Loading

11 April 2012

समाचार News 11.04.2012

११.०४.२०१२
०८००
मुख्य समाचार :-
  • उच्चतम न्यायालय द्वारा १२२ टू-जी दूरसंचार लाइसेंस रद्द करने के बारे में सरकार ने राष्ट्रपति का संदर्भ पत्र भेजने का फैसला किया।
  • उच्चतम न्यायालय द्वारा नियुक्त विशेष जांच दल को गुलबर्ग सोसाइटी नरसंहार मामले में गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी और अन्य के खिलाफ कोई सबूत नहीं मिला।
  • इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने केन्द्र और उत्तर प्रदेश सरकार से कहा-- मीडिया के सेना की कूच जैसी खबरें देने पर रोक लगायें।
  • अफगानिस्तान में दो फिदायन हमलों में १८ लोग मारे गये और २७ घायल हो गये।
  • और आईपीएल क्रिकेट में डेल्ही डेयरडेविल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को और कोलकाता नाइट राइडर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर को हराया।
-----
सरकार ने १२२ टू-जी दूरसंचार लाइसेंसों को रद्द करने के उच्चतम न्यायालय के फैसले के बारे में राष्ट्रपति का संदर्भ पत्र भेजने का फैसला किया है। दूरसंचार मंत्री कपिल सिब्बल ने कल मंत्रिमंडल की बैठक के बाद संवाददाताओं को बताया कि मंत्रिमंडल ने राष्ट्रपति के संदर्भ पत्र के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।

मंत्रिमंडल ने उन सभी सवालों की मंजूरी दे दी है जिनके बारे में हम राष्ट्रपति के जरिए उच्चतम न्यायालय से राय मांग रहे हैं और इसकी ही जानकारी मैं आपको देना चाहता हूं।

दूरसंचार विभाग का मानना है कि उच्चतम न्यायालय के फैसले का अन्य क्षेत्रों पर भी प्रभाव पड़ेगा, जो प्राकृतिक संसाधनों के आवंटन में 'पहले आओ-पहले पाओ' नीति का इस्तेमाल करते हैं, इसीलिए दूरसंचार विभाग ने इस मामले में राष्ट्रपति के संदर्भ पत्र के जरिए उच्चतम न्यायालय से स्थिति स्पष्ट किए जाने की मांग की है।
 उच्चतम न्यायालय ने रद्द लाइसेंसों की नीलामी प्रक्रिया के बारे में सरकार की पुनर्विचार याचिका स्वीकार कर ली है, लेकिन दूरसंचार कंपनियों की दस याचिकाओं को खारिज कर दिया है।
------
अहमदाबाद में वर्ष २००२ में गुलबर्ग सोसाइटी नरसंहार मामले में गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी और ६१ अन्य के खिलाफ विशेष जांच दल, एसआईटी को कोई सबूत नहीं मिला है। अहमदाबाद की एक अदालत ने विशेष जांच दल की रिपोर्ट की जांच के बाद पाया कि ज+किया जाफरी द्वारा नामित आरोपियों के खिलाफ अपराध साबित करने के कोई सबूत नहीं है। ज+किया जाफरी पूर्व सांसद और कांग्रेस नेता अहसान ज+ाफरी की विधवा हैं, जिन्हें गुलबर्ग सोसाइटी में हिंसक भीड़ ने उनके घर में ही आग लगाकर मार दिया था। मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट एम.एस. भट्ट ने विशेष जांच दल को निर्देश दिया है कि वह तीस दिनों के भीतर शिकायतकर्ता ज+किया जाफरी को अपनी अंतिम जांच रिपोर्ट उपलब्ध कराए। ज+किया ने रिपोर्ट की एक प्रति देने का अनुरोध करते हुए अदालत से रिपोर्ट का सारांश बताने का आग्रह किया था। उच्चतम न्यायालय द्वारा नियुक्त विशेष जांच दल ने फरवरी में सीलबंद लिफाफे में अपनी रिपोर्ट अदालत को सौंप दी थी।
------
इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ खंडपीठ ने केन्द्र और उत्तर प्रदेश सरकार को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है कि प्रिंट या इलैक्ट्रोनिक मीडिया द्वारा सेना के कूच करने की कोई खबर प्रकाािशत या प्रसारित न की जाए। एक जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए न्यायमूर्ति उमा नाथ सिंह और वीरेन्द्र कुमार दीक्षित की पीठ ने कहा कि सेना के आगे बढ़ने का मुद्दा ऐसा नहीं है जिसके बारे में रक्षा गोपनीयता और देश की सुरक्षा की कीमत पर सार्वजनिक रूप से चर्चा की जाए।
एक राष्ट्रीय दैनिक ने ४ अप्रैल को खबर दी थी कि सेना ने १६ जनवरी की रात को कथित रूप से कूच किया था। इसी दिन सेना अध्यक्ष जनरल वी.के. सिंह ने अपने उम्र के विवाद के मुद्दे पर उच्चतम न्यायालय में याचिका दायर की थी। उच्च न्यायालय ने सेना के कूच के बारे में उच्चस्तरीय जांच के लिए याचिका खारिज कर दी। 
---
भारत, अमरीका द्वारा वीज+ा शुल्क बढ़ाने का मामला विश्व व्यापार संगठन में ले गया है। वीज+ा शुल्क बढ़ाने से भारतीय सॉफ्टवेयर कंपनियों द्वारा कम समय के लिए अमरीका भेजे जाने वाले कर्मचारियों के साथ भेदभाव हो रहा है। वाणिज्य मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने नई दिल्ली में बताया कि उन्होंने इस मुद्दे पर अमरीका से सलाह मांगी है।
नियम के अनुसार विश्व व्यापार संगठन में शिकायत से पहले सलाह मांगना पहली प्रक्रिया है। भारत की शिकायत विश्व व्यापार संगठन की विवाद निपटान संस्था को भेजे जाने से पहले दोनों पक्षों को आपस में विचार-विमर्श करने की जरूरत होती है। इस प्रक्रिया में दो महीने का समय लग जाता है।
----
भारत और जर्मनी ने आपसी हितों की समस्याओं का समाधान और सूचनाओं का आदान-प्रदान करके शहरी विकास के क्षेत्र में आपसी सहयोग को बढ़ावा देने का फैसला किया है। सरकारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि नई दिल्ली में शहरी विकास मंत्री कमलनाथ और जर्मनी के शहरी विकास मंत्री पीटर रेमसउर ने इस आशय के एक संयुक्त घोषणा पत्र पर हस्ताक्षर किये। संयुक्त घोषणा पत्र में दोनों देशों में शहरी विकास के लिए  समन्वित नीतियों पर चर्चा को बढ़ावा देने की बात की गई है। इसमें दोनों देशों में शहरों में न्यायसंगत सतत समुदायों के विकास के लिए मेलों को प्रोत्साहित करने और दोनों देशों में सभी को समान अवसर देते हुए लोकतांत्रिक समाज के आदर्श स्थापित करने की बात कही गई है।
----

