Loading

18 January 2011

घड़सी राम गोदारा कार्यकारिणी सचिव बने

ओढां
हल्का कालांवाली की इनैलो कार्यकणी का घड़सी राम गोदारा ख्योंवाली को कार्यकारिणी का सचिव बनाए जाने पर ख्योंवाली के इनैलो नेता पुर्व सरपंच कुलवंत गोदारा धर्मवीर नंवरदार, कविता शयोराण सदस्य ब्लॉक समिति ओढां, ओमप्रकाश गोदारा ,महेंद्र गोदारा, आदि नेताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला, अजय सिंह चौटाला, अभय सिंह चौटाला, हल्का प्रधान हरदयाल सिंह गदराना का आभार व्यक्त किया।

रत्ताखेड़ा ने बनवाला को 4 विकेट से हराया


 ओढ़ां न्यूज
    निकटवर्ती गांव बनवाला में बनवाला क्रिकेट कमेटी द्वारा समस्त गांव  वासियों के सहयोग से गीता भवन के निकट स्थित श्रीकृष्णा पब्लिक स्कूल के खेल  मैदान में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट में चौथे दिन अनेक रोचक मुकाबले देखने को मिले।
    पहला मैच गांव बनवाला बी और रत्ताखेड़ा की टीमों के मध्य खेला गया जिसमें बनवाला की बी टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर कुल 59 रन बनाए जिसमें बल्लेबाज सुरजीत कुमार ने एक छक्का व 2 चौकों सहित 16 रन  का सहयोग दिया। रत्ताखेड़ा के गेंदबाज विक्रम ने एक ओवर में 5 रन देकर 2 विकेट लिए। इसके जवाब में बल्लेबाजी करने मैदान में उतरी रत्ताखेड़ा की टीम ने 6 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य प्राप्त करते हुए मैच जीत लिया जिसमें शेखर ने 4 छक्के व एक चौके सहित 33 रन का सहयोग दिया। इस प्रकार यह मैच रत्ताखेड़ा की टीम ने 4 विकेट से जीत लिया जिसका मैन आफ दी मैच का खिताब रत्ताखेड़ा के बल्लेबाज शेखर को मिला जिसने 33 रन बनाए।
    दूसरा मैच गांव खाईशेरगढ़ और भूना की टीमों के मध्य खेला गया जिसमें खाईशेरगढ़ की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर कुल 70 रन बनाए जिसमें चंद्रशेखर ने एक छक्के व एक चौके सहित 13 रन का योगदान दिया। इसके जवाब में बल्लेबाजी करने मैदान में उतरी भूना की टीम  8 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 63 रन ही बना सकी जिसमें बलवंत ने 2 चौकों सहित नाटआऊट 14 रन का सहयोग दिया। इस प्रकार खाईशेरगढ़ की टीम ने यह मैच 7 रन से जीत लिया जिसका मैन आफ दी मैच का खिताब खाईशेरगढ़ के 13 रन बनाने वाले बल्लेबाज चंद्रशेखर को मिला।
    तीसरा मैच गांव महमदपुरिया और मैड़ी क्लब बनवाला की टीमों के मध्य खेला गया जिसमें महमदपुरिया की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर कुल 69 रन बनाए जिसमें मोहन लाल ने 3 छक्कों व एक चौके सहित 26 रन का योगदान दिया। इसके जवाब में बल्लेबाजी करने मैदान में उतरी बनवाला की टीम ने 7 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर 75 रन बनाते हुए मैच जीत लिया। बल्लेबाज बलवीर सिंह ने 4 छक्कों व एक चौके सहित 33 और भूपेंद्र एक छक्के व एक चौके सहित 11 रन का योगदान दिया। इस प्रकार बनवाला की टीम ने यह मैच 8 विकेट से जीत लिया जिसका मैन आफ दी मैच का खिताब बनवाला के 33 रन बनाने वाले बल्लेबाज बलवीर सिंह को मिला।

14 वीं राष्ट्रीय युवा संसद प्रतियोगिता 2010-11

  ओढ़ां न्यूज.
    जवाहर नवोदय विद्यालय ओढ़ां में मंगलवार को 14 वें नेशनल यूथ पार्लियामेंट कंपीटीशन 2010-11 का आयोजन किया जाएगा जिसमें जयपुर और चंडीगढ़ क्षेत्र के जवाहर नवोदय विद्यालय भाग लेंगे। यह जानकारी देते हुए विद्यालय के प्राचार्य जी के मिसरा ने बताया कि इस अवसर पर मुख्यातिथि के रुप में डबवाली के पूर्व विधायक डॉ. सीताराम उपस्थित होंगे तथा आब्जर्वर संसदीय सचिव रमेश चंद्र मोहंती होंगे।

थ्री टीयर प्रणाली को लागू करने का पुरजोर विरोध करेगी हसला

 . ओढां न्यूज
    हरियाणा स्कूल लक्चरार एससोसिएशन (हसला) की एक बैठक जिला प्रधान महेंद्र मेहता की अध्यक्षता में सिरसा में आयोजित की गई। यह जानकारी देते हुए हसला के प्रवक्ता बलविंद्र जटाना ने बताया कि इस बैठक में निर्णय लिया गया कि सरकार द्वारा आगामी सत्र से थ्री टीयर प्रणाली को लागू करने का हसला पुरजोर विरोध करेगी क्योंकि इस प्रणाली से शिक्षा का स्तर सुधरने की बजाय नीचे गिरेगा। उन्होंने बताया कक्षा पहली से तीसरी तक प्राथमिक अध्यापक, कक्षा चौथी से आठवीं तक मास्टर कैडर, कक्षा नौवीं से बारहवीं तक स्कूल लेक्चरार द्वारा पढ़ाने से शिक्षा का स्तर निम्न स्तर पर पहुंच जाएगा। बैठक में सरकार द्वारा पारित ऐसे प्रस्ताव की घोर निंदा की गई। इस बैठक में प्रधान महेंद्र मेहता के अलावा उपप्रधान सुरेंद्र थोरी व अमरजीत मान, महासचिव सतीश मित्तल, आडीटर दर्शन सिंह, राजकुमार, रामचंद्र, बेअंत सिंह, पवन कुमार, गुरदीप सिंह, सुरेंद्र कुमार और प्रदीप मदान सहित अनेक प्राध्यापक उपस्थित थे।