Loading

30 July 2011

local news सिरसा समाचार 30.07.2011

युवा क्लबों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने हेतु युवा कल्याण के लिए और अधिक बजट के प्रावधान के लिए केंद्र स्तर पर बात करेंगे
सिरसा,
30 जुलाई।  सिरसा के युवा सांसद डा. अशोक तंवर ने कहा है कि वे युवा क्लबों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने हेतु युवा कल्याण के लिए और अधिक बजट के प्रावधान के लिए केंद्र स्तर पर बात करेंगे। आर्थिक रूप से सशक्त होकर ही युवा मंडल समाज उत्थान व राष्ट्र निर्माण में महत्ती भूमिका अदा कर सकते हैं। डा. तंवर आज स्थानीय पंचायत भवन में शहीद उधम सिंह के 71वें शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित समारोह में बोल रहे थे। यह समारोह नेहरू युवा केंद्र द्वारा आयोजित किया गया।
    उन्होंने कहा कि वर्तमान में देश में 65 प्रतिशत आबादी युवाओं की है। इसलिए युवा शक्ति को सकारात्मक व नई दिशा देकर राष्ट्र निर्माण के कार्य में इसका उपयोग किया जा सकता है। आज पूरा विश्व भारत की ओर देख रहा है क्योंकि भारत युवाओं का देश है और युवा ही देश को हर क्षेत्र में आगे ले जाने का काम कर सकते हैं। युवा शक्ति को चैनेलाइज करने के लिए युवा मंडलों को हर प्रकार से सशक्त करना होगा। इसके लिए केंद्र और राज्य सरकारें पूरी तरह गंभीर हैं।
    श्री तंवर ने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ युवाओं को अपनी शक्ति का प्रयोग खेलों और समाज कल्याण के कार्यों में करना होगा। देश के युवाओं ने राष्ट्र मंडल खेलों और एशियन खेलों में श्रेष्ठ प्रदर्शन करके दुनिया को दिखा दिया है कि वे खेलों के क्षेत्र में विकसित देशों से पीछे नहीं है। उन्होंने युवाओं का आह्वान किया कि वे संबंधित क्षेत्रों में जल एवं पर्यावरण संरक्षण तथा भ्रूण हत्या रोकने जैसे कार्यों में बढ़-चढ़कर भाग लें। इसके साथ-साथ दलगत राजनीति से ऊपर उठकर गरीब व्यक्तियों की भलाई के कार्य के लिए आगे आएं।
    उन्होंने कहा कि जिला में सभी ग्रामीण युवा क्लबों को एक-एक लाख रुपए की राशि और खंड स्तर पर पांच-पांच लाख रुपए की राशि प्रदान की जाएगी। उन्होंने सिरसा जिला के किसानों को गेहूं उत्पादन के क्षेत्र में प्रथम रहने पर बधाई दी और कहा कि सिरसा जिला गेहूं के साथ-साथ कपास उत्पादन में भी देश के अग्रणी जिलों में शुमार है। इससे पूर्व डा. तंवर ने शहीद उधम सिंह की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित किया और पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।  समारोह में सिरसा जिला के 49 नेहरू युवा क्लबों को ग्रामीण खेल किट भी वितरित की।
    इस कार्यक्रम में नेहरू युवा संगठन के मंडल निदेशक श्री वी.पी. कुशवाहा, जिला समन्वयक श्री नरेंद्र यादव, जिला पार्षद कैलाश रानी, भूपेश मेहता, भूपेंद्र राठौर, सुरेंद्र दलाल, पार्षद रमेश मेहता, नेहरू युवा केंद्र के सुरेंद्र नैन, नसीब पूनिया व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

हरियाणा पुलिस द्वारा आंतकी घटनाओं से निपटने और उनको नियंत्रित करने के लिए पुलिस विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा
सिरसा,
30 जुलाई।  हरियाणा पुलिस द्वारा आंतकी घटनाओं से निपटने और उनको नियंत्रित करने के लिए पुलिस विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह बात प्रदेश के गृह, राज्य मंत्री श्री गोपाल कांडा ने आज एमडीएलआर कार्यालय परिसर में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कही। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की घटनाओं को नियंत्रित करने के लिए प्रदेश में खुफिया तंत्र को भी और अधिक मजबूत किया जाएगा। इसके साथ-साथ साइबर युग में विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को साइबर व अन्य प्रकार के क्राइम रोकने के लिए भी प्रशिक्षण दिया गया। विशेषकर राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में कार्यरत अधिकारियों को हर नवीनतम तकनीक में कौशल बनाया जाएगा।
    उन्होंने बताया कि आंतक की घटनाओं को नियंत्रित करने से संबंधित प्रशिक्षण कार्यक्रम के शुरूआती दौर में ब्यूरो ऑफ रिसर्च एंड डेवलपमेंट न्यू दिल्ली की ओर से हरियाणा पुलिस अकादमी मधुबन में 12 दिन का प्रशिक्षण कार्यक्रम भी आयोजित किया जा चुका है जिसमें अमेरिका के पुलिस अधिकारियों ने देश के विभिन्न राज्यों से आए डेढ़ दर्जन अधिकारियों को प्रशिक्षित किया है। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में नेशनल यूनिवर्सिटी इंवेस्टिगेशन, अद्र्धसैनिक बलों के साथ-साथ हरियाणा पुलिस के अधिकारियों को भी प्रशिक्षित किया गया।
    गृह, राज्यमंत्री ने बताया कि प्रदेश में विभिन्न प्रकार के अपराधों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से प्रदेश के सभी पुलिस थानों को इंटरनेट से जोड़कर पूरा हाईटैक किया गया है। समय-समय पर अधिकारियों व कर्मचारियों के लिए रिफ्रेशर कोर्स व प्रशिक्षण शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस थानों में शिकायत लेकर आने वाले लोगों की सुविधा को मद्देनजर रखते हुए राज्य सरकार द्वारा दो दर्जन आदर्श थाने बनाए जा चुके हैं। इन थानों में आमजन के लिए विशेष सुविधाएं मुहैया करवाई गई हैं। थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांवों में पब्लिक पुलिस कमेटियों का गठन किया गया है जो छोटे-मोटे झगड़ों का निपटारा गांव स्तर पर ही कर देती हैं। इसके बाद यदि किसी कारणवश निपटारा नहीं हो पाता तो आई.ओ. (जांच अधिकारी) द्वारा भी मामला सुलझाने का प्रयास किया जाता है। उन्होंने बताया कि इन आदर्श थानों में बाकायदा शिकायत दर्ज करवाने वाले व्यक्ति को शिकायत की रसीद दी जाती है। इसके साथ-साथ थानों में महिलाओं की शिकायत सुनने के लिए हैड कांस्टेबल की नियुक्ति की गई है जो इन महिलाओं की हर प्रकार की दिक्कतों की सुनवाई करती है। विकलांग व्यक्तियों की समस्याएं सुनने के लिए थाना प्रबंधक द्वारा थाने के मुख्य द्वार पर ही सुनवाई की जाती है। इस प्रकार से थानों में पुलिस पब्लिक के बीच सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाने का प्रयास किया गया है।
    श्री कांडा ने विभागीय कर्मचारियों, अधिकारियों की सुविधा के लिए भी राज्य पुलिस शिकायत प्राधिकरण का गठन किया है जिससे छोटे पद पर कार्यरत पुलिस कर्मचारी द्वारा उच्च पद पर कार्यरत कर्मचारी के लिए गंभीर, अभद्र व्यवहार की स्वतंत्र व निष्पक्ष जांच हो सकेगी। इस प्राधिकरण को दीवानी मामलों से संबंधित कोड 1908 के तहत सिविल कोर्ट के सभी अधिकार भी दिए गए हैं जिनमें समन जारी करना, गवाहों की हाजिरी बारे दबाव बनाना, शपथ पत्र द्वारा गवाही लेना, कोई भी जन रिकॉर्ड मांगना, गवाही के लिए किसी भी अदालत या कार्यालय द्वारा जारी किए गए दस्तावेज और अन्य निर्धारित मामले शामिल हैं।
    गृह मंत्री श्री गोपाल कांडा ने कहा कि वर्ष 2001 में तत्कालीन सरकार द्वारा बर्खास्त किए गए सभी 12  कर्मचारियों का जेल वार्डन के रूप में समावेश किया जाएगा। राज्य सरकार उन कर्मचारियों के लिए यह शुभ सूचना कभी भी घोषित कर सकती है।
  
28 जुलाई की तरह 29 जुलाई को भी बाबा तारा कुटिया में श्रद्धालुओं का जमावड़ा लगा रहा
सिरसा
, 30 जुलाई।  28 जुलाई की तरह 29 जुलाई को भी बाबा तारा कुटिया में श्रद्धालुओं का जमावड़ा लगा रहा। इसमें सिरसा जिले के ही नहीं आसपास जिलों के लोग भी एकत्रित हुए। हर शिवरात्रि की तरह इस शिवरात्रि पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु आए तथा उन्होंने शिवरात्रि के भजनों व भंडारे का खूब आनंद लिया। इस शिवरात्रि ने एक विशाल मेले का रूप धारण किया। इस दिन सुबह से लेकर  देर रात्रि तक श्रद्धालुओं का आना-जाना लगा रहा। इस पर्व पर भजन संध्या का आयोजन किया गया तथा भक्त इसमें झूमते नजर आए जो दृश्य देखते ही बनता था। इस मौके पर कुटिया के मुख्य सेवक श्री गोबिंद कांडा ने अपनी मधुर वाणी द्वारा बताया कि बाबा जी तेरी ज्योत जगाना मेरा काम है। बिगड़ी बनाना बाबा का काम है, मुझे विश्वास है कि जिसको अटूट विश्वास होता है उसकी बाबा तारा के आशीर्वाद से सभी इच्छा पूरी होती है।  इस पर श्रद्धालु झूमते हुए जय-जयकार के नारे लगाने लगे।
    श्री तारकेश्वर धाम एक धार्मिक स्थल है जो श्रद्धालुओं का आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए 71 फुट ऊंचा शिवालय है। इस शिवालय की ओर जाने वाले मार्ग के दोनों और एक सुंदर वाटिका है। शिवालय की सीढिय़ां धोलपुर पत्थर से बनी है। इन पत्थरों व फुव्वारों पर की गई नक्काशी अपने आप में देखने योग्य है। भगवान शिव की सवारी नन्दी 21 फुट, 25 फुट प्लेटफार्म पर बनाए गए नन्दी जी इतने आकर्षक बने हैं कि ऐसा प्रतीत होता है कि जैसे अभी उठकर चलने लगेंगे। इस प्लेटफार्म के नीचे चारों ओर गोल दायरे में स्वच्छ, निर्मल जल ऐसा प्रतीत होता है कि जैसे गंगा मां का पावन जल चारों ओर बह रहा है। इसी तरह शिवालय व नन्दी जी के सामने निर्मित की गई मनमोहक भगवान शिव की प्रतिमा अपने आप में ऐतिहासिक है। 35 फुट लंबे प्लेटफार्म पर स्थापित 108 फुट ऊंची यह शिव प्रतिमा विश्व में सबसे ऊंची शिव प्रतिमा है। मात्र सवा साल में 600 टन की इस प्रतिमा का निर्माण पिलानी के प्रसिद्ध मूर्तिकार श्री मातूराम द्वारा किया गया। बाबा तारा की कुटिया के परिसर में पांच हजार फुट एक कृत्रिम गुफा का निर्माण किया गया है जिसके मुख पर हनुमानजी विराजमान किए गए हैं। गुफा के भीतर जंगल के प्राकृतिक दृश्यों के बीच ब्रह्मालीन बाबा तारा जी के जीवन से संबंधित झांकियां बनाई गई हैं। इसके अलावा गुफा के भीतर बाबा अमरनाथ के बर्फ के शिवलिंग, कैलाश पर्वत का दृश्य, 12 ज्योर्तिलिंगों आदि के कृत्रिम दृश्य, गुफा के दूसरे छोर के बाद समुद्र मंथन का दृश्य श्रद्धालुओं को भाव-विभोर कर देता है। इसी तरह इन मनमोहक दृश्य को देखने दूर-दूर से भक्त आते हैं तथा खूब आनंद उठाते हैं। उनके मुख से इस धाम की भूरि-भूरि प्रशंसा निकलती है।
    इस अवसर पर गृह एवं उद्योग राज्यमंत्री गोपाल कांडा ने सभी  जिलावासियों को शिवरात्रि की बधाई दी।

कांग्रेस पार्टी देश में धर्मनिरपेक्षता और सांप्रदायिक सदभाव कायम रखने के लिए वचनबद्ध है
सिरसा।
प्रदेश कांग्रेस के प्रतिनिधि होशियारी लाल शर्मा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी देश में धर्मनिरपेक्षता और सांप्रदायिक सदभाव कायम रखने के लिए वचनबद्ध है। यह बात उन्होंने गत दिवस पुराने गुरूद्वारे के पास हकीम अख्तर मलिक के मलेरकोटला दवाखाना पर कार्यकर्ताओं की एक बैठक में कही। इस मौके पर मुसलिम समाज के लोगों के साथ सभी धर्मों से संबंध रखने वाले लोग मौजूद थे जिन्होंने श्री शर्मा का दवाखाना पहुंचने पर गर्मजोशी से स्वागत किया। कार्यकर्ताओं की समस्या सुनने के साथ-साथ पार्टी को मजबूत करने की बात कहते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी देश में धर्मनिरपेक्षता की राजनीति करती है जिसमें हर धर्म, जाति, समुदाय, संप्रदाय के लोगों को साथ रखकर विकास कार्य किया जाता है। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने जिले में हमेशा बेहतरीन कार्य किया है और कार्यकत्र्ताओं को पूरा सम्मान दिलवाया है। सिरसा जिला में विकास के कदम तेजी से बढऩे की बात कहते हुए उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नियमित सिरसा दौरे के कारण विकास कार्यों की बाढ़ सी आ गई है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का प्रयास है कि शुरु की गई सभी योजनाओं का लाभ हर जरुरतमंद व्यक्ति को मिले। इसके साथ-साथ शहर में सफाई, सड़क सुरक्षा व कानून व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए भी प्रशासनिक ढांचे को सरकार और मजबूती प्रदान कर रही है। इस मौके पर जाफर हुसैन, सोहन लाल, रवींद्र मलिक,  युसूफ खान, मा. ूमहमूद, जाफर शरीफ, वकील अहमद इस्माईल, अनवर बाबा, आयूब, निजाम, अरमान, इमरान, मौलवी साहब, निज्जामुद्दीन, आसिफ मलिक, कासिफ मलिक, देव सोनी, वेद सैनी, साजिद खान, डॉ. सिद्धू मसी, नदीम अख्तर, सुरजीत सिंह गोगी, बाबू लाल सरपंच, सुरजीत सिंह, बादशाह खान, मा. ताज मोहम्मद सहित अनेक लोग मौजूद थे।

