२२.०४.२०१२
०८००
मुख्य समाचार :- ०८००
- केन्द्र ने छत्तीसगढ़ में सुकमा जिले के अपहृत कलेक्टर को माओवादियों से छुड़ाने के लिए राज्य सरकार को हरसंभव सहायता देने का आश्वासन दिया।
- भारत ने काले धन को वैध बनाने और आतंकवादी कार्रवाई में इसके उपयोग संबंधी सूचना के स्वतः आदान प्रदान की मांग की। प्रणब
- मुखर्जी ने भारत के अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष में कोटा और कामकाज में सुधारों की गति धीमी होने पर चिन्ता व्यक्त की।
- संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने सीरिया में संघर्ष विराम की निगरानी में मदद के लिए तीन सौ हथियार रहित प्रेक्षकों की तैनाती का प्रस्ताव पारित किया।
- आई पी एल ट्वेंटी-२० क्रिकेट में पुणे वॉरियर्स ने डेल्ही डेयर डेविल्स को २० रन से, और चेन्नई सुपर किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स को सात विकेट से हराया।
-----
केंद्र ने छत्तीसगढ़ में सुकमा जिले के अपहृत कलेक्टर एलेक्स पॉल मेनन को छुड़ाने के लिए राज्य सरकार को हरसंभव सहायता देने का आश्वासन दिया है। नक्सलवादियों ने कल नवगठित सुकमा जिले के कलेक्टर का अपहरण कर लिया था।कल सुगमा के माझीपारा गांव में भरे किसान सभा से दो गार्ड्स को गोली मारकर माओवादियों ने जिस तरह कलेक्टर श्री मेनन का उनके साथ ले गए इससे राज्य सरकार भी सजग हो गया है। पहले दक्षिण छत्तीसगढ़ में बीजापुर जिले का कलेक्टर और एक स्थानीय विधायक की माओवादी हमले से बाल-बाल बचना और उसके ठीक एक दिन बाद पास के ही सुगमा जिले के कलेक्टर को माओवादियों द्वारा अपहरण कर लिया जाना सबको चौंका दिया है। घटना के बाद जहां एक ओर माओवादियों की तरफ से एक शब्द भी अब तक बोला नहीं गया है, वहीं राज्य सरकार स्थिति पर गंभीरता से नजर रखे हुए है। रायपुर से गिरीशचंद्र दास।
गृहमंत्री पी चिदम्बरम ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह से बात की और उन्हें केंद्र का यह आश्वासन दिया कि वह आईएएस अधिकारी को मुक्त कराने में राज्य सरकार को मदद देने के लिए तैयार है। केंद्रीय गृह सचिव आर के सिंह ने भी राज्य के मुख्य सचिव से बात कर भरोसा दिलाया कि अगर आवश्यकता हुई तो अतिरिक्त केंद्रीय बल भेजे जाएंगे।अन्य राज्यों से लगी छत्तीसगढ़ सीमा पर हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है और अपहृत कलेक्टर का पता लगाने के लिए बडे पैमाने पर तलाशी की जा रही है। राज्य पुलिस सीमावर्ती राज्यों की पुलिस से लगातार संपर्क में है। मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा है कि कलेक्टर की सुरक्षित रिहाई के लिए हरसंभव कदम उठाया जाएगा।
जो वहां के आईजी हैं, वहां के कमीशनर हैं, स्थानीय पुलिस के लोग हैं, एसपी से बात चल रही है। और जो भी बेहतर प्रयास होगा उनको रिहा करने के लिए, हर संभव प्रयास करेंगे।
-----
ओड़िशा सरकार ने कहा है कि वह किसी ऐसे सम्मानित व्यक्ति का स्वागत करेगी, जो बीजू जनता दल विधायक झिना हिकाका को छुड़ाने में सरकार और माओवादियों के बीच मध्यस्थता करें।राज्य के गृह सचिव उपेन्द्र नाथ बेहरा ने भुवनेश्वर में मीडिया को बताया कि राज्य सरकार विधायक को लेकर चिंतित है और वह किसी भी मध्यस्थ को हर संभव सहायता देगी। श्री बेहरा ने बताया कि माओवादियों की मांग के मद्देनजर राज्य सरकार ने २९ में से तेरह कैदियों को रिहा करने की कार्रवाई शुरू कर दी है।लेकिन ,सरकार ने कल फिर माओवादियों से अपील की कि वे विधायक को सुरक्षित छोड़ दें।
-----
भारत ने अवैध धन और आतंकवाद को पोषित करने वाले धन की समस्या से निपटने के लिए सभी देशों के बीच सूचना के स्वतः आदान-प्रदान का आह्वान किया है। जी-ट्वेन्टी देशों के वित्त मंत्रियों और केन्द्रीय बैंकों के गवर्नरों की वाशिंगटन में बैठक को सम्बोधित करते हुए वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी ने कहा कि भारत का यह मानना है कि कर कानूनों के पालन और कर चोरी रोकने के लिए सूचना का आदान-प्रदान सबसे प्रभावी तरीका है और इसे अनिवार्य बनाने की आवश्यकता है। श्री मुखर्जी ने अंतर्राष्ट्रीय मुदाकोष-आई एम एफ में कोटा और कामकाज में सुधार प्रक्रिया की गति धीमी होने पर चिन्ता व्यक्त की। वित्तमंत्री ने कहा कि विकासशील देशों के लिए कोटा फार्मूला में सकल घरेलू उत्पाद सर्वाधिक महत्वपूर्ण अंग है। बैठक के बाद जारी विज्ञप्ति में सभी देशों से अवैध धन और आतंकवाद को पोषित करने वाले धन से जुड़ी समस्या का सामना करने के लिए सूचना के आदान-प्रदान संबंधी अंतर्राष्ट्रीय समझौते पर हस्ताक्षर का आह्वान किया गया है।------
झारखंड में राज्यसभा चुनाव में विधायकों की कथित खरीद-फरोख्त की जांच के सिलसिले में सीबीआई ने तीन विधायकों के निवास पर छापे मारे हैं। कांग्रेस के विधायक के एन त्रिपाठी, राष्ट्रीय जनता दल के सुरेश पासवान और झारखंड मुक्ति मोर्चा के विष्णु भैया के निवास पर छापे मारे गए। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि रांची, मोदीनगर, जमशेदपुर, देवघर और जामतारा में १४ स्थानों पर छापे मारे गए। झारखंड उच्च न्यायालय के आदेश पर सीबीआई इस वर्ष और २०१० के राज्य सभा चुनाव की जांच कर रही है। इस साल सवा दो करोड़ रुपये की राशि जब्त किए जाने के बाद तीस मार्च को होने वाला राज्यसभा चुनाव रद्द कर दिया गया था।------
उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने देश में न्याय प्रक्रिया में देरी की आलोचना की है। उन्होंने कहा कि इसका सबसे ज्यादा असर गरीबों और कमजोर वर्गों पर पड़ता है। कलकत्ता उच्च न्यायालय के डेढ़ सौ वर्ष पूरे होने पर आयोजित समारोह में उपराष्ट्रपति ने कहा कि लोगों को न्याय, सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक अधिकार सुनिश्चित करते हुए बेहतर जीवन देने के संवैधानिक वायदे को पूरा करने में अभी बहुत कुछ किया जाना बाकी है। उपराष्ट्रपति ने कहा कि उच्चतम न्यायालय में ५६ हजार से ज्यादा मामले लंबित हैं।------
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने सीरिया में संघर्ष विराम की निगरानी और सीरियाई सरकार की सहमति से शांति योजना के कार्यान्वयन में मदद के लिए लगभग तीन सौ हथियार रहित पे्रक्षकों की तैनाती का प्रस्ताव पारित किया है। संयुक्त राष्ट्र प्रेक्षक मिशन की तैनाती तीन महीने के लिए होगी। संयुक्त राष्ट्र के प्रेक्षकों की अग्रिम टीम का सीरिया के हिंसाग्रस्त शहर होम्स का दौरा करने के बाद यह प्रस्ताव पारित हुआ।संयुक्त राष्ट्र निरीक्षण मिशन को सीरिया में कब, कैेसे और कहां भेजा जाए इसका फैसला संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून पर छोड़ा गया है जो हर १५ दिन पर अपनी रिपोर्ट सुरक्षा परिषद को पेश करेंगे। पारित प्रस्ताव में सीरिया सरकार और विपक्ष से फौरन हिंसा रोकने और छह सूत्री शांति प्रस्ताव पर अमल करने को कहा गया है। ऐसा न होने पर अगले कदम उठाने की चेतावनी भी दी गई है। सीरिया सरकार से कहा गया है कि वह पर्यवेक्षकों को हवाई यातायात के उचित माध्यम अपनाने देने पर राजी हो। बैठक के बाद संयुक्त राक्ट्र में अमरीकी राजदूत सूजन राइस ने कहा कि यदि तीन महीने में शांति बहाल नहीं होती तो और भी कड़े प्रतिबंध लगाए जाएंगे। अतुल तिवारी, आकाशवाणी समाचार।
------
मिस्र में संवैधानिक अदालत ने सत्तारूढ़ सैन्य परिषद के इस अनुरोध को खारिज कर दिया है कि क्या हुस्नी मुबारक शासन के वरिष्ठ अधिकारीे राष्ट्रपति चुनाव लड. सकते हैं ? इस्लामिक-बहुल संसद ने पूर्व शासनकाल के वरिष्ठ नेताओं के राष्ट्रपति चुनाव में खड़े होने पर प्रतिबंध लगाने के लिए पिछले सप्ताह प्रस्ताव तैयार किया था। प्रस्ताव को कानून की शक्ल देने के लिए इसे सत्तारूढ़ सैन्य परिषद को भेजा गया, लेकिन परिषद ने इसे संवैधानिक अदालत को भेज दिया। अगर यह प्रस्ताव पारित हो जाता तो हुस्नी मुबारक के अंतिम दिनों में सत्तारूढ़ पूर्व प्रधानमंत्री अहमद शफीक राष्ट्रपति पद के लिए खड़े नहीं हो सकते थे। राष्ट्रपति चुनाव २३ मई से शुरू होंगे।-----
फ्रांस में राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए देश के समुद्रपारीय इलाकों में पहले चरण के अंतर्गत आज मतदान कराया जा रहा है। देश में हालांकि कल वोट डाले जाएंगे। प्रशांत, हिन्द और अंध महासागर के द्वीपों के लगभग आठ लाख लोगों को फ्रांस के नागरिक के तौर पर मताधिकार मिला हुआ है। वर्तमान राष्ट्रपति निकोला सरकोज+ी को सोशलिस्ट उम्मीदवार होलांडे से चुनौती मिल रही है।------
हॉलैंड में कल रात एम्सटर्डम के निकट दो रेलगाड़ियों की आमने-सामने की टक्कर में कम से कम ६० लोग घायल हुए। इनमें से बीस की हालत गंभीर है। दुर्घटना के कारण एम्सटर्डम सेंट्रल स्टेशन पर रेल यातायात बाधित हुआ।-----
सिक्किम सरकार ने भूकम्प से क्षतिग्रस्त ग्रामीण आवासों की पुनर्निर्माण परियोजना के लिए संशोधित डिजाइन को मंजूरी दी है। राज्य मंत्रिमंडल ने प्रधानमंत्री राहत पैकेज और राष्ट्रीय आपदा राहत कोष के अंतर्गत भूकम्प से क्षतिग्रस्त इमारतों और अन्य बुनियादी सुविधाओं के जीर्णोंद्धार के लिए लगभग सोलह करोड़ पचास लाख रुपए मंजूर किए हैं।-----
बहरीन में राजधानी मनामा और आसपास हुये हिंसक विरोध के बावजूद फार्मूला वन ग्रां प्रि मोटर रेसिंग आज होगी। क्वालिफाइंग राउंड में रेड बुल के सेबेस्टियन वेटल को ३१ वीं बार पोल पोजीशन मिली। वह बहरीन ग्रां प्रि में ग्रिड पर शीर्ष स्थान पर रहे। देशभर में हिंसक विरोध को देखते हुए सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। गृहमंत्रालय ने कार्यकर्ता की मौत की जांच के आदेश दिए हैं।------
नई दिल्ली में कल रात आईपीएल क्रिकेट के एक मुकाबले में पुणे वारियर्स ने दिल्ली डेयर डेविल्स को २० रन से हरा दिया।चेन्नई में खेले गए एक अन्य मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने राजस्थान रायल्स को ७ विकेट से पराजित किया।
आज के पहले मैच में मुम्बई के वानखेड़े स्टेडियम में मुम्बई इंडियन्स का मुकाबला किंग्स इलेवन पंजाब से और कटक के बाराबत्ती स्टेडियम में डेक्कन चार्जर्स का मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स से होगा।
-----
जम्मू कश्मीर में त्रिकुट पर्वत पर वैष्णोदेवी की पवित्र गुफा में तीर्थयात्रियों की लगातार बढ़ती संख्या की जल आवश्यकता पूरी करने के लिए १३ करोड़ ६५ लाख रुपये की जलापूर्ति योजना शुरु की गई है। राज्यपाल एन एन वोहरा और मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने तीर्थयात्रा के आधार शिविर कटरा में नव देवियां में योजना का संयुक्त रूप से शुभारंभ किया। इस योजना के शुरु होते ही वैष्णोदेवी के लिए छह लाख गैलन जल की प्रतिदिन अतिरिक्त आपूर्ति होगी जिसमें से चार लाख गैलन पानी की आपूर्ति भवन के लिए और दो लाख गैलन अर्द्धकवारी के लिए होगी।-----
राजधानी दिल्ली में आज ५ वर्ष तक की उम्र के २५ लाख से अधिक बच्चों को पोलियोरोधी खुराक पिलाई जाएगी। इसके लिए आठ हजार दो सौ केंद्र स्थापित किए गए हैं। आज जिन बच्चों को खुराक नहीं दी जा सकेगी उन्हें घर घर जाकर अगले पांच दिनों में खुराक पिलाने के इंतजाम किए गए हैं।-----
