मुख्य समाचार :
एक अन्य फैसले में मंत्रिमंडल ने प्रेस तथा पुस्तकों के पंजीकरण संबंधी कानून में संशोधन का भी फैसला किया है। श्रीमती सोनी ने कहा कि इसका उद्देश्य प्रिट मीडिया नीति और दिशा निर्देशों से संबंधित मुद्दों को हल करना और वर्षों पुरानी इस व्यवस्था में सुधार करना है।
संशोधन से और नये बिल बनाने से हम सिर्फ पुराने बिल को अमेंडमेंट ही नहीं कर रहे। एक नया बिल आएगा और वो पुराना बिल हटा दिया जाएगा। उससे यह तमाम चीजें, जो पिछले सौ साल तकरीबन से थी हमारे दायरे में उनको एक कानूनी जामा बनाया जाएगा। इसके अलावा एक पुराना बिल था, उसमें बहुत सी डेफिनेशंस आई थी। यहां तक मेगजीन का डिफाइनेंट किया गया था। तो इस तरह से कोई आठ-दस अलग अलग प्रिंसिपल डेफिनेशंस हम लोगों ने यहां सुलझाई है, ताकि लोगों को इसका भी यह स्पष्टीकरण कानूनी तौर पर मिल सके।
सूचना और प्रसारण मंत्री ने बताया कि प्रस्तावित कानून में यह व्यवस्था होगी कि आतंकवादी गतिविधियां या देश की सुरक्षा के खिलाफ किसी भी गतिविधि में सजा पाये व्यक्ति की पुस्तक नहीं छप सकेगी। इसमें प्रकाशकों द्वारा वार्षिक ब्यौरा देना अनिवार्य किया जायेगा।
अब जिन लोगों को टेरेरिस्ट या एंटी स्टेट एक्टिविटी में गुनाहगार ठहराया गया है। उनको अखबार या मैगजीन निकालने की इजाजत नहीं दी जाएगी, इस कानून के तहत। न्यूज मैगजीन कई आ चुकी है, तो इस तरह सबको अब एक सिस्टम बनाया जाए। एक तरीका निर्धारित किया जाए कि किस आधार पर इजाजत दी जाएगी। लोगों को पता होना चाहिए।
इस बीच, देवास मल्टी मीडिया ने कहा है कि उसने अपने कारोबार के लिए सरकार से उपयुक्त अनुमति ली है। देवास के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामचन्द्रन विश्वनाथन ने कहा है कि देवास मल्टी मीडिया का इसरो के एंट्रिक्स कॉरपोरेशन के साथ कानूनी रूप से बाध्यकारी समझौता है और वह इसके लागू होने की प्रतीक्षा कर रहा है।
अदालत ने सरकार से ये सुनिश्चित करने को कहा है कि विदेशी बैंकों में काला धन रखने के आरोपी पुणे के व्यापारी हसन अली खान को देश से बाहर न जाने दिया जाए।
अदालत ने जाने माने वकील राम जेठमलानी और कुछ पूर्व सरकारी अधिकारियों की याचिका पर यह निर्देश दिया।
सॉलिसिटर जनरल ने स्वीकार किया कि इस मामले पर अनुरोध पत्र जारी किये जा चुके हैं और सरकार ने काले धन को वापस लाने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाये हैं।
अदालत को सीलबंद लिफाफा देते हुए श्री सुब्रह्मण्यम ने कहा कि सारी जानकारी इसमें दी गई है।
सुनवाई के अंत में यह अदालत ने पूछा कि क्या हसन अले को इस मामले में एक पक्ष बनाया जा सकता है? मामले की अगली सुनवाई तीन मार्च को होगी।
गृह सचिव के साथ बैठक के बाद अल्फा का प्रतिनिधिमण्डल केन्द्र के वार्ताकार पी सी हालदार के साथ औपचारिक वार्ता शुरू करेगा। अल्फा ने पांच फरवरी को घोषणा की थी कि वह असम के लोगों की इच्छा का आदर करते हुए केन्द्र के साथ बिना शर्त बातचीत करेगा।
इस बीच, गोरखा जनमुक्ति मोर्चा ने जलपाईगुड़ी जिले के नागरकट्टा खंड के सिबचू गांव में अपने समर्थकों पर पुलिस द्वारा गोली चलाए जाने की घटना की सीबीआई जांच की मांग की है। हमारे संवाददाता ने बताया है कि बंद के कारण दूसरे दिन भी जनजीवन पर असर पड़ा है।
गोरखा जन मुक्तिमोर्चा ने यह बंद का आह्वान जलपाईगुड़ी के नगर कट्टा थाना क्षेत्र के अंतर्गत सिबचू में शांतिपूर्ण ढंग से प्रदर्शन कर रहे मोर्चा समर्थकों पर गत आठ तारीख को सुरक्षा बल के जवानों द्वारा गोली चलाने और इस घटना में मोर्चा के दो समर्थक मारे जाने के प्रतिवाद में बुलाया है। आज दार्जिलिंग पहाड् के विभिन्न हिस्सों में मोर्चा समर्थकों ने विराट मौन जूलूस निकाला और बाद में शौक सभा आयोजन कर मृतकों के स्मरण मे सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया।
मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि उनकी सरकार ने ग्रामीण और दूरदराज के क्षेत्रों के विकास के लिए जो निश्चय किया है, उसको पंचायती राज प्रणाली से बल मिलेगा। उन्होंने लोगों का आने वाले राज्य में पंचायती चुनाव में न सिर्फ बतौर मतदाता के, बल्कि उम्मीदवारों के तौर पर बढ़चढकर हिस्सा लेने के लिए आह्वान किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि जमीनी सतह पर लोगों को मजबूत करने के लिए पंचायती चुनाव कराए जा रहे हैं, जिससे राज्य की अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए मदद मिलेगी।
पर्यावरण मंत्री ने जलवायु परिवर्तन की चुनौतियों से निपटने के लिए सरकार के उपायों का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि इस बारे में आठ सूत्रीय योजना लागू है, जिसमें से सात पर पहले से ही काम चल रहा है। देश में नष्ट हो चुके वनों को फिर से हरा-भरा करने की ÷÷हरित भारत योजना'' शीघ्र ही लागू होगी। दो दिन के पर्यावरण विचार-विमर्श में जैव विविधता और नीति निर्धारण विशेषज्ञ स्थायी विकास सुनिश्चित करने की रूपरेखा तैयार करेंगे।
