Loading

06 February 2017

समाचार : -

  • उच्‍चतम न्‍यायालय सेबी को भुगतान नहीं करने के मामले में सहारा समूह की पुणे में अम्‍बे वैली की 39 हजार करोड़ रुपये की सम्‍पत्ति जब्‍त की।
  • उच्‍चतम न्‍यायालय ने कहा बेहिसाबी सम्‍पत्ति के मामले में तमिलनाडु की पूर्व मुख्‍यमंत्री और ऑल इंडिया अन्‍ना डी एम के की महासचिव सुश्री ससिकला को दोषमुक्‍त किए जाने को चुनौती पर देने वाली याचिकाओं पर एक सप्‍ताह के अंदर फैसला सुनायेगा।
  • नगालैंड में जनजातीय निकायों में महिलाओं के आरक्षण का विरोध जारी,मुख्‍यमंत्री टी आर जेलियांग के इस्‍तीफे की मांग
  • संसद के संयुक्‍त बैठक‍ में राष्‍ट्रपति के अभिभाषण पर धन्‍यवाद प्रस्‍ताव पर संसद में चर्चा जारी।
  • पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेन्‍द्र प्रधान ने कहा-पिछले वर्ष तीन करोड़ से अधिक फर्जी एल पी जी खाते का पता लगाया।
  • पाकिस्‍तान में कराची में अफगानिस्‍तान के वाणिज्‍य दूतावास में एक सुरक्षा गार्ड ने अफगान राजनयिक की गोली मार कर हत्‍या की।
  • सेंसेक्‍स 199 अंक की बढ़त के साथ चार महीने के उच्‍चतम स्‍तर पर बंद हुआ।
  • एलिस्‍टर कुक ने 59 मैच के बाद इंग्‍लैंड की टैस्‍ट क्रिकेट टीम की कप्‍तानी छोड़ी।

---------------
उच्‍चतम न्‍यायालय ने भारतीय प्रतिभूति नियामक बोर्डसेबी को देय धनराशि का भुगतान नहीं कर पाने के कारण सहारा समूह के महाराष्‍ट्र की लोनावला स्थित अम्‍बे वैली की 39 हजार करोड़ रुपये की सम्‍पत्तियों को जब्‍त कर लिया है। शीर्ष न्‍यायालय की एक पीठ ने सहारा और सेबी के वकीलों को सुनने के बाद निर्देश दिया कि यह सम्‍पत्तियां फिलहाल न्‍यायालय की निगरानी में रहेगीं। शीर्ष न्‍यायालय ने सहारा से अपनी सम्‍पत्तियों की सूची जमा करने को कहा ताकि उनकी सार्वजनिक नीलामी की जा सके।
सहारा ने न्‍यायालय के समक्ष यह स्‍वीकार किया कि उसे सेबी को मूल धन के रूप में 14 हजार करोड़ रूपए अदा करने हैं।
---------------
उच्‍चतम न्‍यायालय ने कहा है कि वह तमिलनाडु की पूर्व मुख्‍यमंत्री स्‍वर्गीय जय‍ललिता को बेहिसाब सम्‍पत्ति मामले में बरी किये जाने को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर एक सप्‍ताह के अन्‍दर फैसला देगा। ऑल इंडिया अन्‍ना डीएमके महासचिव ससिकला नटराजन इस मामले में सह-अभियुक्‍त हैं। इससे पहलेबेंगलूरू की विशेष अदालत ने 2014 में उन्‍हें और ससिकला को इस मामले में दोषी पाया था और चार वर्ष कैद की सजा सुनाई थी। जयललिता को उस समय मुख्‍यमंत्री पद छोड़ना पड़ा था। 2016 के विधानसभा चुनाव के बाद वे फिर सत्‍ता में लौटी थीं।
---------------
उच्‍चतम न्‍यायालय ने एक अन्‍य फैसले में केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्डदिल्‍ली सरकारपर्यावरण प्रदूषण नियंत्रण प्राधिकरण और  हरियाणाउत्‍तर प्रदेश तथा राजस्‍थान सरकार को दो सप्‍ताह के अंदर बैठक कर दिल्‍ली में प्रदूषण की रोकथाम के लिए व्‍यापक योजना तैयार करके पेश करने का निर्देश दिया।
न्‍यायालय की पीठ ने केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को शीर्ष न्‍यायालय के निर्देश पर प्रदूषण नियंत्रण उपायों के लिए पर्यावरण क्षतिपूर्ति शुल्‍क कोष से ढाई करोड रूपये निकालने की भी अनुमति दे दी है।
---------------
उच्‍चतम न्‍यायालय ने केन्‍द्र से एक वर्ष के भीतर मोबाइल उपभोक्‍ताओं की पहचान की पुष्टि करने की कारगर व्‍यवस्‍था करने को कहा है। न्‍यायालय ने एक गैर सरकारी संगठन की याचिका पर सुनवाई करते हुए कहा कि मौजूदा प्री-पेड मोबाइल उपभोक्‍ताओं का सत्‍यापन एक वर्ष के अन्‍दर हो जाना चाहिए। ऐसे मोबाइल नम्‍बरों के दुरूपयोग की आशंका को लेकर गहरी चिन्‍ता व्‍यक्‍त करते हुए पीठ ने कहा कि इन उपभोक्‍ताओं को रीचार्ज के समय सत्‍यापन का अवसर दिया जा सकता था।
---------------
विशेष सीबीआई अदालत ने आधुनिक कॉर्पोरेशन लिमिटेड और उसके दो निदेशकों पर निर्मल कुमार अग्रवाल और महेश कुमार अग्रवाल धोखाधड़ीजालसाजी और आपराधिक साजिश रचने के आरोप तय करने के आदेश दिए हैं। कंपनी और उसके अधिकारियों पर ओडिशा के पात्रापाड़ा कोयला खंड आवंटन में अनियमितताओं के आरोप हैं। अगली सुनवाई 16 फरवरी को होगी।
---------------
भारतीय जनता पार्टी ने कहा है कि एन डी ए के ढाई वर्ष के शासन में देश विकास के पथ पर आगे बढ़ते हुए समृद्ध हुआ है और प्रशासन को भ्रष्‍टाचार से मुक्ति मिली है। आज राज्‍यसभा में राष्‍ट्रपति के अभिभाषण पर फिर शुरू हुई चर्चा में भाग लेते हुए संसदीय कार्य राज्‍यमंत्री मुख्‍तार अब्‍बास नकवी ने कहा कि देश को घोटालों से मुक्‍त करने के लिए सभी उपाय किए गए हैं।
उन्‍होंने अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति तथा अल्‍पसंख्‍यकों के लिए पर्याप्‍त धन आबंटित न किए जाने के विपक्ष के आरोपों को खारिज किया। श्री नकवी ने कहा कि केन्‍द्र सरकार के कर्मचारियों में अल्‍पसंख्‍यकों की संख्‍या पांच दशमलव तीन प्रतिशत से बढ़कर नौ प्रतिशत हो गयी है। अल्‍पसंख्‍यक आयोग की रिपोर्ट का उल्‍लेख करते हुए उन्‍होंने कहा कि पिछले ढाई वर्ष में साम्‍प्रदायिक घटनाओं में दो सौ प्रतिशत कमी आयी है।
मार्क्‍सवादी कम्‍युनिस्‍ट पार्टी के सीताराम येचुरी ने आरोप लगाया कि सरकार नोटबंदी जैसे अवांछित उपायों से लोगों को सोचने का मौका नहीं दे रही है। उन्‍होंने कहा कि डिजिटल लेन-देन पर लगने वाले प्रभार से लोगों को तकलीफ हो रही है। कांग्रेस के अहमद पटेल ने गडबडियों का आरोप लगाते हुए नोटबंदी के बाद नोटों की अदला-बदली की व्‍यापक जांच कराए जाने की मांग की।
कांग्रेस के ही राजीव शुक्‍ला ने स्‍वच्‍छ भारत मिशन का उल्‍लेख करते हुए साफ-सफाई सुनिश्चित करने के लिए एक हरित सेना गठित करने का सुझाव दिया।
इससे पहलेभारतीय जनता पार्टी के ला गणेशन ने कहा कि नोटबंदी को लोगों का समर्थन मिला है। महिलाओं के साथ भेदभाव पर चिंता व्‍यक्‍त करते हुए श्री गणेशन ने इसे समाप्‍त करने के लिए एक बेटा दो बेटी नीति अपनाने का सुझाव दिया।
---------------
लोकसभा में धन्‍यवाद प्रस्‍ताव पर चर्चा शरू करते हुए पर्यटन मंत्री डॉमहेश शर्मा ने सरकार की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला।
पहली बार विपक्ष भ्रष्‍टाचारियों के साथ खड़ा हुआ नजर आया। यह पहली बार हुआ है आजादी के बाद मुझे खुशी है उन राजनेताओं की जिन्‍होंने खुले मन से कहा कि हम इस कालेधन के खिलाफ नोटबंदी के साथ हैं। मुझे खुशी होती कि आज राष्‍ट्रहित में पूरा विपक्ष एक साथ खड़ा होताजब पूरा देश प्रधानमंत्री जी की सरकार के इस फैसले के साथ खड़ा था।
श्री शर्मा ने कहा कि सरकार बेहतरपारदर्शी और भ्रष्‍टाचार मुक्‍त प्रशासन देने के लिए वचनबद्ध है। उन्‍होंने कहा कि केन्‍द्र द्वारा शुरू की गई योजनाओं में गरीबोंकिसानों और समाज के वंचित वर्गों के हितों को ध्‍यान में रखा गया है। डॉशर्मा ने नोटबंदी के फैसले को एतिहासिक बताते हुए कहा कि इसका उद्देश्‍य भ्रष्‍टाचारकालाधनजाली नोट और आतंकवाद के लिए धन जुटाने जैसे मामलों पर रोक लगाना है।
बहस में भाग लेते हुए कांग्रेस के मल्लिकार्जुन खड़गे ने सरकार पर  बिना ठोस योजना बनाए इसे लागू करने का आरोप लगाया। उन्‍होंने कहा कि डिजिटल लेन-देन की ओर देश को ले जाने का सरकार का कदम व्‍यवाहरिक नहीं है।
अगर आपको करना ही था तो आप इसकी तैयारी क्‍यों नहीं की है। जितने नोट आप निकाल रहे हैं तैयारी करके उतने नोट कर सकते थे। आपको वो करना छोड़ देना।
ऑल इंडिया अन्‍ना डी एम के पार्टी के पी वेणुगोपाल ने सरकार से नोटबंदी से प्रभावित ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों की दिक्‍कतों को दूर करने का आग्रह किया। तृणमूल कांग्रेस के सौगत रॉय ने राष्‍ट्रपति के अभिभाषण को अर्द्धसत्‍य बताते हुए कहा कि यह सच्‍चाई बयान नहीं करता।
---------------
उत्‍तर प्रदेश में विधानसभा चुनावों के लिए प्रचार और तेज हो गया है। हमारे संवाददाता ने बताया कि राजनीतिक दल और उनके प्रमुख नेता मतदाताओं को लुभाने के लिए हरसंभव प्रयास कर रहे हैं और एक दूसरे दलों पर निशाना साध रहे हैं।
बसपा पूर्वक आगरा में मायावती ने रैली में संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा की नोटबंदी से गरीब और भी गरीब हो गये हैं। मायावती ने कांग्रेस और सपा के गठबंधन पर भी निशाना साधते हुए कहा कि यह हताशा का गठबंधन है वहीं कांग्रेस उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी ने शामली में भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि मोदी सरकार ने बड़े उद्योगपतियों के एक लाख दस हजार करोड़ के कर्जे तो माफ कर दिये लेकिन उसे किसानों के कर्ज माफ करने की कोई चिंता नहीं है। बिजनौर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा नेता केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि उत्‍तर प्रदेश की बेहद खराब कानून व्‍यवस्‍था के कारण कोई भी सुरक्षित नहीं रह गया है। मिराजुद्दीन आकाशवाणी समाचार लखनऊ।
---------------
समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने आज कानपुर और लखीमपुर खीरी में कई जनसभाओं की।
---------------
इस बीचभारतीय जनता पार्टी ने राज्‍य में चुनाव के लिए उम्‍मीदवारों की एक और सूची जारी की है। पार्टी ने बलिया नगर से आनन्‍द शुक्‍ला और रविन्‍द्र तिवारी को भदोई से चुनाव मैदान में उतारा है।
---------------
पार्टी ने निर्वाचन आयोग से उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍य सचिवपुलिस महानिदेशक और अतिरिक्‍त पुलिस महानिदेशक को हटाने की मांग की है। पार्टी का आरोप है कि ये अधिकारी पक्षपातपूर्ण ढंग से काम कर रहे हैं। पार्टी ने रामपुरफिरोजाबाद और मेरठ के जिला मजिस्‍ट्रेटों को भी हटाए जाने की मांग की है। पार्टी का कहना है कि ये अधिकारी दो वर्ष से अधिक समय से अपने पद पर बने हुए हैं। वरिष्‍ठ नेता और केन्‍द्रीय मंत्री एम वेंकैया नायडू ने आज इस संबंध में आयोग को एक ज्ञापन सौपा।
---------------
उत्‍तराखंड मेंसमूचे राज्‍य में चुनाव प्रचार पूरे जोर-शोर से चल रहा है। राजनीतिक पार्टियों के स्‍टार प्रचारक और प्रमुख नेता राज्‍य के विभिन्‍न स्‍थानों पर जनसभाएंरैलियां और रोड शो कर रहे हैं। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि क्षेत्रीय पार्टी उत्‍तराखंड क्रांति दल ने आज अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी कर दिया।
भाजपा के स्‍टार प्रचारकों की एक के बाद एक चुनावी जनसभाएं जारी हैं तो वहीं मुख्‍यमंत्री हरीश रावत अकेले ही रोड़ शो और जनसभाएं कर रहे हैंजबकि प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी की अगले सप्‍ताह‍ कुमाऊ में और रूद्रपुरजबकि गढ़वाल और हरिद्वार और श्रीनगर में चुनावी जनसभा होनी है। उधर क्षेत्रफल यू के डी ने आज अपना घोषणापत्र में जयचंद को स्‍थायी राज्‍य निभाने और दस नये जिलों का निर्माण समेत अपने क्षेत्रों में काम करने वाली महिलाओं को किसान का दर्जा दिलाने की बात कही है। इस बीच भाजपा ने पार्टीरोधी गतिविधियों के चलते 33 नेताओं और कार्यकर्ताओं को पार्टी से छह साल के लिए निष्‍कासित कर दिया है। ओ पी मीणा के साथ मैं संजीव सुंदरियाल आकाशवाणी देहरादून।
---------------
नगालैण्‍ड में नगा जनजातीय संगठनों की अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी हैजिसके कारण सरकारी कार्यालयों में कामकाज ठप पडा हुआ है। इस बीच नगालैण्‍ड के राज्‍यपाल पी बी आचार्य  मुख्‍यमंत्री टी आर जेलियांग और जनजातीय संगठनों ने जारी संकट का समाधान निकालने के लिए अलग-अलग बैठक बुलायी है।
नगालैण्‍ड ट्राइब्‍स एक्‍शन कमेटी कोहिमा का कहना है कि मुख्‍यमंत्री जेलियांग और उनके मंत्रिमंडल को हटाने की उनकी मांग पूरी नहीं हुई है इसलिए सरकार के खिलाफ विरोध जारी रहेगा। उन्‍होंने मुख्‍यमंत्री के इस्‍तीफे की मांग की है।
---------------
पाकिस्‍तान में अफगानिस्‍तान के वाणिज्‍य दूतावास में एक सुरक्षा गार्ड ने एक अफगान राजनयिक की गोली मारकर हत्‍या कर दी है। स्‍थानीय मीडिया ने स राजनयिक की पहचान वाणिज्‍य दूतावास के तृतीय सचिव के रूप में की हैहालांकि दूतावास ने राजनयिक की पहचान की पुष्टि नहीं की हैएक पुलिस अधिकारी ने बताया कि गार्ड को गिरफ्तार कर लिया गया है।
---------------
सरकार की पहल योजना के तहत 2015-16 में साढ़े तीन करोड से ज्‍यादा फर्जी और नकली एलपीजी खातों की पहचान हुई है।  पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस राज्‍यमंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने एक प्रश्‍न के जवाब में आज यह जानकारी लोकसभा में दी। उन्‍होंने कहा कि वित्‍तीय वर्ष 2015-16 के दौरान घरेलू रसोई गैस पर कुल सब्सिडी 16 हजार 74 करोड रूपये थी जबकि 2014-15 में यहीं सब्सिडी चालीस हजार पांच सौ उन्‍हतर करोड रूपये थी।
---------------
बाम्बे स्टाक एक्सचेंज का सेंसेक्स आज 199 अंक की बढत के साथ चार महीने के उच्‍चतम स्‍तर 28 हजार 439 पर बंद हुआ। नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 60 अंक की बढत के साथ हजार 801 पर रहा।
---------------
सूचना और प्रसारण मंत्री वेंकैया नायडू ने आज नई दिल्‍ली में एक समारोह में भारत सरकार के वार्षिक संदर्भ ग्रंथ इंडिया-टू थाउजेंड सेवेन्‍टीन और उसके हिंदी संस्‍करण भारत-दो हजार सत्रह को जारी किया। इस अवसर पर श्री नायडू ने कहा कि आज के दौर में सूचना की अहम भूमिका है।
---------------
आकाशवाणी के समाचार सेवा प्रभाग से आज प्रसारित होने वाले साप्ताहिक कार्यक्रम पब्लिक स्पीक का विषय है केन्‍द्रीय बजट 2017-18 आम लोगों के हित में।
यह कार्यक्रम एफ एम गोल्ड चैनल और अतिरिक्त मीटरों पर रात साढ़े नौ बजे से प्रसारित किया जायेगा।
---------------
एलिस्‍टर कुक ने इंग्‍लैंड की टैस्‍ट क्रिकेट टीम की कप्‍तानी छोड़ दी है। उन्‍होंने 59 मैच खेलने के बाद कप्‍तानी छोड़ी है।