समाचार पत्रों सेछत्तीसगढ़ में सुकमा के जिला कलैक्टर का अपहरण अखबारों की पहली खबर है। अमर उजाला का कहना है -ग्राम सुराज अभियान के तहत बैठक करने माझीपाड़ा गांव पहुंचे थे सुकमा के डीएम मेनन। सिविल सेवा दिवस के अवसर पर बकौल प्रधानमंत्री हिन्दुस्तान का शीर्षक है -निडर होकर निर्णय करें नौकरशाह। प्रधानमंत्री ने अफसरों को दिया भरोसा। पंजाब केसरी की सुर्खी है-विफलता और कमियों को स्वीकार करने में ईमानदार बनना जरूरी है। राष्ट्रीय सहारा के शब्द हैं- डर के आगे जीत है। उधर नेशनल दुनिया ने घोटाला शीर्षक से लिखा है-सांसद ने भत्ते के रूप में गांव तक का विमान किराया वसूला, ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल की खोज में सभी पार्टियों के कई सांसद बुरे फंस रहे हैं। ब्याज भुगतान पर तीन साल तक रोक की पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की मांग पर दैनिक ट्रिब्यून की हैडलाइन है-ममता का केन्द्र को १५ दिन का अल्टीमेटम। उधर दैनिक भास्कर लिखता है-बंगाल सरकार शुरू करेगी अपना चैनल और अखबार। राजस्थान पत्रिका की विशेष खबर है-पिटाई खाकर भूखे बैठे हैं भारतीय। जॉर्डन के अल हसन शहर में मजदूरी करने गए एक सौ आठ भारतीय मजदूर एक सप्ताह से रोटी पानी के लिए तरस रहे हैं। उत्तर प्रदेश में अनाज घोटाले में सीबीआई छापे पर अमर उजाला लिखता है- गरीबों का राशन लूटने वालों पर छापा। उधर दूध की काला बाजारी के खिलाफ जुटे दुग्ध उत्पादकों के विरोध प्रदर्शन पर नवभारत टाइम्स लिखता है-जन्तर मन्तर पर गूंजी दूधपाल की मांग। फ्रांस में आज राष्ट्रपति पद के मतदान पर दैनिक भास्कर की खबर है-भारत की पांच हजार आबादी भी चुनेगी फ्रांस का राष्ट्रपति। पुद्दुचेरी इलाकों में आज भी है फ्रांसिसी नागरिक, वहां की राजनीति में भी इनकी हिस्सेदारी। पृथ्वी दिवस के मौके पर हिन्दुस्तान ने एक रिपोर्ट के हवाले से बताया है कि अगर एक औसत अमरीकी की जीवन शैली तमाम लोग अपना लें तो उनकी जरूरत पूरी करने के लिए पांच पृथ्वी की जरूरत होगी।
0815 HRS
22nd April, 2012
THE HEADLINES
- Centre assures all help to Chhattisgarh government in securing the release of Sukma District Collector abducted by Maoists.
- India calls for automatic exchange of information to check money laundering and financing of terrorism; Pranab Mukherjee expresses concern over slow pace of reforms in the International Monetary Fund.
- UN Security Council passes a resolution authorizing deployment of 300 unarmed Observers to monitor ceasefire in Syria.
- Pune Warriors beat Delhi Daredevils by 20 runs, while Chennai Super Kings defeat Rajasthan Royals by 7 wickets.
<><><>
The Centre has assured all help to the Chhattisgarh government in securing the release of the Sukma District Collector Alex Paul Menon who was abducted by Naxalites yesterday. Home Minister P. Chidambaram spoke to Chief Minister Raman Singh and assured him that the Centre was ready to offer any assistance needed by the State to secure the release of the 32 year old IAS officer. Union Home Secretary R.K. Singh also spoke to the State Chief Secretary and offered to depute additional central forces, if required.
A high alert has been sounded along the Chhattisgarh border with other states and search operation has been mounted on a war footing to trace the kidnapped Collector. The State police is in touch with all its counterparts in bordering states. Chief Minister Raman Singh has said that all possible steps would be taken to ensure the safe return of the Collector.
A high alert has been sounded along the Chhattisgarh border with other states and search operation has been mounted on a war footing to trace the kidnapped Collector. The State police is in touch with all its counterparts in bordering states. Chief Minister Raman Singh has said that all possible steps would be taken to ensure the safe return of the Collector.
"We are talking to I.G., Commissioner, SP and local police. We will take better steps and do everything to secure release of the collector."
A high level meeting was held in the State capital following the kidnapping.
A 2006 batch IAS officer Alex Paul Menon was kidnapped while he was returning from attending an official programme. Motor cycle borne Maoists abducted him after killing two of his body guards near Majhipara between Gadiras and Karlapal of Sukma district in south Chhattisgarh.
In another incident Naxalites have killed a police constable in the newly formed Kondagaon district. Naxalites shot at the constable in a weekly market near Dhanora last evening.
A high level meeting was held in the State capital following the kidnapping.
A 2006 batch IAS officer Alex Paul Menon was kidnapped while he was returning from attending an official programme. Motor cycle borne Maoists abducted him after killing two of his body guards near Majhipara between Gadiras and Karlapal of Sukma district in south Chhattisgarh.
In another incident Naxalites have killed a police constable in the newly formed Kondagaon district. Naxalites shot at the constable in a weekly market near Dhanora last evening.
<><><>
The Odisha government has said it would welcome any respectable person to mediate between it and the Maoists to free abducted Biju Janata Dal MLA Jhina Hikaka. Odisha Home Secretary, UN Behra, told media persons in Bhubaneswar yesterday that the state government is concerned for the tribal legislator and would provide every support to any such mediator. Behera said the process of withdrawal of prosecution against 13 of the 29 prisoners as demanded by the Maoists has been initiated.
<><><>
In Jharkhand, the CBI has raided the premises of three MLAs and four others in connection with investigation of alleged horse trading in the Rajya Sabha polls. The MLAs whose houses were raided include K N Tripathy of the Congress, Suresh Paswan of the RJD and Vishnu Bhaiya of the JMM. The raids were carried out at 14 places in Ranchi, Modinagar, Jamshedpur, Deoghar and Jamtara. The CBI is investigating the recent Rajya Sabha poll as well as that of 2010 following an order by Jharkhand High Court.
<><><>
Vice President Mohd. Hamid Ansari has criticised the delay in justice delivery in the country and said it is the poor and the marginalised people who suffered the most. He said, it is evident that our progress on achieving the constitutional promise of assuring dignity of the individual and securing to citizens justice, social, economic and political, especially to the poor and disadvantaged, leaves much to be desired. Mr Ansari was addressing a function to celebrate 150 years of the Calcutta High Court yesterday. He said, there is a pendancy of over 56,000 cases in the Supreme Court, of which around 36,000 are more than one year old.
<><><>
India has called for an automatic exchange of information among all countries to deal with the menace of money laundering and terror financing. Addressing a meeting of G-20 Finance Ministers and Central Bank Governors in Washington, Finance Minister Pranab Mukherjee said India believes that an automatic exchange of information is one of the most effective ways to improve voluntary tax compliance and to decrease tax evasion and that there is a need to make it obligatory.
The Minister also expressed concern over the slow pace of quota and governance reforms in the International Monetary Fund, IMF. He said these are necessary to ensure legitimacy and effectiveness of the multilateral agency. Mr. Mukherjee said, India is disappointed at the pace of reforms in the IMF quota and governance issues. He said, a dynamic process of reforms is necessary to ensure legitimacy and effectiveness of the Fund and the best possible means to improve governance is by ensuring that there is no slippage on crucial reforms.
Pointing out that the quota formula was of central importance since quotas are the main determinant of the voting power of members, Mr. Mukherjee said, efforts should be made to complete this by the target date of January 2013.
The Minister also expressed concern over the slow pace of quota and governance reforms in the International Monetary Fund, IMF. He said these are necessary to ensure legitimacy and effectiveness of the multilateral agency. Mr. Mukherjee said, India is disappointed at the pace of reforms in the IMF quota and governance issues. He said, a dynamic process of reforms is necessary to ensure legitimacy and effectiveness of the Fund and the best possible means to improve governance is by ensuring that there is no slippage on crucial reforms.
Pointing out that the quota formula was of central importance since quotas are the main determinant of the voting power of members, Mr. Mukherjee said, efforts should be made to complete this by the target date of January 2013.
<><><>
The UN Security Council unanimously adopted a resolution to deploy 300 unarmed Observers in Syria for three months to monitor the ceasefire in the country. The vote came hours after an advance team of UN Observers visited the worst hit Syrian city of Homs. More from our West Asia Correspondent:
"The Security Council resolution said the deployment of the 300 strong U.N Supervisory Mission in Syria or the UNSMIS for three months will depend on the assessment on the compliance of six point peace plan. Secretary General Ban Ki Moon will report to Council every fortnight on the compliance. It calls on Syrian government and opposition to halt fighting. The resolution said Government and opposition have not yet ended the violence completely and warned about further steps in case of non compliance. It also urged Syria to agree with the United Nations on the observers' use of appropriate air transport, which Damascus is yet to accept. After the Vote, US Ambassador to UN, Susan Rice said the United States would not support the renewal of the mandate after three months if the Syrian government failed to implement Annan's six-point peace plan and would push for further sanctions. Atul Tiwary, AIR News, Dubai."