अफगानिस्तान के पच्च्िचमी और दक्षिणी प्रांतों में आत्मघाती हमले की दो अलग-अलग घटनाओं में कल १८ लोग मारे गये और २७ घायल हो गये। पहला पच्च्िचमी हमला हेरात प्रांत में गुज+ारा जिला मुख्यालय की इमारत के पास हुआ जब दो आत्मघाती हमलावरों ने विस्फोटकों से लदे अपने वाहन को दीवार से टकरा दिया। इस विस्फोट में तीन पुलिसकर्मियों समेत १४ लोग मारे गये और २२ घायल हो गये। दूसरा हमला हेलमंड प्रांत के मूसा काला जिला पुलिस प्रमुख कार्यालय में हुआ जिसमें तीन हमलावरों में से दो ने अपने आप को विस्फोट से उड़ा लिया जबकि तीसरे हमलावर को पुलिस ने मार गिराया। इस घटना में चार पुलिसकर्मी मारे गये और पांच घायल हो गए।
----
सरकार ने विदेशी संस्थागत निवेशकों के लिए नए प्रत्यक्ष विदेशी निवेश, एफ डी आई मानदण्डों की घोषणा की है। इसके तहत विदेशी संस्थागत निवेशक अब सरकार की पूर्व अनुमति के बगैर कोमोडिटी बाजार में २३ प्रतिशत तक निवेश कर सकते हैं। हालांकि एफ डी आई के लिए विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड की अनुमति जरूरी रहेगी। औद्योगिक नीति तथा संवर्धन विभाग की समेकित प्रत्यक्ष निवेश नीति और नये मानदंड कल से लागू हो गए हैं। फिलहाल कोमोडेटी बाजार में दोनों तरह के विदेशी निवेश, यानी संस्थागत विदेशी निवेश के जरिए २३ प्रतिशत और प्रत्यक्ष विदेशी निवेश के जरिए २६ प्रतिशत के लिए सरकार की मंजूरी की आवश्यकता है।
----
ओडिशा में माओवादियों ने बीजू जनता दल विधायक झिना हिकाका और इटली के नागरिक पाओलो बासुस्को की रिहाई के बारे में बातचीत करना बंद कर दिया है। माओवादियों द्वारा दोनों बंधकों की रिहाई के लिए ओडिशा सरकार को दी गई समय सीमा कल समाप्त हो गई, लेकिन माओवादियों ने न तो समय सीमा बढ़ाई है और न ही बंधकों की रिहाई के बारे में कोई संकेत दिया है। माओवादियों के ओडिशा राज्य संगठन समिति के सचिव सब्यसाची पांडा ने कहा है कि इटली के नागरिक की रिहाई के बदले में कैदियों को छोड़ने के बारे में ओडिशा सरकार के प्रतिनिधियों और माओवादियों के दो मध्यस्थों के बीच हुए संयुक्त बयान के बारे में माओवादियों को कोई सूचना नहीं मिली है।
----
आंध्रप्रदेश में पुलिस ने हैदराबाद के मदनपेठ और सैदाबाद इलाकों में स्थिति में सुधार को देखते हुए कर्फ्यू में चार घंटे की ढील देने का फैसला किया है। कर्फ्यू में सुबह ग्यारह बजे से तीन बजे तक ढील दी जाएगी। पुलिस ने बताया कि कुछ इलाकों में छिटपुट घटनाओं को छोड़कर स्थिति शांतिपूर्ण और नियंत्रण में है। किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए सभी संवेदनशील इलाकों में कड़ी निगरानी बरती जा रही है।
----
सरकार ने स्पष्ट किया है कि जिन विमान यात्रियों ने यात्रा के लिए इस वर्ष एक अप्रैल से पहले टिकट खरीद लिए हैं, उन्हें अधिक सेवा कर का भुगतान नहीं करना होगा। केन्द्रीय उत्पाद और सीमा शुल्क बोर्ड ने कहा है कि कुछ विमानन कंपनियां इस वर्ष एक अप्रैल के बाद की यात्रा के लिए एक अप्रैल से पहले खरीदे गए टिकट पर बढ़े हुए सेवा कर की वसूली कर रही हैं, जिससे यात्रियों को असुविधा हो रही है। बोर्ड ने कहा है कि जिन विमानन कंपनियों ने सेवा कर के रूप में अतिरिक्त धन राशि पहले ही ले ली है और यात्रियों को वापस नहीं किया है, उसे सरकार के पास जमा करा दिया जाना चाहिए।
----
बिहार में सीतामढ़ी, मधुबनी और समस्तीपुर जि+लों में पिछले २४ घंटों के दौरान आंधी-तूफान में एक महिला और दो बच्चों सहित १२ लोग मारे गए हैं। सीतामढ़ी जि+ले में सबसे अधिक दस लोगों के मारे जाने की खबर है। सीतामढ़ी रेलवे स्टेशन की छत को भी नुकसान पहुंचा है।
कृषि वैज्ञानिकों का कहना है कि बारिश और तूफान से नेपाल और कोसी क्षेत्र से सटे तराई इलाकों में गेहूं और मक्का की लगभग १५ प्रतिशत फसलों को नुकसान पहुंचा है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मारे गए लोगों के निकटतम परिजनों को डेढ़-डेढ़ लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है।
----
पश्चिम बंगाल के चार दक्षिणी जि+लों में कल आंधी-तूफान के साथ भारी वर्षा हुई है, जिस वजह से विमानों की उड़ानों और रेल सेवा में बाधा आई। कोलकाता में नेताजी सुभाष चन्द्र बोस अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा के अधिकारियों ने बताया है कि भारी बारिश और तूफान से १५ उड़ानों में औसतन १५ से २० मिनट की देरी हुई है।
----
ओडीशा में भारी बारिश और आंधी-तूफान के कारण उत्तरी और तटवर्ती भागों में काफी नुकसान हुआ है। मयूरभंज जिले के खालीअडी गांव में बिजली गिरने से तीन लोगों की मृत्यु हो गई। अन्य भागों से भी बिजली गिरने के कारण कई लोगों और मवेशियों के घायल होने के समाचार हैं। राजधानी भुवनेश्वर सहित बालासोर, भद्रक, जाजपुर, कटक और खोर्डा जिलों में बिजली और टेलीफोन की लाइनें कट गईं।
----
राजधानी दिल्ली में वर्षा होने से तापमान में कमी होने के साथ ही दिल्ली वासियों को गर्मी से कुछ राहत मिली है। मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में पिछले २४ घंटों में पांच दशमलव चार मिलीमीटर वर्षा रिकॉर्ड की गई। अधिकतम तापमान ३७ दशमलव आठ डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से दो डिग्री ज्यादा है। न्यूनतम तापमान २१ दशमलव एक डिग्री सेल्सियस रहा।
---
आईपीएल ट्वेंटी-२० क्रिकेट प्रतियोगिता में कल रात नई दिल्ली के फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में खेले गए मैच में डेल्ही डेयरडेविल्स ने शानदार गेंदबाजी और बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए चेन्नई सुपरकिंग्स को ८ विकेट से हरा दिया। कल के पहले मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने बंगलौर मे रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर को ४२ रन से हरा दिया। इस प्रतियोगिता में आज रात आठ बजे मुम्बई के वानखडे+ स्टेडियम में मुम्बई इंडियन्स का सामना राजस्थान रॉयल्स से होगा।
समाचार पत्रों से
मोदी के खिलाफ कोई सबूत नहीं मिला एस.आई.टी. को-जनसत्ता की पहली ख्+ाबर है। साथ ही भाजपा का यह बयान भी छपा है कि अब बंद हो दुष्प्रचार। दैनिक भास्कर और अमर उजाला ने लिखा है कि टू-जी मामले में राष्ट्रपति हस्तक्षेप करेंगी और सुप्रीम कोर्ट से पूछे जाएंगे कई सवाल।
नवभारत टाइम्स ने रक्षा मंत्री एंटनी के बयान को सुर्खी बनाया है कि कमियां रहेंगी पर सेना मज+बूत है। हिंदुस्तान का शीर्षक है-सेना के पास गोला बारूद की कमी नहीं है।
देशबंधु ने सेना प्रमुख जनरल वी.के. सिंह की घूस मामले की लिखित शिकायत का जि+क्र किया है, तो वहीं राष्ट्रीय सहारा ने लेफ्टिनेंट जनरल तेजिंदर सिंह के इस आरोप से इनकार की ख्+ाबर दी है। पंजाब केसरी की सुर्खी है-सेना प्रमुख और तेजिंदर में जंग तेज वस्तु और सेवा कर-जी.एस.टी. लागू करने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण प्रगति का उल्लेख करते हुए बिज+नेस भास्कर ने लिखा है-इसके लिए बनेगा साझा ऑनलाइन नेटवर्क। पत्र लिखता है कि इस नेटवर्क में केन्द्रीय सेवाओं और राज्यों के लिए अलग-अलग व्यवस्था होगी और यह इसी साल अगस्त में तैयार हो जाएगा।
भारत जल सप्ताह' के उद्घाटन समारोह में प्रधानमंत्री के भाषण के उस अंश को जनसत्ता ने सुर्खियों में जगह दी है, जिसमें उन्होंने कहा था कि जल दोहन रोकने के लिए
सख्त कानून की ज+रूरत है। राट्रीय सहारा और देशबंधु ने भी इसे सचित्र प्रकाशित किया है। राजस्थान पत्रिका ने तृतीय श्रेणी शिक्षकों की भर्ती को लेकर विधानसभा में हंगामे की ख्+ाबर दी है। दैनिक ट्रिब्यून ने पंजाब की नई गठबंधन सरकार के २१ और विधायकों को मुख्य संसदीय सचिव बनाए जाने की ख्+ाबर देते हुए लिखा है कि अब वहां कमरों और गाड़ियों के लिए आपाधापी मची है।
0815 HRS
11th April, 2012
THE HEADLINES
  • Government decides to issue Presidential reference to Supreme Court on cancellation of 122 2G telecom licenses.
  • Supreme Court appointed SIT finds no evidence against Gujarat Chief Minister Narendra Modi and others in Gulbarg society carnage case.
  • Allahabad High Court asks Centre and Uttar Pradesh government to restrain media from reporting on movement of troops.
  • At least 18 people killed and 27 injured in two suicide attacks in Afghanistan.
  • Delhi Daredevils beat Chennai Super Kings while Kolkata Knight Riders defeat Royal Challengers Bangalore.
<><><>
The government has decided to issue a Presidential reference to the Supreme Court on its order canceling 122  2G telecom licences. Telecom Minister Kapil Sibal told reporters after the Cabinet meeting yesterday that the proposal for Presidential reference has been cleared.
"The cabinet cleared all the questions for which we are seeking the advisory jurisdiction of the Supreme Court through the President and those questions have been cleared and that is all I wish to inform as of now."
The Department of Telecom feels that the judgement has ramifications on several other sectors which also use 'first-come-first-serve' policy condemned by the Supreme Court for allocation of natural resources. The Department had hence sought Presidential reference for clarifications from the Apex court.
The government's limited review petition on the process of auction to be followed on the cancelled licences, has been accepted by the Supreme Court.
<><><>
The Supreme Court appointed Special Investigation Team, SIT has found no evidence against the Gujarat Chief Minister Narendra Modi and 61 others accused in the Gulbarg society carnage case in Ahmedabad in 2002. After pursuing the voluminous SIT report yesterday, an Ahmedabad Magisterial Court, , observed that there is no evidence to establish the offences alleged by Zakia Jafri against the accused. Metropolitan Magistrate MS Bhatt directed the SIT to provide its final report to the complainant Zakia Jafri within 30 days. Zakia has sought a copy of the report and urged the court to reveal its contents , which was submitted by the SIT in a sealed cover in February.
<><><>
The Lucknow Bench of the Allahabad High Court has directed the Centre and the Uttar Pradesh government to ensure that there is no reporting on movement of troops by the print or electronic media. Acting on a PIL, a bench comprising justices Uma Nath Singh and Virendra Kumar Dixit said that the issue of movement of army troops does not require public discussion at the cost of defence secrecy and the security of the country.
The court, however, dismissed the plea for a high-level probe into the April 4 report by a national daily alleging unusual movement of troops on the night of January 16, the day the Army Chief Gen VK Singh approached the Supreme Court on the issue of his date of Birth.
<><><>
In Odisha, Maoists have stopped communicating about the release of BJD MLA Jhina Hikaka and Italian national Paolo Bosusco. As the deadline given to the Odisha Government by the Maoists for the release of two hostages ended yesterday, the ultras have neither extended the deadline nor hinted at their release. More from our correspondent

