Loading

17 February 2011

विधार्थियों को गुणवत्ता की शिक्षा दें : युद्धबीर सिंह ख्यालिया

ऐलनाबाद, 17 फरवरी। उपायुक्त श्री युद्धबीर सिंह ख्यालिया ने अध्यापकों का आह्वान किया कि वे व्यवसायिक दृष्टिकोण अपना कर विधार्थियों को गुणवत्ता की शिक्षा दें ताकि विधार्थी भविष्य में आने वाली राष्ट्र की जिम्मेवारियों को पूरी तरह से निभा सकें। श्री   ख्यालिया आज स्थानीय खंड विकास एंव पंचायत कार्यालय में प्राध्यापकों व स्कूल अध्यापकों को गुणवत्ता की शिक्षा के टिप्स दे रहे थे। उन्होंने कहा कि अध्यापकों को चाहिए कि वे अपनी उर्जा का स्तर और उंचा करने के लिए प्रतिदिन अध्यनरत्त रहें।
 श्री ख्यालिया ने कहा कि राष्ट्र व समाज निर्माण में अध्यापक वर्ग की महत्वपूर्ण भूमिका होती है, इस लिए उन्हें यह जिम्मेवारी प्रतिवद्धता के साथ निमभानी होगी तभी समाज में और अधिक सम्मान होगा। उन्होंने कहा कि अध्यापकों को अपने घर के साथ साथ  स्कूल कक्षाओं में सौहार्दपूर्ण माहौल बनाना होगा, जिससे विधाॢथयों को अध्यापक गुणवत्ता की शिक्षा दे पाएंगे।
उपायुक्त ने कहा कि अध्यापक वर्ग में राष्ट्र निर्माण व समाज की संरचना की वह ताकत है, जिस का अधिक से अधिक प्रयोग किया जाए तो समाज में सकारात्मक बदलाव शतप्रतिशत संभव है, इस के लिए अध्यापकों को अपने जीवन शैली में प्रतिवद्धता की भावना का समावेश करना होगा। उन्होंने कहा कि अध्यापक स्कूल कक्षा में केवल ओर केवल विद्यार्थियों की शिक्षा पर फोक्स रखना होगा और विद्यार्थियों  के साथ मैत्रीपूर्ण भावना कायम कर के उन्हें और अधिक सीखने की भावना के लिए प्रेरित करना होगा।
 श्री ख्यालिया ने अध्यापक वर्ग से अपील भी की कि वे अपने अंदर समाहित गुणों को अधिक से अधिक विकसित करें, जिससे समाज और उनके छात्रों को लाभ मिलेगा। उन्होंने यह भी कहा कि अध्यापकों के साथ साथ हर व्यक्ति अपने व्यवसाय को आंन्नद की भावना से करें तो थकावट उनके आसपास भी नहीं फटक सकती, इस से प्रत्येक व्यक्ति का उर्जा स्तर स्वत: ही उंचा होगा। उन्होंने अध्यापकों को क्लास रुप के अच्छे माहौल के लिए विभिन्न बिंदूओं की भी चर्चा की।
  श्री ख्यालिया ने अपनी प्रतिवद्धता का रक्तदान से संबंधित सिरसा जिला का उदहारण देते हुए कहा कि कहा कि सिरसा जिला में प्रतिवर्ष 14 हजार रक्त युनिटों की जरुरत है, जबकि जिला में 44 हजार रक्त युनिटों का स्वेच्छा से संग्रह हो रहा है, यह कार्य केवल उनकी प्रतिवद्धता से ही हो पाया है, इसी प्रकार से स्वच्छता और मनरेगा के क्रियान्वयन में भी जिला का नाम अन्तर्राट्रीय और राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचा है। यह कार्य प्रतिवद्धता से की गई भावना के बदौलत ही हो पाया है, इस लिए विशेष रुप से अध्यापक वर्ग को चाहिए की वे अपने विभाग, संस्था व अपना लक्ष्य प्राप्त करने के लिए प्रतिवद्धता से कार्य करें। इस मौके पर उपमंडल अधिकारी ना. रुप सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी कुमकुम ग्रोवर, खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी सतेंद्र सिवाच के अलावा अध्यापक व प्राध्यापक उपस्थित थे।    
     

ढाणियों में आधारभूत सुविधाए उपलब्ध करवाएंगे

ऐलनाबाद, 17 फरवरी। सिरसा के उपयुक्त श्री युद्धबीर सिंह ख्यालिया ने कहा कि जिन ढाणियों में रहने वाले व्यक्तियों की संख्या 50 है, उन ढाणियों में आधारभूत सुविधाए उपलब्ध करवाएंगे। श्री ख्यालिया आज स्थानीय उपमंडल  कार्यालय परिसर में आयोजित खुले दरबार में लोगों की समस्याएं सुन रहे थे। इस अवसर पर सिरसा के सांसद डा. अशोक तंवर भी मौजूद थे। उन्होंने भी लोगों की समस्याएं सुनी।
 उपायुक्त ने इस खुले दरबार में अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे दरबार में आने वाले लोगों की समस्याओं का तत्काल समाधान करें। जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि शहर में सीवरेज व जल वितरण व्यवस्था को और दुरुस्त करें। उन्होंने स्थानीय नमस्ते चौक के आसपास रहने वाले लोगों की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस क्षेत्र में सीवरेज व्यवस्था को ठीक करें। इस के साथ साथ उन्होंने गत दिनों मुख्यमंत्री द्वारा की गई सीवरेज व जल वितरण संबंधी घोषणओं पर चल रहा कार्य शीघ्र पुरा करने के निर्देश दिए।
    स्थाीय लोगों की सड़क व्यवस्था संबंधी शिकायत पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि शहर में व आस पास के क्षेत्र में सड़कों की मरम्मत करने की प्रक्रिया शीघ्र शुरु की जाएगी। शहर में दस किलोमीटर लंबाई की लगभग एक दर्जन सड़कों की मरम्मत का कार्य शीघ्र शुरु किया जाएगा। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे सड़कों में हुए गढ्डों को भरने का कार्य प्राथमिकता के आधार पर करें।
     उपायुक्त ने बीपीएल सूची में नाम दर्ज करवाने से संबंधित गुहार लगाने वाले लोगों से कहा कि प्रशासन द्वारा इस संबंध में पहले कई बार दावे आपत्तियां मांगी जा चुकी हैं। उन्होंने बीपीएल के मापदंडों को स्पष्ट करते हुए कहा कि जिन व्यक्तियों की मासिक आय 443 रुपए से अधिक है, उन के नाम बीपीएल सूची में शामिल करने का प्रावधान नहीं है। उन्होंने स्थानीय बार एसोसिएशन की मांग पर  उपमंडल परिसर के पास रोडवेज की सभी बसें रुकवाने के विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए।  हुड्डा कालोनी में सीवरेज की व्यवस्था को ठीक करवाने के लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को कहा। दरबार में उपायुक्त ने बणी गांव के  बाढ़ प्रभावित आबादी क्षेत्र में पीने के पानी की तत्काल प्रभाव से समुचित  व्यवस्था करने के निर्देश दिए। इस के साथ साथ बणी गांव के स्कूल में मांग के अनुरुप कमरे भी बनाने की बात कही। उपायुक्त ने आम जन से अपील की कि वे गांवों में भाईचारे से रहे ओर दलगत राजनीति से उपर उठ कर गांवों के विकास के लिए कार्य करें। इस अवसर पर डीटीओ संतलाल पचार, जिला कांग्रेस कमेटी के प्रधान श्री मलकीत सिंह खोसा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
     

मातृभाषा पंजाबी ही लिखवाएं :भूपिन्द्र पन्नीवालिया

 पंजाबी सत्कार सभा के जिला प्रधान प्रदीप सचदेवा और महासचिव भूपिन्द्र पन्नीवालिया ने समस्त पंजाबियों से अपील की है कि वे 28 फरवरी तक होने वाली जनगणना में अपनी मातृभाषा पंजाबी ही लिखवाएं। आज यहां जारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दोनों पंजाबी नेताओं ने कहा कि गुरूओं-पीरों और फकीरों की देन पंजाबी मातृभाषा पर हरेक पंजाबी को गर्व करना चाहिए तथा जनगणना के लिए घर-घर आ रहे कर्मचारियों द्वारा मातृभाषा के बारे में पूछने पर पंजाबी को ही अपनी मातृभाषा के रूप में लिखवाना चाहिए। उन्होंने कहा कि सभी धर्मों के पंजाबी बोलने वाले लोग पंजाबी समाज का गौरवपूर्ण अंग हैं इसलिये पंजाबी मां-बोली को किसी एक धर्म-मज़हब में बांधने का प्रयास करना मातृभाषा को हानि पहुंचाना है। उक्त नेताओं ने कहा कि अगर पंजाबी समाज के सभी अंगों ने इस बार की जनगणना में जागरूकता के साथ अपनी मां बोली को सत्कार देते हुए जनगणना फार्म में दर्ज करवाया तो देश और प्रदेश में पंजाबियों की वास्तविक जनसंख्या ज्ञात हो सकेगी और प्रदेशों और देश की सरकारें इसी संख्या के आधार पर पंजाबी समाज के हित में योजनाओं का निर्माण करेंगी। उन्होंने जनगणना में लगे कर्मचारियों और अधिकारियों को मातृभाषा के बारे में सचेत रहते हुए अपना कार्य करने के लिए आगाह किया तथा उनसे अनुरोध किया कि वे अपनी धारणा के आधार पर किसी व्यक्ति की मातृभाषा अपने आप न लिखें बल्कि उस व्यक्ति से पूछ कर ही मातृभाषा का कॉलम ठीक से भरें। दोनों पंजाबी नेताओं ने पंजाबी समाज के लोगों से आह्वान किया कि किसी भी कर्मचारी द्वारा उनकी मातृभाषा गलत दर्ज किए जाने के मामलों को पंजाबी सत्कार सभा के सदस्यों के नोटिस में लाएं ताकि सभा द्वारा इस पर उचित कारवाही की जा सके।

गोपाल कांडा 18 और 19 फरवरी को सिरसा में प्रवास करेंगे

सिरसा, 17 फरवरी । स्थानीय निकाय मंत्री गोपाल कांडा 18 और 19 फरवरी को सिरसा में प्रवास करेंगे। यह जानकारी देते हुए गृह, उद्योग व वाणिज्य राज्यमंत्री गोपाल कांडा के अनुज गोबिंद कांडा ने बताया कि स्थानीय निकाय मंत्रालय का स्वतंत्र प्रभार मिलने के उपरांत प्रथम बार शुक्रवार को गोपाल कांडा सिरसा पहुंचेंगे। इस दौरान वे सिरसा वासियों से मिलेंगे और उनकी समस्याएं सुनेंगे तथा विभिन्न विभागों के अधिकारियों से बैठक कर सिरसा के विकास के लिए नई परियोजनाओं की रूपरेखा तैयार करेंगे व पहले से जारी योजनाओं की प्रगति का जायजा लेंगे।

