Loading

20 December 2011

समाचार News 20.12.2011

२०.१२.२०११
०८००

मुख्य समाचार :-.
  • केन्द्रीय मंत्रिमंडल आज लोकपाल विधेयक पर विचार विमर्श करेगा।
  • नागरिक शिकायत निवारण विधेयक और राजीव गांधी राष्ट्रीय युवा विकास संस्थान विधेयक आज संसद में पेश किए जाएंगे।
  • राष्ट्रपति आज मुंबई में नौसेना के बेड़े का निरीक्षण करेंगी।
  • उत्तर भारत में कई जगह घने कोहरे और कड़कड़ाती सर्दी से जनजीवन अस्त-व्यस्त।
  • सऊदी अरब के शाह ने क्षेत्र में बढ़ते खतरों से निपटने के लिए खाड़ी देशों का एक संघ बनाने को कहा।
  • भारतीय महिला टीम ने अर्जेंटीना में चार देशों के हॉकी टूर्नामेंट में कांस्य पदक जीता।

-------
संसदीय कार्यमंत्री पवन कुमार बंसल ने कहा है कि केन्द्रीय मंत्रिमण्डल आज लोकपाल पर विचार विमर्श के बाद इसे मंजूरी देगा। कल संसद भवन के बाहर संवाददाताओं से बातचीत में उन्होंने आशा व्यक्त की कि इस विधेयक पर कुल मिलाकर राजनीतिक सहमति है और इसे संसद में मौजूदा सत्र में पारित कर दिया जाएगा। श्री बंसल ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि सभी दल संसदीय समिति की सिफारिशों पर गौर करते हुए इस पर व्यापक विचार विमर्श के बाद सरकार द्वारा तैयार किये गए मसौदे को स्वीकार कर लेंगे। श्री बंसल ने बताया कि नागरिक शिकायत निवारण विधेयक और राजीव गांधी राष्ट्रीय युवा विकास संस्थान विधेयक आज संसद में पेश किये जाएंगे।
इस बीच, मंत्रियों के दल ने लोकपाल विधेयक के मसौदे को अंतिम रूप दे दिया है। केन्द्रीय कानून मंत्री सलमान खुर्शीद ने कल इस बारे में हुई बैठक के बाद बताया कि सरकार का रूख लोकपाल विधेयक के हर बिंदु पर स्पष्ट है और वह किसी दबाव में काम नहीं कर रही है।


इसी सत्र में हम एक सशक्त लोकपाल बिल लेकर आयें और हम उसी की ओर काम कर रहे हैं किसी की इच्छानुसार नहीं कर रहे हैं बल्कि बहुत सारी पार्टी यह मानती हैं कि इस पर और लम्बा विचार होना चाहिए अब जो भी पार्लियामेंट में लोगों के विचार हैं वो सामने आयेंगे। कैबिनेट इसको जब प्ले करेगी तो यह पार्लियामेंट के सामने जायेगा। पार्लियामेंट का निर्णय ही फिर अंतिम निर्णय होगा।
कल की बैठक में गृहमंत्री पी चिदम्बरम, मानव संसाधन विकास मंत्री कपिल सिब्बल कानून मंत्री सलमान खुर्शीद और प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्यमंत्री वी नारायणसामी ने भाग लिया।

-------
सरकार ने किसानों की आत्महत्या के बारे में राज्यों और राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो के आंकड़ों में परस्पर विरोध को देखते हुए इस मुद्दे की जांच के लिए संयुक्त संसदीय समिति बनाने का समर्थन किया है। कृषि मंत्री शरद पवार ने कल राज्यसभा में कृषि संकट और किसानों की आत्महत्या पर बहस का जवाब देते हुए यह बात कही। भारतीय जनता पार्टी, बहुजन समाज पार्टी, ऑल इंडिया अन्ना डी एम के और तेलगूदेशम पार्टी सहित सम्पूर्ण विपक्ष ने इस प्रस्ताव का समर्थन किया।

-----
केंद्र ने उत्तर प्रदेश के विभाजन के लिए प्रदेश विधानसभा के प्रस्ताव को कुछ स्पष्टीकरण के लिए राज्य सरकार को लौटा दिया है। स्पष्टीकरण प्रस्तावित राज्यों की राजधानियों, सीमा और बढ़ते ऋण बोझ सहित आठ-नौ मुद्दों से संबंधित हैं। केंद्रीय गृह सचिव आर. के. सिंह ने नई दिल्ली में बताया कि गृह मंत्रालय को उत्तर प्रदेश को अवध प्रदेश, पूर्वांचल, बुंदेलखंड और पश्चिम प्रदेश के रूप में बांटने के प्रस्ताव पर आगे की कार्रवाई के लिए कई मुद्दों पर स्पष्टीकरण की ज+रूरत है।

-----

राष्ट्रपति प्रतिभा देवीसिंह पाटील आज मुम्बई में नौसेना के बेड़े का निरीक्षण करेंगी। राष्ट्रपति अपने कार्यकाल में नौसेना के बेड़े का एक बार निरीक्षण करते हैं। नौसेना की पश्चिमी कमान के प्रमुख वाइस एडमिरल देवेन्द्र कुमार जोशी ने बताया कि एक भव्य कार्यक्रम में नौसेना की प्रतिबद्धता देखने को मिलेगी। हमारे संवाददाता ने बताया है कि निरीक्षण में पूर्वी और दक्षिणी कमान के युद्धपोतों और नौसेना विमान को शामिल किया गया है।

राष्ट्रपति द्वारा किये जा रहे नौसेना के बेड़े के निरीक्षण का इंतजाम मुंबई स्थित पश्चिमी नौसेना कमांड के जिम्मे है। श्रीमती पाटील अपने विशेष जहाज सुभद्रा पर बैठकर ८१ युद्धपोत और ४४ विमानों और हेलीकॉप्टरों का अभिवादन स्वीकार करेंगी। नौसेना ने अपने सारे प्रमुख युद्धपोत और पंडुबियों के प्रदर्शन का इंतजाम किया है। आकाशवाणी समाचार के लिए मुंबई बंदरगाह से मणिकांत ठाकुर।

-----
दिल्ली उच्च न्यायालय परिसर में सात सितम्बर के धमाकों के सिलसिले में गिरफ्तार संदिग्ध आतंकवादियों वसीम अकरम मलिक और आमीर अब्बास देव की न्यायिक हिरासत अगले चौदह दिन के लिए और बढ़ा दी गई है।
राष्ट्रीय जांच एजेंसी-एन आई ए की अपील पर विशेष न्यायाधीश एच सी शर्मा ने कल बंद कमरे में सुनवाई के दौरान उनकी हिरासत दो जनवरी २०१२ तक बढ़ा दी। दिल्ली उच्च न्यायालय के परिसर में विस्फोट में पन्द्रह लोग मारे गए थे और सत्तर घायल हुए थे।

-----
रूस ने भगवद् गीता विवाद पर खेद व्यक्त किया है। भारत में रूस के राजदूत अलैक्जेंडर एम कदाकिन ने कहा कि साइबेरिया की एक अदालत द्वारा गीता पर प्रतिबंध लगाने की कार्रवाई दुर्भाग्यपूर्ण है क्योंकि यह शहर अपनी धर्मनिरपेक्षता और धार्मिक सहिष्णुता के लिए जाना जाता है। इस बीच रूस की अदालत ने गीता पर प्रतिबंध की मांग पर फैसला इस महीने की २८ तारीख तक स्थगित कर दिया है। विदेश मंत्री एस एम कृष्णा इस मुद्दे पर आज संसद में बयान देंगे।

------

घने कोहरे और गिरते तापमान के कारण उत्तर भारत के कई स्थानों पर जनजीवन अस्त-व्यस्त है। उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में कड़ाके की ठंड से पिछले २४ घंटों में २० और लोगों की मौत हो गई। ठंड से मरने वालों की संख्या ८४ हो गई है।
बिहार में पिछले २४ घंटों में ३४ लोगों की मौत हो गई है। रोहतास जिले में दस, नालंदा में सात और पूर्वी चम्पारन में चार लोगों की मौत हुई है।
पंजाब में नौ लोगों की मौत हो गई है। कश्मीर घाटी में भी जबर्दस्त ठंड पड़ रही है। हमारे संवाददाता ने बताया है कि कई स्थानों पर तापमान शून्य से नीचे बना हुआ है।

कश्मीर घाटी में अगरचे ठंड के चरम दिन पारंपरकि तौर पर २१ दिसंबर के चिल्लई कलान के आगमन से आरंभ होते हैं। परंतु इस वर्ष पहले ही घाटी को लोग सख्त ठंड से ठिठुर रहे हैं। श्रीनगर में न्यूनतम तापमान शून्य से लगातार तीन या चार डिग्री कम चल रहा है, जबकि गुलमर्ग या पहलगांव जैसे पर्यटन स्थलों पर शुन्य से सात डिग्री नीचे चला गया है। मौसम विभाग ने अगले दो दिनों के दौरान वर्षा और हिमपात की भविष्यवाणी की है। मुस्ताक अहमद तांत्रे, आकाशवाणी समाचार, श्रीनगर
राजस्थान में भी जबर्दस्त ठंड पड़ रही है और कोहरा छाया हुआ है। हमारे संवाददाता ने बताया है कि श्रीगंगानगर में न्यूनतम तापमान तीन दशमलव आठ डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है।

राजस्थान में पिछले पांच दिनों से पड़ रही कड़ाके की सर्दी अब जनजीवन को प्रभावित करने लगी है। राज्य में कई स्थानों पर तापमान शून्य से छह डिग्री सेल्सियस अथवा उससे कम होने के कारण सुबह के समय उससे बचने के उपाय करते देखे जा रहे हैं। स्कूल जाने वाले बच्चे को खासी परेशानी का सामाना करना पड़ रहा है। सुबह होने वाली बिजली कटौती ने लोगों की परेशानी और बढ़ा दी है। राज्य के एकमात्र पर्वतीय पर्यटन स्थल माऊंट आबू भी सदी की चपेट में है। प्रेम भारती, आकाशवाणी समाचार, जयपुर
दिल्ली में भी घना कोहरा छाया रहा। कुछ स्थानों पर दृश्यता का स्तर शून्य रहा। कोहरे के कारण रेल और विमान सेवाओं पर असर पड़ा है। भारतीय मौसम विभाग के निदेशक बी पी यादव ने कहा है कि आने वाले दिनों में कोहरे से लोगों को राहत नहीं मिलेगी।

आने वाले दिनों के लिए एक छोटी सी जानकारी मैं दे दूं कि इस कोहरे से निकट भविष्य में राहत नहीं है। अगले कम से कम दो दिन और पंजाब, हरियाणा, एनसीआर देहली, यूपी, बिहार में घना कोहरा देखने को मिलेगा।

----
सऊदी नरेश अब्दुल्लाह ने चुनौतियों का सामना करने के लिए खाड़ी देशों का एक संगठन बनाने का आह्‌वान किया है। उन्होंने कहा कि अब सहयोग के स्तर से आगे बढ़कर एकजुटता वाली यूनियन बनाने का समय आ गया है। रियाद में खाड़ी देशों के सहयोग परिषद के सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए सऊदी नरेश ने कहा कि खाड़ी देशों को यह महसूस करना चाहिए कि उनकी सुरक्षा और स्थायित्व को खतरा उत्पन्न हो गया है और उन्हें अपने देश के लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरना है।

------
फिलीपीन्स में अचानक आई भीषण बाढ़ और तूफान से मारे गए लोगों की तादाद सरकारी आंकड़ों के मुताबिकब ढ़कर एक हजार हो गई है। सहायता एजेंसियां मिण्डनाओ द्वीप पर सवा लाख बाढ़ पीड़ितों को पानी, भोजन और दवाईयां मुहैया कराने की कोशिश कर रही है। राहत और बचाव कार्य जारी हैं।

-----

इराक में पुलिस ने उप राष्ट्रपति तहरीक-अल-हाशमी की गिरफ्‌तारी का वारंट जारी किया है। उन पर देश में आतंकियों को मदद और संरक्षण मुहैया करने का आरोप है। गृह मंत्रालय के प्रवक्ता मेजर जनरल अदेल दाह ने बगदाद में संवाददाता सम्मेलन में गिरफ्‌तारी वारंट के बारे में जानकारी दी।
-----
अर्जेंटीना में चार देशों के हॉकी टूर्नामेंट में भारतीय महिला टीम ने आयरलैंड को ४-१ से हराकर कांस्य पदक जीता। हाफटाइम तक दोनों टीमें एक-एक गोल कर बराबरी पर थीं। इससे पहले हुए चार देशों के टूर्नामेंट में भी भारत ने आयरलैंड को हराकर कांस्य पदक ही जीता था। फाइनल में अर्जेंटीना ने दक्षिण अफ्रीका को २-० से हराकर खिताब जीता। भारतीय टीम बुधवार को स्वदेश लौटेगी।

