Loading

02 January 2012

समाचार News 02.01.2012

दिनांक : २/०१/२०१२
०८००
मुख्य समाचार
  • सरकार ने देश के शेयर बाजार में पात्र विदेशी निवेशकों को सीधे निवेश की अनुमति देने का फैसला किया।
  • आंध्र प्रदेश में शनिवार को जहरीली शराब त्रासदी में मरने वालों की संख्या बढ़कर सोलह हुई।
  • अमरीका ने पाकिस्तान को मिलने वाली एक अरब दस करोड़ डॉलर की सैन्य सहायता के साठ प्रतिशत हिस्से पर रोक लगाई।
  • इरान ने कहा-केन्द्रीय बैंक नये अमरीकी प्रतिबंधों का पुरजोर विरोध करेगा।

----
सरकार ने आर्थिक उदारीकरण के तहत एक महत्वपूर्ण फैसले में पात्र विदेशी निवेशकों को शेयर बाजार में प्रत्यक्ष निवेश की अनुमति देने का फैसला किया है। हमारे संवाददाता ने बताया है कि यह फैसला विदेशी निवेश आकर्षित करने और बाजार को अधिक स्थिर बनाने के  लिये किया गया है।

फिलहाल विदेशी व्यक्तिगत निवेशकों को स्थानीय शेयर बाजार में सीधे निवेश न कर म्युचुयल फंड के माध्यम से निवेश करने की अनुमति है। नये निर्देश के मुताबिक अब इस तरह की विदेशी निवेशक सेवी द्वारा मान्यता प्राप्त एजेंसी के माध्यम से डीमेट खाता खोलकर शेयर बाजार में सीधे निवेश कर सकते हैं। हाल के महीनों में घरेलू शेयर बाजार से विदेशी निवेशकों द्वारा बहुत सारा पैसा वापस ले लिया गया है। जिसकी वज+ह से अंतर्राष्ट्रीय बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपये का मूल्य गिरकर पिछले महीने ५४ दशमलव तीन शून्य तक आ गया था। रुपये का मूल्य गिरने से कच्चे तेल का दाम बढ़ गया जिससे मुद्रा स्फीति को बढ़ावा मिला। इस महीने की १५ तारीख को नये निर्देश लागू हो जाने से रुपये की मजबूत होने की प्रबल संभावना है। आकाशवाणी समाचार मणिकांत ठाकुर।
पात्र विदेशी निवेशक कोई ऐसा व्यक्ति, संगठन या  ऐसोसिएशन हो सकते हैं जो सरकार के वित्तीय मानकों का पालन करते हों। इसमें विदेशी संस्थागत निवेशक शामिल नहीं होंगे।
----
आंध्रप्रदेश में शनिवार को हुइ्र ज+हरीली शराब त्रासदी में मरने वालों की संख्या बढ़कर १६ हो गयी है। कृष्णा जिले के संयुक्त जिलाधिकारी ने बताया कि ७ लोगों की मौत  शराब पीने के कुछ देर बाद ही हो गयी थी जबकि ९ लोग कल मारे गए।  २४ लोगों का इलाज चल रहा है। सरकार ने प्रत्येक मृतक के परिजन को दो लाख रूपये देने की घोषणा की है। कृष्णा जिले के पोराटा नगर के बंजारा समुदाय के लगभग ५० लोगों ने ज+हरीली शराब पी थी।
----
अमरीका ने पाकिस्तान को दी जाने वाली एक अरब दस करोड़ डालर की सैन्य सहायता के साठ प्रतिशत हिस्से पर रोक लगा दी है। यह कटौती छह सौ बा+सठ अरब डालर के रक्षा खर्च बिल के तहत की गई है। राष्ट्रपति बराक ओबामा ने संदिग्ध आतंकवादियों को हिरासत में रखने और उन पर मुकदमा चलाने के प्रावधानों के बारे में गंभीर आपत्तियों के बावजूद इस बिल पर हस्ताक्षर कर दिए हैं। इसके अंतर्गत पाकिस्तान उग्रवाद विरोधी निधि की श्रेणी में पाकिस्तान को सैन्य सहायता पर रोक लगाने का प्रावधान है। पाकिस्तान को यह सहायता तब तक नहीं दी जाएगी जब तक कि विदेश और रक्षा मंत्री अमरीकी संसद को यह रिपोर्ट नहीं देंगे कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में, विशेषकर देशी बम बनाने की रोकथाम के लिए नीतियों के मामले में पाकिस्तान की प्रगति संतोषजनक है।
पाकिस्तान में देशी बम आमतौर से अवैध कारखानों में बनाए जाते हैं और अफगानिस्तान में अमरीकी सैनिकों पर हमलों में मुख्य रूप से इनका इस्तेमाल किया जाता है।
विदेशी मामलों के जानकार ए एन राम का मानना है कि अमरीका और पाकिस्तान के संबंध बड़े नाजुक दौर में पहुंच गए हैं।

पाकिस्तान और अमरीका के बीच में जो संदेह का वातावरण है उसमें ऐसा लगता है कि पाकिस्तान की मिलिट्री राजनीति है और अमरीका के बीच में संबंध इतने बिगड़ गए हैं कि अब उनका वापस आना मुश्किल है और इससे न केवल आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई है उस पर पड़ेगा, पर पाकिस्तान के आंतरिक स्थिरता और वहां के लोकतंत्र पर भी असर पड़ेगा और यह कहना मुश्किल है कि अब पाकिस्तान में घटनाएं क्या दिशा लेंगी।
----
पाकिस्तान की जानी-मानी वकील असमां जहांगीर हुसैन हक्कानी के खिलाफ चल रहे मामले से अलग हो गई है। अमरीका में पाकिस्तान के पूर्व राजदूत हुसैन हक्कानी पर मेमो विवाद पर मामला चल रहा है। असमा जहांगीर इस मामले में हक्कानी का बचाव कर रही थीं। सुश्री जहांगीर ने आरोप लगाया कि सुप्रीम कोर्ट के जज, सेना के प्रभाव में काम कर रहे हैं। उन्होंने हक्कानी से दूसरा वकील करने को कहा है।
मुख्य न्यायाधीश मोहम्मद इफ्तिखार चौधरी के नेतृत्व वाली सुप्रीम कोर्ट की नौ न्यायाधीशों की पीठ ने पिछले हफ्ते इस्लामाबाद, बलूचिस्तान और सिंध के उच्च न्यायालयों के मुख्य न्यायाधीशों का एक आयोग गठित किया था जिसे चार हफ्ते के भीतर मेमो मामले की जांच का काम सौंपा गया है।
----
ईरान ने कहा है कि उसका केन्द्रीय बैंक नए अमरीकी प्रतिबंधों का पुरजोर विरोध करेगा। श्री अहमदीनेजाद ने तेहरान में बैंक अधिकारियों की एक वार्षिक बैठक में कहा कि बैंक के पास ऐसे दबावों का सामना करने की क्षमता है। अमरीका की ओर से लगाए गए नए प्रतिबंधों पर प्रतिक्रिया में ईरान के राष्ट्रपति की वेबसाइट पर जारी बयान में कहा गया है कि आर्थिक क्षेत्र में फिलहाल कोई विशेष समस्या नहीं है।

अमरीका द्वारा ईरान के खिलाफ नये प्रतिबंधों के ऐलान के एक दिन बाद महमूद अहमदी निजाद ने कहा है कि ईरान दवाब के आगे नहीं झुकेगा। वहीं ईरान के चेम्बर ऑफ कॉमर्स के प्रमुख मोहम्मद नववांदिया ने अमरीकी कार्रवाई को गलत करार दिया और कहा कि ईरान से विकल्प ढूंढ लेगा। अमरीका के नये प्रतिबंधों ईरान के सेंट्रल बैंक पर खासा असर पड़ेगा क्योंकि तेल के निर्यात से जुड़ा कारोबार इसी की देखरेख में होता है। अब ईरान के साथ व्यापार करने वाली विदेशी कम्पनियों को यह तैय करना होगा क्या वे ईरान के साथ व्यापार करें या फिर अमरीका क्योंकि वे दो में से एक साथ ही कारोबार कर सकते हैं। अतुल तिवारी आकाशवाणी समाचार।
इसी से जुडे एक और घटनाक्रम में ईरान की मुद्रा रियाल की कीमत में रविवार को रिकॉर्ड गिरावट हुई।
----
नाइजीरिया के दक्षिणपूर्वी क्षेत्र में दो जातीय गुटों के बीच झड़पों में मरने वालों की संख्या बढ़कर ६६ हो गई है। मृतकों में महिलाऐ और बच्चे भी शामिल हैं। नाइजीरिया के राष्ट्रपति गुडलक जोनाथन ने चार राज्यों में आपात स्थिति की घोषणा कर दी है।
इबोनी राज्य के इज+ीलो और एज्+ज+ा में इन सामुदायिक झड़पों में मरने वालों की संख्या में इस बढ़ोत्तरी की वजह इजीलो में झाड़ियों से और शव मिलना है। बंदूकधारियों ने यहां लोगों पर अंधाधुंध गोलीबारी की थी। इस हमले में एक स्थानीय थाने का अधिकारी भी मारा गया है।
----
कुवैत की संसद के चुनाव के लिए आज वोट डाले जा रहे हैं। पचास सीटों के लिए ३६१ उम्मीदवार चुनाव में खड़े हुए हैं। चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया समाप्त हो गई है। करीब चार लाख मतदाता इन उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे।
----
निर्वाचन आयोग ने पजांब के एक पंजाबी समाचार चैनल को नोटिस जारी कर कहा है कि वह पैसा लेकर सरकार की उपलब्धियों के बारे में विज्ञापन का प्रसारण बंद करे। आयोग ने राज्य की मीडिया निगरानी समिति की रिपोर्ट के आधार पर यह कार्रवाई की है। निर्वाचन आयोग ने प्रशासन से मुख्यमंत्री के चित्र वाले उपकरण भी जब्त करने को भी कहा है।
----
प्रधानमंत्री, आज से दो दिन के ओड़ीशा दौरे पर जा रहे हैं। वे कल भुवनेश्वर में ९९वीं भारतीय विज्ञान कांग्रेस का उद्घाटन करेंगे। पांच दिन के इस कार्यक्रम में १५ हजार प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं, इनमें नोबल पुरस्कार से सम्मानित बीस वैज्ञानिक शामिल हैं। प्रधानमंत्री का भुवनेश्वर में कांग्रेस भवन का दौरा करने  और राज्य के कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से मिलने का भी कार्यक्रम है। ओड़ीशा प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने राज्य में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रधानमंत्री को ज्ञापन देने का फैसला किया है।
----
मणिपुर में भारतीय जनता पार्टी, मणिपुर पीपल्स पार्टी के साथ गठबंधन करेगी। यहां इस महीने की २८ तारीख को विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। भाजपा के प्रवक्ता और मणिपुर विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी मामलों के प्रभारी प्रकाश जावडे+कर ने मणिपुर पीपल्स पार्टी के अध्यक्ष डॉक्टर निमाईचंद लुआंग के साथ इम्फाल में संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर बहुत से गैर कांग्रेसी दलों में सत्तारूढ़ कांग्रेस के खिलाफ एकजुट होकर लड़ने की सहमति बन गई है।
----
सिक्किम में रांगपो को पश्चिम बंगाल के सेवोके के रास्ते देश के अन्य हिस्सों से जोड़ने वाली रेल परियोजना का काम युद्धस्तर पर जारी है। यह इस छोटे और सीमावर्ती राज्य की राजधानी को देश के अन्य हिस्सों से जोड़ने की दिशा में पहला कदम होगा।