सिरसा की अनाज मंडी में संत बापू आसाराम ने सत्संग कर श्रद्धालुओं को निहाल किया।
सिरसा
    सिरसा पहुंचने पर बापू आसाराम का सांसद अशोक तंवर गृह राज्यमंत्री गोपाल कांडा हरियाणा यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स के प्रदेशाध्यक्ष बलजीत सिंह ने उनका स्वागत किया। सिरसा के पत्रकारों की ओर से स्वागत करते हुए हयूज के प्रदेशाध्यक्ष बलजीत सिंह ने कहा कि धर्मनगरी सिरसा में पहली बार पंहुचे संत बापू आसाराम ने यहां सत्संग कर लोगों को निहाल किया है।
    संत बापू आसाराम ने मीडिया से आह्वान किया कि वे सभ्य समाज बनाने के लिए अच्छी चीजे लोगों को परोसे ताकि युवा पीढ़ी सही दिशा में चल सके बापू आसाराम ने सिरसा से चलने वाले हरियाणा टुडे को अपना आर्शीवाद देते हुए कहा कि हरियाणा टुडे धार्मिक कार्यक्रमों को दिखाकर समाज का भला कर रहा है वही इस बात के लिए हरियाणा टुडे परिवार बधाई का पात्र है। बापू आसाराम ने बलजीत सिंह को हरियाणा यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स का प्रदेशाध्यक्ष बनने पर बधाई दी और वर्तमान दौर में निर्भीक व निष्पक्ष पत्रकारिता करने का आर्शीवाद दिया।

कांग्रेस सरकार आज तक के इतिहास की सबसे विफल सरकार साबित होती जा रही है
सिरसा
। कांग्रेस सरकार आज तक के इतिहास की सबसे विफल सरकार साबित होती जा रही है। प्रदेश में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नजर नहीं आ रही है। इससे ज्यादा बेबस शासन आज तक प्रदेश में देखने को नहीं मिला। यह बात इनेलो नेता व एस.एस. बोर्ड के पूर्व चेयरमैन आमीर चावला ने बढ़ रही अपराधिक घटनाओं व किसानों के साथ हो रहे धोके पर चिंता जाहिर करते हुए कही।
उन्होंने कहा कि आज आलम ये हो गया है कि कोई भी अपने आप को सुरक्षित नहीं महसूस कर रहा है। आज चैन सनेचिंग, चौरी, डकैती, मारपीट और यहां तक की हत्याएं भी आम हो गई है। जब भी महिला घर से निकलती है तो सोचना पड़ता है कि वो घर से बाहर जाएं या नहीं। ऐसे में बच्चों का घर से निकलना और भी दुबर हो गया है। हर रोज अपरहण की खबर हर रोज सामने आ रही है।
उन्होंने व्यापारियों को तो और भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जब भी कोई लेन-देन के काम से बाहर जाते है तो बाहर जाते ही उन्हें झपट लिया जाता है। उन्होंने सरकार पर आरोप लगाया है कि सरकार खुद नहीं चाहती की प्रदेश की कानून व्यवस्था में सुधार हो। आज प्रदेश में कानून पर बिल्कुल ही नियंत्रण नहीं है। उन्होंने कहा जब भी इनेलो को जनता की सेवा करने का मौका दिया गया उस पर पूरी तरह से खरी उतरी है। उन्होंने कहा की बढ़ रहा अपराध का ग्राफ बयां कर रहा है कि इनेलो के राज में शांत सूबा था और आज अपराध सूबा बन गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में हो रहे अपराधक, घोटालें और जनता के साथ हुए शोषण का इनेलो गिन-गिन कर बदला लेगी।

भगवान शिवशंकर भोलेनाथ सर्वमनोकामना पूर्ण करने वाले देव है तथा सावन उनका प्रिय मास है
सिरसा
। कांग्रेस के शहरी प्रधान भूपेश मेहता ने कहा कि भगवान शिवशंकर भोलेनाथ सर्वमनोकामना पूर्ण करने वाले देव है तथा सावन उनका प्रिय मास है। इस मास में शिवरात्रि शिवभक्तों में नए जोश का संचार करती है। हजारों किलोमीटरों की पैदल यात्रा कर शिवभक्त हरिद्वार, नीलकंठ व गौमुख से कावड़ों में गंगाजल लाकर शिवजी को अर्पित करते है। श्री मेहता बीती रात निकटवर्ती गांव शक्करमंदोरी स्थित शिव हनुमान मंदिर में शिव शक्ति कावड सेवा समिति के पदाधिकारियों के द्वारा आयोजित शिवजागरण में बतौर मुख्यातिथि उपस्थित जनसमूह को संबोधित कर रहे थे। गांव में पहुंचने पर ग्रामीणों ने श्री मेहता का फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर श्री मेहता ने हरिद्वार से कावड़ लाने वाले शिवभक्त कावडिय़ों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने अपने निजी कोष से 5100 रूपए भेंट किए। इस अवसर पर सरपंच शीशपाल कासनिया, जयनारायण सहारण, सतीश बैनीवाल, गजानंद, पृथ्वीराज शर्मा, रामलाल, रामदास बजाज, रामरत्न इंदौरा, प्रेम सैनी, धर्मवीर, संदीप इंदौरा सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे। जागरण के समापन पर समिति के पदाधिकारियों ने भूपेश मेहता को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

जिला की सीआईए सिरसा पुलिस ने मोटरसाईकिल चोरी की दो गुत्थीयों को सुलझा लिया है
सिरसा
। जिला की सीआईए सिरसा पुलिस ने मोटरसाईकिल चोरी की दो गुत्थीयों को सुलझा लिया है। पुलिस ने इस घटना के संबंध में एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर चोरीशुदा दोनों मोटरसाईकिल भी बरामद कर लिए है। पकड़े गए आरोपी की पहचान सोनू उर्फ सोमनाथ पुत्र ओमप्रकाश निवासी पीर बस्ती थेहड़ मोहल्ला सिरसा हाल पीलीबंगा (राजस्थान) के रूप में हुई है। आरोपी को आज मुख्य न्यायदंडाधिकारी की अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में सिरसा जेल भेजा गया  हैे। मामले की विस्तृत जानकारी देते हुए। सिरसा के प्रभारी निरीक्षक किशोरीलाल ने बताया है कि बीती 19 जून का खैरपुर क्षेत्र से चोरी हुए व 25 जुलाई को डॉ लाल नर्सिग होम क्षेत्र से चोरी हुए मोटरसाईकिल की घटना की जांच का जिम्मा सीआईए सिरसा पुलिस को सौंपा गया था। उन्होंने बताया कि दोनों मामलों की गुत्थी सुलझाने के लिए स्टाफ की टीमों का गठन किया गया और विभिन्न एगलों से जांच की गई। सीआईए प्रभारी ने बताया कि जांच के दौरान सटाफ के उपनिरीक्षक ओमप्रकाश पर आधारित पुलिस टीम ने महत्वपूर्ण सुराग जुटाते हुए घटना के एक आरोपी सोनू को उर्फ सोमनाथ को राजस्थान के पीलीबंगा क्षेत्र से काबू कर उसकी निशानदेही पर दोनों मोटरसाईकिल बरामद कर लिए है। निरीक्षक किशोरी लाल ने बताया कि आरोपी सेोनू से पुछताछ के दौरान उसके एक अन्य साथ्ी की पहचान कर ली है जिसे शीघ्र दबिश देकर गिरफ्तार किया जाएगा। उन्होंने बताया कि  गिरफ्तार किए आरोपी सोनू ने पुलिस पुछताछ में बताया कि उसने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर राजस्थान के पीलीबंगा क्षेत्र से एक ट्राला (दस टायरों वाला)भी चुराया है।

सेवानिवृत्त होने वाले जिला पुलिस के 3 पुलिस कर्मीयों के सम्मान में विदाई पार्टी का आयोजन किया गया
सिरसा
। आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय में विभाग से सेवानिवृत्त होने वाले जिला पुलिस के 3 पुलिस कर्मीयों के सम्मान में विदाई पार्टी का आयोजन किया गया। पुलिस अधीक्षक सिरसा श्री सतेंन्द्र कुमार की अध्यक्षता में हुए विदाई समारोह में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रवीण मेहता, उपपुलिस अधीक्षक श्री सतवीर श्योैराण  , पूर्ण चंद पंवार , निरीक्षक हरी किशन, निरीक्षक रमेश कुमार, निरीक्षक ओमप्रकाश समेत अनेक पुलिस कर्मीचारी उपस्थित थे। सेवानिवृत्त होने वाले पुलिस कर्मीयों में उपनिरीक्षक रामकुमार, उपनिरीक्षक मेवा सिंह तथा सहायक उपनिरीक्षक भरत सिंह के नाम शामिल है।
     इस अवसर पर अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री सतेंन्द्र कुमार गुप्ता ने जिला पुलिस से सेवानिवृत्त होने वाले तीनों पुलिस कर्मीयों को विभाग की तरफ से स्मृत्ति चिन्ह देकर सम्मानित किया। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि विभाग से सेवानिवृत्त होने वाले तीनों पुलिस कर्मीयों ने अपने जीवन का बहुमूल्य समय विभाग की सेवा में लगा दिया है,  जिसके लिए मूक्तकंठ से प्रशंसा करता हुं और आगे के सफल जीवन की कामना करता हूं। इस अवसर पर उपस्थित पुलिस अधिकारियों  व कर्मीचारियों को संबंधित करते हुए पुलिस अधिक्षक ने कहा कि वे भी आज सेवानिवृत्त होने वाले इन पुलिस कर्मीयों के सराहनीय कार्यो का अनुशरण करें। इस अवसर पर सेवानिवृत्त होने वाले पुलिस कर्मीयों ने अपनी लंबी सेवा अवधि के दौरान होने वाले अनुभव पुलिस कर्मचारियों को बताए।

पुलिस ने गश्त व चैकिंग के दौरान एक व्यक्ति को 8 बोतल देसी शराब के साथ गांव रोड़ी से काबू किया
सिरसा।
जिला की रोड़ी पुलिस ने गश्त व चैकिंग के दौरान एक व्यक्ति को 8 बोतल देसी शराब के साथ गांव रोड़ी से काबू किया है। पकड़े गए व्यक्ति की पहचान हरबंस सिंह पुत्र बाबू सिंह निवासी रोड़ी के रूप में हुई है। वहीं एक अन्य घटना में जिला की कालांवाली पुलिस ने सार्वजनिक स्थल पर सट्टा खाईवाली करने के आरोप में एक व्यक्ति को 220 रूपए की सट्टाराशि के साथ काबू किया है। पकड़े गए व्यक्ति की पहचान गुरदीप पिुत्र वेदप्रकाश निवासी गदराना के रूप में हुई है।
शहर डबवाली पुलिस ने गश्त व चैकिंग के दौरान एक व्यक्ति 8 बोतल देसी शराब के साथ काबू किया है। पकड़े गए व्यक्ति की पहचान सुखपाल पुत्र हरबंस ङ्क्षसह निवासी हलीका के रूप में हुई है।

1 अगस्त को जिला कांग्रेस कमेटी सिरसा की और से उपायुक्त कार्यालय के समक्ष धरना पदर्शन कर राज्यपाल के नाम उपायुक को एक ज्ञापन सौंपा जाएगा
सिरसा
, 30 जुलाई। 1 अगस्त को जिला कांग्रेस कमेटी सिरसा की और से उपायुक्त कार्यालय के समक्ष धरना पदर्शन कर राज्यपाल के नाम उपायुक को एक ज्ञापन सौंपा जाएगा जिसमें सीबीआई जांच में चौटाला पर तय आरोपों को सख्ती से निपटा जाए और विधानसभा स्तर से बर्खास्त करने की मांग की जाएगी। ये जानकारी देते हुए कांग्रेस जिला प्रधान मलकीत सिंह खोसा ने बताया की 1 अगस्त को इनेलो के खिलाफ डीसी कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया जाएगा और चौटाला द्वारा किए घोटालों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यावाही करने की मांग करेंगे। उन्होंने कहा कि अब आरोप तय हो गए है तो चौटाला को खुद को ही राजनीति से इस्तीफा दे देना चाहिए। उन्होंने कहा सही मायनों में अगर देखा जाएं तो चौटाला ने घोटाले और घपले ही किए है अगर प्रदेश में विकास किया होता तो आज उनको ये दिन नहीं देखना पड़ता। उन्होंने कहा इनेलो के पास लोगों को गुमराह करने के सिवा और कोई काम नहीं है। उन्होंने सभी कार्याकत्ताओं और लोगों से अपील की है कि वे इस प्रदर्शन में शामिल हो और भ्रष्टचार, घोटालों के खिलाफ मिलकर आवाज उठाएं और जनता को न्याय दिलवाने में उनका साथ दें।

