भाजपा सरकार भ्रष्टाचार के सदा ही खिलाफ रही है - कपिल जोशी
सिरसा। भारतीय जनता पार्टी के युवा नेता कपिल जोशी ने नगर परिषद चेयरपर्सन व उनके सहायक के खिलाफ कुछ ठेकेदारों द्वारा दिए जा रहे धरने को औचित्यहीन बताते हुए कहा कि ये लोग शहर का विकास नहीं चाहते। उन्होंने कहा कि नगर परिषद की चेयरपर्सन शीला सहगल भ्रष्टाचार के खिलाफ है और शहर का संपूर्ण विकास करवाने की सोच रखती है, जिससे ये लोग बौखला गए हैं। युवा भाजपा नेता ने कहा कि भाजपा सरकार भ्रष्टाचार के सदा ही खिलाफ रही है और ये धरना-प्रदर्शन करने वाले कुछ लोग अपनी दाल न गलती देख साफ व स्वच्छ छवि की चेयरपर्सन को बदनाम करने की साजिश रच रहे हैं। उन्होंने कहा कि पिछले तीन-चार दिनों से नगर परिषद में बिना अनुमति के धरना-प्रदर्शन करने वाले इन लोगों पर कार्रवाई होनी चाहिए। साथ ही कपिल जोशी ने कहा कि प्रदेश में जाट आरक्षण आंदोलन के चलते जिला में धारा 144 लगी हुई है, जिसका इन लोगों ने उल्लंघन किया है। उन्होंने जिला प्रशासन से मांग की है कि नगर परिषद में बिना अनुमति व धारा 144 का उल्लंघन करने पर इनके खिलाफ मामला दर्ज हो। कपिल जोशी ने कहा कि शहर के विकास के लिए इन ठेकेदारों को नगर परिषद के साथ मिलकर विकास कार्यों में पारदर्शिता के साथ काम करना चाहिए था, लेकिन भाजपा की नगर परिषद बनने के बाद कुछ लोग शहर का विकास नहीं चाहते हैं। उन्होंने कहा कि इससे पूर्व भी नगर परिषद पर विपक्षियों का कब्जा होने के कारण शहर का विकास नहीं हुआ था। अब भाजपा की नगर परिषद बनने पर शहरवासियों को विकास की उम्मीद जगी थी, मगर अब ये लोग शहर का विकास नहीं होने दे रहे। उन्होंने कहा कि इन ठेकेदारों को पर्दे के पीछे उन लोगों का समर्थन है जो लोग नगर परिषद में अपना नुमाइंदा नहीं बैठा सके।
No comments:
Post a Comment