"Secretary of Odisha State Organising Committee of
CPI (Maoists), Sabyasachi Panda, holding the Italian national, has said the Maoists have not received any communication about the joint statement signed by Odisha Government representatives and two-Maoist appointed mediators on the release of prisoners. In a fresh audio message, he said the Maoists are not clear if the government has decided to release seven prisoners as part of the 13-point charter of demands raised by CPI (Maoists). The Andhra-Odisha Border Special Zonal Committee of CPI (Maoists), holding the ruling BJD MLA, is yet to react after expiry of the deadline given by it. The state administration is anxiously waiting for the next steps of the Maoists after declaring to free 27 prisoners within the legal framework. Prakash Dash, AIR News, Bhubaneswar."
<><><>
In Andhra Pradesh, the police have decided to relax curfew for four hours in Madannapet and Saidabad areas of Hyderabad following an improvement in the situation. The curfew will be relaxed from 11 AM to 3 PM today for people to purchase essential commodities. The Police say, barring some stray incidents, the situation is under control. Meanwhile, seven persons were arrested last evening taking the total number of miscreants arrested in connection with the clashes to 12.
<><><>
A three-day session of the newly elected Uttar Pradesh Assembly begins in Lucknow today. The newly-elected MLAs will take oath today and tomorrow, and the election of the speaker will be held on Friday. The senior most members of the House and BJP MLA Shyamdeo Roy Chaudhary has been made Protem Speaker.
<><><>
The government has announced new Foreign Direct Investment or FDI norms for Foreign Institutional Investors or FIIs. Under the new norms, FIIs can now invest up to 23 per cent in commodity exchanges without seeking prior approval of the government. However, FDI will continue to require the approval of the Foreign Investment Promotion Board. The Department of Industrial Policy and Promotion's,  consolidated FDI policy and the new norms came into force yesterday.
<><><>
The government has clarified that air travellers who have purchased their tickets before April 1 this year will not have to pay the higher service tax. The Central Board of Excise and Customs, CBEC said, some airlines are collecting differential service tax on tickets issued before the 1st of April, 2012 for journey after the 1st of April, 2012, causing inconvenience to passengers. The CBEC said, in case the airlines have already collected extra amount as service tax and do not refund the same to the customers, such amount should be deposited with the government.
<><><>
In Afghanistan, 18 persons were killed and 27 injured in the western and southern parts of the country in two separate suicide attacks yesterday. The first incident took place outside the district headquarters building in the Guzara district as two suicide bombers rammed their explosives laden vehicle into the compound. The blast killed 14 people including three police officers and wounded 22 others. In the second incident in Helmand province, three suicide bombers attacked the Musa Qala district police chief office. Four police officers were killed and five injured in the incident.  
<><><>
UN Special envoy, Kofi Annan has called upon the Security Council to push for the peace plan in Syria by tomorrow. In a letter to the 15 nation council, Annan said all efforts must be made to ensure that the Syrian government and opposition comply with the Thursday deadline to end the crisis. Annan urged the Syrian Government to implement the six point peace plan in right earnest.
Meanwhile, opposition activists reported 31 deaths in fresh violence yesterday as the deadline for withdrawal of Syrian troops and heavy weapons from populated cities in
Syria expired.
<><><>
India has dragged the US to the World Trade Organisation challenging the visa fee hike which discriminates against the Indian software companies sending professionals to the US on short-term contracts. Commerce Ministry's senior official said in New Delhi yesterday that they have sought consultations with the US on the issue.
As per the procedure, consultation is the first stage of a complaint in the WTO. The parties to the dispute are required to engage in bilateral consultations before the complainant goes to the Dispute Settlement Body of the WTO.
<><><>
Delhites today got some relief from the hot and humid weather conditions as the day temperature came down in the national capital due to rain. The maximum temperature recorded was 37.8 degree Celsius which is two degrees above normal while the minimum settled at 21.1 degree Celsius.
<><><>
In Bihar, 12 people including two children and women were killed in thunderstorm in Sitamarhi, Madhubani and Samastipur districts during the past 24 hours. The maximum number of ten causalities was reported from Sitamarhi district.  
In Odisha, three persons were killed in heavy rain and thunder-squall that ravaged the northern and coastal parts of the state.     
<><><>
A thundersquall and heavy rain triggered by nor'wester winds hit four West Bengal districts last evening disrupting flights and train services. This was the second time since Tuesday that a nor'wester, a summer time phenomenon lashed the city. Netaji Subhas Chandra Bose International Airport authorities said, 15 flights were delayed by about 15 to 20 minutes on an average due to heavy rain and thunderstorms.
<><><>
Union Tourism Minister Subodh Kant Sahay and Assam Chief Minister Tarun Gogoi launched the country's biggest river cruise liner of the country, MV Mahabahu in Guwahati yesterday. Our correspondent reports that it will sail along the Brahmaputra River from Guwahati to Nimati in Jorhat district.     
"Even before the launch of the luxury cruise, bookings have been completed for the next two years. Plying the mighty Brahmaputra, it will give a unique opportunity to explore Assam from the high level of comfort. The cruise, comprising of 29 cabins, would offer a week long journey which include Kaziranga National park, Majuli Island, green lash tea estates and historical monuments. The per night journey at M.V Mahabahu will cost from 13 thousand to 35 thousand per person. Manas Pratim Sarma, AIR News, Guwahati."
<><><>
The Delhi Daredevils produced an excellent batting and bowling display to clinch an 8 wicket victory over Chennai Super Kings in the IPL Twenty-20 Cricket match at the Ferozeshah Kotla stadium in Delhi last night. Chasing a victory target of 111 runs, the Delhi Daredevils made 111 for 2 wickets in just 13.2 overs.
In another encounter, Kolkata Knight Riders posted a 42-run victory over Bangalore Royal Challengers in
Bangalore.
In today's fixture, Mumbai Indians will clash with Rajasthan Royals at the Wankhede Stadium in Mumbai at
8 PM.
<><><>
India and Germany have decided to promote bilateral cooperation in the field of sustainable urban development through exploration of solutions to problems of mutual concern. An official release said that a joint declaration to this effect was signed at a meeting in New Delhi between Urban Development Minister Kamal Nath and his German counterpart Peter Ramsauer yesterday. The Joint Declaration envisages promoting discussion and strategies on integrated policies and principles for urban development and revitalization in the two countries.
<><><>
NEWSPAPERS HEADLINES
Gujarat Chief Minister Narendra Modi and others getting what the papers call a 'clean chit' from the Special Investigation Team in the Gulbarg Society massacre case of 2002 dominates the front pages of most papers.
Defence minister A K Anthony's interaction with the media on the sidelines of the biannual Air Force Commanders conference is highlighted in many papers. The Hindustan Times quotes him as saying "no ammo shortage,
India is fully prepared". Similarly the Times of India reports him as saying "Ammo crunch reports are false".
The Army Chief General V K Singh filing a written complaint with the CBI regarding a 14 crore rupee bribe that was offered to him to clear the supply of substandard Tatra trucks finds mention in many papers like the Tribune, the Indian Express and the Times of India.
The inauguration of the India Water Week by the Prime Minister Dr Manmohan Singh yesterday is widely noticed in the press today. "Water resources: PM seeks 'national legal framework" reports the Indian Express. The Hindu quotes the Prime minister as saying "Its time water is optimally priced".  
The Hindu highlights a unique move to usher in green banking and greater transparency in public dealings of the Central government. The paper reports that all payments above 25,000 rupees will be credited directly to the bank accounts of payees from this fiscal.
In international news, there is great speculation over the continuation of Hina Rabbani Khar as
Pakistan's foreign minister. "Argumentative Hina may face the axe" reports the Mail Today while the Asian Age speculates that Interior minister Rehman Malik might replace her. The Hindu carries a clarification from the Pakistan Prime Ministers House that no such change was in the offing.
११.०४.२०१२
१४३०
मुख्य समाचार :
  • रक्षामंत्री ए के एंटनी ने फिर कहा कि उनके और सेना के बीच कोई गलतफहमी या टकराव नहीं।
  • आरुषि हत्याकांड मुकदमे में सीबीआई की विशेष अदालत ने उसकी मां नूपुर तलवार के नाम गैर जमानती वारंट जारी किया।
  • असम में विशेष अदालत ने २००९ के ग्रीन हाउस घोटाले में आठ आईएएस सहित २६ अधिकारियों को सम्मन जारी किये।
  • संयुक्त राष्ट्र के विशेष दूत कोफी अन्नान ने सीरिया में बृहस्पतिवार तक शांति योजना लागू करने के लिए सुरक्षा परिषद से दबाव बनाने की अपील की।
  • सेंसेक्स में गिरावट का रुख। डॉलर के मुकाबले रूपया २३ पैसे की कमजोरी के साथ तीन महीने में न्यूनतम स्तर पर। एक डॉलर की कीमत ५१ रूपये ७० पैसे।
  • आज मुम्बई में, मुम्बई इंडियंस का मुकाबला राजस्थान रॉयल्स से।
---
रक्षामंत्री ए के एंटनी ने आज फिर कहा कि सेना और उनके बीच किसी तरह की गलतफहमी या टकराव नहीं है। कोच्चि फोर्ट में तटरक्षक बल के अलंकरण समारोह में भाग लेने के बाद रक्षामंत्री ने संवाददाताओं से कहा कि भ्रष्टाचार, बर्दाश्त नहीं किया जायेगा चाहे इससे रक्षा का साज-सामान खरीदने में कुछ देरी क्यों न हो। उन्होंने कहा कि सरकार इसमें पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए हर प्रयास कर रही है। सभी शिकायतों की  पूरी तरह से जांच की जायेगी। अगर कोई शिकायत सही पाई गइर्, तो कड़े कदम उठाये जायेंगे। उन्होंने कहा कि सुरक्षाबलों के लिए राष्ट्र हित सबसे पहले है। सरकार, रक्षा खरीद के मामले में कुछ भी न छुपाने और न ही किसी को बक्शने की नीति पर चल रही है।श्री एंटनी ने कहा कि देशभर में तटों की सुरक्षा बढ़ाने के लिए एक सौ ४६ राडार केन्द्र स्थापित किये जायेंगे। इनमें से चार केरल में और छह लक्षद्वीप में बनाये जायेंगे। उन्होंने कहा कि अगले पांच वर्षों में तटरक्षक बल की संख्या दुगुनी कर दी जायेगी।इससे पहले, रक्षामंत्री ने अलंकरण समारोह में तीस तटरक्षक अधिकारियों को तटरक्षक पदक प्रदान किये।
----
गाजियाबाद में सीबीआई की विशेष अदालत ने आरूषि-हेमराज हत्या मामले में दंत चिकित्सक नुपुर तलवार के नाम गैर-जमानती वारंट जारी किये हैं, क्योंकि वह अदालत के सामने पेश नहीं हुई। विशेष जज प्रीती सिंह ने मामले की अगली सुनवाई  १८ अप्रैल को  रखी है। सीबीआई के आवदेन पर अदालत ने नुपुर तलवार के नाम वारंट जारी करने का आदेश दिया। सीबीआई ने अपने इस आवेदन में मांग की थी कि नुपुर तलवार निर्देशों के बावजूद अदालत में पेश नहीं हो रही है, इसलिए उनके खिलाफ वारंट जारी किये जाये।दंत चिकित्सक राजेश और नुपुर तलवार की इकलौती बेटी १४ वर्षीय आरूषि, २००८ में १५ और १६ मई की रात को नोएडा में अपने निवास पर मृत पाई गई थी। अगले दिन तलवार दम्पति के नौकर हेमराज का शव भी मकान की छत पर मिला था।
----
असम में विशेष अदालत ने २००९ के ग्रीन हाऊस घोटाले  में २६ अधिकारियों को समन जारी किये हैं। इनमें आठ आई ए एस अधिकारी हैं। राज्य सरकार ने इन सभी अधिकारियों को क्लीन चिट दे दी थी। इन सभी आरोपियों को इस महीने की ३० तारीख को अदालत में पेश होने का निर्देश दिया गया है। ग्रीन हाऊस घोटाले की जांच कर रहे मुख्यमंत्री के सतर्कता सैल ने इन पर मुकदमा चलाने की अनुमति मांगी थी, लेकिन सरकार ने इंकार कर दिया था।गुवाहाटी में कल दिये गये फैसले में अदालत ने कहा कि इन अधिकारियों पर कार्रवाई न करने का जांच एजेंसी का अनुरोध स्वीकार नहीं किया जा सकता।
-----
दिल्ली की एक अदालत ने, भारतीय स्टेट बैंक के एक वरिष्ठ अधिकारी और दस अन्य लोगों पर, करीब तीस करोड़ ५० लाख रूपये की हेराफेरी के लिए, आरोप पत्र दाखिल करने का आदेश दिया है। आरोप है कि उन्होंने फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल कर बैंक की औद्योगिक वित्त शाखा को धोखा दिया। सीबीआई के विशेष न्यायाधीश मनोज जैन ने कहा कि इन लोगों पर भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत धोखाधड़ी, जालसाज+ी और साजि+श जैसे आरोप लगाये गये हैं। भ्रष्टाचार निरोधक कानून के तहत, सभी ग्यारह अधिकारियों पर  पद का गलत इस्तेमाल करने का आरोप भी लगाया गया है।सीबीआई के अनुसार आयात और निर्यात से जुड़ी हिन्दुस्तान पॉलीकैम प्राइवेट लिमिटेड -एचपीपीएल- कंपनी को स्टेट बैंक की औद्योगिक वित्त शाखा से ऋण स्वीकृत हुआ था। बाद में इस कंपनी ने जालसाजी करते हुए २० अन्य फर्जी कंपनियों को यह राशि हस्तांतरित कर दी थी।
----
आन्ध्रप्रदेश में पुराने हैदराबाद शहर के मदनापेट और सैदाबाद इलाकों में आज कर्फ्यू में चार घंटे की ढील दी गई है। पिछले रविवार को दो गुटों बीच झड़पों के बाद वहां कर्फ्यू लगाया गया था। आज पहली बार कर्फ्यू में कुछ देर के लिए ढील दी गई है। यह ढील दिन में तीन बजे तक जारी रहेगी ताकि लोग आवश्यक वस्तुएं खरीद सकें। पुलिस आयुक्त अनुराग शर्मा ने बताया है कि कर्फ्यू में ढील के दौरान किसी अप्रिय घटना को रोकने के लिए सभी एहतियाती उपाय किये गए हैं।इस बीच, पुलिस ने कहा है कि पुराने हैदराबाद शहर में कुछ मामूली घटनाओं को छोड़कर स्थिति नियंत्रण में और शांतिपूर्ण बनी हुई है।
----
ओड़ीशा में बीजू जनता दल के अपहृत विधायक झिना हिकाका और इटली के नागरिक पाओलो बोसस्को की रिहाई के बारे में अब भी स्थिति स्पष्ट नहीं हुई है। पाओलो बोसस्का,े माओवादियों के नेता सब्यसाची पांडा के कब्जे में हैं। पांडा ने अपने ताज+ा ऑडियो मैसेज में बताया है कि सी पी आई माओवादियों की ओड़ीशा राज्य समिति को अभी तक उनकी तेरह मांगों के बारे में समझौते की प्रति नहीं मिली है। यह समझौता ओड़ीशा सरकार के प्रतिनिधियों और माओवादियों द्वारा नियुक्ति मध्यस्थों के बीच हुआ था। सब्यसाची पांडा ने पांच कैदियों को छोड़ने के ओड़ीशा सरकार के फैसले का स्वागत किया है, हालांकि मांग सात कैदियों को रिहा करने की थी।
----
उत्तर प्रदेश विधानसभा का तीन दिन का अधिवेशन आज लखनऊ में शुरू हुआ। कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक प्रमोद तिवारी नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलवा रहे हैं। यह काम कल तक चलेगा। विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव शुक्रवार किया जाएगा।
विधानसभा के प्रधान सचिव प्रदीप दुबे ने बताया है कि अध्यक्ष पद के लिए नामांकन कल भरे जाएंगे। उधर, समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार अरविन्द सिंह ने राज्यसभा की एक सीट के चुनाव के लिए नामांकन-पत्र दाखिल किए हैं।
----
बंगलौर में अपने पिता के कथित दुर्व्यवहार की शिकार तीन माह की बच्ची आफरीन की आज सुबह  एक अस्पताल में मृत्यु हो गई। बेटी के जन्म से नाराज पिता ने इस मासूम को जमीन पर पटक दिया था। वाणी विलास अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर सोम गौड़ा ने कहा कि आफरीन की मृत्यु दिल का दौरा पड़ने से हुई। इससे पहले, उसके शरीर में कई  बार  ऐंठन भी हुई।
बेबी आफरीन को अस्पताल में बच्चों के संघन चिकित्सा कक्ष -आईसीयू- में रविवार को भर्ती कराया गया था। उसके सिर और शरीर पर सिगरेट से जलाये जाने के निशान, टूटी गर्दन और कई जगह पर काटे जाने के  घाव  मौजूद थे। उसके पिता उमर फारूख ने कबूल किया है कि वह बेटी नहीं चाहता था, इसलिए उसने बच्ची को मारने की कोशिश की। एक स्थानीय  अदालत ने उसकी न्यायिक हिरासत २१ अपै्रल तक बढ़ा दी है। पुलिस ने आफरीन की मां रेशमां की शिकायत पर उमर फारूख को आठ अप्रैल को गिरफ्तार किया था।
----
तमिलनाडु में कोयम्बटूर मेडिकल कालेज में एच वन एन वन वायरस से पीड़ित छह लोगों में से चार लोगों में यह वायरस होने की पुष्टि हो गई है। इन सभी को अलग वार्ड में रखा गया हैं।इस बीच, एक बच्ची को कल अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। स्वास्थ्य सेवाओं के संयुक्त निदेशक डाक्टर सैंथिल कुमार ने हमारे संवाददाता को बताया कि इन सभी मरीजो पर इलाज का असर हो रहा है और उनकी हालत में सुधार हो रहा है। उन्होंने कहा कि एच वन एन वन वायरस की जांच करने वाले केन्द्रों ने कोयम्बटूर हवाईअड्डे और रेलवे स्टेशन पर काम करना शुरू कर दिया है। उन्होंने लोगों से न घबराने की अपील की है और कहा है कि इस वायरस के संक्रमण की संभावना वाले इलाकों में जल्दी ही जागरूकता अभियान शुरू किया जायेगा। डाक्टर कुमार ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के पास एच वन एन वन वैक्सीन पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है।
----
ऑल इंडिया ट्रेडर्स कन्फेडरेशन के तीन दिन के बंद को देखते हुए मध्य प्रदेश में परचून की अधिकतर  दुकानें, रेस्टोरेंट और होटल आज लगातार तीसरे दिन भी बंद रहे। भोपाल में विशेष रूप से हॉस्टलों में रहने वाले छात्रों और आसपास के गांवों और शहरों से आये लोगों को रोजमर्रा का समान खरीदने में भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। बस अड्डों और रेलवे स्टेशनांें पर खाने पीने का सामान नहंीं मिल रहा है क्योंकि आसपास के होटल रेस्टोरेंट बंद हैं। व्यापारियों के परिसंघ ने, खाद्य सुरक्षा और मानक विधेयक के खिलाफ यह बंद कराया है।
-----
संयुक्त राष्ट्र के विशेष दूत कोफी अन्नान ने सुरक्षा परिषद से अपील की है कि वह बृहस्पतिवार तक सीरिया में शांति योजना लागू करने के लिए दबाव बनाए। श्री अन्नान ने कहा है कि सरकार और विपक्ष, दोनों को ही सीरिया संकट समाप्त करने की अंतिम समय सीमा का पालन करना चाहिए। श्री अन्नान कल तुर्की की सीमा पर शरणार्थी शिविर देखने गए थे। वे इस समय ईरान के नेताओं से बातचीत करने के लिए तेहरान में हैं। हमारे संवाददाता ने बताया है कि सीरिया में हिंसा का सिलसिला जारी है और कोफी अन्नान के शांति प्रयासों की अगली कड़ी के रूप में बृहस्पतिवार की एक और समय सीमा सामने आई है।