श्री शनिदेव मन्दिर में सावन वदी हरियाली शनिश्चरी अमावस्य पर हवन यज्ञ एवं भण्डारे का आयोजन आज बड़े हर्षोल्लास के साथ किया जा रहा है
सिरसा
, 30 जुलाई। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी नई अनाज मंडी स्थित श्री शनिदेव मन्दिर में सावन वदी हरियाली शनिश्चरी अमावस्य पर हवन यज्ञ एवं भण्डारे का आयोजन आज बड़े हर्षोल्लास के साथ किया जा रहा है। कार्यक्रम में स्वयं श्री शनिदेव जी महाराज मुख्यातिथि हैं जबकि सभी भक्तजन विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित हो रहे हैं। यह जानकारी देते हुए श्री शनिदेव मंदिर अनाज मंडी के संस्थापक स्व. ओमप्रकाश बागड़ी के सुपुत्र योगेश बागड़ी ने बताया कि आज प्रात: 8:15 बजे पूजा एवं हवन यज्ञ हुआ जबकि 11:15 बजे से लंगर वितरित किया गया।  रात्रि 9:15 बजे से प्रभु इच्छा तक श्री बाला जी भजन मंडल द्वारा संकीर्तन होगा।  रात्रि 11:30 बजे विशेष आतिशबाजी एवं भगवान श्री शनिदेव जी की आरती होगी। लायंस क्लब के सदस्यगण लंगर भण्डारे में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। मंदिर संचालन समिति के सदस्य सुभाष मेहता व होशियार शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर सभी भक्तों को रंगीन शनि चालीसा, आरती संग्रह एवं भगवान श्री शनिदेव जी की प्रतिमा भी नि:शुल्क वितरित की जा रही है। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सुरेश कुमार, लाल चंद गाबा, गोपाल बटन वाले, अनूप असीजा, अमीचंद तंवर, अश्वनी सरदाना, बेबी कुष्ठ आश्रम,  चिरंजी लाल कबाडिय़ा, राजेन्द्र नेहरा, राकेश गिल्होत्रा, सुरेन्द्र मग्गू , सुभाष खुराना सहित अन्य कई शनिभक्त जुटे हुए हैं और अपनी-अपनी ड्यूटियां को निर्वहन कर रहे हैं।

मानव जीवन हेतु पौधारोपण अति आवश्यक: भगवानदास
सिरसा
,30जुलाई(): जिला के गांव कंवरपुरा के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में शिवरात्रि के पावन पर्व पर पौधारोपण कार्यक्रम के आयोजन के साथ-साथ स्कूली बच्चों ने यहां पर त्रिवेणी भी लगाई। पौधारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य भगवानदास ने अपने करकमलों द्वारा पौधारोपित कर के किया। उक्त जानकारी स्कूल के प्रवक्ता राजेश कुमार ने प्रैस के नाम जारी एक बयान में दी।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य ने उपस्थित छात्रों व स्कूली स्टाफ को संबोधित करते हुए कहा कि आज देश में बढ़ते दूषित पर्यावरण से बचने के लिए पेड़-पौधे लगाना अति आवश्यक है। उन्होंने कहा कि पेड़ मानव जीवन का अभिन्न अंग है व इनके बिना पृथ्वी पर जीवन जीना असंभव है। पेड़ों की अंधाधुंध कटाई से मानव जीवन के अस्तित्व पर खतरा मंडराने लगा है इसलिए पर्यावरण संतुलन बनाए रखने के लिए पौधारोपण करना अति आवश्यक है। एक कहावत के अनुसार कहा गया कि पुत्र एक ही अच्छा है मगर मनुष्य को पेड़ हजारों लगाने से जहां दूषित पर्यावरण से छुटकारा मिलेगा वहीं मानव भी अनेकों बिमारियों से बच सकेगा। उन्होंने कहा कि इस पुनीत कार्य में अध्यापक व बच्चे अपनी अहम भूमिका निभा सकते हैं।
इस अवसर पर कृष्ण कुमार अनेजा ने बच्चों को शपथ दिलवाई कि प्रत्येक छात्र एक-एक पौधे को पेड़ बनने तक पूरी सुरक्षा प्रदान करेगा। इस अवसर पर राजेश कुमार, रोहताश कुमार, श्री निवास, अनिल सतनाम सेठी, भूप सिंह, जगदीश, भूप राम, मुकेश, जयपाल व  स्कूली स्टाफ उपस्थित था।

बीपीएल परिवारों को बचत के लिए प्रोत्साहित करने के लिए डाक विभाग द्वारा गांव तथा शहरों में खाते खेोलेगा
सिरसा
। बीपीएल परिवारों को बचत के लिए प्रोत्साहित करने के लिए डाक विभाग द्वारा गांव तथा शहरों में खाते खेोलेगा। बीपीएल परिवार के खाते 20 रूपए में खोले जाएंगे। यह जानकारी देते हुए डाक विभाग सिरसा मंडल के सहायक अधीक्षक अनिल रोज ने बताया कि यह कार्यक्रम 1 जुलाई से 15 अगस्त के बीच में चलेगा। जिले की सभी ग्राम पंचायतों को इस बारे पत्र लिख दिए गए है। पंचायतों एवं गांव के वरिष्ठ नागरिकों से भी इस बारे में सहयोग लिया जाएगा। यह योजना गरीब परिवारों को बचत के लिए प्र्रोत्साहित करने के लिए शुरू की गई है।

पेड़-पौधों के बिना हमारा जीवन संभव नहीं: बिरट
बिज्जूवाली
, 29 जुलाई ( बिरट )। गांव बिज्जूवाली में वन महोत्सव के उपलक्ष्य में आदर्र्श युवा कल्ब द्वारा पौधारोपण किया गया। पौधारोपण का शुरूआत गांव के रामदेव मंदिर से की गई। कल्ब के प्रधान राणा बिरट ने बताया कि उनके कल्ब के सदस्यों द्वारा गांव के मुख्य बस स्टैंड, पंचायत घर, स्कूल, रामदेव मंदिर, रिसालिया खेड़ा, रामगढ़, गोरीवाला, अहमदपुर दारेवाला, गोदीकां, मुन्नावाली रोड़ सहित अनेक मुख्य मार्गों व धार्मिक स्थलों पर 300 से भी ज्यादा पौधे लगाए गए हैं। उपस्थित युवाओं को सम्बोधित करते हुए प्रधान ने कहा कि आज के इस युग में प्रत्येक मनुष्य का कत्र्तव्य है, कि वह अपने जीवन में कम से कम 10 पौधे अवश्य लगाएं, ताकि आगे आने वाली पीढ़ी शुद्ध हवा में सांस ले सके। इस मौके पर संजय कुमार, पंकज, हेमराज बिरट, शीशपाल, धर्मपाल, राजेश कुमार, अजय कुमार, राजेन्द्र, रामदास, सुरेन्द्र वर्मा, हैप्पी सहित अनेक लोग मौजूद थे।

गोबिंद कांडा ने सावन मास की अमावस्या के उपलक्ष्य में प्राचीन शनिदेव मंदिर में पूजा-अर्चना की
सिरसा
।  हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि गोबिंद कांडा ने सावन मास की अमावस्या के उपलक्ष्य में   नोहरिया बाजार स्थित प्राचीन शनिदेव मंदिर में पूजा-अर्चना की और आशीर्वाद  प्राप्त किया। इस हवन यज्ञ  में गृहराज्यमंत्री गोपाल कांडा के अनुज गोबिंद कांडा के साथ पंडित कमल शर्मा, प्रेम शर्मा, सूरत सैनी, गुरदयाल सैनी, मदन लाल जांगड़ा, भूपेश गोयल, अमन सर्राफ, गोबिंद राम गोयल ने भी आहूति डाली।

गोदीकां के स्कूल में वर्दियां वितरित
बिज्जूवाली
, 29 जुलाई ( हेमराज बिरट )। गांव गोदीकां के राजकीय प्राथमिक पाठशाला में बच्चों को वर्दी, जूते, जुराबें आदि बांटे गए। स्कूल की इन्चार्ज सुमन रानी ने बताया कि इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में सर्व शिक्षा अभियान के तहत गांव की सरपंच विद्या देवी बिस्सू ने मुख्यातिथि के रूप में पहुंचकर वर्दियां वितरित की। इस अवसर पर सरपंच प्रतिनिधि गिरधारी लाल बिस्सू, प्यारे लाल, रिशु गर्ग, प्रदीप कुमार, संजीव कुमार, कृष्ण कुमार, वीरपाल, गीता, पुष्पा देवी सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

उपन्यास सम्राट मुंशी प्रेमचंद पर विचार गोष्ठी आयोजित की गई
ओढ़ां-
माता हरकी देवी महिला महाविद्यालय ओढ़ां में मुंशी प्रेमचंद जयंती के उपलक्ष में हिंदी विभाग की ओर से हिंदी साहित्य में उपन्यास सम्राट कहे जाने वाले मुंशी प्रेमचंद पर एक विचार गोष्ठी आयोजित की गई। इस अवसर पर कार्यकारी प्राचार्या डॉ. अनीता छोबड़ा ने कहा कि महान साहित्यकार मुंशी प्रेमचंद अपनी कलम के जरिए अजीवन समाज में फैली रूढियों व बुराईयों के खिलाफ लड़ते रहे। दलितों व शोषितों की पीड़ा को यर्थाथ के धरातल पर प्रस्तुत करने वाले प्रेमचंद एक संवेदनशील लेखक थे। उनकी कहानियां व उपन्यास महान जीवन दर्शन से युक्त हैं अत: छात्राओं को चाहिए कि उनका साहित्य पढ़ें ताकि उनमें स्वस्थ जीवन दृष्टि विकसित हो सके। बीए प्रथम वर्ष की छात्रा परमजीत कौर ने प्रेमचंद द्वारा रचित बूढ़ी काकी कहानी का सार सुनाया व संदेश दिया कि हमें अपने बुजुर्गों के साथ अच्छा व्यवहार करना चाहिए। प्रेमचंद की बड़े घर की बेटी व कफन कहानियों पर भी कई छात्राओं ने अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर डॉ. मंजू दलाल ने छात्राओं को प्रेमचंद के उपन्यासों की जानकारी देते हुए उनके प्रसिद्ध उपन्यास गोदान के विषय में विस्तृत रूप से चर्चा की तथा छात्राओं को अधिक से अधिक साहित्य पढऩे को प्रेरित किया। छात्राओं ने भी काफी संख्या में अत्यंत उत्साह व रूचि के साथ इस गोष्ठी में भाग लिया। इस अवसर पर हिंदी प्रवक्ता रानी ने भी अपने विचार रखे और बीए प्रथम वर्ष की छात्रा लखबीर ने कहानी ईदगाह पर अपने विचार व्यक्त किए।

भंडारे के लिए 40 सेवादारों का जत्था रवाना
ओढ़ां-
भगवती सेवा समिति ओढ़ां की ओर से श्रीज्वाला स्थित श्रीगीता भवन में 31 अगस्त से 3 अगस्त तक 15 वां वार्षिक भंडारा लगाया जाएगा। शनिवार को 40 के लगभग सेवादारों व भंडारे के सामान से युक्त ट्रक के साथ ज्वाला जी के लिए रवाना होते सेवादार सुभाष काला ने बताया कि समस्त गांववासियों के सहयोग से सेवा समिति द्वारा प्रतिवर्ष ज्वालाजी जाने वाले यात्रियों के लिए छोले पूरी व चाय आदि का भंडारा लगाया जाता है जिसमें सभी गांववासी श्रद्धानुसार यथायोग्य सहयोग देते हैं।

गंदे जल की निकासी हेतु अलग जोहड़ बनेगा
ओढ़ां
-खंड के गांव पन्नीवाला मोटा स्थित श्रीरामदेवजी मंदिर में बीआरजीएफ के तहत ग्राम सभा की बैठक का आयोजन ग्रामीण औद्योगिक संस्थान केंद्र के जिला अधिकारी जगजीत सिंह की अध्यक्षता में किया गया। इस बैठक में गांव में सामुदायिक केंद्र बनाने, गंदे जल की निकासी हेतु अलग से जोहड़ के निर्माण करने, गलियों व खालों की मुरम्मत करने, जलघर व शमशानघाट की सफाई करने, शूगर मिल में स्थित जलघर का कनेक्शन जोडऩे तथा बाबा रामदेव मंदिर एवं गऊशाला के निकट स्थित जोहड़ों की चारदीवारी बनाए जाने सहित अनेक कार्यों संबंधी प्रस्ताव पेश किए गए। इस अवसर पर गांव की सरपंच मंदोरी देवी, ग्राम सचिव जयपाल महला, पूर्व सरपंच दाताराम, कृषि विकास अधिकारी सुभाष गोदारा, पंच सुभाष, अशोक कुमार, हेतराम वर्मा, कृष्ण थोरी, हरीराम, छोटूराम, डॉ. इंद्राज, कृष्णा देवी, रोशनी देवी और जसबीर कौर सहित काफी संख्या में गांववासी उपस्थित थे।