शोभायात्रा का आयोजन

सिरसा, 17 फरवरी। भक्तियुगीन धारा के प्रमुख संत श्री गुरू रविदास जी के 635वें जयंती समारोह का सिलसिला शुरू हो गया है। आज सुबह रानियां रोड स्थित रविदास मंदिर से दोपहर 1 बजे भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने भाग लिया। प्रदेश कांग्रेस के संगठन सचिव गोविंद कांडा ने इस शोभायात्रा को झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए गोविंद कांडा ने कहा कि सतगुरू रविदास ने उस समय में जन्म लिया जब समाज में जातिपाति और छूआछूत का बोलबाला था। उन्होंने इन सामाजिक कुरीतियों का विरोध किया और किसी भी दबाव के आगे नहीं झुके। सतगुरू रविदास ने मन चंगा तो कठोती में गंगा का सिद्धांत प्रतिपादित किया और इसे साबित भी करके दिखाया। वास्तव में वे सदाचार और रामराज के हिमायती थे और ऐसा बेगमपुरा बसाना चाहते थे जिसमें कोई दुखी न हो। सतगुरू रविदास ने कहा भी था कि वे ऐसा राज चाहते हैंं जिसमें छोटे बड़े सब समान समझे जाएंं और सभी को भोजन मिलेे। गोविंद कांडा ने कहा कि आज बदलते सामाजिक परिवेश और अशांति भरे वातावरण में सतगुरू रविदास के संदेश और भी प्रासंगिक हो जाते हैं। आज निकाली गई शोभायात्रा विभिन्न बाजारों से होते हुए शाम को वापस रविदास मंदिर में पहुंची। शोभायात्रा में शामिल लोगों की श्रद्धा एवं उत्साह देखते ही बनता था। बैंड बाजों की धुन, ढ़ोल की थाप, शहनाई की गूंज और फनीरी वादन ने माहौल को भक्तिरस से सराबोर कर दिया। रास्ते भर युवक नाचते गाते हुए चलते रहे वहीं विभिन्न भजन मंडलियों ने सतगुरू रविदास के भजन प्रस्तुत किए। रास्तेभर में आतिशबाजी, लाठी और गतका के प्रदर्शनों से सभी मुंह में उंगली दबाकर देखते रहे। इस शोभायात्रा का शहर में जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया और रास्ते में कई जगह जलपान व प्रसाद का वितरण भी किया गया। शोभायात्रा में गुरू रविदास के संदेश को प्रसारित करती झांकियां, डॉ. भीमराव अंबेडकर के संदेश, सदगुरू कबीर, वाल्मीकि, महात्मा ज्योतिबा फूले, मीराबाई और रामास्वामी पेरियार की झांकियां भी आकर्षण का केंद्र बनी हुई थीं। इसी प्रकार रानियां रोड स्थित भाखड़ा कॉटन मिल के गुरू रविदास मंदिर से भी गुरू रविदास की भव्य झांकियां निकाली गईं। इस शोभायात्रा को सिरसा के सांसद डॉ. अशोक तंवर ने झंडी दिखाकर रवाना किया। डॉ. तंवर ने इस अवसर पर मंदिर की आधारशिला भी रखी और झांकी में भी बाजारों में पैदल साथ-साथ चले। शाम को भव्य आतिशबाजी और ढ़ोल नगाड़ों का प्रदर्शन हुआ। आज रात को सतगुरू रविदास मंदिर में सारी रात का जागरण होगा जिसमें प्रख्यात पंजाबी गायक दीदार सफरी अपनी आवाज का जादू बिखेरेंगे और गुरू रविदास की महिमा का गुणगान करेंगे। कल रानियां रोड स्थित गुरू रविदास मंदिर में मुख्य समारोह का आयोजन किया जाएगा जिसमें सांसद अशोक तंवर मुख्यातिथि होंगे जबकि अध्यक्षता अतिरिक्त उपायुक्त पंकज चौधरी करेंगी।

पुलिस से सम्बंधित खबरें

सिरसा। शहर सिरसा थाना की बस स्टैंड पुलिस चौकी द्वारा अवैध पिस्तौल के साथ पकड़े गए आरोपी को सिरसा स्थित मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में पेश किया गया। आरोपी को इस मामले में न्यायिक हिरासत में सिरसा जेल भेज दिया गया है। गौरतलब है कि शहर थाना की बस स्टैंड पुलिस चौकी ने अनिल कुमार पुत्र राजेंद्र निवासी इंद्रपुरी मौहल्ला सिरसा को एक अवैध पिस्तौल के साथ बस स्टेंड क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया था।

सिरसा। एंटी थेफ्ट पुलिस ने बीती 23 फरवरी 2010 को शहर के माल गोदाम रोड़ पर स्थित राजकुमार हड्डीरोग चिकित्सक की कार में से हुई लाखों रूपए की चोरी मामले में छानबीन करते हुए पकड़े गए आरोपी से पुछताछ कर उसकी निशानदेही पर अब तक करीब अढाई लाख रूपए के सोने के जेवरात तथा सवा तीन लाख रूपए की नकदी बरामद करने में कामयाबी हासिल की है। सेल के प्रभारी ओमप्रकाश ने बताया कि इस घटना में बीती 13 फरवरी को ताराचंद पुत्र पृथ्वी सिंह निवासी पन्नीवाला मोटा को गिरफ्तार किया गया था। उन्होने बताया कि पकड़े गए आरोपी ताराचंद को अगले दिन सिरसा अदालत में पेश कर पुछताछ हेतू व चोरीशुदा संपति की बरामदगी के लिए 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया था। उपनिरीक्षक औमप्रकाश ने बताया कि रिमांड अवधि के दौरान आरोपी से अब तक करीब अढाई लाख रूपए के सोने के आभूषण व सवा तीन लाख रूपए की नकदी बरामद की जा चुकी है। उन्होने बताया कि पकड़े गए आरोपी से पुछताछ के दौरान उसके एक अन्य साथी की भी पहचान की गई है, जिसे शीध्र गिरफ़्तार किया जाएगा। सेल के प्रभारी ने बताया कि रिमांड पर लिए गए ताराचंद को आज अदालत में पुन: पेश किया जाएगा।

सिरसा। थाना शहर सिरसा पुलिस ने ब्लातकार के मामले में वांछित घटनास्थल से फरार हुए उदघोषित अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के विरूद्ध थाना शहर सिरसा में 26 मार्च 2010 को भादंसं की धारा 366, 376 के तहत अभियोग दर्ज हुआ था। शहर सिरसा के गांधी कालोनी क्षेत्र में घटित इस घटना के बाद से आरोपी मौके से फरार हो गया था। इस मामले में शहर थाना के सहायक उपनिरीक्षक भरत सिंह पर आधारित एक पुलिस टीम ने महत्वपूर्ण सुराग जुटाते हुए आरोपी को गुडगांव शहर से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी मुनीश पुत्र राजेंद्र निवासी रायपुर थाना चौपटा को आज अदालत में पेश किया जाएगा।

दोपहर समाचार दिनांक : १७.०२.२०११

मुख्य समाचार :
  • मंत्रिमंडल की सुरक्षा संबंधी समिति ने इसरो की व्यावसायिक कंपनी एन्ट्रिक्स और निजी कम्पनी देवास के बीच विवादास्पद अनुबंध रद्द किया।
  • ओड़ीशा में माओवादियों द्वारा अपहृत जिलाधिकारी आर वी कृष्णा की तलाश जारी।
  • खाद्य मुद्रास्फीति की दर लगातार दूसरे सप्ताह घटकर ११ दशमल शून्य पांच प्रतिशत।
  • श्रीलंका में २४ और भारतीय मछुआरों को उनकी सात नौकाओं सहित पकड़ा।
  • बिहार में कल रात ओलावृष्टि से मरने वालों की संख्या १६ हुई।
  • अमरीका ने भारतीय छात्रों को हुई असुविधा पर खेद व्यक्त किया। और ट्राई वैली विश्वविद्यालय वीज+ा घोटाला जल्द निपटाने पर जोर दिया।
  • मुद्रास्फीति में गिरावट की खबर के बाद सेन्सेक्स में उछाल।
  • और विश्व कप क्रिकेट प्रतियोगिता का आज शाम ढाका में उद्घाटन।
--------
 भारतीय अनुसंधान संगठन-इसरो की व्यावसायिक इकाई एंट्रिक्स और प्राइवेट कंपनी देवास के बीच अनुबंध रद्द कर दिया गया है। आज नई दिल्ली में केन्द्रीय मंत्रिमंडल की सुरक्षा संबंधी समिति की बैठक में यह फैसला लिया गया। समिति का कहना था कि सरकार राष्ट्रीय और सामरिक जरूरतों को देखते हुए एन्ट्रिक्स को व्यावसायिक गतिविधियों के लिए ऑरबिट स्लॉट नहीं दे पायेगी। सुरक्षा संबंधी समिति की बैठक के बाद संवाददाताओं से बातचीत में विधि मंत्री वीरप्पा मोइली ने बताया कि समिति का कहना था कि स्पेक्ट्रम के आवंटन के बारे में सरकार की नीतियों में परिवर्तन हुआ है और रक्षा, अर्द्धसैनिक बलों, रेलवे और सार्वजनिक सेवाओं के लिए इसकी मांग बढ़ गई है।
 प्रश्नों का उत्तर देते हुए श्री मोइली ने कहा कि सरकार ने इस बारे में अन्तिम फैसला लेने से पहले इसके सभी पहलुओं पर विचार कर लिया है और उसे विश्वास है कि वह अदालत में किसी भी स्थिति का सामना कर लेगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि चतुर्वेदी कमेटी एंट्रिक्स द्वारा स्पेक्ट्रम आवंटन के विभिन्न पहलुओं की जांच जारी रखेगी और अपनी रिपोर्ट देगी।
     प्रधानमंत्री डा० मनमोहन सिंह ने कल कहा था कि इस मुद्दे पर अन्तिम फैसला मंत्रिमंडल की सुरक्षा संबंधी समिति करेगी। पिछले वर्ष जुलाई में इसरों ने यह सौदा रदद करने की सिफारिश की थी।
------
 ओड़ीशा में, माओवादियों द्वार अपहृत मलकानगिरी के जिला मजिस्ट्रेट और कलेक्टर आर. विनील कृष्णा का पता लगाने के सभी प्रयास किये जा रहे हैं। हमोर संवाददाता ने खबर दी है कि मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने विधानसभा में बताया कि राज्य सरकार मामले की जांच कर रही है और पुलिस युवा अधिकारी को छुड़ाने की कोशिश में लगी है।

