Loading

22 July 2011

प्रादेशिक समाचार 22.07.2011

आकाशवाणी चण्डीगढ़
मुख्य समाचार:-
1. हरियाणा सरकार ने किसानों को राहत देनें के लिए शुरू की गई ब्याज राहत योजना को 31 मार्च, 2012
तक बढ़ा दिया है ।
2. हरियाणा के मुख्य सचिव ने सभी प्रशासनिक सचिवों व विभागाध्यक्षों को 15 चिन्हित सेवाओं को लागू
करने के लिए-एकल खिड़की स्थापित करने के निर्देश दिए हैं ।
3. हरियाणा में बाल उर्जा रक्षक मिशन को हिसार व पंचकुला जिलों में भी लागू कर दिया गया है ।
4. पानीपत के नौलथा कस्बें में 3 करोड़ रूपये की स्टैंप डयूटी चोरी पकड़ी गई है ।
प्रदेश के सहकारिता मंत्री सतपाल सांगवान ने कहा है कि राज्य सरकार द्वारा किसानों को राहत पहंुचाने की दृष्टि
से शुरू की गई ब्याज राहत योजना को 31 मार्च दोपहर बारह तक बढ़ाया गया है । चण्डीगढ़ में जारी वकतव्य में
श्री सांगवान ने कहा  िकइस योजना का लाभ समय पर ़ णों की अदायगी करने वाले किसानों को दिया जा रहा
है और 31 मार्च 2011 तक 15 हजार 794 किसानों को 16 करोड़ 89 लाख रूप्ये का लाभ दिया गया । इसी तरह
सरकार द्वारा किसानों की गैर कृषि जरूरतों को पूरा करने के लिए शुरू की गई । रिवाल्विंग कैश कै्रडिट योजना
के तहत 28 हजार 436 किसानों को लाभ दिया जा चुका है ।
------------------------------
हरियाणा की मुख्य सचिव उर्वशी गुलाटी ने सभी प्रशासनिक सचिवों व विभागाध्यक्षों को निर्देश दिए हैं कि लोगों
को 15 चुनी हुई सेवाएं समयबद्व ढंग से प्रदान करने के योजना के तहत सभी कार्यालयों में आवेदन पत्र प्राप्त
करने के लिए एकल खिड़की खोली जाए । उन्होंने यह निर्देश भी दिए कि जिन मामलों में वैधानिक रूप से शपथ
पत्र की जरूरत है, को छोड़ कर आवदकों को शपथ पत्र देने के लिए ना कहा जाए । उनसे शपथ पत्र की जगह
स्वघोषणा या शपथ स्वीकार की जाए और आवेदन फार्म उसी के अनुरूप तैयार किया जाए ।
------------------------------
इंडियन नैशनल लोकदल पार्टी सुप्रीमों व पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला ने कल शाम यमुनानगर में व्यापारियों
के एक सम्मेलन में कहा कि कांग्रेस की नीति सदैव पूंजीपतियों को बढ़ाया देने की रही है । उन्होंने कहा कि
प्रदेश की आर्थिक स्थिति बिगड़ रही है सरकार के पास कर्मचारियों का वेतन व बुजुर्गों की पैंशन देने तक के पैसे
नहीं है । उन्होंने कांग्रेस पर जनता को गुमराह करने तथा एसवाइएल मामले को लटकाने में केन्द्र व प्रदेश
सरकार पर आरोप लगाया ।
------------------------------
हरियाणा में उर्जा संरक्षण की दिशा में एक और कदम बढ़ातें हुए हरियाणा अक्षय उर्जा विकास अभिकरण ने बाल
उर्जा रक्षक मिशन हिसार और पंचकुला में भी लागू कर दिया है । इस मिशन का मुख्य उद्देश्य युवाओं को उर्जा
बजत के लिए प्रेरित करना व पर्यावरण शुद्वता के विषय में जागरूक करना है । अभिकरण के प्रवक्ता ने आज
चण्डीगढ़ में बताया कि बाल उर्जा रक्षक मिशन एक पायलेट प्रोपेक्ट है । इसे सर्वप्रथम गुड़गांव जिले में लागू
किया गया था और इसकी सफलता को देखते हुए अब इसे लागू किया जा रहा है । इस मिशन के तहत हिसार
जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के 25 स्कूलों का चयन किया गया है जिनमंे बाल उर्जा संरक्षणों कीएक सेना
तैयार की जाएगी ।
------------------------------
प्रदेश के खेल व युवा मामलों संबधी विभाग ने वर्तमान वर्ष के नैशनल यूथ अवार्डस के लिए नामांकन आमंत्रित
किए हैं । विभाग के एक प्रवक्ता ने चंडीगढ़ में बताया कि सामाजिक व सांस्कृतिक क्षेत्र में महत्वपूर्ण सेवा प्रदान
करने वाले 25 उत्कृष्ट युवाओं को राष्ट््रीय स्तर पर ये अवार्डस दिए जाते हैं । व्यक्तिगत श्रेणी में चुने गए प्रत्येक
युवा को 40 हजार रू. नकद,एक मैडल व मोमेंटो प्रदान किया जाता है तथा चयनित उत्कृष्ट स्वैच्छिक संगठन को
2 लाख रू., ट््राफी व मोमेंटो दिया जाता है । ये अवार्डस प्रतिवर्ष 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद की जयंति पर
आयोजित किए जाने वाले राष्ट््रीय युवा उत्सव में दिए जाते हैं ।
------------------------------
हरियाणा सरकार ने स्पष्ट किया है कि 22 अगस्त 1988 को जारी वित्त विभाग के निर्देशों के अनुसार सरकारी
विभागों में पहली जनवरी दो या 6 को या इसके बाद नियुक्त हुए कर्मचारियों को पुरानी पेंशन स्कीम पंजाब सी
एस आर 2 के तहत कवर किया जाएगा । सरकारी कर्मचारी द्वारा उचित माध्यम से आवेदन करना जरूरी है ।
सरकार ने यह भी स्पष्ट किया है कि 31 दिसंबर 2005को या इससे पूर्व केन्द्र सरकार या केन्दी्रय स्वायत निकाय
में नौकरी कर रहे कर्मचारी जो सी पी एफ योजना से शाषित हैं और पुरानी पैंशन का लाभ नहीं ले रहे थे अगर
तकनीकी रूप के त्याग पत्र देकर 1 जनवरी 2006 को नई नौकरी में नियुक्त हुए हैं को 31 दिसंबर 2005 से बंद
इस योजना में लेने के कारण उन्हें पंजाब सी एस आर 2 के तहत पुरानी पैंशन योजना को लाभ लेने के अनुमति
नहीं दी जा सकती ।
-----------------------------
हरियाणा में मानसून के कमजोर पड़ने से राजस्थान के साथ लगते लोहारू आदि के क्षेत्रों में सूखे जैसी स्थिति
बनी हुई है इस क्षेत्र के परेशान किसानों ने बताया है कि उनकी गुवार, बाजरा, ज्वार आदि फसले वर्षा न होने
से झूलस गई हैं और बिजली की कमी के चलते व नलकूपों से खेतों की सिचाई नहीं कर पा रहे । किसानों ने
मदद की गुहार करते हुए कहा है कि यदि कुछ दिन और वर्षा न हुई तो उनकी खरीफ की फसल पूरी तरह नष्ट
हो सकती है ।
------------------------------
हरियाणा पुलिस ने राज्य से गुजरने वाले कावड़ियों की सुरक्षा क पुख्ता इन्तजाम किए हैं शिव भक्तों की सुरक्षा
के लिए 20 डयूटी मजिस्ट््रेट तैनात किए गए हैं ।
इन्कम टैक्स की एक टीम ने नौलथा के एक एक्सपोर्ट हाउस पर छापा मार कर 3 करोड़ रूप्ये की स्टैंप डयूटी
बरामद की है ।
यमुनानगर में आज अलग-2 घटनाओं में एक महिला सहित 3 लोगों की मृत्यु हो गई ।
------------------------------
हरियाणा के बिजली निगमों ने कल प्रदेश में अब तक के सर्वाधिक 1400 लाख यूनिट से भी अधिक बिजली की
आपूर्ति की जा 14 जुलाई की पिछली दैनिक रिकार्ड आपूर्ति के मुकाबले 65 लाख यूनिट ज्यादा हैं इस दौरान
प्रदेश की संप्रेषण व वितरण प्रणाली पर 6417 मगावाट रिकार्ड लोड आया जबकि 24 जून को पिछला सर्वाधिक
लोड रिकार्ड 6185 मैगावाट था ।
-----------------------------
हरियाणा के मुख्य संसदीय सचिव (स्वास्थ्य) रामकिशन फोजी ने कहा कि राज्य के 4 जिलों मेवात, अंबाला,
कुरूक्षेत्र व यमुनानगर में कैंसर रोकथाम के लिए गैर संचारी रोग नियं़त्रण कार्यक्रम शुरू किया गया है । ये एक
राष्ट््रीय कार्यक्रम है जिसके तहत केन्द्र सरकार द्वारा कैंसर, डायबटीज, स्ट््रोक और कार्डियो बीमारियों की रोकथाम
के लिए 21 राज्यों को 100 जिलों का चयन किया गया है । उन्होंने बताया  िकइस कार्यक्रम को लागू करने के
लिए केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने प्रारम्भ में प्रदेश के 4 जिलों को चुना है । उन्होंने कहा कि
प्रदेश में 6070 हजार लोग कैंसर से पीड़ित हैं और 20 से 25 हजार कैंसर के नए मामले प्रतिवर्ष सामने आ रहे हैं

local news सिरसा समाचार

तीन दिवसीय विज्ञान प्रदर्शनी का खैरपुर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में समापन हुआ
  सिरसा
, 22 जुलाई।  जिला में छात्रों को साईंस विषय में दक्ष करने व उन्हें साईंस के प्रति प्रेरित करने के लिए innvocation Science pursuit for inspired research (इनस्पायर) नामक योजना के तहत आयोजित की गई तीन दिवसीय विज्ञान प्रदर्शनी का आज यहां खैरपुर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में समापन हुआ। इस अवसर पर सिरसा के अतिरिक्त उपायुक्त श्री डी के बेहरा मुख्य अतिथि थे और उन्होंने इस प्रदर्शनी में अव्वल स्थान पाने वाले 13 विद्याथर््िायों को प्रशंसा पत्र एवं प्रत्येक विद्यार्थी को 500 रुपए की राशि प्रदान की।
        इस अवसर पर तीन दिवसीय साईंस मॉडल प्रदर्शनी में 238 बच्चों ने भाग लिया और अपने-अपने मॉडल प्रदर्शित किए। इन साईंस मॉडलों में  वर्षा जल का संचयन, पवन चक्की, सौर ऊर्जा का सही इस्तेमाल, फव्वारा विधि से सिंचाई से सम्बन्धित थे। प्रदर्शनी में अव्वल मॉडल बनाने वाले चयनित 13 विद्यार्थियों  को आगामी 27 से 29 जुलाई तक गुडग़ांव में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में भाग लेने के लिए भेजा जाएगा। सिरसा जिला के विभिन्न राजकीय स्कूलों से 13 विद्यार्थियों का चयन किया गया है जिनमें अमनदीप कौर राजकीय स्कूल असीर, मोनिका राजकीय स्कूल पन्नीवाला मोटा, आनंद कुमार राजकीय स्कूल ख्योवाली, रमनदीप कौर राजकीय स्कूल  थिराज, रमनदीप कौर राजकीय स्कूल नेजाडेला खुर्द, भव्या नेहरु पब्लिक स्कूल डबवाली, सुनीता राजकीय स्कूल कोटली, दीक्षा सतलुज पब्लिक स्कूल डबवाली, किरणपाल राजकीय स्कूल धर्मपुरा, प्रतीक सतलुज पब्लिक स्कूल ऐलनाबाद, रितांशु राजकीय स्कूल  कालांवाली, अल्का राजकीय स्कूल धिंगतानिया तथा रविप्रकाश आर्य स्कूल कालांवाली शामिल है।
        अतिरिक्त उपायुक्त श्री बेहरा ने बताया कि प्रतिभागी बच्चों को मॉडल बनाने एवं परिवहन हेतू पांच हजार रुपए की राशि पहले से ही प्रदान कर दी गई थी। उन्होंने बताया कि इस प्रकार से सिरसा जिला में इस योजना के तहत 14 लाख 45 हजार रुपए की राशि खर्च की गई। यह योजना केंद्रीय मानव संसाधन मंत्रालय के माध्यम से प्रदेश में पहली बार एस.सी.ई.आर.टी. के माध्यम से क्रियान्वित की जा गई। उन्होंने बताया कि उक्त योजना के तहत बच्चों द्वारा साईंस मॉडल तैयार करने के लिए जल संरक्षण, सौर ऊर्जा, ऊर्जा बचाओ जैसे विषय दिए गए हैं जिन पर छात्र साईंस अध्यापकों के निर्देशन में मॉडल तैयार किए गए। मॉडल तैयार करवाने के लिए जिला के चुने हुए साईंस अध्यापकों को प्रशिक्षण दिया गया।
        इस अवसर पर उनके साथ शिक्षा विभाग के सेवानिवृत्त संयुक्त निदेशक डीडी वर्मा, प्रदर्शनी के प्रभारी ज्ञान चावला व स्कूल प्राचार्य के अलावा बड़ी संख्या में शिक्षक मौजूद थे।

जिस प्रकार से पृथ्वी का तापमान लगातार बढ़ रहा है उससे आने वाले समय में मानव जीवन के अस्तित्व को बड़ा खतरा पैदा हो जाएगा
सिरसा/ऐलनाबाद
, 22 जुलाई।  सिरसा लोकसभा क्षेत्र के सांसद एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव डॉ. अशोक तंवर ने कहा कि जिस प्रकार से पृथ्वी का तापमान लगातार बढ़ रहा है उससे आने वाले समय में मानव जीवन के अस्तित्व को बड़ा खतरा पैदा हो जाएगा, इसलिए मानव के अस्तित्व को बचाने के लिए हमे अधिक से अधिक पेड़़ लगाने होगें। सांसद तंवर ऐलनाबाद की अनाज मंडी में जिला स्तरीय वन महोत्सव का शुभारंभ करने के बाद उपस्थित लोगों को सम्बोधित कर रहे थे। इस दौरान वे स्थानीय लोगों से भी मिले और उनकी समस्याओं का समाधान किया।
                                                सांसद ने कहा कि पौधा रोपण जैसे पुनित कार्य में आम आदमी से लेकर सभी सामाजिक, धार्मिक, राजनीतिक संस्थाओं सहित छात्र-छात्राओं को भी अपनी आहूति डालनी होगी। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति का यह फर्ज बनता है कि वह अधिक से अधिक से पेड़ लगाए और पृथ्वी पर जीवन को बचाए। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति अपने जीवन में एक पौधा अवश्य लगाए और उसका लालन-पालन भी करें। सांसद ने आह्वान किया कि घर में होने वाले किसी भी शुभ कार्य को यादगार बनाने के लिए भी पौधा रोपण किया जाना सुनिश्चित करे। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार आज तेजी से वनों का अवैध कटान हो रहा है उस पर भी अंकुश लगाना जरूरी है। बढ़ती आबादी ने इस समस्या को और अधिक गंभीर कर दिया है। आज प्राय: आवास के लिए पेड़ों को काटा जा रहा है, जंगलों को साफ किया जा रहा है। जिससे पृथ्वी पर हरियाली क्षेत्र लगातार कम होता जा रहा है, जिसके चलते ग्लोबल वार्मिग जैसी गंभीर समस्या पैदा हो गई है।
                                   सांसद तंवर ने चौ. मनी राम झोरड़ राजकीय महाविद्यालय में भी त्रिवेणी लगाकर वन महोत्सव का शुभारंभ किया। कॉलेज पहुंचने पर प्राचार्य हरि सिंह ढुड्डी सहित अन्य प्राध्यपकों ने सांसद तंवर का स्वागत किया और कॉलेज से सम्बन्धित मांगों का मांग पत्र भी सौंपा। अपने ऐलनाबाद दौरे के दौरान सांसद तंवर ने वार्ड नं. 17 की धानक समाज धर्मशाला में समाज के लोगों से भी मुलाकात की और धर्मशाला निर्माण के लिए 3 लाख रूपए की सहयोग राशि देने की घोषणा की। यहां पहुंचने पर समाज की ओर से सांसद तंवर को पगड़ी पहनाकर स्वागत किया गया।
                   जिला वन अधिकारी नरेश रंगा ने बताया कि इस वर्ष जिला में वन मण्डल को 9.5 लाख पौधे किसानों, स्कूलों, सरकारी विभागों एवं स्वयं सेवी संस्थाओं को मुफ्त बांटने का लक्ष्य निर्धारित किया है। जिले के  विभिन्न गांवों में 16 नर्सरियां तैयार कीगई है जिसमें भावदीन, रामनगरिया, डिंग, नहराना, डबवाली, खुईयां, रानियां, जीवननगर, ऐलनाबाद, दमदमा, केहरवाला, बाहिया, उमेदपुरा, कालांवाली, खेरकां, और दौलतपुर आदि शामिल है। इन नर्सरियों में हर तरह के जड़ी बूटियोंके पौधे भी तैयार किए गए है  जिसमें  31 लाख 71 हजार 430 पौधे अलग अलग प्रजातियों के पौधे उपलब्ध हंै। इन नर्सरियों में किसी भी समय पौधे प्राप्त किए जा सकते है। उन्होंने बताया  कि जुलाई मास पौधारोपण के लिए अति महत्वपूर्ण माना गया है।    
     श्री रंगा ने बताया कि भावदीन नर्सरी में 3 लाख 60 हजार , रामनगरिया में एक लाख 25 हजार, डिंग में 7 हजार 500, नहराना में एक लाख 73 हजार, डबवाली में  एक लाख 80 हजार, खुईयां में 5 लाख 20 हजार, रानियां में  दो लाख 11 हजार, जीवननगर में  2 लाख 60 हजार, ऐलनाबाद में एक लाख  51 हजार, दमदमा  एक लाख, केहरवाला में दो लाख, उमेदपुरा  में दो लाख 10 हजार, बाहिया में एक लाख , कालांवाली में 3 लाख 11 हजार 430, खेरेकां में एक लाख 50 हजार तथा दौलतपुर खेड़ा में 1 लाख 12 हजार विभिन्न प्रजातियों के पौधे इन नर्सरियों में तैयार किए गए है।
                    इस अवसर पर उनके साथ पूर्व विधायक भरत सिंह बैनीवाल,पार्टी के जिलाध्यक्ष मलकीत सिंह खोसा,औम प्रकाश केहरवाला,लादू राम पूनियां, ब्लॉक कांग्रेस सिरसा शहरी प्रधान भूपेश मेहत्ता,सतपाल मेहत्ता, निरंजन तलवाडिय़ा,सुरजीत भावदीन, नवीन केडिया,सुरेन्द्र दलाल, शीशपाल केहरवाला, भूपेन्द्र राठौड़,तेजभान पनिहारी, नितिन सोमानी, रामपाल दड़बी व सांसद के निजी सचिव परमवीर सिंह सहित अन्य पार्टी कार्यकर्ता व अधिकारी उपस्थित थे।

112 समूह को ऋण एवं प्रशिक्षण की सुविधा उपलब्ध करवाई गई
सिरसा
, 22 जुलाई।   जिला  सिरसा के अन्तर्गत आने वाले सभी ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं को आर्थिक रुप से सशक्त बनाने और रोजगार उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से जिला ग्रामीण विकास अभिकरण द्वारा स्वर्ण जयन्ती ग्राम स्वरोजगार योजना के माध्यम से  2 करोड़  29 लाख 27 हजार रुपए की राशि खर्च करके 112 समूह को ऋण एवं प्रशिक्षण की सुविधा उपलब्ध करवाई गई जिसमें एक करोड़ 29 लाख 53 हजार रुपए की राशि अनुदान राशि के रूप में दी गई है। 
    यह जानकारी देते हुए उपायुक्त डा0 युद्धबीर सिंह ख्यालिया ने  बताया कि इस योजना के तहत छोटे-मोटे व्यवसाय व लघु उद्योग स्थापित करने हेतू उद्यमी को पांच लाख रुपए का ऋण उपलब्ध करवाया जाता है जिसमें सवा लाख रूपए अनुदान राशि जिला ग्रामीण विकास अभिकरण द्वारा दी जाती है शेष राशि बैंक द्वारा उपलब्ध करवाई जाती है।
    उपायुक्त ने बताया कि जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के माध्यम से स्वरोजगार दक्षता प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन कर रहे परिवारों क ो यह राशि प्रदान की जाती है। उन्होंने बताया कि इस योजना का लाभ लेने वाले जरूरत मंद व्यक्तियों के समूह बनाए जाते है। इन समूहों में कम से कम दस व्यक्ति तथा अधिक सेअधिक 20 व्यक्ति होने चाहिए। डा0 ख्यालिया ने बताया कि ज्यादातर लाभाविंत समूह पशुपालन से सम्बध्ंिात  गतिविधियों में संलग्र है व कुछ समूह टैंट हाऊस, रिटेल दुकान आदि गतिविधियों को अपना कर अपनी आर्थिक स्थितियों में सुधार कर चुके है।  उन्होंने बताया कि स्वर्ण जयंती ग्राम स्वरोजगाार योजना का लक्ष्य यह है कि ग्रामीण निर्धनता की क्षमता का उपयोग कर ग्रामीण क्षेत्रों में बड़ी से बड़ी संख्या में  छोटे - छोटे उद्यम लगाना है तथा गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों को ऊपर लाना है। उन्होंने बताया कि हमारा लक्ष्य गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन कर रहे परिवारों को ऊपर उठाना है ताकि उनकी परिवारिक मासिक आय बैंक की किश्त निकाल कर दो हजार रूपए से अधिक हो सके।
    उन्होंने बताया कि स्वर्णजयंती ग्राम स्वरोजगाार योजना के अंतर्गत गरीबी रेखा से के लघु एवं सीमांत किसान ग्रामीण दस्तकार, कृषि एवं गैर- कृषि मजदूर को अपना व्यवसाय शुरू करने के लिए यह राशि प्रदान की जाती है। डा0 ख्यालिया ने बताया कि इस योजना का लाभ सही पात्रों तक पहुचाने के लिए इस योजना के अंतर्गत प्रत्येकस्तर पर बैंक अधिकारियों को शोमिल किया गया है ताकि वे गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहे परिवारों को सहीचयन कर सके।
   
डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल में आज वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया
सिरसा
, 22 जुलाई: डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल में आज वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में कक्षा छठी से लेकर कक्षा दसवीं तक के विद्याॢथयों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। बच्चों ने 'गृहकार्य आवश्यक या अनावश्यकÓ तथा 'मोबाइल वरदान या अभिशापÓ विषय पर अपने विचार तर्कसहित प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किए। गु्रप ए में जूनियर वर्ग में धीरज व शिखा ने प्रथम, नवजीत व निशी ने द्वितीय तथा तनुश्री व श्रेया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। ईशा व अॢषता को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। गु्रप बी सीनियर वर्ग में तन्वी व वैशाली ने प्रथम, विन्नी व आशिमा ने द्वितीय तथा चित्रा व अनमोल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। युक्ता व विन्नी ने सांत्वना पुरस्कार दिया गया। इस अवसर पर स्कूल प्राचार्य राजीव उतरेजा ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि मोबाइल का प्रयोग तो अवश्य करें, लेकिन दुरुपयोग न करें। इसे एक आवश्यकता समझें आदत न बनाएं। इसी तरह गृहकार्य को भी बोझ न समझते हुए उसे अभ्यास की तरह स्वयं करने का प्रयत्न करें। उन्होंने विजेता प्रतिभागियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

आयोजित समारोह को सफल बनाने के लिए विभिन्न संस्थाओं व समिति के पदाधिकारियों का आभार जताया
सिरसा
। अखिल भारतीय पंचनद स्मारक समिति के प्रधान अश्विनी बठला ने सर्वपितृ श्राद्ध एवं तर्पण रथयात्रा के सिरसा आगमन तथा आयोजित समारोह को सफल बनाने के लिए विभिन्न संस्थाओं व समिति के पदाधिकारियों का आभार जताया है। श्री बठला ने बताया कि अखिल भारतीय पंचनद स्मारक समिति के तत्वावधान एवं जगतगुरू स्वामी हंसदेवाचार्य जी महाराज के आशीर्वाद तथा महामण्डलेश्वर स्वामी धर्मदेव जी महाराज पटौदी वाले के निर्देशनन व समिति के अन्तर्राष्ट्रीय अध्यक्ष अश्विनी कुमार की उपस्थिति में 25 सितम्बर 2011 को हरिद्वार में होने वाले 1947 के शहीद हुए पूर्वजो के लिए सर्वपितृ श्राद्ध एवं तर्पण में उपस्थिति के लिए सिरसा के नेहरू पार्क में भव्य रथ यात्रा को सफल बनाने में सहयोग देने के लिए संस्थाओं श्री सनातन धर्मसभा, श्री मुलतान सभा, खत्री सभा सिरसा, कम्बोज बिरादरी का उनके द्वारा बनाए गए भव्य स्वागतद्वार के लिए धन्यवाद करती है। समिति के प्रधान अश्विनी बठला तथा  समिति के महासचिव राजेश मेहता ने नए बने ट्रस्टी भूपेश मेहता के अलावा पूर्व ट्रस्टियों श्री भगवान दास, कृष्ण गुंबरख् आनन्द अरोडा, प्रणव डूमरा, विजेश फुटेला, राज चावला का उनके द्वारा दिए गए सहयोग के लिए धन्यवाद करती है। वहीं अपनी नियुक्ति पर भूपेश मेहता ने कहा कि वे अखिल भारतीय पंचनद स्मारक समिति से जुडकर स्वयं को धन्य महसूस कर रहे है। उन्होंने कहा कि समिति से जुडकर उन्हें समाज की सेवा करने का बहुमूल्य अवसर मिलेगा।

होशियारी लाल शर्मा ने गांव वैदवाला रोड पर स्थित ढाणी प्लांटा वाली (इंद्र कॉलोनी)पर पहुंचकर लोगों से मुलाकात की
सिरसा
। गत दिवस प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि होशियारी लाल शर्मा ने गांव वैदवाला रोड पर स्थित ढाणी प्लांटा वाली (इंद्र कॉलोनी)पर पहुंचकर लोगों से मुलाकात की। कांग्रेस नेता नायब सिंह थिराज द्वारा आयोजित इस बैठक में लोगों ने श्री शर्मा को जोरदार स्वागत किया। श्री शर्मा के साथ मा. राजकुमार वर्मा, हरीश सोनी, पार्षद रमेश मेहता, संजय शर्मा, कृष्ण सिंगला, संत लाल गुंबर, संगीत कुमार, बृजदान चारन, पूर्ण चंद गिरधर, सुखेदव बाजीगर व युसूफ खान भी मौजूद थे। इस दौरान श्री शर्मा ने लोगों की समस्यायें सुनते हुए कहा कि प्रदेश में हरियाणा सरकार अब तक की बेहतरीन सरकार है जोकि पिछड़े वर्गो के उत्थान के साथ-साथ आम लोगों के जीवन स्तर को ऊंचा उठाने के लिये विकासकारी योजनाओं को बेहतर ढंग से क्रिवान्वित कर रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा एक सुलझे हुए व्यक्ति हैं जिनकी भूमि अधिग्रहण की नीति की तारीफ खुद राष्ट्रीय महासचिव राहुल गांधी कर चुके हैं।
    इस मौके पर पार्षद रमेश मेहता ने कहा कि सरकार की ओर से विकास कार्यो के लिये धन उपलब्ध कराने में कहीं कोई कमी नहीं रखी जा रही है इसके अलावा पेंशन की समस्या को भी जल्द ही निपटा लिया जायेगा। इस अवसर पर पूर्व पार्षद मा. राजकुमार वर्मा ने भी कहा कि विकास कार्यो में पैसों की कहीं कोई कमी नहीं आने दी जायेगी और शहर के हर वार्ड हर गली हर मोहल्ले को आगे के दिनों में लोगों की मंसा के अनुरूप सुव्यवस्थित बनाये जाने की दिशा में हर संभव प्रयास किये जायेंगे। इस मौके पर पार्षद सुखदेव बाजीगर ने कहा कि विकास कार्यो में आम जनता की निगरानी भी महत्वपूर्ण होती है। इसलिये वार्डों में हो रहे विकास कार्यों पर आम जनता को भी नजर रखनी चाहिये। इस मौके पर अनवर मसी, जॉन तेजी, जगीर कौर, ढोलू सिंह, विजय, इंद्रपाल सिंह, सतनाम सिंह, स्वर्ण सिंह, राजेश, रिंकु, सुखविंद्र कौर, रानी, सुरजीत, धमेंद्र व तरसेम सहित अनेक लोग मौजूद थे।

डॉ. अशोक तंवर कल 23 जुलाई को संसदीय क्षेत्र के लोगों से मुलाकात करेंगे और उनकी समस्याएं सुनेंगे
सिरसा
, 22 जुलाई। सिरसा लोकसभा क्षेत्र के सांसद एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव डॉ. अशोक तंवर कल 23 जुलाई को प्रात: 9 बजे अपने निवास स्थान 7 हुड्डा सैक्टर 20 पर संसदीय क्षेत्र के लोगों से मुलाकात करेंगे और उनकी समस्याएं सुनेंगे। यह जानकारी सांसद के निजी सचिव परमवीर सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि सांसद तंवर प्रात: 10 बजे गांव हांडी खेड़ा, 11 बजे वैदवाला, 12 बजे रसुलपुर, दोपहर 1 बजे भरोखां, 2 बजे मुसाहब वाला, 3 बजे बुर्ज कर्मगढगढ़, 4 बजे छोटी फरवांई, 5 बजे झोपड़ा व 6 बजे चत्तरगढ़पट्टी में लोगों की बैठक लेगें व उनकी समस्याएं सुनेगें। उन्होंने बताया कि सांय 8 बजे सांसद तंवर ओम सिने गार्डन में लांयस क्लब द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शिरक्त करेगें।  इस अवसर पर उनके साथ पार्टी के अन्य नेतागण भी मौजूद रहेंगे।

ग्राम सभा की बैठक में प्लाटों को लेकर हंगामा
ओढ़ां
-गांव ख्योवाली में क्रिड के जिला अधिकारी पाल सिंह की अध्यक्षता में आयोजित ग्राम सभा की बैठक की शुरूआत में अनुसूचित जाति के लोगों ने तीन तीन मरले के प्लाटों को लेकर काफी हंगामा किया। उन्होंने कहा कि पिछली ग्राम पंचायत के समय 2 अक्टूबर 1999 की ग्राम सभा की बैठक में उन्हें जो प्लाट दिए गए थे उनकी रजिस्ट्रियां अभी तक नहीं हुई हैं और न ही उन्हें प्लाट दिए गए हैं। उन्होंने धमकी दी कि अगर सरकार ने उन्हें प्लाट नहीं दिए तो वे धरना देंगे और आत्महत्या भी कर सकते हैं। इस पर सरपंच रीना बिरट ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि उनकी रजिस्ट्रिया शीघ्र ही करवा दी जाएंगी। इस आश्वासन के बाद ग्रामीण शांत हुए और फिर ग्राम सभा की बैठक की कार्रवाई शुरू हो सकी।
    इस बैठक में स्कूल को अपग्रेड करने, पशु अस्पताल का नया भवन बनाने और ढानियों में पीने का पानी पहुंचाने, खाल पक्के करने, पांच एकड़ से कम भूमि वाले किसानों की भूमि समतल करने, खालों की मुरम्मत करने और जलघर के निकट मिट्टी का लेबल ठीक करने बारे प्रस्ताव पेश किए गए। इस अवसर पर गांववासियों ने शिकायत की कि गांव में स्थित उपस्वास्थ्य केंद्र में दवाईयों का वितरण ठीक ढंग से नहीं हो रहा। इस अवसर पर सरपंच रीना बिरट, एबीपीओ सुनील कंबोज, ग्राम सचिव कर्ण सिंह, मुख्याध्यापक बृज मोहन, पंच रमेश कुमार, कुलबीर रोलण, कृष्ण श्योराण, राम सिंह, असमानी देवी, कृष्णा देवी, सरस्वती देवी, मंजू बाला, कृष्ण कुमार, हंसराज बाना, भीमाराम, सोहन लाल, देवी लाल, कुंभाराम फौजी और साधूराम सहित अनेक गांववासी उपस्थित थे।

नुहियांवाली में सफाई अभियान आज
ओढ़ां
-आगामी 23 जुलाई शनिवार को गांव नुहियांवाली में डेरा प्रेमियों द्वारा ग्राम पंचायत के सहयोग से गांव में सफाई अभियान चलाया जाएगा। सफाई अभियान का शुभारंभ ओढ़ां के थाना प्रभारी रवि खुंडिया करेंगे। यह जानकारी देते हुए समाजसेवी सोहन लाल नेहरा ने बताया कि सफाई अभियान के दौरान कूड़े कर्कट को इकठ्ठा करके गांव से बाहर लेजाकर गड्ढे में फैंका जाएगा।

मोबाइल की घंटी ने पकड़वाए चोर
ओढ़ां
-गांव रोहिडांवाली में गुरुवार की रात को दो चोर डेढ़ तोला सोना, नकदी व एक मोबाइल फोन चोरी कर ले गए तथा उसी मोबाइल की घंटी ने कुछ घंटे बाद चोरों को पकड़वा दिया। रोहिडांवाली निवासी बिंटू राम पुत्र भागाराम ने बताया कि रात को अपने नए बनाए मकान की छत पर सोया हुआ था जिसके अभी किबाड़ नहीं लगे हैं। रात को दो व्यक्ति आए और घर में रखे सूटकेस का ताला तोड़कर उसमें रखी सोने की चार मोहरें व एक तवीती जिनका वजन डेढ़ तोला था, 1800 रुपए की नकदी तथा चार्ज पर लगा एक मोबाइल फोन ले गए तथा सूटकेस आंगन में छोड़ गए। रात को करीब 3 बजे बिंटू राम की माता पातो देवी जब शौच जाने लगी तो आंगन में पड़े सूटकेस की ठोकर लगने से गिर पड़ी। उसने लाइट जलाकर देखा तो पता चला कि घर में चोरी हो गई है। उसने शोर मचा दिया जिसे सुनकर उसका बेटा बिंटू राम व पड़ोसी जग गए और गांव में चारों तरफ चोरों को ढूंढने लगे। इतने में बिंटू राम ने अपने चोरी गए फोन पर दूसरे फोन से घंटी मारी तो मोबाइल की घंटी थोड़ी दूरी पर स्थित पड़ोस के एक घर के आंगन में बजने लगी। ग्रामीणों ने वहां जाकर देखा तो एक प्लास्टिक के लिफाफे में मोबाइल, जेवर व नकदी एक चारपाई के पास रखे थे तथा जोत राम पुत्र बलकार सिंह व ख्योवाली निवासी निक्कूराम चारपाई पर सो रहे थे। उन्हें जब जगाया गया तो उन्होंने चोरी की बात स्वीकार कर ली। ग्रामीणों ने उन दोनों को पकड़कर पुलिस को फोन कर दिया लेकिन थाने में गाड़ी उपलब्ध न होने के कारण पुलिस वहां न जा सकी तो सुबह साढ़े छह बजे ग्रामीण सरपंच बनवारी लाल के साथ चोरों को लेकर थाने पहुंचे और उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने जोतराम व निक्कूराम के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर लिया।

