Loading

04 April 2012

समाचार News 04.04.2012

०४.०४.२०१२
०८००
मुख्य समाचार:
  • राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने पंजाब में सामूहिक अंतिम संस्कार के एक हजार पांच सौ तेरह मामलों में मुआवजा देने की सिफारिश की।
  • कोयला ब्लॉक आवंटन में राज्य सरकार को दस अरब रूपये से अधिक के नुकसान के अनुमान की कैग रिपोर्ट छत्तीसगढ़ विधानसभा में पेश।
  • उत्तर प्रदेश में सीबीआई ने करोड़ों रूपये के राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन घोटाले के संबंध में सात लोगों के विरूद्ध पहला आरोप पत्र दाखिल किया।
  • परमाणु क्षमता वाली पहली पनडुब्बी आज भारतीय नौसेना के बेड़े में शामिल होगी।
  • इंडियन प्रीमियर लीग के पहले मैच में आज चेन्नई में मुंबई इंडियंस का सामना चेन्नई सुपर किंग्स से।
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने उन एक हजार पांच सौ १३ लोगों के करीबी परिजनों को २७ करोड़ ९४ लाख रुपये की राहत देने की सिफारिश की है, जो पंजाब में आतंकवाद के दौरान मारे गए थे और उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया था। राष्ट्रीय मानवाधिकार ने यह सिफारिश पंजाब सामूहिक अंतिम संस्कार मामले की जांच के बाद की है। अमृतसर, मजीठा और तरनतारन जिलों में १९८४ से १९९४ के दौरान अवैध रूप से मौत के घाट उतारे गए और लापता लोगों के कुल दो हजार ९७ शवों का अंतिम संस्कार किया गया था। इन दो हजार ९७ में से सिर्फ एक हजार पांच सौ १३ की शिनाख्त हो सकी है।
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के प्रवक्ता ने कहा है कि आयोग ने उन एक हजार पांच सौ १३ लोगों के करीबी परिजनों को वित्तीय राहत देने की सिफारिश की है, जिनके शवों की शिनाख्त की जा सकी है। उच्चतम न्यायालय ने १९९६ में २ हजार, ९७ अज्ञात शवों के मामले आयोग के पास भेजे थे। इनमें १९५ ऐसे मामले शामिल हैं जिनमें मरने वाले पुलिस हिरासत में थे और एक हजार ३१८ अन्य हैं जिनका अंतिम संस्कार पुलिस ने कर दिया था। आयोग के भरसक प्रयासों के बावजूद पांच सौ ३२ शवों की शिनाख्त नहीं की जा सकी।
-------
नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक-केग ने छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा निजी क्षेत्र की कंपनी को कोयला क्षेत्रों का दोषपूर्ण आवंटन किये जाने से सरकारी खजाने को दस अरब रुपये से ज्यादा का नुकसान होने का अनुमान व्यक्त किया है। यह जानकारी कैग की वर्ष २०१०-११ की रिपोर्ट में दी गई है। यह रिपोर्ट कल छत्तीसगढ़ विधानसभा में पेश की गई। रिपोर्ट में कहा गया है कि वर्ष २००८ में कंपनी को कोयला क्षेत्र का आवंटन ३२ साल के सबसे कम मूल्य पर करके छत्तीसगढ़ खनिज विकास निगम ने दस अरब से ज्यादा का नुकसान किया। सीएजी की रिपोर्ट में राज्य में चलाई जा रही राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतीकरण योजना, जे एन एन यू आर एम, आयुष और सार्वजनिक वितरण प्रणाली के कम्प्यूटरीकरण जैसी केन्द्र सरकार द्वारा प्रायोजित योजनाओं के लक्ष्य हासिल करने में विसंगतियों की ओर संकेत किया है।
-------
उत्तर प्रदेश में केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो ने करोड़ों रुपये के राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन घोटाले के सिलसिले में आरोप पत्र दाखिल किया है। कल गाजियाबाद में सीबीआई की विशेष अदालत में दाखिल आरोप पत्र में उत्तर प्रदेश जल निगम के पांच वरिष्ठ अधिकारियों सहित सात लोगों के नाम शामिल हैं।

केन्द्रीय जांच ब्यूरो ने अपने पहले आरोप-पत्र में जेल में बंद तत्कालीन बहुजन समाज पार्टी सरकार के मंत्री बाबू सिंह कुशवाहा और बहुजन समाज पार्टी विधायक राम प्रसाद जयसवाल को शामिल नहीं किया है। सीबीआई ने कहा है कि तत्कालीन मंत्रियों और संदेह के घेरे में आए अन्य लोगों के खिलाफ जांच जारी है। यह मामला राज्य के विभिन्न जिलों में एक सौ ३४ प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों के उच्ची करण से जुड़ा है, जिसके लिए योजना के तहत १३ करोड़ रुपये से ज्यादा की धनराशि आबंटित की गई थी। जांच एजेंसी का दावा है कि जल निगम के अधिकारियों ने निजी क्षेत्र के लोगों से साठ गांठ कर इस धर राशि का दुरूपयोग किया जिससे लगभग आठ करोड़ रुपये की सार्वजनिक धन का नुकसान हुआ है। सुनील शुक्ल, आकाशवाणी समाचार, लखनऊ।
------
सीबीआई ने महाराष्ट्र में मुंबई के आदर्श हाउसिंग घोटाले के सिलसिले में दो वरिष्ठ नौकरशाहों को गिरफ्तार किया है। वरिष्ठ आई ए एस अधिकारी जयराम पाठक और महाराष्ट्र के पूर्व सूचना आयुक्त रामानन्द तिवारी को आज अदालत में पेश किया जाएगा।

सीबीआई द्वारा पिछले साल जनवरी में दर्ज की एफआईआर के मुताबिक जयराम पाठक पर साल २०१० में बृहन मुम्बई म्युनिसीपल कमिशनर के पद पर रहते हुए आदर्श सोसाइटी की इमारत की ऊंचाई सौ मीटर से ज्यादा बढ़ाने की मंजूरी देने का आरोप है। कथित तौर पर इमारत की ऊंचाई बढ़ाने के लिए पाठक ने हाई राइट्स कमिटी की स्वीकृति भी नहीं ली थी। राज्य के शहरी विकास विभाग के पूर्व प्रमुख सचिव रामानंद तिवारी पर वेस्ट ज+मीन को आदर्श बिल्डिंग के एसोसाई बढ़ाने के लिए ट्रांसफर करने का आरोप है। इस बीच कल सीबीआई के एक विशेष अदालत द्वारा आदर्श मामले में पहले से गिरफ्तार सात आरोपियों की न्यायिक हिरासत १७ अप्रैल तक बढ़ दी गई है। इनकी बेल की अवधि पर अदालत आज अपना फैसला सुनायेगी। स्वीटी कोठारी आकाशवाणी समाचार, मुम्बई।
-------
केन्द्र ने राष्ट्रीय आतंकवाद निरोधक केन्द्र-एन सी टी सी के बारे में विचार-विमर्श के लिए पांच मई को मुख्यमंत्रियों की बैठक बुलाई है। १६ अप्रैल को निर्धारित मुख्यमंत्रियों की वार्षिक बैठक भी होगी। गृहमंत्री पी. चिदम्बरम ने नई दिल्ली में बताया कि तमिलनाडु, ओडिशा और पश्चिम बंगाल के अनुरोध पर मुख्यमंत्रियों की यह बैठक बुलाई गई है।

आतंरिक सुरक्षा के बारे में मुख्यमंत्रियों के सम्मेलन में अन्य मुद्दों पर चर्चा होगी, जबकि एनसीटीसी के मुद्दे पर अलग से चर्चा की जाएगी। १६ अप्रैल को होने वाली बैठक का एजेंडा पहले ही भेजा जा चुका है और एनसीटीसी के बारे में अलग से ५ मई शनिवार को बैठक होगी।
-------
परमाणु क्षमता वाली रूसी पनडुब्बी नेरपा को आईएनएस चक्र के नाम से आज भारतीय नौसेना में शामिल किया जा रहा है। ये पनडुब्बी दस साल तक नौसेना को सेवाएं देगी। इसे विशाखापत्तनम स्थित पूर्वी नौसेना कमान में तैनात किया जाएगा। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि इसके साथ ही भारत ऐसा छठा देश बन जाएगा, जिनके पास परमाणु क्षमता वाले युद्धक वाहन हैं। इस समय सिर्फ ५ देशों अमरीका, ब्रिटेन, रूस, फ्रांस और चीन के पास परमाणु क्षमता वाली पनडुब्बियां हैं।

