Loading

25 April 2012

समाचार News 25.04.2012

२५.०४.२०१२
०८००
मुख्य समाचार :-
  • डीजल की कीमतों को नियंत्रण मुक्त करने पर सरकार की सैद्धांतिक सहमति।
  • कांग्रेस ने कुछ मंत्रियों की पद छोड़कर पार्टी के लिए काम करने की पेशकश की खबरों को खारिज किया।
  • उच्चतम न्यायालय ने टू जी स्पैक्ट्रम लाइसेंस की फिर से नीलामी के लिए समय सीमा दो जून से बढ़ाकर ३१ अगस्त की।
  • और आई पी एल ट्वेन्टी-ट्वेन्टी टूर्नामेंट में कल रात वर्षा के कारण ईडन गार्डन में कोलकाता नाइट राइडर्स और डैक्कन चार्जर्स के बीच मैच नहीं हो सका।
       
---
सरकार ने कहा है कि उसने डीजल की कीमतों को नियंत्रण मुक्त करने का सैद्धांतिक रूप से निर्णय ले लिया है, लेकिन रसोई गैस की कीमतों को पूरी तरह नियंत्रण मुक्त करने का फिलहाल कोई प्रस्ताव नहीं है। वित्त राज्य मंत्री नमोनारायण मीणा ने कल राज्यसभा में बताया कि पेट्रोल की कीमतें पहले ही नियंत्रण मुक्त की जा चुकी है, लेकिन रसोई गैस, मिट्टी के तेल और डीजल की कीमतें सरकार निर्धारित करती है, जिसके कारण बजट का बड़ा हिस्सा सब्सिडी पर खर्च हो रहा है।
बाद में वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी ने संवाददाताओं से कहा कि डीजल की कीमतों को नियंत्रण मुक्त करने का सैद्धांतिक रूप से फैसला पिछले साल जून में किया गया था।
------
कांग्रेस ने इन खबरों को खारिज कर दिया है कि कुछ मंत्रियों ने पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिखकर अपने पद से त्याग पत्र देने और पार्टी के लिए काम करने की इच्छा व्यक्त की है। वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी ने कल रात नई दिल्ली में पत्रकारों को बताया कि कांग्रेस के नेता चाहे सरकार में हो या संगठन में पार्टी के हित में काम कर रहे हैं।
उनसे पूछा गया था कि क्या केन्द्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद, जयराम रमेश, वायलार रवि और गुलाम नबी आजाद ने अपने पद से इस्तीफा देकर कांग्रेस पार्टी के लिए काम करने का प्रस्ताव रखा है?
कांग्रेस पार्टी ने संगठन और मीडिया विभाग के प्रभारी महासचिव जनार्दन द्विवेदी ने भी इस खबर को खारिज कर दिया है।
इस बीच कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने वरिष्ठ नेताओं के साथ महत्वपूर्ण मुद्दों पर बैठक की है। इसमें लोकसभा के नेता प्रणब मुखर्जी के अलावा श्री ए के एंटनी, पी चिदम्बरम्‌, पवन कुमार बंसल, जयराम रमेश और सलमान खुर्शीद सहित कई वरिष्ठ मंत्री और कांग्रेस अध्यक्ष के राजनीतिक सचिव अहमद पटेल उपस्थित थे।
ये बैठक ऐसे समय हुई है, जब तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष ममता बनर्जी ने केन्द्र सरकार को अल्टीमेटम दे रखा है कि पश्चिम बंगाल के ऋणों की अदायगी पर रोक की घोषणा की जाए।
इससे पहले श्रीमती सोनिया गांधी ने कांग्रेस के कोर ग्रुप की बैठक में प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह के साथ विचार-विमर्श किया था।
सरकार विश्वास व्यक्त कर चुकी है कि तृणमूल कांग्रेस आठ मई तक २०१२-१३ के लिए आम बजट और वित्त विधेयक पारित कराने में साथ देगी।
-----
राज्यसभा ने बच्चों के लिए निशुल्क और अनिवार्य शिक्षा संशोधन विधेयक २०१० को मंजूरी दे दी है। इस विधेयक का उद्देश्य वंचित वर्ग के बच्चों की परिभाषा में विकलांग बच्चों को शामिल करना है, जिससे कि प्रारम्भिक शिक्षा व्यवस्था में उनकी  विशेष जरूरतों को महत्व दिया जा सके। सदस्यों द्वारा मांगे गए स्पष्टीकरणों के उत्तर में मानव संधान विकास मंत्री कपिल सिब्बल ने बताया कि इस विधेयक का उद्देश्य शिक्षा को समावेशी रुप देना है। श्री सिब्बल ने बताया कि सरकार बच्चों को नौवीं कक्षा से व्यावसायिक शिक्षा प्रदान करने की योजना बना रही है। उन्होंने कहा कि इसके लिए राज्यों को और शिक्षकों की भर्ती करनी होगी।
-------
ग्रामीण विकास मंत्रालय अपने एक लाख करोड़ रुपए के बजट में से एक प्रतिशत देश में पंचायती राज संस्थाओं को मजबूत बनाने के लिए देने पर सहमत हो गया है। पंचायती राज मंत्री वी किशोरचन्द्र देव ने कल नई दिल्ली में राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस समारोह में कहा कि पहली बार ग्रामीण विकास मंत्रालय अपनी धनराशि का कुछ हिस्सा पंचायती राज मंत्रालय को देगा। उन्होंने कहा कि देश में पंचायती राज आधारभूत ढांचे को मजबूत करने की जरूरत है और इस धन से इसमें सहायता मिलेगी।

----
उच्चतम न्यायालय ने टूजी स्पेक्ट्रम लाइसेंसों की नए सिरे से नीलामी की प्रक्रिया पूरी करने के लिए सरकार को चार सौ दिन का समय देने से इंकार कर दिया है, लेकिन दो जून की सीमा बढ़ाकर इस वर्ष ३१ अगस्त कर दी है। टूजी स्पेक्ट्रम के मौजूदा लाइसेंस सात सितंबर २०१२ तक वैध रहेंगे। न्यायालय ने कहा कि श्री ए. राजा के कार्यकाल में आवंटित एक सौ २२ लाइसेंसों को रद्द करने का दो फरवरी का आदेश लागू रहेगा।
---
आंध्रप्रदेश की नेल्लूर लोकसभा सीट और आठ राज्यों में २६ विधानसभा सीटों के लिए १२ जून को उपचुनाव होगा। मध्यप्रदेश, त्रिपुरा, उत्तरप्रदेश, तमिलनाडु, महाराष्ट्र, झारखंड में एक-एक सीट तथा पश्चिम बंगाल में दो और आंध्रप्रदेश में १८ विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव होना है।
निर्वाचन आयोग ने एक विज्ञप्ति में बताया कि १८ मई को इसके लिए अधिसूचना जारी की जाएगी। २५ मई तक नामांकन पत्र भरे जा सकते हैं। नाम वापस लेने की आखिरी तारीख २८ मई है। वोटों की गिनती १५ जून को होगी।
उपचुनाव के कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही निर्वाचन आयोग ने इन राज्यों के सांसदों और विधायकों के स्थानीय क्षेत्र विकास कोष के लिए राशि जारी करने पर प्रतिबंध लगा दिया है।
-------
तेलंगाना क्षेत्र से कांग्रेस के आठ सदस्यों को कल लोकसभा से चार दिन के लिए निलंबित कर दिया गया। वे अलग तेलंगाना राज्य के समर्थन में सदन के बीचोंबीच आकर प्रदर्शन कर रहे थे और सदन की कार्यवाही में बाधा डाल रहे थे। इस मुद्दे पर शोर-शराबे के कारण सदन की बैठक पहले दो बजे तक और फिर ढाई बजे तक स्थगित कर दी गई। सदन की बैठक ढाई बजे फिर शुरू होने के बाद भी निलंबित सदस्य सदन के बीचोंबीच बैठ कर नारेबाजी करते रहे। हंगामा जारी रहने के कारण सदन की बैठक आज तक के लिए स्थगित कर दी गई।
पार्टी प्रवक्ता मनीष तिवारी ने कहा कि इन सदस्यों के निलंबन से सदन के महत्वपूर्ण कामकाज को निपटाने में भी मदद मिलेगी।

इसका यह मतलब नहीं है कि हम तेलंगाना के प्रति संवेदनशील नहीं हैं। पर हां, हम ये जरूर चाहते हैं कि बजट का सत्र है और बजट के सत्र में जो संसद के सामने कार्य सूची है उसके उपर कामकाज आगे बढ़ना चाहिए।

भारतीय जनता पार्टी के श्री शाहनवाज हुसैन ने कहा कि तेलंगाना का मुद्दा एक महत्वपूर्ण विषय है।

सिर्फ निलंबित कर देना ही विषय नहीं है। तेलंगाना राज्य का निर्माण कर देना ही विषय देश में बना हुआ है।
-------
रक्षा मंत्री ए के एंटनी ने सशस्त्र सेनाओं से कहा है कि वे अफगानिस्तान-पाकिस्तान क्षेत्र में स्थिति पर कड़ी नजर रखें। कल नई दिल्ली में तीनों सेनाओं के कमाण्डरों के सम्मेलन में श्री एंटनी ने कहा कि इस क्षेत्र में किसी भी घटना या गतिविधि का भारत की सुरक्षा और सामरिक स्थिति पर प्रभाव पड़ता है।
साइबर अपराधों को सुरक्षा तंत्र के लिए एक और खतरा बताते हुए श्री एंटनी ने तीनों सेनाओं के प्रमुख कमाण्डरों से आग्रह किया कि वे साइबर खतरों का सामना करने के लिए मानक संचालन प्रक्रिया स्थापित करें।
रक्षामंत्री ने कहा कि रक्षा सामग्री की खरीद की प्रक्रिया को आधुनिक बनाने और बुनियादी सुविधाओं में सुधार के काम में पारदर्शिता, शुचिता और जवाबदेही के सिद्धांतों का पूरी तरह पालन किया जाना चाहिए।
-----
संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून भारत की तीन दिन की यात्रा पर आज नई दिल्ली पहुंच रहे हैं। वे प्रधानमंत्री तथा अन्य नेताओं के साथ बातचीत करेंगे। जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय द्वारा उन्हें डॉक्ट्रेट की मानद उपाधि दी जाएगी।
श्री मून ने आशा व्यक्त की है कि भारत जैसे देशों की आकांक्षाएं पूरी करने के लिए सुरक्षा परिषद की सुधार प्रक्रिया को तेज किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ये देश सुरक्षा परिषद के स्थायी सदस्य के रूप में बड़ी भूमिका निभाने को इच्छुक हैं।
-------
छत्तीसगढ़ में सुकमा के अपहृत कलैक्टर एलेक्स पॉल मेनन को छुड़वाने के प्रयास जारी है। इस बीच माओवादियों ने कल रात मीडिया को भेजी मेल में प्रोफेसर हरगोपाल को राज्य सरकार के साथ बातचीत के लिए अपना दूसरा वार्ताकार बनाया है। इससे पहले माओवादियों ने बस्तर जिले के सेवानिवृत्त कलेक्टर बी. डी. शर्मा का नाम दिया था। माओवादियों की तरफ से प्रतिनिधियों के नाम आने  के बाद राज्य सरकार ने भी मध्यप्रदेश की सेवा निवृत्त मुख्य सचिव श्रीमती निर्मला बुच और छत्तीसगढ़ के सेवानिवृत्त मुख्य सचिव एस के मिश्रा को माओवादियों से बातचीत के लिए चुना है। इस बीच, कलैक्टर श्री मेनन के लिए आवश्यक दवाएं भेजी गई हैं। श्री मेनन दमे के मरीज हैं।
------
सीरिया के लिए संयुक्त राष्ट्र के विशेष दूत कोफी अन्नान का कहना है कि सीरिया में जारी स्थिति को स्वीकार नहीं किया जा सकता। मंगलवार को गुप्त बैठक में सुरक्षा परिषद् को जानकारी देते हुए श्री अन्नान ने कहा कि प्रेक्षक मिशन को जल्दी तैनात करने की व्यवस्थाएं आवश्यक हैं, क्योंकि इससे स्थिति पर अनुकूल असर पड़ेगा। इस बीच सीरिया में विपक्षी सीरियन आब्जर्वेटरी फॉर ह्‌यूमन राइट्स ने कहा है कि हमा शहर में ३१ नागरिक मारे गए हैं। सीरिया की सरकारी समाचार एजेंसी साना का कहना है कि सशस्त्र आतंकवादी गुटों ने एक कार बम विस्फोट में तीन सुरक्षाकर्मियों को मार दिया।

