Loading

18 October 2011

समाचार News 18.10.2011

दिनांक : १८.१०.२०११
०८००
मुख्य समाचार :-
  • भारत, ब्राजील और दक्षिण अफ्रीका का शिखर सम्मेलन आज प्रिटोरिया में शुरू। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद सहित अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं में सुधार के उपायों पर चर्चा होगी।
  • केंद्र की झारखंड के नक्सल प्रभावित सारंडा जिले में विकास की  योजना की तैयारी।
  • निर्वाचन आयोग लोकसभा और विधानसभा चुनावों में पंजीकृत, गैर-मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों को समान चुनाव चिह्‌न देगा।
  • इस्राइल, फलस्तीनी गुट हमस द्वारा पकड़े गए एक इस्राइली सैनिक के बदले आज ४७७ फलस्तीनी कैदियों को छोड़ेगा।
  • भारत ने इंग्लैंड से दूसरा एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच आठ विकेट जीता।
..................................
भारत, ब्राज+ील और दक्षिण अफ्रीका के संगठन-इब्सा के पूर्ण शिखर सम्मेलन में आर्थिक सहयोग, स्थायी विकास और जलवायु परिवर्तन जैसे मुद्दों पर प्रमुख रूप से विचार होने की संभावना है। यह सम्मेलन आज दक्षिण अफ्रीका की राजधानी प्रिटोरिया में हो रहा है। इसमें संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद सहित अन्य विश्व संस्थाओं में सुधार पर चर्चा होने की भी संभावना है। शिखर सम्मेलन से पहले मंत्री स्तर की बैठकों में तीनों देशों के बीच स्वास्थ्य, कृषि, व्यापार तथा सुरक्षा जैसे विषयों पर विचार होगा। प्रधानमंत्री पाचवें इब्सा शिखर सम्मेलन में भाग लेने कल शाम प्रिटोरिया पहुंचे।

इस शिखर सम्मेलन के पूर्ण अधिवेशन से पहले विदेश मंत्रालय में सचिव(पश्चिम) मधुसूदन गणपति ने कहा कि सहमति ज्ञापन को अंतिम रूप देने के लिए दस कार्यदलों की बैठकें हुई हैं।
श्री गणपति ने कहा कि प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह गंभीर अंतरराष्ट्रीय आर्थिक और वित्तीय संकट को लेकर ब्राजील के राष्ट्रपति डिल्मा रोसेफ और दक्षिण अफ्रीकी राष्ट्रपति ज+ैकब जु+मा के साथ बातचीत करेंगे। उन्होंने बताया कि संयुक्त राष्ट्र में सुधार सहित सुरक्षा परिषद का विस्तार भी शिखर बैठक के महत्वपूर्ण मुद्दों में शामिल है।

यह शिखर सम्मेलन गंभीर वितीय संकट के पृष्ठभूमि में हो रहा है। राष्ट्राध्यक्षों की बैठक में पैरिस में हाल ही में संपन्न वित्तमंत्रियों की चर्चा एजेंडा का प्रमुख विषय होगा। इसके अलावा  जलवायु परिवर्तन भी एक अन्य मुददा होगा।   
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विष्णु प्रकाश ने बताया कि  इस सम्मेलन मे आपसी हित के सभी मुददों पर चर्चा होगी।

इब्सा सम्मेलन में सामान्य हित के सभी क्षेत्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चा होगी। आतंकवाद भी एक मुख्य विषय रहेगा। विश्व के विभिन्न हिस्सों में बदलते हुए घटनाक्रम पर भी चर्चा  होगी और इसलिए न सिर्फ सीरिया पर बातचीत होगी बल्कि इससे पहले इब्सा  देशों के प्रतिनिधियों ने सीरिया का दौरा भी किया था और सभी ने मुद्दे के शांतिपूर्ण समाधान पर बल दिया  था। मुझे आशा है कि इसके  अलावा  अफगानिस्तान और हमारे क्षेत्र के मुद्दे भी चर्चा में शामिल होंगे।शिखर सम्मेलन की घोषणा में अन्य बातों के अलावा इब्सा के संस्थागत दायरे में सहयोग बढ़ाने पर ध्यान दिया जाएगा। शिखर सम्मेलन का आयोजन, दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति जैकब जु++मा कर रहे हैं और इसमें ब्राजील की राष्ट्रपति दिलमा रूसेफ और प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह भाग ले रहे हैं।

..................................
केंद्र ने, विशेषकर पूर्वी भारत के नक्सल प्रभावित जिलों के विकास की एक योजना बनाई है। ग्रामीण विकास मंत्री जयराम रमेश ने कल नई दिल्ली में पत्रकारों से कहा कि उनके मंत्रालय ने सारंडा कार्य योजना तैयार की है। इसे सबसे पहले झारखंड के नक्सलग्रस्त सारंडा जिले में लागू किया जाएगा। राज्य के उपमुख्यमंत्री सुदेश महतो, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के महानिदेशक विजय कुमार और अन्य वरिष्ठ अधिकारी, पहले, इस बारे में बैठक करेंगे। श्री रमेश ने बताया कि मंत्रालय का सात सदस्यों का दल, इस मुद्दे पर विचार के लिए सारंडा जा रहा है। इस योजना में गरीबी की रेखा से नीचे रहने वाले परिवारों को इंदिरा आवास योजना के तहत मकान, सौर ऊर्जा से चलने वाली लालटेन और साईकिल दी जाएगी, विशेष हैंड पम्प लगाए जाएंगे और सेना की मदद से पुल बनाए जाएंगे।
 श्री रमेश ने बताया कि लालटेन और साइकिल देने के लिए साढ़े चार करोड़ रुपये की जरूरत पड़ेगी। यह पैसा समेकित कार्य योजना कोष से दिया जाएगा।     
.....................................
हमारे रांची संवाददाता ने बताया है कि पुलिस और सुरक्षा बलों ने ऑपरेशन एनाकोन्डा की सफलता के बाद घने जंगली इलाके को नक्सलियों से मुक्त करा लिया है। यह क्षेत्र दस वर्ष से अधिक समय तक नक्सलवादियों का गढ़ रहा। छत्तीसगढ़ में बस्तर के बाद इसे देश में माओवादियों का दूसरा सबसे बड़ा केंद्र माना जाता था। 
..................................
निर्वाचन आयोग ने पंजीकृत गैर मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों को कुछ शर्तों पर लोकसभा या विधानसभा चुनाव के लिए एक समय के लिए, एक समान चुनाव चिन्ह इस्तेमाल करने की अनुमति दे दी है। निर्वाचन आयोग की विज्ञप्ति में कहा गया है कि यह फैसला चुनाव चिन्ह आरक्षण और आवंटन आदेश, १९६८ में संशोधन कर के किया गया है।
बहुत से राजनीतिक दल इस संबंध में छूट की मांग कर रहे थे। उन्होंने इस संबंध में उच्चतम न्यायालय का दरवाजा भी खटखटाया था।
यह छूट प्राप्त करने के लिए , नवगठित पंजीकृत गैर मान्यता प्राप्त दलों को, एक राज्य में कम से कम दस प्रतिशत विधानसभाई और संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों में चुनाव लड़ना होगा।
.................................


निर्वाचन आयोग ने कहा है कि वह चुनावों में कालेधन के इस्तेमाल के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगा। मुख्य निर्वाचन आयुक्त एस.वाई. कुरैशी ने सभी राजनीतिक दलों से चुनावी खर्च के बारे में आत्मसंयम बरतने और नये निर्देशों का कड़ाई से पालन करने को कहा है। कल नई दिल्ली में एक कार्यशाला में उन्होंने राजनीतिक दलों का ध्यान अगले साल पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए खर्च के निर्देशों की ओर दिलाया। उन्होंने कहा कि आयोग सजा देने के स्थान पर एहतियात बरतने में विश्वास करता है। उन्होंने सभी दलों से सहयोग का आग्रह किया। श्री कुरैशी ने कहा कि सभी स्तरों पर पार्टी कार्यकर्ताओं को शिक्षित कर इन निर्देशों का पालन किया जा सकता है। कार्यशाला में उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर के सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। इन्हीं राज्यों में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं।
..................................
विधि मंत्री सलमान खुर्शीद ने कहा है कि सरकार, निर्वाचित जन प्रतिनिधियों को वापस बुलाने के अधिकार के बारे में विचार कर रही है। यह प्रस्ताव टीम अन्ना ने किया था। कल नई दिल्ली में एशियन फोरम फार ग्लोबल गर्वनेंस में भारत और इंडिया-चुनौतियां और आकांक्षांए विषय पर बोलते हुए विधि मंत्री ने कहा कि अमरीका और यूरोप में कुछ लोग विशेषकर नगरपालिका चुनावों में निर्वाचित प्रतिनिधियों को वापस बुलाने की मांग करते रहे हैं। उन्हीं से प्रेरणा ले कर भारत में भी यह मांग उठ रही है । श्री खुर्शीद ने बताया कि विधि मंत्रालय ने इस बारे में एक नोट तैयार किया है। इस पर  जल्दी ही सभी दलों से विचार-विमर्श किया जाएगा।
..................................
सरकार एक उड्डयन विश्वविद्यालय स्थापित करने की योजना बना रही है जिसमें विश्व स्तर की सुविधाएं होगी। कल मुंबई में चौथे अंतर्राष्ट्रीय नागरिक उड्डयन वार्ता सम्मेलन में नागरिक उड्डयन मंत्री वायलार रवि ने बताया कि इस विश्वविद्यालय से विमानन के न्यूनतम मानक सुनिश्चित किए जा सकेंगे। इस परियोजना के लिए एक रिपोर्ट तैयार की जा रही है। श्री रवि ने यह भी बताया कि सरकार, सुरक्षा के नियमों का पालन सुनिश्चित करने के लिए , एक स्वतंत्र नागरिक उड्डयन प्राधिकरण स्थापित करने की भी सोच रही है।
..................................
सरकार ने कोल इंडिया के प्रत्येक कर्मचारी को बीस हजार रुपये का वार्षिक बोनस देने की घोषणा की है। इस घोषणा के साथ ही कर्मचारियों के लिए अधिक बोनस के विवादास्पद मुद्दे का समाधान हो गया है। कल नई दिल्ली में विभिन्न मजदूर संघ नेताओं के साथ बैठक के बाद कोयला मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल ने बोनस के बारे में यह फैसला लिया। उन्होंने बताया कि इसके अलावा कोल इंडिया की विभिन्न इकाईयों में काम करने वाले ठेका मजदूरों को एक हजार रुपये दिवाली के उपहार स्वरूप भी मिलेंगे।
..................................
उत्तर प्रदेश सरकार ने अपने चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों को २०१०-११ के लिए बोनस देने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री के फैसले के अनुसार उन्हें ३० दिन के वेतन के बराबर बोनस मिलेगा। इसकी अधिकतम सीमा साढ़े तीन हजार होगी।
हमारे संवाददाता ने बताया है कि इससे उत्तर प्रदेश के १५ लाख कर्मचारियों को लाभ होगा। इससे राज्य सरकार के खजाने से पांच सौ छह करोड़ रुपये खर्च होंगे।
नियमित कर्मचारियों और अध्यापकों के साथ-साथ स्थानीय निकायों के कर्मचारियों तथा दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को भी बोनस मिलेगा।
..................................


आंध्र प्रदेश में सिंगरैनी मजदूर संघ और तेलंगाना के शिक्षक अपनी हड़ताल अस्थाई रूप से समाप्त करने और आज से काम पर लौटने के लिए राजी हो गए हैं। हैदराबाद में कल शाम मुख्यमंत्री एन. किरण कुमार रेड्डी के साथ अलग-अलग बैठकों में तेलंगाना शिक्षक संयुक्त कार्रवाई समिति और सिंगरैनी मजदूर संघ के नेताओं ने ये घोषणा की। यह संगठन तेलंगाना राज्य की मांग को लेकर पिछले ३४ दिन से हड़ताल पर हैं। तेलंगाना की राजनीतिक संयुक्त कार्रवाई समिति के अध्यक्ष प्रोफेसर कोडनडारम ने बताया कि क्षेत्र के मजदूरों और छात्रों के हित में अस्थाई रूप से हड़ताल समाप्त की जा रही है।
..................................

सिक्किम में कल शाम भूकम्प के हल्के झटके आए। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि रिक्टर पैमाने पर इन्हें तीन दशमलव पांच मापा गया। शाम छह बजकर ३४ मिनट पर आए यह झटके लगभग पचास सैकेंड तक महसूस किये गये। भूकम्प का केंद्र गंगतोक से लगभग तीस किलोमीटर दूर पूर्वी जिले में था। कहीं से जानमाल के किसी नुकसान की खबर नहीं है।
..................................