५३ किलोमीटर लम्बे रन पुल सेवक रेल मार्ग पर पांच स्टेशन होंगे। मल्ली, तिस्ताबाजार, गिलखोला, रियांग और सीमांत शहर रम्पू । करीब १३ सौ ४० करोड़ लागत वाली इस परियोजना के अगले चार वर्षों में पूरा हो जाने की आशा है। गंगतोक से करीब ३० किलोमीटर दूर पाकियोंग में राज्य का पहला हवाई अड्डा भी तैयार हो रहा है। इस हवाई अड्डे और प्रस्तावित रेल मार्ग के जरिए इस पहाड़ी राज्य को वैकल्पि राज्य मिल जाएंगे देश के अन्य भागों से जोड़ने के लिए। इसकी बहुत असरे से जरूरत महसूस की जा रही थी क्योंकि खासकर बरसात में राज्य को जोड़ने वाला एक मात्र रास्ता राष्ट्रीय राजमार्ग ३१ चट्टानें खिसकने से अकसर बंद हो जाता है। प्रस्तावित रेल मार्ग से पहाड़ों से घिरे राज्य के अर्थव्यवस्था को भी बढ़ावा मिलेगा। विनयराज तिवारी आकाशवाणी समाचार गंगतोक।


----
समाचार पत्रों से

घरेलू शेयर बाजार में विदेशी खुदरा निवेश बढ़ाने के लिए वित्तमंत्रालय द्वारा विदेशी निवेशकों को सीधे पैसे लगाने की अनुमति की खबरें अधिकांश अखबारों के  पहले पन्ने पर है। बिजनेस भास्कर ने इसे सरकार का बढ़िया कदम बताते हुए लिखा है कि इससे जहां भारत के शेयर बाजार में विदेशी पूंजी का प्रभाव बढ़ेगा वहीं घरेलू शेयर बाजार में जारी उतार-चढ़ाव पर अंकुश लगेगा। नया साल लायेगा पांच लाख नौकरियां इस खबर को इसी के साथ प्रकाशित किया गया है। राष्ट्रीय सहारा ने इसे पहली खबर बनाते हुए लिखा है होगी भारी वेतन वृद्धि, रीयल्टी क्षेत्र में हालात जल्द सुधरने की उम्मीद, शेयर बाजारों में भी खुशहाली लौटने के आसार।
मुख्य चुनाव आयुक्त एस वाई कुरैशी का यह कहना है कि चुनाव आयुक्तों को मिले संवैधानिक संरक्षण, ये खबर अखबारों के पहले पन्ने है।
दैनिक ट्रिब्यून की पहली खबर है-भारत पाकिस्तान ने एक दूसरे को परमाणु प्रतिष्ठानों की सूची सौंपी-अखबार ने इसे विश्वास बहाली उपायों के तहत उठाया गया कदम बताया है। देशबन्धु का कहना है कि दोनों देश हर साल पहली जनवरी को एक दूसरे को सौंपते हैं-यह सूची। अमर उजाला की खबर है-पाकिस्तान में मेमो गेट कांड की जांच के लिए गठित न्यायिक आयोग ने आई एस आई प्रमुख लैफ्टिनेन्ट जनरल अहमद शुजा पाशा और अमरीका में तैनात पूर्व पाकिस्तानी राजदूत हुसैन हक्कानी को समन भेजा है।
अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा द्वारा ईरान पर प्रतिबंधों की मंजूरी अधिकतर अखबारों ने प्रमुखता से छापी है। अमर उजाला की इस पर टिप्पणी है कि इससे अमरीका तथा ईरान के बीच तनाव बढ़ने की आशंका है। दैनिक भास्कर ने लिखा है - अमरीका ने लगाया ईरान पर प्रतिबंध।
नये प्रावधान के अंतर्गत विदेशी कंपनियां या तो ईरान के साथ काम छोड़े वरना उन पर लगेगा प्रतिबंध।
जयपुर में डॉक्टरों का मुख्यमंत्री से यह वादा कि अब कभी नहीं लेंगे हड़ताल का सहारा, राजस्थान पत्रिका के पहले पन्ने पर है।
नये साल पर कुछ स्थानों पर बारिश होने को अमर उजाला ने पहली खबर बनाते हुये लिखा है कि कहीं बारिश तो कहीं सर्द हवाओं ने किया नववर्ष का स्वागत। राष्ट्रीय सहारा की सुर्खी है - बारिश और सर्द हवाओं से उत्तर भारत ठिठुरा।
रणजी ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल मैच आज से शुरू होने और गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान राजपथ से लालकिले तक के आठ किलोमीटर लंबे मार्ग पर १६२ सी सी टी वी कैमरे तैनात किये जाने की खबरें भी अखबारों में है।