स्वराज इंडिया द्वारा पूरे देश में किया जायेगा किसान आंदोलन : योगेंद्र यादव

कहा पंजाब में कोई भी पार्टी नहीं ला सकेगी बढिय़ा बदलाव

ओढ़ां
स्वराज इंडिया द्वारा पूरे देश में किसानों की समस्याएँ को लेकर किसान आंदोलन चलाया जाएगा। यह बात स्वराज इंडिया के राष्ट्रीय प्रधान योगेंद्र यादव ने आज क्षेत्र के गांव ख्योवाली में पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए कही। आज वे गांव ख्योवाली में स्वराज इंडिया के प्रवक्ता राजीव गोदारा एडवोकेट के पिता का. पूर्ण राम तूफान के श्रद्धांजलि समारोह में भाग लेने के लिए आए हुए थे।
इस मौके पर पार्टी के हरियाणा प्रधान परमजीत सिंह, सचिव सुरेंन्द्र सिंह, जिला सिरसा के प्रधान एडवोकेट सुरेश मेहता, जिला रिवाड़ी के प्रधान राज बाला, जींद जिला के प्रधान गुरमेल सिंह एडवोकेट, डा. आशावंत, रमेश मेहता और राजीव सिहाग सहित अनेक पार्टी नेता मौजूद थे। 
उन्होंने बताया कि महात्मा गांधी द्वारा 1917 में चंपारन में किये गए किसान आंदोलन की शताब्दी का वर्ष शुरू हो गया है। इस शताब्दी की वर्ष के दौरान पूरा साल देश भर में किसान अंदोलन चलाया जाएगा। जिस के अंतर्गत किसानों को उनके हक प्रति जागरूक किया जायेगा। उन्होंने कहा कि देश के अन्नदाता किसान की आज सब से बुरी हालत है। उसे एक चपड़ासी जितनी भी तनखाह नहीं मिलती। सरकार उस की फसल के भाव और आमदन को तय करती है। उन्होंने बताया कि भाजपा सरकार द्वारा पेश किया गया बजट पूरी तरह से किसान विरोधी है। इस बजट के विरोध में स्वराज इंडिया द्वारा यंत्र मंत्र पर अपनी ओर से किसान बजट पेश किया गया था। उन्होंने कहा कि हैरानी की बात तो यह है कि कोई भी सरकार किसान हितों की बात नहीं करती। उन्होंने कहा कि स्वराज इंडिया की तरफ से किसानों की समस्याएँ को लेकर समय समय पर आंदोलन किये जा रहे हैं और हमारी पार्टी पूरी तरह से किसान हतैशी है।
उन्होंने कहा कि स्वराज इंडिया द्वारा दिल्ली में होने वाली एम.सी.डी. चुनाव में सभी सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े किए जाएंगे। उन्होंने कहा स्वराज इंडिया दिल्ली के एम.सी.डी. चुनाव में भारी बहुमत के साथ जीत हासिल करेगी। उन्होंने पंजाब में हुए चुनाव पर अपनी टिप्पणी करते हुए कहा कि पंजाब को लुटेरों से बचाने के लिए किसी अच्छे बदलाव की जरूरत थी परन्तु यह नहीं हुआ। अब कोई भी पार्टी जीत हासिल करती है तो पुराने चोर नए ठग वाली बात हो जानी है। उन्होंने कहा कि यह अच्छी बात है कि पंजाब में अकाली-भाजपा गठबंधन को करारी हार मिलने की संभावना है। उन्होंने कहा कि असली बदलाव चुनाव नतीजों के बाद शुरू होगा। जिस तरह के बदलाव की पंजाब के लोगों को जरूरत है।

