Loading

02 March 2011

दोपहर समाचार दिनांक : 02.03.2011

मुख्य समाचार :
  • पाकिस्तान में अल्पसंख्यक मामलों के केन्द्रीय मंत्री शाहबाज भट्टी की इस्लामाबाद में गोली मारकर हत्या।
  • पांच राज्यों तमिलनाडु, केरल, पुदुच्चेरी, असम और पश्चिम बंगाल  विधानसभा चुनाव की घोषणा के साथ चुनाव प्रक्रिया शुरू।
  • संसद ने १९९८ से २००९ तक टू जी स्पैक्ट्रम आवंटन की जांच के लिए संयुक्त संसदीय समिति के गठन की मंजूरी दी।
  • लीबिया से भारतीयों को निकालने के लिए एयर इंडिया के तीन और विमान त्रिपोली रवाना। संयुक्त राष्ट्र ने प्रदर्शनकारियों पर बल प्रयोग के विरोध में लीबिया को मानवाधिकार परिषद से निलंबित किया।
  • ब्रिटेन, भारत को अगले चार वर्षो तक हर साल २८ करोड़ पाउण्ड की वित्तीय सहायता देगा।
  • उत्तर कोरिया द्वारा यूरेनियम संर्वधन कार्यक्रम की नई घोषणा के बाद उस पर प्रतिबंध लगाने पर विचार के लिए अमरीका और    दक्षिण कोरिया के वरिष्ठ अधिकारियों की सिओल में बैठक।
  • महाशिवरात्रि पर देशभर में धार्मिक श्रद्धा और उल्लास का माहौल।
  • विश्व कप क्रिकेट में आज बंगलौर में इंगलैंड का सामना आयरलैंड से। इंगलैंड का टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला।
--------
 पाकिस्तान में अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री शाहबाज भट्टी की आज सवेरे हत्या कर दी गई है। राजधानी इस्लामाबाद में बन्दूकधारियों ने उनकी कार पर गोलियां चलाईं। पुलिस के अनुसार वे काम के सिलसिले में कार से जा रहे थे कि उस पर गोलियां बरसने लगीं। पुलिस अधिकारी मोहम्मद इकबाल ने कहा  है कि सत्ताधारी पीपुल्स पार्टी के नेता ४२ वर्षीय भट्टी जैेसे ही राजधानी में अपने घर से निकले तो कम से कम दो बन्दूकधारियों ने उनकी कार पर घात लगाकर हमला किया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हमले के बाद ये बन्दूकधारी एक कार से भाग निकले। टेलीविजन फुटेज से पता चला है कि श्री भट्टी के वाहन को गोलियां से छलनी कर दिया गया। खबरों में कहा गया है कि कार में सुरक्षाकर्मी नहीं था। स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार किसी भी गुट ने इस हमले की जिम्मेदारी नहंीं ली है लेकिन पाकिस्तान में तालिबान की शाखा तहरीक -ए -तालिबान की इश्तहारी पर्चियां घटनास्थल पर पाईं गईं।
 श्री भट्टी एक ईसाई थे और उन्हें विवादास्पद ईश निंदा कानून में परिवर्तन का आह्‌वान करने पर मार डालने की धमकियां दी गईं थीं। जनवरी में श्री भट्टी ने बीबीसी को बताया था कि ईश निंदा से संबंधित कानून में सुधार को लेकर इस्लामी आतंकवादियों ने उन्हें मार डालने की जो धमकी दी है वे उनके आगे नहीं झुकेंगे।
--------
 पांच राज्यों तमिलनाडू, केरल, पुदुचेरी, असम और पश्चिम  बंगाल में विधानसभा चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही चुनाव प्रक्रिया शुरू हो गई है। कल शाम नई दिल्ली में संवाददाताओं से बातचीत में मुख्य निर्वाचन आयुक्त एस.वाई कुरैशी ने बताया कि आदर्श चुनाव संहिता तत्काल लागू हो गई है। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग पहली बार सभी केंद्रों पर मतदान अधिकारियों के जरिए मतदाताओं को मतदाता पर्ची का वितरण करेगा।

मतदाताओं की सुविधा के लिए हमारे कर्मचारी पर्चियां बांटेंगे। बिहार में हम इस कार्य में बहुत सफल रहे हैं। इस बार हम मतदाताओं को शिक्षित करने और उनमें जागरुकता पैदा करने के अलावा जी आई एस मैपिंग चुनाव कर्मचारियों को ऑनलाइन भुगतान और सुरक्षा प्रबंधन जैसे कई कार्य पहली बार करने जा रहे हैं।
 श्री कुरेशी ने कहा कि मतदाताओं की शिकायतों के लिए एक कॉल सेंटर स्थापित किया जाएगा। चुनाव में धन-बल से निपटने के लिए श्री कुरैशी ने कहा कि आयकर अधिकारियों से युक्त आयोग में एक व्यय मॉनिटरिंग डिवीजन स्थापित किया गया है। उन्होंने बताया कि व्यय की मॉनिटरिंग और कड़ी जांच के लिए अन्य उपाय भी किए गए हैं।
 हमारी संवाददाता ने बताया कि आयोग द्वारा घोषित कार्यक्रम के अनुसार यह चुनाव १३ अप्रैल से शुरू होकर १० मई तक चलेंगे।

निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित कार्यक्रम के अनुसार तमिलनाडु, केरल और पुड्डूचेरी में एक चरण में १३ अप्रैल को मतदान होगा। जबकि असम में दो चरणों में ४ और ११ अप्रैल को मतदान कराया जाएगा। पश्चिम बंगाल में छह चरणों में वोट डाले जाएंगे। वहां में १८ अप्रैल को पहले चरण का और १० मई को अंतिम चरण का मतदान होगा। इन सभी राज्यों में मतगणना १३ मई को  होगी। मौजूदा स्थिति के अनुसार केरल की १४० और पश्चिम बंगाल की २९४ सीटों वाली विधानसभा में वामदलों का बहुमत है, जबकि १२६ सीटों वाले राज्य असम और ३० सीटों वाले पुड्डुचेरी में कांग्रेस का शासन है। २८४ सीटों वाले तमिलनाडु में डी.एम.के. सत्तारूढ़ है।
--------
 संसद ने १९९८ से २००९ तक टू-जी स्पेक्ट्रम की जांच के लिए संयुक्त संसदीय समिति-जेपीसी के गठन की अनुमति दे दी है। राज्यसभा ने समिति में अपने दस सदस्यों को शामिल करने का प्रस्ताव कल पारित कर दिया। लोकसभा अपने २० सदस्यों को समिति का सदस्य बनाने का प्रस्ताव पिछले सप्ताह ही पारित चुकी है। संयुक्त संसदीय समिति १९९८ से २००९ तक टू जी स्पैक्ट्रम आवंटन की छानबीन करेगी। समिति को दूर-संचार लाइसेंस और स्पैक्ट्रम आवंटन तथा उसकी कीमत के लिए उचित प्रक्रिया की सिफारिश करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। राज्यसभा में बहस का जवाब देते हुए दूर-संचार मंत्री कपिल सिब्बल ने समिति से आग्रह किया कि दूर-संचार क्षेत्र में उचित दाम पर टैक्नोलॉजी उपलब्ध कराने के व्यापक मुद्दे पर विचार किया जाए और पूरी व्यवस्था के पारदर्शी ढंग से संचालन के लिए उपाय सुझाये जाएं।
--------
 वित्तमंत्री प्रणब मुखर्जी ने वित्तीय क्षेत्र में सुधारों के बारे में लम्बे समय से विचाराधीन विधेयकों को संसद की मंजूरी के लिए सहमति जुटाने में उद्योग जगत का सहयोग मांगा है। उन्होंने कहा कि दोनों सदनों में यूपीए समर्थकों की पर्याप्त संख्या न होने के कारण यह जरूरी है। वस्तु और सेवा कर व्यवस्था के लिए संविधान संशोधन विधेयक और छह अन्य प्रमुख विधेयक संसद के दोनों सदनों में विचाराधीन हैं। इनमें बीमा संशोधन विधेयक, संशोधित पेंशन निधि नियमन तथा विकास प्राधिकरण विधेयक और बैंकिंग कानून संशोधन विधेयक शामिल हैं। संविधान संशोधन विधेयक को मंजूरी देने के लिए दो-तिहाई बहुमत जरूरी है। श्री प्रणब मुखर्जी बजट पेश करने के बाद कल प्रमुख उद्योगपतियों के साथ बात कर रहे थे। वित्तमंत्री ने कहा कि बजट को सरकार के सुधार एजेंडे की ही कड़ी माना जाना चाहिए। उद्योगपतियों ने बजट प्रस्तावों का स्वागत करते हुए देश में वित्तीय क्षेत्र में सुधारों की पुरजोर वकालत की है।
--------

 संकटग्रस्त लीबिया में फंसे भारतीय नागरिकों को सुरक्षित निकालने के लिए भारत ने कार्रवाई तेज कर दी है। एयर इंडिया के विशेष विमान से हजारों भारतीयों को तीन दलों में स्वदेश लाया जा रहा है।
 आज सुबह तीन और विमान लीबिया के लिए रवाना हो गये है, जहॉ से वे भारतीयों को स्वदेश लायेगें। एयर इंडिया विमान द्वारा अब तक दो हजार एक सौ यात्रियों को भारत लाया जा चुका है। सरकार ने इस कार्य में निजी विमान कम्पनियों को भी जोड़ लिया है।
 फंसे लोगों को स्वदेश लाने के लिए भारत, लीबिया के साथ सम्पर्क बनाये हुये है। विदेश मंत्री एस.एम.कृष्णा ने कल लीबिया के विदेश मंत्री मुसा कु+सॉ से बातचीत की और उनसे भारतीयों की निकासी में सहायता करने की अपील की। कल पांच सौ सतावन भारतीयों को विमान द्वारा स्वदेश लाया गया। एअर इंडिया के चार विशेष विमानों द्वारा अब तक एक हजार ८३ भारतीय स्वदेश लाये जा चुके हैं। श्री कृष्णा ने कहा कि लीबिया में रह रहे लगभग १८ हजार भारतीयों में से करीब बीस प्रतिशत  वापस लाये जा चुके हैं। लीबिया से भारतीयों को स्वदेश लाने के लिए भारत और लीबिया की राजधानी त्रिपोली के लिए रोजाना तीन विशेष उड़ानों की अनुमति मिल गई है। ये सुविधा अगले सोमवार से आगे भी उपलब्ध रहेगी।  २१ भारतीय नागरिक सड़क के जरिये मिस्र के शहर सलोम पहुंच चुके है और अब वे काहिरा की ओर अग्रसर है, जहां से वे गल्फ एयर लाइन्स से रवाना हो जाएंगे।  ८५ अन्य भारतीय भी सड़क रास्ते से काहिरा पहुंच चुके हैं।
--------
 संयुक्तराष्ट्र महासभा ने लीबिया को मानवाधिकार परिषद से निलम्बित करने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित कर दिया है। सरकार विरोधी प्रदर्शनकारियों पर कर्नल गद्दाफी की सेना के हमले जारी रहने के कारण यह फैसला किया गया है। संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान जी मून ने कहा है कि लीबिया में हजारों लोगों की जिंदगी दांव पर लगी हुई है।

सारी दुनियां एक आवाज में बोल रही है। हम नागरिकों के खिलाफ हिंसा फौरन समाप्त करने उनके बुनियादी मानवाधिकारों, शांतिपूवर्क सभा करने और बोलने के अधिकारों के सम्मान की मांग करते हैं।
--------
 बहरीन की राजधानी मनामा के पर्ल स्क्वयर में हजारों प्रदर्शनकारी एकत्रित हैं। उधर, विपक्ष भी शासन में जबर्दस्त सुधार की अपनी मांग पर अडिग है। कल मनामा की सड़कों पर बड़ी संख्या में लोगों ने प्रदर्शन किया। हमारे संवाददाता ने बताया कि सुधारों के बारे में अभी बातचीत शुरू नहीं हुई है, क्योंकि विपक्षी दल पहले निर्वाचित सरकार के गठन का वायदा करने की घोषणा सुनना चाहता है।

