Loading

10 February 2011

शहीदे-आज़म भगत सिंह इंटरनैशनल रैसलिंग टूर्नामैंट, खटकड़ कला नवा शहर में आज शुरू


हिसार
    शहीदे-आज़म भगत सिंह इंटरनैशनल रैसलिंग टूर्नामैंट, खटकड़ कला नवा शहर में आज शुरू हुई और इसमें देश व विदेशो से जाने-माने पहलवान अपने दमखम दिखाने के लिए पहुंचे है। कार्यक्रम का उदघाटन फिल्म अभिनेता धमेन्द्र ने किया व गुरू जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार के कुलपति डा एम एल रंगा ने कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में शिरकत की। यह कार्यक्रम डीआईजी, पंजाब पदमश्री करतार सिंह पहलवान द्वारा आयोजित किया जा रहा है। विजेता पहलवान को 30 लाख रूपये का ईनाम दिया जाएगा।
कुलपति डा एम एल रंगा ने शहीदे-आज़म भगत सिंह के पैतृक गांव खटकड़ कला स्थित उनके घर पर जाकर उन्हे श्रदांजलि दी व उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए और देश की आजादी में शहीद भगत सिंह की विशेष भूमिका को सराहा। डा रंगा ने अपने अतिथिय भाषण में कहा कि देश के पहलवानो ने एशियन व कोमनवैल्थ खेलों में सराहनीय प्रदर्शन किया जिसकी बदौलत भारत ने कुश्ती में अनेको स्वर्ण पदक जीते व देश का नाम उंचा किया। डा रंगा ने कहा कि भारत के पहलवान अन्तर्राष्टïरीय स्तर के है और हर अन्तर्राष्टïरीय प्रतिस्पर्धा में ईनाम जीतकर लाते है। उन्होने आगे कहा कि एशियन व कोमनवैल्थ खेलों में उच्च कोटि के प्रदर्शन के पश्चात युवाओं में एक नया जोश देखा जा सकता है। डा रंगा ने कहा कि खेलों का जीवन में एक विशेष स्थान होता है और युवाओं को खेलों में बढचढ कर हिस्सा लेना चाहिए। खेलों में हिस्सा लेने से अनुशासन की भावना पैदा होती है।
इस अवसर पर मशहूर पंजाबी सूफी गायक हंस राज हंस व अनेक मशहूर हस्तिया भी उपस्थित थी।

4 comments:

  1. स्वागत आपका दिन्दी ब्लाग जगत में.

    नजरिया का अवलोकन करें, फालो करके अपने ब्लाग पर फालोअर्स भी बढावें । शुभकामनाएँ...

    http://najariya.blogspot.com/

    ReplyDelete
  2. इस सुंदर से चिट्ठे के साथ आपका हिंदी चिट्ठा जगत में स्‍वागत है .. नियमित लेखन के लिए शुभकामनाएं !!

    ReplyDelete