------

रेल मंत्रालय ने सभी दूरन्तो एक्प्रेस रेलगाड़ियों में भी तत्काल योजना की सुविधा उपलब्ध कराने का फैसला किया है। सरकारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि इस आशय के निर्देश सभी रेलवे ज+ोन को जारी कर दिए गए हैं। पहली अप्रैल २०१२ से ये सुविधा उपलब्ध हो जाएगी। दूरन्तो रेलगाड़ी में भी मेल और एक्सप्रेस रेलगाड़ियों की तरह विभिन्न दर्जों के लिए आरक्षण और तत्काल बुकिंग के चार्ज लगेंगे।

------
निर्वाचन आयोग ने आगामी विधानसभा चुनावों में अवैध खर्च रोकने के लिए आय कर विभाग को हवाई अड्डों के माध्यम से नकदी लाने-ले जाने के सभी मामलों की रिपोर्ट देने को कहा है। विधानसभा चुनाव उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, मणिपुर और गोवा में होने वाले हैं। आयोग ने आय कर विभाग से इन राज्यों में सभी महत्वपूर्ण हवाई अड्डों पर एयर इंटेलिजेंस यूनिट-ए आई यू बनाने को कहा है।

-----

समाचार पत्रों से:-

लोकपाल विधेयक को लेकर आज अलग-अलग अखबारों में अलग-अलग सुर्खियां हैं। नवभारत टाइम्स लिखता है-कुहासा छाया लोकपाल पर, आज फिर होगी लोकपाल पर बहस। हिंदुस्तान के शब्द हैं-सरकार ने तय की लोकपाल की सूरत, प्रधानमंत्री के सुझाव किए शामिल, कैबिनेट में मुहर आज। पंजाब केसरी लिखता है-लोकपाल पर कशमकश, बुध या गुरू को पेश हो सकता है विधेयक। राष्ट्रीय सहारा लिखता है-लोकपाल पर तेज चाल, मंत्रियों ने किए लोकपाल में संशोधन, रातभर काम में जुटे रहे अफसर। राजस्थान पत्रिका का अनुमान है-लोकपाल बिल के लिए बढ़ेगा सत्र।
यूपी के बंटवारे का प्रस्ताव लौटाए जाने की खबर के साथ नवभारत टाइम्स ने बताया है-केंद्र ने राज्य सरकार से पूछे कई सवाल। हिंदुस्तान लिखता है-बंटवारे की गेंद फिर यूपी के पाले में। अमर उजाला के अनुसार-बंटवारें की गेंद अब मायावती के पाले में।
गीता के मुद्दे पर संसद में हंगामे को भी लगभग सभी अखबारों ने मोटे अक्षरों मे ंछापा है। रूस में गीता के खिलाफ अभियान पर लोकसभा में रोष शीर्षक से खबर देते हुए जनसत्ता ने बताया है कि रूस की अदालत ने गीता पर प्रतिबंध लगाने का फैसला २८ दिसंबर तक टाल दिया है। दैनिक ट्रिब्यून ने इसे बॉक्स में और देशबंधु ने कलर बैकग्राउंड के साथ प्रकाशित किया है। राष्ट्रीय सहारा के शब्द हैं-गीता पर महाभारत। अमर उजाला लिखता है-भगवद गीता विवाद पर रूस ने खेद जताया।
तमिलनाडु में मुख्यमंत्री जयललिता द्वारा दो दशक से करीबी सहयोगी शशिकला को पार्टी से निकाले जाने की खबर पर राजस्थान पत्रिका ने लिखा है-जया-शशि की टूटी दोस्ती।

0815 HRS
 20th December, 2011
THE HEADLINES:
  • Union Cabinet to take up Lokpal Bill for discussion today.
  • Citizens Grievances Redressal Bill and Rajiv Gandhi National Institute of Youth Development Bill to be introduced in Parliament.
  • President reviews Naval Fleet in Mumbai today.
  • Dense fog and biting cold throw normal life out of gear at several places in North India.
  • Saudi King calls for formation of a Gulf Union to counter growing threats to the region.
  • Indian Women win Bronze in the four nation Hockey Tournament in Argentina.
<><><>
Parliamentary Affairs Minister Pawan Kumar Bansal has said that the Union Cabinet will take up the Lokpal bill for discussion and approval today. Speaking to reporters outside Parliament yesterday, he said there is by and large a political consensus on the bill. Mr Bansal expressed the hope that the anti-graft bill will be passed by Parliament in the current session. The Minister elaborated that he is hopeful that all parties will accept the draft prepared by the government after thorough discussions and recommendations by the Parliamentary Standing Committee. Mr. Bansal said, the Citizens Grievances Redressal Bill and Rajiv Gandhi National Institute of Youth Development Bill will be introduced in Parliament today.
Meanwhile, the Ministerial group have finalized the draft of the Lok Pal bill. Union law Minister Salman Khurshid told reporters after the meeting on draft Lokpal bill yesterday that the government is clear on each point of the Lok Pal Bill and it is not working under any pressure.
Bytes-Salman Khurshid
"We are working on to bring a strong Lokpal bill in this session. We are not working under pressers, It will be introduce in parliament, when the cabinet will pass the draft. Parliament decision will be the final decision.
The Meeting was attended by Home Minister P. Chidambaram, Human Resource Development Minister Kapil Sibal and Minister of State in the Prime Minister's Office V. Narayanasamy apart from the Law Minister.
<><><>
The Centre has returned to Uttar Pradesh the assembly resolution for division of poll-bound UP into four states seeking clarifications on issues like proposed capitals, boundaries and the spiraling debt burden. Union Home Secretary RK Singh told reporters in New Delhi that UP's proposal to divide the state have been sent back seeking replies to eight to nine questions. The Home Ministry said, it requires clarifications on several key issues before acting on the resolution passed by the UP Assembly seeking creation of Awadh Pradesh, Poorvanchal, Budelkhand and Pachim Pradesh by splitting UP. Reports suggested that UP's public debt is likely to touch 2 lakh 4 thousand crore rupees in 2011-12.
<><><>
Andhra Pradesh Assembly speaker N. Manohar has served notices on 16 Congress MLAs who defied the party whip and voted in favour of no confidence motion against the government on December 5th. The speaker in the notices asked the rebel MLAs who shifted their localities to YSR Congress President YS Jaganmohan Reddy to submit their written replies before December 29th. The notices follow the petition submitted by the Congress party seeking their disqualification as MLAs as per the anti-defection law.
<><><>
The President Mrs.Pratibha Devisingh Patil will review the naval fleet in Mumbai today. It will be the navy's 10th Presidential Fleet Review. Western Naval Command Chief, Vice-Admiral Devendra Kumar Joshi told reporters that the event will provide tangible evidence of the Navy's commitment. The review of the fleet is undertaken once during the term by the President. More from AIR correspondent:
"This time the Presidential Fleet Review is being hosted by the Western Naval Command. Assets of the Eastern and Southern naval commands, Andaman & Nicobar Command will be displayed during the event. As a precursor to the mega event , all the vessels have been illuminated after sunset giving a sense of township in the Arabian sea. Mrs. Patil will sail on warship INS Subhadra to receive a salute from a flotilla of 81 ships and 44 aircraft lined up in the harbour and get a glimpse of the country's growing Naval might during the event. The Navy will display its strength by showcasing its fleet of battleships such as the aircraft carrier INS Virat, Kilo-Class submarines, its aerial assets including the MiG-29K, helicopters and 8,000 men cheering the President.This is Manikant Thakur from Mumbai Harbour for AIR News."
<><><>
Russia has expressed sadness over the Bhagwad Gita controversy. In a statement, Alexander M Kadakin, Russian Ambassador in India said, it is strange that such incidents are unfolding in the beautiful university city. Tomsk which is famous for its secularism and religious tolerance.
Meanwhile, a Russian court suspended its verdict till December 28 on the demand for banning Bhagavad Gita. The External Affairs Minister Mr. S.M. Krishna will make a statement in parliament today on the issue.
<><><>
Dense fog and dipping temperature threw normal life out of gear at several places in Northern India. Nine deaths occurred in Punjab and two in Uttar Pradesh since last evening.
The national capital woke up to a thick blanket of fog which reduced the visibility to almost zero in some areas and disrupted rail and air traffic. Director in Met Department BP Yadav said that foggy weather condition is likely to continue for at least another two days.
Byte-BP Yadav
"Dense fog engulfed the entire region. Dense fog can be seen both in day as well as in night. Fog will continue for two and three days in Punjab & Haryana , Uttar Pradesh and Bihar.
In Uttar Pradesh, normal life remains paralysed due to intense cold wave and foggy condition. According to reports received from districts the death toll due to severe cold has mounted to 84 as 20 more people succumbed during past twenty four hours.
Cold conditions prevailed in Kashmir Valley with the minimum temperatures dropping several degrees below freezing point as the weather department forecast light to moderate snowfall at many places. Our correspondent has filed this report:
"Even a peak cold season in valley will start from tomorrow which is called Chille Kalan the valley has been shivering for past many days. Minimum temperature in Srinagar continue to hover between minus 3 to 4 degree Celsius. It has even plunged to minus 7 degree level at places like Gulmarg and Pehalgaon. The Met office has forecasted rain & snow coming in two days. Amid severe cold frequent power cut and frozen taps adding to the winter woes of the people in the valley. Mushtaq Tantray, Air News, Srinagar."
Severe cold wave is sweeping Punjab, Haryana and has disrupted normal life in the two states. More from our correspondent:
"Minimum temperature at Adampur near Jalandhar has come down to minus 0.4 degree Celsius, yesterday, followed by Hissar at 0.1 and Ludhiana 0.8. Amritsar has recorded a minimum of 1.3 degree Celsius. Chandigarh has also recorded a minimum of 3.8 degree Celsius, three degree below normal. Met Dept has predicted partly cloudy sky at all three places today. Light Rain and thundershower could occur at isolated places in Punjab and Haryana. Rajesh Bali, AIR News, Jalandhar.
Rajasthan is in the grip of cold wave conditions for the last five days. Night temperature dipped to less that 8 degree Celsius at many places in the state including Jaipur. Sriganganagar was the coldest place yesterday where the mercury dipped to 3.8 degree Celsius. The only hill station Mt. Abu is also reeling under cold wave. Rail and road traffic have been disrupted due to dense fog.
In Bihar 34 people were killed during the last 24 hours due to intense cold sweeping the state. Gaya was the coldest place in the state where 5.2 degree Celsius temperature was recorded. Rail and AIR traffic have been badly affected due to dense flog.
<><><>
In West Bengal, a devastating fire broke out in a three story building of a shoe factory at Topsia in East Kolkata midnight last night. 22 fire tenders were pressed into service to douse the flame. The fire fighting operation is still on. There is no report of any casualty so far. The cause of the fire is not clear.
Chief Minister Mamta Banerjee and Fire Services Minister Javed Khan visited the spot last night.
<><><>
Saudi King Abdullah has called for the formation of a Gulf union to counter the growing threats. He said the time has come to move from the phase of co-operation to a phase of union within a single entity. Addressing the Gulf Co-operation Council Summit in Riyadh, the Saudi King said the countries must realize that their security and stability is threatened and they have to live up to the aspirations of the people.
<><><>
The Indian women's hockey team notched up a facile 4-1 win over Ireland to clinch the bronze medal in the four-nation Tournament held in Parana, Argentina. Both the teams were locked 1-1 at half time but India came back strongly in the second session to fire three goals. The goal scorers for India were Anuradha Thokchom and Vandana Katariya via field goals while Jaspreet Kaur and Ritu Rani converted panelty corners.
<><><>
Grandmaster Koneru Humpy's crucial victory helped Indian women's team settle for a 2-2 draw with Ukraine in the first round of the ongoing World Women Team Chess Championship Mardin Turkey. Humpy paved the way for a split verdict with a tactical drubbing of Anna Ushenina on the top board while Grand Master D Harika and Tania Sachdev played out draws on the second and third board with Mariya Muzychuk and Inna Gaponenko respectively. On the fourth board, Padmini Rout lost to Natalia Zhukova. Russia, Georgia, China and Armenia emerged as the early leaders in the 10-team round-robin event, scoring victories in the first round. For each team victory two match points are awarded and the Indians now stand joint fifth in the standings alongside Ukraine.
<><><>
TODAY'S NEWSPAPERS
  • "Lokpal Bill before cabinet today' is the Hindu headline. 'CBI role last hitch before cabinet takes up lokpal bill' writes the Hindustan Times, while the Times of India headline reads 'Centre may put CJI on panel to name CBI chief''
  • The center and the BJP reaching a consensus on key issues is headlined in the Indian Express as ' First thaw- government and BJP agree on pension bill'. The paper adds that the government has agreed to the BJP demand of a cap of 26% on FDI in pensions.
  • The Tribune has taken the fall out between Jayalalitha and close aide Sasikala as its lead story. ' Friends no more - serious allegation of corruption force Jaya to throw out Sasikala, her confidante of 29 years, from the party, and the home they shared' writes mail today.
  • The death of North Korea's dynastic dictator makes front page news. " Kim Jong-il, ruler of starving ,N-armed North Korea dead" says the Indian Express. " His 28 year old son Kim Jon-un made successor" writes The Hindu. The Economic Times lists 12 things about the late leader we did not know. These include his passion for pizza, being the world's biggest buyer of Hennessy cognac and him spreading the myth in Korea that he could control weather with his moods.
  • The Times of India has taken the Delhi cold as its lead story. " Life in city all fogged up as travel turns chaotic reads the headline. The Hindustan Times say's " Big Chill -30 dead in UP" and writes that Hisar in Haryana had a temperature of 0.1 degrees Celsius, a new low in 38 years. " No respite in sight, fog grounds flights' says the Pioneer.
  • The Economic slow down is beginning to hurt, writes the Hindustan Times, as it reports of HSBC India planning to fire 1200 people in 2012.
  • And finally, the Times of India reports of a courageous British women, who is attempting to set a record,to ski across Antarctica alone.
<><><>
In Iraq, the police has issued an arrest warrant for Vice President Tareq al-Hashemi on charges of aiding and abetting the terrorist activities in the country. The Interior Ministry spokesman, Major General Adel Daha informed reporters about the arrest warrants at a press conference in Baghdad. He said Hashemi’s bodyguards have confessed to their role in suspected killings and attacks and they had received funding and support from the Vice President.
<><><>
Arab League chief Nabil al-Arabi said that an advance team of observers would leave for Damascus within the next 2-3 days. Syria signed the Arab League protocol on observers in Cairo yesterday.
 २०.१२ २०११
१४३०
  मुख्य समाचार :
  • केन्द्रीय मंत्रिमंडल लोकपाल विधेयक के मसौदे पर आज शाम विचार करेगा।संसद का शीतकालीन सत्र और तीन दिन के लिए बढ़ा ।नागरिक अधिकार और शिकायत निवारण विधेयक लोकसभा में पेश।नागरिकों की शिकायतों का समाधान निश्चित समय के भीतर करने काप्रावधान। मुल्लपेरियार बांध सहित विभिन्न मुद्दों पर विपक्ष के विरोध के कारणराज्य सभा की कार्यवाही में बार-बार बाधा।प्रधानमंत्री ने भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के डेढ़ सौ वर्ष पूरे होने परवर्ष भर के समारोहों का शुभारम्भ किया। डॉक्टर मनमोहन सिंह का देशकी समृद्ध और विविध सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण को सर्वोच्च प्राथमिकतादेने का आग्रह।
  • राष्ट्रपति ने मुम्बई में नौसैनिक बेड़े का निरीक्षण किया।फिलीपीन्स में तूफान में मृतकों की संख्या एक हजार से अधिक।
  • सेन्सेक्स में गिरावट का रूख जारी। रूपया भी २४ पैसे कमजोर हुआ। एकअमरीकी डॉलर का भाव ५३ रूपये १० पैसे।
----
  केन्द्रीय मंत्रिमंडल आज शाम लोकपाल विधेयक के मसौदे पर विचार करेगाऔर यदि मंत्रिमंडल की मंजूरी मिल जाती है तो इसे संसद के इसी सत्र में पेश किया जाएगा। संसदीय कार्यमंत्री पवन कुमार बंसल ने कल संसद भवन के बाहर संवाददाताओं को बताया कि विधेयक पर कुल मिलाकर राजनीतिक सहमति है।  श्री बंसल को उम्मीद है कि सभी दल संसदीय समिति की सिफारिशों परगौर करते हुए इस पर व्यापक विचार विमर्श के बाद सरकार द्वारा तैयार किये गएमसौदे को स्वीकार कर लेंगे।  मंत्रियों के समूह ने कल लोकपाल विधेयक के मसौदे को अंतिम रूप दे दियाथा।  कानून मंत्री सलमान खुर्शीद ने बैठक के बाद बताया कि सरकार का रूखलोकपाल विधेयक के हर बिंदु पर स्पष्ट है और वह किसी दबाव में काम नहींकर रही है। कल की बैठक में गृहमंत्री पी चिदम्बरम, मानव संसाधन विकास मंत्री कपिल सिब्बलऔर प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्यमंत्री वी नारायणसामी ने भाग लिया।
--------
संसद के शीतकालीन सत्र को तीन दिन के लिए बढ़ाया जाएगा ताकि लोकपालविधेयक सुचारू रूप से पारित हो सके। संसदीय मामलों के राज्यमंत्री हरीशरावत ने संसद के बाहर संवाददाताओं को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा किलोकपाल विधेयक, भ्रष्टाचार का पर्दाफाश करने वालों की सुरक्षा संबंधीविधेयक और न्यायिक जवाबदेही विधेयक को पारित करने के लिए संसद कीबैठक २७, २८ और २९ दिसम्बर को भी होगी। श्री रावत ने कहा कि लोकपालविधेयक का संशोधित मसौदा और भ्रष्टाचार का पर्दाफाश करने वालों कीसुरक्षा करने संबंधी विधेयक पर २७ और २८ दिसम्बर को चर्चा होगी।न्यायिक जवाबदेही विधेयक पर २९ दिसम्बर को विचार होगा। उन्होंने स्पष्टकिया कि सरकार इस सत्र के निर्धारित समय में ही विधेयक को पारित करानेको उत्सुक थी, लेकिन विभिन्न दलों के सांसदों ने विधेयक का अध्ययनकरने के लिए और समय का अनुरोध किया है। लोकपाल विधेयक केसंशोधित मसौदे को मंजूरी देने के लिए आज शाम केन्द्रीय मंत्रिमंडल कीबैठक होगी
--------
       सरकार ने आज लोकसभा में एक विधेयक पेश किया जिसमें नागरिकों कीशिकायतों का समाधान एक समय सीमा के अंदर करने की व्यवस्था है। इसविधेयक का उद्देश्य सरकारी दफ्‌तरों में भ्रष्टाचार पर काबू पाना है।प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्यमंत्री वी नारायणसामी ने आज नागरिक शिकायतनिवारण अधिकार विधेयक-२०११ सदन में पेश किया। इसमें नागरिकों केप्रति  किस तरह कार्रवाई करसकता है। इस विधेयक से केन्द्रीय लोक शिकायत निवारण आयोग और राज्यों मेंइसी तरह के आयोग बनाने का रास्ता खुलेगा। इस विधेयक के उद्देश्यों से संबंधित वक्तव्य के अनुसार सभी सार्वजनिकप्राधिकरणों और सरकारी विभागों को नागरिक चार्टर प्रकाशित करनाहोगा, जिसमें उन सभी सेवाओं की सूची होगी जो उस विभाग  को एक समयसीमा के भीतर देनी होंगी। इसमें नागरिक चार्टर का पालन न होने परशिकायत निवारण का तरीका भी बताया गया है। इसमें एक अधिकारी कीनियुक्ति की भी व्यवस्था है जो उस विभाग का नहीं होगा, जिसके खिलाफशिकायत की गई है। हर सार्वजनिक प्राधिकरण को शिकायत निवारण अधिकारीनियुक्त करने होंगे और इस अधिकारी से सम्पर्क करने की पूरी जानकारीलोगों को दी जाएगी। शिकायत निवारण अधिकारी लोगों को शिकायतेंदर्ज कराने में हर जरूरी सहायता देगा। शिकायत दर्ज कराने के दो दिन केअंदर शिकायत करने वाले नागरिक को एस एम एस या ई-मेल के जरिये इसकाजवाब मिलेगा। एक अलग शिकायत नम्बर समय सीमा के साथ तय किया जाएगा औरइसी समय सीमा सीमा में शिकायत पर कार्रवाई होगी। यह समय सीमा शिकायतमिलने की तारीख से ३० दिन से ज्यादा की नहीं होगी। हमारे संवाददाता नेखबर दी है कि अगर नागरिक केन्द्रीय या राज्य आयोगों के फैसले से संतुष्टनहीं होंगे तो वे लोकायुक्त या लोकपाल के सामने अपील कर सकेंगे।
--------
       राज्यसभा में आज मुल्लपेरियार बांध सहित विभिन्न मुद्दों पर विपक्ष केशोरशराबे के कारण सदन की कार्यवाही में बार बार बाधा पड़ी। पहले इसेदो बजे तक फिर ढाई बजे तक स्थगित करना पड़ा। केरल से मार्क्सवादीकम्युनिस्ट पार्टी के सदस्यों ने शून्यकाल के दौरान मुल्लपेरियार बांध कामुद्दा उठाया और गृहमंत्री पी चिदम्बरम की इस मुद्दे पर कथित टिप्पणियोंका कड़ा विरोध किया। कई अन्य विपक्षी सदस्यों ने मानव संसाधन विकासमंत्री कपिल सिब्बल द्वारा कॉपीराइट अधिनियम संशोधन विधेयक पेश करने काविरोध किया। उनका आरोप था कि इसमें हितों का टकराव है, क्योंकि श्रीसिब्बल के पुत्र म्यूजिक कैसेट बनाने वाली एक निजी कम्पनी के वकील हैं।शोरशराबे के बीच सदन की कार्यवाही दो बजे तक स्थगित कर दी गई।
---------
  प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह ने देश की समृद्ध और विविध सांस्कृतिकविरासत के संरक्षण को सर्वोच्च प्राथमिकता देने का जोरदार समर्थन कियाहै। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग-ए.एस.आई. के १५० वर्ष पूरे होनेके उपलक्ष्य में वर्ष भर के मारोहोंका उद्घाटन करते हुए डा० मनमोहनसिंह ने कहा कि यह विरासत हमारी संस्कृति की रचनात्मक अभिव्यक्ति और बहुलतावादी
परम्परा में झलकती है।

भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग वर्तमान और अतीत का एक पुल है, जोहमारी भविष्य की यात्रा को दर्शाता है। हम संरक्षण को विशेष अहमियतदेते हैं। हमें सांस्कृतिक धरोहर के संरक्षण के प्रयासों में दूरदृष्टि,उद्देश्य के प्रति निष्ठा और भिन्न सम्बद्ध पक्षों के बीच तालमेल कीआवश्यकता है।
देश की धरोहर को सुरक्षित रखने में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभागकी मिका का जिक्र करते हुए उन्होंने सांस्कृतिक विरासत की सुरक्षा औरसंरक्षण के प्रयासों में सांस्कृतिक त्रालय और ए एस आई के बीच बेहतरतालमेल की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि सांस्कृतिक विरासत कोबनाए रखने के सफल प्रयासों से रोजगार के अवसर पैदा हुए हैं, स्थानीयहस्तशिल्प और कलाओं को बढ़ावा मिला है तथा बुनियादी ढांचा विकसितहुआ है। प्रधानमंत्री ने कहा कि शहरीकरण और आबादी में वृद्धि के कारणऐतिहासिक स्मारकों को खतरा पैदा हो रहा है। उन्होंने इनकी सुरक्षा केलिए तुरंत उपाय करने की अपील की।
सरकार एएसआई को पूरी तरह से मजबूत करने पर विशेष जोर दे रही है। हमएएसआई को अधिकतम पेशेवर कार्यकर्ता देना चाहते हैं।
 
डॉ० सिंह ने सास्कृति मंत्रालय को योजना आयोग द्वारा तैयार योजना कोअंतिम रूप देने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि सांस्कृतिक धरोहर को बनाएरखने के प्रयासों में राज्यों को भी भरपूर योगदान देना हिए।डॉक्टर मनमोहन सिंह ने कहा कि छात्रों, उद्योगों और सामुदायिक संगठनोंको भी इस बारे में पूरी तरह से जागरूक किया जाना चाहिए। इससे पहलेउन्होंने भारत की समृद्ध विरासत की रक्षा करने और बनाए रखने मेंउल्लेखनीय योगदान के लिए पांच लोगों को पुरस्कार प्रदान किये। उन्होंनेइस अवसर पर एक विशेष डाक टिकट और पांच पुस्तकों का विमोचन भी किया। इस अवसर पर सांस्कृतिक मामलों की मंत्री कुमारी शैलजाने कहा कि यहसुनिश्चित करने के लिए एक व्यापक योजना बनाई गई है कि लोग राष्ट्रीयधरोहर का सम्मान करें और उसका संरक्षण करें। उन्होंने कहा कि ऐसालोगों, विशेष रूप से बच्चों को अपनी संस्कृति के प्रति जागरूक करकेहासिल किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि १९ भारतीय ऐतिहासिक स्मारकोंको विश्व धरोहर की सूची में शामिल किया गया है। संचार और सूचना-टैक्नोलोजी मंत्री कपिल सिब्बल ने कहा कि उनके मंत्रालय नेदेश की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को सुरक्षित रखने में भारतीय पुरातत्वडाक-टिकट जारी किये हैं।
हमे अपनी पूरी समझ और नुभवका उपयोग करते हुए इस महान संगठन कोदुनिया में सर्वोच्च संस्था का मान दिलाने के लिए काम करना चाहिए।