 ईरान से मिली खबरों के अनुसार सुरक्षाबलों ने तेहरान में प्रदर्शनकारियों पर गोली चलाई और आंसूगैस छोड़ी। प्रदर्शनकारी दो विपक्षी नेताओं श्री मुसवी और कैरूबी की रिहाई की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि इन दोनों नेताओं को जेल में बंद रखा गया है। हालांकि ईरान की फार्स समाचार एजेन्सी ने खबर दी है कि न्यायालय सूत्रों ने इन नेताओं की गिरफ्‌तारी का खंडन किया है और कहा है कि वे अपने घरों में रह रहे हैं।
--------
 पश्चिम एशिया और उत्तरी अफ्रीकी देशों में जारी घटनाक्रम के कारण एशियाई बाजारों में कच्चे तेल के दाम बढ़े। अप्रैल की डिलीवरी के लिए न्यूयॉर्क के लाईट स्वीट क्रूड की कीमत ६३ सेंट बढ़कर १०० डॉलर २६ सेंट प्रति बैरल हो गयी। लंदन का ब्रेंट नॉर्थ सी क्रूड भी ७० सेंट महंगा हुआ और एक बैरल ११६ डॉलर १२ सेंट का बोला गया।
 उधर निवेशकों की चिंताएं बढ़ने से सोने की कीमतें रिकॉर्ड पर पहुंच गई। लंदन के सर्राफा बाजार में सोने की कीमत एक हजार चार सौ चौंतीस डॉलर ५० सेंट प्रति औंस हो गई।
--------
 ब्रिटेन, भारत को अगले चार वर्षो तक वार्षिक २८ करोड़ पाउण्ड की वित्तीय सहायता देना जारी रखेगा। ब्रिटेन के विकास मंत्री एण्ड्रयु मिचल ने कहा कि भारत के अति पिछड़े क्षेत्रों में ऐसी वित्तीय सहायता की बहुत आवश्यकता है ताकि वह सहस्त्राब्दी विकास का अपना लक्ष्य पूरा कर सकें। उन्होंने बी.बी.सी. को बताया कि यह विडम्बना है कि एक तरफ भारत के ४५ करोड़ लोग प्रतिदिन ५० पेन्स से कम आय पर जीवनयापन करते हैं,  वहीं दूसरी ओर खुशहाली का सारा लाभ अमीरों को मिल रहा है। ऐसी स्थिति में गरीबों के उत्थान के लिए ब्रिटेन, भारत के विकास लक्ष्य को पूरा करने के अपने वायदे को पूरा करेगा।
--------
 उत्तर कोरिया द्वारा यूरेनियम संर्वधन कार्यक्रम की नई घोषणा और उस पर संभावित प्रतिबंध के मद्देनजर आज सिओल में अमरीका और दक्षिण कोरिया के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक हो रही है। अमरीकी विदेश विभाग के परमाणु अप्रसार और शस्त्र नियंत्रण के विशेष सलाहकार रॉबर्ट आइनहॉर्न, दक्षिण कोरिया के प्रमुख दूत वी. सुंग-लेक से मुलाकात करेंगे। वे उत्तरी कोरिया के परमाणु निरस्त्रीकरण के बारे में छह-दलीय वार्ता शुरू करायेंगे। श्री आइनहॉर्न चार दिन की यात्रा पर कल सिओल पहुंच गये थे। वे अमरीकी अधिकारियों के एक दल का नेतृत्व कर रहे है। उनके आगमन का उद्देश्य दक्षिण कोरिया और अमरीका के बीच असैन्य परमाणु सहयोग के एक नये समझौते पर विचार विमर्श करना है।
--------
 ब्रिटेन का कहना है कि वह देश का बजटीय घाटा कम करने के लिए रक्षा विभाग के वित्तीय प्रावधान में कमी करते हुए करीब ११ हजार सैनिकों को सेवा मुक्त कर देगा। सेना की भर्ती में धीरे-धीरे कटौती करते हुए वर्ष २०१५ तक १७ हजार सैनिक कम कर दिये जाएंगे। रक्षामंत्री लियम फॉक्स ने कहा कि सैनिक कटौती के लिए स्वयं पेशकश कर सकते हैं। कटौती के कारण सैनिकों में जो कमी होगी, वह उसे वॉलिटियरों द्वारा पूरी की जाएंगी। इस कार्रवाई से अफगानिस्तान में तैनात ब्रिटेन के करीब नौ हजार पांच सौ सैनिक प्रभावित होंगें। अफगानिस्तान में अमरीका के बाद नेटो नेतृत्व में ब्रिटेन के ही सबसे अधिक सैनिक तैनात है।
--------
 नेपाल की राजधानी काठमांडू में, मंगलवार को संविधान समिति के तहत नियुक्त उप-समिति की बैठक हुई जिसमें इस बात पर सहमति हो गई कि नये संविधान के अंतर्गत देश की संसद में दो सदनों वाली व्यवस्था होगी। इन्हें प्रतिनिधि सभा और राष्ट्रीय असैम्बली कहा जाएगा। इससे पहले, माओवादी केन्द्र में एक ही सदन वाली व्यवस्था पर जोर दे रहे थे, लेकिन फिर उन्होंने अपनी इस मांग को छोड़ दिया।
 यूसीपीएन-माओवादी के अध्यक्ष इस उपसमिति की अध्यक्षता कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि नेतृत्व के चयन के आधार और सदनों में प्रतिनिधित्व के मुद्दे पर अगली बैठक में फैसला किया जाएगा।
 २५ फरवरी को बनाई गई पांच सदस्यीय उप-समिति में नेशनल कांग्रेस के रामचन्द्र पोडल, यूएमएल के माधवकुमार नेपाल, सीपीएन एकीकृत की कल्पना राणा और सद्भावना पार्टी के लक्ष्मण लाल कर्णा शामिल हैं।
 उप-समिति के सदस्यों ने उन मुद्दों पर प्राथमिकता के आधार पर विचार करने का फैसला किया है जिन पर बहस हो चुकी है। इसका उद्देश्य यह है कि निर्धारित समयावधि में नये संविधान को लागू कर दिया जाए।
--------
 कोलंबिया में, हेलिकॉप्टर से उतर कर एक स्थानीय बैंक में धनराशि जमा करने के लिए पहुंचे छह लोगों की गोलीबारी में मौत हो गई है। मृतकों में चार पुलिस अधिकारी और दो नागरिक हैं। ये लोग दक्षिण-पश्चिमी प्रांत कोका के कैलोटो शहर में हेलिकॉप्टर से उतर कर जब बैंक में पैसा जमा कर रहे थे तभी बन्दूकधारियों ने उन पर गोलियां चला दीं। कोलंबिया के पुलिस प्रमुख ऑस्कर नारान्जो ने कहा है कि इस वारदात को देश के सबसे बड़े वामपंथी विद्रोही गुट फार्क ने अन्जाम दिया है। खबरों में बताया गया है कि हत्यारे इस धनराशि को ले जाने में सफल नहीं हुए। इससे कुछ दिन पहले ही इसी क्षेत्र में एक अन्य घटना में एक पुलिसकर्मी मारा गया था और सात लोग घायल हो गये थे।
--------
 मुंबई आतंकी हमले के कुछ संदिग्ध लोगों से पूछताछ के लिए भारत को एक दल इस्लामाबाद भेजने के अनुरोध पर पाकिस्तान के जवाब का इंतजार है। जवाब मिलने के बाद ही भारत पाकिस्तान के एक आयोग को नई दिल्ली आने देने के बारे में फैसला करेगा। गृहमंत्री पी चिदम्बरम ने कल नई दिल्ली में संवाददाताओं से कहा कि अगले कुछ दिनों में पाकिस्तान द्वारा मांगे गए साक्ष्य उसे सौंप दिए जाएंगे।

कमीशन को साक्ष्य लेने के लिए भारत आने की अनुमति देने पर हम सहमत हैं। हमने तो पाकिस्तान सरकार से पूछा है कि वो कुछ संदिग्ध व्यक्तियों से सवाल करने के लिए क्या भारत की टीम को पाकिस्तान बुलाने पर राजी है। हमें अपने सवाल के जवाब का इंतजार है।
--------
 यूनेस्को की ताजा रिपोर्ट के अनुसार विश्व में हथियारबन्द संघर्ष के कारण २ करोड़ ८० लाख बच्चे स्कूल नहीं जा पाते और कभी-कभी हिंसा और यौन शोषण का भी शिकार होते हैं। द हिडेन क्राइसिस  : आर्म्ड कन्फि्‌लक्ट एंड एजुकेशन नाम की इस रिपोर्ट में कहा गया है कि हिंसा की चपेट में आए गरीब देशों में ४२ प्रतिशत बच्चे स्कूलों में दाखिला नहीं ले पाते। इससे विकास नहीं होता और गरीबी बढ़ती है। साथ ही अशिक्षा का जाल फैलता जाता है। बेरोजगारी से कई तरह की समस्याएं पैदा होती है। यूनेस्को की अध्यक्ष इरना बोकोवा ने एक वक्तव्य में कहा कि हथियारबन्द संघर्ष से मानव विकास में बाधा पहुंचती है और इसका शिक्षा पर असर पड़ता है जिसे आमतौर पर नजरअंदाज कर दिया जाता है।
--------
 महा शिवरात्रि देश के विभिन्न हिस्सों में धार्मिक श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाई जा रही है।
 उत्तरप्रदेश में वाराणसी, इलाहाबाद, बाराबंकी, और मथुरा सहित विभिन्न तीर्थ स्थानों को अच्छी तरह सजाया गया है।

उत्तर प्रदेश में महाशिवरात्री के मौके पर कई स्थानों पर शिव बरात के रूप में धार्मिक जूलूस निकाले जा रहे हैं। वाराणसी में यह बरात शाम को निकाली जाएगी। इलाहबाद, वाराणसी, अयोध्या, मथुरा, बाराबंकी जैसे मशहूर धार्मिक स्थलों में देव स्थानों और शिवालियों को सुरूचिपूर्ण ढंग से सजाया गया है। इलाहबाद में एक माह से भी अधिक चलने वाले माघ मेले के अंतिम स्नान पर पवन संगम में स्नान कार्यक्रम लगातार जारी है। देश के ज्योर्तिलिंगों में से एक वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं की लंबी लाइनें देखी जा रही है। वहां सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं। पूरे प्रदेश में रेपिडेशन फोर्स के १२ और बीएसई- की ३९ अतिरिक्त कंपनियां तैनात की गई है।
 अयोध्या में भी शिव भक्त पवित्र सरयु नदी में स्नान कर शिव अराधना कर रहे हैं।

महाशिवरात्रि पर आज अयोध्या में पावन सरिता सरयु बड़ी संख्या में श्रद्धालू ब्रह्ममुहुर्त से ही स्नान करके प्राचीन नागेश्वर नाथ, धीरेश्वर, चंद्र हरि, नागनाथ और लिरेश्वरनाथ मंदिरों में बेर, बेल पत्र,  गेहूं की बाली, गन्ने का गुटका, धतूरे और भांग चढ़ाकर गन्ने का रस, दूध और जल का अभिषेक कर रहे हैं। सरयु तट स्थित और देश के १०८ ज्योर्तिलिंगों में एक नागेश्वर नाथ मंदिर से शिवजी की बरात धूमधाम से निकाली जाएगी और रात्रि बेला में शिव पार्वती का विवाह सम्पन्न होगा। आकाशवाणी समाचार के लिए अयोध्या से राजेंद्र सोनी।
 उत्तराखंड में लोग शिव मंदिरों में पूजा-अर्चना के लिए पहुंच रहे हैं। हरिद्वार में श्रद्धालु गंगा नदी में पवित्र स्नान कर रहे हैं।
 जम्मू-कश्मीर में माघ शिवरात्रि पर्व कश्मीरी पंडितों का सबसे महत्वपूर्ण पर्व है।
 
 मध्यप्रदेश में भी महाशिवरात्रि धार्मिक श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाई जा रही है।

मध्य प्रदेश में दो ज्योतिरलिंग, उज्जैन में महाकालेश्वर और खंडवा जिले में खालेश्वर है। इन दोनों ही स्थानों पर तड़के से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। यहां सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये हैं। पंचमणि में छोटा महादेव और बड़ा महादेव मंदिर शिव भक्तों के आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। राज्य के अधिकांश क्षेत्रों में आज शिव बरात निकाली जा रही है और प्रमुख मंदिरों के निकट मेले लगाए गए हैं। भोप ाल के पास इस ऐतिहासिक भोजपुर मंदिर परिसर में आज तीन दिवसीय भोजपुर उत्सव की शुरूआत होगी।
 ओडीशा में इस अवसर पर श्रद्धालु बड़े उत्साह के साथ शिव मंदिरों में पूजा-अर्चना कर रहे हैं।
 राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में विभिन्न शिव मंदिरों में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। आज सुबह चांदनी चौक स्थित गौरी शंकर मंदिर और कड़कड़डूमा शिव मंदिर में बड़ी संख्या में महिलाओं ने पूजा-अर्चना की।
 झारखंड में भी शिवमंदिरों में सवेरे से ही श्रद्धालुओं की लम्बी कतारें लगी हुई हैं।
 महाराष्ट्र, गुजरात और अन्य राज्यों से भी महाशित्ररात्रि पर्व धार्मिक श्रद्धा और विश्वास के साथ मनाए जाने के समाचार मिल रहे हैं। अंडमान में भी शिवरात्रि की धूम है।

आज सुबह साढ़े पांच बजे से मंदिरों में बेल-पत्रों के साथ शिवलिंग पर दूध और जल चढ़ाने का सिलसिला शुरू हो चुका था। दोपहर तक मंदिरों के बाहर श्रद्धालुओं की लंबी कतारें देखी गई। पोर्टब्लेयर में चिन्मिया मिशन के सर्वेश्वर महादेव मंदिर में व्यापक स्तर पर कार्यक्रम रखा गया है। सुबह छह बजे रूद्रा अभिषेकम, ऊषा पूजा और महा गणपति हवन के बाद से अखंड मंत्रजाप चल रहा है, जो शाम पांच बजें संपन्न होगा।
 उधर, नेपाल में भी महाशिवरात्रि का पर्व पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। नेपाल में रहने वाले भारतीय आज सुबह से ही काठमांडु में पशुपतिनाथ मंदिर और अन्य मंदिरों में पूजा-अर्चना कर रहे हैं।
 महाशिवरात्रि के बारे में दो मान्यताए प्रसिद्ध हैं- एक यह कि यह भगवान शिव और पार्वती के विवाह का दिन है। दूसरा इस विशेष रात्रि को भगवान शिव ने तांडव नृत्य किया था।
--------
 जम्मू-कश्मीर में लेह और लिकर का दो दिवसीय बौद्ध उत्सव शुरु हो गया है। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि  यह लद्दाख का  प्रसिद्ध सामाजिक और धार्मिक उत्सव है।
--------

 विश्व कप क्रिकेट प्रतियोगिता में ग्रुप बी के मैच में बंगलौर मे इंग्लैंड का सामना आयरलैड से चल रहा है। ताजा समाचार मिलने तक इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ७वें ओवर में बिना किसी नुकसान के विकेट पर ४२ रन बना लिये थे।
 हमारे संवाददाता ने बताया कि आज का मैच दोनों टीमों के लिए काफी महत्वपूर्ण है।