विशेष आवश्कता वाले बच्चों की दो दिवसीय खंड स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित

मंदबुद्धि वर्ग के विशेष बच्चों की 100 मीटर दौड़ में राजकीय प्राथमिक पाठशाला ओढ़ां के योगराज प्रथम, जलालआना के प्रमेश द्वितीय और ओढ़ां के अमन रहे तृतीय

ओढ़ां
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ओढ़ां में विशेष आवश्कता वाले बच्चों की दो दिवसीय खंड स्तरीय खेलकूद, सांस्कृतिक व आर्ट एंड क्राफ्ट प्रतियोगिता का शुभारंभ सोमवार को हुआ। रावमावि ओढ़ां के प्राचार्य सुभाष फुटेला की अध्यक्षता में आयोजित इस आयोजन में खंड शिक्षा अधिकारी ओढ़ां मधु जैन एवं एसीपी सिरसा अमित देवगुण बतौर मुख्यातिथि उपस्थित हुये जबकि कंपीटीशन में खंड ओढ़ां के तीन दर्जन गांवों के विशेष आवश्यकता वाले सभी बच्चों ने भाग लिया।
प्रतियोगिता के प्रथम दिवस आयोजित मंदबुद्धि वर्ग के विशेष बच्चों की 100 मीटर दौड़ में राजकीय प्राथमिक पाठशाला ओढ़ां के योगराज ने प्रथम, जलालआना के प्रमेश ने द्वितीय और ओढ़ां के अमन ने तृतीय स्थान तथा 50 मीटर दौड़ में शेर सिंह ने प्रथम, संजय कुमार ने द्वितीय और मुकेश ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार एच वर्ग की 50 मीटर दौड़ में सतबीर ने प्रथम, सोनिया ने द्वितीय तथा शॉटपुट में परमजीत ने प्रथम, प्रिंस ने द्वितीय एवं दर्शन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में स्पैशल टीचर देशराज और कुमारी रचना ने विशेष योगदान दिया। इस मौके पर हेमराज अरोड़ा, बलविंद्र सिंह, जगदीश सिंह सहित अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद थे।

स्वास्थ्य जांच शिविर में हुई 222 मरीजों की जांच

ओढ़ां

खंड के गांव जलालआना में स्थित दरबार मौज मस्तपुरा धाम में सोमवार को ग्रीन एस वैल्फेयर फोर्स विंग की तरफ से एक दिवसीय नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किया गया। इस शिविर में आंखों के चिकित्सक मोतीराम इन्सां, डॉ. संदीप कुमार एमबीबीएस व गायनोलॉजिस्ट डॉ. मनू इन्सां पर आधारित चिकित्सकों की टीम ने 142 महिलाओं तथा 80 पुरूष मरीजों सहित कुल 222 मरीजों के स्वास्थ्य की जांच करते हुए उन्हें उचित परामर्श तथा दवाईयां नि:शुल्क वितरित की। इस अवसर पर चिकित्सकों ने बताया कि आने वाले समय में मौसम परिवर्तन के दौरान होने वाली बीमारियों से सावधान रहने की आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि ग्रीन एस वैल्फेयर फोर्स विंग की ओर से गांव जलालआना में प्रति माह 5 तारीक को लगाया जाने वाला ये कैंप यदि 5 को रविवार को तो 6 को लगाया जाता है जैसा कि इस बार लगा है। इस मौके पर 15 मेंबर गुरजंट इन्सां, जलालआना डेरा के सेवादार उमेद इन्सां, रमेश मैडिकल, ओमप्रकाश, चरणदास चन्नी सहित अनेक सेवादार व ग्रामीण मौजूद थे।

बाबा रामदेव मंदिर में जागरण आयोजित, उमड़े श्रद्धालु

पंजाब के अबुल खुराना से बिटू एंड पार्टी, राजस्थान के नाथवाना से पप्पू एंड पार्टी तथा हरियाणा से ज्ञानी जगमालवालिया ने बाबाजी का गुणगान

ओढ़ां
ओढ़ां में नैशनल हाइवे पर स्थित बाबा रामदेव जी मंदिर में दसवीं का मेला भरा और सैकड़ों श्रद्धालुओं ने धोक लगाकर बाबाजी का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर श्रद्धालुओं के मंदिर में आने का क्रम सुबह से बाद दोपहर तक जारी था।
इस अवसर पर बाजार सजा और श्रद्धालुओं ने खरीददारी की। इस आयोजन में कस्बा ओढ़ां सहित आसपास के दर्जनों गांवों के लोगों ने भाग लिया। इससे पूर्व इस उपलक्ष्य में बीती रात बाबा जी का जागरण आयोजित किया गया जिसमें हरियाणा, पंजाअ और राजस्थान के प्रसिद्ध भजन गायकों ने बाबा जी का सुंदर गुणगान करते हुये बावजूद सर्दी के श्रद्धालुओं को बांधे रखा।
बाबा रामदेव मंदिर कमेटी ओढ़ां द्वारा समस्त गांववासियों के सहयोग से आयोजित बाबा जी के रात्रि जागरण में विशेष रूप से आमंत्रित पंजाब के अबुल खुराना से बिटू एंड पार्टी, राजस्थान के नाथवाना से पप्पू एंड पार्टी तथा हरियाणा से ज्ञानी जगमालवालिया ने बाबाजी का गुणगान करते हुये श्रद्धालुओं को भजनों की ताल पर झूमने पर विवश कर दिया। जागरण में ओढ़ां के प्रेम आर्ट ग्रुप द्वारा अनेक झांकियों का प्रदर्शन करते हुए श्रद्धालुओं की तालियां बटोरी। वहीं दूसरी ओर ओढ़ां क्षेत्र के दर्जनों गांवों में स्थित बाबा रामदेव जी के मंदिरों में सुबह से शुरू हुआ श्रद्धालुओं के धोक लगाने का सिलसिला समाचार लिखे जाने तक जारी था। इस मौके पर बाबा रामदेव मंदि कमेटी के प्रधान बग्गा सिंह बैनिवाल और उपप्रधान राजाराम मायला सहित सभी कमेटी सदस्य और भारी संख्या में महिला पुरूष ग्रामीण मौजूद थे।

इंट्रोडक्टरी थ्री डेज स्काउट एंड गाइडस कैंप मंगलवार से

ओढ़ां
माता हरकी देवी महिला शिक्षा महाविद्यालय ओढ़ां में बीएड एवं डीएड की छात्राध्यापिकाओं का रेडक्रॉस यूनिट प्रभारी डॉ. बिमला साहू और फस्र्ट एड प्रभारी मनोज कुमार के निर्देशन में इंट्रोडक्टरी थ्री डेज स्काउट एंड गाइडस कैंप मंगलवार से आयोजित किया जायेगा। यह जानकारी देते हुये डीएड प्राचार्य डॉ. सुभाष चंद्र ने बताया कि यह त्रिदिवसीय कैंप हरियाणा स्टेट भारत स्काउट एंड गाइडस सिरसा की टीम के निर्देशन में आयोजित किया जा रहा है जिसमें कॉलेज की सैकड़ों छात्रायें भाग लेंगी।

मुख्यमंत्री 10 फरवरी को कुरुक्षेत्र से प्रदेश के कई राजकीय महाविद्यालयों का शिलान्यास करेंगे

रानियां, 6 फरवरी     प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री मनोहरलाल आगामी 10 फरवरी को कुरुक्षेत्र से प्रदेश के कई राजकीय महाविद्यालयों का शिलान्यास करेंगे।
इसी कड़ी में जिला के रानियां कस्बे व कालांवाली शहर में भी वीडियो कान्फेंस के जरिए राजकीय महाविद्यालयों का शिलान्यास करेंगे। आज उपायुक्त श्री मति शरणदीप कौर बराड़ ने रानियां में बनने वाले राजकीय महिला महाविद्यालय की साइट का निरीक्षण किया और उसकी तैयारियों को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उपायुक्त ने कहा कि 8 एकड़ भूमि में लगभग 12 करोड़ ाुपए की लागत से बनने वाले राजकीय महिला महाविद्यालय का शिलान्यास करने के उपरांत शीघ्र हीनए भवनों का निर्माण कार्य शुरु किया जाएगा। रानियां में शिलान्यास होने के उपरांत नए सत्र से राजकीय महिला कॉलेज रानियां की कक्षाएं राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में लगाई जाएगी। उपायुक्त ने राजकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय में कन्या महाविद्यालय की लगने वाली कक्षाओं के लिए निरीक्षण किया और शिक्षा विभाग के अधिकारियों को इस बारे निर्देश दिए। इस महाविद्यालय के लिए नगरपालिका रानियां की और से भूमि शिक्षा विभाग को प्रदान की गई है।
उन्होंने बताया कि इस महाविद्यालय के बनने से आसपास के गांवों की लड़कियों को उच्च शिक्षा के लिए सिरसा व अन्य जिलों में नहीं जाना पड़ेगा और शिक्षा के साथ-साथ खेलों के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित होंगे। उन्होंने कहा कि इस कन्या महाविद्यालय के बनने से लोगों की वर्षों पुरानी मांग पूरी होगी तथा इस क्षेत्र की लड़कियां अच्छी शिक्षा ग्रहण कर सकेगी। 

इस मौके पर एडीएम प्रदीप दहिया, नायब तहसीलदार सोमनाथ मेहता, बीडीपीओ अनिल विश्नोई, बीईओ डॉ. वीरेंद्र मेहता, राजकीय नैशनल महाविद्यालय सिरसा की प्राचार्या डॉ. सुमन गुलाब, सचिव नगरपालिका सुरेंद्र शर्मा, एमई राकेश पूनियां सहित अन्य विभागों केअधिकारी उपस्थित थे।

पुलिस विभाग ने आपराधिक गतिविधियों को नियंत्रित करते हुए दर्ज किए 303 अभियोग

सिरसा, 6 फरवरी। पुलिस विभाग द्वारा गत माह जिला में आपराधिक गतिविधियों को नियंत्रित करते हुए विभिन्न धाराओं के तहत 303 अभियोग दर्ज किए गए है। विभिन्न चोरियों की गुत्थी सुलझाते हुए 3 लाख 14 हजार 300 रुपए की चोरीशुदा संपत्ति भी बरामद करने में पुलिस विभाग ने सफलता हासिल की है।
यह जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक श्री सतेन्द्र गुप्ता ने बताया कि आबकारी अधिनियम के तहत 23 अभियोग दर्ज किए गए जिसमें 2612.5 बोतल शराब ठेका देसी, 20 बोतल नाजायज शराब, 65 किलोग्राम लाहण, 10 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की गई। उन्होंने बताया कि जिला में मादक पदार्थों की तस्करी पर लगाम कसने के लिए पुलिस टीम ने विभिन्न स्थानों पर छापामारी की और नारकोटिक अधिनियम के तहत 12 अभियोग दर्ज किए गए जिसमें लगभग 9.600 किलोग्राम चूरापोस्त, 40 ग्राम स्मैक, 3.700 ग्राम अफीम, 102 ग्राम हिरोईन बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि शस्त्र अधिनियम के तहत 7 अभियोग दर्ज किए गए जिसमें 4 पिस्तोल, एक राईफल बरामद की गई। उन्होंनेे बताया कि जुआ अधिनियम के तहत 42 अभियोग दर्ज किए गए जिसके तहत विभिन्न स्थानों पर सट्टे खाईवाली करते हुए व जुआ खेलते लोगों से 12 हजार 140 रुपए की राशि बरामद की गई है।