---------
       विदेश मंत्री एस एम कृष्णा ने विश्वास व्यक्त किया है कि सरकार रूस के साथश्रीमद भगवद् गीता के रूसी अनुवाद पर प्रतिबंध के मुददे का उचित समाधान करलेगी।  उन्होंने कहा कि रूस के लोग भारतीय मूल्यों और सांस्कृतिकसंवेदनशीलता को अच्छी तरह समझते हैं। लोकसभा में आज इस मुददे परवक्तव्य देते हुए श्री कृष्णा ने कहा कि रूस की एक स्थानीय अदालत में भगवद्गीता के खिलाफ दायर की गई शिकायत के पीछे अज्ञानी और गुमराह लोगोंका हाथ हो सकता है। उन्होंने कहा कि इस तरह की शिकायत पूरी तरहबेबुनियाद है और भारत ने इसे बहुत गंभीरता से लिया है।
जून २०११ में जब से ये मामला सामने आया है, तब से मॉस्को में भारतीयदूतावास के अधिकारी और हमारे राजदूत इस्कॉन के प्रतिनिधियों के साथलगातार सम्पर्क में है। इस्कॉन के प्रतिनिधियों को सलाह दी गई थी कि वेइस गलत शिकायत के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करें।

श्री कृष्णा ने स्पष्ट किया है कि भगवद् गीता केवल भारतीयों के लिए हीनहीं अपितु दुनियाभर के लोगों के लिए ज्ञान का एक महान स्रोत है।
---------
       सरकार ने आज राज्यसभा में आश्वासन दिया कि वह राष्ट्रीय परिवार कल्याणयोजना के तहत राज्यों को दी जाने वाली केन्द्रीय सहायता बढ़ाने के सुझावपर विचार करेगी। ग्रामीण विकास मंत्री जयराम रमेश ने प्रश्नकाल के दौरानसवालों का जवाब देते हुए सदन को यह आश्वासन दिया। उन्होंने कहा किफिलहाल इस योजना के तहत गरीबी रेखा से नीचे के परिवारों को १८ से ६४
वर्ष तक की आयु के मुख्य पालनकर्ता सदस्य की मृत्यु होने की स्थिति में दसहजार रूपये की सहायता मुहैया की जाती है। श्री रमेश ने कहा कि केन्द्र नेराष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम की विभिन्न योजनाओं के लिए चालू वर्षमें आठ हजार चार सौ करोड़ रूपये का प्रावधान किया है।
----------

 राष्ट्रपति ने नौसेना को आगाह करते हुए कहा है कि अंतर्राष्ट्रीय जलसीमासे देश की सुरक्षा को खतरा बढ़ रहा है। मुम्बई तट पर नौसेना के बेड़ेके दसवें निरीक्षण समारोह को संबोधित करते हुए सेना की सुप्रीम कमान्डरश्रीमती प्रतिभा देवीसिंह पाटील ने कहा कि देश के आर्थिक विकास के लिए तटकी सुरक्षा बहुत जरूरी है। गहरे समुद्र में भारत के हितों का जिक्र करतेहुए श्रीमती पाटील ने कहा कि दक्षिणी सागर में तेल की खोज का अभियानदेश के लिए अत्याधिक महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि विदेशी व्यापार काअधिकांश कारोबार समुद्री मार्ग से होता है इसलिए समीपवर्ती क्षेत्रों मेंसमुद्र में डकैती की घटनाओं से निपटना नौसेना के लिए और भीमहत्वपूर्ण हो गया है। उन्होंने समुद्री डकैतों से निपटने के लिए नौसेनाके कार्य की सराहना करते हुए कहा कि उनकी जिम्मेदारी और भी बढ़ गई है।हमारे संवाददाता ने बताया कि इस कार्यक्रम में देश की समुद्री ताकत का भव्यप्रदर्शन देखने को मिला।
२१ तोपों की सलामी के साथ राष्ट्रपति श्रीमती प्रतिभा देवीसिंह पाटील नेअपने विशेष जहाज आईएनएस समुद्र में बैठकर नौसेना के जंगी जहाजी बेड़ेका निरीक्षण किया। पांच कतार में ८१ जंगी जहाज, चार पनडुब्बी और दोप्रशिक्षण पोत शामिल थे। राष्ट्रपति के जहाज के दोनों तरफ तुरन्तआक्रमण करने वाले तेज गति के जहाज चल रहे थे। जैसे ही निरीक्षण के लिए

राष्ट्रपति का विशेष जहाज इन जंगी जहाजों की कतारों से गुजरता था,भव्य सफेद पोशाक में सजे नौसैनिक अपने पोत से एक साथ टोपी कोसामने कर सलामी देते हुए राष्ट्रपति की जय जयकार कर रहे थे। आकाशवाणीसमाचार के लिए मुम्बई पत्तनागार से मैं मणिकांत ठाकुर।

-------
सरकार ने कहा है कि आतंकवाद से निपटने के लिए प्रस्तावित राष्ट्रीयआतंकवाद निरोधी केन्द्र की स्थापना के बारे में इस महीने के अंत तकफैसला कर लिया जायेगा। गृहमंत्री पी चिदम्बरम ने प्रश्नकाल के दौरान लोकसभामें बताया कि इस केन्द्र की स्थापना के प्रस्ताव को केन्द्रीय मंत्रिमंडल कीमंजूरी चाहिए। एक पूरक सवाल के जवाब में गृहमंत्री ने कहा कि देश मेंविभिन्न खुफिया और आंतकवाद निरोधी एजेंसियों के बीच पर्याप्त तालमेलहै। एक अन्य सवाल के जवाब में श्री चिदम्बरम ने कहा कि रिसर्च एंडएनालिसिसविंग यानी रॉ को संदेशों और बातचीत को सुनने का पूरा अधिकार है।
-----
  सूचना और प्रसारण मंत्री अम्बिका सोनी ने अखबारों में प्रत्यक्ष विदेशीनिवेश बढ़ाये जाने की संभावना से इंकार किया है। फिलहाल पत्र-पत्रिकाओंमें २६ प्रतिशत प्रत्यक्ष विदेशी निवेश की अनुमति है। लोकसभा में आजसवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि एफडीआई बढ़ाने पर आम सहमतिनहीं है। उन्होंने कहा कि सर्वशिक्षा अभियान जैसे उपायों से देश मेंसाक्षरता का स्तर तेजी से बढ़ा है। श्रीमती सोनी ने बताया कि इसकेपरिणामस्वरूप देश में प्रतिदिन लगभग ७७ हजार अखबार प्रकाशित होते हैं।
उन्होंने कहा कि श्रमजीवी पत्रकारों के लिए आवास और स्वास्थ्य बीमा जैसीयोजनाएं लागू की गई हैं।
-----
  लोकसभा में इस समय प्रसार भारती प्रसारण निगम संशोधन विधेयक २०११पर चर्चा चल रही है। इस संशोधन विधेयक को सूचना और राज्यमंत्री मोहनजटुआ ने रखा था। राज्यसभा इसे पहले ही पास कर चुकी है। विधेयक मेंप्रावधान है कि नवम्बर १९९७ और अक्तूबर २००७ के बीच प्रसार भारती मेंभर्ती किए गए कर्मचारी सेवानिवृत्ति तक प्रतिनियुक्ति पर माने जाएंगे।
                                       ---------
       भारतीय जनता पार्टी ने गृहमंत्री पी चिदम्बरम के खिलाफ संसद मेंविशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव पेश करने का फैसला किया है। पार्टी नेआरोप लगाया है कि उन्होंने हाल ही में एक स्थानीय होटल व्यवसायी कीकथित तौर पर सहायता करने के विवाद पर वक्तव्य देकर संसद का अपमान कियाहै। भाजपा के वरिष्ठ नेता एस एस आहलूवालिया ने संवाददाताओ ंसे बातचीत
में कहा कि श्री लालकृष्ण आडवाणी की अध्यक्षता में भाजपा संसदीय दल कीबैठक में यह फैसला किया गया । संसद के दोनों सदनों मे ंविपक्ष की नेताश्रीमती सुषमा स्वराज, श्री अरूण जेटली और भाजपा के अन्य वरिष्ठ नेता  बैठकमें मौजूद थे।
----------
       गृहमंत्री पी चिदम्बरम ने आज लोकसभा में बताया कि सरकार ने मानव तस्करीकी रोकथाम के लिए एक बहुआयामी नीति अपनाई है। उन्होंने कहा कि राज्यसरकारों को इस बुराई से निपटने के लिए समन्वित प्रयास करने के लिएविशेष सलाह जारी की गई है। उन्होंने बताया कि केन्द्रीय स्तर पर इसके लिएएक विशेष सैल का गठन किया जायेगा। साथ ही राज्यों मे ंमानव तस्करीनिरोधी तीन सौ ३५ इकाइयां कायम की जायेंगी जो इसकी रोकथाम केउपायों को और मजबूत करेंगे। गृहमंत्री ने कहा कि राज्यों को इस वर्षएक सौ १५ इकाइयां गठित करने के लिए अब तक नौ करोड़ रूपये मंजूर किये जाचुके हैं।
----------
       मणिपुर में मुख्यमंत्री ओकराम इबोबी सिंह ने आज विधानसभा मेंलोकायुक्त विधेयक २०११ पेश किया। विधेयक के पारित होने पर राज्य मेंलोकायुक्त की नियुक्ति की जा सकेगी जो लोक सेवकों के खिलाफ भ्रष्टाचारके आरोपों की जांच करेगा। विधानसभा का शीतकालीन अधिवेशन आज शुरूहुआ और यह २२ दिसम्बर तक चलेगा। हमारे इम्फाल संवाददाता ने खबर दी है कि नौंवी विधानसभा का यह अंतिम सत्र हो सकता है।
                               ----------
       छत्तीसगढ़ विधानसभा में सरकार के प्रति अविश्वास प्रस्ताव पर आज तीसरे दिनभी चर्चा जारी है। मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह द्वारा विपक्ष के आरोपों काजवाब देने के बाद विपक्षी कांग्रेस के प्रस्ताव पर मत विभाजन कराने कीअपने दूसरे कार्यकाल के दौरान पहली बार अविश्वास प्रस्ताव का सामना कर रहीहै।
----------
    आन्ध्रप्रदेश में विपक्षी दलों और विशाखापत्तनम के जनजातीयमंडलों में गिरीजन संघों ने दो दिन के बन्द का आह्‌वान किया है। यहबन्द इस इलाके में बॉक्साइट की खानों की संभावनाओं का पता लगाने केलिए तीन सदस्यीय केन्द्रीय समिति के दौरे के विरोध में किया जा रहा है।केन्द्रीय पर्यावरण और वन मंत्रालय द्वारा गठित यह समिति चिन्तापल्ली औरअराकु में दो प्रस्तावित खानों का दौरा करने के लिए गठित की गई है।
----------
   नौसेना वार रूम जासूसी के आरोपी रविशंकरन के प्रत्यर्पण के लिएअमरीकी अदालत द्वारा सीबीआई के सबूतों को स्वीकार किये जाने और मामलेकी अगली सुनवाई तीस दिसम्बर को तय किये जाने से जांच एजेंसी को बड़ीकामयाबी मिली है। सीबीआई प्रवक्ता ने कल नई दिल्ली में कहा कि वेस्टमिंस्टरकी अदालत में भारत की ओर से ४६ वर्षीय शंकरन के प्रत्यर्पण के लिए पेश
किये गए सबूतों को कल स्वीकार कर लिया गया। अदालत ने इससे जुड़े अन्यमामलों के लिए तीस दिसम्बर की तारीख तय की है।
       नौसेना के  पूर्व अध्यक्ष अरूण प्रकाश के रिश्तेदार शंकरन को पिछले वर्षमई में लंदन में गिरफ्तार किया गया था। उसके खिलाफ सीबीआई नेइंटरपोल का रेड कॉर्नर नोटिस जारी कराया था। नौसेना के सेवानिवृत्तकमान्डर शंकरन पर नेवी वार रूम की संवेदनशील महत्वपूर्ण सूचना लीक करनेऔर हथियारों के डीलरों तक पहुंचाने का आरोप है। सीबीआई नेप्रत्यर्पण मामले में ब्रिटेन के कानूनी अधिकारियों की सहायता के लिए दोसदस्यों को लंदन भेजा था। सीबीआई ने  बचाव पक्ष द्वारा उठाई गईआपत्तियों के जवाब में पचास पन्नों के दस्तावेज भी अदालत में पेश किये।
----------

