeated Shiv Ram Singh of the BSP by a margin of 14,857 votes from Balachaur constituency. Manpreet Kaur Mukhwellpur of SAD won from Ghanaur and Harmeet Singh Sandhu also of SAD won from Tarn Taran. PPP President Manpreet Singh Badal lost from Maur constituency.
Deputy Chief Minister Sukhbir Badal is leading from Jalalabad. PPP President Manpreet Singh Badal lost from both constituencies he was contesting.
For the latest  update in Punjab, we have our correspondent Rajesh Bali in Chandigarh.  Rajesh, the kind of trend which is emerging what you have to say about it?
In Uttarakhand, BJP has won seventeen seats and leading in 15. 
Congress has won 14 seats and leading in 17 seats.  BSP has won in two seats and leading in one and others have won in one seat leading in five.  Cabinet Minister Prakash Pant has lost the election from Pithoragarh constituency.
According to reports Mayukh Mehar of Congress has wrested the seat from BJP with a margin of about 7000 votes.In Udhamsingh Nagar district, BJP candidate Prem Singh Rana wins by a margin of about six thousand votes in Nankmatta, ST constituency. BJP candidate Kiran Chand Mandal defeated BSP's Narayan Pal of BSP in Sitarganj seat.
It is a neck to neck fight in Uttarakhand, what do you say, who will form the government?
In Goa,   out of 13 result declared so far, BJP has won  in 7 seats,  Congress 3, GVP 1, MGP-1 and independent 1.
In the Curchorem Assembly constituency Mr. Nilesh Kabral of BJP defeated his nearest rival Shyam Satardekar of Congress in straight contest  by a margin of 8792 votes.  Glen Ticlo of BJP defeated his nearest rival Dayanand Narvekar of Congress by a margin of 3476 votes in Aldona seat. In Shiroda seat Mahadev Naik of BJP retains his seat by defeating Goa Pradesh Congress President Subhash Ankush Shirodkar by a margin of 2262 votes.
In Calangute seat Michale Vincent Lobo of BJP defeated Mr. Agnelo Fernandes of Congress by a margin of 1869 votes. Anant Shet of BJP has won from Mayem seat by defeating his rival Mr. Pravin Zantye by a margin of 5719 votes. 
Cuncolim seat also gone in favour of the BJP . Its candidate Subhash Naik defeated his nearest rival Mr. Joaquim Alemao of Congress by a margin of 1523 votes. In the Cortalim seat, BJP candidate Mathany Saldhana defeated Nelly Rodrigues of Goa Vikas Party by a margin of 2547 votes.
In the Poriem constituency, Pratap Singh Rane of the Congress defeated Vishwajit Rane of BJP in a straight contest by a margin of 2547 votes. Congress candidate Mauvin Godinho has won Dabolim Assembly seat  defeating his nearest rival Premanand Manockar of MGP by a margin of 944  votes.
Chandrakant Kavalekar of Congress has won  Quepem seat  by defeating  his nearest rival Prakash S. Velip by a margin of 6373 votes. In the Nuvem seat Francisco alias Micky Pacheco of GVP defeated his nearest rival Aleixo Sequeira of Congress by a margin of 2397 votes.
In the Priol constituency, Pandurang Dhvalikar of MGP  has retained his seat by defeating his nearest rival Govind Gaude, an independent candidate by a margin of 2100 votes.  Vijay Sardesai an independent candidate declared elected by defeating his nearest rival Damodar Naik of BJP by a margin of 4000 votes in Fatorda seat. We have more from our correspondent;
"The State Assembly Election results in Goa are trickling in slowly and Bharatiya Janata Party is emerging as the single largest party in these elections. The ruling Congress and Nationalist Congress Party alliance is struggling to keep up the pace with the BJP and MGP combine and hoping to improve upon their performance as the counting process continues later in the afternoon. With the results of more than half of the seats are yet to be announced the peoples’ mandate is still not very clear. The process of counting of votes has been initiated in Panaji for twenty three constituencies belonging to the North Goa district while that of remaining constituencies in the South Goa district is being held in Margaon. Sunil Dabir reporting from Panaji.
<><><>"
 The Congress today accepted the verdict of the people in Uttar Pradesh and said it was against its expectation. Party spokesman Rashid Alvi said in New Delhi that his party will find out what went wrong.                      
Former BJP President Rajnath Singh has ruled out truck with any party in forming the government in Uttar Pradesh. He told PTI that there is no question to go with any party in the state to form an alliance.
Meanwhile Samajwadi Party will hold its parliamentary party meeting tomorrow to decide about its Chief Ministerial candidate. Party spokesman Ram Gopal Yadav said that his party is confident of getting absolute majority in the state. He said, Samajwadi Party will continue to support the UPA government at the centre.
<><><>
NEWS JUST IN
Uttar Pradesh Congress President Rita Bahuguna Joshi is leading.
<><><>
Out of the seven results declared in Uttar Pradesh so far, six have been won by Samajwadi Party. One seat has gone to RLD..
Samajwadi Party has retained the Itwa seat and wrested three seats of Auraiya, Mahmudabad and Biswan from the BSP. It has also wrested Sevata seat from the Congress.