जब रक्षा मंत्री ए के एन्टनी विशाखापत्तनम के हिंदमहासागर के क्षेत्र में आइ एन एस चक्र राष्ट्र को समर्पित करेंगे, तो भारत दुनिया का छठा देश होगा, जिसके पास ऐसी पनडुब्बी होगी। परमाणु चालित पनडुब्बियों की खासियत है कि वह पारम्परिक डीजल, बिजली चालित पनडुब्बियों के मुकाबले कई कहीनों तक पानी के अंदर छुपी रह सकती है। आई एन एस चक्र तीन महीने से ज्यादा समय तक पानी के अंदर रह कर सामरिक क्षेत्रों की निगरानी कर सकती है। ये ३२ नॉट की तीव्र गति से चल सकती है। आई एन एस चक्र के नौ सेना बेड़े में शामिल होने से हिन्दमहासागर क्षेत्र में भारत के हितों की रक्षा संभव हो सकेगी। आकाशवाणी समाचार के लिए विशाखापत्तनम से मैं मणिकांत ठाकुर।
-------
भारत ने म्यांमा की लोकतंत्र समर्थक नेता आंग सांग सू ची को संसदीय उप चुनावों में अपनी पार्टी नेशनल लीग फॉर डेमोक्रेसी को अपार सफलता दिलाने के लिए बधाई दी है। भारत ने कहा है कि बहुदलीय लोकतंत्र की ओर बढ़ते म्यांमा में यह चुनाव मील का पत्थर साबित होंगे। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सैयद अकबरूद्दीन ने कहा है कि करीबी पड़ोसी और मित्र होने के नाते भारत, म्यांमा की राष्ट्रीय सुलह प्रक्रिया तथा वहां लोकतंत्र को और मजबूत बनाने के प्रयासों को हर संभव सहायता देने के लिए प्रतिबद्ध है। कल घोषित आधिकारिक नतीजों में कहा गया है कि सुश्री सू ची की पार्टी ४४ में से ४३ सीटें जीत गई हैं। म्यांमा में संसदीय उप चुनाव के लिए रविवार को मतदान हुआ था।
-------
ओडीशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने आंध्र-ओडीशा डिवीजन के माओवादियों से कहा है कि वे बीजू जनता दल विधायक झिना हिकाका की रिहाई के लिए अंतिम तिथि बढ़ाये। माओवादियों ने अपनी मांगें पूरी करने के लिए आज अंतिम तिथि तय की है। यह अंतिम तिथि एक ऑडियो टेप के जरिए बताई गई। इटली के दूसरे पर्यटक की रिहाई के संबंध में श्री पटनायक ने कहा कि मध्यस्थों के साथ विचार-विमर्श जारी है और इस संबंध में जल्दी ही कोई उचित फैसला ले लिया जाएगा।
-------
उच्चतम न्यायालय ने केन्द्र को निर्देश दिया है कि वह राष्ट्रपति को भेजी गई १८ दया याचिकाओं के बारे में विस्तृत ब्योरा दें। इन याचिकाओं में संसद पर हमले के कारण मृत्यु दण्ड पाए अफजल गुरू की याचिका भी शामिल है। न्यायालय का मानना है कि सरकार की भूमिका इस मामले में केवल सलाह देने की है और अंतिम फैसला राष्ट्रपति का ही है। न्यायालय ने यह निर्देश मृत्यु दण्ड पाए देवेन्दर पाल सिंह भुल्लर की याचिका पर सुनवाई के दौरान दिए, जिसने राष्ट्रपति के पास भेजी गई दया याचिका में हो रही अनावश्यक देरी को चुनौती दी है।
-------
वित्त मंत्रालय ने इस सप्ताह तीन छुट्टियों को देखते हुए सार्वजनिक क्षेत्र के सभी बैंकों को शनिवार सात अप्रैल को पूरे दिन काम करने का निर्देश दिया है। आम तौर पर बैंक शनिवार को दस से एक बजे तक खुले रहते हैं। वित्तमंत्रालय ने इस बारे में एक परिपत्र जारी किया है।
-------
ब्रिटेन ने घरेलू हिंसा से पीड़ित भारतीय तथा अन्य गैर यूरोपीय संघ के सदस्य देशों की प्रवासी महिलाओं की सहायता के लिए आव्रजन नियमों में बदलाव किया है। इन बदलावों से पीड़ित महिलाओं को दुर्व्यवहार से बचने के लिए सार्वजनिक कोष से सहायता सुनिश्चित हो सकेगी। ब्रिटेन के गृह विभाग ने घोषणा की है कि पीड़ित महिलाओं की मदद के लक्ष्य के साथ बनाई गई इस योजना से उन विदेशी महिलाओं को मदद मिलेगी जो घरेलू हिंसा की शिकार बनती हैं। आव्रजन मंत्री डेमियन ग्रीन की ओर से इस योजना की घोषणा किये जाने से पहले चलाई गई एक पायलट परियोजना के तहत एक हजार पांच सौ २२ पीड़िताओं को सहायता दी गई।
-------
इंडियन प्रीमियर लीग के पहले मैच में आज चेन्नई में मुंबई इंडियंस का सामना चेन्नई सुपर किंग्स से होगा। चेन्नई सुपर किंग्स महेन्द्र सिंह धोनी के नेतृत्व में मैदान में उतरेगी जबकि मुंबई इंडियंस की कप्तानी हरभजन सिंह को सौंपी गई है। चेन्नई में कल शाम इंडियन प्रीमियर लीग आईपीएल का उद्घाटन हुआ।
-------
समाचार पत्रों से
आईपीएल के पांचवें संस्करण की रंगारंग शुरूआत को आज लगभग सभी अखबारों ने प्रमुखता दी है।
आतंकी सरगना हाफिज सईद को पकड़ाने वाले को एक करोड़ डालर के अमरीका के ऐलान को भी महत्व दिया गया है।
नवभारत टाइम्स के अनुसार इससे पाकिस्तान पर दबाव बढ़ा। बकौल अमर उजाला- भारत ने भी सईद पर कसा शिकंजा।
राष्ट्रीय सहारा ने उल्टे सईद के अमरीका को ललकारने की बात की है। नेशनल दुनिया ने भी सईद की चुनौती दोहराई है कि दम हो तो गिरफ्‌तार करे अमरीका।
आदर्श घोटाले में दो आई ए एस अधिकारियों की गिरफ्‌तारी जनसत्ता के पहले पन्ने पर है।
हिन्दुस्तान ने उत्तर प्रदेश के एन आर एच एम घोटाले में पहली चार्जशीट दाखिल होने का समाचार दिया है। अमर उजाला ने बताया है कि घोटालेबाजों ने इस मामले में फंड का ६८ प्रतिशत हजम किया।
राजस्थान पत्रिका ने हर राह पर घोटाला - शीर्षक से घोटालों की पूरी सूची प्रकाशित की है।
दैनिक भास्कर ने मुम्बई में आदर्श जैसा एक और घोटाला सामने आने की बात की है, जिसमें हास्टल के लिए आरक्षित जमीन पर इमारत बनाकर नेताओं और शीर्ष नौकरशाहों को फ्‌लैट आबंटित किए गए।
दैनिक ट्रिब्यून की पहली खबर है-सुप्रीम कोर्ट ने दया याचिकाओं का ब्यौरा मांगा।
हिन्दुस्तान ने लिखा है कि शीर्ष अदालत ने नई बहस छेड़ दी है कि दया याचिकाओं पर राष्ट्रपति को खुद फैसला करना चाहिए, सरकार के दोबारा विचार करने का कोई अर्थ नहीं है।
दैनिक भास्कर ने लिखा है-ममता के आगे सरकार फिर झुकी।
जनसत्ता ने फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ की ९८वीं जयंती पर रक्षा मंत्री और सेना प्रमुख की श्रद्धांजलि सचित्र प्रकाशित की है। रिश्वत मामले में विस्तृत जानकारी देने के लिए जनरल वी के सिंह के कुछ और समय मांगने की भी खबर है।
0815 HRS
4th April, 2012
THE HEADLINES
  • National Human Rights Commission recommends monetary compensation to 1513 identified victims of Punjab mass cremation case.
  • A CAG report placed in the Chhattisgarh Assembly estimates over 1000 crore rupees loss to the state goverment in coal blocks allotment.
  • In Uttar Pradesh, CBI files first chargesheet against seven persons in the National Rural Health Mission scam.
  • India to induct first nuclear submarine in its naval force today.
  • Chennai Super King take on Mumbai Indian in the opening tie at Chepak stadium in Chennai.
[]<<<>>>[]
The National Human Rights Commission (NHRC) has recommended 27.94 crore rupees as monetary relief to the families of 1,513 people who were killed and cremated during the militancy period in Punjab.The recommendation comes following NHRC investigation into the Punjab Mass Cremation case in which illegal killing and disappearances of persons culminated in the cremation of 2,097 bodies in Amritsar, Majitha and Tarn Taran districts between 1984 and 1994. Of the 2,097 cases, only 1,513 could be identified.
[]<<<>>>[]
The Comptroller and Auditor General, CAG, has estimated a loss of more than 1000 crore rupees to the exchequer of the Chhattisgarh government in a faulty allotment of coal blocks to a private company in the state. This was disclosed in the CAG reports for the year 2010-11 tabled in the Chhattisgarh assembly yesterday. The report said that by allotting coal block to a company at an unusually low rate of quote for 32 years in 2008, the Chhattisgarh Mineral Development Corporation incurred a loss of 1,052 crore rupees. The CAG report also pointed out discrepancies in achieving target by the state government under half a dozen centrally sponsored schemes like the Rajiv Gandhi Gramin Vidhutikaran Yojana, JMNURM, AYUSH and Computerization of the Public Distribution System.
[]<<<>>>[]
The Central Bureau of Investigation has arrested suspended IAS officer and former Brihanmumbai municipal commissioner Jairaj Phatak and former urban development principal secretary Ramanand Tiwari in connection with the Adarsh Cooperative Housing Society scam in Mumbai. They are among the 14 people named in the FIR registered by the agency last year. With these two, the number of people arrested in the case has gone up to nine. More from our Correspondent:
According to the FIR filed by the CBI in the case in January last year, Phatak as Brihanmumbai municipal commissioner in 2010 is alleged to have allowed the height of the building in upmarket Colaba to be raised beyond 100 metres without the approval of the High-Rise Committee of the municipal body. Tiwari is alleged to have facilitated the transfer of Floor Space Index (FSI) from the adjoining BEST plot to Adarsh society. A special CBI court on yesterday extended the judicial custody of the seven people already arrested in the case until April 17. The court will today deliver its order on their bail plea. SWEETY KOTHARI, AIR NEWS, MUMBAI
[]<<<>>>[]
In Uttar Pradesh the Central Bureau of Investigation, the CBI has filed a charge sheet against seven persons including 5 senior officers from Uttar Pradesh Jal Nigam in connection with multi crore National Rural Health Mission scam in the state. The charge sheet was filed in the Ghaziabad based special CBI Court yesterday. More from our correspondent:
The CBI has not included names of jailed former BSP government Minister Babu Singh Kushwaha and BSP MLA RP Jaiswal in its first charge sheet. Both are lodged in Dasna jail in Ghaziabad. The CBI court has extended their judicial remand till 17th of this month. The probe agency has said that further investigation in the case continues regarding the role of then Minister and other accused and suspects. The case pertained to upgradation of 134 primary health centre's hospitals for an amount of above 13 crore rupees. The CBI has claimed that it was revealed during investigation that officials of Jal Nigam in connivance with private persons allegedly misappropriated major amount meant for the work causing a loss of about 8 crore rupees to the public exchequer. Sunil Shukla, AIR News Lucknow.
[]<<<>>>[]
The Supreme Court has directed the Centre to furnish details of 18 mercy pleas pending disposal before the President. This includes details on plea of Parliament attack death convict Afzal Guru. The apex court felt that the role of the state was perhaps advisory and the final verdict is of the President. The court passed directions while dealing with the appeal filed by death convict Devender Pal Singh Bhullar, challenging the undue delay in disposal of his mercy petition by the President.
[]<<<>>>[]
The Centre has convened a separate meeting of state Chief Ministers on the 5th of next month, to discuss the National Counter Terrorism Centre, NCTC. Speaking to newsmen in New Delhi yesterday, Home Minister P. Chidambaram said, the Annual meeting of Chief Ministers scheduled for the 16th of this month, will also take place, however, a seperate meeting on NCTC has been called on the 5th of May, heeding to the request of three Chief Ministers.