मुख्यमंत्र नवीन पटनाक ने घटना के ऊपर चिंता व्यक्त करते हुए विधानसभा में कृष्णा को रिहा करते हुए माओवादियों से अपील की। कृष्णा को छोड़ने के लिए माओवादियों ने कल शाम तक सभी माओवादी विरोधी ऑपरेशन बंद करने के साथ जेल में ठहरे माओवादी दोस्तों को रिहा करने को सरकार से कहा है। इस बीच, इस मुद्दा और दाल घोटालों को लेकर आज विधानसभा में विरोधी कांग्रेस और बीजेपी सदस्य ने भारी हंगामा किया है। राज्य में आई श्रृंखला परिस्थति की आलोचना करते हुए मुख्यमंत्री की इस्तीफा भी मांगा है।

 इस बीच, मलकानगिरी में आज दुकानें और अन्य प्रतिष्ठान बंद हैं। इस घटना से लोग डरे हुए हैं। श्री कृष्णा का कल शाम माओवादियों ने चित्रकोंडा के पहाड़ी इलाके में आयोजित स्वास्थ्य शिविर से लौटते हुए अपहरण कर लिया था।     
-------
  खाद्य पदार्थों की मुद्रास्फीति की दर पांच फरवरी को समाप्त हुए सप्ताह में लगातार दूसरे हफ्ते कम होकर ११ दशमलव शून्य पांच प्रतिशत रह गई। दालों, गेहूं और आलू के दाम गिरने के कारण ये गिरावट आई नौ सप्ताहों में यह सबसे कम दर है। इससे पहले के हफ्ते में यह दर १३ दशमलव शून्य सात प्रतिशत थी।
 वार्षिक आधार पर आलू के दाम १३ दशमलव छह तीन प्रतिशत गिरे जबकि दालों की कीमत में पांच दशमलव आठ-आठ प्रतिशत और गेहूं की कीमत में दो दशमलव पांच-सात प्रतिशत की कमी हुई। लेकिन कुल मिलाकर सब्जियों के दाम इस सप्ताह के दौरान करीब २४ प्रतिशत बढ़े। ऐसा मुख्य रूप से प्याज की कीमतों में ३१ दशमलव तीन-तीन प्रतिशत की वृद्धि होने के कारण हुआ। फल १२ दशमलव दो-एक प्रतिशत और दूध ११ दशमलव छह छह प्रतिशत मंहगा हुआ, जबकि अंडे, मांस और मछली के दामों में १५ दशमलव एक चार प्रतिशत की वृद्धि हुई।
--------
 झारखंड के मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने खरसवां विधानसभा सीट जीत ली है। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी झारखंड विकास मोर्चा के कृष्णा गगरई को १७ हजार वोटों से हराया।
 छत्तीसगढ़ में संजारी पलोद विधानसभा सीट का उपचुनाव भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार कुमारी बाई साहू ने जीत लिया है। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के मोहन पटेल को नौ हजार छह सौ से अधिक वोटों से हराया।
 मणिपुर में कोन्थौजाम विधानसभा सीट, तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार कोन्थौजाम शरद सिंह ने जीत ली है।
 गुजरात में भारतीय जनता पार्टी ने खाड़िया विधानसभा सीट फिर जीत ली है। उपचुनाव में भाजपा उम्मीदवार भूषण भट्ट ने कांग्रेस के जगत शुक्ला को दो हजार ४७३ वोटों से हराया।
-------
 मध्यप्रदेश में कुक्षी विधानसभा सीट पर उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी विजयी रही है। भाजपा प्रत्याशी मुकाम सिंह किराड़े ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस की निशा सिंगार को १५ हजार से अधिक मतों से हराया।
------
 आन्ध्रप्रदेश विधानमंडल का बजट अधिवेशन आज जोरदार हंगामे के बीच शुरू हुआ। राज्यपाल ने जैसे ही दोनों सदनों के संयुक्त अधिवेशन में अपना अभिभाषण शुरू किया तेलुगुदेश पार्टी और तेलंगाना राष्ट्र समिति के तेलंगाना क्षेत्र के सदस्यों ने हल्ला करना शुरू दिया। ये उतेजित सदस्य राज्यपाल के खिलाफ नारे लगा रहे थे। उन्होंने राज्यपाल का माइक छीन लिया। वहां मौजूद मार्शलों ने राज्यपाल के आसपास सुरक्षा घेरा बना दिया ताकि उतेजित सदस्य उन्हें कोई नुकसान न पहुंचा सके। इस हंगामे के बीच राज्यपाल ने अपना अभिभाषण केवल दस मिनट में ही समेट दिया और कड़ी सुरक्षा के बीच सदन से चले गए।
-------
 पूर्व दूरसंचार मंत्री ए राजा को टू जी स्पेक्ट्रम आवंटन घोटाला मामले में १४ दिन की न्यायिक हिरासत के तहत तिहाड़ जेल भेज दिया गया है।  विशेष अदालत जज ओ पी सैनी ने आज उन्हें न्यायिक हिरासत में दिया। राजा को उनकी सीबीआई की हिरासत की अवधि समाप्त होने के बाद विशेष अदालत में पेश किया गया था।
------
 सड़क परिवहन तथा राजमार्ग मंत्री डॉक्टर सी. पी. जोशी ने आज कहा कि देश में कार्बन उत्सर्जन की बढ़ती समस्या से निपटने के लिए सड़क निर्माण क्षेत्र में तारकोल की खपत कम करनी चाहिए। नई दिल्ली में भारतीय सड़क कांग्रेस को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पृथ्वी को बचाने के लिए ग्रीन हाऊस गैसों का उत्सर्जन कम करना और रोकना बेहद जरूरी है। डॉक्टर जोशी ने सड़क निर्माण से संबंधित सभी लोगों से कहा है कि नये तरीके और डिजाइनें तलाश करेंं। उन्होंने बताया कि पृथ्वी के बढ़ते तापमान की चुनौती से निपटने के लिए सरकार ने आठ सूत्री कार्य योजना लागू कर दी है।
 तीन दिन की सड़क कांग्रेस में विदेशों के विशेषज्ञ भी हिस्सा ले रहे हैं। इससे नई तकनीकों और उत्पादों की जानकारी मिल सकेगी, जो पर्यावरण पर खराब असर कम करने में मददगार होंगे। भारतीय सड़क कांग्रेस ने सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के साथ मिलकर इस सम्मेलन का आयोजन किया है।
------
 सरकार ने कहा है कि वह देश में मानसिक बीमारियों से निपटने के लिए डाक्टरों, नर्सों और चिकित्सकों के लिए नई प्रशिक्षण नीति बनायेगी। मानसिक रूप से बीमार लोगों के पुनर्वास के लिए पर्याप्त व्यवस्था पर जोर देने के लिए स्वास्थ्य और कल्याण मंत्री गुलाम नबी आजाद ने आज नई दिल्ली में कहा कि सरकार इस समस्या से निपटने के लिए कारगर उपाय करेगी। उन्होंने कहा कि सरकार ऑस्ट्रेलिया और प्रशांत क्षेत्र के अन्य देशों के सहयोग से देश में बेहतर मानसिक चिकित्सा सुविधाएं विकसित करायेगी।
------
 विश्व के सबसे कम विकसित ४८ देशों के विदेश मंत्रियों का सम्मेलन कल नई दिल्ली में होगा। इस सम्मेलन में ऋण व्यवस्था, अफ्रीका की इलैक्ट्रॉनिक संपर्क परियोजनाओं और विकास में सहायक अन्य मुद्दों पर चर्चा होगी। सम्मेलन में इन देशों की विशिष्ट आवश्यकताएं पूरी करने के भी प्रयास किये जाएंगे। भारत की मेजबानी में अपनी तरह के इस पहले सम्मेलन का उद्घाटन विदेश मंत्री एस. एम. कृष्णा करेंगे। इसमें अमरीका, चीन और यूरोपीय संघ के शिष्टमंडल भी शमिल होंगे।
 संयुक्त राष्ट्र में भारत के विशेष दूत हरदीप पुरी ने पत्रकारों को बताया कि सम्मेलन का मुख्य विषय सबसे कम विकसित देशों के विकास में विकासशील देशों का सक्रिय सहयोग लेना है।
 नई दिल्ली में आयोजित सम्मेलन में भारत को इन देशों के विदेश मंत्रियों, मंत्रियों और स्थायी प्रतिनिधियों के विचार जानने का मौका मिलेगा।
---------
 श्रीलंका पुलिस ने तमिलनाडु तट के पास से २४ और भारतीय मछुआरों को गिरफ्तार कर लिया है। नई दिल्ली पहुंची खबरों के अनुसार श्रीलंकाई मछुआरों ने सात नावों सहित इन मछुआरों को पकड़कर उत्तरी जाफना प्रायद्वीप में इलावलई पुलिस को सौंपा। अभी एक दिन पहले, मंगलवार को भी ११२ भारतीय मछुआरे पकड़ लिये गये थे जिसका तमिलनाडु में भारी विरोध हुआ था।
  भारत ने इन ११२ मछुआरों की गिरफ्तारी पर कड़ा रूख अपनाया है। प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह ने कल स्पष्ट किया कि विदेश सचिव निरूपमा राव इस महीने कोलंबो गईं थीं और श्रीलंका सरकार से कहा था कि पड़ोसी देशों के बीच इस तरह का व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। विदेश मंत्रालय का कहना है कि वह इस मामले पर नजर रख रहा है। भारत ने आरोप लगाया है कि श्रीलंका ने इससे पहले एक घटना में दो मछुआरों की हत्या कर दी थी। रक्षा मंत्री ए. के. एंटनी का कहना है कि  श्रीलंका की नौसेना द्वारा भारतीय मछुआरों पर गोलीबारी की खबरों से सरकार चितिंत है और उनके हितों की रक्षा के लिए हरसंभव प्रयास करेगी।
 हमारी संवाददाता ने जानकार सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि दोनों देशों की सरकारें अपने मछुआरों को आपस में मिलने-जुलने के लिए प्रोत्साहित कर रहीं है और समस्या का स्थायी समाधान ढूंढने के लिए मछली पकड़ने के बारे में भारत-श्रीलंका संयुक्त कार्यदल की बैठक कराने पर भी विचार कर रहीं हैं।   
-------
 वित्तमंत्री प्रणव मुखर्जी जी-२० देशों के मंत्रियों की बैठक में भाग लेने के लिए आज पेरिस रवाना हो रहे हैं। दो दिन की इस बैठक में श्री मुखर्जी खाद्य पदार्थों की    बढ़ती कीमतों, पूंजी प्रवाह में बाधाओं और आर्थिक संकट से उबरने की धीमी गति जैसी वैश्विक समस्याओं से निपटने के लिए समन्वित दृष्टिकोण अपनाने पर जोर देंगे। हमारे संवाददाता ने सरकारी सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि श्री मुखर्जी ब्रिक देशों के वित्तमंत्रियों से भी मिलेंगे। इस संगठन में भारत के अलावा चीन, ब्राजील और रूस शामिल हैं। जी-२० की यह बैठक ऐसे समय में हो रही है जब खाद्य पदार्थों की कीमतों में जबरदस्त वृद्धि से अधिक संख्या में लोग के गरीबी की रेखा से नीचे आ रहे है।    जी-२० देशों के मंत्रंी मजबूत टिकाऊ और संतुलित विकास की नीति की रूपरेखा तैयार करने जैसे मुद्दों पर भी चर्चा करेंगे। पेरिस में श्री मुखर्जी फ्रांस की वित्तमंत्री क्रिस्टीन लेगार्डी से भी मिलेंगे और आपसी हित के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करेंगे।
--------
 अमरीका ने कैलिफोर्निया के ट्राई वैली विश्वविद्यालय की वजह से भारतीय छात्रों को हुई असुविधा के लिए खेद व्यक्त किया है और कहा है कि वह वीज+ा घोटाले को जल्द से जल्द निपटाना चाहता है जिसके कारण विश्वविद्यालय को बंद किया गया। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता पी जे क्राउले ने वाशिंगटन में पत्रकारो को बताया कि अमरीका इस बारे में भारत सरकार की चिंता को समझता है और भारतीय छात्र किसी और के      घोटाले के शिकार हुए हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय अधिकारियों को इस बारे में पूरी जानकारी दी जाएगी।
 इस बीच, सैन फ्रांसिस्को में भारत की महावाणिज्य दूत सुष्मिता गांगुली थॉमस ने बताया कि अमरीकी अधिकारियों ने तीन और भारतीय छात्रों के रेडियो टैग हटा लिये हैं और उनके पासपोर्ट  लौटा दिये है। पिछले सप्ताह जिन दो छात्रों के रेडियो टैग हटाये गये थे, उनके भी पासपोर्ट वापस कर दिये गये हैं। इस तरह १८ भारतीय छात्रों में से पांच के टैग हटाये जा चुके हैं।
 कैलिफोर्निया की एक अदालत में दायर शिकायत के अनुसार ट्राई वैली विश्वविद्यालय ने विदेशी छात्रों को गैरकानूनी ढंग से आव्रजक का दर्जा प्राप्त करने में मदद की थी। विश्वविद्यालय में कुल एक हजार ५५५ छात्र हैंं, जिनमें से ९५ प्रतिशत भारतीय नागरिक हैं।
-------
 बहरीन में मनामा चौक से प्रदर्शनकारियों को हटाने की कार्रवाई में आज सुबह सुरक्षा बलों को गोली चलानी पड़ी जिसमें दो लोग मारे गये। मुख्य विपक्षी शिया गुट अल विफाक आंदोलन के प्रवक्ता ने कहा है कि पुलिस के साथ झड़पों में कम से कम पचास प्रदर्शनकारी घायल हुए। इनमें से १० की हालत गंभीर है। खबरों के अनुसार दर्शनकारियों को तितर बितर करने के लिए हैलीकाप्टर का भी इस्तेमाल किया गया।