सरकारी आंकड़ों के अनुसार पिछले वर्ष के मुकाबले आलू के भाव ८ दशमलव आठ-सात प्रतिशत, दालें ८ दशमलव छह-तीन प्रतिशत और गेहँू के दाम ३ दशमलव पांच-आठ प्रतिशत कम हुए। प्याज की कीमतें भी घटी हैं, लेकिन २९ जनवरी को समाप्त सप्ताह में पिछले सप्ताह की तुलना में यह ७८ दशमलव छह-चार प्रतिशत महंगा रहा। थोक बाजार में सब्जियां, वार्षिक आधार पर ४४ दशमलव तीन-चार प्रतिशत महंगी हुई। फलों के भाव में १० दशमलव चार-छह प्रतिशत और दूध की कीमत में ११ दशमलव छह-छह प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी ५ हजार २५६ पर आ गया।
अन्तर्राष्ट्रीय मुद्राबाजार में डॉलर के मुकाबले रूपया ७ पैसे कमजोर हुआ। एक डॉलर की कीमत ४५ रूपये ५५ पैसे बोली गयी।
इस कुश्ती मुकाबले में १४ देशों के २०० से ज्यादा पहलवान हिस्सा ले रहे हैं, जो ३० लाख रूपये की नकद ईनामी राशि के लिए मैदान में उतरेंगे। कल शाम पंजाब में जन्में सदाबहार अभिनेता धमेंद्र और पहलवान करतार सिंह शहीद भगत सिंह के पैतृक गांव खटखट कला से मशाल जलाकर जालंधर स्थित देशभक्त यादगार हॉल पहुंचे। यह मशाल आज स्टेडियम में लाई जाएगी।
पाकिस्तान की सेना इस प्रांत से तालिबान उग्रवादियों को खदेड़ने के लिए अभियान चला रही है।
- सरकार की क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों में और पूंजी डालने को मंजूरी। केन्द्र राज्यों को केन्द्रीय बिक्री कर से हुए नुकसान का मुआवजा देगा। प्रेस और पुस्तकों के पंजीकरण संबंधी कानून में संशोधन का भी फैसला।
- सरकार ने एन्ट्रिक्स देवास एस बैंड स्पेक्ट्रम अनुबंध की समीक्षा के लिए दो सदस्यों की समिति नियुक्त की।
- खाद्य मुद्रास्फीति की दर २९ जनवरी को समाप्त सप्ताह में घट कर १३ दशमलव शून्य-सात प्रतिशत पर आई।
- विदेशी बैंकों में जमा काले धन के मामले में केन्द्र ने उच्चतम न्यायालय को आश्वासन दिया - औपचारिक रूप से मामला दर्ज होने के बाद खातेदारों के नाम घोषित किये जाएंगे।
- पाकिस्तान की मर्दान छावनी में एक आत्मघाती हमले में २७ सैनिकों की मौत।
- मिस्र में राष्ट्रपति हुस्नी मुबारक को हटाये जाने को लेकर हो रहे प्रदर्शनों में श्रमिक संगठन भी शामिल।
- खेलों में, जालन्धर में दूसरी शहीद भगत सिंह अंतर्राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता शुरू।
--------
केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों में और पूंजी डालने को आज मंजूरी दी। आज नई दिल्ली में मंत्रिमंडल की बैठक के बाद सूचना और प्रसारण मंत्री अम्बिका सोनी ने संवाददाताओं को बताया कि इसके लिए ११ सौ करोड़ रूपये का केन्द्र सरकार का हिस्सा जारी किया जायेगा। उन्होंने कहा कि ग्रामीण बैंकों और अन्य प्रतिष्ठानों के कर्मचारियों के प्रशिक्षण के लिए नाबार्ड के सहयोग से एक सौ करोड़ रूपये का क्षमता निर्माण कोष बनाया जायेगा। श्रीमती सोनी ने कहा कि विशेष रूप से पूर्वोत्तर और पूर्वी क्षेत्र के कमजोर क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों की जरूरतों को पूरा करने के लिए सात करोड़ रूपये का आपात कोष भी बनाया जायेगा।एक अन्य फैसले में मंत्रिमंडल ने प्रेस तथा पुस्तकों के पंजीकरण संबंधी कानून में संशोधन का भी फैसला किया है। श्रीमती सोनी ने कहा कि इसका उद्देश्य प्रिट मीडिया नीति और दिशा निर्देशों से संबंधित मुद्दों को हल करना और वर्षों पुरानी इस व्यवस्था में सुधार करना है।
संशोधन से और नये बिल बनाने से हम सिर्फ पुराने बिल को अमेंडमेंट ही नहीं कर रहे। एक नया बिल आएगा और वो पुराना बिल हटा दिया जाएगा। उससे यह तमाम चीजें, जो पिछले सौ साल तकरीबन से थी हमारे दायरे में उनको एक कानूनी जामा बनाया जाएगा। इसके अलावा एक पुराना बिल था, उसमें बहुत सी डेफिनेशंस आई थी। यहां तक मेगजीन का डिफाइनेंट किया गया था। तो इस तरह से कोई आठ-दस अलग अलग प्रिंसिपल डेफिनेशंस हम लोगों ने यहां सुलझाई है, ताकि लोगों को इसका भी यह स्पष्टीकरण कानूनी तौर पर मिल सके।
सूचना और प्रसारण मंत्री ने बताया कि प्रस्तावित कानून में यह व्यवस्था होगी कि आतंकवादी गतिविधियां या देश की सुरक्षा के खिलाफ किसी भी गतिविधि में सजा पाये व्यक्ति की पुस्तक नहीं छप सकेगी। इसमें प्रकाशकों द्वारा वार्षिक ब्यौरा देना अनिवार्य किया जायेगा।
अब जिन लोगों को टेरेरिस्ट या एंटी स्टेट एक्टिविटी में गुनाहगार ठहराया गया है। उनको अखबार या मैगजीन निकालने की इजाजत नहीं दी जाएगी, इस कानून के तहत। न्यूज मैगजीन कई आ चुकी है, तो इस तरह सबको अब एक सिस्टम बनाया जाए। एक तरीका निर्धारित किया जाए कि किस आधार पर इजाजत दी जाएगी। लोगों को पता होना चाहिए।
--------
मंत्रिमंडल ने राज्यों को केन्द्रीय बिक्री कर से हुए नुकसान का मुआवजा चालू वित्त वर्ष में ही देने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। केन्द्रीय बिक्री कर दरों में कमी के कारण राज्यों को हुए नुकसान से संबंधित दिशा निर्देशों को अंतिम रूप दिये जाने तक मुआवजा राशि राज्यों के खातों में डाल देने को भी मंजूरी दी।--------
केन्द्रीय मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति ने बिजली वित्त निगम के दूसरे पब्लिक आफॅर के निगम को भी मंजूरी दे दी । इससे यह कंपनी अपना पूंजी आधार १५ प्रतिशत बढ़ा सकेगी।--------