"The Security Council resolution said the deployment of the 300 strong U.N Supervisory Mission in Syria or the UNSMIS for three months will depend on the assessment on the compliance of six point peace plan. Secretary General Ban Ki Moon will report to Council every fortnight on the compliance. It calls on Syrian government and opposition to halt fighting. The resolution said Government and opposition have not yet ended the violence completely and warned about further steps in case of non compliance. It also urged Syria to agree with the United Nations on the observers' use of appropriate air transport, which Damascus is yet to accept. After the Vote, US Ambassador to UN, Susan Rice said the United States would not support the renewal of the mandate after three months if the Syrian government failed to implement Annan's six-point peace plan and would push for further sanctions. Atul Tiwary, AIR News, Dubai."
<><><>
In Egypt, the constitutional court has rejected a request by the ruling military council to rule on whether top officials from Hosni Mubarak’s era can run for presidency. The Islamist-dominated parliament last week drafted a legislation to ban senior leaders of the former regime from running in the presidential elections. The legislation was then referred to the ruling military council to sign it into law, but the council sent it to the constitutional court to give ruling on the issue. The legislation, if approved, could disqualify former prime minister Ahmed Shafiq who was in power during Mubarak’s last days from contesting for the Presidency.
<><><>
In Assam, two militants belonging to the anti-talk faction of the United Liberation Front of Asom, ULFA were arrested by the police following an encounter near Doomdooma in Tinsukia district. They have been identified as Bagen Moran and Babul Baruah. Acting on a tip off, the police intercepted a group of the ultras near Jutlibari Hatishal Village yesterday. When the police challenged the ultras, they opened fire. In the exchange of fire, one ultra was injured. One pistol and a motorcycle have been seized from them.
<><><>
In Jharkhand, the Maoists have burnt down nine vehicles of a road construction company at Giridih -Dumri Road late last night. Quoting police sources, our Correspondent reports that about a dozen armed Maoists attacked the base camp of a private construction company around midnight yesterday and burnt down big vehicles such as JCB and tractors. They beat up the labours and snatched their mobile phones also. The police have started search operation to nab the culprit.
<><><>
The Pulse Polio drops will be administered to children upto five years of age in the National Capital Delhi today. More than 8,200 centres have been set up for the purpose. The drops will be administered to the children who are not able to come to the centres today during the next five days in door to door campaign.
In all other states, pulse polio drops were given to the children on the 15th of this month, but in Delhi, this could not be administered because of local elections.
In all other states, pulse polio drops were given to the children on the 15th of this month, but in Delhi, this could not be administered because of local elections.
<><><>
Today is World Earth Day, the perfect time to express, initiate and to put in the practice ideas related to protecting the environment. Earth Day promotes environmental awareness about the growing problem of air, water and soil pollution and calls for protection of our planet.
<><><>
A superb knock by Jesse Ryder and an all-round performance by skipper Sourav Ganguly helped Pune Warriors register a comfortable 20-run win over Delhi Daredevils in an IPL cricket match in New Delhi last night. Put into bat, Pune Warriors scored 192 for three. In reply, Delhi Daredevils were all out at 172 for seven in the stipulated 20 overs. This was Pune's fourth win from seven games.
In another fixture, Chennai Super Kings beat Rajasthan Royals by 7 wickets at the M A Chidambaram Stadium in Chennai. Chasing a target of 147 set by Rajasthan Royals, Chennai Super Kings made 147 for 3 wickets in 20 overs.
IN TODAY'S MATCHES:
Mumbai Indians will play against Kings Eleven Punjab at the Wankhede stadium in Mumbai at 4 PM and Deccan Chargers will clash with Kolkata Knight Riders at Barabati Stadium in Cuttack at 8 PM.
In another fixture, Chennai Super Kings beat Rajasthan Royals by 7 wickets at the M A Chidambaram Stadium in Chennai. Chasing a target of 147 set by Rajasthan Royals, Chennai Super Kings made 147 for 3 wickets in 20 overs.
IN TODAY'S MATCHES:
Mumbai Indians will play against Kings Eleven Punjab at the Wankhede stadium in Mumbai at 4 PM and Deccan Chargers will clash with Kolkata Knight Riders at Barabati Stadium in Cuttack at 8 PM.
<><><>
In the holy cave shrine of Vaishnodevi in Trikuta Hills in Jammu and Kashmir, a 13.65 crore rupee water supply scheme has been launched for meeting the requirement of increasing pilgrim flow to the temple. Governor N N Vohra and Chief Minister Omar Abdullah jointly unveiled the scheme at Nav Devian in Katra, the base camp for the pilgrimage. With the commissioning of the scheme, the water supply had been augmented by six lakh gallons per day, of which four lakh gallons per day would be supplied to Bhavan and two lakh gallons to Adhkwari.
<><><>
NEWSPAPERS HEADLINES
Maoist rebels abducting the collector of Sukma district - Alex Paul Menon yesterday while he was in the middle of a meeting with villagers is reported extensively in the Press. Hindustan Times writes, the 32 year old IAS officer was at a 'Gram Suraj campaign- part of the state government to wean away locals from Naxalism.
The Mail Today, the Tribune and the Pioneer report that Mamta Banerjee the Chief Minister of West Bengal has given the Centre a 15-day ultimatum to decide on her demand for a three-year moratorium on the interest for central loans, calling it a legacy she inherited from the Left Front Government.
Speaking at the inauguration of the Civil Services Day in Delhi, the Prime Minister urged Civil servants to take bold decisions, assuring them that the government would not indulge in with hunting in the name of fighting corruption, reports the Indian Express and the Business Line.
At a Washington based think tank, Finance Minister Pranab Mukherjee said, India is committed to economic reforms and has initiated changes on a number of issues that would benefit the economy, writes the Economic Times.
On Indo-Pak ties, the Sunday Times writes - 'of late hope has replaced doubt with the two Countries agreeing to set up the India-Pakistan Business Council easing visa rules, peaceful gestures by the Pakistan army and moving closer to granting India the Most Favoured Nation status.
AND FINALLY, The Hindu writes that Planing Commission Deputy Chairmen Montek Singh Aluwalia has said that tea would be declared the national drink by April 17th next year to coincide with the 2012 birth anniversary of the first indigenous Assamese tea planter - Mani Ram Diwan.
The Mail Today, the Tribune and the Pioneer report that Mamta Banerjee the Chief Minister of West Bengal has given the Centre a 15-day ultimatum to decide on her demand for a three-year moratorium on the interest for central loans, calling it a legacy she inherited from the Left Front Government.
Speaking at the inauguration of the Civil Services Day in Delhi, the Prime Minister urged Civil servants to take bold decisions, assuring them that the government would not indulge in with hunting in the name of fighting corruption, reports the Indian Express and the Business Line.
At a Washington based think tank, Finance Minister Pranab Mukherjee said, India is committed to economic reforms and has initiated changes on a number of issues that would benefit the economy, writes the Economic Times.
On Indo-Pak ties, the Sunday Times writes - 'of late hope has replaced doubt with the two Countries agreeing to set up the India-Pakistan Business Council easing visa rules, peaceful gestures by the Pakistan army and moving closer to granting India the Most Favoured Nation status.
AND FINALLY, The Hindu writes that Planing Commission Deputy Chairmen Montek Singh Aluwalia has said that tea would be declared the national drink by April 17th next year to coincide with the 2012 birth anniversary of the first indigenous Assamese tea planter - Mani Ram Diwan.
२२.०४.२०१२
1430
मुख्य समाचार :1430
- छत्तीसगढ़ में माओवादियों द्वारा अगवा किये गये सुकमा जिले के कलेक्टर एलेक्स पॉल मैनन का अभी तक कोई सुराग नहीं। परिजनों की उनकी सुरक्षित रिहाई की अपील।
- केन्द्रीय सतर्कता आयोग ने भ्रष्टाचार रोकने और अन्तर्राष्ट्रीय सहयोग को बढ़ावा देने के लिए एक वैश्विक कार्यदल का नेतृत्व करने का प्रस्ताव किया।
- सीरिया ने अपने यहां संघर्षविराम की निगरानी के लिए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद द्वारा तीन सौ प्रेक्षकों की तैनाती का स्वागत किया।
- आईपीएल क्रिकेट मैच में आज मुम्बई इंडियन्स का मुकाबला किंग्स इलेवन पंजाब से, जबकि डेक्कन चार्जर्स का मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स से ।
-----
छत्तीसगढ़ में सुकमा जिले के अपहृत कलैक्टर एलेक्स पॉल मेनन के बारे में पुलिस को अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है। माओवादियों ने कल रायपुर से करीब ५०० किलोमीटर दूर मांझीपारा वन्य क्षेत्र से, ३२ वर्षीय इस आई ए एस अधिकारी का अपहरण कर लिया था। श्री मेनन किसानों के साथ उनकी समस्याओं के बारे में विचार-विमर्श कर रहे थे, तभी माओवादियों ने बंदूक की नोक पर उन्हें अगवा कर लिया। माओवादियों ने इसका विरोध करने वाले उनके दो अंगरक्षकों को मार डाला।हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि जिले के पुलिस अधिकारियों ने आज सवेरे आंध्र प्रद्रेश से सटे जंगल के कई इलाकों की छानबीन की। उन्होंने बताया कि उन्हें इस बात की कोई जानकारी नहीं मिल पाई है कि अपहरणकर्ताओं ने श्री मैनन को कहां बंदी बनाकर रखा है।
माओवादियों द्वारा कल सुकमा जिलाधीश के अपहरण के बाद आज कई जगहों में बैठकों का सिलसिला जारी रहा। हालांकि कलक्टर की रिहाई को लेकर गंभीर राज्य सरकार की ओर कोई विशेष रणनीति का खुलासा अब तक नहीं किया गया है। घटना को लेकर माओवादियों की ओर से पुलिस के पास अब तक कोई सूचना भी नहीं है। कलक्टर की रिहाई को लेकर आज सुकमा और -गुमटा में रैली निकाली गई। इस बीच कल कलक्टर के अपहरण के दौरान माओवादियों द्वारा मारे गए दोनों सुरक्षा कर्मियों को सुकमा में आज अंतिम श्रद्धांजलि दी गई। रायपुर से गिरीश चंद दास।
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री और राज्य में विपक्षी दल कांग्रेस ने माओवादियों से अपील की कि वे श्री मेनन को तुरंत छोड़ दे। श्री मेनन की पत्नी ने भी माओवादियों से मीडिया के माध्यम से अपने पति को छोड़ने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि उनके पति दमे से पीड़ित हैं और उनके पास दवाएं भी नहीं हैं।
यह जो अपहरण हुआ है, तो देट इज वेरी डिवास्टेटिंग मूमेंट फोर अस और हम लोग यही उम्मीद कर रहे है कि गवर्नमेंट भी जो भी एक्शन लेंगे वो ऑन टाइम लेंगे करके और नक्सल से यही उम्मीद है कि ह्यूमेनेटी के ग्राउंड पर उनको जल्द से जल्द छोड़ दे। दो बार उनका बाई पास हार्ट सर्जरी भी हो गया और उपर से अस्थमेटिक पेशंट है तो अभी जो फिलहाल जो दवाई लेकर गए हैं वो कल के लिए शायद होगा और उपर से जो भी डोसेस चाहिए वो एमरजेंसी के लिए कुछ नहीं रहेगा।