0815 HRS
2nd January, 2012
THE HEADLINES:
  • Government decides to allow Qualified Foreign Investors to directly invest in the Indian equity market.
  • In Andhra Pradesh, death toll in Saturday's hooch tragedy rises to 16.
  • US suspends sixty per cent of 1.1 billion dollar military aid to Pakistan.
  • Iran says its central bank will confront new U.S. sanctions with strength.
<><><>
The New Year has kicked off with a major economic reform initiative that will allow foreign individuals to directly buy and sell shares of Indian companies in the country’s stock markets. The government has decided to allow Qualified Foreign Investors, to directly invest in the Indian equity market. A Finance Ministry statement issued in New Delhi said, this has been done to widen the class of investor, attract more foreign funds reduce market volatility and deepen the capital market. Our correspondent reports, a qualified foreign investors is a foreign individual who trades in local equities through legitimate channels after making all necessary disclosures.
"At present, India only allows foreign individuals to trade in local equities through indirect routes such as mutual funds. Under the new norms, a foreign individual will be able to transact in Indian stock markets by simply opening a demat account through a Securities and Exchange Board of India-authorised intermediary. The move comes against the backdrop of significant foreign capital outflows from the domestic equity market in recent times, which has resulted in rupee volatility. Bigger dollar inflows will also help stem the rupee’s slide that has shed 16% during the year and hit an all-time low of 54.30 RUPEES to a dollar last month. Opening the door wider for foreign cash comes at a time when economy is hit by industrial slowdown, rising interest rates and increasing inflation. Manikant Thakur for AIR News, Delhi."
<><><>
In Andhra Pradesh, the death toll rose to 16 in the hooch tragedy near Mylavaram in Krishna district with seven more succumbing yesterday. Nine persons died and several others fell ill after they consumed country made liquor on Saturday. Five more persons are still battling for their lives in various hospitals in Vijayawada. The dead include three women and all the victims belonged to three tribal hamlets in the district. Meanwhile, the State Government has announced an ex-gratia of two lakh rupees each to the kin of the victims. The Government has also ordered a judicial probe into the incident and directed the District Collector to send a detailed report on the tragedy. The police took one person into custody in connection with the illicit liquor case.
<><><>
The Election Commission has issued a notice to a Punjabi News channel asking it to stop telecast of advertisement about achievements of government. The Commission has served this notice to the channel late last evening on the reports of State Media Monitoring Committee of the Election Commission. The Commission has also asked the Congress to explain the meaning of the word "Kaka" being used by the party in its campaign. The Siromani Akali Dal has complained about the use of this word.
<><><>
In Manipur, the BJP will have a pre-poll alliance with the Manipur People’s Party (MPP) in the state assembly elections which have been scheduled on the 28th of this month. Speaking to media persons at Imphal with MPP President Dr. Nimaichand Luwang, BJP Spokesperson and the party’s in-charge for the state assembly elections of Manipur, Prakash Javadekar said that many non-congress political parties have come to a broad understanding to fight jointly against the ruling Congress in the forthcoming state assembly elections.
<><><>
Prime Minister Manmohan Singh is arriving in Odisha on a two-day visit to the state today. Dr. Singh is scheduled to inaugurate the 99th Indian Science Congress tomorrow at Bhubaneswar. A total of 15,000 delegates including 20 Nobel Prize winner scientists from across the globe will be attending the five-day long Indian Science Congress. The Prime Minister is also scheduled to visit the Congress Bhawan at Bhubaneswar during the Odisha visit and meet senior party leaders of the state.
<><><>
The Puducherry Administration has warned that stern action will be taken against those spreading rumours that the city had experienced tremors in the night. In an appeal made through All India Radio this morning, the District Collector Mr Deepak Kumar said no tremors were felt and appealed to people to remain calm. Earlier, hundreds of people in Puducherry, rushed out of their homes and remained on the roads in the early hours of this morning following these rumours. The Met office in Chennai also dismissed the rumours and said that they were also flooded with calls this morning enquiring about the rumours.
<><><>
US President Barack Obama has signed a massive 662 billion dollar defence spending bill into law. The defence authorization bill for the year 2012 also seeks to suspend 60 percent of 1.1 billion dollar military aid to Pakistan - under the category Pakistan Counter-insurgency Fund. The suspension will continue till Secretaries of State and Defence report to the Congress that Islamabad is making progress in the war on terror, particularly progress in strategies to counter manufacturing of improvised explosive devices (IEDs). President Obama signed the bill despite what he called serious reservations about provisions regulating detention and prosecution of suspected terrorists. We spoke to former diplomat A. N. Ram on the developments:
"The simmering mistrusts between the US and the Pak Military establishment seems to have reached a point of no return. This should not surprise any one as at it was inherent in this relationship based on expediency. The suspension of aid to Pakistan follows a similar announcement earlier and signifies the growing frustration in this relationship impacting not only on the war on terror but also on Pakistan fragile stability and democratic experiment leaving one to wonder what lies ahead.
The bill also imposed tough new sanctions against Iran's central bank and financial sector, marking the sharpest economic confrontation between Washington and Tehran yet. The sanctions require foreign firms to make a choice between either doing business with Tehran's oil and financial sectors or central bank, or with the US economy and financial sector.
Iran in the meantime has said its central bank will confront new U.S. sanctions with strength. Reacting to the new sanctions imposed by United States, the Iranian President Mahmoud Ahmadinejad said Iran has the capacity to withstand such pressures. He was addressing an annual assembly of the bankers in Teheran. Our West Asia Correspondent has filed this report:
"A day after President Obama gave his nod to tougher sanctions against the Iran’s Central Bank, President Mahmoud Ahmadinejad struck a defiant note. He said Iran has the capacity to withstand such pressures. The head of Iran’s Chamber of Commerce, Mohammad Nahavandian said the US action was unjustifiable and Teheran will find other alternatives. The new US sanctions will further squeeze Iran’s crucial oil revenues, most of which are processed by the central bank of Iran. Under the measures, foreign firms will have to choose between doing business with the Islamic republic or the US. Iranian leaders and military officials have warned that fresh Western sanctions could push them to close the strategic Strait of Hormuz. Twenty percent of the world’s oil passes through the strait, making it the most important oil transit channel in the world. Atul K Tiwary, AIR News."
<><><>
Palestinian leaders have decided to move the UN Security Council and Arab League to convene urgent sessions to halt the construction of Israeli settlements in the occupied West Bank and East Jerusalem. The Palestine Liberation Organization issued a statement to this effect in Ramallah. It said the continued settlement growth in the occupied West Bank and east Jerusalem can destroy the peace process and the two-state solution. Israeli construction of settlements in east Jerusalem and the West Bank has been one of the thorny issues in the Israeli-Palestinian conflict.
<><><>
In Indonesia, a 5.3-magnitude earthquake rattled the northern tip of the country but there were no immediate reports of damage. US Geological Survey said that the quake struck at a shallow depth of one kilometre around 160 kms southeast of Banda Aceh on Indonesia's Sumatra Island at 2:09 am local time yesterday. Aceh province is frequently hit by earthquakes and was devastated by the tsunami in 2004.
<><><>
In Nigeria, the death toll following ethnic clashes has mounted to 66. Several people including women and children have been killed in clashes between two rival ethnic groups in the southeastern region of the country. President Goodluck Jonathan declared a state of emergency in four states.
<><><>
The work on the rail project connecting Rangpo in Sikkim to the rest of the country via Sevoke in West Bengal is being undertaken on a war footing. Our Gangtok correspondent reports that the 1340 crore rupee project will be the first step towards linking the capital of this small and landlocked border state to other parts of the nation.
"The 53 kilometer long Rangpo - Sevoke rail route will have five stations- Melli, Tista Bazar, Geilkhola, Riang and Sevoke besides the border town of Rangpo. The proposed rail route will have one hundred big and small bridges, 13 tunnels including one with a length of around 2 kilometers and four manned railway crossings. Together with the upcoming airport at Pakyong, some thirty kilometers away from Gangtok, the proposed rail link will also provide this mountainous State with much needed alternative link. The only life line available to it in the form of National Highway 31-A,connecting it to Siliguri in West Bengal, often gets snapped due to frequent landslides, particularly during the Monsoon. The route will also be providing a much needed boost to the economy of this landlocked State. VINAY RAJ TEWARI AIRNEWS GANGTOK "
<><><>
The News Services Division of All India Radio in its weekly "PUBLIC SPEAK" programme tonight will bring you a discussion on "Legal efforts for fight against Corruption." This can be heard on FM Gold Channel and additional frequencies from 9.30 p.m. Listeners can ask questions to the experts sitting in our studios on telephone number: 2331-4444. This programme is also available on Doordarshan DTH.
<><><>
Newspaper circulation in India continued to rise over eight per cent in 2010-11. Regional language dailies had a significant rise, despite uncertainty faced by the print industry in the West. The 55th Annual report of the Registrar of Newspapers for India said that as many as 3671 newspapers were published from Uttar Pradesh followed by Delhi with 1933 and Madhya Pradesh with 1243 newspapers.
<><><>
NEWSPAPERS HEADLINES
The government allowing Qualified Foreign Investors to invest directly in Indian stock markets is the major story covered by most newspapers today. The Hindustan Times headline reads "First reform of 2012: Stock markets open to foreigners". The Times of India says 'New Year gift expected to boost markets'.
The Statesman carries a story titled "New Year cheer for job seekers" saying hiring activities could increase by 7 to 8% in 2012, with companies expected to hire more than 5 lakh new employees and also employees could expect a double digit salary hike during the year.
In more good news, the Hindustan Times reports on plans for an online training course which would encourage teaching professionals in engineering colleges, with the headline "IIT course in offing to train engineering faculty".
The Tribune carries a photograph of the Prime Minister at the Golden Temple in Amritsar on Sunday, with the caption "PM starts 2012 with a prayer".
Another story covered by some papers is on social activist Anna Hazare's health, with the Times of India saying 'Anna out of action with bronchitis'. The Hindustan Times writes 'Hazare better but can't fast for a month.
The rainy New Year’s Day finds mention in most newspapers, with the Times of India saying 'After warmest Dec 31 in 6 years, a rainy Jan 1'.
The Asian Age reports, 'Prince Harry dreams of Everest bid this year' saying the third in line to the British throne is all set to realise his long-held ambition of conquering Mount Everest in May this year as part of a charity for wounded soldiers.
And finally, the Hindustan Times carries a report 'White tigers to get new home in Rewa' saying the environment ministry has given in-principle approval for setting up a conservation-cum-breeding centre of white tigers, using genetic material of the last white tiger seen in the wild.

समाचार News 01.01.2012

०१/०१/२०१२
०८००
मुख्य समाचार
  • प्रधानमंत्री का देशवासियों से राष्ट्र के समक्ष चुनौतियों का मिलकर सामना करने का आह्‌वान।
  • एशिया और ऑस्ट्रेलिया में लोगों ने पूरे हर्षोल्लास से नये साल का स्वागत किया। यूरोप में नये साल का जश्न जारी।
  • राजस्थान में सरकारी डॉक्टरों की हड़ताल समाप्त।
  • आंध्र प्रदेश सरकार ने सरकारी नौकरियों के लिए आयु सीमा बढ़ाई।
  • विश्व के नंबर एक खिलाड़ी नोवाक ज+ोकोविच ने अबुधाबी में एटीपी वर्ल्ड टेनिस चैंपियनशिप का खिताब जीता।
-
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने स्वीकार किया है कि भ्रष्टाचार सबके लिये चिंता का विषय बन चुका है। उन्होंने कहा कि वे ज्यादा ईमानदार और प्रभावशाली सरकार देने के लिए निजी तौर पर काम करेंगे। नव वर्ष के अवसर पर अपने बधाई संदेश में प्रधानमंत्री ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि लोकपाल और लोकायुक्त विधेयक राज्यसभा में पारित नहीं हो सका। उन्होंने कहा कि यह समाधान का एक हिस्सा मात्र है और शासन प्रणाली में सुधार की जरूरत है। उन्होंने आजीविका सुरक्षा, शिक्षा, भोजन स्वास्थ्य और रोजगार, आर्थिक सुरक्षा, पारिस्थितिकीय सुरक्षा और राष्ट्रीय सुरक्षा को मुख्य चुनौती बताया। प्रधानमंत्री ने इन चुनौतियों से निपटने के लिए लोगों से मिल कर काम करने का आग्रह किया। बढ़ते वित्तीय घाटे पर चिंता प्रकट करते हुए डॉक्टर सिंह ने कहा कि पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतों को समयबद्ध रूप से तर्कसंगत बनाये जाने की जरूरत है।
डॉक्टर सिंह ने विकास का ऐसा मार्ग तैयार करने की जरूरत पर जोर दिया जिससे ग्रीनहाउस गैसों के उत्सर्जन में कमी आए। उन्होंने राष्ट्रीय सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए रक्षा बलों के आधुनिकीकरण का आह्‌वान किया। जनता को शुभ और समृद्ध नववर्ष की मुबारकबाद देते हुए डॉक्टर मनमोहन सिंह ने देशवासियों से आग्रह किया कि राष्ट्र के समक्ष चुनौतियों से निपटने के लिए एकजुट होकर काम करें। उन्होंने कहा कि सरकार हर चुनौती से निपटने का हरसंभव प्रयास करेगी।
-
एशिया और ऑस्ट्रेलिया में लोगों ने आतिशबाजी से नए वर्ष २०१२ का स्वागत किया, जबकि यूरोप में नये साल का जश्न जारी है। सिडनी में आधी रात को १५ मिनट तक भव्य आतिशबाजी की गई।
न्यूजीलैंड में खराब मौसम के कारण लोगों को अपने बाहरी कार्यक्रम रद्द करने पड़े, लेकिन ऑकलैंड के स्काई टावर के सामने आतिशबाजी हुई।
जापान की राजधानी में टोकियो टावर के सामने आधी रात को गुब्बारे छोड़े गए, जिनमें नए वर्ष की उम्मीदों का उल्लेख था।
दुबई में दुनिया की सबसे बड़ी इमारत बुर्ज खलीफा की भव्य सजावट की गई और उसके ऊपरी तल से आतिशबाजी की गई।
मॉस्को में हजारों लोग नव वर्ष का स्वागत करने के लिए आधी रात को रेड स्क्वायर पर जमा हुए।
राजधानी दिल्ली में लोग बाजारों और नव वर्ष के आयोजन स्थलों पर उमड़ पड़े। बड़ी संख्या में लोग राजीव चौक और इंडियागेट पर जमा हुए।
उधर, मुम्बई में बड़ी संख्या में लोगों ने गेट-वे आफ इंडिया, मैरिन ड्राइव और जुहू बीच पर एक दूसरे को नव वर्ष की बधाई दी।
गोआ के समुद्र तट पर लाखों लोग जमा हुए और उन्होंने नृत्य और संगीत के साथ नए वर्ष का स्वागत किया। एक रिपोर्ट

''गोवावासियों ने नव वर्ष का हर्षोल्लास से स्वागत किया और एक बुजुर्ग व्यक्ति का पुतला जलाते हुए पुराने वर्ष को विदाई दी। गोवा वासी बीच पर पहुंचने के लिए बेताब थे। पप्स और डांस स्थलों पर देश-विदेश के पर्यटक भारी संख्या में जमा थे। राज्य के तटीय क्षेत्रों में पर्यटकों की भारी भीड़ थी। नव वर्ष के समारोह में पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र और कर्नाटक के लोगों ने भी हिस्सा लिया। गोवा के सभी होटेल्स और रेस्टोरेंट्स भरे हुए थे। बालाजी प्रभुगावकर आकाशवाणी समाचार पण्जी।''
अन्य शहरों में भी लोगों ने उत्साह के साथ नए साल का स्वागत किया।
भारत को सबसे तेजी से बढ़ती हुई अर्थव्यवस्था वाले देशों में से एक होने के नाते नए वर्ष २०१२ से काफी उम्मीदें हैं लेकिन उसके सामने चुनौतियां भी कम नहीं हैं। हमारे संवाददाता ने इस बारे में अनेक विशेषज्ञों से बात की।