नीदरलैंड को अपने पहले मैच में हराने और भारत से पिछला मैच ड्रा खेलने के बाद इंगलिश टीम आज उस सदमे से बाहर निकल कर आयरलैंड के ऊपर एक बेहतर मार्जिन से जीत हासिल करने की कोशिश करेगी। टीम कैसा प्रदर्शन करेगी यह बहुत हद तक कप्तान एण्ड्रयु स्ट्रास के फैसलों पर निर्भर करेगा। स्ट्रॉस फिलहाल वर्ल्ड कप के इस एडिशन में दो मैचों में २४६ रन बनाकर सबसे आगे चल रहे हैं ।लेकिन भारत के खिलाफ लिये गये पॉवर प्ले के उनके फैसले ने उन पर सवालिया जरूर खड़ा कर दिया है ।वन डे मैचों में इंगलिश खिलाड़ी बहुत ज्यादा कंसिसटेन्ट नहीं रहें हैं जिसका फायदा आज आयरलैंड के खिलाड़ी उठा सकते है। आयरिश खिलाड़ियों मे कप्तान विलियम पोटरफिल्ड, जॉर्ज डॉकरेल, एन ओ ब्रायन को इंगलिश कांउटी में खेलने का अनुभव काम आ सकता है। बंगलादेश के खिलाफ अपने पहले मैच में आयरलैंड २०६ रन के स्कोर का पीछा करते हुए जीत की दहलीज तक पहुंच भी गया था लेकिन आज वैसी गलती हरगिज भी नहीं करना चाहेगा और अगर वो ऐसा करता है तो वर्ल्ड कप के इस दसवें एडिशन का यह पहला बड़ा अप्सेट होगा।
--------
THE HEADLINES:
  • Pakistan's Federal Minister for Minorities, Shahbaz Bhatti assassinated  in Islamabad. 
  • With announcement of Assembly polls, Election preparations in five states begin.
  • Parliament votes for setting up of JPC to probe the 2 G Spectrum allocation from 1998 to 2009.
  • Three more Air India planes leave for Tripoli to bring back Indians stranded there; United Nations suspends Libya from its main human rights body over Gaddafi's crackdown on protests.
  • Britain to continue to provide 280 million pounds a year in aid to India over the next four years. 
  • Senior US and South Korean officials meeting in Seoul on North Korea's newly disclosed uranium enrichment programme.
  • Shivratri being celebrated in various parts of the country with religious fervor and enthusiasm.  
  • England take on Ireland in a Group 'B' Day-Night fixture at the M. Chinnaswamy Stadium in Bangalore.
||<><><>||
 Pakistan's Federal Minister for Minorities, Shahbaz Bhatti has been assassinated in a firing incident in Islamabad. Unknown assailants shot the minister when he was leaving from his house. He was rushed to the hospital. Hospital spokesman Dr Azmat ullah Qureshi confirmed that the minister succumbed to the injuries. Bhatti, a Christian, is a leader of the ruling Pakistan People's Party. Last month, he told the BBC that he will defy death threats he had received from Islamist militants over his efforts to reform Pakistan's blasphemy laws.
 According to a report, the assassins who killed the minister this morning left a letter on the spot which said they represented Pakistan Taliban. It said they killed the minister because he was leading a committee against the blasphemy law.
||<><><>||
 The election process has been set in motion in five states. The model code of conduct has come into immediate effect after the Election Commission announced the  poll schedule. Chief Election Commissioner S Y Quraishi announced a six-phased Assembly elections in West Bengal, a two stage poll in Assam and a single day poll in Tamil Nadu, Kerala and Puducherry. West Bengal will have elections in six phases on April 18th, 23rd and  27th, May 3rd, 7th and May tenth . Tamil Nadu, Kerala and Puducherry will go to polls on April 13th.  Assam's two-phased poll is scheduled on April fourth and eleventh. Our Guwahati Correspondent reports, with announcement of the poll schedule, political parties in Assam have geared up their activities to finalize the lists of the contesting candidates.
Hectic political activities are on among most of the political parties in Assam with announcement of the poll schedules by the Election Commission. Party ticket seekers have made bee-lines in the respective party offices. Ruling Congress Party sources said the party is likely to release the first list of its candidates for the State polls by 12th of this month. Meanwhile, the Communist Party of India (CPI) has released its first list of candidates for 22 constituencies, hours after the announcement of the poll schedule yesterday. The party has also announced a tentative list of another eight candidates to be fielded in the ensuing polls, subject to negotiations with other parties. The opposition Assam Gana Parishad and the Bharatiya Janata Party have already released their first list of candidates. Other smaller parties have also started dialogues with the major parties for their poll tie-ups. The political picture is, however, to be cleared within this week. The State is scheduled to go for polls in two phases on 4th and 11th of the next month.
||<><><>||
 Counting of votes in all the five states will take place on May 13th. While West Bengal has 294 assembly constituencies, Tamil Nadu has 234, Kerala 140, Puducherry 30 and Assam 126. Polling will be held through Electronic Voting Machines in all states.
 The Commission had already sent two teams to West Bengal to study the law and order situation. The Chief Election Commissioner  said all critical events will be videographed including filing of nominations, scrutiny and allotment of symbols. Digital cameras would also be deployed inside polling booths wherever needed and inside all counting centres. To curb the menace of money power in elections, an expenditure monitoring division has been set up in the commission manned by senior income tax officials
 As the election code of conduct has come into effect in Tamil Nadu on account of assembly elections on 13th April, the election commission as a first step has ordered stoppage of distribution of free colour TV sets in the state.
||<><><>||
 Parliament has voted for setting up of a Joint Parliamentary Committee to probe the 2 G Spectrum allocation from 1998 to 2009. The process for a JPC probe was completed yesterday with the Rajya Sabha adopting  a motion to include its 10 members in the Committee. The Lok Sabha had already passed the resolution recommending inclusion of 20 MPs in the JPC last week. The JPC has been mandated to recommend appropriate procedure for allocation and pricing of telecom licences and spectrum.  Replying to the debate, Telecom Minister Kapil Sibal urged the JPC to look into the larger question of technology being available at affordable prices in telecom besides suggesting suitable measures to ensure transparent functioning of the system. Charging BJP of lapses in spectrum allocation in the NDA regime, he asserted that the Government is looking at the report of One Man Committee carefully and action will be taken against those who are found responsible for the lapses. Supporting the motion, the leader of the opposition in the  Rajya Sabha Arun Jaitley defended the decisions taken by the then NDA Government. Several other members from opposition and ruling benches participated in the debate and put across their point of view. Our Parliamentary Correspondent reports that most of the speakers spoke on expected lines before the House adopted the motion.
||<><><>||
 New Delhi has stepped up its operation to evacuate Indian nationals stranded in the strife torn Libya. Over a thousand returning home in three batches by Air India special flights. Three more planes left this morning for Tripoli to airlift Indians. Air India has so far brought back over 2,100 passengers from Libya.  Our correspondent reports that the government has roped in private airlines to join the evacauation operations.
 New Delhi is touch with Libya for evacuating the trapped Indians. External Affairs Minister S M Krishna  spoke to his Libyan counterpart Musssa Kussa yesterday for his country's help in the evacuation process. A total of 557 Indians returned New Delhi in two batches by air from strife-torn Libya yesterday taking to 1,083 the total number of people evacuated so far by the four Air India special flights. Krishna said, so far nearly 20 per cent of an estimated 18,000 Indians were pulled out of the strife-torn north African nation. The high level contact with Libya was made even as government received landing clearance for three special flights daily from India to Libyan Capital Tripoli up to March 12, after the facility was extended beyond next Monday. 21 more Indian nationals crossed over to Salloum, Egypt by road and have been moved to Cairo and they will leave for Mumbai by Gulf Air, along with 85 other Indian nationals who had in the same way reached Cairo.               
 Meanwhile, the United Nations has suspended Libya from its main human rights body over Muammar Gaddafi's crackdown on protests. The 192-member assembly passed a suspension resolution by consensus, without a vote, after UN Secretary General Ban Ki-moon urged the body to act decisively against Gaddafi. The action came three days after the UN Security Council passed sanctions against the regime, including a travel ban and assets freeze against Gaddafi and his family and leading officials, arms embargo and call for a crimes against humanity investigation.
||<><><>||
 In Bahrain, thousands of protesters are camping at Pearl square in capital Manama as Bahrain's opposition reiterated its demands for major reforms. Large number of people took to the streets of Manama yesterday. Formal talks have not yet started, as the opposition groups want to see a commitment to an elected government first.

  Anti government, protests in Bahrain have entered in to third week where opposition is demanding major political reforms including elected prime minister and the creation of a real constitutional monarchy. Government is insisting that all issues can be discussed on negotiating table. Meanwhile massive protest has been organised in Yemeni capital Sanaa as Students and pro-democracy demonstrators are camping at a square near Sanaa University for more than a week asking President Saleh to step down who is in power for more than 32 years. Oman government has reshuffled its cabinet and announced nearly 15000 Rupees monthly unemployment allowance to youths in order to hold discontent. Analysts say that governments in the region are facing pressure from protesters who are impatient for real democratic changes.
 In Iran, reports say that Iranian security forces in Tehran fired tear gas at anti-government protesters demanding the release of two opposition leaders, they say have been jailed.  However Iran’s Fars news agency reports that a judiciary source has denied the arrest of Mousavi and Karroubi  adding that the pair are at home and not in prison.
||<><><>||
  Britain will continue to provide 280 million pounds a year in aid to India over the next four years. British Development Secretary Andrew Mitchell said that India's poorest regions need help to achieve the Millennium Development Goals. He told BBC that India portrays a - Development Paradox with 450 million people living on less than 50 pence a day while millionaires enjoy great wealth. But Britain has to abide by its Millennium Development Goals commitment. For this, the poorest regions of India will still need help.
 His comments come after an enquiry which had been ordered by him decided to stop giving British aid to 16 countries including China, Russia, Vietnam, Cambodia, Moldova and Serbia.
||<><><>||
 Senior US and South Korean officials are meeting in Seoul today on North Korea's newly disclosed uranium enrichment programme and possible sanctions. The State Department's special adviser for non-proliferation and arms control Robert Einhorn,  will meet Wi Sung-Lac, South Korea's chief envoy to stalled six-party talks on the North's nuclear disarmament. Einhorn arrived yesterday for a four-day visit, leading a team of US officials who will continue discussions on a new civilian nuclear cooperation agreement between Seoul and Washington.
||<><><>||
 South Korean police today said they have strengthened security against possible terror attacks by North Korea, amid high tensions during this month's US-South Korean military exercises. In a statement, the National Police Agency said Police SWAT team and sniffer dogs are patrolling major subway stations and airports and security at other major public facilities has also been tightened. It said police commandos and armoured vehicles have been deployed in central Seoul to protect the US embassy.
||<><><>||
 Mahashivratri is being celebrated with religious fervor and devotion throughout the country today. A large number of devotes are performing special Shivratri puja at different shivalayas.
In Uttarakhand, people are reaching various temples to perform religious ceremonies in different lord Shiva temples across the state. In Haridwar devotees are also taking bath in river Ganga.
In Jammu and Kashmir, a large gathering of devotees are being seen in Shiva temples throughout the state. The special worships and religious progammes are being Shiv khori temple in Jammu today. Kashmiri Pandits performed special puja at their homes last night.
  In Madhya Pradesh, religious processions are being taken out across on the occasion.
 In the National Capital devotees are thronged in different Shiva temples in the Metro. Huge crowd of women reaching in Gauri Shankar temple in Chandni Chowk and Karkar Dooma Shiv temple since morning. In Jharkhand, people are standing in long queues since morning in various Shiva temples, including that of Baijnathdam in Deoghar and Pahari Temple in Ranchi.  In Odisha, Maha Shivaratri is being celebrated in all the temples of Lord Shiva with much fervour and lot of enthusiasm. Thousands of devotees are seen making beeline in major Shiv temples.Reports are also coming from Maharashtra, Gujarat and Odisha that Mahashivratri is being celebrated with religious dedication and faith.  There are two popular to legends related to the festival of Maha Shivaratri - according to one, Shivaratri marks the wedding day of Lord Shiva and Parvati, while other legend is that it was on the auspicious night of Shivaratri that Lord Shiva performed the ‘Tandava’, - the primal dance of the creation, preservation and destruction
 In Nepal, the festival of Mahashivaratri is being celebrated all across the country. Sages , devotees from India and within the country are visiting the famous Pashupinath temple in Kathmandu and other temples.
Monastic festivals are one of the main attractions of tourists visiting in Ladakh. The main features of these monastic festival are mask dances with different customs being performed by the monks of the monasteries. People from different parts of Ladakh are visiting the monasteries on this occasion to receive the blessing of the mask dances. During the festival, special prayers are also performed by monks for timely snow and rain in the region.
||<><><>||
 In the Day-Night match of the ICC Cricket World Cup, at the M. Chinnaswamy Stadium in Bangalore,  England have opted to bat after winning the toss against Ireland. 
 "On pure cricketing terms, today's Group 'B' clash between England and Ireland is a battle of unequals.  England are playing their third match after their incredible run-chases in their previous two encounters. After the successful chase of 293 against the Netherlands and equalling the target of 338 in the dramatic Tie against India, England are taking the field with great confidence.
The Irish team commands respect for their exploits in the 2007 edition of the mega event when they shocked Pakistan in the initial stage and Bangladesh in the Group Eights.   Last week, a possible win eluded the Irish team against Bangladesh in Mirpur. Today, Ireland would like to upset their famed rivals.  It will not only enhance their chances of a quarter-final berth but also help to take another step towards becoming a full Test-playing nation. 
||<><><>||     

 New York crude oil shot up above100 Dollars a barrel today as unrest in the Middle East and North Africa continued to rattle the markets. The contract for April delivery climbed 63 cents to 100.26 dollars. The contract reached an all-time high of more than 147 dollars a barrel in 2008. Brent North Sea crude for delivery in April was up 70 cents at 116.12 dollars.
||<><><>||
 A cool breeze across the city in the morning hours and a prevailing cloudy sky has brought a bit of chill in the national capital today. The minimum temperature was recorded at normal, 12.7 degree Celsius and marginally above than yesterdays' 11.3 degrees. Weathermen have predicted a cloudy sky with a thunder squall in isolated areas in the next 48 hours. MeT Department has predicted that the maximum and minimum temperatures may oscillate between 12 and 23 degree Celsius.
||<><><>||
 In New Zealand, strong winds whipped up huge dust clouds in the earthquake-hit Christchurch today, hampering the search for bodies. Gusts of 70 kilometres per hour buffeted emergency teams in the ruins of the second largest city, amid fears of masonry dislodging and trees toppling.  District police commander Dave Cliff told reporters that the winds stirred an estimated 200,000 tonnes of silt and sand pushed up from the ground after the power of the February 22 quake loosened the bond between soil particles.
 Meanwhile, the death toll from last week's 6.3-magnitude tremor stood at 159 today, climbing toward a final tally that police expect to exceed 240.
||<><><>||
 Brazilian officials say police killed five suspected drug gang members and arrested five others in a Rio de Janeiro slum. Police said during yesterday's raid, officers used armoured vehicles to break through makeshift barriers set up at the entrance to the Jacerzinho area.
||<><><>||
 Washington claims that it has a strong fund tracking system to make sure that Pakistan does not use any direct US money to strengthen its nuclear programme. This was stated by Commander of the US Central Command General James N Mattis at a Congressional hearing convened by the Senate Armed Services Committee. He was responding to the concern expressed by lawmakers over recent reports that Pakistan used US money to double its atomic stockpile, which has crossed the 100 mark.
||<><><>||
 A new study conducted at the University of Medicine and Dentistry of New Jersey has suggested that eating almonds can help prevent diabetes and heart disease. Scientists discovered that including the nuts into the diets could help treat type 2 diabetes. They said, it could tackle cardiovascular disease as well as combating the condition, linked to obesity and physical inactivity. The latest study showed that a diet rich in almonds may help improve insulin sensitivity and decrease LDL-cholesterol levels in those with pre-diabetes, a condition in which people have blood glucose levels higher than normal but not high enough to be classified as diabetes