"Following the requests of three Chief Ministers that the Chief Ministers' Conference in Internal Security, while it can discuss other issues, should devote a separate day to discuss the issue of NCTC, Prime Minister asked me to convey to the Chief Ministers that the April 16 meeting will be on the agenda already circulated. And separate meeting on NCTC can be held on Saturday, the 5th of May."
The Home Minister said, a standard operating protocol will also be worked out for discussion with the States ahead of the meeting. Mr. Chidambaram expressed hope that a consensus will evolve out of the Chief Minister's meeting on the anti-terrorism agency, NCTC.
[]<<<>>>[]
In Kerala, the 20th Party congress of CPI Marxist will begin today at Kozikode. The 6-day Congress will discuss the ideological document regarding the Indian revolution. CPIM General Secretary, Prakash Karat will inaugurate the party Congress this morning. A total of 815 delegates including 70 Observers will participate in the Congress
[]<<<>>>[]
The Russian-origin nuclear power submarine Nerpa, rechristened INS Chakra, is being inducted into the Indian Navy today, for the next 10 years. The submarine will be stationed at the eastern naval command at Vishakhapatnam. Our Correspondent reports, with this, India will join the elite club of five nations with nuclear power attack submarines.
Currently, only P5 countries - the USA, the UK, Russia, France and China - operate nuclear submarines. India will be the sixth country to join the league when Defence Minister A K Antony completes the formalities at a function inside a high-security dockyard in Vishakhapatnam.Nuclear submarines have strategic advantages as they stay underwater for several months unlike the conventional diesel-electric submarines that needs to surface after a few hours if it runs in high speed.The 8,140 tonnes INS Chakra - can stay under water for 100 days and can travel at a speed of 32 knots. It’s a valuable asset, which will bring a new range of capability. Manikant Thakur,For AIR News,Vishakhapatnam
[]<<<>>>[]
The Finance Ministry has directed all public sector banks to function full day on saturday the 7th April in view of three holidays this week. Usually, banks are open for public dealings between 10 am and 1 pm on saturdays.Confirming the development, a senior official of Indian Bank said the Finance Ministry has issued a circular in this regard.
[]<<<>>>[]
Planning Commission Deputy Chief Montek Singh Ahluwalia said that India will continue to woo foreign investments despite concerns over government's move to amend tax laws retrospectively. Speaking to media in Beijing, Ahluwalia said there is absolutely no question of India having turned against foreign investment. He regretted that some budget proposals had been a little bit misrepresented.
[]<<<>>>[]
Twenty-three Indian fishermen were arrested and four of their boats seized for fishing illegally in Pakistan's territorial waters. A spokesman for the Pakistan Maritime Security Agency said in Karachi that the Indian fishermen were arrested after being warned twice that they had entered into Pakistan’s territorial waters and were fishing there illegally. The official said that they will be presented before a judicial magistrate today.
[]<<<>>>[]
India congratulated pro-democracy leader Aung San Suu Kyi for leading her National League for Democracy (NLD) to a thumping victory in the Myanmar by-elections. Ministry of External Affairs Spokesperson Syed Akbaruddin said that as a close and friendly neighbour, India remains committed to extending all possible assistance and support to the process of national reconciliation and the further strengthening of democracy in Myanmar. Official results declared yesterday showed that Suu Kyi's National League for Democracy, NLD, won 43 of the 44 constituencies where it had fielded candidates in Sunday's polls. An election commission announcement on state television said the landslide victory gave Suu Kyi her first-ever seat in parliament, although it will not threaten the comfortable majority of the military-backed Union Solidarity and Development Party (USDP). Meanwhile, leaders of the Association of South East Asian Nations (ASEAN), meeting in Cambodia, have called for the economic sanctions against Myanmar to be lifted.
[]<<<>>>[]
The United States said the Security Council must respond urgently and seriously if Syria fails to halt violence by 10th April. U.S. Ambassador Susan Rice told reporters in New York that Syrian forces have been continuing their offensive operations. She said the US is concerned and quite skeptical that the Syrian regime would adhere to its commitments. President Bashar Assad's government has agreed to Kofi Annan's peace plan and the April 10th deadline to halt the violence and pull troops and heavy weapons out of towns and cities. A Syrian government official said troops began pulling out from some calm cities and heading back to their bases.
[]<<<>>>[]
In the opening match of the fifth edition of the Indian Premier League,Chennai Super Kings will today open their campaign against Mumbai Indians at Chepauk stadium in Chennai. IPL's fifth edition was launched in Chennai last evening with a sumptuous feast of dance and music.
[]<<<>>>[]
NEWSPAPERS HEADLINES
  • The Possibility of Osama-Bin-Laden playing a key role in the 26/11 Mumbai attacks, is covered by Hindustan Times. The paper writes 'Hard evidence that Pakistan based LeT chief Hafiz Saeed was communicating with Osama-Bin-Laden through a courier, points to the then Al-qaida chief having played a key role in the blast's.
  • On the same issue the Tribune reports that India has whole heartedly welcomed the US placing the bounty on Hafiz Saeed, and has asked Pakistan to speedily act against the master mind of the Mumbai attacks.
  • "Chief seeks more time from CBI", reads a headline in the Hindustan Times, adding that army chief General V K Singh has asked the CBI more time to privide details on the 14 Crore bribe offer to clear the Tatra trucks deal.
  • "Separate Chief Minister's Meet on 'National Counter Terrorism Center' on 5th May" - headlines the Statesman. The paper adds - following pressure from three State Government's that the NCTC would infringe on the federal rights of States, the Center will hold a Chief Minister's Meet exclusively on the proposed NCTC.
  • "Facebook on mobiles in 8 Indian Languages soon", report the Asian Age. On Tuesday the social network gaint announced the Launch of - 'Facebook for every phone' mobile application - in Hindi, Tamil, Gujrati, Punjabi, Bengali, Malayalam, Marathi, and in Kannada.
  • And Finally, a school girl's RTI query - "who named Mahatma Gandhi Father of the nation, has Babudom stumped reports Hindustan Times. Though a National Archives of India official replied that there were no specific document, a Gandhian scholar has said that around 1942 Jawahar Lal Nehru referred to Mahatama Gandhi as father of the nation and the tittle became universally accepted. 
  • ०४ ०४.२०१२
    १४३०
    मुख्य समाचार :
  • प्रधानमंत्री ने दिल्ली की ओर सैनिक टुकड़ियों के बढ़ने की मीडिया की खबरों को भय पैदा करने वाली बताया। कहा- इसे सतही तौर पर नहीं लेना चाहिए।
  • परमाणु ईधन से चलने वाली पनडुब्बी आई एन एस-चक्र भारतीय नौसेना में शामिल।
  • उच्चतम न्यायालय ने फिल्म निर्माता सुभाष घई को फिल्म संस्थान के लिए बीस एकड़ जमीन का आवंटन रद्द करने के बम्बई उच्च न्यायाय के फैसले को सही ठहराया।
  • म्यांमा में संसदीय उपचुनाव में आंग सांग सू ची की पार्टी, लगभग सभी सीटें जीतकर सदन में मुख्य विपक्षी पार्टी बनी।
  • सेंसेक्स में दोपहर बाद के कारोबार में एक सौ बीस से अधिक अंकों की गिरावट। रूपया डॉलर के मुकाबले ३८ पैसे कमजोर। एक डॉलर की कीमत ५१ रूपये दस पैसे हुई।
  • आईपीएल ट्वेंटी ट्वेंटी क्रिकेट के आज पहले मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स का मुकाबला मुम्बई इंडियन्स से।
--
प्रधानमंत्री ने सैनिक टुकड़ियों के दिल्ली की तरफ बढ़ने के बारे में मीडिया की खबरों को भय फैलाने वाली बताया है। उन्होंने कहा कि ऐसी खबरों को सतही तौर पर नहीं लेना चाहिए। नई दिल्ली में एक समारोह के दौरान डॉ० मनमोहनसिंह ने पत्रकारों से कहा कि रक्षामंत्री इस बारे में स्थिति स्पष्ट कर चुके हैं। प्रधानमंत्री ने जोर देकर कहा कि सेनाध्यक्ष का कार्यालय बहुत प्रतिष्ठित है और उसकी गरिमा कम करने के लिए कुछ नहीं किया जाना चाहिए।
लश्करे तैयबा के आतंकवादी हाफिज सईद पर एक करोड़ डॉलर के ईनाम की अमरीकी घोषणा के बारे में एक प्रश्न के उत्तर में डॉ० सिंह ने कहा कि भारत के खिलाफ आतंकवादी कार्रवाईयों में लगे हर व्यक्ति को सजा देनी ही होगी।
--
रक्षामंत्री ने एक प्रमुख समाचापत्र में छपी इस खबर को निराधार बताया है कि जनवरी में सेना की दो महत्वपूर्ण यूनिट्स किसी गलत इरादे से दिल्ली की तरफ बढ़ रहीं थी। विशाखापत्तनम में आईएनएस चक्र को नौसेना को सौंपने के लिए आयोजित समारोह के बाद पत्रकारों से बात करते हुए रक्षामंत्री ए के एन्टनी ने सावधान किया कि सेनाओं की देशभक्ति, ईमानदारी और निष्ठा पर उंगली नहीं उठाई जानी चाहिए। मीडिया में छपी इन खबरों को बिल्कुल गलत बताते हुए श्री एन्टनी ने कहा कि उस दिन सेना की गतिविधि सामान्य और सहज थी। रक्षामंत्री ने जोर देकर कहा कि उन्हें भारतीय सेनां पर गर्व है और वो अपनी देशभक्ति को कमजोर करने वाला कोई काम नहीं करेगीं। श्री एंटनी ने कहा कि सशस्त्र सेना विवादों का खतरा मोल नहीं ले सकती। उन्होंने स्पष्ट किया कि रक्षा मंत्रालय और सेना के बीच संवाद की कोई कमी नहीं है। श्री एन्टनी का कहना था कि तीनों सेनाओं के अध्यक्षों के साथ उनके संबंधो में पूरा सद्भाव और विश्वास है।
--
परमाणु ईंधन से चलने वाली पनडुब्बी आईएनएस चक्र को आज नौसेना में शामिल कर लिया गया। विशाखापत्तनम नौसैनिक गोदी में आयोजित समारोह में रक्षामंत्री ए के एन्टनी ने कहा कि हिन्द महासागर में भारत के बढ़ते आर्थिक हितों को देखते हुए भारतीय नौसेना की विश्वसनीय उपस्थिति जरूरी है। लेकिन उन्होंने स्पष्ट किया कि ये किसी अन्य देश के खिलाफ कार्रवाई नहीं है।