सीरिया सरकार और विपक्ष को कल तक लड़ाई बंद करने की हिदायत दी गई है। कोफी अन्नान ने सीरिया सरकार से कहा है  कि वह छह सूत्री शांति योजना को सरल लागू करें, जिससे संकट दूर करने में मदद मिलेगी। साथ ही सीरिया के विपक्ष को आगाह किया कि वह लड़ाई बंद करें, जिससे सीरिया सरकार अपने वायदे से मुकर नहीं सकें। सीरिया में मंगलवार तक हिंसाग्रस्त क्षेत्रों से सेना और भारी हथियार पाने की पहली समय सीमा खत्म हो चुकी है। मॉस्कों में सीरियाई विदेशमंत्री वालिद-अल-मोल्लम ने कहा कि कुछ जगहों से सेना हटाई गई है। मगर इस दिशा में कुछ खास तरक्की नहीं है। अतुल तिवारी, आकाशवाणी समाचार।

----
इंडोनेशिया में पूर्वी सुमात्रा के पास समुद्र में भीषण भूकम्प आने की खबर है। इसे रिक्टर पैमाने पर आठ दशमलव नौ मापा गया है। त्सुनामी की चेतावनी जारी कर दी गई है। भारत में कोलकाता, गुवाहाटी, चेन्नई और बंगलौर में भी झटके आने की खबर है। अभी तक जानमाल के किसी नुकसान की सूचना नहीं है।
----
म्यामां में विपक्ष की नेता आंग सान सू ची आज राजधानी नेपीडयू में राष्ट्रपति थिएन सिएन (ज्ीमपद ैमपद) से भेंट कर रहीं हैें। हाल  में संसदीय उपचुनाव में अपनी पार्टी की शानदार  जीत के बाद राष्ट्रपति से यह उनकी पहली बातचीत है। दोनों नेताओं की यह दूसरी मुलाकात है। इससे पहले  वे पिछले वर्ष अगस्त में राष्ट्रपति से मिली थीं।
----
एशियाई विकास बैंक ने कहा है कि भारत में हाल में सड़कों के निर्माण और बिजली परियोजनाओं को मंजूरी की गति बढ़ने से वहां निवेश बढ़ाने के लिए  अच्छे संकेत मिल रहे हैं। एशियाई विकास बैंक की प्रमुख वार्षिक रिपोर्ट में कहा गया है कि भारतीय अर्थव्यवस्था की मजबूती, उसकी सुधार प्रकिया को आगे बढ़ाने और निवेश के रास्ते में आने वाली रूकावटों से संबंधित मुद्दों को हल करने की क्षमता पर  निर्भर करेगी। भारत सरकार के प्रयासों की सराहना करते हुए इस रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत में निवेश के माहौल में सुधार करने के लिए संसद में कई विधेयक पेश किये गए हैं और कई अन्य उपाय किए गए हैं। लेकिन तुरन्त सुधारो ंपर पर्याप्त सहमति न होने के कारण इनकी प्रगति धीमी हो रही है। एशियाई विकास बैंक ने २०१२-१३ में भारत की वृद्धि दर सात प्रतिशत रहने का अनुमान व्यक्त किया है। इसमें यह भी कहा गया है कि मॉनसून सामान्य रहने और विश्व में वस्तुओं के मूल्य स्थिर रहने की उम्मीदों के बीच मुदास्फीति में गिरावट जारी रहने की आशा है। २०१२-१३ में मुद्रास्फीति की औसत दर सात प्रतिशत और इसके बाद के वर्ष में साढे छह प्रतिशत रहने की उम्मीद है।
----
सरकार ने विदेशी संस्थागत निवेशकों के लिए नए प्रत्यक्ष विदेशी निवेश, एफ डी आई मानदण्डों की घोषणा की है। इसके तहत विदेशी संस्थागत निवेशक अब सरकार की पूर्व अनुमति के बगैर कोमोडिटी बाजार में २३ प्रतिशत तक निवेश कर सकते हैं। हालांकि एफ डी आई के लिए विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड की अनुमति जरूरी रहेगी। औद्योगिक नीति तथा संवर्धन विभाग की समेकित प्रत्यक्ष निवेश नीति और नये मानदंड कल से लागू हो गए हैं। फिलहाल कोमोडेटी बाजार में दोनों तरह के विदेशी निवेश, यानी संस्थागत विदेशी निवेश के जरिए २३ प्रतिशत और प्रत्यक्ष विदेशी निवेश के जरिए २६ प्रतिशत के लिए सरकार की मंजूरी की आवश्यकता है।इस परिवर्तन से कोमोडिटी बाजार में विदेशी निवेश की नीति, शेयर बाजार, डिपोजिटरी तथा क्लीयरिंग हाउसों जैसे प्रतिभूति बाजारों में अन्य ढांचागत कंपनियों की नीतियों के अनुरूप हो गई है।
----
भारत, पर्यावरण को बनाये रखने के प्रति वचनबद्ध है। भारत ने इसके लिए इसने कई उपाय किये है। आज नई दिल्ली में एक समारोह में पर्यावरण मंत्री जयन्ती नटराजन ने कहा कि सरकार  २०२० तक ग्रीन हाउस गैसों का उत्सर्जन, २००५ के स्तर के हिसाब से, बीस से  २५ प्रतिशत तक कम करने के अपने लक्ष्य की घोषणा पहले ही कर चुकी है। उन्होंने कहा कि यह लक्ष्य सापेक्ष है, और जैसे जैसे अर्थव्यवस्था विकास करेगी इनका उत्सर्जन बढ़ेगा। श्रीमती नटराजन ने कहा कि भारत और अन्य विकासशील देशों ने जलवायु परिवर्तन की दिशा में विकसित देशों के मुकाबले बहुत अधिक प्रयास किये हैं। डरबन जलवायु परिवर्तन सम्मेलन के निष्कर्षों पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि ग्रीन जलवायु कोष स्थापित करना और क्योटो संधि में शामिल विकसित देशों के ेलिए दूसरी वचनबद्धता की अवधि तय करना इस सम्मेलन की दो प्रमुख उपलब्धियां हैं। उन्होंने कहा कि जलवायु परिवर्तन संबंधी वार्ताओं के बारे में भारत की नीति हमेशा स्पष्ट रही है। भारत ने इन  मुद्दों पर हमेशा बराबरी और साझी लेकिन अलग अलग जिम्मेदारी के सिद्धान्त के आधार पर बात करने का पक्ष लिया है।
-----
भारत, अमरीका द्वारा वीज+ा शुल्क बढ़ाने का मामला विश्व व्यापार संगठन में ले गया है। वीज+ा शुल्क बढ़ने से कम समय के अनुबंधों पर पेशेवर कर्मचारी अमरीका भेजने वाली भारतीय सॉफ्‌टवेयर कंपनियों  को नुकसान हो रहा  है। वाणिज्य मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने नई दिल्ली में बताया कि इस मुद्दे पर अमरीका के साथ सलाह-मश्विरे की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
नियम के अनुसार विश्व व्यापार संगठन में शिकायत का पहला चरण सलाह प्रक्रिया का है। भारत की शिकायत विश्व व्यापार संगठन की विवाद निपटान संस्था को भेजे जाने से पहले दोनों पक्षों को आपस में विचार-विमर्श करना होगा। इस प्रक्रिया में दो महीने का समय लग जाता है।अमरीका ने सीमा सुरक्षा अधिनियम के तहत मैक्सिको के साथ अपनी सीमा सुरक्षित करने के लिए धन जुटाने के वास्ते वर्ष २०१० में वीज+ा शुल्क    बढ़ा दिया था। भारत इसका विरोध कर रहा है और पिछले १८ महीनों से इस मुद्दे को कई स्तरों पर उठाता आ रहा है।
------
भारत और जर्मनी ने स्थायी शहरी विकास के क्षेत्र में आपसी सहयोग को बढ़ावा देने का फैसला किया है। एक सरकारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि नई दिल्ली में शहरी विकास मंत्री कमलनाथ और जर्मनी के शहरी विकास मंत्री पीटर रेमसउर ने इस आशय के एक संयुक्त घोषणा पत्र पर हस्ताक्षर किये। संयुक्त घोषणा पत्र में दोनों देशों में शहरी विकास के लिए  समन्वित नीतियों पर चर्चा को बढ़ावा देने की बात कही गई है। इस अवसर पर श्री कमलनाथ ने कहा कि संयुक्त घोषणा में भारत और जर्मनी दोनों को लाभ होगा ।उन्होंने कहा कि इससे दोनों देशों के व्यवसायिओं और कारोबारियों को एक स्थान पर मिलकर बात करने, सूचनाओं का आदान-प्रदान करने और शहरी क्षेत्र में सर्वोत्तम व्यवसाय के लिए एक मंच मिलेगा। उन्होंने आशा व्यक्त की कि इस संयुक्त घोषणा से दोनों देशों के बीच संबंध मजबूत होंगे और सहयोग घनिष्ठ होगा। उन्होंने बताया कि सरकार १२वीं पंचवर्षीय योजना की अवधि में ४० अरब डॉलर की राशि से शहरी नवीनीकरण मिशन का अगला चरण शीघ्र ही शुरू करने वाली है।
-----
बम्बई शेयर बाजार के शुरूआती कारोबार में आज सेन्सेक्स एक सौ पचास अंक गिरा। फंडों की बिकवाली और एशियाई बाजारों में कमजोर रूख के कारण बाजार में यह गिरावट आई। अब से कुछ देर पहले यह १७ अंक की गिरावट के साथ १७ हजार २२७ पर था।  नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी ८ अंक गिरकर ५ हजार २३५ पर आ गया। एशिया के प्रमुख शेयर बाजारों में आज गिरावट का रूख है। हांगकांग के हैंगसैंग में एक दशमलव दो-सात प्रतिशत और जापान के निक्केई में एक दशमलव एक-सात प्रतिशत की गिरावट दर्ज हुई। अन्तरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में डॉलर के मुकाबले रूपया आज २३ पैसे कमजोर होकर तीन महीने के सबसे निचले स्तर पर आ गया। एक डॉलर ५१ रूपये ७० पैसे का हो गया। उधर, एशियाई बाजारों में आज कच्चे तेल के भाव बढ़े। मई की डिलीवरी के लिए लंदन के ब्रेंट नार्थ सी क्रूड २४ सेंट महंगा होकर १२० डॉलर १२ सेंट प्रति बैरल हो गया।
----
जम्मू-कश्मीर में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी कानून-मनरेगा के तहत वर्ष २०११-१२ के दौरान ७७५ करोड़ रूपये खर्च किये गये। इसके तहत ग्रामीण और दूरदराज के इलाकों में विभिन्न सामाजिक, आर्थिक विकास कार्यक्रम शुरू किये गये हैं। राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री अली मोहम्मद सागर ने अपने विभाग की समीक्षा बैठक में यह जानकारी दी।
-----
केन्द्र ने, राज्य सरकारों से, स्वास्थ्य के मानदंडों के हिसाब से पिछड,े+ २६४ जिलों पर विशेष ध्यान देने को कहा है। जयपुर में सुरक्षित मातृत्व दिवस के राष्ट्रीय समारोह में स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्य मंत्री सुदीप बंदोपाध्याय ने कहा कि देश में जच्चा-बच्चा की मृत्यु दर में कमी लाने के लिए और उपाय करने होंगे। उन्होंने कहा कि मां का स्वास्थ्य देश,  समाज और परिवार के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।

२००३ से ११ अप्रैल कस्तुरबा गांधी का जन्म दिवस राष्ट्रीय  सुरक्षित मातृत्व दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस साल   सुरक्षित मातृत्व दिवस की थीम सुरक्षित मातृत्व के लिए गुणवत्तापूर्ण सेवाएं है। इस अवसर पर जयपुर में आयोजित राष्ट्रीय कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केन्द्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्य मंत्री श्री संदीप बंदोपाध्याय ने मिलियन डवल्पमेंट गोल्स हासिल करने के लिए शिशु मृत्युदर और मातृ मृत्युदर में कमी लाने के लिए गंभीर प्रयास करने की जरूरत बताई। उन्होंने कहा कि देश के कई जिले इस लक्ष्यों को हासिल करने में पीछे चल रहे है और वहां विशेष ध्यान देने की जरूरत है। सरकार ने अगले चार वर्षो में शिशु मृत्युदर को तीस प्रति हजार और मातृ मृृत्युदर को सौ प्रति एक लाख करने का लक्ष्य निर्धारित किया है। अनुराग वाजपेयी, आकाशवाणी समाचार, जयपुर।

