Loading

10 February 2011

समाचार संध्या 09.02.2011

मुख्य समाचार
  • देश में इस वर्ष अनाज का उत्पादन बढ़कर 23 करोड़ 20 लाख टन होने का अनुमान। गेहूं का अब तक का सबसे अधिक उत्पादन होने की आशा।
  • आरूषि हत्या मामले में सीबीआई की विशेष अदालत ने उसके माता-पिता नुपूर और राजेश तलवार पर हत्या और सबूतों को नष्ट करने का आरोप लगाया। अदालत ने क्लोजर रिपोर्ट को नामंजूर किया।
  • सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को काला धन वापस लाने के लिए किए गए उपायों की जानकारी दी।
  • टू जी स्पेक्ट्रम आबंटन मामले में सीबीआई के निदेशक को अगले सप्ताह संसद की लोकलेखा समिति के सामने पेश होने के आदेश।
  • दूरसंचार नियामक प्राधिकरण-ट्राई का टू जी स्पेक्ट्रम के मूल्यों में छह गुणा बढ़ोतरी का प्रस्ताव।
  • राष्ट्रपति ने जनगणना-2011 के दूसरे चरण का शुभारंभ किया।
  • मुंबई शेयर बाजार में गिरावट जारी, सेंसेक्स 183 अंक गिरकर 17 हजार 593 पर।

------
सरकार ने कहा है कि देश में इस वर्ष गेहूं की पैदावार आठ करोड, चौदह लाख, सत्तर हजार टन होने का अनुमान है, जो अब तक की सबसे अधिक होगी। खाद्यान्न उत्पादन बढ़कर तेईस करोड़ बीस लाख टन से अधिक हो जाएगा। कृषिमंत्री शरद पवार ने वर्ष 2010-11 के लिए दूसरे अग्रिम अनुमान की घोषणा करते हुए बताया कि इस वर्ष देश में गेहूं, दाल और कपास की रिकॉर्ड पैदावार होगी। श्री पवार ने किसानों की सराहना करते हुए कहा कि पिछले साल भी आठ करोड़ आठ लाख टन गेहूं की भरपूर पैदावार हुई थी। उन्होंने बताया कि चावल की पैदावार भी पिछले वर्ष लगभग आठ करोड़ नब्बे लाख टन के मुकाबले इस वर्ष बढ़कर लगभग नौ करोड़ चालीस लाख टन होने का अनुमान है।
-----
कृषि मंत्री ने गैर-बासमती चावल, चीनी और प्याज जैसी वस्तुओं की इस साल अधिक पैदावार होने की उम्मीद से इनके निर्यात का संकेत दिया। उन्होंने कहा कि यदि सीमित निर्यात होता है तो इससे किसानों की समस्याएं दूर हो सकती हैं।
------
सरकार ने दक्षिण के चार राज्यों में पैदा होने वाले गैर-बासबती चावल की तीन किस्मों के निर्यात की अनुमति देने का फैसला किया है। अधिकार प्राप्त मंत्रियों के दल की आज नई दिल्ली में हुई बैठक में चुनिंदा किस्मों के गैर-बासमती चावल का डेढ़ लाख टन तक निर्यात करने को अनुमति दी गई।
------
सीबीआई की एक विशेष अदालत ने आज आरूषि हत्याकांड में उसके माता-पिता नुपुर और राजेश तलवार को आरोपी बनाया है। उन पर सबूत नष्ट करने, षडयंत्र रचने और अपराध करने का आरोप लगाया गया है। अदालत ने दो साल पुराने इस दोहरे हत्याकांड में सीबीआई की क्लोजर रिपोर्ट को नामंजूर कर दिया।
आरूषि के माता-पिता को इस महीने की 28 तारीख को अदालत में पेश होने को कहा गया है।
अदालत ने सीबीआई रिपोर्ट के खिलाफ राजेश तलवार की याचिका को नामंजूर कर दिया और फिर से जांच करने के लिये कहा ताकि नौकरों पर शक करने की बात को नाकारा जा सके।
2008 में चौदह साल की आरूषि की हत्या नोएडा में उसके आवास पर कर दी गई थी। उसके एक दिन बाद उसके नौकर हेमराज की लाश तलवार के धर की छत पर मिली थी।
-----
