Loading

02 July 2012

समाचार News 02.07.2012

०२.०७.२०१२
०८००
मुख्य समाचार :..
  • असम में बाढ़ और भूस्खलन में मरने वालों की संख्या ७७ हुई। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और यू पी ए अध्यक्ष सोनिया गांधी आज स्थिति का जायजा लेने असम जाएंगे।
  • कर्नाटक में भारतीय जनता पार्टी में संकट गहराया। असंतुष्ट गुट ने मुख्यमंत्री सदानंद गौड़ा को बदलने के लिए पांच जुलाई तक की समय सीमा तय की।
  • भारतीय अधिकारी बंगलौर के चिन्नास्वामी स्टेडियम विस्फोट में आरोपी आतंकवादी फसीह मोहम्मद के प्रत्यर्पण के लिए सउदी अरब के अधिकारियों के सम्पर्क में।
  • केन्या के गरीसा शहर में हथियारबंद लोगों ने गिरजाघरों पर हमलों में सत्रह लोगों को मारा।
  • स्पेन  ईटली को चार-शून्य से हराकर यूरो कप खिताब बरकरार रखने वाली पहली टीम बनी।
----
प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह और यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी आज असम में बाढ़ की स्थिति का जायज+ा लेंगे। हाल की बाढ़ से राज्य में १९ लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं। प्रधानमंत्री बाढ़ में मारे गए लोगों के निकट संबंधियों के लिए एक-एक लाख रूपये की सहायता की घोषणा कर चुके हैं।
असम के मुख्यमंत्री तरूण गोगोई ने भी बाढ़ और जमीन धंसने की घटनाओं में मृतकों के संबंधियों के लिए एक -एक लाख रूपये देने की घोषणा की है। हमारे संवाददाता ने बताया है कि अब तक बाढ़ में ६१ और जमीन धंसने से १६ लोगों की मृत्यु हुई है।

प्रधानमंत्री और यूपीए अध्यक्षा ने बाढ़ पर काफी चिंता व्यक्त की है। सरकारी सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री और यूपीए अध्यक्षा एक विशेष विमान से जोरहाट पहुंचने के बाद बाढ़ प्रभावित माजूली द्वीप, सिवसागढ़, लखीमपुर और धेमाजि+ का हवाई सर्वेक्षण करेंगे। असम के मुख्यमंत्री भी इस दौरान दोनों नेताओं के साथ रहेंगे। प्रधानमंत्री डॉक्टर सिंह गुवाहाटी पहुंचकर मुख्यमंत्री और उनके  मंत्रिमंडल के दूसरे सदस्यों के साथ बाढ़ की स्थिति का समीक्षा करेंगे। विपक्षी भाजपा और दल असम गण परिषद ने केंद्र सरकार से असम के बाढ़ को राष्ट्रीय आपदा के रूप में घोषणा करने के साथ ही राहत और पुनर्वास के लिए एक विशेष पैकेज घोषणा करने की मांग की है। मानसप्रतिम शर्मा, आकाशवाणी समाचार, गुवाहाटी।
----
कर्नाटक में भारतीय जनता पार्टी की आपसी फूट से उत्पन्न संकट और गहरा गया है। पूर्व मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा के गुट ने मुख्यमंत्री को हटाने की अपनी मांग मनवाने के लिए पांच जुलाई तक का समय दिया है। भारतीय जनता पार्टी के सांसद सुरेश अंगाडी ने कल  श्री जगदीश शेट्टर के निवास पर येदियुरप्पा समर्थक, सांसदों और विधायकों की बैठक के बाद पत्रकारों के सामने यह घोषणा की। उन्होंने यह भी कहा कि अगर पांच जुलाई तक उनकी मांग नहीं मानी गई तो राज्य इकाई में जो कुछ होगा उसके लिए केन्द्रीय नेतृत्व जिम्मेदार होगा। यह गुट श्री सदानन्द गौड़ा की जगह जगदीश शेट्टर को मुख्यमंत्री बनाने की मांग कर रहा है।
उधर राज्य के एक मंत्री बालचंद्र जरकीहोली ने मुख्यमंत्री सदानंद गौड़ा से मिलकर कहा कि वे येदियुरप्पा के दबाव में न आएं। श्री जरकीहोली के नेतृत्व में पार्टी के कुछ विधायक कह चुके हैं कि अगर श्री गौड़ा को हटाया गया तो वे सरकार गिरा देंगे। पांच निर्दलीय विधायकों ने भी श्री गौड़ा का समर्थन किया है। मुख्यमंत्री श्री सदानंद गौड़ा भारतीय जनता पार्टी के प्रमुख नितिन गडकरी के पुत्र के विवाह की दावत में शामिल होने आज तीसरे पहर दिल्ली आने वाले हैं। वे संभवतः राज्य के राजनीतिक संकट पर पार्टी नेताओं से बात करेंगे।
----
राष्ट्रपति चुनाव के लिए नामांकन पत्रों की जांच आज होगी। नामांकन पत्र दाखिल करने की आखिरी तारीख तीस जून को ४१ नामांकन पत्र दाखिल किये गए। राज्यसभा के महासचिव और निर्वाचन अधिकारी वी.के. अग्निहोत्री को कुल १०६ नामांकन पत्र प्राप्त हुए हैं। चार तारीख तक नाम वापस लिए जा सकते हैं।
राष्ट्रपति पद के लिए मतदान १९ जुलाई को होगा और परिणाम की घोषणा २२ जुलाई को की जाएगी। राष्ट्रपति प्रतिभा देवीसिंह पाटील का कार्यकाल २४ जुलाई को समाप्त हो रहा है।
राष्ट्रपति पद के लिए चार हजार ८९६ सदस्य मतदान करेंगे। इनमें ७७६ सांसदों के अलावा दिल्ली और पुद्दुचेरी सहित राज्य विधानसभाओं के चार हजार १२० सदस्य शामिल हैं। इन मतदाताओं के मतों का कुल मूल्य दस लाख अट्ठानवे हजार आठ सौ बयासी है जिसमें से पाँच लाख उनचास हजार चार सौ चौहत्तर मत विधायकों के और पाँच लाख उनचास हजार चार सौ आठ मत सांसदों के हैं। लोकसभा, राज्यसभा और राज्य विधानसभाओं के मनोनीत सदस्यों को मतदान करने का अधिकार नहीं है।
----
केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री जयराम रमेश ने कल कहा है कि वे झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले में सरदाना खान को निजी कंपनियों को सौंपने के पक्ष में नहीं है। श्री रमेश ने राज्य के विभिन्न पंचायतों का दौरा कर विकास योजनाओं को लागू किये जाने में हुई प्रगति का जायज+ा लिया। संवाददाताओं से बातचीत में उन्होंने कहा कि उनकी व्यक्तिगत राय है कि एशिया के सबसे बड़े साल वन क्षेत्र में लौह अयस्क की खान निजी क्षेत्र को आवंटित नहीं की जानी चाहिए।
सरकार की खनन नीति, निजी कंपनियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से बनाये जाने के आरोप खारिज करते हुए श्री रमेश ने कहा कि माओवादी विकास कार्यों में रुकावट डालने के लिए ऐसे आरोप लगा रहे हैं।
----
मुम्बई में महाराष्ट्र मंत्रालय में हाल ही में लगी आग के पीछे किसी साजिश की संभावना से फोरेंसिक रिपोर्ट में इंकार किया गया है। केंद्रीय फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला-सी एफ एस एल ने कल  अपनी रिपोर्ट में कहा कि आग से नष्ट हुई इमारत में कोई भी बाहरी ज्वलनशील पदार्थ नहीं मिला है, इसलिए तोड़-फोड़ की कोई संभावना नहीं है।
प्रयोगशाला के अधिकारियों के अनुसार, रिपोर्ट मुम्बई पुलिस की अपराध शाखा को दे दी गई है, जिसे इस घटना की जांच का कार्य सौंपा गया है। संयुक्त पुलिस आयुक्त हिमांशु राय ने बताया कि अपराध शाखा द्वारा दुर्घटना की जांच जारी है।
२१ जून को महाराष्ट्र मंत्रालय की इमारत में लगी भीषण आग में पांच लोगों की मृत्यु हो गई थी।
----
सऊदी अरब ने भारतीय अधिकारियों को बताया है कि उसने एक संदिग्ध आतंकवादी फसीह मोहम्मद को हिरासत में लिया है। उसे जल्दी ही वापस भेजा जा सकता है। पेशे से इंजीनियर २८ साल के फसीह पर २०१० में बंगलौर में चिन्नास्वामी स्टेडियम विस्फोट और दिल्ली में जामा मस्जिद के निकट हुई गोलीबारी में शामिल होने का संदेह है।
दिल्ली और कर्नाटक दोनों की पुलिस को उसकी तलाश है। उनके अनुरोध पर सीबीआई ने इंटरपोल से फसीह के नाम रेडकॉर्नर नोटिस जारी कराया था। इसके बाद सऊदी अधिकारियों ने उसे पकड़ने की सूचना दी है। भारतीय अधिकारी उसे देश में लाने की औपचारिकताएं पूरी करने के लिए सऊदी अधिकारियों के सम्पर्क में हैं।
----
विदेश मंत्री एस.एम कृष्णा दो दिन की यात्रा पर आज ताजिकिस्तान की राजधानी दुशाम्बे रवाना हो रहे हैं। इस दौरान वे ताजिकिस्तान के नेताओं से बातचीत करेंगे और यूरेशिया क्षेत्र के ग्यारह देशों के भारतीय दूतावासों में तैनात राजदूतों को संबोधित करेंगे। श्री कृष्णा ताजिकिस्तान के विदेश मंत्री और अन्य नेताओं के साथ दोनों देशों के आपसी रिश्तों और क्षेत्रीय हालात के बारे में व्यापक चर्चा कर सकते हैं। दोनों पक्षों में व्यापार, अर्थव्यवस्था, सुरक्षा और आतंकवाद के मसले पर बातचीत होने की संभावना है।
श्री कृष्णा की यात्रा इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि इस मध्य एशियाई देश की सीमाएं अफगानिस्तान, उजबेकिस्तान, किर्गिस्तान और चीन से सटी हैं और एक संकरा रास्ता उसे पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से अलग करता है।
----
केन्या में सोमालिया से सटी सीमा के पास गरीसा शहर के दो गिरिजाघरों पर रविवार को बंदूकधारियों द्वारा ग्रेनेड फैंके जाने और गोलीबारी में१७ लोग मारे गए और कई घायल हो गए। अधिकारियों ने बताया कि बंदूकधारियों ने हमले से पहले एक गिरिजाघर के बाहर तैनात दो पुलिसकर्मियों को मार गिराया। उस समय रोमन कैथोलिक चर्च और अफ्रीका इनलैंड चर्च में लोग प्रार्थना कर रहे थे।
----
पाकिस्तान के गृह मंत्रालय और पाकिस्तान रेंजर्स के अधिकारियों का एक दल सीमा से जुड़े मुद्दों पर सीमा सुरक्षा बल के साथ बातचीत करने के लिए कल नई दिल्ली पहुंचा। पाकिस्तान रेंजर्स के महानिदेशक सिंध मेजर जनरल रिज+वान अख्तर के नेतृत्व में १८ सदस्यों का शिष्टमंडल वाघा सीमा के रास्ते आने के बाद अमृतसर से नई दिल्ली पहुंचा।
दोनों देशों के सीमा रक्षक अधिकारियों की दिल्ली में यह पहली बैठक है। इसमें भारत पाकिस्तान सीमा पर पाकिस्तान की तरफ से गोलीबारी और युद्धविराम के उल्लंघन की ताजा घटनाओं सहित अनेक मुद्दों पर चर्चा होनी है।
----
स्पेन ने यूरो कप फुटबाल चैम्पियनशिप फिर जीत ली है। कल रात उक्रेन के किएफ में फाइनल  में उसने इटली को ४-० से मात दी। ब्यौरा हमारे संवाददाता से-