जंडवाला के जलघर में बनेगी नई टंकी
ओढ़ां
-गांव जंडवाला के राजकीय माध्यमिक स्कूल में ग्राम सभा की बैठक बुलाई गई जिसकी अध्यक्षता क्रिड के जिला अधिकारी पालाराम ने की। इस बैठक में गांव में दस वर्ष पूर्व जलघर में बनी टंकी ठेकेदार द्वारा घटिया सामग्री लगाने के कारण लीक हो गई थी और जिसका आज तक उपयोग नहीं किया जा सका था उसे दोबारा बनाने, एक वाटर टैंक बनाने और आरओ सिस्टम लगाने, पशु अस्पताल में वीएलडीए की नियुक्ति करने, कच्चे खालों को पक्का करने और पुराने खालों की मुरम्मत करने आदि कार्यों से संबंधित प्रस्ताव पेश किए गए। इस बैठक में सरपंच बीरवंत सिंह, एबीपीओ सुनील कंबोज, ग्राम सचिव उमेद कुमार, नंबरदार सीता सिंह, कृषि विकास अधिकारी सुभाष गोदारा, पंच साधू सिंह व सतपाल सहित अनेक गांववासी उपस्थित थे।

समाचार News 22.07.2011

 २२.०७.२०११
समाचार प्रभात
०८००
मुख्य समाचार :-
  • निर्वाचन आयोग उत्तर प्रदेश में चुनाव तैयारियों से संतुष्ट। पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखें संबंधित राज्यों से विचार-विमर्श के बाद घोषित होंगी।
  • ओडीशा में फॉस्ट ट्रैक अदालत ने अगस्त २००८ में कंधमाल जिले में साम्प्रदायिक हिंसा के मामले में नौ लोगों को छह साल के सश्रम कारावास की सजा सुनाई।
  • यूरोपीय देशों के नेताओं में ग्रीस की संकटग्रस्त अर्थव्यवस्था को उबारने के लिए डेढ़ सौ अरब डॉलर की सहायता देने पर सहमति।
  • और लार्डस में भारत के साथ पहले क्रिकेट टैस्ट मैच के दूसरे दिन इंग्लैंड आज पहली पारी में दो विकेट पर १२७ रन से आगे खेलेगा।
-----
निर्वाचन आयोग ने कहा हैे कि उत्तर प्रदेश और पंजाब सहित पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों की घोषणा संबधित राज्यों के साथ विचार विमर्श के बाद की जाएगी। कल लखनऊ में पत्रकारों से बातचीत में मुख्य चुनाव आयुक्त डॉ. एस. वाई. कुरैशी ने बताया कि आयोग ने उन राज्यों में तैयारियां शुरू कर दी हैं जहां अगले साल चुनाव होने हैं।
राज्य में चुनाव तैयारियों पर संतोष व्यक्त करते हुए डॉ. कुरैशी ने कहा कि सभी जिला मजिस्ट्रेटों से अगले दो महीनों में मतदाता सूची में सभी मतदाताओं के नाम शामिल करके उन्हें फोटो पहचान पत्र जारी करने को कहा गया है।
---
उत्तर प्रदेश सरकार ने नियंत्रक और महालेखा परीक्षक को पत्र लिखकर राज्य के लिए मंजूर राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन धनराशि  के इस्तेमाल की विशेष लेखा परीक्षा कराने को कहा है।
स्वास्थ्य मिशन को लागू करने में भ्रष्टाचार के बारे में विपक्षी दलों के गंभीर आरोपों के मद्देनजर, राज्य के  मुख्य सचिव अनूप मिश्र ने इस बारे में महालेखा परीक्षक को यह पत्र लिखा है।
हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि इलाहाबाद उच्च न्यायालय में एक जनहित याचिका दायर की गई है, जिसमे राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन की ं योजनाओं की निधि में वित्तीय गड़बड़ियों की सीबीआई जांच कराने की मांग की गई है।

पूरे राज्य में राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के क्रियान्वयन में कथित धांधलियों में सीबीआई जांच की मांग को लेकर दाखिल एक जनहित याचिका पर इलाहाबाद उच्च न्यायालय अगले सोमवार को सुनवाई होनी है। जबकि दूसरी याचिका पर २७ जुलाई को सुनवाई होने की संभावना है। हाल ही में एक केन्द्रिय टीम ने वर्ष २००९-१० में मिशन की क्रियान्वयन की सुरक्षा के लिए इतने बड़े पैमान पर वित्तीय और प्रशासनिक गड़बड़ियां पाई गई हैं। सरकार के इस पहल को मायावती सरकार द्वारा विपक्ष को दिए गए जवाब के रूप में देखा जा रहा है। विपक्ष राज्य सरकार पर इस मामले में करोड़ों रूपए के घपले का आरोप लगाता रहा है। उधर विपक्ष सरकार के इस निर्णय को ंयह कहते हुए खारिज कर दिया है कि सीबीआई जांच की मांग हटाने के लिए यह पहल की गई है। सुनील शुक्ल आकाशवाणी समाचार लखनऊ।
---
सरकार ने संविधान संशोधन विधेयक में मामूली बदलाव को मंजूरी दे दी है, जिससे पंचायती राज संस्थाओं में अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति की महिलाओं का प्रतिनिधित्व बढ़ जाएगा। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की अध्यक्षता में कल हुई मंत्रिमंडल की बैठक में यह फैसला किया गया। सूचना और प्रसारण मंत्री अंबिका सोनी ने नई दिल्ली में बताया कि मंत्रिमंडल ने पंचायतों में महिलाओं के लिए आरक्षण वर्तमान ३३ प्रतिशत से बढ़ाकर ५० प्रतिशत करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी।

स्कैनिंग कमेटी की अध्ययन करने के बाद बिल जो वापस आया है सब कुछ स्वीकार किया गया है। सिर्फ एक सुझाव उनकी तरफ से जो रखाया था कि ग्रामीण शब्द आबादी के आगे रखा जाए। सरकार ने उसको एक्सेप्ट करते हुए अपने प्रपोजल अब पार्लियामेंट में रखा जाए। ज्यादा तादाद में महिलाएं शरीक हो सकेंगी विकास के इन तमाम कार्रवाई और हमें उम्मीद है कि विकास की गतिविधियां बढ़ेंगी।
मंत्रिमंडल ने बेनामी सौदों पर कड़े नियंत्रण के लिए नया कानून बनाने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी। सूचना और प्रसारण मंत्री ने बताया कि नया बेनामी सौदा निषेध विधेयक-२०११ लाया जाएगा जो १९८८ में बनाए गए कानून का स्थान लेगा। उन्होंने बताया कि इसमें बेनामी सम्पत्ति संबंधित कई बातें स्पष्ट की गई है।

किसको बेनामी समझा जाए किसको बेनामी नहीं समझा जाए और जो बेनामी हैं उनके खिलाफ क्या कार्रवाई की जाए, कानूनी तौर पर , यह सब बातें ऐसी उदाहरण के तौर पर मैंने बात रखी है जो स्पष्ट नहीं है। अब जो नया कानून लाया जा रहा है २०११ का बेनामी ट्रांजेक्शन कोएम्बीशन बिल उसमें इन बातों को बहुत स्पष्ट तरीके से रखा गया है।
श्रीमती सोनी ने बताया कि मंत्रिमंडल ने सीमा शुल्क अधिनियम में संशोधनों को भी मंजूरी दे दी, जिनके तहत हजारों करोड़ रूपये की कर चोरी के मामलों में अधिकारियों द्वारा जारी कारण बताओ नोटिसों को वैध ठहराया जा सकेगा।
भारतीय स्टेट बैंक द्वारा एस बी आई, कमर्शियल एंड इंटरनेशनल बैंक लिमिटेड के अधिग्रहण को भी मंजूरी दी गई है।
---
भारत और पाकिस्तान के विदेश मंत्री, आतंकवाद, जम्मू-कश्मीर, व्यापार सम्बन्धी मुद्दों और आपसी आदान-प्रदान बढ़ाने पर विचार के लिए अगले सप्ताह बातचीत करेंगे। विदेश मंत्री एस.एम. कृष्णा और पाकिस्तान की नवनियुक्त विदेश मंत्री हिना रब्बानी खार के बीच यह बैठक अगले बुधवार को नई दिल्ली में होगी। इससे एक दिन पहले दोनों देशों के विदेश सचिवों की बातचीत होगी।
------
गृह सचिव आर के सिंह सार्क देशों के गृह सचिवों की आज होने वाली चौथी बैठक में भाग लेने के लिए भूटान में हैं। इसमें इस्लामाबाद में हुई तीसरी बैठक में लिये गए फैसले लागू करने में हुई प्रगति की समीक्षा की जाएगी। आतंकवाद के खात्मे के बारे में सार्क क्षेत्रीय संधि को लागू करने में हुई प्रगति की भी समीक्षा होगी तथा सदस्य देशों के बीच सहयोग बढ़ाने के तौर तरीके तय किये जाएंगे। गृह सचिवों की बैठक के बाद राजधानी थिम्पू में सार्क देशों के गृह मंत्रियों की बैठक होगी।
---
उच्चतम न्यायालय पूर्व कांग्रेस नेता वाई एस जगन मोहन रेड्डी की उस याचिका पर आज सुनवाई करेगा जिसमें उनके द्वारा कथित रूप से आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने की सीबीआई जांच पर रोक लगाने की मांग की गयी है। आंध्रप्रदेश उच्च न्यायालय ने राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय वाई एस राजशेखर रेड्डी के पुत्र जगन की कथित आय से अधिक संपत्ति की सीबीआई जांच का आदेश दिया था।
---
उड़ीसा के कंधमाल जिले में कल एक फॉस्ट ट्रैक अदालत ने अगस्त २००८ में हुए साम्प्रदायिक दंगों के सिलसिले में ९ लोगों को छह वर्ष के सश्रम कारावास की सज+ा सुनाई है।
फूलबनी के अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश सोभन कुमार दास ने दोषियों पर ११-११ हज+ार रूपये का जुर्माना भी लगाया। अदालत ने इस मामले में अभियुक्त बनायें गये दस अन्य लोगों को सबूत के अभाव में बरी कर दिया।
---
कर्नाटक में अवैध खनन के बारे में अंतिम रिपोर्ट मीडिया में लीक हो जाने से व्यथित कर्नाटक के लोकायुकत न्यायमूर्ति संतोष हेगड़े ने कहा है कि उनकी रिपोर्ट में मुख्यमंत्री और उनेक मंत्रिमंडल के कुछ सहयोगियों के अलावा विपक्षी दलों के कुछ लोगों के शामिल होने के बारे में ठोस सबूत हैं। बैंगलोर में कल पत्रकारों से बातचीत में न्यायमूर्ति हेगड़े ने कहा कि दो अगस्त को अपना कार्यकाल समाप्त होने से पहले वह पूरी रिपोर्ट दे देंगे।
-----
पश्चिम बंगाल सरकार ने राज्य में विभिन्न जनआंदोलनों खासतौर से सिंगूर, नंदीग्राम और नेतई के आंदोलनों में शामिल लोगों के खिलाफ मामले वापस लेने का फैसला किया है। कोलकाता में कल ब्रिगेड परेड ग्राउंड में एक  जनसभा में राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने यह भी दोहराया कि विभिन्न जेलों में बंद बावन राजनीतिक कैदियों को भी जल्दी ही रिहा कर दिया जायेगा।  उन्होंने जोर देकर कहा कि उनकी सरकार जबरदस्ती जमीन का अधिग्रहण नहीं करेगी।
------
झारखंड सरकार ने केंद्रीय गृह मंत्री पी. चिदम्बरम के निर्देश पर नक्सल प्रभावित जिलों के पांच पुलिस अधीक्षकों को बदल दिया है। राज्य सरकार ने १५ अन्य आई पी एस अधिकारियों के तबादले किये हैं, जिनमें रांची के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक भी शामिल हैं जिन्हें पदोन्नत कर पुलिस उप-महानिरीक्षक बना दिया गया है।
----
बिहार विधानसभा के अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी ने सदन के सभी सदस्यों से अपनी चल और अचल संपत्ति की घोषणा करने को कहा है। उन्होंने कहा कि सदन में सभी दलों के नेताओं में सर्वसम्मति है कि सभी निर्वाचित प्रतिनिधियों को सार्वजनिक जीवन में पारदर्शिता बनाए रखनी चाहिए।
     ---
हरियाणा में राज्य सरकार ने प्लास्टिक की थैलियों और डिब्बों के उत्पादन, बिक्री, वितरण और इस्तेमाल पर रोक लगा दी है। पर्यावरण विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि पर्यावरण, स्वास्थ्य और स्थानीय पारिस्थितिकी पर पड़ने वाले प्रतिकूल असर को ध्यान में रखते हुए यह प्रतिबंध लगाने के आदेश दिये गये हैं।
---
उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में बारिश का सिलसिला तेज हो गया  है। राष्ट्रीय राजधानी के कुछ हिस्सों में आज सुबह भारी वर्षा हुई। मौसम विभाग ने अनेक हिस्सों में अगले २४ घंटों के दौरान हल्की से भारी बारिश होने का अनुमान जताया है।
उत्तराखंड में लगातार बारिश के कारण अनेक स्थानों पर भूस्खलन की खबर है।
असम में बाढ़ की स्थिति और गंभीर हो गई है। ब्रह्‌मपुत्र और उसकी सहायक नदियों का जल स्तर बढ़ने से तीन और जिले बाढ़ की चपेट में आ गए हैं। राज्य में बाढ़ से करीब चार लाख लोग प्रभावित हुए हैं। 
---
उत्तरप्रदेश में पश्चिमी और तराई जिलों में लगातार बारिश से नदियों का जलस्तर बढ़ गया है। बरेली और बाराबंकी जिलों में रामगंगा और घाघरा की सहायक नदियों में पानी खतरे के निशान के करीब पहुंच गया है। हमारे संवाददाता ने बताया है कि सैंकड़ों एकड़ खेती की भूमि बाढ़ के पानी में डूब गई है।

बरेली में लगभग आधा दर्जन गांवों की सैकड़ों बीघा कृषि भूमि बाढ़ के पानी में समा गई है जिले के बहेड़ी तहसील में इच्छा नदी की कटान से ७० फीट भूमि बाढ़ के पानी में चली गई है। भारी बारिश से निचले शहरी इलाकों में पानी लग जाने से सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ है। बाराबंकी में घाघरा की सहायक नदियों की उफान से रेल यातायात को खतरा पैदा हो गया है। मौसम विभाग ने अभी प्रदेश में दक्षिण-पश्चिम मानसून के सक्रिय रहने की चेतावनी दी है। सलमान हैदर, आकाशवाणी समाचार, गोरखपुर
---
ग्रीस को कर्ज संकट से उबारने के लिए यूरोपीय देशों के नेता वित्तीय एक व्यापक राहत पर सहमत हो गए हैं। ब्रसल्स में यूरोजोन के १७ देशों की आपात बैठक में यह सहमति हुई। इस पैकेज को यूरोपीय संघ, अन्तर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष और निजी क्षेत्र की मदद मिलेगी जिनमें बैंक भी शामिल हैं। पैकेज में बैंकों और निजी क्षेत्र का योगदान ३७ अरब यूरो का होगा।
यह सहायता पैकेज एक सौ पचास अरब डॉलर से अधिक का है।
-----
लॉर्ड्स में भारत के साथ पहले टेस्ट मैच में  मेजबान इंग्लैंड अपनी पहली पारी में आज दो विकेट पर १२७ रन से आगे खेलना शुरू करेगा। कल का खेल समाप्त होने तक जोनाथन ट्रॉट ५८ रन और केविन पीटरसन २२ रन बनाकर क्रीज पर थे। बारिश और खराब रोशनी की वजह से कल सिर्फ ४९ ओवर और दो गेंदों का ही खेल हो पाया। भारत के लिए जहीर खान ने १८ रन देकर दो विकेट लिए लेकिन बाद में मासपेशियों में खिचाव के कारण उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा। भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया था।
---
समाचार पत्रों से
बेनामी लेन देन रोकने के लिए नया विधेयक लाने और पंचायती राज संस्थाओं में महिलाओं के लिए आरक्षण का प्रतिशत बढ़ाने जैसे मंत्रिमंडल के फैसलों का जिक्र कई अखबारों में है। राष्ट्रीय सहारा के अनुसार-बेनामी संपत्ति मिली तो होंगे 'अंदर'।
कर्नाटक में लोहे के अवैध खनन के बारे में लोकायुक्त की रिपोर्ट से उठे विवाद पर नई दुनिया को लगता है-येदियुरप्पा को दोहरा झटका, जबकि दैनिक भास्कर की सुर्खी है-कर्नाटक में २८ करोड़ का माइनिंग घोटाला।
'वोट के बदले नोट' मामले में सांसद अमर सिंह से आज पूछताछ होने की संभावना कई अखबारों में है-
बिजनेस भास्कर ने नई बिजली परियोजनाओं के लिए कोयले की भारी कमी का जिक्र किया है।
अमरीका में गुलाम नबी फई की गिरफ्‌तारी के बाद उनकी गतिविधियों की परतें अखबारों ने खोलने की कोशिश की है। नई दुनिया के अनुसार-सरकार की सलाह को नजरअंदाज करते रहे बुद्धिजीवी, आगाह करने के बावजूद फई के सेमिनारों में होती रही शिरकत। अमर उजाला ने एफ.बी.आई. का ये अदालती बयान छापा है कि आई.एस.आई. भड़का रही है आतंकवाद।
पांच नौजवानों की सतर्कता से दिल्ली से न्यूयार्क जा रहे एक विमान का भारी हादसा टलने की खबर हिन्दुस्तान और नवभारत टाइम्स की पहली सुर्खी है - नवभारत टाइम्स के अनुसार-बर्निंग प्लेन बनने से बचाया, पांच दोस्तों ने।
दिल्ली विश्वविद्यालय में नए छात्रों के पहले दिन की खबरें तस्वीरों के साथ अखबारों ने दी है।
हिन्दुस्तान के आखिरी पन्ने की खबर के मुताबिक ब्रिटेन में एक ऐसा स्कूल भी है जहां ४४ भाषायें बोली जाती हैं, जिनमें नौ भारतीय भाषायें हैं।
अमरीकी अंतरिक्ष शटल अटलांटिस का आखिरी सफर पूरा होने की खबर, नवभारत टाइम्स में तस्वीरों के साथ छपी है।
-----