कामन सर्विस सैंटर फेज-5 के लिये साक्षात्कार 8 फरवरी को

सिरसा, 6 फरवरी। जिन आवेदकों ने कामन सर्विस सैंटर फेज-5 के लिये आवेदन जमा करवाये थे, उनका साक्षात्कार आगामी 8 फरवरी 2017 को प्रात: 10.00 बजे लघु सचिवालय स्थित कमरा न. 63, कांफ्रेंस हॉल में होना निर्धारित हुआ है।
यह जानकारी देते हुए ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर सविता अरोड़ा ने बताया कि योग्य उम्मीदवारों की सूची जिला की वैबसाईट www.sirsa.gov.in पर डाल दी गई है। उन्होंने सभी साक्षात्कार के लिए चयनित उम्मीदवारों से कहा है कि वे निर्धारित तिथि व समय पर साक्षात्कार के लिए उपस्थित होना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि साक्षात्कार के लिए अलग से कोई पत्र नहीं भेजा जाएगा।

विश्वकर्मा मंदिर का नींव पत्थर रखा

सिरसा, 6 फरवरी।

जिला के गांव तलवाड़ा खुर्द में विश्वकर्मा मंदिर का नींव पत्थर रखा गया। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकारिणी के सदस्य श्री अमीर चंद मेहता, सरपंच श्री नरेश कुमार, पंचायत समिति सदस्य श्री अंगरद सहू, पंच श्री सुनील कुमार गोयल, श्री महेश सुथान, मिस्त्र यूनियन के प्रधान श्री गणेशराम सुथार, कालूराम सुथार, श्री गुरनाम सिंह, श्री भादर शर्मा, यूनियन के सदस्य श्री मोहनलाल, श्री भंवरराम, श्री हरीश छाबड़ा, श्री प्रीतम सिंह, श्री पोखर सिंह, श्री जीवनदास, श्री चिमन सिंह, श्री देवीलाल सुथार, श्री प्रभुराम सहित मिस्त्री सदस्य व ग्राम पंचायत तलवाड़ा खुर्द के ग्रामीण उपस्थित थे।

शोक संतप्त परिवार के समक्ष की संवदेना व्यक्त

सिरसा, 6 फरवरी। गांव पक्का से पूर्व मंडल अध्यक्ष व वरिष्ठ भाजपा नेता मिठू सिंह का कल सांय निधन हो गया। श्री मिठू सिंह काफी समय से बीमार चल रहे थे। उनकी अंतिम यात्रा में पर्यटन निगम के चैयरमेन श्री जगदीश चोपड़ा, महिला विकास निगम की अध्यक्षा श्रीमती रेणू शर्मा सहित अनेक वरिष्ठ भाजपा नेता शामिल हुए।
यह अवसर पर श्री चोपड़ा ने शोक संतप्त परिवार के समक्ष अपनी गहरी संवदेना व्यक्त की। उन्होंने कहा कि यह भारतीय जनता पार्टी भारी को क्षति हुई है। इस अवसर पर हितेश खुराणा, निगरानी कमेटी कालांवाली के अध्यक्ष नरेश गर्ग, श्री सतीश जग्गा, बसंत नागोकी, गुरमीत सिंह पुरा, विनोद मित्तल, अंग्रेज चोरमार सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।


ए.टी.एम. एवं बी.टी.एम. के पद अनुबंध आधार पर

सिरसा, 6 फरवरी। उप निदेशक कृषि डा. बाबूलाल ने बताया कि कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा टेक्नोलोजी मैनेजमैंट (आत्मा) के तहत जिला के ए.टी.एम. एवं बी.टी.एम. के पद अनुबंध आधार पर भर्ती करने हेतु आगामी 14 फरवरी को प्रात: 10 बजे परियोजना निदेशक (आत्मा) एवं उप कृषि निदेशक के कार्यालय में होना निश्चित किया गया है। उन्होंने बताया कि सभी आवेदकों को काल लेटर भेजे जा रहे हैं। यदि किसी आवेदक को 12 फरवरी तक काल लेटन नहीं मिलता तो वह 13 फरवरी को परियोजना निदेशक (आत्मा) एवं उप निदेशक कृषि के कार्यालय में सम्पर्क कर सकता है।

श्याम सरकार ने शोभा यात्रा के साथ किया नगर भ्रमण

351 निशान ध्वजा के साथ डेढ दर्जन से अधिक सुंदर झांकियों, दिल्ली से बुलाई गई ताशा व शहनाई पार्टियों, गुजरात से आई डांडिया टीम व सिरसा के अनेक बैंड कलाकारों ने बाबा के मधुर भजनों और धुनों के साथ यात्रा का शुभारंभ किया। बाबा का रथ श्रद्धालुओं ने स्वंय अपने हाथों से खींचकर बाबा को नगर भ्रमण करवाया
सिरसा। श्री श्याम परिवार ट्रस्ट रानियां रोड सिरसा के नवम स्थापना समारोह के दूसरे दिन आज अनाजमंडी से श्री श्याम प्रभु की नगर भ्रमण शोभा यात्रा निकाली गई। सर्वप्रथम चांदी के रथ पर स्थापित बाबा का भव्य दरबार फूलों से सजाया गया और ट्रस्ट के संरक्षक भारत भूषण गुप्ता, प्रधान डॉ. श्याम सुंदर गुप्ता, सचिव संजीव गुप्ता, राजेन्द्र रातुसरिया आदि पदाधिकारियों ने बाबा का भव्य पूजन किया और अनाजमंडी क्षेत्र - हारे के सहारे की जय, श्याम प्यारे की जय जैसे जयकारों से गूंज उठा। 351 निशान ध्वजा के साथ डेढ दर्जन से अधिक सुंदर झांकियों, दिल्ली से बुलाई गई ताशा व शहनाई पार्टियों, गुजरात से आई डांडिया टीम व सिरसा के अनेक बैंड कलाकारों ने बाबा के मधुर भजनों और धुनों के साथ यात्रा का शुभारंभ किया। बाबा का रथ श्रद्धालुओं ने स्वंय अपने हाथों से खींचकर बाबा को नगर भ्रमण करवाया। ट्रस्ट से जुड़े पदाधिकारी और सदस्य एक विशेष गणवेश में यात्रा का संचालन करते हुए दिखाई दे रहे थे। कार्यक्रम में विशेष रुप से श्री श्याम मित्र मंडल हांसी के कलाकारों ने शिरकत की और सारी यात्रा में बाबा का भजनों से गुणगान किया।
भव्य शोभा यात्रा के दौरान हनुमान जी का स्वरूप लिए अतिथि कलाकार ने यात्रा भर श्रद्धालुओं का ध्यान आकर्षित किया और उन्होंने स्वयं अपने हाथों से प्रसाद भी वितरित किया। शोभा यात्रा की सबसे पहली झांकी भगवान गणेश की थी और उसके बाद भगवान शिव परिवार, राधा कृष्ण तथा श्याम प्रभु के आलौकिक प्रेरणादायी प्रसंगों पर आधारित झांकियां प्रदर्शित की गई। विशेष रुप से शीश का दान करते तथा अपने धनुष से पेड़ के सभी पत्तों का छेदन करते हुए झांकियों ने मन मोह लिया। यह यात्रा नगर के विभिन्न प्रमुख बाजारों से होती हुई रानियां रोड स्थित खाटू धाम पहुंचकर संपन्न हुई। इस दौरान इस भव्य एवं पावन यात्रा का विभिन्न बाजारों में लोगों द्वारा स्वागत किया गया तथा श्रद्धालुओं के लिए जलपान कार्यक्रम रखे गए। इस अवसर पर महिला मंडल की ओर से डॉ. दीपा गुप्ता, मीना गुप्ता के नेतृत्व में सैकड़ों की तादाद में महिला श्रद्धालुओं ने भी शोभा यात्रा की शोभा बढ़ाई। कार्यक्रम में संयोजक प्रदीप रातुसरिया, कोषाध्यक्ष संजीव रातुसरिया, राकेश वत्स, सुरेश वत्स, एम.एस., सुमित नुहियांवाली वाला, राजेश मदान, वीरेन्द्र रातुसरिया, नीलेश वत्स, राजू बागला, संदीप चाडीवाल, आशीष मिंचनाबाद वाला, राजू संपत, जयंत शर्मा, मनदीप सिंह, ईश्वर शर्मा, रामकिशन तंवर, नरेन्द्र सैन, गोबिंद राम शर्मा, कपिल शर्मा, गोबिंद रातुसरिया, संजय मूंदड़ा, ईशान गर्ग, अश्विनी ढिल्लो, होशियारी लाल शर्मा, सतनारायण गोयल, गौरव गोयल, रमेश गोयल, सीताराम बटनवाला सहित बड़ी संख्या में ट्रस्ट से जुड़े सभी सदस्य व नगर के गणमान्य श्याम श्रद्धालु उपस्थित थे।