विश्व और यूरो चैम्पियन स्पेन ने कल फाइनल में शाही अंदाज में ईटली को हरा कर यूरो कप फुटबाल चैम्पियनशिप जीत कर कई नए इतिहास रच दिए।  कोच विन्सेन्ट डेल बॉस्क की टीम ने न सिर्फ यूरोपियन चैम्पियनशिप लगातार दो बार जीतने का रिकार्ड बनाया, साथ ही ये पहली टीम है, जिसने एक के बाद एक तीन बड़े टूर्नामेंट अपने नाम किए हैं। इससे पहले स्पेन ने यूरो कप २००८ और विश्वकप २०१० जीता था। स्पेन ने बेहद आक्रामक खेल दिखाते हुए पहले हॉफ में डेविड सिल्वा और जोर्डी अल्बा के गोलों की बदौलत दो-शून्य की बढ़त बना ली। दूसरे हॉफ में फर्नान्डो टोरस और जुआन माटा के गोलों के सहारे यूरो इतिहास में सबसे बड़ी खिताबी जीत हासिल की। इसके साथ ही स्पेन ने जर्मनी का बराबरी करते हुए यह टूर्नामेंट तीन बार जीत लिया है। आकाशवाणी समाचार के लिए शशांक।
----
लंदन में विम्बलडन ग्रैंड स्लैम टेनिस टूर्नामेंट में आज डबल्स प्री-क्वार्टर फाइनल में लिएंडर पेस और चेक गणराज्य के राडेक स्टेपानेक की चौथी वरीयता प्राप्त जोड़ी का सामना क्रोएशिया के इवान डोडिग और ब्राजील के मार्सेलो मेलो से होगा। आज रोहन बोपन्ना और महेश भूपति की सातवीं वरीयता प्राप्त जोड़ी दूसरे दौर में रूस के मिखाइल एल्गिन और उज्बेकिस्तान के डेनिस इस्तोमिन से खेलेगी।  मिक्स्ड डबल्स के दूसरे दौर में लिएंडर पेस और रूस की एलिना वेस्नीना की जोड़ी का मुकाबला आस्ट्रेलिया के एश्ले फिशर और जर्मनी की मोना बार्थेल से होगा।
----
त्रिपुरा में वैज्ञानिकों ने ऐसे चमत्कारी बीज तैयार किये हैं जो कम जमीन में ज्यादा पैदावार दे सकते हैं। हमारे संवाददाता के अनुसार अगरतला में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के वैज्ञानिकों की यह सफलता खाद्य सुरक्षा के मामले में बहुत योगदान कर सकती है।

भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद त्रिपुरा के वैज्ञानिकों ने धान, दालों और सब्जियों बीजों की सात उन्नत किस्में तैयार की हैं। कम कीमत के यह बीज अधिक पैदावार देंगे। केंद्र सरकार ने कृषि मंत्रालय के अंतर्गत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के लिए हाल ही में सौ करोड़ रूपए मंजूर किए हैं। इस मिशन का उद्देश्य धान की पैदावार बढ़ाना है जो पूर्वोत्तर राज्यों में कम  है।
त्रिपुरा में ३०० किसानों को अपने खेतों में यह बीज उगाने के लिए दिए गए है। परिषद के एक वैज्ञानिक ने बताया कि नई फसल से न केवल त्रिपुरा बल्कि सभी पूर्वोत्तर राज्यों के धान के किसानों को फायदा होगा। अगरतला से सुदीप्ता कार की रिपोर्ट के साथ समाचार कक्ष से मैं बलबीर सिंह गुलाटी।  
----
आकाशवाणी के समाचार सेवा प्रभाग के साप्ताहिक कार्यक्रम ÷पब्लिक स्पीक' में आज का  विषय है : आय करदाताओं की समस्याएं यानी च्तवइसमउे वि प्दबवउम जंग च्ंलमतेण्
यह कार्यक्रम एफ.एम. गोल्ड पर रात साढ़े नौ बजे से प्रसारित किया जाएगा। श्रोता टेलीफोन नंबर  ० १ १ - २ ३ ३ १ ४ ४ ४ ४ पर सवाल पूछ सकते हैं। यह कार्यक्रम दूरदर्शन डी.टी.एच. - डी.डी. डायरेक्ट प्लस पर भी उपलब्ध रहेगा।
----
समाचार पत्रों की सुर्खियों  से
कर्नाटक में येदियुरप्पा समर्थकों का आलाकमान को अल्टीमेटम और जगदीश शेट्टर को पांच जुलाई तक मुख्यमंत्री बनाने की मांग जनसत्ता, दैनिक ट्रिब्यून, राष्ट्रीय सहारा और पंजाब केसरी की पहली खबर है। दैनिक भास्कर के अनुसार कर्नाटक भाजपा का संकट और गहराया।   
सेवा कर को दस से बढ़ाकर १२ फीसदी किए जाने पर हरिभूमि की पहली हैडलाइन है-जिंदगी दो फीसदी महंगी। आम आदमी पर असर का उल्लेख करते हुए महंगी हुई सेवाओं की सूची साथ है। द इकोनोमिक टाइम्स ने लिखा है-सरकारी सर्विस से पब्लिक की जेब होगी खाली।
राजधानी दिल्ली में बिजली के निजीकरण के दस साल पूरे होने पर नेशनल दुनिया की टिप्पणी है-घाटे के कारण हुआ था निजीकरण, लेकिन दस साल बाद भी हुए लोग बेहाल, लगातार बढ़ती कीमत ने किया बुरा हाल।
केन्द्र का सभी राज्यों से अखिल भारतीय सेवा अधिकारियों के कामकाज की समीक्षा करने को कहना ताकि अक्षम अधिकारियों को सेवानिवृत्त किया जा सके, जनसत्ता की महत्वपूर्ण खबर है। बकौल दैनिक भास्कर - नकारा अफसरों को रिटायर करो।  
तत्काल टिकटों की कालाबाजारी रोकने के लिए रिजर्वेशन सिस्टम से विदेशी कंपनी को हटाकर रेलवे की कंपनी 'क्रिस' को लाने का फैसला, हिन्दुस्तान की बड़ी खबर है। धांधली की जांच शुरू करने पर केन्द्रीय सतर्कता आयोग के विचार की खबर नवभारत टाइम्स में है।   
राष्ट्रीय सहारा की बड़ी खबर है-स्विस बैंकों के लॉकरों में रखा जा रहा है कालाधन। बिजनेस भास्कर लिखता है-कालेधन को सोने, हीरे और पेंटिंग्स में बदलने में जुटे स्विस बैंक, ग्राहकों को सुझा रहे हैं नए तरीके।
बिजनेस भास्कर की बड़ी खबर है-चीन के फैब्रिक को मात दी घरेलू उद्योग ने, कम कीमत और अच्छी क्वालिटी के बलबूते भारतीय कपड़ों की मांग सुधरी।
मौसम के मिजाज पर अधिकांश अखबारों का कहना है-जुलाई में भी जल रहा है उत्तर भारत, दूर ठिठका खड़ा मॉनसून। बिजनेस भास्कर की   सुर्खी है-खरीफ फसलों की बुवाई पिछड़ी। बकौल-द इकोनोमिक टाइम्स मॉनसून के अनुमान पर काले बादलों का साया।
0815 HRS
2nd ,July, 2012
THE HEADLINES
  • Death toll in Assam floods and landslides rises to 77; Prime Minister Manmohan Singh and UPA Chairperson Sonia Gandhi to visit the state today to take stock of the situation.
  • Crisis in Karnataka BJP deepens as rebels set July 5 deadline for replacing Chief Minister Sadanand Gowda.
  • Indian authorities in touch with Saudi Arabia for extradition of Fasih Mohammad, a terrorist allegedly involved  in Chinnaswamy Stadium blast in Bangalore.
  • In Kenya, gunmen kill 17 people in twin attacks on  churches in Garissa town.
  •  Spain clinches Euro Cup 2012; defeats Italy 4-0 to become the first nation to retain crown.
<><><>
Prime Minister Manmohan Singh and UPA Chairperson Sonia Gandhi will visit Assam today to take stock of the flood situation in the state. 61 people have lost their lives in flood and another 16 have died in landslides so far. The Prime Minister has already announced an ex-gratia of 1 lakh rupees to the kin of those killed. Assam Chief Minister Tarun Gogoi also declared an ex-gratia of 1 lakh rupees to the kin of those killed in flood and landslides. Our correspondent reports that the recent flood has affected more than 19 lakh people.

The Prime Minister and the UPA Chairperson expressed concern over the flood situation. Official sources said that they are expected to reach Jorhat by a special flight and conduct an aerial survey of
Majuli Island, Sivasagar, Lakhimpur and Dhemaji. Assam Chief Minister will accompany them. From Jorhat, they will come to Guwahati, before returning to Delhi. Prime Minister Dr. Singh will also review the flood situation  with Chief minister and his Cabinet colleagues. The opposition BJP and Asom Gana Parishad demanded the Centre to declare Assam’s flood as national disaster along with a special package for relief and rehabilitation. Manas Pratim Sarma, AIR News, Guwahati.
<><><>
The ongoing faction feud in Karnataka BJP has deepened with Yeddyurappa camp setting July 5th deadline to address their demand for leadership change in the state.  BJP Member of Parliament Suresh Angadi declared this to media persons after a meeting of MPs and MLAs of the Yeddyurappa camp held at minister Jagadish Shettar’s residence yesterday. He also announced that the Central leadership will be responsible for developments in the State unit after July the 5th if it does not accept their demand of replacing Chief Minister Sadanand Gowda with Jagdish Shetter. On the other side, Minister Balachandra Jarkiholi met Sadananda Gowda and asked him not to give in to Yeddyurappa’s pressure. Five independent MLAs too met Gowda and pledged their support to him.
The Chief Minister, who is scheduled to visit
Delhi this afternoon to attend the wedding reception of Party Chief Nitin Gadkari’s son, is likely to hold talks with party leaders on the political crisis back home. Before leaving for New Delhi yesterday, Party General Secretary In-Charge of Karnataka Affairs, Dharmendra Pradhan reiterated that the crisis will be resolved at the earliest.