----
राजस्थान सरकार जिला परिषदों की मार्फत २० हजार शिक्षकों की भर्ती करेगी। विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान सवालों का जवाब देते हुए  शिक्षा मंत्री बृज किशोर शर्मा ने बताया कि शिक्षकों के लगभग ६१ हजार ३७४ पद रिक्त हैं। लगभग ४० हजार शिक्षकों की भर्ती की प्रक्रिया पहले से चल रही है। उन्होंने बताया कि इस वर्ष से शिक्षकों के लिए टीचर्स एप्टीट्यूड टेस्ट -टीएटी- अनिवार्य कर दिया गया है। ये परीक्षा जुलाई में होगी। भारतीय जनता पार्टी और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के विधायक शिक्षकों की भर्ती जिला परिषदों के स्थान पर राजस्थान लोक सेवा आयोग के जरिये कराने की मांग कर रहे थे।
----
पंजाब में कल शाम और आज सवेरे की तेज+ वर्षा से कई इलाकों में गेहूँ की फसल को काफी नुकसान पहुंचा है। कटने के लिए तैयार फसल, कई स्थानों पर खेतों में बिछ गई है। संगरूर और भठिंडा जैसे इलाकों से ओले पड़ने की भी खबर है। पंजाब सरकार ने राजस्व अधिकारियों से नुकसान का अनुमान लगाने को कहा है। कृषि विशेषज्ञों का कहना है कि इस वर्षा के कारण गेहूँ की कटाई शुरू होने में देर हो सकती है। इस बारिश से मंडियों में आए गेहूँ को भी नुकसान हुआ है। इधर, दिल्ली में कल शाम और आज सवेरे की बारिश से तापमान में कमी आई है। सवेरे बौछारें पड़ने से कई जगह पानी भर गया और यातायात में परेशानी हुई। हमारे संवाददाता ने मौसम विभाग के हवाले से बताया है कि आज सवेरे साढ़े आठ बजे तक दिल्ली में पांच दशमलव छह मिलीमीटर वर्षा हुई।

राजधानी और आसपास के इलाकों में धूल भरी आंधी के साथ बारिश ने लोगों को काफी राहत पहुंचाई। अचानक हुई इस बारिश ने तापमान में कमी के साथ-साथ कुछ समय के लिए दिल्ली की रफ्तार को भी कम कर दिया। मौसम की इन पहली बूंदों का राजधानी वासियों ने दिल खोलकर स्वागत किया। मौसम विभाग ने लोगों के लिए अच्छी खबर का पूर्वानुमान करते हुए इस सप्ताह के अंत तक इस तरह की वर्षा की संभावना व्यक्त की है। जाकीनजीम मलिक के साथ मैं दिवाकर, आकाशवाणी समाचार, दिल्ली।
----
ओडीशा में भी भारी बारिश और आंधी-तूफान से उत्तरी और तटवर्ती भागों में काफी नुकसान हुआ है। राज्य के कई भागों में बिजली गिरने से अनेक लोगों और मवेशियों के घायल होने के समाचार मिले हैं। संचार सेवाओं पर भी असर पड़ा है।
बिहार में सीतामढ़ी, मधुबनी और समस्तीपुर जि+लों में आंधी-तूफान में एक महिला और दो बच्चों सहित १२ लोग मारे गए हैं।
कृषि वैज्ञानिकों का कहना है कि राज्य में बारिश और तूफान से नेपाल और कोसी क्षेत्र से सटे तराई इलाकों में गेहूं और मक्का की लगभग १५ प्रतिशत फसलों को नुकसान पहुंचा है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मारे गए लोगों के निकटतम परिजनों को डेढ़-डेढ़ लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है।
----
आई पी एल २०-२० क्रिकेट टूर्नामेंट में आज मुम्बई के वानखेड़े स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स और मुम्बई इंडियस के बीच मुकाबला होगा।कल दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान में डेल्ही डेयरडेविल्स ने चेन्नई सुपर ंिकंग्स को आठ विकेट से हरा दिया। जीतने के लिए एक सौ ग्यारह रन उसने १३ ओवर और दो गेंदों में दो विकेट खोकर बना लिए।
-----
क्रिकेटर युवराज सिंह ने कहा है कि कैंसर का पता लगने पर उन्हें गहरा सदमा लगा, लेकिन उन्होंने उससे लड़ाई लड़ी। आज गुडगांव में मीडिया से उन्होंने कहा कि कैंसर से लड़ने के लिए उन्हें साइक्लिस्ट लान्स आर्मस्ट्रोंग से प्रेरणा मिली। उन्होंने कहा कि वे बहुत भाग्यशाली हैं कि कैंसर का पता शुरूआती दौर में लग गया।
----
इंडोनेशिया के उत्तर प्रान्त अचेह में समुद्र तल पर आए भीषण भूकम्प के बारे में कुछ और जानकारी मिली है। इसे रिक्टर पैमाने आठ दशमलव नौ मापा गया है। भारत सहित समूचे हिन्द महासागर क्षेत्र में त्सुनामी आने की चेतावनी जारी कर दी गई है। जानमाल के किसी नुकसान की फिलहाल कोई सूचना नहीं है।इंडोनेशिया की भूकम्प एजेंसी ने भूकम्प का माप कम करके आठ दशमलव पांच कर दिया है। कुछ सूत्रों ने भूकम्प की माप आठ दशमलव सात बताई है। बी बी सी ने रॉयटर समाचार एजेंसी के हवाले से बताया है कि भूकम्प के झटके सिंगापुर और थाईलैंड में भी महसूस किए। भारत में कोलकाता, चेन्नई, बंगलौर और कई जगहों पर भी भूकम्प के झटके महसूस किये गए।आपको याद होगा २६ दिसम्बर २००४ को इंडोनेशिया में नौ दशमलव एक तीव्रता के भूकम्प से हिन्द महासागर में ज+बर्दस्त त्सुनामी उठी थी, जिसमें कुल मिलाकर दो लाख तीस हजार लोग मारे गए थे।   
----
नई दिल्ली में बृहस्पतिवार को शुरू हो रही लाइफ स्टाइल प्रदर्शनी में पाकिस्तान के सौ से अधिक ब्रांड की वस्तुएं प्रदर्शित की जाएंगी। राजधानी के प्रगति मैदान में आयोजित होने वाली चार दिन की इस प्रदर्शनी का उद्घाटन दोनों देशों के वाणिज्य मंत्री संयुक्त रूप से करेंगे। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि यह पहला मौका है जब भारत केंवल पाकिस्तान के व्यापारियों के लिए प्रदर्शनी का आयोजन कर रहा है। प्रदर्शनी में मुख्यरूप से वस्त्र, डिजाइनर फर्नीचर, आभूषण,चमडे,  संगमरमर तथा हस्तशिल्प की वस्तुएं प्रदर्शित की जाएंगी।
 -----

केन्द्रीय योजना विज्ञान और टेक्नोलॉजी तथा भू-विज्ञान राज्य मंत्री अश्विनी कुमार ने कहा है कि केन्द्र की योजना, राज्यों में १४ नवाचार विश्वविद्यालय बनाने की है, जिनमें से एक हरियाणा कें कुन्डली में होगा। कल चंडीगढ़ में संवाददाताओं से उन्होंने कहा कि डेयरी उद्योग, पशु-पालन और जमीन की उपजाऊ क्षमता बनाए रखने के क्षेत्रों में अनुसंधान और नवीन गतिविधियों को बढ़ावा देने की जरूरत है, क्योंकि कृषि उत्पादन में और विकास नहीं हो रहा है।

1400 HRS
11th April, 2012
THE HEADLINES:
  • Defence Minister A K Antony reiterates that there is no misunderstanding or confrontation between him and the army.
  • A special CBI court issues non-bailable warrant against Nupur Talwar in Aarushi murder case.
  • The court of special Judge issues summons to 26 public servants, including eight IAS officers  in connection with the 2009 Green House scam of Assam.
  • UN special envoy Kofi Annan calls upon the Security Council to push for peace plan in Syria by tomorrow.    
  • Sensex drops 78 points in afternoon trade; Rupee depreciates 23 paise to three months low of 51.70 against dollar.
  • Mumbai Indians to take on Rajasthan Royals at  Mumbai this evening.

[]><><><[]

Defence Minister A K Antony today reiterated that there is no misunderstanding or confrontation between him and the Army. Speaking to media persons after taking part in the Investiture Ceremony of the Coast Guard at
Fort Kochi, the Defence Minister indicated that corruption will not be tolerated even if it meant slight delays in defence procurement. He said the government's effort is to ensure transparency and added that all complaints will be looked into, and strong steps will be taken if any complaint is found to be genuine. Stating that national interest is paramount for the Defence forces, he said the government is pursuing a policy of no cover up and no vendetta with regard to defence procurement. Mr Antony said 146 radar stations will be set up as part of the exercise to beef up coastal security through out the country. Of these four are being established in Kerala, while six will be in Lakshadweep. He said the capacity of the Coast Guard will be doubled within the next five years.
Peace and stability have direct relation with trade and economy. Post 26/11 the government has paid particular attention to enhance costal security and strengthen capacity of coast guards.
Earlier, the Defence Minister gave away Tatrakshak medals to 30 Coast Guard officers at the Investiture ceremony.
[]><><><[]

A Delhi court has passed an order for framing of charges against a senior official of the State Bank of India and 10 others for allegedly using forged documents to cheat the bank's Industrial Finance Branch to the tune of 30.5 crore rupees in the matter of credit facilities. Special CBI Judge Manoj Jain said that charges of cheating, forgery, using forged documents, criminal conspiracy under the Indian Penal Code and abuse of official position under the Prevention of Corruption Act were made out against all the 11 accused.
As per the CBI, Hindustan Polychem Private Limited, HPPL company which was engaged in export and import had obtained credit facilities from Industrial Finance branch of SBI and then diverted the same to 20 bogus companies floated by it and its directors, which existed only on paper, by opening letters of credit in favour of these entities.

[]><><><[]

A special CBI court in
Ghaziabad today issued non-bailable warrant against dentist Nupur Talwar in connection with Aarushi-Hemraj murder case as she failed to appear before it. Special Judge Preeti Singh fixed April 18 as the next date of hearing. The order came on the application moved by the CBI seeking issuance of a warrant against Nupur, who was not appearing before the court despite directions.Dentist couple Rajesh and Nupur Talwar's only daughter 14-year-old Aarushi had been found dead at the family's Noida residence on the night intervening May 15 and 16, 2008.The next day, the body of their servant Hemraj was also found on the terrace of the house.

[]><><><[]

The Court of Special Judge,
Assam has issued summons to 26 public servants, including eight IAS officers, who were given clean chit by the State Government in connection with the Green House scam in 2009.   All the 26 accused has been asked to appear before the court on the 30th of this month. The Government had earlier denied prosecution sanctions against these public servants as sought by Chief Minister’s Vigilance Cell probing the scam, which had apparently made them immune to prosecution.The court order delivered yesterday in Guwahati also termed the development as not tenable in the eyes of law. It rejected the request of the investigating agency which had made prayer to discharge the 26 public servants.
[]><><><[]

In Odisha, release of abducted BJD MLA Jhina Hikaka and Italian national Paolo Bosusco from clutches of Maoists continues to remain in suspense. In a latest audio message, Maoist leader Sabyasachi Panda, holding the Italian national, has said that the Odisha State Committee of CPI (Maoists) is yet to receive the agreement on 13-point charter of demands made between the Odisha Government representatives and Maoist-appointed mediators. He welcomed the move of the Odisha Government to release 5 prisoners, though their demand was to release 7 prisoners. More from our correspondent;

Maoist leader Sabyasachi Panda is reportedly ready to release abducted Italian Paolo Bosusco through ‘democratic means’. Maoists’ ‘democratic means’ imply the Italian would be first produced before a ‘people’s court’ before being set free. There is no communication from the Andhra Odisha Border Special Zonal Committee of CPI (Maoists) which is holding the BJD MLA in its captivity. The State Government has once again appealed the Maoists to set free the two hostages immediately on humanitarian grounds. Prakash Dash/Air News/Bhubaneswar.

[]><><><[]

India is committed to environment sustainability and it has taken many steps in this direction. Addressing a function in New Delhi today, Environment Minister Jayanti Natrajan said the government has already announced a domestic mitigation goal of reducing the emissions intensity of its output by 20 to 25 percent by the year 2020 in comparison with 2005 level. She said this goal is relative in nature and allows India’s emissions to grow as the economy grows. Mrs. Natrajan said India and other developing countries have done far more in the direction of climate change in comparison to developed nations. Highlighting the outcome of Durban Climate Change Conference, the minister said setting up the Green Climate Fund and the establishment of the second commitment period for the developed countries that are Party to Kyoto Protocol are two major achievements of the conference. She said India has followed a clear and compassionate strategy towards the climate change negotiations and the matters have always been based on equity and the principle of common but differentiated responsibility.

[]><><><[]

In Jammu and Kashmir, an amount of 775 crore rupees has been spent under the Mahatma Gandhi National Rural Employment Guarantee Act, MG NREGA, Scheme during the year 2011-2012 for accelerating the socio-economic development of rural and far-flung areas of the state. This was stated by the Minister for Rural Development Ali Mohammad Sagar at a high level review meeting of the Rural Development Department. While asking the officers to speed up the implementation of the flagship scheme, the Minister said that focus should be laid to ensure that the spirit of the scheme to provide much needed employment and accelerating the development of rural areas is maintained.