  फिलीपीन्स में अचानक आई भीषण बाढ़ और तूफान से मारे गए लोगोंकी संख्या बढ़कर एक हजार  हो गई है। सहायता एजेंसियां मिण्डनाओ द्वीप परसवा लाख बाढ़ पीड़ितों को पानी, भोजन और दवाईयां मुहैया कराने कीकोशिश कर रही है। राहत और बचाव कार्य जारी हैं, लेकिन सड़कों के टूटजाने की वजह से बाढ़ग्रस्त भीतरी इलाकों तक पहुंचने में दिक्कतें आ रहीहै। गलियों में कीचड़ है, मलबा भरा पड़ा है और  घर तहस-नहस हो गएहैं। सरकार के आपदा विभाग का कहना है कि समुद्र से और शव मिले हैं।लेकिन अब  भी कई  लोग लापता हैं।
----------
       राज्यसभा में आज फिलीपींस में आई बाढ़ में सैंकड़ों लोगों के मारेजाने पर शोक व्यक्त किया गया। इस प्राकृतिक आपदा का हवाला देते हुएसभापति मोहम्मद हामिद अंसारी ने कहा कि इस त्रासदी में सैंकड़ों लोगमारे गए हैं और सैंकड़ों अभी भी लापता हैं। उन्होंने कहा कि भारतके लोग दुःख की इस घड़ी में फिलीपींस की जनता के साथ हैं। बाद मेंमृतकों के सम्मान में सदस्यों ने मौन रखा।                               ----------
       भारत ने बंगलादेश से लगती सीमा पर अवैध गतिविधियों से संबंधितमामलों से निपटने के लिए दोनों देशों के बीच संयुक्त प्रयासों औरव्यवस्था पर जोर दिया है। भारत बंगलादेश सीमा पर भारतीय प्रदेश मेंफायरिंग की घटना में तीन बंगलादेशी नागरिकों की मृत्यु की खबरों केबारे में प्रश्नों का उत्तर देते हुए विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने नई दिल्लीमें कहा कि भारत सरकार सीमा पर भारतीय और बंगलादेशी नागरिकों कीमौतों की सभी घटनाओं पर खेद व्यक्त करती है। प्रवक्ता ने कहा किबंगलादेश सरकार से सीमा के पास विशेष रूप से रात के समय लोगों कीआवाजाही पर रोक लगाने के उपाय करने का अनुरोध किया गया है। प्रवक्ता नेजोर देकर कहा कि इस वर्ष जुलाई में भारत और बंगलादेश के बीचहस्ताक्षर की गई समन्वित सीमा प्रबंधन योजना के अनुसार सीमा के आरपारअवैध गतिविधियों और अपराधों पर काबू पाने के प्रयासों में तालमेलकरने की जिम्मेदारी सीमा सुरक्षा बल और बॉर्डर गार्ड बंगलादेश दोनों की है।

       प्रवक्ता ने कहा कि सीमावर्ती क्षेत्रों में इस तरह की घटनाओं में लोगोंकी मौतों को रोकने के लिए सीमा सुरक्षा बल अत्यधिक संयम बरतता है औरविशेष मामलों में ही आत्म सुरक्षा में गोली चलाता है। भारत नेगोलीबारी पर नियंत्रण रखने, घातक हथियारों का इस्तेमाल न करने औरसीमा पर गश्त बढ़ाने के साथ-साथ सीमावर्ती क्षेत्रों में रात के समयलोगों के आनेजाने पर प्रतिबंध लगाने जैसे कई उपाय किये हैं। प्रवक्ताने कहा कि दुर्भाग्य की बात है कि भारत की संयम बरतने की नीति से
आपराधिक तत्वों के हौंसले बढ़ गए हैं और उन्होंने पिछले कुछ महीनोंमें अपनी अवैध गतिविधियों के लिए सीमा सुरक्षा बल कर्मियों पर अपनेहमले बढ़ा दिए हैं। इस महीने की १६ और १७ तारीख को पश्चिम बंगाल केमालदा जिले के गोविंदपुर और कूच बिहार जिले में नारायणगंज की दोघटनाओं का ब्यौरा देते हुए प्रवक्ता ने कहा कि इन दोनों मामलों मेंसीमा सुरक्षा बल के जवानों को आत्म रक्षा में गोली चलानी पड़ी। उनपर५०-६० आपराधिक गतिविधियों में धावा बोला था।
----------
       क्यूबा ने उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग इल के निधन पर तीन दिन केराष्ट्रीय शोक की घोषणा की है। क्यूबा की राष्ट्रीय परिषद के एक वक्तव्यमें कहा गया है कि इन तीन दिनों में राष्ट्रीय ध्वज झुका रहेगा। क्यूबा औरउत्तर कोरिया विश्व के पांच कम्युनिष्ट राष्ट्रों में से हैं।
                                       -----------

       बम्बई शेयर बाजार के शुरूआती कारोबार में आज सेन्सेक्स में करीब ६९अंकों की बढ़त रही, लेकिन बाद में इसमें गिरावट आनी शुरू हो गई पर अबसे कुछ देर पहले यह १९ अंक की वृद्धि  के साथ १५ हजार  ३९८ -पर था। पिछलेलगातार चार सत्रों में सेन्सेक्स ६२३ अंक गिरा।नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी चार हजार ६११ पर था। अन्तरबैंक विदेशी मुद्राबाजार में डॉलर के मुकाबले रूपया २४ पैसे कमजोरहुआ। एक डालर की कीमत ५३ रूपये १० पैसे बोली गई।
                                               -----
       एशियाई बाजारों में आज कच्चे तेल के भाव बढ़े। जनवरी की डिलीवरी केलिए न्यूयॉर्क का लाइट स्वीट क्रूड ४० सेंट महंगा होकर ९४ डॉलर २८ सेंटप्रति बैरल हो गया। लंदन के ब्रेंट नॉर्थ सी क्रूड की कीमत में भी ४३ सेंटकी वृद्धि हुई और एक बैरल १०४ डॉलर सात सेंट का हो गया।
                                       -----
  केन्द्रीय पर्यटन मंत्री सुबोधकातं सहाय ने देश के पर्यटक स्थलो ंकोसाफ सुथरा रखने के लिए राज्यों से सहयोग देने को कहा है। इस विषय परएक कार्यशाला को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि ऐतिहासिक इमारतोंऔर स्मारकों के रखरखाव से देश में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।उन्होंने कहा कि  १२वीं पंचवर्षीय योजना के दौरान विदेशी और घरेलूपर्यटकों की संख्या में १२ प्रतिशत की बढ़ोतरी का प्रावधान किया जा रहाहै।  श्री सहाय ने कहा कि इससे पर्यटन क्षेत्र में रोजगार के दो करोड़ पचासलाख अवसर उपलब्ध होंगे।        कार्यशाला का उदघाटन करते हुए पूर्व राष्ट्रपतिए पी जे अब्दुल कलाम ने  कहा कि अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन को बढाने के लिए सततविकास जरूरी है।  डा० कलाम ने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान की सफलता के लिएपर्यावरण और  अन्य सम्बद्ध मंत्रालयों को एकजुट होकर प्रयास करने चाहिए।डा० कलाम ने पर्यटन मंत्रालय को कूड़े कचरे के निपटान के लिए बेहतर
योजनाएं तैयार करने की सलाह दी।
-----
       अमरीका ने  ईरान में सीआईए का जासूस होने के आरोप मे ंगिरफ्तारकिये गए ईरानी मूल के एक अमरीकी नागरिक को तुरन्त रिहा करने को कहा है।आमिर मिरज+ई हेकमती ने ईरान के सरकारी टीवी पर कबूल किया कि उसेईरानी खुफिया सेवा में घुसपैठ करने के लिए भेजा गया था। अमरीकीविदेश विभाग की प्रवक्ता ने कहा कि अमरीका ने स्विटजरलैंड के दूतावास की
मार्फत श्री हेकमती से मिलने का अनुरोध किया है। स्विटजरलैंड अमरीका औरईरान के बीच मध्यस्थ के रूप में काम कर रहा है। प्रवक्ता ने कहा कि ईरानसरकार पहले भी लोगों पर जासूस होने के झूठे आरोप लगाकार उन्हेंअपराध कबूल करने के लिए मजबूर करती रही है। उन्होंने कहा कि ईरान मेंराजनीतिक कारणों से निर्दोष विदेशियों को निशाना बनाने की घटनाएंहोती रही हैं।
------
       राज्यसभा की कार्यवाही आज विपक्ष के शोरशराबे के कारण बार-बार स्थगितकरनी पड़ी। विपक्षी सदस्य मुल्लपेरियार बांध के मुद्दे पर गृहमंत्री पी.चिदम्बरमकी कथित टिप्पणियों का विरोध कर रहे थे। सदन की कार्यवाही पहले दोबजे तक, फिर ढ़ाई बजे तक और इसके बाद तीन बजे स्थगित की गई। ढाई बजेदूसरे स्थगन के बाद बैठक फिर शुरू होने पर भारतीय जनता पार्टी के सदस्यश्री चिदम्बर के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। वे दिल्ली के एक होटल मालिक केखिलाफ आपराधिक मामले वापस लेने के लिए दिल्ली पुलिस को कथित रूप सेनिर्देश दिए जाने के मुद्दे को लेकर भी श्री चिदम्बर के खिलाफ नारे लगारहे थे। इस पर उप सभापति के रहमान खान ने सदन की कार्यवाही तीन बजे तकस्थगित कर दी।
                               -------
       दिल्ली डाक सर्किल ने क्रिसमस और नववर्ष के ग्रीटिंग कार्ड भेजने के लिएविशेष व्यवस्था की है। अतिरिक्त व्यवस्था उप डाकघरों और दो रेलवे डाकसेवा कार्यालयों पर शुरू होगी। नई दिल्ली में विशेष सुविधा काउंटर इसमहीने की १९ तारीख से सात जनवरी तक कार्य करेंगे।
1400 HRS

20th December, 2011

 THE HEADLINES:
  • Union Cabinet to discuss draft Lok Pal Bill this evening.
  • Parliament winter session extended by three days.
  • Government introduces Citizens' Right to Grievance Redressal Bill in Lok Sabha; Bill seeks time bound redressal of Citizen's complaints.
  • Rajya Sabha adjourned till 2 PM among protests by opposition on various issues including the Mullaperiyar Dam.
  • Prime Minister inaugurates year long celebrations of archeological survey of India; Dr. Manmohan Singh calls for highest priority to the conservation of rich and diverse cultural heritage of the country.
  • President Reviews Naval Fleet in Mumbai.
  • In Philippines, death toll in cyclone crores 1,000.
  • Sensex loses more than 120 points in afternoon trade; Rupee declines by 24 paise to Rs 53ruppes 10 paise per US dollar.
<<<>>>
The Union Cabinet will discuss draft Lok Pal Bill in the evening today. If it gets the Cabinet nod, the bill will be introduced in the current session of Parliament. Speaking to reporters outside Parliament yesterday, Parliamentary Affairs Minister Pawan Kumar Bansal said there was a political consensus on the Bill by and large. The Minister said that he was hopeful that all parties would accept the draft prepared by the Government after thorough discussions and recommendations by the Parliamentary Standing Committee. The Ministerial group had finalised the draft of the Lokpal Bill yesterday. Union Law Minister Salman Khurshid told reporters after the meeting on draft Lokpal Bill that the Government was clear on each point of the Lokpal Bill and it is not working under any pressure. The meeting was attended by Home Minister P. Chidambaram, Human Resource Development Minister Kapil Sibal and Minister of State in the Prime Minister's Office V. Narayanasamy apart from the Law Minister.
<<<<>>>
The Parliament session has been extended by three days. The Minister of State for Parliamentary Affairs, Mr. Harish Rawat said that the two houses will sit on 27, 28 and 29th of this month. The winter session of Parliament was earlier scheduled to conclude on the 22nd of this month.
<<<<>>>
The government today introduced in the Lok Sabha, a bill that seeks a time-bound redressal of citizen's complaints. The bill is intended to curb corruption among government offices. The Citizens Right to Grievance Redressal Bill, 2011, introduced in the House by the Minister of State in the Prime Minister's Office, Mr V Narayanasamy, outlines the responsibilities of government departments towards citizens - and how someone who is denied the service can take action. The bill will pave the way for setting up of a central public grievances redressal commission and a commission on similar lines in the states. According to the Statement of Objectives of the bill, every public authority or government department has to publish a citizen's charter listing all the services that the department has to render along with timelines. It also provides for a grievance redressal mechanism for non-compliance of citizen's charter. It also provides for a designated officer who is not from the department against which the complaint has been filed. Every public authority will appoint or designate Grievance Redress Officers whose contact information will be clearly shared with the public. The Grievance Redress Officer shall provide the public with all necessary assistance in filing complaints. Within two days of the complaint being registered, the citizen who has filed a complaint will receive the response through short messages or e-mail. A unique complaint number will be set up along with a time frame within which the complaint will be handled. The time frame cannot exceed 30 days from date of the complaint received. Our correspondent reports that if citizens are unhappy with the decision of the Central or State Commissions, they can appeal to the Lokayukta or Lokpal
<<<<>>>>
Information and Broadcasting Minister Ambika Soni has ruled out any increase in Foreign Direct Investment in newspapers for now. At present 26 percent FDI is allowed in newspapers and current affairs magazines. Replying to a supplementary in the Lok Sabha today, she said there was no consensus among the stakeholders on increasing the FDI in newspapers. She also said the Government's pro-active measures like Sarva Siksha Abhiyan has led to a sharp increase in the literacy levels in the country. As a result, as many as 77 thousand newspapers are being published every day.