I will apprise Karnataka situation to senior leaders in
Delhi. I am hopeful everything will be sort out. This crisis will be resolved. An appropriate action will be taken at an appropriate time.
<><><>
The scrutiny of nomination papers for the Presidential elections will take place today. 41 nomination papers were filed by the contestants on the last day of nomination on Saturday. A total of 106 nomination papers were received by the Returning Officer and Secretary General of Rajya Sabha, V.K. Agnihotri. The last date for withdrawal of  nomination is the 4th of this month.
The election to the top post in the country is slated for the 19th and the result would be out on the 22nd of this month. The term of the present incumbent Mrs. Pratibha Devisingh Patil ends on July the 24th.
<><><>
Union Rural development  Minister Jairam Ramesh said, he is not in favour of allocating the mines in Saranda in West Singhbhum district to the private sector. The Minister, who visited various panchayats in Jharkhand to review implementation of  development plan, told reporters yesterday that  iron ore mines in Asia's largest 'Sal' forest should not be allocated to the private sector.
Refuting allegations that government mining policy was aimed to encourage private players, Mr. Ramesh said, Maoists were spreading such allegations to hamper development work. He, however, expressed dissatisfaction over the slow pace of development work in the area.
<><><>
In Rajasthan, six persons were killed and over half a dozen injured last night in a head-on collision between two jeeps in Udaipur district. IG-Udaipur range, T C Damor said, six passengers were killed in the mishap involving the two jeeps at Mandwa area.
A police inspector present at the spot said, four persons were killed on the spot and two others succumbed to their injuries later in hospital.
<><><>
 Saudi Arabia has told the Indian authorities about the detention of Fasih Mohammed, a suspected terrorist apprehended by authorities there, who may be deported soon. An Engineer by profession, 28 year old Fasih is alleged to have been involved in the Chinnaswamy Stadium blast in Bangalore and the shooting incident near Jama Masjid in Delhi in 2010. He is wanted by both Delhi and Karnataka Police. On the request of Karnataka and Delhi Police, CBI had asked the Interpol to issue a Red Corner notice against Fasih. Indian Authorities are interacting with Saudi authorities on the formalities to bring him back.
<><><>
In Kenya, gunmen killed 17 people and wounded dozens in gun and grenade attacks on two churches in the town of Garissa yesterday. Officials said, the attackers killed two armed policemen posted outside the churches before bursting inside to target worshippers as they held prayer services. Three children were reported to be among the dead.
<><><>
The Indian envoy to China, Mr. S. Jaishankar, is on a visit to Tibet where he is touring Mount Kailash and Manasarovar,two religious centers frequented by Indian pilgrims. Jaishankar's visit is the first such visit by a top Indian diplomat in a decade.
Beijing invited Jaishankar to have a first hand look at the Himalayan region where it plans to step up investments to improve facilities for Indian pilgrims.
<><><>
A high-level delegation comprising Pakistan Rangers and Interior Ministry officials yesterday arrived at New Delhi for five-day talks with BSF to sort out border-related issues. The 18-member delegation, led by Pakistan Rangers' Director General (Sindh) Maj Gen Rizwan Akhtar, was received by Border Security Force Chief, U K Bansal and senior officials of the force as they landed in New Delhi from Amritsar after entering India through the Wagha border.
The top brass of both the border guarding forces are meeting in
Delhi for the first time. The talks are aimed at thrashing out a host of issues including recent incidents of firing and ceasefire violations by Pakistan along the Indo-Pak border.
<><><>
Planning Commission Deputy Chairman Montek Singh Ahluwalia said that the Finance Ministry under Prime Minister Manmohan Singh will very quickly resolve uncertainty among investors caused by anti-tax avoidance rules which were unveiled in the Budget. He said, this in an interview to a TV channel. Referring to the Finance Ministry’s draft guidelines on General Anti Avoidance Rules, GAAR provisions, he said they have taken care of some of the problems.
<><><>
In Uttar Pradesh, campaigning for 4th and last phase of the three tier local body polls comes to an end this evening. A total of 134 Nagar Palika Parishad and Nagar Panchayats spread over 16 districts and Ghaziabad and Jhansi Municipal Corporation will go for poll on the 4th July in this phase. Polling for the third phase of elections concluded yesterday. Above 54 percent polling was reported in 20 districts and Aligarh Municipal Corporation.

<><><>
In Tripura, a group of scientists from the Indian Council for Agricultural Research, unit of Agartala has made the discovery of wonder seeds which require less land and give high yield. The unit of Tripura has been experimenting these seeds for the last eight years. More from our correspondent.
  
The Scientists of Indian Council for Agricultural Research or ICAR centre of Tripura have come up with the answer for food security and sufficiency with the development  of seven  high yielding varieties of improved seeds of rice, cereals and vegetables. The seeds are all of high yielding and low cost variety. According to the Joint Director of ICAR centre Tripura, the seeds of rice can give a yield of six tons of productivity in 1 hectare of land. The discovery of this variety of seeds comes at a time when the Central Government under the Ministry of Agriculture has sanctioned a grant of Rs.100 crore to the North-Eastern States under National Food Security Mission with an aim to improve rice yield, which is low in the north-eastern states. The state government of Tripura has already given permission for use of these seeds in the state. Sudipta Kar, AIR News, Agartala.  
<><><>
The News Services Division of All India Radio in its weekly “PUBLIC SPEAK” programme tonight, will bring you a discussion on "Problems of Income Tax Payers." This can be heard on FM Gold Channel and additional frequencies at 9.30 P.M. Listeners can pose questions to the experts sitting in our studio on telephone number: 011-2331-4444. This programme is also available on Doordarshan, DTH.

<><><>

 
Spain confirmed their status as one of the greatest national teams in football history by overwhelming Italy 4-0 last night in the Euro Cup 2012 final in Kiev, Ukraine to retain their European Cup. Vicente del Bosque's team became the first side to successfully defend a European Championship title, as well as the first to win three consecutive major tournaments after their triumphs at Euro 2008 and the 2010 World Cup. Andres Iniesta and Xavi were the architects of victory, playing key roles in goals by David Silva, Jordi Alba and Fernando Torres. The tournament was co-hosted by Poland and Ukraine.
<><><>

NEWSPAPERS HEADLINES

The Karnataka crisis, heat wave and Abu Jundal's interrogation are the major stories in most newspapers today. 'Gadkari puts Karnataka rebels on notice' writes, The Times of India. The Asian Age suggests, 'BSY meets Governor secretly : Bid for a Congress deal'?  The paper reports adding, Yeddyurappa is believed to have had four secret meetings with governor H. R. Bhardwaj to explore the possibilities of dissolving the Assembly.
The interrogation of arrested LeT operative Abu Jundal also dominates front pages. 'Jundal confirms role of Pakistani state actors' writes, the Hindustan Times, adding '2 men in control room looked like ISI officers'.
The Hindustan Times reports, '
Delhi gets its Hottest June in Five years'. The Asian Age says, 'Hot spell in Delhi unrelenting, schools to remain shut. Times of India suggests, 'June rain deficit at 31 per cent, while the Tribune writes, 'Rains will be delayed by a week in the North but 'Weatherman says expect widespread showers after July 8th'.
The Statesman and The Pioneer carry a story on 900 NSG men to be taken off
VIP security duties, saying the elite commandos are to be reassigned to perform specialist counter-terror and counter-hijack operations.
The Hindustan Times reports on the Supreme Court ruling 'No disability pension in army if hurt off-duty, saying a person claiming the benefit must establish that the injury suffered bears a causal connection with the military service.
The Times of India carries an interesting story on astronaut Sunita Williams who is about to embark on her second space odyssey. The paper reports, Sunita will utilise the six months she spends in space from July 14th in trying to understand the universal truths of the Upanishads.
And Finally, losing your cool over your air-conditioning blowing hole in your monthly  budget?  The Bureau of Energy Efficiency (BEE) has an answer, report the Hindu. It has launched an 'AC power saver' application for smart phones which will help people calculate the energy cost and energy saved by their ACs in five and ten years.
And with that its back to you Valsa.

