Loading

02 March 2011

दोपहर समाचार दिनांक : 02.03.2011

मुख्य समाचार :
  • पाकिस्तान में अल्पसंख्यक मामलों के केन्द्रीय मंत्री शाहबाज भट्टी की इस्लामाबाद में गोली मारकर हत्या।
  • पांच राज्यों तमिलनाडु, केरल, पुदुच्चेरी, असम और पश्चिम बंगाल  विधानसभा चुनाव की घोषणा के साथ चुनाव प्रक्रिया शुरू।
  • संसद ने १९९८ से २००९ तक टू जी स्पैक्ट्रम आवंटन की जांच के लिए संयुक्त संसदीय समिति के गठन की मंजूरी दी।
  • लीबिया से भारतीयों को निकालने के लिए एयर इंडिया के तीन और विमान त्रिपोली रवाना। संयुक्त राष्ट्र ने प्रदर्शनकारियों पर बल प्रयोग के विरोध में लीबिया को मानवाधिकार परिषद से निलंबित किया।
  • ब्रिटेन, भारत को अगले चार वर्षो तक हर साल २८ करोड़ पाउण्ड की वित्तीय सहायता देगा।
  • उत्तर कोरिया द्वारा यूरेनियम संर्वधन कार्यक्रम की नई घोषणा के बाद उस पर प्रतिबंध लगाने पर विचार के लिए अमरीका और    दक्षिण कोरिया के वरिष्ठ अधिकारियों की सिओल में बैठक।
  • महाशिवरात्रि पर देशभर में धार्मिक श्रद्धा और उल्लास का माहौल।
  • विश्व कप क्रिकेट में आज बंगलौर में इंगलैंड का सामना आयरलैंड से। इंगलैंड का टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला।
--------
 पाकिस्तान में अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री शाहबाज भट्टी की आज सवेरे हत्या कर दी गई है। राजधानी इस्लामाबाद में बन्दूकधारियों ने उनकी कार पर गोलियां चलाईं। पुलिस के अनुसार वे काम के सिलसिले में कार से जा रहे थे कि उस पर गोलियां बरसने लगीं। पुलिस अधिकारी मोहम्मद इकबाल ने कहा  है कि सत्ताधारी पीपुल्स पार्टी के नेता ४२ वर्षीय भट्टी जैेसे ही राजधानी में अपने घर से निकले तो कम से कम दो बन्दूकधारियों ने उनकी कार पर घात लगाकर हमला किया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हमले के बाद ये बन्दूकधारी एक कार से भाग निकले। टेलीविजन फुटेज से पता चला है कि श्री भट्टी के वाहन को गोलियां से छलनी कर दिया गया। खबरों में कहा गया है कि कार में सुरक्षाकर्मी नहीं था। स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार किसी भी गुट ने इस हमले की जिम्मेदारी नहंीं ली है लेकिन पाकिस्तान में तालिबान की शाखा तहरीक -ए -तालिबान की इश्तहारी पर्चियां घटनास्थल पर पाईं गईं।
 श्री भट्टी एक ईसाई थे और उन्हें विवादास्पद ईश निंदा कानून में परिवर्तन का आह्‌वान करने पर मार डालने की धमकियां दी गईं थीं। जनवरी में श्री भट्टी ने बीबीसी को बताया था कि ईश निंदा से संबंधित कानून में सुधार को लेकर इस्लामी आतंकवादियों ने उन्हें मार डालने की जो धमकी दी है वे उनके आगे नहीं झुकेंगे।
--------
 पांच राज्यों तमिलनाडू, केरल, पुदुचेरी, असम और पश्चिम  बंगाल में विधानसभा चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही चुनाव प्रक्रिया शुरू हो गई है। कल शाम नई दिल्ली में संवाददाताओं से बातचीत में मुख्य निर्वाचन आयुक्त एस.वाई कुरैशी ने बताया कि आदर्श चुनाव संहिता तत्काल लागू हो गई है। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग पहली बार सभी केंद्रों पर मतदान अधिकारियों के जरिए मतदाताओं को मतदाता पर्ची का वितरण करेगा।

मतदाताओं की सुविधा के लिए हमारे कर्मचारी पर्चियां बांटेंगे। बिहार में हम इस कार्य में बहुत सफल रहे हैं। इस बार हम मतदाताओं को शिक्षित करने और उनमें जागरुकता पैदा करने के अलावा जी आई एस मैपिंग चुनाव कर्मचारियों को ऑनलाइन भुगतान और सुरक्षा प्रबंधन जैसे कई कार्य पहली बार करने जा रहे हैं।
 श्री कुरेशी ने कहा कि मतदाताओं की शिकायतों के लिए एक कॉल सेंटर स्थापित किया जाएगा। चुनाव में धन-बल से निपटने के लिए श्री कुरैशी ने कहा कि आयकर अधिकारियों से युक्त आयोग में एक व्यय मॉनिटरिंग डिवीजन स्थापित किया गया है। उन्होंने बताया कि व्यय की मॉनिटरिंग और कड़ी जांच के लिए अन्य उपाय भी किए गए हैं।
 हमारी संवाददाता ने बताया कि आयोग द्वारा घोषित कार्यक्रम के अनुसार यह चुनाव १३ अप्रैल से शुरू होकर १० मई तक चलेंगे।

निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित कार्यक्रम के अनुसार तमिलनाडु, केरल और पुड्डूचेरी में एक चरण में १३ अप्रैल को मतदान होगा। जबकि असम में दो चरणों में ४ और ११ अप्रैल को मतदान कराया जाएगा। पश्चिम बंगाल में छह चरणों में वोट डाले जाएंगे। वहां में १८ अप्रैल को पहले चरण का और १० मई को अंतिम चरण का मतदान होगा। इन सभी राज्यों में मतगणना १३ मई को  होगी। मौजूदा स्थिति के अनुसार केरल की १४० और पश्चिम बंगाल की २९४ सीटों वाली विधानसभा में वामदलों का बहुमत है, जबकि १२६ सीटों वाले राज्य असम और ३० सीटों वाले पुड्डुचेरी में कांग्रेस का शासन है। २८४ सीटों वाले तमिलनाडु में डी.एम.के. सत्तारूढ़ है।
--------
 संसद ने १९९८ से २००९ तक टू-जी स्पेक्ट्रम की जांच के लिए संयुक्त संसदीय समिति-जेपीसी के गठन की अनुमति दे दी है। राज्यसभा ने समिति में अपने दस सदस्यों को शामिल करने का प्रस्ताव कल पारित कर दिया। लोकसभा अपने २० सदस्यों को समिति का सदस्य बनाने का प्रस्ताव पिछले सप्ताह ही पारित चुकी है। संयुक्त संसदीय समिति १९९८ से २००९ तक टू जी स्पैक्ट्रम आवंटन की छानबीन करेगी। समिति को दूर-संचार लाइसेंस और स्पैक्ट्रम आवंटन तथा उसकी कीमत के लिए उचित प्रक्रिया की सिफारिश करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। राज्यसभा में बहस का जवाब देते हुए दूर-संचार मंत्री कपिल सिब्बल ने समिति से आग्रह किया कि दूर-संचार क्षेत्र में उचित दाम पर टैक्नोलॉजी उपलब्ध कराने के व्यापक मुद्दे पर विचार किया जाए और पूरी व्यवस्था के पारदर्शी ढंग से संचालन के लिए उपाय सुझाये जाएं।
--------
 वित्तमंत्री प्रणब मुखर्जी ने वित्तीय क्षेत्र में सुधारों के बारे में लम्बे समय से विचाराधीन विधेयकों को संसद की मंजूरी के लिए सहमति जुटाने में उद्योग जगत का सहयोग मांगा है। उन्होंने कहा कि दोनों सदनों में यूपीए समर्थकों की पर्याप्त संख्या न होने के कारण यह जरूरी है। वस्तु और सेवा कर व्यवस्था के लिए संविधान संशोधन विधेयक और छह अन्य प्रमुख विधेयक संसद के दोनों सदनों में विचाराधीन हैं। इनमें बीमा संशोधन विधेयक, संशोधित पेंशन निधि नियमन तथा विकास प्राधिकरण विधेयक और बैंकिंग कानून संशोधन विधेयक शामिल हैं। संविधान संशोधन विधेयक को मंजूरी देने के लिए दो-तिहाई बहुमत जरूरी है। श्री प्रणब मुखर्जी बजट पेश करने के बाद कल प्रमुख उद्योगपतियों के साथ बात कर रहे थे। वित्तमंत्री ने कहा कि बजट को सरकार के सुधार एजेंडे की ही कड़ी माना जाना चाहिए। उद्योगपतियों ने बजट प्रस्तावों का स्वागत करते हुए देश में वित्तीय क्षेत्र में सुधारों की पुरजोर वकालत की है।
--------

 संकटग्रस्त लीबिया में फंसे भारतीय नागरिकों को सुरक्षित निकालने के लिए भारत ने कार्रवाई तेज कर दी है। एयर इंडिया के विशेष विमान से हजारों भारतीयों को तीन दलों में स्वदेश लाया जा रहा है।
 आज सुबह तीन और विमान लीबिया के लिए रवाना हो गये है, जहॉ से वे भारतीयों को स्वदेश लायेगें। एयर इंडिया विमान द्वारा अब तक दो हजार एक सौ यात्रियों को भारत लाया जा चुका है। सरकार ने इस कार्य में निजी विमान कम्पनियों को भी जोड़ लिया है।
 फंसे लोगों को स्वदेश लाने के लिए भारत, लीबिया के साथ सम्पर्क बनाये हुये है। विदेश मंत्री एस.एम.कृष्णा ने कल लीबिया के विदेश मंत्री मुसा कु+सॉ से बातचीत की और उनसे भारतीयों की निकासी में सहायता करने की अपील की। कल पांच सौ सतावन भारतीयों को विमान द्वारा स्वदेश लाया गया। एअर इंडिया के चार विशेष विमानों द्वारा अब तक एक हजार ८३ भारतीय स्वदेश लाये जा चुके हैं। श्री कृष्णा ने कहा कि लीबिया में रह रहे लगभग १८ हजार भारतीयों में से करीब बीस प्रतिशत  वापस लाये जा चुके हैं। लीबिया से भारतीयों को स्वदेश लाने के लिए भारत और लीबिया की राजधानी त्रिपोली के लिए रोजाना तीन विशेष उड़ानों की अनुमति मिल गई है। ये सुविधा अगले सोमवार से आगे भी उपलब्ध रहेगी।  २१ भारतीय नागरिक सड़क के जरिये मिस्र के शहर सलोम पहुंच चुके है और अब वे काहिरा की ओर अग्रसर है, जहां से वे गल्फ एयर लाइन्स से रवाना हो जाएंगे।  ८५ अन्य भारतीय भी सड़क रास्ते से काहिरा पहुंच चुके हैं।
--------
 संयुक्तराष्ट्र महासभा ने लीबिया को मानवाधिकार परिषद से निलम्बित करने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित कर दिया है। सरकार विरोधी प्रदर्शनकारियों पर कर्नल गद्दाफी की सेना के हमले जारी रहने के कारण यह फैसला किया गया है। संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान जी मून ने कहा है कि लीबिया में हजारों लोगों की जिंदगी दांव पर लगी हुई है।