बहरीन में सुरक्षाबलों ने प्रदर्शनकारियों के खिलाफ कार्रवाई की है, जो राजा की शक्तियों में कटौती और संसद को पर्याप्त अधिकार देने की मांग कर रहे हैं। मिस्र और ट्यूनिशिया से प्रेरित जन प्रदर्शन क्षेत्र के कई अन्य देशों में जोर पकड़ रहे हैं। यमन में युवा प्रदर्शनकारी ३० सालों से शासन कर रहे राष्ट्रपति को हटाने की मांग कर रहे हैं। सोमवार को ईरान में हुए प्रदर्शनों के दौरान झड़पों में दो लोग मारे गए थे और वहां के विपक्षी नेताओं ने कहा है कि वे अपने उद्देश्यों के लिए वे कोई भी कीमत उठाने के लिए तैयार हैं। लिबिया में कदाफी के चालीस सालों से अधिक के शासन के खिलाफ प्रदर्शन हुए है और विश्लेषकों ने चेतावनी दी है कि स्थिति को और विषम होने से पहले क्षेत्र के शासकों को जनता की अकांक्षाओं के अनुरूप तुरंत और गंभीर कदम उठाने चाहिए।
--------
 वियतनाम में हालॉंग खाड़ी में एक नाव पलट जाने से कम से कम ११ पर्यटक और एक गाइड डूब गए हैं। ये लोग क्वांग नीन्ह प्रांत के विश्व धरोहर स्थानों की यात्रा पर थी। इस पर कम से कम २१ विदेशी पर्यटक सवार थे। यह घटना आज तड़के टीटोव द्वीप के निकट हुई। सरकारी प्रवक्ता के अनुसार सभी पर्यटक अमरीका, इंग्लैंड, फ्रांस, रूस, डेनमार्क और स्वीडन के थे। बचाव दल ने नौ विदेशी पर्यटकों और छह नाविकों सहित १५ लोगों को बचा लिया है।  १२ शव निकाले जा चुके हैं।
--------
 तनजानिया की आर्थिक राजधानी दारस-सलाम के सैनिक शस्त्रागार में हुए विस्फोट में कम से कम १७ लोग मारे गये हैं। प्रधानमंत्री मिजिंगो पिण्डा ने कहा है कि कल देर रात गोम्बो ला म्बोतो सैनिक छावनी के भीतर विस्फोट हुआ जिसमें हथियारों और गोलाबारूद के कई भंडार नष्ट हो गए।
---------
 बिहार के उत्तरी भागों में कल रात ओले पड़ने से मरने वालों की संख्या १६ हो गई है। इससे बीस से अधिक लोग घायल भी हुए हैं। किशनगंज, सुपौल और पुर्णिया जिलों में मरने वालों की संख्या अधिक है। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि आधे घंटे तक ओले पड़ते रहे जिसमें कई मकानों और खड़ी फसलों को नुकसान पहुंचा है।

राज्य के विभिन्न हिस्सों में हुई ओलावृष्टि से २० करोड़+ रुपये से अधिक की फसल को नुकसान पहुंचा है। भारी ओलावृष्टि के चलते शीतलगंज जिले के दस एकड़ क्षेत्र में चाय की खेती बरबाद हो गई है। मधुपुरा जिले में बड़े पैमाने पर केले के पेड़ उखड़ गए हैं। अधिकांश इलाकों में रूक-रूक कर हो रही बारिश के कारण एक बार फिर मौसम ठंडा हो गया है। मौसम विज्ञानिकों का कहना है कि अगले दो दिनो ंतक आसमान में बादल छाए रहेंगे और तेज बारिश होने की संभावना है।
-------
 पंजाब के अनेक क्षेत्रों में भी पिछले दो दिनों से भारी ओलावृष्टि हो रही है जिससे रबी की खडी फसलों और चारे को भारी नुकसान पहुंचा है। खबर है कि संगरूर जिले की दो हजार एकड़ भूमि में लगी फसलों को नुकसान पहुंचा है। जिला प्रशासन ने राजस्व विभाग के अधिकारियों से ओलों से हुए नुकसान का जायजा लेने को कहा है ताकि मुआवजे का प्रबंध किया जा सके।
--------
 उधर, उत्तर प्रदेश में आज सुबह घने बादलों और तेज हवा की वजह से लखनऊ हवाई अड्डे से आने-जाने वाली उड़ानों पर असर पड़ा। हमारे संवाददाता ने मौसम विभाग के हवाले से खबर दी है कि राज्य के पूर्वी हिस्से में अनेक स्थानों पर और पश्चिमी भाग में कुछ स्थानों पर वर्षा होने की संभावना है।

कई दिनों की तेज धूप के कारण बारिश और तेज हवाओं ने पूरे राज्य में मौसम का रूख बदल दिया है। पिछले दो दिनों में प्रदेशभर में हुई सामान्य से भारी वर्षा ने दिन के तापमान को तीन से सात डिग्री सेल्सियस से नीचे गिरा दिया है, जिससे मौसम में एक बार फिर हल्की ठंड लौट आई है। राज्य के कई पूर्वी हिस्सों में और कुछ पश्चिमी जिलों में पिछले ४८ घन्टों के दौरान अच्छी बारिश हुई है। गोरखपुर में सबसे ज्यादा १९ दशमलव पांच मिलीमीटर वर्षा रिकॉर्ड की गई। आज सुबह कुछ स्थानों पर बादल छाए रहने के बाद ज्यादातर जगहों पर धूप खिली हुई है। कृषि विशेषज्ञों के अनुसार यह बारिश फसल के लिए अच्छी है।
--------
 बम्बई शेयर बाजार के शुरूआती कारोबार में आज संवेदी सूचकांक में ३१ अंक की गिरावट आई, लेकिन खाद्य मुद्रास्फीति में गिरावट की खबर के बाद  सेन्सेक्स में उछाल आया और अब से कुछ देर पहले यह २१० अंक की बढ़त के साथ १८ हजार ५११ पर था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी ६५ अंक बढ़कर ५ हजार ५४७ पर आ गया।
 अन्तर्राष्ट्रीय मुद्राबाजार में डॉलर के मुकाबले रूपया १६ पैसे मजबूत हुआ। एक डॉलर की कीमत ४५ रूपये ३६  पैसे बोली गयी।
--------
 विश्वकप क्रिकेट प्रतियोगिता का भव्य उद्घाटन समारोह आज बंग्लादेश की राजधानी ढाका के बंग बंधु नेशनल स्टेडियम में होगा। समारोह में तीनों मेजबान देशों - भारत, बांग्लादेश और श्रीलंका की सांस्कृतिक झलक देखने को मिलेगी। विश्वकप में पहला मैच १९ फरवरी को भारत और बांग्लादेश के बीच खेला जाएगा, लेकिन उद्घाटन समारोह उससे दो दिन पहले ही आयोजित किया जा रहा है।