फलस्तीनी गुट हमस द्वारा पांच साल पहले पकड़े गए इस्राइली सैनिक गिलाद शालित के बदले एक हजार २७ फलस्तीनी कैदियों को छोड़ने के पहले चरण में आज इस्राइल, ४७७ बंदियों को रिहा कर रहा है। इस्राइल ने अपनी वेबसाइट पर ४५० पुरूष और २७ महिला कैदियों की सूची डाल दी है। मिस्र के अधिकारियों की मध्यस्थता के तहत हमस, शालित को गाजा से साइनाइ लाएगा जहां से उसे इस्राइल भेजा जाएगा।
हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि आज सुबह ४७७ फलस्तीनी कैदियों के पहले जत्थे को मिस्र की सीमा पर और रमल्ला  के निकट सैन्य शिविर में  लाया जाएगा।

इजराइल और फलस्तीनी गुट हमास के बीच कैदियों की अदला बदली में पश्चिम एशिया में नई  बहस की शुरूआत की है। विशेषज्ञों की प्रतिक्रिया मिलीजुली है, जहां कई इसे सुलह की नई   कोशिश बता रहे हैं। वहीं अनेक प्रमुख फलस्तीनी  नेताओ ंजिनमें   मरवान बरबूटी शामिल हैं, को नहीं  छोड़े जाने पर चिंता जताई   गई है। इसा्रइल और हमास के समझौते के साथ जून २००६ में हमास द्वारा बंदी बनाये गये इस्राइली सैनिक जिला  शलीफ के बदले एक हजार २७ फलस्तीनी बंदियों को रिहा किया जाना है। अतुल तिवारी आकाशवाणी समाचार दुबई।
..................................

भारत ने फिरोजशाह कोटला मैदान में कल खेले गये दूसरे एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच में इंग्लैंड को आठ विकेट से हरा दिया ।
इंग्लैंड के साथ दूसरे एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच में भारत की युवा टीम ने जिस तरह से जीत दर्ज की , उससे इंग्लैंड के दौरे में मिली करारी हार का बदला चुकाने के टीम के संकल्प का जलवा फिर दिखा। सलामी बल्लेबाजों को शून्य के स्कोर पर पैवेलियन वापस भेजकर भारतीय गेंदबाजों ने अपने इरादे स्पष्ट कर दिए थे। इंग्लैंड की टीम को ४९वें ओवर में ही २३७ रन पर समेट कर जिस तरह से विराट कोहली और गौतम गंभीर ने तीसरे विकेट की रिकॉर्ड पारी के साथ मैच को ३६ ओवर और चार गेंदों पर ही अपनी झोली में डाल लिया उससे अगले तीन मैचों के प्रति क्रिकेट प्रेमियों की आशाएं बंधी है। अपने सातवें नाबाद शतक में कुछ आकर्षक कवर ड्राइव लगाने वाले विराट कोहली के साथ-साथ विनय कुमार और उमेश यादव जैसे नए लड़कों पर भी अगले तीनों मैचों में इंग्लैंड की टीम को नजर रखनी पड़ेगी। कल से शुरू हुई पांच-शून्य से श्रृंखला जीतने की चर्चा को अगर साकार रूप देना है तो भारतीय टीम को अपनी यही आक्रमकता और सटीक स्टैटजी बनाए रखनी होगी।
समाचार डेस्क से राजेन्द्र चुघ

..........................


समाचार पत्रों से   
हिसार लोकसभा और विभिन्न राज्यों के विधानसभा की तीन सीटों के लिए हुए उपचुनाव के नतीजों पर हिन्दुस्तान का कहना है- हिसार ने बिगाड़ा सबका खेल। कांग्रेस की चौतरफा हार, लेकिन हजारे समेत अन्य भी नुकसान में।
आईपीएस अधिकारी संजीव भट्ट को जमानत मिलने के बाद जेल से रिहा किये जाने पर देशबंधु की सुर्खी है- विशेष अदालत के निर्णय से मोदी सरकार को लगा झटका। वहीं जनसत्ता ने संजीव भट्ट के इस बयान को छापा है कि जेल में रहना विश्राम काल की तरह था।
राष्ट्रीय सहारा की यह खबर ध्यान खींचती है- ओंस की बूंदों को बनाया पीने योग्य, जीता अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार। अखबार के अनुसार लीफ नाम की इस तकनीक से प्रतिदिन २० लीटर पीने योग्य पानी का उत्पादन किया जा सकता है।
नई दुनिया में खबर है- सरहद पार फैल रही है भारतीय मसालों की महक। अखबार ने इसे शीर्षक दिया है- देसी हल्दी की चारों ओर बोल रही तूती, पीछे-पीछे है काली मिर्च।
नई दुनिया के अनुसार महिलाओं के सिर फिर आ सकता है- हेल्मेट। अखबार ने इसे शीर्षक दिया है-  खूबसूरती बड़ी या सुरक्षा।
18th October, 2011
THE HEADLINES:
  • India-Brazil-South Africa summit begins in Pretoria today; Member countries expected to press for urgent reforms in international institutions including the UN Security Council.
  • Centre finalises a developmental action plan for Naxal hit Saranda district of Jharkhand.
  • Election Commission to conditionally grant common symbol to registered unrecognised political parties during the Lok Sabha and State Assembly elections.
  • Israel to release 477 Palestinian prisoners in exchange of an Israli soldier captured by Hamas.
  • India beat England by eight wickets in the second One-dayer in New Delhi to take a 2-0 lead in the five match series.
[]<><><>[]
The Plenary Session of the India-Brazil-South Africa, summit will focus on coordination amongst IBSA countries in the areas of economic cooperation, sustainable development and climate change. The summit, being held today in Pretoria, the capital of South Africa, is also expected to press for urgent reform of the International Institutions of governance including the UN Security Council. Ministerial level meetings are also being held prior to the US summit which are deliberating on cooperation among IBSA countries on Health, Agriculture,Trade, Commerce and security issues. Prime Minister Dr. Manmohan Singh reached Pretoria yesterday to attend the 5th IBSA summit. Briefing media persons ahead of the Plenary Session, Secretary West, Madhusudan Ganapathy said that ten working groups have met as a prelude to the Summit to finalise the Memorandum of Understanding.
"The summit comes in the backdrop of the serious international financial crisis and the G20 Finance Ministers meeting which had concluded over the weekend in Paris and this would be an important item on the agenda of the Heads of State and Government. The other important topic would be climate change, from an environment perspective ,because the IBSA summit comes as a precursor to the pre-conference of parties meeting in Capetown later this week and the Durban summit of the COP-17 as they call it."
Mr. Ganapathy said that trilateral collaboration in concrete areas through People to People fora including Editor’s forum, Women’s Forum, Academic Forum and Local Government Forum are being envisaged for common benefit. Talking to reporters, External Affairs Ministry spokesman Vishnu Prakash said that IBSA provides a platform to these countries to send a powerful message of coordination on various global issues.
"IBSA leaders or the IBSA summit, they do discuss all aspects, issues, regional and international - which are of common interest and concern - now I mention terrorism as a concern. The evolving situation in different parts of the world is of interest and therefore not only do we discuss Syria but you would recall that representatives of the IBSA countries had gone to Syria and they had spoken in one voice for a peaceful dialogue for bringing the violence to an end."
<><><>
The Centre has finalised a developmental action plan in Naxal affected districts particularly in eastern India. Talking to reporters in New Delhi yesterday, Rural Development Minister Jairam Ramesh said that the 'Saranda Action Plan', prepared by the Rural Development Ministry, will be implemented firstly in Jharkhand's Naxal-hit Saranda district after a meeting with the State's Deputy Chief Minister Sudesh Mahato, CRPF Director General Vijayakumar and other top officials. He said, a seven-member team from the Ministry is going to Saranda to discuss the issue. According to the plan, the immediate priority is to distribute solar lanterns and bicycles and construction of prefab houses for BPL families under the Indira Awas Yojana and bridges with the help of Army and special water supply - hand pump schemes.
<><><>
The Election Commission has allowed registered unrecognised political parties to have a common symbol as a one-time offer during general elections either to the Lok Sabha or to a State Assembly subject to certain conditions. The Election Commission said in a release that the decision was taken through an amendment in the Election Symbols (Reservation and Allotment) Order, 1968. The concession comes in the wake of requests by many political parties, which had also moved the Supreme Court, seeking a direction to the Election Commission to consider making appropriate modifications in the Symbol Order.
<><><>
The Election Commission has asserted that it will come down heavily against the use of black money in elections. Chief Election Commissioner S Y Quraishi urged all political parties to exercise self restraint on election expenditure and strictly adhere to the new set of instructions. Addressing a workshop on election expenditure in New Delhi yesterday, he drew the attention of political parties to the elaborate instructions on expenditure monitoring for the five states.
<><><>
Law Minister Salman Khurshid has said that the government is working on Team Anna's proposal for the right to recall of elected lawmakers. Addressing a seminar in New Delhi, the Law Minister said there are also "strong demands" for the right to recall inspired largely by some small segments in US and Europe, particularly in the municipal elections. The Minister elaborated that the Law Ministry has prepared a note on the subject. He said, this will be put up at the all-party consultations that will take place soon.
<><><>
In Andhra Pradesh, the Singareni Workers’ Unions and Telangana Teachers have decided to temporarily put off their ongoing strike and join duty today. In separate meetings held with the Chief Minister N Kiran Kumar Reddy late last evening, the leaders of the Telangana Teachers Joint Action Committee and the Singareni Workers, JAC have announced this in Hyderabad. They were taking part in the General Strike for the Statehood for Telangana for the past 34 days. The Telangana Political JAC Chairman Prof Kodandaram said that they are temporarily pulling out from the strike to protect the interests of the workers and the students in the region.
<><><>
In Kerala, two opposition MLAs have been suspended from the assembly for two days for violating norms and procedures of the house. Based on a motion by the Chief Minister Oommen Chandy, Speaker G Karthikeyan suspended T V Rajesh and James Mathew, both first time MLAs, for shouting at the chair and using unparliamentary language while the speaker was making an observation about the behaviour of these members in the house on Friday.
<><><>
The stage is set for the first phase of exchange of prisoners between Israel and Palestinian group, Hamas today. 477 out of 1027 Palestinian prisoners in Israeli jails are expected to be released today in exchange for an Israeli soldier Gilad Shalit who was captured by the Hamas five years ago. Our correspondent has filed this report:
"Billed as "One for Thousand", the prisoner swapping deal between Israel and Hamas has generated a fresh debate in the region. Analysts reactions has been mixed, with those supporting it as a fresh initiative for reconciliation, while others have reservations about not securing the release of prominent jailed Palestinians like Marwan Barghouti. Telaviv has already issued the list of 477 prisoners to be released. As part of exchange mediated by Egyptian authorities, Hamas will bring Shalit from Gaza to the Sinai and hand him over to Red Cross and Egyptian authorities from where he would be sent to Israel. Atul Tiwari, All India Radio News, Dubai."
<><><>
At least 21 people have been killed in renewed clashes in the Syrian city of Homs. The city has been a focal point for unrest since protests broke out in March against President Bashar al-Assad. According to the UN, about 3,000 people have been killed in violence across the country. Witnesses said tanks and armoured vehicles had been deployed in the districts of Homs including Khalidya and Bab Sbaa yesterday. The government says armed terrorist groups are operating in Homs, killing civilians and prominent figures.
<><><>
The Civil Aviation Minister Vayalar Ravi has said that the government is planning to establish an aviation university with world-class facilities. Mr. Ravi said, to ensure that minimum standards of aviation skills are attained, a national aviation university is proposed to be set up with world-class facilities. Addressing the fourth International Civil Aviation Negotiation Conference in Mumbai yesterday, he said a project report is being prepared for this facility. The Minister stated that the government is also planning to create an independent civil aviation authority for administration and regulation of civil aviation safety. Mr Ravi said, besides these, an accident investigation committee is also being set up on the lines of the National Transport Safety Board to provide assistance in safety matters.
<><><>
The Supreme Court has said it will not favour interlinking of rivers if it causes a huge financial burden on the Centre. A three-judge bench, headed by Chief Justice S H Kapadia asked for a report on the cost of the project. The bench also asked the amicus curaie and senior advocate Ranjit Kumar to file a report on the financial viability of the project within a month. The court posted the matter for further hearing in January next year.
<><><>
A low intensity earthquake rocked Sikkim last evening. Quoting Met Office sources, our correspondent reports that the tremors measuring 3.5 on the Richter scale, were felt at 6.34 PM and lasted for about 50 seconds. The epicentre of the quake was located in the East district, some 30 kilometres from Gangtok. No loss of life or property has been reported from any part of the State.
<><><>
India beat England by eight wickets in the second cricket one-dayer in New Delhi last night. Indian bowlers produced a disciplined show and restricted the visitors to 237. Young paceman Vinay Kumar took 4 wicket for 30 runs. Batting second, Virat Kohli (112 not out) and Gautam Gambhir (84 not out) made a record 209-run partnership to another huge win for the hosts. The Delhi duo set a new record for the third wicket partnership against England, eclipsing the previous best of 175 between Navjot Singh Siddhu and Mohammad Azharuddin. A desk report:
"It was a second consecutive lopsided victory for MS Dhoni’s Team India, who earlier thrashed England by a massive 126 runs in the first ODI at Hyderabad. Unlike the disastrous tour of England, the Men in Blue, never in the match, looked vulnerable and produced an exciting all round display of what is called ‘the game of cricket’. The jaded and injury-hit Team India, without their big guns, was able to first bowl out their opponents at a modest 237 and then chase down the target with minimum of fuss. Much of the credit must be given to the bowlers, especially Vinay Kumar, who with his controlled burst of 4 for 30, never allowed the Britons to stamp authority. And later on, it was Virat Kohli and Gautam Gambhir, who with their pyrotechnics completed the team’s impressive performance, pulling India and their fans further out of the recent England tour trauma. Savvy Hasan Khan, Sports Desk."
<><><>
NEWSPAPERS HEADLINES