०२.०७.२०१२
१४३०
मुख्य समाचार : -
  • प्रधानमंत्री की असम के बाढ़ पीड़ितों के लिए पांच सौ करोड़ रूपये की तदर्थ सहायता की घोषणा। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी ने असम में बाढ़ की स्थिति का जायजा लिया।
  • कर्नाटक में सभी नौ मंत्री त्यागपत्र वापिस लेने पर सहमत।
  • केन्द्र ने उच्चतम न्यायालय को बताया कि सेतुसमुद्रम परियोजना मामले की रिपोर्ट पर अभी सरकार को विचार करना है।  
  • राजस्थान पुलिस ने भंवरी देवी हत्या मामले के एक और आरोपी कैलाश जाखड़ को  गिरफ्तार किया।
  • सेन्सेक्स में उतार-चढ़ाव। डॉलर के मुकाबले रूपया दस पैसे कमजोर।  एक डॉलर की कीमत ५५ रूपये ७१ पैसे।
  • विम्बलडन ग्रैंड स्लैम टेनिस टूर्नामेंट के पुरूष डबल्स के प्री-क्वार्टर फाइनल में लिएंडर पेस और चेक गणराज्य के राडेक स्टेपानेक जोड़ी का सामना क्रोएशिया के इवान डोडिग और ब्राजील के मार्सेलो मेलो से।
  • यूरो कप फुटबॉल २०१२ की ऐतिहासिक जीत के बाद स्पेन में जश्न।
      -----
प्रधानमंत्री ने बाढ़ग्रस्त असम के लिए पांच सौ करोड़ रूपये की तदर्थ सहायता की घोषणा की है। असम के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने के बाद आज गुवाहाटी में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि एक केन्द्रीय दल, राज्य में बाढ़ से हुए नुकसान का आकलन करेगा। डाक्टर सिंह ने राज्य सरकार और सुरक्षाबलों द्वारा किए जा रहे राहत और बचाव कार्यों पर संतोष व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि अब तक चार लाख ८४ हजार लोगों ने सात सौ ६८ राहत शिविरों में शरण ली है। इन सभी को चलते फिरते स्वास्थ्य केन्द्रों में चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं।
           -----
इससे पहले प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह और यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आज असम में बाढ़ग्रस्त इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया। असम के मुख्यमंत्री तरूण गोगोई भी उनके साथ थे। इन तीनों नेताओं ने हेलीकॉप्टर से मजूली द्वीप, जोरहाट, सिबसागर, लखीमपुर और धेमाजी जिलों  का जायजा लिया, जो बाढ़ से सबसे अधिक प्रभावित हैं।इससे पहले, डाक्टर मनमोहन और श्रीमती सोनिया गांधी आज सुबह करीब ११ बजे विशेष उड़ान से नई दिल्ली से जोरहाट के रोरइया हवाईअड्डे पहुंचे। ये दोनों नेता, गुवाहाटी में मंत्रियों और अधिकारियों के साथ बाढ़ की स्थिति पर विचारविमर्श करेंगे।असम में बाढ़ से अब तक ६१ लोगों की और भूस्खलन गिरने से १६ लोगों की मौत हुई है। २७ जिलों में बाढ़ का असर पड़ा है। काजीरंगा राष्ट्रीय पार्क में भी बाढ़ का पानी भर गया है।
   ------
कर्नाटक में जिन नौ मंत्रियों ने मुख्यमंत्री सदानन्द गौड़ा को त्यागपत्र सौंपे थे, वे अपने त्यागपत्र वापस लेने पर सहमत हो गये हैं। संवाददाताओं से बातचीत में असंतुष्ट मंत्रियों में से एक और येदियुरप्पा ग्रुप के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार जगदीश शेट्टर ने पुष्टि की कि वे सभी अपने त्यागपत्र वापस ले लेंगे। उन्होंने बताया कि केन्द्रीय नेताओं ने कहा है कि वे बातचीत के लिए राज+ी हैं लेकिन पहले उन लोगों को इस्तीफे वापस लेने होंगे।हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि मुख्यमंत्री सदानन्द गौड़ा पार्टी की राज्य शाखा के अध्यक्ष ईश्वरप्पा और इस्तीफा देने वाले सभी नौ मंत्री  सुलह-सफाई की बातचीत के लिए दिल्ली जा रहे हैं।मंत्री बसु राज बोमई जो येदियुरप्पा के निकटवर्ती है, उन्होंने पत्रकारों को बताया कि पार्टी अध्यक्ष नीतिन गडगरी और राज्य सभा पक्ष के नायक अरूण जेटली ने आज येदियुरप्पा के साथ फोन पर बात करने के पश्चात उन्होंने इस्तीफा वापस लेने का निर्णय लिया। येदियुरप्पा के समर्थक विधायक और संसदों की यह मांग थी कि मुख्यमंत्री सदानंद गौड़ा को हटाकर ग्रामीण विकास सचिव जगदीश चटर्जी को लाया जाए। इस्तीफा वापस लेने के निर्णय का स्वागत करते हुए सदानंद गौड़ा ने कहा कि उनके द्वारा लगभग एक साल तक भ्रष्टाचार मुक्त सरकार चली और पार्टियों के सभी विधायकों के साथ अच्छे संबंध रखने की कोशिश की गई। सुधींद्रा आकाशवाणी समाचार, बैंगलोर।
------
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण आज फिर मुम्बई में आदर्श हाउसिंग सोसायटी घोटाले की जांच कर रहे दो सदस्यीय न्यायिक आयोग के सामने पेश हुए। श्री चव्हाण उन १४ आरोपियों में शामिल हैं जिनके खिलाफ केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो-सीबीआई, आदर्श हाउसिंग सोसायटी के निर्माण में विभिन्न अनियमिताओं और नियमों के उल्लंघन की जांच कर रहा है।पिछले हफ्ते श्री चव्हाण ने पूछताछ के दौरान न्यायिक आयोग को बताया था कि मुम्बई शहर, उसके उपनगरों और पुणे में जमीन के सरकारी आवंटन से संबंधित मामलों का फैसला मुख्यमंत्री करते हैं। उन्होंने कहा कि जमीन के आवंटन से संबंधित सभी प्रमुख फैसले श्री देशमुख ने किए, उन्हें मुम्बई में किसी भी जमीन के आवंटन को मंजूरी देने का अधिकार नहीं था। श्री चव्हाण ने यह भी बताया कि राजस्व मंत्री प्रधान सचिव की सलाह पर काम करते हैं और प्रधान सचिव पहले सभी प्रस्तावों का अध्ययन करते हैं।
     -----
उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्री प्रोफेसर के. वी. थॉमस ने कहा है कि नारियल उद्योग के विकास के लिए किसानों को संगठित करके खेती की समन्वित प्रबंधन प्रणाली अपनाने के लिए प्रेरित करना बहुत जरूरी है। कोच्चि में आज सवेरे एशिया प्रशांत नारियल किसान समुदाय के ४५वें कोकोटैक सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए प्रो० थॉमस ने कहा कि किसानों की एकजुटता से उन्हे रियायती दामों पर खाद-बीज हासिल करने और उत्पादन बढ़ाने मे भी मदद मिलेगी। किसानों के संगठन अपने उत्पाद की बेहतर विपणन व्यवस्था के जरिये बाजार में अच्छी कीमत हासिल करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।  पांच दिन के इस सम्मेलन में करीब २० देशों के प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं।
   ------
राजस्थान पुलिस ने भंवरी देवी हत्या मामले में फरार अभियुक्त कैलाश जाखड को आज गिरफ्तार कर लिया। वह १४ जून को जोधपुर उच्च न्यायालय परिसर से फरार हो गया था। पुलिस ने आज तड़के चुरू जिले में सुजानगढ़ के पास एक गांव से उसे गिरफ्तार किया। जोधपुर के पुलिस आयुक्त भूपेन्द्र कुमार डाक ने बताया कि जाखड को कल न्यायालय में पेश किया जाएगा।
जोधपुर पुलिस ने जाखड की तलाश के लिए व्यापक अभियान शुरू किया था और उसके बारे में सूचना देने वाले के लिए ५० हजार रूपये के इनाम की  घोषणा भी की थी। पुलिस हिरासत से फरार होने में उसकी मदद करने के लिए १४ लोगों को भी हिरासत में लिया गया है।
   -----
सरकार ने आज उच्चतम न्यायालय को बताया कि एक उच्च स्तरीय समिति की रिपोर्ट में सुझाव दिया गया है कि सेतुसमुद्रम परियोजना के लिए वैकल्पिक व्यवस्था करना आर्थिक और पर्यावरण की दृष्टि से सम्भव नहीं है। न्यायमूर्ति एच० एल० दत्तु और न्यायमूर्ति सी० के० प्रसाद की खण्डपीठ के समक्ष महाधिवक्ता रोहिन्टन नेरीमन ने बताया कि केन्द्रीय मंत्रिमंडल को अभी आर० के० पचौरी समिति की रिपोर्ट पर विचार करना है और कोई फैसला लेना है। पीठ ने सरकार को परियोजना के भावी विकास के बारे में जानकारी देने के लिए आठ सप्ताह का समय दिया है।रिपोर्ट में समिति ने जोखिम प्रबन्धन के मुद्दे पर विचार किया और इस निष्कर्ष पर पहुंची कि तेल रिसाव से पर्यावरण व्यवस्था को खतरा पैदा हो सकता है। इस परियोजना के खिलाफ उच्चतम न्यायालय में कई याचिकाएं दायर की गई जिनमें आरोप लगाया गया कि इसके कारण पौराणिक पुल को नुकसान पहुंच सकता है। इसे देखते हुए रामसेतु से जुड़े सभी मामले न्यायिक समीक्षा के अन्तर्गत आ गये। प्रस्तावित जहाजरानी मार्ग ३० मीटर चौड़ा, १२ मीटर गहरा और १६७ किलोमीटर लम्बा होगी।
   ---
विदेशमंत्री एस एम कृष्णा ताजीकिस्तान की राजधानी दुशान्बे की दो दिन की यात्रा पर हैं। इस यात्रा के दौरान वे ताजीकिस्तान के नेताओं के साथ दोनों देशों के बीच आपसी संबंधों और क्षेत्र की स्थिति के बारे में बातचीत करेंगे। इसमें व्यापार, आर्थिक, सुरक्षा और आतंकवाद के मुद्दे शामिल हैं। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि श्री कृष्णा की इस यात्रा को अहम्‌ माना जा रहा है क्योंकि मध्य एशिया के इस महत्वपूर्ण देश की सीमाए अफगानिस्तान, उजबेकिस्तान, किर्गीस्तान और चीन से लगी हैं।  इसके अलावा जमीन की एक सकरी पट्टी इसे पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से अलग करती है।१९९० के दशक में अफगानिस्तान में तालिबान के जोर पकड़ने के बाद भारत और ताजीकिस्तान के बीच संबंध गहरे हो गए। २००२ में दोनों देशों के संबंध, विशेष रूप से आतंकवाद का मुकाबला करने और रक्षा सहयोग के क्षेत्रों में संबंध और मजबूत हुए।दुशान्बे में श्री कृष्णा यूरो एशियाई क्षेत्र में भारतीय राजदूतों के क्षेत्रीय सम्मेलन को भी संबोधित करेंगे। इसमें रूस, युक्रेन, बेलारूस, आरमेनिया, अज+रबेजान, ज+ोर्जिया, कजाख्स्तिान, उजबेकिस्तान, तुर्कमेनिस्तान, किर्गीस्तान और ताजीकिस्तान शामिल है।
      -----
सीमा सुरक्षा बल और पाकिस्तान रेंजर्स के बीच सीमा सम्बन्धी मुद्दे हल करने के लिए पॉंच दिन की द्विवार्षिक बैठक नई दिल्ली में शुरू हो गई है। पाकिस्तानी रेंजर्स के महानिदेशक, सिन्ध, मेजर जनरल रिज+वान अख्तर के नेतृत्व में आये १८ सदस्यों के शिष्टमंडल की सीमा सुरक्षा बल के प्रमुख यू० के० बंसल और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने अगवानी की। एक सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार बैठक में जिन मुद्दों पर चर्चा होने की उम्मीद है, उनमें जम्मू और सियालकोट क्षेत्र में अकारण गोलीबारी और स्नाइपर फायरिंग से बी एस एफ कर्मियों की मौत, हेरोइन, हथियारों और गोलाबारूद की तस्करी तथा पाकिस्तानी नागरिकों की गैर कानूनी ढंग से भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ और अन्जाने में सीमापार जाने वालों की वापसी की मुद्दे शामिल हैं। वार्ता में, मछुआरों की आशंकाओं और गुजरात में मछली पकड़ने वाली नौकाएं ज+ब्त किये जाने पर भी चर्चा होगी। भारत, अन्तर्राष्ट्रीय सीमा के नजदीक रक्षा निर्माण का मुद्दा भी उठा सकता है।यह द्विवार्षिक बैठक पहले अमृतसर, चंडीगढ़ और जालंधर में होती थी, लेकिन नई दिल्ली में यह पहली बार हो रही है।
                -----
अफगानिस्तान के दक्षिणी भाग में कल अफगान पुलिस की वर्दी पहने एक व्यक्ति ने नैटो के तीन सैनिकों की गोली मार कर हत्या कर दी। काबुल में अंतर्राष्ट्रीय सेना की कल रात जारी विज्ञप्ति के अनुसार अफगान पुलिस की वर्दी में एक व्यक्ति ने गोलियां दाग कर तीन सैनिकों को मार डाला। विज्ञप्ति के अनुसार मामले की जांच की जा रही है। अंतर्राष्ट्रीय सेना अपनी नीति के तहत मृत सैनिकों की पहचान होने तक इस तरह की घटनाओं का विस्तृत विवरण नहीं देती है। अफगानिस्तान में इस साल २० से अधिक अंतर्राष्ट्रीय सैनिक अफगान पुलिस की वर्दी करने आए हमलावरों के हमलों में मारे जा चुके हैं। ऐसा पहला हमला मार्च में अफ्रीका के बगराम वायु सेना केंद्र में कुरान शरीफ की कुछ प्रतियां अनजाने में जलाए जाने की घटना के बाद हुआ था। जानकारों का कहना है कि ऐसी घटनों से अंतर्राष्ट्रीय सेनाओं का मनोबल कम होगा। अफगान सुरक्षा बल और अंतर्राष्ट्रीय सेनाएं अफगानिस्तान में आतंक के खिलाफ एक दशक से भी अधिक समय से जारी युद्ध में घनिष्ठ सहयोगी रहे है। सुरक्षा जिम्मेदारी के हस्तांतरण की मौजूदा प्रक्रिया के तहत अंतर्राष्ट्रीय सेनाएं देश की हिफाजत की जिम्मेदारी अफगान सुरक्षा बलों को सौंप कर वापसी की तैयारी कर रही है। लेकिन अफगानिस्तान में आंतक के खिलाफ लड़ाई अभी खत्म नहीं हुई है और अफगान सुरक्षा बलों को अंतर्राष्ट्रीय सेना के अपने सहयोगियों से बहुत कुछ सीखना है। राजेंद्र उपाध्याय, आकाशवाणी समाचार, काबुल।
             -----   