[]><><><[]

The Rajasthan Government will recruit 20 thousand teachers through Zila Parishads. Replying during question hour in the state assembly, Education Minister Brij Kishor Sharma informed that 61374 posts of third grade teachers are vacant and process of recruitment of 40 thousand teachers is already in process. He said that Teachers Aptitude Test (TAT) has been made compulsory and this years TAT exam will be organized in July. BJP and CPIM MLAs demanded to recruit these teachers through Rajasthan Public Service Commission instead of Zila Parishad's.

[]><><><[]

In Tamil Nadu, four of the six people undergoing treatment for H1N1 in
Coimbatore Medical College in Tamil Nadu have tested positive. All of them were admitted in the quarantine ward of the hospital.Meanwhile, a female child undergoing treatment was discharged yesterday. Dr. Senthil Kumar, Joint Director of Health Services told our Correspondent that all the patients are responding to the treatment and their condition is improving well. He said that the H1N1 screening centers  started functioning at Coimbatore airport and railway station today. He called upon the people not to panic and said that awareness campaigns will be started soon in the infection prone areas. Dr. Kumar said that there is sufficient stock of H1N1 vaccines available with the Health Department.

[]><><><[]

The Centre has asked the States to concentrate on 264 backward districrs which are lagging behind in health parameters. Addressing the national level Safe Motherhood Day function at Jaipur, Minister of State for  Health and Family Welfare, Sudip Bandopadhyay said that extra impetus should be given to accelerate the pace of decline in maternal and child mortality rates in the country.  He said that maternal health is important to communities, families and the nation.  Our correspondent reports that the Minister said,   lives of women and children and their healthy future is the single most key to achieve the millennium development goals.

[]><><><[]

UN Special envoy, Kofi Annan has called upon the Security Council to push for peace plan in
Syria by tomorrow. In a letter to the 15 nation council, Annan said all efforts must be made to ensure Syrian government and opposition comply with the  deadline to end the crisis. Annan visited Syrian refugee camps on Turkish border yesterday. He is now in Teheran to hold talks with Iranian leaders to put pressure on the Syrian regime to end the crisis in the country. Our West Asia Correspondent has filed this report;

The UN security Council backed plan calls for Syrian Government and the opposition to end the fighting by Thursday morning. UN Special envoy Kofi Annan urged the Syrian Government to seize this opportunity to give peace a chance in the country by implementing the six point peace plan in right earnest. At the same time he told the opposition to end fighting so that the Syrian Government doesn’t find an excuse to go back on its commitment.
Damascus had agreed to a Security Council-backed Tuesday deadline to withdraw troops and heavy weapons and a complete ceasefire by the army and rebels on Thursday morning. The Tuesday deadline expired without much headway. Although the Syrian Foreign Minister Walid al-Moallem said they have withdrawn forces and army units from some Syrian provinces. Atul K Tiwary/Air news/Dubai.

[]><><><[]

India has said that the 15-nation UN Security Council should be expanded to include about 10 more members, cautioning that delay in reforming the powerful world body will be at the international community's own peril.Participating in the 8th round of inter-governmental negotiations on UN Security Council reforms, India's Permanent Representative to the UN Ambassador Hardeep Singh Puri said, India is of the view that reform and expansion of the Security Council are essential if it is to reflect contemporary reality. He said that a reformed UNSC, with expansion in the permanent and non-permanent categories, will enhance the Council's credibility and effectiveness in dealing with global issues. Mr. Puri outlined
India's view that an expanded Council should have a total of 25-26 members. He said structural reform of the Council should respond to the pressing need for credible improvements in the global governance architecture.

[]><><><[]

In US, a small suspicious object was found inside the premises of one of the offices related to the Indian Embassy in
Washington. The suspicious object found yesterday morning was later declared to be harmless. Preliminary investigations revealed that the call to the Indian Embassy was apparently made from Utah. It is believed that the caller had used voice over internet protocol, VOIP to make the call to the embassy in the morning. The US Secret Service, which is investigating the incident, said the investigation is still on and they are looking into every possibility. The Secret Service along with the Metropolitan Police Department of District of Columbia was very prompt in reaching the Indian Embassy as soon as they were informed about the call. Areas around the Indian Embassy and the Chancery were immediately cordoned off and thorough search was conducted by the Secret Service, Metropolitan Police along with a bomb disposal squad and the fire department.

[]><><><[]

The Asian Development Bank, ADB today said that the recent rise in the pace of road construction and clearances for power projects in
India is creating positive signal to increase investment in the country. The ADB’s flagship annual publication Asian Development Outlook,  pointed out that strong economic performance would depend on the country’s ability to push reforms agenda and address issues constraining investments.Lauding the government efforts, the publication said, a number of bills and measures to improve India’s investment environment have been introduced in Parliament, but they are making little progress amidst lack of sufficient consensus for immediate reforms. The Bank has projected a moderate increase in growth rate of 7 per cent in 2012-13. It has also said that the dip in inflation is expected to continue on the expectation of normal monsoons and more stable global commodity prices, with the average rate expected to be 7 per cent in 2012-13 and 6.5 per cent the following year.

[]><><><[]

North Korea says it has begun fuelling its rocket ahead of a planned launch later this week. The head of the satellite control centre of the Korean Committee of Space Technology said fuel was being injected. He did not confirm the exact timing of the launch, but it is expected between 12 to  16th of this month. The rocket will launch a satellite, but critics fear it is a test of long-range missile technology. The launch has been widely criticized.

[]><><><[]

The Quartet of international peace mediators will be meeting in
Washington today to discuss the stalled Middle East peace process. The Quartet leaders -- U.S. Secretary of State Hillary Clinton, U.N. Secretary-General Ban Ki-moon, European Union foreign policy chief Catherine Ashton and Russian Foreign Minister Sergey Lavrov have already called for the resumption of Israeli-Palestinian talks and a framework agreement by the end of 2012. Ahead of the meet, the Palestinian Ambassador to UN Riyadh Mansour said he was hopeful that the Quartet would be able to break the impasse so that stalled talks can be resumed. The last Quartet summit took place in September at U.N. headquarters around the same time that Mahmoud Abbas, the Palestinian president, submitted an application for full Palestinian membership. The move couldn’t sail through the Security Council because of a US veto.

[]><><><[]

The
Myanmar's opposition leader Aung San Suu Kyi is having private talks with the President Thein Sein in the capital Nayeyidaw less than two weeks after she led her party to a sweeping victory in parliamentary by-elections. It is their second meeting. The Nobel laureate first met the president in August last year.

 []><><><[]

 At least two people have been killed in a bus bombing in the southern
Philippines. Five others were injured in the attack, which happened as the bus pulled into Carmen on the island of Mindanao. The Regional military commander said that extortion gangs linked to Muslim rebels have been responsible for similar attacks in the past. The island of Mindanao is home to a long-running Muslim insurgency. The southern Philippines has a long history of conflict, and Muslim groups have been fighting for independence in the area for more than 30 years.

                                                           []><><><[]

Three-month-old baby girl Afreen who was allegedly battered by her own father for being born a girl died this morning from  cardiac arrest in Bangalore.  Dr. Some Gowda, Medical Superintendent of Vani Vilas Hospital where she was admitted said that after a number of convulsions Afreen suffered a cardiac arrest.Baby Afreen was admitted to the Pediatric Intensive Care Unit of the hospital on Sunday with cigarette burns  on her head, a dislocated neck and deep bite marks on her thighs and buttocks. Her father Omar Farooq has confessed to having tried to kill his daughter as he did not want a daughter.  A local court has extended  till April 21, the judicial custody of Farooq.  He was arrested on April 8 on a complaint by Afreen's mother Reshma. She was allegedly a witness to the abuse of the deceased girl and has wanted the severest punishment for Omar Farooq.

[]><><><[]

In Uttar Pradesh, three day Assembly session has begun today. The newly-elected legislators which are being administered by the senior MLA Congress legislator Pramod Tiwari. Oath taking ceremony will continue till tomorrow. Election for the Speaker of the House would be held on Friday.   Principle Secretary of Vidhan Sabha Pradeep Dubey has said that nomination papers may be filed by tomorrow for Speaker election. Meanwhile Samajwadi Party nominee Arvind Singh filed his nomination papers for by elections for one Rajya Sabha seat.

[]><><><[]

In
Punjab, wheat crop in several areas was damaged in a squall last evening and this morning. In some areas fast wind flattened almost ready to reap wheat crop. Hailstorm is also reported from areas of Sangrur and Bthatinda causing damage to crop. The Government has asked the revenue authorities to assess the loss. Agricultural experts are of the view that harvesting may be delayed due to the recent rain. Meanwhile, the wheat lying in the grain markets also suffered damage.

[]><><><[]

The national capital
Delhi received rains for the second consecutive day today giving respite to people from hot weather conditions. The showers in the morning led to waterlogging and traffic snarls in some parts of the city. According to the Met department, the city received 5.6 millimeters of rain till 8:30 am today. The weatherman predicted the city will have partly cloudy sky during the day. Light rain and thunder storms may occur in some areas. The rains have brought down the minimum temperature to 21.1 degree celsius from yesterday's minimum of 23.1 degrees celsius. More from our correspondent;
                        
 The spell of scorching heat of the past few days was broken yesterday as thunder storms followed by rains swept the length and breadth of the city and its adjoining areas. Rains brought down temperatures to bearable levels. In fact, Delhities were caught by surprise as the season's first showers poured in. As soon the citizens saw first drops of rain falling, they started making most of the rain God's gift by drenching themselves in drops and playing. There is more good news for Delhities as the Met department has predicted rains to continue till Saturday. Zakir Malik, AIR News,
Delhi.

[]><><><[]

The Sensex at the Bombay Stock Exchange lost 151 points to 17,093, in early trade, this morning, on fresh selling by funds, amid falling global bourses. Later, the Sensex recovered some lost ground, to stand a more modest 78 points in the negative zone, at 17,166, in afternoon deals, a short while ago.Other Asian markets in
Japan, China, Hong Kong, Indonesia, and Singapore were down by between 0.1 percent and 1.2 percent, today. The US Dow Jones Industrial Average had plunged 1.7 per cent, overnight. Global stocks fell as fresh euro-zone debt worries, and concerns about global economic recovery dampened investor sentiment.

[]><><><[]

The rupee depreciated 23 paise to three month low of 51.70 rupees against dollar in the
noon trade today due to sustained demand for the American currency from importers and weak equity markets. The domestic currency moved from 51.45 rupees  to 51.70 rupees against the dollar during the morning deals.Forex dealers said that strong demand for the American currency from importers, some banks and oil refiners amid weakness in Indian stock markets impacted the rupee value. In New York, the dollar was lower against major rivals yesterday. Meanwhile, crude oil prices moved up in Asia early today. Brent North Sea crude for May gained 24 cents to 120 dollar 12 cents  in morning trade.

[]><><><[]

In IPL cricket, Mumbai Indians will take on Rajasthan Royals at Wankhede Stadium, Mumbai at 8 PM.Delhi Daredevils produced excellent batting and bowling display to completely outplay Chennai Super Kings as they clinched 8 wickets victory in the IPL Twenty-20 Cricket match at Ferozeshah Kotla stadium in
Delhi last night. Chasing the victory target of 111 runs, Delhi Daredevils made 111 for 2 wickets in just 13.2 overs. Put in to bat, Chennai Super Kings made 110 for 8 in their 20 overs. For Delhi Daredevils, Kevin Pietersen was the top scorer with 43 not out off 26 balls, while Skipper Virender Sehwag hit 33 off 21 balls. In another encounter yesterday, Kolkata Knight Riders brought their IPL campaign back on track with a 42-run victory over Bangalore Royals Challengers in the match played in Bangalore.