शिवरात्रि के अवसर पर जागरण आयोजित
ओढ़ां
-रामगढ़ में स्थित श्रीशिव मंदिर में शिवरात्रि के अवसर पर मंदिर के संचालक बाबा कृष्णनाथ की देखरेख में जागरण आयोजित किया गया। जागरण में ऐलनाबाद मनीराम एण्ड पार्टी ने श्रीगणेश वंदना आओ जी गजानंद मेह थाहने पुकारां, डमडम डमरू बाजे, भोला शंकर कांवडिय़ों के साथ मस्ती में नाचें और भोले भंडारी तेरी लीला न्यारी आदि भजन गाए। इस अवसर पर 24 घंटे का श्रीरामायण का अखंडपाठ भी रखा गया था जिसका भोग डाला गया। इसके उपरांत शनिवार की सुबह हवन यज्ञ आयोजित किया गया और फिर भंडारे में हलवे का प्रसाद वितरित किया गया जिसमें ग्यारह सौ से ज्यादा लोगों ने भंडारे में भाग लिया। इस अवसर पर महाराजा रणजीत सिंह युवा क्लब एवं युवा क्लब रामपुरा विश्रोईया के सदस्यों ने सेवा कार्य में भाग लिया। सेवादारों में सुशील कुमार, भीमसैन, कृष्ण कुमार, रमेश, विनोद, भाल सिंह, मालाराम, मास्टर फूल सिंह, रामप्रताप, पवन कुमार, बसीलाल और गोपीराम आदि शामिल हैं।
    ओढ़ां में पुरानी अनाज मंडी स्थित श्रीदुर्गामंदिर में मंदिर के पुजारी पंडित विष्णु भारद्वाज की देखरेख में श्रीशिव जागरण का आयोजन किया गया जिसमें स्थानीय श्रद्धालुओं में शिव बाबा का गुणगान किया। उधर गांवपन्नीवाला मोटा स्थित श्रीशिव हनुमान मंदिर में जागरण आयोजित किया गया जिसमें राजस्थान से आए भजन गायक भाई कबीर ने बाबा भोलेनाथ का गुणगान किया। इसके अलावा ओढ़ां सहित आसपास के सभी गांवों में स्थित मंदिरों में शिवरात्रि का पर्व धूमधामके साथ मनाया गया और जागरणों का आयोजन किया गया।

कपास नरमा की फसल के बारे में जानकारी दी
ओढ़ां-
गांव नुहियांवाली के सामुदायिक केंद्र में किसानों के लिए आयोजित एक कार्यक्रम में कपास व नरमा की फसल के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। इस अवसर पर खंड कृषि अधिकारी साहबराम, कृषि विकास अधिकारी सुरजीत सिंह, कृष्ण लाल और सुभाष गोदारा आदि ने किसानों को संबोधित करते हुए फसल को रस चूसने वाले कीड़ों, हरा तेला, थ्रीपस और सफेद मक्खी से बचाने के उपाय बताते हुए विभिन्न समस्याओं के लिए सिस्मैटिक, कोन्फीडोर, प्राइड और एकटारा आदि 40 से 80 मिली लीटर का 150 से 200 लीटर पानी में घोल बनाकर छिड़काव करने की सलाह दी। खाद के बारे में बताते हुए उन्होंने प्रति एकड़ एक बैग 50 किलोग्राम डीएपी, 150 किलोग्राम यूरिया, म्यूरेट आफ पोटाश 40 किलोग्राम और जिंक सल्फेट 10 किलोग्राम आदि संतुलित खाद डालने के बारे में कहा।
    उन्होंने कहा कि बरसात का मौसम है ऐसे में जड़ गलन से बचाव की आवश्यकता है। इसकी पहचान के बारे में उन्होंने बताया कि पौधा ऊपर से सूखना शुरू हो जाता है और पत्तियां मुरझा जाती हैं। इसके उपचार के बारे में उन्होंने कहा कि 1 किलोग्राम ट्राईगोडरमा गोबर की खाद में मिलाकर छिड़काव करें लेकिन भूमि गीली होनी चाहिए। उन्होंने किसान खेत स्कूल पाठशाला के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार को माखा, मंगलवार को तिगड़ी, बुधवार को मलिकपुरा, गुरुवार को कालांवाली आदि में किसान खेत पाठशाला का आयोजन किया जाता है। इस अवसर पर किसान हनुमान दास, कालू राम, कृष्ण कुमार, लालचंद, सोहन लाल और रामेश्वर कूकना सहित 30 के लगभग किसान उपस्थित थे।

समाचार News 30.07.2011

३०.०७.२०११
समाचार प्रभात
०८००
मुख्य समाचार :-
  • सरकार ने भूमि अधिग्रहण विधेयक का मसौदा जारी किया। इसमें बहुफसली सिंचित भूमि के अधिग्रहण पर प्रतिबंध और मालिकों तथा खरीदारों के हितों की रक्षा का प्रावधान।
  • कर्नाटक में मुख्यमंत्री येदियुरप्पा का उत्तराधिकारी चुनने के भाजपा के प्रयास जारी।
  • उच्चतम न्यायालय का बेल्लारी में दस हजार आठ सौ अड़सठ हेक्टेयर भूमि में लौह अयस्क के खनन पर स्थगन आदेश।
  • सिक्किम उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश पी डी दिनाकरन का इस्तीफा।
  • तहरीके तालिबान-पाकिस्तान संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की अंतर्राष्ट्रीय आतंकवाद निरोधी प्रतिबंध सूची में शामिल।
  • नाटिंघम में इंगलैंड के साथ दूसरे क्रिकेट टेस्ट मैच में आज भारत अपनी पहली पारी में एक विकेट पर २४ रन से आगे खेलेगा।
----
सरकार ने भूमि अधिग्रहण विधेयक का मसौदा जारी कर दिया है। इस विधेयक से न केवल भू-स्वामियों और संभावित खरीदारों बल्कि  उन लोगों के हितों की रक्षा के लिए भी कानूनी ढ़ांचा तैयार होगा जो अपनी आजीविका के लिए अधिग्रहित जमीन पर निर्भर है। विधेयक के अनुसार सरकार शहरी इलाकों में बाजार भाव से दोगुने से कम मूल्य पर जमीन का अधिग्रहण नहीं कर सकती, जबकि ग्रामीण इलाकों में मुआवजा बाजार भाव से छह गुना से कम नहीं होना चाहिए। मसौदे में कहा गया है कि किसी भी परिस्थिति में बहुफसली सिंचित भूमि का अधिग्रहण नहीं किया जा सकता । अगर सरकार सार्वजनिक उद्देच्च्य से निजी कंपनियों के इस्तेमाल के लिए जमीन का अधिग्रहण करती है तो इसके लिए परियोजना से प्रभावित ८० प्रतिच्चत परिवारो की सहमति अनिवार्य होगी। विधेयक के मसौदे में स्पष्ट किया गया है कि एक बार सार्वजनिक उद्देच्च्य का जिक्र करने के बाद सरकार इसमें बदलाव नहीं कर सकती और न ही निजी इस्तेमाल के लिए निजी कंपनियों के वास्ते जमीन का अधिग्रहण नहीं कर सकती। विधेयक में तात्कालिकता की धारा को फिर से परिभाषित किया गया है। इसी धारा के तहत उत्तर प्रदेच्च सरकार ने किसानों से कम कीमत पर जमीन का अधिग्रहण किया और उसे अधिक कीमत पर बिल्डरों को बेचा।

मसौदे की प्रस्तावना में ग्रामीण विकास मंत्री जयराम रमेच्च ने कहा कि सरकार पारदर्च्ची और लचीले नियम तैयार कर उन्हें लागू करना चाहती है। श्री रमेच्च ने कहा कि विधायी प्रक्रिया से पहले विधेयक के मसौदे के बारे में आम लोगों की राय ली जाएगी। लोग ३१ अगस्त से पहले इस बारे में अपनी राय दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि पारदर्च्चिता लाने के लिए  जमीन के रिकॉर्ड अपडेट किए जाएंगे और इनको डिजिटल किया जाएगा।
----
उच्चतम न्यायालय ने कर्नाटक के बेल्लारी जिले में दस हजार आठ सौ अड़सठ हेक्टेयर भूमि में लौह-अयस्क का खनन तुरन्त स्थगित करने का आदेश दिया है। मुख्य न्यायाधीश एस. एच. कापड़िया की अध्यक्षता वाली विशेष पीठ ने पर्यावरण और वन मंत्रालय से कहा है कि वह देश के इस्पात उद्योग की जरूरत के बारे में अंतरिम रिपोर्ट प्रस्तुत करे। पीठ ने कहा कि मंत्रालय को बताना होगा कि घरेलु उद्योग के लिए कितने लौह अयस्क की आवच्च्यकता है और इसका कितना आयात किया जाना चाहिए। इससे पहले अटार्नी जनरल जी. ई. वाहनवटी ने न्यायालय को बताया कि पर्यावरण और वन मंत्रालय, खान, इस्पात और वाणिज्य मंत्रालय से विचार-विमर्श करके रिपोर्ट प्रस्तुत करेगा। न्यायालय ने केन्द्रीय अधिकार प्राप्त समिति की सिफारिश को देखते हुए यह आदेश दिया है। समिति ने अपनी रिपोर्ट में कहा था कि अनियंत्रित तरीके से अवैध खनन चल रहा है, जिससे पर्यावरण पर बुरा असर पड़ रहा है। न्यायालय ने पर्यावरण पहलू को ध्यान में रखते हुए बेल्लारी में खनन गतिविधियों को स्थगित करने का आदेश दिया।
----
कर्नाटक में मुख्यमंत्री येदियुरप्पा का उत्तराधिकारी चुनने के लिए भारतीय जनता पार्टी के प्रयास जारी हैं। अवैध खनन के मामले में लोकायुक्त की रिपोर्ट के मद्देनज+र भाजपा संसदीय बोर्ड ने मुख्यमंत्री को त्यागपत्र देने के लिए कहा था। पार्टी  के नेता राजनाथ सिंह और अरूण जेटली कल दोपहर इस फैसले को लागू करवाने के लिए बंगलूर पहुंचे थे। उन्होंने प्रदेश भाजपा के नेताओं के साथ कई दौर की बैठकें की। राज्य मंत्रिमंडल के दो मंत्रियों वी.एस. आचार्य और रामदास ने कहा है कि येदियुरप्पा पार्टी के अनुशासित कार्यकर्ता हैं और पार्टी संसदीय बोर्ड के फैसले के अनुसार इस्तीफा दे देंगे। लेकिन कुछ विधायकों और सांसदों ने येदियुरप्पा को मुख्यमंत्री बनाए रखने का समर्थन किया है। कल नया नेता चुनने के लिए विधायक दल की बैठक होनी थी लेकिन नहीं हो पायी।
कल जब यडियुरप्पा ने इस्तीफा देने पर सहमती दी तो ये लगा कि अगले नायक के चयन की प्रक्रिया साफ सुथरी होगी। पक्ष के अंदर यह बात हो रही थी के  अगले नायक के चयन में यडियुरप्पा की इच्छा पर गौर किया जाएगा। मगर जब कल बीजेपी नेता अलग समूह में बैठकर चर्चा करते दिखाई दिये तो आभास हुआ कि कुछ ठीक नहीं है और जब शाम में विधायक दल की बैठक रद्द हुई तो यह स्पष्ट हुआ यडियुरप्पा का इस्तीफा का मामला और नये नायक की चयन की प्रक्रिया में रोक-टोक पैदा हो गई है। सुधीन्द्रा आकाशवाणी समाचार बैंगलूरू।
-----
दिल्ली पुलिस ने सामाजिक कार्यकर्ता अण्णा हजारे और उनके सहयोगियों से कहा है कि वे या तो लोकपाल विधेयक के बारे में नई दिल्ली के जन्तर-मन्तर पर प्रस्तावित अनशन की निच्च्िचत अवधि बताएं या फिर किसी भी प्रकार के अनिच्च्िचतकालीन धरने के लिए राजधानी से बाहर किसी अन्य स्थान को चुने। पुलिस ने कहा है कि वह जन्तर-मन्तर सहित दिल्ली में कहीं भी अनिश्चितकालीन धरने की अनुमति नहीं दे सकती, क्योंकि संसद का मॉनसून सत्र पहली अगस्त से शुरू हो रहा है। पूरे जन्तर-मन्तर स्थल पर केवल एक ही समूह को धरने की मंजूरी नहीं दी जा सकती, क्योकि संसद सत्र के दौरान वहां कई समूह धरना देते हैं। मॉनसून सत्र को देखते हुए प्रशासन ने संसद के आसपास के इलाकों में निषेधाज्ञा लागू कर दी है। अण्णा हजारे ने १६ अगस्त से अनच्चन करने की घोषणा की है।
-----
सरकार अगले महीने की तीन तारीख को लोकसभा में लोकपाल विधेयक पेश करेगी। सोमवार से शुरू हो रहे संसद के मॉनसून अधिवेशन में लोकपाल विधेयक के अलावा ३१ नये विधेयक प्रस्तुत किए जाएंगे। इनमें खाद्य सुरक्षा विधेयक, बेनामी सम्पत्ति लेनदेन विधेयक, खान और खनिज विधेयक तथा भूमि अधिग्रहण विधेयक प्रमुख हैं।
संसदीय मामलों के मंत्री पवन कुमार बंसल ने नई दिल्ली में विपक्ष से संसद के सुचारू संचालन में सहयोग की अपील की। उन्होंने कहा कि सरकार किसी भी मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार है।
हम सरकार की तरफ से उन सभी मुद्दों पर चर्चा के लिए तैयार हैं जिन पर माननीय सदस्य सदन में चर्चा करना चाहते हैं। दोनों सदनों के सभी राजनीतिक दलों के मुख्य सचेतकों के साथ मेरी बैठक हुई और यह बैठक काफी उपयोगी रही।
-----
आवास और गरीबी उन्मूलन मंत्रालय, सरकार की प्रमुख राजीव आवास योजना की समीक्षा के लिए आज नई दिल्ली में सम्मेलन आयोजित कर रहा है। इसमें राज्यों के मंत्री, प्रमुख सचिव तथा रक्षा, नागरिक उड्डयन, पर्यावरण, स्वास्थ्य और प्रमुख गैर सरकारी संगठनों के प्रतिनिधि भाग लेंगे। सम्मेलन में राजीव आवास योजना के तहत सुधार कार्यक्रमों  तथा शहरी गरीबी उन्मूलन के लिए इस योजना को मिशन के रूप में लागू करने जैसे विषयों पर विचार-विमर्श किया जायेगा।
----
सिक्किम उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीच्च पी डी दिनाकरन ने इस्तीफा दे दिया है। वह भ्रष्टाचार और न्यायिक कदाचार के आरोपों के कारण महाभियोग का सामना कर रहे हैं। राष्ट्रपति प्रतिभा देवीसिंह पाटील को भेजे दो पृष्ठ के इस्तीफे में उन्होंने कहा कि न्यायाधीच्चों की जांच समिति ने उन्हें अपना और अपनी प्रतिष्ठा का बचाव करने का पूरा मौका नहीं दिया। न्यायमूर्ति दिनाकरन ने कहा कि उन्हें लगता है कि सामाजिक रूप से दबे-कुचले और वंचित वर्ग में जन्म लेने के कारण उनके साथ ऐसा हो रहा है।
महाभियोग की कार्रवाई का सामना कर रहे वह उच्च न्यायपालिका के तीसरे न्यायाधीच्च हैं। ९० के दच्चक में उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीच्च वी रामास्वामी के खिलाफ महाभियोग का प्रस्ताव लोकसभा में गिर गया था, जबकि कोलकाता उच्च न्यायालय के न्यायाधीश सौमित्र सेन के विरूद्ध राज्यसभा के सभापति द्वारा नियुक्त तीन सदस्यों की समिति की जांच रिपोर्ट अभी लंबित है।  
-----
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने तहरीक-ए तालिबान-पाकिस्तान को अंतर्राष्ट्रीय आतंकवाद निरोधी प्रतिबंध सूची में शामिल किया है। इस आतंकवादी गुट पर आरोप है कि पाकिस्तान में उसके हमलों में सैंकड़ों लोग मारे गये। इसके अलावा पिछले साल न्यूयार्क के टाइम्स स्क्वायर पर बम हमले की कोच्चिच्च के पीछे भी इस गुट का हाथ है।
तहरीके तालिबान पाकिस्तान का गठन औपचारिक रूप से २००७ में हुआ था। हकिमुल्लाह महसूद इसका मुखिया है। इस गुट को उस समय निच्चाना बनाया जा रहा है जब सयुक्त राष्ट्र अफगान तालिबान को अफ़गान सरकार से बातचीत के लिए प्रोत्त्साहित कर रहा है ।
-----
भारत और बंगलादेश के बीच गृहमंत्री स्तर की बातचीत आज ढ़ाका में शुरू होगी। बातचीत के लिए श्री चिदम्बरम विच्चेष विमान से कल रात ढ़ाका पहुंचे। बंगलादेच्च की गृहमंत्री सहारा खातून ने हवाई अड्डे पर उनकी आगवानी की। श्री चिदम्बरम के साथ नौ सदस्यों का च्चिष्टमंडल भी गया है, इसमें गृह और विदेश मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी तथा सीमा सुरक्षा बल के महानिदेशक भी शामिल हैं। बातचीत के बाद दोनों देशों के बीच संयुक्त सीमा प्रबंध योजना समझौते पर हस्ताक्षर होने की संभावना है। बातचीत में सीमा मुद्दों से जुड़े विवादों को सुलझाने पर विशेष रूप से चर्चा होगी।
श्री चिदम्बरम स्वदेच्च रवाना होने से पहले बंगलादेच्च की प्रधानमंत्री शेख हसीना से भेंट करेंगे और विदेच्च मंत्री दीपूमोनी के साथ विचार-विमच्च करेंगे।
----
नाटिंघम में इंग्लैंड के साथ दूसरे क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन आज भारत अपने कल के स्कोर एक विकेट पर २४ रन से आगे खेलेगा। राहुल द्रविड़ ७ और वीवीएस लक्ष्मण १३ रन बनाकर क्रीज पर हैं। सलामी बल्लेबाज अभिनव मुकुंद पारी की पहली ही गेंद पर आउट हो गए थे। इससे पहले, भारत ने टॉस जीतकर इंग्लैंड से बल्लेबाजी करने को कहा। इंग्लैंड की टीम पहली पारी में २२१ रन बनाकर आउट हुई। भारत के लिये प्रवीण कुमार, ईच्चांत शर्मा और श्रीसंत ने तीन-तीन विकेट लिए जबकि हरभजन सिंह ने एक खिलाड़ी को आउट किया।
----
भारत के गोला फेंक खिलाड़ी ओम प्रकाश करहाना ने हंगरी के जोमबाथले में आई. ए. ए. एफ. प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीत लिया है। इस स्वर्ण के साथ ही ओम प्रकाश ने इस वर्ष २७ अगस्त से कोरिया में होने वाली विश्व चैंपियनशिप और अगले वर्ष होने वाले लंदन ओलंपिक्स के लिए क्वालीफाई कर लिया है। करहाना ने बीस दशमलव शून्य-चार मीटर शॉटपुट फेंक स्वर्ण पदक हासिल किया।
----
अखबारों से