<><><>
Manipur  - Total number of seats -60.  Results declared so far 31.  Congress won 21 and leading in 11. All India Trinamul Congress won 5 seats and leading in four. MSCP won two seats and leading in two. LJP won one seat.  NPP is leading in one.  Others are leading in four.  
In Uttar Pradesh total number of seats - 403.  Results declared so far - 7. Samajwadi party - six and leading in 189.  Rashtriya Lok Dal won in one seat. BSP is leading in 87, BJP -52, Congress - RJD alliance in 50.  Others are leading in 19 constituencies. 

In Uttarakhand, total number of seats - 70.  Results declared so far -  34.  BJP won 17 and leading in 15.  Congress won 14 and leading in 17.  BSP won 2 and leading in one. Others won one seat and leading in three.
In Punjab total number of seats - 117.  Results declared so far - 37.  SAD won 19 and leading in 35.  Congress won 13 and leading in 34. BJP won five seats and leading in seven. Others are leading in seven.

In Goa, total number of seats - 40. 
Results declared so far - 13.  BJP won in seven, Congress three, GVP -1, MGP-1 and independent -one.
<><><>
Union Law minister Salman Khursheed today said the Congress has  made some interesting gains in Uttar Pradesh. Speaking to reporters in New Delhi, Mr Khursheed said there are some disappointments also for the party.
<><><>
In Yemen, 140 persons including 107 soldiers and 33  Al-Qaida militants have been killed over the past 48 hours in the ongoing clashes in the South Eastern region of the country. The region has been a stronghold of Al-Qaida .Military Official said  over 107 soldiers were killed by the Al-Qaida militants after capturing heavy weapons from them. Over  32 militants  were killed in Sunday's fighting in Abyan province.
<><><>
The Sensex at the Bombay Stock Exchange stood 85 points, or 0.5 percent in negative territory, at 17,278 in very volatile afternoon trade, a short while ago, as investors tracked election results in five states. Earlier in the morning, the Sensex had lost 174 points, or 1 per cent, to 17,189 in opening trade. But it later rebounded, and had gained as much as 329 points at one stage, before gradually slipping into the red once again.
Mean while,Indian rupee touched 50-level after a gap of nearly six weeks against the American currency in the late morning trade on persistent dollar demand from importers despite weakness of dollar overseas.
<><><>
In the second final of the tri-nation ODI cricket series at Adelaide today, Sri Lanka were 114 for 0 in 17 overs when reports last came in. Earlier hosts Australia set a target of 272 runs for the visitors to chase.For Australia, David Warner and Michale clarke scored contrasting centuries. Warner whose maiden ODI ton lifted Aussies to 15-run win in 1st Tri-series final against Sri Lanka struck a second ton off 140 balls while Clarke remained not out through out his innings and made 117 off 91 balls.For  Sri lankan side Lasith Malinga took 3 wickets.

Even though,Australians  are 1-0 up in the three-game final, they will now require, a more disciplined performance from its bowlers, who cut a sorry figure on Sunday against the Sri Lankan lower-middle order and tail-enders.
<><><>
The Secretary General of football's world governing body, FIFA has apologised to Brazil for his comments on preparations for the 2014 World Cup. Jerome Valcke made the apology in a letter to Brazil's Sports Ministry.   Last week, Mr Valcke said that Brazil needed a kick up the backside as the country appeared more concerned with winning the World Cup than organising it.  Reacting sharply, Brazil said the comments were unacceptable and it will no longer deal with Mr Valcke.  Sports Minister Aldo Rebelo said Fifa should appoint someone else to work with Brazil on the competition.  Mr Rebelo has so far not responded to Mr Valcke's letter.