MORNING NEWS

0815 HRS
22 July, 2011
THE HEADLINES:
  • Election Commission expresses satisfaction over poll preparations in Uttar Pradesh; Says, dates for Assembly elections in five states will be announced in consultation with the states concerned.
  • Fast track court in Orissa sentences nine persons to six years rigorous imprisonment in connection with August 2008 communal violence in Kandhamal district.
  • Eurozone leaders pledge 150 billion dollars to bailout Greece's troubled economy.
  • England to resume their first innings at 127 for two against India in first cricket test at Lords in London today.
[]><><><[]
The Election Commission has expressed satisfaction over poll preparations in Uttar Pradesh. The full Election Commission, in Lucknow yesterday, reviewed preparations for the next years Assembly elections in the state. Chief Election Commissioner SY Quraishi told media persons that all District Magistrates have been asked to complete electoral rolls and distribution of the Election Photo Identity cards in the next two months. The Commission has launched a toll-free helpline in the state for registering complaints related to Assembly polls. Dr Quraishi said, the dates for Assembly elections in 5 states including Uttar Pradesh and Punjab will be announced in consultation with the states concerned. He said, some political parties from Uttar Pradesh have requested for early elections in the months of January and February in view of the hot weather, harvesting season and scheduled competitive examinations.
[]><><><[]
The Uttar Pradesh government has written to the Comptroller and Auditor General, CAG to conduct a special audit of utilization of National Rural Health Mission funds sanctioned for the state. Our correspondent reports that in the back drop of serious charges from opposition parties about corruption into implementation of NRHM, Chief Secretary of the state Anup Mishra has written to the CAG in this regard. Our correspondent has filed this report:
The government has already recommended CBI probe into alleged financial irregularities at the office of Chief Medical Officer family welfare at Lucknow. The high court is scheduled to hear a petition on Monday seeking a CBI inquiry into the implementation of National Rural Health Mission NRHM in the state since 2007-08. A second petition on the subject is likely to come up on July 27. Recently a review conducted by a central team had shown widespread administrative and financial mismanagement across the state during 2009-10 and 2010-11. Sunil Shukla, AIR News, Lucknow.
[]><><><[]
Distressed over the leak of final report on illegal mining to the media, Karnataka Lokayukta Justice Santosh Hedge said his report gives voluminous evidence on involvement of the Chief Minister and some of his cabinet ministers apart from others in the Opposition parties in illegal mining in the state. Speaking to the media persons in Bangalore yesterday Justice Hegde said he will submit the full report before his tenure ends on August 2nd. Expressing concern over his phone being tapped, the Lokayukta defended his staff as not responsible for the leak of the report to the media. The Lokayukta has probed the issue of illegal mining in the State for the last 10 years - from 2000 to 2010. A report from our correspondent:
Illegal mining and land grabbing allegations against the Chief Minister B S Yeddyurappa seems to plunge him into political crisis once again. Recently upbeat after winning the confidence motion the Chief Minister is on a trip abroad. His return is awaited to see how Government reacts to the report on illegal mining which is leaked to the media. In the background of parliament session starting next month it has to be seen as to how BJP also reacts to allegations that are crowding around Yeddyurappa in Karnataka. Sudhindra, AIR News, Bengalore.
[]><><><[]
The Supreme Court will hear today the plea of former Congress leader Y S Jagan Mohan Reddy seeking a stay on CBI probe into alleged disproportionate assets accumulated by him. Jagan, son of late Chief Minister Y S Rajasekar Reddy, has approached the apex court challenging the Andhra Pradesh High Court order for a preliminary probe by CBI into his alleged disproportionate assets.
[]><><><[]
The government has given its nod to a minor change to a Constitution Amendment Bill that will enable enhancing representation of SC/ST women in Panchayats. The decision was taken at a Cabinet meeting chaired by Prime Minister Manmohan Singh yesterday. Information and Broadcasting Minister Ambika Soni told reporters in New Delhi that the Cabinet approved the proposal for enhancing reservation for women in Panchayats from the present 33 per cent to 50 per cent with the provision being applicable to all seats filled through direct election, office of chairpersons and of offices reserved for SC/ST.
Enhancement of reservation for women in Panchayats will naturally facilitate more women to enter the public sphere and this will lead to further empowerment of women and also make Panchayats more inclusive institutions therefore, improving governance and public service delivery.
Mrs Soni said, the Amendment Bill, which was introduced in Lok Sabha on November 26, 2009, will incorporate one change suggested by the Standing Committee on Rural Development that the word rural be added before the word "population" wherever it occurs in the draft legislation.
The cabinet approved a proposal to bring in a new legislation for stricter control over Benami transactions. The Information and Broadcasting Minister said, the Benami Transactions (Prohibition) Bill 2011 will be introduced replacing the existing Benami Transactions (Prohibition) Act, 1988.
The Bill now has made elaborate provisions for dealing with the definition of Benami transactions and Benami property. Prohibited Benami transactions, consequences of entering into prohibitory Benami transactions and the procedure for enacting the Benami Law.
The minister said, the Cabinet also approved amendments to the Customs Act which will validate show cause notices issued by officials in cases of duty evasion running into thousands of crores.
[]><><><[]
A fast-track court in Orissa's Kandhamal district has sentenced nine persons to six years rigorous imprisonment in connection with the August 2008 ethno-communal riots in the district. Additional Sessions Judge, Phulbani, Sobhan Kumar Das while convicting the nine accused for their involvement in house torching, murder, rioting and unlawful assembly with deadly weapons also imposed a penalty of 11,000 rupees each. However, 10 others charged in the case were acquitted due to lack of proper evidence.
The incident occurred on August 24, 2008, a day after the killing of senior VHP leader Swami Laxamananda Saraswami at his Jalaspeta ashram in the district.
[]><><><[]
Jharkhand government has transferred five Superintendents of Police of naxal affected districts as per the direction of Union Home Minister P Chidambaram. The state government has also transferred 15 other IPS officers, which includes the SSP of Ranchi, who has been promoted as DIG.
[]><><><[]
The Airports Authority of India, AAI has launched the process of implementing a critical safety system for safe navigation of flights. According to official sources, the GPS Aided Geo Augmented Navigation (GAGAN) safety system will improve air navigation, not only over the Indian airspace but also over the airspace over the Indian Ocean region from Southeast Asia to the African shores. With the implementation of GBAS, India will become the fourth country in the world to adopt this system.
[]><><><[]
In Uttar Pradesh, the rivers are in spate due to incessant rain in western and terai districts. The river Ramganga and tributaries of Ghaghra are nearing the danger mark in Bareilly and Barabanki districts. AIR correspondent reports that several hundred acres of cultivated land has submerged in flood water.
In Bareilly, several Bighas of land in at least half a dozen villages have been submerged in flood water of Ramganga river. The Kichha river has eroded 70 feet land in Baheri Tehsil of the district. The city life in Bareilly is hampered as the low-lying areas have been waterlogged. Heavy rain is lashing the district. Rail communication is threatened in Barabanki district where tributaries of Ghaghra river are in spate. Salman Haider, AIR News, Gorakhpur.
[]><><><[]
European leaders have agreed to give Greece a second massive financial bailout. At an emergency meeting in Brussels, the leaders agreed on a sweeping package of measures worth more than 150 billion dollars to try to rescue Greece's shaken economy.
For the first time, private lenders, including banks, are also pledging support which will give Greece easier repayment terms.
The deal, struck at an emergency summit of the Eurozone's 17 member countries, also involves support from the International Monetary Fund. Banks and other private investors will contribute 37 billion euros to the package.
According to President Sarkozy a European Monetary Fund has been created. In the future, it will be able to help countries before they get into serious financial trouble.
[]><><><[]
The Foreign Ministers of India and Pakistan will meet next week in New Delhi to discuss issues like terrorism, Jammu and Kashmir, trade and promotion of bilateral exchanges. External Affairs Minister S M Krishna and newly-appointed Pakistan Foreign Minister Hina Rabbani Khar will hold day-long talks on July 27, 2011. The talks will be preceded by a meeting of the Foreign Secretaries on Tuesday. Besides terrorism, a number of issues including Jammu and Kashmir, Siachen, Sir Creek, trade, confidence-building measures and people-to-people contact will be discussed during the meeting.
[]><><><[]
In the First Cricket Test match at Lord's, host England will resume their first innings at 127 for two against India today. Jonathan Trott was batting on 58 while Kevin Pietersen was unbeaten on 22. The opening day of the historic Test, began half an hour late due to slight drizzle and stopped completely 20 minutes before the scheduled tea break. Only 49.2 overs of play was possible yesterday. For India, Zaheer Khan was the pick of bowlers taking two for 18 before he left the field due to cramps. India had won the toss and elected to field. A report from our sports desk:
The weakness of India's bowling attack was again exposed at Lords on the first day of historic cricket test. Except Zaheer Khan other bowlers were not bowling with a purpose. Praveen Kumar swung the ball but he lacked required pace. Ishant was directionless. Another bad news for team India is that Zaheer Khan has hamstring injury and may not be able to bowl for the rest of the match. After losing two wickets English batsmen showed positive attitude and played cautiously and took the score to 127 without further loss. Needless to say that Team India requires a genuine quick bowlers who can use the moist atmosphere and lively track effectively. With Pratyush, Lalima Aneja Dang from Sports Desk.
[]><><><[]
Vivekananda Express, an exhibition train, showcasing the life, works, teachings and philosophy of the great spiritual leader Swami Vivekananda arrived in Coimbatore Junction in Tamil Nadu. The exhibition is getting wider public attention especially from the student community.
[]><><><[]
NEWSPAPERS HEADLINES
Karnataka Lokayukta Justice Santosh N Hegde's report against Karnataka CM B S Yeddyurappa, his cabinet colleagues and others in illegal mining in the state features prominently on the front pages of major newspapers this morning. While Mail Today says the Yeddyurappa government is teetering on the brink, The Times of India reports that the serious revelations with substantive and voluminous evidence against the Karnataka CM could dent BJP's campaign against corruption in the UPA government, leaving the party to defend its scam-tainted state brass.
The Pioneer says that the general category for rural and urban would be included in UPA government's ambitious National Food Security bill only after the PDS reforms are carried out.
The Hindu writes that Senior Advocate Rohinton Nariman has emerged as a the front runner for the post of Solicitor General following the resignation of Gopal Subramaniam.
The Asian Age reports that the investigation into the phone-hacking scandal in the UK, is likely to expand its remit beyond the News International titles to other newspapers.
Under the headline, "Fai sponsorship splits J&K panel, Ansari slams Padgaonkar", The Indian Express reports that the fact that Dileep Padgaonkar, one of three Central interlocutors for J&K attended an international conference organised by US based Kashmiri separatist Ghulam Nabi Pai, arrested by the FBI for illegally lobbying for Pakistan and ISI, has not gone down well with another interlocutor, former CIC, M M Ansari.
And finally, The Asian Age says that as the last flight of the space shuttle Atlantis rolled to a halt at the Kennedy Space Centre in Florida, closing an era of America's space programme, a new generation of space entrepreneurs would like to whip up excitement about the prospect of returning to the moon.
[]><><><[]

 २२.०७.२०११
दोपहर समाचार
१४३०
 मुख्य समाचार :
  • नोट के बदले वोट मामले में दिल्ली पुलिस ने सांसद अमर सिंह से पूछताछ की।
  • मलयालम फिल्म अभिनेता मोहन लाल और माम्मूटी के घरों और दफ्तरों पर आयकर विभाग के छापे।
  • असम के अनेक जिलों में बाढ़ से स्थिति गंभीर। उत्तरप्रदेश में कई नदियां उफान पर।
  • केन्द्र ने राज्यों के तपेदिक नियंत्रण अधिकारियों से टीबी का पता लगाने के लिए खून की जांच के वास्ते विश्व स्वास्थ्य संगठन की सिफारिशों का पालन करने को कहा।
  • सेन्सेक्स में उछाल। डॉलर के मुकाबले रूपया १५ पैसे मजबूत।
  • जाने माने निशानेबाज और राष्ट्रमण्डल खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाले गगन नारंग को २०१० का राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार। जहीर खान अर्जुन पुरस्कार पाने वाले १९ खिलाड़ियों में शामिल।
  • लॉडर्स क्रिकेट टैस्ट के दूसरे दिन, इंग्लैण्ड, आज अपनी पहली पारी, कल की रन संख्या, दो विकेट पर १२७ रन से आगे शुरू करेगा।
----
 नोट के बदले वोट मामले में दिल्ली पुलिस ने राज्यसभा सदस्य अमर सिंह से पूछताछ की है। समाजवादी पार्टी के पूर्व महासचिव अमर सिंह पर २००८ के विश्वास मत के दौरान तीन भाजपा सांसदों को अपने पक्ष में करने के लिए रिश्वत भेजने का आरोप है। दिल्ली पुलिस ने अमर सिंह को अपराध शाखा के सामने पेश होने के लिए सम्मन भेजे थे। अमर सिंह को पूछताछ के लिए बुलाने का फैसला सुहेल हिन्दुस्तानी की गिरफ्तारी के बाद किया गया। सुहेल हिन्दुस्तानी पर अमर सिंह और भाजपा सांसदों के बीच सम्पर्क के रूप में काम करने का आरोप है। दिल्ली पुलिस इस मामले में संजीव सक्सेना को इस महीने की १७ तारीख को गिरफ्तार कर चुकी है। उसे किसी समय अमर सिंह का नजदीकी माना जाता था। उच्चतम न्यायालय ने पिछले हफ्ते इस मामले में ढील बरतने और मामले की धीमी प्रगति को लेकर दिल्ली पुलिस की कड़ी आलोचना की थी। उसके बाद दिल्ली पुलिस ने इस मामले के सिलसिले में गिरफ्तारियों और पूछताछ का काम तेज किया है।
------
 आयकर अधिकारियों ने मलयालम फिल्म अभिनेता मोहन लाल और मम्मूटी के घरों और कार्यालयों पर आज छापे मारे। कोच्चि, तिरुअनंतपुरम, चेन्नई और बंगलुरू में एकसाथ छापे मारे गए। तीन राज्यों में चल रहे इन छापों में लगभग ८० आयकर अधिकारी शामिल हैं। मलयालम फिल्म उद्योग के मशहूर सितारों की संभावित टैक्स चोरी का पता लगाने के उद्देश्य से यह कार्रवाई की गई है।
------
 केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्री जयराम रमेश ने कहा है कि राज्यों को नक्सलवाद समाप्त करने के लिए केन्द्र के ग्रामीण विकास कार्यक्रमों को लागू करने के बारे मे ज्यादा गंभीर होना होगा। आज रायपुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि उनके मंत्रालय ने इसके लिए देश के साठ नक्सल प्रभावित जिलों पर ध्यान दिया है। श्री रमेश ने कहा कि जनजातीय क्षेत्रों के पिछड़ेपन और गरीबी को ध्यान में रखते हुए यूपीए सरकार ने पिछले वर्ष ग्रामीण विकास मंत्रालय के लिए नब्बे हजार करोड़ रूपये निर्धारित किये थे। उन्होंने कहा कि उनके सामने सबसे बड़ी चुनौती राज्यों द्वारा निर्धारित राशि का इस्तेमाल किया जाना है। श्री रमेश ने कहा कि यह पता लगाने के लिए कि ग्रामीण विकास कार्यक्रमों का लाभ सही लोगों तक पहुंच रहा है या नही। छत्तीसगढ़ सहित सात-आठ राज्यों को प्राथमिकता की सूची में रखा गया है। नियंत्रक और महालेखा परीक्षक से इन राज्यों में पहुंचने वाली राशि का विशेष ऑडिट करने को कहा गया है।
-----
 गोआ से राज्यसभा की एकमात्र सीट के लिए मतदान आज सवेरे शुरू हुआ। कांग्रेस के शांताराम नायक का मुकाबला भारतीय जनता पार्टी के दामोदर नायक से है। चालीस सदस्यों वाली राज्य विधानसभा में कांग्रेस के २० भारतीय जनता पार्टी के १४, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के तीन, महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी के दो और एक निर्दलीय विधायक है।
----
 उत्तर प्रदेश सरकार ने नियंत्रक और महालेखा परीक्षक सीएजी को पत्र लिखकर राज्य के लिए मंजूर राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन निधि के इस्तेमाल की विशेष लेखा परीक्षा कराने को कहा है।
 हमारे लखनऊ संवाददाता ने खबर दी है कि स्वास्थ्य मिशन को लागू करने में भ्रष्टाचार के बारे में विपक्षी दलों के गंभीर आरोपों के मद्देनजर, राज्य के   मुख्य सचिव अनूप मिश्रा ने इस बारे में सीएजी को यह पत्र लिखा है। एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि एक उच्च स्तरीय समिति २०१०-११ के दौरान  एन आर एच एम के अंतर्गत किये गए कामों की गुणवत्ता की जांच कर रही है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभागों के मुख्य सचिव और प्रधान सचिवों से कहा गया है कि वह योजना की जिलावार समीक्षा करें।
 प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव को निर्देश दिया है कि वह योजना के अंतर्गत चल रही सभी परियोजनाओं की समीक्षा करें। सरकार ने योजना के वित्तीय प्रबंधन के लिए लेखा अधिकारियों के ७२ पद बनाए हैं। राज्य के प्रत्येक जिलों में एक अधिकारी होगा। एक वित्तीय नियमावली तैयार करने के आदेश भी दिये गए हैं, ताकि खर्च को नियंत्रित किया जा सके। इसे १५ दिन के भीतर लागू करने को कहा गया है।
 हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि इलाहाबाद उच्च न्यायालय में एक जनहित याचिका दायर की गई है, जिसमे राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन की  योजनाओं की निधि में वित्तीय गड़बड़ियों की सीबीआई जांच कराने की मांग की गई है।
 -----
 केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी राज्यों के तपेदिक नियंत्रण अधिकारियों से कहा है कि टीबी का पता लगाने के लिए खून की जांच के वास्ते विश्व स्वास्थ्य संगठन की सिफारिशों का अनुमोदन करें। विश्व स्वास्थ्य संगठन का कहना है कि मौजूदा जांच के कारण अक्सर गलत निदान और गलत इलाज हो जाता है और लोगों के स्वास्थ्य को हानि पहुंचती है। इसलिए गलत और अस्वीकृत रक्त परीक्षणों पर प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने माइक्रोबाइलोजी और मोलिक्यूल आधारित सही परीक्षणों की सिफारिश की है। यह सिफारिश १२ महीने के विश्लेषणों के बाद की गई है।
-----
 उत्तराखंड में सरकारी डॉक्टरों और पैरामेडिकल कर्मचारियों ने आज दूसरे दिन भी अस्पतालों में बहिरंग चिकित्सा सेवा का बहिष्कार किया। ये लोग राज्य में सुरक्षा अधिनियम लागू किये जाने की मांग कर रहे हैं। कुछ दिन पहले देहरादून में एक ग्रामीण ने एक सरकारी डॉक्टर पर हमला कर दिया था।