भाखड़ा और पोंग बांधों में  पिछले वर्ष के मुकाबले इस वर्ष जलस्तर कम है। भाखड़ा व्यास प्रबन्धन बोर्ड के सूत्रों के अनुसार आज भाखड़ा बांध में जलस्तर पन्द्रह सौ पैंतीस फुट है जबकि पिछले साल आज के दिन यह पन्द्रह सौ सतानवे फुट था। पोंग बांध का जलस्तर आज बारह सौ नब्बे फुट रिकॉर्ड किया गया जबकि पिछले वर्ष इसी दिन यह तेरह सौ इक्यावन फुट था। सरकारी सूत्रों के अनुसार ऊंची पहाड़ियों पर बर्फ न पिघलने और सतलुज तथा व्यास नदियों के जलग्रहण क्षेत्रों में अभी तक बारिश कम रहने के कारण इन बांधों में जलस्तर घटा है। जलस्तर कम हो जाने से बिजली उत्पादन पर भी असर पड़ा है। पंजाब सरकार ने सिंचाई के लिए सप्ताह में एक बार पानी छोड़ने का फैसला किया है।
          -----
भारत मे बच्चो को स्कूलों में भर्ती कराने के काम मे महत्वपूर्ण प्रगति हुई है,  लेकिन इसके बावजूद यहां बीच में ही स्कूल छोड़ने वाले बच्चों की संख्या विकासशील देशों में सबसे अधिक है। नई दिल्ली में आज संयुक्त राष्ट्र सहस्त्राब्दि विकास लक्ष्य-एमडीजी रिपोर्ट २०१२ जारी करते हुए प्रख्यात अर्थशास्त्री जयती घोष ने कहा कि देश में स्वच्छता, स्वास्थ्य सेवा, रोजगार, माता के स्वास्थ्य और बाल अनुरक्षण सेवाओं मे सुधार के लिए अभी बहुत कुछ किया जाना जरूरी है। उन्होंने कहा कि मौजूदा आर्थिक संकट का असर रोजगार के अवसरो ंपर विशेष रूप से समाज के कमजोर वर्गो पर न पड़ें इसके लिए एहतियाती उपाय करने होंगे।इस वर्ष की रिपोर्ट की प्रमुख विशेषता यह है कि गरीबी के स्तर  की निगरानी की व्यवस्था शुरू किये जाने के बाद से पहली बार अत्यधिक गरीबी में गुजर कर रहे लोगों की संख्या में गिरावट आई है। रिपोर्ट के अनुसार उप सहारा अफ्रीका सहित सभी विकासशील देशों  में गरीबी का स्तर अब कम हो रहा है।
     -----
त्रिपुरा में वैज्ञानिकों ने ऐसे चमत्कारी बीज तैयार किये हैं जो कम जमीन में ज्यादा पैदावार दे सकते हैं। हमारे संवाददाता के अनुसार अगरतला में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के वैज्ञानिकों की यह सफलता खाद्य सुरक्षा के मामले में बहुत योगदान कर सकती है।भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद त्रिपुरा के वैज्ञानिकों ने धान, दालों और सब्जियों बीजों की सात उन्नत किस्में तैयार की हैं। कम कीमत के यह बीज अधिक पैदावार देंगे। केंद्र सरकार ने कृषि मंत्रालय के अंतर्गत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के लिए हाल ही में सौ करोड़ रूपए मंजूर किए हैं। इस मिशन का उद्देश्य धान की पैदावार बढ़ाना है जो पूर्वोत्तर राज्यों में कम  है। त्रिपुरा में ३०० किसानों को अपने खेतों में यह बीज उगाने के लिए दिए गए है। परिषद के एक वैज्ञानिक ने बताया कि नई फसल से न केवल त्रिपुरा बल्कि सभी पूर्वोत्तर राज्यों के धान के किसानों को फायदा होगा। अगरतला से सुदीप्ता कार की रिपोर्ट के साथ समाचार कक्ष से मैं बलबीर सिंह गुलाटी।
-----
बम्बई शेयर बाजार के सेन्सेक्स में आज उतार-चढ़ाव जारी है। शुरूआती कारोबार में सेन्सेक्स में चालीस अंकों से अधिक की गिरावट आई। दोपहर बाद के कारोबार में इसमें सुधार हुआ और अब से कुछ देर पहले यह १५ अंक की वृद्धि के साथ  १७ हजार ४४४ पर था। इसी तरह नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी १३ अंक बढ़कर ५ हजार २९१ पर था।अंतरबैंक विदेशी मुद्राबाजार में आज शुरूआती कारोबार में रूपया  डॉलर के मुकाबले  छह पैसे मजबूत हुआ। लेकिन बाद में यह अपनी बढ़त बरकरार नहीं रखा सका और दस पैसे कमजोर हो गया। एक डॉलर की कीमत ५५ रूपये ७१ पैसे बोली गई।एशियाई बाजारों में आज कच्चे तेल के भाव गिरे। अगस्त की डिलीवरी के लिए न्यूयॉर्क का लाइट स्वीट क्रूड एक डॉलर तीन सेंट सस्ता होकर ८३ डॉलर ९३ सेंट प्रति बैरल हो गया। लंदन के ब्रेंट नार्थ सी क्रूड की कीमत में भी एक डॉलर २३ सेंट की गिरावट आई और एक बैरल ९६ डॉलर ५७ सेंट का हो गया।
   ------
दिल्ली सरकार ने बिजली की बढ़ी हुई दरों से घरेलु उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए राष्ट्रीय राजधानी में प्रति यूनिट एक रूपये की सब्सिडी देने की घोषणा की है। यह सब्सिडी उन उपभोक्ताओं को दी जाएगी जो हर महीने दो सौ यूनिट तक ही बिजली की खपत करते हैं। दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की बैठक में यह फैसला किया। दिल्ली इलैक्ट्रीसिटी रेगुलेटरी कमिशन-डीईआरसी ने हाल ही में विभिन्न श्रेणियों में बिजली शुल्क मे बढोतरी की थी। नई दरें कल से लागू हो गईं हैं।
  ----
लंदन में विम्बलडन टेनिस प्रतियोगिता के पुरूष डबल्स के प्री-र्क्वाटर फाइनल में आज भारत के लिएन्डर पेस और चेक गणराज्य के राडेक स्टेपानेक की चौथी वरीयता प्राप्त जोड़ी क्रोएशिया के ईवान डोडिग और ब्राजील के मार्सेलो मेलो से खेलेगी। भारत के महेश भूपति और रोहन्न बोपन्ना की सातवीं वरीयता प्राप्त जोड़ी का दूसरे राउंड में रूस के मिखाइल एलगिन और उजबेकिस्तान के डेनिस इस्टोमिन की जोड़ी से मुकाबला होगा। मिक्सड डबल्स मुकाबलों में लिएन्डर पेस और उनकी जोड़ीदार रूस की ऐलिना वेसनीना, ऑस्ट्रेलया के एशले फिशर और जर्मनी की मोना बार्थेल की जोड़ी सेखेलेंगी।पुरूष सिंगल्स के प्री-र्क्वाटर फाइनल में स्विटजरलैण्ड के रोजर फेडरर का बेल्जियम के ज+ेवियर मैलिस्से से और पहली वरीयता प्राप्त सर्बिया के नोवाक जोकोविच का अपने ही देश के विक्टर त्रोइकी से मुकाबला होना है।महिला सिंगल्स के प्री-र्क्वाटर फाइनल में पहली वरीयता प्राप्त रूस की मारिया शारापोवा, जर्मनी की सबीने लिशिकी से खेलेंगी, सर्बिया की आना इवानोविच बेलारूस की विक्टोरिया अज+ारेंका से भिड़ेंगी और अमरीका की सेरेना विलियम्स कज+ाकिस्तान की येरोस्लावा श्वेदोवा से खेलेंगी।
     ----
स्पेन के यूरोपीय चैम्पियनशिप का खिताब जीतकर फुटबॉल जगत मे ंनया इतिहास रचने के बाद से स्पेनवासी जबर्दस्त खुशियां मना रहे हैं। खेल प्रेमी झण्डियां लहरा रहे हैं और ड्रम बजाकर अपनी टीम की जीत का एलान कर रहे हैं। कल रात युक्रेन की राजधानी किएव में पिछले विजेता स्पेन ने इटली को चार गोल से हराकर खिताब पर कब्जा कर लिया। पराजित टीम कोई गोल नहीं कर सकी।स्पेन के खिलाड़ी शुरू से ही हावी रहे और डेविड सिल्वा ने १४ वें मिनट में फैबरगैस के पास पर हैडर जमाकर पहला गोल किया। पहले हाफ में ही जॉर्डी अल्बा ने दूसरा गोल भी किया।दूसरे हाफ में भी लगभग वही स्थिति दोहराई गई। फर्नेन्डो टोरेस ने तीसरा गोल किया और खेल के ८८ वें मिनट में युवान माता ने चौथा गोल करके अपनी टीम की जीत पक्की कर दी।
------
आस्ट्रेलिया की एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट टीम अगले महीने संयुक्त अरब अमीरात में अफगानिस्तान की नयी उभरती टीम के साथ मैच खेलेगी। काबुल में ऑस्ट्रेलिया के दूतावास की ओर से आज जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार इस मैच से क्रिकेट जगत में अफगानिस्तान के बढ़ते महत्व का पता चलता है। ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच यह मुकाबला आगामी ऑस्ट्रेलिया-पाकिस्तान क्रिकेट श्रृंखला के लिए तैयारी मैच के तौर पर खेला जाएगा।            
------
देश में अब तक मॉनसून की बारिश ३१ प्रतिशत तक कम रही है, लेकिन मौसम कार्यालय ने उत्तरी भारत में अगले तीन दिनों में बारिश बढने की संभावना  व्यक्त की है। मौसम कार्यालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार पंजाब और हरियाणा सहित देश के ८३ प्रतिशत भाग में अब तक बारिश बहुत कम हुई है। मॉनसून शुरू होने के बाद से देश में ११९ दशमलव तीन मिलीमीटर बारिश हुई है, जबकि सामान्य रूप से इस दौरान १७२  मिलीमीटर वर्षा होनी चाहिए। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि अरब सागर और बंगाल की खाडी पर बने चक्रवाती दबाव के कारण अच्छी वर्षा होने की संभावना बढ़ गई है।इस बीच, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली मे लोगों को आज भी भीषण गर्मी और उमस झेलनी पड़ रही है। मौसम कार्यालय ने कल तक गर्मी बने रहने का अनुमान बताया है। साथ ही कहीं कहीं हल्की वर्षा और आंधी की संभावना भी है।
       ------
कुछ खबरें विदेश से-
नेपाल में सुप्रीम कोर्ट ने पूर्ण बजट पेश करने की सरकार की योजना पर अंतरिम आदेश जारी करने से इंकार कर दिया है। इससे नेपाल की काम चलाऊ सरकार एक अध्यादेश के जरिये बजट ला सकेगी लेकिन सरकार को अगर सभी दलों का समर्थन नहीं मिला तो यह पूर्ण बजट नहीं होगा।
         -----
ईरान आज से तीन दिन का मिसाइल अभ्यास शुरू कर रहा है।   अर्द्धसरकारी समाचार एजेंसी महर के अनुसार ग्रेट प्रोफेट सात नाम का यह अभ्यास इस्लामी रिवोल्यूशंन गार्ड्‌स कोर का ऐरोस्पेस डिविजन करेगा। देश के विभिन्न भागों में जमीन से जमीन पर मार करने वाले मिसाइलों का अभ्यास किया जाएगा। ऐरोस्पेस डिविजन के कंमाडर ने संवाददाताओं को बताया कि कम, मध्यम और लंबी दूरी के प्रक्षेपास्त्रों से देश के मध्यवर्ती रेगिस्तानी इलाके में लगभग सौ निर्धारित लक्ष्यों को निशाना बनाया जाएगा।
        ------
चीन में पश्चिमोत्तर शिंनजिआंग यूगूर स्वायत्त क्षेत्र में शनिवार को तड़के आये भूकंप से डेढ़ लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं। स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि भूकंप में घायलों की संख्या बढ़कर ५२ हो गई है। इस पर्वतीय क्षेत्र में छह दशमलव छह प्रतिशत की तीव्रता के भूकंप के झटकों से सात हजार पांच सौ से अधिक मकान वस्त हो गये और लगभग ६४ हजार मकानों को नुकसान पहुंचा है।
        ------
पाकिस्तान में आतंकवादियों ने कल रात फिर हमला करके खैबर पख्तूनख्वा में एक और स्कूल को विस्फोट से उड़ा दिया। सूत्रों के अनुसार स्वाबी के दारा गांव में लड़कों का प्राइमरी स्कूल जोरदार विस्फोट में पूरी तरह नष्ट हो गया और आसपास की इमारतों की खिड़कियों की शीशे भी टूट गये। किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
           ------
ब्रिटेन में नागरिकता पाने के लिए होने वाली परीक्षा में बदलाव की तैयारी हो रही है। खबरें हैं कि ब्रिटिश गृह मंत्री टेरेसा मे इस परीक्षा में बदलाव के बारे में  सोच रही हैं।  ÷÷ब्रिटेन में जीवन''   नाम से यह परीक्षा लेबर पार्टी की पिछली सरकार ने २००५ में शुरू की थी। ब्रिटिश अखबार संडे टाइम्स का कहना है कि परीक्षा के बदले स्वरूप में ब्रिटेन में रोजमर्रा की व्यावहारिक बातों पर कम ध्यान दिया जायेगा। इसके स्थान पर ब्रिटिश इतिहास और उपलब्धियों पर जोर दिया जायेगा।
    -----
सीरिया के विपक्षी गुटों की दो दिन की बैठक आज काहिरा में शुरू हो रही है। विपक्षी नेताओं के बीच एक साझा मंच के गठन पर सहमति के लिए अरब मंत्रियों के साथ मंगलवार को बातचीत की संभावना है। सीरिया के विपक्षी गुटों के लगभग २५० प्रतिनिधियों के इस बैठक मे भाग लेने की उम्मीद है। स्थानीय समन्वय समिति की प्रवक्ता सुश्री रीमा फ्लेहान ने बताया कि विभिन्न विपक्षी नेताओं ने अंतरिम अवधि के लिए एक दस्तावेज पर हस्ताक्षर किये है और राष्ट्रीय घोषणा पत्र पर विचार-विमर्श करेंगे। इससे पहले, सीरिया के सरकारी मीडिया और विपक्षी दलों ने सीरिया के लिए प्रस्तावित हस्तांतरण योजना को खारिज कर दिया था। 
०२ जुलाई, २०१२
२०४५
मुख्य समाचार :-
  • बाढ़ग्रस्त असम के लिए पांच सौ करोड़ रुपये की प्रधानमंत्री की तत्काल सहायता की घोषणा।
  • कर्नाटक में इस्तीफा देने वाले सभी नौ मंत्रियों ने इस्तीफे वापस लिए।
  • रेलवे में प्रथम और वातानुकूलित श्रेणी तथा मालभाड़े पर ३० सितम्बर तक १२ प्रतिशत सेवा कर नहीं।
  • दिल्ली सरकार की प्रति माह दो सौ यूनिट खपत वाले घरेलू उपभोक्ताओं को एक रुपये प्रति यूनिट सब्सिडी की घोषणा।
  • दस लाख रुपये से अधिक वार्षिक आय वाले व्यक्तियों को ई-फाइलिंग के माध्यम से रिटर्न भरना अनिवार्य।
-------
प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने बाढ़ से प्रभावित असम के लिए पांच सौ करोड़ रुपये की तत्काल सहायता देने की घोषणा की है। जोरहाट, लखीमपुर और धेमाजी जिलों के बाढ़ से प्रभावित इलाकों के हवाई सर्वेक्षण के बाद गुवाहाटी में संवाददाता सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि बाढ़ से हुए नुकसान का आंकलन करने के लिए केन्द्रीय दल असम पहुंच गया है।