संयुक्त राष्ट्र के विशेष दूत कोफी अन्नान ने उन रिपोर्टों पर गहरी चिंता जताई जिनमें कहा गया है कि हमा शहर सीरियाई पर्यवेक्षकों के जाने के बाद सीरियाई सैनिकों ने अनेक लोगों को मार गिराया। अन्नान ने सुरक्षा परिषद को बताया कि अगर यह खबर सही है तो स्थिति वाकई में चिंताजनक है। विपक्षी सीएन आब्जर्वेटरी फॉर ह्‌यूमन राइट्स  ने आरोप लगाया है कि उन ३१ लोगों को निशाना बनाया गया जो संयुक्त राष्ट्र के पर्यवेक्षकों से मिले थे। अन्नान ने कहा कि अब दो संयुक्त राष्ट्र पर्यवेक्षक हमा में ही रहेंगे। उन्होंने यह भी बात दोहराई कि सीरिया ने सुरक्षा परिषद को दिए गए अपने वायदे का अभी भी पूरी तरह पालन नहीं किया है। अतुल तिवारी, आकाशवाणी समाचार
------
पाकिस्तान के लाहौर रेलवे स्टेशन पर कल शाम हुए बम विस्फोट में मरने वालों की संख्या तीन हो गई है। विस्फोट में ४० लोग घायल हुए है। कराची से पेशावर के बीच चलने वाली अवामी एक्सप्रेस रेलगाड़ी में एक बैग में रखा यह बम फट गया। विस्फोट शाम पौने सात बजे हुआ, जब एक कुली रेलगाड़ी से सामान उठा रहा था। मरने वालों में रेलवे पुलिस का एक कांस्टेबल और एक कुली शामिल हैं।
------
सरकार ने जाली नोटों की समस्या से निपटने के लिए कई उपाय किए हैं। राज्य सभा में कल एक प्र्रश्न के लिखित उत्तर में वित्त राज्य मंत्री एस. एस. पलानिमणिक्कम ने बताया कि वित्त और गृह मंत्रालय के तहत कई एजेंसियां, केंद्र और राज्यों की सुरक्षा और खुफिया एजेंसियां तथा सी बी आई, जाली मुद्रा संबंधी गैरकानूनी गतिविधियों से निपटने के लिए कार्य कर रही हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्यों की विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों के बीच इस संबंध में खुफिया सूचनाओं के आदान-प्रदान के लिए गृह मंत्रालय में विशेष समन्वय समूह बनाया गया है।
------
इंडियन प्रीमियर लीग २०-२० क्रिकेट प्रतियोगिता में कोलकाता नाइट राइडर्स और डेक्कन चार्जर्स का मैच कल कोलकाता में भारी वर्षा के कारण रद्द कर दिया गया। इस मैच में एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी।
इससे पहले पुणे में डेल्ही डेयरडेविल्स ने पुणे वॉरियर्स इंडिया को आठ विकेट से हरा दिया। डेयरडेविल्स ने १६ ओवर में दो विकेट पर १४८ रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। कप्तान वीरेंद्र सहवाग ने सिर्फ ४८ गेंदों पर धुआंधार ८७ रन बनाए। इस जीत के साथ डेल्ही डेयरडेविल्स ने आईपीएल प्रतियोगिता के वर्तमान संस्करण में शीर्ष पर अपना कब्जा बरकरार रखा है। डेयरडेविल्स ने अब तक पांच मैच जीते हैं और दो हारे हैं।
आज शाम चार बजे मोहाली में किंग्स इलेवन पंजाब का मुकाबला मुंबई इंडियंस से होगा। दूसरे मैच में रात आठ बजे रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर का सामना चेन्नई सुपर किंग्स से होगा।
-----
               