समाचार संध्या 01.03.2011

मुख्य समाचार : -
  • पांच विधानसभाओं के चुनाव कार्यक्रम की घोषणा।
  • दो हजार दो के गोधरा रेल अग्निकांड के ग्यारह दोषियों को मृत्युदंड और बीस को आजीवन कारावास।
  • १९९८ से २००९ के बीच, टू-जी स्पेक्ट्रम आबंटन मामले की जांच के लिए जे पी सी के गठन की प्रक्रिया पूरी। पूर्व दूरसंचार मंत्री ए. राजा को इस मामले की सुनवाई में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये शामिल होने की अनुमति मिली।
  • गृहमंत्री पी. चिदम्बरम ने कहा- भारत को, मुम्बई आतंकी हमलों के आरोपियों से पूछताछ के लिए अपने अधिकारी भेजने के लिए पाकिस्तान की मंजूरी का इंतजार।
  • विदेश मंत्री ने लीबिया में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए वहां की सरकार से मदद करने को कहा। आज ५५७ भारतीय स्वदेश लौटे।
  • सेंसेक्स में २१ महीनों में पहली बार एक ही दिन में ६२३ अंक की बढ़त। चांदी की कीमत अब तक सबसे अधिक।
  • आई सी सी विश्वकप क्रिकेट के ग्रुप ए के मैच में श्रीलंका ने केन्या को ९ विकेट से हराया।
----
पांच विधानसभाओं के चुनाव कार्यक्रम की घोषणा कर दी गई है। मुख्य निर्वाचन आयुक्त एस.वाई कुरैशी ने बताया कि तमिलनाडु, केरल और पुड्डूचेरी में एक चरण में १३ अप्रैल को वोट डाले जाएंगे। असम में दो चरणों में ४ और ११ अप्रैल को मतदान कराया जाएगा। पश्चिम बंगाल में छह चरणों में १८ अप्रैल से १० मई तक मतदान होगा। सभी राज्यों में मतगणना १३ मई को होगी।
श्री कुरैशी ने कहा कि चुनाव आचार संहिता तुरंत लागू हो गई है। उन्होंने बताया कि निर्वाचन आयोग पहली बार सभी क्षेत्रों में मतदान अधिकारियों के जरिए मतदाता पर्चियां देगा। मतदाताओं की शिकायतों के लिए एक कॉल सेंटर स्थापित किया जाएगा।
----
अहमदाबाद की विशेष फास्ट ट्रैक अदालत ने २००२ के गोधरा रेल अग्निकांड के सिलसिले में ११ दोषियों को मृत्युदंड और २० को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। हमारे संवाददाता ने बताया है कि अहमदाबाद की कड़ी सुरक्षा वाली साबरमती सेंट्रल जेल में अदालत की विशेष बैठक में आज सजा की घोषणा की गई।

इससे पहले २५ फरवरी को हुई सुनवाई में सरकारी वकील जे.एम. पंचाल ने यह केस को रेयरस्ट ऑफ द रेयर मानते हुए सभी को मौत की सजा सुनाने की मांग की थी, जबकि बचाव पक्ष के वकील श्री मुंशी ने यह हादसे को श्रणिक आवेश का परिणाम बताकर सभी आरोपियों को उनकी भूमिका के अनुरूप अधिकतम आजीवन कैद की सजा की मांग की थी। नौ साल पुराने इस केस में ६२ आरोपियों को छोड़ दिया गया है, लेकिन ३१ आरोपियों को मिली सजा से गोधरा के इन हत्या कांड में मारे जाने वाले लोगों के परिजनों जरूरत राहत महसूस की होगी।
----
विधि मंत्री वीरप्पा मोइली ने गोधरा मामले में फैसले पर संतोष व्यक्त किया है। लेकिन उन्होंने कहा है कि गोधरा कांड के बाद हुए दंगों को किसी भी तरह से उचित नहीं ठहराया जा सकता।
भारतीय जनता पार्टी ने भी इस फैसले का स्वागत किया है। पार्टी नेता वेंकयानायडू ने कहा कि ये फैसला ऐसे लोगों के लिए सबक होगा जो इस तरह के जघन्य अपराध करते हैं।
मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने कहा है कि इस फैसले को ऊपरी अदालत में चुनौती दिए जाने की संभावना है। पार्टी के नेता सीताराम येचुरी ने कहा कि गोधरा कांड के बाद हुए दंगों के मामलों को भी तेजी से निपटाया जाना चाहिए और उनपर जल्दी फैसला आना चाहिए।
----
१९९८ से २००९ के बीच टू-जी-स्पैक्ट्रम आवंटन की जांच के लिए संयुक्त संसदीय समिति-जे पी सी बनाने की प्रक्रिया राज्यसभा में इस बारे में प्रस्ताव पास करने के बाद पूरी हो गई है। ३० सदस्यों की इस समिति में राज्यसभा के १० और लोकसभा के २० सदस्य होंगे। लोकसभा ने पिछले सप्ताह यह प्रस्ताव पास किया था।
समिति से, दूरसंचार लाइसेंस और स्पैक्ट्रम के आवंटन तथा मूल्य निर्धारण के लिए उचित प्रक्रिया अपनाने के बारे में सिफारिशें देने को कहा गया है। दूरसंचार मंत्री कपिल सिब्बल ने प्रस्ताव पर बहस का जवाब देते हुए समिति से अनुरोध किया कि वह व्यवस्था के कामकाज में पारदर्शिता सुनिश्चित करने और सस्ती टेक्नालॉजी मुहैया कराने के उपाय सुझाए।
श्री सिब्बल ने प्रस्ताव पेश करते हुए स्पष्ट किया कि उन्होंने यह कभी नहीं कहा कि स्पैक्ट्रम की नीलामी में राजस्व का कोई नुकसान नहीं हुआ। उन्होंने एनडीए शासन काल में स्पैक्ट्रम आवंटन में गड़बड़ी के लिए भारतीय जनता पार्टी को दोषी ठहराया।
सदन में विपक्ष के नेता अरूण जेटली ने प्रस्ताव का समर्थन करते हुए एनडीए के शासन में किए गए फैसलों को उचित बताया और कहा कि इन निर्णयों से पिछले एक दशक में टेलीफोन का इस्तेमाल बढ़ा है। उन्होंने आरोप लगाया कि ट्राई द्वारा बाजार मूल्य का फिर से आकलन करने की सिफारिश के बाद भी मूल्य व्यवस्था में कोई बदलाव नहीं किया गया। विपक्ष और सत्ता पक्ष के अनेक सदस्यों ने अपने अपने विचार रखे।
----
उच्चतम न्यायालय ने टू-जी-स्पैक्ट्रम मामले की जांच पर संतोष व्यक्त किया है। सी बी आई ने आज न्यायालय को बताया कि इस सिलसिले में १० दूरसंचार कंपनियों के प्रायोजकों और मुख्य कार्यकारी अधिकारियों सहित ६३ व्यक्तियों की जांच चल रही है। न्यायालय ने याचिकाकर्ताओं की इस आशंका को निराधार बताया कि इस मामले में टाटा ग्रुप के कथितरूप से शामिल होने की ठीक ढंग से जांच नहीं कराई गई। इस मामले में एक पक्षकार केन्द्र सरकार ने न्यायालय को बताया कि आरोपित व्यक्तियों पर मुकदमा चलाने के लिए वह विशेष अदालत गठित करने के पक्ष में है। अदालत ने इसके लिए केन्द्र को दस दिन का समय दिया है।
पीठ ने सी बी आई और प्रवर्तन निदेशालय को दस मार्च तक जांच रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया और अगली सुनवाई करने के लिए १५ मार्च की तारीख तय की है।   
----
इस बीच, दिल्ली की एक अदालत ने पूर्व दूरसंचार मंत्री ए राजा को टू-जी स्पेक्ट्रम घोटाले की सुनवाई में वीडियो कांफ्रेंसिंग के ज+रिए शामिल होने की अनुमति दे दी है। श्री ए राजा बृहस्पतिवार तक न्यायिक हिरासत पर तिहाड़ जेल में हैं।
----
इधर, दिल्ली की एक अदालत ने राष्ट्रमंडल खेल आयोजन समिति के शीर्ष अधिकारी ललित भनोट और वी.के. वर्मा को एक स्विस कम्पनी के साथ एक अरब सात करोड़ रुपये के सौदे में हुई अनियमितताओं के लिए १४ दिन की न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल भेज दिया है।
----
मुंबई आतंकी हमले के कुछ संदिग्ध लोगों से पूछताछ के लिए भारत को अपने अधिकारियों को इस्लामाबाद भेजने के अनुरोध पर पाकिस्तान के जवाब का इंतजार है। इसके बाद ही पाकिस्तान के एक आयोग को भारत आने देने के बारे में फैसला किया जाएगा। गृहमंत्री पी चिदम्बरम ने कहा कि अगले कुछ दिनों में पाकिस्तान को सबूत संबंधी दस्तावेज दे दिए जाएंगे।
----
विदेश मंत्री एस एम कृष्णा ने लीबिया में फंसे भारतीयों को स्वदेश लाने में मदद के लिए आज लीबिया के विदेश मंत्री मुस्सा कुस्सा से बातचीत की। आज सुबह दो विमानों से ५५७ भारतीय नागरिकों को नई दिल्ली लाया गया। अब तक एक हजार ८३ लोगों को स्वदेश लाया जा चुका है। नई दिल्ली में विदेश मंत्रालय के बयान में कहा गया है कि लीबिया के शहर बेनगाजी में कल पहुचा जहाज स्कोटिया प्रिंस मिस्र में सिंकररिया रवाना हो गया है। इस पर लगभग एक हजार १८८ भारतीय नागरिक सवार हैं।
----
बेहरीन में पिछले कुछ दिनों में किये गये उपायों के बाद स्थिति शांत है, इससे देश में जनजीवन सामान्य हुआ है। बातचीत की तैयारी में मदद मिली है।

पश्चिम एशिया के कई देश सरकारों के खिलाफ प्रदर्शन के दौर से गुजर रहे हैं। बेहरीन में प्रदर्शनकारी राजधानी के केन्द्रीय पर्लचौक पर डेरा डाले हैं, तो विपक्ष से बातचीत के प्रयास भी जारी है, जो बड़े राजनीतिक परिवर्तन की मांग कर रहा है। इसमें चुने हुए प्रधानमंत्री और सवैधानिक राजतंत्र की मांग शामिल है।  यमन की राजधानी सना में एक बड़ी रैली आयोजित की गई, जहां छात्र और लोकतंत्र समर्थक सना विश्वविद्यालय के निकट एक चौक पर धरना दे रहे है। ये लोग ३२ सालों से शासनरद् राष्ट्रपति के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं। ओमान के सौअर शहर में सरकार द्वारा कैबिनेट में परिवर्तन और बेराजगारों को १५ हजार रूपये प्रतिमाह भत्ते की मांग की घोषणा के बावजूद भी प्रदर्शन हुए। विश्लेषकों का कहना है कि क्षेत्र की सरकारें प्रदर्शकारियों के भारी दबाव से गुजर रही है जो सच्चे राजनीतिक परिवर्तन के लिए व्यग्र है।
ओमान में सोहार में पुलिस कार्रवाई में शनिवार को एक प्रदर्शनकारी मारा गया, उसके बाद प्रदर्शन हिंसक हो गया।
उधर ईरान में विपक्षी नेता मेंहदी करॉबी की वेबसाइट पर बताया गया है कि मीर हुसैन मोसवी और मेंहदी करॉबी को नजरबंद कर दिया गया है। हालांकि सूत्रों ने मोसवी और करॉबी की गिरफतारी का खंडन किया है।
मिस्र में पूर्व राष्ट्रपति हुस्नी मुबारक और उनके परिवार के सदस्यों पर देश छोड़ने पर रोक लगा दी गयी है और उनकी संपत्तियों को सील कर दिया गया है।
----
वित्तमंत्री प्रणब मुखर्जी ने कहा है कि इस साल राजस्व विकास २९ दशमलव चार प्रतिशत बढ़ा। श्री मुखर्जी ने आकाशवाणी के साथ विशेष भेंट में कहा कि राजस्व बढ़ाने के सरकार के ढांचागत परिवर्तन के उपयों से ऐसा संभव हो पाया है।