-----
ओडिशा सरकार ने कहा है कि वह बीजू जनता दल विधायक झिना हिकाका को माओवादियों से मुक्त कराने के सभी संभव प्रयास कर रही है। राज्य के गृहमंत्री यू एन बेहरा ने भुवनेश्वर में कहा कि वे विधायक को लेकर चिंतित है। उन्होंने कहा कि सरकार श्री हिकाका की रिहाई के लिए किसी प्रतिष्ठित व्यक्ति की मध्यस्थता स्वीकार करने को तैयार है। उन्होंने कहा कि सरकार, विधायक को छोड़ने के बदले २५ कैदियों की जमानत पर रिहाई का भी फैसला कर चुकी है। उन्होंने यह भी बताया कि कानूनी प्रक्रिया का पालन करते हुए १३ कैदियों पर मुकदमे वापस लेने के लिए भी आवश्यक कदम उठाये जा रहे हैं। इस बीच राज्य सरकार ने एक बार फिर माओवादियों से अपील की है कि वह विधायक को छोड़ दें।
-----
झारखंड में माओवादियों ने गिरीडीह डुमरी सड़क पर कल देर रात एक सड़क निर्माण कम्पनी के नौ वाहन जला दिए। पुलिस सूत्रों के हवाले से हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि लगभग एक दर्जन हथियारबंद माओवादियों ने एक निजी निर्माण कम्पनी के शिविर पर मध्यरात्रि के लगभग हमला किया और जेसीबी और टे्रक्टरों जैसे बड़े वाहन जला दिए। उन्होंने मजदूरों की पिटाई की और उनसे मोबाइल फोन भी छीन लिए। पुलिस अपराधियों की तलाश कर रही है।
-----
केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री जितेन्द्र सिंह ने कहा है कि केन्द्र द्वारा प्रस्तावित राष्ट्रीय आतंकवाद निरोधक केन्द्र-एनसीटीसी से, राज्य आतंकवाद के खिलाफ मजबूती से लड़ने में समर्थ हो सकेंगे। हमारे संवाददाता ने बताया है कि कल इन्दौर में १२ वीं अखिल भारतीय पुलिस निशानेबाजी प्रतियोगिता के समापन समारोह के बाद उन्होंने कहा कि इसके बारे में अगले महीने नई दिल्ली में होने वाली बैठक में आम सहमति बन सकती है।
जितेंद्र सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय आतंकवाद निरोधी केंद्र एनसीटीसी को लेकर कुछ राज्यों के मुख्यमंत्री को भ्रम है कि इसका प्रयोग उन्हें अस्थिर करने के लिए किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पांच मई को प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में मुख्यमंत्री के सभी भ्रम दूर किए जाएंगे। श्री सिंह ने कहा कि एनसीटीसी के माध्यम से राज्यों को आतंकवाद से निपटने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि आज आंतकवाद के खिलाफ मजबूती से लड़ने की जरूरत है, जिसके लिए एक सख्त कानून की जरूरत है। पुलिस और अर्द्धसैनिक बलों के आधुनिकीकरण के मुद्दे पर गृह राज्यमंत्री ने बताया कि इसके लिए बलों को अत्याधुनिक उपकरण और प्रौद्योगिकी मुहैया कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि इस बारे में पुलिस अनुसंधान और विकास ब्यूरो, राज्य सरकारों के साथ मिलकर व्यापक कार्ययोजना बना रहा है। सुनील तिवारी, आकाशवाणी समाचार, इंदौर।
-----
केन्द्रीय सतर्कता आयोग ने भ्रष्टाचार को रोकने और इसमें अंतर्राष्ट्रीय सहयोग को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वकांक्षी पहले करते हुए एक अंतर्राष्ट्रीय कार्यदल का नेतृत्व करने का प्रस्ताव किया है। हाल में तंजानिया में अंतर्राष्ट्रीय भ्रष्टाचार निरोधक प्राधिकरण परिसंघ की कार्यकारिणी समिति की बैठक में इस प्रस्ताव पर विचार किया गया। इस बैठक में विभिन्न देशों की भ्रष्टाचार निरोधक इकाईयों के प्रमुखों और केन्द्रीय सतर्कता आयुक्त प्रदीप कुमार ने भाग लिया। श्री प्रदीप कुमार ने अपनी प्रस्तुति में कहा कि इस प्रस्तावित कार्यदल का उद्देश्य आतंकवाद निरोधक संगठनों, व्यवस्थाओं, प्रक्रियाओं और कार्यकलापों की जानकारी तथा भ्रष्टाचार निरोधक प्राधिकरणों और अन्य संबद्ध पक्षों के बीच जानकारी के आदान-प्रदान की सुविधा उपलब्ध कराना है। उन्होंने बताया कि इससे भ्रष्टाचार निरोधक प्राधिकरण को सक्षम बनाने में मदद मिलेगी और इस समस्या से निपटने में अंतर्राष्ट्रीय सहयोग बढ़ेगा। इस कार्यदल का उद्देश्य आपसी हित के मुद्दों पर भ्रष्टाचार निरोधक प्राधिकरणों के बीच सतत सहयोग और अनुसंधान को बढ़ावा देना है।
-----
वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी ने कहा है कि सरकार अर्थव्यवस्था की विकास दर को फिर से तेज करने और महंगाई काबू करने पर ध्यान लगा रही है। पीटीआई से बातचीत में उन्होंने कहा कि वित्तीय मजबूती, महंगाई में कमी और उच्च विकास दर का लक्ष्य हासिल करना होगा। उन्होंने कहा कि आर्थिक मजबूती से महंगाई भी कम होगी। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर, तेल की बढ़ती कीमतों के चीन, भारत और दक्षिण कोरिया जैसे कई देशों पर असर के बारे में श्री मुखर्जी ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को इस समस्या का समाधान करना चाहिए। उन्होंने कहा कि तेल की बढ़ती कीमतों का भारत, चीन और कोरिया जैसे देशों पर ज्यादा असर पड़ रहा है जो पेट्रोल और पेट्रोलियम उत्पादों का भारी मात्रा में आयात करते हैं।
-----
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने सीरिया में संघर्ष विराम की निगरानी और सीरियाई सरकार की सहमति से शांति योजना के कार्यान्वयन में मदद के लिए लगभग तीन सौ हथियार रहित पे्रक्षकों की तैनाती का प्रस्ताव पारित किया है। संयुक्त राष्ट्र प्रेक्षक मिशन की तैनाती तीन महीने के लिए होगी। हमारे संवाददाता ने बताया है कि संयुक्त राष्ट्र के प्रेक्षकों की अग्रिम टीम के सीरिया के हिंसाग्रस्त शहर होम्स का दौरा करने के बाद यह प्रस्ताव पारित हुआ।
संयुक्त राष्ट्र निरीक्षण मिशन को सीरिया में कब, कैेसे और कहां भेजा जाए इसका फैसला संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून पर छोड़ा गया है जो हर १५ दिन पर अपनी रिपोर्ट सुरक्षा परिषद को पेश करेंगे। पारित प्रस्ताव में सीरिया सरकार और विपक्ष से फौरन हिंसा रोकने और छह सूत्री शांति प्रस्ताव पर अमल करने को कहा गया है। सीरिया सरकार से कहा गया है कि वह पर्यवेक्षकों को हवाई यातायात के उचित माध्यम अपनाने देने पर राजी हो। संयुक्त राक्ट्र में अमरीकी राजदूत सूजन राइस ने कहा कि यदि तीन महीने में शांति बहाल नहीं होती तो और भी कड़े प्रतिबंध लगाए जाएंगे। अतुल तिवारी, आकाशवाणी समाचार।
सीरिया ने अपने यहां संघर्ष विराम की निगरानी के लिए संयुंक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद द्वारा तीन सौ प्रेक्षकों की तैनाती का स्वागत किया है। प्रेक्षकों की संख्या बढ़ाने के प्रस्ताव को मंजूरी मिलने के तुरंत बाद सीरिया ने कहा है कि वह संयुक्त राष्ट्र पे्रक्षकों की तैनाती के लिए तैयार है, लेकिन उसने इस बात पर जोर दिया है कि इनमें अधिकतर भारत, रुस, चीन, दक्षिण अफ्रीका और ब्राजील जैसे तटस्थ देशों से होने चाहिए। सीरिया के सूचना मंत्री अदनान महमूद ने सीरिया गये भारतीय पत्रकारों को बताया कि हालांकि उनका देश संयुक्त राष्ट्र की शांति योजना के लिए प्रतिबद्ध है, लेकिन पश्चिम देश अपने हितों के लिए इसे विफल करना चाहते हैं।
-----
फ्रांस में राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए देश के समुद्रपारीय इलाकों में पहले चरण के अंतर्गत आज मतदान कराया जा रहा है। देश में हालांकि कल वोट डाले जाएंगे। प्रशांत, हिन्द और अटलांटिक महासागर के द्वीपों के लगभग आठ लाख लोगों को फ्रांस के नागरिक के तौर पर मताधिकार मिला हुआ है। ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में भी रह रहे फ्रांसीसी नागरिक फ्रांस में राष्ट्रपति चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान कर रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के आठ मतदान केन्द्रों पर लगभग पंद्रह हजार फ्रांसीसी नागरिक, जबकि न्यूजीलैंड में वेलिंग्टन, ऑकलैंड और क्रिसचर्च के मतदान केन्द्रों पर लगभग पांच हजार फ्रांसीसी नागरिक अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर रहे हैं। पुडुचेरी में पांच हजार से अधिक फ्रांसीसी नागरिक फ्रांस के राष्ट्रपति चुनाव के लिए आज मतदान कर रहे हैं। मतदान शाम तक चलेगा। इसके लिए पुडुचेरी में चार और कराईकल तथा चेन्नई में एक-एक मतदान केन्द्र बनाया गया है।-----
आज पृथ्वी दिवस है। वायु, जल और भूमि के प्रदूषण की बढ़ती समस्याओं और पृथ्वी की सुरक्षा की जरूरत के बारे में जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए पृथ्वी दिवस मनाया जाता है। दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने कहा कि राज्य के प्रदूषण, कचरा प्रबंधन, जैव विविधता और जलवायु परिवर्तन जैसे मुद्दों की जानकारी छात्रों को देने के लिए स्कूलों और कॉलेजों में ईको क्लब बनाने की योजना है। इसमें हरित दिल्ली, पटाखों का विरोध, प्लास्टिक की थैलियो का इस्तेमाल बंद करने और बिजली और पानी की बचत जैसे अभियान भी शामिल हैं।-----
पृथ्वी दिवस के अवसर पर, अमरीका में आज से एक ऐसे बल्ब की बिक्री शुरू हो गई है जिसके २० साल तक चलने का दावा किया जा रहा है। फिलिप्स द्वारा बनाए गए, इस पुरस्कार-प्राप्त एलईडी बल्ब की कीमत ६० डॉलर है। अमरीका के ऊर्जा विभाग द्वारा आयोजित एक प्रतियोगिता में सिर्फ फिलिप्स कंपनी ने ही हिस्सा लिया था। कंपनी को विजेता घोषित करने से पूर्व, इसके बल्ब का डेढ़ वर्ष तक परीक्षण किया गया ।-----
असम सरकार बच्चों में कुपोषण और खून की कमी के मामलों पर काबू पाने के लिए अगले महीने से नवजात और युवा बाल पोषण कार्यक्रम शुरू करेगी। सरकारी सूत्रों ने बताया कि यह कार्यक्रम प्रायोगिक स्तर पर डिब्रुगढ़ के लाहोवाल प्रखण्ड और दारंग जिले के सिपाझार प्रखंड में शुरू किया जाएगा। हमारे संवाददाता ने बताया है कि इस कार्यक्रम को राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन, समाज कल्याण, शिक्षा विभाग और यूनिसेफ मिलकर चलायेंगे।इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य दो साल के बच्चों को लगातार देखभाल में सफलता हासिल करने के साथ ही किशोरी की स्वास्थ्य सुधार और गर्भवती महिलाओं में एनिमिया कम करना है। असम में ३५ प्रतिशत कम वजन के बच्चे जन्म लेते हैं और ७२ प्रतिशत गर्भवती महिलाएं एनिमिया के शिकार है। इस कार्यक्रम का और एक उद्देश्य १०० प्रतिशत स्तनपान कराना भी है, जो अभी ६३ प्रतिशत है। इसके तहत आईएफए पूरक, सही पोषण के बारे में शिक्षा और परामर्श गुणवत्ता प्रसव-पूर्व देखभाल और विटामिन ए बच्चे, किशोर और गर्भवती महिला को दिया जाएगा। मानस प्रतीम शर्मा, आकाशवाणी समाचार, गुवाहाटी।
-----
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज पांच साल उम्र तक के बच्चों को पोलियो से बचाव की खुराक पिलाई जा रही है। इस बार दिल्ली सरकार ने पांच साल उम्र तक के अधिकतम बच्चों को पोलियो से बचाव की खुराक पिलाने के लिए पोलियो केन्द्रों की सक्रियता बढ़ाते हुए विशेष प्रबंध किए हैं। दिल्ली के ७० विधानसभा क्षेत्रों में लगभग सात हजार नौ सौ केन्द्र बनाए गए हैं। सरकार ने अंतर्राज्यीय बस अड्डों, रेलवे स्टशनों, मेट्रो स्टेशनों, अंतर्राज्यीय सीमाओं और मनोरंजन केन्द्रों पर भी पोलियो केन्द्र बनाए हैं। इस साल सरकार ने दिल्ली में चल रहे सभी पुनर्वास स्थलों को भी इस अभियान में शामिल करने का लक्ष्य रखा है। अलग-अलग पोलियो केन्द्रो पर पोलियो से बचाव की खुराक पिलाने के बाद स्वास्थ्यकर्मी अगले सात दिनों तक घर-घर जायेंगे ताकि पांच साल उम्र तक के सभी बच्चों को पोलियो से बचाव की अतिरिक्त खुराक दी जा सके।
-----
पंजाब में जालंधर में पिछले रविवार को ढही एक कम्बल फैक्ट्री का मलबा हटाने का काम अब भी जारी है। इस दुर्घटना में २२ प्रवासी मजदूरों की मौत हो गई और ६२ लोगों को बचा लिया गया है। राष्ट्रीय आपदा कार्रवाई बल, सेना, पुलिस और कुछ गैर-सरकारी संगठन मिलकर मलबा हटाने का काम सावधानीपूर्वक कर रहे हैं, हालांकि मलबे में किसी और के जीवित बचे होने की उम्मीद नहीं है। इस बीच, पंजाब के मुख्यमंत्री ने राहत और बचाव कार्य से जुड़े सभी पक्षों की भूमिका की सराहना की है। उन्होंने मृतकों के परिजनों के लिए अनुग्रह अनुदान की राशि को दो लाख से बढ़ाकर तीन लाख रूपये करने की घोषणा की है। पुलिस ने इस फैक्ट्री के फरार बिल्डर को गिरफ्तार कर लिया है।-----
आईपीएल ट्वेंटी -ट्वेंटी क्रिकेट मैच में आज मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मुम्बई इंडियन्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच मुकाबला होगा। यह मैच शाम चार बजे शुरू होगा। कटक के बाराबत्ती स्टेडियम में शाम आठ बजे खेले जाने वाले दूसरे मैच में डेक्कन चार्जर्स का मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स से होगा। नई दिल्ली में कल खेले गये मैच में पुणे वारियर्स ने दिल्ली डेयरडेविल्स को २० रन से हरा दिया। वहीं चेन्नई में खेले गए दूसरे मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने राजस्थान रायल्स को ७ विकेट से हराया। आईपीएल मैचों में अब तक डेल्ही डेयरडेविल्स आगे चल रहा है, जबकि दूसरे स्थान पर राजस्थान रॉयल्स है। पुणे वारियर्स तीसरे और चेन्नई सुपर किंग्स चौथे स्थान पर है।1400 HRS
22nd April, 2012
THE HEADLINES:
- No trace of Sukma district collector Alex Paul Menon, abducted by Maoists in Chhattisgarh; Family members appeal for his safe release.