सारी दुनियां एक आवाज में बोल रही है। हम नागरिकों के खिलाफ हिंसा फौरन समाप्त करने उनके बुनियादी मानवाधिकारों, शांतिपूवर्क सभा करने और बोलने के अधिकारों के सम्मान की मांग करते हैं।
--------
 बहरीन की राजधानी मनामा के पर्ल स्क्वयर में हजारों प्रदर्शनकारी एकत्रित हैं। उधर, विपक्ष भी शासन में जबर्दस्त सुधार की अपनी मांग पर अडिग है। कल मनामा की सड़कों पर बड़ी संख्या में लोगों ने प्रदर्शन किया। हमारे संवाददाता ने बताया कि सुधारों के बारे में अभी बातचीत शुरू नहीं हुई है, क्योंकि विपक्षी दल पहले निर्वाचित सरकार के गठन का वायदा करने की घोषणा सुनना चाहता है।

 ईरान से मिली खबरों के अनुसार सुरक्षाबलों ने तेहरान में प्रदर्शनकारियों पर गोली चलाई और आंसूगैस छोड़ी। प्रदर्शनकारी दो विपक्षी नेताओं श्री मुसवी और कैरूबी की रिहाई की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि इन दोनों नेताओं को जेल में बंद रखा गया है। हालांकि ईरान की फार्स समाचार एजेन्सी ने खबर दी है कि न्यायालय सूत्रों ने इन नेताओं की गिरफ्‌तारी का खंडन किया है और कहा है कि वे अपने घरों में रह रहे हैं।
--------
 पश्चिम एशिया और उत्तरी अफ्रीकी देशों में जारी घटनाक्रम के कारण एशियाई बाजारों में कच्चे तेल के दाम बढ़े। अप्रैल की डिलीवरी के लिए न्यूयॉर्क के लाईट स्वीट क्रूड की कीमत ६३ सेंट बढ़कर १०० डॉलर २६ सेंट प्रति बैरल हो गयी। लंदन का ब्रेंट नॉर्थ सी क्रूड भी ७० सेंट महंगा हुआ और एक बैरल ११६ डॉलर १२ सेंट का बोला गया।
 उधर निवेशकों की चिंताएं बढ़ने से सोने की कीमतें रिकॉर्ड पर पहुंच गई। लंदन के सर्राफा बाजार में सोने की कीमत एक हजार चार सौ चौंतीस डॉलर ५० सेंट प्रति औंस हो गई।
--------
 ब्रिटेन, भारत को अगले चार वर्षो तक वार्षिक २८ करोड़ पाउण्ड की वित्तीय सहायता देना जारी रखेगा। ब्रिटेन के विकास मंत्री एण्ड्रयु मिचल ने कहा कि भारत के अति पिछड़े क्षेत्रों में ऐसी वित्तीय सहायता की बहुत आवश्यकता है ताकि वह सहस्त्राब्दी विकास का अपना लक्ष्य पूरा कर सकें। उन्होंने बी.बी.सी. को बताया कि यह विडम्बना है कि एक तरफ भारत के ४५ करोड़ लोग प्रतिदिन ५० पेन्स से कम आय पर जीवनयापन करते हैं,  वहीं दूसरी ओर खुशहाली का सारा लाभ अमीरों को मिल रहा है। ऐसी स्थिति में गरीबों के उत्थान के लिए ब्रिटेन, भारत के विकास लक्ष्य को पूरा करने के अपने वायदे को पूरा करेगा।
--------
 उत्तर कोरिया द्वारा यूरेनियम संर्वधन कार्यक्रम की नई घोषणा और उस पर संभावित प्रतिबंध के मद्देनजर आज सिओल में अमरीका और दक्षिण कोरिया के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक हो रही है। अमरीकी विदेश विभाग के परमाणु अप्रसार और शस्त्र नियंत्रण के विशेष सलाहकार रॉबर्ट आइनहॉर्न, दक्षिण कोरिया के प्रमुख दूत वी. सुंग-लेक से मुलाकात करेंगे। वे उत्तरी कोरिया के परमाणु निरस्त्रीकरण के बारे में छह-दलीय वार्ता शुरू करायेंगे। श्री आइनहॉर्न चार दिन की यात्रा पर कल सिओल पहुंच गये थे। वे अमरीकी अधिकारियों के एक दल का नेतृत्व कर रहे है। उनके आगमन का उद्देश्य दक्षिण कोरिया और अमरीका के बीच असैन्य परमाणु सहयोग के एक नये समझौते पर विचार विमर्श करना है।
--------
 ब्रिटेन का कहना है कि वह देश का बजटीय घाटा कम करने के लिए रक्षा विभाग के वित्तीय प्रावधान में कमी करते हुए करीब ११ हजार सैनिकों को सेवा मुक्त कर देगा। सेना की भर्ती में धीरे-धीरे कटौती करते हुए वर्ष २०१५ तक १७ हजार सैनिक कम कर दिये जाएंगे। रक्षामंत्री लियम फॉक्स ने कहा कि सैनिक कटौती के लिए स्वयं पेशकश कर सकते हैं। कटौती के कारण सैनिकों में जो कमी होगी, वह उसे वॉलिटियरों द्वारा पूरी की जाएंगी। इस कार्रवाई से अफगानिस्तान में तैनात ब्रिटेन के करीब नौ हजार पांच सौ सैनिक प्रभावित होंगें। अफगानिस्तान में अमरीका के बाद नेटो नेतृत्व में ब्रिटेन के ही सबसे अधिक सैनिक तैनात है।
--------
 नेपाल की राजधानी काठमांडू में, मंगलवार को संविधान समिति के तहत नियुक्त उप-समिति की बैठक हुई जिसमें इस बात पर सहमति हो गई कि नये संविधान के अंतर्गत देश की संसद में दो सदनों वाली व्यवस्था होगी। इन्हें प्रतिनिधि सभा और राष्ट्रीय असैम्बली कहा जाएगा। इससे पहले, माओवादी केन्द्र में एक ही सदन वाली व्यवस्था पर जोर दे रहे थे, लेकिन फिर उन्होंने अपनी इस मांग को छोड़ दिया।
 यूसीपीएन-माओवादी के अध्यक्ष इस उपसमिति की अध्यक्षता कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि नेतृत्व के चयन के आधार और सदनों में प्रतिनिधित्व के मुद्दे पर अगली बैठक में फैसला किया जाएगा।
 २५ फरवरी को बनाई गई पांच सदस्यीय उप-समिति में नेशनल कांग्रेस के रामचन्द्र पोडल, यूएमएल के माधवकुमार नेपाल, सीपीएन एकीकृत की कल्पना राणा और सद्भावना पार्टी के लक्ष्मण लाल कर्णा शामिल हैं।
 उप-समिति के सदस्यों ने उन मुद्दों पर प्राथमिकता के आधार पर विचार करने का फैसला किया है जिन पर बहस हो चुकी है। इसका उद्देश्य यह है कि निर्धारित समयावधि में नये संविधान को लागू कर दिया जाए।
--------
 कोलंबिया में, हेलिकॉप्टर से उतर कर एक स्थानीय बैंक में धनराशि जमा करने के लिए पहुंचे छह लोगों की गोलीबारी में मौत हो गई है। मृतकों में चार पुलिस अधिकारी और दो नागरिक हैं। ये लोग दक्षिण-पश्चिमी प्रांत कोका के कैलोटो शहर में हेलिकॉप्टर से उतर कर जब बैंक में पैसा जमा कर रहे थे तभी बन्दूकधारियों ने उन पर गोलियां चला दीं। कोलंबिया के पुलिस प्रमुख ऑस्कर नारान्जो ने कहा है कि इस वारदात को देश के सबसे बड़े वामपंथी विद्रोही गुट फार्क ने अन्जाम दिया है। खबरों में बताया गया है कि हत्यारे इस धनराशि को ले जाने में सफल नहीं हुए। इससे कुछ दिन पहले ही इसी क्षेत्र में एक अन्य घटना में एक पुलिसकर्मी मारा गया था और सात लोग घायल हो गये थे।
--------
 मुंबई आतंकी हमले के कुछ संदिग्ध लोगों से पूछताछ के लिए भारत को एक दल इस्लामाबाद भेजने के अनुरोध पर पाकिस्तान के जवाब का इंतजार है। जवाब मिलने के बाद ही भारत पाकिस्तान के एक आयोग को नई दिल्ली आने देने के बारे में फैसला करेगा। गृहमंत्री पी चिदम्बरम ने कल नई दिल्ली में संवाददाताओं से कहा कि अगले कुछ दिनों में पाकिस्तान द्वारा मांगे गए साक्ष्य उसे सौंप दिए जाएंगे।