बेल्लारी में लौह अयस्क के खनन पर सुप्रीम कोर्ट की रोक और येदियुरप्पा की बगावत को आज अधिकतर अखबारों ने पहली खबर बनाया है। अन्ना के अनशन में सरकारी अडंगा-दैनिक भास्कर की बड़ी खबर है। देशबंधु ने लिखा है-जंतर-मंतर पर ही होगी जंग। हिन्दुस्तान की सुर्खी है-जबरन नहीं लेंगे जमीन। अमर उजाला लिखता है-बहुफसली भूमि का किसी हाल में अधिग्रहण नहीं। हरिभूमि के अनुसार- गांवों में बाजार मूल्य का छह गुना मुआवजा।
अमरीका की एक और यूनिवर्सिटी पर धोखाधड़ी के आरोप में छापों की खबर जनसत्ता, अमर उजाला और दैनिक भास्कर के पहले पन्ने पर है। बकौल राष्ट्रीय सहारा-इससे दो हजार भारतीय छात्रों का भविष्य अधर में।
पंजाब केसरी ने जस्टिस दिनाकरन के इस्तीफे की और दैनिक ट्रिब्यून ने अजमल कसाब के सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाने की खबर दी है।
दिल्ली हाइकोर्ट द्वारा सुरेश कलमाड़ी की लोकसभा में पांच साल की उपस्थिति का रिकार्ड तलब करने को जनसत्ता ने महत्व दिया है।
बिजनेस भास्कर का कहना है कि अगस्त से कर्ज मंहगे हो जाएंगे और इसकी मार नए और पुराने दोनों ही बैंक ग्राहकों पर पड़ेगी। नवभारत टाइम्स ने एयरटेल के बाद आइडिया और वोडाफोन के चुनिंदा सर्किलों में प्रीपेड कॉल रेट बढ़ाने की खबर दी है। अमर उजाला की खबर है-स्पीक एशिया का सी ओ ओ तारक वाजपेयी हिरासत में। दैनिक भास्कर के अनुसार-एप्पल कंपनी के पास अमरीकी सरकार से ज्यादा नकद पैसा है।
हरिभूमि के बॉटम स्प्रेड की खबर है कि पाकिस्तानी विदेश मंत्री ने भारत से लौटकर नाराजगी जाहिर की कि मीडिया ने कूटनीतिक वार्ता के बजाय उनकी खूबसूरती के पुल बांधे और उन्हें फैशन आइकॉन बना दिया। राष्ट्रीय सहारा ने मैं हूं ना शीर्षक से पिता की अंत्येष्टि करती पूर्व केंद्रीय मंत्री रेणुका चौधरी का चित्र प्रकाशित किया है।
राष्ट्रपति की यात्रा डायरी में नई दुनिया ने लिखा है कि भारत और दुनिया के दूसरे हिस्सों में भले ही चंगेज खान को अत्याचार का प्रतीक माना जाता हो, लेकिन मंगोलिया में उन्हें महानायक की तरह पूजा जाता है। नोटो से लेकर वोटो तक चंगेज खान का ही जलवा है।
हमारे युद्धक टैंक रतौधी के शिकार शीर्षक से राष्ट्रीय सहारा लिखता है कि जहां नित नए सैन्य उपकरण विकसित हो रहे हैं वहीं दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी भारतीय थल सेना के पास मौजूद युद्धक टैंकों में से अस्सी फीसद रात के वक्त अंधे हो जाते हैं क्योंकि उनमें रात में देखने वाला यंत्र नहीं है।
----