Congress draws a blank in the bye- election, writes the Hindu in a front page story with photographs of the Haryana Janhit Congress - BJP candidate who won from Hissar. "Bhajan Lal's son wins LS bypoll in Hissar" writes the Asian Age.
"For RTE' sake, PM writes to 13 lakh heads of school." The Tribune in an exclusive front page story writes about a letter written by the Prime minister to be read out on the 11th of November - Education Day, intended to encourage children and their parents and 60 lakh teachers to make extra effort to realise the Right To Education. The letter has been translated into 14 Indian languages to cover every geographical region.
Right to reject, recall on all party talks table says the Hindustan Times. The government said that activist Anna Hazare's demand for right to reject and recall elected candidates will be discussed at an all party meeting on electoral reforms.
Senior IPS officer Sanjeev Bhatt lodged in Sabarmati Jail by the Narender Modi Government for 17 days on allegations of fabricating evidence to implicate the Chief Minister during the 2002 riots walked free on Monday after the local court granted him bail overruling reservation from the state government. The Indian Express and other papers report this story.
Marathon Man at 100. A unique feat by Fauja Singh, Indian born British citizen who completed the Toronto Waterfront Marathon at a 100 years of age earning a place in the Guiness World book of records-- The Times of India, the Tribune and other papers have front page photographs of this wonder man.
[]><><><[]
१८.१०.२०११
१४३०
 मुख्य समाचार :
  • भारत, ब्राजील और दक्षिण अफ्रीका का शिखर सम्मेलन प्रिटोरिया में शुरू। दुनिया का आर्थिक संकट, सुरक्षा स्थिति और संयुक्त राष्ट्र व्यवस्था में सुधार चर्चा के मुख्य मुद्दे।
  • कर्नाटक उच्च न्यायालय ने पूर्व मुख्यमंत्री बी० एस० येडियुरप्पा की अंतरिम जमानत याचिका पर सुनवाई बृहस्पतिवार तक स्थगित की।
  • प्रधानमंत्री रोजगार कार्यक्रम दोगुनी राशि के आवंटन के साथ १२वीं योजना में जारी रहेगा।
  • आन्ध्रप्रदेश के तेलंगाना क्षेत्र में ३५ दिन की हड़ताल के बाद शिक्षण संस्थान फिर से खुले।
  • सेन्सेक्स में तीसरे पहर के कारोबार में तीन सौ अंक से अधिक की गिरावट।
  • इस्राइल ने अपने बंधक सैनिक गिलार्ड शालित की मुक्ति के बदले फलस्तीन के ४७७ कैदियों की रिहाई शुरू की।
  • भारत ने नई दिल्ली में इंग्लैण्ड से दूसरा एकदिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच आठ विकेट से जीता। भारत, पांच मैचों की श्रृंखला में दो-शून्य से आगे।
  • भारत की पहली फार्मूला -वन रेस ट्रैक का ग्रेटर नोएडा में उदघाटन।
----
प्रिटोरिया में आज भारत-ब्राजील और दक्षिण अफ्रीका के संगठन इब्सा के शिखर सम्मेलन में दुनिया के आर्थिक संकट, सुरक्षा स्थिति और संयुक्त राष्ट्र सुधारों जैसे वैश्विक मुद्दों पर मुख्य रूप से चर्चा हो रही है।ं तीन ेमहाद्वीपों की इन तीन बड़ी उभरती हुई अर्थव्यवस्थाओं के नेता इस शिखर सम्मेलन में विदेशमंत्रियों की बैठक के फैसलों और वाणिज्य तथा महिला और बाल विकास संबंधी मंच बनाने के बारे में चर्चा कर रहे हैं। शिखर बैठक के बाद राजनयिक अकादमी स्थापित करने के एक समझौते पर हस्ताक्षर किये जायेंगे।
शिखर सम्मेलन से पहले इब्सा के व्यापारिक फोरम की बैठक में इन तीनों देशों के व्यापार, वाणिज्य और उद्योग क्षेत्र के प्रतिनिधियों ने आपसी हितों के मुद्दों पर विचार विमर्श किया था। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच व्यापार ११ अरब डालर को पार कर चुका है और ब्राजील के साथ भारत का व्यापार पांच अरब डॉलर से अधिक है। दक्षिण अफ्रीका में भारत के राजदूत वीरेन्द्र गुप्ता ने आकाशवाणी से बातचीत में कहा कि दोनों देशों के बीच व्यापार जल्दी ही २५ अरब तक हो जाने की उम्मीद है।
इब्सा के पूर्ण सत्र में सदस्य देशों के बीच आर्थिक सहयोग, सतत विकास और जलवायु परिवर्तन के बारे में प्रमुख रूप से चर्चा होने की उम्मीद है। आकाशवाणी से बातचीत में विदेश मंत्रालय में पश्चिम मामलों के सचिव मधुसूदन गणपति ने कहा कि विश्व की आर्थिक स्थिति और विचारों में तालमेल पर विचार विमर्श बहुत महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि ये तीनों नेता अगले महीने कान में जी-२० देशों की बैठक में भाग लेने वाले हैं।
प्रधानमंत्री डाक्टर मनमोहन सिंह ने दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति जैकब ज+ू+मा और ब्राजील की राष्ट्रपति दिल्मा रौज+ेफ के साथ अलग अलग बैठकें थीं।
----
कर्नाटक उच्च न्यायालय ने सरकारी जमीन की अधिसूचना रद्द करने के मामले में कथित अनियमितता को लेकर गिरफ्‌तार पूर्व मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा की अंतरिम जमानत याचिका पर सुनवाई बीस अक्तूबर तक स्थगित कर दी है। न्यायमूति बी वी पिन्टो ने कल दायर याचिका पर सुनवाई स्थगित करने का फैसला किया है। श्री येदियुरप्पा ने जमानत याचिका खारिज होने के बाद पिछले शनिवार को लोकायुक्त की अदालत में समर्पण कर दिया था। लोकायुक्त ने १५ अक्तूबर को येदियुरप्पा को २२ अक्टूबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। येदियुरप्पा के खिलाफ पांच मामले दर्ज हैं। उच्च रक्तचाप और सीने में दर्द की शिकायत के बाद वे १५ अक्तूबर से अस्पताल में भर्ती हैं लेकिन जमानत याचिका पर सुनवाई स्थगित होने के कारण आज उन्हें अस्पताल से जेल भेज दिया जाएगा।
----
दिल्ली उच्च न्यायालय ने राज्यसभा सांसद अमर सिंह की जमानत याचिका पर सुनवाई कल तक के लिए स्थगित कर दी है। उन्हें २००८ के नोट के बदले वोट मामले में कथित भूमिका के लिए गिरफ्तार किया गया था। न्यायमूर्ति सुरेश कायत ने अमर सिंह की नियमित और अंतरिम जमानत याचिकाओं पर सुनवाई कल दिन में सवा दो बजे करने का फैसला किया। इससे पहले, सरकारी वकील ने वरिष्ठ वकील की गैर मौजूदगी में उनकी तरफ से दलीलें पेश करने के लिए समय मांगा था।
अमर सिंह ने २८ सितम्बर को दिल्ली की एक अदालत द्वारा उनकी अंतरिम और नियमित जामानत की याचिकाएं खारिज किये जाने के बाद उच्च न्यायालय में याचिकाएं दायर की थीं। अमर सिंह अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में दाखिल हैं। अस्पताल ने इस महीने की १२ तारीख को उनकी मेडिकल रिपोर्ट पेश की थी जिसमें कहा गया है कि उन्हें लगातार डॉक्टरों की निगरानी में रखने की जरूरत है।
----
प्रधानमंत्री रोजगार कार्यक्रम-पीएमइजीपी १२वीं पंचवर्षीय योजना में भी जारी रहेगा। बहुत छोटे, छोटे और मझौले उद्योग मंत्रालय की विज्ञप्ति में बताया गया है कि इस योजना के तहत दोगुनी राशि आवंटित की जाएगी। प्रधानमंत्री रोजगार कार्यक्रम २००८ में चार वर्ष के लिए चार हजार ७३५ करोड़ रूपये की राशि से शुरू किया गया था। अब तक दो हजार ९५५ करोड़ रूपये जारी किये जा चुके हैं। इससे एक लाख ३६ हजार परियोजनाओं को मदद मिली है और रोजगार के १३ लाख १६ हजार अवसर जुटाए गए हैं। हमारे संवाददाता ने बताया है कि इस योजना का उद्देश्य देश के ग्रामीण और शहरी इलाकों में उद्योगों में स्वरोजगार के नये अवसर पैदा करना है। ये योजना राज्यों के खादी और ग्रामोद्योग आयोग तथा बैंको की मदद से लागू की गई है।
----
सरकार ने लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने और सरकारी कामकाज में पारदर्शिता लाने के लिए मजबूत शिकायत निवारण तंत्र की आवश्यकता पर जोर दिया है। केन्द्रीयकृत सार्वजनिक शिकायत निवारण और निगरानी व्यवस्था के बारे में आमतौर पर लोगों की अनभिज्ञता पर चिंता व्यक्त करते हुए कैबिनेट सचिव अजीत सेठ ने कहा कि केन्द्र और राज्यों के सभी मंत्रालयों और विभागों को इसका व्यापक प्रचार करना चाहिए ताकि लोग इस ऑनलाइन सुविधा का इस्तेमाल कर सकें।

इसका उद्देश्य यह है कि पब्लिक सर्विस डिलीवरी पर जितने गवर्नमेंट के डिपार्टमेंट्स हैं इनके अधिकारियों का ध्यान आकर्षित हो और इस बात पर बल दिया जा सके कि शासनीय है जो सरकार वो इस बात के लिए प्रतिबद्ध है कि जिस तरह यह नागरिक हैं जो जन सेवाएं है वह न केवल उनको उपलब्ध हो बल्कि समय से हो और सक्षम रूप या सही तरीके से उनको उपलब्ध हो ताकि उनको किसी तरह की शिकायत न हो।
श्री अजीत सेठ ने ने इस बात पर खेद व्यक्त किया कि कई संगठनों ने अपनी शिकायते निवारण व्यवस्था में कोई सुधार नहीं किया है। उन्होंने कहा कि शिकायतें तेजी से दूर करने के लिए बेहतर तालमेल की आवश्यकता है। वे आज सुबह नई दिल्ली में लोगों को उचित तरीके से सेवाएं देने की मंत्रालयों और विभागों की क्षमता के बारे में दो दिन की कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि किसी भी विभाग के सिटीजन्स चार्टर को लोग सबसे ज्यादा देखते हैं इसलिए उसमें विभाग की सेवाओं और प्रतिबद्धताओं के बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि यह लोगों और विभाग के बीच पहली महत्वपूर्ण कड़ी है जिससे लोग उस विभाग या संगठन की सेवाओं, प्रक्रियाओं और कार्यों के बारे में जानते हैं। उन्होंने विभागों से कहा कि वे सिटीजन्स चार्टर में किये गए वायदों के अनुसार काम करें।
हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि केन्द्र और राज्य सरकारों के विभिन्न मंत्रालयों और विभागों को इस तरह की कार्यशालाओं के जरिये नियमित रूप से कारगर जन शिकायत निवारण व्यवस्था के बारे में बताया जाता है।
----
केंद्र ने, विशेषकर पूर्वी भारत के नक्सलग्रस्त जिलों के विकास की योजना बनाई है। ग्रामीण विकास मंत्री जयराम रमेश ने नई दिल्ली में कल पत्रकारों से कहा कि उनके मंत्रालय ने सारंडा कार्य योजना तैयार की है। इसे सबसे पहले झारखंड में पश्चिम सिंहभूम जिले के सारंडा वन क्षेत्र में लागू किया जाएगा। हमारे संवाददाता ने बताया है कि पुलिस और सुरक्षाबलों ने ऑपरेशन एनाकोंडा की सफलता के बाद घने जंगली इलाके को नक्सलियों से मुक्त करा लिया है।