कमीशन को साक्ष्य लेने के लिए भारत आने की अनुमति देने पर हम सहमत हैं। हमने तो पाकिस्तान सरकार से पूछा है कि वो कुछ संदिग्ध व्यक्तियों से सवाल करने के लिए क्या भारत की टीम को पाकिस्तान बुलाने पर राजी है। हमें अपने सवाल के जवाब का इंतजार है।
--------
 यूनेस्को की ताजा रिपोर्ट के अनुसार विश्व में हथियारबन्द संघर्ष के कारण २ करोड़ ८० लाख बच्चे स्कूल नहीं जा पाते और कभी-कभी हिंसा और यौन शोषण का भी शिकार होते हैं। द हिडेन क्राइसिस  : आर्म्ड कन्फि्‌लक्ट एंड एजुकेशन नाम की इस रिपोर्ट में कहा गया है कि हिंसा की चपेट में आए गरीब देशों में ४२ प्रतिशत बच्चे स्कूलों में दाखिला नहीं ले पाते। इससे विकास नहीं होता और गरीबी बढ़ती है। साथ ही अशिक्षा का जाल फैलता जाता है। बेरोजगारी से कई तरह की समस्याएं पैदा होती है। यूनेस्को की अध्यक्ष इरना बोकोवा ने एक वक्तव्य में कहा कि हथियारबन्द संघर्ष से मानव विकास में बाधा पहुंचती है और इसका शिक्षा पर असर पड़ता है जिसे आमतौर पर नजरअंदाज कर दिया जाता है।
--------
 महा शिवरात्रि देश के विभिन्न हिस्सों में धार्मिक श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाई जा रही है।
 उत्तरप्रदेश में वाराणसी, इलाहाबाद, बाराबंकी, और मथुरा सहित विभिन्न तीर्थ स्थानों को अच्छी तरह सजाया गया है।