०६.०३.२०१२
२०४५
मुख्य समाचार : -
  • उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी को पूर्ण बहुमत। पार्टी संसदीय बोर्ड की बैठक कल।
  • मणिपुर में कांग्रेस और पंजाब में शिरोमणि अकाली दल - भाजपा गठबंधन फिर सत्तारूढ़।
  • गोवा में भाजपा ने कांग्रेस से सत्ता छीनी। मुख्यमंत्री दिगंबर कामत का इस्तीफा।
  • उत्तराखंड में कांग्रेस और भाजपा के बीच कांटे की टक्कर।
  • प्रमुख विजेताओं में प्रकाश सिंह बादल, इबोबी सिंह, रीता बहुगुणा जोशी और उमा भारती शामिल।
  • भुवन चंद्र खंडूरी और लुईस खुर्शीद पराजित।
  • महाराष्ट्र के एक पूर्व विधानपरिषद सदस्य तथा तीन अन्य आदर्श हाउसिंग सोसायटी मामले में गिरतार।
  • पाकिस्तान की न्यायपालिका का एक आयोग मुंबई हमले की जांच के सिलसिले में १४ मार्च को भारत आयेगा।
  • सेंसेक्स १९० अंक गिरकर १७ हजार १७३ पर बंद।
  • एडिलेड में तीन देशों की एकदिवसीय क्रिकेट श्रृंखला के दूसरे फाइनल  में श्रीलंका की आस्ट्रेलिया पर धमाकेदार जीत।
----
उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी ने ऐतिहासिक जीत दर्ज करते हुए पूर्ण बहुमत हासिल कर लिया है। चार सौ तीन सदस्यों वाली विधानसभा में पार्टी ने ताजा समाचार मिलने तक दो सौ बारह सीटें जीत ली हैं और वह बारह पर आगे चल रही है। मणिपुर में कांग्रेस ने शानदार जीत हासिल की है और उसे पूर्ण बहुमत मिल गया है। पंजाब में शिरोमणि अकाली दल-भाजपा गठबंधन को फिर सरकार बनाने का मौका मिला है। उत्तराखंड में कांग्रेस और भाजपा के बीच कांटे का मुकाबला चल रहा है। उधर, गोआ में भाजपा-महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी गठबंधन ने सत्ता हासिल कर ली है।
----
उत्तरप्रदेश में समाजवादी पार्टी और उसके नेता मुलायम सिंह यादव ने अपने विरोधियों को मात देते हुए राज्य के सभी निर्वाचन क्षेत्रों में जीत हासिल की है। शुरू से ही पार्टी ने बढ़त बनाए रखी और दो सौ दो का जादुई आंकड़ा पार कर पूर्ण बहुमत हासिल कर लिया।
अब तक घोषित परिणामों में से २१७ समाजवादी पार्टी के पक्ष में गए हैं और वह ७ सीटों पर आगे है जबकि सत्तारूढ़ बहुजन समाज पार्टी बहुत पीछे है। उसे अब तब ७४ सीटें मिली हैं और छह पर आगे चल रही है। भारतीय जनता पार्टी ने ४३ सीटें जीती हैं और ४ पर आगे है। कांग्रेस ने २६ सीटें जीत ली हैं और २ पर आगे है। कांग्रेस की सहयोगी राष्ट्रीय लोकदल को आठ सीटें मिली है और वह एक पर आगे है। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी एक सीट पर बढ़त बनाए हुए है। अन्य उम्मीदवारों को १२ सीटें मिली हैं और वे दो  पर आगे चल रहे हैं।
----
उत्तरप्रदेश में समाजवादी पार्टी और उसके नेता मुलायम सिंह यादव ने अपने विरोधियों को मात देते हुए राज्य के सभी मंडलों में जीत हासिल की है। शुरू से ही पार्टी ने बढ़त बनाए रखी और दो सौ दो का जादुई आंकड़ा पार कर पूर्ण बहुमत हासिल कर लिया।
अब तक घोषित ३७४ परिणामों में से २१२ पार्टी के पक्ष में गए हैं और वह १२ सीटों पर आगे है। उसके मुकाबले सत्तारूढ़ बहुजन समाज पार्टी बहुत पीछे है। उसे अब तब ७३ सीटें मिली हैं और वह सात पर आगे चल रही है। भारतीय जनता पार्टी ने ४३ सीटें जीती हैं और ४ पर आगे है। कांग्रेस ने २५ सीटें जीत ली हैं और तीन पर आगे है। कांग्रेस की सहयोगी राष्ट्रीय लोकदल को आठ सीटें मिली है और वह एक पर आगे है। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी एक सीट पर बढ़त बनाए हुए है। अन्य उम्मीदवारों को १२ सीटें मिली हैं और वे दो  पर आगे चल रहे हैं।
विधानसभा में विपक्ष के नेता शिवपाल सिंह यादव जसवन्तनगर सीट से फिर जीत गए हैं। बसपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य भी विजयी रहे हैं। कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष रीता बहुगुणा जोशी लखनऊ कैंट सीट से जीत गई हैं। भाजपा नेता कलराज मिश्र, लखनऊ-ईस्ट सीट पर विजयी रहे हैं। भाजपा की उमा भारती, चरखारी सीट से जीत गई हैं। समाजवादी पार्टी के मोहम्मद आजम खान ने रामपुर सीट जीत ली है।
हारने वाले प्रमुख उम्मीदवारों में शामिल हैं- कांग्रेस की अमिता सिंह, केन्द्रीय कानून मंत्री सलमान खुर्शीद की पत्नी लुईस खुर्शीद, डी.पी यादव, मायावती सरकार में मंत्री नकुल दुबे, समाजवादी पार्टी के उपनेता अम्बिका चौधरी, भाजपा की राज्य इकाई के अध्यक्ष सूर्य प्रताप शाही और  विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष केसरी नाथ त्रिपाठी। हमारे संवाददाता ने बताया है कि समाजवादी पार्टी बिना किसी दूसरे पार्टी के समर्थन के सरकार बनायेगी।