सरकार ने आज सुप्रीम कोर्ट को काला धन वापस लाने के उपायों की जानकारी दी। सरकार ने न्यायालय को बताया कि विदेशों में जमा काले धन को प्रत्यक्ष कर नियम के अंतर्गत कर-योग्य माना जायेगा। सरकार ने न्यायालय को बताया कि दस देशों के साथ कर सूचना आदान-प्रदान समझौता करने के लिये बातचीत पूरी कर ली गई है जहां काला धन जमा हो सकता है।
सरकार ने कहा कि इनमें से आठ देशों के साथ समझौते के लिये कैबिनेट की मंजूरी मिल गई है। वित्त मंत्रालय के हलफनामे में कहा गया है कि काले धन का पता लगाने के लिये सरकार ने प्रत्यक्ष कर संहिता विधेयक में नये प्रावधान शामिल करने का प्रस्ताव किया है।
---
संसद की लोक लेखा समिति ने टू जी स्पैक्ट्रम मामले में गवाही देने के लिये सीबीआई निदेशक ए पी सिंह को अगले सप्ताह पेश होने के लिये कहा है। सीबीआई इस मामले की अक्टूबर 2009 से ही जांच कर रही है और हाल के महीनों में जांच में तेजी आने से पूर्व संचार मंत्री ए. राजा सहित चार लोगों को गिरफ्‌तार किया गया है। भाजपा नेता मुरली मनोहर जोशी की अध्यक्षता वाली लोक लेखा समिति ने अभी तक इस मामले में पूर्व संचार सचिव एस एस बेहुरा और डी एस माथुर, पूर्व ट्राई अध्यक्ष प्रदीप बैजल, दूरसंचार आयोग के पूर्व सदस्य मंजु माधवन और रिजर्व बैंक गवर्नर डी सुब्बाराव की गवाही रिकार्ड की है।
---
भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण-ट्राई ने 2 जी स्पैक्ट्रम की कीमतों में वृद्धि का सुझाव दिया है। ट्राई के अध्यक्ष जे.एस. शर्मा ने इस बात की पुष्टि की है कि दूरसंचार विभाग को दी गयी सिफारिशों में ट्राई ने कहा है कि देशभर में 6 दशमलव 2 मेगाहाट्स के शुरूआती स्पैक्ट्रम के बाद प्रत्येक अतिरिक्त मेगाहाट्स स्पैक्ट्रम की कीमत चार हजार, 571 करोड़, 87 लाख रूपये होगी। ट्राई द्वारा सुझायी गयी संशोधित कीमतें पहली अप्रैल से लागू होंगी।
-----
मुम्बई में सी बी आई की विशेष अदालत ने आज स्वान टेलीकॉम प्रोमोटर शाहिद उस्मान बलवा को सी बी आई की दो दिन की ट्रांजिट रिमांड पर दे दिया। विशेष अदालत ने कहा कि सी बी आई को पूछताछ के दौरान पूर्व संचार मंत्री ए.राजा और बलवा को आमने सामने करने की जरूरत पड़ सकती है।
-----
समाजवादी पार्टी प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने कहा है कि उनकी पार्टी एस बैंड स्पैक्ट्रम आबंटन का मुद्दा संसद में उठायेगी। उन्होंने गोरखपुर में पार्टी के सम्मेलन के दौरान अलग से कहा कि टू-जी स्पैक्ट्रम आबंटन मामले की जांच संयुक्त संसदीय समिति से कराने के बारे में केन्द्र सरकार का रवैया सकारात्मक है।
-----
नई दिल्ली में आज वाम दलों, राष्ट्रीय लोकदल और तेलगुदेशम पार्टी सहित कई दलों ने मंहगाई और भ्रष्टाचार के विरोध में धरना दिया। मार्क्सवादी नेता प्रकाश कारात ने कहा कि सरकार को बढ़ती कीमतों पर नियंत्रण के लिए तत्काल कदम उठाना चाहिए। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी संसद के आगामी सत्र में इन मुद्दों को उठायेगी।
------
कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में आम लोगों के लिए सुरक्षित माहौल नहीं है। उन्होंने रोजगार के लिये राज्य से बड़ी संख्या में लोगों के दूसरे राज्यों में जाने पर चिन्ता व्यक्त की। इससे पहले, श्री गांधी ने अपने निर्वाचन क्षेत्र अमेठी के त्रिसुन्डी औद्योगिक क्षेत्र में सी आर पी एफ भर्ती केन्द्र की आधारशिला रखी।
-----
राष्ट्रपति प्रतिभा देवीसिंह पाटिल ने आज देश में जनगणना का दूसरा चरण शुरू किया। यह काम इस महीने की 28 तारीख तक चलेगा। इस दौरान प्रत्येक नागरिक का पूरा ब्यौरा एकत्र किया जाएगा। राष्ट्रपति ने लोगों से इसमें पूरा सहयोग करने की अपील करते हुए कहा कि यह एक राष्ट्रीय कर्तव्य है। गृहमंत्री पी. चिदम्बरम, राज्य मंत्री गुरूदास कामत और जनगणना आयुक्त सी. चन्द्र मौली इस मौके पर मौजूद थे। हमारे संवाददाता ने बताया है कि इस कार्य के लिए आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा, जिसके तहत मकानों की निशानदेही के लिए जी.आई.एस. प्रणाली अपनाई जाएगी। पूरी जानकारी जुटाने के लिए ऐसी प्रश्नावली तैयार की गई है।
जनगणना के दूसरे चरण में लगभग 27 लाख कर्मचारी घर-घर जाकर करीब एक अरब 20 करोड़ लोगों की वास्तविक जानकारी प्राप्त करेंगे। तीन सप्ताह तक चलने वाली इस प्रक्रिया से देश के विभिन्न क्षेत्रों में हो रहे जनसंख्या परिवर्तन के बारे में पूरी जानकारी मिलेगी। जनगणना के दौरान साक्षरता का स्तर, वैवाहिक स्थिति, आर्थिक और समाजिक स्थिति के साथ-साथ अन्य जरूरी योजनाएं उसके आधार पर तैयार की जा सके। इस जनगणना के जरिए देश के समन्वित विकास में मदद मिलेगी। दूसरे चरण की जनगणना में आज अपना ब्यौरा दर्ज कराने वाले दूसरे व्यक्ति उपराष्ट्रपति मोहम्मद हामिद अंसारी रहे।
----
सरकार को आशा है कि इस वर्ष पूर्वोत्तर में नौ उग्रवादी गुटों में से कुछ के साथ समझौता हो जाएगा। इन गुटों की केंद्र के साथ फिलहाल बातचीत चल रही है। गृहमंत्री पी. चिदंबरम ने नई दिल्ली में अपने मंत्रालय से संबंधित संसदीय सलाहकार समिति की बैठक में यह बात कही। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में 2010 में हिंसा की घटनाएं तथा हताहतों की संख्या इससे पिछले वर्ष के मुकाबले कम हुई है। श्री चिदंबरम ने कहा कि सरकार इस क्षेत्र को आवश्यक अधिकार और धनराशि उपलब्ध कराकर स्वायत्त जिला परिषदों को मजबूत करना चाहती है।
-----
असम में शांति बहाली की कोशिश के तौर पर, 31 वर्ष के लंबे संघर्ष के बाद पहली बार प्रतिबंधित अल्फा गुट, केंद्र के साथ रूबरू बिना शर्त बातचीत करेगा। अल्फा के अध्यक्ष अरबिंद राजखोवा के नेतृत्व में आठ सदस्यों का शिष्टमंडल केंद्रीय गृहसचिव जी.के. पिल्लई के साथ नई दिल्ली में बातचीत करेगा। गृहमंत्रालय के सूत्रों के अनुसार श्री पिल्लई से मिलने से पहले अल्फा नेता गृहमंत्री पी.चिदंबरम के साथ परिचय बैठक करेगा। इस शिष्टमंडल की 13 फरवरी को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से भी मिलने की संभावना है। बैठक के बाद यह गुट केंद्र के वार्ताकार पी.सी. हलदर के साथ औपचारिक वार्ता शुरू करेगा।

------
इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ पीठ ने अयोध्या में राम जन्मभूमि- बाबरी मस्जिद मालिकाना हक मामले में अपने 30 सितम्बर के आदेश पर अमल के बारे में यथास्थिति को 31 मई तक बढ़ा दिया है।