ऐसा मुख्य रूप से तकनीकी और सूचना प्रोद्योगिकी का व्यापक इस्तेमाल करके ढांचागत परिवर्तन से संभव हो पाया है। आज एक करदाता को लगता है वो इंटरनेट के माध्यम से तकनीकी प्रोद्योगिकी का इस्तेमाल करके पूरी प्रक्रिया आसानी से पूरी कर सकता है। हमने कर दरों को दरम्यानी बनाया, भुगतान प्रक्रिया सरल बनाई और कलेक्शन सरल बनाया।
विश्व आर्थिक मंदी के दौरान उद्योगों को सहायता पैकेज देने के बारे में वित्तमंत्री ने कहा कि अर्थव्यवस्था पटरी पर आ गई है। उन्होंने कहा कि आर्थिक विकास दर ८ दशमलव ६ प्रतिशत दर्ज की गई है और इस साल इसके ९ दशमलव ९ प्रतिशत होने की संभावना है।
मैने संकेत दिया है कि विकास दर नौ दशमलव नौ प्रतिशत रहेगी। इसमें ० दशमलव २५ का अन्तर हो सकता है। अतः इसे देखते हुए विशेष सहायता पैकेज देने की जरूरत नहीं है। आवश्यकता इस बात की है कि घरेलू और विदेशी निवेश बढ़ाने के लिए उपाय किए जाए।
----
वित्त मंत्री के साथ पूरी भेंटवार्ता, यूनियन बजट - २०११-१२ विषय पर हमारे स्पॉट लाइट कार्यक्रम के अंतर्गत प्रस्तुत की जाएगी। इसे आज रात ९ बजकर १५ मिनट से एफ एम गोल्ड, राजधानी चैनल और अतिरिक्त फ्रीक्वेंसियों पर सुना जा सकता है।                                   
----
मुंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज ६२३ अंक बढ़कर १८ हजार ४४७ पर बंद हुआ। पिछले २१ महीनों में शेयर बाजार में एक दिन की यह सबसे बड़ी बढ़ोतरी है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निटी १८९ अंकों के उछाल से पांच हजार ५२२ अंक पर बंद हुआ।
----
दिल्ली सर्राफा बाजार में आज सोना स्टैंर्डड ११० रूपये की गिरावट से २१ हजार ७० रूपये प्रति दस ग्राम के स्तर पर दर्ज हुआ, हालांकि चांदी १५० रूपये के उछाल से अब तक के सर्वोच्च स्तर ५० हजार ७०० रूपये प्रति किलो ग्राम के स्तर पर दर्ज हुई।
----
इस बीच खबर मिली है कि ट्राई के पूर्व अध्यक्ष नृपेन्द्र मिश्रा से सी बी आई ने २जी स्पेक्ट्रम आबंटन घोटाले के सिलसिले में आज पूछताछ की। श्री मिश्रा , दूर संचार मंत्रालय में सचिव भी रह चुके हैं।
----
विश्वकप क्रिकेट प्रतियोगिता के ग्रुप ए में कोलंबो में श्रीलंका ने केन्या को नौ विकेट से हरा दिया। केन्या ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ४३ ओवर और चार गेंदों में १४२ रन बनाए। जवाब में श्रीलंका ने १८ ओवर और चार गेंद में एक विकेट के नुकसान पर १४६ रन बनाकर मैच जीत लिया। मैन ऑफ दी मैच रहे लसित मलिंगा ने हैट्रिक लेते हुए छह विकेट लिए।
----

THE HEADLINES
  • Election Commission announces schedule for five State Assemblies.
  • Death sentence to eleven and life term for 20 in 2002 Godhra Train burning case.
  • Process of setting up of JPC to probe 2G Spectrum allocation from 1998 to 2009 completed; Delhi court allows former Telecom Minister A Raja's plea to participate in proceedings of the scam case through video - conferencing.
  • India is awaiting a reply from Pakistan on its request to send a team to question suspects in the Mumbai terror attack, says Home Minister, P. Chidambaram.
  • External Affairs Minister seeks Libya's help in evacuating trapped Indians; 557 Indian nationals return today.
  • Sensex zooms to 623 points, its biggest single day gain in 21 months; Domestic Silver prices hit new peak .
  • And in the icc world cup
  • Sri Lanka beat Kenya by 9 wickets in the Group 'A' Day-Night match in Colombo.
||<><><>||
The election schedule for the five Assembly States has been announced. Briefing reporters in New Delhi today, the Chief Election Commissioner, S.Y.Qureshi said that elections in Tamil Nadu, Kerala and Puducherry will be held on 13th of next month in one phase.  He said, in Assam, the votes will be cast in two phases on 4th and 11th of April.  West Bengal will have a six-phase poll schedule. Mr. Qureshi said it will begin on the 18th of April and conclude on the 10th of May. Counting of votes will take place on the 13th of May. Mr. Qureshi said that model code of conduct has come into effect immediately. He said for the first time the election commission will distribute voter slips to the electorate through booth level officers and said that a call centre will be established to receive complaints from voters. To curb the menace of money power in elections, Mr. Qureshi said an expenditure monitoring division has been set up in commission manned by senior income tax officials.
||<><><>||
Eleven  accused have been sentenced to death, while 20 have been sent for life imprisonment in the 2002 Godhra Train burning case. A special fast track court  pronounced its judgement today, which was reserved after the conviction of 31 accused and acquittal of 62 in the case. Designate Judge P.R. Patel has termed this case as the rarest of the rare while pronouncing the judgement.
||<><><>||
The process of setting up of a Joint Parliamentary Committee to probe into the 2G Spectrum allocation from 1998 to 2009 was completed today after the Rajya Sabha adopted a motion to include its 10 members in the Committee. The Lok Sabha had passed the resolution recommending inclusion of 20 MPs in the JPC last week. The JPC has been mandated to recommend appropriate procedure for allocation and pricing of telecom licences and spectrum.  Replying to the debate, the Telecom Minister Mr. Kapil Sibal urged the JPC to look into the larger question of technology being available at affordable prices in telecom besides suggesting suitable measures to ensure transparent functioning of the system. Supporting the motion, the leader of the opposition in the House, Mr. Arun Jaitley defended the decisions taken by the then NDA Government . He also alleged that even after recommendation by TRAI to reassess the market value of the spectrum and the price mechanism was not changed. Several other members from the opposition and ruling benches participated in the debate and put across their point of view. AIR Parliamentary Correspondent reports that most of the speakers spoke on expected lines before the House adopted the motion.
||<><><>||
A Delhi court today allowed former Telecom Minister A Raja's plea to participate in the proceedings in the 2G spectrum allocation scam case through video-conferencing. Special CBI Judge O P Saini said, in view of the fact that electronic video linkage is available both in the Patiala House court as well as in Tihar jail and nothing contrary has been brought to his notice, the prayer is allowed. Raja is currently lodged in Tihar Jail under judicial custody till March 3.
||<><><>||
CEOs and promoters of ten companies are among 63 persons who have come under the scanner for their alleged involvement in the 2G spectrum allocation scam. This was told by the CBI today to the Supreme Court. The court allayed apprehension of the petitioners that the alleged involvement of Tata Group in the 2G scam was not probed properly.
||<><><>||
Former top Commonwealth Games Organising Committee officials Lalit Bhanot and V K Verma were today sent to Tihar Jail under 14-day judicial custody by a Delhi court for striking an irregular 107 crore rupees deal with a Swiss firm to provide various logistic supports for the Games. Special Judge Talwant Singh remanded the duo in judicial custody on the CBI plea that the investigation into the case was still going on. Bhanot, former Secretary-General of the OC, and Verma, ex-Director General of the OC, were arrested on February 23 by CBI and were remanded in the CBI custody for five days on February 24 for interrogation of their role in the scam.
||<><><>||
A Delhi court today remanded Ratan Pal Singh Bhatia in CBI custody till March 5. Bhatia was arrested yesterday in connection with the bribery case relating to suspended NALCO CMD Abhay Srivastava. A representative of Bhatia Group of Industries, Ratan Pal Singh Bhatia had allegedly paid 20 lakh rupees bribe to the con.dit B L Bajaj for delivery to Srivastava. Special CBI judge O P Saini said that the allegations on the face of it are quite serious and are required to be investigated thoroughly.
||<><><>||
The Supreme Court today refused to restore the membership of five independent Karnataka legislators who had been disqualified earlier by the state assembly Speaker for allegedly violating the anti-defection law. A bench of justices Altamas Kabir and Cyriac Joseph, however, issued notices to the Speaker and the chief whip of the ruling party in the state assembly on the plea by the five legislators challenging a Karnataka High Court ruling which had upheld the Speaker's action.
||<><><>||
The Supreme Court today also set aside a Calcutta High Court order for registration of murder case against prominent industrialist Ashok Kumar Todi and some police officers in the mysterious death of computer graphics teacher Rizwanur Rahman. However, the court upheld the earlier orders of the High Court for a probe against the accused by the CBI under section 306 IPC that deal with the - abetment of suicide.
||<><><>||
A charge sheet has been filed against Sadhvi Pragya Singh Thakur and others in connection with the murder of RSS worker Sunil Joshi in 2007. The charge sheet was filed yesterday in the First Class Judicial Magistrate Padmesh Shah's court at Dewas in Madhya Pradesh. 
||<><><>||
India is awaiting a reply from Pakistan on its request to send a team there to question some suspects in the Mumbai terror attack case before it decides on allowing a commission from Islamabad. Addressing his monthly press conference in New Delhi today, the Home Minister, Mr. P.  Chidambaram  said, the documentary evidence which Pakistan wanted from India will be provided to them in the next few days. The Home Minister said in-principle India has agreed to allow a commission from Pakistan to visit New Delhi  in connection with the 26/11 investigations. On the Telangana issue, the Home Minister made it clear that he would convene a meeting of parties from Andhra Pradesh  only when all of them are ready to give their views.
||<><><>||
In Andhra Pradesh, train services across the Telangana region were crippled due to the 12-hour long Rail Roko agitation which passed off incident-free. Thousands of agitators of Telangana Rastra Samithi, TDP, CPI and the BJP held demonstrations on the tracks across the Telangana Region.
The train services were almost paralyzed in Telangana region today due to the 12-hour Rail Roko agitation called by Telangana JAC.  The train services in Warangal, Adilabad, Karimanagar, Nalgonda and Hyderabad districts were badly hit following precautionary cancellation of several express and passenger trains posing severe inconvenience to rail commuters. Railway authorities have made alternate measures in respect of long distance trains by way of arranging buses to shift passengers to their destinations. Police have taken hundreds of agitators into custody while they were demonstrating on the tracks.
||<><><>||
The External Affairs Minister S M Krishna today spoke to his Libyan counterpart Musssa Kussa for his country's help in evacuating the trapped Indians. A total of 557 Indians returned to New Delhi in two batches by air from strife-torn Libya in the wee hours today taking to 1,083 the total number of people evacuated so far by the four Air India special flights. Mr. Krishna said, so far nearly 20 per cent of an estimated 18,000 Indians were pulled out of the strife-torn north African nation. The high level contact with Libya was made even as government received landing clearance for three special flights daily from India to the Libyan Capital Tripoli up to March 12, after the facility was extended beyond March 7. 
||<><><>||
The Finance Minister has said that this year the revenue growth has been 29.4%. In an exclusive interview to All India Radio, Mr. Pranab Mukherjee said, this happened mainly because of structural changes that the Government has brought in for augmenting and generating more revenue through various measures.

On the stimulus packages given to the industry earlier during international recession, the Finance Minister pointed out that the economy has bounced back. He said, his object is to enhance investment and encourage savings. 

On agricultural reforms, the Minister said that there is a huge gap between the demand and supply and the farmers' produces need to be augmented through various measures.
||<><><>|| 
The News Services Division of All India Radio in its “Spotlight/News Analysis” programmes tonight will bring you an interview with Union Finance Minister, Pranab Mukherjee on “Union Budget 2011-12”. This can be heard on Rajdhani, FM Gold Channels and additional frequencies from 9.15 tonight immediately after the 9.00 p.m. English news bulletin.
||<><><>||
The Sensex at the Bombay Stock Exchange closed with a spectacular gain of 623 points--its biggest single day gain in 21 months--at 18,447, today. The Sensex zoomed as investors cheered the finance minister's growth oriented budget, and after strong growth in exports, and in the core infrastructure sector, in January, and rising global bourses. The Nifty spurted 189 points, or 3.5 percent, to 5,522. Stock markets in Japan, China, Hong Kong, and Singapore rose between 0.3 percent and 1 percent.  The rupee appreciated 31 paise, to 44.96 against the dollar.  Gold dropped 110 rupees, to 21,070 rupees per ten grams in Delhi. But silver remained on a record-setting spree, adding 150 rupees, to a new all-time peak of 50,700 rupees per kilo.
||<><><>||
In the ICC Cricket World Cup today, Sri Lanka crushed minnows Kenya by nine wickets in a Group 'A' match in Colombo today.  Kenya elected to bat after winning the toss at the R. Premadasa Stadium.  But they found the Lankan pace duo of Malinga and Nuwan Kulasekara too hot to handle and were all out for a meagre 142 in 43.4 overs.  The hosts cruised to 146 for one in just 18.4 overs to record their second win in three matches. Lasith Malinga made a grand entry into the World Cup by notching up an unprecedented second hat-trick in the mega event.    Playing his first match of the tournament, he finished with a career-best six-wicket haul and was declared 'Man of the Match'. Malinga also became the first bowler to take a hat-trick in World Cup for the second time.  He achieved the feat in the 2007 edition against South Africa. 

दोपहर समाचार 01.03.2011

मुख्य समाचार :
  • विशेष अदालत ने साबरमती रेल अग्निकांड के सिलसिले में ११ दोषियों को मृत्युदंड और २० अन्य को आजीवन कारावास की सजा सुनाई।
  • सरकार ने टू जी स्पेक्ट्रम मामले में आरोपितों पर मुकदमा चलाने के लिए दिल्ली उच्च न्यायालय से एक विशेष अदालत गठित करने को कहा। उच्च्तम न्यायालय ने जांच पर सतांेष व्यक्त किया।
  • दूरसंचार मंत्री कपिल सिब्बल ने टू जी स्पेक्ट्रम विवाद में संयुक्त संसदीय समिति के गठन का प्रस्ताव राज्यसभा में रखा।
  • उच्च्तम न्यायालय ने रिजवानुर रहमान की मौत के मामले में उद्योगपति अशोक कुमार टोडी और पुलिस अधिकारियों पर हत्या का मामला दर्ज करने के कोलकाता उच्च न्यायालय के आदेश को निरस्त किया।
  • सेन्सेक्स में तीसरे पहर के कारोबार में पांच सौ अंक की वृद्धि। रूपया १५ पैसे मजबूत।
  • जनवरी में निर्यात ३२ प्रतिशत से अधिक बढ़ा।
  • क्रिकेट विश्व कप में ग्रुप-ए में कोलम्बो में श्रीलंका और केन्या आमने-सामने। केन्या ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।
--------
 अहमदाबाद की विशेष फास्ट ट्रैक अदालत ने २००२ के गोधरा रेल अग्निकांड के सिलसिले में ११ दोषियों को मृत्युदंड और २० को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। विशेष अदालत ने इस मामले में ३१ अभियुक्तों को दोषी ठहराने और ६२ लोगों को बरी करने के बाद सजा के बारे में अपना फैसला सुरक्षित रखा था। विशेष जज पी आर पटेल ने फैसला सुनाते हुए इसे बेहद जघन्य अपराध बताया। विशेष अदालत ने ३१ लोगों को, २७ फरवरी २००२ को गोधरा रेलवे स्टेशन के पास साबरमती एक्सप्रेस के एस-छह डिब्बे में आग लगाने की पूर्व नियोजित साजिश का दोषी करार दिया था। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि अहमदाबाद की कड़ी सुरक्षा वाली साबरमती सेंट्रल जेल में अदालत की विशेष बैठक में आज सजा की घोषणा की गई।