चुनाव परिणामों और रिझानों के जो ताजा संकेत है। उसके अनुसार प्रदेश में अगली सरकार समाजवादी पार्टी की ही होगी। क्योंकि उनकी सदस्य संख्या १६वीं विधानसभा में स्पष्ट बहुमत पर पहुंच रही है। ... पार्टी समाजवादी पार्टी को समर्थन देने के लिए पहले ही घोषणा कर चुकी है। हालांकि समाजवादी पार्टी को सरकार के गठन के लिए किसी भी अन्य दल के सहयोग की जरूरत पड़ती नहीं दिख रही है। मुख्यमंत्री राज्यपाल से मिलकर कभी भी अपनी सरकार का इस्तीफा सौप सकती है। मायावती सरकार के कई वरिष्ठ नेता चुनाव हार चुके हैे। राजनैतिक विश्लेषकों को कांग्रेस के प्रभाव वाले रायबरेली, सुलतानपुर और छत्रपति साहू जी महाराज नगर के चुनाव परिणामों पर सर्वाधिक अश्चार्य हो रहा है। सुनील शुक्ल, आकाशवाणी, समाचार, लखनऊ।
पंजाब में शिरोमणि अकाली दल भाजपा गठबंधन को फिर से सत्ता में आने का मौका मिला है। शिरोमणि अकाली दल को ५६ और उसकी सहयोगी भाजपा को १२ सीटें मिली हैं। गठबंधन ने ११७ सीटों वाली विधानसभा में कुल अड़सठ सीटें जीतकर पूर्ण बहुमत हासिल कर लिया है। कांग्रेस को ४६ सीटें मिली हैं। तीन सीटें अन्य के खाते में गई हैं।
मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल और पूर्व मुख्यमंत्री कांग्रेस के कैप्टन अमरिंदर सिंह चुनाव जीत गए हैं। जीतने वाले अन्य प्रमुख उम्मीदवार हैं-   सुखबीर सिंह बादल, पूर्व मुख्यमंत्री राजिन्दर कौर भट्टल, शिरोमणि गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी की पूर्व प्रमुख बीबी जागीर कौर और भाजपा की नवजोत कौर सिद्धू। शिरोमणि अकाली दल के नेता सुखबीर सिंह ने घोषणा की है कि प्रकाश सिंह बादल फिर मुख्यमंत्री होंगे।    हमारे संवाददाता ने बताया है कि पंजाब में पहली बार चौंकाने वाले परिणाम  सामने आए हैं।

पंजाब विधानसभा के आज घोषित हुए परिणाम सभी चौका देने वाली है। पिछले ५० वर्ष में राज्य में यह भी पहली बार हो रहा है कि कोई पार्टी द्वारा सरकार बना रही है। क्योकि १९६६ के बाद २००७ के तक बाद हमेशा बदली हुई सरकार बनती  रही है। शिरोमणि अकाली दल ने .....अपनी पांच वर्ष की कार गुजारी बताया है।.....ने भारी जीत हासिल की है लेकिन इसके कई दिग्गज नेता एवं मंत्री चुनाव हार भी गए हैं। भाजपा शामिल हैं। जितेन्द्र सिंह रंधावा, आकाशवाणी समाचार, चंडीगढ़।
----
मणिपुर में कांग्रेस ने पूर्ण बहुमत हासिल कर लिया है। कांग्रेस ने साठ सदस्यों वाली विधानसभा में ४२ सीटें जीती हैं। तृणमूल कांग्रेस ने भी अपना खाता खोल लिया है और उसने सात सीटों पर जीत हासिल की है। नगा पीपुल्स फ्रंट ने चार सीटें जीती हैं।  राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी तथा लोक जनशक्ति पार्टी को  एक-एक  सीट तथा अन्य को पांच सीटें मिली हैं।
मुख्यमंत्री इबोबी सिंह, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गईखंगम, वाणिज्य और उद्योग मंत्री वाई.एराबोट सिंह चुनाव जीत गए हैं।

दो बार से मुख्यमंत्री इबोबी सिंह के नेतृत्व में सत्ताधारी कांग्रेस ने मणिपुर विधानसभा चुनावों में भारी जीत हासिल की है। मुख्यमंत्री इबोबी सिंह  की राज्य विधानसभा में यह तीसरी जीत है। मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले पांच सालों में उनकी सरकार द्वारा किए विकास कार्यों का परिणाम है। इन चुनावों में मणिपुर पीपुल्स पार्टी भाजपा और सीपीआई एक भी सीट जीत पाने में नाकाम रही है। पिछली बार चुनाव लड़ रहे तृणमूल कांग्रेस ने शानदार प्रदर्शन करते हुए। सात सीटें जीती। इन चुनावों में राज्य में इतिहास में पहली बार तीन महिला उम्मीदवारों ने जीत हासिल की। आकाशवाणी समाचार, के लिए इंफाल से राजीव रस्तोगी।
----
गोवा में भारतीय जनता पार्टी-महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी गठबंधन को पूर्ण बहुमत मिल गया है। चालीस सदस्यीयी वाली विधानसभा में भाजपा को २१ और महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी को तीन सीटें मिली हैं। कांग्रेस को नौ सीटों पर विजय हासिल हुई है। उसकी सहयोगी पार्टी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी को कोई सीट नहीं मिली। हमारे संवाददाता ने बताया है कि राज्य में पहली बार चुनाव लड़ रही तृणमूल कांग्रेस अपना खाता भी नहीं खोल सकी।  निर्दलीय और अन्य को सात सीटों पर विजय मिली है।