झारखंड के दक्षिण-पश्चिम में फैले घने सरांडा जंगल से पुलिस और सुरक्षा बलों ने नक्सलियों को खदेड़ दिया है। यह बेहद घना जंगली इलाका है जो उड़ीसा की सीमा से सटा हुआ है। यह विगत दस वर्षों से नक्सलियों का कब्जा था और पूरे देश में छत्तीसगढ के बस्तर के बाद यह नक्सलियों का दूसरा सबसे महत्वपूर्ण ठिकाना था। इसे हाल में टीआरपीएफ और स्थानीय पुलिस की संयुक्त कार्रवाई ऑपरेशन एनाकांडा चलाकर नक्सलियों से मुक्त कराया गया। राजेश सिन्हा, आकाशवाणी समाचार, रांची।
सारंडा कार्य योजना में गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले परिवारों को इंदिरा आवास योजना के तहत मकान, सौर ऊर्जा से चलने वाली लालटेन और साइकिल दिए जाएंगे। पानी के लिए विशेष हैंड पम्प लगाए जाएंगे और सेना की मदद से पुल बनाए जाएंगे।
श्री जयराम रमेश ने बताया कि लालटेन और साइकिल देने के लिए साढ़े चार करोड़ रुपये की जरूरत पड़ेगी। यह पैसा समेकित कार्य योजना कोष से दिया जाएगा।
----
पश्चिम बंगाल में जंगल महल इलाके में शांति के लिए माओवादियों के साथ बातचीत करने के लिए नियुक्त मध्यस्थों के दल के साथ महत्वपूर्ण बैठक शुरू हो गई है। मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी कोलकाता सचिवालय में अपनी सरकार द्वारा नियुक्त मुख्य मध्यस्थ श्री सुजातो भद्रा के साथ बात कर रही हैं। प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी भी बैठक में मौजूद हैें। हमारे संवाददाता ने बताया है कि बातचीत के लिए सद्भावपूर्ण माहौल उपलब्ध कराने के वास्ते माओवादियों को सात दिन के अन्दर हथियार डालने की मुख्यमंत्री की हाल की चेतावनी को देखते हुए इस बैठक का विशेष महत्व है।

वार्ता या हिंसा में से किसी एक रास्ते को चुनने के लिए माओवादियों को अल्टीमेटम देने के तीन दिन के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी मुख्य मध्यस्थ श्री सुजातो भद्रा से मिल रही है। अब तक माओवादियों ने मुख्यमंत्री के अल्टीमेटम पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। पश्चिम मेदिनापुर जिले में नक्सलग्रस्त झारग्राम दौरे में सुश्री बैनर्जी ने माओवादियों को चेतावनी दी थी कि शांति वार्ता और हिंसा एक साथ नहीं चल सकती। उन्होंने माओवादियों को हथियार डालने के लिए सात दिन का समय दिया है। मुख्यमंत्री ने संकेत दिया है कि अगर जंगल महल में हिंसा नहीं रूकती है तो संयुक्त बलों की कार्रवाई फिर शुरू की जायेगी। कोलकाता से अरिजीत चक्रवर्ती की रिपोर्ट के साथ मैं मनीषा खन्ना, आकाशवाणी समाचार, दिल्ली।
----
आन्ध्रप्रदेश के तेलंगाना क्षेत्र में ३५ दिन की हड़ताल के बाद शिक्षकों के काम पर लौटने के साथ ही व्यावसायिक कालेजों सहित शिक्षण संस्थान फिर खुल गए हैं। कल देर शाम राज्य सरकार और तेलंगाना शिक्षक संयुक्त कार्रवाई समिति के बीच मुद्दों के हल के लिए हुए समझौते के बाद शिक्षकों ने अलग तेलंगाना राज्य की मांग को लेकर चल रही हड़ताल से हटने का फैसला लिया। करीब डेढ़ लाख अध्यापकों ने आज सवेरे पढ़ाना शुरू कर दिया। शिक्षकों ने आश्वासन दिया है कि हड़ताल के कारण पढ़ाई के नुकसान की भरपाई छुट्टियों के दौरान कर ली जाएगी।
तेलंगाना क्षेत्र की सिंगरेनी कोयला खदानों में कर्मचारियों के काम पर लौटने के कारण आज से काम शुरू हो गया है। चार जिलों की पचास खदानों में कोयले का उत्पादन धीरे-धीरे सामान्य हो रहा है। छः मजदूर संगठनों से सम्बद्ध करीब ६५ हजार कर्मचारी कल हड़ताल स्थगित करने के लिए सहमत हो गए थे।
उधर, राज्य सरकार के कर्मचारियों की ३६ वें दिन भी हड़ताल जारी रहने के कारण कामकाज प्रभावित है।
----
तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता ने कहा है कि परमाणु ऊर्जा विभाग और कुडनकुलम परमाणु बिजली घर परियोजना से जुड़े अन्य पक्षों को लोगों के दिलों में इसके बारे में विश्वास पैदा करने के लिए कदम उठाने चाहिएं। आज जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार सुश्री जयललिता ने कहा कि जब तक ऐसा नहीं होता कुडनकुलम परियोजना में और काम नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस परियोजना का विरोध कर रहे लोगों के बीच जागरूकता पैदा करना और इस बारे में स्थिति स्पष्ट करना केन्द्र सरकार की जिम्मेदारी है। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि एक सौ से अधिक प्रदर्शनकारियों ने परियोजना स्थल पर अनिश्चितकाल की हड़ताल फिर शुरू की है।
----
सरकार ने पेट्रोलियम पदार्थों में मिलावट पर काबू पाने के कई उपाय किये हैं। आधिकारिक सूत्रों ने बताया है कि इनमें पेट्रोल पंपों का आटोमेशन, टैंकरों की आवाजाही पर निगरानी और स्मार्टकार्ड योजना शुरू करना शामिल हैं। राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेशों से पेट्रोलियम उत्पादो को लाने ले जाने के लिए इस्तेमाल होने वाले वाहनों में जीपीएस प्रणाली लगाने के लिए कहा गया है ताकि अच्छी किस्म का मिट्टी का तेल कहीं ओर न जा सके बल्कि सही स्थानो ंपर पहुंचे। पिछले वित्त वर्ष में पेट्रोलियम उत्पादों का उपयोग करीब तीन प्रतिशत बढ़ा है और तेल बेचने वाली कंपनियों को रसोई गैस, डीजल और राशन की दुकानों पर बेचे जाने वाले मिट्टी के तेल की बिक्री से रोजाना दो सौ ७२ करोड़ रूपये का नुकसान हो रहा है सरकारी आंकड़ों के अनुसार चालू वित्त वर्ष के पहले छह महीनों में तेल कंपनियों को करीब ६५ हजार करोड़ रूपये का भारी नुकसान हुआ है।
----
केरल विधानसभा की कार्यवाही आज लगातार दूसरे दिन विपक्षी एलडीएफ के सदस्यों के शोर शराबे के कारण दिनभर के लिए स्थगित कर दी गई। ये सदस्य मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के दो सदस्यों को निलम्बित किये जाने को लेकर नारे लगाते हुए सदन के बीचोबीच आ गए। एलडीएफ के सदस्यों की नारेबाजी और अध्यक्ष के आसन के सामने धरना जारी रहने के कारण मुख्यमंत्री उम्मन चांडी ने प्रश्नकाल और शून्यकाल स्थगित करने का प्रस्ताव रखा। अध्यक्ष ने पिछले विधानसभा अध्यक्ष और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के नेता एम विजय कुमार की विधानसभा में दी गई व्यवस्था की याद दिलाई जिसमें उन्होंने विधानसभा में सदस्यों के धरने दिये जाने को लेकर कड़ी आपत्ति व्यक्त की थी।
----
पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री पवन सिंह घाटोवार ने कहा है कि पूर्वोत्तर राज्यों को पड़ोसी देशों के साथ व्यापार करके अपनी अर्थव्यवस्था मजबूत करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र की सीमाएं उत्तर में चीन और पूर्व में म्यांमा से मिलती हैं, इसलिए यहां अंतर्राष्ट्रीय व्यापार के पर्याप्त अवसर हैं। उन्होंने बताया कि चीन, बंगलादेश, म्यांमा, थाईलैण्ड और आसियान के दूसरे देशों के साथ सत्‌त बातचीत और व्यापार से भारत की पूर्व के देशों के साथ संबंध बढ़ाने की नीति के परिणाम आने शुरू हो गये हैं। श्री घाटोवार आज शिलंग में पूर्वोत्तर के विकास पर आयोजित एक कार्यशाला के उद्घाटन के अवसर पर बोल रहे थे।
----
भारत ने तेज गति से चलने वाली अस्सी इंटरसैप्टर नौकाएं खरीदने के लिए श्रीलंका की कंपनी से तीन सौ करोड़ से अधिक का सौदा किया है। इन इंटरसैप्टर नौकाओं को नौसेना के सागर प्रहरी बल में शामिल किया जायेगा। इस बल का गठन मुम्बई में २६ नवम्बर २००८ को हुए आतंकी हमलों के बाद किया जा रहा है। नौसेना के प्रवक्ता ने नई दिल्ली में बताया कि ये नौकाएं अगले तीन वर्षों में मिलेंगी। तीव्र इंटसैप्टर नौकाएं ऐसी छोटी ही नौकाएं हैं जिसमें पांच से सात नाविक होंगे और ये चालीस से पचास नॉट गति से चलेंगी। इनमें हल्की मशीनगन लगी हैं। फ्रांस से भी ऐसी १५ छोटी नौकाएं खरीदी गई हैं। इनमें से तीन मुम्बई में पहले से ही तैनात कर दी गई हैं।
हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि २६ नवम्बर के मुम्बई आतंकी हमलों के बाद खुफिया सूचनाओं के आदान प्रदान और कार्रवाई संबंधी मामलों में तालमेल बढ़ाने के लिए कई उपाय किए गए हैं। विभिन्न स्थानों पर संयुक्त कार्रवाई केन्द्र बनाये जा रहे हैं। एक हजार सैनिको ंऔर अधिकारियों वाले सागर प्रहरी बल को पश्चिमी और पूर्वी तटों पर नौसैनिक और अन्य परिसम्पत्तियों, नौसैनिक अड्डों और बंदरगाहों की सुरक्षा का काम सौंपा जायेगा।
----
इस्राइल ने फलस्तीन द्वारा दुबारा बंधक बनाये गये अपने सैनिक गलार्ड शालित की रिहाई के बदले में ४७७ फलस्तीनी कैदियों को रिहा करना शुरू कर दिया है। सैंकड़ो फलस्तीनी कैदी कड़ी सुरक्षा के बीच इस्राइल की जेलों से छोड़े जा रहे हैं। पहले चरण में २७ फलस्तीनी महिला कैदियों को छोड़ा गया। हमारे पश्चिम-एशिया संवाददाता ने बताया है कि फलस्तीनी अधिकारियों ने रिहा किये गये कैदियों के लिए राष्ट्रपति महमूद अब्बास की उपस्थिति में रामल्ला में एक स्वागत समारोह आयोजित किया है।