इससे पहले २५ फरवरी को हुई सुनवाई में सरकारी वकील जे.एम. पंचाल ने यह केस को रेयरस्ट ऑफ द रेयर मानते हुए सभी को मौत की सजा सुनाने की मांग की थी, जबकि बचाव पक्ष के वकील श्री मुंशी ने यह हादसे को श्रणिक आवेश का परिणाम बताकर सभी आरोपियों को उनकी भूमिका के अनुरूप अधिकतम आजीवन कैद की सजा की मांग की थी। नौ साल पुराने इस केस में ६२ आरोपियों को छोड़ दिया गया है, लेकिन ३१ आरोपियों को मिली सजा से गोधरा के इन हत्या कांड में मारे जाने वाले लोगों के परिजनों जरूरत राहत महसूस भी होगी।
--------
विधि मंत्री वीरप्पा मोइली ने गोधरा मामले में फैसले पर संतोष व्यक्त किया है। लेकिन उन्होंने कहा है कि गोधरा कांड के बाद हुए दंगों को किसी भी तरह से उचित नहीं ठहराया जा सकता।
भारतीय जनता पार्टी ने भी इस फैसले का स्वागत किया है। संसद के बाहर संवाददाताओं से बातचीत में पार्टी नेता वेंकयानायडू ने कहा कि ये फैसला ऐसे लोगों के लिए सबक होगा जो इस तरह के जघन्य अपराध करते हैं।
--------
मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने कहा है कि फैसले को ऊपरी अदालत में चुनौती दिए जाने की संभावना है। पार्टी नेता सीताराम येचुरी ने कहा कि गोधरा कांड के बाद हुए दंगों के मामलों को भी तेजी से निपटाया जाना चाहिए और उनपर जल्दी फैसला आना चाहिए।
--------
भारतीय जनता पार्टी ने १९८४ के दंगों के दौरान हरियाणा के रेवाड़ी जिले में ३० से अधिक सिखों की कथित हत्या पर संसद में बहस की मांग की है। संसद के बाहर संवाददाताओं से बातचीत में भाजपा के नेता एस एस आहलूवालिया ने हरियाणा के चिल्लर गांव में ३२ सिखों को कथित रूप से जिंदा जलाए जाने की घटना की जांच की मांग की।
शिरोमणि अकाली दल ने इस मुद्दे पर गृहमंत्री के बयान की मांग की है। पार्टी महासचिव बलविंदर सिंह पोंडर ने कहा कि मामले की जांच के लिए संसदीय समिति बनाई जानी चाहिए।
--------
उच्चतम न्यायालय ने २ जी स्पैक्ट्रम विवाद की जांच पर संतोष व्यक्त किया है। सीबीआई ने न्यायालय को बताया कि दस दूरसंचार कम्पनियों के प्रायोजकों और मुख्य कार्यकारी अधिकारियों सहित ६३ व्यक्तियों की इस सिलसिले में जांच की जा रही है। इस मुकदमें की एक पक्षकार केन्द्र सरकार ने न्यायमूर्ति जी.एस.सिंघवी और ए.के. गांगुली की पीठ को सूचित किया कि वो २ जी मामले में आरोपित व्यक्तियों पर मुकदमा चलाने के लिए विशेष अदालत के गठन के पक्ष में है। विधि मंत्री ने दिल्ली उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश को पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि वे एक अदालत का गठन करें और उसके लिए न्यायाधीश का चुनाव करें। अतिरिक्त महाधिवक्ता इंदिरा जयसिंह ने पीठ को यह जानकारी दी। सीबीआई की ओर से पेश वरिष्ठ वकील के.के.वेणुगोपाल ने जांच में हुई प्रगति के बारे में बताया और बंद लिफाफे में प्रगति रिपोर्ट अदालत को सौंप दी।
उच्चतम न्यायालय की पीठ ने सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय को निर्देश दिया है कि वे दस मार्च तक जांच रिपोर्ट पेश करें। अगली सुनवाई १५ मार्च को तय की गई है।इस बीच टाटा कम्पनी समूह के वकील हरीश साल्वे ने बंद कमरे में सुनवाई की अपील की। न्यायालय ने सीबीआई को छानबीन की पूरी आजादी देते हुए सरकार को निर्देश दिया कि स्पैक्ट्रम विवाद के आरोपित व्यक्तियों पर मुकदमा चलाने के लिए अलग से विशेष अदालत बनाई जाए।

--------
 दूरसंचार मंत्री कपिल सिब्बल ने टूजी स्पैक्ट्रम आबंटन मामले की जांच के लिए संयुक्त संसदीय समिति गठित करने संबंधी प्रस्ताव आज राज्यसभा में रखा। इस समिति में ३० सदस्य होंगे, जिनमें २० लोकसभा से और १० राज्यसभा से होंगे।
--------
 दूरसंचार मंत्री कपिल सिब्बल ने नियंत्रक और महालेखा परीक्षक-सीएजी  के इस प्रस्ताव का समर्थन किया है कि देश में उपलब्ध कुल स्पेक्ट्रम की जांच करायी जाए और यह देखा जाए कि सन्‌ २००० के बाद से निजी ऑपरेटर्स को कितना स्पैक्ट्रम, किस दाम पर आवंटित किया गया। श्री सिब्बल आज नई दिल्ली में फिक्की की ८३ वीं वार्षिक आम बैठक में बोल रहे थे।
 बताया जाता है कि सीएजी ने दूरसंचार विभाग से पूछा है कि देश में कुल कितना स्पैक्ट्रम उपलब्ध है और निजी दूरसंचार ऑपरेटरों को सन्‌ २००० से कितना स्पैक्ट्रम, किस दाम पर उपलब्ध कराया गया है।
 दूरसंचार विभाग भी देश में उपलब्ध स्पैक्ट्रम और अब तक विभिन्न ऑपरेटर्स तथा सरकारी एजेंसियों को किए गए आवंटन की मात्रा का अध्ययन कर रहा है।
 स्पैक्ट्रम आवंटन के बारे में ऑपरेटर्स के बीच खींचतान का जि+क्र करते हुए श्री सिब्बल ने कहा कि उन्हें एक-दूसरे पर आक्षेप करने की बजाय मिलकर इस क्षेत्र को आगे बढ़ाने के लिए काम करना चाहिए। उन्होंने कहा कि कम्पनियों के बीच दुश्मनी की बजाय सहयोग की प्रवृत्ति होनी चाहिए।
--------
 उच्चतम न्यायालय ने रिजवानुर रहमान की रहस्मय मृत्यु के मामले में प्रमुख उद्योगपति अशोक कुमार टोडी और कुछ पुलिस अधिकारियों पर हत्या का मामला दर्ज करने का कलकत्ता उच्च न्यायालय का निर्णय निरस्त कर दिया है, लेकिन न्यायालय ने उच्च न्यायालय के इस आदेश को सही ठहराया कि सीबीआई अभियुक्त पर भारतीय दंड संहिता की धारा ३०६ के अन्तर्गत आत्म हत्या के लिए उकसाने के आरोप की छानबीन करे। न्यायालय ने सीबीआई को यह भी अनुमति दे दी कि वे आरोपित पुलिस अधिकारियों और अन्य अभियुक्तों के खिलाफ विधि सम्मत कार्रवाई करे।न्यायमूर्ति पी.सदाशिवम और बी.एस.चौहान की पीठ ने कलकत्ता उच्च न्यायालय की खंडपीठ के आदेश को अस्वीकार्य बताया।  खंडपीठ ने १८ मई २०१० को आदेश दिया था कि अभियुक्तों पर भारतीय दंड संहिता के अन्तर्गत हत्या और आपराधिक षड़यंत्र के मामले दर्ज किए जाएं।उच्चतम न्यायालय ने सीबीआई और अशोक टोड़ी की परस्पर विरोधी अपीलों पर फैसला सुनाया। अपीलों में उच्च न्यायालय के आदेश को चुनौती दी गई थी।कम्प्यूटर ग्रैफिक्स शिक्षक रिजवानुरहमान का शव २१ सितम्बर २००७ को कोलकाता के दमदम इलाके में रेल पटरी पर मिला था। रिजवानुर्रहमान ने १८ अगस्त २००७ को ही अशोक टोडी की पुत्री प्रियंका से विवाह किया था।
--------
 गृहमंत्री पी चिदम्बरम ने आज लोकसभा को आश्वासन दिया कि जाति पर आधारित जनगणना इस वर्ष जून में शुरु होगी और सितम्बर में पूरी हो जाएगी। सदन में सभी दलों के सदस्यों द्वारा उठाए गए मुद्दों का जवाब देते हुए श्री चिदम्बरम ने कहा कि उन्होंने सभी बातों पर ध्यान दिया है और उनकी अच्छी तरह से जांच की जाएगी। सदन के नेता प्रणब मुखर्जी ने जनता दल यूनाइटेड, राष्ट्रीय जनता दल और अन्य पार्टियों के नेताओं से इस बारे में ठोस सुझाव देने को कहा जिन पर सरकार विचार कर सके। इससे पहले, कई दलों के सदस्यों ने सदन में यह मुद्दा उठाया।
--------
 सरकार ने चिंता व्यक्त की है कि दुनिया के बाजारों में कच्चे तेल और दूसरी वस्तुओं के बढ़ते दामों से देश में मुद्रास्फीति पर दबाव बढ़ सकता है। वित्तमंत्री प्रणब मुखर्जी ने फिक्की की वार्षिक आम बैठक में कहा कि दुनिया में वस्तुओं की बढ़ती कीमतों से देश में मुद्रास्फीति पर दबाव बढ़ने की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता।
श्री मुखर्जी का कहना था कि सरकार और रिज+र्व बैंक के सामने स्थिरता को जोखिम में डाले बिना अर्थव्यवस्था को संकट से उबारने की प्रक्रिया जारी रखने की चुनौती है। उन्होंने कहा कि यह काम आसान नहीं है, फिर भी प्रगति हो रही है।
लोकसभा में वृद्धि परक बजट पेश करने के एक दिन बाद वित्तमंत्री ने कहा कि बढ़ती घरेलू मांग के अनुरूप कृषि उपज की आपूर्ति और इस क्षेत्र में सार्वजनिक तथा निजी क्षेत्र दोनों को निवेश बढ़ाना जरूरी है।
श्री मुखर्जी ने यह भी कहा कि राजकोषीय घाटा कम करने की प्रक्रिया में सरकारी खर्च घटाना पड़ रहा है, इसलिए भारत को मांग तथा आपूर्ति को ध्यान में रखते हुए वृद्धि की संरचना में फेरबदल करना होगा।
--------
अमरीकी और लैटिन अमरीका के बाजारों में भारतीय वस्तुओं की मांग मे बढ़ोतरी के कारण इस वर्ष जनवरी में भारतीय निर्यात में ३२ दशमलव चार प्रतिशत बढ़कर २० अरब साठ करोड़ डॉलर हो गया। यह वृद्धि इस वित्त वर्ष में दो खरब २५ अरब डॉलर निर्यात लक्ष्य के अनुरूप  है। वाणिज्य मंत्रालय के आज जारी निर्यात आंकड़ों के अनुसार वर्ष २०१०-२०११ की अपै्रल से जनवरी तक की अवधि में पिछले वर्ष की इसी अवधि के मुकाबले २९ दशमलव तीन प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है। इस अवधि में एक खरब ८४ अरब ६३ करोड़ डॉलर लागत का निर्यात किया गया।
हालांकि वित्तमंत्री प्रणब मुखर्जी ने आज कहा कि अनेक बाहरी तत्वों के कारण भारतीय अर्थव्यवस्था को चुनौतियों को सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि वैश्विक आर्थिक स्थिति अब भी नाजुक है और इसे सुधरने में समय लगेगा। यूरो मुद्रा के चलन वाले क्षेत्रों के आसपास के देशों के वित्तीय बाजारों परं ऋण संकट का खतरा मंडरा रहा है।
आयात क्षेत्र में तेल आयात में सात दशमलव आठ प्रतिशत की वृद्धि हुई है। वर्ष २०१०-२०११ में अपै्रल से जनवरी के दौरान ७९ अरब ९५ करोड़ डॉलर का आयात किया गया है।  अन्य वस्तुओं का आयात  २३ दशमलव आठ प्रतिशत बढ़कर २० अरब ७३ करोड़ डालर हो गया।
अप्रैल से जनवरी की अवधि के दौरान गैर तेल वस्तुओं के आयात में १९ दशमलव दो प्रतिशत की वृद्धि हुई यानी पिछले वर्ष के एक खरब ६२ अरब ४० करोड़ डॉलर लागत की तुलना में चालू वित वर्ष के दौरान एक खरब ९३ अरब ६४ करोड़ डॉलर लागत का आयात किया गया।
--------
सरकार ने समय पर कर्ज+ चुकाने वाले किसानों के लिए फसल ऋण पर ब्याज दर चार प्रतिशत कर दी है और कृषि क्षेत्र में निवेश बढ़ाने के लिए कृषि ऋण का लक्ष्य एक लाख करोड़ रूपये बढ़ा दिया है। वित्तमंत्री प्रणब मुखर्जी ने  कल संसद में अगले वित्त वर्ष के लिए २ हजार २०० करोड़ रूपये के खर्च का बजट पेश करते हुए सब्जी, मोटे अनाज, दूध, दलहन, पाम ऑयल और चारे का उत्पादन बढ़ाने के लिए अनेक उपायों की घोषणा की। किसानों को उचित दर पर ऋण उपलब्ध कराने का सरकार का संकल्प दोहराते हुए उन्होंने समय पर फसल ऋण चुकाने वाले किसानों को ब्याज दर में तीन प्रतिशत की और रियायत देने की घोषणा की। वित्त मंत्री ने कृषि ऋण के लिए उपलब्ध राशि पौने चार करोड़ रूपये से बढ़ाकर अगले वित्त वर्ष में पौने पांच करोड़ रूपये कर दी, जिसमें छोटे और सीमान्त किसानों का विशेष ध्यान रखा जाएगा।
खाद्य मुद्रास्फीति की ऊंची दर को चिंताजनक बताते हुए श्री मुखर्जी ने कहा कि सरकार इस वर्ष दूध, मांस, सब्जी और मुर्गी उत्पादन और वितरण में रूकावटें दूर करने पर खास ध्यान देगी। भंडारण सुविधाएं बढ़ाने के महत्व पर जोर देते हुए वित्तमंत्री ने अगले वित्त वर्ष में १५ और मेगा फूड पार्क खोलने की घोषणा की। उन्होंने शीत  श्रंखला और उपज भंडारण सुविधाओं में निवेश बढ़ाने के लिए उन्हें बुनियादी ढांचे के दायरे में शामिल किया और शीत भंडारण उपकरणों को उत्पादन शुल्क से मुक्त कर दिया।
दलहन और खाद्य तेलों में भारत को आत्म निर्भर बनाने के लिए श्री मुखर्जी ने तीन-तीन सौ करोड़ रूपये के प्रावधान के साथ दो-दो अलग-अलग योजनाओं की घोषणा की ताकि इनकी खेती और उत्पादन बढ़ाया जा सके। दूध उत्पादन के लिए ज+रूरी चारे की पैदावार बढ़ाने के लिए भी तीन सौ करोड़ रूपये का प्रावधान किया गया है।
--------
सरकार ने कहा है कि आवश्यक वस्तुओं में वायदा कारोबार रोकने का कोई प्रस्ताव नहीं है। उपभोक्ता कार्य, खाद्य और सार्वजनिक वितरण राज्यमंत्री के.वी थॉमस ने आज लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में बताया कि सरकार द्वारा गठित समिति ने कहा है कि देश में आवश्यक वस्तुओं की कीमतें बढ़ने का कारण वायदा कारोबार नहीं था। समिति के अनुसार इसका मुख्य कारण आपूर्ति बढ़ाने में ढांचागत बाधाएं और देश में बढ़ती मांग है। श्री थॉमस ने कहा कि वायदा बाजार आयोग समय-समय पर महंगाई की आशंका को देखते हुए कुछ वस्तुओं का वायदा कारोबार रोक देता है और देखा गया कि इस रोक के बाद भी कीमतें बढ़ती रही हैं।
--------
सरकार ने  अफगानिस्तान को राजनयिक आधार पर भारतीय खाद्य निगम के ज+रिये एक लाख मीट्रिक टन गेहूँ के निर्यात की अनुमति दी है। देश में गेहूँ की उपलब्धता बढ़ाने के लिए २००७ से गेहूँ के निर्यात पर रोक लगी है। विदेश व्यापार महानिदेशालय की अधिसूचना के अनुसार भारत सरकार ने यह गेहूँ अफगानिस्तान सरकार को दान में दिया है और भारतीय खाद्य निगम ३१ मार्च तक इसका निर्यात कर सकता है। यह मात्रा चालू वित्त वर्ष के दौरान केन्द्रीय पूल से जारी की गयी है।
--------
 बम्बई शेयर बाजार में आज जबर्दस्त उछाल जारी है। शुरूआती कारोबार में ही संवेदी सूचकांक में २०८ अंक की वृद्धि हुई। आगामी वित्त वर्ष के बजट में विदेशी संस्थागत निवेशकों की निवेश सीमा बढ़ने और निगमित कर पर अधिभार घटाए जाने से उत्साहित निवेशकों की लिवाली से बाजार में तेजी आई है। अब से कुछ देर पहले सेन्सेक्स ५४२ अंक की वृद्धि के साथ १८ हजार ३६८ पर था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी १६५ अंक बढ़कर ५ हजार ४९८ पर था।अन्तर्राष्ट्रीय मुद्राबाजार में डालर के मुकाबले रुपया १५ पैसे मजबूत हुआ। एक डॉलर की कीमत ४५ रूपये १२ पैसे बोली गयी।
--------
 झारखंड के चतरा जिले में तांडवा थाना क्षेत्र में लक्कड़हारी क्रासिंग के निकट नक्सलवादियों के हमले में एक पुलिस सब इंस्पेक्टर और एक होम गार्ड मारा गया। हमारे संवाददाता ने बताया है कि एक अपहृत पुलिसकर्मी के बारे में कुछ जानकारी मिली थी और उसकी खोज की जा रही थी।