चुनाव परिणामों और रिझानों के जो ताजा संकेत है। उसके अनुसार प्रदेश में अगली सरकार समाजवादी पार्टी की ही होगी। क्योंकि उनकी सदस्य संख्या १६वीं विधानसभा में स्पष्ट बहुमत पर पहुंच रही है। ... पार्टी समाजवादी पार्टी को समर्थन देने के लिए पहले ही घोषणा कर चुकी है। हालांकि समाजवादी पार्टी को सरकार के गठन के लिए किसी भी अन्य दल के सहयोग की जरूरत पड़ती नहीं दिख रही है। मुख्यमंत्री राज्यपाल से मिलकर कभी भी अपनी सरकार का इस्तीफा सौप सकती है। मायावती सरकार के कई वरिष्ठ नेता चुनाव हार चुके हैे। राजनैतिक विश्लेषकों को कांग्रेस के प्रभाव वाले रायबरेली, सुलतानपुर और छत्रपति साहू जी महाराज नगर के चुनाव परिणामों पर सर्वाधिक अश्चार्य हो रहा है। सुनील शुक्ल, आकाशवाणी, समाचार, लखनऊ।
----
गोवा के मुख्यमंत्री दिगम्बर कामत ने चुनाव में कांग्रेस की हार के कारण इस्तीफा दे दिया है। हालांकि सालिगावो और टेलीगावो निर्वाचन क्षेत्रों की मतगणना जारी रहने के बावजूद श्री कामत राज्यपाल से मिले और उन्हें अपना इस्तीफा सौंप दिया।
---
उत्तराखण्ड में सभी परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। कांग्रेस ने ३२ सीटें जीती हैं। भारतीय जनता पार्टी ने ३१ सीटें जीती हैं।  बहुजन समाज पार्टी ने तीन सीटें जीती हैं। अन्य ने चार सीटें जीती हैं।   भाजपा के मुख्यमंत्री बी. सी खण्डूरी हार गए हैं। उन्हें कांग्रेस के सुरेन्द्र सिंह नेगी ने हराया।  हमारे संवाददाता ने बताया है कि कांग्रेस और भाजपा, दोनों पार्टियों ने  सरकार बनाने के लिए जोड़-तोड़ शुरू कर दिया है।                
----
सूचना और प्रसारण मंत्री तथा कांग्रेस नेता अम्बिका सोनी ने  कहा कि उत्तर प्रदेश और पंजाब विधानसभाओं के नतीजे पार्टी की उम्मीदों के अनुकूल नहीं हैं। नई दिल्ली में उन्होंने पत्रकारों से कहा कि चुनाव नतीजे पार्टी के लिए एक सबक है, लेकिन इससे केन्द्र में यूपीए सरकार पर कोई असर नहीं पड़ेगा।

कहीं सरकार बनती है, कहीं सरकार नहीं बन पाती। लेकिन हर चुनाव से कम से कम मुझे मालूम हैं कि कांग्रेस पार्टी, कांग्रेस का नेतृत्व समीक्षा करता है, तो यह समीक्षा होगी।
कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला ने भी कहा कि चुनाव नतीजे, विशेष रूप से पंजाब में पार्टी के लिए निराशाजनक रहे हैं।
कानून मंत्री सलमान खुर्शीद ने कहा कि उत्तर प्रदेश में कांग्रेस को कुछ फायदा हुआ है, लेकिन पार्टी को कुछ निराशा भी हुई है।
----
कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी ने उत्तरप्रदेश में जनादेश को स्वीकार करते हुए कहा है कि उन्होंने उत्तरप्रदेश में पार्टी का राजनीतिक आधार बढ़ाने की कोशिश की और गरीबों तथा किसानों के साथ काम किया।

जरूर मैंने केंम्पेन लड़ा है और मैं आगे खड़ा था। तो जिम्मेदारी मेरी है। हम सब कांग्रेस पार्टी के लोग लड़े थे। अच्छी तरह लड़े मगर रिजल्ट जो आया। इतना अच्छा नहीं आया। मैंने यूपी की जनता से वायदा किया था कि मैं उनको गांव में शहरों में सड़कों पर दिखाई दूंगा किसानों के साथ मेरी पूरी कोशिश होगी की यूपी में हम कांग्रेस पार्टी को खड़ा करें।
समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने  अपनी पार्टी की जीत के लिए जनता के प्रति आभार व्यक्त किया है।

हर जात धर्म से ऊपर उठकर लोगों ने मतदान किया है। तो ये एक अच्छा परिणाम है, खुशी की बात है कि उत्तर प्रदेश की जनता ने ये पूरे देश को बताया है कि जात धर्म से ऊपर उठकर भी मतदान किया जाता है, और समाजवादी पार्टी पर भरोसा किया इसके लिए में बहुत धन्यवाद दूंगा।
श्री यादव ने बताया कि कल पार्टी के संसदीय बोर्ड की बैठक होगी। उन्होंने कहा कि बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती और उनकी पार्टी के चुनाव चिन्ह हाथी की मूर्तियों को हटाया नहीं जाएगा।   भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष नितिन गडकरी ने कहा है कि उन्हें उत्तरप्रदेश में पार्टी के ऐसे नतीजों की उम्मीद नहीं थी और वे इस बात का पता लगायेंगे कि कमी कहां रही।

उत्तर प्रदेश के बारे में हम लोग जो अपेक्षा कर रहे थे उस तुलना में हमको कम मिला है। हम इसके ऊपर और ध्यान आकर्षित करेंगे और अध्ययन करेंगे। एनडीए के दृष्टि से जो चुनाव के नतीजे हैं।  नेशनल पार्टी के तुलना में बहुत अच्छे हैं। भविष्य में २०१४ के लिए ये चुनाव का साइन एनडीए और भारतीय जनता पार्टी का आर्टिकल बहुत पॉजिटिव है।
----