- Central Vigilance Commission proposes to lead a global task force to promote international cooperation in enforcement and prevention of corruption offences.
- Syria welcomes UN Security Council resolution authorizing deployment of 300 unarmed Observers to monitor ceasefire in Syria.
- In IPL Cricket ,Mumbai Indians to play against Kings Eleven Punjab in Mumbai at 4 PM while Deccan Chargers to clash with Kolkata Knight Riders at Barabati Stadium in Cuttack at 8 PM.
[]<<<>>>[]
In Chhattisgarh, police are still clueless about Sukma district collector Alex Paul Menon, a day after he was abducted from a forested area at gun-point by Maoists. Menon was interacting with tribal farmers about their problems when the incident took place. Police officials posted in Sukma district searched certain parts of the forest area adjoining Andhra Pradesh in the early hours of today to rescue the abducted 32-year-old Collector. Officials at the police headquarters in Raipur said, they have no idea at which part of their hideouts the rebels have kept him hostage.
A source added that the state government and the police department were eagerly waiting for a message or demands from the Maoists to release the young IAS officer.
Chhattisgarh chief minister Raman Singh, who is heading a BJP government in the state, and the opposition Congress have appealed to the Maoists to release the district collector immediately.
Chhattisgarh chief minister Raman Singh, who is heading a BJP government in the state, and the opposition Congress have appealed to the Maoists to release the district collector immediately.
Menon's wife Asha also made a fresh appeal to the Maoists through local news channels to release her husband as he is suffering from asthma and not carrying medicines with him.
Abhi ye jo apaharan hua hai, so that is very devastating moment for us, aur hum log ye he umeed kar rahe hai ki government jo bhi action lenge all time lenge aur naxal se yahi umeed hai ki himaeti ground par unko jald de jald chhor denge. Abhi unhone jitne bhi dawa lekar gae hai vo kal klie shayed thik hoga, or upar se jo bhi doses chahie vo sab matlab filhal emergency situation control karne ke liye kuch nahi rahega. Maoists clad in tribal dresses abducted the IAS officer from the 2006 batch in full public view yesterday evening.
They killed his two guards when they resisted the abduction. Menon, who hails from Tamil Nadu, was taken hostage from a forested area Manjhipara, around 500 km south of Raipur, in the first ever abduction of any IAS officer in the mineral-rich state since Maoist insurgency broke out in the late 1980s. Our correspondent has filed this report:
"Following the abduction of the Collector Mr. Menon, a series of rallies were taken out in Sukma and other parts of the Bastar division for his safe release. A Bandh has also been called in Sukma and Konta in support of the early return of Mr. Menon. A number of meetings at different levels have been taking place to find out any possible strategy in this connection. G C DAS, AIR NEWS, Raipur.
[]<<<>>>[]
The Orissa government has said that it is making all possible efforts for the release of abducted Biju Janata Dal MLA, Jhina Hikaka. Expressing its concern over the release of the tribal MLA, Orissa Home Secretary U.N. Behera said at Bhubaneswar that the government is ready to accept someone of repute as mediator. He said, government has already decided to release 25 prisoners on bail. He also said that necessary steps are being taken for withdrawal of prosecution against 13 of these prisoners by following due process of law. The state government has once again appealed the Maoists to free the MLA .
[]<<<>>>[]
Union Minister of State for Home Jitendra Singh said the National Counter Terrorism Centre-NCTC bill gives more power to states to tackle terrorism. Speaking on the sidelines of a function at Indore, he expressed the hope that a consensus would emerge at a meeting on May 5. Our Indore correspondent has filed this report:
"Jitendra Singh said that terrorism is a major issue facing the country, therfore we need stronger law. The NCTC will make states stronger and would provide them with more powers to deal with terrorism. The Central government would focus on modernization of the police force and provide latest weapons and technology to curb crime including cyber crime. He added that the Bureau of Police Research Development is working in close association with state governments in this regard. SUNIL TIWARI, AIR NEWS, INDORE.
[]<<<>>>[]
In an ambitious move, the Central Vigilance Commission has proposed to lead a global task force to promote international cooperation in enforcement and prevention of corruption offences. The proposal was discussed during the recent executive committee meeting of the International Association of Anti-Corruption Authorities in Tanzania. It was attended by chiefs of anti-corruption watchdogs from various nations including Central Vigilance Commissioner Pradeep Kumar.
In a presentation, Mr. Kumar said, the objectives of the proposed task force would be to facilitate exchange of information about the anti-corruption organisations, systems, procedures, practices, and experiences among anti corruption authorities and other stakeholders. He said it would promote international cooperation in enforcement and prevention, define best practices and develop benchmarks and new approaches to tackle corruption in its various manifestations and assist in the capacity building of anti-corruption authorities.
[]<<<>>>[]
The Finance Minister Mr. Pranab Mukherjee has said, the government has set its sight on achieving the goal of putting back the economy on higher growth path and control inflation. In an interview to PTI Mr. Mukherjee said, fiscal consolidation is to be achieved; inflation has to be moderated and high growth rate to be achieved.
Mr. Mukherjee said, from the demand side, three consecutive years, the interest rate has been enhanced. So excess liquidity has been mopped up from the market, and these are the situation that always ought to be kept under watch. He said, if we can achieve fiscal consolidation that will also have an impact on the inflation.
On the high volatility in global oil prices affecting a large number of countries like China, India and South Korea, Mukherjee said the international community should address this issue. He said, this high volatility of the oil prices is affecting a large number of consumer countries, in particular, India, China, Korea which import substantial quantity of petrol and petroleum products.
[]<<<>>>[]
Assam Government will launch Infant and Young Child Nutrition programme to reduce malnutrition and anemia by early next month. Official sources said that, it will be carried out at Lahowal Block in Dibrugarh and Sipajahr Block in Darrang district on pilot basis under Chief Ministers Vision for Women and Children 2016 programme. National Rural Health Mission, Social Welfare, Education Department and UNICEF will jointly implement the programme. Our correspondent has filed this report:
The objective of the Infant and Young Child Nutrition programme is to achieve Continuum of Care for children under two along with improve nutritional status and reduce anemia among adolescents and pregnant women. Continuum of care includes the care covering for stages starting form adolescents, pregnant and lactating mothers and children less than 5 years of age. Assam has recorded 35 percent underweight birth and 72 percent pregnant women as anemic. Another objective of the programme is to achieve 100 percent exclusive breast feeding which is presently 63 percent. MANAS PRATIM SHARMA. AIR NEWS, GUWAHATI
[]<<<>>>[]
Pulse Polio drops are being administered to children upto five years of age in the National Capital Delhi today. This time Delhi Government has made elaborate arrangements for reaching out the maximum numbers of children below the 5 years of age through strengthening the booth activity. A total of about 7900 Pulse Polio booths have been set up in the state spread over 70 assemblies. Booths have also been set up at transit points like ISBTs, Railway Stations, Metro Stations, Inter State Borders and Entertainment centers. This year’s the government aimed at to cover all habitation sites in Delhi .
After administering polio drops at different booths, health workers will move from House to House in next 7 days to ensure that every single child up to 5 year of age has received the additional Polio doses.
Our correspondent reports that in all other states, pulse polio drops were given to the children on the 15th of this month, but in Delhi, this could not be administered because of local elections.
[]><><><[]
Minutes after the Security Council approved a resolution expanding the number of UN cease-fire observers, Syria said it was ready to facilitate the UN monitors. But it stressed that a majority of them should be from neutral countries like BRICS, that also includes India.
Syria's Information Minister Adnan Mahmoud told a group of Indian journalists visiting Syria that his country also stressed that while it was committed to the UN-backed peace plan, the Western powers wanted it to fail due to their own agenda.
The UN Security Council unanimously last night adopted a resolution to deploy 300 unarmed Observers in Syria for three months to monitor the ceasefire in the country. Our West Asia correspondent reports that the vote came hours after an advance team of UN Observers visited the worst hit Syrian city of Homs.
"The Security Council resolution said the deployment of the 300 strong U.N Supervisory Mission in Syria or the UNSMIS for three months will depend on the assessment on the compliance of six point Annan peace plan. Secretary General Ban Ki Moon will report to Council every fortnight. It calls on Syrian government and opposition to halt fighting. The resolution said Government and opposition have not yet ended the violence completely and warned about further steps in case of non compliance. It also urged Syria to agree with the United Nations on the observers' use of appropriate mode of air transport, which Damascus is yet to accept. After the Vote, US Ambassador to UN, Susan Rice said the United States would not support the renewal of the mandate after three months if the Syrian government failed to implement Annan's six-point peace plan and would push for further sanctions. Atul Tiwary, AIR News.