समाचार पत्रों से

डीजल कीमतें नियंत्रण मुक्त करने के प्रस्ताव को केंद्र सरकार की सैद्धांतिक मंज्+ाूरी आज कई अखबारों की प्राथमिकता है। बिज+नेस भास्कर
लिखता है-अब बाज+ार तय करेगा डीजल की कीमत। बकौल हरि भूमि और राजस्थान पत्रिका डीजल में भी लगेगी आग।
सरकार और कांग्रेस में बदलाव की अटकलें तेज+ होना अखबारों की बड़ी ख्+ाबर है। चार मंत्रियों के इस्तीफे की पेशकश पर नवभारत टाइम्स की सुर्खी है-कुर्सी छोड़ हाथ थामने चले मंत्री। पंजाब केसरी ने लिखा है-कांग्रेस में उथल-पुथल।
तेलंगाना पर हंगामा कर रहे सांसदों का सदन की कार्यवाही से निलंबन जनसत्ता की पहली सुर्खी है। बॉक्स में भाजपा का बयान है-निलंबन अपूर्व घटना।
अनिवासी भारतीय बच्चों के नॉर्वे से स्वदेश लौटने पर राष्ट्रीय सहारा का कहना है-घर लौटे नौनिहाल।
संबंधों को सुधारने के भारत और पाकिस्तान के हाल के प्रयासों को बेहद सकारात्मक और उत्साहजनक बताने का संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून का बयान जनसत्ता में प्रमुखता से है।
कारोबारी संबंध और मज+बूत करने के इरादे से दोनों देशों के एक-दूसरे के यहां बैंकों की शाखाएं खोलने की संभावना को द इकनॉमिक टाइम्स ने पहली सुर्खी बनाया है।
नवभारत टाइम्स की यह सुर्खी ध्यान खींचती है-आपका एक बूंद खून दूर भगाएगा बुढ़ापा। बंगलौर के जीन रिसर्च फाउंडेशन ने २० वर्षों के शोध के बाद नई तकनीक ईजाद की है, जिससे शरीर के डैमेज जीन रिपेयर होंगे। इससे ब्रेस्ट कैंसर और आर्थराइटिस का भी इलाज होगा।
राजस्थान पत्रिका और नवभारत टाइम्स के मुख पृष्ठ पर है-साबरकांठा में एक आई.ए.एस. अधिकारी विजय खराड़ी ने सामूहिक विवाह आयोजन में सात फेरे लिए, उनके हिसाब से शादी पर होने वाला असाधारण खर्च पैसे की बर्बादी है।
0815 HRS
25th  April, 2012
THE HEADLINES
  • Government gives in-principle nod to free diesel prices.
  • Congress dismisses reports of some of its Ministers expressing their willingness to quit their posts and work for the party.  
  • Supreme Court extends deadline for fresh auctioning of 2G spectrum licenses from June 2 to August 31 this year.
  • Match between Kolkata Knight Riders and Deccan Chargers at the Eden Gardens abandoned due to rain last night.
<><><>
The government has said it has taken an in-principle decision to link diesel prices with market rates. However, there is no proposal at present  to fully deregulate cooking gas price. Minister of State for Finance, Namo Narain Meena said this in a written reply to the Rajya Sabha yesterday.
While petrol prices are market-linked, the government fixes the rates of LPG, kerosene and diesel, which results in a large budgetary expenditure on subsidies. Mr. Meena said, the government continues to fix the price of diesel in order to shield the common man from the impact of rising crude oil prices and resultant inflation.   
Finance Minister Pranab Mukherjee later told reporters, that the in-principle decision to deregulate the price of diesel was taken in June last year.
Decision was taken in June, 2011.
<><><>
The Rajya Sabha has adopted the Right of Children to Free and Compulsory Education Amendment Bill 2010. The purpose of the Bill is to include children with disabilities in the definition of child belonging to disadvantaged group with a view to ensure that their specific needs are given precedence in the elementary education system.
Replying to clarifications sought by members, the Human Resource Development Minister, Kapil Sibal yesterday said, the idea is to make education inclusive. The Minister said, the government is also planning to start vocational education for children from the 9th standard onwards. In this context, the Minister underlined the need for recruitment of more teachers by states.
<><><>
The Congress has dismissed reports that some of its Ministers have written to party president Sonia Gandhi expressing their willingness to resign from their posts and to work for the party. Finance Minister Pranab Mukherjee told reporters in New Delhi last night  that  Congress leaders are working for the party whether they are a part of the dispensation or the organisation.
You people always are in the habit of some sort of imagination. Everybody is doing party work, whether they are in government or they are outside government. Therefore, I have nothing to comment on it.
Mr. Mukherjee was replying to questions on whether Union Ministers Salman Khurshid, Jairam Ramesh, Vayalar Ravi and Ghulam Nabi Azad had offered to resign from their posts and work for the Congress party.
AICC general secretary in-charge for organisations and media department Janardhan Dwivedi has also dismissed the report. Congress President Sonia Gandhi in the meantime held a strategy meeting with senior leaders.
The meeting comes at a time when Trinamool Congress chief Mamata Banerjee has issued an ultimatum to the Centre to declare a moratorium on repayment of loans by West Bengal.
Besides the Leader of the Lok Sabha Pranab Mukherjee, it was attended by several senior ministers including A K Antony, P Chidambaram, Pawan Kumar Bansal, Jairam Ramesh, Salman Khurshid as also political secretary to Congress President Ahmed Patel.
<><><>
The Congress party termed, the suspension of eight of its own party members from the Lok Sabha who yesterday continuously demonstrated in the well of the House on the Telengana issue, as a well thought over decision. Party spokesman Manish Tiwari  said, the suspension of the members will also enable the transaction of more important business by the House. He also said, the demand for Telengana is a complex issue, which needs a holistic approach.
Telengana continues to remain a sensitive issue. As we earlier pointed out that it is not easy to gerrymondar the state  boundaries because they are competing a conflicting claim which needs to be reconciled holistically.  Over the past couple of years the Central government has attempted to engage with all the stakeholders and see if they can find a viable solution to the entire impasse.
    The BJP on the other hand demanded the immediate formation of a separate Telangana state. Briefing reporters in New Delhi, party spokesman Shahnwaz Hussain said, the BJP favours the creation of Telangana. He urged the government to bring a legislation for this in the current session of Parliament which his party will support.
Only suspension is not the issue, the real issue is formation of separate Telangana state.
<><><>
In Chhattisgarh, efforts are on for release of the abducted collector of Sukma Mr. Alex Paul Menon. Meanwhile, the Maoists, in a mail to the media last night, have named Prof. Hargopal as their second interlocutor in the talks with the state government. This came after two mediators identified by the Maoists, namely Mr. Prasant Bhusan, Advocate and Manish Kunjam, National President of the All India Adivasi Mahasabha refused the offer citing different reasons.
Along with these two, the Maoists had given the name of Mr. B.D.Sharma, a retired Collector of Bastar in Chhattisgarh. Responding to the Maoists nominating their representatives in the proposed talks, the state government has also named Mrs. Nirmala Buch, retd.
chief secretary of Madhya Pradesh and Mr. S.K. Mishra, retired chief secretary of Chhattisgarh to take part in the talks. Meanwhile, necessary medicines have been sent to Mr. Menon who is an asthma patient . 
<><><>
The Supreme Court has extended the deadline for fresh auctioning of 2G spectrum licenses from June the Second to August 31, 2012.  A Bench of Justices G.S. Singvhi and K.S. Radhakrishnan yesterday said that the existing licenses for 2G spectrum will continue to be operational till September 7, 2012. The Bench further said, its February 2 order canceling 122 licenses, allocated during the tenure of A Raja, will remain operational.
The Bench was hearing the Centre's application, seeking clarification of its direction in the February 2, 2012 judgement which had fixed June 2nd as the deadline, when the 122 licenses for 2G spectrum, issued in 2008, would stand quashed.    
<><><>
Bye-elections for the Nellore Lok Sabha constituency in Andhra Pradesh and 26 Assembly segments in eight states will be held on the 12th of June. The by poll for Assembly constituencies will be held for one seat each in Madhya Pradesh, Tripura, Uttar Pradesh, Tamil Nadu, Maharashtra, Jharkhand, two in West Bengal and 18 in Andhra Pradesh.
In a press release, the Election Commission of India said that notification will be issued on the 18th of next month. The last date for filing nominations will be the 25th while the last date for withdrawal will be the 28th of May. Counting of votes will be held on the 15th of June.
<><><>
Defence Minister A K Antony has asked the armed forces to keep a close watch on the situation in the Afghanistan-Pakistan region. Addressing the Unified Commanders' Conference in New Delhi yesterday, he said any development in the Afghanistan-Pakistan region will have strategic and security implications for India.
Describing cyber crime as another dimension in the security architecture, Mr Antony asked the top commanders of all the three services, to put in place Standard Operating Procedures to counter cyber security threats.
<><><>
UN Special envoy Kofi Annan has said that the situation in Syria continues to be unacceptable. Briefing the UN security Council at a closed door meeting yesterday, Kofi Annan said arrangements are necessary for rapid deployment of the observer mission, as it may have a positive impact on the situation. Our West Asia Correspondent has filed this report:
Kofi Annan expressed serious concern at the reports that Syrian troops entered Hama after the UN Observers left there and killed a significant number of people. He said if confirmed, this is totally unacceptable and reprehensible. Two UN observers have now been stationed in Hama. The opposition Syrian Observatory for Human Rights said 31 civilians were killed in the city, and accused the Assad regime of killing activists who had met UN observers. Annan also told the Security Council that Syria is yet to fully comply with the peace plan. The continuing violence has sparked growing criticism of the UN mission by the activists. The UN advance mission in Syria consists of 11 observers at present out of a planned initial deployment of 30. The monitors have toured several protest hubs since their arrival in the country earlier this month. Atul Tiwary, AIR News, Dubai
<><><>
The Indian Premier League Cricket match between Kolkata Knight Riders and Deccan Chargers at the Eden Gardens in Kolkata was abandoned last night without a ball being bowled due to heavy rain accompanied by thunderstorm. Earlier  in the first match in Pune , Delhi Daredevils defeated Pune Warriors by eight wickets .
Delhi surpassed the victory target of 147 by making 148 for two in 16 overs. Skipper Virender Sehwag scored 87 off a mere 48 balls. With this victory, Delhi have maintained their top position in the current edition of the IPL tournament with five wins and two defeats. 
In today's  encounters, Kings Eleven Punjab will take on Mumbai Indians in Mohali at 4 P.M.  In the second fixture, Royal Challengers Bangalore will face Chennai Super Kings in Bangalore at 8 P.M.
<><><>
TODAY'S NEWSPAPERS.
  • Congress President Sonia Gandhi planning major changes in the All India Congress Committee, amidst reports of at least four Cabinet Ministers saying that they are willing to shift from the Government to work for the Party, is found on the front pages of the day's papers. Hindustan Times writes that the changes will probably be carried out after the Budget Session of Parliament.
  • The fate of abducted Collector Alex Paul Menon continues to hold headlines. The Asian Age reports that hours after Maoists sent a virtual SOS to the Government through the local media, indicating the Collector's critical health condition, Chhattisgarh Chief Minister Raman Singh rushed his emissary Manish Kunjam, with medicines for the IAS officer.
  • On the forthcoming Presidential Election the Asian Age writes - "Consensus or contest? Politics begins", with regional players and the BJP not in the mood to oblige the Congress. The Indian Express reports that the Samajwadi Party is learnt to be lobbying for its Chief Mulayam Singh Yadav for the President's post.
  • The 'whistle blower' in the Bofors case has finally made his identity known after 25 long years! writes the Times of India. Former Swedish Police Chief, Sten Lindstrom, has owned up to being the 'Swedish Deep Throat' who had leaked over 350 documents to an Indian journalist, says the paper.
  • "LoC, Stock and Barrel! (the lock there is spelt as LoC) as Indian Banks to Reach Pak", writes the Economic Times. The paper says that State Bank of India can look forward to crossing the border, 47 years after it had to shut its branches in Pakistan in the wake of the Indo-Pak war.
  • And finally, the Asian Age writes that the famous Parijat tree at Kintur village in Barabanki District, believed to be over 4000 years old and possessing magical powers, appears to be in danger with its leaves wilting. The paper writes that a senior Botanist who examined it recently said the tree needs treatment for termites. But the villagers won't allow any one to touch the tree.
<><><>
Rain and thundershowers lashed few places in northern and Eastern India. The Met Department has  predicted rain or thundershowers at few places over Jammu & Kashmir, Himachal Pradesh and Uttarakhand. Rain may take place in sub-Himalayan West Bengal and Sikkim.  
The Met Department has also issued warning of Thunder squalls at one or two places over Assam & Meghalaya during the next 48 hours and over Punjab, Haryana, Delhi, Rajasthan, west Uttar Pradesh, the Gangetic West Bengal and Orissa during next 24 hours.
Heavy rain could also occur at one or two places over south Kerala and Tamilnadu during next 48 hours. The Weather would be mainly dry over the remaining parts of the country.
२५.०४.२०१२
१४३०
मुख्य समाचार :
  • माओवादियों का ओड़िशा के अगवा विधायक झिना हिकाका को कल छोड़ने का फैसला।
  • छत्तीसगढ़ में माओवादियों से सुकमा जिला कलैक्टर को छुड़ाने के बारे में विचार के लिए आंतरिक सुरक्षा संबंधी कैबिनेट उप समिति की आज बैठक।
  • रक्षामंत्री का अति विशिष्ट व्यक्तियों के लिए हैलीकॉप्टर खरीदने संबंधी रक्षा सौदे में रिश्वत के आरोपों की जांच करने का आश्वासन।
  • भारत ने पाकिस्तान से मजबूत आपसी संबंधों के लिए अपनी सरजमी से भारत के खिलाफ होने वाली आतंकवादी गतिविधियों पर काबू पाने को कहा।
  • अमरीका ने कहा - भारतीय छात्रों को वीजा देने की उसकी नीति में कोई परिवर्तन नहीं।
  • सेंसेक्स में गिरावट का रूख।
  • आई पी एल २०-२० क्रिकेट में आज किंग्स इलेवन पंजाब का मुकाबला मुंबई इंडियंस से और रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर का सामना चेन्नई सुपर किंग्स से।
---
    ओड़ीशा में माओवदियों ने बीजू जनता दल के अपहृत विधायक झिना हिकाका को कल छोड़ने का फैसला किया है। सी पी आई माओवादी की आन्ध्र-ओड़ीशा स्पेशल जोनल कमेटी के अनुसार उन्हें कल सवेरे दस बजे कोरापुट जिले में नारायणपटना के बालीपेटा में छोड़ा जाएगा। आम मीडिया को जारी किए गए एक नए ऑडियो संदेश में माओवादी नेता सुश्री अरूणा ने कहा कि श्री हिकाका को कुछ पत्रकारों की मौजूदगी में उनकी पत्नी कौशल्या और सी पी आई माओवादियों के वकील निहार रंजन पटनायक को सौंपा जाएगा। उन्होंने ओड़ीशा सरकार को चेतावनी दी है कि श्री हिकाका की रिहाई के व+क्त बालीपेटा में किसी पुलिस या खुफिया अधिकारी को न भेजे।
    सुश्री अरूणा ने कहा कि श्री हिकाका को मुक्त करने का फैसला एक कथित प्रजा अदालत में लिया गया। यह अदालत इस महीने की तेईस और चौबीस तारीख को किसी अज्ञात स्थान पर लगायी गई थी। उन्होंने कहा कि श्री हिकाका लक्ष्मीपुर के विधायक और बीजू जनता दल की प्राथमिकता सदस्यता से  इस्तीफा देने पर सहमत हो गए हैं। उन्होंने श्री हिकाका पर माओवाद प्रभावित नारायणपटना इलाके में  विकास कार्य करने में विफल रहने का भी आरोप लगाया है। उन्होंने यह भी कहा कि रिहाई के बाद श्री हिकाका एक आम आदमी की तरह जीवन बिताने पर सहमत हुए हैं। माओवादियों ने २४ मार्च को कोरापुर जिले में श्री हिकाका का अपहरण कर लिया था।
                    ----
    छत्तीसगढ़ में आंतरिक सुरक्षा से सम्बद्ध मंत्रिमंडलीय उप-समिति की बैठक आज होगी, जिसमें माओवादियों द्वारा अगवा किए गए सुकमा के जिला कलैक्टर की रिहाई के मुद्दे पर नए सिरे से विचार किया जाएगा। राज्य सरकार ने हाल में इस समिति का गठन श्री एलैक्स पॉल मेनन की सुरक्षित रिहाई के लिए किया है। यह उप-समिति वार्ता शुरू होने से पहले सरकार के दोनों मध्यस्थ श्रीमती निर्मल बुच और श्री एस.के मिश्रा से भी विचार-विमर्श करेगी। यह जानकारी आज    मुख्यमंत्री रमन सिंह ने संवाददाताओं को दी। माओवादी -मध्यस्थों के साथ प्रस्तावित वार्ता के बारे में उन्होंने कहा कि सरकार पूरी तरह तैयार है।
    दूसरी तरफ माओवादियों ने कल रात मीडिया को भेजे एस एम एस संदेश में दूसरे वार्ताकार के रूप में प्रोफेसर हरगोपाल का नाम दिया है। यह संदेश सी पी आई माओवादियों की ओर से विजय मदकन ने भेजा है। इससे पहले तीन में से दो प्रशांत भूषण और मनीष कुंजाम ने मध्यस्थता करने से इंकार कर दिया था। माओवादियों की ओर से एक अन्य मध्यस्थ बस्तर के पूर्व जिला कलैक्टर बी.डी शर्मा होंगे। कुछ समय पहले मलकानगिरी के तत्कालीन जिला कलैक्टर वी. कृष्णा की रिहाई के लिए ओड़ीशा सरकार के साथ बातचीत में माओवादियों के मध्यस्थ के रूप में प्रोफेसर हरगोपाल ने भूमिका निभायी थी।
    इस बीच बीमार  श्री मेनन के लिए जरूरी दवाओं के साथ अखिल भारतीय आदिवासी महासभा के अध्यक्ष मनीष कुंजाम को भेजा गया है।
                            ----
    रक्षामंत्री ए.के.एंटनी ने आश्वासन दिया है कि सरकार अति विशिष्ट व्यक्तियों के लिए १२ हैलीकॉप्टर खरीदने संबंधी रक्षा सौदे में घूस के आरोपों की जांच करेंगी। संसद के बाहर संवाददाताओं से बातचीत में श्री एंटनी ने कहा कि अगर इसमें किसी हेराफेरी का पता लगा, तो सरकार कड़ी कार्रवाई करेगी।
    रक्षामंत्री का यह आश्वासन मीडिया की इन खबरों पर आया है कि इटली इन आरोपों की जांच कर रहा है कि हैलीकॉप्टर बनाने वाली कंपनी अगस्ता वेस्टलैंड ने स्विटजरलैंड स्थित एक सलाहकार को पांच करोड़ दस लाख यूरो यानी तीन सौ पचास करोड़ रूपये से अधिक की राशि कमीशन के तौर पर दी है।
---
    भारत ने पाकिस्तान से कहा है कि आपसी संबंधों की प्रगति के लिए उसे अपनी सरजमी से भारत के खिलाफ होने वाली आतंकवादी गतिविधियों पर काबू पाना होगा। पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी की हाल की भारत यात्रा के बारे में आज लोकसभा में वक्तव्य देते हुए विदेशमंत्री एस.एम कृष्णा ने कहा कि प्रधानमंत्री डॉ० मनमोहन सिंह ने राष्ट्रपति जरदारी से कहा कि मुम्बई आतंकी हमलों के जिम्मेदार लोगों को न्याय के कटघरे में लाया जाए। प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि हाफिज सईद खुलेआम घूम रहा है।
    श्री कृष्णा ने बताया कि पाकिस्तान के राष्ट्रपति से सईद के खिलाफ न्यायिक कार्रवाई की चर्चा की और कहा कि इस मामले पर दोनों देशों की सरकारों के बीच और बातचीत होनी चाहिए। ये भी कहा गया कि इस मुद्दे पर दोनों देशों के विदेश सचिवों की आगामी बैठक में आगे बातचीत होगी। श्री कृष्णा ने कहा कि दोनों नेताओं ने दोनों देशों के लोगों के हित के लिए बातचीत की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने और आपसी संबंध सुधारने पर सहमति व्यक्त की। उन्होंने कहा कि गृह सचिवों की बैठक के दौरान उदार वीजा समझौते पर हस्ताक्षर करने पर भी सहमति हुई।
---
    विदेशमंत्री एस.एम.कृष्णा ने कहा है कि सभी दूतावासों से विदेशों में रह रहे भारतीयों की परेशानियों से निपटने के लिए तुरन्त कार्रवाई करने को कहा गया है। आज लोकसभा में एक प्रश्न के उत्तर में श्री कृष्णा ने कहा कि भारतीय मिशनों में सलाहकार या लोक कल्याण ईकाईयां हैं, जिनमें भारतीय नागरिकों की परेशानियों से संबंधित मुद्दों से निपटने के लिए विशेष अधिकारी नियुक्त हैं। उन्होंने कहा कि इन अधिकारियों से किसी भी समय और छुट्टी के दिन भी सलाह या सहायता लेने के लिए सम्पर्क किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि भारतीय नागरिकों की शिकायतों को दूर करने के लिए भारतीय मिशनों में संबद्ध अधिकारियों की जवाबदेही में सुधार करने की व्यवस्था कायम करने के निर्देश भी दिये गये है। श्री कृष्णा ने दो भारतीय बच्चों के नॉर्वे से स्वदेश लौटने पर संतोष व्यक्त किया।
---
    भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन-इसरो ने अक्तूबर नवम्बर, २०१३ में मंगल ग्रह मिशन शुरू करने का प्रस्ताव किया है। मंगल ग्रह के अनुसंधान की दिशा में भारत का यह पहला कदम होगा। सरकार अभी इस प्रस्ताव पर विचार कर रही है। आज लोकसभा में यह जानकारी देते हुए प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्यमंत्री वी. नारायणसामी ने कहा कि मंगल ग्रह पर भेजा जाने वाला अंतरिक्ष यान लगभग ३०० दिन की यात्रा करके मंगल ग्रह के दीर्घ वृत्ताकार कक्ष में स्थापित हो जाएगा। इसके बाद इसमें लगे यंत्रों का इस्तेमाल वैज्ञानिक प्रयोगों के लिए किया जाएगा।
    प्रस्तावित मंगल ग्रह मिशन का उद्देश्य इस ग्रह के वातावरण के बारे में जानकारी बढ़ाने के लिए इसकी कक्षा तक पहुंचने की भारत की तकनीकी क्षमता को प्रदर्शित करना है। यह मिशन भविष्य में सौर प्रणाली में वैज्ञानिक अनुसंधानों के लिए भी मार्ग प्रशस्त करेगा। श्री नारायणसामी ने बताया कि मंगल मिशन का उद्देश्य युवाओं में गर्व और उत्साह पैदा करना है।
                    ----
    सरकार स्कूल से स्नातक स्तर तक व्यवसायिक पाठ्यक्रम शुरू करने के प्रस्ताव पर विचार कर रही है। मानव संसाधन विकास मंत्रालय देश में व्यवसायिक शिक्षा के समान सिद्धान्त तय करने के लिए  राष्ट्रीय व्यवसायिक शिक्षा ढांचा तैयार कर रहा है। इस योजना के तहत स्कूल और व्यवसायिक शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान आएगे। उच्च शिक्षा संस्थानों को भी इसके दायरे में लाया जाएगा। इस योजना को मंत्रिमंडल की मंजूरी के बाद लागू किया जाएगा। मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री डी+ पुरनदेश्वरी ने आज लोकसभा में ये जानकारी दी। उन्होंने कहा कि प्रस्तावित व्यवसायिक शिक्षा ढांचा तैयार करने के लिए राज्यों के साथ व्यापक विचार विमर्श किया जा रहा है। राज्यों से कहा गया है कि वे इस योजना के तहत आने वाले पाठ्यक्रमों की अपनी जरूरतों के अनुसार पहचान करें।
---
    सरकार ने भ्रष्टाचार से निपटने के लिए कई उपाय किये हैं। इनमें ऐसे सरकारी कर्मचारी की पेंशन में ३३ प्रतिशत तक की कटौती करना शामिल है,  जिनके खिलाफ जबर्दस्ती सेवा निवृत्ति की कार्रवाई शुरू की गई हैे। इसके अलावा सरकारी खरीद विधेयक २०१२ को संसद में पेश करना तथा सभी मंत्रालय और विभागों को विवेकाधीन अधिकारों का इस्तेमाल करने के लिए निर्धारित नियमों का पालन करने का निर्देश भी शामिल है। कार्मिक, सार्वजनिक शिकायत और पेंशन मामलों के मंत्री वी. नारायणसामी ने आज लोकसभा में ये जानकारी दी। उन्होंने कहा कि वित्तमंत्री प्रणब मुखर्जी के नेतृत्व में एक मंत्रिसमूह ने दो रिपोर्टे दी हैं, जिनमें भ्रष्टाचार से निपटने के लिए कई सुझाव दिये गये है। इस मंत्रिसमूह का गठन पिछले वर्ष जनवरी में किया गया था।
---
    सरकार ने कहा है कि भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन-इसरो के उपग्रहों के जरिये शैक्षणिक कार्यक्रमों का प्रसारण बहुत हद तक फिर शुरू हो गया है। आज लोकसभा में लिखित उत्तर में मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री डॉ डी पुरनदेश्वरी ने बताया कि देशभर में २५ राज्यों और तीन केन्द्र शासित प्रदेशों में ८२ टेलीएजुकेशन नेटवर्क वाले ५५ हजार से अधिक टर्मिनल लगाये गये हैं। इनमें ६० नेटवर्क चालू हैं और १० चालू होने वाले हैं। उन्होंने बताया कि बाकी १२ नेटवर्को को भी चालू करने का काम शुरू हो गया है।
                        ----
    राज्यसभा की कार्यवाही आज सदन के सदस्य समाजवादी पार्टी के बृजभूषण तिवारी के निधन के कारण दिनभर के लिए स्थगित कर दी गई। पांच बार सांसद रहे श्री तिवारी का कल रात नई दिल्ली में दिल का दौरा पड़ने से देहान्त हो गया था। उन्होंने कल सदन की सदस्यता की शपथ ली थी। सभापति मोहम्मद हामिद अंसारी ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि कृषक, वकील और सामाजिक कार्यकर्त्ता बृजभूषण तिवारी ने अपने छात्रकाल के दौरान सामाजिक, सांस्कृतिक और साहित्यिक गतिविधियों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। उन्होंने दलित और कमजोर वर्ग के लोगों के उत्थान और कल्याण के लिए काम किया। सभापति ने कहा कि श्री तिवारी ने १९७७ में छठी लोकसभा के सदस्य के रूप में अपना विधायी जीवन शुरू किया था। वे नौवीं और ग्यारहवीं लोकसभा के सदस्य भी रहें। श्री बृजभूषण तिवारी दिसम्बर २००६ से जुलाई २०१० तक राज्यसभा के सदस्य रहे। इस वर्ष ३ अप्रैल को वे फिर से सदन के सदस्य बने थे।  उनका अन्तिम संस्कार कल बस्ती में किया जायेगा।
----
    राज्यसभा में आज रेलमंत्री मुकुल रॉय सहित छह नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलायी गई। तृणमूल कांग्रेस के श्री रॉय पश्चिम बंगाल से दोबारा चुने गए हैं। जिन अन्य सदस्यों को राज्यसभा सदस्य के रूप में शपथ दिलायी गई उनमें तृणमूल कांग्रेस के कुणाल कुमार घोष, विवेक गुप्ता और मोहम्मद नदीमउल्ल हक, आन्ध्रप्रदेश से तेलुगुदेशम के टी देवेन्द्र गौड़ और कांग्रेस के पी.गोर्वधन रेड्डी शामिल हैं। सभापति मोहम्मद हामिद अंसारी ने उन्हें शपथ दिलायी।
                            ----
    भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी आगामी राष्ट्रपति चुनाव में आम सहमति के उम्मीदवार का समर्थन करेगी। संसद के बाहर पत्रकारों से बातचीत में पार्टी नेता गुरूदास दासगुप्ता ने कहा कि राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार प्रमुख राजनीतिक दलों की आम राय से होना चाहिए।
                --
    अमरीका ने कहा है कि भारतीय छात्रों को वीजा देने की उसकी नीति में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है। विदेश विभाग के प्रवक्ता विक्टोरिया न्यूलैंड ने कल वाशिंगटन में  बताया कि भारतीय छात्रों को वीजा देने और इसके लिए उनका साक्षत्कार लेने की अमरीका की नीति में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है। सुश्री न्यूलैंड ने बताया कि अमरीका यह सुनिश्चित करेगा कि इन छात्रों को प्रायोजित करने वाले संगठन वास्तविक हो और वो छात्रों को पढ़ाई के लिए अमरीका लाए न कि काम करने के लिए।
    पिछले सप्ताह पंजाब, बिहार, मध्य प्रदेश और जम्मू कश्मीर के शिक्षा मंत्रियों ने अमरीका के कॉलेजों का जायजा लेने के लिए कई अमरीकी शहरों का दौरा किया था।
---
    संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून चार दिन की भारत यात्रा पर कल नई दिल्ली पहुंच रहे हैं। उनके साथ एक उच्चस्तरीय शिष्टमंडल भी आ रहा है। भारत यात्रा के दौरान श्री मून मुंबई भी जाएंगें। दिल्ली में विदेश मंत्री एस एम कृष्णा उनका स्वागत करेंगे। श्री बान की मून का प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, लोकसभा अध्यक्ष मीराकुमार और स्वास्थ्य मंत्री गुलाम नबी आजाद से भी मिलने का कार्यक्रम हैं। उन्हें जामिया-मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय की ओर से डॉक्टरेट की मानक उपाधि भी दी जाएगी। श्री बान के साथ उनकी पत्नी मैडम बान सून ताएक  डंकंउ ठंद ैववद.जंमा  भी आ रहीं हैं।
    शनिवार को मुंबई में संयुक्त राष्ट्र महासचिव महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चौहान से मिलेंगे। वे मुंबई में  संयुक्त राष्ट्र की कुछ विकास परियोजनाओं को भी देखने जाएंगे।
    हमारे संवाददाता ने बताया है कि जनवरी २००७ में पदभार संभालने के बाद श्री बान की मून की यह तीसरी भारत यात्रा है। ये यात्रा संयुक्त राष्ट्र के प्रयासों में भारत के व्यापक योगदान के मद्देनजर हो रही है।
                ----
    लीबिया में सत्ताधारी राष्ट्रीय अंतरिम परिषद ने धर्म, प्रदेश और जनजातीय आधार पर राजनीतिक पार्टियों के गठन पर प्रतिबंध लगा दिया है। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि इनके विदेशों से धन लेने पर भी रोक लगा दी गई है।

लीबिया में नेशनल असेंबली के चुनावों से करीब दो महीने पहले सत्तारूढ़ गठबंधन ने राजनीतिक दलों की बढ़ती संख्या पर लगाम कसने के तहत मंगलवार को नया कानून पास कर दिया है। इसके तहत धार्मिक, क्षेत्रीय या जनजाति के आधार पर बनी पार्टियां चुनाव नहीं लड़ सकती है। कोई भी पार्टी विदेशी धन स्वीकार नहीं कर सकती। लीबिया के चुनाव आयोग ने कहा था कि १९ जून तक चुनाव कराने के लिए राजनीतिक दलों के गठन के बारे में कानून समय रहते बन जाना चाहिए। नेशनल असेंबली की २०० सीटों में से १२० स्वतंत्र उम्मीदवारों के लिए है, जबकि ८० सीटें विभिन्न राजनीतिक संगठनों के लिए आरक्षित है। यह पहला मौका है, जब लीबिया में चुनाव दलगत आधार पर होंगे। गद्दाफी शासनकाल में राजनीतिक दलों पर प्रतिबंध लगा हुआ था। अतुल तिवारी, आकाशवाणी समाचार।
----
    पाकिस्तान ने आज लंबी दूरी तक मार करने वाली हत्फ चार, शाहिन वन-ए मिसाइल का हिन्द महासागर में परीक्षण किया। पाकिस्तानी सैन्य सूत्रों के अनुसार परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम इस मिसाइल की मारक क्षमता और तकनीकी मानदंडों में सुधार हुआ है। १८ अप्रैल को भारत ने अपनी पहली अंतर महाद्वीपीय मिसाइल अग्नि-५ का परीक्षण किया था। इसके एक हफ्ते बाद ही पाकिस्तान ने अपनी लंबी दूरी की मिसाइल का परीक्षण किया है।
---
    फिलीपिंस के उत्तरी हिस्से में कम्युनिस्ट विद्रोहियों के घात लगाकर किए गए हमले में दस सैनिक मारे गए हैं। सेना के प्रवक्ता ने कहा है कि न्यू पीपुल्स आर्मी-एनपीए ने इफुगाओ प्रांत के दूरदराज के एक गांव में सेना के काफिले पर घात लगाकर हमला किया। हमले में दो नागरिक भी घायल हुए हैं।
                    ----
    उच्चतम न्यायालय ने २६ नवम्बर के मुम्बई आतंकी हमलें के दोषी पाकिस्तानी आतंकवादी मोहम्मद अजमल कसाब की याचिका पर आज अपना आदेश सुरक्षित रखा। इस याचिका में कसाब ने उसे मुम्बई आतंकी हमलों का दोषी ठहराये जाने और मौत की सजा सुनाये जाने को चुनौती दी है। न्यायमूर्ति आफताब आलम और न्यायमूर्ति सी.के. प्रसाद की पीठ ने एक महीने तक अभियोजन प+क्ष और बचाव पक्ष के वकीलों की दलीलें सुनने के बाद आज अपना फैसला सुरक्षित रखा। इस आतंकी हमले में १६६ लोग मारे गये थे। कसाब ने उसे दोषी ठहराये जाने और मौत की सजा सुनाये जाने की चुनौती देते हुए जेल से अपील दायर की थी। उच्चतम न्यायालय ने कसाब की तरफ से पेश होने के लिए वरिष्ठ वकील राजू रामचन्द्रन को नियुक्त किया था।
---
    योजना आयोग के उपाध्यक्ष मोंटेक सिंह अह्‌लूवालिया ने कहा है कि १२वीं पंचवर्षीय योजना में आठ पूर्वोत्तर राज्यों में बेहतर सड़क और हवाई सम्पर्क पर विशेष जोर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि भौगोलिक और प्राकृतिक बाधाओं और जटिलताओं के बावजूद सड़क सम्पर्क कायम करने का काम चलता रहेगा। जल मार्गो की संभावनाओं का भी पता लगाया जा रहा है। उपरी असम में जोरहाट में संवाददाताओ ंसे बातचीत में श्री अह्‌लूवालिया ने आश्वासन दिया कि पूर्वोत्तर के हर राज्य में १२वीं योजना अवधि के दौरान कम से कम एक हवाई अड्डा उपलब्ध कराया जाएगा। इस समय सिक्किम और अरूणाचल प्रदेश में हवाई अड्डे नहीं है। उन्होंने कहा कि ११वीं योजना के दौरान योजना आयोग ने बुनियादी ढ़ांचा और सम्पर्क बढ़ाने पर जोर दिया और १२वीं योजना में भी ये जारी रहेगा।
    पिछले हफ्ते प्रधानमंत्री डॉ० मनमोहन सिंह ने भी अपनी गुवाहाटी यात्रा के दौरान कहा था कि पूर्वोत्तर क्षेत्र के विकास के लिए बेहतर शैक्षिक, बुनियादी ढ़ांचा और सम्पर्क सुविधायें उपलब्ध कराना  जरूरी है।
---
    हवाई अड्डा आर्थिक नियमन प्राधिकरण ने दिल्ली हवाई अड्डे पर यात्री शुल्क में तीन सौ ४५ प्रतिशत वृद्धि को आज मंजूरी दे दी। प्राधिकरण के अध्यक्ष यशवंत एस भावे ने आकाशवाणी को बताया कि हवाई अड्डा प्र्रबंधकों ने इस शुल्क में सात सौ ७४ प्रतिशत वृद्धि की मांग की थी। हवाई अड्डा शुल्क में वृद्धि अगले महीेने की १५ तारीख से लागू होगी। ये शुल्क हवाई अड्डे पर आने वाले और वहां से जाने वाले सभी यात्रियों को देना होगा। शुल्क में इस वृद्धि से घरेलू यात्रियों को ढ़ाई सौ से छह सौ रूपये तक और अन्तर्राष्ट्रीय यात्रियों को पांच सौ ७० रूपये से १४ सौ रूपये तक अधिक देने होंगे। इस समय घरेलू यात्री करीब दो सौ रूपये और अन्तर्राष्ट्रीय यात्री १२ सौ रूपये हवाई अड्डा शुल्क के रूप में देते है।
---
     आज विश्व मलेरिया दिवस  है। इस दिन का उद्देश्य लोगों को इस बारे में जागरूक करना है कि मलेरिया का इलाज संभव है और इस बीमारी से बचा जा सकता है। हमारी संवाददाता ने बताया है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने २००७ में २५ अप्रैल को विश्व मलेरिया दिवस मनाने की घोषणा की।
 