परमाणु ईंधन से चलने वाले आई एन एस चक्र या विक्रमादित्य या युद्धपोत अथवा किसी और प्लेटफार्म को सेना में शामिल किया जाना किसी देश के विरूद्ध नहीं है। यह हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा, समुद्री सुरक्षा, तटीय सुरक्षा और भारतीय नौसेना की क्षमता को मजबूत करने के लिए है।
उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में चल रही समुद्री लूटपाट और आतंकवाद की गतिविघियों का असर सारी दुनिया में हो सकता है। उन्होंने जोर देकर कहा कि देश की आर्थिक वृद्धि के लिए क्षेत्र में शांति और स्थिरता रखना बेहद जरूरी है। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि इस पनडुब्बी को शामिल किये जाने के बाद भारत अमरीका, युनाइटेड ंिकंगडम, रूस, फ्रांस और जर्मनी के साथ उन देशों की गिनती में शामिल हो गया है, जिनके पास परमाणु ईंधन से संचालित पनडुब्बियां हैं।

परमाणु पनडुब्बियां कई किस्म की होती हैं। आई एन एस चक्र परमाणु पनडुब्बियों की उस श्रेणी में आती है जो दुश्मन के ठिकानों का पता लगाती हैं और फिर उसे खत्म कर देती हैं। सतह से हवा में मार करने वाले क्रूज+ प्रक्षेपास्त्रों के साथ साथ पानी के अन्दर मार करने वाले. ताटपीड़ों से लैस चक्र में सैन्सर और कई अन्य शस्त्र लगे हैं। ये सौ मीटर लम्बी है और इसमें १९० मेगावाट का परमाणु ऊर्जा संयंत्र लगा हुआ है। यह पानी के अन्दर तक करीबन सौ दिन तक छुपी रह सकती है और अन्दर ही अन्दर ३२ नॉट की तीव्र गति से चल सकती है। आकाशवाणी समाचार के लिए विशाखापटनम नौसेना डॉकयार्ड से मणिकान्त ठाकुर।
--
उच्चतम न्यायालय ने फिल्म निर्माता सुभाष घई के फ़िल्म संस्थान के लिए २० एकड़ ज+मीन का आवंटन रद्द करने के बम्बई उच्च न्यायालय के फैसले को सही ठहराया है। न्यायमूर्ति एच एल दत्तु और न्यायमूर्ति सी.के प्रसाद की पीठ ने सुभाष घई को ज+मीन आवंटित करने के लिए महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री विलासराव देशमुख को फटकार लगाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री, सरकारी ज+मीन आवंटित करने के लिए नियमों की अनदेखी नहीं कर सकते। उच्चतम न्यायालय ने कहा कि भूमि के आवंटन में पारदर्शिता की कमी है।
--
महाराष्ट्र में चटगांव एरिया कमेटी के पांच माओवादियों को गिरफ्तार किया गया है। उन पर २७ मार्च को गढ़चिरौली जिले के धनौरा ताल्लुक में केन्द्रीय रिज+र्व पुलिस बल पर हुए हमले में शामिल होने का संदेह है। इन माओवादियों को पुलिस और केन्द्रीय रिज+र्व पुलिस बल की संयुक्त कार्रवाई में गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार माओवादियों की पहचान चटगांव रासा पार्टी के उपाध्यक्ष नानाजी पांडा, मिलिशिया दलाम के कमांडर दशरथ हलामी, बिरजू उर्फ नरेश सनकुजुरी, राहुल आतला और जीत वैद्य के रूप में हुई है। धनौरा की स्थानीय अदालत ने इन लोगों को नौ अप्रैल तक पुलिस हिरासत में दे दिया है।
--
ओडिशा विधानसभा ने एक स्वर से माओवादियों से अपील की है कि वे बीजू जनता दल के एक विधायक और इटली के एक नागरिक को छोड़ दें। माओवादियों ने इन दोनों का अपहरण कर रखा है। मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने ये प्रस्ताव रखा और सभी दलों के सदस्यों ने इसका समर्थन किया।
इससे पहले मुख्यमंत्री ने माओवादियों से अपील की थी कि वे बीजू जनता दल के विधायक झिना हिकाका को छोड़ने की समय सीमा बढ़ा दें।
मुख्यमंत्री ने माओवादियों ओडिशा-आंध्र गुट के ऑडियो संदेश और अपहृत विधायक के उस पत्र का भी जवाब दिया, जिसमें चासी मुलिया आदिवासी संघ के प्रमुख नेता नचिका लिंगा को उनकी मांगों पर आमने-सामने बातचीत करने के लिए आमंत्रित करने को कहा गया था।
इटली के दूसरे नागरिक को छोड़ने के बारे में सरकार और माओवादियों के प्रतिनिधियों के बीच बातचीत फिर शुरू हो गई है।
--
केन्द्र सरकार ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत छह राज्यों में नक्सल प्रभावित जिलों में सडक बनाने के लिए एक हजार एक सौ करोड़ रूपये से अधिक की अतिरिक्त राशि दी है। इन राज्यों में पश्चिम बंगाल, ओड़ीशा, छत्तीसगढ़, झारखण्ड और आन्ध्र प्रदेश शामिल हैं। ग्रामीण विकास मंत्री जयराम रमेश ने इन राज्यों के मुख्यमंत्रियों को पत्र लिखकर इस राशि के जारी होने की सूचना दी है। ओड़ीशा को सबसे अधिक तीन सौ अड़तालीस करोड़ रूपये दिए गए हैं, जबकि आन्ध्र प्रदेश को दो सौ पैंसठ और पश्चिम बंगाल को एक सौ अस्सी करोड़ रूपये दिए गए हैं।
--
केन्द्र सरकार ने महाराष्ट्र को अनुसूचित जातियों के छात्रों को मैट्रिक के बाद की पढ़ाई के लिए छात्रवृत्ति देने के लिए १ अरब ३६ करोड़ ९० लाख रूपये जारी किए हैं। अनुसूचित जातियों के छात्रों को दसवीं के बाद की पढ़ाई के लिए छात्रवृत्ति देने की यह योजना सरकार की एक बड़ी योजना है।
--
मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने देश में सामुदायिक कॉलेजों की स्थापना की महत्वाकांक्षी योजना तैयार करने के लिए दस सदस्यीय समिति का गठन किया है। समिति की अध्यक्ष मध्यप्रदेश की स्कूल शिक्षा मंत्री अर्चना चिटनीज+ होंगी। समिति दो महीने के भीतर अपनी रिपोर्ट पेश करेगी। इस समिति में छत्तीसगढ़, असम, बिहार, पंजाब और जम्मू-कश्मीर के शिक्षा मंत्री शामिल किये गये हैं।
--
छत्तीसगढ़ विधानसभा में आज वर्ष २०१०-२०११ के नियंत्रक और महालेखाकार की रिपोर्ट पर शोर-शराबा हुआ। ये रिपोर्ट कल विधानसभा में रखी गई थी। मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस पार्टी ने विशेषकर खनन और बिजली के क्षेत्र में विभिन्न परियोजनाओं में प्रक्रिया में खामियों के कारण राज्य सरकार को कथित रूप से हुए राजस्व के नुकसान के बारे में पूर्ण चर्चा की मांग की। विपक्षी सदस्यों ने सीएजी की रिपोर्ट का हवाला दिया, जिसमें कहा गया है कि छत्तीसगढ़ खनिज विकास निगम ने राज्य में वाणिज्यिक खनन के लिए कम दरों पर स्वीकृति देकर दस अरब ५२ करोड़ बीस लाख रूपये से अधिक का नुकसान उठाया है।
--
उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा ने कहा है कि उत्तराखण्ड और उत्तरप्रदेश के बीच सद्भावपूर्ण संबंध हैं। उन्होंने कहा कि दोनों ही राज्यों में विकास की गति तेज+ करने की जरूरत है, क्योंकि इन दोनों राज्यों की पिछली सरकारों ने इसकी अनदेखी की है। वे आज इलाहाबाद में अपने पिता स्वर्गीय हेमवन्ती नंदन बहुगुणा को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद एक जनसभा को सम्बोधित कर रहे थे। श्री बहुगुणा की, उत्तराखण्ड का मुख्यमंत्री बनने के बाद अपने गृह नगर इलाहाबाद की यह पहली यात्रा है। बाद में वे आनन्द भवन गए और पंडित जवाहर लाल नेहरू को पुष्पाजंलि अर्पित की। उन्होंने आनन्द भवन से राजीव गांधी सद्भावना यात्रा को भी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह यात्रा पन्द्रह राज्यों से गुजरने के बाद २१ मई को तमिलनाडु में श्री पेरम्बदूर में समाप्त होगी।
--
म्यांमा में रविवार को हुए चुनाव में आंग सान सू ची की पार्टी के उम्मीदवारों में से अधिकतर सफल रहे हैं। इस तरह राष्ट्रीय संसद में उनकी पार्टी शक्तिशाली विपक्ष बन गयी है। सरकारी टेलीविजन पर निर्वाचन आयोग की घोषणा के अनुसार नेशनल लीग फॉर डेमोक्रेसी को ४४ निर्वाचन क्षेत्रों में से ४३ पर जीत हासिल हुई है। इस चुनाव से सू ची को पहली बार सांसद बनने का अवसर मिला है। नेशनल लीग फॉर डेमोक्रेसी की शानदार जीत के बावजूद सेना समर्थित यूनियन सोलिडेरिटी एंड डवलपमेंट पार्टी को अब भी संसद में बहुमत प्राप्त है।
--
भारत ने म्यांमा की लोकतंत्र समर्थक नेता आंग सांग सू ची को संसदीय उप चुनावों में अपनी पार्टी नेशनल लीग फॉर डेमोक्रेसी को अपार सफलता दिलाने के लिए बधाई दी है। भारत ने कहा है कि बहुदलीय लोकतंत्र की ओर बढ़ते म्यांमा में यह चुनाव मील का पत्थर साबित होंगे। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सैयद अकबरूद्दीन ने कहा है कि करीबी पड़ोसी और मित्र होने के नाते भारत, म्यांमा की राष्ट्रीय सुलह प्रक्रिया तथा वहां लोकतंत्र को और मजबूत बनाने के प्रयासों को हर संभव सहायता देने के लिए प्रतिबद्ध है।
--
सेनाध्यक्ष जनरल वी के सिंह दो दिन की नेपाल यात्रा पर काठमांडु पहुंच गये हैं। उनके नेतृत्व में तीन सदस्यों का शिष्टमण्डल प्राकृतिक आपदा प्रबंधन और मानवीय सहायता के बारे में क्षेत्रीय गोष्ठी में हिस्सा ले रहा है। तीन दिन की ये गोष्ठी कल काठमाडु में शुरू हुई। जनरल वी के सिंह इस यात्रा के दौरान नेपाल के राष्ट्रपति डॉ० रामबरन यादव, प्रधानमंत्री बाबूराम भट्टाराई और रक्षामंत्री बिजय कुमार गच्चाधार से मिलेंगे। वे शुक्रवार को भारत लौटेंगे।
--
अमरीका में पाकिस्तानी मूल के एक पचास वर्षीय कैनेडियाई को सिख आतंकवादी गुट खालिस्तान कमांडो फोर्स को पैसा उपलब्ध कराने के आरोप में चौदह वर्ष की कैद की सजा दी गई है। खालिस्तान कमांडो फोर्स पर भारत में हत्याएं और बम विस्फोट करने का आरोप है। खालिद अवान नाम के इस व्यक्ति को २००६ में ब्रुकलिन में अमरीका की संघीय ज्यूरी ने खालिस्तान कमांडो फोर्स को वित्तीय सहायता उपलब्ध कराने का दोषी पाया था। २००७ में अवान को चौदह साल की कैद की सजा सुनाई गई थी जिसे अमेरिका की एक अन्य अदालत ने निरस्त कर दिया था।
एफ बी आई ने एक वक्तव्य में कहा है कि खालिस्तान कमांडो फोर्स का पंजाब के तत्कालीन मुख्यमंत्री बेअन्त सिंह की हत्या सहित कई प्रमुख भारतीय अधिकारियों की हत्या तथा बम विस्फोटों, तोड़फोड़ की घटनाओं और अपहरण की घटनाओं में हाथ था।
--
पाकिस्तान के पश्चिमोत्तर में खैबर एजेंसी कबाइली इलाके में आज सुबह बम विस्फोट में कम से कम छह व्यक्ति मारे गए और सात घायल हुए। यह बम यात्री वैन में रखा गया था जो तीरा घाटी से लगभग २० व्यक्तियों को लेकर खैबर एजेंसी के मुख्यालय जमरूद की तरफ जा रहा था। घायलों को पेशावर के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी और प्रधानमंत्री युसुफ रजा गिलानी ने इस घटना की निन्दा की है।
--
इराक के उत्तरी प्रान्त सलाहुद्दीन के एक कस्बे में आज हुए बम विस्फोट में पांच लोग मारे गए और दस लोग घायल हुए। प्रान्तीय पुलिस सूत्रों ने समाचार एजेंसी शिनहुआ को बताया कि बगदाद से ९० किलोमीटर उत्तर में अलदुलैया कस्बे के पास सड़क किनारे रखे बम को निष्क्रिय करने के दौरान यह विस्फोट हुआ।
--
पाकिस्तान ने २३ भारतीय मछुआरों को उनकी चार नौकाओं के साथ गिरफ्तार कर लिया है। पाकिस्तान का कहना है कि ये मछुआरे उसके समुद्री क्षेत्र में गैर-कानूनी ढंग से मछली पकड़ रहे थे। पाकिस्तान की समुद्री सुरक्षा एजेंसी के प्रवक्ता ने कल कराची में कहा कि इन मछुआरों को गिरफ्तार करने से पहले दो बार चेतावनी दी गई कि वे पाकिस्तान के समुद्री क्षेत्र में आ गए हैं। एजेंसी ने जनवरी में ३१ भारतीय मछुआरों को उनकी चौदह नौकाओं के साथ और फरवरी में चौबीस मछुआरों को बारह नौकाओं के साथ गिरफ्तार किया था।
--
राष्ट्रपति प्रतिभा देवीसिंह पाटील ने आज ५० व्यक्तियों को पद्म सम्मानों से अंलकृत किया। नई दिल्ली में राष्ट्रपति भवन में आयोजित अंलकरण समारोह में सुप्रसिद्ध कार्टूनिस्ट मारियो दी मिरांडा के लिए पद्म विभूषण सम्मान उनके पुत्र राहुल मिरांडा ने ग्रहण किया।
पद्म भूषण से अंलकृत प्रमुख हस्तियों में अभिनेत्री शबाना आजमी, अभिनेता धमेन्द्र देओल, उद्योगपति बी मुत्थुरामन, नौकरशाह माताप्रसाद और एन विटठ्ल, प्रसिद्ध न्यूरो चिकित्सक प्रो० एन एच वाडिया, गणितज्ञ डॉ० एम एस रघुनाथन, इतिहासकार डॉ० जोस परेरा, न्यायविद् डॉ० पी चन्द्रशेखर राव, लेखक और संस्कृति विशेषज्ञ प्रो० होमी के भाभा शामिल हैं।
३८ व्यक्तियों को पद्मश्री से अलंकृत किया गया, जिनमें उद्योगपति डॉ० स्वाति पीरामल, भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान ज+फर इकबाल, तीरंदाज लिम्बाराम अहारी और सामाजिक कार्यकर्ता रीता देवी प्रमुख हैं।
पिछले महीने आयोजित समारोह में सुप्रसिद्ध गायक और संगीतकार स्वर्गीय डॉ० भुपेन हजारिका के अलावा उत्तरप्रदेश के पूर्व राज्यपाल और गुप्तचर ब्यूरो के पूर्व प्रमुख टी वी राजेश्वर और अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त सर्जन डॉ० के एच संचेती को पद्म विभूषण से अलंकृत किया गया था।
इस वर्ष गणतंत्र दिवस के अवसर पर १०९ पद्म सम्मान घोषित किये गये थे, जिनमें पांच पद्म विभूषण, २७ पद्म भूषण और ७७ पद्मश्री अलंकरण हैं।
--
असम में आकाशवाणी के ज+रिये राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन को आम लोगों तक पहुंचाने में बहुत सफलता मिली है। स्वास्थ्य संबंधी जानकारी देने के लिए आकाशवाणी राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन और युनिसेफ के सहयोग से सितम्बर २००७ से आशा रेडियो नाम से विशेष कार्यक्रम प्रसारित कर रहा है। हमारे संवाददाता ने बताया है कि इस कार्यक्रम के २२४ एपिसोड प्रसारित हो चुके हैं।

यह कार्यक्रम सप्ताह में दो बार आकाशवाणी के गुआहाटी, डिब्रूगढ़, तेजपुर और सिल्चर स्टेशन से प्रसारित किये जाते हैं। असम सरकार ने प्रदेश के आशा कर्मियों को मुफ्‌त रेडियो सैट मुहैया कराये हैं। इसके अलावा प्री-पेड पोस्ट कार्ड भी आशा कर्मियों को दिये गये हैं ताकि उन लोगों के जो भी मुद्दे हों उसे इस कार्यक्रम के दौरान चर्चा की जा सके। अब तक ८० हजार से अधिक चिट्ठी मिल चुके हैं। आशा रेडियो कार्यक्रम के जयिरे प्रदेश सरकार एन आर एच एम के कामकाज पर खबर रखने के साथ ही आशा कर्मियों को स्वास्थ्य सम्बन्धी सही जानकारी देने में सफल हुए हैं। मानस प्रतिम सरमा आकाशवाणी समाचार गुआहाटी।
--
मध्यप्रदेश में आज महावीर जयंती धार्मिक श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाई जा रही है। हमारे संवाददाता ने बताया है कि इस अवसर पर जैन समुदाय की ओर से जुलूस और झांकियां निकाली जा रही हैं और धार्मिक सभाओं का आयोजन किया जा रहा है।