 मिली जानकारी के अनुसार सरकारी डॉक्टरों और पैरामेडिकल कर्मचारियों की हड़ताल की वजह से समूचे राज्य में चिकित्सा सेवायें बुरी तरह प्रभावित हो गई हैं। इससे मरीजों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। प्रान्तीय चिकित्सा सेवा संघ के महासचिव डॉ डी पी जोशी ने बताया कि करीब साढ़े सात सौ डॉक्टर और लगभग एक हजार से अधिक पैरामेडिकल कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर आन्दोलन कर रहे हैं। इस बीच विभागीय कार्यवाहक निदेशक डॉक्टर आशा माथुर का कहना है कि आन्दोलन को देखते हुए वैकल्पिक इंतजाम किये गये हैं और सरकारी अस्पतालों में आपात चिकित्सा सेवा जारी है। राघवेश पांडेय आकाशवाणी समाचार देहरादून।
-----
 असम में लखीमपुर, धेमाजी, सोनितपुर, जोरहाट, दरांग और बाड़पेटा जिलों में बाढ़ की स्थिति में कोई बदलाव नहीं आया है। ब्रह्‌मपुत्र और उसकी सहायक नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं। बाढ़ का पानी काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान और पाबीतारा वन्यजीव अभयारण्य में भी घुस गया है। सरकारी रिपोर्ट के अनुसार पिछले ३६ घंटों में बाढ़  से दो लोगों की मृत्यु हो गई।  राहत कार्य तेज कर दिये गए हैं। छह जिलों के ३२० गांव बाढ़ से घिरे हैं।  २६२ राहत शिविर लगाए गए हैं, जहां लोगों को खाद्य सामग्री दी जा रही है। नौ चिकित्सा दल भी सेवाएं दे रहे हैं। बाढ़ग्रस्त जिलों में किसी बीमारी के फैलने की कोई खबर नहीं हैं। राहत कार्यों के लिए २१ देसी और रबर नौकाएं लगाई गई हैं। पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे ने लखीमपुर जिले में रांगिया-मुकाचांग रेल लाईन की मरम्मत का काम तेज कर दिया है। इस रेल लाईन का कुछ हिस्सा बुधवार को बाढ़ में बह गया था। मुख्यमंत्री तरुण गोगोई ने जिला प्रशासन से कहा है कि युद्ध स्तर पर राहत सेवाएं उपलब्ध कराई जाएं।
-----
 उधर, उत्तरप्रदेश में रामगंगा, राप्ती, रोहिणी और घाघरा के जलग्रहण क्षेत्रों में लगातार बारिश के कारण कई जिलों में बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई है। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि बरेली, बाराबंकी और अन्य जिलों में बाढ़ से खड़ी फसलों को नुकसान पहुंचा है। वहां राहत कार्य तेज कर दिए गए हैं।

राप्ती नदी का जलस्तर पूर्वी उत्तरप्रदेश में बढ़ना शुरू हो गया है। तटवर्ती आबादी को सतर्क कर दिया गया है। गोरखपुर में नदी का जलस्तर खतरे के निशान से तीन मीटर नीचे है। बाराबंकी और बरेली में घाघरा की सहायक नदियों और रामगंगा में उफान है। राज्य सरकार ने हालांकि अभी कहीं भी बाढ़ की स्थिति गम्भीर होने से इंकार किया है। लेकिन संवेदनशील क्षेत्रों में बाढ़ चौकियां स्थापित कर दी गई हैं और राहत से जुड़े अधिकारियों को सतर्क कर दिया गया है। सलमान हैदर आकाशवाणी समाचार गोरखपुर।
------
 झारखंड सरकार ने १५ अगस्त से मुख्यमंत्री दाल भात योजना के तहत पांच रूपये में भोजन उपलब्ध कराने का फैसला किया है। खाद्य और नागरिक आपर्ति मंत्री मथुरा प्रसाद महतो ने  इस कार्यक्रम की  घोषणा की थी। हमारे रांची संवाददाता ने सरकारी सूत्रों के हवाले से बताया है कि पूरे राज्य में बस अड्डों, रेलवे स्टेशनों, अदालतों, और कई सार्वजनिक स्थानों पर सौ दुकानों में यह भोजन मिलेगा।  सभी जिलों को निर्देश दिये गए हैं कि  १५ अगस्त से पहले यह योजना लागू कर दी जाए।
-----
 आन्ध्रप्रदेश में तेलंगाना संयुक्त कार्रवाई समिति का तेलंगाना बंद कड़ी सुरक्षा के बीच अब तक शांतिपूर्वक चल रहा है। संयुक्त कार्रवाई समिति ने अलग तेलंगाना राज्य के लिए कर्मचारियों के प्रस्तावित आन्दोलन के प्रति राज्य सरकार के रवैये के विरोध में यह बंद किया है। इस क्षेत्र में कई स्थानों पर विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। राज्य परिवहन निगम ने बंद के कारण तेलंगाना क्षेंत्र में अनेक बस सेवाएं स्थगित कर दी है जिससे लोगों को बहुत परेशानी हो रही है।                                   
-----
 मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा से अवैध खनन के बारे में मीडिया को लीक हुई लोकायुक्त की रिपोर्ट को लेकर त्यागपत्र+ देने को कहा है। नई दिल्ली में जारी एक वक्तव्य में पार्टी ने यह मांग भी की है कि रिपोर्ट में जिन लोगों के नाम हैं उन सबके खिलाफ कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए। भारतीय जनता पार्टी ने रिपोर्ट पर कोई प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं की है। पत्रकारों द्वारा प्रतिक्रिया के बारे में पूछे जाने पर पार्टी नेताओं ने कहा कि वे पूरी रिपोर्ट पढ़ने के बाद ही इस बारे में कुछ कहेंगे।
-----
 गुजरात में अहमदाबाद पुलिस ने लोगों को शहर में आतंकवादी हमले के संभावित खतरे के बारे में जागरूक करने का एक अभियान शुरू किया है। हमारे अहमदाबाद संवाददाता ने खबर दी है कि इस अभियान के तहत पुलिस, बस ड्राइवरों, कंडक्टरों, सरकारी कर्मचारियों, निजी सुरक्षाकर्मियों और छात्रों को प्रशिक्षण दे रही है।

गुजरात में २६ जुलाई २००८ को अहमदाबाद में हुए सीरियल बम धमाकों के तीन साल पूरे हो रहे हैं लेकिन अब ऐसे आतंकवादी हमलों से बचने के लिए अहमदाबाद पुलिस ने एक विशेष जागरूकता अभियान चलाया है। गुनाहों की जांच पड़ताल से अच्छी है, उनकी रोकथाम। यह मंत्र अपनाते हुए अहमदाबाद शहर पुलिस ने  अलर्ट अहमदाबाद नाम से एक अभियान चलाया है, जिसमें संदिग्ध आतंकवादियों को कैसे पहचाना जा सके, उसके लिए लोगों को तालीम दी जा रही है। अहमदाबाद शहर हमेशा आतंकवादियों की हिटलिस्ट में ऊपर रहा है। अब ऐसा अभियान आतंकवाद के खिलाफ कारगर साबित हो सकता है। योगेश पंडया आकाशवाणी समाचार अहमदाबाद।
-----
 भारत के नियंत्रक और महालेखा परीक्षक विनोद राय के अधीन एक नया लेखा परीक्षण सलाहकार बोर्ड गठित किया गया है। श्री राय इस बोर्ड के पदेन अध्यक्ष होंगे। सरकारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार बोर्ड नियंत्रक और महालेखा परीक्षक को लेखा परीक्षण के मामलों में सलाह देगा और बेहतर कामकाज के उपाय सुझायेगा।  बोर्ड के सदस्य दो वर्ष तक अवैतनिक आधार पर काम करेंगे। इनमें दिल्ली की मुख्य सचिव शैलजा चन्द्रा, लोक वित्त सलाहकार टी सेतु माधवन, नीति अनुसंधान केन्द्र के अध्यक्ष प्रताप भानु मेहता और विज्ञान तथा पर्यावरण केन्द्र की सुनीता नारायण शामिल हैं। बोर्ड की पहली बैठक अगले महीने की १७ तारीख को होगी।
-----
 सार्क देशों के गृह सचिवों की चौथी बैठक भूटान की राजधानी थिम्पू में चल रही है। इन देशों का तीन दिन का सम्मेलन कल शुरू हुआ। इसमें आतंकवाद का सफाया करने के बारे में सार्क क्षेत्रीय  समझौते और आपराधिक मामलों में आपसी सहयोग के सार्क सम्मेलन सहित विभिन्नसमझौतों पर अमल की प्रगति की समीक्षा की जायेगी। भारत इस सम्मेलन में सार्क देशों से दक्षिण एशिया में आतंकवादी गतिविधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने को कहेगा। भारत द्वारा आतंकवादियों और अपराधियों के बारे में सदस्य देशों के बीच सूचना के आदान प्रदान और मादक पदार्थों की तस्करी और मानव तस्करी के खिलाफ ठोस कदम उठाये जाने पर जोर दिये जाने की भी संभावना है। कल इस सम्मेलन में आठ सदस्य देशों के आव्रजन अधिकारियों ने भाग लिया था। आज इसमें भारत के गृह सचिव आर के सिंह सहित सदस्य देशों के गृह और आंतरिक मामलों के सचिव भाग ले रहे हैं। मंत्रिस्तर की बैठक कल होगी। तीन दिन के सम्मेलन में पिछले वर्ष जून में इस्लामाबाद में सार्क देशों के गृहमंत्रियों की तीसरी बैठक के बाद हुई प्रगति की समीक्षा भी की जायेगी। मादक पदार्थो, आपराधिक मामलों में आपसी सहयोगं के बारे में सार्क समझौतों और आतंकवाद के खिलाफ संघर्ष संबंधी इस्लामाबाद घोषणा पर भी चर्चा होगी।                          
------
 अमरीका में अवैध रूप से पाकिस्तान के पक्ष में प्रचार करने के लिए खुफिया एजेंसी-एफ.बी.आई द्वारा गिरफ्‌तार कश्मीरी अलगाववादी गुलाम नबी फई की हिरासत के बारे में सुनवाई अगले मंगलवार तक स्थगित कर दी गई है। अदालत में केवल पांच मिनट चली कार्रवाई में बताया गया कि फई का मुख्य वकील अपनी अन्य व्यस्तताओं के कारण अदालत में उपस्थित नहीं हो सकता। इसके बाद अलेक्जेंड्रिया की अदालत ने मामले की सुनवाई अगले मंगलवार तक टाल दी।
-----
 पाकिस्तान ने अमरीका पर उसके खिलाफ अपमानजनक अभियान चलाने का आरोप लगाया है। अमरीका में कश्मीरी लाबिस्ट सैयद गुलाम नबी फई की गिरफ्तारी पर अपनी प्रतिक्रिया में पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने यह आरोप लगाया है। मंत्रालय ने अपने बयान में बताया है कि डाक्टर फई अमरीकी नागरिक हैं और पाकिस्तान ने इस्लामाबाद स्थित अमरीकी दूतावास में यह आपत्ति दर्ज करा दी है। अमरीकी खुफिया एजेंसी एफ बी आई ने मंगलवार को फई को गिरफ्तार किया था। उस पर आरोप है कि उसने बिना किसी पंजीकरण के गैरकानूनी रूप से लाबिंग की।  अमरीकी अधिकारियों ने यह आरोप भी लगाया है कि फई को पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आई एस आई से पैसे मिलते थे और उसने अमरीका की कश्मीर नीति को प्रभावित करने के लिए आई एस आई से मिले लाखों डॉलर का इस्तेमाल किया।
----
 ब्रिटेन ने विज्ञान, मानविकी, प्रौद्योगिकी और कला के क्षेत्रो में भारत और अन्य गैर यूरोपीय संघ देशों से अत्यधिक प्रतिभावान लोगों के आव्रजन के लिए वीजा का एक नया वर्ग बनाया है। अत्यधिक प्रतिभावान वर्ग के लिए नया टियर-वन वीजा अगले महीने की नौ तारीख से शुरू होगा। इसके पहले वर्ष में एक हजार वीजा दिये जायेंगे। मार्च २०१२ के अंत में इस संख्या की समीक्षा की जायेगी। इस आव्रजन वर्ग के चयन के लिए सक्षम समितियां बनाई गई हैं जो इन अत्यधिक प्रतिभावान लोगों के बारे में यूके बोर्डर एजेंसी को सलाह देगी ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि ये लोग अपने अपने क्षेत्रों में बहुत अधिक प्रतिभाशाली और सबसे श्रेष्ठ हैं।
------
 भारत, नेपाल के मस्तांग जिले के एक मठ के लिए तीन करोड़ ७३ लाख नेपाली रूपये देगा। इस  समझौता ज्ञापन पर काठमांडू में भारतीय दूतावास, जिला विकास समिति और श्रीपाल एवं नामग्याल मठ ने हस्ताक्षर किये। इस राशि का इस्तेमाल नेपाल-भारत आर्थिक सहयोग कार्यक्रम के अंतर्गत मठ के आधुनिकीकरण पर किया जाएगा। श्रीपाल एवं नामग्याल मठ लामाओं और विद्यार्थियों को धार्मिक शिक्षा प्रदान करता है, जो क्षेत्र के लोगों के सामाजिक-सांंस्कृतिक जीवन का अहम हिस्सा है। प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार मठ एक प्राचीन विरासत की इमारत भी है। नेपाल-चीन सीमा पर लघु परियोजना विकास के अंतर्गत भारत सरकार  की सहायता से बनने वाली यह नौवीं विकास परियोजना है। भारत इस जिले में परियोजनाओं के ढांचांगत निर्माण के लिए २४ करोड़ आठ लाख रूपये दे चुका है।
-----
 लॉडर्स क्रिकेट टैस्ट के दूसरे दिन, इंग्लैण्ड, आज अपनी पारी, कल की रन संख्या, दो विकेट पर १२७ रन से आगे शुरू करेगा। जोनाथन ट्रॉट ५८ और केविन पीटरसन २२ रन बनाकर खेल रहे हैं। इंग्लैण्ड के दोनों विकेट जहीर खान ने लिये। उन्होंने पहले एलस्टियर कुक और फिर कप्तान एण्ड्रयू स्ट्रास को आउट किया। केवल जहीर खान ही मौसम और मैदान की परिस्थितियों का फायदा उठा सके। लेकिन जहीर को मांसपेशियों में खिंचाव के कारण मैदान से बाहर जाना पड़ा। जहीर का, मैच के बाकी दिनों में खेलना भी, अब संदिग्ध है। जहीर के मैदान से जाते समय इंग्लैण्ड का स्कोर दो विकेट पर ६२ रन था, जिसे ट्रॉट और पीटरसन ने १२७ तक पहुंचा दिया।
-----
 जाने माने निशानेबाज और राष्ट्रमण्डल खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाले गगन नारंग को २०१० का राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार दिया जाएगा। खेलों में ये देश का सबसे बड़ा पुरस्कार है। सरकारी सूत्रों ने हमारे संवाददाता को बताया कि अर्जुन पुरस्कारों के लिए १९ खिलाड़ी चुने गये हैं। इनमें क्रिकेट के लिए तेज गेंदबाज जहीर खान, हॉकी के लिए राजपाल सिंह, जिमनास्टिक्स के लिए रवि कुमार, फुटबॉल के लिए भरत क्षेत्री और तीरंदाजी के लिए राहुल बैनर्जी के नाम भी शामिल हैं।
                          -----
 बम्बई शेयर बाजार में आज तेज+ी का रूख है। शुरूआती कारोबार में ही सेन्सेक्स में १६० अंकों की वृद्धि हुई। हीरो होंडा और अन्य कंपनियों के बेहतर तिमाही नतीजों और एशियाई बाजारों में वृद्धि के रुख से बाजार में यह तेजी आई है। अब से कुछ देर पहले सेन्सेक्स २२८ अंक की बढ़त के साथ १८ हजार-६६४ पर था।
 नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी ७४ अंक बढ़कर ५ हजार ६१६ पर था।
 अन्तरबैंक विदेशी मुद्राबाजार में डॉलर के मुकाबले रूपया १५ पैसे मजबूत हुआ है। एक डॉलर की कीमत ४४ रूपये ३५ पैसे बोली गयी।
 उधर एशियाई बाजारों में कच्चे तेल के भाव बढ़े। न्यूयॉर्क का लाइट स्वीट क्रूड २८ सेंट महंगा होकर ९९ डॉलर ४१ सेंट प्रति बैरल हो गया। लंदन के ब्रेंट नॉर्थ सी क्रूड की कीमत भी २३ सेंट बढ़ी और एक बैरल ११७ डॉलर ७४ सेंट का हो गया।
-----
 अमरीकी कांग्रेस की एक समिति ने श्रीलंका को सहायता देने पर तब तक  प्रतिबंध लगाने के पक्ष में वोट दिया है, जब तक कि वह गृहयुद्ध के अंतिम चरण में हुए खूनखराबे की जिम्मेदारी नहीं लेता। सदन की विदेश मामलों की समिति ने अमरीकी सरकार द्वारा श्रीलंका को दी जाने वाली वित्तीय सहायता बंद करने के प्रस्ताव पर ध्वनिमत से मंजूरी दी। मानवीय सहायता, बारूदी सुरंगे हटाने और लोकतंत्र को बढ़ावा देने की गतिविधियां और प्रशासन के लिए दी जाने वाली सहायता पर प्रतिबंध नहीं होगा। राष्ट्रपति बराक ओबामा के डेमोक्रेटिक पार्टी के पैनल के वरिष्ठ सदस्य हावर्ड बर्मन के इस प्रस्ताव में कहा गया है कि वित्तीय सहायता तभी दी जाएगी, जब श्रीलंका प्रशासन सभी महत्वपूर्ण मुद्दों पर प्रगति का अनुमोदन कर दे। इसमें अन्य बातों के अलावा प्रेस की स्वतंत्रता, आपात नियमों की समाप्ति और गृहयुद्ध के दौरान लापता लोगों के बारे में जानकारी देना शामिल है।
-----
 श्रीलंका में हिंसक गृहयुद्ध खत्म होने के दो साल बाद तमिल इलाकों से विस्थापित हुए लगभग तीन लाख लोग अपने घर लौटने लगे हैं। तमिल विद्रोहियों और श्रीलंका सेना के बीच संघर्ष के दौरान उत्तरी श्रीलंका में ज्यादातर हिस्सों से लोग अपने गांवों से भाग गये थे। इन गांवों पर तमिल विद्रोहियों का नियंत्रण था लेकिन सेना के अभियान के बाद गांवों से लोगों को हटना पड़ा था।
----
  भारत और बंगलादेश के वाणिज्य और उद्योग मंत्री कल मेघालय के पश्चिमी गारो हिल जिले में कलैचर में सीमा हाट का उद्घाटन करेंगे। नई दिल्ली में जारी विज्ञप्ति में वाणिज्य और उद्योग मंत्री आनंद शर्मा ने आशा व्यक्त की है कि इस तरह के सीमा हाट खुलने से भारत और बंगलादेश के बीच व्यापार के नए युग की शुरुआत होगी। उन्होंने कहा कि इन हाटों के जरिए हर वर्ष दो करोड़ डॉलर का व्यापार होने की संभावना है।  इस अवसर पर मेघालय के मुख्यमंत्री मुकुल एम संगमा भी मौजूद होंगे।
-----
 उत्तरप्रदेश में इलाहाबाद के रामबाग रेलवे स्टेशन के निकट आज एक मालगाड़ी के तीन डिब्बे पटरी से उतर गए। उत्तर-पूर्वी रेलवे के प्रवक्ता के अनुसार मालगाड़ी इलाहाबाद से वाराणसी जा रही थी। उन्होंने यह भी कहा कि इस दुर्घटना से मुख्य लाईन पर कोई बाधा नहीं पड़ी है। इलाहाबाद-वाराणसी के बीच रेल यातायात सामान्य है।
-----
  रेलगाड़ियों की सुरक्षा बढ़ाने के लिए एक विस्तृत योजना तैयार की जा रही है। सरकारी सूत्रों ने नई दिल्ली में बताया कि रेलवे की इस योजना में दुर्घटनाएं रोकने के उपाय शामिल किए गए हैं। इस योजना को जल्द ही प्रधानमंत्री कार्यालय को सौंपा जायेगा। सूत्रों ने बताया कि रेल दुर्घटनाओं के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रधानमंत्री कार्यालय ने इस पर रिपोर्ट मांगी थी। दस जुलाई को हावड़ा-कालका मेल की    दुर्घटना में ६९ यात्रियों की मृत्यु हो गई थी।
                             -----
 महान आध्यात्मिक गुरू स्वामी विवेकानंद के जीवन, दर्शन और शिक्षा को दर्शाने वाली प्रदर्शनी रेलगाड़ी विवेकानंद एक्सप्रेस तमिलनाडु के कोयम्बटूर जंक्शन पर पहुंच गई है। बड़ी संख्या में लोग और खासतौर से छात्र प्रदर्शनी देखने आ रहे है।
-----
 अमरीका के पूर्वी और मध्य हिस्सों में जबरदस्त गर्मी से २२ से अधिक लोगों की मृत्यु हो गई है।  तापमान  ३७ डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। राष्टीय मौसम सेवा ने चेतावनी दी है कि गर्मी और नमी के और बढ़ने की आशंका है। रविवार तक इसमें कोई राहत नहीं मिलेगी। अधिकारियों का कहना है कि अमरीका की आधी आबादी गर्मी की चपेट में है। कल कुछ शहरों में गर्मी और नमी का सूचकांक ४३ डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया।
-----
 इंडियन प्रीमियर लीग के आयोजन में कथित अनियमितताओं की जांच के सिलसिले में प्रवर्तन निदेशालय ने भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान रवि शास्त्री को सम्मन भेजा है। रवि शास्त्री को आईपीएल के ट्वेंटी ट्वेंटी लीग टूर्नामेंट के बारे में कुछ सवालों के जवाब देने को कहा गया है। श्री शास्त्री आईपीएल की संचालन परिषद के सदस्य थे। रवि शास्त्री इस समय देश से बाहर हैं। उन्हें अगले सप्ताह मुम्बई में प्रवर्तन निदेशालय में आने के लिए कहा गया है। विदेशी मुद्रा नियमों के कथित उल्लंघन के बारे में प्रवर्तन निदेशालय आईपीएल के पूर्व आयुक्त ललित मोदी की भूमिका की भी जांच कर रही है। मोदी इस समय लंदन में हैं।
MIDDAY NEWS