आज विश्व मलेरिया दिवस के अवसर पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री गुलाम नबी आजाद भारतीय चिकित्सों के द्वारा विकसित की गई एक मलेरिया विरोधी दवा की शुरूआत करेंगे। यह दवा कृत्रिम रूप से तैयार की गई है। यह दवा मलेरिया की जानी-मानी दवा आरटीमिसीनिन का एक विकल्प होगी। मलेरिया एक संक्रामक रोग है, जो कि परजीवी प्लाजमोडियम पैरासाइट द्वारा संक्रमित मच्छरों के काटने से होता है। यह मानव शरीर में लाल रक्त कोशिकाओं को प्रभावित करता है। इस रोग के लक्षण बुखार, शरीर में दर्द और कंपन के साथ पसीने का आना है। इस जानलेवा बीमारी से बचने के लिए दो ही उपाय है शीघ्र निदान और त्वरित उपचार। आकाशवाणी से समाचार के लिए दिल्ली से शीला।
---
  
    बम्बई शेयर बाजार में आज गिरावट का रूख है। अब से कुछ देर पहले यह ३७ अंक की गिरावट के साथ १७ हजार १६९ पर था।
    नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी १५ अंक गिरकर पांच हजार २०७ पर था।
    अन्तरबैंक विदेशी मुद्राबाजार में डॉलर के मुकाबले रूपये की कीमत में तीन पैसे की कमी आई। एक डॉलर ५२ रूपये ७१ पैसे का हो गया।
--
    वैश्विक रेटिंग एजेंसी स्टैंडर्ड एण्ड पूअर्स ने भारत की रेटिंग घटाकर स्थिर से नकारात्मक यानी नेगेटिव कर दी है और चेतावनी दी है कि अगर आर्थिक स्थिति में सुधार नहीं हुआ तो इस रेटिंग को दो वर्षो मेंऔर कम किया जा सकता है। भारत की रेटिंग स्थिर से नकारात्मक होने से भारतीय कंपनियों के लिए विदेशी व्यवसायिक ऋण प्राप्त करना महंगे हो जांएगे। इसका असर पूंजी बाजार पर भी पड़ सकता है।
    स्टैंडर्ड और पूअर्स द्वारा भारत की वित्तीय साख की रेटिंग कम किये जाने पर वित्तमंत्री प्रणब मुखर्जी ने कहा कि इससे घबराने की कोई बात नहीं है।
                    ---
    इंडियन प्रीमियर लीग २०-२० क्रिकेट प्रतियोगिता में आज मोहाली में किंग्स  इलेवन पंजाब का मुकाबला मुंबई इंडियंस से होगा। मैच शाम चार बजे शुरू होगा।
    एक अन्य मैच में बंगलौर में रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर का मुकाबला चैन्नई सुपर किंग्स से रात आठ बजे होगा।
    ---
    पूर्व समाचार संपादक एम. के. धर्मराजा का आज नई दिल्ली में निधन हो गया। वे ९४ वर्ष के थे। आकाशवाणी में न्यूज रील कार्यक्रम  शुरू करने का श्रेय श्री धर्मराजा को जाता है।  वे क्रिकेट और खेल के जाने माने कमेंटेटर थे।
---
    राजीव गांधी राष्ट्रीय सद्भावना पुरस्कार से संबंधित सलाहकार समिति ने वर्ष २०११ के पुरस्कार के लिए ३० जून तक प्रस्ताव आमंत्रित किए हैं। यह पुरस्कार राष्ट्रीय एकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से उत्कृष्ट कार्यों के लिए किसी व्यक्ति या  संगठन को दिया जाता है।  
1400 HRS
25th April, 2012
THE HEADLINES:

  • Maoists decide to free abducted Odisha  MLA, Jhina Hikaka tomorrow.
  • In Chhattisgarh, the Cabinet sub-committee on internal security will sit later today to discuss the latest strategy to free the Sukma collector abducted by  Maoists.
  • Defence Minister says  government will  pursue the allegation of bribery in a defence deal to purchase  helicopters for VVIPs.   
  • New Delhi asks Islamabad to curb anti-India terror activities from its soil so that it could maintain a long term relationship with Pakistan.
  • United States says there is no change in its policy towards issuing visas to Indian students.
  • Sensex loses over 120 points in afternoon trade.
  • Kings Eleven Punjab take on Mumbai Indians in Mohali while Royal Challengers Bangalore face Chennai Super Kings in Bangalore today.

{}<<<>>>{}

In Odisha, the Maoists have decided to free abducted Biju Janta Dal MLA, Jhina Hikaka tomorrow. According to Andhra Odisha Border Special Zonal Committee of CPI (Maoist), which had abducted the MLA, he will be released tomorrow at Balipeta in Narayanpatna of Koraput district at 10 in the morning. In a new audio message released to the media today, Maoist leader Aruna said that the MLA would be handed over to his wife Kaushalya and CPI (Maoist) lawyer Nihar Ranjan Patnaik in the presence of a few journalists. She cautioned the Odisha Government not to send any police or intelligence officials to Balipeta during the release of MLA. Aruna said that the decision to free the MLA was taken at a so-called 'Praja Court' or 'People's Court' held at an unknown place on the 23rd and 24th of this month. She said, Hikaka has agreed to resign as MLA of Laxmipur and also from the primary membership of ruling BJD. Aruna said, the MLA agreed to resign as she alleged he had failed to do any development work in the Maoist-hit Narayanpatna area. She also said that  Hikaka has agreed to spend a common man's life after being released. Maoists had abducted the the MLA from Koraput district on the 24th of last month.

{}<<<>>>{}

In Chhattisgarh, the Cabinet sub-committee on internal security will sit later today to discuss the latest strategy on the issue of the Collector's abduction by the Maoists. This Committee has been recently formed by the state government to look into all possible ways to secure the release of the abducted Sukma District Collector, Alex Paul Menon. The sub-committee will also have a deliberation with both the government mediators, Mrs. Nirmala Buch and Mr. S.K.Mishra, both retired IAS officers, before the talks begin. This was disclosed by the Chief Minister Dr. Raman Singh to the press persons today. Speaking about the proposed talks with the Maoists’ mediators, Dr. Singh said that the government is fully ready for the occasion. The Maoists, on their part, have given the name of Prof. Hargopal as their second interlocutor in an sms to the media last night. The  message carries the name of Vijay Madkam from CPI (Maoist). This development has come shortly after two of the three mediators namely, Prasant Bhusan and  Manish Kunjam refused the offer. The other mediator on behalf of the Maoists would be B.D.Sharma, a former collector of Bastar in Chhattisgharh. Prof. Hargopal has already, in the recent past, acted as the Maoists’ interlocutor in the talks with the government of Odisha for the release of the then Malkangiri district collector V. Krishna.Meanwhile, Mr. Manish Kunjam, President of the All India Adivasi Mahasabha has been sent along with the required medicines for the ailing Mr. Menon.
{}<<<>>>{}

The Defence Minister A K Antony has assured that the government will pursue the allegation of bribery in a defence deal to acquire 12 helicopters for Very Very Important Persons, VVIPs. Talking to reporters outside Parliament, Mr Antony said, serious action will be taken if anything mischievous is found. The Defence Minister's assurance comes in the wake of media reports that Italy is investigating allegation that the helicopter-maker Agusta Westland has paid a commission of 51 million Euros, equivalent to over 350 crore Indian rupees, to a Switzerland-based consultant.  
{}<<<>>>{}

New Delhi has asked Islamabad to curb anti-India terror activities originating from its soil to support and sustain the progress in bilateral relations. Making a statement in the Lok Sabha on the recent visit of Pakistan President Asif Ali Zardari, External Affairs Minister S.M Krishna said, Prime Minister Manmohan Singh also told Pakistan President Zardari that it was imperative to bring the perpetrators of the Mumbai attack to justice. The Prime Minister also mentioned the activities of Hafiz Saeed being carried out in public.
Mr. Krishna said, Pakistan President Zardari referred to the judicial process against Saeed and said, the matter needed to be discussed further between the two governments.  It was also noted that the issue would be further discussed in the forthcoming meeting of the Home Secretaries.  Mr. Krishna said, both the leaders agreed to take forward the dialogue process and improvement of Indo-Pak bilateral relations in the interest of the people of both countries.  He said, it was also agreed to ink the already worked out liberalized VISA Agreement during the Home Secretaries meet.
{}<<<>>>{}

Mr.  S.M Krishna said, the Embassies have been asked to be pro-active in dealing with the difficulties faced by Indians living abroad. Replying to a question in the Lok Sabha, Mr. Krishna said, the Indian missions and posts have Consular or Community welfare Wings with designated officers to attend to the welfare issues of distressed Indian nationals. He said, they may be contacted at any time, and also on holidays for advice and assistance. He said instructions have also been issued to set up a well established mechanism to improve accountability of the concerned Mission officers regarding redressal of grievances of Indian nationals. Mr. Krishna, also expressed satisfaction on the return of the two Indian Children from Norway.
{}<<<<>>>{}

The Rajya Sabha was adjourned for the day today following the death of a sitting member, B B Tiwari of Samajwadi Party. The veteran SP leader and five time Member of Parliament died due to cardiac arrest. Mr. Tiwari took oath as a member in the House yesterday. Making an obituary reference in the House, Chairman Mohammed Hamid Ansari recalled that an agriculturist, an advocate and a social worker, Tiwari actively participated in social, cultural and literary activities during his student days, and worked for uplift and welfare of downtrodden sections. The Chairman said, Mr. Tiwari started his legislative career as a member of the sixth Lok Sabha in 1977. He was also member of the Ninth and Eleventh Lok Sabha. Mr. Tiwari was a Rajya Sabha MP from Uttar Pradesh from December 2006 to July 2010, and again from the 3rd April 2012 till his sad demise today.
{}<<<>>>{}

Railway Minister Mukul Roy is among the six newly elected members, who took oath in the Rajya Sabha today. Mr Roy of the Trinamool Congress was re-elected from West Bengal. Others who took oath are Kunal Kumar Ghosh, Vivek Gupta and Mohammed Nadimul Haq, all Trinamool Congress, T Devendra Goud (Telugu Desam) and P Govardhana Reddy (Congress), both from Andhra Pradesh. The Chairman Mohammed Hamid Ansari, administered the oath. Yesterday, 50 members from 14 states took oath in the Upper House.