कडी सुरक्षा के बीच रिहा हुए फलिस्तीनी कैदी रोसा क्रॉसिंग को पार कर गाजा पहुंचने वाले हैं। इस्राइल की कैद से रिहा हुए कैदी अधिकांश तौर पर पश्चिमी किनारे और गाजा पट्टी के इलाके से हैं। जबकि चालीस कैदियों को समझौते के साथ तुर्की, कतार और सीरिया भेजा जायेगा। इससे पहले आज सवेरे हमास से बंदी बनाये गये इस्राइली सैनिक गिलार्ड शालित को गाजा में मिस्र के सुरक्षा अधिकारियों को सौंप दिया। यहां से उन्हें इस्राइल जाना है। इस्राइली मीडिया ने इस घटना को बड़ी जगह दी है और वहां की सरकार ने कैदियों के अदला-बदली को सही ठहराया है। पश्चिमी एशिया के देशों में फलिस्तीनी कैदियो की रिहाई को एक महत्वपूर्ण कड़ी के रूप में देखा जा रहा है और गाजा पट्टी औरद रमल्ला में रिहा हुए कैदियों के परिवारों के लिए यह एक यादगार मौका है। अतुल तिवारी, आकाशवाणी समाचार।
----
यमन से प्राप्त खबरों में कहा गया है कि राष्ट्रपति समर्थक सेना और विद्रोहियों के बीच राजधानी सना और तेज+ शहर में संघर्ष के दौरान कम से कम १८ लोग मारे गए और तीस घायल हो गए। दोनों गुटों ने मोर्टार, रॉकेटों और भारी मशीनगनों से एक दूसरे पर हमले किए। क्षेत्र में रातभर धमाकों की आवाज+ें सुनाई देती रही।
----
पाकिस्तान में पेशावर से लगे बारा क्षेत्र में आतंकवादियों के घात लगाकर किए गए हमले में अर्धसैनिक बलों के नौ जवान मारे गए है। आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि कल की झड़पों में कम से कम चौदह आतंकवादी भी मारे गए । बी बी सी की खबरों में बताया गया है कि यह क्षेत्र कई आतंकवादी गुटों का गढ़ है जिनकी आपस में तथा पाकिस्तानी सुरक्षाबलों के साथ झड़पें होती रहती हैं।
----
यूरोप और अमरीका में अर्थव्यवस्था की धीमी रफ़तार और देश के भीतर मुद्रास्फीति से निपटने के उपायों के बीच चीन की आर्थिक विकास की दर में साल के जुलाई से सितंबर तक की तीसरी तिमाही में मामूली गिरावट आई है। सरकारी सांख्यिकी ब्यूरो के अनुसार सितंबर में समाप्त हुई तिमाही में चीन की आर्थिक विकास की दर ९ दशमलव एक प्रतिशत रही जो कि पिछले साल इसी दौरान साढ़े नौ प्रतिशत थी। एक तरफ ये आंकड़े आए हैं और दूसरी ओर इस बात का डर बढ़ रहा है कि अमरीका और यूरोप के ऋण संकट का चीन के विकास पर भी असर पड़ सकता है। चीन दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है लेकिन यूरोप में ऋण संकट और अमरीका में बेरोजगारी की स्थिति पैदा होने से वहां चीन में निर्मित वस्तुओं की मांग कमज+ोर हुई है।
----
विश्व स्वास्थ्य संगठन की ताज+ा रिपोर्ट के अनुसार दुनिया भर में मलेरिया से प्रभावित एक तिहाई देशों में अगले दस वर्षों में इस बीमारी से निजात पाई जा सकेगी। अमरीका में जारी रिपोर्ट के अनुसार हाल के वर्षों में इस बीमारी पर काबू पाने की दिशा में काफी कामयाबी मिली है और पिछले दस वर्षों में दुनियाभर में इस रोग से मरने वालों की संख्या में ४० प्रतिशत कमी आई है। विशेषज्ञों के अनुसार पिछले दस वर्षों में केवल अफ्रीका में इस बीमारी से प्रभावित दस लाख से ज्+यादा लोगों की जान बचाई गई है।
----
भारत ने दूसरे एकदिवसीय क्रिकेट मैच में इंग्लैंड को आठ विकेट से हरा दिया है। कल नई दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान पर टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम ४८ ओवर और दो गेंद में २३७ रन बनाकर आउट हो गई। इंग्लैंड की शुरूआत बहुत खराब रही। उसके दोनों सलामी बल्लेबाज बिना कोई रन बनाए पैविलियन लौट गए। केविन पीटरसन ने ४६, समित पटेल ने ४२ और रवि बोपारा ने ३६ रन बनाए। भारत के तेज गेंदबाज विनय कुमार ने अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए ३० रन देकर चार विकेट लिए। दो विकेट उमेश यादव को मिले।
भारत ने जीत के लिए जरूरी रन ३७वें ओवर में ही बना लिए। विराट कोहली ने एकदिवसीय मैचों में अपना सातवां शतक जमाया। वे ११२ रन बनाकर नॉटआउट रहे। गौतम गंभीर ने भी ८४ रन की नाबाद पारी खेली। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए २०९ रन की साझेदारी का नया रिकॉर्ड बनाया। पिछला १७५ रन का रिकॉर्ड इंग्लैंड के खिलाफ ही मोहम्मद अजहरुद्दीन और नवजोत सिंह सिद्धू के नाम है। विराट कोहली को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। तीसरा मैच बृहस्पतिवार को मोहाली में खेला जाएगा।
----
ग्रेटर नोएड़ा के बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट का आज उद्घाटन किया गया। यहां देश की पहली फॉर्मूला वन ग्रैंड प्री इस महीने की २८ से ३० तारीख तक आयोजित की जाएगी। हमारे संवाददाता ने बताया है कि फॉर्मूला वन रेस का ट्रैक ८७५ एकड़ में फैला हुआ है और इसकी लंबाई पांच किलोमीटर १४ मीटर है। इस ट्रैक की चौड़ाई १८ से २० मीटर है। इसमें १६ घुमाव हैं और इस ट्रैक पर औसत गति २१० किलोमीटर प्रतिघंटा होगी। ट्रैक का डिजाइन हरमन टिल्के ने तैयार किया है।
----
जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने राज्य में साहसिक खेलकूद गतिविधियों को बढ़ाने को कहा है। राज्य में मोटरसाइकिल रैली आयोजित करने पर जोर देते हुए श्री अब्दुल्ला ने बताया कि अब तक ऐसी तीन रैलियां आयोजित की जा चुकी हैं और एक का जल्दी ही आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इससे स्पष्ट होता है कि जम्मू कश्मीर के दुर्गम इलाकों में मोटरसाइकिल चलाने वालों की कितनी दिलचस्पी है। उमर अब्दुल्ला कल श्रीनगर में पर्यटन विभाग और हिमालयन मोटर स्पोर्ट्‌स एसोसिएशन द्वारा आयोजित १३वें रेड डे हिमालयन मोटर स्पोर्ट्‌स पुरस्कार वितरण समारोह में बोल रहे थे। ९ अक्टूबर से शुरू हुई मोटर स्पोर्ट्‌स रैली का कल समापन हुआ। नौ दिन की इस रैली में बाइक चलाने वालों सहित १६० टीमों ने हिस्सा लिया। उमर अब्दुल्ला ने कहा कि इस साल कश्मीर घाटी में दस लाख से ज्यादा पर्यटक आए। उन्होंने आशा व्यक्त की कि अगले साल भी भारी संख्या में पर्यटक आएंगे।
----
बम्बई शेयर बाजार में आज गिरावट का रूख है। शुरूआती कारोबार में ही सेन्सेक्स दो सौ इक्कीस अंक से अधिक लुढ़क गया। अब से कुछ देर पहले यह ३३७ अंक की गिरावट के साथ १६ हजार ३८७ पर था।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी १०० अंक गिरकर ५ हजार-१७ पर आ गया।
अन्तरबैंक विदेशी मुद्राबाजार में डॉलर के मुकाबले रूपया १९ पैसे कमजोर हुआ। एक डॉलर की कीमत ४९ रूपये १३ पैसे बोली गयी।
----
उधर, एशियाई बाजारों में आज कच्चे तेल के भाव गिरे। नवम्बर की डिलीवरी के लिए न्यूयॉर्क के लाइट स्वीट क्रूड की कीमत में नौ सेंट की गिरावट आई और एक बैरल ८६ डॉलर २९ सेंट का हो गया।
----
वयोवृद्ध कांग्रेस नेता और कर्नाटक के पूर्व मंत्री के.एच.रंगनाथ का आज बंगलुरू में निधन हो गया। वे कुछ समय से बीमार थे। श्री रंगनाथ चित्रदुर्ग जिले की हिरियुर विधानसभा सीट से छः बार विधायक रहे। वे १९८४ से १९८९ तक चित्रदुर्ग लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से सांसद रहे। वे कर्नाटक विधानसभा के अध्यक्ष भी रहे। उनका अंतिम संस्कार कल उनके गृहनगर हिरियुर में किया जाएगा।
----
निर्वाचन आयोग ने कहा है कि वह चुनावों में काले धन के इस्तेमाल के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगा। मुख्य निर्वाचन आयुक्त एस.वाई. कुरैशी ने सभी राजनीतिक दलों से चुनावी खर्च के बारे में संयम बरतने और नये निर्देशों का कड़ाई से पालन करने को कहा है। नई दिल्ली में कल चुनावी खर्च के बारे में एक कार्यशाला में उन्होंने राजनीतिक दलों का ध्यान अगले साल पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए खर्च के निर्देशों की ओर दिलाया। मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने कहा कि आयोग सजा देने की बजाय एहतियात बरतने में विश्वास करता है। उन्होंने सभी दलों से सहयोग का आग्रह किया। श्री कुरैशी ने कहा कि सभी स्तरों पर पार्टी कार्यकर्ताओं को शिक्षित कर इन निर्देशों का पालन किया जा सकता है। निर्वाचन आयोग ने चुनावी खर्च की निगरानी के बारे में एक दिन की कार्यशाला आयोजित की थी। इसमें उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर के सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। इन्हीं राज्यों में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं।
----
सरकार एक उड्डयन विश्वविद्यालय स्थापित करने की योजना बना रही है जिसमें विश्व स्तर की सुविधाएं होगी। कल मुंबई में चौथे अंतर्राष्ट्रीय नागरिक उड्डयन वार्ता सम्मेलन में नागरिक उड्डयन मंत्री वायलार रवि ने बताया कि इस विश्वविद्यालय से विमानन के न्यूनतम मानक सुनिश्चित किए जा सकेंगे।
----
18th October, 2011
THE HEADLINES:
  • India-Brazil-South Africa Summit begins in Pretoria; Pressing global issues of difficult economic scenario, security situation and UN reforms to dominate discussions.
  • Karnataka High Court adjourns bail plea hearing of former Chief Minister B.S. Yeddyurappa till Thursday.
  • Prime Minister's Employment Generation Programme to continue with double fund allocation in the 12th Plan.
  • In Andhra Pradesh, educational Instuitions re-open in the Telangana region after 35 day strike.
  • Sensex loses more than 300 points in afternoon trade on weak global cues.
  • Israel begins release of 477 Palestine prisoners in exchange for its captive soldier Gilad Shalit.
  • India beat England by eight wickets in the second One-day cricket match in New Delhi to take a 2-0 lead in the five match series.
  • The Track for India's first Formula One race unveiled in Greater Noida.
<><><>
The trilateral India-Brazil-South Africa (IBSA) Summit being held in Pretoria today is expected to be dominated by pressing global issues like the difficult economic scenario, security situation and UN reforms. The Plenary Session of the fifth IBSA Summit of the three leading emerging economies of three different continents are meeting to take in to account the trilateral meeting of Foreign Ministers and forums on various topics like Commerce and Women and Child Development. An agreement for setting up of a Diplomatic Academy will be signed after the Summit.
Ahead of the Summit the IBSA Business Forum DELIBERATEDon the common shared interests among the business groups of the three countries in various sectors of trade, commerce and industry. The High Commissioner in Pretoria Mr. Virendra Gupta talking to AIR that said the trade will go up to 25 billion dollars soon.
Very importan aspect in our relatinshiop is that apply in both India, Brazil and India, South Africa is out close cordination in the internation Foreign Policy countries are members of the Security Council to be clsoe the cordinate opposition individually we dont pull so much weight but together the three countries we represent the very strong family.
The Plenary Session of IBSA will also focus on coordination among IBSA countries in the areas of economic cooperation, sustainable development and climate change. Talking to AIR, Secretary West Madhusudan Ganpathi said the discussion on the global financial situation and coordination of views would be significant as all the three leaders would be attending the G-20 meet in Cannes early next month. The Prime Minister Dr. Manmohan Singh will also have one to one meetings with South African President Jacob Zuma and Brazilian President Dilma Rousseff.
<><><>
The government has emphasised upon having a well developed grievance redressal machinery to meet the expectations of common man and bring transparency in its workings. Expressing concern over the public ignorance of the Centralized Public Grievances Redress And Monitoring System at large, the Cabinet Secretary Mr. Ajit Seth today said that all the ministries and departments at the Centre and State, need to publicise it widely, so that people could use this online facility. Regretting that many organisations have still not upgraded and streamlined their grievance redress mechanisms, he said there needs to be better coordination for expeditious disposal of grievances. He was addressing a two day workshop on Capability Building of Ministries and Departments for proper delivery of services in New Delhi this morning. The Cabinet Secretary asserted that citizens charter is the most visible part of a department and it must reflect its commitment and services as a mirror. He said that it is the first interface between the citizen and the department where a citizen learns about the services, procedures and outcomes of a particular organisation. He asked the departments to deliver according to the promises made in the Citizens Charter.
<><><>
The Karnataka High Court today adjourned to the 20th of this month the hearing on the interim bail plea of former Karnataka Chief Minister B S Yeddyurappa, arrested in connection with alleged irregularities in denotifying government lands. Justice B V Pinto adjourned the hearing on the application filed yesterday by Yeddyurappa, who, facing imminent arrest, had surrendered before the Lokayukta Court on last Saturday after it rejected his bail application. The Judge rejected the plea by C H Hanumantharaya, the counsel for the petitioner Sirajin Basha, for 20 days time to file his objections to the bail plea. The Lokayukta court had on the 15th of this month remanded Yeddyurappa in judicial custody till the 22nd of October. Yeddyurappa, against whom five private complaints have been filed for alleged irregularities in denotification of government land, has been undergoing treatment in the state-run Jayadeva Institute of Cardiology for high blood pressure and chest pain since the 15th of this month.
