Loading

18 January 2011

थ्री टीयर प्रणाली को लागू करने का पुरजोर विरोध करेगी हसला

 . ओढां न्यूज
    हरियाणा स्कूल लक्चरार एससोसिएशन (हसला) की एक बैठक जिला प्रधान महेंद्र मेहता की अध्यक्षता में सिरसा में आयोजित की गई। यह जानकारी देते हुए हसला के प्रवक्ता बलविंद्र जटाना ने बताया कि इस बैठक में निर्णय लिया गया कि सरकार द्वारा आगामी सत्र से थ्री टीयर प्रणाली को लागू करने का हसला पुरजोर विरोध करेगी क्योंकि इस प्रणाली से शिक्षा का स्तर सुधरने की बजाय नीचे गिरेगा। उन्होंने बताया कक्षा पहली से तीसरी तक प्राथमिक अध्यापक, कक्षा चौथी से आठवीं तक मास्टर कैडर, कक्षा नौवीं से बारहवीं तक स्कूल लेक्चरार द्वारा पढ़ाने से शिक्षा का स्तर निम्न स्तर पर पहुंच जाएगा। बैठक में सरकार द्वारा पारित ऐसे प्रस्ताव की घोर निंदा की गई। इस बैठक में प्रधान महेंद्र मेहता के अलावा उपप्रधान सुरेंद्र थोरी व अमरजीत मान, महासचिव सतीश मित्तल, आडीटर दर्शन सिंह, राजकुमार, रामचंद्र, बेअंत सिंह, पवन कुमार, गुरदीप सिंह, सुरेंद्र कुमार और प्रदीप मदान सहित अनेक प्राध्यापक उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment