Loading

10 February 2011

श्री युद्धबीर सिंह ख्यालिया सिरसा के उपायुक्त

सिरसा
श्री युद्धबीर सिंह ख्यालिया ने आज  दोपहर बाद सिरसा के उपायुक्त के रुप में कार्यभार संभाल लिया है। इससे पहले श्री ख्यालिया 29 मई 2009 से 16 जून 2010 तक एक सफल उपायुक्त के रुप में कार्य कर चुके है। श्री युद्धबीर सिंह ख्यालिया सिरसा जिला में उपायुक्त के अलावा अतिरिक्त उपायुक्त, उपमंडल अधिकारी (ना0)के रुप में अपनी सेवाएं दे चुके है। इसलिए वे जिले के विकास व लोगों की समस्याओं से भली भांति परिचित है। अपने पहले कार्यकाल में उनके नेतृत्व में जिला ने विभिन्न क्षेत्रों में अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाई है जिसकी बदौलत जिले को राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया जा चुका है। स्वच्छता, रक्तदान, मनरेगा के क्रियान्वयन व अन्य योजनाओं के सफल क्रियान्वयन में जिले का नाम राष्ट्रीय स्तर पर लिया जाने लगा है।
    उन्होंने अधिकारियों की बैठक ली और विभिन्न विकासकारी योजनाओं पर चर्चा की और कहा कि उनकी प्राथमिकताएं जिला के लोगों को स्वस्थ पेयजल, यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करना, सीवरेज व्यवस्था ठीक करना, जिले  को स्वच्छ बनाना रहेंगी। उन्होंने स्वच्छता से संबंधित लघुसचिवालय से ही शुरुआत करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए और कहा कि स्वच्छता के मामले सिरसा का लघुसचिवाल मॉडल सचिवालय होगा। उपायुक्त श्री ख्यालिया ने कार्यभार संभालने से पूर्व लघुसचिवालय में स्थित सभी कार्यालयों के अधिकारियों व कर्मचारियों की सीट पर जाकर मुलाकात की और शुभकामनाएं दी।

No comments:

Post a Comment