Our correspondent reports that due to the adjournment of bail plea, Yeddyurappa will have to shift back to jail after his discharge from the hospital.
<><><>
The Delhi High Court today deferred till tomorrow the hearing on the bail plea of Rajya Sabha MP Amar Singh, arrested for his alleged role in the 2008 cash-for-vote scam. Justice Suresh Kait decided to hear Singh's interim as well as regular bail pleas tomorrow at 2.15 PM after the state counsel sought an adjournment due to non-availability of its senior advocate to advance arguments on its behalf.
<><><>
The Prime Minister's Employment Generation Programme (PMEGP), will continue in the 12th Five-Year Plan (2012-17). The Micro, Small and Medium Enterprises (MSME) Ministry statement says the scheme will continue with a double fund allocation. The scheme was launched in 2008, with a total plan outlay of 4,735 crore rupees for four years (2008-09 to 2011-12). So far, 2,955 crore rupees have been released and 1.36 lakh projects assisted, which have generated 13.16 lakh employment.
Our correspondent reports that the objectives of this scheme are to generate employment opportunities in rural as well as urban areas of the country through setting up of new self-employment ventures or projects or micro enterprises. The Scheme is implemented through state Khadi Village and Industries Commission with the involvement of banks.
<><><>
The Centre has finalised a developmental action plan in Naxal affected districts particularly in eastern India. Talking to reporters in New Delhi Yesterday, Rural Development Minister Jairam Ramesh said that the 'Saranda Action Plan', prepared by Rural Development Ministry, will be implemented firstly in Jharkhand's Naxal-hit Saranda district after a meeting with state's Deputy Chief Minister Sudesh Mahato, CRPF Director General Vijayakumar and other top officials. He said a seven-member team from the Ministry is going to Saranda to discuss the issue.
According to the plan, immediate priority is to distribute solar lanterns and bicycles, construction of prefab houses for BPL families under the Indira Awas Yojana and bridges with the help of Army and special water supply - handpump schemes. The Minister said 4.5 crore rupees will be needed for distribution of solar lanterns and bicycles and this will be met out of the Integrated Action Plan funds.
Our Ranchi correspondent reports that the police and security forces have liberated the thick forest area recently from the naxals after ‘Operation Anaconda’ was carried out successfully.
<><><>
In West Bengal, the crucial meeting with the group of mediators to initiate discussions with the moists to restore peace in Jungle Mahal has begun. Chief Minister Ms.Mamta Banerjee is holding talks with Chief Interlocutor of mediators appointed by her government Mr.Sujato Bhadro at the state secretariat in Kolkata where top brass of the administration are also present. Our correspondent reports that the meeting assumes significance following the Chief Minister's recent ultimatum to maoists to lay down arms within seven days.
After three days of her ultimatum to maoists to choose between talks and violence, the West Bengal Chief Minister Ms.Mamta Banerjee is meeting the Chief Interlocutor of mediator Mr.Sujatho Bhadro. As of now, the left wing extremists did not respond to the Chief Minister's call. In her recent visit to the moists hit Jhargram in West Midinapur district, Ms.Banerjee warned the maoists saying that peace negotiations and violence cannot continue simultaneously. She gave seven days time frame to the ultras to lay down arms to pave the ways for talks. The Chief Minister indicated that operations of joint force will resume in Jhangalmahal if violence are not stopped. Aijit Chakraborty/AIR News/Kolkata
<><><>
India has signed a deal with a Sri Lankan firm worth over 300 crore rupees to procure 80 fast-interception craft, FIC. These FICs will equip Navy's Sagar Prahari Bal, SPB which is being raised after the 26/11 terror attacks in Mumbai. A Navy spokesperson said in New Delhi today, that the boats are to be delivered in the next three years. FICs are small boats, with a crew of five to seven sailors at top speeds of 40 to 50 knots, and are equipped with light machine guns. These 80 FICs will be in addition to the 15 similar boats being acquired from French shipyard Chantier Naval Couach, three of which have already been inducted at Mumbai.
Our correspondent reports, after 26/11, several steps have been taken to boost coordination in intelligence-sharing and operational matters, with fully-networked joint operation centres being set up in different locations. With 1,000 well-armed personnel, the SPB will be tasked with the protection of naval and other assets, bases and harbours on both west and east coasts.
<><><>
The Government has taken a series of measures to check adulteration in petroleum products. Official sources said, this includes automation of retail outlets, monitoring of movement of tank trucks and introduction of smart card schemes. To check diversion of superior kerosene oil, states and union territories have been asked to install GPS based vehicle tracking system on the tank trucks, used for tranportation. The consumption of petroleum products has increased by around three percent in the last fiscal and oil marketing companies are suffering a loss of 272 crore rupees daily on the sale of domestic LPG, diesel and PDS kerosene. According to official data, oil marketing companies have suffered a huge loss of about 65 thousand crores in the first six months of the current fiscal.
<><><>
Tamilnadu Chief Minister Ms.J.Jayalalitha has said that the Atomic energy department and others involved in the Koodamkulan Nuclear Project should take steps to instil confidence in the minds of the people. In a press note released today, She added that, until then there should be no further work at the Plant. She reieterated that it was the responsibility of the Central Government to explain and create awareness among the protestors. Our correspondent reports that over a hundred protestors resumed their indefinite hunger protest at the site today.
<><><>
The Kerala Assembly was adjourned for the day as opposition LDF MLAs demonstrated in the well of the House for the second day today over suspension of two CPI(M) members. As the LDF members kept on shouting slogans and squatted on the floor in front of the Speaker's podium, Chief Minister Oommen Chandy moved a resolution seeking suspension of the question hour and zero hour.
<><><>
In Andhra Pradesh, the educational institutions including professional colleges re-opened today in the Telangana region with teachers joining their duties after 35-day strike. Following an agreement with the State Government late last evening to resolve their issues, the Telangana Teachers Joint Action Committee has pulled off from the ongoing General Strike for statehood for Telangana. About 1.5 lakh teachers in the region started attending classes from this morning. The teachers assured that the classes lost due to strike would be covered during holidays.
Meanwhile, the work in the mines of Singareni Collieries in Telangana region resumed with employees attending duties today. Coal production has become normal in about 50 mines in four districts of the region. About 65 thousand employees belonging to six trade unions had agreed to defer the strike indefinitely yesterday. However, the ongoing Strike by state Government employees continued to affect the functioning of the administration for the 36th day today.
<><><>
The Sensex at the Bombay Stock Exchange fell 221 points, or 1.3 per cent, to 16,804 in opening trade, this morning, dragged down by plunging IT stocks, and weakness on the other Asian bourses. Later, the Sensex lost further ground, and stood 311 points, or 1.8 percent in negative territory, at 16,714 in afternoon trade in a global que, a short while ago. Key stock indices in Japan, China, Hong Kong, Indonesia, Singapore, South Korea and Taiwan were down by between 1.3 percent and 3.3 percent, today, after Germany's finance minister reportedly cautioned against hopes for a quick fix to Europe's debt problem. Across in the US, the Dow Jones Industrial Average had plunged 2.1 per cent, overnight.
And at the inter-bank foreign exchange, the rupee weakened 22 paise, to 49.16 against the dollar in early trade, today, wiping out the gains of the previous two sessions. The rupee fell on fresh dollar demand from banks and importers, amid dollar firmness in the overseas markets.
<><><>
Oil prices tumbled in Asian trade today. New York's main contract, light sweet crude, for delivery in November, was down nine cents to 86.29 US dollar per barrel.
<><><>
Israel has begun the phased release of 477 Palestinian prisoners in exchange for its captive soildier Gilad Shalit. 27 Palestinian women prisoners were released by Israel in the first phase. Hundreds of Palestinian prisoners have also begun to leave Israeli jails amidst tight security enroute to border crossings in Gaza and West Bank.
The Palestinian militiary wing Hamas has handed over the captive Israeli soldier Gilad Shalit to the Egyptian authorities. Hamas’ said, the captured Isreli soldier is on his way back to
Israel. He had been in captivity in Gaza for since June 2006.
Hamas leaders have hailed the release of Palestinian prisoners from Israeli jails as a great day for the Palestinians. Palestinian Authorities have organized a reception for the released prisoners in Ramallah in the presence of President Mahmoud Abbas. We have more from our West Asia correspondent:
It has been hailed as a great day for Palestinians as the released prisoners would trickled in from Rafah crossing into Gaza. Amidst tight security they have been ferried into buses from Israeli jails enroute to border crossings in Gaza and West Bank. First to be released were 27 Palestinian women prisoners out of the list of 477.Majority of those released are from Gaza and West Bank while 40 are being sent into exile to Turkey, Qatar and Syria as per the agreement mediated between Israel and Hamas by the Egyptian authorities.Early this morning Hamas handed over captured Isreali soldier Gilad Shalit in its captivity since June 2006 from Gaza to Egyptian authorities from where he would be sent to Israel. Shalit’s release has been widely covered by the Israeli media and the Government has defended the swapping deal. The release of Palestinian prisoners from Israeli jails has been hailed across the region and its celebration time for the reunion of families in Gaza and Ramallah,Atul K Tiwary/All india radio
<><><>
Reports say Clashes between troops loyal to Yemen's embattled president and his rivals today left at least 18 people killed and 30 wounded in the capital Sanaa and the city of Taiz. Eight followers of a powerful tribal leader who defected to the opposition in March were killed in pre-dawn clashes. Four civilians caught in the crossfire and two pro-regime soldiers were also killed in the fighting, in which mortars, rockets and heavy machine-guns were used. The city was rocked by the sound of explosions in the night.
Three people were also killed when mortars hit a protest encampment in central Sanaa known as Change Square, the birthplace and epicentre of an eight-month-old popular campaign to topple Saleh, Yemen's leader for 33 years.
<><><>