''भ्रष्टाचार जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों से निपटने के लिए सभी राजनीतिक दलों के बीच आम सहमति से काम किया जाना चाहिए। जानेमाने राजनीतिक विशलेषक ए.एन राम ने कहा कि तभी इस बुराई से जड़ से निपटा जा सकता है।''
''धीरे-धीरे बातचीत द्वारा इस बिल पर कन्सेंसेज बनना चाहिए, क्योंकि ये एक लोंग टर्म बिल है, देश के हित में बिल है, तो मेरे ख्याल से क्योंकि दोनों पक्ष चाहते हैं कि बिल पास हो तो कन्सेंसेज द्वारा ये बिल पास होना चाहिए। अगले पार्लियामेंट के सेशन में और इसको बड़ी सिरियसली कन्सेंसेज द्वारा सहमति बनाकर सोल्व करना चाहिए।''
''प्रख्यात अर्थशास्त्री वी.वी भट्टाचार्या का मानना है कि आर्थिक क्षेत्र में मुद्रास्फीति, राजस्व घाटा और अंतर्राष्ट्रीय बाजार में रुपये के मूल्य में उतार-चढ़ाव जैसी कुछ चुनौतियां हैं।''

''इस साल के लिए सरकार की वादा होना चाहिए कि सरकार जब जानते हैं मार्केट अपने आप मंहगाई नीचे नहीं गिराते हैं। मार्केट अपने मध्य से प्रोफिट... से चलते रहेंगे। सरकार को इसलिए कन्टिन्युसली मंगाई दर पर मोनिटरिंग करना चाहिए।''
''प्रत्येक नागरिक को बेहतर जीवन जीने के लिए खाद्य, ऊर्जा, सुरक्षा और आर्थिक स्वावलंबन एक चुनौति है, जिसे पूरा किया जाना चाहिए। विजय रैना के साथ प्रेम कुकरेती आकाशवाणी समाचार दिल्ली।''
 राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने नव वर्ष पर देशवासियों को बधाई दी है।
-
राजस्थान में आंदोलन कर रहे सरकारी डॉक्टरों ने हड़ताल समाप्त कर दी है। हमारे संवाददाता ने बताया है कि राजस्थान आवश्यक सेवा अधिनियम -हटाये जाने और गिरफ्तार डॉक्टरों को रिहा करने के आदेश के बाद डॉक्टरों ने कल रात अपनी हड़ताल वापस ली।

''हड़ताली सेवाएं डॉक्टरों ने हड़ताल समाप्त करने का फैसला कर लोगों को नये साल का तोहफा दिया है। सेवारत चिकित्सक संघ के अध्यक्ष डॉक्टर जी.डी. महेश्वरी और महासचिव डॉक्टर नसरीन भारती ने ऊर्जा मंत्री डॉक्टर जीतेन्द्र सिंह के साथ मध्य रात्रि को जयपुर में हुई बैठक के बाद हड़ताल समाप्त करने का ऐलान किया। इससे पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्ष्ता में हुई उच्चस्तरीय बैठक में रेसमा हटाने और गिरफ्तार हड़ताली डॉक्टरों को रिहा करने का फैसला भी किया गया। उनके निलम्बन और बर्खास्तगी के बारे में विचार करने के लिए इस पांच सदस्यों की कमेटी बनाने का निर्णय भी हुआ। राज्य के सेवारत डॉक्टर २१ दिसम्बर से वेतन में समानता और समयबद्ध पदोन्नती की मांग को लेकर हड़ताल पर थे। प्रेम भारती आकाशवाणी समाचर जयपुर।''
-
आंध्र प्रदेश सरकार ने राज्य की सरकारी सेवाओं में शामिल होने की  अधिकतम आयुसीमा बढ़ा दी है। मुख्यमंत्री एन. किरन कुमार रेड्डी ने इस फैसले को नए वर्ष का तोहफा बताते हुए कल शारीरिक रूप से विकलांग व्यक्तियों सहित सभी श्रेणियों के लिए  आयु सीमा बढ़ाने की घोषणा की।
 मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि सामान्य श्रेणी के व्यक्ति अब ३४ वर्ष के बजाय ३६ वर्ष की आयु तक सरकारी नौकरी में आवेदन कर सकेंगे। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए यह समयसीमा बढ़ाकर ४१ वर्ष कर दी गई है। शारीरिक रूप से विकलांग व्यक्तियों के लिए सरकारी सेवा में आवेदन करने की अधिकतम आयु सीमा मौजूदा ४४ वर्ष से बढ़ा कर ४६ वर्ष कर दी गई है।
-
केन्द्रीय गृहमंत्री पी. चिदम्बरम ने कहा कि वे दक्षिण-पूर्व महाराष्ट्र के नक्सल प्रभावित क्षेत्र गढ़चिरोली की स्थिति से खुश नहीं हैं। कल मुम्बई में श्री चिदम्बरम ने कहा कि गढ़चिरोली में केन्द्रीय सुरक्षा बलों की मौजूदगी के बावजूद नक्सलवाद की स्थिति चिन्ता का विषय है। गृह मंत्री ने कहा कि वह मुख्यमंत्री पृथ्वी राज चव्हाण से गढ़चिरौली की स्थिति पर विशेष ध्यान देने का अनुरोध करेंगे।
-
निर्वाचन आयोग ने उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री की राज्य के लोकायुक्त के प्रति कथित रूप से आपत्तिजनक टिप्पणियों के मामले में हाथरस के जिला मजिस्ट्रेट से रिपोर्ट मांगी है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी उमेश सिन्हा ने बताया कि रिपोर्ट मिलने के बाद आयोग रामवीर उपाध्याय के खिलाफ कार्रवाई शुरु करेगा।
-
तूफान प्रभावित तमिलनाडु के कुड्डलूर जिले और पास के पुद्दुचेरी में सामान्य स्थिति बहाल करने के लिए बचाव कार्य तेजी से चल रहा है। इस बीच, तूफान में मरने वालों की संख्या ४२ हो गई है। मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये देने की घोषणा की गई है।
पुद्दुचेरी के मुख्यमंत्री रंगासामी ने कहा कि तूफान के कारण पन्द्रह सौ करोड़ से दो हजार करोड़ रुपये तक का नुकसान हुआ है। उन्होंने सभी राशन कार्डधारकों को तत्काल सहायता के रूप में दो-दो हजार रुपये देने की घोषणा की है।
-
 दिल्ली में आज सुबह कोहरा छाया रहा लेकिन इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डें पर विमानों की उड़ानों पर इसका कोई असर नही ंपड़ा। हवाई अड्डे के अधिकारियों का कहना है कि २०० मीटर तक साफ देखा जा सकता है। दिन में दृश्यता में और सुधार आएगा। कोहरे के कारण लगभग एक दर्जन रेलगाड़ियां देरी से चल रही हैं।
-
 विश्व के नंबर एक खिलाड़ी नोवाक ज+ोकोविच ने एटीपी वर्ल्ड टेनिस चैम्पियनशिप का खिताब जीत लिया है। हमारे संवाददाता ने खबर दी कि कल आबुधाबी में खेले गये फाइनल में ज+ोकोविच ने डेविड फेरर को सीधे सेटों में ६-२,  ६-१ से हराया।

''सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने एक बार फिर दुनिया के नम्बर एक खिलाड़ी की अपनी रैंकिंग को सही साबित करते हुए विश्व टेनिस चैम्पियनशिप का खिताब अपने नाम कर लिया है। अबुधाबी में स्पेन के डेविड फैरर के खिलाफ फाइनल मैच एक तरफा रहा। पहले सेट में उन्होंने पहले और चौथे गेम में फैरर की सर्विस तोड़ी तो दूसरे सेट में लगातार दबाव बनाए रखा। तीसरे स्थान के लिए दुनिया के नम्बर दो खिलाड़ी रफेल नदाल ने रॉज+रर फैडरर को मात दी। अतुल तिवारी आकाशवाणी समाचार दुबई।''
-
समाचार पत्रों से
नये वर्ष की खुशियों से सराबोर आज के समाचार पत्रों ने ईमानदार सरकार देने के प्रधानमंत्री के संकल्प को सुर्खियों में जगह दी है। देशबंधु और दैनिक ट्रिब्यून ने सशक्त लोकपाल लाने के उनके वायदे को अहमियत दी है।
तमिलनाडु और पुद्दुचेरी में तूफान के बाद जनजीवन सामान्य होने की खबर जनसत्ता के पहले पन्ने पर है। नई दुनिया के अनुसार-माया के मंत्री ने लोकायुक्त को दी धमकी। अमर उजाला ने इसकी विस्तृत रिपोर्ट प्रकाशित की है।
मेट्रों से विदा हुए मैट्रोंमैन श्रीधरन-देशबन्धु की सुर्खी है।
बकौल देशबन्धु- ÷सर' कहलायेंगे वेंकटरामन।
राजस्थान पत्रिका ने रेस्मा हटने के बाद डॉक्टरों के काम पर लौटने की खबर दी है।
जनसत्ता ने बताया है कि केन्द्र सरकार मुम्बई के दादर इलाके में आंबेडकर स्मारक के लिए भूमि देने पर राजी हो गई है।
अन्ना हजारे का स्वास्थ्य बिगड़ने और कोर कमेटी की बैठक टलने का भी समाचार है।
नई दुनिया ने ज+ोरदार जश्न से नये साल के स्वागत का समाचार दिया है। राष्ट्रीय सहारा ने लिखा है- ÷२०१२' की गठरी में है काफी कुछ। दैनिक भास्कर ने जयपुर में बाल विज्ञान कांग्रेस के सिलसिले में जमा बच्चों के चित्र कों शीर्षक दिया है-उम्मीदों की नयी पीढ़ी। राजस्थान पत्रिका ने पूर्व राष्ट्रपति डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम के इस संदेश को सुर्खी बनाया है कि देश को कुछ देना सीखें।
०१.०१ २०१२
१४३०
मुख्य समाचार :
  • प्रधानमंत्री ने भ्रष्टाचार पर काबू पाने के लिए व्यवस्था में सुधार पर जोर दिया।
  • राजस्थान में, डॉक्टरों की हड़ताल समाप्त। सरकारी अस्पतालों में कामकाज सामान्य।
  • मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने निर्वाचन आयुक्तों को किसी भी दबाव से बचाने के लिए संवैधानिक संशोधन का सुझाव दिया।
  • जापान में भीषण भूकंप, जानमाल के नुकसान की फिलहाल खबर नहीं।
  • दुनिया भर में नववर्ष के आगमन पर हर्षोल्लास।
  •  विश्व के नम्बर एक खिलाड़ी नोवाक योकोविच ने एटीपी वर्ल्ड टेनिस चैंपियनशिप का खिताब जीता।