There are about 77 thousand news paper magazines Journals weekly, fornightly, monthly which are produced in this country. It is the proactive policy of the UPA Government which has paint an extra account of allocation has been made for education 'Sarv Shiksha Abiyan" that 350 million people who read newspapers are now been joined and added by another 250 million people who are wanted to read news papers because of the increase of the literacy.
<<<<>>>>
The Lok Sabha is now discussing the Prasar Bharati Broadcasting Corporation of India Amendment Bill, 2011. The Bill was introduced by the Minister of State for Information and Broadcasting, Mr Mohan
Jatua. The Rajya Sabha had passed it earlier. The bill stipulates that recruitment done in the Prasar Bharati between November 1997 and October 2007 are to be considered as deputation till retirement.
<<<>>>
The External Affairs Minister, Mr S M Krishna has expressed confidence that the issue of ban on Russian translation of the Bhagavad Gita will be resolved by the Russian Government appropriately. He said the Russians understand the Indian values and cultural sensitivities. Making a statement in the Lok Sabha today, Mr. Krishna said the complaint in a local Russian Court against the Bhagavad Gita appears to be the work of some ignorant and misdirected individuals.
This complaint apparently drivent by some local individual was to the effect that the detail Russain edition at the publication Bhagwat Gita as it is. Its translation of a commentary by Swami Prabhu Upadhyaya for his own had certain portion that where objectionable and extremists in nature. Following the initial proceeding since August 2011 the district Court appointed in a Committee, three member expert group from the University of Kenagrover in Syberia which to be submitted with in three months.
While this complaint is absurd, India has treated this matter seriously. Krishna said, the Indian embassy in Moscow is closely monitoring this legal case.

Officials of the Embassy of Indian in Moscow, and our embassy Ambassador have been in regular touch, which cannot elect representative on this account. Since these matter came to live in June 2011. This representative who are advised to take Legal records to compare these misdirected complaint. We have also to take up this matter at the senior of directors. The minister of External Affairs office has been regular touch with our Embassay in Moscow in this issue.
On reports of legal action on the Bhagavad Gita in Tomsk City in Siberia, Russia, Mr Krishna said the Court in question has agreed to seek the opinion of the Russian Ombudsman and of Indologists from Moscow and St. Petersburg who have greater knowledge and expertise on India.
<<<>>>
The Government today said that a final decision on setting up the National Counter Terrorism Centre-NCTC will be taken before the end of this month. Home Minister P. Chidambaram told the Lok Sabha during question hour that the proposal to set up NCTC should get the Cabinet approval.
Replying to a supplementary, the Home Minister said there is adequate strategic coordination among various counter intelligence and counter terrorist agencies in the country. For another supplementary, Mr Chidambaram said interception authority given to the Research and Analysis Wing is strictly within its mandate.
<<<>>>
Home Minister P Chidambaram told the Lok Sabha today that the Government has adopted a multi-pronged approach to curb the menace of human trafficking. He said three advisories have been issued to the state Governments for coordinated efforts to contain the menace. An Anti-Trafficking Nodal Cell is to be set up at the central level. In addition, 335 anti-human trafficking units are to come up in the states to strengthen anti-human trafficking measures.
<<<<>>>
The Rajya Sabha was adjourned till 2 PM today following protests by the opposition on various issues including the Mullaperiyar Dam. Raising the issue during the Zero Hour, CPIM members from Kerala protested against the reported remarks on Dam issue by the Home Minister Mr P Chidambaram. Several other opposition members objected to the Human Resource Development Minister, Mr Kapil Sibal , moving the Copyright (Amendment) Act.
<<<>>>
The government today assured the Rajya Sabha that it will consider a suggestion to increase the central grant given to states under the National Family Benefit Scheme. This assurance was given by the Rural Development Minister Mr Jairam Ramesh while replying to supplementaries during the question hour. He said under the scheme at present, a sum of ten thousand rupees in case of death of the primary breadwinner in the age group of 18 to 64 is provided to the bereaved household living Below Poverty Line. The Minister said the Centre has earmarked 8,400 crore rupees for the states under various components of the National Social Assistance Programme for the current year.
<<<>>>
Under the Forests Right Act, 31 lac 61 thousand claims have been filed and more than 12 lakh 40 thousand titles have been distributed in the country till 30th November this year. Giving this information in a written reply in the Rajya Sabha, Minister of State for Environment and Forests Ms. Jayanthi Natarajan said that a total of 28 lakh 4 thousand 660 claims have been disposed off so far.
<<<>>>
The Prime Minister Dr. Manmohan Singh today strongly advocated for according highest priority to the conservation of rich and diverse cultural heritage of the country. This he said, is represented in the creative expressions and pluralist traditions in the material culture. Launching the year long celebrations to mark the 150 years of the Archeological survey of India, ASI, in New Delhi, Dr. Mammohan Singh said conservation efforts require vision, sincerity of purpose and coordinated efforts by different stake holders.
Archeology breaches the past with the present and defined our journey to the future. We have to give the highest priority to the conservation of the amaging diversity in creative expression and the pluralist tradition be presented in our material culture. This is no easy task and it will require great chance of vision, sincerity of purpose and coordinated effort by different stake holders.
Highlighting the role of the Archeological survey of India in preserving the heritage of the country, he pitched for greater integration of the Culture Ministry and the ASI in preservation and conservation efforts. Dr. Singh said successful conservation efforts have created employment generation, boosted local crafts and arts and built infrastructure. The Prime Minister said the pressures of Urbanisation and population growth are threatening the historic monuments and called for quick action to preserve them.
The pressure of urbanisation in polpuilation of growth are now threatening our historic monuments every year in the country. Analysts react quickly to improve the manner in which he look aftr these treasure. We will have to answer to the future generations. This is a great national Enterprise in which different arm of the Government should partner with Civil society and local community. We should spare no resources no effort to bring out system in en power with the best in the world. This will of course, required imagination and administrative resolved.
Speaking on the occasion the Minister of Culture Kumari Shelja said that a comprehensive plan is in place to ensure that the people learn to respect, celebrate and preserve the heritage. The Communication and IT Minister Kapil Sibal said that his ministry has released a number of stamps on ASI to recognize its contribution in protecting and preserving India's varied Cultural Rainbow.
<<<>>>>
BJP today decided to move a privilege motion against Home Minister P. Chidambaram. The party has accused him of showing disrespect to Parliament by making a statement outside on the recent controversy over allegedly helping a local hotelier. Senior BJP Leader S S Ahluwalia told reporters that the decision was taken at the BJP Parliamentary Party meeting held under the chairmanship of L K Advani. Leaders of opposition in both Houses Sushma Swaraj and Arun Jaitley and other senior leaders of the party were also present.
<<<>>>
Chief Minister Okram Ibobi Singh introduced the Manipur Lok Ayukta Bill, 2011 in the state legislative assembly today. The Bill seeks to establish the institution of Lok Ayukta in the state to enquire into the allegations of corruption against public functionaries. The winter session of the state assembly which began today will continue up to the 22nd of this month and will have three sittings.
<<<<>>>
In Chhattisgarh, the Vidhan Sabha is holding discussion on the No Confidence Motion for the 3rd consecutive day today. Voting on the motion is likely to take place after the reply of the Chief Minister, Dr. Raman Singh to the allegation by the main opposition Congress to the Motio.
<<<<>>>>
The Rajya Sabha was again adjourned for half an hour till 2.30 PM today following uproar by the BJP-led opposition against the reported remarks by the Home Minister Mr P Chidambaram on the Mullaperiyar Dam issue.
Earlier, the House was adjourned for half an hour before the lunch recess as the CPIM members raised the same issue.
<<<>>>>
The President asks the Navy to be more vigilant on the security concerns of the country in the international waters. Addressing the 10th fleet review of the Supreme Commander of Forces, off Mumbai coast today, Mrs. Pratibha Devisingh Patil said that secured coast is necessary for the economic development of the country. Elaborating India's interest in the deep sea, Mrs. Patil said that all exploration in the south sea is of vital importance to the country. She asserted that the maximum amount of foreign trade is carried out through the sea lanes and therefore it become imperative for the Navy to tackle the menace of piracy in the neighboring areas. Applauding the Navy for its counter piracy measure the President reminded them of their increased responsibility. Our correspondent covering the event gives an overview of country's growing Naval might.
<<<>>>>
The CBI received a shot in the arm after a UK court accepted its evidence against Naval War Room leak accused Ravi Shankaran for his extradition and fixed December 30 as the next date of hearing. CBI said in New Delhi today that, Delivering its order yesterday, the Westminster Magistrate court district accepted the evidence submitted by the Crown Prosecution Services on behalf of India for extradition of 46-year-old Shankaran. The court will also take up other related matters on December 30. Shankaran, kin of former Naval Chief Arun Prakash, was arrested in London in May last year on the basis of an Interpol Red Corner notice secured against him by the CBI which has pressed for his early extradition to India.
<<<<>>>
Union Tourism minister Subodh Kant Sahai today sought co-operation from the States to clean the tourist destinations across the country. Addressing a workshop on the subject, he said cleaning the monuments and the maintenance of tourist tourist destinations is a must to boost the tourism in the country. He added that the tourism ministry envisages a 12 percent growth in foreign as well as domestic tourists in the 12th five year plan period. It is projected that with this growth rate, the sector will generate 2.5 crore additional jobs.
Around three crore new jobs for rural areas young girls and young boys is more target than portrait our country as a ultimate destination, India is not been explore in the world map still. People where to come here only the Buddist circuit is one area which can add the 3/4 Billion tourists. I want to have Sufi Circuit, I want to have Jainy circuit. These all heritage with the religion. Our hindu circuit is a self it is so many places where 50 thousand to lakh per day people come.
Speaking on the inauguration of the workshop Former President APJ Abdul Kalam said for achieving sustainable growth it is necessary to enhance international tourism.
In addition national to ensure that we are clean and green environment which will attract national and international tourists to our centres. This action is vital for enhancing the growth rate in the tourist arrival particularly international tourist arrival to our 15 million tourist during the 12th plan period.
Dr. Kalam noted that Environment and other concerned ministries should joined hands towards the mission to clean the Nation.
<<<>>>
In the Philippines, the death toll from the cyclone disaster that swept southern parts of the country on Friday has jumped above 1,000, as cities prepared mass burials for the victims. Authorities in the port cities of Cagayan de Oro and Iligan, on the island of Mindanao today said unclaimed corpses piling up in mortuaries were posing health risks and had to be interred. The Disaster Monitoring Council said the death toll from the tropical storm Washi, is feared to rise even further as more floating bodies are recovered after sunrise.
<<<<>>
The Rajya Sabha today expressed deep condolences on the losses suffered by the people of Philippines due to flash floods and landslides on 16th of December 2011. Making a reference to the natural calamity, the Chairman Mohammed Hamid Ansari said more than 600 people have lost their lives and several hundreds are still missing. He said the people of India stand in solidarity with the people of Philippines in their hour of grief. Tropical Storm Washi hit Mindanao Island in Southern Philippines causing flash floods and landslides. Later members observed silence as a mark of respect to the memory of those who lost their lives in the tragedy.
<<<>>>
UN Secretary General Ban Ki-moon has vowed to step up help for North Korea after the death of its leader Kim Jong-Il, as the UN General Assembly condemned the human rights situation in the country. Ban's spokesman Farhan Haq said the secretary general reaffirms his commitment to peace and security on the Korean peninsula and the United Nations system will continue to help the people of North Korea. Ban, a former foreign minister for the North's arch-rival South Korea, extended his sympathy to the people of North Korea at this time of their national mourning.
<<<>>>
Cuba has declared three days of mourning for North Korean leader Kim Jong-Il. An official statement said Cuba's Council of State has declared official mourning due to the passing of comrade Kim Jong-Il, noting that Cuba's flag would be flown at half mast from December 20-22. Cuba and North Korea are among the world's five communist nations.
<<<>>>
Giving up all its initial gains, the Sensex at the Bombay Stock Exchange stood 122 points, or 0.8 percent in the negative zone, at 15,257, in afternoon deals, amid volatile trade, a short while ago. Earlier in the morning, however, the Sensex had opened 69 points, or 0.4 per cent in positive territory, at 15,448, on the back of firm regional bourses. The 30-share Sensex has already lost more than 620 points in the past four trading sessions.
<<<<>>
The Indian rupee declined by 24 paise to Rs 53.10 per US dollar in early trade today on sustained demand for the American currency from importers and some banks amid weakness in local equities and dollar firmness in overseas markets.
The domestic currency moved in a range between Rs 52.75 and Rs 53.10 per dollar during morning deals.
<<<<>>>>
Dense fog today enveloped the IGI airport in New Delhi disrupting flight operations. According to a DAIL spokesman around 50 flights were delayed causing inconvenience to passengers. The met department has predicted dense fog tomorrow morning and flight operations may also remain affected.
Poor visibility owing to fog led to a nine vehicle pile-up on the Noida Expressway in the wee hours today.
२०.१२.२०११
२०४५
मुख्य समाचार
  • लोकपाल विधेयक के मसौदे को केन्द्रीय मंत्रिमंडल की मंजूरी। विधेयक संसद के मौजूदा सत्र में पेश किया जाएगा।
  • संसद का शीतकालीन सत्र तीन दिन बढ़ाए जाने की संभावना। इस बारे में अंतिम फैसला कल।
  • प्रसार भारती के कर्मचारियों की सेवा शर्तों से जुड़ा प्रसार भारती संशोधन विधेयक-२०११ संसद में पारित।
  • उच्चतम न्यायालय ने कहा कि यदि प्रबन्धन ने मनमाने तौर पर फैसला लिया हो, तो न्यायालय अनुबन्ध पर नौकरी के मामले में भी हस्तक्षेप कर सकता है।
  • छत्तीसगढ़ विधानसभा में रमन सिंह के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव नामंजूर।
  • सेंसेक्स दो सौ अंक टूटकर २८ महीने के सबसे निचले स्तर १५ हजार एक सौ ७५ पर बंद हुआ।