China's economic expansion slowed during the third quarter of the year as government measures to control inflation hurt growth. China's economy grew by 9.1 per cent in the three months to the end of September from a year earlier, down from 9.5 per cent in the previous quarter. The data comes amid fears that a slowdown in the US and Europe's debt crisis may also hurt China's growth. China is the world's second-largest economy. The National Bureau of Statistics said in a statement that the national economy generally carried good development state and kept moving towards the expected direction of macroeconomic control.
<><><>
In Pakistan, at least nine paramilitary soldiers have been killed in a militant ambush in Bara area, close to the city of Peshawar. Officials sources said that, in the yesterday's clash, at least fourteen militants were also killed. The BBC reports, that the area is home to a number of different militant groups who have been at war with each other and with the Pakistani forces. In Pakistan, at least four students lost their lives while 12 went missing after a boat capsized in Lower Bari Doab Canal in Sahiwal yesterday. Thirty-two students of Government College of Technology were present in the boat at the time of incident. Some students swam to the shore while some were saved by the locals. According to sources, the boat was packed with passengers beyond its capacity.
<><><>
India beat England by eight wickets in the second Cricket one-dayer at New Delhi last night and have taken a 2-0 lead in the five-match series. Indian bowlers produced a disciplined show and restricted the visitors to 237. Batting second, Virat Kohli (112 not out) and Gautam Gambhir (84 not out) made a record 209-run partnership to another huge win for the hosts.
<><><>
The Buddh International Circuit at Greater Noida for India's first Formula One race was unveiled today. The first ever Formula one Grand Prix will be held in the country from the 28th to the 30th of this month. Our correspondent reports that the track is spread in 875 acres and its length is 5.14 kilometers. The width of the tack is in between 18 meters to 20 meters. The track has 16 turns and the average speed on this track is 210 kph. This track is designed by Hermann Tilke.
<><><>
The world's newest royal couple, King Jigme Khesar Namgyel Wangchuck and his bride Queen Jetsun Pema Wangchuck, will pay a state visit to Japan next month. Japanese officials announced the visit today saying the king and queen will be in the country from November 15 to 19. Officials said the emperor and empress of Japan will meet the young couple and host a state banquet in their honour. King Jigme, the world's youngest monarch at age 31, and 21-year-old Queen Jetsun captured worldwide attention with their colourful traditional wedding ceremony in Bhutan last week.
<><><>
The Union Minister for Development of North Eastern Region, Paban Singh Ghatowar today said the North Eastern Region should boost its economy by trading with the neighbouring countries. Ghatowar said the region could provide ample opportunities for international trade, as the region shares the border with China in the North and Myanmar in the East. Ghatowar informed that India’s Look East Policy has started bearing fruits due to continuing dialogue and trade with China, Bangladesh, Myanmar, Thailand and other countries of ASEAN. He said this, while inaugurating a workshop "North East Development Paradigms" organized in Shillong today.
<><><>
१८.१०.२०११
२०४५
मुख्य समाचारः -
  • भारत, ब्राजील और दक्षिण अफ्रीका ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में सुधार के लिए सहयोग बढ़ाने का संकल्प व्यक्त किया। प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने यूरोप और अन्य विकसित देशों से विश्व अर्थव्यवस्था को मंदी से बचाने के लिए जल्द प्रभावी उपाय करने को कहा।
  • भ्रष्टाचार से निपटने के लिए संसद के शीतकालीन सत्र में पांच नए विधेयक पेश होंगे। कानून और न्याय मंत्री सलमान खुर्शीद ने कहा अदालतों में लंबित मामलों की संख्या कम करने के लिए पांच वर्षों में लगभग १४ हज+ार निचली अदालतें बनेंगी।
  • उच्चतम न्यायालय ने ग्रेटर नोएडा में फार्मूला वन प्रतियोगिता की आयोजक कंपनी को कर छूट देने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार से स्पष्टीकरण मांगा।
  • प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्यमंत्री वी. नारायणसामी ने कहा-सरकार तमिलनाडु में कुडनकुलम परमाणु संयंत्र को लेकर प्रदर्शनकारियों की आशंकाएं दूर करेगी।
  • इस्राइल और फलीस्तीन के बीच कैदियों की अदला-बदली के ऐतिहासिक समझौते के तहत इस्राइल के बंधक सैनिक गिलाड शालित और फलीस्तीन के सैकड़ों कैदी रिहा।
  • सेंसेक्स दो सौ ७७ अंक गिरकर १७ हजार से नीचे बंद।
----
प्रिटोरिया में इब्सा देशों-भारत, ब्राजील और दक्षिण अफ्रीका का पांचवां शिखर सम्मेलन संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में सुधारों के लिए सहयोग बढ़ाने के संकल्प के साथ आज सम्पन्न हो गया। बाद में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति जेकब जूमा और ब्राजील की राष्ट्रपति दिलमा रूसेफ की बैठक में इस मुद्दे पर विस्तार से चर्चा हुई। उभरती अर्थव्यवस्थाओं पर अन्तर्राष्ट्रीय आर्थिक संकट के प्रभाव के बारे में भी व्यापक विचार किया गया। तीनों नेताओं का मानना था कि उनके देश पर इस संकट का असर नहीं पड़ा है, क्योंकि इन्होंने इतिहास से सबक लेते हुए सोच-समझकर कदम उठाए हैं। तीनों नेताओं ने विकासशील देशों में मुद्रास्फीति की चुनौतियों का सामना करने के लिए उत्पादकता वृद्धि के लिए सहयोग बढ़ाने पर भी सहमति व्यक्त की।
इससे पहले, पूर्ण सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए डॉ० मनमोहन सिंह ने यूरो जोन संकट के बारे में आगाह करते हुए कहा कि इससे विकासशील देश भी प्रभावित हो सकते हैं। उन्होंने अन्तर्राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था को मंदी से बचाने के लिए यूरोप और अन्य विकसित देशों से शीघ्र ही आवश्यक कदम उठाने को कहा।
हम आशा करते हैं कि यूरोप और अन्य विकसित देशों द्वारा शीघ्र और प्रभावी कदम उठाया जाना चाहिए ताकि वित्तीय और पूंजी बाजार में शांति बनी रहे और अंतर्राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था को मंदी से बचाया जा सके।
डॉ० सिंह ने कहा कि भारत, ब्राजील और दक्षिण अफ्रीका अन्तर्राष्ट्रीय प्रशासन की खामियों को दूर करने के प्रयास में एकजुट है। तीनों देश आज की वास्तविकताओं के अनुसार सुरक्षा परिषद का विस्तार चाहते हैं।
उन्होंने कहा कि इब्सा देशों के बीच सहयोग, राजनीतिक परामर्श, समन्वय और विभिन्न क्षेत्रों में सहभागिता पर आधारित है।
भारत हमेशा से प्रतिबद्ध रहा है और सामूहिक प्रयास से सभी महत्वपूर्ण क्षेत्रों में व्यापक सहयोग बढ़ाने के लिए इब्सा के भागीदार देशों के साथ मिलकर काम करने को इच्छुक हैं।
तीसरी दुनिया के जरूरतमंद देशों की विकास परियोजनाओं पर अमल के लिए इब्सा ट्रस्ट फंड के इस्तेमाल के बारे में भी तीनों देश एकमत हैं।
----
सरकार ने कहा है कि वह भ्रष्टाचार से निपटने के लिये संसद के शीतकालीन सत्र में पांच नये विधेयक पेश करेगी। कानून मंत्री सलमान खुर्शीद ने एक प्रभावी और मजबूत लोकपाल विधेयक लाने की सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई। उन्होंने नई दिल्ली में महिला पे्रस क्लब में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि लोकपाल विधेयक, व्यापक समर्थन और सहमति वाला होगा और उसकी संवैधानिक हैसियत होगी। उन्होंने कहा कि लोकपाल विधेयक के अलावा चुनाव सुधारों, सिटीजन चार्टर के लिए एक कानून, नागरिकों की शिकायत निवारण व्यवस्था, विदेशी कंपनियों द्वारा रिश्वत के लिए एक अलग कानून या उसमें संशोधन और सी बी आई द्वारा आपराधिक जांच पर एक सशक्त और मजबूत कानून बनाना और उसे अधिक स्वायत्तता देना सरकार के मुख्य एजेंडे में शामिल हैं।
श्री खुर्शीद ने कहा कि टीम अन्ना ने अपने जनलोकपाल विधेयक में महत्वपूर्ण सुझाव दिये हैं और उन्हें आशा है कि सिविल सोसायटी के साथ बातचीत और विचार-विमर्श भविष्य में भी जारी रहेगा।
जो सोच में परिवर्तन आया है और जिस तरह से मसौदा बदला है और उसमें वो एक्सप्रेक्ट्स लाये गये हैं लोकपाल में जिनको हम आज समझते हैं कि वो सकारात्मक हैं वो सब लाने में और सोच को बदलने में अन्नाजी के प्रयासों का एक बड़ा महत्वपूर्ण योगदान है।
----
कानून और न्याय मंत्री सलमान खुर्शीद ने बताया कि देश में लम्बित मामलों को निपटाने के लिए अगले पांच वर्षों के दौरान १४ हजार निचली अदालतें स्थापित की जा रही हैं। श्री खुर्शीद ने बताया कि इस वर्ष जून में केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने इंसाफ मिलने में देरी को दूर करने के लिए एक विशेष मिशन को मंजूरी दी थी, जिस पर अमल के लिए ५५ अरब रुपये खर्च किये जा रहे हैं।
----
प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री वी. नारायणसामी ने कहा है कि सरकार कुडनकुलम परमाणु संयंत्र के बारे में प्रदर्शनकारियों की आशंकाओं को दूर करेगी। आज नई दिल्ली में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि केन्द्र तमिलनाडु सरकार के साथ मिलकर इस मुद्दे को यथाशीघ्र निपटाने का प्रयास कर रहा है।
दोनों सरकारों के विचारों में कोई अंतर नहंी है। हम लोगों के मन में व्याप्त भय को दूर करने की पूरी जिम्मेदारी लेते हैं। राज्य सरकार की भूमिका पूरी प्रक्रिया में मदद करने की है।
इससे पहले, तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे.जयललिता ने कहा कि कुडनकुलम मुद्दे पर केन्द्र को राज्य सरकार को दोष देना बंद करना चाहिए। आज जारी एक बयान में उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को इस मुद्दे पर विचार के लिए प्रस्तावित समिति के सदस्यों की सूची के बारे में प्रधानमंत्री कार्यलय से कोई औपचारिक सूचना नहीं मिली है।
----
पश्चिम बंगाल में सरकार की माओवादियों के साथ शांतिवार्ता जारी रहेगी। राज्य सरकार और माओवादियों के बीच मुख्य वार्ताकार सुजातो भद्र ने आज कोलकाता में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात के बाद यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सुश्री बनर्जी ने शांतिवार्ता जारी रखने की मंजूरी दे दी है। उन्होंने बताया कि शांतिवार्ता पूरी करने की कोई समय सीमा निश्चित नहीं की गई है।
----
कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बी.एस. येडियुरप्पा को आज शाम जयदेव हृदय रोग संस्थान से विक्टोरिया अस्पताल भेज दिया गया। न्यायिक हिरासत में चल रहे येडियुरप्पा को रविवार रात करीब पौने दो बजे पीठ और सीने में शिकायत के कारण जयदेवा संस्थान में भर्ती कराया गया था। लोकायुक्त की विशेष अदालत ने जमीन घोटाले के एक मामले में उनकी जमानत याचिका रद्द कर दी थी। येडियुरप्पा अपने परिवार के सदस्यों को लाभ पहुंचाने के लिए जमीन अधिग्रहण की अधिसूचना को वापस लेने में अनियमितता बरतने का आरोप था।
कर्नाटक उच्च न्यायालय ने येडियुरप्पा की जमानत याचिका पर सुनवाई बृहस्पतिवार तक स्थगित कर दी है।
----
कांग्रेस ने वरिष्ठ भाजपा नेता लाल कृष्ण आडवाणी की आलोचना करते हुए आरोप लगाया है कि उन्हें कर्नाटक सरकार की भ्रष्ट गतिविधियों की पूरी जानकारी थी। पार्टी प्रवक्ता राशिद अल्वी ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि वरिष्ठ भाजपा नेता एक भ्रष्ट पूर्व मुख्यमंत्री का बचाव कर रहे हैं।
----
दिल्ली उच्च न्यायालय ने राज्यसभा सांसद अमर सिंह की जमानत याचिका पर सुनवाई कल तक के लिए स्थगित कर दी है। सरकारी वकील ने वरिष्ठ वकील की गैर मौजूदगी में उनकी तरफ से दलीलें पेश करने के लिए समय मांगा था।
अमर सिंह को २००८ के वोट के बदले नोट मामले में कथित भूमिका के लिए गिरतार किया गया था।
----
आन्ध्रप्रदेश में अलग तेलंगाना राज्य की मांग लेकर तेलंगाना क्षेत्र में ३५ दिन की हड़ताल के बाद शिक्षकों के काम पर लौटने के साथ ही शिक्षण संस्थान फिर खुल गए हैं। राज्य सरकार और तेलंगाना शिक्षक संयुक्त कार्रवाई समिति के बीच मुद्दों के हल के लिए हुए समझौते के बाद शिक्षकों ने हड़ताल खत्म कर दी है। करीब डेढ़ लाख अध्यापकों ने आज सवेरे कक्षाएं लेनी शुरू कर दी। उन्होंने आश्वासन दिया है कि हड़ताल के कारण पढ़ाई के नुकसान की भरपाई छुट्टियों के दौरान कर ली जाएगी।
तेलंगाना क्षेत्र की सिंगरेनी कोयला खदानों में कर्मचारियों के काम पर लौटने के कारण आज से काम शुरू हो गया है।
इस बीच राज्य सरकार के कर्मचारियों की ३६ वें दिन भी हड़ताल जारी रहने के कारण कामकाज प्रभावित है।
----
उच्चतम न्यायालय ने गे्रटर नोएडा में फॉर्मूला-वन प्रतियोगिता का आयोजन कर रही कंपनी को कर में छूट देने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार से स्पष्टीकरण मांगा है। प्रतियोगिता के आयोजक जे पी गु्रप को नोटिस जारी कर शुक्रवार तक जवाब देने को कहा गया है। न्यायालय ने इस आयोजन को कर की छूट देने के राज्य सरकार के फैसले को चुनौती देने वाली एक जनहित याचिका की सुनवाई करते हुए यह आदेश दिया।
भारत की इस पहली फार्मूला-वन ग्रां प्री का आयोजन इस महीने की ३० तारीख को किया जायेगा।
इसके इंटरनेशनल सर्किट का आज उद्घाटन किया गया। हमारे संवाददाता ने बताया है कि फॉर्मूला वन रेस का ट्रैक ८७५ एकड़ में फैला हुआ है। इसमें १६ घुमाव हैं और इस ट्रैक पर औसत गति २१० किलोमीटर प्रतिघंटा होगी।