 दो घंटे १५ मिनट तक चलने वाले इस समारोह में रॉक स्टार ब्रायन एडम का कार्यक्रम आकर्षण का केन्द्र होगा, वहीं बांग्लादेश के १९७१ के स्वतंत्रता संगा्रम और १९५२ के भाषा आंदोलन को नृत्य, गीतों और लेज+र शो के माध्यम से जीवंत किया जाएगा। इसके ठीक बाद भारतीय संसकृति के विविधतामयी रंगों को समेटे सिम्फनी ऑफ कलर्स कार्यक्रम भारतीय कलाकार प्रस्तुत करेंगे। तीसरे मेजबान श्रीलंका की सांस्कृतिक झलक पर्ल ऑफ इंडियन ओशियन कार्यक्रम में देखने को मिलेगी। इस बीच, समारोह से पहले सभी १४ टीमों के कप्तान आज पहली बार एक साथ वर्ल्ड कप टॉफी की मौजूदगी में मीडिया से रूबरू होंगे।
--------
 १९७५ में शुरू हुआ क्रिकेट विश्व कप का कारवां अपने नौ पड़ावों को पार कर तीसरी बार भारतीय उपमाहद्वीप में पहुंचा है। विश्व कप के लिए हमारी विशेष श्रृंखला के तहत आज हमारे संवाददाता शशांक विश्व कप में भारतीय खिलाड़ियों के नाम दर्ज रिकॉर्डस और इससे जुड़े कई दिलचस्प पहलू लेकर आए है।

 दिलचस्प पहलूओं की शुरूआत १९७५ के पहले विश्वकप से करते हैं। जहां विश्व कप का पहलो ओवर फैंकने का श्रेय इंग्लैंड के साथ ओपनिंग मैच में मदन लाल को मिला था। वहीं, पहला विकेट मोहिन्द्र अमरनाथ ने हासिल किया था। पहले दो विश्वकप विजेता वेस्टइंडिज के लगातार जीत के क्रम को १९८३ में पहले ही मैच में कपिल देव की अगुवाई में भारतीय टीम ने ही तोड़ा था। फाइनल में भी केरीबीयाई टीम को धोकर पहली बार वर्ल्डकप जीतने वाली टीम इंडिया का एक सदस्य ऐसा भी था, जो केवल डेसिंग रूम के शोभा बढ़ाता रहा। ये अनलक्की खिलाड़ी थे सुनील विलसन, जिन्हें बाद में भी कभी अन्तर्राष्टीय मैच खेलने का मौका नहीं मिला। भारतीय खिलाड़ियों ने रिकॉर्ड बुक में भी अपनी खास दखल रखी हैं। इस लिस्ट मे ंविश्वकप में सबसे ज्यादा १७ सौ २९ रन बनाने वाले सचिन तेंदुलकर सबसे उपर हैं। जिनके नाम दो बार ५०० या उससे ज्यादा रन विश्व कप में बनाने का रिकॉर्ड भी है। सचिन ने १९९६ में ५२३ और २००३ में ६७३ रन बनाए थे। वहीं सबसे ज्यादा १७ हाफ सेंचुरी भी मास्टर बलास्टर के नाम है। शतकों का ये शहंशाह वर्ल्डकप में सबसे ज्यादा चार शतक के रिकॉर्ड को संयुक्त रूप से रखता है। भारत के नाम विश्वकप का सबसे बड़ा ४१३ रन का स्कोर है, जो उसने २००७ में बारमुडा के साथ बनाया था। इसी मैच में भारत ने सबसे बड़ी २५७ रन की जीत दर्ज की थी। इसी के साथ राहुल द्रविड़ और सौरभ गांगुली के बीच १९९९ में तीसरे विकेट के लिए ३१८ रन की साजेदारी विश्वकप की किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी पार्टनरशिप बनी हुई है। राहुल के नात बतौर विकेट कीपर वर्ल्डकप मे ंशतक भी है। वहीं सुनील गावस्कर को विश्वकप में सबसे उम्रदराज शतकवीर होने का गौरव प्राप्त हैं। ये गावस्कर का वन डे क्रिकेट का पहला शतक भी था।
------
 राष्ट्रमंडल खेलों की आयोजन समिति के पूर्व अध्यक्ष सुरेश कलमाड़ी के सहायक शेखर देव रूखकर को विशेष अदालत ने दो और दिन के लिए सीबीआई की हिरासत में दे दिया गया है।
------
 राजस्थान में डुंगरपुर जिले में आदिवासियों के कुंभ वेणेश्वर धाम मेले में राजस्थान, गुजरात और मध्यप्रदेश से बड़ी संख्या में आदिवासी भाग ले रहे हैं।

राजस्थान के दक्षिणी भाग में स्थित डुंगरपुर बांसवाड़ा में लगने वाला वेणेश्वर का मेला यहां के आदिवासी अंचल की जनजाती के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण मेला है। जहां पर न सिर्फ राजस्थान के, अपितु राजस्थान, मध्यप्रदेश और गुजरात से भी कई आदिवासी इसमें शिरकत करते हैं। यह मेला जोकि करीबन दस दिन तक चलता है और उसमें चार से पांच लाख लोग और अन्य कई प्रजातियों के लोग यहां पर सम्मिलित होते हैं। पुष्कर मेले के बाद न सिर्फ भारत के अपितु कई विदेशी सैलानियां भी यहां पर आकर मेले का लुत्फ उठा रहे है।
-------
 बम्बई उच्चन्यायालय ने आदर्श हाऊसिंग सोसायटी के दस्तावेज+ गायब होने का मामला सीबीआई को सौंप दिया है। न्यायालय ने सीबीआई से कहा है कि वह पता लगाये कि आदर्श हाऊसिंग मामले से संबंधित एक फाइल से कुछ कागज+ कैसे गायब हो गये। न्यायालय ने एजेंसी से तीन सप्ताह के भीतर जांच की प्रगति रिपोर्ट पेश करने को भी कहा है। इससे पहले मुंबई पुलिस की अपराध शाखा इसकी जांच कर रही थी।
------
 उच्चतम न्यायालय ने एक मार्च से गुटका और पान मसाला जैसे तम्बाकू वाले उत्पादों की प्लास्टिक के पैकेटों में बिक्री पर लगी रोक में किसी तरह की छूट देने से इंकार कर दिया है। न्यायालय ने सात दिसम्बर को यह रोक लगायी थी।
------

ग्रामीणांचल में प्रतिभाओं की कमी नहीं है

सिरसा। ग्रामीणांचल में प्रतिभाओं की कमी नहीं है जरूरत है तो इसे निखारने की। यह बात हरियाणा कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि होशियारी लाल शर्मा ने गत दिवस गांव नेजिया में कोस्को क्रिकेट प्रतियोगिता में बतौर मुख्यअतिथ कहीं। प्रतियोगिता का शुभारंभ उन्होंने रिबन काटकर तथा मैच की पहली गेंद खेलकर किया। ग्राम पंचायत व युवा क्रिकेट क्लब की ओर से श्री शर्मा को स्मृति चिन्ह भेंट करके स्वागत किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि क्रिकेट का खेल अब इतना लोकप्रिय हो गया है कि गांव की गलियों में बच्चों को खेलते देखा जा सकता है। उन्होंने कहा कि क्रिकेट का विश्वकप जल्द ही शुरू होने वाला है। भारत जैसे देश में जहां क्रिकेट को धर्म की तरह पूजा जाता है वहां हर कोई इसका दिवाना है। देश की करोड़ों जनता इस बार उम्मीद जता रही है कि इस बार का विश्वकप हमारा होगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने केवल क्रिकेट बल्कि  बाकी सभी खेलों को भी बढ़ावा देने के लिए गांव-गांव में खेल स्टेडियमों का निर्माण करवाया है। इसके अलावा खिलाडिय़ों को पूरा मान सम्मान देते हुए उन्हे पुरस्कृत किया तथा नौकरियां भी प्रदान की हैं। इस दौरान श्री शर्मा ने क्रिकेट प्रतियोगिता अयोजन करने वाले युवा क्रिकेट क्लब को ४१०० रूपये की नकद सहायता राशि भी भेंट की। प्रतियोगिता की विजेता टीम को ४१०० रूपये व उप विजेता टीम को २१०० रूपये का पुरस्कार दिया जाएगा। इस मौके पर मा. राजकुमार वर्मा, डॉ. आजाद केलनियां, गांव नेजिया के सरपंच बलवंत गोटवाल, दीलिप सारों, बलवंत नंबरदार, श्री भगवान बुढ़ानिया, लादूराम कालेरा, कृष्ण लौर, कृष्ण सहारण, उग्रसेन कटारिया, भरपूर बुढ़ानिया, राजेंद्र कालेरा, साहिल चौहान सहित अनेक ग्रामीण मौजूद थे।