-------------
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने स्वीकार किया है कि भ्रष्टाचार चिंता का विषय बन चुका है। उन्होंने कहा कि सरकार को ईमानदार और ज्यादा प्रभावी बनाने के लिए वे निजी तौर पर काम करेंगे। नव वर्ष के अवसर पर अपने बधाई संदेश में प्रधानमंत्री ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि लोकपाल और लोकायुक्त विधेयक राज्यसभा में पारित नहीं हो सका। हालांकि उन्होंने कहा कि यह समाधान का एक हिस्सा मात्र है और शासन प्रणाली में सुधार की जरूरत है। प्रधानमंत्री ने कहा कि भ्रष्टाचार पर लगाम कसने के उपायों को पूरी तरह प्रभावी होने में समय लगेगा। डॉक्टर सिंह ने आजीविका सुरक्षा, शिक्षा, भोजन स्वास्थ्य और रोजगार, आर्थिक सुरक्षा, पारिस्थितिकीय सुरक्षा और राष्ट्रीय सुरक्षा को मुख्य चुनौती बताया। प्रधानमंत्री ने इन चुनौतियों से निपटने के लिए लोगों से मिल कर काम करने का आग्रह किया।
-------------
प्रधानमंत्री ने आज नव वर्ष की शुरूआत अमृतसर में स्वर्ण मंदिर और दुर्गियाना मंदिर में मत्था टेक कर की। डॉक्टर मनमोहन सिंह ने लगभग आधे घंटे तक कीर्तन का आनंद लिया और अकाल तख्त के प्रति सम्मान प्रकट किया। इस मौके पर उनकी पत्नी श्रीमती गुरशरण कौर भी साथ थीं। शिरोमणि गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी ने दोनों को सिरोपा भेंट किया। दिल्ली रवाना होने से पहले डॉ. मनमोहन सिंह दुर्गियाना मंदिर भी गए।
-------------
एशिया और ऑस्ट्रेलिया में लोगों ने आतिशबाजी से नए वर्ष २०१२ का स्वागत किया, जबकि यूरोप में नये साल का जश्न जारी है। सिडनी में आधी रात को १५ मिनट तक भव्य आतिशबाजी की गई।
न्यूजीलैंड में खराब मौसम के कारण लोगों को अपने बाहरी कार्यक्रम रद्द करने पड़े, लेकिन ऑकलैंड के स्काई टावर के सामने आतिशबाजी हुई।
जापान की राजधानी में टोकियो टावर के सामने आधी रात को गुब्बारे छोड़े गए, जिनमें नए वर्ष की उम्मीदों का उल्लेख था।
दुबई में दुनिया की सबसे बड़ी इमारत बुर्ज खलीफा की भव्य सजावट की गई और उसके ऊपरी तल से आतिशबाजी की गई।
मॉस्को में हजारों लोग नव वर्ष का स्वागत करने के लिए आधी रात को रेड स्क्वायर पर जमा हुए।
-------------
दिल्ली में नववर्ष के आगमन पर जगह-जगह आतिशबाजी और समारोह हुये। हमारे दिल्ली संवाददाता ने बताया है कि लोगों ने नये वर्ष का स्वागत हर्षोल्लास के साथ किया।

घडी ने जैसे ही मध्य रात्रि बीतने का संकेत दिया। दिल्ली में जनसमूह वर्ष २०१२ के स्वागत में उठ खड़ा हुआ। कुहासे के बीच पटाखे छोड़े जा रहे थे। सभी लोकप्रिय स्थलों पर भारी भीड़ जमा थी। उत्सव सवेरा होने तक चलता रहा। कोई अप्रिय घटना नहीं हुई। कनाट प्लेस उत्सव का मुख्य स्थल था। अधिकतर दुकानें खुली थी, दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये थे। सड़कों, होटलों और मॉलों में वाहनों की गहन जांच की गई। हर ओर हर्षोल्लास था। आकाशवाणी समाचार के लिए मैं शैलेन्द्र मोहन कुमार ।
 उधर, मुम्बई में लोगों ने नववर्ष पर जगह-जगह शानदार समारोहों का आयोजन किया। गेटवे ऑफ इंडिया, मेरिन ड्राइव और जुहू बीच पर बड़ी संख्या में लोग जमा हुये और यातायात को नियंत्रित करना पड़ा। हमारे मुम्बई संवाददाता ने बताया कि सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पुलिस ने पूरी रात सड़कों पर गश्त लगाई।

मुंबई के लोगों ने कल रात पटाखे फोडकर जोश और उमंग के साथ नये साल का स्वागत किया। मुंबई के लोग होटलों और समुदर के किनारे जश्न मनाते हुए नजर आये। नये साल मनाने के लिए गेटवे आफ इंडिया, जुहू बीच और मरीन राय और शहर भर के रेस्टोरेंटों में लोगो ंकी भीड़ लगी हुई थी।  किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोकने हेतु मुंबई पुलिस ने रातभर मुंबई की सड़कों की निगरानी की, लोगों की भीड़ और वाहनो ंकी आवाजाही को नियंत्रित  किया और बाहर निकले हुए मुंबई घरो की सुविधा के लिए मध्य और पश्चिम रेल विशेष लोकल गाडियां भी चलाई जा रहीं हैं। अभिषेक कुमार आकाशवाणी समाचार मुंबई।

 गोवा में लोगों ने जबर्दस्त आतिशबाजी और  नृत्य तथा संगीत के साथ नव वर्ष २०१२ के आगमन का स्वागत किया। हमारे गोवा संवाददाता ने बताया है कि देश विदेश के हजारों पर्यटकों ने भी गोवा के लोगों के साथ मिलकर नववर्ष का जश्न मनाया।

''गोवावासियों ने नव वर्ष का हर्षोल्लास से स्वागत किया और एक बुजुर्ग व्यक्ति का पुतला जलाते हुए पुराने वर्ष को विदाई दी। गोवा वासी बीच पर पहुंचने के लिए बेताब थे। पप्स और डांस स्थलों पर देश-विदेश के पर्यटक भारी संख्या में जमा थे। राज्य के तटीय क्षेत्रों में पर्यटकों की भारी भीड़ थी। नव वर्ष के समारोह में पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र और कर्नाटक के लोगों ने भी हिस्सा लिया। गोवा के सभी होटेल्स और रेस्टोरेंट्स भरे हुए थे। बालाजी प्रभुगावकर आकाशवाणी समाचार पण्जी।''
 ------------
जम्मू-कश्मीर में देश-विदेश के पर्यटकों की बड़ी संख्या में उपस्थिति के साथ नववर्ष की शुरूआत हुई, जिन्होंने विश्व प्रसिद्ध गुलमर्ग में नववर्ष का जश्न मनाया। हमारे संवाददाता ने बताया है कि वर्ष २०११ में घाटी में शांति का माहौल बनने  से सुखद नववर्ष  की आशा जगी है।

अगर गुलमर्ग में नववर्ष प्रारंभ होने के अवसर पर कोई बर्फ मौजूद न थी फिर भी अब की बार इस विश्व पर्यटक स्थल पर पर्यटकों और स्थानीय लोगों ने नये वर्ष का जोरदार स्वागत किया। राज्य सरकार ने एक संगीत सम्मेलन और अभूतपूर्व और पटाखाबाजी का आयोजन किया था और पर्यटकों से बडे गुलमर्ग क़ड़ाके  की ठंड में भी उत्सव का दृश्य पेश कर रही थी। वैसे भी २०११ के दौरान घाटी में शांति रहने के फलस्वरूप २०१२ के आगमन पर लोग शांति और प्रगतिकी नई आशाए लिये हुए हैं।  वर्ष २०११ में १० लाख पर्यटकों ने कश्मीर घाटी का फेयर किया मुश्ताक अहमद तांत्रे आकाशवाणी समाचार श्रीनगर।   
-------------
भारत को सबसे तेजी से बढ़ती हुई अर्थव्यवस्था वाले देशों में से एक होने के नाते नए वर्ष २०१२ से काफी उम्मीदें हैं लेकिन उसके सामने चुनौतियां भी कम नहीं हैं। हमारे संवाददाता ने इस बारे में अनेक विशेषज्ञों से बात की।

''भ्रष्टाचार जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों से निपटने के लिए सभी राजनीतिक दलों के बीच आम सहमति से काम किया जाना चाहिए। जानेमाने राजनीतिक विशलेषक ए.एन राम ने कहा कि तभी इस बुराई से जड़ से निपटा जा सकता है।'' ''धीरे-धीरे बातचीत द्वारा इस बिल पर कन्सेंसेज बनना चाहिए, क्योंकि ये एक लोंग टर्म बिल है, देश के हित में बिल है, तो मेरे ख्याल से क्योंकि दोनों पक्ष चाहते हैं कि बिल पास हो तो कन्सेंसेज द्वारा ये बिल पास होना चाहिए। अगले पार्लियामेंट के सेशन में और इसको बड़ी सिरियसली कन्सेंसेज द्वारा सहमति बनाकर सोल्व करना चाहिए।''
''प्रख्यात अर्थशास्त्री वी.वी भट्टाचार्या का मानना है कि आर्थिक क्षेत्र में मुद्रास्फीति, राजस्व घाटा और अंतर्राष्ट्रीय बाजार में रुपये के मूल्य में उतार-चढ़ाव जैसी कुछ चुनौतियां हैं।''
 ''इस साल के लिए सरकार की वादा होना चाहिए कि सरकार जब जानते हैं मार्केट अपने आप मंहगाई नीचे नहीं गिराते हैं। मार्केट अपने मध्य से प्रोफिट... से चलते रहेंगे। सरकार को इसलिए कन्टिन्युसली मंगाई दर पर मोनिटरिंग करना चाहिए।''
''प्रत्येक नागरिक को बेहतर जीवन जीने के लिए खाद्य, ऊर्जा, सुरक्षा और आर्थिक स्वावलंबन एक चुनौति है, जिसे पूरा किया जाना चाहिए। विजय रैना के साथ प्रेम कुकरेती आकाशवाणी समाचार दिल्ली।''
 राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने नव वर्ष पर देशवासियों को बधाई दी है।
-------------
राजस्थान में सरकारी अस्पतालों में हड़ताली डॉक्टरों के काम पर लौट आने से चिकित्सा और स्वास्थ्य सुविधाएं सामान्य हो रही हैं। राज्य में सेवारत डॉक्टर पिछले ११ दिन से हड़ताल पर थे। स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता के अनुसार अस्पतालों में ओपीडी सेवाएं सामान्य रूप से चल रही हैं और अस्पतालों में भर्ती मरीजों को भी राहत मिली है। सेवारत डॉक्टरों के संघ ने बिजली मंत्री डॉ० जितेन्द्र सिंह से बातचीत के बाद आधी रात को  हड़ताल खत्म कर दी।  राज्य सरकार द्वारा आवश्यक सेवा कानून लागू करने का फैसला  वापस लेने  और इस कानून के तहत गिरतार डॉक्टरों की रिहाई का आदेश जारी किये जाने के बाद हड़ताल वापस ली गई । सरकार, सेवारत डॉक्टरों की मांगों पर विचार के लिए पांच सदस्यों की समिति बनाने पर भी राजी हुई है।
-------------
मुख्य निर्वाचन आयुक्त एस.वाई कुरैशी ने कहा है कि निर्वाचन आयुक्तों को संरक्षण प्रदान करने की जरूरत है, ताकि उन पर किसी प्रकार का दबाव न हो। उन्होंने कहा कि इसके लिए संविधान में संशोधन किया जाना चाहिए। श्री कुरैशी ने, मुख्य निर्वाचन आयुक्त पद पर सबसे वरिष्ठ निर्वाचन आयुक्त की ही पदोन्नति का  समर्थन किया। श्री कुरैशी ने पीटीआई के साथ भेंटवार्ता में कहा कि दो निर्वाचन आयुक्तों को भी संवैधानिक दर्जा दिया जाना चाहिए, ताकि वे यह न महसूस करें कि वे परीक्षण पर हैं।
-------------
जम्मू -कश्मीर सरकार आम लोगों, विशेषकर दूर-दराज के इलाकों के लोगों के कल्याण लिए प्रमुख क्षेत्रों में बुनियादी ढांचे के विकास पर विशेष ध्यान दे रही है। हमारे संवाददाता ने बताया है कि इन इलाकों में सड़कें बिछाने और बिजली उपलब्ध कराने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