1400 HRS
 22 July, 2011
THE HEADLINES:   
  • Delhi police questions Rajya Sabha Member Amar Singh in the cash for vote scam.  
  • Income Tax officials raid offices and residence of Malayalam film stars Mohanlal and Mammooty.
  • Flood situation in Assam continues to be grim in several districts; Several rivers in spate in Uttar Pradesh. 
  • Centre asks state Tuberculosis Officers to  follow WHO recommendations on microbiological and molecular tests for diagnosis.
  • Sensex surges 280 points in afternoon trade as global stock markets rally; Rupee appreciates 15 paise against the dollar.
  • Ace shooter Gagan Narang bags Rajiv Gandhi Khel Ratan Award for 2010;  Pacer Zaheer Khan among 19 selected for Arjuna Award.
  • England to resume at their overnight score of 127 for 2 against India on the second day of the Lords Cricket test.
||<><><>||
Delhi Police is now interrogating Rajya Sabha Member Amar Singh in the cash-for-vote scam.  Former General Secretary of Samajwadi Party, Amar Singh is accused of sending bribe money to win over three BJP MPs during the 2008 trust vote. Earlier, Delhi Police issued summons for his appearance before the Crime branch.                       
The decision to call Amar Singh for questioning comes after the arrest of Suhail Hindustani, who allegedly acted as a liaison between Singh and BJP MPs. The Delhi Police already  arrested Sanjeev Saxena in the case on the 17th of this month. He was once considered close to Mr. Amar Singh.
The Delhi police have speeded up the arrests and fresh investigations into the case after the Supreme Court strongly criticized the police last week for its callous approach and tardy progress in the case.
<><><>
Income tax officials today conducted raids on offices and residence of Malayalam film stars Mohanlal and Mammooty. Simultaneous raids have been carried out at Kochi, Thiruvananthpuam, Chennai and Bangalore. About eighty officials are involved in the raids that is still in progress in three states. Income tax officials said the searches are to detect possible tax evation by the super stars of Malayalam film industry.
<><><>
The Enforcement Directorate has summoned former Indian cricket captain Ravi Shastri for questioning in connection with the alleged financial irregularities in the of Indian Premier League. Shastri has been asked to help the ED in answering certain questions related to the Twenty20 league as he was on the IPL Governing Council. Shastri, who is out of the country currently, has been called to be present at the ED’s office in Mumbai next week to speed up the probe into the case. The ED is also probing the role of ex-IPL Commissioner Lalit Modi, who is currently in London, for alleged contraventions of foreign exchange rules. The ED is investigating the alleged violations under the Foreign Exchange Management Act against various IPL franchises and foreign exchange and remittance related offences and connected issues concerning both the IPL and the BCCI.
<><><>
The Communist Party of India Marxist has urged the Karnataka Chief Minister B.S. Yeddurappa to resign in the wake of the Lokayukta report on illegal mining which was leaked to media.  In a  statement in New Delhi, the party also demanded that all those named in the report should be prosecuted under the law.The BJP on the other hand is not responding to the report.  When asked by media persons about their reaction on the report, the party leaders said they will react only after going through the full report.
<><><>
By-poll for the vacant Rajya Sabha seat in Maharashtra began at 9 am today and will continue till 4 pm. The counting of votes will start at 5 pm. The by-poll was necessitated due to Prithviraj Chavan's resignation from the Upper House in April, after he was made Maharashtra’s chief minister. Congress’s Hussain Dalwai and BJP’s Bal Mane are contesting for the polls.
Polling for the lone Seat of Rajya Sabha in Goa began this morning. Congress' Shantaram Naik is contesting against BJP's Damodar Naik for the seat. The 40-seat Legislative Assembly comprises 20 Congress, 14 BJP, 3 Nationalist Congress Party, two Maharashtrawadi Gomantak Party and an independent legislator.
<><><>
A new Audit Advisory Board has been constituted under Comptroller and Auditor General of India, Vinod Rai. Mr. Rai is the ex-officio Chairman of the Board. According to an official press release, the main function of the Board will be to advise the Comptroller and Auditor General of India in matters relating to audit and suggest improvements in the performance. The members will function in an honorary capacity for a period of two years. The members of the board include former Delhi Chief Secretary Shailaja Chandra, Public Finance Consultant T. Sethumadhavan, President of Center for Policy Research Pratap Bhanu Mehta, and Sunita Narain of Centre for Science and Environment. The first meeting of the Board is scheduled on 17th of next month.
<><><>
The states need to be all the more serious about the implementation of the Center-sponsored rural development programmes to end naxalism. This was stated by the Union Minister for Rural Development Mr. Jairam Ramesh in Raipur today. He said that 60 naxal affected districts of the country have been kept in focus by his ministry. Addressing the Congress workers he said that keeping in view the backwardness and poverty in the tribal areas, the UPA government had earmarked 90 thousand crore rupees for the ministry of rural development last year.
<><><>
The Union Health Ministry has asked tuberculosis (TB) officers of all the states to endorse the recommendations of the World Health Organization,  WHO, on blood tests to diagnose TB. The WHO says that the use of currently available commercial blood or serological tests to diagnose active TB often leads to misdiagnosis, mistreatment and potential harm to public health. World Health body, therefore, urged countries to ban the inaccurate and unapproved blood tests. It has asked to rely on an accurate microbiological and molecular tests. The new recommendation comes after 12 months of rigorous analysis of evidence gathered by WHO and global experts.
<><><>
Assam Government has decided to launch a special vaccination programme against Japanese encephalitis in five districts from the first of the next month. Around five lakh persons from 15 to 70 age-groups are to be covered under the programme.The step has been taken following reports of death of over sixty people in the mosquito-borne disease in Sibsagar, Jorhat, Golaghat, Dibrugarh and Tinsukia districts in Upper Assam during last few weeks. Around 180 disease-affected people are undergoing treatment in Assam Medical College and Hospital at Dibrugarh. The State Health Minister Dr. Himanta Biswa Sharma, who visited the disease prone areas yesterday, announced that a hospital especially for encephalitis treatment will be set up in Sibsagar district.
Still with in Assam, there is little relief from the flood situation in Lakhimpur, Dhemaji, Sonitpur, Jorhat, Darrang and Barpeta districts. The river Brahmaputra and its a few tributaries are constantly flowing above the Danger level mark. Flood water has also entered the Kaziranga National Park and Pabitara Wildlife Sanctuary. Two persons were killed in flood waters in the last 36 hours. Our correspondent reports, twenty-one country and rubber boats are being deployed for relief works.
A total of 320 villages in six districts affected by flood. The district administrations set up 262 relief camps and rice, dal and salt are being provided to the inmates. Twenty-one country and rubber boats are being deployed for relief works. The North East Frontier Railway also intensified the repairing works of Rangia - Mukachang rail link in Lakhimpur. A portion of the rail track washed away by flood on Wednesday which caused disruption of rail services. The recent floods also caused damage to Bao and Ahu crops in 16 thousand hectres of land. It also damaged 180 houses in these districts. Nine medical teams are providing services to the affected people. But there is no report of outbreak of any epidemics in the flood affected districts. Assam Chief Minister Tarun Gogoi instructed district administration to provide all sorts of relief works on war-footing.Manas Pratim Sarma/AIR NEWS/Guwahati.
<><><>
In Uttar Pradesh, flood like situation is prevailing in several districts as the rivers Ramganga, Rapti, Rohin and Ghaghra continue to swell due to incessant rain in their catchments. Our correspondent reports that the flood relief operations have been speeded up in Bareilly, Barabanki and other districts where the flood water has damaged several acres of standing crops.
 “The river Rapti in eastern UP is showing rising trend and the nearby population has been alerted. The lowlying areas have already been submerged while the river is flowing 3 metres below the danger mark in Gorkahpur. Flood posts have been activated in Barabanki and Bareilly where tributaries of Ghagra and Ramganga are in spate. The state admiinistration however has said that there is no alarming situation any where in the state. Salman Haider/ AIR news/ Gorakhpur.”
<><><>
The Jharkhand government has decided to provide meal at five rupees per plate from the 15th of next month under the  Mukhyamantri Daal-Bhaat Yozna. The programme  was announced earlier by the state Food and Civil Supplies Minister Mathura Prasad Mahto. Speaking to our Ranchi Correspondent, government sources  said that under the scheme,  meal at 100 outlets across the state would be available at Bus stands, Railways stations, Court premises and other public places. The three big towns of the state- Ranchi, Dhanbad and Jamshedpur, would have seven outlets each. The concerned district administrations have been instructed to ensure that the scheme take off from the Independence day this year.
<><><>
In Uttarakhand, state Government doctors and Para medical staff boycotted Out Patient Department services in government hospitals and health centres across the state  for second consecutive day today. They are demanding security for the doctor act in the state. A few days back a surgeon was attacked by a villager in Dehradun. More from our correspondent :
"As per reports Medical and Health services have been paralyzed due to agitation of Government Doctors and Para Medical Staff across the state. Patients are facing difficulties due to closer of OPDs in government hospitals and health centres. Dr. D. P. Joshi general secretary of Provincial Medical Health Services claimed that about seven hundred fifty doctors and more than thousands of paramedical staff are on strike. He told this correspondent that they have decided to continue boycott of OPD till Saturday, whereas Acting Director of the department Dr. Asaha Mathur has claimed that alternate arrangements have been made in view of agitation. She told that emergency services are operational in all the government hospitals. Raghwesh Pandey, AIR News, Dehradun".
<><><>
In Uttar Pradesh, Congress leader Rahul Gandhi has called upon the youths to come forward to paly their role in the development of the country. On the last day of his two day tour to eastern districts of the state, he addressed today a group of weavers at Mubarkpur area in Azamgarh district today. Highlighting schemes and projects initiated by the UPA government at centre he alleged that BSP government at the state has failed to implement welfare schemes in the state.
<><><>
Sensex at the Bombay Stock Exchange rallied 160 points, or 0.9 per cent, to 18,596 in opening trade, this morning. Later, the Sensex gained much more ground, and stood a solid 280 points, or 1.5 percent in the positive zone, at 18,717 in afternoon trade, a short while ago. Stocks rose on fresh buying by investors, on some envouraging quarterly corporate results, and after a new European Union-IMF bailout deal for debt-ridden Greece. Other Asian markets in Japan, China, Hong Kong, Indonesia, Singapore, South Korea and Taiwan were up by between 0.4 percent and 1.7 percent, today on a global rally triggered by the second bailout for Greece, and plans to prevent the sovereign-debt contagion form spreading to other European countries. Over in teh US, the Dow Jones Industrial Average had jumped 1.2 per cent, overnight.
<><><>
The Indian rupee appreciated by 15 paise to 44 rupees 35 paise against the US dollar in early trade on the Interbank Foreign Exchange today. It had closed at 44 rupees 50 paise yesterday.
<><><>
Crude oil prices were higher in Asian trade today.  New York's  light sweet crude rose 28 cents to  99.41 dollars a barrel while Brent North Sea crude gained 23 cents to 117.74 dollars per barrel. Analysts said US equities rallied on news that eurozone leaders had clinched a bailout deal for debt-ridden Greece.>
<><><>
India is to provide three crore and seventy three lakh nepali rupees for a monastery in Mustang District. A memorandum of understanding was signed yesterday between the Embassy of India, Kathmandu , District Development Committee and Shree Pal Ewam Namgyal Monastery, Choonup.The grant assistance is for the upgradation of infrastructure and furniture for the monastery under the Nepal-India Economic Co-operation programme. Shree Pal Ewam Namgyal Monastery has been imparting religious education for the students and lamas , which is an important part of the socio-cultural life of the people in the area.
<><><>
A US congressional committee voted yesterday to ban aid to Sri Lanka unless the nation shows accountability over the bloodshed in the final stages of its civil war in 2009. In a voice vote, the House Foreign Affairs Committee approved a measure that would ban all US government funding to Sri Lanka except for humanitarian aid, demining and activities to promote democracy and governance. The measure -- sponsored by Representative Howard Berman, the top member of President Barack Obama's Democratic Party on the panel -- would only allow aid once the administration certifies progress by Sri Lanka on key concerns. Other criteria include an improved climate for freedom of the press, an end to emergency regulations and information from the government on the fate of people unaccounted for at the end of the civil war.
<><><>
Commonwealth Games Gold Medalist and Ace shooter Gagan Narang has been selected for  the prestigious  Rajiv Gandhi Khel Ratan Award for 2010. This is the highest sports award in the country.  Official sources told our correspondent that 19 sports personalities have been selected for Arjun Awards.  They include pace bowler Zaheer Khan, Rajpal Singh for Hockey, Ravi Kumar from Gymnastics, Bharat Chettri for Football and Rahul Banerjee for archery.
<><><>
Hosts England will resume their first innings at the overnight score of 127 for 2 against India on the second day of the first Cricket Test at Lords in London today. Jonathan Trott on 58 and Kevin Peitersen on 22 were at the crease. Team India, who chose to bowl in overcast conditions, began the  2000th cricket Test in a devastating fashion. Indian seamer Zaheer Khan exploited the conditions to the fullest as he first trapped Alastair Cook  leg before followed by the wicket of Skipper Andrew Strauss. With the other Indian bowlers failing to penetrate into the English batting line-up, it was only Zaheer, who found some rhythm on a rain-marred opening day. But to the luck of the Britons, Zaheer had to leave the field following a hamstring injury. He is now uncertain for the rest of the game. After Zaheer's departure, both Trott and Peitersen rose to the occasion helping England from 62 for 2 to 127 for 2.
<><><>
The fourth meeting of the SAARC Home-Interior Secretaries is on in the Bhutanese capital Thimphu. The three day Conference which began yesterday is to review the progress made on the implementation of various conventions such as SAARC Regional Convention on Suppression of Terrorism and SAARC Convention on Mutual Assistance in criminal matters. India is expected to ask SAARC nations to take strong action against terrorists operating in South Asia. New Delhi is also likely to press for sharing information among the member nations about terrorists and fugitives and adopting concrete steps against abuse of illicit traffic of narcotic drugs and human trafficking.  Yesterday immigration officials from the eight member countries attended the meeting and today session is being attended by Home -interior Secretaries including India’s Home Secretary R. K Singh.
<><><>
Britain has announced a new visa category to facilitate the immigration for exceptionally talented people from India and other non-EU countries in the fields of Science, Humanities, Engineering and the Arts. The new Tier 1 for Exceptional talent category will begin from 9th of next month. It  will have 1000 places in the first year of operation. The number of places will be reviewed at the end of March 2012. The immigration category will be overseen by four competent bodies, which will advise the UK Border Agency on these exceptionally talented migrants to ensure that they are the brightest and best in their field.
<><><>
Evidence on phone hacking given to Members of Parliament by News International chairman James Murdoch has been called into question by two former executives at the firm. Murdoch told the media committee on Tuesday he had not been aware of an email suggesting the practice went wider than a rogue News of the World reporter. But ex-News of the World editor Colin Myler and ex-News International legal manager Tom Crone have now said they did inform him of the email. Mr Murdoch later said he stands by his testimony.
<><><>
Reports from Yemen say that an Al Qaeda leader and 10 soldiers have been killed in the battle in south of the country.  The leader of the Yemen-based Al Qaeda in the Arabian Peninsula , Ayad Al Shabwani, was killed by artillery fire during heavy fighting near Zinjibar which is the capital of Abyan province. Medical sources said that 10 soldiers had been killed and 33 wounded in the fighting. Yemen’s Deputy Information Minister Abdo Al Janadi told a news conference in the capital Sana that the United States provided logistical support to the 25th Mechanized Brigade.
<><><>
The Indian Space Research Organization, ISRO Chairman Dr. K Radhakrishnan has said that technology demonstrator on India’s very own reusable spacecraft will be ready in the next two years. Speaking to the media persons in Hassan yesterday he said this will bring down the cost of putting payloads in the orbit. He disclosed that Re-entry technology which is key to the development of reusable spacecraft involving special material for the structure is being studied. He said ISRO is also preparing the flight stage of the cryogenic engine, which is expected to be ready by march 2012. Indigenously developed cryo stage will be integrated with GSLV launch vehicle. Dr Radakrishnan hoped that the flight testing takes place in the second quarter of 2012.
<><><>
Ministry of Earth Sciences says the status of Monsoon is in the country not a cause of worry. Secretary Earth Sciences Shailesh Nayak said in New Delhi that the monsoon rain is more or less on predicted lines. He said that monsoon has so far been  only marginally below average. He allayed fears that deficit rainfall will have impact on agricultural output and inflation.According to the latest forecast by the India Meteorological Department, monsoon will be 95 percent of the long term average. According to met office, the national capital has received a total rainfall of 130.8 mm this monsoon, 36 percent less than normal for the period. Meanwhile it  continues to be cloudy in Delhi .Met office says there could be rain in some parts of the national capital. The minimum temperature was recorded at 27.6 degrees Celsius, a notch above the average for the season . Humidity stood at 86 percent.
<><><>
The low pressure area formed over gangetic West Bengal and neighbourhood has intensified into a depression and presently lay centred over north-west Jharkhand, about 50 km south East of Daltoganj. The system is likely to move west-north-westerly direction and weaken gradually. Bhubaneswar Meterological office says Odisha is likely to experience rain or thundershower with heavy rainfall at one or two places over northern parts of the state in the next 24 hours. Gausty surface wind speed reaching 35 to 45 kmph may also prevail along and off Odisha coast. The fishermen have been cautioned not to venture into sea condition as the condition will be rough.
||<><><>||
22.07.2011
समाचार संध्या
2045