प्रादेषिक समाचार, हिन्दी तिथिः-16.02.2011

मुख्य समाचारः
ऽ केंद्र सरकार ने बेरोजगारी की समस्या के समाधान के लिए वर्ष 2012 तक पचास करोड़
युवाओं को तकनीकी प्रषिक्षण देने की एक योजना बनाई है।
ऽ केंद्रीय पैट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री एस जयपाल रेड्डी ने कहा है कि अंतर्राष्ट्रीय
बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में वृद्धि के बावजूद देष में पैट्रोल और डीजल के दामों
में बढ़ोतरी नही की जाएगी।
ऽ केंद्रीय पैट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री ने पानीपत तेल रिफाईनरी परिसर में नाफथा
क्रैकर प्लांट, राष्ट्र को समर्पित किया ।
ऽ कृषि विष्वविद्याालय हिसार में इस महीने की 24 और 25 तारीख को कृषि अधिकारियों
की एक राज्य स्तरीय कार्यषाला होगी।
केंद्र सरकार ने युवाओं में बेरोजगारी की समस्या के समाधान के लिए वर्ष 2012 तक पचास
करोड़ लोगों को तकनीकी प्रषिक्षण देने की एक योजना बनाई है।
केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री डा अष्विनी कुमार ने गुरू जम्मेष्वर विष्ववि़द्यालय
हिसार के दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि केंद्र ने
एक वैज्ञानिक अनुसंधान अकादमी स्थापित करने का फैसला लिया है जिसे डिग्रियॉ प्रदान करने
की भी षक्रियॉ होगी और संसद के इसी बजट सत्र में एक विधेयक पेष किया जाएगा। उन्होंने
कहा कि बढ़ती आबादी की खाद्य जरूरतों की पूर्ति के लिए हमें नई प्रौद्योगिकी एवं अनुसंधान
का उपयोग करना होगा।
प्रदेष के राज्यपाल एवं विष्वविद्याालय के कुलाधिपति जगन्नाथ पहाड़िया ने कहा कि विद्यार्थियों,
अनुसंधान कर्ताओं, षिक्षकों एवं गैर षैक्षणिक कर्मियों के कल्याण के लिए कई कल्याणकारी
योजनाएं क्रियान्वित की जा रही है। डिग्री प्राप्त करने वाले नए स्नातकों को बधाई देते हुए
राज्यपाल ने कहा कि देष का भविष्य उन पर है और उन्हें संकीर्ण विचारों से उपर उठकर
व्यापक दृष्टिकोण अपनाना होगा ताकि वे भारत को विष्व में सर्वक्षेष्ठ राष्ट्र बनाने में अपना
योगदान दे सकें।
इस अवसर पर मुख्य मंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने विद्याार्थियों को सलाह दी कि वे खुद में विष्वास
रखे और प्रदेष और देष के तीव्र विकास के लिए कार्य करें। ऊर्जा क्षेत्र की चर्चा करते हुए
उन्होनें कहा कि भारत अमरीका असैन्य परमाणु समझौता ऊर्जा आपूर्ति में काफी मददगार होगा।
उन्हानें यह भी कहा कि भविष्य ज्ञान और षिक्षा पर केंद्रित है और ज्ञान आधारित समाज की
रचना करना समय की जरूरत है।
.......................................................................................................
केंद्रीय पैट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री एस जयपाल रेड्डी ने कहा है कि अंतर्राष्ट्रीय बाजार
में कच्चे तेल की कीमतों में वृद्धि के बावजूद देष में पैट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी
नही की जाएगी।
कल पानीपत तेल रिफाईनरी परिसर में देष के सबसें बड़े नाफथा क्रैकर प्लांट राष्ट्र को समर्पित
करने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए रेड्डी ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि हालॉकि
अतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत प्रति बैटल सौ डॉलर हो चुकी है फिर सरकार का
पैट्रोल एवं डीजल के मूल्यों में वृद्धि करने का कोई इरादा नही है। उन्होंने यह भी कहा कि
इससे इन उत्पादों के सरकारी खुदरा विक्रेताओं को 80 हजार करोड़ रूपए तक का राजस्व
नुकसान होगा। नाफथा क्रैकर प्लांट की स्थापना पर 14 हजार करोड़ खर्च किए गए है।
समारोह की अध्यक्षता करते हुए मुख्य मंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने तेल उत्पादन बढ़ाने के लिए
और तेल स्त्रोतों की खोज करने पर बल दिया।
.......................................................................................................
कृषि विष्वविद्याालय हिसार में इस महीने की 24 और 25 तारीख को कृषि अधिकारियों की एक
राज्य स्तरीय कार्यषाला होगी। इस कार्यषाला में विष्वविद्याालय के वैज्ञानिकों हिसार कर्मियों
और प्रदेष के कृषि अधिकारी भाग लेंगे। कुलपति डा के एस खोखर इस कार्यषाला का
उद्घाटन करेंगे। कार्यषाला में नई तकनीक के प्रचार प्रसार में आने वाली समस्याओं के बारे
चर्चा की जाएगी और आगामी खरीफ के लिए कृषि तकनीकी उपायों को अंतिम रूप दिया
जाएगा।
.......................................................................................................
अम्बाला सिटी के आस पास के 15 से अधिक गांवों के किसानों ने पंजोखरा में एक आदर्ष
इडस्ट्रियल टॉउनषिप स्थापित करने के लिए भ्ूामि अधिग्रहीत किए जाने के विरोध में कल एस
डी एम कार्यालय के सामने धरना दिया। किसानों ने उनकी उपजाऊ जमीने अधिग्रहीत करने के
खिलाफ सरकार विरोधी नारे लगाए और भूमि अधिग्रहण के लिए जारी नोटस वापिस लेने की
मॉग की।
भारतीय जनता पार्टी के विधायक अनिल विज और इंडियन नैषनल लोकदल के जिलाध्यक्ष
बलविंद्र पूनिया ने धरने पर बैठे किसानों को संबोधित किया और उन्हें अपना पूरा समर्थन देने
का आष्वासन दिया।
.......................................................................................................
इनेलों के प्रधान महासचिव व डबवाली से विधायक डा अजय सिंह चौटाला के नेतत्व में आज
हजारों की संख्या में लोग बाजारों के बीच होते हुए लघु सचिवालय पहुंचे। प्रदर्षनािकरयों ने
सरकार विरोधी नारे लगाए और उपायुक्त को राज्यपाल के नाम दिए ज्ञापन के माध्यम से भूपेंद्र
सिंह हुड्डा सरकार द्वारा किए जा रहे लाखों करोड़ रूपये कथित घोटलों की उचित जांच कर
कार्रवाई की मांग की। अनाज मंडी में आयोजित जनसभा को संबोधत करते हुए श्री चौटाला ने
कहा कि सरकार के मंत्री लगातार घोटालों पर घोटाले करते जा रहे है।
.......................................................................................................
राष्ट्रीय दृष्टिहीन संघ हरियाणा षाखा 18 फरवरी को रविदास जयंती के अवसर पर पानीपत
स्थित बाल भवन में एक समारोह कार्यक्रम को करने कर रही है। संस्था के महासचिव जागे
राम ने बताया कि इस समारोह में दृष्टिहीनों की षिक्षा, रोजगार और पुर्नवास पर विचार किया
जायेगा। उन्होंने बताया कि राज्य में 38 हजार दृष्टिहीन है जिनमें से मात्र 4 हजार षिक्षित है।
.......................................................................................................

समाचार संध्या 16.02.2011

मुख्य समाचार : -
  • प्रधानमंत्री की जेपीसी सहित, भ्रष्टाचार मामलों की जांच कर रही किसी भी समिति के सामने उपस्थित होने की पेशकश। कहा टू-जी स्पेक्ट्रम लाइसेंस पहले आओ पहले पाओं के आधार पर देने का फैसला पूर्व दूरसंचार मंत्री ए. राजा के विभाग का था।
  • संसद में विपक्ष और सरकार के बीच बने गतिरोध को खत्म करने के लिए प्रधानमंत्री के बयान के बाद श्री प्रणव मुखर्जी की लोक सभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज से बातचीत।
  • उद्योगपति अनिल अम्बानी टू-जी स्टेक्ट्रम मामले की जांच के सिलसिले में सीबीआई के सामने पेश हुए।
  • केरल की एक अदालत ने इदामलयार पन बिजली परियोजना मामले में राज्य के पूर्व बिजली मंत्री आर. बालाकृष्णा पिल्लई और दो अन्य लोगों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किए।
  • ईरान लीबिया और बहरीन में सरकार के विरोध में प्रदर्शन जारी।
  • विश्व कप क्रिकेट का भव्य कल ढ़ाका में।
---
प्रधानमंत्री ने कहा है कि वे जेपीसी सहित भ्रष्टाचार के मामलों की जांच करने वाली किसी भी समिति के सामने पेश होने को तैयार हैं। नई दिल्ली में अपने निवास पर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के वरिष्ठ संपादकों को संबोधित करते हुए डॉ0 मनमोहन सिंह ने कहा कि संसद के कामकाज को सुचारू रूप से चलाने का तरीका ढूंढने के लिए पूरे प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि यूपीए गठबंधन मजबूत है और किसी प्रकार के भीतरी दवाब से इसके टूटने का कोई खतरा नहीं है।

डॉ0 मनमोहन सिंह ने कहा कि दोषी चाहे किसी भी पद पर हो सरकार, उन्हें सजा दिलाने के लिए गंभीर है। प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्होंने, ऐसी कोई गलती नहीं की है जिसके लिए उन्हें जिम्मेदार ठहराया जा रहा है। लेकिन उन्होंने स्वीकार किया कि प्रशासनिक प्रक्रिया में कुछ खामियां है।

टू-जी स्पेक्ट्रम मामले में पूर्व दूरसंचार मंत्री ए0 राजा के शामिल होने के बारे में प्रधानमंत्री ने कहा कि पहले आओ-पहले पाओ की नीति के आधार पर लाईसेंस देने का फैसला मंत्रालय का था।
लाइसेंस पाने की पहले आओ पहले पाओ की नीति कैसे लागू की गई इसके बारे में मुझे जानकारी नहीं थी। इसके बारे में मुझसे कोई चर्चा नहीं की गई और न ही मंत्रिमंडल के सामने यह बात लाई गई। यह पूरी तरह से दूरसंचार मंत्री का फैसला था।

डा0 मनमोहन सिंह ने कहा कि उन्होंने नवम्बर 2007 में श्री राजा को पत्र लिखकर टू-जी स्पेक्ट्रम मामले में अपनी चिन्ताओं से अवगत कराया था और श्री राजा ने उन्हें आश्वस्त किया था कि सारी प्रक्रिया पारदर्शी तरीके से हो रही है। प्रधानमंत्री ने कहा कि वित्त और दूरसंचार मंत्रालयों द्वारा लाईसेंस जारी करने के तौर-तरीकों पर वित्त और दूरसंचार मंत्रालय की सहमति के कारण उन्होंने इस मामले में आगे कोई पहल नहीं की।

उन्होंने कहा कि गठबंधन चलाने के लिए कुछ न कुछ समझौते करने पड़ते हैं, श्री राजा को मंत्रिमंडल में इसलिए शामिल किया गया था, क्योंकि वे गठबंधन के सहयोगी दल - डीएमके द्वारा नामजद किए गए थे।

एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि बजट सत्र के बाद उनके मंत्रिमंडल में फेरबदल होगा।

मुद्रास्फीति के बारे में प्रधानमंत्री ने विश्वास व्यक्त किया कि वित्त वर्ष के अंत तक यह सात प्रतिशत तक आ जाएगी।

खाद्य पदार्थों के दाम बढ़ रहे हैं, चीजों की कीमतें बढ़ रही हैं। हमें प्रतिकूल अंतर्राष्ट्रीय परिस्थितियों में मुद्रास्फीति से निपटना है। मैं आश्वासन देना चाहूंगा कि हम सफल होंगे और चालू वित्त वर्ष के अंत तक मुद्रास्फीति कम होकर सात प्रतिशत हो जाएगी।

उन्होंने स्पष्ट किया कि सरकार विकास को प्रभावित किए बिना इससे निपटने की कोशिश कर रही है। डॉ. सिंह ने कहा कि चालू वित्त वर्ष में विकास दर आठ दशमलव पांच प्रतिशत रहेगी।

हमारी अर्थव्यवस्था बेहतर स्थिति में है। मौजूदा वित्तवर्ष में विकास दर साढ़े आठ प्रतिशत होगी और जिस तरीके से भारत अंतर्राष्ट्रीय वैश्विक संकट से उबरकर सामने आया है, मै समझता हूं उसके लिए हमारे देश को बहुत बड़ा श्रेय है।

आंतरिक सुरक्षा के बारे में डॉ0 सिंह ने कहा कि पूर्वोत्तर में स्थिति सामान्य होती जा रही है और उल्फा की केन्द्र सरकार के साथ बातचीत जारी है। जम्मू कश्मीर के बारे में उन्होंने कहा कि अशांति के दौर के बाद वहां स्थिति अब नियंत्रण में है और राज्य के लोग विकास प्रक्रिया को आगे बढ़ाने की उम्मीद कर रहे हैं।
----
भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष नितिन गडकरी ने प्रधानमंत्री पर भ्रष्टाचार के मामलों को दबाने का आरोप लगाया है।