[]><><><[]

 Cricketer Yuvraj Singh has said that it was hard to come to  terms with Cancer but he had to fight. He said this while interacting with the media in Gurgaon today.
India's all rounder said it was Lance Armstrong who inspired him to fight the disease.  He said, he feels lucky as it was detected at an early stage and was positive & motivated.
११.०४.२०१२
२०४५
मुख्य समाचार : -
  • इंडोनेशिया में भीषण समुद्री भूकम्प, भारत के दक्षिणी और पूर्वी इलाकों में भी भूकम्प के झटके, सरकार का भारतीय तटीय क्षेत्रों में सुनामी की आशंका से इन्कार।  
  • रक्षामंत्री ए.के.एंटनी ने कहा - रक्षा सौदों में भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं।  
  • उच्चतम न्यायालय ने सात राज्यों से, ४८ घंटों के भीतर एैसे अपराधिकयों की दया याचिकओं का ब्यौरा मांगा जिन्हे मौत की सज+ा सुनाई जा चुकी है और उनकी याचिकाएं राज्यपाल के पास लंबित हैं।  
  • शिवा थापा ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाले सबसे युवा भारतीय मुक्केबाज।  
  • आई.पी.एल में मुम्बई इंडियन्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबला जारी।  
-----
कंेंद्र ने भारत के तटीय क्षेत्रों में त्सुनामी की किसी आशंका से इंकार किया है। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण -एन डी एम ए के उपाध्यक्ष शशिधर रेड्डी ने आकाशवाणी से बातचीत में कहा कि  सरकार किसी भी आपदा से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है।

हम अब पूरी तरह आस्वस्त हो सकते हैं कि हिंद महासागर में आज आए भुकंप के झटकों के बाद किसी तरह की सुनामी जैसी स्थिति नहीं है। लेकिन कुल मिलाकर हमें सावधान रहने की जरूरत है। जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क है और तटीय क्षेत्र के लोग भी सुनामी आने की संभावना से पूरी तरह अवगत हैं। इसके लिए सरकारी मशीनरी भी पूरी तरह से तैयार है।  
आज दोपहर इंडोनेशिया में भीषण समुद्री भूकंप के बाद भारत के  दक्षिणी और पूर्वी हिस्सो में भी भूकंप के झटके आये।  तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल , गोवा और ओडिशा सहित कई क्षेत्रों में भूकप के झटके महसूस किये गये ।  अब तक जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।
हमारे पोर्ट ब्लेयर संवाददाता के अनुसार अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में प्रशासन ने सेना को सतर्क कर दिया है और  कुछ स्थानो से लोगों को हटाकर सुरक्षित जगह पर पहुंचा दिया गया है।

द्वीप समुहों के विभिन्न क्षेत्रों में आज लोगों ने भुकंप के  झटके महसूस किये। पोर्ट ब्लेयर में दहशत के बीच लोग अपने घरों से बाहर निकल आये। कचार, स्टार, निकोबार हटवे और केंवल वे में कई बार भुकंप के झटके महसूस किये गये। सुनामी की चेतावनी जारी होते ही स्थानीय प्रशासन ने एतिहाती कार्रवाई शुरू कर दी। बंदरगाह पर खड़े जहाजों को गहरे समुद्री क्षेत्र में भेजा जा चुका हैं और मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है। देश के सबसे दक्षिण क्षेत्र इन्द्रा प्वाइंट में तैनात १५ सरकारी कर्मचारियों को आज शाम वायुसेना के हैलिकाप्टर से कैम्बल वे में सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया गया है। अंडोमान निकोबार कमान किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है। सुनामी चेतावनी केन्द्र हैदराबाद समुद्री क्षेत्र पर लगातार नजर रखे हुए हैं। फिलहाल सुनामी की आशंका दिखाई नहीं दे रही है।
के. धर्म शेखरन के साथ दुर्गविजय सिंह दीप, आकाशवाणी पोर्टब्लेयर।
गृह सचिव आर के सिंह ने नई दिल्ली में संवाददाताओं को बताया कि अब तक त्सुनामी का कोई संकेत नहीं है और तटीय क्षेत्रों में मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह दी गयी है।
एहतियात बरतते हुए राष्ट्रीय आपदा राहत बल-एन डी आर एफ की टीमों को तैेनात कर दिया गया है। छह टीमें चेन्नई भेजी गयी हैं, जबकि अन्य छह टीमों को गाजियाबाद में हिंडन एयर बेस पर भेजा गया है।
हमारी कोलंबो संवाददाता ने खबर दी है कि श्रीलंका के तटीय इलाकों में रहने वाले सैकड़ों लोग भूकंप के झटकों के बाद घबराहट में घरों से बाहर निकल आये थे।