उत्तर प्रदेश में महाशिवरात्री के मौके पर कई स्थानों पर शिव बरात के रूप में धार्मिक जूलूस निकाले जा रहे हैं। वाराणसी में यह बरात शाम को निकाली जाएगी। इलाहबाद, वाराणसी, अयोध्या, मथुरा, बाराबंकी जैसे मशहूर धार्मिक स्थलों में देव स्थानों और शिवालियों को सुरूचिपूर्ण ढंग से सजाया गया है। इलाहबाद में एक माह से भी अधिक चलने वाले माघ मेले के अंतिम स्नान पर पवन संगम में स्नान कार्यक्रम लगातार जारी है। देश के ज्योर्तिलिंगों में से एक वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं की लंबी लाइनें देखी जा रही है। वहां सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं। पूरे प्रदेश में रेपिडेशन फोर्स के १२ और बीएसई- की ३९ अतिरिक्त कंपनियां तैनात की गई है।
 अयोध्या में भी शिव भक्त पवित्र सरयु नदी में स्नान कर शिव अराधना कर रहे हैं।

महाशिवरात्रि पर आज अयोध्या में पावन सरिता सरयु बड़ी संख्या में श्रद्धालू ब्रह्ममुहुर्त से ही स्नान करके प्राचीन नागेश्वर नाथ, धीरेश्वर, चंद्र हरि, नागनाथ और लिरेश्वरनाथ मंदिरों में बेर, बेल पत्र,  गेहूं की बाली, गन्ने का गुटका, धतूरे और भांग चढ़ाकर गन्ने का रस, दूध और जल का अभिषेक कर रहे हैं। सरयु तट स्थित और देश के १०८ ज्योर्तिलिंगों में एक नागेश्वर नाथ मंदिर से शिवजी की बरात धूमधाम से निकाली जाएगी और रात्रि बेला में शिव पार्वती का विवाह सम्पन्न होगा। आकाशवाणी समाचार के लिए अयोध्या से राजेंद्र सोनी।
 उत्तराखंड में लोग शिव मंदिरों में पूजा-अर्चना के लिए पहुंच रहे हैं। हरिद्वार में श्रद्धालु गंगा नदी में पवित्र स्नान कर रहे हैं।
 जम्मू-कश्मीर में माघ शिवरात्रि पर्व कश्मीरी पंडितों का सबसे महत्वपूर्ण पर्व है।
 
 मध्यप्रदेश में भी महाशिवरात्रि धार्मिक श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाई जा रही है।

मध्य प्रदेश में दो ज्योतिरलिंग, उज्जैन में महाकालेश्वर और खंडवा जिले में खालेश्वर है। इन दोनों ही स्थानों पर तड़के से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। यहां सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये हैं। पंचमणि में छोटा महादेव और बड़ा महादेव मंदिर शिव भक्तों के आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। राज्य के अधिकांश क्षेत्रों में आज शिव बरात निकाली जा रही है और प्रमुख मंदिरों के निकट मेले लगाए गए हैं। भोप ाल के पास इस ऐतिहासिक भोजपुर मंदिर परिसर में आज तीन दिवसीय भोजपुर उत्सव की शुरूआत होगी।
 ओडीशा में इस अवसर पर श्रद्धालु बड़े उत्साह के साथ शिव मंदिरों में पूजा-अर्चना कर रहे हैं।
 राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में विभिन्न शिव मंदिरों में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। आज सुबह चांदनी चौक स्थित गौरी शंकर मंदिर और कड़कड़डूमा शिव मंदिर में बड़ी संख्या में महिलाओं ने पूजा-अर्चना की।
 झारखंड में भी शिवमंदिरों में सवेरे से ही श्रद्धालुओं की लम्बी कतारें लगी हुई हैं।
 महाराष्ट्र, गुजरात और अन्य राज्यों से भी महाशित्ररात्रि पर्व धार्मिक श्रद्धा और विश्वास के साथ मनाए जाने के समाचार मिल रहे हैं। अंडमान में भी शिवरात्रि की धूम है।

आज सुबह साढ़े पांच बजे से मंदिरों में बेल-पत्रों के साथ शिवलिंग पर दूध और जल चढ़ाने का सिलसिला शुरू हो चुका था। दोपहर तक मंदिरों के बाहर श्रद्धालुओं की लंबी कतारें देखी गई। पोर्टब्लेयर में चिन्मिया मिशन के सर्वेश्वर महादेव मंदिर में व्यापक स्तर पर कार्यक्रम रखा गया है। सुबह छह बजे रूद्रा अभिषेकम, ऊषा पूजा और महा गणपति हवन के बाद से अखंड मंत्रजाप चल रहा है, जो शाम पांच बजें संपन्न होगा।
 उधर, नेपाल में भी महाशिवरात्रि का पर्व पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। नेपाल में रहने वाले भारतीय आज सुबह से ही काठमांडु में पशुपतिनाथ मंदिर और अन्य मंदिरों में पूजा-अर्चना कर रहे हैं।
 महाशिवरात्रि के बारे में दो मान्यताए प्रसिद्ध हैं- एक यह कि यह भगवान शिव और पार्वती के विवाह का दिन है। दूसरा इस विशेष रात्रि को भगवान शिव ने तांडव नृत्य किया था।
--------
 जम्मू-कश्मीर में लेह और लिकर का दो दिवसीय बौद्ध उत्सव शुरु हो गया है। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि  यह लद्दाख का  प्रसिद्ध सामाजिक और धार्मिक उत्सव है।
--------

 विश्व कप क्रिकेट प्रतियोगिता में ग्रुप बी के मैच में बंगलौर मे इंग्लैंड का सामना आयरलैड से चल रहा है। ताजा समाचार मिलने तक इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ७वें ओवर में बिना किसी नुकसान के विकेट पर ४२ रन बना लिये थे।
 हमारे संवाददाता ने बताया कि आज का मैच दोनों टीमों के लिए काफी महत्वपूर्ण है।