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने विधानसभा चुनावों के परिणामों की घोषणा के बाद सर्व श्री प्रकाश सिंह बादल, मनोहर परिकर, मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव से फोन पर बातचीत की और उन्हें बधाई दी।
----
सीबीआई ने मुम्बई आदर्श हाउसिंग सोसाइटी घोटाले के सिलसिले में कांग्रेस के पूर्व विधायक कन्हैया लाल गिदवानी सहित चार आरोपियों को गिरतार किया है। गिदवानी का पुत्र कैलाश भी रिश्वतखोरी के आरोप में गिरतार किया गया है।
सीबीआई ने कहा है कि कर सलाहकार से आज पूछताछ के दौरान उसे अचानक रिश्वतखोरी की सूचना प्राप्त हुई।
----
पाकिस्तान न्यायपालिका का एक आयोग मुम्बई हमले की जांच के सिलसिले में १४ मार्च को भारत आएगा। यह जानकारी लश्कर-ए-तैयबा के जकीउर रहमान लखवी तथा छह अन्य संदिग्धों के मुकदमे की सुनवाई कर रही पाकिस्तान की आतंकवाद विरोधी अदालत ने एक अधिसूचना में दी।
----
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने रूस के प्रधानमंत्री व्लादिमीर पुतिन को राष्ट्रपति का चुनाव जीतने पर बधाई दी है। एक संदेश में उन्होंने कहा है कि वे दोनों देशों के बीच घनिष्ठ संबंधों को और मजबूत करने के लिए उनके साथ मिलकर काम करने के इच्छुक हैं।
----
मुम्बई शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच हुए कारोबार के अन्त में सेंसेक्स १९० अंक लुढ़ककर १७ हजार १७३ पर बंद हुआ। नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्‌टी भी ५८ अंक कम होकर पांच हजार २२२ पर आ गया।
----
तीन देशों की एक-दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता के बैस्ट-ऑफ-थ्री फाइनल्स के दूसरे मैच में आज एडिलेड में श्रीलंका ने मेज+बान ऑस्टेलिया को ८ विकेट से हराकर एक-एक से बराबरी हासिल कर ली है।  तीसरा और निर्णायक फाइनल मैच बृहस्पतिवार को एडिलेड में ही खेली जाएगा।
----
विधानसभा चुनाव परिणाम-२०१२ पर आकाशवाणी का समाचार सेवा प्रभाग हिन्दी और अंग्रेजी में आज रात विशेष रेडियो ब्रिज कार्यक्रम का सीधा प्रसारण करेगा। दिल्ली स्टूडियो में मौजूद विशेषज्ञ लखनऊ, देहरादून, चंडीगढ़, इम्फाल और पणजी के स्टूडियो में उपस्थित विशेषज्ञों से विधानसभा चुनाव परिणामों पर चर्चा करेंगे। यह कार्यक्रम राजधानी और एफ एम गोल्ड चैनलों पर साढ़े नौ बजे से साढ़े दस बजे तक सुना जा सकता है।
2100 HRS
6th March, 2012
THE HEADLINES
  • Samajwadi party gets absolute majority in Uttar Pradesh Assembly polls;  Party Parliamentary Board  to meet tomorrow .
  • Congress retains power in Manipur; Shiromani Akali Dal -BJP combine in Punjab;
    BJP wrests
    Goa from Congress; Chief Minister Digamber Kamat resigns.
  • Hung Assembly in Uttarakhand; Congress emerges as single largest party.
  • Prakash Singh Badal, Okram Ibobi Singh, Rita Bahuguna Joshi and Uma Bharti among prominent winners B.C. Khanduri and Lousie Khurshid defeated.
  • In Maharashtra a former MLC and three others arrested in Adarsh Housing Society scam case.
  • A Pakistani judicial panel to visit India from 14th of this Month in connection with the probe of Mumbai terror attacks;
  • Sensex plunges 190 points to end at 17173.
  • Sri Lanka defeats Australia by eight wickets in the second final of the cricket tri-series at Adelaide.
<><><>
Samajwadi party has swept to power in Uttar Pradesh . The party has won an absolute majority by winning 220 seats in the 403 member assembly.
The Congress rode to victory in Manipur while the Akali Dal - BJP alliance retained their hold in
Punjab.  Hung assembly in Uttarakhand and BJP -MGP combined wrests power from Congress in Goa.
Samajwadi party and its leader Mulayam Singh Yadav ed victory in Uttar Pradesh by demolishing the citadel of the opponents in all the regions of the state.  The party took a huge lead from the beginning and crossed the magic 202 figure for an absolute majority which evaded U.P for a long time. The party candidates won 220 seats . The ruling party BSP was left far behind with 76 seats. BJP has won 45 seats and leading in 3. Congress has won 26 seats and leading in 2. Congress ally RLD has won 9 seats  while others have won 14 seats and leading in 2 constituencies.