[]<<<>>>[]
In Bangladesh, normal life is affected today following a dawn to dusk countrywide strike enforced by the main opposition Bangladesh Nationalist party, BNP. The BNP has organized the strike demanding steps to find the whereabouts of the party's central committee Organising Secretary and Sylhet district unit chief M Ilias Ali.
Former MP Ilias Ali has been missing since Tuesday night after he left his residence at Banani in Dhaka in his car along with his driver. While his car was found abandoned, the police have still not managed to find any trace of the leader who is still missing. Our Dhaka correspondent has filed this report
Hundreds of policemen in riot gear and teams of the elite Rapid Action Battalion are patrolling the streets in Dhaka and other parts of the country to avert any untoward incidents during the hartal hours. The roads wore a deserted look as most of the vehicles kept of the roads and long distance transport operators suspending service. Most of the educational institutions, business establishments and shops remained closed while the government offices are open. The train and river launch services however remain normal. Earlier yesterday one person was killed and eight buses were set on fire in pre hartal violence on the eve of the strike. C .Senthil Rajan, AIR NEWS,Dhaka.
[]<<<>>>[]
In the IPL Twenty-20 cricket tournament today, Mumbai Indians will lock horns with Kings Eleven Punjab at the Wankhede stadium in Mumbai. The match will begin at 4 PM. In the second match to be played at 8 in the evening, Deccan Chargers will clash with Kolkata Knight Riders at Barabati Stadium in Cuttack.
In yesterday's matches, Pune Warriors India defeated Delhi Daredevils by 20 runs, while Chennai Super Kings beat Rajasthan Royals by 7 wickets. At present, Delhi Daredevils are leading the table, followed by Rajasthan Royals, who are second. Pune Warriors India are third, while Chennai Super Kings are at the fourth spot.
[]<<<>>>[]
In Bahrain, the Formula-One Grand Prix motor racing event gets underway today amidst a backdrop of violent protests in and around the capital Manama. Security has been strengthened across the country in the wake of violent protests against the event. In the Qualifying rounds, Red Bull‘s Sebastian Vettel got into pole position for the 31st time in his Formula One career after grabbing top spot on the grid for the Bahrain Grand Prix.
McLaren's Lewis Hamilton was forced to settle for second place. Other than Force India team joining the race, five members of India's Formula One medical team have been placed as observers at the Bahrain Grand Prix.
[]<<<>>>[]
Today is World Earth Day. The Earth Day promotes environmental awareness about the growing problem of air, water and soil pollution and calls for protection of the planet. Here is a desk report:
"To spread awareness and appreciation of the Earth's natural environment, the Earth Day is celebrated in more than 175 countries every year. Our environment faces many issues like deforestation, Global warming, soil erosion, floods and droughts which are quite detrimental to nature and in consequence to humans. So this day is celebrated just as a reminder and a warning for the need to protect our environment. Everyone on this earth has a right to a clean & healthy environment and this day brings together all the humans for their collective benefit. Numerous communities celebrate Earth Week, in which an entire week of activities take place focusing on environmental issues. Earth Day is a perfect time to express, initiate and put in practice the ideas related to protecting the environment. Let's take a pledge and get involved in planting More Trees, Reduce Waste, Use Recycled Products, Go Organic, Conserve Electricity, Use Fluorescent Light Bulb and prevent Pollution. SAVVY HASAN KHAN, AIR NEWS, DELHI.
Delhi Chief minister Sheila Dikshit said the Environment Department of Delhi has a plan scheme Eco-clubs in schools and colleges to sensitize students on issues like pollution, waste management, bio-diversity and climate change.
[]<<<>>>[]
Two years ago, Fathima Beevi, a native of Kerala’s Alappuzha district, enrolled as a student and attended school for six months. She gained a fourth class equivalent certificate and also earned herself a higher honour at 92. She became one of the oldest school students in Kerala. Beevi had attended school as a child but an orthodox community spoiled her dreams of literacy.
The ailing grandmother’s day to return to school came two years ago when literacy workers spoke to her about the state government’s education programme for adults and primary school dropouts. On March 31, this year, Beevi passed away while preparing for her seventh standard equivalent exam. She has been an inspiration for others as well as a boost for the state’s initiative.
[]<<<>>>[]
In Puducherry, over 5000 French citizens are exercising their franchise today in the French Presidential polls. Voting will go on till this evening. Four polling booths have been set up in Puducherry, and one each in Karaikal and Chennai.
मुख्यमंत्री रमन सिंह और विपक्षी कांगे्रस ने माओवादियों से जिला कलेक्टर को तुरंत छोड़ने की अपील की है। श्री मेनन की पत्नी आशा पॉल मेनन ने माओवादियों से उनके पति को छोड़ने की फिर से अपील की है। उन्होंने कहा कि उनके पति अस्थमा के मरीज हैं और अपने साथ दवाईयां भी नहीं ले गये हैं।
अभी उनका मेडिकल सिच्युवेशन अभी ठीक नहीं है ही एज अस्थमा आलसो पेंसट आई विल रिक्वेसट टू गोर्वमेंट टू अंडरस्टेंड उनके पास अभी दो ही डोसेज हैं अगर अंडर सिच्युवेशन ऐसा भी हो जाएगा ही विल भी गो और इतना कुछ किए है डिस्टिक के लिए डवलपमेंट के लिए तो मुझे यही निवेदन है कि वो जल्द जल्द मेरे हसबैंड को रिहा करे।
इससे पहले, दिन में स्थानीय लोगों ने श्री मेनन की रिहाई को लेकर शांति मार्च निकाला।
छत्तीसगढ़ की भारतीय प्रशासनिक सेवा एसोसिएशन ने भी माओवादियों से श्री मेनन को छोड़े जाने की अपील करते हुए एक प्रस्ताव पारित किया। इस बीच श्री मेनन के अपहरण के दौरान माओवादियों के हमले में शहीद हुए दो सुरक्षाकर्मियों को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।
भारतीय जनता पार्टी ने माओवादी हिंसा से निपटने के लिए केन्द्र से एक ठोस और एकीकृत रणनीति अपनाने को कहा है। पार्टी प्रवक्ता प्रकाश जावेडकर ने इस संबंध में राज्यों और केन्द्र के बीच समन्वय का आह्वान किया है।
अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर, तेल की बढ़ती कीमतों का चीन, भारत और दक्षिण कोरिया जैसे कई देशों पर प्रभाव के बारे में श्री मुखर्जी ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को इस समस्या का समाधान करना चाहिए।
श्री हॉलैंड वरिष्ठ राजनीतिज्ञ हैं जो अनेक वर्षों तक सोसलिस्ट पार्टी के प्रमुख रहे, लेकिन वे कभी सरकारी पद पर नहीं रहे।
उधर, कटक में कोलकाता नाईट राइडर्स ने टॉस जीतकर डेक्कन चार्जर्स को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया है। फिलहाल बारिश के कारण मैच शुरू नहीं हो सका है।
प्रतियोगिता में कल जयपुर में राजस्थान रॉयल्स का सामना रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर से होगा।
यह कार्यक्रम एफ एम गोल्ड पर रात साढ़े नौ बजे से प्रसारित किया जायेगा। श्रोता टेलीफोन नम्बर : ०११-२ ३ ३ १ ४ ४ ४ ४ पर सवाल पूछ सकते हैं।
२२.०४.२०१२
२०४५
मुख्य समाचार : -२०४५
- छत्तीसगढ़ पुलिस ने कहा - अपहृत सुकमा कलेक्टर अलेक्स पॉल मेनन सुरक्षित। पुलिस का कुछ महत्वपूर्ण सुराग मिलने का दावा।
- राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष शरद पवार ने कहा - उनकी पार्टी और कांग्रेस आगामी महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के लिए एकजुट रहेंगे।
- फ्रांस में राष्ट्रपति चुनाव के जनमत सर्वेक्षण में वर्तमान राष्ट्रपति निकोला सरकोज+ी अपने प्रतिद्वंद्वी फ्रैंकोईस हॉलैंड से पीछे।
- सौम्याजीत घोष और अंकिता दास ने लंदन ओलिंपिक टेबल टेनिस के लिए क्वालिफाई किया।
- मुंबई में आई.पी.एल. ट्वेंटी-ट्वेंटी क्रिकेट टूर्नामेंट में किंग्स इलेवन पंजाब ने मुंबई इंडियन्स को छह विकेट से हराया।
--------
छत्तीसगढ़ पुलिस ने कहा है कि उन्हें सूचना मिली है कि अपहृत सुकमा जिला कलेक्टर, एलेक्स पॉल मेनन सुरक्षित हैं। अपर पुलिस महानिदेशक- नक्सल विरोधी कार्यवाही रामनिवास ने बताया कि कु्रछ अह्म सुराग भी मिले हैं। उन्होंने कहा कि श्री मेनन को छोड़ने के लिए अपहरणकर्ताओं ने सरकार के सामने अभी तक कोई मांग नहीं रखी है। श्री मेनन का कल माओवादियों ने मांझीपारा गांव से अपहरण कर लिया था जहां वे सरकारी कार्यक्रमों के बारे में गांववासियों के साथ बैठक कर रहे थे।मुख्यमंत्री रमन सिंह और विपक्षी कांगे्रस ने माओवादियों से जिला कलेक्टर को तुरंत छोड़ने की अपील की है। श्री मेनन की पत्नी आशा पॉल मेनन ने माओवादियों से उनके पति को छोड़ने की फिर से अपील की है। उन्होंने कहा कि उनके पति अस्थमा के मरीज हैं और अपने साथ दवाईयां भी नहीं ले गये हैं।
अभी उनका मेडिकल सिच्युवेशन अभी ठीक नहीं है ही एज अस्थमा आलसो पेंसट आई विल रिक्वेसट टू गोर्वमेंट टू अंडरस्टेंड उनके पास अभी दो ही डोसेज हैं अगर अंडर सिच्युवेशन ऐसा भी हो जाएगा ही विल भी गो और इतना कुछ किए है डिस्टिक के लिए डवलपमेंट के लिए तो मुझे यही निवेदन है कि वो जल्द जल्द मेरे हसबैंड को रिहा करे।
इससे पहले, दिन में स्थानीय लोगों ने श्री मेनन की रिहाई को लेकर शांति मार्च निकाला।
छत्तीसगढ़ की भारतीय प्रशासनिक सेवा एसोसिएशन ने भी माओवादियों से श्री मेनन को छोड़े जाने की अपील करते हुए एक प्रस्ताव पारित किया। इस बीच श्री मेनन के अपहरण के दौरान माओवादियों के हमले में शहीद हुए दो सुरक्षाकर्मियों को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।