राजधानी भोपाल में सुबह से ही विशेष पूजा अर्चना के लिए जैन मन्दिरों में श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है। महावीर जयन्ती के मौके पर जैन मन्दिरों में आकर्षक साज-सज्जा की गई है। पुराने भोपाल के चौक क्षेत्र से एक शोभा यात्रा निकाली गई । इसमें भगवान महावीर की शिक्षाओं पर आधारित झांकियां आकर्षण का केन्द्र रही। अन्य धर्मों के मानने वालों ने जगह-जगह शोभा यात्रा का स्वागत किया। शारिक नूर आकाशवाणी समाचार भोपाल।
--
वित्त मंत्रालय ने इस सप्ताह तीन छुट्टियों को देखते हुए सार्वजनिक क्षेत्र के सभी बैंकों को शनिवार सात अप्रैल को पूरे दिन काम करने का निर्देश दिया है। आम तौर पर बैंक शनिवार को दस से एक बजे तक खुले रहते हैं। वित्तमंत्रालय ने इस बारे में एक परिपत्र जारी किया है।
--
बम्बई शेयर बाजार के शुरूआती कारोबार में आज सेन्सेक्स करीब १०४ अंक गिरा। पिछले तीन कारोबारी सत्रों में सेन्सेक्स में ५४० अंक से अधिक की वृद्धि दर्ज हुई थी। अब से कुछ देर पहले यह १२५ अंक की गिरावट के साथ १७ हजार ४७५ पर था।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी ४१ अंक गिरकर पांच हजार ३१७ पर आ गया।
अन्तरबैंक विदेशी मुद्राबाजार में डॉलर के मुकाबले रूपया आज ३८ पैसे कमजोर हुआ। एक डॉलर ५१ रूपये १० पैसे का हो गया।
--
आईपीएल ट्वेंटी ट्वेंटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच आज चेन्नई के एम ए चिदम्दरम स्टेडियम में पिछले विजेता चेन्नई सुपरकिंग्स और मुम्बई इंडियन्स के बीच खेला जाएगा। भारतीय टीम के कप्तान एम एस धोनी चेन्नई सुपरकिंग्स का नेतृत्व कर रहे हैं, जबकि मुम्बई इंडियन्स के कप्तान हरभजनसिंह हैं।
आईपीएल के इस पांचवें संस्करण में नौ टीमों के बीच ७६ मैच खेले जाएंगे। फाइनल २७ मई को चेन्नई में होगा।
--
राजधानी दिल्ली में गर्मी बढ़ रही है। आज न्यूनतम तापमान २१ दशमलव नौ डिग्री सैलसियस रहा जो सामान्य से तीन डिग्री सैलिसयस अधिक था। कल अधिकतम तापमान ३८ दशमलव सात डिग्री सैलसियस रिकॉर्ड किया गया। मौसम विभाग ने न्यूनतम तापमान २२ डिग्री और अधिकतम तापमान ३८ डिग्री सैलिसयस रहने का अनुमान व्यक्त किया है।
--
उच्चतम न्यायालय ने केन्द्र को निर्देश दिया है कि वह राष्ट्रपति को भेजी गई १८ दया याचिकाओं के बारे में विस्तृत ब्योरा दें। इन याचिकाओं में संसद पर हमले के कारण मृत्यु दण्ड पाए अफजल गुरू की याचिका भी शामिल है। न्यायालय का मानना है कि सरकार की भूमिका इस मामले में केवल सलाह देने की है और अंतिम फैसला राष्ट्रपति का ही है।
न्यायालय ने यह निर्देश मृत्यु दण्ड पाए देवेन्दर पाल सिंह भुल्लर की याचिका पर सुनवाई के दौरान दिए, जिसने राष्ट्रपति के पास भेजी गई दया याचिका में हो रही अनावश्यक देरी को चुनौती दी है।
--
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने उन एक हजार पांच सौ १३ लोगों के करीबी परिजनों को २७ करोड़ ९४ लाख रुपये की राहत देने की सिफारिश की है, जो पंजाब में आतंकवाद के दौरान मारे गए थे और उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया था। राष्ट्रीय मानवाधिकार ने यह सिफारिश पंजाब सामूहिक अंतिम संस्कार मामले की जांच के बाद की है। अमृतसर, मजीठा और तरनतारन जि+लों में १९८४ से १९९४ के दौरान अवैध रूप से मौत के घाट उतारे गए और लापता लोगों के कुल दो हजार ९७ शवों का अंतिम संस्कार किया गया था। इन दो हजार ९७ में से सिर्फ एक हजार पांच सौ १३ की शिनाख्त हो सकी है।
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के प्रवक्ता ने कहा है कि आयोग ने उन एक हजार पांच सौ १३ लोगों के करीबी परिजनों को वित्तीय राहत देने की सिफारिश की है, जिनके शवों की शिनाख्त की जा सकी है। उच्चतम न्यायालय ने १९९६ में २ हजार, ९७ अज्ञात शवों के मामले आयोग के पास भेजे थे। इनमें १९५ ऐसे मामले शामिल हैं जिनमें मरने वाले पुलिस हिरासत में थे और एक हजार ३१८ अन्य हैं जिनका अंतिम संस्कार पुलिस ने कर दिया था। आयोग के भरसक प्रयासों के बावजूद पांच सौ ३२ शवों की शिनाख्त नहीं की जा सकी।
--
उच्चतम न्यायालय ने कहा है कि गैर सहायता प्राप्त चिकित्सा कॉलेज अपनी अनिवासी भारतीय कोटे की रिक्त सीटों को सामान्य कोटे के प्रतिभाशाली उम्मीदवारों से अपने स्तर पर प्रवेश परीक्षाओं के आधार पर भर सकते हैं। उच्चतम न्यायालय की तीन न्यायाधीशों वाली पीठ ने एक अंतरिम आदेश पारित करते हुए मध्य प्रदेश के कुछ निजी चिकित्सा कॉलेजों को साल २०१२-१३ के लिए अपनी रिक्त एनआरआई सीटों को भरने की इजाजत दी है। इस मसले पर दायर की गई अपीलें फिलहाल संविधान पीठ के पास लंबित हैं।
उच्चतम न्यायालय ने कहा कि आरडी गारदी मेडिकल कॉलेज के मामले में मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय के २०१० का फैसला वर्ष २००५ के पी.ए. इनामदार मामले में ग्यारह न्यायाधीशों वाली संविधान पीठ के फैसले के खिलाफ हैं। आरडी गारदी मेडिकल कॉलेज के मामले में मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय ने कहा है कि ये सीटें सरकार और निजी कॉलेजों द्वारा समान रूप से भरी जानी चाहिए।
--
ब्रिटेन ने घरेलू हिंसा से पीड़ित भारतीय तथा अन्य गैर यूरोपीय संघ के देशों की प्रवासी महिलाओं की सहायता के लिए आव्रजन नियमों में बदलाव किया है। इन बदलावों से पीड़ित महिलाओं को दुर्व्यवहार से बचने के लिए सार्वजनिक कोष से सहायता सुनिश्चित हो सकेगी। ब्रिटेन के गृह विभाग ने घोषणा की है कि पीड़ित महिलाओं की मदद के लक्ष्य के साथ बनाई गई इस योजना से उन विदेशी महिलाओं को मदद मिलेगी जो घरेलू हिंसा की शिकार बनती हैं। आव्रजन मंत्री डेमियन ग्रीन की ओर से इस योजना की घोषणा किये जाने से पहले चलाई गई एक पायलट परियोजना के तहत एक हजार पांच सौ २२ पीड़िताओं को सहायता दी गई।
1400 HRS
4th April, 2012
THE HEADLINES:
  • Prime Minister Manmohan Singh calls media report of army troops being moved to Delhi as alarmist; Says, it should not be taken at face value.
  • Nuclear powered Submarine INS CHAKRA inducted in to the Indian Navy.
  • Supreme Court upholds the Bombay High Court order quashing the 20 acre land allotted to film producer Subhash Ghai for his film institute.
  • In Myanmar, Aung San Suu Kyi's party wins almost all the seats it contested, becomes main opposition force in the national parliament.
  • Sensex loses more than 120 points in afternoon trade; Rupee weakens 38 paise to 51 rupees 10 paise against the US dollar.
  • Chennai Super Kings clash with Mumbai Indian in Chennai in the first match of the IPL-5 series.
<><><>
Prime Minister today described media report of army troops being moved to Delhi as alarmist, saying it should not be taken at face value. Talking to media persons on the sidelines of a function in New Delhi , Dr. Manmohan Singh said that Defence Minister A K Antony has already clarified the position on the issue. He asserted that Army Chief's office is an exalted office and nothing should be done to lower its dignity.On a reply to another question on 10 million dollar reward on Lashkar-e-Taiba terrorist, Hafiz Saeed, Dr. Singh said all those engaged in terrorist acts against India have to be brought to book.
<><><>
Rubbishing the Media reports the Defence Minister, Mr. A.K. Antony warned that no one should doubt the patriotism, honesty and integrity of armed forces. Speaking on the sidelines of a function at Vishakhapattanam, he described the media reports absolutely baseless Mr. Antony said that the movement of the forces on the said two units of strategic armed forces moved to Delhi in the month of January was a usual and natural activity. The Defence Minister asserted that he was proud of Indian forces and they will not do anything to undermine the patriotism. Mr. Antorny said that the armed forces cannot avail the luxury of controversies. He emphatically reiterated that there is no communication gap between Defence Ministry and armed forces. Mr. Antony said that he enjoyed cordial relationship with the Service Chiefs.
<><><>
The Government has labelled the media report as baseless and incorrect which suggested that two units of strategic forces move towards Delhi for some ill motive. Talking to reporters at Vishakhapatnam Naval Dockyard the Defence Spokesperson Sitanshu Kar said that the points raised in that media report have already been clarified by the Army. He said that such exercises are conducted from time to time keeping the operational requirements in mind.
<><><>
Nuclear powered attack submarine INS Chakra was today inducted into the Indian Navy. Addressing the induction ceremony at Vishakhapattnam Naval Dockyard the Defence Minister, Mr. A.K.Antony said with growing economic interests of India in the Indian ocean, Indian Navy has to have a credible presence. He however maintained that this is not directed against any country.
"Induction of nuclear powered INS Chakra or Vikramaditya or warships or any other platforms is not aiming at any country. It is to strengthen our national security, our maritime security, our coastal security, strengthen the capability of Indian Navy."
The Defence Minister said, piracy and terrorism being perpetrated in the region could have repercussions across the globe. He stressed that maintaining peace and stability in the region is of utmost importance for its economic growth.
"Induction of INS Chakra is a step in the right direction. INS Chakra would no doubt play a major role in reshaping high - tech operations of the Indian Navy in the years to come and ensure security, sovereignity and economic prosperity of the country.
Our correspondent reports with this induction, India has turned into a nuclear navy joining the elite club of P-5 countries, the US, the UK, Russia, France and Germany.
"Of the several categories of nuclear submarines, the Chakra belongs to the hunt and attack category. The Nato name for this class is 'Akula'. The Chakra carries a state of art censors and an impressive array of weapons, including cruise missile and torpedoes. Chakra is over 100 metres long and is powered by a 190 mega watt nuclear reactor. It can attain a maximum speed of above 30 knots, when submerged and has a crew of 80 personnel. The name Chakra is evokative of the relevance of nuclear submarine as the ultimate weapon coveted by ammunition. INS Chakra will operate under the operational control of the Eastern Naval Command. This is Manikant Thakur reporting for AIR News from Vishakapatnam, Naval Dockyard."
<><><>
President Pratibha Devisingh Patil today gave away Padma Awards to 50 personalities at an investiture ceremony held at Rashtrapati Bhawan in New Delhi. The country's second highest civilian honour after the Bharat Ratna--the Padma Vibhushan was given to eminent cartoonist Mario de Miranda posthumously. His son Rahul Miranda recieved the award. Other eminent personalities who recieved the Padma Bhusan awards include Film personalities Shabana Azami and Dharmendra Deol, Industrialists B Muthuraman, Civil servant Mata Prasad and N Vittal, Eminent Neurologist Professor N H Wadia, renowned mathmatician Dr M S Raghunathan, Historian Dr Jose Pereira, eminent Jurist Dr P Chandrashekara Rao, leading cultural and literary theorist and author Prof Homi K Bhabha. Padma Shree awards were presented to 38 persons including Industrialist Dr Swati Piramil, Former Captain of Indian Hockey Team Zafar Iqbal, famous archer Limba Ram Ahari and Social worker Rita Devi. Earlier, in a ceromony held last month, Padma Vibhushan awards were given away to renowned Assamese singer-composer Dr Bhupendra Kumar Hazarika posthumously along with former Uttar Pradesh governor, Intelligence Bureau Chief T V Rajeswar and internationally acclaimed orthopedic surgeon Dr K H Sancheti. 109 Padma Awards were anounced on the eve of Republic Day this year. These include - 5 Padma Vibhushan, 27 Padma Bhushan and 77 Padma Shri Awards.
<><><>
The Supreme Court today upheld the Bombay High Court order quashing the 20 acre land allotted to film producer Subhash Ghai for his film institute. A bench of justices H L Dattu and C K Prasad also pulled up former Maharashtra Chief Minister Vilasrao Deshmukh, who had alloted land to Ghai in 2004, saying the Chief Minister cannot bend or bypass rules to give away government land. The apex court further said there is lack of transparency in the allotment of land.
<><><>
In Odisha the state assembly jointly appealed today to the maoists to release the two abducted persons, a BJD MLA and an Italian national. The proposal was moved by the chief minister Naveen Patnaik and was supported by all the members in the state assembly cutting across party lines. Earlier the Chief minister had appealed to Maoists to extend their deadline for release of BJD MLA Jhinna Hikaka. Chief minister Naveen Patnaik also responded to the audio demands sent by the Odisha-Andhra division of Maoists and to a letter from the abducted MLA to invite Chasi Mulia Adivasi Sangh's frontline leader Nachika Linga for face to face discussion on their demands. Meanwhile the talks between the government and the representatives of Maoists for releasing the second Italian national have resumed.
<><><>
In Maharashtra, five Maoists belonging to Chatgaon Area Committee suspected to be involved in an attack on the Central Reserve Police Force team in Dhanora taluka of Gadchiroli district on 27th of March. They were arrested in a joint operation by the police and CRPF following the attack. The arrested Maoists have been identified as Chatgaon Rasha Party Vice President Nanaji Pada, Militia Dalam Commander Dashratha Halami along with Birju alias Naresh Sankuzuri, Rahul Aatla and Ranjit Vaidya. A local court in Dhanora has remanded them to police custody till April 9.