Among the prominent winners, Leader of opposition in the state Assembly Shivpal Singh Yadav won Jaswantnagar seat, Congress state unit President Rita Bahuguna Joshi, Lucknow cantt seat, BJP leader Kalraj Mishra Lucknow East seat and Uma Bharti Charkhari seat. Mohammad Azam Khan of Samajwadi Party won the Rampur seat.
Among the prominent losers are - Amita Singh of Congress from Amethi, Louis Khurshid, wife of Union Law Minister Salman Khurshid from Farrukhabad, D.P.Yadav from Sahaswan, BSP Minister Nakul Dubey from Bakshi Ka Talab. BJP state unit President Surya Pratap Shahi has been defeated in Patherdeva seat. Former Speaker of state Assembly, Kesri Nath Tripathi lost the Allahabad South seat.  We have a report from our Lucknow correspondent:
Samajwadi Party is in very comfortable position to form the next government in Uttar Pradesh. Results and trends have indicated that next government in the state will be formed by the Samajwadi Party as it likely to gain the magic number in 16th Assembly. Peace Party has already announced to support the Samajwadi Party. Although it is almost clear that help of no any other party will be needed to the Samajwadi party for formation of new government. Trends have also indicated that imposition of president rule in the state will not be needed as Samajwadi Party is continuously moving towards the clear majority. Chief Minister Mayawati is likely to meet governor to tender resignation of her government. In Jhansi and Ferozabad district Samajwadi Party workers have expressed their anger over results of the elections in one each constituency in both the districts. They attacked on counting centres and blocked the traffic. Several prominent ministers from Mayawati government have lost their seats elections. Political observes are surprised over trends and results from Congress strong holds Sultanpur Raebareli and Chhatrapati Sahuji Maharaj Nagar districts. Sunil Shukla, AIR News Lucknow.
With all the results declared in Punjab, Shiromani Akali Dal and BJP alliance posted victory again combating incumbency and other factors.  SAD won 56 seats and its ally BJP 12 seats taking their tally to 68 in the 117 member assembly. Congress has got 46 and others three. SAD leader Sukhbir Singh Badal has announced that Prakash Singh Badal will be Punjab Chief Minister again. Besides him, the prominent winners are Sukhbir Singh Badal, SAD, former Chief Ministers M Rajinder Kaur Battal, and Capt. Amrinder Singh both Congress. Former SGPC Chief Bibi Jagir Kaur has also won from Bholath constituency. Mrs. Navjot Siddhu of BJP won the Amritsar seat.
AIR Chandigarh correspondent gives more details:-
Although main contest was between considered between Shiromani Akali Dal-BJP alliance and Congress and both were claiming majority. It was for the first time that there was no wave before the elections and it is also for the first time in Punjab’s history of 50 years that any party is going to form a government continuously for the second time. Although Shiromani Akali Dal has got majority but many of its senior leaders including ministers, speaker and deputy speaker have been defeated. Jaswinder Singh Randhawa , AIR News Chandigarh.
In Manipur, Congress recorded a landslide win by returning 42 of its candidates to the 60 member assembly.  Trinamool Congress opened its account by winning seven seats in its maiden contest.  MSCP bagged five, Naga People's Front four and NCP and LJP one each. State Chief Minister Okram Ibobi Singh created a hatric and other prominent winners include MPCC President Gaikhangam, Commerce and Industries Minister Y Erabot Singh of Congress. Losers include - MPP President Dr. Nimaichand Luwang, NCP state president and leader of the opposition in the assembly Radhabinod Koijam and Health Minister L Jayantakumar.  Now here is a report from AIR Imphal correspondent:-
The ruling Congress under the leadership of Chief Minister Mr. Okram Ibobi Singh created a history in the electoral politics of Manipur with a landslide victory in state Assembly polls. This is the hat-trick for the Chief Minister Mr. Okram Ibobi Singh. According to the Chief Minister, the verdict is in favour of development work done by his government during the last five years. In these elections, the Manipur People’s Party, BJP and CPI fail to open their account. However, surprisingly, new entrant Trinamool Congress got the position of main opposition party in the assembly by winning seven seats. Congress winning more than two-third majority in the elections, all the exit polls have been proved wrong. With Ibomcha Sharma, Raajeev Rustagi, AIR News, Imphal
<><><>
In Goa, BJP- MGP combine will form the government with BJP winning on its own absolute majority with 21 seats and MGP getting three in the 40 member assembly. Congress got nine and Independents and others seven. More from AIR Correspondent:-
The people of Goa have given a clear mandate in favour of the BJP-MGP combine which would enjoy comfortable majority of twenty four seats in the forty-member house. Leader of Opposition Mr. Manohar Parrikar and party state unit chief Mr. Laxmikant Parsekar and former Minister of the MGP Mr. Sudin Dhavalikar were also re-elected from the combine. The prominent leaders including Assembly Speaker Mr. Pratapsingh Rane, Deputy Speaker Mr. Mauvin Godinho and Chief Minister Mr. Digambar Kamat and his cabinet colleague Mr. Vishwajit Rane were successful in retaining their respective seats while Goa Pradesh Congress Committee President Mr. Subhash Shirodkar along with the prominent Ministers Mr. Ravi Naik, Mr. Manohar Ajgaonkar, Filip Neri Rodrigues,Mr. Aleixo Sequeira and Mr. Churchill and Joaquim Alemao lost their seats. Former Minister Mr. Atanasio Monserrate and his wife Mrs. Jeniffer is the first couple to make the historic entry into the Assembly. With Sunil Dabir,this is Balaji Prabhugaonkar reporting from Panaji)
Uttarakhand posed  a hung assembly with Congress emerging single largest party winning 32 seats.  BJP  was close behind with 31 seats in the 70 member assembly.    BSP has won 3 seats, Uttarakhand Kranti Dal (P) - 1 and others three. Uttarakhand Chief Minister B. C. Khanduri of BJP has lost to his nearest Congress rival Surendra Singh Negi. Other prominent losers are,  Cabinet Ministers Prakash Pant, Trivendra Singh Rawat and Matbar Singh Kandari. Among prominent winners are State Assembly Speaker Harvansh Kapoor, leader of Opposition in State Assembly, Harak Singh Rawat, State Congress President Yashpal Arya, former Chief Minister Ramesh Pokhriyal Nishank and State BJP President Bishan Singh Chufal. Our correspondent has filed this report:-
With both the sides claiming support of required number of MLAs in the house, it is no secret that congress and BJP have started approaching four independents and others along with BSP to seek their support. Last time UKD which supported BJP to form the government has managed to win one seat this time. All eyes are now at Rajbhawan that which party is invited first to form the government. Raghwesh Pandey, AIR News, Dehradun.