प्रधानमंत्री ने एस बैंड स्पेक्ट्रम मुद्दे पर एक समिति का गठन किया है। नई दिल्ली में सूचना और प्रसारण मंत्री अंबिका सोनी ने बताया कि अंतरिक्ष विभाग के सचिव डॉक्टर के. राधाकृष्णन ने आज प्रधानमंत्री और केबिनेट सदस्यों को भारतीय अनुसंधान संगठन इसरो की वाणिज्य शाखा एंट्रिक्स और निजी कंपनी देवास मल्टी मीडिया के बीच अनुबंध की जानकारी दी। श्रीमती सोनी ने बताया कि समिति से एक महीने में रिपोर्ट देने के लिए कहा गया है । श्री बी. के.चतुर्वेदी और श्री नरसिम्हन इसके सदस्य हैं।--------
सरकार ने भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन इसरो की व्यापारिक शाखा एंट्रिक्स कारपोरेशन के एक निजी कंपनी देवास मल्टी मीडिया प्राइवेट लिमिटेड के साथ एस बैंड स्पेक्ट्रम के अनुबंध के विभिन्न पहलुओं की जांच के लिए एक समिति नियुक्त की है। योजना आयोग के सदस्य बी० के० चतुर्वेदी दो सदस्यों की समिति के अध्यक्ष बनाये गये हैं। यह समिति इस अनुबंध के तकनीकी, वित्तीय, व्यापारिक और प्रक्रिया संबंधी पहलुओं की जांच करेगी। समिति, इस मामले पर एंट्रिक्स, भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन और अंतरिक्ष विभाग की प्रक्रिया संबंधी कार्यो की भी समीक्षा करेगी और एक महीने के भीतर प्रधानमंत्री को रिपोर्ट सौंपेगी। प्रधानमंत्री के पास अंतरिक्ष विभाग भी है।इस बीच, देवास मल्टी मीडिया ने कहा है कि उसने अपने कारोबार के लिए सरकार से उपयुक्त अनुमति ली है। देवास के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामचन्द्रन विश्वनाथन ने कहा है कि देवास मल्टी मीडिया का इसरो के एंट्रिक्स कॉरपोरेशन के साथ कानूनी रूप से बाध्यकारी समझौता है और वह इसके लागू होने की प्रतीक्षा कर रहा है।
--------
न्यायमूर्ति शिवराज पाटील की एक सदस्यीय समिति ने कहा है कि दूरसंचार क्षेत्र के लिए एक व्यापक कानून बनाये जाने की जरूरत है। २००१ से २००९ तक स्पेक्ट्रम आवंटन की जांच के लिए बनाई गई इस समिति ने आवेदनों को फैसला करने के लिए पहले आओ पहले पाओ की विवादास्पद नीति की कड़ी आलोचना की है और कहा है कि स्पेक्ट्रम आवंटन में पूरी तरह से पारदर्शिता लाई जानी चाहिए। न्यायमूर्ति पाटील ने १४३ पृष्ठों की अपनी रिपोर्ट में कहा है कि नये कानून में स्पेक्ट्रम प्रबंधन के बारे में स्पष्ट व्यवस्था होनी चाहिए। इसमें एक स्वतंत्र स्पेक्ट्रम प्राधिकरण बनाया जाये, प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा दिया जाये और ज्यादा से ज्यादा स्पेक्ट्रम जारी किये जायें। रिपोर्ट में कहा गया है कि लाइसेंस जारी करने की प्रक्रिया कानून नियमों और सरकार की नीतियों के अनुरूप होनी चाहिए।--------
टू-जी स्पेक्ट्रम मामले में सीबीआई ने पूर्व दूरसंचार मंत्री ए. राजा और स्वान टेलीकॉम के प्रमोटर शाहिद उस्मान बलवा के और चार दिन रिमांड की मांग की है। सीबीआई ने इन दोनों को आज नई दिल्ली में विशेष सीबीआई जज ओ पी सैनी की अदालत में पेश किया।--------
उच्चतम न्यायालय ने मुख्य सतर्कता आयुक्त पी. जे. थॉमस की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर अपना फैसला सुरक्षित रखा है। प्रधान न्यायधीश एस एच कापड़िया और न्यायमूर्ति के. एस. राधाकृष्णन और स्वतंत्र कुमार की पीठ ने कहा कि वे इस मामले के सभी पहलुओं पर विचार करने के बाद ही फैसला देंगे ताकि ये मामला फिर अदालत में न आये।--------
केन्द्र ने विदेशी बैंकों में जमा काले धन के मामले में उच्चतम न्यायालय को बताया है कि औपचारिक रूप से मामला दर्ज होने के बाद खातेदारों के नाम घोषित किये जाएंगे। सॉलिसिटर जनरल गोपाल सुब्रह्मण्यम ने न्यायमूर्ति बी सुदर्शन रेड्डी की अध्यक्षता वाली पीठ को बताया कि सरकार ने विदेशी बैंकों में काला धन जमा कराने वाले आरोपियों को नोटिस जारी किये हैं और मामला दर्ज होने पर सरकार उनके नाम सार्वजनिक कर देगी।अदालत ने सरकार से ये सुनिश्चित करने को कहा है कि विदेशी बैंकों में काला धन रखने के आरोपी पुणे के व्यापारी हसन अली खान को देश से बाहर न जाने दिया जाए।
अदालत ने जाने माने वकील राम जेठमलानी और कुछ पूर्व सरकारी अधिकारियों की याचिका पर यह निर्देश दिया।
सॉलिसिटर जनरल ने स्वीकार किया कि इस मामले पर अनुरोध पत्र जारी किये जा चुके हैं और सरकार ने काले धन को वापस लाने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाये हैं।
अदालत को सीलबंद लिफाफा देते हुए श्री सुब्रह्मण्यम ने कहा कि सारी जानकारी इसमें दी गई है।
सुनवाई के अंत में यह अदालत ने पूछा कि क्या हसन अले को इस मामले में एक पक्ष बनाया जा सकता है? मामले की अगली सुनवाई तीन मार्च को होगी।
--------
निर्वाचन आयोग ने आयकर विभाग से पांच राज्यों में आगामी विधानसभा चुनावों के दौरान दलालों और हवाला करोबारियों पर कड़ी नजर रखने को कहा है। आयोग ने आयकर विभाग से धन बल के प्रयोग पर काबू पाने के लिए खर्च पर नजर रखने के कड़े उपाय करने को भी कहा है। मुख्य निर्वाचन आयुक्त एस वाई कुरैशी ने कल केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड के अध्यक्ष सुधीर चंद्रा के साथ बैठक में इस मुद्दे पर विचार विमर्श किया। आयोग ने राजनीतिक दलों के खातों को ओडिट करने की व्यवस्था के बारे में इंस्ट्रोट्यूट ऑफ चाटर्ड एकाउंटेट्स के साथ भी अलग से बैठक की। नई दिल्ली में जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार आयोग ने इस बात पर चिंता व्यक्त की है कि कई राजनीतिक दलों ने अपने खातों का ओडिट नहीं कराया है और न ही पूरी तरह से हिसाब किताब भी नहीं रख रहे हैं।--------