राज्य के दो समवर्ती जिलों राजौरी और पुंछ में पिछले तीन वर्षो के दौरान राज्य सरकार ने  विकास कार्यो पर अपनी तबजो केन्द्रीत की। इन दोनों जिलों में योजना के अंतर्गत २९ करोड़ रूपये की रकम खर्च की जा रही है ताकि ऐसे ग्रामीण इलाकों में बिजली  पहुचायंी जाएं  जहां अभी तक बिजली नहीं पहुंचायी गई है।  प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत राजौरी और पुंछ जिलों में १२० करोड़ रूपये की  लागत से सकरी..सड़क परियोजनाओं पर काम चल रहा है, जबकि राज्य सरकार ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क परियोजना के अंतर्गत और २५ सड़क  परियोजनाओं के लिए  केन्द्रीत सहायता प्राप्त करने के लिए केन्द्र सरकार को अपना अनुरोध भेजा है। आकाशवाणी समाचार के लिए जम्मू से आर के रैना।
-------------
जापान की राजधानी तोकयो और इसके आसपास के इलाकों में आज भूकंप के जोरदार झटके महसूस किये गये। इसे रिक्टर पैमाने पर सात मापा गया। भूकंप के कारण तोकयो में इमारतें  हिलने लगीं। भारतीय समय के अनुसार भूकंप सुबह १० बजकर ५८ मिनट पर आया। इसका केंद्र तोकयो से पांच सौ ६० किलोमीटर दक्षिण में तोरिशिमा द्वीप के निकट तीन सौ ७० किलोमीटर की गहराई में था। जानमाल के नुकसान की फिलहाल कोई खबर नहीं है और त्सुनामी की चेतावनी भी जारी नहीं की गई है।
-------------
तिब्बत के आध्यात्मिक नेता दलाई लामा ने कहा है कि हिंसा पर हमेशा अंहिसा की जीत होती है। बिहार में बोधगया में, अंतर्राष्ट्रीय भाईचारा, शांति और सद्भाव के लिए कालचक्र पूजा करने के बाद, उन्होंने कहा कि अंहिसा, सत्य तथा सद्भाव की ताकत किसी भी सैन्य शक्ति से कहीं अधिक होती है। दलाई लामा ने कहा कि भारत, आध्यात्मवाद और वास्तविक धार्मिक भाईचारे का केंद्र है और बौद्ध धर्म का संदेश भी यहीं से दुनिया भर में फैला है।
हमारे संवाददाता ने बताया है कि कालचक्र पूजा के मौके पर बोधगया में भव्य सजावट की गई है।

 विश्व शांति को लेकर आयोजित होने वाले कालचक्र पूजा का  आरंभ आज से बोद्ध गया है। अध्यात्मिक धर्म गुरू दलाईलामा ंके नेतृत्व में दस दिनों तक चलने वाले इस पूजा में भाग लेने के लिए देश विदेश के बौद्ध श्रद्धालु  और लावा भीक्षु यहां आये हुए है। कालचक्र पूजा एक तांत्रिक अनुष्ठान हैं जिसमें तिब्बतियों लावाओं द्वारा आराध्य देवी देवताओं के मंत्रों से मंडाला का निर्माण किया जाता है। आकाशवाणी समाचार लिए कालचक्र मैदान बौद्ध गया कमल नयन ।
-------------
विश्व के नंबर एक खिलाड़ी नोवाक ज+ोकोविच ने एटीपी वर्ल्ड टेनिस चैम्पियनशिप का खिताब जीत लिया है। हमारे संवाददाता ने खबर दी कि कल आबुधाबी में खेले गये फाइनल में ज+ोकोविच ने डेविड फेरर को सीधे सेटों में ६-२,  ६-१ से हराया।

''सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने एक बार फिर दुनिया के नम्बर एक खिलाड़ी की अपनी रैंकिंग को सही साबित करते हुए विश्व टेनिस चैम्पियनशिप का खिताब अपने नाम कर लिया है। अबुधाबी में स्पेन के डेविड फैरर के खिलाफ फाइनल मैच एक तरफा रहा। पहले सेट में उन्होंने पहले और चौथे गेम में फैरर की सर्विस तोड़ी तो दूसरे सेट में लगातार दबाव बनाए रखा। तीसरे स्थान के लिए दुनिया के नम्बर दो खिलाड़ी रफेल नदाल ने रॉज+रर फैडरर को मात दी। अतुल तिवारी आकाशवाणी समाचार दुबई।''
-------------
राष्ट्रपति  प्रतिभा देवीसिंह पाटील के हैदराबाद में ११ दिन के प्रवास के कारण, राष्ट्रपति निलयम और इसका उद्यान एक बार फिर चर्चा में आ गया है। श्रीमती पाटील की मौजूदगी के कारण इन दिनों इस परिसर में काफी चहल-पहल है। राष्ट्रपति इस निवास में बुधवार तक रहेंगी। वे कल भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन - इसरो का दौरा करेंगी।
 राष्ट्रपति निलयम भारत के राष्ट्रपति का सरकारी निवास है। ९० एकड़ में फैला यह परिसर डेढ़ सौ वर्ष पुराना है और इसमें एक सिनेमा हॉल सहित ११ कमरे हैं। राष्ट्रपति , वर्ष में कम से कम एक बार यहां आते  है और इस दौरान सरकारी काम-काज यहीं से निपटाए जाते हैं।
-------------
दिल्ली में आज सुबह कोहरा छाया रहा लेकिन इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डें पर विमानों की उड़ानों पर इसका कोई असर नही ंपड़ा। हवाई अड्डे के अधिकारियों का कहना है कि २०० मीटर तक साफ देखा जा सकता है। कोहरे के कारण लगभग एक दर्जन रेलगाड़ियां देरी से चल रही हैं।
1400 HRS
1st January 2012
THE HEADLINES
  • Prime Minister calls for reforms in systems of governance to curb corruption.
  • In Rajasthan, normalcy returning to government hospitals following end of the Eleven day Doctors strike.
  • Chief Election Commissioner suggests Constitutional amendment to protect Election Commissioners from any pressure.
  • A major 7.0-magnitude earthquake rocks Tokyo and surrounding areas; No report of casualties or damage so far.
  • New Year celebrations continue across the globe.
  • World Number One, Novak Djokovic wins ATP World Championship in Abu Dhabi.
{}<<<>>>{}
The Prime Minister Dr Manmohan Singh has expressed concern over corruption, which has moved to the centre stage and vowed to personally work to provide an honest and more efficient government. In a New Year message, he said, it is unfortunate that the Lokpal and Lokayukta Bill could not be passed by the Rajya Sabha.
Dr. Singh, however, underlined that it is only one part of the solution and there is a need for reforms in systems of governance. The Prime Minister said that such a mechanism will increase transparency and reduce the scope of misgoverning. He added that the measures to curb corruption will take time to have full effect and urged the people to be patient. He identified key challenges as livelihood security, education, food, health and employment, economic security, energy security, ecological security and national security and urged the people to work together as a nation to address these challenges.
The Prime Minister said higher levels of production need more energy and it is high time to plan for a substantial growth in energy availability. He called for modernisation of defence forces to ensure national security. Wishing people a happy and prosperous New Year, he said that his government will do everything possible to ensure that every challenge is over come.
{}<<<>>>{}
The Prime Minister began his new year by paying obeisance at Sri Harmandir Sahib Golden Temple and Durgiana Mandir in Amritsar, today. Accompanied by his wife, Mrs. Gursharan Kaur, Dr. Singh listened to the kirtan by sitting inside the sanctum sanctorum for about half an hour and paid respects at Akal Takht also. The couple was presented with Siropas by the Shiromani Gurdwara Prabhandak Committee. Later, he went to Durgiana Mandir to pay obeisance before flying back to Delhi.
{}<<<>>>{}
World wide people welcomed the new year 2012 with great fanfare. Sydney in Australia heralded the new year with a 15-minute firework display at midnight. In the Japanese capital, people released helium balloons in front of the Tokyo Tower at midnight.
In Dubai, an extravagant pyro-technique display lit up the world's tallest building the Burj Khalifa with fireworks spouting from the top floor. Celebrations are now taking place in Europe with large crowds on the streets in many cities.
Thousands of people gathered in Red Square in Moscow to witness a firework display at midnight. And back home, the advent of the New Year in Delhi, was marked by spontaneous celebrations. A report:
Braving the chill, everyone was excited. Men, women and children were equally enthusiastic. The sound of crackers pervaded the foggy atmosphere . All popular markets and fun spots were packed to capacity. The festivities continued till early this morning. No untoward incident was reported. Connaught Place was the epicentre of the celebrations. Most of the shops were open. The city police had made elaborate security arrangements to ensure peaceful celebrations. This is S.M. Kumar for ALL INDIA RADIO.
In Mumbai, large crowds greeted the new year at Gateway of India, Marine Drive and Juhu Beach. More from our Mumbai Correspondent:
Mumbaikars kick started the new year 2012 on a bright and cheerful note. The entire city was well lit and fire crackers were busted at the stroke of midnight yesterday. New Year's Eve parties in Mumbai like always turned out to be a lavish affair with several Mumbaikars partying in hotels, pubs and beaches. The Mumbai Police had stepped up its vigil and patrolled the streets all through last night to ensure safety and law and order. While the traffic police ran an anti drinking and driving campaign last night, anti eve teasing squads were also stationed at sensitive areas. While the joy and excitement of the New Year celebrations are continuing through the day today, Mumbaikars are praying for a safe and successful new year in 2012. ABHISHEK KUMAR, AIR NEWS, MUMBAI
In Goa, ringing of bells, midnight masses, grand display of fireworks and dances ushered in the New Year, even as thousands of tourists, both domestic and foreign, joined Goans in celebrating the arrival of the year 2012. Our Panaji correspondent has filed this report:
As the year 2011 came to a close, the roads in Goa were chocked with heavy vehicular traffic with thousands of tourists who arrived by their own vehicles trying to rush to their destinations, especially the beaches in North Goa. Traffic congestions were witnessed at many places in the state and police had a tough time streamlining the traffic, especially the roads that led to coastal areas namely Calangute, Baga and Anjuna. The police made elaborate arrangements for peaceful celebrations to mark the New Year. The arrival of the New Year has brought cheers to the hotel managements as most of the hotels, especially along the coastline of the state. B.V.Prabhugaonker, AIR News Panaji.
In Jammu and Kashmir, the new year has begun on an optimistic note with highest presence of domestic and foreign tourists in the last two decades, welcoming the new year at the world famous skiing-spot of Gulmarg. A report:
Even though their was no snow around yet famous sky resort of Gulmarg witnessed an unprecedented rush of tourist and local on the occasion of commencement of new year. The sophisticated crackers show and impressive musical programme gave a festive colour to the world famous Gulmarg tacked with the tourist. The better occupancy in hotels has raised hope of successful tourist season in the winter month. The peaceful in the valley hope the peace that prevailed in 2011 will further consolidate the new year. It is quite and encouraging that during 2011 approximately 10 lakh tourist visited Kashmir valley. Mushtaq  A Tantraym, AIR NEWS, Srinagar.
People in other cities also greeted the new year with great fanfare. The President and the Vice President have greeted the people on the occasion. As India walks in 2012 with high hopes with one of the fastest growing economies, the challenges ahead are many.
{}<<<>>>{}
In Rajasthan, medical and health services in government hospitals are now coming back on the rails with the In-service doctors resuming their duties after an 11 day long strike. According to the Health Department spokesperson, the OPD in hospitals functioned normally and indoor patients also took a sigh of relief. Earlier at mid night last night, the In-service Doctor Association called off their strike after meeting the Power Minister Dr. Jitender Singh.
The decision was taken after the state government issued orders of lifting Rajasthan Essential Services Maintenance Act, RESMA, and release of doctors arrested under the Act. The government also agreed to constitute a five member committee to look into the demands of the In-service doctors and suspension and dismissal of doctors during the strike.
{}<<<>>>{}
Chief Election Commissioner S Y Quraishi has said, there is need for a Constitutional amendment to give protection to the Election Commissioners, ECs, so that they are not under any pressure. He also favoured automatic elevation of the senior-most EC to the post of Chief Election Commissioner, CEC. Mr. Quraishi told PTI in an interview that the two ECs who do not enjoy Constitutional protection under the law, be given the status as they should not feel they are on probation. The CEC said, he would be writing to the government on the issue
{}<<<>>>{}
A major 7.0-magnitude earthquake rocked Tokyo and surrounding areas today. Japan's Meteorological Agency said, the quake struck at 10.58 am IST but there were no immediate reports of damage or injury and no tsunami warning was issued.
Its epicentre was located near Torishima, an island about 560 kilometres south of Tokyo and was about 370 kilometres deep. The mid-afternoon quake swayed buildings in Tokyo but it did not disrupt the final of the Emperor's Cup football tournament underway at the National Stadium.
{}<<<>>>{}
At least 50 people have been killed in south-eastern Nigeria in clashes between two rival ethnic communities. A spokesman for the Ebonyi state government said, police and troops were dispatched to quell the violence. He said, the clashes erupted yesterday between the Ezza and Ezilo people of Ishielu district, the two groups that are often in conflict. He said, the exact death toll cannot yet be determined.
{}<<<>>>{}
Syrian opposition groups have signed a draft agreement which charts a democratic transition, should President Bashar al-Assad leave office. Representatives from the two main opposition groups, the Syrian National Council and the National Coordination Body for Democratic Change in Syria, say their draft agreement has been signed in Cairo. In their pact, the two sides reject any military intervention that harms the sovereignty or stability of the country, though Arab intervention is not considered foreign.
{}<<<>>>{}
Foreign direct investment, FDI in India, has surged by 36 per cent to 23.68 billion US dollars during the January-October period last year. During January-October 2010, the country had attracted FDI worth 17.36 billion US Dollars. According to the Industry Ministry's latest data, the sectors that attracted maximum FDI during the nine-month period, include financial and non-financial services, telecom, housing, real estate & construction and power. Mauritius, Singapore, US, UK, Netherlands, Japan, Germany and UAE are the major sources of investment in India.
{}<<<>>>{}
In Jammu and Kashmir, focused attention is being paid by the state government to upgrade the infrastructure in core sectors for the benefit of common people, especially those living in remote and far flung areas. A report from our Jammu correspondent:
In Jammu and Kashmir the twin border districts of Rajouri and Poonch have received focused attention of the Government during the last three years and hitherto neglected areas of these twin border districts have witnessed massive development in almost every sphere though still a lot needs to be done in these areas. Most of the remote and inaccessible areas of these twin districts were without electricity but thanks to Centrally sponsored scheme of Rajeev Gandhi Grameen Yiduvitikaran Yojana (RGVVY) , many villages and hamlets have been provided electricity through this prestigious scheme. While Rs. 29 crores are being spent on the upgradation of electricity facilities in the border districts of Rajouri and Poonch under the RGVVY scheme, the State government has further submitted a project proposal of Rs. 28 crore for central funding to extend electricity facility to the other left over villages and hamlets of these districts under the scheme. Besides 112 road projects, involving estimated cost of Rs. 149 crore have been taken up during last three years under state and centre schemes in the districts while execution of 37 road projects with a cumulative estimated cost of Rs. 120 crore have also been also taken up during the period under Prime Ministers Gram Sadak Yojana(PMGSY) even as 25 more road projects have been also submitted to centre for funding under PMGSY.R K RAINA, AIR NEWS, JAMMU.
{}<<<>>>{}
In Assam, around 75 thousand BPL households have been covered in the first phase of Rajeev Gandhi Grameen Vidyutikaran Yojna. Official sources said that almost 22 thousand villages in 23 districts have benefited from the programme. More from our correspondent:
Assam has set the record of covering highest number of BPL households among the north-eastern states. The second phase of rural electrification works have been started in 7 district and likely to be completed within a year. Assam Government has set up village monitoring and vigilance committee to look after the installation works. These committees are responsible for overall implementation of the programme in a particular area. State Electricity Board has also set up 32 new sub-stations and over 21 thousand transformer for the proper implementation of the scheme. Apart from it, step has also been taken to provide solar light in remote and inaccessible, like char and hilly areas, in subsidized rate where electrification is not being done so far. Though it costs around 17 thousand rupees but each household needs to pay only 18 hundred to 3 thousand rupees.  Manas  Pratim  Sarma, AIR News,Guwahati
{}<<<>>>{}
Tibetan spiritual leader Dalai Lama has said that the power of non-violence always prevails over the power of the gun. After performing "Kalchakra puja" for international brotherhood, peace and harmony at Bodhgaya in Bihar, the Dalai Lama described the path of non-violence, truth and harmony as a far more powerful force than the activities of any military power that only believes in lust and annihilation. He said, the holy light of Buddhism spread across the world from India which is the abode of spiritualism and true religious harmony. AIR Correspondent reports that Bodhgaya has been tastefully decorated on the occasion of "Kalchakra Puja" celebrations.
{}<<<>>>{}
World Number one, Novak Djokovic has won the ATP World Tennis Championship. In the final in Abu Dhabi, Djokovic thrashed Spaniard David Ferrer in straight sets 6-2.6-1. World Number two Rafael Nadal came third as he defeated Roger Federer 6-2,7-5.
{}<<<>>>{}
Pakistan has assumed its seat as a non-permanent member of the UN Security Council today for a two-year term. This will be for the seventh time that Pakistan has assumed this position.
{}<<<>>>{}
Iran plans to test-fire long range missiles during a naval exercise in the Gulf. In an interview‚ Iran's senior navy commander‚ Mahmoud Mousavi said, all kinds of surface-to-sea‚ sea-to-sea and surface-to-air‚ as well as shoulder-launched missiles‚ will be tested in the coming days.
{}<<<>>>{}
Vietnam has sentenced five men to death for smuggling heroin into the country from Cambodia. State media said, the men aged between 30 and 40, were condemned by a Ho Chi Minh City court after they were found guilty of trafficking a total of seven kilograms of the drug between 2001 and 2010. Three other men were sentenced to life, while a further six people received jail terms of between seven and 20 years, after a three-day trial.
{}<<<>>>{}
A man was detained at an airport in the US state of Texas when he tried to carry explosives through security. Officials said, the man was stopped at Midland International Airport when explosives in military wrapping were found in his carry-on baggage as it went through an X-ray machine. The man had reportedly been on a family visit to relatives in the Midland area and was returning to a base in North Carolina when he was detained. He is being held by the FBI and the agency is conducting an investigation.
{}<<<>>>{}
Tihar jail inmates will make their own blankets. This decision has been taken by the jail administration to cater to the growing demand of blankets in the jail. Jail spokesperson Sunil Gupta said that under the scheme, over 12 thousand prisoners will be provided good quality blanket. He said, the jail will manufacture about 10 thousand blankets every year and these blankets will be manufactured only for the inmates and not for sale.
०१.०१.२०१२
२०४५
मुख्य समाचार:
  • सरकार का योग्य विदेशी निवेशकों को भारत के शेयर बाजार में प्रत्यक्ष निवेश की अनुमति देने का फैसला।
  • मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने निर्वाचन आयुक्तों को किसी भी दबाव से बचाने के लिए संविधान संशोधन का सुझाव दिया।
  • आंध्रप्रदेश में जहरीली शराब पीने से मृतकों की संख्या बढ़कर चौदह हुई।
  • ईरान ने सतह से हवा में मार करने वाले मध्यम दूरी के प्रक्षेपास्त्र का सफल परीक्षण किया। पहली बार देश में परमाणु ईंधन की छड़ के निर्माण की घोषणा की।
  • आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई में पाकिस्तान की संतोषजनक प्रगति होने तक अमरीका ने एक अरब दस करोड़ डॉलर की सैन्य सहायता पर रोक लगाई।
------
सरकार ने आर्थिक उदारीकरण के तहत एक महत्वपूर्ण फैसले में योग्य, पात्र विदेशी निवेशकों को भारत के शेयर बाजार में प्रत्यक्ष निवेश की अनुमति देने का फैसला किया है। नई दिल्ली में जारी सरकारी वक्तव्य में कहा गया है कि यह फैसला और अधिक निवेशकों से विदेशी निवेश आकर्षित करने और बाजार को अधिक स्थिर बनाने के उद्देश्य से लिया गया है। पिछले कुछ समय में घरेलू शेयर बाजार से काफी विदेशी पूंजी बाहर जाने के कारण रूपया कमजोर हुआ है।
हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि पिछले वर्ष २७ सौ करोड़ रूपये मूल्य से अधिक की राशि विदेशी संस्थागत निवेशकों ने बाजार से निकाल ली थी। जिसके कारण पिछले महीने की १५ तारीख को, एक डॉलर के मुकाबले रूपये का मूल्य गिरकर ५४ रूपये ३० पैसे प्रति डॉलर हो गया।
------
मुख्य निर्वाचन आयुक्त एस.वाई कुरैशी ने कहा है कि निर्वाचन आयुक्तों को संरक्षण प्रदान करने की जरूरत है, ताकि उन पर किसी प्रकार का दबाव न हो। उन्होंने कहा कि इसके लिए संविधान में संशोधन किया जाना चाहिए। श्री कुरैशी ने, मुख्य निर्वाचन आयुक्त पद पर सबसे वरिष्ठ निर्वाचन आयुक्त की पदोन्नति का समर्थन किया। श्री कुरैशी ने पीटीआई के साथ भेंटवार्ता में कहा कि दो निर्वाचन आयुक्तों को भी संवैधानिक दर्जा दिया जाना चाहिए, ताकि वे यह न महसूस करें कि वे प्रशिक्षण पर हैं।
------
कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूपीए सरकार उच्च पदों से भ्रष्टाचार समाप्त करने और सरकारी कामकाज में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए वचनबद्ध है। कांग्रेस पार्टी के मुखपत्र कांग्रेस संदेश ने अपने दिसंबर अंक में कहा है कि इस दिशा में पहला कदम सूचना का अधिकार कानून बनाना था जिसने सरकार के निर्णय लेने की प्रक्रिया को पारदर्शी बनाया है। पत्रिका में कहा गया है कि प्रधानमंत्री ने संसद में ये वचन दिया है कि वो लोकपाल के गठन के लिए एक मजबूत विधेयक लेकर आएंगे। यूपीए सभी दलों के बीच आम सहमति बनाने का प्रयास कर रही है ताकि इस महत्वपूर्ण कानून में बाद कोई कमी महसूस न हो। इस तरह का कानून बनाने में काफी गंभीर चर्चा की आवश्यकता होती है और इसे जल्दबाजी में पास नहीं कराया जा सकता। केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने महत्वपूर्ण और निर्णायक पदों पर भ्रष्टाचार की संभावनाओं को समाप्त करने के लिए न्यायिक मानक और जवाबदेही विधेयक, व्हिसल ब्लोअर संरक्षण विधेयक और नागरिक चार्टर तथा शिकायत निवारण विधेयक को भी मंजूरी दे दी है।
------
आंध्र प्रदेश में आज पांच और लोगों की मौत हो जाने से जहरीली शराब कांड में मरने वालों की संख्या बढ़कर १४ हो गई है। कृष्णा जिले में मयलावरम के पास देशी शराब पीने से कल ९ लोगों की मौत हो गई थी। आज जो लोग मरे हैं, उनमें तीन महिलाएं भी हैं। मारे गए सभी लोग जनजातीय समुदाय के हैं। मयलावरम और विजयवाड़ा के अस्पतालों में भर्ती छह अन्य लोगों की स्थिति गंभीर बनी हुई है।
राज्य सरकार ने घटना की न्यायिक जांच के आदेश दे दिये हैं। शराब के नमूने को रासायनिक जांच के लिए भेज दिया गया है। राज्य के आबकारी मंत्री ने इलाके के अपने विभाग के सर्किल इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टर को निलंबित कर दिया है।
------
राजस्थान में सरकारी अस्पतालों में हड़ताली डॉक्टरों के काम पर लौट आने से चिकित्सा और स्वास्थ्य सुविधाएं सामान्य हो रही हैं। हमारे संवाददाता ने बताया है कि राज्य में सेवारत डॉक्टर पिछले ११ दिन से हड़ताल पर थे।