कॉमलवैल्थ गैम्स में कौन सी मजबूरी थी, आदर्श में कोैन सी मजबूरी थी, पेय्‌स के घौटाले में कौन सी मजबूरी थी, केवल टू-जी स्पेक्ट्रम में एलाइंस पाटनर की बात आई और सब बाकी तो कोआइलेशन धर्म के नाम पर अपनी मजबूरिया और असहाईता बता देना यानी अपने फेलियर को छुपाना है।
----
प्रधानमंत्री के इस कथन के बाद कि वे किसी भी घोटाले के बारे में संयुक्त संसदीय समिति समेत किसी भी समिति के सामने पेश होने के लिए तैयार हैं, सरकार ने संसद में गतिरोध दूर करने के लिए आज नया प्रयास किया।
वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी ने भारतीय जनता पार्टी के नेताओं से बातचीत की। भाजपा नेताओं ने कहा कि संसद के सामान्य रूप से चलने देने के लिए सरकार अगले मंगलवार को संयुक्त संसदीय समिति बनाने की घोषणा करे। बैठक के बाद लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज ने बताया कि भाजपा सोमवार को राष्ट्रपति के अभिभाषण में कोई बाधा खड़ी नहीं करेगी, लेकिन उन्होंने कहा कि यदि उसके अगले दिन जेपीसी जांच की घोषणा नहीं की जाती है, तो संसद की कार्यवाही में बाधा डाली जाएगी।
---
उद्योगपति अनिल अम्बानी आज टू-जी स्पैक्ट्रम मामले की जांच के सिलसिले में केन्द्रीय जांच ब्यूरो-सीबीआई के सामने उपस्थित हुए।

सूत्रों के हवाले से हमारे संवाददाता ने बताया कि सीबीआई ने श्री अम्बानी से स्वान टेलीकाम से जुड़े कुछ दस्तावेजों के बारे में करीब दो घंटे पूछताछ की। श्री अम्बानी एडीएजी के अध्यक्ष और रिलायंस इनफोकॉम के अध्यक्ष हैं। स्वान-टेलीकॉम के नये टू-जी स्पेक्ट्रम लाईसेंस के लिए आवेदन करने से पहले रिलायंस इनफोकॉम का उसमें नौ दशमलव नौ प्रतिशत शेयर था। शाहिद उस्मान बलवा की अगुआई वाले डीबी रियल्टी समूह ने स्वान टेलीकॉम को आगे बढ़ने में मदद की।
----

केरल में एक विशेष अदालत ने इदामलयार पनबिजली परियोजना के मामले में राज्य के पूर्व विद्युत मंत्री आर. बालाकृष्णन पिल्लई तथा दो अन्य लोगों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किए हैं। पिल्लई के अलावा केरल राज्य विद्युत बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष राम भद्रन नायर और पिल्लई के निकट सहयोगी पी के संजीव के खिलाफ ये वारंट जारी किए गए हैं।

उच्चतम न्यायालय ने इन तीनों को हाल ही में इदामलयार मामले में दोषी करार दिया था और इन्हें एक-एक साल के कड़े कारावास की सजा सुनाई थी। इन पर आरोप है कि इन्होंने ठेकेदार को अधिक कीमत पर निर्माण का ठेका देकर राज्य बिजली बोर्ड को करीब दो करोड़ रूपये का चूना लगाया।
----
श्रीलंका की नौसेना द्वारा कल सौ से अधिक मछुआरों की गिरतारी के विरोध में तमिलनाडु में सत्ताधारी डीएमके ने आज राज्यभर में बंदरगाहों के सामने प्रदर्शन किया। डीएमके ने कहा है कि मछुआरों के साथ पांच हजार से अधिक पार्टी कार्यकर्ताओं ने गिरतारी दी।

हमारे कोलंबो संवाददाता ने खबर दी है कि भारतीय उच्चायोग इन मछुआरों को जल्दी रिहा कराने के लिए श्रीलंका के अधिकारियों से संपर्क बनाए हुए है।
----

रक्षामंत्री ए.के. एंटनी ने कहा है कि भारत चीन की सेना के आधुनिकीकरण कार्यक्रम से चिंतित नहीं है, लेकिन उन्होंने चीन के रक्षा बजट को चिंता का विषय बताया है। उन्होंने कहा कि भारत को अपनी रक्षा तैयारियों की पूरी समीक्षा करने और हमेशा सतर्क रहने की जरूरत है।
रक्षा मंत्री ने नई दिल्ली में एक सम्मेलन के दौरान अलग से संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि सरकार रक्षा अधुनिकीकरण और तैयारियों की लगातार समीक्षा कर रही है, ताकि खामियों को दूर किया जा सके। दक्षिण एशिया सुरक्षा सम्मेलन में श्री एंटनी ने कहा कि पाकिस्तान के साथ प्रक्रिया में कोई सार्थक प्रगति तभी हो सकती है जब पाकिस्तान मुम्बई आतंकी हमले मुद्दे पर भारत की चिंताओं के अनुरूप ठोस कार्रवाई करे।

साथ ही उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच विदेश सचिव स्तर पर अभी हाल में हुई वार्ता से पता चलता है कि दोनों पक्ष वार्ता प्रक्रिया को आगे बढ़ाना चाहते हैं।
----
ईरान लीबिया और बहरीन में सरकार के विरोध में प्रदर्शन जारी है।
----
ईरान में सरकार विरोधी प्रदर्शनों में मारे गए एक छात्र के जनाज+े के दौरान तेहरान में फिर से झड़पें शुरू हो गई हैं। ईरानी टेलीविजन के अनुसार, सरकार समर्थक और सरकार विरोधी दोनों ही प्रतिद्वंद्वी गुटों ने मारे गए छात्र को अपना-अपना समर्थक बताया है।
----
बहरीन में राजनीतिक सुधारों की मांग के लेकर आज लगातार तीसरे दिन भी विरोध-प्रदर्शन जारी रहे। प्रदर्शनकारी सरकार के प्रमुख पदों से शासक अल-खलीफा के परिवार के सदस्यों को हटाने की मांग कर रहे हैं।
----
उधर, लीबिया में बेंगाजी शहर में भी आज प्रदर्शनकारियों की पुलिस और सरकार समर्थकों के साथ झड़पें हुईं। अल-जजीरा टीवी चैनल के मुताबिक प्रदर्शनकारी आज तड़के पुलिस मुख्यालय पर जमा हुए और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। खबरों में कहा गया है कि झड़पों में पुलिस के दस अधिकारियों सहित चौदह लोगों को चोटें आईं।
----
मिस्र में नये सैनिक शासन द्वारा काम पर वापस आने की अपील के बावजूद कामगारों की हड़ताल जारी है। हालांकि देश में जनजीवन करीब-करीब सामान्य हो चुका है। प्रदर्शनकारी नेताओं ने कहा है कि अगर आमूल-चूल परिवर्तन के लिए उनकी मांगे मंजूर नहीं की जाती तो वे फिर से विरोध प्रदर्शन शुरू कर देंगे। हमारे पश्चिम एशिया संवाददाता ने खबर दी है कि कई अन्य पड़ोसी देशों के लोग मिस्र में हुए तख्तापलट से प्रेरित होकर अपनी सरकार के विरोध में खड़े हो रहे हैं।

जहां मिस्र के फौजी शासक मुकारक के सत्ता पलट के बाद लोगों की आकांशों के अनुरूप कदम उठाने की कोशिश कर रहे हैं, वहीं कई अन्य पड़ौसी देशों के लोग मिस्र से प्रेरणा लेते हुए अपनी सरकारों के खिलाफ खड़े हो रहे हैं। बेरीन और ईरान में प्रदर्शनों के दौरान दो-दो लोग मारे जा चुके हैं और यमन में युवा प्रदर्शनकारी सत्ता पर 30 सालों से आसीन राष्ट्रपति के इस्तीफें की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। ईरान ने विपक्षी नेताओं ने विश्व और टूनेशियां ने अपने आंदोलन की तुलना अपने संघर्षों से की है और उनका कहना है कि इसके लिए कोई भी कीमत चुकाने को तैयार है।
----
विश्वकप क्रिकेट प्रतियोगिता में चेन्नई में भारत ने अपने दूसरे अभ्यास मैच में न्यूजीलैंड को जीत के लिए 361 रन का लक्ष्य दिया। ताजा समाचार मिलने तक न्यूजीलैंड ने 33वें ओवर में ..7..... विकेट पर ....177... रन बना लिए थे। इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने निर्धारित पचास ओवर में पांच विकेट पर 360 रन बनाए।
----
विश्वकप क्रिकेट प्रतियोगिता का भव्य उद्घाटन कल बंग्लादेश की नेशनल स्टेडियम मीरपुर में होगा। उद्घाटन समारोह में तीनों मेजबान देशों की सांस्कृतिक झलक देखने को मिलेगी। विश्वकप 19 फरवरी से शुरू होगा लेकिन उद्घाटन समारोह उससे दो दिन पहले आयोजित किया जा रहा है। विश्वकप क्रिकेट श्रृंखला के अंतर्गत आज जानकारी स्टेडियम के बारे में।

क्रिकेट के इस दसवें महाकुंभ में चौदह टीमों के बीच 49 मैच खेले जांएगे। उद्घाटन समारोह कल शेरे बंगला नेशनल स्टेडियम मीरपुर में होगा, जहां करीब तीस हजार दर्शक भव्य समारोह का लुत उठा सकेंगे। 19 तारीख को भारत और बंग्लादेश के बीच उद्घाटन मैच भी इसी स्टेडियम में खेला जाएगा। विश्व कप के मैच तेरह विभिन्न स्टेडियमों में खेले जाएंगे। इनमें से आठ भारत में है, जबकि तीन श्रीलंका में और दो बंग्लादेश में हैं। इनमें से कुछ स्टेडियमों में दर्शकों के बैठने की संख्या बढ़ाई गई है और कुछ मैदानों को नया रूप दिया गया है। श्रीलंका में जहां कोलंबो, कैंडी और हम्बनटोटा में मुकाबले होंगे, वहीं भारत में कोलकाता के ईडन गार्डन, दिल्ली के फिरोजशाह कोटला ग्राउंड और चेन्नई में एम. ए. चिदम्बरम स्टेडियम तथा चंडीगढ के मोहाली के अलावा अहमदाबाद, नागपुर और बंगलौर में भी टीमें अपने-अपने भाग्य अजमाएंगी। इन सभी स्टेडियमों में हम्बनटोटा को विश्व कप मुकाबले से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैदान बनने का गौरव प्राप्त होगा। ढाका दो क्वार्टर फाइनल मुकाबलों का गवाह बनेगा। बाकी दो क्वार्टर फाइनल कोलंबो और अहमदाबाद में खेले जाएंगे। सेमीफाइनल की जंग मोहाली और कोलंबो के मैदान पर होनी है, जबकि 2011 का विश्व चैंपियन कौन होगा, इसका फैसला मुंबई के वांखेडे मैदान में होगा।
----
पैगम्बर मोहम्मद का जन्म दिन ईद-मिलाद-उल-नबी आज देशभर में मनाया जा रहा है। इस अवसर पर पवित्र कुरान पढ़ी जा रही है और नात तथा कव्वालियों की महफिलें सजी हैं और मस्जिदों को सजाया गया है। 