MORNING NEWS

0815 HRS
30 July, 2011
THE HEADLINES:
  • Government releases Draft Land acquisition bill; It seeks to ban acquisition of multi-cropped irrigated land and protects interests of land owners and buyers.
  • In Karnataka, BJP efforts to choose a successor to Chief Minister Yeddyurappa continue.
  • The Supreme Court suspends mining of iron ore in 10,868 hectares in Bellary, Karnataka.
  • Chief Justice of Sikkim High Court Justice P.D. Dinakaran resigns.
  • UN Security Council puts Tehrik-E-Taliban Pakistan on its international anti-terrorism sanctions list.
  • India to resume first innings at 24 for one in the second test against England at Nottingham.
[]><><><[]
The government has released the draft land acquisition bill that seeks to put in place a legal framework to not only protect the interests of owners and prospective buyers, but also of those whose livelihoods depend on the acquired physical asset. The bill says land can be acquired by the government at price not less than twice the market value in urban areas. It also says that in rural areas the compensation will not be less than the six times the market price. The draft says multi-cropped irrigated land cannot be acquired in any circumstances and consent of 80 per cent of project affected families is mandatory if government acquires land for use by private companies for stated public purpose. The draft bill makes it clear that public purpose once stated cannot be changed and government will not acquire land for private companies for private purpose. The bill redefines the urgency class. It was under this clause that Uttar Pradesh government acquired land from farmers at a cheaper price and sold it to builders at a higher rate.
In the foreword to the draft Rural Development Minister Jairam Ramesh said that, the government intends to enact a transparent and flexible set of rules and regulations and ensure its enforcement. Mr. Ramesh said that the draft bill is being placed in the public domain as part of the pre-legislative consultative process. Comments are invited preferably before Aug 31. The minister added that land records will also be updated and digitalized to induce transparency.
<><><>
In Karnataka, the BJP efforts to find a successor to Chief Minister Yeddyurappa continue. After the Party Parliamentary Board decision to seek Chief Minister’s resignation in the background of Lokayuktha report on illegal mining, Party central leaders Rajnath Singh and Arun Jaitley arrived in Bangalore yesterday afternoon to implement the decision. They held series of talks with the State BJP leaders. More from our correspondent.
Who will be the successor of Yeddyurappa is the question on everyone’s lips. After Yeddyurappa gave a press statement agreeing to resign, it was presumed that transition process will be smooth. In party circles it was talked that Yeddyurappa’s choice will be considered to elect the new leader. But then splinter groups of BJP leaders held parleys the entire day, making one believe that everything is not all right. When legislative party meeting was cancelled, it became clear that the task of seeking Yeddyurappa’s resignation and electing a new leader in his place has run into road blocks.
Sudhindra AIR News Bangalore
<><><>
The Supreme Court has suspended with immediate effect the mining of iron ore in 10,868 hectares in Bellary district of Karnataka. A special bench headed by Chief Justice S.H. Kapadia directed the Ministry of Environment and Forest to come out with an interim report on the requirement of the iron ore for the country's steel industry. The bench said, the Ministry will also spell out as to how much of iron ore is required for the domestic industry and how much needs to be imported. The court issued the directions accepting Attorney General G.E. Vahanvati's submission that the Ministry will come out with the report in consultation with other ministries concerned, mines, steel and commerce.
<><><>
Government will introduce the Lokpal Bill in the Lok Sabha on the 3rd of August. Apart from it, thirty one other new Bills will be introduced in the monsoon session of Parliament beginning Monday. Major among them are the Food Security Bill, the Benami Transactions Bill, the Mines and Minerals Bill and the Land Acquisition Bill. Briefing reporters in New Delhi, Parliamentary Affairs Minister Pawan Kumar Bansal urged the Opposition to allow smooth functioning of Parliament and said the Government is ready to hold discussions and debates on any issue.
We on the part of the government are willing to take up for discussion any issue, which the Hon'ble members wish, to be discussed in the House. I have had a meeting with the Chief Whips of all the political parties in the two houses. It was quite a productive meeting.
<><><>
The Delhi Police has asked social activist Anna Hazare and his team to give a definite time-frame for their strike on Jantar Mantar against the Lok Pal Bill or choose a venue on the outskirts of the capital for any indefinite sit-in. Delhi Police has said that they cannot give permission for indefinite dharna anywhere in Delhi including at Jantar Mantar as Parliament will be in session from 1st August. Authorities have imposed prohibitory orders in and around Parliament House in view of the monsoon session. Anna Hazare has announced to go on hunger strike from the 16th of next month.
<><><>
Sikkim High Court Chief Justice P D Dinakaran has resigned. He is facing impeachment allegedly on charges of corruption and judicial misconduct. In a two-page resignation letter sent to President Mrs. Pratibha Devi Singh Patil, he said he has been denied fair opportunity to defend himself and his reputation by the Judges Inquiry Committee. Justice Dinakaran, said he has a suspicion that his misfortune was because of the circumstances of his birth in the socially oppressed and underprivileged section of the society.
He is the third judge of the higher judiciary to face impeachment proceedings.
<><><>
The UN Security Council has put the Tehrik-E-Taliban Pakistan (TTP) on its international anti-terrorism sanctions list. The militant group has been blamed for attacks that have left hundreds dead in Pakistan and was also linked to an attempted bombing in Times Square, New York last year. The Pakistani Taliban was formally established in 2007 and is headed by Hakimullah Mehsud. The decision to target the Pakistani Taliban comes at a time when the UN is seeking to encourage the Afghan Taliban to pursue peace talks with the Afghan government.
<><><>
Home Minister level talks between India and Bangladesh will be held in Dhaka this morning. Home Minister P. Chidambaram arrived in Dhaka last night by a special flight to participate in the discussions. He will be leading a nine member delegation which includes senior officials from the home and External Affairs Ministries along with the Director General of the Border Security Force during the talks with the Bangladesh delegation led by its Home Minister. A report from our correspondent:
Dhaka and New Delhi are expected to further strengthen security co-operation with the signing of the joint border management co-ordination plan during the visit of Home Minister P.Chidambaram. It is expected that the plan will help in curbing border crimes related to activities extremists, insurgents, smuggling of arms and narcotics and human trafficking. Home Minister P. Chidambaram’s visit to Dhaka is part of the series of High profile ministerial level visits from India to facilitate resolution of issues related to the historic agreements to be signed during Prime Minister Manmohan Singh’s visit to Bangladesh. Mr. Chidambaram’s visit to Dhaka is expected to be followed by the visit of the Union Water Resources Minister Pawan Kumar Bansal to finalize the deal on sharing of Teesta Water. Both the historic agreements are expected to be signed during Prime Minister Manmohan Singh’s visit to Dhaka in September.
<><><>
India-Japan Free Trade Agreement will come into operation from Monday. This will give greater access to Indian medicines in the Japanese market and also provide opportunity to professionals such as English teachers to take up short-term assignments in the world's third largest economy. Under the Comprehensive Economic Partnership Agreement (CEPA), which was signed in February, the two major Asian economies will eliminate import duties on 94 per cent of their trade items in 10 years.
<><><>
The Ministry of Housing and Poverty Alleviation is organising a day-long conference in New Delhi today to take stock of Centre's flagship housing scheme Rajiv Awas Yojana (RAY). The conference is expected to deliberate on issues such as driving the reform agenda under Rajiv Awas Yojana at the state and city level and evolving a policy framework and adopting a mission mode approach to the urban poverty alleviation.
<><><>
The Bombay High Court has questioned the source of wealth of Pune-based businessman Hasan Ali Khan, arrested in a money laundering case by the Enforcement Directorate (ED). Additional Solicitor General Darius Khambatta, appearing for the ED, submitted information about the transactions allegedly made by Hasan Ali and his aide Kashinath Tapuriah, also arrested in this case, with international arms dealer Adnan Khashoggi.
<><><>
Mr. R.N. Mathai, presently India's Ambassador in France will take over as Foreign Secretary from Monday, when Nirupama Rao demits office. An External Affairs Ministry release said that Rakesh Sood will be the Ambassador of India to France. He is currently India's Ambassador in Nepal.
<><><>
In the second Cricket Test against England at Trent Bridge, Nottingham, India were 24 for one at the close of an eventful opening day yesterday. India lost opener Abhinav Mukund on the very first ball of James Anderson. However, the experienced duo of Rahul Dravid 7 not out and V.V.S. Laxman 13 not out steadied the visitors to 24 for one at stump. Earlier, put into bat the England team was all out for 221 runs in their first innings. A Desk Report:
Team India's bowling performance on the opening day yesterday looked totally in control, which seemed a little out of sorts at Lord's, due to an early exit of leading paceman Zaheer Khan due to injury. While Praveen Kumar and Ishant Sharma continued their decent run with the ball, the credit must be given to S Sreesanth, who was included in place of Zaheer with high expectations. He rose to the occasion with all his pacey swing and was bang on target as he claimed all the three important English wickets. Kevin Peitersen, Jonathan Trott and Matt Prior. In the first innings, India have done their part with the bowl and now its time to prove it with the bat. Indian batters, who looked really vulnerable in the last test, will have to do away with all fears and play like a team, which is popular for its bunch of blessed batsmen.
Savvy Hasan Khan, Sports Desk.
<><><>
Indian shot-putter Om Prakash Karhana has qualified for the 2012 London Olympics as well as next month's World Championships. Karhana qualified after winning gold in an IAAF meet at Szombathely in Hungary yesterday. Karhana registered a personal best of 20.04 metres to cross the 20-metre qualifying mark for the London Olympics and the World Championships to be held in Daegu, South Korea from August 27.
<><><>
NEWSPAPERS HEADLINES
The imminent departure of the scam tainted Karnataka Chief Minister B.S. Yeddyurappa, finds major space in all news dailies today. "No easy bye bye to B S Y", says the Pioneer. While the Mail Today reports "B S Y shown door but still wants to be kingmaker". The Hindustan Times adds "B S Y loyalists flex muscles to push his agenda".
The draft land bill to be introduced in the current Monsoon Session of Parliament has also invited comments from many newspapers. "Draft land bill government looks to curtail role in acquisition" reports the Hindustan Times in a banner headline. The Tribune says "Multicropped, irrigated land can't be acquired". The Times of India reports that "Land take over bill seeks to raise pay out six-fold".
The suspension of mining operation at Bellary by the Supreme Court has also been reported by most dailies." Citing greed, SC stops mining in Bellary" reports the Indian Express, while the Pioneer adds "SC furious with centre over illegal mining".
Justice P. D. Dinakaran resignation to avoid imminent impeachment also finds front page space. "Dinakaran quits to save face", headlines the Pioneer. The Mail today reports, "Dinakaran plays Dalit Card while resigning", and Hindustan Times adds "Tainted judge Dinakaran quits, blames probe''.
In a significant story the Hindu reports that sensitive information from the Indian Embassy in Moscow appears to have been leaked to a foreign security outfit at least for the past two years if documents released by an international hackers group are to be believed.
And finally, in its lead story the Mail Today reports on "Sibal's "single test" cure for high cut offs", and adds that "Ministers wants a common national test for college admissions by 2013".
[]><><><[]

३०.०७.२०११
दोपहर समाचार
१४३
 मुख्य समाचार :
  • भारत और बंगलादेश ने संयुक्त सीमा प्रबंधन योजना के बारे में एक समझौते पर हस्ताक्षर किये।
  • कर्नाटक में मुख्यमंत्री येडियुरप्पा की जगह नया नेता चुनने के लिए जोरदार विचार विमर्श जारी ।
  • तमिलनाडु के पूर्व उपमुख्यमंत्री एम० के०  स्टालिन, रास्ता रोकने के आरोप में गिरफ्‌तार और बाद में रिहा। राज्य के पूर्व कृषि मंत्री अरूमुगम और डी एम के विधायक अनबडगन भी जमीन कब्जे के दो मामलों में गिरफ्‌तार।
  • जम्मू-कश्मीर के अनन्तनाग जिले में सड़क दुर्घटना में आठ लोगों की मौत, तीस घायल ।
  • पाकिस्तान में क्वेटा में साम्प्रदायिक हिंसा  में ११ लोग मारे गये।
  • नाटिंघम में इंग्लैंड के साथ दूसरे क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन आज भारत अपनी पहली पारी एक विकेट पर २४ रन से आगे खेलेगा।
----
 भारत और बंगलादेश ने आज ढाका में गृहमंत्री स्तर की बातचीत के बाद संयुक्त सीमा प्रबंधन योजना के बारे में एक समझौते पर हस्ताक्षर किये हैं। सीमा सुरक्षा बल के महानिदेशक रमन श्रीवास्तव और बॉर्डर गार्डस्‌ बंगलादेश के महानिदेशक मेजर जनरल अनवर हुसैन ने गृहमंत्री पी चिदम्बरम और बंगलादेश की गृहमंत्री शाह आरा खातून की मौजूदगी में इस समझौते पर हस्ताक्षर किये। बातचीत के बाद बंगलादेश की गृहमंत्री के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में श्री पी चिदम्बरम ने कहा कि इस समझौते से दोनों देशों को सीमा का बेहतर प्रबंधन करने में सहायता मिलेगी। उन्होंने कहा कि दोनों देश शांति और सुरक्षा के लिए सहयोग के महत्व को समझते हैं और उपद्रव, उग्रवाद और आतंकवाद का मिलकर सामना करने के लिए कृत-संकल्प हैं।
 श्री चिदम्बरम ने कहा कि सीमा से संबंधित सभी मुद्दों की समीक्षा की जाएगी। उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि बिना निशानदेही वाले सभी सीमावर्ती क्षेत्रों और दोनों देशों के एक दूसरे की जमीन पर कब्जे से संबंधित सभी मुद्दों का सितम्बर में प्रधानमंत्री डॉ० मनमोहनसिंह की बंगलादेश यात्रा के दौरान व्यापक हल ढूंढ लिया जाएगा।
 बंगलादेश की गृहमंत्री ने कहा कि भारत ने उन्हें आश्वासन दिया है कि अगर बंगबंधु शेख मुजीबुर्रहमान के भगोड़े हत्यारे भारत में छिपे हुए हैं तो उन्हें पकड़ा जाएगा।
-----
 भारत और अमरीका के बीच विभिन्न क्षेत्रों में साझेदारी और बढ़ाने के लिए अमरीकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटनं अपने एक वरिष्ठ सहयोगी को भारत यात्रा पर भेज रही हैं। श्रीमती क्लिंटन हाल  में अपनी सफल भारत यात्रा से स्वदेशी लौटी हैं। वे भारत-अमरीका सामरिक वार्ता के दूसरे दौर के लिए नई दिल्ली आईं थीं। अमरीकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने वाशिंगटन में बताया है कि अब अमरीका के वैश्विक अंतर-सरकारी मामलों के विशेष प्रतिनिधि रेटा जो लूइस इसी हफ्ते भारत आएंगे। अपनी दो सप्ताह की यात्रा के दौरान वे नई दिल्ली के अलावा, असम, ओड़िशा, आन्ध्रप्रदेश, तमिलनाडु, केरल और महाराष्ट्र जाएंगे। वे व्यापार तथा पूजी निवेश, विज्ञान तथा टेक्नोलॉजी, बुनियादी सेवाओं के विस्तार तथा शिक्षा के क्षेत्र में दोनों देशों का सहयोग और बढ़ाने के लिए विभिन्न वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बातचीत करेंगे।
     -----
 कर्नाटक में मुख्यमंत्री येडियुरप्पा की जगह नया नेता चुनने के प्रयास जारी हैं।  भाजपा संसदीय बोर्ड ने श्री येडियुरप्पा से इस्तीफा देने को कहा है। पार्टी के केन्द्रीय नेता राजनाथ सिंह और अरूण जेटली ने श्री येदियुरप्पा के साथ दूसरे दौर की बातचीत आज सवेरे बंगलौर में की। बैठक के बाद भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के.एस. ईश्वरप्पा ने मीडिया की उन खबरों का खण्डन किया जिनमें कहा गया है कि मुख्यमंत्री ने इस्तीफे के लिए कुछ शर्तें रखी हैं। उन्होंने कहा कि श्री येदियुरप्पा के कल इस्तीफा देने की उम्मीद है, इसके बाद ही नये नेता का चुनाव होगा।

 कर्नाटका में नए मुख्यमंत्री के चयन के लिए विधायक मंडल की बैठक का समय अभी निर्धारित नहीं हुआ है। केवल अनौपचारिक बातचीत होते दिखाई दे रहा है। येडियुरप्पा के स्थान पर नए सदस्य का नाम अभी साफ नहीं हुआ है। लोकायुक्त के खिलाफ राज्य सचिव करूणाकर रेड्डी द्वारा आपत्ति उठाने पर विरोध पक्ष के नायक सिद्ध रमैया ने आलोचना की है। उन्होंने बीजेपी सदस्य को संवैधानिक संस्था का सम्मान करने की सलाह दी है। सुधीन्द्रा आकाशवाणी समाचार बैंगलूरू।     
               ----
 तमिलनाडु के पूर्व उपमुख्यमंत्री और द्रविड़ मुनेत्र कडगम पार्टी के कोषाध्यक्ष एम.के. स्टालिन को आज तिरूवरूर में गिरफ्तार कर लिया गया और बाद में उन्हें छोड़ दिया गया। पार्टी के जिला सचिव की गिरफ्तारी के विरोध में सड़कों पर बाधाएं खड़े कर रहे कई डीएमके कार्यकर्ताओं को भी गिरफ्तार किया गया है। श्री स्टालिन ने पत्रकारों को बताया कि उनकी पार्टी द्वारा सोमवार को की जाने विरोध हड़ताल को विफल करने के लिए ये गिरफ्तारियां की जा रही हैं। उन्होंने बताया कि पार्टी के अगले कदम के बारे में फैसला पार्टी अध्यक्ष एम. करूणानिधि करेंगे। स्टालिन की गिरफ्तारी की खबर फैलने पर तमिलनाडु के कई इलाकों में छिपपुट विरोध प्रदर्शन होने की खबरें हैं।
    ----
 राज्य के पूर्व मंत्री वीरापंडी अरूमुगम को भी जमीन कब्ज+े के एक मामले में सलेम पुलिस ने आज गिरफ्तार कर लिया। उन्हें सलेम के न्यायिक मजिस्टेट की अदालत में पेश किया गया और उन्हें १५ दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। उन्हें कोयम्बटूर केन्द्रीय जेल भेजा गया है।  एक अन्य घटना में तिरूपुर पुलिस ने डीएमके पार्टी के विधायक अनबडगन को भी जमीन कब्जे के  एक मामले में हिरासत में ले लिया। उन्हें जांच के लिए तिरूपुर ले जाया गया। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि राज्य सरकार ने जमीन के कब्जे के मामलों से निपटने के लिए एक अलग पुलिस प्रकोष्ठ गठित किया है। अब तक तमिलनाडु में एक हजार से अधिक ऐसी शिकायतें मिली हैं।
     ------
 शहरों में रहने वाले गरीब परिवारों को मकान देने के लिए १२वीं पंचवर्षीय योजना में सरकार देश के ढाई सौ शहरों में राजीव आवास योजना लागू करेगी। केन्द्रीय आवास और गरीबी उन्मूलन मंत्री कुमारी शैलजा ने आज नई दिल्ली में राज्यों के आवास मंत्रियों के सम्मेलन में कहा कि इस योजना के पहले चरण में चालीस हजार करोड़ रुपये की लागत से छह लाख मकान बनाए जाएंगे। लागत घटाने और निर्माण को आसान बनाने के लिए सरकार भूमि उपयोग की नीतियों की समीक्षा करने की सोच रही है। सुश्री शैलजा ने राज्य सरकारों से कहा कि वे निजी क्षेत्र को इस योजना में शामिल होने को प्रेरित करें।