नेत्र रोगों के आधुनिक तकनीक उपचार और शोध का सिरसा में हुआ अध्ययन


सिरसा। सिरसा फतेहाबाद ओपथालमोलोजिकल सोसायटी द्वारा सिरसा के निशुराज रिसोर्ट में ओपथा फैस्ट 2017 का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में देश के विभिन्न हिस्सों से 100 से अधिक सुपर स्पैशलिस्ट नेत्र रोग विशेषज्ञों ने शिरकत की और आंखों के उपचार में नवीनतम शोध कार्यों तथा संभावनाओं पर विस्तृत चर्चा करने के साथ-साथ अनेक नई विधियों को प्रायोगिक रुप देकर नेत्र विशेषज्ञों को लाभान्वित किया गया।
हरियाणा ओपथालमोलोजिकल सोसायटी के सहयोग से आयोजित इस विशेष आयोजन के सचिव डॉ. महीप बंसल ने बताया कि यह नेत्र रोग के डाक्टरों तथा नेत्र रोगियों के लिए एक ऐतिहासिक कार्यक्रम है जिसमें विश्व भर में उपलब्ध आधुनिकतम तकनीक के साथ-साथ नए उपकरणों, दवाओं और शोध कार्यों पर विस्तृत चर्चा करने का अवसर मिला है।
कार्यक्रम में कर्नाटक के उडूपी से आए डॉॅ. के.पी. कुंडलू ने नेत्र रोग की नई तकनीक पर चर्चा करते हुए कहा कि अब 40 साल से अधिक उम्र के लोगों का चश्मा उतारने की विधि उपलब्ध हो गई है। उन्होंने कहा कि अब तक केवल 18-20 वर्ष की उम्र तक ही लेसिक लेजर के माध्यम से चश्मा उतारने की तकनीक उपलब्ध थी। सुपर स्पेशलिस्ट डाक्टरों ने मौके पर ही जानवरों की आंखों पर नई तकनीक के प्रयोग करके दिखाए गए। हरियाणा ओपथालमोलोजिकल सोसायटी के सचिव डॉ. नरेन्द्र तनेजा ने सिरसा फतेहाबाद सोसायटी द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि यह समय की जरुरत है और ज्यादा से ज्यादा नेत्र रोगियों को बेहतर उपचार उपलब्ध करवाने के ठोस प्रयास हैं।
 आयोजन समिति के प्रधान डॉ. प्रवीन अरोड़ा ने दूरदराज से आए डाक्टरों का स्वागत किया और नेत्र रोग के बारे में आधुनिकतम अध्ययन करने का अवसर प्रदान करने के लिए आभार व्यक्त किया। समापन अवसर पर आईएमए के प्रदेश संरक्षक डॉ. वेद बैनीवाल ने सिरसा फतेहाबाद सोसायटी को इस विशाल आयोजन के लिए बधाई दी और देश के अलग-अलग हिस्सों से आए विशेषज्ञों डाक्टरों का स्वागत करते हुए कहा कि डाक्टरों को प्रतिदिन नए शोध कार्यों से परिचित होना चाहिए और उनका अध्ययन करते रहना चाहिए ताकि डाक्टर स्वयं अपडेट रहेगा तभी मरीजों को उसका लाभ होगा।
आईएमए सिरसा के प्रधान डॉ. के.के. गोयल व सचिव डॉ. जी.एस. गुप्ता ने इसे सिरसा आईएमए के लिए भी गौरव का विषय बताया। कार्यक्रम में पीजीआई रोहतक के साइंटिफिक कमेटी के चेयरमैन डॉ. राजेन्द्र चौहान, पीजीआई रोहतक से डॉ. सुमित सचदेवा, जिंदल हिसार से डॉ. आदर्श शर्मा, डॉ. प्रवीण मोंगा, लुधियाना से डॉ. साहिल गोयल, डॉ. दिनेश गर्ग, करनाल से डॉ. नेहा खंदूजा, डॉ. संजीव अरोड़ा, पीजीआई चंडीगढ़ से डॉ. एस.एस. पांडव, दिल्ली से डॉ. नौशिर श्राफ, डॉ. रंजन दत्ता, अंबाला से डॉ. अमित गुप्ता, दिल्ली से डॉ. अजय अरोड़ा सहित अनेक सुपर स्पैशलिस्ट लोगों ने शिरकत की। आयोजन समिति की ओर से डॉ. अमित वासिल ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में अंतर्राष्ट्रीय स्तर की कंपनियों के प्रतिनिधियों ने आधुनिक उपकरणों, दवाओं और लिटरेचर के साथ शिरकत की।

हर्षोल्लास से मनाया गया श्री बद्रीनाथ मंदिर का स्थापना दिवस

सिरसा। चत्तरगढ़ पट्टी की महाबीर कॉलोनी स्थित श्री बद्रीनाथ मंदिर का स्थापना दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश पूजन से हुआ।
हवन यज्ञ में मुख्य यजमान हरीश नेगी थे। यज्ञ में सभा के पदाधिकारियों व सदस्यों ने आहुति डालकर सुख-समृद्धि की कामना की। मंदिर के पुजारी  पंडित राकेश शर्मा ने विधि विधान से हवन यज्ञ संपन्न करवाया। उत्तराखंड प्रवासी सभा द्वारा आयोजित इस  कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में उत्तराखंड समाज प्रतिनिधि सभा हरियाणा के प्रांतीय प्रधान ईश्वर दत्त भारद्वाज शामिल हुए जबकि केंद्रीय कमेटी के सदस्य महिपाल सिंह रावत सहित कई पदाधिकारी शामिल हुए। इस मौके पर हरीश नेगी द्वारा भेंट किया गया कलश मंदिर की गुबंद में स्थापित किया गया। उत्तराखंड महिला भजन मंडली द्वारा भजनों का गुणगान किया गया। कार्यक्रम के दौरान अटूट लंगर भी बरताया गया, जिसमें हजारों लोगों ने भगवान बद्रीनाथ जी का प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर उत्तराखंड प्रवासी सभा सिरसा के सभी पदाधिकारी व सदस्य मौजूद थे।

खम्मा खम्मा हो रामा रुणेचा रा धणी से गूंजा कागदाना का रामदेव मंदिर

सिरसा। गांव कागदाना में क्षेत्र के प्राचीनतम बाबा रामदेव मंदिर में माघसुदी दसवीं के अवसर पर विशाल मेले का आयोजन किया गया। श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाए गए इस मेले में जिले भर से हजारों की तादाद में श्रद्धालुओं ने श्रद्धा के साथ शिरकत की।
सर्वप्रथम बाबा रामदेव का पंचामृत से अभिषेक किया गया और अखंड ज्योति के साथ श्रृंगार आरती हुई। इस अवसर पर सिरसा, दिल्ली, ऐलनाबाद से आए कलाकारों ने बाबा की महिमा का सुंदर गुणगान किया। श्री श्याम आर्ट ग्रुप द्वारा सुंदर-सुंदर झाकियों का प्रदर्शन किया गया। झांकियों के साथ-साथ कलाकारों ने खम्मा-खम्मा हो रामा रुणेचा रा धनिया, बृज की होली सहित बाबा को समर्पित अनेक भजन प्रस्तुत किए। कामडिय़ों द्वारा भी बाबा के भजनों का कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। अनेक श्रद्धालुओं द्वारा अपनी मन्नतें पूरी होने पर बाबा के दरबार में चांदी का छत्र चढाया गया और इलाके भर से आए लोगों ने लंगर भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। मंदिर के संस्थापक रतिराम, मुरलीधर ने बताया कि बाबा का यह विशाल मेला हर वर्ष आयोजित किया जाता है। उन्होंने बताया कि भिवानी से आए कलाकारों द्वारा बाबा का दरबार, मंदिर प्रांगण व भंडारा स्थल को फूलों गुब्बारों से सजाया गया तथा भव्य आतिशबाजी की गई। इस अवसर पर नाथुसरी चौपटा, दड़बा, गीगोरानी, गांधी, भादरा, भट्टू, हिसार, आदमपुर आदि क्षेत्रों से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने बाबा के दरबार में हाजरी लगाकर आशीर्वाद लिया। 

भाजपा सरकार  भ्रष्टाचार के सदा ही खिलाफ रही है - कपिल जोशी

सिरसा भारतीय जनता पार्टी के युवा नेता कपिल जोशी ने नगर परिषद चेयरपर्सन व उनके सहायक के खिलाफ कुछ ठेकेदारों द्वारा दिए जा रहे धरने को औचित्यहीन बताते हुए कहा कि ये लोग शहर का विकास नहीं चाहते। उन्होंने कहा कि नगर परिषद की चेयरपर्सन शीला सहगल भ्रष्टाचार के खिलाफ है और शहर का संपूर्ण विकास करवाने की सोच रखती है, जिससे ये लोग बौखला गए हैं। युवा भाजपा नेता ने कहा कि भाजपा सरकार  भ्रष्टाचार के सदा ही खिलाफ रही है और ये धरना-प्रदर्शन करने वाले कुछ लोग अपनी दाल न गलती देख  साफ व स्वच्छ छवि की चेयरपर्सन को बदनाम करने की साजिश रच रहे हैं। उन्होंने कहा कि पिछले तीन-चार दिनों से नगर परिषद में बिना अनुमति के धरना-प्रदर्शन करने वाले इन लोगों पर कार्रवाई होनी चाहिए। साथ ही कपिल जोशी ने कहा कि प्रदेश में जाट आरक्षण आंदोलन के चलते जिला में धारा 144 लगी हुई है, जिसका इन लोगों ने उल्लंघन किया है। उन्होंने जिला प्रशासन से मांग की है कि नगर परिषद में बिना अनुमति व धारा 144 का उल्लंघन करने पर इनके खिलाफ मामला दर्ज हो। कपिल जोशी ने कहा कि शहर के विकास के लिए इन ठेकेदारों को नगर परिषद के साथ मिलकर विकास कार्यों में पारदर्शिता के साथ काम करना चाहिए था, लेकिन भाजपा की नगर परिषद बनने के बाद कुछ लोग शहर का विकास नहीं चाहते हैं। उन्होंने कहा कि इससे पूर्व भी नगर परिषद पर विपक्षियों का कब्जा होने के कारण शहर का विकास नहीं हुआ था। अब भाजपा की नगर परिषद बनने पर शहरवासियों को विकास की उम्मीद जगी थी, मगर अब ये लोग शहर का विकास नहीं होने दे रहे। उन्होंने कहा कि इन ठेकेदारों को पर्दे के पीछे उन लोगों का समर्थन है जो लोग नगर परिषद में अपना नुमाइंदा नहीं बैठा सके।

सराहनीय कार्यों के लिए राजेश मल्होत्रा सम्मानित

अतिरिक्त उपायुक्त अजय सिंह तोमर ने बालिकाओं के बढ़ते कदम कार्यक्रम में किया सम्मानित 

सिरसा। जिला स्तरीय कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में बालिकाओं के बढ़ते कदम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में अतिरिक्त उपायुक्त अजय सिंह तोमर मुख्यअतिथि थे तथा डबवाली के एसडीएम श्रीमती संगीता तेत्रवाल विशिष्ट अतिथि थी। इस कार्यक्रम में छात्राओं ने देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया तथा रंगोली, मेहंदी, चित्रकला आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को अतिथियों ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में सराहनीय कार्यों के लिए राजेश मल्होत्रा को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर डीपीसी देवेन्द्र कुंडू, एपीसी कुलवंत सिंह, डॉ. अमित देवगण, देसराज, वीरेन्द्र सहू, सहीराम चाहर, ओमप्रकाश प्राचार्य और सतीश कुमार आदि मौजूद थे। 

शहीद देशवासियों के प्रेरणा स्त्रोत : सूबे सिंह

शहीद सम्मान अभियान के तहत ढाणी केसूपुरा में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