मुख्य समाचार : -
  • कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी.एस. येदियुरप्पा पर अवैध खनन मामले में लोकायुक्त की विपरीत टिप्पणी के कारण पद छोड़ने के लिए दबाव बढ़ा।
  • मानव संसाधन विकास मंत्री ने कहा - लोकपाल विधेयक अगले हते मंत्रिमंडल के विचार के लिए रखा जाएगा।
  • मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति ने रिलायंस इन्डस्ट्रीज के ब्रिटीश पेट्रोलियम के साथ सात अरब बीस करोड़ डॉलर के विदेशी पूंजी निवेश को मंजूरी दी।
  • वोट के बदले नोट मामले पर दिल्ली पुलिस ने राज्यसभा सदस्य अमर सिंह से पूछताछ की।
  • नॉर्वे की राजधानी ओस्लो में प्रधानमंत्री कार्यालय भवन में बड़ा विस्फोट, प्रधानमंत्री स्टोलटेनबर्ग सुरक्षित।
  • जाने-माने निशानेबाज गगन नारंग को ''राजीव गांधी खेल रत्न'' पुरस्कार दिया जायेगा।
  • लॉर्ड्‌स में पहले क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन मेजबान इंग्लैंड की पहली पारी में आधी टीम पेवेलियन लौटी।
----
कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी.एस. येदियुरप्पा पर पद छोड़ने के लिए दबाव बढ़ता जा रहा है। ये दबाव लोकायुक्त संतोष हेगड़े के इस खुलासे के बाद बढ़ा कि मुख्यमंत्री और उनके कुछ मंत्रिमंडलीय सहयोगी तथा कुछ विपक्षी नेता भी अवैध खनन में शामिल हैं। इस घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए राज्यपाल हंसराज भारद्वाज ने कहा कि वे लोकायुक्त की सिफारिश के अनुसार कार्रवाई करेंगे।

केंद्रीयमंत्री कपिल सिब्बल ने कहा है कि मुख्यमंत्री और उनके मंत्रिमंडल को रिपोर्ट के खुलासे के बाद नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए आगे की कार्रवाई करनी चाहिए।

बीजेपी को अब तय करना होगा, आत्ममंथन के बाद कि सच्चाई स्वीकार करी और जो भी निर्णय लोकायुक्त ने लिये है, उसके मुताबिक नैतिकता के आधार पर जो कदम उठाना चाहिए किसी भी राजनीतिक दल को, क्योंकि करप्शन का मामला है और करप्शन का मामला बड़ा संजीदा होता है।

लोकायुक्त की रिपोर्ट में यदुरप्पा का नाम आने के बाद सभी तरफ से उनके इस्तीफे की मांग की जा रही है। कांग्रेस और वामदलों ने मौका न गवाते हुए उनसे तुरन्त इस्तीफे की मांग की है। जबकि भाजपा देखों और इंतजार करने की नीति को अपनाते हुए जबतक चुप्पी साधे हुई है जबतक जस्टीट हेगडे पूरी रिपोर्ट सरकार को नहीं सौप देते। ऐसा लगता है भाजपा जो लगातार भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाता रहा है, अब स्वयं इसके घेरे में फंसता नजर आ रहा है।

विजय रैना के साथ प्रेम कुकरेती, आकाशवाणी समाचार दिल्ली।
----
लोकपाल विधेयक अगले हते मंत्रिमंडल के समक्ष विचार के लिए रखा जाएगा। मानव संसाधन विकास मंत्री कपिल सिब्बल ने आज नई दिल्ली में कहा कि विधेयक का प्रारूप तैयार है। इस विधेयक को संसद के आगामी सत्र में पेश किया जाएगा। श्री सिब्बल ने कहा कि यू.पी.ए. सरकार भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई के लिए प्रतिबद्ध है।

एनएचआरएम के संदर्भ में भी कई खुलासे सामने आये है और अगर किसी केन्द्रीय स्कीम के द्वारा जो पैसा राज्य सरकारों को जाता है तो उसका जो सही उपयोग होना चाहिए जो नहीं होता। इसके बारे में भी सीबीआई की इंक्वारी होनी चाहिए। जल्द से जल्द इन मामलों के उपर जैसे ही लोकपाल बिल पारित होता है, स्टेंडिंग कमेटी जाने के बाद तुरन्त उसको लागू किया जाये और ये जो भ्रष्टचार की बात है इसको किसी तरीके से, हम मिलजुल कर इसका सामना करे और इसकों हम खत्म करे।

श्री सिब्बल ने विधेयक के सर्वसम्मति से पारित होने की आशा व्यक्त की, क्योंकि इसके बारे में भारतीय जनता पार्टी, समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी की राय सर्वदलीय बैठक में ली जा चुकी है।

एक प्रश्न के उत्तर में प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्यमंत्री वी.नारायणसामी ने कहा कि विधेयक के दायरे में प्रधानमंत्री को लाया जाए या नहीं, इसके बारे में मंत्रिमंडल ही अंतिम फैसला करेगा।
----

वोट के बदले नोट मामले पर दिल्ली पुलिस ने आज राज्यसभा सदस्य अमर सिंह से पूछताछ की। समाजवादी पार्टी के पूर्व नेता अमर सिंह पर 2008 में संसद में विश्वास मत के दौरान भारतीय जनता पार्टी के तीन सांसदों को रिश्वत देने का आरोप है।

इस मामले में सुहैल हिन्दुस्तानी की गिरतारी के बाद श्री अमर ंिसह से पूछताछ करने का फैसला किया गया। सुहैल ने कथित रूप से श्री अमर सिंह और भारतीय जनता पार्टी के सांसदों के बीच सम्पर्क सूत्र का काम किया। दिल्ली पुलिस ने इस मामले में संजीव सक्सेना को 17 जुलाई को गिरतार किया था। सक्सेना अमर सिंह का निकट सहयोगी माना जाता था।

दिल्ली पुलिस ने वोट के बदले नोट के मामले में समाजवादी पार्टी के सांसद रेवती रमण सिंह को भी नोटिस भेजा है।

----
उच्चतम न्यायालय ने पूर्व कांग्रेस नेता जगनमोहन रेड्डी की उस याचिका को खारिज कर दिया है, जिसमें उन्होंने अपनी धन-संपत्ति की प्रारंभिक जांच सी.बी.आई. से कराने के आदेश पर रोक लगाने की मांग की थी। इस जांच का आदेश आंध्रप्रदेश उच्च न्यायालय ने यह पता लगाने के लिए दिया था कि क्या उनके पास आय के ज्ञात स्रोतों से अधिक संपत्ति है? श्री जगनमोहन ने उच्चतम न्यायालय में इसे चुनौती दी थी। न्यायमूर्ति दलबीर भंडारी और न्यायमूर्ति दीपक वर्मा ने कहा कि उच्च न्यायालय का आदेश केवल प्रारंभिक जांच के लिए है और इस स्तर पर किसी हस्तक्षेप की जरूरत नहीं है। अदालत ने कहा कि जांच में अगर कोई खास बात नहीं पाई गई तो उच्च न्यायालय आगे की जांच से मना भी कर सकता है।

----
आयकर अधिकारियों ने मलयालम फिल्म अभिनेता मोहन लाल और मम्मूटी के घरों और कार्यालयों पर आज छापे मारे। कोच्चि, तिरुअनंतपुरम, चेन्नई और बंगलौर में एक साथ छापे मारे गए। तीन राज्यों में चल रहे इन छापों में लगभग 80 आयकर अधिकारी शामिल हैं। मलयालम फिल्म उद्योग के मशहूर सितारों की संभावित कर चोरी का पता लगाने के उद्देश्य से यह कार्रवाई की गई है।

----

राष्ट्रपति प्रतिभा देवीसिंह पाटील रविवार से एक सप्ताह की पूर्वी एशियाई देशों, दक्षिण कोरिया और मंगोलिया की यात्रा पर जा रही हैं। उनकी इस यात्रा से दोनों देशों के साथ, भारत का व्यापार और आर्थिक सहयोग बढ़ने की आशा है। नई दिल्ली में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विष्णु प्रकाश ने बताया कि राष्ट्रपति की यात्रा के दौरान कई समझौते किए जायेंगे। पिछले दो दशकों में पूर्वी एशियाई देशों के साथ भारत के सम्बंधों की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि भारत ने इन देशों के साथ सम्बन्ध मजबूत करने की नीति अपनाई है। राष्ट्रपति की यह यात्रा इस दिशा में एक कड़ी है।
----
राष्ट्रपति ने, आपदाओं के आने से पहले ही उससे कारगर ढंग से निपटने की कार्य योजना बनाने का आह्‌वान किया है। नई दिल्ली में विश्व पर्यावरण और आपदा प्रबंधन पर आयोजित अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी में श्रीमती प्रतिभा देवीसिंह पाटील ने कहा कि विकास योजना और आपदा प्रबंधन योजनाओं का समन्वय होना चाहिए।