{}<<<>>>{}

The government is considering a proposal to start vocational courses from school to graduate level. The Human Resource Development Ministry is processing the National Vocational Qualification Framework, to set common principles for imparting vocational education in the country.  The scheme will cover schools and vocational education training institutes. Institutions of higher education will also come under its purview. The scheme will be implemented after Cabinet approval. This information was given by the Minister of State for Human Resource Development, Dr. D. Purandeswari, in the Lok Sabha today. She said there have been extensive consultations with the States in formulating the proposed vocational education pattern. The States have been urged to identify courses specific to their needs to be covered under the scheme, she said.  
{}<<<>>>{}

The government has taken several measures to tackle the  menace of corruption. These measures include reduction in pension up to 33 per cent of the government employee against whom  major penalty of compulsory retirement has been initiated, introduction of the Public Procurement Bill 2012 in the Parliament and a general advisory to all Ministries and Departments to carry out an exercise for putting in place regulating parameters for exercising of discretionary powers. This was informed by the Personnel, Public grievances and Pensions Minister, V Narayansamy in the Lok Sabha today. He said, a Group of Ministers, GoM, headed by Finance Minister Pranab Mukherjee, has submitted its two reports, suggesting various measures to  tackle corruption. The GoM was constituted in January last year.

{}<<<>>>{}

The Indian Space Research Organisation, ISRO, has proposed to undertake a Mars Orbiter Mission in October-November, 2013.  It will be India's first step towards exploring the planet Mars. The proposal is currently under examination for government approval. Giving this information in the Lok Sabha today, the Minister of State in PMO, V. Narayanasamy said, the Mars spacecraft will be placed in an elliptical orbit around the red planet  after a voyage of nearly 300 days.  During the orbital life of the spacecraft around Mars, the on-board instruments will be used to conduct scientific experiments.
The proposed Mars Mission is meant to demonstrate India's technological capability to reach the Martian orbit to enhance the understanding of its atmosphere.  It would also pave the way for future scientific exploratory missions in the solar system. The Minister said, the Mars Mission is meant to generate national pride and excitement in young minds.

{}<<<>>>{}

The Bhabha Atomic Research Centre, BARC, has developed a low-cost solar water purifier. It purifies saltish water for drinking. The device uses  solar energy and can easily be carried anywhere. Giving this information in the Lok Sabha today, the Minister of State in PMO, V. Narayanasamy said, the device can produce ten liters of drinking water per hour. The Minister said, the product is free from toxins and pathogens and the technology can be used by anyone.

{}<<<>>>{}

The CPI today said that it would support a candidate of national consensus in the forthcoming Presidential election. Talking to media persons outside Parliament, party leader Gurudas Dasgupta said that the Presidential candidate should be a common choice of leading political parties.
{}<<<>>>{}

The Supreme Court today reserved its order on Pakistani terrorist Mohammed Ajmal Amir Kasab's plea challenging his conviction and death sentence in the 26/11 Mumbai terror attacks. A Bench of Justices Aftab Alam and C K Prasad reserved its verdict after month long arguments by the prosecution and defence counsel in the case. 166 people were killed in this attack.Kasab had filed the appeal from jail challenging his conviction and death sentence. The apex court had appointed senior advocate Raju Ramachandran as amicus curiae to argue on behalf of Kasab.

{}<<<>>>{}

The United States has said that there is no change in its policy towards issuing visas to Indian students. State Department spokesperson Victoria Nuland told reporters at her daily news conference in Washington yesterday that there is no change in the policy of providing visa to the Indian students and interviewing applicants. Nuland said that the US will make sure that the sponsoring organisations based in their country,  are genuine and are bringing students over to educate them and not to put them to work. Last week, Education Ministers of four Indian States - Punjab, Bihar, Madhya Pradesh and Jammu and Kashmir - had visited several US cities to have a first hand experience of the community colleges in the United states.
 {}<<<>>>{}

The United Nations Secretary General, Ban Ki-moon will arrive in New Delhi tomorrow on a four-day official visit to India with a  high-level delegation. It is expected that Mr Ban’s visit will provide an opportunity to share India’s perspectives on major regional and global issues. During his stay in India, Mr Ban will be visiting Delhi and Mumbai. During the Delhi leg of his visit, the Secretary General will be hosted by External Affairs Minister S M Krishna. He is also scheduled to meet Lok Sabha Speaker Mrs Meira Kumar, Health Minister Ghulam Nabi Azad and will also call on the Prime Minister Dr. Manmohan Singh. The Secretary General is also being conferred an honorary doctorate by Jamia Millia Islamia University. Mr Ban will be accompanied by his wife, Madam Ban Soon-taek also.  While in Mumbai on Saturday, the Secretary General will meet the Chief Minister of Maharashtra, Prithviraj Chavan. He is also scheduled to visit some UN development projects in Mumbai and participate in a Millennium Development Goals related event.
Our Correspondent reports that this is his third visit to India after asuming the office of Secretary General in January 2007.  The visit comes in the context of India’s strong commitment to multilateralism and its wide-ranging contribution to efforts of the UN, including its specialized programmes and agencies.
{}<<<>>>{}

 The Association of Southeast Asian Nations today welcomed the suspension of European Union sanctions against Myanmar, saying it was the right thing to do at the right time.  EU nations on Monday put a halt to most sanctions against Myanmar for one year to reward a series of dramatic reforms since direct army rule ended last year.
Foreign ministers from the 27-nation bloc agreed a suspension of measures against almost 500 individuals and more than 800 firms in a meeting in Luxembourg.
{}<<<>>>{}

In Libya, the ruling National Transitional Council has banned the formation of political parties based on religious, regional or tribal grounds. They have also been barred from seeking foreign funding. More from Our Correspondent;

"With the elections for the 200 member National Assembly about two months away, Libyan authorities passed a new law on Tuesday to regulate the mushrooming of political parties. Any political party must have a minimum of 250 founding members while Associations need only 100 members. Libya’s electoral committee had warned that legislation on formation of political parties must be adopted if elections are to be held by 19th June. In the run up to elections, several political parties have already been launched. In the 200 member National Assembly, 120 seats are reserved for independent candidates while the political associations can contest the remaining 80 seats. Political organizations of any kind were banned for decades under the Gaddafi regime. Atul Tiwary, AIR /World News ,Dubai
{}<<<>>>{}

The UN Special envoy Kofi Annan has called for the rapid deployment of 300 ceasefire monitors in Syria. Briefing a close door meeting of UN Security Council yesterday, Annan expressed concern over the continued violence in Syria. He told the 15 nation Council that Syria has not yet fully complied with the peace plan. The US Ambassador to United Nations Susan Rice said that Syria has refused at least one U.N. military observer because of his nationality. She informed the UN Security Council on Tuesday that Damascus has made clear it will not allow in U.N. staff from any country in the Friends of the Syrian People group. The 14 nation “Friends of Syria” group includes countries like United States, Britain, France, Saudi Arabia, Turkey and Qatar, which have held that Syrian regime is responsible for oppression of pro democracy protesters in the country. After the UN Security Council briefing by the U.N. Under-Secretary-General for Peacekeeping Herve Ladsous , the US Ambassador to UN said, Ladsous told the 15-nation panel that Damascus was putting restrictions on the deployment of UN Observers. Rice also confirmed that Ladsous told the council it would be another month before 100 of the maximum of 300 unarmed military observers from UNSMIS would be reaching Syria to supervise the fragile 12-day-old ceasefire. UNSMIS the U.N. Supervision Mission in Syria is to be deployed for an initial period of three months.
{}<<<>>>{}

Former News Editor of All India Radio M.K. Dharmaraja passed away in New Delhi today. He was 94. He is credited with building the Newsreel in its initial stages in All India Radio. Mr. Dharmaraja was a well known cricket and sports commentator.
{}<<<>>>{}

The Airports Economic Regulatory Authority, AERA, today approved 345 per cent passenger fee hike at Delhi Airport. Talking to All India Radio, the chairperson of AERA, Mr Yashwant S Bhave said that the airport operator had sought a 774 per cent hike in user development fee, UDF, citing operational losses. The increase, which will be effective from 15th of next month will be levied both on passengers arriving at and departing from the airport. The hike will see an increase of 250 to 600 rupees for domestic passengers, while International passengers will have to pay 570 to 1400 rupees extra. At present a domestic passengers pays around 200 rupees while international passengers pay 1200 rupees towards UDF. Mr. Bhave said that the UDF has been introduced for the first time at Delhi airport as operators find themselves in a fluid position financially due to uncertain flow of passengers.
{}<<<>>>{}

Global rating agency, Standard and Poor's today lowered India's rating outlook to negative, and warned of a downgrade in two years if there is no improvement in the fiscal situation. The lowering of outlook from stable, to negative is expected to make external commercial borrowings expensive for Indian companies. It may also have implications for the capital market. Reacting to the outlook revision by Standard and Poor's, Finance minister Pranab Mukherjee said, there is no need to panic. He expressed confidence that the country will overcome the difficulties faced by it. Mr Mukherjee said, a few Bills regarding economic reforms will come up for consideration in the current session of Parliament, while some others may be passed in the Monsoon session.

Mr. Mukherjee was talking to media persons outside Parliament about  reports of slowing of India's economic growth. Last year, Standard & Poor's had stripped the U.S. of its esteemed AAA credit rating.
{}<<<>>>{}

The Sensex at the Bombay Stock Exchange declined 33 points, or 0.2 per cent, to 17,175, in opening trade, this morning, as funds and retail investors booked profits after yesterday's gains. Later, the Sensex lost some more ground, and stood 128 points, or 0.8 percent in the red, at 17,079 in afternoon deals, a short while ago. But other Asian stock markets in Japan, China, South Korea, Japan, Singapore and Taiwan were up by between 0.1 percent and 0.8 percent, today, led by sharp gains in technology shares. Across on Wall Street, the US Dow Jones Industrial Average had gained 0.6 per cent, overnight.
{}<<<>>>{}

    The rupee today eased by 3 paise to 52.71 rupees against the dollar in early trade due to sustained demand for the American currency from banks and importers. The rupee had ended lower by 18 paise at 52.68 rupees against the US currency yesterday due to sustained dollar demand from banks.
{}<<<>>>{}

Oil prices were higher in Asian trade today.  New York's main contract, light sweet crude for delivery in June, was up 13 cents to 103 dollar 68 cent and Brent North Sea crude for June delivery gained nine cents to 118 dollar 25 cents.
{}<<<>>>{}

The Indian Premier League Cricket, Kings Eleven Punjab will take on Mumbai Indians in Mohali at 4 pm.  while Royal Challengers Bangalore will face Chennai Super Kings in Bangalore at 8 pm. today. In yesterday's match, Kolkata Knight Riders and Deccan Chargers at the Eden Gardens in Kolkata was abandoned without a ball being bowled due to heavy rain accompanied by thunderstorm. In another match yesterday in Pune, Delhi Daredevils defeated Pune Warriors by eight wickets. Delhi surpassed the victory target of 147 by making 148 for two in 16 overs. 
{}<<<>>>{}

In the Philippines, at least 10 solders have been killed in an ambush by communist rebels in the north of the country.  A military spokesman said the New People's Army (NPA) ambushed an army convoy in a remote village in Ifugao province, north of Luzon Island.  At least two civilians were also injured. The Communist Party of the Philippines and its NPA armed wing have been fighting the government for 40 years.
{}<<<>>>{}

The Advisory Committee of the Rajiv Gandhi National Sadbhavana Award has invited proposals for the award latest by 30th June this year. The Award for 2011 would be given to a distinguished individual or association in recognition of their outstanding contribution in promoting national integration. Member Secretary of the Advisory Committee, Mr. Motilal Vora has said in a statement that the Award would be given to the selected individual or association on the 20th of August, the birthday of Rajiv Gandhi. The award carries a citation and a cash award of five lakh rupees.
२५.०४.२०१२
२०४५
मुख्य समाचार : -
  • सरकार ने अति महत्वपूर्ण व्यक्तियों के इस्तेमाल के लिए वायु सेना के वास्ते खरीदे गए १२ हेलीकॉप्टर खरीद प्रक्रिया की जांच के आदेश दिए।
  • मलेरिया से बचाव के लिए देश में विकसित औषधि सिनरियम जारी की गई।
  • वित्त मंत्री ने कहा-अंतर्राष्ट्रीय रेटिंग एजेंसी -स्टैंडर्स एण्ड पूअर्स के देश की रेटिंग नकारात्मक आंकने से घबराहट की जरूरत नहीं।
  • आई पी एल २०-२० क्रिकेट में आज किंग्स इलेवन पंजाब का मुकाबला मुंबई इंडियंस से और रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर का सामना चेन्नई सुपर किंग्स से
-----
सरकार ने अति महत्वपूर्ण व्यक्तियों के लिए भारतीय वायु सेना द्वारा लिए गए १२ हेलीकॉप्टरों के खरीद सौदे में गड़बड़ियों के आरोपों की नये सिरे से जांच के आदेश दिये हैं। रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि इस बारे में किसी प्रकार की शिकायत अथवा आरोप की पूरी जांच की जाएगी और यदि कोई अनुचित बात सामने आती है तो ठेके के प्रावधानों को लागू किया जाएगा।
इससे पहले, रक्षा मंत्री ए.के. एंटनी ने पत्रकारों से कहा कि इस सौदे में भ्रष्टाचार के आरोप की जांच के लिए गंभीरता से कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने इन हेलीकॉप्टरों की खरीद में कथित गड़बड़ियों के बारे में रोम स्थित भारतीय दूतावास से और जानकारी मंगाने के निर्देश दिये हैं। ये हेलीकॉप्टर मेसर्स अगस्टा वेस्टलैंड से खरीदे गये थे।