THE HEADLINES
  • Prime Minister offers to appear before any Committee including JPC to probe corruption cases; Says, the decision to allocate 2G licenses on first-come first-serve basis was taken by the Telecom Ministry under A. Raja.
  • Pranab Mukherjee meets leader of the Opposition in the Lok Sabha, Sushma Swaraj after Prime Minister's remarks to break the deadlock in Parliament.
  • Industrialist Anil Ambani appears before CBI in connection with 2G spectrum scam.
  • A Kerala Court issues arrest warrants against former Electricity Minister R Balakrishna Pillai and two others in the Idamalayar Hydro Power Project case.
  • Fresh anti-government protests erupt in Iran, Libya and Bahrain.
  • Ad in cricket: Dhaka is all set for the grand opening ceremony of the World Cup Cricket  tomorrow.
||<><><>||
The Prime Minister Dr. Manmohan Singh has asserted that he is ready to appear before any committee including JPC probing any corruption case.  Addressing the senior editors of electronic media at his residence in New Delhi today he said full efforts are being undertaken to see that some way is found to ensure that Parliament functions.  
The Prime Minister was responding to a question whether government will agree to the opposition demand of a JPC on 2G scam, which had led to a  stalemate in  Parliament. He said that the UPA coalition is strong and there is no danger that inner tensions might break it. Dr. Manmohan Singh declared that government is dead serious about bringing wrong doers to book, regardless of  their position, so that self confidence of the nation is not shaken. The Prime Minister said India is not a scam driven country and this projection by a section of media has tarnished the image of the country. He said that he had not made the kind of mistakes being attributed to him. He, however, conceded that there are deficit  in the governance process. On 2G scam involving former Telecom Minister A. Raja, the Prime Minister said the decision to allocate licenses on first-come first-serve basis was exclusively dealt with by the Telecom Ministry and the matter were never referred to him or the Cabinet.
Dr. Singh said he had conveyed to Raja, in a letter in November 2007, concerns on 2G spectrum allocation and he had assured him that everything was being done in a transparent manner. The Prime Minister said he did not press the matter further after the Ministries of Finance and Telecom agreed on the mode of issuing licenses, supported by TRAI and Telecom Commission. Admitting that some compromises had to be made in managing a coalition, the Prime Minister said that  Raja was re-inducted in the cabinet as he was the nominee of the DMK- an Alliance partner. On the deal between Antrix and a private firms Devas for allocation of S-band spectrum, he said it has not been operationalised and will come up before the cabinet committee on security for terminating the deal. ISRO had taken the decision to scrap the deal in July last year. He asserted that his government is not a lame duck and it is would go after the seamstress. On reforms he said a host of  initiatives will be unveiled in the Budget to be presented in Parliament on 28th. He charged the opposition with delaying the introduction of crucial bills including amendment on Goods and Services Tax in Parliament. He alleged that opposition particularly BJP has taken a very hostile attitude and said government is working on Food Security Bill while the Right to Education is a now a reality. On inflation, the Prime Minister said that government is trying to strike a balance between growth and inflation despite  having no control over international events including rising prices of crude oil and food commodities.  
On internal security Dr. Singh said that the situation in the North East is returning to normal with ULFA holding talks with the Centre.
On Jammu and Kashmir, the Prime Minister said that after turbulence the situation is under control.
In response to a question on the arrest of Indian fishermen from Tamil Nadu by the Sri Lankan navy, Dr. Singh said that the issue has been taken up with Colombo. On Egypt, Prime Minister Dr Manmohan Singh said  India never interferes or gives any advice in any internal matter of any other country. However, Dr Singh said India welcomes the onset of democracy anywhere in the world.    
||<><><>||
Reacting to the Prime Minister's Press Conference, BJP President Nitin Gadkari has accused the Prime Minister of covering up of corruption cases. He was talking to reporters in New Delhi today.
||<><><>||
Government today made a fresh bid to end deadlock in Parliament after the Prime Minister Dr. Manmohan Singh said that he is ready to appear before any committee including JPC on any scam. Finance Minister Pranab Mukherjee met BJP leaders who insisted that JPC should be announced on next Tuesday to enable the House to function normally. Leader of the Opposition in Lok Sabha Sushma Swaraj said after the meeting that BJP will not obstruct the President's Address on Monday. She, however, added if the JPC probe is not announced by the next day, then the proceedings will be obstructed. Leader of the Opposition in Rajya Sabha Arun Jaitley also participated in the talks. Home Minister P Chidambaram, Parliamentary Affairs Minister Pawan Kumar Bansal and Health Minister Ghulam Nabi Azad were also present.      
||<><><>||
Industrialist Anil Ambani today appeared before the CBI  in connection with the probe in the 2G scam. He remained with the agency officials for nearly two hours at the CBI headquarters. AIR correspondent quoting sources reports, CBI was seeking clarification on certain documents relating to Swan Telecom from Anil Ambani, who is  ADAG Chiarman and Reliance Infocomm Chief. Reliance Infocomm had 9.9 per cent equity in Swan Telecom before Swan applied for new licence for 2G spectrum. Swan Telecom was promoted by DB Realty group headed by Shahid Usman Balwa, who is at present in CBI custody. The CBI is probing the the financial trail between Swan Telecom and DMK owned Kalaignar television.
||<><><>||
In Kerala, the Special Court dealing with the Idamalayar case in Kochi today issued a non-bailable arrest warrant against former state Electricity Minister R Balakrishna Pillai and two others in the Idamalayar Hydro Electric Power Project case. Besides Pillai, non-bailable arrest warrants have been issued against the former Chairman of the Kerala State Electricity Board Ramabhadran Nair and  P K Sajeev, a close associate of  Pillai.
||<><><>||
In Tamil Nadu, the ruling DMK went on a protest against the arrest of over 100 Indian fishermen by the Srilankan Navy in front of Ports throughout the State today. AIR correspondent reports that more than 5000 workers alongwith fishermen courted arrest while trying to take a protest march. BJP  staged a protest before  the Sri Lankan High Commission in New Delhi. Meanwhile, all the 112 Indian fishermen  have been remanded to 14 days judicial custody by a Jafna court. They were produced before the Magistrate in Jaffna today. Hectic diplomatic efforts are on in Colombo to secure the early release of the fishermen.
||<><><>||
New Delhi has urged Pakistan to take concrete steps to address India's concerns on 26/11 terror attacks in Mumbai. Inaugurating the Asian Security Conference in New Delhi today Defence Minister A K Antony said, the two sides have just concluded the Foreign Secretary-level talks which demonstrated their desire to carry forward the dialogue process. But there can be any meaningful progress in the Indo-Pak dialogue, only when Islamabad takes concrete steps to address India's concerns on Mumbai terror attack. Later talking to reporters Mr. Antony said, the US is  realising that the military aid provided by it to Pakistan is being used against India. He said,  India is not unduly worried over China's military modernisation.
||<><><>||
Fresh anti-government protests have erupted in Iran, Libya and Bahrain. In Iran, fresh clashes have taken place in Tehran during the funeral of a student killed in anti-government protests. In Liyba, protesters clashed with police and government supporters in the eastern city of Benghazi today. According to Al-Jazeera TV, demonstrators gathered in the wee hours of the morning in front of police headquarters and chanted slogans against the corrupt rulers of the country. In Bahrain, protesters are demonstrating for the third day today calling for sweeping political reforms by the Gulf nation's rulers. Thousands of demonstrators spent the night in a makeshift tent city in Manama's landmark Pearl Square. Egyptian workers are on strikes despite calls from the new military regime for them to return to work.
While Egyptian authorities are taking steps to resolve the issues after popular uprising that resulted ouster of Hosni Mubarak, several regional countries are facing protests apparently inspired by Egypt. Two people each have been killed in Bahrain and Iran during anti government protests and young protestors in Yemen are regularly demonstrating calling for resignation of country’s President who is in power for than 30 years. Iranian opposition leaders have compared the unrest in Egypt and Tunisia with their own struggles saying they are ready to pay any price for this.
||<><><>||
Rising for the fourth straight session, the Sensex at the Bombay Stock Exchange ended with a slim gain of 27 points, or 0.2 percent, at 18,301, today, on continued buying by funds and retail investors. The Nifty at the National Stock Exchange gained barely 1 point, to close at 5,482. Stock markets in China, Hong Kong, Japan and Singapore rose between 0.5 and 1.1 percent. Foreign Exchange market was closed, today.Gold rose for the second straight day today, by 110 rupees, to 20,680 rupees per ten grams in Delhi. And crude oil futures added 55 cents, to 84.87 dollars a barrel on the NYMEX.
||<><><>||
The stage is all set for the inauguration of the ICC cricket World Cup 2011 tomorrow.
The Bangabandhu National stadium at Dhaka is a virtual fortress with very restricted entry as the rehearsals for the Thursday’s opening ceremony take place. The event, which the organizers promise will showcase the culture of the three host countries India, Bangladesh and Srilanka. Bangladesh Cricket Board ‘s media committee Chairman Mohammed Jalal Yunus told All India Radio that the two hour 15 minute long inaugural programme will have top cultural personalities from Bangladesh, India and Sri Lanka performing songs and dances, in addition to a segment featuring international rock star Bryan Adams. For the fans, the month long cricket party has already begun in Bangladesh as they prepare to cheer in world cup matches which are being organized for the first time in Bangladesh.
||<><><>||
On day two of the shooting competition of the National Games in Ranchi today,  World champion Tejaswini Sawant helped Maharashtra clinch two gold medals. Veteran Samresh Jung opened his account and earned Himachal Pradesh a yellow metal. The day also saw Punjab's Birender Sodhi creating a record in the trap event when he improved the four year old mark at the Tikait Umrao Shooting Range in Mega Sports Complex. The centrefire pistol team event was won by Services while Haryana and Tamil Nadu bagged the silver and bronze respectively. In the 50m rifle prone, Sanjeev Rajput of Services shot 690.6 points for the gold.   Joydeep Karmakar of Bengal collected the silver, while Akash Ravidas of Uttar Pradesh clinched the bronze.