न्यायालय ने अपने 30 सितम्बर के आदेश में अपील के लिये तीन महीने का समय देते हुए निर्देश दिया था कि उस तारीख से फैसले पर अमल नहीं किया जायेगा।
----
सार्क देशों के मंत्रियों की परिषद ने 22 में से 19 श्रेणियों में वीजा रियायत स्कीम को विवेकपूर्ण बनाने के भारतीय प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। इससे इन श्रेणियों के लोगों को सार्क देशों की यात्रा करने पर वहां की पुलिस को रिपोर्ट करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इन 19 श्रेणियों में विशिष्ट गणमान्य व्यक्ति, संसद सदस्य, राजनयिक, सार्क परियोजनाओं में लगे लोग शामिल हैं।
-----
काहिरा के तहरीर चौक में जमा हजारों प्रदर्शनकारी जहां मिस्र के राष्ट्रपति हुसनी मुबारक को हटाने की मांग कर रहे हैं, उपराष्ट्रपति उमर सुलेमान ने चेतावनी दी है कि जल्दी में उठाये गये सुधारात्मक कदमों से देश में अव्यवस्था फैल सकती है। हमारे संवाददाता ने बताया है कि सरकार के राजनीतिक सुधारों के माध्यम से सत्ता हस्तांतरण के वायदे के बावजूद सरकार और प्रदर्शनकारियों के बीच गतिरोध बरकरार है।
------
इस बीच, मिस्र में सरकारी मीडिया ने खबर दी है कि देश के पश्चिमी हिस्से में आज सुरक्षाबलों तथा पुलिस और युवा प्रदर्शनकारियों के बीच हुई झड़प में दो व्यक्तियों की मौत हो गई और 35 घायल हो गए।
------
मुम्बई के शेयर बाजार में गिरावट का दौर जारी है। सेंसेक्स आज 183 अंक गिरकर 17 हजार 593 पर बंद हुआ।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निटी 59 अंक फिसलकर पांच हजार 254 पर जा पहुंचा।



THE HEADLINES
  • Food grains production to rise to 232 million tonnes in the current year; All-time high wheat production estimated.
  • Rajesh and Nupur Talwar made accused on charges of daughter's murder and destruction of evidence by Special CBI Court; Closure report rejected in Aarushi case.
  • Government spells out host of measures in the Supreme Court to retrieve black money.
  • CBI Director asked to appear before Parliament's Public Accounts Committee next week in connection with controversial 2G spectrum allocation.
  • TRAI revises norms for 2G spectrum pricing; Six fold increase proposed.
  • President Pratibha Devisingh Patil launches second phase of Census 2011.
  • Sensex continues its losing spell; declines 183 points to close at 17,593.
||<><><>||
The government today said the country's wheat production is estimated to go an all-time high of 81.47 million tonnes while food grains will rise to 232.07 million tonnes in the current year. Speaking to reporters in New Delhi after announcing the second advance estimate for 2010-11 crop year, Agriculture Minister Sharad Pawar said the country will witness record production in wheat, pulses and cotton this year.