खबरों के अनुसार फरवरी, २०१२ में इटली की कंपनी फिनमेकेनिका के कथित अनुचित सौदे के लिए इटली के अधिकारियों ने जांच की थी। रक्षा मंत्रालय ने रोम स्थित भारतीय दूतावास से इसकी जानकारी मंगाई थी। दूतावास ने बताया कि इटली के अधिकारी फिनमेकेनिका कंपनी की कथित वित्तीय गड़बड़ियों के आरोपों के बारे में प्रारंभिक जांच कर रहे हैं, लेकिन भारत से संबंधित सौदे के बारे में अलग से कोई जांच नहीं हो रही है। फिलहाल इस बात के संकेत नहीं है कि प्रारंभिक जांच के आधार पर भारत से संबंधित सौदे की भी जांच की जाएगी।
-----
भारतीय जनता पार्टी ने भारतीय वायु सेना के लिए ३५ अरब रुपये से अधिक की कीमत पर खरीदे गए हेलीकॉप्टरों के सौदे में बिचौलियों के नामों का खुलासा करने की मांग की है। पार्टी के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा कि देश के कानूनों के अनुसार रक्षा सौदों में बिचौलियों की कोई भूमिका नहीं है।
-----
पार्टी ने बोफोर्स सौदे में रिश्वत का मामला संसद में उठाने की बात भी की है। श्री रविशंकर प्रसाद ने पत्रकारों से बातचीत में आरोप लगाया कि उस समय की केंद्र सरकार इटली के व्यापारी ओतावियों क्वात्रोची को बचाने में लगी हुई थी।

आज उन्होंने उस बात को कन्फर्म किया है इंडिपेंडटली जिसको भारत की जनता जानती है और जो काफी चर्चा में रहा जिस तरह से ओतावियों क्वात्रोची को बचाने की कोशिश की गई हम चाहेंगे की भारत सरकार इसपर जवाब दे और हम अपेक्षा करेंगे की क्वात्रोत्री की भूमिका के बारे में इंडिपेंडेंट जांच होगी।
कानून मंत्री सलमान खुर्शीद ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि बोफोर्स का मामला अब बंद हो चुका है और इसे खोलने की कोई जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को इस बारे में उच्चतम न्यायालय और उच्च न्यायालय के फैसलों को ध्यान पढ़ना चाहिए।

-----
कांग्रेस प्रवक्ता राशिद अल्वी ने कहा कि वर्षों से झूठे आरोप लगाने वालों को देश से माफी मांगनी चाहिए।

सबसे पहले मैं उन तमाम राजनीतिज्ञों से, नेताओं से, राजनीति दलों से जो पिछले २५ साल से देश को गुमराह कर रहे है और इस बारे में लगातार गलत बयानिती रही है। उनसे कहूंगा कि उनको देश से माफी मांगनी चाहिए।
-----
केंद्रीय जांच ब्यूरो सीबीआई ने पिछले तीन साल के दौरान सरकारी अधिकारियों और व्यक्तियों के खिलाफ भ्रष्टाचार के दो हजार दो सौ से अधिक मामले दर्ज किये हैं। कार्मिक और लोक शिकायत राज्य मंत्री वी. नारायणसामी ने लोकसभा में बताया कि २००९ में सबसे अधिक ७९५ मामले दर्ज किये गए थे।
-----
छत्तीसगढ़ में माओवादियों द्वारा अगवा किए गए सुकमा के जिला कलैक्टर एलैक्स पॉल मेनन की रिहाई के मुद्दे पर नए सिरे से विचार के लिए आज आंतरिक सुरक्षा से सम्बद्ध मंत्रिमंडलीय उप-समिति की बैठक हो रही है। राज्य सरकार ने श्री मेनन की सुरक्षित रिहाई के लिए यह उप-समिति बनाई है। मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा है कि माओवादी-मध्यस्थों के साथ प्रस्तावित वार्ता के लिए सरकार पूरी तरह तैयार है।
-----
ओड़ीशा में माओवदियों ने बीजू जनता दल के अपहृत विधायक झिना हिकाका को कल छोड़ने का फैसला किया है। उन्हें कल सवेरे दस बजे कोरापुट जिले में नारायणपना के बालीपेटा में उनकी पत्नी कौशल्या और सी पी आई माओवादियों के वकील को सौंपा जाएगा।
-----
उच्चतम न्यायालय ने २६ नवम्बर के मुम्बई आतंकी हमलें के दोषी पाकिस्तानी आतंकवादी मोहम्मद अजमल कसाब की याचिका पर आज अपना आदेश सुरक्षित रखा। इस याचिका में कसाब ने उसे मुम्बई आतंकी हमलों का दोषी ठहराये जाने और मौत की सजा सुनाये जाने को चुनौती दी है।
-----
प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन ंिसंह ने सूखे जैसी स्थितियों से प्रभावी ढंग से निपटने के लिए अधिकार प्राप्त मंत्रिसमूह बनाया है। ११ सदस्यों वाले इस दल के अध्यक्ष वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी होंगे। अधिकार प्राप्त मंत्रिसमूह को सूखे की स्थिति और अन्य संबंधित मुद्दों की समीक्षा करने और नीतिगत विषयों पर तत्काल और त्वरित फैसला लेने के लिए अधिकृत किया गया है।
-----
निर्वाचन आयोग ने उन दस राज्यों में सांसदों, विधायकों और विधान पार्षदों को स्थानीय क्षेत्र विकास कोष के तहत ताजा अनुदान जारी करने पर प्रतिबंध लगा दिया है, जहां इस वर्ष दो और बारह जून को उपचुनाव कराये जाने हैं। आंध्र प्रदेश, गोवा, झारखंड, केरल, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, त्रिपुरा, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल में उपचुनाव होने हैं।
-----
राज्यसभा में आज रेलमंत्री मुकुल रॉय सहित छह नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलायी गई। तृणमूल कांग्रेस के श्री रॉय पश्चिम बंगाल से दोबारा चुने गए हैं।
-----
राज्यसभा की कार्यवाही आज सदन के सदस्य समाजवादी पार्टी के बृजभूषण तिवारी के निधन के कारण दिनभर के लिए स्थगित कर दी गई। पांच बार सांसद रहे श्री तिवारी का कल रात दिल का दौरा पड़ने से देहान्त हो गया था। उन्होंने कल सदन की सदस्यता की शपथ ली थी।
-----
आज विश्व मलेरिया दिवस है। इस दिन का उद्देश्य लोगों को इस बारे में जागरूक करना है कि मलेरिया का इलाज संभव है और इस बीमारी से बचा जा सकता है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री गुलाम नबी आजाद ने आज नई दिल्ली में एक कार्यक्रम में मलेरिया से बचाव की नई दवा जारी की। हमारी संवाददाता ने बताया है कि पूरी तरह से देश में विकसित इस दवा का नाम सिनरियम है।

यह दवा कृत्रिम रूप से तैयार की गई है। यह मलेरिया की जानी मानी दवा आरटीमिसलिन का एक विकल्प होगी। सिनरियम को लांच करते वक्त श्री आजाद ने सरकार की मलेरिया के खिलाफ लड़ने की प्रतिबद्धता दोहराई। उन्होंने कहा कि इस दवा के जरीये सरकार मलेरिया जैसी जानलेवा बीमारी पर नियंत्रण पाने की एक नई कोशिश करेगी। स्वास्थ्य मंत्री ने दवा निर्मित कंपनी से अनुरोध किया कि वह इस दवा के दाम कम रखे जिससे गरीब आदमी भी इस दवा को इस्तेमाल कर सके।
-----
वित्तमंत्री प्रणब मुखर्जी ने कहा कि वैश्विक रेटिंग एजेंसी स्टैंडर्ड एण्ड पूअर्स के भारत की रेटिंग घटाकर स्थिर से नकारात्मक करने से घबराने की कोई बात नहीं है और देश कठिनाईयों से जल्दी ही उबर जाएगा। उन्होंने बताया कि आर्थिक सुधारों से संबंधित कुछ विधेयक मौजूदा सत्र में विचार के लिए लाये जाएगे और कुछ अन्य मॉनसून सत्र में पास कराये जा सकते है।