सिरसा, 6 फरवरी। युवा क्रांति सेना की ओर से गांव-गांव में चलाए जा रहे शहीद स मान अभियान के तहत ढाणी केसूपुरा में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर संस्था के संयोजक मा. सूबे सिंह ने उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए कहा कि शहीद किसी एक कौम की धरोहर नहीं है, बल्कि समस्त देशवासियों के प्रेरणा स्त्रोत है। उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी को शहीदों और बलिदानियों के जीवन से परिचित करवाने के लिए युवा क्रांति सेना का गठन किया गया है।
जब तक युवा अपने शहीदों, सैनिकों और स्वतंत्रता सेनानियों के बारे में नहीं जानेंगे, तब तक वे आजादी का महत्व भी नहीं पहचान सकते। 
इस मौके पर युवा क्रांति सेना के प्रधान सोनू भाटी ने कहा कि उनकी संस्था का लक्ष्य है कि गांव-गांव में शहीदों की प्रतिमाएं लगाई जाए ताकि युवा वर्ग शहीदों के जीवन से प्रेरणा लें। शहीदों व स्वतंत्रता सेनानियों के जीवन पर आधारित साहित्य व कार्यक्रमों का आयोजन कर लोगों को जागरूक किया जाएगा। इस मौके पर युवा क्रांति सेना की कार्यकारिणी सदस्य मा. जगीर सिंह, काका सिंह, बलबीर, अमीरचंद नंबरदार, सुखदेवराज, अमरजीत, महेंद्र राम सरपंच, दीवानचंद पंच, छिंद्रपाल पंच, युवा क्लब प्रधान इंद्र परसा, मास्टर रामलाल, बलजीत, सुरजीत, बलविंद्र, ब शीश, जगसीर, हंसराज पंच, कश्मीर, केवट पंच, करतारा राम सहित गांव के गण्यमान्य लोग उपस्थित थे।

हजारों परिवार कर रहे बच्चों की होमस्कूलींगः बहुगुणा

न्यास द्वारा सिरसा में गुरूकुल शुरू करने का प्रयासः नागपाल

सिरसा
भारत में अब लोग वर्तमान में स्कूलों में चल रही शिक्षा व्यवस्था से मुॅंह मोड़ रहे हैं। यह बात स्थानीय श्री सनातन धर्म संस्कृत महाविद्यालय में स्वदेशी से स्वावलम्बी भारत न्यास, सिरसा द्वारा वर्तमान शिक्षा पद्धति और गुरूकुल शिक्षा पद्धति के अन्तर पर आयोजित करवाए गए एक सेमीनार में आए हुए मुख्य वक्ता राजेश बहुगुणा ने कही। 

मुख्यवक्ता ने बताया कि भारत में 10 हजार से अधिक परिवार आज अपने बच्चों को स्कूलों में न भेजकर अपने घरों में ही शिक्षित कर रहे हैं। इस सेमिनार में आए हुए शिक्षा में समझ और रूचि रखने वाले अध्यापकों और अभिभावकों को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि भारत में बहुत से स्थानों पर दोबारा से भारतीय प्राचीन गुरूकुल पद्धति को अपनाना शुरू कर दिया है। पिछले कुछ वर्षों में गुरूकुलों पद्धति से शिक्षा देने वालों गुरूकलों की संख्या बड़ी तेजी से बढ़ रही है जिसमें अहमदाबाद, जोधपूर, कोल्हापूर, बेंगलोर, वेस्ट बंगोल आदि गुरूकुल शामिल हैं। उन्होंने कहा कि बहुत से स्कूल गुरूकुल शब्द का प्रयोग अपने स्कूल के नाम के साथ करते हैं जिससे लोग उन्हें गुरूकुल समझने लगते हैं जबकि उन स्कूलों में शिक्षा गुरूकुल व्यवस्था से नहीं दी जाती। उन्होंने कहा कि लोगों को इस तरह के भ्रम से जागरूक रहना चाहिए। दिल्ली से आए नवनीत सिंगल द्वारा गुरूकुल शिक्षा व घरों में शिक्षा के प्रति लोगों के बढ़ते रूझान के सम्बन्ध में पूछे गए प्रश्न जवाब में बहुगुणा जी ने कहा कि वर्तमान स्कूलों शिक्षा व्यवस्था बच्चों के सर्वांगीण विकास की बजाए बड़ी बड़ी कम्पनियों के लिए उपभोक्ता तैयार करने का कार्य कर रही हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान में स्कूलों में बच्चों की समझ बढ़ाने की बजाए याददाश्त बढ़ाने का कार्य किया जाता है। 
न्यास के सचिव वीरेंद्र नागपाल ने जानकारी देते हुए बताया कि स्वदेशी से स्वावलम्बी न्यास द्वारा सिरसा में भी गुरूकुल व्यवस्था से शिक्षा देने की शुरू की जा रही है। उन्होंने बताया कि बच्चों में गोण हो रहे संस्कारों के मद्देनजर लोगों में गुरूकुल व्यवस्था के प्रति काफी रूचि देखने को मिल रही है और गुरूकुल मंे बच्चों को पढ़ने भेजने के लिए 10 बच्चांे के परिवारों की सहमति भी आ चुकी है। इस सेमिनार में राम चन्द्र मौर्य, नवनीत सिंगल, अर्जुन गोड़िया, सुरेश सोरनवाल, राजीव चावला, मनीष कुमार गुप्ता, नारायण सिंह, रणधीर सिंह, अजीत सिंह, योगेश कुमार, संदीप दहुजा, कृष्ण आर्य, रूप सिंह, अनिल कुमार, नीरू रेल्हन और आदि मौजूद थे। 

भंडारी का नाटक 'बेडिय़ां' आकाशवाणी जालंधर पर 

श्री भंडारी 5 दशकों से हिंदी व पंजाबी नाटकों का सृजन करते आ रहे हैं जिनमें से उनके एक दर्जन रेडियो नाटक ऑल इंडिया रेडियो जालंधर से प्रसारित हो चुके हैं

सिरसा। आज जबकि समाज के कुछ हिस्सों में 'ऑनर किलिंग' एक प्रकार से अभिशाप बनकर प्रेम करने वाली दो पवित्र रुहों को अपने दंश द्वारा ज़हर से सराबोर कर रहा है और जिसकी पीड़ा से वह नौजवान लड़की-लड़का अपनी जिंदगी से हाथ धो रहे हैं, उसी पीड़ा को सिरसा के वरिष्ठ साहित्यकार सुखचैन सिंह भंडारी ने अपने लिखे पंजाबी नाटक 'बेडिय़ां' में व्यक्त करने का एक सफल प्रयास किया है। यह नाटक आज रात (6 फरवरी, सोमवार) 9.30 बजे, आकाशवाणी जालंधर रेडियो पर प्रसारित किया जा रहा है। इस नाटक का निर्देशन पंजाबी के प्रसिद्ध रेडियो व फिल्म कलाकार विनोद धीर द्वारा किया गया है जिसमें  पंजाब के नामी-ग्रामी पुरुष व महिला कलाकारों ने भाग लिया है। उल्लेखनीय है कि श्री भंडारी गत 5 दशकों से निरंतर हिंदी व पंजाबी नाटकों का सृजन करते आ रहे हैं जिनमें से उनके एक दर्जन रेडियो नाटक केवल ऑल इंडिया रेडियो जालंधर से समय-समय प्रसारित हो चुके हैं। उसी कड़ी में आज का यह 'बेडिय़ां' नाटक भी अपनी एक अलग आधुनिक पहचान लिए श्रोताओं के लिए प्रस्तुत किया जा रहा है। इस नाटक के अंत में नाटककार भंडारी ने ऑनर किलिंग की लानत को मिटाने के लिए समाज का मार्ग दर्शन करने का प्रयास किया है जहां उन्होंने अंत में बड़े सुखद ढंग से लड़की व लड़के का मिलन करवा दिया है। अगर ऐसे ही ऑनर किलिंग से जुड़े हुए कुछ भद्र पुरुष अपनी सोच को बदल लें तो शायद इस प्रकार की भद्दी घटनाएं समाज में फिर न उभर सकें।

राजेंद्र लोहिया महामंत्री और मुकेश मेहता बने सचिव

जय पंजाबी समिति मुलतानी कालोनी के पदाधिकारियों व सदस्यों ने खुशी जाहिर करते हुए दोनों को दी बधाई



सिरसा। राजेंद्र लोहिया को भारतीय जनता पार्टी सिरसा नगर मंडल का महामंत्री व मुकेश मेहता अलीकां वाले को भारतीय जनता पार्टी का सचिव बनाये जाने पर जय पंजाबी समिति मुलतानी कालोनी के पदाधिकारियों व सदस्यों ने खुशी जाहिर करते हुए दोनों को बधाई दी है। समिति के पदाधिकारियों ने आशा जताई है कि जनमानस की समस्याओं को प्रशासन तक पहुंचाने के अलावा उनका समाधान कर अपनी पहचान बनाएंगे। उधर पंचनद स्मारक ट्रस्ट के राष्ट्रीय सचिव व वरिष्ठ भाजपा नेता श्याम बजाज, पंचनद स्मारक के जिलाध्यक्ष अश्विनी भाटिया, जिला कानूनी प्रकोष्ठ भाजपा के संयोजक संजय मेहता एडवोकेट ने भी उक्त दोनों नवनियुक्त पदाधिकारियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं। लोहिया व मेहता की नियुक्ति पर दोनों संस्थाओं ने बीजेपी हाईकमान का आभार जताया है।

अनुसूचित जाति की बेटियों की शादी में अब 51 हजार रूपए शगुन, शादी से सात दिन पहले पहुंचेगा घर

गुरु रविदास की 640वीं जयंती पर राज्य स्तरीय समारोह में 

मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने कहा कि पदोन्नति में आरक्षण के लिए सरकार 