Mr. Pawar said this extraordinary feat is possible because of the hard efforts put in by the farming community.
||<><><>||
Further, Agriculture Minister Sharad Pawar today said that farm credit is likely to reach  4 lakh crore rupees this fiscal against the government's target of 3.75 lakh crore rupees. The credit disbursement in 2009-10 fiscal was nearly 3.84 lakh crore rupees. AIR correspondent reports, as part of farmer-friendly policy, the government has taken several measures to improve agriculture credit flow in order to boost investment in the farm sector.
||<><><>||
Besides, encouraged by bumper production estimates this year, Agriculture Minister Sharad Pawar today favoured export of certain commodities like non-basmati rice, sugar and onion to protect the interests of the farming community. Citing onion case as an example, Pawar said farmers, who are crying over crashing onion prices, should be helped to recover at least their cultivation cost.
||<><><>||
Meanwhile, farmers protesting fall in onion prices today blocked the busy Mumbai-Agra national highway between Pimpalgaon Baswant and Chandvad in Nashik for over two hours. Around 500 protesters, demanded that ban on onion export be lifted.
||<><><>||
The government today decided to allow exports of three varieties of non-basmati rice grown in four southern states. The Empowered Group of Ministers (EGOM) on Food, headed by Finance Minister Pranab Mukherjee, met in New Delhi today. It decided to allow exports up to 1.50 lakh tonnes of select varieties.
||<><><>||
Rajesh and Nupur Talwar were today made  accused in the murder of their teenaged daughter Aarushi by a special CBI Court in Ghaziabad. The Court also rejected CBI's closure report in the over two-year old double-murder case. Judge Preeti Singh took cognisance of CBI's closure report and issued summons to the parents to appear before her on February 28, making them accused on charges of murder, destruction of evidence, conspiracy and common intention to commit the crime. 
||<><><>||
The Government today  spelt out in the Supreme Court host of measures  to retrieve black money. The Centre told the apex court that the Black money parked in tax havens abroad will be taxable income under the Direct Taxes Code Bill. It informed the court that it has completed negotiations for Tax Informations Exchange Agreement (TIEA) with 10 countries where the money is believed to have been stashed.
||<><><>||
The Chhattisgarh High Court today reserved the judgement on the bail petition of the rights activist and PUCL leader Dr. Vinayak Sen. This development came after the High Court at Bilaspur heard all sides on three different dates beginning 24th of last month. Earlier today the court heard the case presented by the state government. It may be mentioned here that the rights activist Dr. Vinayak Sen, currently undergoing life term handed down by a Sessions Court in Raipur on charges of sedition, had moved the High Court against the judgement.
||<><><>||
In Uttar Pradesh the Lucknow bench of Allahabad High Court today extended till 31st of May the status quo on the implementation of its September 30 order on the Ayodhya title suits. A special bench of the court comprising justices S U Khan, Justice Sudhir Agrawal and V K Dixit has reserved its order on three review petitions filed by a local lawyer. The next sitting of the full bench will take place on 28th of April.
||<><><>||
The Union Defence Minister A K Antony today said that the much awaited Medium Multirole Combat Aircraft deal will be decided by the beginning of the next financial year. Six companies from abroad have pitched for sale of 126 aircraft. The Minister was speaking at a press conference organised as part of Aero India show in Bangalore today.
||<><><>||
CBI Director A P Singh has been asked to appear before Parliament's Public Accounts Committee, PAC, next week to give evidence in connection with the controversial allocation of 2G spectrum. The central agency has been investigating the 2G spectrum allocation since October, 2009 and the probe has picked up steam in the past few months, leading to the arrest of four persons, including former Telecom Minister A Raja.
||<><><>||
Meanwhile Telecom regulator TRAI has revised the norms for 2G spectrum pricing. It has recommended fixing the price for 6.2 megahertz of pan-India start-up 2G spectrum at 10,972.45 crore rupees. It is more than six times the present cost of 1,658 crore rupees. TRAI Chairman J S Sarma confirmed that in its recommendations to the Department of Telecom (DoT), Trai has also said that every megahertz of additional spectrum on an all-India basis beyond the contracted limit of 6.2 megahertz would cost a massive 4,571.87 crore rupees. According to the report, the spectrum prices for both categories -- up to 6.2 megahertz and beyond 6.2 megahertz vary from circle to circle. TRAI has recommended that the new prices be effective from the 1st of April.