----

लोकपाल विधेयक के संशोधित मसौदे को केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने मंजूरी दे दी है। इसे अब संसद के चालू सत्र में पेश किया जाएगा। मंत्रियों के दल ने मसौदे को अंतिम रूप दिया था। विधि मंत्री सलमान खुर्शीद ने संवाददाताओं से कहा है कि विधेयक के प्रत्येक बिन्दु पर सरकार की स्पष्ट राय है और वह किसी के दबाव में काम नहीं कर रही है।

----
लोकपाल विधेयक को सुचारू रूप से पारित कराने के लिए संसद के शीतकालीन सत्र को तीन दिन के लिए बढ़ाये जाने की संभावना है। संसदीय कार्यमंत्री पवन कुमार बंसल ने संसद के बाहर बताया कि कार्य मंत्रणा समिति ने इस आशय का फैसला किया है। लेकिन कुछ विपक्षी सांसदों ने इस फैसले पर पुनर्विचार के लिए समिति से संपर्क किया है। उन्होंने बताया कि समिति. इस मुद्दे पर कल अंतिम निर्णय लेगी।

इससे पहले दिन में संसदीय मामलों के राज्यमंत्री हरीश रावत ने बताया कि लोकपाल विधेयक, व्हिसिल ब्लोअर संरक्षण विधेयक और न्यायिक जवाबदेही विधेयक को पास कराने के लिए संसद की बैठकें २७ से २९ दिसम्बर तक होंगी। उन्होंने कहा कि लोकपाल विधेयक के संशोधित मसौदे और व्हिसिल ब्लोअर विधेयक पर २७ तथा २८ दिसंबर को चर्चा होगी, जबकि न्यायिक जवाबदेही विधेयक के लिए २९ दिसंबर का दिन तय किया गया है। संसद के दोनों सदनों में २३ दिसंबर से २६ दिसंबर तक छुट्टी रहेगी।

----
लोकसभा ने आज आकाशवाणी और दूरदर्शन के कर्मचारियों की सेवा शर्तों से जुड़े, प्रसार भारती -ब्राडकास्टिंग कार्पोरेशन ऑफ इंडिया- संशोधन विधेयक -२०११ पारित कर दिया। इसके साथ ही यह विधेयक संसद से पास हो गया है। राज्यसभा ने इसे पिछले सप्ताह ही पास कर दिया था। विधेयक के प्रावधानों के अनुसार नवम्बर १९९७ और अक्तूबर -२००७ के बीच प्रसार भारती में की गई नियुक्तियां सेवा निवृत्ति तक डेपूटेशन पर मानी जाएंगी।

बहस मे हस्तक्षेप करते हुए सूचना और प्रसारण मंत्री अम्बिका सोनी ने बताया कि सरकार प्रसार भारती को मजबूत करने के लिए संसद के अगले सत्र में एक व्यापक विधेयक लाने पर विचार कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रस्तावित विधेयक में लोक प्रसारक को अधिक प्रतियोगी बनाने पर जोर रहेगा।

अंबिका सोनी
मै चाहूंगी की ये सदन मांग करे कि पूरे प्रसार भारती के उपर एक गंभीर और विस्तार से चर्चा हो जो १९९० में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की स्थिति थी वो २०११ में बिलकुल नहीं है। आज कमर्शियल चैनल के साथ मुकाबला करना एक पब्लिक ब्रोडकास्टर के लिए बहुत कठीन है।
श्रीमती सोनी ने बताया कि इस मुद्दे पर फिलहाल कार्मिक और व्यय विभागों के साथ बातचीत चल रही है।
बहस का जवाब देते हुए सूचना और प्रसारण राज्य मंत्री मोहन जटुआ ने बताया कि प्रसार भारती में रिक्त पदों को भरने के लिए कदम उठाये जा चुके हैं।

----

सरकार ने आज लोकसभा में एक विधेयक पेश किया जिसमें नागरिकों की शिकायतों का समाधान एक समय सीमा के अंदर करने की व्यवस्था है। इस विधेयक का उद्देश्य सरकारी दफ्‌तरों में भ्रष्टाचार पर काबू पाना है। प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्यमंत्री वी नारायणसामी ने आज नागरिक शिकायत निवारण अधिकार विधेयक-२०११ सदन में पेश किया।

----

गृहमंत्री पी चिदंबरम के खिलाफ विपक्ष के हंगामे के कारण राज्यसभा आज पूरे दिन के लिए स्थगित कर दी गई। इससे पहले, सदन की बैठक इस मुद्दे पर तीन बार स्थगित हुई। विपक्ष ने यह मुद्दा शून्यकाल के दौरान उठाया था। तीन बजे बैठक शुरू होने पर भारतीय जनता पार्टी के कुछ सदस्य सदन के बीचोंबीच आ गये और टू-जी स्पेक्ट्रम आवंटन में उनकी कथित भूमिका के लिए श्री चिंदबंरम के खिलाफ नारे लगाने लगे। पीठासीन अधिकारी प्रोफेसर पी जे कुरियन ने हंगामें के बीच सदन की कार्यवाही कल तक स्थगित कर दी।

----
ऋण ग्रस्त विमानन कम्पनी किंगफिशर ने अपने कर्मचारियों के वेतन से काटे गये टी डी एस के एक अरब ५२ करोड़ रुपये सरकारी खजाने में जमा नहीं किये हैं। वित्त राज्यमंत्री एस.एस. पलानीमानिक्कम ने आज राज्यसभा में कहा कि इस राशि को वसूलने के कदम उठाये जा रहे हैं।

----
उच्चतम न्यायालय ने आज फैसला दिया कि न्यायालय अनुबन्ध पर नौकरी के मामले में भी हस्तक्षेप कर सकता है, यदि प्रबन्धन ने मनमाने तौर पर फैसला लिया हो। हालांकि न्यायालय ने कहा कि ऐसे मामले में न्यायिक समीक्षा का दायरा काफी व्यापक नहीं है। न्यायालय ने कहा कि याचिका अदालत इस तरह के फैसले पर विचार कर सकता है और इस बात को सुनिश्चित करेगा कि प्रबन्धन द्वारा लिया गया फैसला अवैध, दुराग्रह पूर्ण और विवेकहीन तो नहीं है।
उच्चतम न्यायालय ने यह आदेश, ओड़िशा उच्च न्यायालय के आदेश के खिलाफ ओड़िशा ग्रिड कार्पोरेशन की अर्जी पर पारित किया। उच्च न्यायालय ने अपने फैसले में ग्रिड कार्पोरेशन से नौकरी से हटाये गये ठेके पर काम करने वाले कर्मचारी को बहाल करने का आदेश दिया था।

----

दिल्ली की एक अदालत ने यूनिटेक लिमिटेड के प्रबन्ध निदेशक संजय चन्द्रा की विदेश जाने की अनुमति की अर्जी खारिज कर दी है। उन्होंने अपने नौ वर्षीय पुत्र के इलाज के लिए न्यायालय के शीतकालीन अवकाश के दौरान विदेश जाने की अनुमति मांगी थी। संजय चन्द्रा पर टू-जी स्पेक्ट्रम आवंटन मामले में मुकदमा चल रहा है।

----
उच्चतम न्यायालय ने छत्तीसगढ़ सरकार को राज्य में ई टी वी चैनल के प्रसारण की अनुमति देने का निर्देश दिया है। छत्तीसगढ़ सरकार ने खनन के अवैध आवंटन में मुख्यमंत्री रमण सिंह के रिश्तेदारों के शामिल होने का समाचार चलाए जाने के कारण राज्य में इस चैनल के प्रसारण पर रोक लगा दी थी। न्यायालय ने रमण सिंह सरकार को नोटिस भी जारी किया है और इस समाचार चैनल के प्रसारण शुरू करने के निर्देश दिए हैं। न्यायालय ने चैनल से अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की गरिमा बनाए रखने को भी कहा है।

----

पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय ने हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष को हरियाणा जनहित कांग्रेस के विधायकों के दल-बदल मामले में अगले साल तीस अप्रैल तक अपना फैसला सुनाने का आदेश दिया है। न्यायालय ने फैसला किया है कि अध्यक्ष के फैसले तक ये विधायक न तो कांग्रेस के न ही हरियाण जनहित पार्टी के सदस्य माने जायेंगे।

----

छत्तीसगढ़ विधानसभा में तीन साल पुरानी रमन सिंह के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार के खिलाफ विपक्षी कांग्रेस द्वारा लाया गया अविश्वास प्रस्ताव नामंजूर हो गया। इक्यानवे सदस्यों वाले सदन में प्रस्ताव के पक्ष में सैंतीस और विपक्ष में अड़तालीस मत पड़े।

----
कांग्रेस ने कहा है कि केंद्र को उत्तरप्रदेश के बंटवारे पर फैसला लेने के लिए दूसरा राज्य पुनर्गठन आयोग बनाना चाहिए। नई दिल्ली में संवाददाताओं से बातचीत में पार्टी प्रवक्ता राशिद अल्वी ने इस मुद्दे के राजनीतिकरण के लिए मायावती सरकार को जिम्मेदार ठहराया है।

अल्वी
उत्तर प्रदेश के विभाजन को लेकर सेन्ट्रल गवरमेंट बहुत सारे सवालात उत्तर प्रदेश की सरकार से पूछे है, जिस जल्दबाजी से, बगैर उसपर डिस्कस किये, चुनाव के अंदर राजनीतिक मुद्दा बनाने के लिए जिस तरीके से असेम्बली में पास कराया उसका यही नतीजा निकलना था।

----
कांग्रेस ने उत्तराखंड के आगामी विधानसभा चुनाव के लिए श्री विजय बहुगुणा को चुनाव प्रचार समिति और श्री सतपाल महाराज को चुनाव प्रबन्ध समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया है। पार्टी की प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने इनके नामों की मंजूरी दे दी है।

----
प्रधानमंत्री ने कहा है कि एतिहासिक धरोहरों के संरक्षण में राज्यों के सर्वेक्षण विभागों को शामिल करने और उन्हें पेशेवर कर्मचारी और वित्तीय सहायता उपलब्ध कराने के लिए एक योजना बनाई जा रही है। आज नई दिल्ली में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण - ए एस आई - की १५०वीं वर्षगांठ समारोह में डॉ. मनमोहन सिंह ने कहा कि धरोहरों के संरक्षण का एक बड़ा हिस्सा ए एस आई के दायरे से बाहर है और उनका जिम्मा राज्यों के सर्वेक्षण विभागों के पास है।

पीएम
भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग वर्तमान और अतीत का एक पुल है, जो हमारी भविष्य की यात्रा को दर्शाता है। हम संरक्षण को विशेष अहमियत देते हैं। हमें सांस्कृतिक धरोहर के संरक्षण के प्रयासों में दूरदृष्टि, उद्देश्य के प्रति निष्ठा और विभिन्न सम्बद्ध पक्षों के बीच तालमेल की आवश्यकता है।

प्रधानमंत्री ने संस्कृति मंत्रालय तथा एएसआई से ऐसी योजना तैयार करने को कहा जिसके तहत देश के धरोहरों के संरक्षण और मरम्मत की बड़ी जिम्मेदारी राज्यों के सर्वेक्षण विभागों, विश्वविद्यालयों तथा अनुसंधान संस्थानों को दी जा सके।

----

अर्थ जगत की खबरों के साथ हर्ष रंजन -
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में आज लगातार पांचवें सत्र गिरावट रही। सेंसेक्स २०४ अंक लुढ़ककर २८ महीने के निचले स्तर पंद्रह हजार १७५ पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निटी भी ६९ अंक गिरकर चार हजार पांच सौ चवालीस पर बंद हुआ।
डॉलर के मुकाबले रुपया एक पैसे कमजोर हुआ। एक डॉलर की कीमत रही ५२ रुपये ८८ पैसे।

सोने की कीमतें आज १३५ रुपये की बढ़त के साथ प्रति दस ग्राम २७ हजार ९६५ रुपये रहीं। चांदी की कीमतों में चार सौ रुपये की गिरावट रही। एक किलो चांदी की कीमत ५२ हजार २५० रही।

----
प्रधानमंत्री ने विश्वास व्यक्त किया है कि भारत और भूटान बहुत महत्वपूर्ण भागीदारी के लिए तैयार हैं, जो दोनों देशों की जनता की समृद्धि में वृद्धि करेगी। आज शाम नई दिल्ली में हिरेन मुखर्जी स्मारक भाषण में डॉक्टर मनमोहन सिंह ने कहा कि भागीदारी, साझा सुरक्षा और सौहार्दपूर्ण सम्बन्धों को मजबूत करेगी। जलवायु परिवर्तन और वातावरण समझौतों का उल्लेख करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि इन समझौतों से दक्षिण एशिया में क्षेत्रीय सहयोग की प्रक्रिया में एक नया आयाम जुड़ गया है। उन्होंने हिरेन मुखर्जी भाषण देने के लिए आए भूटान के प्रधानमंत्री जिग्मी वाई थिनले का हार्दिक स्वागत किया।