कल रात करीब दस बजे झारखंड के चित्रा जिले के तंडवा थाना क्षेत्र में नक्सलियों द्वारा पुलिस गश्ती दल पर हुए हमले में दो पुलिस कर्मी की मौत हो गई और गश्ती दल के चार लोग लापता है। नक्सलियों ने गश्ती दल के हथियार भी लूट लिए और जीप को आग लगा दी। झारखंड के नए डीजीपी  जीएस रथ ने पदभार ग्रहण किया है और उन्होनें नक्सलियों के आतंक से राज्य को मुक्त करने को अपनी पहली प्राथमिकता बताई है।
--------
 कश्मीर घाटी में दो अलग-अलग आतंकवादी घटनाओं में दो नागरिक मारे गए और दो पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। मरने वालों में एक इंजीनियर और एक दुकानदार है। बटमालू में आतंकवादियो ने पुलिस गार्ड पर हथगोला फेंका जिसमें दो पुलिसकर्मी घायल हो हुए। दूसरी घटना बारामूला के करेरी में हुई जहां आतंकवादियों ने एक दुकानदार की गोली मारकर हत्या कर दी।
--------
आंध्रप्रदेश में तेलंगाना संयुक्त कार्रवाई समिति का रेल रोको आंदोलन कड़ी सुरक्षा के बीच अब तक शांतिपूर्वक चल रहा है। समिति अलग तेलंगाना राज्य के गठन संबंधी विधेयक संसद में पेश किए जाने की मांग को लेकर १२ घंटे का रेल रोको आंदोलन कर रही है। रेल यात्रियों को दक्षिण-मध्य रेलवे पर तेलंगाना क्षेत्र से गुजरने वाली अधिकतर एक्सप्रेस रेलगाड़ियों के रद्द होने या उनके कार्यक्रम में परिवर्तन होने के कारण काफी परेशानी हो रही है। हैदराबाद में तेलंगाना से शुरू या समाप्त होने वाली सभी एम एम टी एस रेल सेवाएं, विशेष और यात्री गाड़ियां आज रद्द हैं। रेल पटरियों पर हर दो या तीन किलोमीटर पर पुलिस तैनात की गई है, ताकि पटरियों या सिगनल यंत्रों को कोई नुकसान न पहुंचा सके।
      इस बीच, बड़ी संख्या में आंदोलनकारी रेल पटरियों पर आ गए हैं और वहां खाना पका रहे हैं तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं।
--------
 क्रिकेट विश्व कप में इस समय कोलंबो में श्रीलंका का सामना केन्या से चल रहा है। ताजा समाचार मिलने तक केन्या ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए तीन ओवर में दो विकेट पर १३ रन बना लिए थे। हमारे संवाददाता ने बताया कि यह मैच दोनों टीमों के लिए काफी महत्वपूर्ण है।

 क्रिकेटिंग वर्ल्ड में श्रीलंका की अपनी एक अलग साख है। लेकिन पिछले मैच में पाकिस्तान से मिली हार ने उसके यकीन को कहीं न कहीं जरूर हिला दिया है। ऐसे में वह आज केन्या के खिलाफ कोई कसर बाकी नहीं रखना चाहेगा। क्रिकेट के पंडित दोनों टीमों के इस मुकाबले को भले ही मिसमैच करार दे, लेकिन सच्चाई यह है कि यह वही केन्याई टीम है, जिसने २००३ के वर्ल्ड कप में श्रीलंका को हराकर सुपर ६ के लिए क्वालीफाई किया था और फिर बाद में सेमीफाइनल में पहुंचकर तारीख की एक नई ईबारत लिखी थी। आज भी उसकी कोशिश कुछ वैसी ही रहेगी। स्टीव टिकोलो और थॉमस ओडोयो की मौजूदगी से केन्याई टीम को जरूर फायदा मिलेगा। वहीं श्रीलंकाई टीम में काफी डेप्थ है। बल्लेबाजी में कुमार संगकारा और महेला जयवर्धने के अलावा लोअर ऑडर्र में एंजेलो मैथ्यूज और थिसारा परेरा अच्छे पावर हीटर्स है। वहीं गेंदबाजी में लसिथ मलिंगा और मुथैया मुरलीधरन मैच की दिशा बदलने में सक्षम है।यकीनन कागज पर श्रीलंकाई टीम काफी मजबूत है, लेकिन मैच में बाजी कौन मारता है, इसका फैसला आज शाम तक ही मुमकिन है।
--------
 बहरीन में अब भी लोग बहुत बड़ी संख्या में पर्ल स्क्वेयर पर डेरा डाले हुए हैं। राजकुमार सलमान ने कहा है कि पिछले कुछ दिनों में सुधार के कदम उठाये गये हैं जिससे स्थिति बेहतर हुई है और द्विपक्षीय वार्ता के लिए रास्ता खुल गया है। हमारे संवाददाता ने बताया है कि राजकुमार सलमान ने कहा है कि कुछ लोग सुधार में बाधा डाल रहे हैं जिसका नुकसान लोगों को ही होगा।
   जहां एक और प्रदर्शनकारी राजधानी मनामा के पर्ल चौक पर जमा हैं, वहीं विपक्ष से बातचीत प्रारंभ करने के प्रयास जारी हैं। अल वेफा पार्टी के नेतृत्व में आधिकारिक विपक्षी दल ने राजा को हटाने की सीधी मांग नहीं की है, बल्कि वे व्यापक राजनीतिक सुधारों की मांग कर रहे हैं, जिनमें चुने हुए प्रधानमंत्री और संवैधानिक राजतंत्र की मांग शामिल हैं। इस बीच ओमान के एक शहर में और यमन की राजधानी साना में भी प्रदर्शन हुए हैं, जबकि मिस्र सरकार ने पूर्व राष्ट्रपति मुबारक की संपत्ति जब्त करके उनके और परिवार के देश छोड़ने पर पाबंदी लगा दी है।
--------
 रक्षामंत्री ए के एंटनी ने कहा है कि जरुरत पड़ने पर  भारतीय नागरिकों को लाने के लिए भारतीय वायुसेना के परिवहन विमानों को लीबिया या किसी अन्य देश में भेजा जा सकता है। रक्षामंत्री दक्षिणी ध्रुव के लिए भारतीय सेना के अभियान दल को रवाना करने के समारोह के दौरान संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे। नौसेना,  लीबिया में फंसे १८ हजार भारतीयों को वहां से निकालकर लाने के लिए अपने दो पोत आईएनएस-जलाश्व और आईएनएस-दिल्ली भेज चुकी है।
  भारतीयों को लीबिया से सुरक्षित निकालने के भारत के प्रयासों के बारे में नौसना अध्यक्ष एडमिरल निर्मल वर्मा ने कहा कि यह काम त्रिपोली और बेंगाजी से किया जा रहा है और विदेश मंत्रालय ने फैरी नौकाओं को किराए पर लिया है। एडमिरल वर्मा दो दिन के हाइड्रोग्राफर्स सम्मेलन के दौरान प्रश्नों का उत्तर दे रहे थे।एयर इंडिया भी त्रिपोली के लिए हर रोज दो उड़ानें चला रहा है।
--------
 विद्रोह में उलझे लीबिया के नेता कर्नल गद्दाफी बार-बार दोहरा रहे हैं कि लीबिया के सच्चे नागरिक उनके खिलाफ नहीं है। बीबीसी के साथ साक्षात्कार में उन्होंने फिर दावा किया कि प्रदर्शनकारी अलकायदा द्वारा उपलब्ध कराए गए नशीले पदार्थो के प्रभाव में थे। उन्होंने यह भी कहा कि पश्चिमी देशों ने उन्हें धोखा दिया है। ये वहीं देश हैं जो लीबिया को फिर से गुलाम बनाना चाहते हैं। कर्नल गद्दाफी ने इन्टरव्यू लेने वाले से कहा कि त्रिपोली में किसी प्रकार का कोई प्रदर्शन नहीं हुआ।
--------
 राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा है कि अमरीका भी भारत, चीन और ब्राजील जैसे तेजी से विकास कर रहे देशों से स्पर्धा कर रहा है। उन्होंने अमरीकी राज्यों के गवर्नरों से कहा कि वे इस चुनौती का सामना करने और वैश्विक विकास में अमरीका का वर्चस्व बनाये रखने के लिए काम करें।
--------
 श्रीलंका की वायुसेना के दो जेट विमान आज सुबह गमपाहा में याकल्ला के निकट एक दूसरे से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गए। ये विमान वायुसेना के हीरक जयंती समारोहों के लिए अभ्यास कर रहे थे। श्रीलंका सरकार की समाचार वेबसाइट के अनुसार एक विमान के चालक फ्‌लाइट लेफि्‌टनेंट मोनत परेरा की मृत्यु हो गई।
--------
 संयुक्तराष्ट्र बाल कोष-यूनीसेफ के अनुसार सशस्त्र संघर्ष के माहौल के कारण विश्व के दो करोड़ ८० लाख बच्चों को शिक्षा नहीं मिल पा रही है। यूनीसेफ की वैश्विक वार्षिक रिपोर्ट में यह बात बताई गई है। रिपोर्ट में कहा गया है कि बच्चों को यौन शोषण, स्कूलों पर हमलों और अन्य मानवाधिकार हनन के मामलों का शिकार होना पड़ता है। खबरों में यह भी कहा गया है कि कांगो गणतंत्र में बलात्कार के एक तिहाई शिकार बच्चे होते हैं।
--------
 जम्मू कश्मीर में डिगडोल और अनेक क्षेत्रों में भूस्खलन के कारण तीन सौ किलोमीटर लंबा श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग बंद कर दिया गया है। पिछले चार दिनों से बंद रहने के बाद इसे कल ही दोबारा खोला  गया था। राष्ट्रीय राजमार्ग पर जवाहर सुरंग के आसपास और वर्षा हुई है।
--------