उच्चतम न्यायालय ने केरल के पूर्व बिजली मंत्री और कांगे्रस नेता आर बालकृष्णन पिल्लई और दो अन्य लोगों को ईदमलयार बांध भ्रष्टाचार मामले में एक वर्ष की कड़ी कैद की सजा सुनाई है। न्यायमूर्ति पी सत्य शिवम और न्यायमूर्ति बी एस चौहान की पीठ ने उन्हें बरी करने के केरल उच्च न्यायालय के फैसले को बदल दिया। न्यायालय ने अभियोजन पक्ष की इस दलील को स्वीकार किया कि पूर्व मंत्री ने साजिश रच कर ईदमलयार पनबिजली परियोजना के कुछ निर्माण कार्य के लिए एक ठेकेदार को बहुत ऊंचे दामों पर ठेका दिया जिससे केरल राज्य बिजली बोर्ड को दो करोड़ रूपये से अधिक का नुकसान हुआ।--------
राष्ट्रपति प्रतिभा देवी सिंह पाटील पर टिप्पणी के कारण विवादों में घिरे राजस्थान के मंत्री अमीन खान ने आज त्यागपत्र दे दिया। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलौत ने आज नई दिल्ली में पत्रकारों को बताया कि श्री खान का त्यागपत्र राज्यपाल के पास मंजूरी के लिए भेज दिया गया है। श्री गहलोत ने कहा कि राष्ट्रपति के पद की गरिमा का सभी को सम्मान करना चाहिए।--------
असम में ३१ वर्ष से चल रहे संघर्ष के बाद शांति स्थापित करने के उद्देश्य से प्रतिबंधित संगठन अल्फा आज पहली बार केन्द्र के साथ बिना शर्त, बातचीत करा रहा है। अल्फा प्रमुख अरविंद राजखोआ के नेतृत्व में आठ सदस्यों का प्रतिनिधिमण्डल नई दिल्ली में केन्द्रीय गृह सचिव जी के पिल्लई के साथ बातचीत करेगा। गृहमंत्रालय के सूत्रों ने बताया है कि श्री पिल्लई के साथ वार्ता से पहले अल्फा नेता गृहमंत्री पी चिदम्बरम से भी मिलेंगे। प्रधानमंत्री की उनके साथ १३ फरवरी को मुलाकात होने की संभावना है।गृह सचिव के साथ बैठक के बाद अल्फा का प्रतिनिधिमण्डल केन्द्र के वार्ताकार पी सी हालदार के साथ औपचारिक वार्ता शुरू करेगा। अल्फा ने पांच फरवरी को घोषणा की थी कि वह असम के लोगों की इच्छा का आदर करते हुए केन्द्र के साथ बिना शर्त बातचीत करेगा।
--------
असम में उग्रवादी संगठन दिमासा नेशनल फ्रंट के प्रमुख ई. एम. दिमासा ने अपने दो सहयोगियों के साथ कल दीमा हासाओ जि+ले में आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस सूत्रों के अनुसार उसने हाफलोंग में जि+ला उपायुक्त के सामने हथियार डाले।--------
सरकार ने उम्मीद जताई है कि इस वर्ष पूर्वोत्तर राज्यों के नौ विद्रोही गुटों में से कम से कम कुछ के साथ समझौता हो जाएगा। इन गुटों की केन्द्र के साथ बातचीत चल रही है। गृहमंत्री पी चिदम्बरम ने कल नई दिल्ली में अपने मंत्रालय से सम्बद्ध संसदीय सलाहकार समिति की बैठक को यह जानकारी दी।--------
पश्चिम बंगाल में दार्जिलिंग क्षेत्र में बंद के दूसरे दिन कानून और व्यवस्था बनाए रखने में प्रशासन और पुलिस की सहायता के लिए सीमा सुरक्षा बल की दो कंपनियां दार्जिलिंग पहुंच गई है। राज्य सरकार ने केंद्र से अर्धसैनिक बलों की आठ कंपनियां भेजने का आग्रह किया है।इस बीच, गोरखा जनमुक्ति मोर्चा ने जलपाईगुड़ी जिले के नागरकट्टा खंड के सिबचू गांव में अपने समर्थकों पर पुलिस द्वारा गोली चलाए जाने की घटना की सीबीआई जांच की मांग की है। हमारे संवाददाता ने बताया है कि बंद के कारण दूसरे दिन भी जनजीवन पर असर पड़ा है।
गोरखा जन मुक्तिमोर्चा ने यह बंद का आह्वान जलपाईगुड़ी के नगर कट्टा थाना क्षेत्र के अंतर्गत सिबचू में शांतिपूर्ण ढंग से प्रदर्शन कर रहे मोर्चा समर्थकों पर गत आठ तारीख को सुरक्षा बल के जवानों द्वारा गोली चलाने और इस घटना में मोर्चा के दो समर्थक मारे जाने के प्रतिवाद में बुलाया है। आज दार्जिलिंग पहाड् के विभिन्न हिस्सों में मोर्चा समर्थकों ने विराट मौन जूलूस निकाला और बाद में शौक सभा आयोजन कर मृतकों के स्मरण मे सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया।
--------
झारखंड में, खरसवान विधानसभा सीट के उपचुनाव में मतदान जारी है। एक बजे तक ५१ प्रतिशत मतदाता वोट डाल चुके थे। किसी अप्रिय घटना की खबर नही है। मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार अर्जुन मुंडा, जेएमएम, आजसू, और जेडीयू गठबंधन के उम्मीदवार हैं। झारखंड विकास मोर्चा की उम्मीदवार कृष्णा गगराई, विपक्षी जेवीएम-कांग्रेस गठबंधन की उम्मीदवार हैं।--------
जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने राज्य प्रशासन से पंचायत चुनाव की सभी स्तरों पर तैयारी करने को कहा है। उन्होंने कहा कि ये चुनाव पार्टी आधार पर नहीं होंगे और प्रशासन को स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह तैयार रहना चाहिए। हमारे संवाददाता ने बताया है कि जम्मू में डोडा जि+ला विकास बोर्ड की समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि पंचायत चुनावों से लोकतांत्रिक प्रक्रिया बुनियादी तौर पर मजबूत होगी और लोगों का तेजी से आर्थिक विकास संभव होगा।मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि उनकी सरकार ने ग्रामीण और दूरदराज के क्षेत्रों के विकास के लिए जो निश्चय किया है, उसको पंचायती राज प्रणाली से बल मिलेगा। उन्होंने लोगों का आने वाले राज्य में पंचायती चुनाव में न सिर्फ बतौर मतदाता के, बल्कि उम्मीदवारों के तौर पर बढ़चढकर हिस्सा लेने के लिए आह्वान किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि जमीनी सतह पर लोगों को मजबूत करने के लिए पंचायती चुनाव कराए जा रहे हैं, जिससे राज्य की अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए मदद मिलेगी।
--------
पर्यावरण और वन मंत्रालय ने स्थायी प्रगति सुनिश्चित करने के लिए पर्यावरण के साथ विकास योजना बनाने का फैसला किया है। नई दिल्ली मे जैव-विविधता पर एक बैठक को संबोधित करते हुए पर्यावरण मंत्री जयराम रमेश ने कहा कि यह योजना २०१५ से लागू होगी। उन्होंने कहा कि पर्यावरण प्रभाव का आंकलन होने के बाद ही वास्तविक सकल घरेलू उत्पाद सामने आ पाएगा।पर्यावरण मंत्री ने जलवायु परिवर्तन की चुनौतियों से निपटने के लिए सरकार के उपायों का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि इस बारे में आठ सूत्रीय योजना लागू है, जिसमें से सात पर पहले से ही काम चल रहा है। देश में नष्ट हो चुके वनों को फिर से हरा-भरा करने की ÷÷हरित भारत योजना'' शीघ्र ही लागू होगी। दो दिन के पर्यावरण विचार-विमर्श में जैव विविधता और नीति निर्धारण विशेषज्ञ स्थायी विकास सुनिश्चित करने की रूपरेखा तैयार करेंगे।
--------
प्रधानमंत्री ने प्रशासनिक अधिकारियों से गुमराह युवकों को समाज में वापस लाने के लिए काम करने का अनुरोध किया है। आज नई दिल्ली में आई ए एस प्रोबेशनरों को संबोधित करते हुए डॉ० मनमोहन सिंह ने कहा कि इसके लिए यह पता लगाना होगा कि यह युवक किन कारणों से मुख्य धारा से अलग हुए हैं। उन्होंने कहा कि नक्सलवाद, आतंकवाद और सांप्रदायिकता की चुनौती का डटकर मुकाबला करना होगा। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक प्रशासन की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण है और कानून और व्यवस्था बनी रहनी चाहिए। प्रधानमंत्री ने कहा कि अधिकारियों को लोगों को यह महसूस कराना चाहिए कि प्रशासन उनके साथ है। डॉ० मनमोहन सिंह ने आई ए एस प्रोबेशनरों से अनुरोध किया कि वे समाज के पिछड़े वर्गों के प्रति सहानुभूति रखें।--------
खाद्य मुद्रास्फीति की दर २९ जनवरी को समाप्त सप्ताह में घट कर १३ दशमलव शून्य-सात प्रतिशत पर आ गयी। इससे पहले के सप्ताह में यह १७ दशमलव शून्य पांच प्रतिशत थी। मुद्रास्फीति में लगातार दो सप्ताह तक बढ़त जारी रहने के बाद, करीब ४ प्रतिशत की गिरावट आई है। यह गिरावट दालों के भाव कम होने की वजह से आई, लेकिन सब्जियाँ महंगी रही।सरकारी आंकड़ों के अनुसार पिछले वर्ष के मुकाबले आलू के भाव ८ दशमलव आठ-सात प्रतिशत, दालें ८ दशमलव छह-तीन प्रतिशत और गेहँू के दाम ३ दशमलव पांच-आठ प्रतिशत कम हुए। प्याज की कीमतें भी घटी हैं, लेकिन २९ जनवरी को समाप्त सप्ताह में पिछले सप्ताह की तुलना में यह ७८ दशमलव छह-चार प्रतिशत महंगा रहा। थोक बाजार में सब्जियां, वार्षिक आधार पर ४४ दशमलव तीन-चार प्रतिशत महंगी हुई। फलों के भाव में १० दशमलव चार-छह प्रतिशत और दूध की कीमत में ११ दशमलव छह-छह प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई।
--------
बम्बई शेयर बाजार में आज गिरावट का रूख है। शुरूआती कारोबार में आज संवेदी सूचकांक में ४८ अंकों की गिरावट आई। विदेशी फंडों और छोटे निवेशकों द्वारा शेयरों की बिकवाली तथा एशियाई बाजारों में नरमी के रूख के कारण बाजार में यह गिरावट आई। अब से कुछ देर पहले यह ५० अंक की गिरावट के साथ १७ हजार ५४२ पर था।नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी ५ हजार २५६ पर आ गया।
अन्तर्राष्ट्रीय मुद्राबाजार में डॉलर के मुकाबले रूपया ७ पैसे कमजोर हुआ। एक डॉलर की कीमत ४५ रूपये ५५ पैसे बोली गयी।
--------
दूसरी शहीद भगत सिंह अंतर्राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता आज से जालंधर के पंजाब सशस्त्र पुलिस परिसर में शुरू हो रही है। हमारे संवाददाता ने बताया है कि इस प्रतियोगिता में भारत के करीब ४० पहलवानों के अलावा कई देशों के पहलवान हिस्सा ले रहे हैं।इस कुश्ती मुकाबले में १४ देशों के २०० से ज्यादा पहलवान हिस्सा ले रहे हैं, जो ३० लाख रूपये की नकद ईनामी राशि के लिए मैदान में उतरेंगे। कल शाम पंजाब में जन्में सदाबहार अभिनेता धमेंद्र और पहलवान करतार सिंह शहीद भगत सिंह के पैतृक गांव खटखट कला से मशाल जलाकर जालंधर स्थित देशभक्त यादगार हॉल पहुंचे। यह मशाल आज स्टेडियम में लाई जाएगी।
--------
छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय ने मानवाधिकार कार्यकर्ता डॉक्टर विनायक सेन और पीयूष गुहा की जमानत की अर्जी नामंजूर कर दी है। देशद्रोह के आरोप में दोनों आजीवन कारावास की सजा काट रहे हैं।--------