केन्द्रीय दल की रिपोर्ट आने के बाद ही केन्द्र सरकार यह फैसला करेगी कि राज्य सरकार को कितनी राशि दी जानी है। मैं तत्काल सहायता के तौर पर राज्य सरकार को ५०० करोड़ रुपये देने का वायदा कर रहा हूं।

प्रधानमंत्री ने बाढ़ से मरने वालों के निकट परिजनों को एक-एक लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की भी घोषणा की। उन्होंने अगले दो दिनों में बचाव कार्य तेज करने की जरूरत पर जोर दिया है। डॉ० मनमोहन सिंह ने आश्वासन दिया कि राज्य को पर्याप्त मात्रा में अनाज और दूसरी आवश्यक वस्तुएं उपलब्ध कराई जाएंगी। प्रधानमंत्री ने कहा कि तत्काल राहत कार्य पूरे हो जाने पर सरकार मध्यावधि और दीर्घावधि योजनाओं के जरिए बाढ़ नियंत्रण, मिट्टी का कटाव रोकने और सम्बद्ध समस्याओं को हल करने पर ध्यान देगी।
डॉ. मनमोहन सिंह ने रेल मंत्रालय से आग्रह किया कि जितना जल्दी हो सके, दीना हसाओ जिले की रेल पट्टरियों को ठीक करे, ताकि बराक घाटी और पड़ोसी राज्यों की आपूर्ति व्यवस्था बहाल की जा सके। बचाव और राहत कार्यों पर संतोष व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि केन्द्र सरकार और उसकी विभिन्न एजेंसियां बाढ़ पीड़ित लोगों को हर संभव सहायता उपलब्ध कराने के लिए राज्य सरकार के साथ मिलकर काम कर रही हैं। हमारे संवाददाता ने बताया है कि प्रधानमंत्री के साथ यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी और असम के मुख्यमंत्री तरूण गोगोई ने भी बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया।

प्रधानमंत्री ने बचाव और राहत अभियान में एनडीआरएफ सेना और वायु सेना के काम पर संतोष व्यक्त किया। वर्तमान ६२२ राहत शिविरों पर ४ लाख ४० हजार लोग रह रहे हैं। प्रशासन द्वारा १२१ चिकित्सा दल ९४ पशु चिकित्सा दल तैनात किया गया है। अब तक ६२ लोगों की बाढ़ और १६ लोगों की जमीन खीसकने से मौत हुई है। प्रधानमंत्री ने साथ में यह भी कहा कि राहत और बचाव कार्य समाप्त होने पर बाढ़ प्रभावित जगह पर जरूरत के अनुसार पुनर्निर्माण का काम शुरू किया जायेगा। मानस प्रतिम शर्मा आकाशवाणी समाचार गुवाहाटी।

-------
सरकार ने इन आरोपों को खारिज कर दिया है कि यूपीए की ओर से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार और पूर्व वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी नामांकन पत्र भरते समय किसी लाभ के पद पर थे। संसदीय कार्यमंत्री और राष्ट्रपति चुनाव के लिए यूपीए के चुनाव प्रबंधक पवन कुमार बंसल ने आज नई दिल्ली में संवाददाताओं से बातचीत में स्पष्ट किया कि यह आरोप तथ्यों से परे और कानूनी दृष्टि से बेबुनियाद है।

जब हम यह उनके नोटिस में लाये तब उन्होंने सीधे यही कहा कि वे पहले ही वहां से इस्तीफा दे चुके हैं। अब हम लिखित उत्तर तैयार कर रहे हैं और कल उसे जारी कर देंगे।

हमारे संवाददाता ने बताया है कि एनडीए के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार पी.ए. संगमा ने चुनाव अधिकारी से लिखित शिकायत की थी कि श्री प्रणब मुखर्जी के नामांकन पत्र स्वीकार न किये जाएं, क्योंकि वे लाभ के पद पर हैं।
इस बीच, भारतीय सांख्यिकी संस्थान ने स्पष्ट किया है कि श्री मुखर्जी ने २० जून को इस्तीफा दे दिया था, लेकिन वेबसाइट पर यह सूचना नहीं जारी की गई थी।