<><><>
The Chhattisgarh assembly today witnessed uproarious scenes over the findings of the CAG report for the year 2010-2011 tabled in the assembly yesterday. The main Opposition Congress today demanded a full discussion on the reported loss of revenue to the state government due to faulty procedure and execution of different works, particularly in the field of mining and electricity. The Opposition members were referring to the CAG report that has said that the Chhattisgarh Mineral Development Corporation has incurred an anticipated loss of more than 1052.20 crore rupees due to acceptance of lower rates for commercial mining in the state.
<><><>
The Finance Ministry has directed all public sector banks to function full day on saturday 7th April in view of three holidays this week. Usually, banks are open for public dealings between 10 am and 1 pm on saturdays. Confirming the development, a senior official of Indian Bank said the Finance Ministry has issued a circular in this regard. The official said lenders are taking adequate measures to ensure that cash withdrawals from ATMs are not hit during the holidays. Official sources added that transaction through bank branches cannot take place during the three day holidays.
<><><>
The Human Resource Development Ministry has constituted a 10-member committee to prepare an ambitious plan to set up community colleges in the country. The committee is headed by the School Education Minister of Madhya Pradesh, Archana Chitnis. It will submit its report within two months, spelling out the concept and decide about the appropriate milestones for its launch. The other members of the committee include education ministers of Chhattisgarh, Assam, Bihar,Punjab, and Jammu and Kashmir.
<><><>
In Myanmar, Democracy champion Aung San Suu Kyi's party won almost all the seats it contested in elections held on Sunday, becoming the main opposition force in the national parliament. According to an election commission announcement on state television the veteran dissident's National League for Democracy won in 43 of the 44 constituencies where it fielded candidates. The landslide victory gave Suu Kyi her first-ever seat in parliament, although it will not threaten the comfortable majority of the military-backed Union Solidarity and Development Party.
<><><>
Twenty-three Indian fishermen were arrested and four of their boats seized for what Islamabad described as fishing illegally in Pakistani territorial waters. A spokesman for the Pakistan Maritime Security Agency said in Karachi yesterday that the fishermen were arrested after being warned twice that they had entered into Pakistan's territorial waters and were fishing illegally. Pakistani Maritime security agency has arrested 31 fishermen and seized 14 boats in January and another 24 fishermen and 12 boats in February.
<><><>
In United States a 50-year-old Pakistani-Canadian has been sentenced to 14 years jail for providing material support to the Sikh militant group Khalistan Commando Force KCF. The group has been charged with carrying out assassinations and bombings in India. Khalid Awan was convicted in 2006 by a US federal jury in Brooklyn for providing financial aid to Khalistan Commando Force. In 2007, Awan was given a 14 year prison sentence, which was vacated by the Second US Circuit Court of Appeals. In a statement, the FBI said KCF is engaged in numerous assassinations of prominent Indian government officials - including that of the then Chief Minister of Punjab, Beant Singh in 1995 and hundreds of bombings, acts of sabotage, and kidnappings.
<><><>
In Japan, a typhoon has left at least four people dead and dozens injured. Strong winds and rain hit the country yesterday in what was said to be the biggest storm in decades. The storm hit the main island of Honshu and parts of Hokkaido in the north of the country, with gales of 156 kilometers per hour recorded. Mobile phone networks were cut off and flights and trains disrupted. Reports say more than 2 lakh homes in northern Japan were still without electricity.
<><><>
In Pakistan, at least six people were killed and seven others injured in a bomb blast today morning in the northwest tribal area of Khyber Agency. The bomb attached to the back part of a passenger van carrying an estimated 15 to 20 people from Tirah Valley, a militancy- plagued area in Khyber Agency, exploded on its way to Jamrud, the capital of Khyber Agency. It is not known how the bomb was detonated. All the injured have been admitted to hospitals in Peshawar, only 20 kilometres away from Jamrud. Pakistan's President Asif Ali Zardari and Prime Minister Yusuf Raza Gilani strongly condemned the blast in statements issued shortly after the blast.
<><><>
The Centre has issued an advisory to the Assam government and neighbouring states to be on alert in the run-up to the ULFA Raising Day on 7th of this month. A Home Ministry release says that it has inputs that anti-talk factions of the banned militant group may try to create blockades and law and order situations in the area.
<><><>
In Assam, National Rural Health Mission, NRHM successfully reached the masses through All India Radio. In a bid to disseminate health related information, All India Radio in association with NRHM and UNICEF broadcast a special programme series ASHA Radio since September 2007. 224 episodes of the series have been broadcast so far. We have a report;
"Tarulata, Bakuli Jethai and Nanda Master has become familiar to the listeners. These 3 main characters narrated the health related issues in infotainment way. So far, issues like role and responsibility of ASHAs, safe drinking water, family planning, benefits of various health schemes have been discussed. The programme is aired twice a week through Guwahati, Dibrugarh, Tezpur and Silchar station of All India Radio. Pre-paid post cards with printed address of Guwahati centre of All India Radio has also given to ASHAs so that their queries can be discussed during the programme. So far, over 80 thousand letters on various topics have been received. Manas Pratim Sarma, AIR News, Guwahati."
<><><>
The Sensex at the Bombay stock Exchange declined 104 points, or 0.6 per cent, to 17,494 in opening trade, today, on profit-booking by funds and retail investors, amid subdued regional bourses. Afterwards, the Sensex continued weak, and stood 127 points, or 0.7 per cent in the negative zone, at 17,471 in afternoon deals, a short while ago. The 30-share Sensex had gained nearly 540 points in the past three trading sessions. Key stock indices in Japan, Indonesia, Singapore and South Korea were down by between 0.6 percent and 2.3 percent, today. The US Dow Jones Industrial Average had slipped 0.5 per cent, overnight, as the prospect of further monetary easing by the Federal Reserve receded.
<><><>
The rupee fell 38 paise to 51 rupees 10 paise against the US dollar in late morning trade on fresh demand for the American currency from banks and importers amid weak equity markets. Meanwhile, crude oil fell in Asian early trade as hopes faded for a fresh dose of monetary stimulus from the US Federal Reserve.
<><><>
In Madhya Pradesh, Mahavir Jayanti is being celebrated across the state with religious fervor and enthusiasm across the state. Religious processions are being taken out on this occasion by the followers of Jain sect and religious meetings (Dharam Sabhas) are being organized.
<><><>
In the national capital, Delhites continue to reel under hot weather conditions. The minimum temperature was recorded at 21.9 degrees celsius, 3 notches above normal, while the maximum yesterday settled at 38.7 degree celsius, five degrees above normal. According the Met department, the minimum and the maximum temperatures will hover between 22 and 38 degrees celsius. Weatherman has predicted that the coming days may not bring any respite to the citizens.
<><><>
The opening match of the fifth edition of the Indian Premier League Twenty-20 cricket tournament will be played between defending champions Chennai Super Kings and Mumbai Indians at the MA Chidambaram Stadium in Chennai today. Indian skipper MS Dhoni will captain the Chennai side, while the Mumbai team will be led by spinner Harbhajan Singh. Nine teams, comprising many international players, are participating in the tournament and a total of 76 matches are scheduled to be played. The final match is slated for May 27 at Chennai.
<><><>
Police in France have conducted new raids on Islamist suspects in the wake of the multiple killings by gunman Mohamed Merah. At least 10 people have been arrested as police conducted operations in Marseille, Roubaix, Carpentras and a number of other locations. Thirteen people, who were arrested in raids last week, face terrorism charges. President Nicolas Sarkozy has vowed to crack down on suspected radical Islamists after the Merah killings.
<><><>
In Iraq, five people were killed and ten others wounded in a car bomb explosion in a town in Salahudin province north of Baghdad today. A provincial police source told Xinhua that the booby-trapped car went off when a team of police explosive experts were defusing a roadside bomb nearby in the town of al- Duluiyah, some 90 kilometers north of Baghdad.
<><><>
Army Chief, General V. K Singh has arrived in Kathmandu on a two day visit. He is leading a three member delegation to participate in a regional seminar on natural disaster management and humanitarian assistance. The three day seminar began in Kathmandu yesterday. General V. K Singh is to call on President, Dr. Ram Baran Yadav, Prime Minister Baburam Bhattarai and Defence Minister Bijaya Kumar Gachahhadar during his two day visit. He will return to India on Friday.
<><><>
The World Health Organization has warned that there is no adequate preparation to deal with ageing populations in the areas where the problem is most acute and middle income countries. The WHO says the most dramatic changes are now taking place in countries such as Cuba, Iran and Mongolia. It says present health systems are not designed to deal with the chronic care needs of the elderly from conditions as heart disease, cancer and diabetes.
<><><>
The Uttrakhand Chief Minister Mr. Vijay Bahuguna said that both Uttrakhand and Uttar Pradesh have cordial relations. He said that both the states require fast pace of development since it was ignored by the previous governments in the two states. He was addressing a public gathering after paying tribute to his late father H.N. Bahuguna at Allahabad today. Mr. Bahuguna is on his first visit to his home town Allahabad after taking charge of Chief Ministership in Uttrakhand. Later, he visited Anand Bhawan and paid floral tribute to late Pt. Jawahar Lal Nehru. He also flagged off Rajiv Gandhi Sadhbhawana Yatra from Anand Bhawan today. The Yatra will conclude in Sriperambudur in Tamilnadu on 21st may after covering fifteen states.
<><><>
The Centre has released an amount of 136.9 crore rupees to Maharashtra towards central assistance for post-matric scholarships for student's belonging to Scheduled Castes. Our correspondent reports the Post-Matric Scholarship for Schedule Caste Students Scheme is the single largest intervention by the Government for educational development of such students.
<><><>
Denmark is the happiest nation in the world followed by Finland and Norway.United States figures at number 11 while India is on 94th position. On 17th position, UAE is among the world’s top 20 happiest countries in the world, according to the UN's survey released on Tuesday. The list of happiest nations is dominated by North European nations. The least happy nation list is dominated by the impoverished African nations.The 150 page report has Togo, Benin, Central African Republic, Sierra Leone, Burundi, Comoros, Haiti and Tanzania at the bottom of the list. The report is an attempt to measure social and economic well-being around the world that was tabled during a special conference at the UN on Monday.
०४.०४.२०१२
२०४५
मुख्य समाचार : -
  • प्रधानमंत्री ने सैनिक टुकड़ियों के दिल्ली की ओर बढ़ने के बारे में मीडिया की खबरों को खारिज करते हुए इसे भय फैलाने वाली बताया, कहा - ऐसा कुछ नहीं किया जाना चाहिए, जिससे सेना की गरिमा पर आंच आए।
  • परमाणु पनडुब्बी आई.एन.एस. चक्र भारतीय नौसेना में शामिल।
  • ओड़ीशा सरकार का इटली के नागरिक पाओलो बसुसको और बीजू जनता दल विधायक की सुरक्षित रिहाई के लिए जेल से २७ लोगों को छोड़ने का फैसला।
  • उच्चतम न्यायालय ने फिल्म निर्माता सुभाष घई के फ़िल्म संस्थान के लिए २० एकड़ ज+मीन का आवंटन रद्द करने का बम्बई उच्च न्यायालय का फैसला सही ठहराया।
  • सेंसेक्स एक सौ ग्यारह अंक गिरा। डॉलर के मुकाबले रुपया ३९ पैसे कमजोर।
  • पांचवें इंडियन प्रीमियर लीग क्रिकेट के पहले मैच में मुम्बई इंडियन्स ने टॉस जीतकर चेन्नई सुपरकिंग्स से पहले बल्लेबाजी करने को कहा।