पाकिस्तान में पेशावर के पास मरदान छावनी में पंजाब रेजीमेंटल सेंटर की परेड ग्राउंड में एक बम विस्फोट में २७ सैनिक मारे गए हैं और ४० घायल हो गए हैं। बताया जाता है कि स्कूल की वर्दी पहने एक फिदायीन लड़का पाकिस्तानी सेना के इस प्रशिक्षण केन्द्र में घुस आया और सैनिकों के बीच विस्फोट कर दिया। पुलिस के अनुसार कुछ घायलों की हालत गंभीर है। मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका है।पाकिस्तान की सेना इस प्रांत से तालिबान उग्रवादियों को खदेड़ने के लिए अभियान चला रही है।
--------
मिस्र में विरोध प्रदर्शनकारियों के संसद तक मार्च से सरकार पर दबाव और बढ़ गया है। श्रमिक संगठन भी अधिक वेतन की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन में शामिल हो गये हैं। प्रदर्शनकारियों ने उपराष्ट्रपति ने चेतावनी दी थी कि उनके आंदोलन से अराजकता फैल सकती है। इस के बावजूद उन्होंने संसद सदस्यों के त्यागपत्र की मांग को लेकर मार्च किया। हजारों प्रदर्शनकारी तहरीर चौक पर डटे हुए हैं।
इस बीच मिस्र के विदेश मंत्री अहमद अब्दुल ग़ेत ने चेतावनी दी है कि अगर विरोध प्रदर्शन बढ़े तो देश की सुरक्षा के लिए सेना हस्तक्षेप करेगी।
--------
इस बीच मिस्र के विदेश मंत्री अहमद अब्दुल ग़ेत ने चेतावनी दी है कि अगर विरोध प्रदर्शन बढ़े तो देश की सुरक्षा के लिए सेना हस्तक्षेप करेगी।
--------
THE HEADLINES:
- Government approves recapitalisation of regional rural banks; Centre to provide central sales tax laws related compensation to the States; Centre decides to amend the existing Press and Registration of Books Act.
- Government appoints a 2-member committee to review the Antrix-Devas deal on S-band spectrum.
- Food inflation falls to a seven week low of 13.07 per cent for the week ended January 29.
- Centre assures the Supreme Court to reveal the names of persons having black money stashed in foreign banks.
- In Pakistan, 27 soldiers killed in a suicide attack at an army centre in the northwest region.
- In Egypt, labour unions join with protestors to oust President Hosni Mubarak.
- And in sports: Second Shaheed Bhagat Singh International Wresting Competition is beginning a short while from now at Jalandhar.
||<><><>||
The Union Cabinet today approved the recaptalisation of regional rural banks to improve their capital to risk weighted assets ratio. Briefing reporters in New Delhi after a Cabinet meeting the Information and Broadcasting Minister Mrs. Ambika Soni said that the 1100 crore rupees share of the central government will be released as per the provisions made. She added that a capacity building fund with the corpus of one hundred crore rupees will be set up in collaboration with NABAD for training, the rural bank staff and other reputed institutions. Mrs. Soni said another amount of seven hundred crore rupees will be provided as a contingency fund to meet the requirement of week regional rural banks particularly in north eastern and eastern region.
The Union Cabinet has also approved a proposal for providing central sales tax laws related compensation to the States incurred in the current fiscal.
In another decision the Cabinet decided to amend the existing Press and Registration of Books Act. The objective is to streamline the age old processes and to address certain issues concerning print media policy and guidelines. It also proposes to make filing of annual statements by publishers compulsory and has provisions to limit on foreign news content and foreign investments.
The Union Cabinet today approved the proposal to move a necessary amendment in the coin age bill 2009. The changes in the Bill will be made as per the requirements says an official press release and the revised bill will be reintroduced in Parliament.
||<><><>||
The Government has appointed a high-powered committee to review various aspects of the controversial deal ISRO's commercial arm Antrix had struck with a private company for lease of scarce S-band spectrum. An official statement today said, the two-member Committee, headed by B K Chaturvedi, Member, Planning Commission, will review the technical, commercial, procedural and financial aspects of the Agreement between Antrix and Devas Multimedia Pvt. Ltd. The panel will also review the adequacy of procedures and approval processes followed by Antrix, ISRO and Department of Space, and suggest improvements and changes. The Committee has been asked to submit its recommendations to Prime Minister Manmohan Singh within one month. Singh is minister incharge of Department of Space.