कोशिश कर रही है, अाप भी काबिल वकील के माध्यम से हाईकोर्ट में 

पैरवी करें

Advertisement

पानीपत


  सेक्टर-13/17 मैदान में सीएम ने अनुसूचित जाति के लिए कुछ योजनाओं की घोषणा की। उन्होंने जींद में 100 करोड़ रुपए से बन रहे भवन निर्माण अकादमी का नाम संत रविदास के नाम पर करने की घोषणा की। साथ ही कहा कि अनुसूचित जाति की लड़की की शादी में दी जानी वाली सरकारी सहायता राशि 41 से बढ़ाकर 51 हजार रुपए की जाती है। यह राशि शादी से 7 दिन पहले घर पहुंच जाएगी। परिवहन मंत्री कृष्णलाल पंवार की इन सभी मांगों को सीएम ने मान लिया। 
सीएम ने कहा कि पी राघवेंद्र राय कमेटी की सिफारिशों के अनुरूप अनुसूचित जाति के सभी बैकलॉग भरे जाएंगे। इसके लिए सभी विभागों से रिपोर्ट मांगी गई है। 20 के रिपोर्ट मिल चुके हैं, शेष विभागों से जानकारी मिलने के बाद अनुसूचित जाति के बैकलॉग भरने के लिए अलग से विज्ञापन निकाला जाएगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पानीपत में आधा एकड़ में अम्बेडकर छात्रावास बनाया जाएगा, जिसके लिए 21 लाख रुपए की पहली किश्त जारी करने की घोषणा भी की। इससे पहले सीएम ने पानीपत के लिए 75 करोड़ रुपए की 4 नई परियोजनाओं की आधारशिला रखी और समालखा के भापरा स्टेडियम का उद्घाटन किया।
27 माह की सरकार को दिए पूरे अंक : समारोह में भीड़ देखकर मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने कहा कि 27 माह की उनकी सरकार जनता की उम्मीदों और अपेक्षाओं पर खरी उतरी। उन्होंने कहा कि पहली बार प्रदेश में भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनी थी, उस पर हम खरा उतरने का प्रयास कर रहे हैं। सीएम ने लिंगानुपात में सुधार के साथ ही कई योजनाओं का जिक्र कर अपनी सरकार को पूरे अंक दिए।
आधा मंत्रिमंडल पहुंचा समारोह में
समारोह में हरियाणा सरकार का आधा मंत्रिमंडल उपस्थित रहा। जिसमें सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री कृष्ण कुमार बेदी, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी राज्य मंत्री डॉ. बनवारी लाल, महिला एवं बाल विकास मंत्री कविता जैन, खाद्य आपूर्ति राज्य मंत्री कर्णदेव कम्बोज, श्रम एवं रोजगार राज्य मंत्री नायब सिंह सैनी के साथ ही अंबाला से सांसद रतनलाल कटारिया मुख्य रूप से समारोह में पहुंचे।
2 जाट नेता ही आरक्षण के लिए धरने पर बोले
भाजपा की ओर से जाट आरक्षण के लिए चल रहे धरने पर बोलने के लिए दोनों जाट नेताआें को ही आगे किया गया। पहले तो वित्तमंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने आरक्षण पर कांग्रेस को घेरा फिर प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला ने। दोनों ने कांग्रेस नेताओं पर आरक्षण की आड़ में राजनीति करने का आरोप लगाया।
सरकार का कार्यक्रम, लेकिन पार्टी का समारोह बना
यह हरियाणा सरकार की ओर से आयोजित समारोह था। 20 लाख रुपए तो सिर्फ टैंट का खर्चा था, लेकिन यह भाजपा का कार्यक्रम बन गया। समारोह स्थल पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, हरियाणा के प्रभारी अनिल जैन के कटआउट लगे थे। प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला तो मंच पर भाषण देने उपस्थित थे।
1. आरक्षण के बहाने दूसरों के कंधे से बंदूक चला रहे कुछ नेता : बराला
प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला ने कहा कि कांग्रेस और बसपा ने हमेशा दलितों के नाम पर सिर्फ राजनीति की। उन्होंने ने कहा कि कुछ नेताओं ने हमेशा वोट और जाति बिरादरी की राजनीति की है। भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार से कुछ लोगों के पेट में मरोड़े हो रहे हैं। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि आरक्षण के बहाने कुछ लोग दूसरों के कंधे से बंदूक चला रहे हैं।

2. कांग्रेस ने वोट के लिए दलितों को कमजोर रखा : कैप्टन
वित्तमंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि कांग्रेस ने वोट के लिए दलिताें को पीछे रखा। क्योंकि, उन्हें पता था कि ये लोग दलित पढ़-लिख जाएंगे तो नौकरी और विकास मांगेंगे। वित्तमंत्री ने कहा कि आज कुछ लोग सरकार को अव्यवस्थित करने में लगे हैं। ऐसे लोग प्रदेश में भाईचारा खत्म करना चाहते हैं। ऐसे लोगों को हमारी चुनौती है कि सामने आकर राजनीतिक लड़ाई लड़ें।

आर्य समाज मंदिर में आरंभ हुआ यर्जुवेद पारायण यज्ञ

9 फरवरी तक निरंतर प्रात: 8 बजे से 11 बजे तक यजुर्वेद पारायण यज्ञ चलेगा और इस दौरान आर्य समाज से संबंधित विभिन्न प्रतिष्ठितजन मुख्य यजमान के रुप में शिरकत करेंगे। मुख्य समारोह 10 फरवरी से आरंभ होगा और 12 फरवरी तक आर्य समाज का 125वां वार्षिकोत्सव श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया जाएगा
सिरसा। आर्य समाज सिरसा का 125वें वार्षिकोत्सव के संदर्भ में आज से मंदिर प्रांगण में 4 दिवसीय यजुर्वेद पारायण यज्ञ का शुभारंभ किया गया।
इस कार्यक्रम में प्रसिद्ध सन्यासी स्वामी विदेह योगी कुरुक्षेत्र के पावन मार्गदर्शन में गुरुकुल आर्य नगर हिसार के ब्रह्मचारी वेदपाठी विद्यार्थियों ने हवन यज्ञ किया। इस यज्ञ में दलकिशन बामल, उमेद सिंह सहारण व सोहन लाल सिद्धू कैरांवाली ने सपत्नीक यजमान के रुप में भूमिका निभाई। कार्यक्रम की अध्यक्षता आर्य समाज के प्रधान युद्धवीर सिंह आर्य ने की। यह जानकारी देते हुए मंत्री भीषम शास्त्री ने बताया कि गाय के शुद्ध घी से यज्ञ में आहूतियां डाली गई और विश्व कल्याण की कामना से आयोजित इस यज्ञ में आर्य समाज से जुड़े सैकड़ों लोगों ने आहूतियां देकर अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। यज्ञ के दौरान स्वामी विदेह योगी ने आर्य समाज की समृद्ध परम्पराओं की विस्तार से चर्चा की तथा उपस्थित लोगों को यज्ञ के महत्व के बारे में सूक्ष्म जानकारियां प्रदान की। मंत्रोच्चारण के साथ यज्ञशाला का वातावरण अत्यंत प्रेरणादायी एवं आध्यात्मिक रस से सराबोर रहा। यज्ञ के पश्चात प्रसिद्ध आर्य समाजी भजनोपदाक ज्ञानेन्द्र तेवतिया द्वारा आर्य समाज की शिक्षाओं से ओतप्रोत तथा जीवन को सकारात्मक दिशा में ले जाने की प्रेरणा देने वाले भजन व उपदेश प्रस्तुत किए। शास्त्री ने बताया कि 9 फरवरी तक निरंतर प्रात: 8 बजे से 11 बजे तक यजुर्वेद पारायण यज्ञ चलेगा और इस दौरान आर्य समाज से संबंधित विभिन्न प्रतिष्ठितजन मुख्य यजमान के रुप में शिरकत करेंगे। मुख्य समारोह 10 फरवरी से आरंभ होगा और 12 फरवरी तक आर्य समाज का 125वां वार्षिकोत्सव श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया जाएगा। इस अवसर पर शेर सिंह, रामदेव शास्त्री, बालचंद आर्य, कुलदीप सिंह, प्रहलाद आर्य, केसर आर्य सहित काफी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद थे।