नीदरलैंड को अपने पहले मैच में हराने और भारत से पिछला मैच ड्रा खेलने के बाद इंगलिश टीम आज उस सदमे से बाहर निकल कर आयरलैंड के ऊपर एक बेहतर मार्जिन से जीत हासिल करने की कोशिश करेगी। टीम कैसा प्रदर्शन करेगी यह बहुत हद तक कप्तान एण्ड्रयु स्ट्रास के फैसलों पर निर्भर करेगा। स्ट्रॉस फिलहाल वर्ल्ड कप के इस एडिशन में दो मैचों में २४६ रन बनाकर सबसे आगे चल रहे हैं ।लेकिन भारत के खिलाफ लिये गये पॉवर प्ले के उनके फैसले ने उन पर सवालिया जरूर खड़ा कर दिया है ।वन डे मैचों में इंगलिश खिलाड़ी बहुत ज्यादा कंसिसटेन्ट नहीं रहें हैं जिसका फायदा आज आयरलैंड के खिलाड़ी उठा सकते है। आयरिश खिलाड़ियों मे कप्तान विलियम पोटरफिल्ड, जॉर्ज डॉकरेल, एन ओ ब्रायन को इंगलिश कांउटी में खेलने का अनुभव काम आ सकता है। बंगलादेश के खिलाफ अपने पहले मैच में आयरलैंड २०६ रन के स्कोर का पीछा करते हुए जीत की दहलीज तक पहुंच भी गया था लेकिन आज वैसी गलती हरगिज भी नहीं करना चाहेगा और अगर वो ऐसा करता है तो वर्ल्ड कप के इस दसवें एडिशन का यह पहला बड़ा अप्सेट होगा।
--------
THE HEADLINES:
  • Pakistan's Federal Minister for Minorities, Shahbaz Bhatti assassinated  in Islamabad. 
  • With announcement of Assembly polls, Election preparations in five states begin.
  • Parliament votes for setting up of JPC to probe the 2 G Spectrum allocation from 1998 to 2009.
  • Three more Air India planes leave for Tripoli to bring back Indians stranded there; United Nations suspends Libya from its main human rights body over Gaddafi's crackdown on protests.
  • Britain to continue to provide 280 million pounds a year in aid to India over the next four years. 
  • Senior US and South Korean officials meeting in Seoul on North Korea's newly disclosed uranium enrichment programme.
  • Shivratri being celebrated in various parts of the country with religious fervor and enthusiasm.  
  • England take on Ireland in a Group 'B' Day-Night fixture at the M. Chinnaswamy Stadium in Bangalore.
||<><><>||
 Pakistan's Federal Minister for Minorities, Shahbaz Bhatti has been assassinated in a firing incident in Islamabad. Unknown assailants shot the minister when he was leaving from his house. He was rushed to the hospital. Hospital spokesman Dr Azmat ullah Qureshi confirmed that the minister succumbed to the injuries. Bhatti, a Christian, is a leader of the ruling Pakistan People's Party. Last month, he told the BBC that he will defy death threats he had received from Islamist militants over his efforts to reform Pakistan's blasphemy laws.
 According to a report, the assassins who killed the minister this morning left a letter on the spot which said they represented Pakistan Taliban. It said they killed the minister because he was leading a committee against the blasphemy law.
||<><><>||
 The election process has been set in motion in five states. The model code of conduct has come into immediate effect after the Election Commission announced the  poll schedule. Chief Election Commissioner S Y Quraishi announced a six-phased Assembly elections in West Bengal, a two stage poll in Assam and a single day poll in Tamil Nadu, Kerala and Puducherry. West Bengal will have elections in six phases on April 18th, 23rd and  27th, May 3rd, 7th and May tenth . Tamil Nadu, Kerala and Puducherry will go to polls on April 13th.  Assam's two-phased poll is scheduled on April fourth and eleventh. Our Guwahati Correspondent reports, with announcement of the poll schedule, political parties in Assam have geared up their activities to finalize the lists of the contesting candidates.
Hectic political activities are on among most of the political parties in Assam with announcement of the poll schedules by the Election Commission. Party ticket seekers have made bee-lines in the respective party offices. Ruling Congress Party sources said the party is likely to release the first list of its candidates for the State polls by 12th of this month. Meanwhile, the Communist Party of India (CPI) has released its first list of candidates for 22 constituencies, hours after the announcement of the poll schedule yesterday. The party has also announced a tentative list of another eight candidates to be fielded in the ensuing polls, subject to negotiations with other parties. The opposition Assam Gana Parishad and the Bharatiya Janata Party have already released their first list of candidates. Other smaller parties have also started dialogues with the major parties for their poll tie-ups. The political picture is, however, to be cleared within this week. The State is scheduled to go for polls in two phases on 4th and 11th of the next month.
||<><><>||
 Counting of votes in all the five states will take place on May 13th. While West Bengal has 294 assembly constituencies, Tamil Nadu has 234, Kerala 140, Puducherry 30 and Assam 126. Polling will be held through Electronic Voting Machines in all states.
 The Commission had already sent two teams to West Bengal to study the law and order situation. The Chief Election Commissioner  said all critical events will be videographed including filing of nominations, scrutiny and allotment of symbols. Digital cameras would also be deployed inside polling booths wherever needed and inside all counting centres. To curb the menace of money power in elections, an expenditure monitoring division has been set up in the commission manned by senior income tax officials
 As the election code of conduct has come into effect in Tamil Nadu on account of assembly elections on 13th April, the election commission as a first step has ordered stoppage of distribution of free colour TV sets in the state.
||<><><>||
 Parliament has voted for setting up of a Joint Parliamentary Committee to probe the 2 G Spectrum allocation from 1998 to 2009. The process for a JPC probe was completed yesterday with the Rajya Sabha adopting  a motion to include its 10 members in the Committee. The Lok Sabha had already passed the resolution recommending inclusion of 20 MPs in the JPC last week. The JPC has been mandated to recommend appropriate procedure for allocation and pricing of telecom licences and spectrum.  Replying to the debate, Telecom Minister Kapil Sibal urged the JPC to look into the larger question of technology being available at affordable prices in telecom besides suggesting suitable measures to ensure transparent functioning of the system. Charging BJP of lapses in spectrum allocation in the NDA regime, he asserted that the Government is looking at the report of One Man Committee carefully and action will be taken against those who are found responsible for the lapses. Supporting the motion, the leader of the opposition in the  Rajya Sabha Arun Jaitley defended the decisions taken by the then NDA Government. Several other members from opposition and ruling benches participated in the debate and put across their point of view. Our Parliamentary Correspondent reports that most of the speakers spoke on expected lines before the House adopted the motion.
||<><><>||
 New Delhi has stepped up its operation to evacuate Indian nationals stranded in the strife torn Libya. Over a thousand returning home in three batches by Air India special flights. Three more planes left this morning for Tripoli to airlift Indians. Air India has so far brought back over 2,100 passengers from Libya.  Our correspondent reports that the government has roped in private airlines to join the evacauation operations.
 New Delhi is touch with Libya for evacuating the trapped Indians. External Affairs Minister S M Krishna  spoke to his Libyan counterpart Musssa Kussa yesterday for his country's help in the evacuation process. A total of 557 Indians returned New Delhi in two batches by air from strife-torn Libya yesterday taking to 1,083 the total number of people evacuated so far by the four Air India special flights. Krishna said, so far nearly 20 per cent of an estimated 18,000 Indians were pulled out of the strife-torn north African nation. The high level contact with Libya was made even as government received landing clearance for three special flights daily from India to Libyan Capital Tripoli up to March 12, after the facility was extended beyond next Monday. 21 more Indian nationals crossed over to Salloum, Egypt by road and have been moved to Cairo and they will leave for Mumbai by Gulf Air, along with 85 other Indian nationals who had in the same way reached Cairo.               
 Meanwhile, the United Nations has suspended Libya from its main human rights body over Muammar Gaddafi's crackdown on protests. The 192-member assembly passed a suspension resolution by consensus, without a vote, after UN Secretary General Ban Ki-moon urged the body to act decisively against Gaddafi. The action came three days after the UN Security Council passed sanctions against the regime, including a travel ban and assets freeze against Gaddafi and his family and leading officials, arms embargo and call for a crimes against humanity investigation.
||<><><>||
 In Bahrain, thousands of protesters are camping at Pearl square in capital Manama as Bahrain's opposition reiterated its demands for major reforms. Large number of people took to the streets of Manama yesterday. Formal talks have not yet started, as the opposition groups want to see a commitment to an elected government first.