  यह योजना न केवल मौजूदा सलम बस्तियों की समस्याओं को हल करेगी बल्कि सलम क्षेत्र बनाने वाली औपचारिक प्रणाली की सफलताओं का निराकरण भी करेगी। इस योजना का व्यापक और नवीन दृष्टिकोण लक्ष्य, शहरी गरीब को शहर के विकास में समतुल्य भागीदार बनाना है। सरकार वोट जोखिम गारंटी फंड की व्यवस्था कर रही है। यह फंड गरीबों को आवास के लिए बैंकों द्वारा दिए गए बीस हजार करोड़ रूपए के ऋण की जोखिम को पूरा करेगी। आकाच्चवाणी समाचार के लिए विनायक दत्त के साथ जेसी वर्मा
-----
 केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने स्पष्ट किया है कि बच्चों को निःशुल्क और अनिवार्य शिक्षा का अधिकार संबंधी कानून, मदरसों जैसे संस्थानों के बने रहने या ऐसे संस्थानों में पढ़ रहे बच्चों के अधिकारों के रास्ते में रूकावट नहीं है। मंत्रालय ने मदरसों में शिक्षा का अधिकार कानून लागू होने के बारे में कुछ अखबारों में छपी एक खबर के बाद ये स्पष्टीकरण जारी किया है। मंत्रालय ने एक वक्तव्य में कहा है कि धार्मिक शिक्षा दे रहे मदरसे शिक्षा का अधिकार कानून में परिभाषित स्कूलों की श्रेणी में नहीं आते। लेकिन मंत्रालय ने मदरसों में स्तरीय शिक्षा को बढ़ावा देने और पारम्परिक संस्थानों को विज्ञान, गणित, समाजिक विज्ञान, हिन्दी और अंग्रेजी जैसे विषय अपने पाठ्यक्रम में शामिल करने के लिए वित्तीय सहायता देने की योजना शुरू की है। इसका उद्देश्य ऐसे संस्थानों में पढ़ रहे बच्चों को अच्छी शिक्षा उपलब्ध कराना है।
-----
 असम सरकार ने राज्य में कृषि उत्पादन और बढ़ाने के लिए मौजूदा सिंचाई परियोजनाओं को नया रूप देने की योजना बनाई है। सरकारी सूत्रों के अनुसार एक नई लघु सिंचाई योजना को अंतिम रूप दिया गया है, जिसमें कृषि, सिंचाई, भू-संरक्षण और बिजली विभागों को शामिल किया गया है। सरकार ने इस परियोजना के लिए धनराशि पहले ही आवंटित कर दी है। राज्य के कृषि मंत्री नीलमणि सेन डेका ने कहा कि कृषि क्षेत्र का कामकाज ठीक तरह से चलाने के लिए इन चारों विभागों के बीच तालमेल बहुत जरूरी है। राज्य के कृषि विभाग ने पांच हजार २५० हैक्टेयर कृषि भूमि की सिंचाई के लिए करीब तीन लाख ट्यूबवैल, पम्प, गहरे ट्यूबवैल और छोटी नहरें बनाई हैं। पिछले दो वर्षो में किसानों को रियायती दरों पर करीब एक हजार साठ टै्रक्टर और अन्य उपकरण उपलब्ध कराए हैं। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि राज्य में पिछले वर्ष चावल के उत्पादन में वृद्धि हुई और ये एक हजार सात सौ ६५ किलोग्राम प्रति हैक्टेयर से बढ़कर एक हजार नौ सौ उनहत्तर किलोग्राम प्रति हैक्टेयर हो गई। राज्य को २०१०-११ में ५२ लाख ३१ हजार मीट्रिक टन चावल के रिकार्ड उत्पादन के करने पर राष्ट्रीय कृषि कर्मन पुरूस्कार से सम्मानित किया गया।
-----
 अरूणाचलप्रदेश सरकार ने राज्य के उपद्रव प्रभावित तिरप और चांगलांग जिलों में नये पुलिस थाने खोलने और मौजूदा थानों का स्तर सुधारने के लिए ८० करोड़ रूपये मंजूर किये हैं। ईटानगर में सरकारी सूत्रों ने बताया है कि शीर्ष पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ तिराप जिले का दौरा कर रहे गृहमंत्री टाकर मरदे ने जिले के विभिन्न क्षेत्रों में हुई बैठकों के दौरान ये घोषणा की। श्री मरदे ने घोषणा की कि इस वर्ष सितम्बर में तिरप और चांगलांग के युवाओं को पुलिस में भर्ती करने का एक बड़ा अभियान शुरू किया जाएगा।
------
 जम्मू-कश्मीर के अनन्तनाग जिले में पहलगाम इलाके में आज एक बस के खाई में गिर जाने से आठ लोगों की मौत हो गई और तीस घायल हो गए।

दुर्घटना पहलगाम के निकट नंगलबंद इलाके में जब खचाखच भरी एक बस तीन सौ फुट गहरी खाई में जा गिरी। छह लोगों की मौके पर ही मृत्यु हो गई जबकि दो अस्पताल ले जाते हुए दम तोड़ दिया। स्थानीय लोगों और पुलिस ने दुर्घटना के फौरन बचाव कार्रवाइयां शुरू की और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। मुस्ताक अहमद तांत्रे, आकाच्चवाणी समाचार, श्रीनगर
------
 राज्य में, उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में आज हुई मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया। रक्षा प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल जे.एस. बरार ने बताया कि यह मुठभेड़ कल शाम राशमपुरा गांव में हुई, जब सुरक्षाबल के जवान घेराबंदी कर तलाशी अभियान ले रहे थे। मुठभेड़ अब रूक गई है और गांव में तलाशी की कार्रवाई जारी है। आतंकवादी की पहचान होनी बाकी है।
      ------
 पाकिस्तान में क्वेटा में एक साम्प्रदायिक हमले में ११ लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने कहा है कि मारे गये सभी लोग अल्पसंख्यक शिया मुस्लिम समुदाय के थे। करीब पांच लोग घायल हुए हैं। पुलिस ने बताया है कि एक बस अड्डे के निकट अज्ञात बंदूकधारियों ने एक वाहन पर अंधाधुंध गोलियां चलाईं। क्वेटा अफगानिस्तान की सीमा से लगे बलूचिस्तान सूबे की राजधानी है। किसी गुट ने इस हमले की जिम्मेदारी का दावा नहीं किया है, लेकिन कट्टरवादी सुन्नी सिपाह-ए-सहाबा गुट की सशस्त्र इकाई लश्करे झांगवी को हाल के वर्षो में हिंसा फैलाने का जिम्मेदार माना जा रहा है। कल क्वेटा के निकट बंदूकधारियों ने एक बस अड्डे पर गोलियां चलाकर सात शिया तीर्थयात्रियों को मार डाला था। पुलिस ने कहा है कि ये लोग पड़ोसी देश ईरान जाने के लिए वहां बस का इंतजार कर रहे थे। पिछले बीस वर्षो से सुन्नी और शिया कट्टरपंथियों के बीच झड़पें और एक दूसरे पर हमले की घटनाएं होती रही हैं।
------
 वियतनाम में हाईफोंग शहर में कल रात जूता बनाने की एक फैक्ट्री में आग लग जाने से १७ लोग मारे गये और २१ घायल हो गये। पुलिस ने कहा है कि वेल्डिंग उपकरण से ये आग लगी। इमारत से बाहर निकलने का केवल एक रास्ता था और आग इतनी तेजी से फैली कि बहुत से मजदूर वहां से निकल नहीं सके।
------
 चीन के दक्षिणी प्रांत हाइनान में नॉक-टेन तूफान से बचाने के लिए लगभग दो लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। ये तूफान कल रात हाइनान के तट को पार कर गया। इस क्षेत्र में तूफानी हवाएं चल रही हैं और भारी वर्षा हो रही है। हाइनान के नजदीकी प्रांतों में भी भारी वर्षा हो रही है। फिलहाल किसी के हताहत होने या सम्पत्ति को नुकसान पहुंचने की कोई खबर नहीं है। अब ये तूफान उत्तरी वियतनाम के तटवर्ती इलाकों की तरफ बढ़ रहा है।
    -----
अफगानिस्तान में राष्ट्रीय उलेमा परिषद के सदस्यों ने कल राष्ट्रपति हामिद करजई से मुलाकात की और विद्रोहियों से आगामी रमजान के महीने को देखते हुए हिंसा बंद करने की अपील की। राष्ट्रपति कार्यालय से जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि श्री करजई के साथ अपनी मुलाकात के दौरान उलेमा परिषद के सदस्यों ने देश में आतंकवाद और हिंसा की घटनाओं की निंदा की और आम नागरिकों के हितों के प्रति समर्थन व्यक्त किया है। राष्ट्रपति करजई ने निर्दोष नागरिकों की हत्याओं और अन्य आतंकवादी घटनाओं की कड़ी निंदा की है। उलेमा परिषद के सदस्यों ने तालिबान से निर्दोष लोगों की हत्याएं न करने और अपने हथियार त्यागकर शांति प्रक्रिया में शामिल होने की अपील की। इस बीच, समूचे अफगानिस्तान में रमजान की तैयारियां शुरू हो गई हैं।
-----
 संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून  ने भारत और पाकिस्तान के बीच विदेश मंत्रियों की हुई रचनात्मक बातचीत का स्वागत किया है। एक बयान में उन्होंने क्षेत्रीय सुरक्षा के हित में बातचीत के लिए महत्वपूर्ण मुद्दों को सुलझाने के लिए दोनों देशों की सराहना की। उनका यह बयान दोनों देशों के विदेश मंत्रियों- एस एम कृष्णा और हिना रब्बानी खार की नई दिल्ली में २७ जुलाई को हुई वार्ता के बाद आया है जिसमें दोनों पक्षों ने नए विश्वास बहाली  उपायों की घोषणा की थी।
      -----
 नॉटिंघम में ट्रेंटब्रिज में इंग्लैण्ड के साथ दूसरे क्रिकेट टैस्ट मैच के दूसरे दिन आज भारत अपनी पहली पारी एक विकेट पर २४ रन से आगे खेलेगा। कल पहले दिन का खेल समाप्त होने के समय वीवीएस लक्ष्मण १३ और राहुल द्रविड ७ रन बनाकर क्रीज पर थे। इससे पहले भारत के तेज गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन से इंग्लैण्ड की टीम पहली पारी में केवल २२१ रन बनाकर आउट हो गई। प्रवीण कुमार, इशांत शर्मा और श्रीसंत तीनों ने ही तीन-तीन विकेट लिये।
 चार टैस्ट मैचों की इस श्रृंखला में इंग्लैण्ड लॉर्डस में पहला टैस्ट जीतकर एक शून्य से आगे हैं।
------
 इस वर्ष मॉनसून की वर्षा अभी तक सामान्य से पांच प्रतिशत कम रही है। मौसम विभाग के अनुसार कल तक देश में चार सौ १४ मिलीमीटर वर्षा हुई है, जबकि औसत चार सौ ३४ मिलीमीटर का है। लेकिन मौसम वैज्ञानिकों का यह भी कहना है कि पिछले हफ्ते में उत्तरी भारत में मॉनसून की हरकत तेज हुई है।
 दिल्ली में मॉनसून की वर्षा सामान्य से २२ प्रतिशत कम रही है। अनुमान है कि बादल छाए रहेंगे और कुछ इलाकों में गरज के साथ बौछारें भी पड़ सकती हैं। अधिकतम तापमान ३४ और न्यूनतम २७ डिग्री रहने की संभावना है।
 उत्तराखण्ड के सीमावर्ती जिलों-चमोली, उत्तरकाशी और पिथौरागढ़ के कुछ इलाकों में भारी वर्षा से चट्टाने गिरी हैं। चार धाम यात्रा के साथ-साथ कई सड़कों पर यातायात में रूकावट आई है। लगातार वर्षा के कारण कई नदियों में पानी भी चढ़ गया है।  