दुनिया के बेहतरीन २४ फार्मूला वन ड्राइवरों की मेजबानी के लिए बुद्ध इंटरनेशन सर्किट पूरी तरह से तैयार दिख रहा है। आज पहली बार २ हजार करोड़ की लागत से बने भारत के इस पहले एफ-वन ट्रैक से पर्दा हटाया गया। एक लाख २० हजार दर्शकों की क्षमता वाले इस बेहद खुबसूरत ट्रैक को देखकर देश-विदेश से आये सभी पत्रकारों की आंखों चौंधिया गईं। इस मौके पर नारायण कार्तिके समेत रेड बुल टीम के ड्राइवरों ने अपने जलवे ट्रैक पर दिखाये। अब तक लगभग ७० प्रतिशत टिकट बिक चुके हैं वहीं ९० प्रतिशत कार्पोरेट बाक्स बुक हो चुके हैं। अब सभी को इंतजार २८ तारीख का है जब इस टै्रक पर रफ्‌तार से बातें करते दुनिया के सबसे उम्माद ड्राइवर नजर आयेंगे। आकाशवाणी समाचार के लिए दिल्ली से शशांक कुमार।

----
दुनिया भर के शेयर बाजारों में कमजोरी और आई.टी. कंपनियों के शेयरों में भारी गिरावट की वजह से मुंबई के शेयर बाजार का सेंसेक्स आज २७७ अंक गिरकर एक बार फिर १७ हजार से नीचे १६ हजार ७४८ पर बंद हुआ। निटी ८१ अंक फिसलकर ५ हजार ३८ पर जा पहुंचा। देश में रूपये के ३५ पैसे कमजोर होने से एक डॉलर का मूल्य ४९ रूपये ३० पैसे रहा। दिल्ली के सर्राफा बाजार में दस ग्राम सोने का मूल्य २०० रूपये कम होकर २६ हजार ९९० रूपये रहा जबकि चांदी एक हजार रूपये टूटकर ५२ हजार ८०० रूपये प्रति किलोग्राम पर जा पहुंची।
----
इस्राइली जेलों से आज रिहा हुए फलस्तीनी कैदियों के स्वागत के लिए हजारों लोग गजा और रामल्ला में एकत्र हुए। इस बीच फलिस्तीनियों के कब्जे से रिहा हुए इस्राइली सैनिक गिलाद शालित ने कहा कि कैदियों की अदला-बदली से क्षेत्र में शांति बहाल होगी। इस्राइल और हमास के बीच कैदियों के छोड़े जाने का पहला चरण आज शुरू हुआ। अपने सैनिक गिलाद शालित के छोडे जाने के बदले में इसराइल ने ४७७ फलीस्तीनी कैदियों को रिहा किया। इस्राइली सैनिक गिलाद शालित को हमास ने पकड़ रखा था।
नाचते-गाते और झंडे लहराते फिलिस्तीनियों ने इजाराइल की जेलों से रिहा हुए कैदियों का गाज+ा और रम्ल्ला में जोरदार स्वागत किया। वहीं इजराइल में गिलाद शालित की घर वापसी पर ऐसा ही कुछ माहौल था। घटनाक्रम के तहत आज सबेरे हमास में गिलाद शालित मिस्र के सुरक्षा अधिकारियों के हवाले सौंपा बदले में इजराइल की जेलों में बंद पड़े ४७७ कैदियों बसों से पश्चिमी किनारे और गाज+ा ले जाया गया। समझौते के बाद बहस का मुद्दा यह है कि क्या इससे क्षेत्र में शांति प्रयासों को बल मिलेगा जानकारों का मानना है कि यह हमास के बढ़ते प्रभाव का भी एक आइना है। अतुल तिवारी आकाशवाणी समाचार।
----
पाकिस्तान के गृहमंत्री रहमान मलिक ने कहा है कि अगर तालिबान विद्रोही हथियार छोड़ दें, तो सरकार उनसे शांति वार्ता करने के लिए तैयार है।
उन्होंने क्वेटा में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि बातचीत के लिए प्रतिबंधित संगठनों की ओर से कुछ संदेश मिले हैं। श्री मलिक के अनुसार चरमपंथियों के साथ बातचीत के लिए कोई एजेंडा तब तय होगा, जब वह हथियार छोड़ देंगे।
----
18th October, 2011
THE HEADLINES
  • India-Brazil-South Africa pledge to strengthen cooperation for UN Security Council reforms; Prime Minister Dr. Manmohan Singh asks Europe and other advanced economies to take effective and early steps to prevent the global economy from slipping into a double-dip recession.
  • Government to bring five new legislation to contain corruption in the winter session of Parliament ; Salman Khurshid says about 14 thousand lower Courts to be set up in five years to reduce pendency of cases.
  • Supreme Court seeks explanation from the Uttar Pradesh government for granting tax exemption to the company organising Formula one event in Greater Noida.
  • Centre will allay all the fears of protestors regarding Koondankulam nuclear Plant in Tamilnadu, says Minister of State in Prime Minister's Office V. Narayansamy.
  • Israeli soldier Gilad Shalit and hundreds of Palestinians freed in a historic prisoner exchange deal.
  • Sensex drops 277 points to close below the 17,000 level.
<><><>
The India Brazil South Africa, IBSA summit ended this evening at Pretoria with a pledge by the three countries to strengthen cooperation for reforms in the UN Security Council, UNSC. Addressing a joint press conference at the Presidential guest house, Prime Minister Dr. Manmohan Singh said, the three countries acted in concert on the global stage, dealing with complex regional and international political and security issues. Dr. Singh said, IBSA can play a role in promoting the cause of international peace and security. He said that this Summit is special because it has taken place in a year when all the three IBSA countries are non-permanent members of the UNSC. Dr. Singh said, the three developing democracies share similar aspirations seeking the empowerment of people and betterment of their lives through inclusive socio-economic development. He said, Intra-IBSA trade looks into the economic issues and the trade is pegged at 20 billion US dollars. He expressed confidence that trade target of 25 billion US dollars by 2015 will be achieved.
"The sovereign debt crisis in Europe and recessionary trends in the traditional engines of the global economy - the United States, Europe and Japan are sending negative signals to world financial and capital markets which are showing signs of acute distress. Developing countries cannot remain untouched by the negative impacts of these developments. We hope that effective and early steps will be taken by Europe and other advanced economies to calm the capital and financial markets and prevent the global economy from slipping into a double dip recession."
Earlier, in his address to the plenary summit, Dr. Singh cautioned that the Eurozone crisis could affect the developing countries. Dr. Singh asked
Europe and other advanced economies to take effective and early steps to prevent the global economy from slipping into a double-dip recession. He also said that IBSA countries are leading emerging economies and are united in their efforts to address the deficit in global governance. Dr. Singh said, IBSA countries should co-ordinate their positions to ensure that priorities of the developing economies are adequately reflected in the deliberations of the grouping. Dr. Manmohan Singh said, IBSA cooperation is underpinned by political consultation and coordination, multi-sectoral trilateral cooperation and execution of development projects in the third world needy countries through the IBSA Trust Fund. The Prime Minister said, the IBSA Forum has also helped in strengthening bilateral relations among the three countries. More from our correspondent:
"The just concluded IBSA Summit reiterated that the current international system has to be more reflective of the needs and priorities of developing countries. IBSA as like minded countries, will continue to strive to contribute to a new world order whose political, economic and financial architecture is more inclusive, representative and legitimate. Venkateshwar With Kamal reporting for AIR News from Pretoria"
<><><>
The Government today said, it will bring five new legislations in the winter session of Parliament to fight corruption. Law Minister Salman Khurshid reiterated the government's commitment to bring an effective and strong Lokpal Bill. Talking to journalists at the Women Press Club in New Delhi, Mr Khurshid said, the Lokpal Bill will be a widely supported and consensual Bill and will have a Constitutional status.
"We will bring a citizen's charter and citizen's grievances redressal mechanism law, we will bring amendments or separate laws on the issue of bribery by foreign companies. We will bring a very powerful and strong law as far as criminal investigation structure of CBI is concerned."
Mr Khurshid said that laws alone are not enough and a sustained campaign is required to root out corruption from the system. Mr Khurshid said that Team Anna has made important suggestions in their Jan Lokpal Bill and he hoped that debate and discussions with the civil society will continue in future. Meanwhile, Law and Justice Minister called for a well coordinated response by the Executive and Judiciary for speeding up its delivery. About 14 thousand lower Courts are being set up in five years to reduce the pendency of cases. The Union Cabinet has approved a mission to speed up the delivery mechanism in lower courts in June this year and an amount of over five thousand five hundred crore rupees are being spent to implement the mission. Addressing the first meeting of the Advisory Council for Justice delivery and legal reforms set up after setting up of the mission, Mr. Khurshid said that it is important to reduce the pendency of cases in the courts.
<><><>
The Supreme Court today sought an explanation from the Uttar Pradesh government for granting tax exemption to the company organising the Formula one event in Greater Noida. A Bench headed by Justice D. K. Jain also issued a notice to Jaypee Group, organiser of the sporting event, and asked them to file their response by Friday. The court passed the order on a PIL challenging the state government decision to grant tax exemption to the event. Earlier, the Buddh International Circuit at Greater Noida for India's first Formula One race was unveiled today. The first ever Formula one Grand Prix will be held in the country from 28th till the 30th of this month.
<><><>
Former Chief Minister of Karnataka, B.S. Yeddyurappa who is under Judicial custody, was shifted from Jayadeva Institute of Cardiology to Victoria Hospital this evening. He was admitted to Jayadeva Institute by the Jail authorities on Sunday when he complained of back and chest pain. After being kept on observation for 48 hours, Yeddyurappa was discharged and shifted to Victoria Hospital. A Lokayukta special court had rejected his bail on a case filed by Sirajin Basha, alleging irregularities in denotification of land benefiting his family members. The Karnataka High Court has adjourned the bail application filed by Yeddyurappa till the 20th of this month.
<><><>
The Delhi High Court today deferred till tomorrow the hearing on the bail plea of Rajya Sabha MP Amar Singh, arrested for his alleged role in the 2008 cash-for-vote scam. Justice Suresh Kait decided to hear Singh's interim as well as regular bail pleas tomorrow after the state counsel sought an adjournment due to non-availability of its senior advocate to advance arguments on its behalf.
<><><>
Minister of State in the Prime Minister's Office V Narayansamy today said that the Government will allay all the fears of protestors regarding Koondankolam nuclear Plant. Talking to reporters in New Delhi, Mr. Narayansamy said that the Centre is coordinating with the Tamil Nadu government to sort out the issue at the earliest.
"There is no difference of opinion between both the governments. We take the entire responsibility of removing the fear and mind of the people. The state government's role is only to their assistance in the process."
The CPI(M) said that the government should seriously relook on safety issues of the Nuclear plants. Party leader Sitaram Yechury said that government should address these issues after experience of the Fukushima incidence and Tsunami. Earlier, Tamil Nadu Chief Minister Ms. J. Jayalalithaa said that the Centre should stop blaming the State Government on the Kudankulam issue.
<><><>
In West Bengal, the state's peace talks with the Maoists will continue. This was stated by the Chief Negotiator between the state government and the Maoists, Mr. Sujato Bhadra at Writers Building in Kolkata today after a meeting with Chief Minister Mamata Banerjee. He said that Ms. Banerjee has given a green signal to the continuance of peace talks. Mr. Bhadra said that no time-frame has been given for the end of the peace talks.
<><><>
The nation looks at Maharashtra as a progressive state which pioneered far reaching legislations like the Employment Guarantee Programme, empowerment of Panchayati Raj institutions, consumer protection act and in recent times the Right to Information Act. This was stated by President Smt Pratibha Devisingh Patil while addressing the gathering on the occasion of platinum jubilee celebrations of Maharashtra Legislative Assembly in Mumbai today evening.
<><><>
Israeli soldier Gilad Shalit and hundreds of Palestinians were freed today in a historic prisoner exchange deal that set off celebrations in both Israel and the Palestinian territories. Israeli military man Gilad Shalit returned to Israel through Egypt which had mediated the swap. Nearly at the same time, Israel set free hundreds of Palestinians, some of whom crossed the Rafah border checkpoint into Gaza where families and friends hugged them. The exchange calls for the release of 477 Palestinian inmates today and another 550 over a two-month period.
"Hamas handed over the captured Israeli soldier Gilad Shalit in its captivity since June 2006 to Egyptian authorities on his way back to Israel. It coincided with the ferrying of Palestinian prisoners from Israeli jails to West Bank and Gaza. Now that the deal is over, Analysts are pondering whether the move has provided a window of opportunity to bring peace in the region. On the other hand, Experts are of the view that the move would give a shot in the arm to Hamas . Questions have also been raised about the nature of release of prisoners. Hamas has termed it as a great victory for Palestinians. Israel says it was the best deal in the current situation. Atul K Tiwary , AIR News."
<><><>
Cabinet Secretary Ajit Kumar Seth today convened a high level meeting to discuss ways to sustain anti-piracy operations in the Gulf of Aden and off the Somalian coast. The meeting held in New Delhi was attended by senior officials of several ministries including Defence, External Affairs and Shipping. Our correspondent quoting sources reports, during the meeting, the ministries presented their views on the ongoing anti-piracy missions in the Gulf of Aden around Somalia and how to deal with the problems there.
<><><>
NEWS FROM THE BUSINESS WORLD
The Sensex at the Bombay Stock Exchange dropped 277 points, or 1.6 percent, to again close below the 17,000 level, at 16,748, amid plunging IT stocks, and falling global markets, today. The Nifty lost 81 points, or 1.6 percent, to 5,038. Stock markets in Japan, China, Hong Kong, Singapore, and South Korea dropped between 1.5 percent and 4 percent. The rupee depreciated 35 paise, to 49.30 against the dollar. Gold fell 200 rupees, to 26,990 rupees per ten grams in Delhi. Silver declined 1,000 rupees, to 52,800 rupees per kilo. And U.S. crude oil futures lost 26 cents, to 86.12 dollars a barrel, while Brent crude fell below 110 dollars a barrel. Pradeep Kumar, AIR News.