  Anti government, protests in Bahrain have entered in to third week where opposition is demanding major political reforms including elected prime minister and the creation of a real constitutional monarchy. Government is insisting that all issues can be discussed on negotiating table. Meanwhile massive protest has been organised in Yemeni capital Sanaa as Students and pro-democracy demonstrators are camping at a square near Sanaa University for more than a week asking President Saleh to step down who is in power for more than 32 years. Oman government has reshuffled its cabinet and announced nearly 15000 Rupees monthly unemployment allowance to youths in order to hold discontent. Analysts say that governments in the region are facing pressure from protesters who are impatient for real democratic changes.
 In Iran, reports say that Iranian security forces in Tehran fired tear gas at anti-government protesters demanding the release of two opposition leaders, they say have been jailed.  However Iran’s Fars news agency reports that a judiciary source has denied the arrest of Mousavi and Karroubi  adding that the pair are at home and not in prison.
||<><><>||
  Britain will continue to provide 280 million pounds a year in aid to India over the next four years. British Development Secretary Andrew Mitchell said that India's poorest regions need help to achieve the Millennium Development Goals. He told BBC that India portrays a - Development Paradox with 450 million people living on less than 50 pence a day while millionaires enjoy great wealth. But Britain has to abide by its Millennium Development Goals commitment. For this, the poorest regions of India will still need help.
 His comments come after an enquiry which had been ordered by him decided to stop giving British aid to 16 countries including China, Russia, Vietnam, Cambodia, Moldova and Serbia.
||<><><>||
 Senior US and South Korean officials are meeting in Seoul today on North Korea's newly disclosed uranium enrichment programme and possible sanctions. The State Department's special adviser for non-proliferation and arms control Robert Einhorn,  will meet Wi Sung-Lac, South Korea's chief envoy to stalled six-party talks on the North's nuclear disarmament. Einhorn arrived yesterday for a four-day visit, leading a team of US officials who will continue discussions on a new civilian nuclear cooperation agreement between Seoul and Washington.
||<><><>||
 South Korean police today said they have strengthened security against possible terror attacks by North Korea, amid high tensions during this month's US-South Korean military exercises. In a statement, the National Police Agency said Police SWAT team and sniffer dogs are patrolling major subway stations and airports and security at other major public facilities has also been tightened. It said police commandos and armoured vehicles have been deployed in central Seoul to protect the US embassy.
||<><><>||
 Mahashivratri is being celebrated with religious fervor and devotion throughout the country today. A large number of devotes are performing special Shivratri puja at different shivalayas.
In Uttarakhand, people are reaching various temples to perform religious ceremonies in different lord Shiva temples across the state. In Haridwar devotees are also taking bath in river Ganga.
In Jammu and Kashmir, a large gathering of devotees are being seen in Shiva temples throughout the state. The special worships and religious progammes are being Shiv khori temple in Jammu today. Kashmiri Pandits performed special puja at their homes last night.
  In Madhya Pradesh, religious processions are being taken out across on the occasion.
 In the National Capital devotees are thronged in different Shiva temples in the Metro. Huge crowd of women reaching in Gauri Shankar temple in Chandni Chowk and Karkar Dooma Shiv temple since morning. In Jharkhand, people are standing in long queues since morning in various Shiva temples, including that of Baijnathdam in Deoghar and Pahari Temple in Ranchi.  In Odisha, Maha Shivaratri is being celebrated in all the temples of Lord Shiva with much fervour and lot of enthusiasm. Thousands of devotees are seen making beeline in major Shiv temples.Reports are also coming from Maharashtra, Gujarat and Odisha that Mahashivratri is being celebrated with religious dedication and faith.  There are two popular to legends related to the festival of Maha Shivaratri - according to one, Shivaratri marks the wedding day of Lord Shiva and Parvati, while other legend is that it was on the auspicious night of Shivaratri that Lord Shiva performed the ‘Tandava’, - the primal dance of the creation, preservation and destruction
 In Nepal, the festival of Mahashivaratri is being celebrated all across the country. Sages , devotees from India and within the country are visiting the famous Pashupinath temple in Kathmandu and other temples.
Monastic festivals are one of the main attractions of tourists visiting in Ladakh. The main features of these monastic festival are mask dances with different customs being performed by the monks of the monasteries. People from different parts of Ladakh are visiting the monasteries on this occasion to receive the blessing of the mask dances. During the festival, special prayers are also performed by monks for timely snow and rain in the region.
||<><><>||
 In the Day-Night match of the ICC Cricket World Cup, at the M. Chinnaswamy Stadium in Bangalore,  England have opted to bat after winning the toss against Ireland. 
 "On pure cricketing terms, today's Group 'B' clash between England and Ireland is a battle of unequals.  England are playing their third match after their incredible run-chases in their previous two encounters. After the successful chase of 293 against the Netherlands and equalling the target of 338 in the dramatic Tie against India, England are taking the field with great confidence.
The Irish team commands respect for their exploits in the 2007 edition of the mega event when they shocked Pakistan in the initial stage and Bangladesh in the Group Eights.   Last week, a possible win eluded the Irish team against Bangladesh in Mirpur. Today, Ireland would like to upset their famed rivals.  It will not only enhance their chances of a quarter-final berth but also help to take another step towards becoming a full Test-playing nation. 
||<><><>||     