MIDDAY NEWS
1400 HRS
30thJuly, 2011
THE HEADLINES:
  • India and Bangladesh sign an agreement for a joint border management.
  • Hectic parleys on in Karnataka to select a new leader to succeed Chief Minister Yeddyurappa.
  • In Tamil Nadu, former Deputy Chief Minister M K Stalin arrested for road blocking; Former state Agricultural minister Arumugham and DMK MLA Anbhazhagan arrested in connection with two separate land grabbing cases.
  • Eight persons killed and 30 injured in a road accident in Anantnag district of Jammu and Kashmir.
  • In Pakistan, 11 persons were killed in sectarian violence in south west Quetta.
  • India to resume their first innings against England on their overnight score of 24 for one, in the second test at Nottingham.
<<<>>>
India and Bangladesh have signed an agreement for a joint border management plan following the Home Minister-level talks in Dhaka today. The agreement was signed by the Director General of Border Security Force (BSF) Raman Srivastava and the Director General of Border Guards Bangladesh (BGB) Major General Anwar Hussain in the presence of Home Minister Mr. P. Chidambaram and Bangladesh Home Minister Advocate Sahara Khatun.
Addressing a joint press conference with his Bangladesh counterpart after the talks, Mr. Chidambaram said that the agreement signed between the BSF and BGB will help both sides in better border management. He said that both the countries recognize the importance of co-operation for peace and security and are determined to jointly combat the menace of insurgency, militancy and terrorism.
Mr. Chidambaram said, all the issues related to outstanding land boundary matters were reviewed during the talks. More from our correspondent:
The Home Minister level talks between India and Bangladesh Was Focused on security Cooperation and Border Management . Home Minister Mr.P.Chidambaram said that both countries recognise the importance of security cooperation. Emphasising that maintaining sanctity of the long borders was the joint responsibility. Mr P. Chidambaram said that the Joint Border management plan signed today will help in achieveing this objective. The Home Minister added that India is setting up 7 integrated check post was on the India Bangladesh border to facilitate trade. Reaffiming India's freindship with bangladesh he said that India attaches highest importance to good relations with Bangladesh and seeks stronger and deeper partnership. THIS IS C.SENTHIL RAJAN FROM AIR NEWS, DHAKA.
<<>>>
Mr.Chidambaram said, he is hopeful that a comprehensive solution will be found to all issues related to the undemarcated boundary areas, enclaves, and land under adverse possession during Prime Minister Dr. Manmohan Singh's visit to Bangladesh in September.Bangladesh Home Minister Sahara Khatun said that New Delhi has assured to nab the fugitive killers of Bangabandhu Sheikh Mujib-ur-Rahman, if they are hiding in India.
<<<>>>
In Karnataka, efforts are on to select a new leader to succeed Chief Minister Yeddyurappa, who has been asked by Party Parliamentary Board to resign. BJP Central leaders Rajnath Singh and Arun Jailtley held another round of talks with B S Yeddyurappa in Bangalore this morning. After the meeting the BJP State President K S Eeshwarappa refuted media reports that Chief Minister has imposed some conditions to resign. Our correspondent reports, he said Yeddyurappa is likely to resign tomorrow after the Ashada month as was promised by him.
There is no news of when the legislative party meeting will be held to select the new leader in Karnataka. One can see only negotiations, discussions and meetings since yesterday. The situation remains unclear and the person who will succeed Yeddyurappa also remains a mystery. The leader of the Oppostion Siddaramaiah has criticized Revenue Minister Karunakara Reddy for his comments against Lokayuktha. He cautioned BJP members to respect constitutional institutions. He felt the BJP government will fall under its own weight as their members, he charged, have no consensus or respect for the decision of their Parliamentary board. Sudhindra AIR News Bangalore.
<><><>
Former Tamil Nadu deputy Chief Minister and DMK Treasurer M K Stalin was arrested at Tiruvarur today . Stalin along with many party workers were arrested as they indulged in road blockade, protesting the arrest of DMK district secretary Poondi Kalaivanan. Speaking to reporters, Stalin said that the arrests made all over Tamil Nadu is to sabotage the protest strike on Monday announced by DMK. He said decision on further action will be taken by party chief M Karunanidhi. Sporadic protests were reported in many parts of Tamil Nadu as news spread about the arrest.
<<<>>>
Former Tamil Nadu Agriculture Minister Veerapandi Arumugham was arrested today by Salem Police in connection with a land grabbing case filed against him. He was produced before the Salem Judicial Magistrate court and was remanded to 15 days judicial custody by Judge Srividya. The former Minister has been taken to Coimbatore central prison. In another incident, DMK MLA Anbhazhagan was taken into police custody by Tirupur Police in Chennai today in a separate land grabbing case. He has been taken to Tirupur for investigation.Our correspondent reports, the State Government has set up a separate police cell to deal with land grabbing cases. So far, more than one thousand grabbing complaints have been received.
<<<>>>
Government will cover 250 cities across the country under Rajiv Aawas Yojna in twelfth five year plan to provide basic housing facilities to the urban poor. Addressing a state housing minister's conference in New Delhi today, Union Minister for Housing and Urban Poverty Alleviation Kumari Selja said, the government will construct sixteen lakh houses by spending over forty thousand crore rupees in the first phase of the scheme. In order to reduce the transaction cost and simplify the housing construction, Ms. Selja said the government is seeking to review the land conversion and land use policies. She urged the state governments to encourage the private sector in this scheme. Our correspondent reports, the Urban Poverty Alleviation Minister also said that the centre is adopting a holistic approach in institutionalising and monitoring the scheme.
(V/C VINAYAK)
The union cabinet had approved Rajiv Aawas Yojna for the urban poor last month. The government has envises this housing scheme to make the country slum free. This sheme not only addresses the problems of existing slums but also aims to redress the failures of formal system that creates the slum. The bold and innovative approach of this scheme aims to provide the urban poor an equitable stake in the growth of the city. Government is creating a Mortagage Risk Gurantee Fund to cover the risks of the banks lending a loan of twenty thousand crore rupees for the housing scheme. WITH JC VERMA, FOR AIR NEWS, VINAYAK DUTT FROM NEW DELHI.
<<<>>>
Union Human Resource Development Ministry has clarified that the Right of Children to Free and Compulsory Education, RTE Act, does not come in the way of continuance of institutions like Madarsas or the rights of children in such institutions. The HRD Ministry issued a clarification after a section of the press carried a news item on the applicability of the RTE Act on Madarsas. In a statement, the HRD Ministry stated that the Madarsas imparting religious instructions do not fall under the ambit of schools as defined under the RTE Act. The Ministry however implements the Scheme of Promotion of Quality Education in Madarsas, and provides financial assistance to traditional institutions to introduce science, mathematics, social studies, Hindi and English in their curriculum to improve academic proficiency of children studying in these institutions.
<<<>>>
Assam Government has planned to revamp its existing irrigation schemes to further improve agricultural output in the State. According to official sources, a new micro-irrigation scheme has been finalized involving agriculture, irrigation, soil conservation and power departments together. The government has already allotted funds for the project. State Agriculture Minister Nilamoni Sen Deka said co-ordination between these four departments is very essential for proper working of the agriculture sector. The State Agriculture Department has installed around three lakh shallow tube wells, pumps, deep tube wells and micro watershed drainage systems to irrigate 5,250 hectares of agriculture lands. Around 1,060 tractors, 5,878 power tillers were distributed among farmers at a subsidized rate in the last two years. Our Correspondent reports that rice production in the State registered an increase from 1,765 kilogrammes per hectare to 1,969 kilogrammes last year.
<><>
In the Kashmir valley, eight local passengers were killed and nearly thirty injured in a road accident in Pahalgam area of Anantnag district today. The bus crowded with passengers fell into a three hundred feet deep gorge while on its way to Pahalgam from Khiram. The injured are being treated at district hospital Anantnag and some of the seriously injured have been shifted to Srinagar.
Meanwhile the annual Amarnath yatra is going on smoothly. More from our Srinagar correspondent:
The accident occurred at village as the bus fell into three hundred feet deep gorge. Sixpersons including a child died on spot while two scumbed while being taken to hospital. Locals and police immediately stated a rescue operation and shifted the injured to hospital. Meanwhile annual amarnath yatra in the aarea is going on Smoothlyand till nonn today record number of 6 lakh yatries have had darshan at the cave shrine in this years yatra.Mushtaq Tantary/AIR NEWS/SRINAGAR.
<<<>>>
In Pakistan, eleven people have been shot dead in an apparently sectarian attack in the city of Quetta in the south-west of the country. Police said all the victims are members of the country's Shia Muslim minority. Up to five other people have been wounded. Police said unidentified gunmen had opened fire on a vehicle near a bus station. Quetta is the capital of the state of Baluchistan, bordering on Afghanistan. No group has claimed responsibility for today's attack, but Lashkar-e-Jhangvi - widely seen as the armed wing of the militant Sunni Sipah-e-Sahaba group - has been accused of orchestrating violence in recent years. Yesterday, gunmen killed seven Shia pilgrims on the outskirts of Quetta when they opened fire at a bus stop. Police said the victims had been waiting for a coach to travel to neighbouring Iran. Sunni and Shia extremists have frequently clashed and launched attacks on each other over the past 20 years.
<<<>>>
In Afghanistan, members of National Ulema Council met with President Hamid Karzai yesterday and appealed insurgents to end violence in view of the forthcoming holy month of Ramadan. A press release issued by the President’s Office says, during their meeting with Mr. Karzai, the members of the council condemned terrorism and acts of violence in the country and reiterated their support and best wishes for the citizens. President Karzai also condemned the killing of innocent citizens and other acts of terrorism which he termed as unpardonable and heinous crimes. During discussion President Karzai and the members of the Ulema Council asked Taliban to avoid killing innocent peolple and join the peace process after laying down arms.Meanwhile, Muslims throughout Afghanistan are preparing to usher in the holy month of Ramadan. The fasting will begin with the sighting of the new moon, known as the hilal.
<<<>>>
Foreign Secretary and the Ambassador designate to the United States, Nirupama Rao is in Colombo at the invitation of the Sri Lankan President Mahinda Rajapaksa. She met Rajapaksa over breakfast this morning. Officials described it as a "farewell" meeting that the President had wanted to accord to her because of the special relationship she shared with the country. Ms. Rao, a 1973-batch IFS officer, had served as High Commissioner and, earlier, as First Secretary, in the Indian High Commission in Sri Lanka.
<<<>>>
UN Chief Ban Ki-moon has welcomed the recent constructive talks between the Foreign Ministers of India and Pakistan in New Delhi. In a statement he encouraged the two countries to resolve their outstanding issues through dialogue in the interest of the regional security.
Ban's statement follows the July 27 talks between External Affairs Minister S M Krishna and his Pakistani counterpart Hina Rabbani Khar in New Delhi during which the two sides announced new Confidence Building Measures.
<<<>>>
In Vietnam, 17 people were killed and 21 injured in a fire at a shoe factory in the northern port city of Haiphong late last evening. Police said the fire is believed to have been started by welding equipment. The building had only one exit and the fire spread so fast that many workers were not able to escape.
<<<>>>
NATO says, it has disabled three Libyan state TV satellite transmission dishes in the capital Tripoli, through a precision air strike. It said, the operation was intended to stop inflammatory broadcasts by Col Muammar Gaddafi's regime. NATO said it was in the process of assessing the effect of the strike. A NATO statement said the strike was performed by its fighter aircraft using state-of-the-art precision guided munitions, and that there has been due consideration and careful planning to minimise the risks of casualties. Libyan state TV was still on air following the NATO statement.
<<<>>>
The UN Security Council says, peace-keepers will stay in Sudan's Darfur region for another year. The UN said the additional time will allow for a review of how many troops are needed in the volatile region. The United Nations-African Union peace-keeping force (UNAMID) has been deployed in Darfur since 2008, protecting civilians and to maintain order.
<<<>>>
In China, more than 1 lakh 89,000 people were evacuated to safer places in the southern province of Hainan early this morning after tropical storm Nock-Ten landed on the island late last evening. China's flood control authorities said today that the storm brought strong winds and heavy rains. One person was injured and more than 140 houses have been damaged along coastal villages in Hainan's Guangcun Town.
<<<>>>
India will resume their first innings at the overnight score of 24 for 1 against England on the second day of the second Cricket Test at Trent Bridge in Nottingham today. VVS Laxman on 13 and Rahul Dravid on 7 were at the crease when the stumps were drawn.
The Indian seamers hogged the limelight on the opening day yesterday after Skipper MS Dhoni opted to field first. Praveen Kumar, Ishant Sharma and S Sreesanth bagged 3 wickets each as England were bundled out for a modest 221 in their first innings. S Sreesanth was included in place of injured Zaheer Khan.Ishant Sharma started the wickets deluge for the tourists, trapping Alistair Cook leg before in the fifth over. From there on it was Indian seam all the way. At one stage, England were 124 for 8. But it was tail-ender Stuart Broad's resistance at the end that helped the Britons cross the 200-mark. He made a superb 64.Hosts England are currently leading the four-match series 1-0.
<<<>>>>
In a feat that can boost the spirit of adventure among Indian women, 33-year-old Sucheta from Pune, has successfully crossed the arduous 1623 km stretch of the Gobi desert, the largest in Asia and the fifth largest in the world, in a multi-national expedition. The wiry enthusiast who was part of a 13-member team led by Ripley Davenport, accomplished the expedition on July 15, nine days before the stipulated 60 day deadline, braving rigours and heat of the sands in Mongolia.
<<<>>>
The monsoon rainfall has been five percent below normal so far this season. According to the Indian Met Department, the country recorded a total of over 414 millimetres of rainfall till yesterday as against the average 434 mm. The weatherman however said that the monsoon activity has intensified over northern India in the past week. In the national capital Delhi, monsoon rainfall has been 22 percent below normal.
<<<>>>
Heavy rain in different parts of Uttarakhand have led to landslides in border districts of Chamolee, Uttarkashi and Pithouragarh. As a result, vehicular traffic in Char Dham Yata route and many other roads has been disrupted. Water level of various rivers has also increased following torrential rain in the state.
<><><>
In Kerala, several thousand people thronged the Periyar River at Aluva early this morning to perform pithru tharpan -- rituals for the salvation of their forefathers. Special platforms were erected for the ceremony. The whole atmosphere was filled with the chanting of mantras as people participated in the rituals and took a dip in the river. Similar ceremonies were also held at water bodies and at several temples across the state.
<<<>>>