भारतीय जनता पार्टी ने माओवादी हिंसा से निपटने के लिए केन्द्र से एक ठोस और एकीकृत रणनीति अपनाने को कहा है। पार्टी प्रवक्ता प्रकाश जावेडकर ने इस संबंध में राज्यों और केन्द्र के बीच समन्वय का आह्वान किया है।
--------
अभी प्राप्त समाचार के अनुसार सामाजिक कार्यकर्ता स्वामी अग्निवेश ने कलेक्टर अलेक्सपाल मेनन की रिहाई के लिये नक्सलियों और सरकार के बीच मध्यस्थता करने की इच्छा व्यक्त की है।--------
ओड़िशा सरकार ने अपह्त बी जे डी विधायक झिना हिकाका को छोड़ने के लिए माओवादियों की अतिरिक्ति मांगों के बारे में कोई फैसला नहीं लिया है। राज्य के गृह सचिव यू एन बेहरा ने आज भुवनेश्वर में पत्रकारों को बताया कि विधायक को बंधक बनाने वाली सी पी आई माओवादियों की आंध्र प्रदेश-ओड़िशा सीमा विशेष क्षेत्रीय समिति २९ माओवादी कैदियों के खिलाफ मामले वापस लेने की मांग कर रही है। लेकिन आज सरकार ने उनमें से १३ कैदियों के खिलाफ मामला वापस लेने की कार्रवाई शुरू कर दी है। श्री बेहरा ने यह भी कहा कि सभी क्षेत्रीय स्तर के सरकारी अधिकारियों से बैठक में भाग लेते समय कार्रवाई प्रक्रिया मानकों का कड़ाई से पालन करने को कहा गया है।--------
राष्ट्रीय सलाहकार परिषद ने ११ करोड़ गैर-अधिसूचित, खानाबदोश जनजाति समुदायों के लोगों की सामाजिक-आर्थिक हालत सुधार लाने के लिए एक अलग समन्वित बुनियादी ढांचागत विकास कार्यक्रम तथा अधिकारप्राप्त अंतरमंत्रालय कार्य दल बनाने की सिफारिश की है। श्रीमती सोनिया गांधी की अध्यक्षता वाली परिषद ने सामाजिक-आर्थिक जातिगत जनगणना और विशिष्ट पहचान पत्र परियोजनाओं में उन पर विशेष ध्यान देने की जरूरत बताई है।--------
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी-एनसीपी के अध्यक्ष और केन्द्रीय कृषि मंत्री शरद पवार ने कहा है कि महाराष्ट्र में कांग्रेस और एनसीपी गठबंधन आगामी विधानसभा और लोकसभा चुनावों में एकजुट रहेगा। नवी मुम्बई में बालिका छात्रावास के उद्घाटन समारोह में उन्होंने कहा कि राज्य में जि+ला परिषद और नगर-निगम चुनावों में कांग्रेस और एनसीपी के बीच मतभेद का सत्तारूढ़ गठबंधन सरकार की स्थिरता पर कोई असर नहीं पड़ेगा। उन्होंने यह भी कहा कि इस साल जुलाई में राष्ट्रपति पद के लिए होने वाले चुनाव में गैर-राजनीतिक पृष्ठभूमि वाले उम्मीदवार को प्राथमिकता दी जानी चाहिए।--------
वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी ने कहा है कि सरकार अर्थव्यवस्था की विकास दर को फिर से तेज करने और महंगाई नियंत्रित करने का लक्ष्य हासिल करने पर ध्यान केन्द्रित कर रही है। पीटीआई से बातचीत में उन्होंने कहा कि वित्तीय मजबूती, महंगाई में कमी और उच्च विकास दर का लक्ष्य हासिल करना होगा। उन्होंने कहा कि आर्थिक मजबूती से महंगाई भी कम होगी।अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर, तेल की बढ़ती कीमतों का चीन, भारत और दक्षिण कोरिया जैसे कई देशों पर प्रभाव के बारे में श्री मुखर्जी ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को इस समस्या का समाधान करना चाहिए।
--------
फ्रांस में राष्ट्रपति चुनाव के प्रथम चरण के लिए आज मतदान हो रहा है। ताजा मतदान पूर्व सर्वेक्षण से संकेत मिलता है कि वर्तमान राष्ट्रपति निकोला सारकोज+ी अपने मुख्य प्रतिद्वंदी फ्रैंकोइस हॉलैंड से कई अंको से पीछे चल रहे हैं। सर्वेक्षण से यह भी संकेत मिला है कि ६ मई को होने वाले चुनाव में श्री सारकोज+ी की हार होगी और वे पिछले तीस वर्षों में देश के केवल एक कार्यकाल तक रहने वाले पहले राष्ट्रपति होंगे।श्री हॉलैंड वरिष्ठ राजनीतिज्ञ हैं जो अनेक वर्षों तक सोसलिस्ट पार्टी के प्रमुख रहे, लेकिन वे कभी सरकारी पद पर नहीं रहे।
--------
अफगानिस्तान और अमरीका ने आज दोनों देषों के बीच प्रस्तावित दीर्घकालीन सामरिक साझेदारी समझौते के मसौदे को अंतिम रूप दे दिया है। अफगान राष्ट्रपति कार्यालय की ओर से काबुल में जारी विज्ञप्ति के अनुसार अफगानिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार डाक्टर रंगीन दादफर स्पांटा और अमरीकी राजदूत रेयॉन क्रॉकर की अध्यक्षता में दोनों देषों के प्रतिनिधिमंडलों ने आज काबुल में एक समारोह में इस दस्तावेज को अंतिम रूप दिया। इस ऐतिहासिक मसौदे को ÷÷अफगानिस्तान और अमरीका के बीच सुदृढ़ सामरिक साझेदारी समझौता'' नाम दिया गया है और अगले महीने षिकागो में होने वाले नैटो षिखर सम्मेलन के दौरान अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और अफगान राष्ट्रपति हामिद करज+ई इस पर हस्ताक्षर करेंगें।--------
इराक के प्रधानमंत्री नूरी-अल-मलिकी उच्चस्तरीय वार्ता के लिए दो दिन के दौरे पर अपने पड़ोसी देश ईरान में हैं। श्री मलिकी के नेतृत्व में राजनीतिक और आर्थिक विभाग के अधिकारियों का एक प्रतिनिधिमंडल भी ईरान गया है। श्री मलिकी ईरान के राष्ट्रपति महमूद अहमदीनिजाद, संसद के अध्यक्ष और विवादास्पद परमाणु कार्यक्रम से संबद्ध वहां के मुख्य वार्ताकार के साथ बैठक करेंगे। ईरान ने कहा है कि इराक के प्रधानमंत्री की यात्रा से दोनों देशों के बीच संबंध मजबूत होंगे। १९८० के युद्ध के दौरान दोनों देशों के बीच कटुता आ गई थी।--------
बांग्लादेश में आज मुख्य विपक्षी बांग्लादेश नेशनल पार्टी-बी एन पी की देशव्यापी हड़ताल के कारण जनजीवन प्रभावित हुआ। बी एन पी ने बंद का आह्वान पार्टी की केन्द्रीय समिति के संगठन सचिव और सिलहेट जिला इकाई प्रमुख एम इलियास अली को ढूंढने के लिए कदम उठाने की मांग को लेकर किया है। पूर्व सांसद इलियास अली मंगलवार रात से लापता हैं। वे ढाका में बनानी में अपने निवास से कार में अपने ड्राइवर के साथ निकले थे। उनकी कार एक खाली स्थान पर पाई गई। पुलिस लापता नेता इलियास अली को अभी तक ढूंढ नहीं पाई है।--------
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा सूबे में आज सुबह आतंकवादियों ने अलग-अलग हमलों में दो स्कूलों और एक क्लीनिक को बम से उड़ा दिया। पुलिस सूत्रों के अनुसार आतंकवादियों ने पेशावर मे मात्रा इलाके और डेरा इस्माइल खान में इन स्कूलों को बम से उड़ा दिया। रविवार के दिन इन स्कूलों में छुट्टी होने के कारण जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है। आतंकवादियों ने पेशावर के ही बुध भेर इलाके में एक निजी क्लीनिक को बम विस्फोट कर उड़ा दिया।--------
अफगानिस्तान के पूर्वी बग़लान प्रांत के तीन जिलों में कल आयी बाढ़ से कम से कम १३ लोग मारे गये हैं और छह अन्य घायल हो गये हैं। खबरों में स्थानीय अधिकारियों के हवाले से बताया गया है कि तीन दिन तक बारिच्च के बाद आई भारी बाढ़ से बोरका, नहरीन और दहनाई ग़ोरी जिलों में जान-माल का ये नुकसान हुआ। करीब १५०० एकड़ जमीन बाढ़ से तबाह हो गयी है। २०० से ज्यादा मकानों को नुकसान पहुंचा है जिससे कई परिवार बेघर हो गये हैं। पूर्वी नंगरहार प्रांत से भी भारी वर्षा और बाढ़ का समाचार है। इस बीच नंगरहार प्राकृतिक आपदा कार्रवाई विभाग ने कहा है कि राहत एजेंसियां लोगों की मदद के लिए तैयार हैं।--------
भारत के टेबल टेनिस खिलाड़ी सौम्यजीत घोष और अंकिता दास ने लंदन ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर लिया है, लेकिन देश के शीर्ष खिलाडी अचंत शरत कमल क्वालीफाई करने से चूक गए। हांगकांग में संपन्न हुई एशियाई ओलंपिक क्वालीफिकेशन टेबल टेनिस प्रतियोगिता के अंतिम दिन सौम्यजीत ने भारत के ही एंथनी अमल राज को और अंकिता ने भी अपने ही देश की के. शामिनी को हराकर यह उपलब्धि हासिल की।--------
आई पी एल क्रिकेट टूर्नामेंट में आज मुंबई में किंग्स इलेवन पंजाब ने मुंबई इंडियंस को छह विकेट से हराया। १६४ रन के लक्ष्य के जवाब में किंग्स इलेवन पंजाब ने तीन गेंदे बाकी रहते जीत दर्ज की। टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए मेजबान टीम ने २० ओवर में छह विकेट पर १६३ रन बनाए थे।उधर, कटक में कोलकाता नाईट राइडर्स ने टॉस जीतकर डेक्कन चार्जर्स को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया है। फिलहाल बारिश के कारण मैच शुरू नहीं हो सका है।
प्रतियोगिता में कल जयपुर में राजस्थान रॉयल्स का सामना रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर से होगा।
--------
केन्द्रीय सतर्कता आयोग ने भ्रष्टाचार को रोकने और इसमें अंतर्राष्ट्रीय सहयोग को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वकांक्षी पहले करते हुए एक अंतर्राष्ट्रीय कार्यदल की अध्यक्षता करने का प्रस्ताव किया है। हाल में तंजानिया में अंतर्राष्ट्रीय भ्रष्टाचार निरोधक प्राधिकरण परिसंघ की कार्यकारिणी समिति की बैठक में इस प्रस्ताव पर विचार किया गया। इस बैठक में विभिन्न देशों की भ्रष्टाचार निरोधक इकाईयों के प्रमुखों और केन्द्रीय सतर्कता आयुक्त प्रदीप कुमार ने भाग लिया।--------
केरल के एर्नाकुलम जि+ले में महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना-मनरेगा काफी सफल रही है। योजना के तहत रोजगार पाने के लिए लोगों की बढ़ती संख्या से यह साबित होता है। मनरेगा कार्यक्रम ने स्थानीय विकास में भारी योगदान किया है और ग्रामीण रोजगार सृजन करने तथा महिला अधिकारिता बढ़ाने में मदद की है।--------
पश्चिम बंगाल में मौसम विभाग ने बर्धमान, बांकूरा, पुरूलिया, पश्चिमी मिदिनापुर और बीरभूम जि+लों में अगले २४ घंटों के दौरान लू चलने की चेतावनी जारी की है। कोलकाता में प्राप्त खबरों के अनुसार बर्धमान जि+ले में आज कड़ी गर्मी से दो लोगों की मौत हो गई। कोलकाता में अधिकतम तापमान ३९ डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से पांच डिग्री ज्यादा है।--------
इधर, दिल्ली में आज धूप खिली रहने के कारण लोगों को गर्मी का सामना करना पड़ा। मौसम विभाग के अनुसार आज का अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री कम ३४ दशमलव आठ डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि न्यूनतम तापमान २३ दशमलव छह डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम विभाग ने अगले २४ घंटों के दौरान राजधानी और आसपास के क्षेत्रों में आंशिक रूप से बादल छाये रहने की संभावना है।--------
आज विश्व पृथ्वी दिवस है। यह दिवस मुख्य रूप से पृथ्वी द्वारा पर्यावरण की सुरक्षा करने तथा पर्यावरण संरक्षण का संदेश फैलाने के लिए मनाया जाता है। इस साल विषय हैः- पृथ्वी की संपदा की रक्षा करना और लोगों में जागरूकता बढ़ाना।-------
आकाशवाणी के समाचार सेवा प्रभाग द्वारा कल प्रसारित होने वाले कार्यक्रम श्पब्लिक स्पीकश् का विषय है : जननी-शिशु सुरक्षा कार्यक्रम ।यह कार्यक्रम एफ एम गोल्ड पर रात साढ़े नौ बजे से प्रसारित किया जायेगा। श्रोता टेलीफोन नम्बर : ०११-२ ३ ३ १ ४ ४ ४ ४ पर सवाल पूछ सकते हैं।
2100 HRS
22nd April, 2012
THE HEADLINES: - Chhattisgarh police says,abducted Sukma Collector Alex Paul Menon is safe; claims to have received some vital clues.