----

प्रधानमंत्री ने सैनिक टुकड़ियों के दिल्ली की तरफ बढ़ने के बारे में मीडिया की खबरों को भय फैलाने वाली बताया है। उन्होंने कहा कि ऐसी खबरों को महत्व नहीं दिया जाना चाहिए। नई दिल्ली में एक समारोह के दौरान डॉ० मनमोहनसिंह ने पत्रकारों से कहा कि रक्षामंत्री इस बारे में स्थिति स्पष्ट कर चुके हैं। प्रधानमंत्री ने जोर देकर कहा कि सेनाध्यक्ष का कार्यालय बहुत प्रतिष्ठित है और ऐसा कुछ नहीं किया जाना चाहिए, जिससे उसकी गरिमा कम हो।
लश्करे तैयबा के आतंकवादी हाफिज सईद पर एक करोड़ डॉलर के ईनाम की अमरीकी घोषणा के बारे में एक प्रश्न के उत्तर में डॉ० सिंह ने कहा कि भारत के खिलाफ आतंकवादी कार्रवाईयों में लगे हर व्यक्ति को सजा देनी ही होगी।

----
परमाणु ईंधन से चलने वाली पनडुब्बी आईएनएस चक्र को आज नौसेना में शामिल कर लिया गया। विशाखापत्तनम नौसैनिक गोदी में आयोजित समारोह में रक्षामंत्री ए के एन्टनी ने कहा कि हिन्द महासागर में भारत के बढ़ते आर्थिक हितों को देखते हुए भारतीय नौसेना की विश्वसनीय उपस्थिति जरूरी है। लेकिन उन्होंने स्पष्ट किया कि ये किसी अन्य देश के खिलाफ कार्रवाई नहीं है।
हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि इस पनडुब्बी को शामिल किये जाने के बाद भारत अमरीका, ब्रिटेन, रूस, फ्रांस और जर्मनी के साथ उन देशों की गिनती में शामिल हो गया है, जिनके पास परमाणु ईंधन से संचालित पनडुब्बियां हैं।

परमाणु पनडुब्बियां कई किस्म की होती हैं। आई एन एस चक्र परमाणु पनडुब्बियों की उस श्रेणी में आती है जो दुश्मन के ठिकानों का पता लगाती हैं और फिर उसे खत्म कर देती हैं। सतह से हवा में मार करने वाले क्रूज+ प्रक्षेपास्त्रों के साथ साथ पानी के अन्दर मार करने वाले. ताटपीड़ों से लैस चक्र में सैन्सर और कई अन्य शस्त्र लगे हैं। ये सौ मीटर लम्बी है और इसमें १९० मेगावाट का परमाणु ऊर्जा संयंत्र लगा हुआ है। यह पानी के अन्दर तक करीबन सौ दिन तक छुपी रह सकती है और अन्दर ही अन्दर ३२ नॉट की तीव्र गति से चल सकती है।

आकाशवाणी समाचार के लिए विशाखापटनम नौसेना डॉकयार्ड से मणिकान्त ठाकुर।

----
बाद में संवाददाताओं से चर्चा करते हुए रक्षामंत्री ने एक प्रमुख समाचापत्र में छपी इस खबर को निराधार बताया कि जनवरी में सेना की दो महत्वपूर्ण यूनिट्स किसी गलत इरादे से दिल्ली की तरफ बढ़ रहीं थी। उन्होंने सावधान किया कि सेनाओं की देशभक्ति, ईमानदारी और निष्ठा पर उंगली नहीं उठाई जानी चाहिए। मीडिया में छपी इन खबरों को बिल्कुल गलत बताते हुए श्री एन्टनी ने कहा कि उस दिन सेना की गतिविधि सामान्य और सहज थी। रक्षामंत्री ने जोर देकर कहा कि उन्हें भारतीय सेनां पर गर्व है और वो अपनी देशभक्ति को कमजोर करने वाला कोई काम नहीं करेगीं।

सैनिकों की देश भक्ति पर प्रश्न मत उठाइये जो कम उम्र में ही देश की रक्षा करते हुए शहीद हो जाते है। मैं भारतीय सेना पर गर्व करता हूं।

----
कांगे्रस ने सेना की दो टुकड़ियों के बिना किसी पूर्व सूचना के राजधानी की ओर बढ़ने के बारे में खबरों का खंडन करते हुए कहा है कि ऐसी बातें लोकतंत्र के लिए हानिकारक हैं। पार्टी प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने नई दिल्ली में संवाददाताओं से कहा कि सेना लोकतंत्र का गौरव है। उन्होंने कहा कि आधारहीन और अफवाहों पर आधारित मुद्दों को बढ़ावा देने वाले लोग भारतीय लोकतंत्र के तानेबाने को नुकसान पहुंचा सकते हैं।

----
उधर, नई दिल्ली में पत्रकारों से चर्चा करते हुए भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव एस सुधाकर रेड्डी ने सेना की दो टुकड़ियों के बिना पूर्व सूचना के दिल्ली की ओर आने की मीडिया की खबरों की जांच की मांग की है।

----

देश के १९ परमाणु ऊर्जा रिएक्टरों ने पिछले वित्त वर्ष के दौरान ३२ अरब यूनिट बिजली का उत्पादन किया। भारतीय परमाणु ऊर्जा निगम की विज्ञप्ति में कहा गया है कि देश में परमाणु ऊर्जा से किया गया अब तक यह सबसे अधिक बिजली उत्पादन है।

----
ओडिशा सरकार, जेलों में बंद २७ माओवादियों को छोड़ने पर सहमत हो गयी है। आज एक उच्चस्तरीय बैठक में यह फैसला किया गया। मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने बताया कि अपहृत विधायक झिना हिकाका की सुरक्षित रिहाई के लिए सरकार ने चासी मुलिया आदिवासी संघ के १५ सदस्यों और आठ वामपंथी उग्रवादियों को रिहा करने का फैसला किया है। ये सभी मल्कानगिरि और कोरापुट की जेल में बंद हैं। श्री पटनायक ने बताया कि माओवादी संगठन द्वारा बंधक बनाये गये इटली के दूसरे नागरिक की सुरक्षित रिहाई के लिए सरकार ने इस संगठन के चार सदस्यों को भी छोडने का फैसला किया है।

----
उच्चतम न्यायालय ने फिल्म निर्माता सुभाष घई के फ़िल्म संस्थान के लिए २० एकड़ ज+मीन का आवंटन रद्द करने के बम्बई उच्च न्यायालय के फैसले को सही ठहराया है। न्यायमूर्ति एच एल दत्तु और न्यायमूर्ति सी.के प्रसाद की पीठ ने सुभाष घई को ज+मीन आवंटित करने के लिए महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री विलासराव देशमुख को फटकार लगाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री, सरकारी ज+मीन आवंटित करने के लिए नियमों की अनदेखी नहीं कर सकते। उच्चतम न्यायालय ने कहा कि भूमि के आवंटन में पारदर्शिता की कमी है।

----
उच्चतम न्यायालय ने सी बी आई, प्रवर्तन निदेशालय और आयकर विभाग को टूजी स्पेक्ट्रम मामले में जांच की स्थिति रिपोर्ट, तीन सप्ताह के अंदर पेश करने का निर्देश दिया है। न्यायालय ने इस मामले में गृह मंत्री पी चिदम्बरम की कथित भूमिका की जांच संबंधी याचिका पर सुनवाई शुरू की। याचिका में एक गैरसरकारी संगठन ने कहा है कि श्री चिदम्बरम को रेडियो तरंगों के आबंटन की कीमत तय करने संबंधी पूरे घटनाक्रम की जानकारी थी। इसी प्रकार की एक याचिका जनता पार्टी के अध्यक्ष सुब्रह्‌मण्यम स्वामी ने भी दायर की है। इस पर भी न्यायालय सुनवाई करेगा।

----

मुम्बई के आदर्श सोसायटी घोटाले के सिलसिले में महाराष्ट्र शहरी विकास विभाग में पूर्व प्रधान सचिव रामानंद तिवारी और बंबई नगर निगम के पूर्व प्रमुख जयराज फाटक को इस महीने की १२ तारीख तक सी बी आई की हिरासत में भेज दिया गया है। इन दोनों अधिकारियों को पूछताछ के बाद कल सी बी आई ने गिरतार किया था।

----

सेनाध्यक्ष जनरल वी.के. सिंह ने नेपाल के सेनाध्यक्ष छत्तररमण सिंह ग्रुंग से आज काठमांडू में मुलाकात की। समझा जाता है कि दोनों ने, भारत-नेपाल के बीच सैन्य सम्बन्धों को और मजबूत करने तथा आपसी सहयोग के मुद्दों पर विचार-विमर्श किया। भारतीय सेनाध्यक्ष के आज वहां पहुंचे। उसके बाद दोनों देशों के सेनाध्यक्षों की नेपाल सेना मुख्यालय में मुलाकात हुई। जनरल सिंह प्राकृतिक आपदा प्रबंधन और मानवीय सहायता पर नेपाल की सेना द्वारा आयोजित एक क्षेत्रीय सेमिनार में भाग लेने के लिए नेपाल गए हैं। जनरल सिंह के साथ तीन सदस्यों का एक शिष्टमंडल भी गया है।

----
भारत और संयुक्त अरब अमारात ने भारतीय ठेका कामगारों के अमारात में प्रवेश को सुचारू बनाने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। हमारे संवाददाताा ने खबर दी है कि इस समझौते के तहत रोजगार अनुबंध अब ऑन लाइन उपलब्ध होंगे, ताकि कामगार बेईमान पंजीकृत एजेंटों के चंगुल में न पड़े।

अगले चार से छह हतों में सयुक्त अरब अमारात जाने वाले भारतीय सैनिकों की जॉब कांट्रेक्ट ऑन लाइन हो जायेंगे। उनके सारे ब्यौरे जैसे वेतन, भत्ते, अधिकार प्रस्तावित बीमा आदि इलैक्ट्रानिक रूप में मिल सकेंगे। इस बारे में इलैक्ट्रानिक कांट्रेक्ट पंजीकरण के समझौते पर आज आबुधाबी में प्रवासी भारतीय मामलों के मंत्री वायलार रवि और संयुक्त अरब अमारात के श्रम मंत्री सक्र गोबाश की मौजूदगी में दस्तखत किये गये। श्री वायलार रवि ने कहा कि इससे भारतीय श्रमिक के अधिकारों की रक्षा होगी और उन्होंने इसे पारदर्शी, सुगम और कानून संगत कदम की संज्ञा दी।

अतुल तिवारी, आकाशवाणी समाचार, आबुधाबी।

----
अफगानिस्तान के उत्तरी भाग में एक आत्मघाती हमले में कम से कम दस लोग मारे गए और २६ अन्य घायल हुए हैं। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह हमला आज फरयाब प्रांत की राजधानी मैमाना शहर के एक पार्क के पास हुआ। मरने वालों में चार पुलिस अधिकारी और छह नागरिक शामिल है।

इस बीच, नेटो अधिकारियों ने कहा है कि देश के उत्तर में हुए बम हमलों में उसके तीन सदस्य आज मारे गए हैं, लेकिन उन्होंने यह नहीं बताया कि क्या यह वही हमला था।

----

सोमालिया की राजधानी मोगादीशु में फिर से खोले गए राष्ट्रीय थियेटर में एक आत्मघाती हमले में कम से कम दस लोग मारे गए हैं। यह विस्फोट राष्ट्रीय टेलिविजन केन्द्र की पहली वर्षगांठ के अवसर पर आज एक समारोह के दौरान हुआ।

----

आर्थिक जगत की खबरें
मुंबई शेयर बाजार में लगातार तीन दिन से चली आ रही बढ़त आज थम गयी और सेंसेक्स १११ अंक गिरकर १७ हजार ४८६ अंकों पर आ गया। कल से शुरू हो रहे चार दिन के अवकाश से पहले आज निवेशकों की मुनाफा वसूली और दुनिया के बाजारों में गिरावट का असर शेयर बाजार पर दिखाई दिया। नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्‌टी ३६ अंक गिरकर पांच हजार ३२३ अंकों पर बंद हुआ।
रूपया ३९ पैसे कमजोर हुआ, एक डॉलर का मूल्य ५१ रूपये ११ पैसे रहा।

----
चेन्नई के एम ए चिदम्दरम स्टेडियम में आई.पी.एल. ट्वेंटी-ट्वेंटी क्रिकेट टूर्नामेंट के पहले मैच में मुम्बई इंडियन्स ने टॉस जीतकर चेन्नई सुपरकिंग्स को पहले बल्लेबाज+ी करने को कहा है। ताज+ा समाचार मिलने तक मौजूदा चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स ने १२वें ओवर में चार विकेट पर ८० रन बना लिए हैं। भारतीय टीम के कप्तान एम एस धोनी चेन्नई सुपरकिंग्स का नेतृत्व कर रहे हैं, जबकि मुम्बई इंडियन्स के कप्तान हरभजनसिंह हैं।
टूर्नामेंट में कल कोलकाता नाइट राइडर्स का मुकाबला डेल्ही डेयरडेविल्स से होगा।

----
मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव प्रकाश कारात ने कहा है कि केवल वाम दल ही देश में भ्रष्टाचार से लड़ सकते हैं। उन्होंने केरल के कोझीकोड में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के बीसवीं पार्टी कांग्रेस का उद्घाटन करते हुए यह बात कही। नौ अप्रैल को संपन्न होने वाली पार्टी कांग्रेस में आठ सौ १५ प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं।