----
मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति ने रिलायंस इन्डस्ट्रीज और ब्रिटिश पेट्रोलियम सौदे को मंजूरी दे दी है। इसके अन्तर्गत रिलायंस इन्डस्ट्रीज लिमिटेड के तेल और गैस के 21 ब्लॉक में 30 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने का ब्रिटिश पेट्रोलियम का प्रस्ताव है। पेट्रोलियम मंत्री जयपाल रेड्डी ने कहा कि भारत में विदेशी पूंजी निवेश का सात अरब बीस करोड़ डॉलर का यह सबसे बड़ा सौदा है। इससे भारत के पेट्रोलियम क्षेत्र को अत्याधुनिक तकनीक और विशेषज्ञता भी हासिल होगी। उन्होंने कहा कि यूरोप की दूसरी सबसे बड़ी तेल कम्पनी ब्रिटिश पेट्रोलियम ने 23 ब्लॉक में अपनी रूचि दिखाई थी। शेष दो ब्लॉकों के बारे में फैसला बाद में किया जायेगा।
वर्ष 2008 में जापान की फार्मा इन्डस्ट्री डायची सैन्क्यो द्वारा 4 दशमलव 5 बिलियन अमेरिकी डॉलर में रैनबैक्सी लेबोरेट्री की खरीद के बाद रिलायंस इंडस्ट्री का ब्रिटिश पेट्रोलियम के साथ सात दशमलव दो विलियन अमेरिकी डॉलर का समझौता अब तक का भारत में सबसे बड़ा विदेशी निवेश है। हालांकि दक्षिण कोरियार्ई कम्पनी पास्को के 12 विलियन अमरीकी डॉलर का उड़ीसा में निवेश संबंधी प्रस्ताव और आर्सीलर मित्तल का 30 मिलियन अमरीकी डॉलर का निवेश संबंधी प्रस्ताव को अभी मंजूरी नहीं मिली है। लेकिन आज की यह मंजूरी विदेशी निेवश को बढ़ावा देने में मुद्दे देगा। जहां इस क्षेत्र में पिछले वर्ष 25 प्रतिशत तक की गिरावट देखी गई। निवेश में वृद्धि होने से सरकार को वित्तिय घाटो को पूरा करने में भी मदद मिली है।
अन्नपूर्णा सिंह के साथ दिल्ली से आकाशवाणी समाचार लिए आनंद कुमार।

----
विदेश मंत्रालय ने कश्मीरी अलगाववादी गुलाम नबी फई के कश्मीर पर अमरीकी नीति को प्रभावित करने के लिए धन के प्रयोग के आरोप में वर्जीनिया में की गई गिरतारी के खिलाफ पाकिस्तान के विरोध पर कोई टिप्पणी करने से इंकार कर दिया है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विष्णु प्रकाश ने इस संबंध में पूछे गए सवाल पर कोई प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं की, लेकिन कहा कि सच्चाई सबके सामने है।

----
प्रधानमंत्री के मीडिया सलाहकार हरीश खरे ने इन खबरों का जोरदार खंडन किया है कि उन्होंने गुलाम नबी फई का आतिथ्य स्वीकार किया या उसके किसी समारोह में भाग लिया। एक बयान में श्री खरे ने कहा कि इस बारे में न्यू इंडियन एक्सप्रेस में छपा लेख पूरी तरह गलत है और इसके लिए अखबार को कानूनी नोटिस भेजा जा रहा है।

----
भारत ने आतंकवाद और सीमापार अपराधों का मुकाबला करने के लिए सार्क देशों के पुलिस प्रमुखों के बीच नियमित रूप से सीधे संपर्क पर जोर दिया है। गृहसचिव आर.के. सिंह ने थिम्फू में कहा कि आतंकवाद और सीमापार अपराधों के खिलाफ संघर्ष, महिलाओं और बच्चों की तस्करी पर रोक, एक-दूसरे देश में अवैध आवाजाही और पुलिस बलों के बीच सहयोग सार्क देशों का साझा एजेंडा है। मंत्रिस्तरीय बैठक कल होगी।

----
नॉर्वे की राजधानी ऑस्लो में सरकारी मुख्यालय के पास एक जबर्दस्त विस्फोट हुआ है। खबर है कि प्रधानमंत्री कार्यालय के साथ-साथ कुछ अन्य इमारतों को भी विस्फोट से नुकसान पहुंचा है। स्थानीय मीडिया के अनुसार प्रधानमंत्री जेन्स स्टोल्टेनबर्ग सुरक्षित हैं, लेकिन प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार विस्फोट में कम से कम आठ लोग घायल हुए हैं। विस्फोट के कारणों का अभी पता नहीं चला है।

----
मुंबई शेयर बाजार का संवेदी सूचकांक आज एक दशमलव छह प्रतिशत की बढ़त से 286 अंक उछलकर 18 हजार 722 के स्तर पर बंद हुआ। इस बढ़त से सेंसेक्स लगभग दो सप्ताह के सबसे ऊंचे स्तर पर दर्ज हुआ। कोर्पोरेट जगत के बेहतर तिमाही नतीजों के साथ-साथ यूरोपीय संघ द्वारा ग्रीस को आर्थिक संकट से उबारने के उपायों से बाजार में उत्साह नजर आया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्‌टी भी एक दशमलव सात प्रतिशत की बढ़त से 92 अंक बढ़कर पांच हजार 634 के स्तर पर बंद हुआ।

----
सचिवों की समिति ने मल्टीब्रांड रिटेल में 51 प्रतिशत प्रत्यक्ष विदेशी निवेश की मंजूरी देने की सिफारिश की है। हमारे संवाददाता ने बताया है कि विदेशी निवेश कम से कम दस करोड़ डॉलर का होना चाहिए।

----
उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने आज नई दिल्ली में जानीमानी शास्त्रीय गायिका गिरिजा देवी, सुविख्यात नर्तक गुरू नटराज रामाकृष्ण, ध्रुपद गायक रहीम फहीमुद्दीन डागर और मृदंगम वादक टी के मूर्ति को संगीत नाटक अकादमी के शीर्ष सम्मान..अकादमी रत्न सदस्यता.. से सम्मानित किया। इन्हें तीन लाख रूपये की राशि, अंगवस्त्रम्‌ और ताम्रपत्र भेंट किया गया।

----

जाने माने निशानेबाज गगन नारंग को वर्ष 2010-11 के लिए पुरस्कार चयन समिति ने देश का सर्वोच्च खेल सम्मान राजीव गांधी खेल रत्न'' देने की सिफारिश की है।

राष्ट्रमंडल खेलों में चार स्वर्ण पदक जीतने वाले निशानेबाज गगन नारंग को , राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार के लिए नामित किया गया है, वहीं जहीर खान और सोमदेव देव बर्मन सहित 18 खिलाड़ियों को अर्जुन पुरस्कार के लिए चुना गया है। अर्जुन पुरस्कार के लिए तीरंदाजी में राहुल बनर्जी, एथलेटिक्स में प्रीजा श्रीधरन और विकास गौडा, जिमनास्ट आशीष कुमार, कबड्डी में राकेश कुमार और तेजस्विनी बाई, हॉकी में राजपाल सिंह वालीबॉल में संजय कुमार, फुटबाल में सुनील छेत्री, ारोत्तोलक रवि कुमार, पहलवान रवीन्द्र सिंह, मुक्केबाज सुरंजय सिंह, निशानेबाज तेजस्विनी सावंत, तैराक वीरधवल खाड़े, बैडमिंटन में ज्वाला गुट्टा, वूशू में संध्या रानी देवी और पैरा एथलीट प्रशांत कर्माकर को चुना गया है। इन सभी खिलाड़ियों ने पिछले वर्ष एशियाई तथा राष्ट्रमंडल खेलों में पदक जीतकर देश का गौरव बढ़ाया है। उम्मीद की जानी चाहिए कि राष्ट्रीय खेल पुरस्कार उन्हें ओलंपिक खेलों तथा अन्य विश्व स्तरीय प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित करेंगे।

आकशवाणी समाचार के लिए शशांक कुमार।
----
भारत के साथ लॉर्ड्स क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन इंग्लैंड ने पहली पारी में ताजा समाचार मिलने तक .......5......विकेट पर ....335....... रन बना लिए हैं। इंग्लैंड ने कल के स्कोर दो विकेट पर 127 रन से आगे खेलते हुए लंच तक 217 रन बनाए थे। इस बीच केविन पीटरसन ने अपना शतक भी पूरा किया। उधर, जहीर खान का इंग्लैंड की पहली पारी में गेंदबाजी करना संदिग्ध है। जहीर कल बायीं जांघ की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण मैदान से बाहर चले गये थे।
----
कांग्रेस नेता हुसैन दलवी महाराष्ट्र से राज्यसभा का उप चुनाव जीत गए हैं। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के सुरेन्द्र उर्फ बाल माने को 71 मतों से हराया।
----
गोवा से कांग्रेस के शान्ताराम नाईक, राज्यसभा के लिए दोबारा चुन लिए गए हैं।
NEWS AT NINE
2100 HRS
22 July, 2011
THE HEADLINES
  • Pressure mounts on Karnataka Chief Minister  Yeddyurappa to quit after Lokayukta indicts him in illegal mining.
  • Government says, Lok Pal Bill is ready ; Cabinet to take up next week.
  • CCEA approves Reliance Industries' 7.2 billion mega FDI deal with  British Petroleum - BP.
  • Delhi Police questions Rajya Sabha Member Amar Singh in the cash-for-vote scam
  • A large explosion in the Norweigian capital Oslo damaging Prime Minister's office building. Prime Minister Stoltenberg is safe.
  • Ace Indian shooter Gagan Narang to get  the Rajiv Gandhi Khel Ratna award.
  • Hosts England resume their first innings at the overnight score of 127 for 2 against India on the second day of the first Cricket Test at Lords
||<><><>||
Pressure is mounting on the Karnataka Chief Minister B.S. Yeddyurappa to quit. This follows the reported revelation by Lokayukta Justice Santosh Hegde that Chief Minister and some of his cabinet colleagues are involved in illegal mining apart from some opposition parties. Reacting to the development,  Karnataka Governor  H. R. Bhardwaj said that he will go by the recommendations of the Lokayukta. He said in Bangalore today that he is the only constitutional authority to take action against the Chief Minister. He told reporters that he will act on the report after he receives it from a competent authority. The Congress today said that BJP has lost moral ground to head the government in Karnataka. Party spokesman Abhishekh Singhvi said that the Yeddyurappa government has no right to continue in office. Union Minister Kapil Sibal said that the Karnataka Chief Minister and  Cabinet should take further action owning moral responsibility in the wake of the revelations of the report.
The CPIM has also urged the Karnataka Chief Minister  to resign.  The BJP on the other hand  evaded a direct reply on the issue. Party spokesman Rajiv Pratap Rudy said that the report is not complete yet.
<><><>
The Lok Pal Bill will come up in the Cabinet meeting next week. Human Resource Development Minister Kapil Sibal said in New Delhi today that draft of the bill is complete now.
Mr. Sibal expressed hope that bill will be passed unanimously as the views of various political parties including BJP, Samajwadi Party, BSP were taken during the All Party Meeting on the issue. In reply to a question, the Minister of State in Prime Minister's office V. Narayanswamy said the inclusion of Prime minister under its ambit will be decided by the cabinet itself.
<><><>
The Cabinet Committee on Economic Affairs today approved the proposal of British Petroleum (BP) to buy 30 per cent stake in 21 oil and gas blocks Reliance Industries Limited (RIL). Briefing the media , Petroleum minister Jaipal Reddy said the 7.2 billion dollars production sharing contract is not only the biggest ever foreign investment in India but it will also lead to induction of best technical experties to India's hydro-carbon sector.
<><><>
in another important decision;
The Committee of Secretaries has  recommended allowing 51 per cent FDI in multi-brand  retail. Our correspondent reports  this will be with a rider that the foreign investment should be at least 100 million US dollar. 
<><><>
The Delhi Police today questioned Rajya Sabha Member Amar Singh in the cash-for-vote scam.  Former General Secretary of Samajwadi Party, Amar Singh is accused of sending bribe money to win over three BJP MPs during the 2008 trust vote.  The decision to call Amar Singh for questioning comes after the arrest of Suhail Hindustani, who allegedly acted as a liaison between Singh and BJP MPs.  Delhi Police has already  arrested Sanjeev Saxena in the case on 17th of this month. He was once considered close to  Amar Singh. The arrests and fresh investigations into the case have been speeded up after the Supreme Court strongly criticized the police last week for its callous approach and tardy progress in the case. Meanwhile, Delhi Police today sent  notice to Samajwadi Party MP Reoti Raman Singh to join the probe into 'cash-for-vote' scam.
<><><>
Income Tax officials today carried out raids on the residences and offices of Malayalam superstars Mammootty and Mohanlal in Kerala, Tamil Nadu and Karnataka. According to IT sources, raids were  conducted on complaints that the stars had amassed wealth disproportionate to their known sources of income. Raids were conducted at houses owned by Mammootty at Kochi and Chennai and those of Mohanlal at Bangalore, Chennai, Thiruvanthapuram and Kochi. Business concerns and offices connected with them were also searched.
<><><>
The Supreme Court has  dismissed former Congress leader Jagan Mohan Reddy's plea against CBI's preliminary enquiry into his assets. The order for a preliminary enquiry was issued by  Andhra Pradesh High Court to find out whether  he owns assets disproportionate to his income. The order was challenged by Jagan Mohan in the Apex court. After hearing his appeal, a bench of of the Supreme court  said the high court order is only for a preliminary enquiry and at this stage no interference is required. 
<><><>
The Centre has given go ahead green signal for holding peace talks with the banned ULFA outfit of Assam. State Chief Minister Tarun Gogoi said at a press conference in Guwahati today. He said the Centre’s peace interlocutor P.C.Haldar is arriving tomorrow for the purpose. He appealed to the illusive Paresh Baruah-led anti-talk ULFA group also to join in the peace talk.
<><><>
In Andhra Pradesh, the Telangana bandh called by Telangana Joint Action Committee today has passed off peacefully amidst tight security arrangements. The Committee called for the bandh alleging that the State Government has been oppressing employee’s proposed agitation for statehood. Several agitators including political leaders were taken into custody when they  protested at public places. Commuters  faced severe hardships with the State Transport Corporation suspending thousands of its services across Telangana region. Shops and educational institutions remained closed.
<><><>
A large explosion has hit near the  government headquarters in the Norwegian capital Oslo.  The office of Prime Minister Jens Stoltenberg and a number of other buildings are reported to be damaged in the blasts.  According to local media, the Prime Minister  is safe  .  However, witnesses said   at least eight people were injured in the city centre explosion. According to reports,  all roads into the city centre have been closed.  Television images showed rubble in the street and smoke around some buildings.   The cause and exact location of the blast is not yet clear. 
<><><>
Hundreds of Egyptian protesters today rallied in Cairo   renewing calls for reforms  saying yesterday's Cabinet reshuffle stopped short of meeting their demands. Chanting activists rallied in Tahrir Square in the capital city and  called  for a number of reforms, including the establishment of a minimum and maximum wage and the prosecution of officials from former President Hosni Mubarak's government who are linked to violence or corruption. Yesterday, the government swore in a new Cabinet in a bid to meet the demands of protesters.
<><><>
Iran says a Revolutionary Guards commander and five security  force members have been killed in clashes with Kurdish rebels in the northwest.This comes at a time when as Iran launched a major offensive against militants in the border region near Iraq last week. 
<><><>
India's trade and economic cooperation with South Korea and Mongolia is all set  to get a further push with a week-long visit of the President Pratibha  Devisingh Patil to the two East Asian  countries beginning Sunday.  Briefing the newsmen in New Delhi today, External affairs  spokesperson Vishnu Prakash said, several agreements are likely to be signed with  both the countries. She will be accompanied by Minister of State for Tribal Affairs Mahadev Singh besides three Rajya Sabha MPs, and senior officials.  A large delegation comprising representatives of trade and industry and social sectors would also accompany the President.
<><><>
In Uttar Pradesh, several rivers continue to be in spate due to heavy rain in their catchments. The low-lying areas remain inundated even as 24 hours flood alert has been sounded.
<><><>
Ace Indian shooter Gagan Narang, who notched up four gold medals at last year's Commonwealth Games,has been recommended  for  the country's highest sporting honour -- the Rajiv Gandhi Khel Ratna.  Indian pace bowler Zaheer Khan has been picked for Arjuna award along with 18 other sports persons  including Rajpal Singh for Hockey, Ravi Kumar from Gymnastics, Bharat Chettri for Football and Rahul Banerjee for archery.       
<><><>
Eminent vocalist Girija Devi, Dhrupad maestro Rahim Fahimuddin Dagar and Mridangam maestro Thanu Krishna Murthy were today conferred the prestigious Sangeet Natak Akademi Fellowships. The fellowships were given away by Vice President  Dr Hamid Ansari in New Delhi. Renowned dance guru Nataraja Ramakrishna, was conferred the fellowship posthamusly. Thirty Eight eminent artistes and scholars from different fields of music, dance and theatre were also conferred the Sangeet Natak Akademi Awards for the year 2010.
<><><>
Government is creating an additional foodgrain storage capacity of more than 152 Million Tonnes. This was revealed by Minister of Consumer Affairs, Food and Public Distribution, Prof. K.V. Thomas while addressing the members of State level Consultative Committee in New Delhi today.
<><><>
The Reserve Bank will soon issue a new series of coins. In a press release issued from Mumbai today, the RBI said that new coins in five denominations namely, fifty paise, one rupee, two rupees, five rupees and ten rupees will soon be put into circulation. All the new coins would be circular in shape.
<><><>
Resuming at their score of 217 for 3 at lunch on the second day of the first cricket test against India at Lord's today, England were inching towards piling up a respectable score. The hosts were 314 for 5 when reports last came in.
Kevin Peitersen with  a century to his credit and Matt Prior were at the crease. Praveen Kumar claimed three  wickets that fell today. While he trapped Jonathan Trott leg before wicket for 70, he lured both Ian Bell  and Eoin Morgan to edge the ball to  land safely in Dhoni's hands.
<><><>
Snow leopard which has been classed as rare and endangered species, are surviving in the Hindu Kush mountain of Northe-estern Afghanistan's Wakhan Corridor. Scientists of New York based Wildlife Conservation Society has captured images of 30 different snow leopards from several locations in Wakhan District of Badakshan province.