समाचार

  • तमिलनाडु के मुख्‍यमंत्री ओ. पन्‍नीरसेल्‍वम ने अपने पद से इस्‍तीफा देकर पार्टी प्रमुख वी के शशिकला के मुख्‍यमंत्री बनने का रास्‍ता साफ किया।
  • नगालैंड मंत्रिमंडल ने राज्‍य को स्‍थानीय निकायों से संबद्ध संविधान के भाग-9 ए के प्रावधान से मुक्‍त करने के लिए एक अध्‍यादेश का ज्ञापन प्रधानमंत्री को सौंपने का निर्णय लिया।
  • केन्‍द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय परीक्षाएं कराने के लिए राष्‍ट्रीय परीक्षा एजेंसी का गठन करेगा।
  • झारखंड में सरकारी नौकरियों में खिलाडि़यों को दो प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा।
  • अमरीका के राष्‍ट्रपति डोनल्‍ड ट्रम्‍प ने कहा कि अमरीका और रूस के सहयोग से आतंकी गुट इस्‍लामिक स्‍टेट का सफाया संभव।
  • अफगानिस्‍तान में कई दिनों से जारी भारी हिमपात के कारण चट्टानें खिसकने से एक सौ से ज्‍यादा लोगों की मौत।
  • दृष्टि-बाधित व्‍यक्तियों के ट्वेंटी-ट्वेंटी विश्‍वकप क्रिकेट में भारत ने ऑस्‍ट्रेलिया को 128 रन से हराया।
-------------
तमिलनाडु में सत्‍तारूढ़ आल इंडिया अन्‍ना डी एम के महासचिव वी.के. शशिकला को राज्‍यपाल विद्यासागर राव की दिल्‍ली से वापसी के बाद अगले कुछ दिनों में राज्‍य के मुख्‍यमंत्री पद की शपथ दिलायी जायेगी। श्रीमती वी.के. शशिकला को कल पार्टी विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद मुख्‍यमंत्री ओ पन्‍नीरसेल्‍वम ने अपना इस्‍तीफा राज्‍यपाल को सौंपकर उन्हें राज्‍य की जिम्‍मेदारी सौंपने का रास्‍ता साफ कर दिया है।
तमिलनाडु में राजनीतिक हलचल एक बार फिर तेज हो गई है। चेन्नई में राज्यपाल के दिल्ली से लौटने का इंतजार किया जा रहा है।   ताकि सुश्री वी.के. शशिकला के नेतृत्व में नई सरकार को अंतिम रूप दिया जा सके। शशिकला के समर्थकों की मांग है कि पार्टी और सरकार के स्तर पर सत्ता का एक ही केन्द्र होना चाहिए। अभी यह देखना बाकी है कि सुश्री शशिकला दिवंगत मुख्यमंत्री जयललिता की आर.के. नगर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ती हैं या किसी अन्य सीट से। चेन्नई से जयसिंह कि रिपोर्ट के साथ समाचार कक्ष से अलका सिंह।
तमिलनाडु की राजनीति में इन घटनाक्रम पर मिलीजुली प्रतिक्रिया हुई है। विपक्षी डीएमके पार्टी के कार्यकारी अध्‍यक्ष एम.के. स्‍टालिन ने कहा है कि यह लोगों के साथ धोखा है। भारतीय जनता पार्टी के राज्‍य इकाई के नेता डाक्‍टर तामलीसाई सौन्‍दराराजन ने कहा है कि प्रशासनिक कुशलता के मामलों में सुश्री शशिकला की तुलना स्‍वर्गीय नेता जयललिता से नहीं की जा सकती। प्रदेश कांग्रेस अध्‍यक्ष तिरूनवुक्‍करसु  ने कहा है कि राज्‍य की जनता सुश्री शशिकला को राज्‍य के मुख्‍यमंत्री के रूप में स्‍वीकार नहीं करेंगी। मार्क्‍सवादी कम्‍युनिस्‍ट पार्टी नेता जी. रामाकृष्‍णन ने सुश्री शशिकला को बधाई देते हुए कहा है कि वह जन आकांक्षाओं पर खरी उतरेंगी।
-------------
नगालैंड मंत्रिमंडल ने स्थानीय निकायों से संबद्ध संविधान के भाग-9 ए के प्रावधान से मुक्‍त करने के लिए एक अध्‍यादेश जारी करने से संबंधित ज्ञापन प्रधानमंत्री को सौंपने का निर्णय लिया है। यह निर्णय राज्‍य मंत्रिमंडल की आपात बैठक में किया गया।
विभिन्‍न जनजातीय संगठन शहरी स्‍थानीय निकायों में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण के साथ चुनाव कराने का विरोध कर रहे हैं। उन्‍होंने इस मुद्दे पर मुख्‍यमंत्री टी.आर. जेलियांग और उनकी मंत्रिपरिषद से इस्‍तीफे की मांग की है।
-------------
उत्‍तराखंड में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर नेपाल से जुड़ी अंतरराष्‍ट्रीय सीमा और अन्‍य अंतर्राज्‍यीय सीमाओं पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये जा रहे हैं। राष्‍ट्र विरोधी तत्‍वों की घुसपैठ और मादक पदार्थों तथा हथियारों की तस्‍करी पर अंकुश लगाना सुरक्षाबलों के लिए सबसे बड़ी चुनौती हैं।
इस बीच, दोनों ही प्रमुख राजनीतिक दल - भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के प्रमुख प्रचारक जनसभाओं और रोड-शो के जरिये मतदाताओं को लुभाने की जी-तोड़ कोशिश कर रहे हैं।  
करीब तिरपन हजार चार सौ तिरासी वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में फैले इस पहाड़ी प्रदेश में उन्नयासी अंतर्राज्यीय सीमाएं और इकहत्तर अन्य अंदरुनी रास्ते हैं। राज्य में उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़ और चम्पावत जिलों में नेपाल व चीन के साथ लगती करीब पाँच सौ पचास किलोमीटर लम्बी अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर हाई-एलर्ट घोषित किया गया है। आई.टी.बी.पी, एस.एस.बी और राज्य पुलिस इस लम्बी सीमा की चौकसी कर रहे हैं और यहां अनेक संवेदनशील स्थान हैं। सुरक्षा एजेंसियों को अंतर्राष्ट्रीय सीमा से आने-जाने वाले हर व्यक्ति की तलाशी लेने की सलाह दी गई है। शिशु शर्मा शांतल, अकाशवाणी समाचार, देहरादून।
-------------
केन्‍द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय उच्‍च और माध्‍यमिक शिक्षा की परीक्षाएं कराने के लिए राष्‍ट्रीय परीक्षा एजेंसी -एनटीए गठित करेगा। यह निर्णय इस बात को ध्‍यान में रखकर किया गया है कि इन परीक्षाओं का आयोजन केन्‍द्रीय माध्‍यमिक शिक्षा बोर्ड कर रहा है, जिसमें प्रतिमाह करीब 10 लाख विद्यार्थी हिस्‍सा लेते हैं और यह बहुत बड़ी संख्‍या है। केन्‍द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कल नई दिल्‍ली में कहा कि केन्‍द्रीय माध्‍यमिक शिक्षा बोर्ड अनेक परीक्षाएं आयोजित कर रहा है, जबकि इसका मुख्‍य उद्देश्‍य शिक्षा प्रणाली में सुधार लाना है।
श्री जावडेकर ने कहा कि शुरू में राष्‍ट्रीय परीक्षा एजेंसी आई आई टी, एन आई टी और विश्‍वविद्यालय परीक्षाएं आयोजित करेगी। बाद में, इसे माध्‍यमिक स्‍तर की परीक्षाएं भी सौंप दी जायेंगी।
-------------
झारखंड के मुख्‍यमंत्री रघुवर दास ने कहा है कि राज्‍य में सरकारी नौकरियों में खिलाडि़यों को दो प्रतिशत आरक्षण दिया जायेगा। उन्‍होंने कहा कि खिलाडि़यों को पौष्टिक भोजन उपलब्‍ध कराने के भी प्रयास किये जा रहे हैं। श्री दास ने एक बयान में कहा कि फुटबॉल को बढ़ावा देने के लिए कमल क्‍लब गठित किये जा रहे हैं और इसके लिए सरकार खिलाडि़यों को किट उपलब्ध करायेगी।
-------------
उत्‍तर प्रदेश में प्रवर्तन निदेशालय ने अनुभव मित्‍तल और उसकी कंपनियों द्वारा कथित रूप से किये गए नोएडा ऑन लाइन घोटाले की जांच शुरू कर दी है। निदेशालय ने धनशोधन निवारण कानून के तहत मामला दर्ज करने के बाद नोएडा, गाजियाबाद और कानपुर में पांच स्‍थानों पर मित्‍तल और उसकी कंपनियों के परिसरों पर छापे मारे। हमारे संवाददाता ने बताया है कि उत्‍तर प्रदेश पुलिस के विशेष कार्यबल ने सबसे पहले इस कथित घोटाले का पता लगाया था।
शनिवार तक एस.डी.एम को ढाई हजार से ज्यादा शिकायतें अपने ईमेल-reportfraud@upsdm.com पर प्राप्त हो चुकी थी। जिसे एस.डी.एम ने ठगे गए निवेशकों की मदद के लिए जारी किया है। प्रवर्तन निदेशालय, मित्तल और उसकी कंपनियों द्वारा बनाई गई सभी संपत्तियों की जाँच करेगा और मुजरिमाना तौर पर अर्जित संपत्ति के रूप में उनको चिन्हित करते हुए उन्हें अटैच करने की कार्रवाई करेगा। वेब-साइटों की लिंक देकर उन्हें लाइक करने पर पैसा कमाने का झूठा आश्वासन देकर मित्तल और उसके साथियों ने कथित रूप से साढ़े छह लाख लोगों से तीन हजार सात सौ छब्बीस करोड़ रूपयों का फ्रॉड किया है। मेराजुद्दीन, आकाशवाणी समाचार, लखनऊ।
-------------
भारतीय तटरक्षक बल और संयुक्‍त अरब अमारात का तटरक्षक बल आज से संयुक्‍त अभ्‍यास में भाग लेगा और संचालन विशेषज्ञता साझा करेगा। भारतीय तटरक्षक पोत समुद्र पावक सदभावना यात्रा पर दुबई पहुंच गया है और राशिद बंदरगाह पर खड़ा है।
समुद्र पावक को देश के समुद्री हितों  की रक्षा के लिए उत्‍तर-पश्चिम समुद्री सीमा पर व्‍यापक रूप से तैनात किया जाता रहा है। हमारी संवाददाता ने यह बताया है कि यह भारतीय पोत बाद में ओमान, कतर और सऊदी अरब जायेगा।
-------------
अफगानिस्तान में बर्फ की चट्टानें खिसकने से एक सौ से अधिक लोगों की मृत्यु हो गई है। मृतकों में एक ही गांव के पचास लोग  हैं। अफगानिस्तान में कई दिनों से भारी हिमपात हो रहा है। मध्य और उत्‍तर-पूर्वी प्रांतों में पिछले तीन दिन से जारी हिमपात के कारण बर्फ की चट्टानें खिसकने से 168 मकान नष्ट हो गए हैं और कई सौ मवेशियों की मौत हो गई है।
-------------
अमरीका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प ने कहा है कि अमरीका और रूस के बीच अच्‍छे संबंधों से आतंकी गुट इस्लामिक स्टेट का सफाया करने में मदद मिलेगी। कल फॉक्स समाचार चैनल के साथ एक साक्षात्कार में रूस के राष्ट्रपति का सम्मान करने के प्रश्न का उत्तर देते हुए श्री ट्रम्प ने कहा कि रूस के साथ अच्छे संबंधों से आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में मदद मिलेगी।
-------------
दृष्टि-बाधित जनों की ट्वेंटी-ट्वेंटी क्रिकेट विश्व कप में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 128 रन से हरा दिया। कोच्चि में खेले गए इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 272 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। जबाव में ऑस्ट्रेलिया की टीम छह विकेट पर 144 रन ही बना सकी।
-------------
आकाशवाणी के समाचार सेवा प्रभाग से आज प्रसारित होने वाले साप्ताहिक कार्यक्रम पब्लिक स्पीक का विषय है : केन्‍द्रीय बजट 2017-18 आम लोगों के हित में।
यह कार्यक्रम एफ एम गोल्ड चैनल और अतिरिक्त मीटरों पर रात साढ़े नौ बजे से प्रसारित किया जायेगा। श्रोता टोल फ्री नंबर 1 8 0 0-1 1-5 7 6 7 पर स्टूडियो में मौजूद विशेषज्ञों से सवाल पूछ सकते हैं। आप हमारे स्टूडियो में 011-2331-4444 पर भी कॉल कर सकते हैं ।
-------------

समाचार पत्रों की सुर्खियों से

धन्यवाद विमलेंदु। तमिलनाडु में आल इंडिया अन्ना डीएमके पार्टी की महासचिव शशिकला नटराजन के विधायक दल का नेता चुने जाने को अखबारों ने अहमियत दी है। राष्ट्रीय सहारा लिखता है-शशिकला के मुख्यमंत्री बनने का रास्ता साफ। अंग्रेजी दैनिक हिंदू का कहना है डी एम के और भाजपा ने की आलोचना। हरिभूमि की टिप्पणी है-तमिलनाडु में चिन्नमा राज।
उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव प्रचार में राजनीतिक दलों के नेताओं के शब्दबाण अखबारों के मुखपृष्ठ पर हैं। जनसत्ता ने केंद्रीय विधि मंत्री रविशंकर प्रसाद के हवाले से लिखा है - तीन तलाक पर बड़ा कदम उठा सकता है केंद्र। यह धार्मिक या आस्था से जु़ड़ा मुद्दा नहीं, नारी सम्मान का मुद्दा है।
अमर उजाला की बड़ी खबर है - तीन लाख से अधिक नकद लेने पर अब सौ प्रतिशत जुर्माना, राजस्व सचिव हंसमुख अढिया बोले - पहली अप्रैल से लागू होगा नियम। सभी बड़े लेनदेन पर नजर रखेगी सरकार।
अंग्रेजी दैनिक टाइम्स ऑफ इंडिया ने दिल्ली में मंदबुद्धि विकास गृह-आशा किरण होम में भारी अनियमितताओं का उल्लेख किया है - दो महीने में ग्यारह लोगों की मौत। एक बिस्तर पर चार मरीज़। महिलाओं की सीसीटीवी मानिटरिंग करते हैं पुरुष।
दैनिक जागरण की अहम खबर है - इस्लामाबाद में हुआ पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन। कश्मीर दिवस पर कश्मीरियों ने पाकिस्तान को उसके घर में ही किया बेनकाब। कश्मीर में आतंकी भेजने वाले पाकिस्तान की असलियत फिर सामने आई।
उधर अमरीका में मुस्लिम बहुल देशों के प्रवासियों पर राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प के वीज़ा प्रतिबंध पर बड़ी अदालत के फैसले पर नवभारत टाइम्स का शीर्षक है - ट्रम्प को कोर्ट से फिर झटका।