----

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा ने कहा है कि उनकी सरकार अलग राज्य के गठन के समय से लंबित कई मामलों को उत्तर प्रदेश के साथ सुलझाने की इच्छुक है। वे आज इलाहाबाद में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। श्री बहुगुणा ने कहा कि दोनों राज्यों के बीच संपत्तियों के हस्तांतरण , पेंशन और अधिकारियों की अदला बदली सहित कई मुद्दों का समाधान किया जाना बाकी है।

----
छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र आज अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है। यह सत्र पिछले महीने की १२ तारीख को शुरू हुआ था और इसे इस महीने की १३ तारीख तक चलना था।

----
राजस्थान में आज एक सड़क दुर्घटना में पांच लोग मारे गए और चार अन्य घायल हो गए । यह दुर्घटना दौसा जिले के सिकंदरा में तब हुई जब एक जीप, ट्रक से टकरा गई। सभी पीड़ित जीप में सवार थे और वे जयपुर से हरियाणा के सुलतानपुरा जा रहे थे।

----

राष्ट्रपति प्रतिभा देवीसिंह पाटील ने आज ५० व्यक्तियों को पद्म सम्मानों से अंलकृत किया। नई दिल्ली में राष्ट्रपति भवन में आयोजित अंलकरण समारोह में सुप्रसिद्ध कार्टूनिस्ट मारियो दी मिरांडा के लिए पद्म विभूषण सम्मान उनके पुत्र राहुल मिरांडा ने ग्रहण किया।

----
आकाशवाणी का समाचार सेवा प्रभाग आज अपने साप्ताहिक चर्चा का विषय है कार्यक्रम के अंतर्गत म्यामां में नये युग की शुरूआत विषय पर परिचर्चा प्रसारित करेगा।
इसे रात नौ बजकर तीस मिनट से इंद्रप्रस्थ और एफ एम गोल्ड चैनल सहित अतिरिक्त मीटरों पर सुना जा सकेंगा।
2100
04-04-2012
NEWS AT NINE.

THE HEADLINES:
  • The Prime Minister dismisses media report of army movement as alarmist ; says nothing should be done to lower the dignity of Army.
  • Nuclear submarine INS Chakra inducted into the Indian Navy.
  • Odisha government decides to free 27 persons from jails to secure release of BJD MLA Jhina Hikaka and Italian national Paolo Basusco.
  • Supreme Court upholds Bombay High Court order quashing the 20 acre land allotment to film producer Subhash Ghai.
  • Sensex loses 111 points;Rupee depreciates 39 paise against the U.S.Dollar
  • In the opening match of IPL-5 Mumbai Indians win toss and elect to field first against Chennai Super Kings.
<><><>
The Prime Minister has described media report of army troops being moved to Delhi as alarmist, saying it should not be taken at face value. Talking to media persons on the sidelines of the Padma Awards function at Rashtrapati Bhawan in New Delhi today, Dr. Manmohan Singh said that Defence Ministry has already clarified the position on the issue in the same news paper. He asserted that Army Chief's office is an exalted office and nothing should be done to lower its dignity and respect in the public.
 <><><>
Nuclear powered attack submarine INS Chakra was today inducted into the Indian Navy. Addressing the induction ceremony at Vishakhapattnam Naval Dockyard the Defence Minister, Mr. A.K.Antony said with growing economic interests of India in the Indian ocean, Indian Navy must have a credible presence. He however maintained that this is not directed against any country.
Our Correspondent reports that with the induction of Chakra, Indian navy has turned into a nuclear powered force, joining the elite club of P- 5 countries, the United States,Great Britain, Russia, France and Germany.
"Of the several categories of nuclear submarines, the Chakra belongs to the hunt and attack category. The Nato name for this class is 'Akula'. The Chakra carries a state of art censors and an impressive array of weapons, including cruise missile and torpedoes. Chakra is over 100 metres long and is powered by a 190 mega watt nuclear reactor. It can attain a maximum speed of above 30 knots, when submerged and has a crew of 80 personnel. The name Chakra is evocative of the relevance of nuclear submarine as the ultimate weapon coveted by ammunition. INS Chakra will operate under the operational control of the Eastern Naval Command. This is Manikant Thakur reporting for AIR News from Vishakapatnam, Naval Dockyard."
After the induction of INS Chakra in the Navy to the media the Defence Minister said that no one should doubt the patriotism, honesty and integrity of armed forces. Mr. Antony said that the movement of two units of strategic armed forces towards Delhi in the month of January was usual. The Defence Minister asserted that he was proud of Indian forces and their patriotism is beyond doubt.
"Don't question the patriotism of soldiers who are dying for the country at younger age in the frontiers. I am proud of Indian Army. They will not do any thing undermining the Indian democracy. They are true patriot."
Mr. Antony reiterated that there is no communication gap between Defence Ministry and the armed forces. Mr. Antony said that he enjoys cordial relationship with the Services Chiefs.
 <><><>
President Pratibha Devisingh Patil today gave away Padma Awards to 50 personalities at an investiture ceremony held at Rashtrapati Bhawan in New Delhi. The country's second highest civilian honour after the Bharat Ratna--the Padma Vibhushan was given to eminent cartoonist Mario de Miranda posthumously. His son Rahul Miranda received the award. Other eminent personalities who received the Padma Bhusan awards include Film personalities Shabana Azami and Bollywood hero Dharmendra, Industrialists B Muthuraman, Civil servant Mata Prasad and N Vittal, Eminent Neurologist Professor N H Wadia, renowned mathematician Dr M S Raghunathan, Historian Dr Jose Pereira, eminent Jurist Dr P Chandrashekara Rao, leading cultural and literary theorist and author Prof Homi K Bhabha. Padma Shree awards were presented to 38 persons . 109 Padma Awards were announced on the eve of Republic Day this year.
 <><><>
In Uttar Pradesh, the Central Bureau of Investigation CBI today filed second charge sheet against four persons in connection with multi crore National Rural Health Mission scam in the state.
Our Lucknow correspondent reports that CBI has alleged that Dr. Ram the then Director General Health of the state was responsible for violating tendering rules for procurement of medicines and medical equipments for upgradation of 134 Primary and Community Health Centers in different districts. The CBI has included two jailed senior officers of the state government Abay Kumar Vajpayee and Sanjeev Kumar from Kanpur and medicine supplier from Muradabad Sourav Jain in this second chargesheet.
 <><><>
The Supreme Court today upheld the Bombay High Court order quashing the 20 acre land allotted to film producer Subhash Ghai for his film institute. A bench of justices H L Dattu and C K Prasad also pulled up former Maharashtra Chief Minister Vilasrao Deshmukh, who had allotted land to Ghai in 2004, saying the Chief Minister cannot bend or bypass rules to give away government land,.The Court observed that there is lack of transparency in the allotment of land.
 <><><>
The Odisha government today said it would facilitate the release of 27 persons, including 8 Naxals, from jails for securing the release of a BJD MLA and an Italian from the captivity of ultra-Left activists'. Chief Minister Naveen Patnaik said in a statement that his government today decided to release eight Left wing extremists, 15 members of Chasi Mulia Adivasi Sangh for freeing MLA Jhina Hikaka. Mr. Patnaik said the release of four others as demanded by Odisha State Organising Committee of Committee of CPI (Maoists) would also be facilitated for freeing Italian Paolo Bosusco. He said the Government made efforts for the release of the two hostages held by two separate groups of Maoists and its repeated appeals to free the hostages were rejected.
While 37-year-old Hikaka was abducted by Maoists in Koraput district on March 24, Paolo Bosusco was kidnapped along with another Italian Claudio Colangelo while they were trekking in tribal Kandhamal district on March 14. Colangelo was freed by Maoists as a "goodwill gesture" on March 25.
 <><><>
The Supreme Court today directed CBI, Enforcement Directorate and Income Tax department to file a status report to update it on their probe in the 2G spectrum allocation case within three weeks. The Court began hearing the plea of an NGO for investigating the alleged role of the then Finance Minister P Chidambaram in the 2G spectrum case.
The application filed by an NGO, Centre for Public Interest Litigation, submitted that a thorough investigation was required to probe the role of Chidambaram, who was the Finance Minister when spectrum was allocated to telecom companies during the tenure of former Telecom Minister A Raja in 2008.
<><><>
India and UAE signed an agreement today to streamline the entry of Indian contract workers in the Emirates. It provides for an electronic contract registration and validation system to safeguard and protect the interests of migrant Indian workers. More from our West Asia correspondent
"Over the next 4-6 weeks, the job contracts, wages, benefits and employment conditions for the blue collar Indian workers aspiring and selected for a job in UAE can be accessed online. It will also be made available to them and visa and other formalities would be completed only after their informed consent. The electronic contract registration and validation system for this purpose was launched in Abu Dhabi today. Union Minister for Overseas Indian Affairs Vyalar Ravi said the move will ensure a transparent , legal and less cumbersome migration of Indian workers to the Emirates. India is the first country with which the United Arab Emirates has entered into the landmark agreement to safeguard the interests of the migrant Indian workers to the Emirates. Atul Tiwary,AIRNews, Abu Dhabi"
 <><><>
It was a day of downslide for both Sensex and the Rupee.

NEWS FROM THE BUSINESS WORLD
"Snapping three days of gains, the Sensex at the Bombay Stock Exchange dropped 111 points, or 0.6 percent, to 17,486, ahead of a four-day trading break, on profit-booking by investors, amid falling global markets, today. The Nifty lost 36 points, or 0.7 percent, to 5,323. Stock markets in Japan, Singapore and South Korea lost between 1 percent and 2.3 percent. The rupee depreciated 39 paise, to 51.11 against the dollar. And US crude oil futures declined 99 cents, to 103.02 dollars a barrel, while Brent crude stood below 125 dollars a barrel."
 <><><>
In Afghanistan, at least 10 people have been killed and 26 others injured in a suicide bomb blast in the north of the country. Police officials said the attack occurred today near a park in the city of Maimanah, the capital of Faryab province. They said the dead include four police officers and six civilians. Meanwhile, NATO officials said that a bombing in northern Afghanistan killed three of its service members today, but did not indicate whether it was the same attack.
 <><><>
In Somalia, at least ten people have been killed in a suicide bombing at the newly opened national theatre in the capital, Mogadishu. The blast occurred during a ceremony today to mark the first anniversary of a national television station. Police said the dead include the president of the country's Olympic committee and the head of its soccer federation. According to reports, dozens of people were hurt in the blast. Somali Prime Minister Abdiweli Mohamed Ali was also present when the attacker struck the national theatre, but he was unhurt. Somalia re-opened the theatre last month for the first time in 20 years, despite continuing attacks by the Islamist rebel group al-Shabab.
 <><><>
Five persons were killed and 4 injured in a road accident in Sikandara in Dausa district of Rajasthan today. The accident occurred when a jeep was collided with a truck. All the victims were in jeep and on the way from Jaipur to Sultanpura of Haryana.
 <><><>
Doctor couple who allegedly confined minor maid in their flat were today remanded to police custody for two days by a Delhi court. Sanjay Verma and his wife Sumita had allegedly locked up their 13 year old maid in their flat without food while going on a vacation to Bangkok. They had returned to the country on March 30, a day after the incident came to light but were in hiding and were arrested today from near Lifestyle mall in West Delhi's Rajouri Garden.
 <><><>
The government today asked the Insurance Regulatory Development Authority, IRDA to take steps to check the tendency of suicidal competition among insurance companies, which are undercutting one another by offering policies at low premium to grab a bigger market share. The Finance Minister Mr Pranab Mukherjee said this while addressing the 72nd board of meeting of IRDA in New Delhi. He said that the unhealthy competition among the insurance companies has started impacting their account books.
 <><><>
The inaugural match of the Indian Premier League's fifth edition between defending champions Chennai Super Kings and Mumbai Indians is in progress at the M.A.Chidambaram Stadium in Chennai. The Mumbai Indians won the toss and elected to field. Put to bat Chennai Super Kings were 95 for 6 when reports last came in. The nine teams participating in the fixture, will be criss-crossing the country in the next 54 days for the event. Kolkata Knight Riders will play against Delhi Daredevils in Kolkata tomorrow.
 <><><>
Pakistan Hockey Federation (PHF) today called off its planned three-nation international hockey tournament this month after India pulled out of the event. India's pullout came after Malaysia, the third team in the proposed tournament, withdrew two days back. The PHF had scheduled the tournament from April 9 to 13. PHF Secretary Asif Bajwa told a press conference in Lahore that the Indian hockey federation informed the PHF today that their foreign ministry had advised them not to send the team to Pakistan due to security concerns.