-------
कर्नाटक में नौ मंत्रियों के इस्तीफे से भाजपा सरकार का संकट खत्म हो गया है क्योंकि इन मंत्रियों ने अपने इस्तीफे वापस ले लिये हैं। उन्होंने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन गडकरी और अन्य नेता अरूण जेटली की श्री बी एस येदियुरप्पा से बातचीत के बाद अपने त्यागपत्र वापस ले लिये। ग्रामीण विकास मंत्री जगदीश शेट्टर ने इससे पहले संवाददाताओं को बताया कि ये मंत्री अपने इस्तीफे वापस ले रहे हैं और केन्द्रीय नेताओं से बातचीत के लिए दिल्ली जा रहे हैं। श्री शेट्टर ने आशा व्यक्त की कि पार्टी हाई कमान राज्य में नेतृत्व परिवर्तन की उनकी मांग मान लेगा।

-------
रेलवे ने प्रथम श्रेणी तथा एयर कंडीशन्ड कोच में यात्रा किराये और मालभाड़े पर १२ प्रतिशत सेवाकर में तीन महीने के लिए छूट दे दी है। वित्त मंत्रालय की विज्ञप्ति के अनुसार सरकार ने कहा है कि जनहित में इन प्रमुख सेवाओं को सेवाकर से मुक्त रखा गया है। यह छूट तीस सितंबर तक लागू रहेगी।
रेल मंत्री मुकुल राय ने वित्त मंत्रालय का कार्यभार देख रहे प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को इस बारे में पत्र लिखा था। श्री राय ने कहा था कि रेलवे का मूल उद्देश्य सामाजिक दायित्वों को प्रभावी तरीके से निभाते हुए सतत विकास को बढ़ावा देना है। वित्त मंत्रालय ने इस वर्ष पहली जुलाई से सेवाकर की नई व्यवस्था शुरू की है, जिसके तहत केवल ३८ सेवाओं को कर के दायरे से छूट दी गई है।

-------
सरकार ने निजी-सार्वजनिक भागीदारी से, तीन नये भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान स्थापित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। ये संस्थान असम, त्रिपुरा और राजस्थान में खोले जाएंगे। इन राज्यों ने इस बारे में मानव संसाधन विकास मंत्रालय को प्रस्ताव भेजे हैं। प्रत्येक संस्थान की स्थापना पर लगभग एक अरब २८ करोड़ रुपये का खर्च आएगा। इसमें केन्द्र सरकार का ५० प्रतिशत, राज्य सरकारों का ३५ प्रतिशत और उद्योग का १५ प्रतिशत योगदान होगा।
पूर्वोत्तर राज्यों में उद्योगों की हिस्सापूंजी साढ़े सात प्रतिशत, केन्द्र सरकार की साढ़े ५७ प्रतिशत और राज्य सरकार ३५ प्रतिशत होगी। मानव संसाधन मंत्रालय के अनुसार तीन अन्य राज्यों में संस्थानों की स्थापना की मंजूरी जल्द दे दी जायेगी।

-------
केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्री जयराम रमेश ने कहा है कि झारखण्ड की सारंडा पहाड़ियों में निजी कंपनियों को दी गई खनन की अनुमति रद्द कर दी जानी चाहिए और किसी भी निजी कंपनी को भविष्य में कोई ऐसी लीज+ नहीं दी जानी चाहिए। श्री रमेश, आज रांची में संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे। माओवादियों और उन्हें समर्थन देने वालों पर दोहरा रूख अपनाने का आरोप लगाते हुए श्री रमेश ने कहा कि सार्वजनिक रूप से तो वे निजी खनन कंपनियों की निंदा करते हैं, लेकिन चाहते हैं कि ऐसी कंपनियां चलती रहें, ताकि वे उनसे भारी कीमत वसूल सकें।

-------
उच्चतम न्यायालय ने भंवरी देवी हत्या मामले की सुनवाई राज्य से हटाकर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में स्थानान्तरित करने की याचिका पर सीबीआई और राजस्थान सरकार को नोटिस जारी किये हैं। न्यायमूर्ति टी.एस. ठाकुर और न्यायमूर्ति एफ.एम. इब्राहिम खलीफुल्ला की पीठ ने भंवरी देवी की बहन की याचिका पर पूर्व मंत्री महिपाल मदेरणा और कांग्रेस विधायक मलखान सिंह बिश्नोई समेत सभी १७ अभियुक्तों से जवाब मांगा है।
मामले से सम्बन्धित एक और घटनाक्रम में आज राजस्थान पुलिस ने हत्याकांड के फरार अभियुक्त कैलाश जाखड को चुरू जिले में सुजानगढ़ के निकट फिर गिरफ्तार कर लिया। जाखड १४ जून को पेशी के दौरान जोधपुर उच्च न्यायालय परिसर से भाग गया था। उसे कल अदालत में पेश किया जायेगा।

-------
केरल उच्च न्यायालय ने रिवोल्यूशनरी मार्क्सवादी नेता टी पी चंद्रशेखरन की हत्या के सिलसिले में गिरफ्‌तार मार्क्सवार्टी कम्युनिस्ट पार्टी के सी एच अशोकन की जमानत मंजूर कर ली है। न्यायालय ने श्री अशोकन को दो लाख रूपये का मुचलका और इतनी ही जमानत राशि जमा कराने का निर्देश दिया है। उन्हें हर सप्ताह दो बार जांच अधिकारी के सामने पेश होना होगा। न्यायालय ने इस मामले में एक अन्य आरोपी टी के राजेश और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के नेता के के कृष्णन की जमानत याचिका नामंजूर कर दी है।

-------

उच्चतम न्यायालय ने सरकार से एसिड की बिक्री नियमन की जानकारी देने को कहा है। ऐसा विशेषकर सिरफिरे लोगों द्वारा महिलाओं के खिलाफ एसिड को हथियार के रूप में इस्तेमाल किये जाने पर रोक लगाने के लिए किया गया है। न्यायमूर्ति आर एम लोढ़ा और ए आर दवे की पीठ ने सभी राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेशों से उन्हें पिछले वर्ष फरवरी में जारी किये गये नोटिस का जवाब देने को कहा है। न्यायालय ने यह निर्देश २००६ में एक नाबालिग लड़की द्वारा दायर की गई जनहित याचिका की सुनवाई करते हुए दिया था।

-------

सरकार ने दस लाख रूपये से अधिक वार्षिक आय वाले व्यक्तियों के लिए वित्त वर्ष-२०११-२०१२ से अपनी आय कर रिटर्न इलैक्ट्रॉनिक माध्यम से फाइल करना अनिवार्य कर दिया है। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड की अधिसूचना के अनुसार यदि व्यक्तिगत, या हिन्दू अविभाजित परिवार की कुल वार्षिक आय दस लाख रूपये से अधिक हो, तो उनके लिए ई-फाइलिंग अनिवार्य हो जाएगी। इन कर दाताओं के लिए डिजिटल हस्ताक्षर अनिवार्य नहीं होंगे। इन कर दाताओं के लिए वर्ष २०१०-२०११ तक ई-फाइलिंग सिर्फ एक विकल्प था। वित्त मंत्रालय के वक्तव्य में कहा गया है कि वित्त वर्ष २०११-२०१२ में आय कर विभाग को अब तक एक करोड़ ६४ लाख ई-रिटर्न प्राप्त हुए हैं। वर्तमान में ६० लाख रूपये तक के कारोबारी और १५ लाख रूपये तक के वार्षिक आय वाले पेशेवरों को इलैक्ट्रॉनिक ई-रिटर्न डिजिटल हस्ताक्षर के साथ दाखिल करना अनिवार्य है।

-------
दिल्ली सरकार ने बिजली की बढ़ी हुई दरों से घरेलु उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए राष्ट्रीय राजधानी में प्रति यूनिट एक रूपये की सब्सिडी देने की घोषणा की है। यह सब्सिडी उन उपभोक्ताओं को दी जाएगी जो हर महीने दो सौ यूनिट तक ही बिजली की खपत करते हैं। दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की बैठक में यह फैसला किया। दिल्ली इलैक्ट्रीसिटी रेगुलेटरी कमिशन-डीईआरसी ने हाल ही में विभिन्न श्रेणियों में बिजली शुल्क मे बढोतरी की थी। नई दरें कल से लागू हो गईं हैं।

-------
रक्षा मंत्री ए.के. एंटनी ने आज सेना की तैयारियों का जायजा लेने के लिए समीक्षा बैठक की, जिसमें सेना की आवश्यकताओं और कमियों के बारे में चर्चा की गई। रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया कि डेढ़ घन्टे से अधिक समय तक चली बैठक में सेना प्रमुख जनरल विक्रम सिंह ने उपकरणों की खरीद, बुनियादी ढांचे के विकास और गोली बारूद की आवश्यकता के बारे में सेना का दृष्टिकोण पेश किया।

-------
योजना आयोग के उपाध्यक्ष मोंटेक सिंह आहलूवालिया ने इस मॉनसून में कम वर्षा के अनुमान की आशंकाओं को खारिज करते हुए कहा है कि अभी इस बारे में कोई नतीजा निकालना जल्दबाजी होगी। नई दिल्ली में संवाददाताओं से उन्होंने कहा कि मॉनसून में केवल एक हफ्‌ते की देरी का मतलब यह नहीं है कि इस बार वर्षा बहुत कम होगी।

-------
इस बीच, मौसम कार्यालय ने उत्तरी भारत में अगले तीन दिनों में मानसून आगे बढ़ने की संभावना व्यक्त की है। मौसम विशेषज्ञ आर डी वशिष्ठ का कहना है कि अरब सागर और बंगाल की खाडी पर बने चक्रवाती दबाव के कारण अच्छी वर्षा होने की संभावना बढ़ गई है।

आज कंडीशन स्टेरेवल बनी है और चांसिस हैं कि रात से नॉर्थ वेस्ट इंडिया में दिल्ली एनसीआर में भी अंडर स्टॉर्म लाइट रेन के चांसिस हैं आज रात से ही हल्की बारिश के चांस हैं।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली सहित, उत्तर भारत के अनेक हिस्सों में लोगों को भीषण गर्मी और उमस झेलनी पड रही है।

-------
संयुक्त राष्ट्र की सांस्कृतिक एजेंसी यूनेस्को ने भारत के पश्चिम घाट को विश्व धरोहर का दर्जा दे दिया है। रूस के शहर सेंट पीटर्सबर्ग में रविवार को हुई बैठक में यूनेस्को ने यह फैसला किया । पश्चिमी घाट, भारत के पश्चिमी तट से लगी पर्वतीय श्रृंखला है। ये लगभग एक लाख साठ हजार वर्ग किलोमीटर के इलाके में सुदूर दक्षिणी छोर से गुजरात तक फैली है। यूनेस्को के मुताबिक यहां वनस्पति और जीवों की कई तरह की प्रजातियां पाई जाती हैं।

-------
आकाशवाणी के समाचार सेवा प्रभाग के साप्ताहिक कार्यक्रम ÷पब्लिक स्पीक' में आज का विषय है : आय करदाताओं की समस्याएं यानी
Problems of Income tax Payers.
यह कार्यक्रम एफ.एम. गोल्ड पर रात साढ़े नौ बजे से प्रसारित किया जाएगा।