हम राजकोषीय घाटे पर नियंत्रण कर सकेंगे और यह पांच दशमलव एक प्रतिशत के आस पास रहेगा इसमें कोई शक नहीं कि कानून बनाने के मामलें में कुछ देरी हुई है, लेकिन प्रमुख कर सुधारों में से एक प्रत्यक्ष कर संहिता को संसद के अगले सत्र में हम पारित करवा सकेंगे। कुछ और कानून के बारे में हमे संसद की स्थायी समिति की मंजूरी मिल चुकी है।
रेटिंग एजेंसी ने भारत की रेटिंग घटाकर स्थिर से नकारात्मक कर दी है। उसने अगाह किया है कि भारत की रेटिंग स्थिर से नकारात्मक होने से भारतीय कंपनियों के लिए विदेशी व्यावसायिक ऋण प्राप्त करना महंगा हो जाएगा। इसका असर पूंजी बाजार पर भी पड़ सकता है।
-----
यूरोपीय संघ आतंकवाद, साइबर अपराध और समुद्री डकैती के मामलों से निपटने के लिए भारत के साथ सहयोग बढ़ाने का इच्छुक है।  यूरोपीय संघ के विदेश विभाग में मुख्य परिचालन अधिकारी डेविड ओ सुलिवन ने ब्रसेल्स में भारतीय पत्रकारों से बातचीत में कहा कि दोनों पक्ष साझा एजेंडा तैयार कर रहे हैं। दोनों पक्षों की एजेंसियां आतंकवाद निरोधक उपायों में सहयोग बढ़ाने के लिए बातचीत कर रही है। यूरोप से अपराधियों के प्रत्यर्पण से जुड़ी समस्याओं के बारे में भारत की शिकायतों के बारे में सवाल के जवाब में यूरोपीय संघ के अधिकारियों ने कहा कि यह एक संवेदनशील मुद्दा है।
-----
पाकिस्तान ने आज लंबी दूरी तक मार करने वाली हत्फ चार, शाहिन एक-ए मिसाइल का हिन्द महासागर में परीक्षण किया। पाकिस्तान के अन्तर सेना जनसम्पर्क विभाग के अनुसार परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम इस मिसाइल की मारक क्षमता और तकनीकी मानदंडों में सुधार हुआ है। १८ अप्रैल को भारत ने अपनी पहली अंतर महाद्वीपीय मिसाइल अग्नि-५ का परीक्षण किया था। इसके एक हते बाद ही पाकिस्तान ने अपनी लंबी दूरी की मिसाइल का परीक्षण किया है।
-----
आई.पी.एल ट्वेंटी-ट्वेंटी क्रिकेट में बंगलौर में रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर ने टॉस जीतकर चैन्नई सुपर किंग्स को बल्लेबाज+ी के लिए आमंत्रित किया है।  फिलहाल, मैदान गीला होने के कारण अभी मैच शुरू नहीं हो सका है।
उधर, मोहाली में मुंबई इंडियंस ने किंग्स इलेवन पंजाब को चार विकेट से हरा दिया ।  पंजाब ने टॉस जीतकर बल्लेबाज+ी करते हुए तीन विकेट पर १६८ रन बनाए थे।  १६९ रन का लक्ष्य मुम्बई इंडियन्स ने ६ विकेट के नुकसान पर १ गेंद शेष रहते हासिल कर लिया।  अंबाती रायडु ने १७ गेंदों में ३४ रन बनाए और उन्हें मैन-ऑफ-द-मैच घोषित किया गया।
टूर्नामेंट में कल पुणे में पुणे वारियर्स का मुकाबला डैक्कन चाजर्स से होगा।
-----
सायना नेहवाल इंडिया ओपन सुपर सीरीज बैडंिमटन टूर्नामेंट के प्री-क्वार्टर-फाइनल में पहुंच गई हैं। नई दिल्ली के सिरीफोर्ट स्पोर्टस कॉम्प्लैक्स में सायना ने पहले दौर में हांगकांग की पुइ यिन यिप को २१-१४, २१-६ से हराया।  महिला वर्ग में सायना के अलावा नेहा पंडित और पी वी सिन्धु तथा पुरूष वर्ग में अजय जयराम और पी कश्यप भी अंतिम सोलह में पहुंच गए हैं।
पुरूष डबल्स में रूपेश कुमार और सनावे थॉमस की जोड़ी को पहले दौर में वॉकओवर मिला, जबकि मिक्सड डबल्स में तरूण कोना और अश्विनी पोनप्पा की जोड़ी भी प्री क्वाटर फाइनल में पहुंच गई है।
-----
जम्मू-कश्मीर में पिछले करीब पांच महीने से बंद करगिल-श्रीनगर मार्ग आज यातायात के लिए फिर से खोल दिया गया है। राजमार्ग पर यातायात सुगम बनाने के लिए प्रशासन ने दोनों तरफ से वाहनों के आने-जाने का समय निर्धारित किया गया है।
-----
अंडमान निकोबार +द्वीप समूह में आज भूकंप के हल्के झटके महसूस किये गए हैं। इसे रिक्टर पैमान पर पांच दशमलव आठ मापा गया। इसका केन्द्र निकोबार में था।
फिलहाल जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।
नई दिल्ली में जारी सूचना के अनुसार त्सुनामी की कोई चेतावनी नहीं दी गई है। राज्य नियंत्रण कक्ष और आपात कार्रवाई केंद्र दिन-रात काम कर रहे हैं और स्थिति पर नजर रखी जा रही है।
-----
आकाशवाणी का समाचार सेवा प्रभाग, आज अपने साप्ताहिक कार्यक्रम चर्चा का विषय है के अंतर्गत, पंचायतीराज संस्थाओं के सशक्तिकरण, विषय पर परिचर्चा प्रसारित करेगा। इसे रात साढ़े नौ बजे से आकाशवाणी के इंद्रप्रस्थ चैनल, एफ.एम. गोल्ड और अतिरिक्त मीटरों पर सुना जा सकेगा।
2100 HRS
25th April, 2012
THE HEADLINES:
  • Government orders a probe into the procurement of VVIP chopper deal.
  • India launches  first indigenously developed anti-Malarial drug Synriam.
  • Union Finance Minister says  no need to panic in the wake of global rating agency, Standard and Poor's lowering India's rating outlook to negative.
  • Chattisgarh government making all out efforts to seek  safe release of  Sukma District Collector; Odisha Maoists  to free abducted Biju Janta Dal MLA, Jhina Hikaka tomorrow morning.
  • European Union is keen to enhance ties with India in  the fields of counter-terrorism, cyber security and anti-piracy operations.
  • In the IPL Cricket,  Mumbai Indians  beat Kings XI Punjab by four wickets at Mohali.
  • Ajay Jairam, P.Kashyap, Neha Pandit, PV Sindhu and Saina Nehewal reach the pre-quarterfinals of the Indian Open Super Series Badminton tournament.
<><><>
Government orders fresh probe into  the procurement of 12 helicopters for the Indian Air Force. The Defence Ministry in a statement said any complaint or allegation recieved  will be the investigated and contractual provisions will be invoked in case any wrong doing is established. Talking to reporters outside Parliament Mr. A K Antony said, he would seriously pursue the inquiry into the allegations of corruption in the chopper deal.
I can asure you, that I will seriously pursue the inquiry, the moment, previously the report came in I asked Defence Secretary immediately inquiry that, after that we wrote to Indian Embassy to Italy we got the report, now after the seeing the report, I assure you seriously pursue the inquiry.
The Defence Minister Mr.A.K. Antony today directed his ministry officials to get a fresh report from the Indian Embassy in Rome following a media report alleging malpractices in the procurement of 12 helicopters for the VVIP Communication Squadrons of the Indian Air Force from Ms. Agusta Westland.
The Indian Embassy reported that Italian authorities were conducting preliminary investigations on allegations of financial malpractices occurring within Finmeccanica and its subsidiaries in general.  According to Defence Ministry,the contract for the procurement of the helicopters contains the standard provisions against use of undue influence and employment of agents and payment of agency commission. Defence Ministry said, any such complaint or allegation received will be investigated and the contractual provisions invoked, in case any wrong doing is established, in addition to action that may be required under law.      Earlier, Italian Defence company Finmeccanica said that its subsidary Agusta Westland is not involved in any irregularity in the deal.
<><><>
BJP has said that it will raise the Bofors pay-offs issue in Parliament. Talking to reporters in New Delhi after a meeting of the BJP Parliamentary Party  the party spokespersn Ravi Shankar Prasad alleged that the entire government of India at that point in time was out to save Italian businessman Ottavio Quattrocchi .
Brushing aside the allegations, Law Minister Salman Khurshid said the Bofors case is closed and there is no need to reopen it.
Congress spokesperson Rashid Alvi said that all those political parties and leaders who are misleading the country by making false statements  should seek an apology from the nation.
<><><>
The government today said the Central Bureau of Investigation, CBI has registered over 2,200 cases of corruption against government officials and individuals in the last three years.    In a written reply in the Lok Sabha,Minister of State for Personnel and Public Grievances V Narayanasamy said  Of the total 2,262 graft cases registered by CBI, maximum of 795 were filed in 2009, while 650 were registered in 2010. He said the Central Vigilance Commission has recommended disciplinary action against 869 officers in 2011 for their alleged involvement in corrupt practices.
<><><>
The government today said losses made by national carrier Air India could be around  7,853 crore rupees in financial year 2011-12. Civil Aviation Minister Ajit Singh said induction of upfront equity of  6,750 crore rupees, including  1,200 crore rupees provided in the budget of 2011-12  was part of the government's financial package to Air India.
<><><>
In a major breakthrough in the fight against Malaria, India has unveiled the first indigenously developed anti-Malarial drug 'Synriam'. Launching the drug at a function in New Delhi today, Health and Family Welfare Minister  Ghulam Nabi Azad said, it is a land mark achievement in the pharmaceutical sector. Mr Azad said the next generation drug is safe and there will be no problem in its sufficient production. Mr Azad urged the manufacturing company to keep the drug at affordable prices so that poor and needy people are able to access the drug in remote and backward districts of the country.
The minister said, India has emerged as a major leader in world drug industry as it supplies drugs to about 211 countries apart from supplying vaccines to over  150 countries.
Talking to reporters on the sidelines of the function, Mr Azad said that the government will  implement the Clinical Establishment Regulation Act this year to prevent undesired operations and tests in hospitals.
<><><>
The Finance Minister Mr. Pranab Mukherjee has said that there is no need to panic in the wake of global rating agency, Standard and Poor's lowering India's rating outlook to negative.  Reacting to the Outlook by the agency the Finance Minister expressed confidence that the country will overcome the difficulties faced by it and several bills regarding economic reforms will come up for consideration of Parliament in the current session.  He however said some bills may be passed in the monsoon session.
I am confident that for economy will blow at 7 per cent, we will be able to contreol fiscal deficit, and it will be around 5.1 without there has been delaid in the legislative front, but direct tax code which is one of the major tax reforms will be able to enact it in the next session of Parliament certain other legislation, we shall be recieved approval of Parliament Standing Committee.
The lowering of outlook from stable to negative is expected to make external commercial borrowing expensive for Indian companies. It may also have implications for the capital market.
<><><>
In Chhattisgarh, the Cabinet sub-committee on internal security is meeting to discuss  the latest strategy on the issue of the Collector's abduction by the Maoists. This Committee has been recently formed by the state government to look into all possible ways to secure the release of the abducted Sukma District Collector, Alex Paul Menon.
Meanwhile, Mr. Manish Kunjam, President of the All India Adivasi Mahasabha has been sent alongwith the required medicines for the ailing Mr. Menon.
<><><>
In Odisha, the Maoists have decided to free abducted Biju Janta Dal MLA, Jhina Hikaka tomorrow. According to Andhra Odisha Border Special Zonal Committee of CPI (Maoist), which had abducted the MLA, he will be released  at Balipet in Narayanpatna of Koraput district in the morning.
<><><>
Agriculture and Food Processing Industries Minister, Sharad Pawar, today expressed the hope that the recently launched National Dairy Plan will help  meet the growing demand of milk products in the country.  Addressing the Parliamentary Consultative Committee meeting of his Ministry in New Delhi, Mr. Pawar said that the demand for milk is projected at 150 million tonnes by the year 2016-17 and the Dairy Plan will help to meet the demand.
He said India is world leader in the Milk production with a production of over 121 million tonnes annually.
<><><>
The Election Commission has  banned the release of fresh grants under the Member of Parliament, Member of Legislative Assembly  and Member of Legislative Council, Local Area Development Funds in the ten poll-bound states where  bye-election is schedule to be held  on 2nd and 12th of  June this year. The move comes in view of  the Model Code of Conduct which comes into force after the announcement of poll  schedule. The states where the bye elections are being held are  Andhra Pradesh, Goa, Jharkhand, Kerala, Madhya Pradesh, Maharashtra, Tamil Nadu, Tripura, Uttar Pradesh and West Bengal.
<><><>
The Airports Economic Regulatory Authority, AERA, today approved 345 per cent passenger fee hike at Delhi Airport. Talking to All India Radio, the Chairperson of AERA, Mr Yashwant S Bhave said that the airport operator had sought a 774 per cent hike in user development fee ,UDF,citing operational losses. The increase, which will be effective from 15th of next month will be levied both on passengers arriving at and departing from the airport.
The hike will see an increase of 250 to 600 rupees for domestic passengers, while International passengers will have to pay 570 to 1400 rupees extra.
<><><>
The European Union, EU,  is keen to enhance ties with India in fields of counter-terrorism, cyber security and anti-piracy operations. Interacting with a group of Indian journalists in Brussels,  EU External Action Service Chief Operating Officer David 'O' Sulllivan said  that  both the sides are working to chart out common agendas.  On the issue of counter-terrorism, he  said agencies concerned of the two sides are  engaging each other to enhance their cooperation.
<><><>
NEWS FROM THE BUSINESS WORLD
The Sensex at the Bombay Stock Exchange fell only a modest 56 points, or 0.3 percent, to 17,151, today, despite Standard & Poor’s revising its rating outlook on India. The Nifty fell 21 points, or 0.4 percent, to 5,202.Stock markets in Japan, China, Hong Kong, South Korea and Singapore again ended mixed.  The rupee appreciated 14 paise, to 52.54 against the dollar.Gold rose 140 rupees, to an over 4-month high of 29,240 rupees per ten grams in Delhi. But silver lost 100 rupees, to 56,200 rupees per kilo. And US crude oil futures rose 60 cents, to 104.15 dollars a barrel, while Brent crude approached 119 dollars a barrel. Pradeep Kumar, AIR News.
<><><>
A tremor of moderate intensity shook parts of Andaman and Nicobar islands today.  No injury or casualty has been reported so far.  The epicentre of the tremor measuring 5.7 on the richter scale was between Little Andaman and Car Nicobar.
Meanwhile, an advisory issued in New Delhi said, no Tsunami threat exists for India following the earthquake. It further added that the State Control Room and the Emergency Operation Centres are operating round the clock and the situation is being monitored.
<><><>
Mumbai Indians beat Kings' Eleven Punjab by four wickets in a thrilling finish in the IPL match in Mohali this evening. In reply to Punjab's score of 168 for 3 in the stipulated 20 overs, Mumbai Indians scored 171 for six with one ball remaining.
The other IPL match later this evening is slated between  Chennai Super Kings in Chennai and Royal Challengers Bangalore  slated in Bengaluru later this evening has been delayed due to wet outfield.
<><><>
Ace Indian shuttler Saina Nehwal has reached the pre-quarter finals of the India Open Super Series Badminton Tournament being held in New Delhi's Sirifort Sports Complex. She defeated  Hong Kong's Key Pui Yin Yip  21-14, 21-6.   Others to reach the pre-quarter finals are Ajay Jayram and P.Kashyap and women shuttlers Neha Pandi and P.V.Sindhu. In men's singles, Jayram beat Saurabh Verma 21-15, 17-21,21-11 and Kashyap defeated Yuhan Taan of Belgium 21-11, 21-14. In women's singles, Neha Pandi beat Malaysia's Jing Yi Ti 21-18, 9-21, 21-19.
<><><>
Actor Madhuri Dixit was awarded the prestigious Master Dinanath Vishesh award by the legendary singer, Lata Mangeshkar, in Mumbai yesterday. Madhuri, who is planning a comeback in the film industry with Ishquiya sequel, Dedh Ishquiya, was honoured for her contribution to cinema.