श्रीलंका से सुनामी चेतावनी हटने के बाद यहां के लोगों ने राहत की सांस ली। एतिहात के तौर पर तटीय क्षेत्र के लोगों को तत्काल निकासी के लिए सूचित किया गया। तटीय क्षेत्र पर रेलगाड़ी सेवा को भी अस्थाई रूप से निलंबित किया गया। आज की सुनामी चेतावनी ने यहां के लोगों ने २००४ से संबंधित सुनामी की यादें ताजा करा दी। जब लगभग दो तिहाई श्रीलंका के तटीय बैल्ट इसकी चपैट में आ गये थे।
आकाशवाणी समाचार के लिए कोलंबों से कंचन प्रसाद।
बंगलादेश में भी कुछ इलाकों में हल्के झटके आये। भूकंप के झटके सिंगापुर और थाईलैंड में भी महसूस किये गये ।
-----
रक्षा मंत्री ए.के. एंटनी ने कहा है कि रक्षा खरीद में भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सेनाध्यक्ष वी.के. सिंह को रिश्वत की कथित पेशकश किये जाने के बारे में सवालों के जवाब में श्री एंटनी ने कहा कि अगर किसी भी रक्षा सौदे में शंका हुई, तो उसकी जांच कराई जाएगी। कोच्चि में आज श्री एंटनी ने कहा कि राष्ट्र हित सबसे ऊपर है और रक्षा खरीद प्रक्रिया को अधिक पारदर्शी बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं। रक्षा मंत्री ने कहा कि देशभर में तटीय सुरक्षा बढ़ाने के लिए एक सौ छियालीस राडार स्टेशन स्थापित किए जाएंगे। इससे पहले, रक्षा मंत्री ने एक समारोह में तीस तटरक्षा अधिकारियों को तटरक्षक पदक प्रदान किए।
-----
उच्चतम न्यायालय ने सात राज्यों से ऐसे अपराधियों की दया याचिकाओं का ब्यौरा ४८ घंटे के अंदर देने को कहा है, जिन्हें मौत की सजा सुनाई जा चुकी है और उनकी याचिकाएं राज्यपाल के पास लम्बित हैं। उच्चतम न्यायालय ने चेतावनी दी है कि ऐसा न करने पर इन राज्यों के गृह सचिवों को न्यायालय के सामने पेश होना पड़ेगा। न्यायाधीश जी.एस. सिंघवी और एस.जे. मुखोपाध्याय की पीठ ने इस बारे में अपने पिछले आदेश का पालन नहीं किये जाने पर अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए यह निर्देश दिया। उच्चतम न्यायालय के आदेश का पालन नहीं करने वाले ये राज्य हैं-पंजाब, हरियाणा, महाराष्ट्र, आंधप्रदेश, तमिलनाडु, ओडीशा और पश्चिम बंगाल।
-----
केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो-सीबीआई ने सेनाध्यक्ष वी.के. सिंह के इस आरोप की औपचारिक जांच शुरू कर दी है, जिसमें उन्होंने कहा था कि घटिया किस्म के वाहनों की खरीद की मंजूरी देने के लिए सेना के एक अवकाश प्राप्त अधिकारी ने उन्हें १४ करोड़ रुपये रिश्वत की पेशकश की थी। सीबीआई सूत्रों ने बताया कि सेना प्रमुख से शिकायत मिलने के बाद प्रारंभिक जांच शुरू कर दी गई है। सीबीआई को कल जनरल सिंह से यह शिकायत मिली थी, जिसमें अवकाश प्राप्त लेफ्टिनेंट जनरल तेजिंदर सिंह द्वारा उन्हें रिश्वत देने की पेशकश का ब्यौरा दिया गया था।
लेफ्टिनेंट जनरल तेजिंदर सिंह ने इस आरोप को खारिज किया है। उन्होंने सेनाध्यक्ष और अन्य अधिकारियों पर मानहानि का मामला भी दर्ज किया है।
-----
पाकिस्तान के ८० वर्षीय वैज्ञानिक-खलील चिश्ती को आज अजमेर की सेन्ट्रल जेल से जमानत पर रिहा कर दिया गया। उच्चतम न्यायालय ने उन्हें सोमवार को जमानत दे दी थी। उच्चतम न्यायालय के आदेश के अनुसार उन्हें अजमेर से बाहर जाने की अनुमति नहीं होगी और उनका पासपोर्ट जब्त कर लिया जाएगा। खलील चिश्ती १९९२ में एक शादी में शामिल होने अजमेर आए थे और उन्हें हत्या के एक मामले में जेल में डाल दिया गया था। जेल से रिहा होने के बाद चिश्ती ने न्यायालय के फैसले पर खुशी व्यक्त की।
-----
कांगे्रस ने पाकिस्तान की जेल से भारतीय कैदी सरबजीत सिंह को मानवीय आधार पर रिहा करने की मांग की है।  पार्टी प्रवक्ता राशिद अल्वी ने आज कहा कि पाकिस्तान सरकार को राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी की भारत यात्रा के बाद दोनों देशों के बीच के सद्भाव को देखते हुए सरबजीत के मामले में सहानुभूतिपूर्ण रवैया अपनाना चाहिए।
-----
भारतीय जनता पार्टी ने आशा व्यक्त की है कि पाकिस्तान, लाहौर की जेल में बंद भारतीय नागरिक सरबजीत को छोड़ देगा। पार्टी नेता अरूण जेटली ने कहा कि उनकी पार्टी चाहती है कि चिश्ती की रिहाई के बाद पाकिस्तान भी इसी प्रकार की सद्भावना का परिचय देते हुए सरबजीत को छोड़ दे।
-----
आरूषि हत्या मामले में विशेष अदालत द्वारा नूपुर तलवार के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किये जाने के बाद सी बी आई ने आज उसके घर की तलाशी ली। नूपुर पर अपनी बेटी आरूषि की हत्या में अपने पति राजेश तलवार की कथित रूप से मदद करने का आरोप है। मामले की अगली सुनवाई १८ अप्रैल को होगी।
-----
बंगलौर में अपने पिता के कथित दुर्व्यवहार की शिकार तीन माह की बच्ची आफरीन की आज सुबह  एक अस्पताल में मृत्यु हो गई।
उसके पिता उमर फारूख ने कबूल किया है कि वह बेटी नहीं चाहता था, इसलिए उसने बच्ची को मारने की कोशिश की। एक स्थानीय  अदालत ने उसकी न्यायिक हिरासत २१ अपै्रल तक बढ़ा दी है। पुलिस ने आफरीन की मां रेशमां की शिकायत पर उमर फारूख को आठ अप्रैल को गिरफ्तार किया था।
-----
ओडिशा में बंधक संकट बना हुआ है। विधायक झिना हिकाका का अपहरण करने वाले माओवादी गुट ने पे्रस को जारी पत्र में अपने तीस कैदियों को रिहा करने की मांग दोहराई है। दूसरे बंधक इटली के नागरिक का अपहरण करने वाले माओवादी गुट के नेता सव्यसाची पांडा ने कहा है कि उनकी तेरह सूत्री मांगों पर समझौते की प्रति उन्हें अब तक नहीं मिली है। हालांकि उन्होंने पांच कैदियों को रिहा करने के ओडिशा सरकार के फैसले का स्वागत किया है। मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने माओवादियों से फिर अपील की है कि बंधकों को बिना कोई नुकसान पहुंचाये जल्दी छोड़ दिया जाय।
-----
कर्नाटक की वर्ष २०१२-१३ के लिए बयालीस हजार तीस करोड़ रुपये की वार्षिक योजना को अंतिम रूप दे दिया गया है। योजना आयोग के उपाध्यक्ष मोंटेक सिंह आहलुवालिया और कर्नाटक के      मुख्यमंत्री डी.वी. सदानंद गौड़ा के बीच हुई बैठक में यह फैसला किया गया। बैठक के बाद श्री अहलुवालिया ने कहा कि योजना में प्रभावी जल प्रबंधन पर ज+ोर दिया गया है।
-----
आर्थिक जगत की खबरें
मुंबई शेयर बाजार में आज  सेंसेक्स ४४ अंक कम होकर १७ हजार १९९ पर बंद हुआ। उधर नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्‌टी १७ अंक लुढककर पांच हजार २२७ पर आ गया।
एक डालर की तुलना में रूपया पांच पैसे मजबूत होकर ५१ रूपये ४२ पैसे हो गया। 
दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना ढाई सौ रूपए उछलकर २८ हजार ९०० रूपए प्रति दस ग्राम हो गया। चांदी ५६ हजार एक सौ रूपए प्रति किलो पर टिकी रही।
-----
वित्त मंत्रालय ने सभी मंत्रालयों और विभागों को अपने सभी भुगतान सीधे प्राप्तकर्ताओं के बैंक खाते में डालने की सुविधा देने के लिए अपने नियमों में संशोधन किया है। इससे भुगतान में पारदर्शिता लाने और भ्रष्टाचार मिटाने में मदद मिलेगी। महालेखा नियंत्रक ने इस महीने की पहली तारीख को इस आशय का आदेश जारी किया। सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार नये नियमों के तहत आपूर्तिकर्ताओं, ठेकेदारों और ऋणदाता संस्थानों को २५ हजार रुपये से अधिक के भुगतान की राशि सीधे उनके बैंक खाते में डाल दी जाएगी।
-----
सरकार ने दस लाख रूपए वार्षिक से अधिक आय वाले सभी लोगों के लिए टैक्स रिटर्न इलेक्ट्रोनिकली भरना अनिवार्य कर दिया है। आयकर विभाग के अनुसार यह आय निर्धारण वर्ष २०११-१२ से लागू होगा।
-----
भारत के दो मुक्केबाजों सुमित सांगवान और शिव थापा ने लंदन ओलंपिक के लिए क्वालीफाइ कर लिया है। इसके साथ ही भारत के सात मुक्केबाजों ने पहली बार एक साथ ओलंपिक के लिए क्वालीफाइ किया है। कजाकस्तान के अस्ताना में एशियन ओलंपिक क्वालीफाइंग प्रतियोगिता में ८१ किलो भार वर्ग में सांगवान ने जॉर्डन के अलमाट डोल्ट को और ५६ किलो भार वर्ग में शिव थापा ने जापान के सातोशी शिमिजु को हराकर फाइनल में प्रवेश करने के साथ ही लंदन ओलंपिक का टिकट हासिल किया। १८ वर्षीय शिव थापा यह उपलब्धि हासिल करने वाले भारत के सबसे युवा मुक्केबाज है।
-----
आई. पी. एल. टूर्नामेंट में आज मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर मुंबई इंडियस को पहले बल्लेबाजी करने को कहा। मुंबई ने ताजा समाचार मिलने तक .....३९वें........ ओवर में ....३...... विकेट पर ....९७.......... रन बना लिए है।
कल टूर्नामेंट में मेजबान चेन्नई सुपर किंग्स का मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलौर से होगा। दूसरे मुकाबले में मोहाली में किंग्स इलेवन पंजाब और पुणे वॉरियर्स आमने-सामने होंगे। पुणे वॉरियर्स के दो मैचों से चार अंक है और वह तालिका में दूसरे नंबर पर है।
-----
बिहार में विधान परिषद की ११ सीटों के चुनाव के लिए आज नामांकन भरने वालों में मुख्यमंत्री नितिश कुमार, उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी शामिल हैं। नामांकन इस महीने की १६ तारीख यानी सोमवार तक भरे जा सकते हैं, चुनाव २६ तारीख को होगा।
-----
आकाशवाणी का समाचार सेवा प्रभाग, आज अपने साप्ताहिक कार्यक्रम चर्चा का विषय है के अंतर्गत भारत-पाकिस्तान संबंध : दशा और दिशा विषय पर परिचर्चा प्रसारित करेगा। इसे रात साढ़े नौ बजे से इंद्रप्रस्थ चैनल, एफ.एम. गोल्ड और अतिरिक्त मीटरों पर सुना जा सकेगा।
2100 HRS
11th April, 2012
THE HEADLINES:
  • A massive earthquake under the sea, strikes Indonesia; Tremors felt in southern and eastern parts of India; Centre rules out Tsunami threat to Indian coasts.
  • Defence Minister A K Antony asserts that corruption will not be tolerated in Defence procurement.
  • Supreme Court directs seven States to furnish within 48 hours, details of mercy petitions pending with the respective Governors.
  • And in Sports:
  • Shiva Thapa becomes the youngest Indian boxer to qualify for the Olympics.
  • Mumbai Indians were 105 for3 in 13 overs against Rajasthan Royals in the IPL match being played in Mumbai.
<><><>
A massive earthquake under the sea, off Indonesia's Northern Aceh province, triggered Tsunami warning across Indian ocean region this afternoon. In India, tremors were felt in southern and Eastern parts of the country. The Centre has ruled out any Tsunami threat to Indian coasts. The National Disaster Management Authority, NDMA, Vice-Chairman, Shashidhar Reddy told All India Radio that government is fully prepared to meet any eventuality.
We can be assured that there will not be any Tsunami as a result of today's earthquake activity in the Indian Ocean region. But on the whole we have the states fully geared up unlike in 2004. The district administration is geared up and more than anything else, the people of the coastal areas have become very aware of the possibility of the Tsunami that's go a long way in being better prepaed and the Government machinery was fully geared up.
Our Correspondents report that people came out in panic from their houses in several areas. The tremors were felt in Tamil Nadu, Andhra Pradesh, West Bengal, Goa and Odisha. There is no loss of life and properties reported from any where.
In Andaman and Nicobar islands, the administration has put armed forces on alert and some people have been removed to safer places.
Soon after the Tsunami warning and then alert issued, the Islands administration is fully geared up. The people in low lying coastal areas were evacuated to higher altitudes. All the ships anchored on jetties were moved to deep Ocean. The fishermen are cautioned not to venture in to the sea. Meanwhile, 15 employees posted in the southern most tip of the country, Indra Point were evacuated to safer place in Campbell bay. According to Defence spokes person, the Andaman and Nicobar Command is fully prepared to meet out any eventuality in no time. As per the latest report, the Tsunami Early Warning Centre at Hyderabad closely monitored the sea level changes and has not observed any Tsunami activity so far.
A DHANASEKARAN, AIR NEWS, PORT BLAIR
The Home Secretary, R. K. Singh told reporters in New Delhi that as of now there is no sign of Tsunami but fisherman should not be allowed to venture into the sea.
National Disaster Relief Force, NDRF teams have been deployed and kept on standby as a precautionary measure. Six teams have moved to Chennai. In addition, six more teams have moved to Hindon airport in Ghaziabad in U.P.
In Sri Lanka, people staying near coastal areas of the island nation, came out in panic from their houses and offices as impact of tremors was felt in different parts of that country.
In Bangladesh, mild tremors were felt in some parts of the country and people rushed out of the high rise buildings in different parts of Dhaka city.
The tremors were also felt in Singapore and Thailand among other countries.
<><><>
Defence Minister A K Antony has asserted that corruption will not be tolerated in Defence procurement. Replying questions in Kochi ,in the light of army Chief Gen. V. K. Singh's recent claim about alleged attempts to bribe him, on the sideline of the function today he said a probe will be ordered if there is an iota of doubt about any defence deal. Mr.Antony made it clear that his Ministry is not against any company or country and there will be no cover up and no vendetta. He said that the country's interests are paramount and efforts are on to make defence procurement process more transparent.
Mr Antony said 146 radar stations will be set up as part of the exercise to beef up coastal security through out the country. Of these four are being established in Kerala, while six will be in Lakshadweep. He said the capacity of the Coast Guard will be doubled within the next five years.
Earlier, the Defence Minister gave away Tatrakshak medals to 30 Coast Guard officers at the Investiture ceremony.
<><><>
The CBI today initiated a formal probe into the allegation by Army Chief General V K Singh that he was offered a 14-crore rupees bribe by a retired officer to clear a tranche of sub-standard vehicles. CBI sources said, the agency began a preliminary inquiry after receiving a complaint from the Army Chief. The agency had yesterday received a complaint from Gen. Singh giving details of the alleged bribery offer made to him by retired Lt General Tejinder Singh, who has denied the charge.
<><><>
The Supreme Court today asked seven states to furnish within 48 hours, details of mercy petitions filed by death row convicts pending with respective Governors, failing which it warned that Home Secretaries of the states concerned would have to appear before it. A bench of Justices G S Singhvi and S J Mukhopadhyaya passed the direction after expressing dismay at the non- compliance of its earlier order in this regard which was brought to its notice by Additional Solicitor General Harin Raval. The states which reportedly failed to comply with the order are Punjab, Haryana, Maharashtra, Andhra Pradesh, Tamil Nadu, Orissa and West Bengal.
<><><>
CBI today carried out searches at Aarushi Talwar's mother Nupur's home. This follows a non-bailable warrant against her issued by a special court. She is charged with allegedly helping her husband in the murder of their daughter, Arushi. The searches were carried out by a team of CBI officials at Azad Apartments residence in Hauz Khas in south Delhi.
Earlier in the day, the special CBI court Judge Preeti Singh issued the warrant against Nupur for failing to appear before the court in Ghaziabad. The judge fixed April 18 as the next date of hearing and directed that Nupur be produced before it on that date. The order was given on the application moved by the CBI.
<><><>
80 Year old Pakistani Micro Biologist Khalil Chishti was released from Ajmer central Jail today on bail.The Supreme Court granted him bail on 9th April. Khalil was imprisoned in a murder case in 1992 . According to the Supreme Court order his passport will be seized during the bail Period and he will not be allowed to leave Ajmer.
<><><>
The Congress today demanded release of the Indian prisoner Sarabjit Singh from Pakistani Jail on humanitarian grounds. Party spokesman Rashid Alvi urged Pakistan government to take a lenient view on Sarabjit's case following the goodwill gesture between the two countries after Pakistan President's Asif Ali Zardari's visit.
<><><>
The BJP also hoped that Pakistan would also free Indian death row convict Sarabjit Singh who has been languishing in a jail in Lahore for last 22 years. BJP leader Arun Jaitley said that his party wants Pakistan to show reciprocity and free Sarabjit Singh following the release of Chisti from jail today.
<><><>
The News Services Division of All India Radio in its weekly "Charcha Ka Vishay Hai" programme tonight, will bring you a discussion on "Indo-Pak relations - new horizons".
This can be heard on Indraprastha, FM Gold channels and additional frequencies from 9.30 p.m.
<><><>
There is no further progress in the hostage crises in Odhisa. A letter released to press by the Maoists Group who has abducted the MLA Jhina Hikaka has reiterated its demand to release their 30 prisoners. Maoist leader, Sabyasachi Panda holding the Italian national as hostage has said that its group is yet to receive the agreement on 13 point charter of demands finalised . He however welcomed the move of the Odisha Government to release the five prisoners. The Chief Minister, Mr. Naveen Patnaik has again appealed the maoists to release the abducted people with out any harm.
<><><>
Three-month-old baby girl, Afreen who was allegedly battered by her own father for being born a girl, died this morning from cardiac arrest in Bangalore. Dr. Som Gowda, Medical Superintendent of Vani Vilas Hospital where she was admitted, said that after a number of convulsions, Afreen suffered a cardiac arrest.
Her father Omar Farooq has confessed to having tried to kill his daughter as he did not want a daughter. A local court has extended till April 21, the judicial custody of Farooq who was arrested on April 8 on a complaint by Afreen's mother Reshma. She was allegedly a witness to the abuse of the deceased girl and has wanted the severest punishment for Omar Farooq.
<><><>
UN Special envoy Kofi Annan has urged the Syrian government and opposition to comply with the Thursday deadline to end the fighting in Syria. Annan said, he has reached out to the Governments who can influence both the sides to respect the ceasefire.
The UN special envoy said he has received assurances from Damascus that it will respect his ceasefire plan. He was optimistic of improved conditions on the ground by Thursday morning.
If every one respects it, I think by 6 O'clock, Thursday, the 12th we should see much improved situation on the ground.
<><><>
The Finance Ministry has amended the rules to enable all the Ministries and Departments to facilitate payments by direct credit to the bank accounts of the payees. This will help bring transparency in payment system and elimination of corruption in the country. The order to this effect has also been issued by the Controller General of Accounts on the 1st of this month. According to an official release, under the new rules, all payments above 25 thousand rupees to suppliers and contractors will be directly credited to their bank accounts. However, the government servants shall continue to have the option to receive their salaries by cash or cheques.
<><><>
The government has made it mandatory for individuals with income of over 10 lakh rupees to file their tax returns for 2011-12 electronically. The Income Tax Department said that e-filing has been made compulsory for the person who is an individual or a Hindu Undivided Family, if his or its total income exceeds ten lakh rupees for assessment year 2012-13 onwards.
<><><>
NEWS FROM THE BUSINESS WORLD:
The Sensex at the Bombay Stock Exchange dropped 44 points, or 0.3 percent, to 17,199, on mild selling by funds, amid weak regional markets, today. The Nifty fell 17 points, or 0.3 percent, to 5,227.Stock markets in Japan, Hong Kong, and Singapore fell between 0.8 percent and 1.2 percent. Gold gained 250 rupees, to 28,900 rupees per ten grams in Delhi. Silver held steady at 56,100 rupees per kilo.The rupee appreciated 5 paise, to 51.42 against the dollar. And US crude oil futures rose 37 cents, at 101.39 dollars a barrel, while Brent crude slipped below 120 dollars a barrel. Pradeep Kumar, AIR News.
<><><>
The Center has allocated around 14 hundred crore rupees in the current financial year to various states under National Horticulture Mission,NHM. The goal of the mission is to give impetus to encourage cultivation of fruits, vegetables, flowers and spices. It also aims at making available horticultural produce, improving economic condition of farmers and increasing exports. Central government contributes 85 percent of total outlay while 15 percent is contributed by State Governments in this scheme. The Center has so far released around 6 thousands crore rupees to states as financial assistance under NHM since the year 2005 to 2012.
<><><>
India will have an unprecedented seven boxers in the Olympic Games after teen sensations Shiva Thapa (56kg) and Sumit Sangwan (81kg) earned their London tickets today by advancing to the finals in the Asian Olympic Qualifiers in Astana, Kazakhstan.
The 18-year-old Shiva, in fact, became the youngest Indian boxer to make the cut for the Olympics by beating Japan's Satoshi Shimizu 31-17 to enter the final of the event which was the region's last qualifying tournament.
<><><>
In the IPL match at the Wankhede Stadium in Mumbai, Mumbai Indians were for 138 for 3 in 15.1 overs against Rajasthan Royals, a short while ago. Earlier, the Rajasthan team opted to field after winning the toss.
At present, both the teams have four points each. The Mumbai team won two of their three encounters played so far. Rajasthan are on a roll with two wins in two games.