- NCP Chief Sharad Pawar says that his party and Congress will remain united in the upcoming elections to the Maharashtra legislative assembly.
- Opinion polls in French Presidential elections put incumbent Nicolas Sarkozy behind his Socialist rival, Francois Hollande.
- Soumyajit Ghosh and Ankita Das qualify for the London Olympics Table Tennis .
- Kings Eleven Punjab beat Mumbai Indians by six wickets in the IPL Twenty-20 cricket tournament at Mumbai,
<><><>
The Chhatisgarh police says that they have received information that abducted Sukma Collector, Alex Paul Menon is safe. Addtional Director General of Police, Ram Niwas who is incharge of anti-naxal operations, said that some vital clues have also been received. He said, the ultras have not approached the government with any demand in return for Menon's release so far. Menon was abducted yesterday by the Maoists at Majhipara village in the district where he was meeting the villagers for a government outreach programme.
Chhatisgarh Chief Minister Raman Singh and the opposition Congress have appealed the Maoists to release the District Collector immediately. Menon's wife Asha Paul Menon has also made a fresh appeal to the Maoists to release her husband as he is suffering from asthma and is not carrying medicines with him.
"यह जो अपहरण हुआ है, so that is very devastating moment for us. और हम लोग यही उम्मीद कर रहे है कि गवर्नमेंट भी जो भी एक्शन लेंगे वो ऑन टाइम लेंगे करके और नक्सल से यही उम्मीद है कि ह्यूमेनेटी के ग्राउंड पर उनको जल्द से जल्द छोड़ दे। दो बार उनका बाई पास हार्ट सर्जरी भी हो गया और उपर से अस्थमेटिक पेशंट है तो अभी जो फिलहाल जो दवाई लेकर गए हैं वो कल के लिए शायद होगा और उपर से जो भी डोसेस चाहिए वो एमरजेंसी के लिए कुछ नहीं रहेगा''
Earlier in the day, local people took out a peace march to demand Menon's release. The IAS Association of Chhatisgarh has also passed a resolution appealing the Maoists to release the Collector. Meanwhile, a guard of honour was given to the two security guards of Mr. Menon who were killed by the Maoists while resisting the abduction attempt.
<><><>
The Odisha government has not taken any decision on the additional demands made by the Maoists to free abducted MLA, Jhina Hikaka. Odisha Home Secretary U.N. Behera told mediapersons at Bhubaneswar today that Andhra-Odisha border special zonal committee of CPI (maoist), holding the MLA, has been demanding withdrawal of cases against 29 prisoners. However, the state government has initiated action to withdraw cases against 13 of them. Mr. Behera also said that all field-level government officers have been asked to strictly follow the standard operation procedure while attending meetings.
<><><>
Union Agriculture Minister and Nationalist Congress Party (NCP) Chief Sharad Pawar today said that the ruling alliance of Congress and NCP in Maharashtra, will remain united for the upcoming Legislative Assembly and Lok Sabha elections. He said that friction between Congress and NCP after the Zilla Parishad and municipal corporation elections in the state, would not affect the stability of the ruling coalition government in the state. Mr Pawar also said that a nominee for the Presidential polls scheduled in July this year, should be preferred from non-political background.
<><><>
The National Advisory Council, NAC, has recommended a separate Integrated Infrastructural Development Programme and an empowered Inter-Ministerial Task Force to improve the socio-economic condition of 11 crore Denotified, Nomadic and Semi-Nomadic Tribes (DNTs). The task force is tobe chaired by the Home Minister. Mrs. Sonia Gandhi-led NAC has also favoured special attention to them in the socio-economic caste census and UID projects that are underway. The NAC has also recommended reviewing the implementation of some of the existing legislations so as to provide safeguards for DNTs from harassment by officials.
<><><>
Finance Minister Pranab Mukherjee has expressed confidence that key reform legislations will be passed. Dismissing the perception of policy paralysis in UPA-2, Mr. Mukherjee told PTI in Washington that compulsions of coalition politics were forcing the government to evolve consensus on major issues. Mr. Mukherjee contended that the government has taken a number of policy decisions in recent months. Mr. Mukherjee also said, the government has set its sight on achieving the goal of putting back the economy on higher growth path and control inflation.
<><><>
Voting began in France today in the first round of the Presidential election. The latest opinion polls indicate that current President Nicolas Sarkozy is trailing his main rival, Socialist, Francois Hollande, by several points. Hollande is a veteran politician who headed the Socialist Party for several years but he has never held a top government post. During the campaign, Hollande blamed Mr. Sarkozy for France's unemployment rate of nearly 10 per cent and called for sweeping changes to improve France's public finances.
<><><>
Fifteen people were killed and at least one seriously injured in a suspected drug-related shootout on Friday in a bar in northern Mexico. In a statement, the local attorney-general's office said, armed men entered the bar in Chihuahua and opened fire on people inside suspected of involvement in drug dealing. A local press association said two men killed in the attack were journalists. The attorney-general's office also said two other people were shot dead in a separate bar attack in the city.
<><><>
In Pakistan's Khyber Pakhtunkhwa province, the militants blew up two schools and a clinic in separate attacks this morning. According to police sources, militants blew up the schools in Peshawar’s Matra area and in Dera Ismail Khan. No loss of life was reported in either incident as schools were closed on Sunday. A private clinic was blown up by militants in Peshawar.
<><><>
In Bangladesh, normal life remains affected following a dawn to dusk countrywide strike enforced by the main opposition Bangladesh Nationalist party, BNP. The BNP has organized the strike demanding steps to find the whereabouts of the party's central committee Organising Secretary and Sylhet district unit chief M Ilias Ali. Former MP Ilias Ali has been missing since Tuesday night after he left his residence in Dhaka in his car along with his driver. While his car was found abandoned, the police have still not managed to find any trace of the leader. More from our correspondent.
"Hundreds of policemen in riot gear and teams of the elite Rapid Action Battalion patrolled the streets in Dhaka and an other parts of the country during the hartal hours on Sunday. The day long strike saw sporadic clashes between law enforcers and BNP supporters in different parts of the country. Clashes between police and opposition activists in Sylhet which is the home town of missing BNP leader Ilias Ali left 20 people injured while 50 people were detained. Several local hand-made cocktail bombs were exploded in front of the BNP party headquarters and other parts in Dhaka city. Traffic on the roads in Dhaka was minimal as most of the vehicles kept of the roads and long distance bus operators suspended service during the hartal period.this is Senthil Rajan from Dhaka"
<><><>
In Afghanistan, at least 13 people were killed and six others injured in yesterday's floods in three districts of north-eastern Baghlan province. Media reports quoting a local official said, heavy rain for three days followed by massive floods, caused civilian casualties in Borka, Nahrin and Dahnai Ghori districts and destroyed nearly 1,500 acres of agricultural land. More than 200 houses have destroyed and many families have become homeless.
<><><>
The Mahatma Gandhi National Rural Employment Guarantee Scheme, MGNREGS, has proved to be a major hit in Ernakulam district in Kerala. This is evident from the increasing number of people opting for jobs under the scheme. The MGNREGS has immensely contributed to local development and has helped in generating rural employment, besides women empowerment. A report by our Correspondent:
"The scheme has proved to be hugely successful in Ernakulam district, with people's participation showing a rising trend. During the last fiscal, 11,800 families completed 100 days employment under the scheme, registering a 240 per cent increase over the year before. Of the 8400 projects taken up during last year, 6546 were completed in various block panchayats. 33 gram panchayats in the district utilised over one crore rupees for various projects. Buoyed by the enthusiastic response, the district has set a target of generating 60 lakh 43 thousand man-days benefitting 1 lakh 17 thousand families during the current fiscal. A sum of 157 crore rupees has been set apart for this purpose. Raj Mohan/ Kochi."
<><><>
The six-month long pilgrimage to four Hindu shrines Badrinath, Kedarnath, Gangotri and Yamunotri, popularly known as the 'Char Dham Yatra' will begin from Tuesday. Badrinath-Kedarnath Temple Committee President Anusua Prasad Bhatt told reporters in Dehradun today that the shrine of Badrinath will open for the devotees on April 28, while the Kedarnath shrine will open on April 29. He said, the Yamunotri and Gangotri shrines will be opened on Tuesday itself. He added that special arrangements have been made for accommodating the pilgrims, expected to be around 50,000 this year. Meanwhile, the administration has made elaborate security arrangements for the pilgrims coming for the yatra.
<><><>
The world's tallest temple, on the lines of the famed Cambodia's Angkor Wat, is all set to come up in Bihar. According to Bihar Dharamik Nyas Board head Acharya Kishore Kunal, the temple, to be constructed at an estimated cost of 200 crore rupees, will be 270-feet-high and spread over an area of over one lakh sq ft. The five-storey temple will come up at a place near Ismailpur village on Hajipur-Bidupur road in Bihar's Vaishali district. The main temple complex will be at a height of 72 feet. The temple will have escalators for the old and infirm. The project is expected to be completed in 10 years time.
<><><>
Soumyajit Ghosh and Ankita Das booked their London Olympics berths today in the Asian Olympic Qualifying Table Tennis Tournament in Hong Kong, but it was heartbreak for top paddler Achanta Sharath Kamal. For both Ghosh and Ankita, the berths came via the continental quotas, after they topped from the South Asian region. Ghosh defeated Anthony Amal Raj, and Ankita downed K. Shamini,to clinch the two places for India.
<><><>
Today is the World Earth Day. The day is mainly observed in appreciation of earth's environment and to spread the message of environmental conservation. This year, the theme of the day is mobilizing the earth and recognizing the urgent need of awareness among the people.
This is the largest civic observance across the globe where more than one billion people participarte to show their interest towards conservation of this precious planet. A series of functions were organised in various parts of the country as well as the national capital, to highlight the need of protection and conservation of environment.
A prize-winning light bulb that lasts for 20 years is going on sale in the US on the occasion of Earth Day today. Made by Dutch electronics giant Philips, the bulb swaps filaments for light-emitting diodes to provide illumination. Using LEDs endows the light with a long life and the first versions are set to cost 60 dollars.
<><><>
In the Indian Premier League cricket match at the Wankhere Stadium in Mumbai, Kings XI Punjab defeated Mumbai Indians by 6 wickets. Batting to meet the victory target of 164 set by Mumbai Indians, the Punjab team reached the target in 19.3 overs. Shaun Marsh has been declared the Man of the Match.
Sachin Tendulkar returned to his team for today's match after a fortnight-long injury lay-off. Meanwhile, the other IPL match between Deccan Chargers and Kolkata Knight Riders has begun in Cuttack. Deccan Chargers were 6 for no loss in 1 overs when the reports last came in. Earlier, Kolkata Knight Riders won the toss and elected to field.
<><><>
In West Bengal, the Met department has issued warning of heat wave in Burdwan, Bankura, Purulia, West Midnapore and Birbhum districts in next 24 hours. According to reports reaching in Kolkata, two persons died of sun stroke in Burdwan district today. In Kolkata, the maximum temperature was recorded at 39 degree celsius which is five degrees above normal.