 2100 HRS.
02-07-2012
NEWS AT NINE.

THE HEADLINES:
  • Prime Minister announces assistance of 500 crore rupees to flood-hit Assam.
  • In Karnataka, nine Ministers withdraw their resignation letters.
  • Travel in 1st Class and AC Coach and transportation of goods in Railways exempted from 12 per cent Service Tax till September 30.
  • Delhi Government announces subsidy of one rupee per unit to those limiting their consumption upto 200 units per month.
  • E-filing of Income Tax Returns made compulsory for people with income exceeding ten lakh rupees per annum.
 <><><> 
Prime Minister Dr. Manmohan Singh today announced an ad-hoc package of 500 crore rupees to flood affected Assam. Addressing a press conference in Guwahati after an aerial survey of the flood hit areas in Jorhat, Lakhimpur and Dhemaji districts, the Prime Minister said that a Central team has already reached Assam to assess the damage caused by floods and based on their reports the Central government will decide on the exact amount for the financial package. The Prime Minister also announced an ex-gratia of 1 lakh rupees to the next-of-kin of the deceased.
Ex-gratia of one lakh rupees to the next of kin of the deceased has been announced. Central Government will decide the exact amount of financial support to be provided to the state government after the Central team submits its report. I am making commitment to provide an ad-hoc Central support of rupees 500 crore to the state government.
Dr. Singh stressed the need to intensify the rescue work for the next two days. He said, the government will also extend a system for reconstruction of damaged assets and flood control work through a plan scheme. He assured that adequate quantities of food grains and other essential commodities will be made available in the state. The Prime Minister said once the immediate relief work has taken place the government will pay adequate attention through medium and long term problems of flood control, control of erosion and related problems.

The Prime Minister and UPA Chairperson Sonia Gandhi accompanied by Chief Minister Tarun Gogoi made an aerial survey of the flood affected districts. Dr. Singh expressed satisfaction on the rescue and relief operations being carried out by NDRF, Army and Air Force. At present around 4 lakh 40 thousand people are being sheltered at 622 relief camps.121 medical and 94 veterinary teams are also being deployed in the affected areas. So far 65 people lost their lives in flood and another 16 in landslides.Dr. Singh also said that, once relief and rescue operations over, focus will be shifted to restoration of the damaged infrastructure.Manas PRATIM SARMA, AIR NEWS,Guwahati.
<><><> 
The faction feud which erupted after nine Minister's resignation has ended on a conciliatory note in Karnataka. Quoting the BJP's in-charge for Karnataka affairs Dharmendra Pradhan PTI reports that nine ministers loyal to former chief minister B.S. Yeddyurappa have withdrawn their resignations. The nine Ministers withdrew the resignations after BJP National President Nitin Gadkari and another leader Arun Jaitley spoke to Yeddurappa. The Rural Development Minister Jagdish Shetter told media persons in the morning that they are withdrawing their resignations and going to Delhi to hold talks with central leaders. He hoped that their demand for leadership change in Karnataka will be addressed by the High Command.
In the 225-member Karnataka Assembly, the BJP has a total strength of 120 and Yeddyurappa has been claiming the backing of around 70 MLAs.

After giving deadline and saying the Central leaders will be responsible for consequence thereafter, the Yeddyurappa camp decided today to tread a conciliatory path. After a few phone calls from Party President Nitin Gadkari and another leader Arun Jaitley, the nine ministers who had resigned decided to withdraw them. They left for New Delhi to attend the Parliamentary Board meeting that is likely to be held tomorrow in New Delhi. The Chief Minister welcomed the decision of the rebel ministers and said the crisis should be resolved at an earliest as their is a need to divert attention towards draught relief work and passing of full budget, as the vote on account period is ending in July end. Sudhindra AIR News Bangalore
<><><> 
The Government has rejected allegations that the UPA Presidential candidate and former Finance Minister Mr. Pranab Mukhejree was holding an office of profit while filing nomination for the Presidential election. Talking to reporters in New Delhi today, the Parliamentary Affairs Minister and UPA Presidential candidate's poll Manager Mr. Pawan Kumar Bansal clarified that the allegation is factually incorrect and legally inconceived and formal clarification in this regard is coming.
When we brought it to his notice, he straight away told us that he has already resigned from there and therefore we are now preparing a written reply, we will submit the reply by tomorrow.
The NDA's Presidential nominee, Mr. P.A. Sangma had made a written complaint to the Returning officer saying that Mr. Pranab Mukherjee's nomination papers may not be accepted as he was holding an office of profit. Meanwhile, the Indian Statistical Institute has clarified that Mr. Mukherjee had resigned on 20th of last month but the website was not updated accordingly.
Meanwhile, a meeting of BJP ruled State Chief Ministers was held in New Delhi today at the residence of the Parliamentary Party Chairman Lal Krishna Advani. BJP's Punjab Legislative Party leader Chunni Lal told AIR that the Chief Ministers of BJP ruled States have resolved to support the opposition nominee Mr. P A Sangma in the Presidential Election. Presidential Candidate Mr. Sangma also attended the meeting.

<><><> 
The Supreme Court today issued notice to the CBI and the Rajasthan government on a plea for transferring the trial of Bhanwari Devi murder case out of the state and to the national capital Delhi.
A two judge bench also sought replies of all the 17 accused, including sacked state minister Mahipal Maderna and Congress MLA Malkhan Singh Bishnoi, in the case on the plea by the victim's sister for transfer of the trial out of Rajasthan.
In a related development, the Rajasthan Police today arrested an absconding accused Kailash Jakhar in the murder case. Jakhar had escaped from the Jodhpur High court premises on 14th June.

<><><> 
Cross-border firing, smuggling of arms, drugs and fake currency as well as infiltration are high on the agenda during the four day Indian Border Security Force (BSF) and Pakistan Rangers meet, which began in New Delhi today. The key issues to be discussed in the talks include unprovoked firing in Jammu and Sialkot sectors, smuggling of arms, illegal entry of Pakistanis in India, arrest of Indian fishermen by Pakistani forces and military construction close to the border.

<><><> 
Defence Minister A K Antony today reviewed the preparedness of the army in a meeting where the deficiencies and requirements of the force were discussed. The Defence Minister said the meeting was held to give a thrust to modernisation of the army. Defence Ministry officials said that during the over 90-minute meeting, Army Chief Gen Bikram Singh presented the army's perspective with regard to capital procurements, development of infrastructure and requirements of ammunition.
<><><> 

Rail travel in First Class and Airconditioned Coaches and transportation of Goods by the Indian Railways has been exempted from the 12 per cent Service Tax for three Months. A Ministry of Finance notification issued today said the Central Government, has on public interest exempted the two kinds of services provided by Indian Railways namely Service of transportation of passengers in 1st class or in Air Conditioned Coach and services by way of transportation of goods. The two services will be exempted from the whole of service tax leviable and the exemption would be effective upto 30th September 2012.

The Finance Ministry had recently introduced a new regime of Service Tax based on negative list from July 1, under which only 38 services are exempted from payment of the levy.
<><><> 
With a view to provide relief to the domestic consumers on the increased tariffs of electricity, Delhi government today announced to provide a subsidy of one rupee per unit in the national capital. It will be applicable to those consumers who will limit their consumption upto 200 Units per month. The decision to this effect was taken at a Cabinet Meeting presided by Delhi Chief Minister Sheila Dikshit. Delhi Electricity Regulatory Commission, DERC has recently increased the tariffs of electricity in various category. The new rates have come into effect from yesterday.
<><><> 
People with income of ten lakh rupees per annum will have to file their tax returns electronically beginning 2011-12 Financial year. The Central Board of Direct Taxes CBDT has issued a notification making E-filing compulsory for assessment year 2012-13 onwards for an individual or a Hindu undivided family if his or its total income exceeds ten lakh rupees. However, digital signature will not be mandatory for these tax payers. E-filing for such assesses was optional till 2010-11. Presently Business houses with receipts of sixty lakh rupees and professionals with Income of 15 lakh rupees are required to file their returns with digital signatures.

<><><> 
Agriculture Minister Sharad Pawar has quit as head of the Empowered Group of Ministers (EGoM) on telecom. Mr. Pawar had three days ago replaced Pranab Mukherjee who is contesting the Presidential Polls. Mr. Pawar, who was to chair the first meeting of the reconstituted EGoM today, postponed the meeting and then wrote to Prime Minister Manmohan Singh.
In his letter Mr. Pawar recalled how attempts were made to drag him in the controversy surrounding the allocation of 2G spectrum and that it would be appropriate for him to recuse himself from heading the EGoM. He also said, the Prime Minister has agreed to relieve him from the responsibility of Chairman of EGoM.
<><><> 
Snapping four days of gains, the Sensex at the Bombay Stock Exchange closed 31 points, or 0.2 percent lower, at 17,399, on mild profit-booking by investors, today. The Nifty ended flat, at 5,279.Stock markets in Japan, China, and South Korea ended largely unchanged. Rising for the third straight session, the rupee strengthened 18 paise, to fresh 2-week high of 55.43 against the dollar. Gold rose 75 rupees, to 30,200 rupees per ten grams in Delhi. Silver climbed 225 rupees, to 53,125 rupees per kilo.And Brent crude oil futures slipped below 96 dollars a barrel, while US crude lost 1.44 dollars, to under 84 dollars a barrel.

<><><> 
The India Meteorological Department - IMD today said the monsoon will gain pace in the next 2 to 3 days as the conditions are likely to become favourable from today. Talking to AIR, the IMD Director R.C Vasishtha said that the northern parts of the country including Delhi and adjoining areas may receive light rains in the next 24 hours.
Conditions are favourable for rain. Light rain is likely to occur in North India including National capital region tonight. Conditions are also favourable for rain during the next 3-4 days.
Our Correspondent reports that the monsoon missed the date of 29th of June in the national capital as wind conditions over Uttar Pradesh have delayed it's advancement.
<><><> 
Allaying apprehensions over the possibility of deficit rainfall this monsoon season, Planning Commission Deputy Chairman Montek Singh Ahluwalia today said it is too early to reach the conclusion that something adverse is happening.
Talking to reporters in New Delhi, Mr Ahluwalia said that just because the monsoon is one week late does not mean that it is going to have a hugely negative effect.
<><><> 
The Centre has cleared a proposal to set up three new Indian Institute of Information Technologies (IIITs) under the Public-Private Partnership (PPP) mode. The IIITs will come up in Assam, Tripura and Rajasthan which had sent proposals to the HRD Ministry under the PPP scheme.
<><><> 
The News Services Division of All India Radio in its weekly "PUBLIC SPEAK" programme tonight, will bring you a discussion on "Problems of Income Tax Payers." This can be heard on FM Gold Channel and additional frequencies at 9.30 pm. Listeners can pose questions to the experts sitting in our studio on telephone number: 011-2331-4444. This programme is also available on Doordarshan DTH.