THE HEADLINES:
  • Special Court awards death sentence to 11 convicts,  in the 2002 Sabarmati Express burning case; 20 others get life imprisonment.
  • Government requests Delhi High Court for setting up a Special Court to try the accused in 2G spectrum case; Supreme Court  expresses satisfaction over the ongoing probe.
  • Telecom Minister Kapil Sibal favours CAG proposal for an audit of total available spectrum in the country.
  • Supreme Court sets aside Calcutta High Court order for registration of murder case against industralist Ashok Kumar Todi and police officers in the Rizwanur Rahman case.
  • In Jharkhand, Naxalites kill a Police Sub Inspector and a Home  Guard in Chatra district.
  • Sensex surges 500  points in afternoon trade; Rupee gains 15 paise against the US Dollar.
  • Exports rose by 32.4 per cent in January.
  • And in world cup cricket
  • Kenya won the loss and elected to bat against Sri Lanka in the  day and night   Group 'A' encounter in Colombo.
||<><><>||
Eleven  accused have been sentenced to death, while 20 have been sent for life imprisonment in the 2002 Godhra Train burning case. A special fast track court  pronounced its judgement today, which was reserved after the conviction of 31 accused and acquittal of 62 in the case. Designate Judge P.R. Patel has termed this case as the rarest of the rare while pronouncing the judgement. Earlier, the special court had found  31 of the accused,  guilty of a “pre-planned conspiracy” to set fire to coach number S-6 of the Sabarmati Express on the outskirts of Godhra station on 27th February 2002. The quantum of punishment has been announced in the special sitting of the court in the high security Sabarmati central jail in Ahmedabad.
||<><><>||
Law Minister Veerappa Moily expressed satisfaction over the judgement in the Godhra case. He however said that nothing can justify the riots that followed after the Godhra incident. The BJP also welcomed the judgement. Talking to reporters outside parliament senior party leader Venkiah Naidu said that the decision will act as deterrent for people who commit such heinous crime.
||<><><>||
The Supreme Court today  expressed satisfaction over the ongoing probe into the 2G Scam. CBI informed the apex court that sixty-three persons, including promoters and CEOs of 10 telecom firms have come under its scanner in the 2G spectrum case. The central government, which is also party to the case, informed a bench of justices G S Singhvi and A K Ganguly that it is in favour of setting up a special court to try the accused in the 2G case and the law minister has written a letter to the Delhi High Court chief justice asking him to constitute a court and identify a judge for this purpose. Senior advocate K K Venugopal, representing the CBI, apprised the bench about the progress by the CBI and placed the probe status report in a sealed cover. The bench asked the CBI and the Enforcement Directorate to place before it their reports about the investigation by March 10 and posted the matter for further hearing on March 15.
||<><><>||
Telecom Minister Kapil Sibal today favoured the Comptroller and Auditor General's (CAG) proposal to conduct an audit of the total available spectrum in the country with a focus on how much was allocated to private operators from 2000 onward and at what cost. Sibal was addressing the  83rd FICCI Annual General Meeting in New Delhi today. According to reports, the CAG has sought details from the Department of Telecom (DoT) on the total available spectrum in the country and how much has been allocated to private telecom operators from 2000 onward and at what value. The DoT is also conducting a study on the availability of spectrum and the quantum of allocations made till date to various operators and government agencies.
||<><><>||
Parliament was rocked today by the 1984 riots and some other issues. Members belonging to Akali Dal trooped into the wells of the Lok Sabha and the Rajya Sabha demanding suspension of question hour,  the two houses were adjourned. The Lok Sabha was adjourned for 15 minutes and the Rajya Sabha till Noon. As the Lok Sabha met for the second time, members of Samajwadi Party and AIADMK also joined the Akali Dal in their protests forcing the adjournment till noon. The AIADMK members raised the issues of telephone tapping of their party Chief, Ms. Jayalalithaa, while SP members spoke about law and order situation in Uttar Pradesh. Some of the members also raised the issue of the caste-based census.
||<><><>||
The BJP today demanded a discussion in Parliament over the alleged murder of Sikhs in the Rewari district of Haryana during the 1984 riots.  Talking to reporters outside parliament, senior BJP leader S S Ahluwalia called for probe into the incident in which 32 Sikhs were allegedly burnt alive in the Chillar village in Haryana.Shiromani Akali Dal demanded a statement from the Home Minister on the issue.  Party General Secretary Balwinder Singh Ponder said that a parliamentary Committee should be set up to look into the matter.
||<><><>||
The Home minister P Chidambaram today assured the Lok Sabha that the caste based census will commence in the month of June and conclude in September this year. Responding to the points raised by members cutting across party lines, Mr. Chidambaram said that he had noted all the points and they would be carefully examined. The Leader of the House, Mr. Pranab Mukherjee asked the JD(U), RJD and other party leaders to come up with concrete suggestions for the consideration of the government. Earlier, the issue was raised in the House by members of several parties.
||<><><>||
The Government today said there is no proposal to ban forward trading in essential commodities. In a written reply in the Lok Sabha today, the Minister of state for Consumer Affairs, Food and Public Distribution Mr. KV.Thomas said a report submitted by a committee constituted by the government had said that forward trading was not the reason for inflation in the prices of commodities in the country. Mr. Thomas said report found that inflation was primarily due to structural constraint in augmenting supplies coupled with rising demand in a fast growing economy.
||<><><>||
Youth Affairs and sports minister Ajay Maken today informed the Lok Sabha that his ministry has adopted 27 schools to promote indigenous games and martial arts in the country. He said 333 trainees including 82 girls are being trained in these schools. In a written reply, Mr Maken said under special area games scheme of Sports Authority of India, natural talent for modern competitive sports is identified and nurtured from tribal, rural, coastal and hilly areas of the country.
||<><><>||
A total of 286 developmental projects in various sectors including construction projects are awaiting environmental clearance. Giving this information in a written reply in the Rajya Sabha today, the Environment Minister, Mr. Jairam Ramesh said 34 projects in Orissa are pending for environmental clearance, followed by 31 in Gujarat and 29 in Rajasthan.
||<><><>||
The government is trying to ensure import of natural gas through trans-national gas pipeline including from Iran through the Iran-Pakistan-India (IPI) gas pipeline project. This information was given in a written reply in the Rajya Sabha today by the Minister for Petroleum and Natural Gas, Mr S Jaipal Reddy.
||<><><>||
BJP Parliamentary party has alleged that nothing substantial has been done in the Budget to tackle growing inflation. Briefing reporters after the meeting, former Finance Minister and senior BJP leader Yashwant Sinha said that agriculture sector has also been ignored in the Budget. He also alleged that enough funds have not been earmarked for the implementation of Mahatma Gandhi NREGA even after aligning the wages with the price index.
||<><><>||
The government has announced a reduction in the  interest rate to 4 per cent for farmers who repay loans on time. The Agri-credit target has been raised by a whopping 1 lakh crore rupees to boost investments in the sector. Finance Minister Mr. Pranab Mukherjee yesterday unveiled several steps in the budget for the next fiscal with an outlay of 2,200 crore rupees to increase production of vegetables, millets, milk, pulses, palm oil and fodder. Reiterating the government's commitment to make available credit at affordable rate to farmers, he announced an additional interest subsidy upto 3 per cent for farmers who repay in time. The Finance Minister raised the agri-credit lending to 4,75,000 crore rupees for 2011-12 from 3,75,000 crore rupees this year with special focus on small and marginal farmers. 
||<><><>||
The Supreme Court today set aside a Calcutta High Court order for registration of murder case against prominent industrialist Ashok Kumar Todi and some police officers in the mysterious death of computer graphics teacher Rizwanur Rahman. However, the court upheld the earlier orders of the High Court for a probe against the accused by the CBI under section 306 IPC that deal with the  - abetment of suicide.The court also permitted the CBI to proceed against the accused police officers and the other accused in accordance with the law.A bench of Justices P Sathasivam and B S Chauhan termed as unacceptable the division bench order of May 18, 2010 for registration of cases of murder and criminal conspiracy IPC against the accused.The apex court passed the judgement on the cross appeals filed by the CBI and the Todis challenging the direction of the High Court for registration of murder cases against them despite the agency earlier registering cases under section 306 IPC and other relevant sections.Rizwanur was found dead near railway tracks in Dumdum area of Kolkata on September 21, 2007, just a month after his marriage to Ashok Todi's daughter Priyanka on August 18, 2007.
||<><><>||
In Jharkhand, Naxals killed a police sub-inspector and a Home Guard in an attack near Lakarhari crossing under Tandwa police station in Chatra district. Naxals attacked a police  party when it was patrolling the area. The Naxals looted arms and set the police vehicles on fire. According to police sources, police have got the information about the abducted police person and search operation has been launched.
||<><><>||
In the Kashmir valley, two civilians were killed and two policemen were injured by militants in two separate incidents.  An engineerwas killed and two cops were injured when militants hurled a grenade on a  police guard on duty at Batmalo last evening.  Another civilian, a shop keeper, was killed by militants at Kreeri in Baramulla.  The militants indiscriminately fired at him.
||<><><>||
The Jammu and Kashmir State Legislative Assembly today witnessed uproarious scenes when main opposition party Peoples Democratic Party (PDP) and BJP members tried to disrupt the Question Hour today. PDP which had moved an adjournment motion in the Legislative Assembly yesterday wanted suspension of today’s business to discuss prevailing situation in Kashmir . As soon as the House met today, the PDP members were on their feet demanding suspension of the Question Hour and other business. BJP members also started raising slogans against the Government for preventing it from hoisting Tricolor at Lal Chowk,Srinagar on Republic Day and staged a walkout .
||<><><>||
Still with J & K The 300 kilometer long Srinagar -Jammu National Highway has been again closed for traffic due to landslides at Digdoll and several other places. 
||<><><>||
In Andhra Pradesh, the Rail Roko agitation called by Telangana Joint Action Committee is underway so far peaceful amidst tight security arrangements. The Telangana JAC has called for 12-hour Rail Roko pressing their demand for introduction of bill in Parliament over statehood for Telangana. 
The train services in Telangana region have almost come to a stand still today with agitators coming on to the tracks and disrupting the movement on tracks. Responding to the call given by the Telangana JAC, the cadres of Telangana Rastra Samithi, TDP leaders from the region and CPI have come on to the tracks and demonstrated their protest in favour of statehood for Telangana. They cooked on tracks and held cultural programmes. Meanwhile, Rail Commuters are facing severe hardships with the South Central Railway canceling or rescheduling most of the Express trains and passengers which pass through Telangana districts. In Hyderabad, all the MMTS services, special and passenger trains originating and terminating in Telangana stand cancelled today. Meanwhile, the police patrols have been deployed and pickets have been set up for every two to three km of rail length in view of the likelihood of sabotage of tracks and tampering of signalling equipment during the ‘Rail Roko' programme. Meanwhile, agitators in large numbers have come on to the tracks and demonstrating their protest by way of cooking on tracks and conducting cultural programmes.
||<><><>||
The Tamil Nadu  State Government has reduced the sales tax on petrol from 30 to 27 percent in view of  rising prices of crude oil in the international market.  In a press release today, the State Government has said that due to this reduction the State Government will incur a loss of   210 crores rupees and the cost of petrol per liter will be reduced by 1.38 rupees with immediate effect.
||<><><>||
News just in: Telecom Minister Kapil Sibal has moved a Motion in Rajya Sabha for setting up of a joint Parliamentary committee into 2G Spectrum allocation. There will be 30 members in the committee including 20 from LokSabha and ten from Rajya Sabha.
||<><><>||
The Sensex at the Bombay Stock Exchange, which had opened 209 points higher, this morning, later rallied even more strongly, to gain a huge 500 points, or 2.8 percent, and regain the key 18,000 mark, at 18,323, in afternoon deals, a short while ago. The Sensex rose as investors, encouraged by budgetary proposals, such as the cut in surcharge on corporate tax, went on a buying spree. Strong infrastructure sector growth numbers for January, and firm global bourses also helped lift the domestic markets. The Sensex has already gained nearly 200 points in the past two trading sessions.
||<><><>||
The  rupee gained 15 paise to Rs 45.12 per dollar at the Interbank Foreign Exchange today on the back of dollar weakness against other currency rivals.
||<><><>||
Crude prices were mixed in Asian trade today as Saudi Arabia's pledge to ensure sufficient supplies partially eased investor worries. New York's contract for April delivery fell five cents to 96.92 dollar and Brent North Sea crude for April delivery was up 21 cents to 112.01 dollar.
||<><><>||
Driven by a pick-up demand in the US and Latin American markets, India's exports rose by 32.4 per cent year-on-year to  20.6 billion dollars in January. This is  in line with projections that overall  shipments will touch   225 billion dollars  this fiscal. Commerce Ministry data released today showed during the April-January period of 2010-11, outbound shipments grew by 29.3 per cent to 184.63 billion dollars vis-a-vis the year-ago period.
||<><><>||
The government today expressed concern that increasing prices of crude and other commodities in global markets could add to inflationary pressure in the country. Finance Minister Pranab Mukherjee said at the Annual General Meeting of industry chamber FICCI that the   possibility of the global commodity inflation adding to domestic inflationary pressures cannot be ruled out. The Finance Minister said there is a need to improve the supply response of agriculture to expanding domestic demand and significantly enhance investment in the sector by the private and public sector. Speaking on the occasion Planning Commission Deputy Chairman Montek Ahluwalia said that intermediaries must go and a direct cord between the producer and the consumer has to be established to eliminate inflation, though he admitted that this would take time.
||<><><>||
In Bahrain, large numbers of people are camping at Pearl Square while efforts are underway to launch talks with the opposition, which is demanding major political reforms. Crown Prince Salman has said that due to steps taken in the last few days, the  situation has been calmed which has also helped restore normal life in Bahrain in preparation for dialogue.   AIR West Asia Correspondent brings you the details:                       While protestors in Bahrain are camping at Pearl square.efforts were underway to launch talks with the opposition, which is demanding major political reforms. Official Bahraini opposition groups led by Al-Wefaq have stopped short of demanding outright regime change. They are calling for major reforms including an elected prime minister and the creation of a real constitutional monarchy. Meanwhile, protests were also organised in a city in Oman and Yemeni capital Saana while Egyptian government has frozen the assets of former president Hosni Mubarak and banned his family from leaving Egypt.
||<><><>||
In the Group-A clash of the ICC Cricket World Cup, Kenya have won the toss and elected to bat against Sri Lanka at the R. Premadasa Stadium in Colombo. Today's match can be seen as a quest for a revenge from Sri Lanka, who faced sheer humiliation at the hands of the Kenyans in 2003. With defeats in the first two matches in this World Cup, Kenya will be eager to somehow make a place in the top four of the group while co-hosts Sri Lanka will today be eying a big margin victory to regain their cricket prowess, after a shocking defeat in the last game against Pakistan.
||<><><>||