 New York crude oil shot up above100 Dollars a barrel today as unrest in the Middle East and North Africa continued to rattle the markets. The contract for April delivery climbed 63 cents to 100.26 dollars. The contract reached an all-time high of more than 147 dollars a barrel in 2008. Brent North Sea crude for delivery in April was up 70 cents at 116.12 dollars.
||<><><>||
 A cool breeze across the city in the morning hours and a prevailing cloudy sky has brought a bit of chill in the national capital today. The minimum temperature was recorded at normal, 12.7 degree Celsius and marginally above than yesterdays' 11.3 degrees. Weathermen have predicted a cloudy sky with a thunder squall in isolated areas in the next 48 hours. MeT Department has predicted that the maximum and minimum temperatures may oscillate between 12 and 23 degree Celsius.
||<><><>||
 In New Zealand, strong winds whipped up huge dust clouds in the earthquake-hit Christchurch today, hampering the search for bodies. Gusts of 70 kilometres per hour buffeted emergency teams in the ruins of the second largest city, amid fears of masonry dislodging and trees toppling.  District police commander Dave Cliff told reporters that the winds stirred an estimated 200,000 tonnes of silt and sand pushed up from the ground after the power of the February 22 quake loosened the bond between soil particles.
 Meanwhile, the death toll from last week's 6.3-magnitude tremor stood at 159 today, climbing toward a final tally that police expect to exceed 240.
||<><><>||
 Brazilian officials say police killed five suspected drug gang members and arrested five others in a Rio de Janeiro slum. Police said during yesterday's raid, officers used armoured vehicles to break through makeshift barriers set up at the entrance to the Jacerzinho area.
||<><><>||
 Washington claims that it has a strong fund tracking system to make sure that Pakistan does not use any direct US money to strengthen its nuclear programme. This was stated by Commander of the US Central Command General James N Mattis at a Congressional hearing convened by the Senate Armed Services Committee. He was responding to the concern expressed by lawmakers over recent reports that Pakistan used US money to double its atomic stockpile, which has crossed the 100 mark.
||<><><>||
 A new study conducted at the University of Medicine and Dentistry of New Jersey has suggested that eating almonds can help prevent diabetes and heart disease. Scientists discovered that including the nuts into the diets could help treat type 2 diabetes. They said, it could tackle cardiovascular disease as well as combating the condition, linked to obesity and physical inactivity. The latest study showed that a diet rich in almonds may help improve insulin sensitivity and decrease LDL-cholesterol levels in those with pre-diabetes, a condition in which people have blood glucose levels higher than normal but not high enough to be classified as diabetes

No comments:

Post a Comment