Meanwhile Devas Multimedia, who has reportedly struck a deal with Antrix for S-band spectrum today said that the company had all appropriate approvals from the government for its business. Devas President and CEO Ramachandran Viswanathan said it still has the legally binding agreement with Antrix Corporation and was awaiting delivery of the contracted space segment capacity from ISRO. He said Devas has secured appropriate approvals from the government related to conducting its business.
||<><><>||
The Prime Minister has constituted a committee to look into the S-Band Spectrum issue. Talking to newsmen in New Delhi today, the Information and Broadcasting Minister, Mrs. Ambika Soni said that the Secretary, Department of Space, Dr. K. Radhakrishnan today briefed the Prime Minister and the Cabinet members on the contract between the Commercial arm of ISRO Antrix and the private company Devas Multi-Media for developing applications. The Minister further informed that the committee has been asked to submit reports within a month. The committee has two members, Mr. B.K. Chaturvedi and Mr. Narasimhan.
||<><><>||
The one-man committee under Justice Shivraj Patil has said there is a need of a comprehensive legislation for the telecom sector. The committee set up to look into the spectrum allocation from 2001 to 2009 has come down heavily on the controversial First-Come, First-Serve policy in entertaining applications and has sought complete transparency in spectrum allocation and assignment.
In the 143 page report Justice Patil has said that the new legislation should have objectives relating to spectrum management including setting up of an independent level spectrum authority, promoting competition and maximising release of spectrum to society. The report says that the procedures adopted for granting of license must be in tune with the requirements of law, statutory norms and prevailing policies of the government.
||<><><>||
The Prime Minister Dr Manmohan Singh has urged the administrators to work for bringing back the misguided elements into the society. Addressing the IAS probationers in New Delhi today, Dr Singh said this can be done by looking into the factors that lead them to go astray from the mainstream thinking. Dr Singh highlighted the challenge of Naxalism, terrorism and communalism have to be taken head on. He said the role of public administration is of critical importance and called for enforcing law and order. The Prime minister strongly pleaded for making the people feel that administration is caring and just. Dr Singh urged them to be sympathetic to the backward parts of the community.
||<><><>||
Environment Ministry has decided to link the growth and its impact on Environment to ensure sustainable development. This was announced by Environment Minister Jairam Ramesh while addressing a consultation on conserving bio diversity in New Delhi today. He said this will come in force from 2015. Mr. Ramesh said the real GDP will be highlighted after calculating the damage caused by it to the Environment.
The Environment minister outlined the measures taken by the government for addressing the challenges of climate change. He said eight point action plan is already in place with seven points in operation and the last to rejuvenate degraded forests is on the anvil. The two day consultation is being attended by experts on bio diversity and policy makers to prepare a blue print for ensuring sustainable growth and development in the country.
||<><><>||
The Election Commission has asked the Income Tax Department to keep a strict vigil on financial brokers and Hawala operators during the forthcoming assembly elections in five States. The Commission has urged the Income Tax Department for adopting stronger expenditure monitoring measures to control the use of money power. The Chief Election Commissioner S.Y. Quraishi held a meeting with the Chairman of Central Board of Direct Taxes, Sudhir Chandra and discussed the issue. The Commission held a separate meeting with the Institute of Chartered Accountant to discuss auditing standards for political parties. In a press release issued in New Delhi, the Commission has expressed concern over the fact that several political parties have neither audited their accounts nor maintained proper account books.
||<><><>||
In Jharkhand, polling for the by-election of Kharswan assembly seat is under progress and 51 per cent polling has been reported till one p.m. No untoward incident has been reported from anywhere. Jharkhand Chief Minister and BJP candidate Arjun Munda is contesting as the joint candidate for the ruling BJP, JMM, AJSU and JDU (Combined). Whereas, JVM candidate Krishna Gagrai is the combined candidate of United JVM-Congress led opposition.
||<><><>||
Rajasthan minister Ameen Khan, whose remarks on President Pratibha Patil triggered a controversy, resigned today. Rajasthan Chief Minister Gehlot told reporters in New Delhi that the minister quit his post and his resignation has been forwarded to Governor Shivraj Patil for acceptance. Gehlot said the dignity of the post of the President should be respected by everyone.
||<><><>||
The Supreme Court today awarded one year rigorous imprisonment to former Kerala Power minister and Congress leader R Balakrishnan Pillai and two others in the Idamalayar dam corruption case. A bench of justices P Sathasivam and B S Chauhan convicted the former minister while reversing the acquittal order passed by the Kerala High Court.
The apex court upheld the prosecution plea that the former minister has entered into a criminal conspiracy that caused a loss of over 2 crore rupees to the Kerala State Electricity Board.
||<><><>||
Food inflation fell to a seven week low of 13.07 per cent for the week ended January 29. This follows cheaper pulses, even as vegetables remain costly. Snapping the two week rising trend, food inflation fell nearly 4 percentage points in the week from 17.05 per cent in the week ended January 22. On an annual basis, prices of potatoes declined 8.87 per cent, while pulses fell 8.63 per cent and wheat by 3.58 per cent, data released by the government showed. Prices on onion, which had more than doubled in the week ended January 22, eased in the subsequent week. However, onions continued to remain dearer by 78.64 per cent for the week ended January 29.
Vegetables as a whole have turned costlier by 44.34 per cent on an annual basis. Fruits and milk became costlier by 10.46 per cent and 11.66 per cent on a year on year basis respectively.
||<><><>||
The Centre assured the Supreme Court that it would reveal the names of persons, who have stashed black money in foreign banks after registering a formal case against them. Solicitor General Gopal Subramanium, appearing before a bench headed by Justice B Sudershan Reddy, said the government has issued show cause notices against the persons accused of having black money in foreign banks. The bench asked the government to ensure that Hasan Ali Khan, a Pune-based businessman, accused of stashing money in foreign banks, does not leave the country. The court was hearing a petition filed by noted lawyer Ram Jethmalani and some former bureaucrats seeking the court's direction to the government to bring black money back to the country.
||<><><>||
In Pakistan, 27 soldiers were killed and 40 others injured as teenage bomber hits Pak army centre in northwest region. A teenage suicide bomber in school uniform penetrated an elite Pakistani army training centre at Mardan today unleashing his lethal payload in midst of a parade. Police said the condition of some of the injured was critical and the toll could go up. The hit on the Punjab Regimental Centre was one of the worst strikes on the Pakistan army deeply involved for last two years in operations in the restive Khyber-Pakhtunkhwa province bordering Afghanistan to flush out Taliban militants. The blast from the explosives apparently carried in a school bag was so devastating that it blew up soldiers taking part in the parade, scattering their limbs, eyewitnesses said. No particular militant group immediately claimed responsibility for the attack so far.
||<><><>||
Pakistan today successfully test fired the indigenously developed Cruise Missile Hatf-VII 'Babur' having a range of 600 kilometres. Babur is capable of carrying strategic and conventional warheads. It has stealth capabilities, is a low flying and terrain hugging missile with high maneuverability.
||<><><>||
In Egypt, pressure has increased on government with protestors taking their protests to Parliament and labour unions joining the protests demanding better wages. Protestors marched on parliament demanding its members to resign defying warnings from Vice President that their campaign could plunge Egypt into chaos. Thousands of protestors are present at Tehrir Square pressing for their demand.