अपने भाषण में भूटान के प्रधानमंत्री ने भारत से स्पष्ट दृष्टिकोण के साथ विश्वस्तर पर निर्णय लेने की प्रक्रिया और अन्य मंचों पर केन्द्रीय भूमिका निभाने का आग्रह किया।

----
इराक के प्रधानमंत्री नूरी अल मालिकी ने विपक्षी राजनीतिक दल के नेताओं से देश के राजनीतिक संकट पर आज बातचीत का आह्‌वान किया है। इराक के राष्ट्रपति और कुर्द नेशनल कौंसिल के नेता जलाल ंतालबानी ने विभिन्न दलों से अपने मतभेदों को भूल कर राष्ट्रीय एकता सरकार के लिए काम करने का आग्रह किया है। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि आतंकवादी गतिविधियों का समर्थन करने के आरोप में देश के उप राष्ट्रपति तारिक अल हाशमी के खिलाफ कल सोमावार को गिरफ्‌तारी वारंट जारी होने के बाद ताजा राजनीतिक संकट उत्पन्न हो गया है।

----
पाकिस्तान में नाटो की आपूर्ति मार्गों की नाकाबंदी लगातार बीस से अधिक दिनों से जारी है। पाकिस्तान ने अफगानिस्तान की सीमा से लगे मोहमंद कबीलाई इलाके में २६ नवम्बर को अपने २४ सैनिकों के मारे जाने के खिलाफ नाटो की आपूर्ति करने वाली अपनी सीमाओं को सील कर रखा है। अफगानिस्तान में नाटो सैनिकों की आपूर्ति के लिए तेल और अन्य सामग्रियों से लदे सैकड़ों ट्रक पाकिस्तानी मार्गों पर फंसे हुए हैं।

----
खेल जगत की खबरों के साथ लवलीन निगम-

एआईएफएफ ने स्ट्राइकर सुनील छेत्री को वर्ष का सर्वश्रेष्ठ फुटबालर चुना है।

इस साल १७ अंतरराष्ट्रीय मैचों में १३ गोल करने वाले छेत्री ने पिछले आई लीग सत्र में अपने क्लब चिराग युनाइटेड के लिये बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए १० मैचों में सात गोल किये। उधर, तुर्की में कोनेरू हंपी की अगुवाई में भारतीय महिला टीम ने विश्व महिला टीम शतरंज चैंपियनशिप के दूसरे दौरे में तुर्की पर तीन अंक से जीत दर्ज कर चौथा स्थान हासिल किया। रणजी ट्राफी क्रिकेट प्रतियोगिता के अंतिम चरण के मुकाबले कल से शुरू हो रहे हैं। इसमें कई टीमें क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने के लिए मैदान में उतरेंगी।
 
2100 HRS.
20-12-2011
NEWS AT NINE.

THE HEADLINES
  • Draft Lok Pal Bill gets cabinet approval; The Bill to be introduced in the current session of Parliament.
  • Winter Session of Parliament likely to be extended for three days; Final decision on the issue tomorrow.
  • Parliament passes Prasar Bharti Amendment Bill 2011 pertaining to the service conditions of its employees.
  • Supreme Court rules that courts can interfere in the case of contractual job if the decision taken by the management is arbitrary.
  • The No-confidence motion against the Raman Singh led government defeated in Chhattisgarh assembly.
  • Sensex drops 204 points to close at a new 28 months low of 15,175.
 <><><>
Union Cabinet today approved the Revised Lokpal Bill. Top government sources confirmed this after the Cabinet meeting chaired by the Prime Minister Dr. Manmohan Singh in New Delhi. T
he bill will be introduced in the current session of Parliament. The Ministerial group had finalised the draft of the Lokpal Bill yesterday. Union Law Minister Salman Khurshid told reporters after the meeting on the draft Lokpal Bill that the Government was clear on each point of the Lokpal Bill and it is not working under any pressure.
 <><><>
The Winter Session of Parliament will be extended for three days for smooth passage of Lokpal Bill. Parliamentary Affairs Minister Pawan Bansal told reporters outside Parliament that Business Advisory Committee, BAC has taken this decision. He, however, added that some MPs from opposition parties have approached the BAC to review this decision. Mr. Bansal said that BAC will take the final call on this issue tomorrow. Earlier during the day, the Minister of State for Parliamentary Affairs, Harish Rawat said that Parliament will sit from the 27th to 29th of this month to pass the Lokpal Bill, Whistle Blower Protection Bill and Judicial Accountability Bill. Mr. Rawat said that the revised draft of the Lokpal Bill and Whistle blower bill will come up on 27th and 28th December and Judicial Accountability Bill on 29th December. Both the Houses will be on holiday from 23rd December to 26th December.
<><><>
Lok Sabha today passed the Prasar Bharati, Broadcasting Corporation of India Amendment Bill 2011, pertaining to the service conditions of employees in All India Radio and Doordarshan in Prasar Bharati. With the passage of the Bill, it now stands enacted. The Bill was approved by the Rajya Sabha last week. As per the provisions of the bill, the recruitments made in Prasar Bharati between November 1997 and October 2007 will be considered as on deputation till retirement. Intervening a debate on the Bill in the Lok Sabha today, the Information and Broadcasting Minister, Ambika Soni said the Government is contemplating to bring a comprehensive Bill in the next session of Parliament to strengthen the Prasar Bharati.
"All of us forced the GOM collectivly to take a dissison the government will underwrite the salary structure of every single employee of Prasar Bharti that so that he does't have the warry for apprasing so we have taken care of the staff. But I would like to us the hounorable members please give us time and pboably the next session there is a more comprehensive bill of Prasar Bharti."
Ms. Soni said the focus of the proposed legislation will be to make the public broadcaster more competitive. The matter is presently being discussed with the Departments of Personnel and Expenditure, she said. Replying to the discussion, Minister of State for Information and Broadcasting, Mohan Jatua said steps have already been initiated to fill up the large number of vacancies in Prasar Bharati.
 <><><>
The government today introduced in the Lok Sabaha, a Bill that seeks a time-bound redressal of citizen's complaints. The Bill is intended to curb corruption among government offices. The Citizens Right to Grievance Redress Bill, 2011, introduced in the House by the Minister of State in the Prime Minister's Office, Mr V Narayanasamy, outlines the responsibilities of government departments towards citizens - and how someone who is denied the service can take action. The Bill will pave the way for setting up of a central public grievances redressal commission and a commission on similar lines in the states.

<><><>
The Science and Technology Minister Vilasrao Deshmukh today introduced the Regional Centre for Biotechnology Bill in the Lok Sabha. It seeks to set up the institution to undertake research in the field of biotechnology in the National Capital Region. The centre is expected to help produce human resources tailored to drive innovation in biotechnology, particularly in areas of new opportunities and to fill talent gap in deficient areas.

<><><>
Government says it is taking action against debt ridden Kingfisher airlines for not depositing 153 crore rupees with the exchequer which the company had deducted as TDS from its employees. Minister of State for Finance S. S. Palanimanickam said in a wirtten reply in the Rajya Sabha that preliminary investigation makes it clear that the company defaulted in payment of TDS to the exchequer to the tune of 53.82 crore rupees in the last fiscal and hundred crore rupees in the current fiscal. He said the airlines has not defaulted on payment of dues towards provident fund of the employees.
 <><><>
The Rajya Sabha was adjourned for the day today following continued uproar by the opposition against the Home Minister Mr P Chidambaram. Earlier, the House witnessed three adjournments on the issue. When the House reassembled at 3 PM, some of the BJP members trooped into the well shouting slogans against Mr Chidambaram for his alleged involvement in the 2G Spectrum allocation. They also raised slogans against the minister for his reported directions to the Delhi Police to withdraw criminal cases against a Delhi-based hotelier. The Vice Chairman Prof. P J Kurien, adjourned the House till tomorrow amid noisy scenes. Our Correspondent reports that the issue was raised by the opposition during the Zero Hour.
<><><>
Congress today said that Home Minister P Chidambaram is innocent as no court or any commission in the country has passed any order against him in any case. Talking to reporters in New Delhi, party spokesperson Rashid Alvi said that BJP's stand in Parliament against Mr. Chidamabram is unfortunate. He charged the opposition with creating ruckus and not letting the Rajya Sabha to function.
"There is no allegation against Chidambaram ji. No court passed any thing against him he is absolutely innocent persons opposition party is unnecessarily disturbing the house."
 <><><>
The Supreme Court today ruled that courts can interfere in the case of contractual job if the decision taken by the management is arbitrary. A bench of the apex court,however, said that scope of such judicial review is not all pervasive. It said a writ Court is entitled to judicially review of the action and determine whether there was any illegality, perversity, unreasonableness, unfairness or irrationality that would vitiate the action. The court passed the order on a petition filed by Grid Corporation of Orissa Ltd challenging the Orissa High Court's order. In its order Orissa high court asked the grid corporation to reinstate one of its employee whose contractual job was terminated.
 <><><>
The Supreme Court directed the Chhattisgarh government to allow the broadcast of ETV channel in the state. The state government blacked out the channel for running a news report about the alleged involvement of Chief Minister Raman Singh's relatives in getting illegal allocation of mines. The court also issued notice to the Raman Singh government and directed it to restore the broadcasting of the news channel. It also asked the channel to maintain sanctity of freedom of speech.
 <><><>
In the Bhanwari Devi abduction case, a CBI court today remanded MLA Malkhan Singh in the CBI custody till December 28. Singh was arrested in connection with the case last night. The court also extended the CBI remand of Amar Chand, husband of Bhanwari till Thursday. Bhanwari Devi, posted as an auxiliary nurse at a sub-centre in Jaliwada village in Jodhpur, went missing on September one.
<><><>
The Chhattishagrh assembly today defeated the no-confidence motion against the 3 year old Raman Singh-led government. The motion, which was brought by the main Opposition Congress, was opposed by 48 MLAs of the BJP and supported by 37 MLAs of the Congress in the 91 member strong Assembly. Chhattisgarh vidhan sabha now has 49 members from the BJP, 39 from the Congress, 2 from the BSP and one nominated member. Discussion on the motion went on for three days.
<><><>
The Prime Minister Dr. Manmohan Singh today said a centrally-sponsored scheme is in the offing to provide for professional and financial support to state archaeology departments involved in conservation of historical monuments. Speaking at the 150th anniversary celebrations of Archaeological Survey of India, ASI, in New Delhi, Dr. Singh noted that a significant part of heritage conservation is outside the purview of this body and entrusted to the state archaeology departments. He asked the Ministry of Culture and ASI to finalise a scheme which entrusts greater responsibility to state archaeology departments, universities and research institutes in restoration and conservation of India's heritage. The Prime Minister called for a more holistic understanding of conservation issues that combines preservation efforts with social and economic needs of the community. He noted that urbanisation and population growth pressures are threatening our historic monuments everywhere in the country.
 "I would urge the Ministry of culture and the ASI to seak
Speaking on the occasion the Minister of Culture Kumari Shelja said that a comprehensive plan is in place to ensure that the people learn to respect, celebrate and preserve the heritage. She said 19 Indian monuments have been added to world heritage list .
 <><><>
news from business world:
"Falling for the fifth straight session, the Sensex at the Bombay Stock Exchange lost 204 points, or 1.3 percent, to a new 28-month low of 15,175, today, amid a slowdown in growth, and a weakening rupee. The Nifty at declined 69 points, or 1.5 percent, to 4,544. Stock markets in Japan, China, Hong Kong, South Korea and Singapore ended mixed. The rupee weakened just 1 paise, to 52.88 against the dollar. Gold rose 135 rupees, to 27,965 rupees per ten grams in Delhi. But silver lost 400 rupees, to 52,250 rupees per kilo. And U.S. crude oil futures climbed 1.42 dollars, to 95.30 dollars a barrel, while Brent crude rose above 105 dollars a barrel., AIR News"
 <><><>
Government will spend around 800 crore rupees for the Sixth Economic Census to be conducted from next year. This was said by Minister for Statistics, Mr. Srikant Kumar Jena while addressing a conference of Sate planning Secretaries and Directors of Economics for conducting Sixth Economic Census in New Delhi today. He said the census will update the data on Industrial activity across the country for better micro-level planning and policy formulation. He added it will also involve collection of data from entrepreneurial units.
 <><><>
Government today launched the Clean India Campaign to create awareness about hygiene and cleanliness at tourist destinations and monuments across the country to attract more visitors. Speaking on the occasion Minister for Tourism Subodh Kant Sahai sought co-operation from the States to clean the tourist destinations across the country.
Speaking on the occasion Former President Dr. APJ Abdul Kalam said for achieving sustainable growth it is necessary to enhance international tourism. Dr. Kalam noted that Environment and other concerned ministries should join hands towards the mission to clean the Nation.
 <><><>
Delhiites witnessed the coldest day of the season with day temperatures remaining below normal. The minimum was recorded at 4.8 degree Celsius, three notches below normal, while the maximum was 20.4 degrees, two units below normal. However, a less-foggy day ensured that operations at the international airport remain largely unaffected.
Meanwhile, weather conditions in the rest of north India forced the delay of over 55 trains coming to Delhi. Twelve trains from New Delhi have been rescheduled.