The Congress today accepted the verdict of the people in Uttar Pradesh and said it was against its expectation. Party spokesman Rashid Alvi said in New Delhi that his party will find out what went wrong. Congress General Secretary Rahul Gandhi said the results are not on the expected lines, and he accepts the responsibility for the party's shortcomings in the polls. Rahul Gandhi said, he had strived to expand the political base of the party in Uttar Pradesh and had worked with the poor and the farmers. He said, the assembly poll trends favoured the Samajwadi party.
It is too early for us to go into why it happened. One or two reasons are pretty clear. Organisationally we are, we should not be in UP. So that the way that is why  a lot of work is to be done. Generally, there was mood for Samajwadi Party.
Samajwadi's star campaigner Akhilesh Yadav said Mulayam Singh Yadav will be the next Chief Minister of the state.  The parliamentary board of the party will meet tomorrow. He said, that the giant statues of BSP Supremo Mayawati and party symbol elephant in Uttar Pradesh will not be pulled down after the change of guard in the state.
The results what we are seeing, is not because of just campaign, but my party workers, leaders all fought for and fought against this Government- BSP.
Accepting BJP's defeat in Uttar Pradesh, party President Nitin Gadkari said the UP assembly results were not according to their expectations and they will examine the weaknesses.
Goa Chief Minister Diagambar Kamat today resigned following Congress debacle in Goa. He met the Governor and submitted his resignation.
<><><>
The Prime Minister Dr. Manmohan Singh today had a telephonic conversation with Mr. Prakash Singh Badal, Mr.Manohar Parikar, Mr.Mulayam Singh Yadav, Mr. Akhilesh Yadav and congratulated them after the results of assembly elections were announced. This was stated in an official statement issued in New Delhi this evening.
<><><>
The Information and Broadcasting minister and senior Congress leader Ambika Soni today said  that the election results in Uttar Pradesh and Punjab did not match party's expectations. Speaking to reporters in New Delhi, Ms Soni said  the poll outcome was a lesson for the party, but will not affect the UPA government at the Centre in anyway.
<><><>
Four accused including former Congress MLC Kanhaiyalal Gidwani has been arrested by CBI in connection with Mumbai Adarsh Housing Society scam. Gidwani's son Kailash has also been arrested on charges of bribery. Special Public Prosecutor Mandar Goswami, representing CBI in the Adarsh case in Bombay High Court and Income Tax consultant J K Jagiasi  have also been  arrested for allegedly accepting the bribe to dilute charges against the duo. CBI  claimed that it stumbled upon the information of bribery during the questioning  the tax consultant today.  .  
<><><>
NEWS FROM THE BUSINESS WORLD
The Sensex at the Bombay Stock Exchange declined 190 points, or  1.1 percent, to 17,173, today, after volatile trade, on profit-booking by investors as the election results came in, and as global markets also lost ground. The Nifty fell 58 points, to 5,222.  Stock markets in Japan, China, Hong Kong, South Korea and Singapore dropped between 0.6 percent and 2.2 percent.  The rupee weakened 52 paise, to 50.36 against the dollar. Gold declined 50 rupees, to 28,290 rupees per ten grams in Delhi. Silver shed 700 rupees, to 57,800 rupees per kilo. And US crude oil futures dropped 80 cents, to 105.92 dollars a barrel, while Brent crude stood above 123 dollars a barrel.  Pradeep Kumar, AIR News.
<><><>
A Pakistani judicial panel would visit India on March 14 as part of the probe into the Mumbai attacks, an anti-terrorism court conducting the trial of LeT'sZakiur Rehman Lakhvi and six other suspects notified today.
<><><>
Sri Lanka defeated Australia by eight wickets in the second final of the cricket tri-series in Adelaide today.
Brief Scores:
Australia:    271 for six in 50 overs,    Sri Lanka: 274 for two in 44.2 overs.
The series-deciding third final will be played on Thursday.