||<><><>||
The President, Mrs Pratibha Devisingh Patil today launched the second phase of enumeration gathering details of every resident of the country. Describing it a national duty,  she called upon people to take part whole heartedly in the census operation.  AIR  correspondent reports that the  three-week-long exercise will end on 28th of this month. The Vice President M.Hamid Ansari was  the second person to be enumerated today.
||<><><>||
The News Services Division of All India Radio in its weekly “Charcha Ka Vishay Hai” programme tonight will bring you a discussion on “Special aspects of Census 2011”. This can be heard on Indraprastha, FM Gold Channel and additional frequencies from 9.30 p.m.
||<><><>||
Congress General Secretary and Member of Parliament Rahul Gandhi today said that common people of Uttar Pradesh were not living in a secure atmosphere. He was addressing a gathering after laying the foundation stone of CRPF Recruitment Centre at Trisundi industrial area in Bhadar block of Amethi Lok Sabha Constituency today. While mentioning several incidents of women abuse in recent times Mr. Gandhi raised the issue of law and order  in Uttar Pradesh. He also showed his concern about the high rate of migration of people from Uttar Pradesh to other states.
||<><><>||
The Bihar Government has decided to hold elections to different posts of Panchayats and local bodies in ten phases starting from 20th of April . The final phase of elections will be on 18th of May. This decision has been taken in the state cabinet meeting today . AIR Patna correspondent reports that notification of panchayat election will be issued on February 21.
||<><><>||
Inderjit Singh Reyat, the lone man convicted in the 1985 Air India Kanishka bombing case, has filed a petition challenging his conviction in Canada's worst case of terrorism. After spending 15 years in jail, Reyat was sentenced for another nine years for lying nineteen times under oath to save two other suspects during their trial in 2003.  
||<><><>||
The Election Commission has asked the Central Board of Direct Taxes,  CBDT for adopting Stronger Expenditure Monitoring measures to control the use of money power in the forthcoming Assembly Elections in five states. They are  Assam, West Bengal, Tamil Nadu, Kerala and Puducherry.
||<><><>||
Cabinet Secretary K M  Chandrasekhar today submitted his report to Prime Minister Dr. Manmohan Singh on Shunglu committee's findings  on the Commonwealth Games broadcast deal. Highly placed sources said that action on the report is expected soon.
||<><><>||
Pakistan Prime Minister Yousuf Raza Gilani today announced the dissolution of his cabinet. The move came after all federal ministers submitted their resignations as part of an exercise aimed at refurbishing the government's image. Gilani is now expected to form a smaller council of ministers.
The decision to downsize the cabinet is required according to the provisions of a landmark constitutional reforms package passed last year.
||<><><>||
While large number of protestors at Cairo's Tahrir Square are calling for Egyptian President Hosni Mubarak's government to step down, country’s Vice President Omar Suleiman has warned that hasty reforms could spell chaos in the country and said that only dialogue and a programme of continuous steps could lead to change. The United States has urged Egypt to immediately lift an emergency law and launch democratic reforms. The UN Secretary-General Ban Ki-moon has said that Egypt under President Hosni Mubarak has played a key role in seeking peace between Israel and the Palestinians and this role must be preserved in any transition stemming from the current mass protests.
The stalemate between government and protestors in Egypt continues despite government's announcement of gradual political reforms leading to a peaceful transfer of power. The government has promised several concessions since an uprising began two weeks ago but so far, they have fallen short of protesters' central demand of Mr. Mubarak's exit. Government is of the view that only dialogue and a programme of continuous steps could lead to change and hasty reforms could spell chaos in the country. The protestors on the other hand appear to be suspicious of government’s intentions and want immediate regime change. President Mubarak insists that he intends to serve the remainder of his current term and will not contest next election.
||<><><>||
Meanwhile, Egyptian official media Al Ahram has reported that two people were killed and 35 injuries in the clashes between young demonstrators and security forces and the police in the early hours of today in the western governorate of Al-Wadi Al-Gadeed, which is 500 kilometers south of Cairo.   


No comments:

Post a Comment