Meanwhile country’s Foreign Minister Ahmed Abul Gheit warned that army would intervene to protect the country if the protests escalate. The official MENA news agency quoting his interview with Al-Arabiya channel has reported that Gheit slammed the United States for imposing its will on Egypt by demanding immediate reforms.
Two people were killed and 35 injuries in the clashes between young demonstrators and security forces yesterday in the western governorate of Al-Wadi Al-Gadeed, which is 500 kilometers south of Cairo. Demonstrators set the police station on fire, destroying it and the adjoining prison while police used live ammunition against the demonstrators. Official media says schools and universities across the country will open on 20th February.
The United States has urged Egypt to immediately lift an emergency law and launch democratic reforms. Earlier Vice President Omar Suleiman announced the committees, which would relax Presidential eligibility rules and impose term limits and will monitor the implementation of all proposed reforms.
||<><><>||
The highly anticipated terrorism trial of Indonesian cleric Abu Bakar Bashir adjourned on a technicality just minutes after it opened in Jakarta today. Hundreds of supporters rallied outside the courtroom amid heavy police security. Bashir, widely considered the spiritual leader of the outlawed Jemaah Islamiyah terrorist movement, was previously convicted in connection with the 2002 Bali bombings, but that conviction was overturned. This time he is accused of funding and helping to organize a terrorist training camp discovered early last year in western Aceh province, and police say they have stronger evidence than in the previous cases. If convicted, Bashir could face the death penalty.
||<><><>||
Yemen-based Al Qaeda offshoot now represents the biggest threat to the US as terrorist cells in Pakistan and Afghanistan weaken, US experts have told a congressional hearing. US secretary of homeland security Janet Napolitano said the threat from the troubled border region of Pakistan and Afghanistan was probably at its weakest point since September 11, 2001. But she warned the threat of terrorism against the United States was in some ways at its most heightened state since the attacks on September 11, 2001. And the Yemeni chapter of Al Qaeda - led by radical US-born cleric Anwar al-Awlaki and alleged to include Australians among its ranks - now constitutes the most significant threat to the US. Al-Awlaki, a Muslim cleric who is a US citizen but left the country in 2001 and joined Al Qaeda in Yemen, has been tied to plots against the United States over the past two years.
||<><><>||
For the first time in its 31- year-long struggle, the banned ULFA will hold face-to-face unconditional talks with the Centre today in an attempt to usher in peace in insurgency-hit Assam. An eight-member ULFA delegation led by its 'chairman' Arabinda Rajkhowa will sit for negotiations with Union Home Secretary G K Pillai in New Delhi. Sources in the home ministry said that before meeting Pillai, the ULFA leaders will have an introductory meeting with Home Minister P Chidambaram. They are also likely to meet Prime Minister Manmohan Singh on February 13 after his return from Kerala. The group will begin formal dialogue with Centre's interlocutor P C Haldar after the meeting. On February 5, the ULFA announced that it will sit for unconditional talks with the Centre respecting the wishes of the people of Assam.
||<><><>||
In Madhya Pradesh, a three day Maa Narmada Samajik Mahakumbh began on the banks of Narmada river in Mandla district headquarters this morning. Madhya Pradesh Chief minister Shivraj Singh Chouhan, Speaker of Madhya Pradesh legislative assembly Ishwar Das Rohani, RSS chief Mohan Bhagwat, former RSS chief K C Sudharshan, VHP leader Praveen Togadia and several Sadhus and saints attended the inaugural programme. Addressing the inaugural session, Mr. Chouhan said that the objective of the Mahakumbh is to promote social harmony and such conclaves are needed to strengthen national unity and integrity.
||<><><>||
Falling for the third straight session, the Sensex at the Bombay Stock Exchange opened 48 points lower, at 17,545, this morning, on sustained selling by foreign funds and retail investors, on continued concerns over high interest rates, and weak cues from other Asian markets. Later, selling pressure intensified, and the Sensex had dropped 145 points, or 0.8 percent, to 17,448, in afternoon trade, a short while ago.
||<><><>||
The rupee weakened by 7 paise to 45 rupees 55 paise a dollar in early trade at the Interbank Foreign Exchange today amid mild demand for the American currency and dollar gains overseas. The rupee had depreciated by 18 paise to 45 rupees 48 paise against the US currency in the previous session.
||<><><>||
The second Shaheed Bhagat Singh International Wrestling Competition is starting from today at M.S. Bhullar Stadium in Punjab Armed Police campus, Jalandhar.
More than two hundred wrestlers from 14 countries are participating in this tournament. They will wrestle for prizes worth Rs. 30 lakh. Earlier, Bollywood actor, Dharmendra, brought a torch to Desh Bhagat Yaadgar Hall in Jalandhar in a Karvan, yesterday evening, after igniting it along with wrestler kartar Singh at Khatkar Kalan, the native village of great martyr Bhagat Singh, to commence the three day tournament.
||<><><>||
India captain Mahendra Singh Dhoni has said that Indian team will badly miss "street-smart" Praveen Kumar in the upcoming World Cup as the pacer has been ruled out of cricket's showpiece event due to an elbow injury.
||<><><>||
News just in, CBI has sought four more days of custody for former Telcom Minister Raja as also Balwa. CBI today produced former Telecom Minister A Raja and Swan Telecom promoter Shahid Usman Balwa before Special CBI Judge O P Saini in New Delhi.