सेवारत डॉक्टरों के ११ दिन पुरानी हड़ताल खत्म होने से आज सरकारी अस्पतालों में कामकाज तेजी से सामान्य हो रहा है। ओपीडी और अस्पताल में भर्ती मरीजों की देखभाल आज पहले की तरह हुई। सरकार ने भी अपना रूख लचीला करते हुए, रेशमा को हटाने और इस कानून के तहत गिरफ्‌तार डॉक्टरों रिहा करने के आदेश दिये, साथ ही उनकी मांगों पर विचार करने के लिए पांच सदस्यों की समिति बनाई गई है जो हड़ताल के दौरान डॉक्टरों के निलम्बन और बर्खास्तगी पर भी विचार करेगी।
प्रेम भारती आकाशवाणी समाचार जयपुर
------
ईरान ने हॉर्मुज+ की खाड़ी में जारी तनाव के बीच आज सतह से हवा में मार करने वाले मध्यम दूरी के प्रक्षेपास्त्र का सफल परीक्षण किया। ईरान की सरकारी समाचार एजेंसी-इरना के अनुसार इस प्रक्षेपास्त्र में ऐसी आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल किया गया है जिससे राडार की नजरों से छिपने वाले लक्ष्यों को निशाना बनाया जा सकता है और दुश्मनों की मिसाइल को उनके रास्ते से भटकाया जा सकता है। एजेंसी ने नौसेना के एक वरिष्ठ अधिकारी के हवाले से बताया है कि ये पहला ऐसा प्रक्षेपास्त्र है जिसका डिजाइन और निर्माण पूरी तरह ईरान में किया गया है।
एक अन्य संबंधित घटनाक्रम में, ईरान ने घोषणा की है कि उसके वैज्ञानिकों ने पहली बार देश में परमाणु ईंधन की छड़ का निर्माण किया है।
------
कुवैत की संसद के चुनाव के लिए दो फरवरी को वोट डाले जाएंगे। चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया समाप्त हो गई है। हमारे संवाददाता ने बताया है कि करीब चार लाख मतदाता इन उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे।

सरकार और विरोधी दलों के टकराव के बीच कुवैत के अमीर ने संसद को भंग कर नये चुनाव कराने का ऐलान किया था। प्रधानमंत्री नसीर अल मोहम्मद और उनके मंत्रियों के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच की मांग करते हुए विपक्ष सड़कों पर उतर आया था। प्रधानमंत्री को इस्तीफा देना पड़ा और कुवैत के अमीर ने जनता के दबाव के बीच दो फरवरी को चुनाव की घोषणा की। दस दिन तक चले उम्मीदवारों की पंजीकरण की प्रक्रिया के बाद ५० संसदीय सीटों के लिए ३६१ उम्मीदवार मैदान में हैं।
अतुल तिवारी आकाशवाणी समाचार
------
अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने पाकिस्तान को दी जाने वाली एक अरब दस करोड़ डालर की सैन्य सहायता रोक दी है। यह कटौती छह सौ बा+सठ अरब डालर के रक्षा खर्च बिल के अंतर्गत है। राष्ट्रपति ओबामा ने संदिग्ध आतंकवादियों को हिरासत में रखने और उन पर मुकदमा चलाने के प्रावधानों के बारे में गंभीर आपत्तियों के बावजूद इस बिल पर हस्ताक्षर कर दिए हैं। इसके अंतर्गत पाकिस्तान उग्रवाद विरोधी निधि की श्रेणी में पाकिस्तान को सैन्य सहायता पर रोक लगाने का प्रावधान है। पाकिस्तान को यह सहायता तब तक नहीं दी जाएगी जब तक कि विदेश और रक्षा मंत्रियों द्वारा अमरीकी संसद को यह रिपोर्ट नहीं दे दी जाती कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में, विशेषकर देशी बम बनाने की रोकथाम के लिए नीतियों के मामले में पाकिस्तान की प्रगति संतोषजनक है।
-------
भारत को सबसे तेजी से बढ़ती हुई अर्थव्यवस्था वाले देशों में से एक होने के नाते नए वर्ष २०१२ से काफी उम्मीदें हैं लेकिन उसके सामने चुनौतियां भी कम नहीं हैं। हमारे संवाददाता ने इस बारे में अनेक विशेषज्ञों से बात की।

प्रेम कुकरेती

भ्रष्टाचार जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों से निपटने के लिए सभी राजनीतिक दलों के बीच आम सहमति से काम किया जाना चाहिए। जानेमाने राजनीतिक विशलेषक ए.एन राम ने कहा कि तभी इस बुराई से जड़ से निपटा जा सकता है।''

''धीरे-धीरे बातचीत द्वारा इस बिल पर कन्सेंसेज बनना चाहिए, क्योंकि ये एक लोंग टर्म बिल है, देश के हित में बिल है, तो मेरे ख्याल से क्योंकि दोनों पक्ष चाहते हैं कि बिल पास हो तो कन्सेंसेज द्वारा ये बिल पास होना चाहिए। अगले पार्लियामेंट के सेशन में और इसको बड़ी सिरियसली कन्सेंसेज द्वारा सहमति बनाकर सोल्व करना चाहिए।''

''प्रख्यात अर्थशास्त्री वी.वी भट्टाचार्या का मानना है कि आर्थिक क्षेत्र में मुद्रास्फीति, राजस्व घाटा और अंतर्राष्ट्रीय बाजार में रुपये के मूल्य में उतार-चढ़ाव जैसी कुछ चुनौतियां हैं।''

''इस साल के लिए सरकार की वादा होना चाहिए कि सरकार जब जानते हैं मार्केट अपने आप मंहगाई नीचे नहीं गिराते हैं। मार्केट अपने मध्य से प्रोफिट... से चलते रहेंगे। सरकार को इसलिए कन्टिन्युसली मंगाई दर पर मोनिटरिंग करना चाहिए।''

''प्रत्येक नागरिक को बेहतर जीवन जीने के लिए खाद्य, ऊर्जा, सुरक्षा और आर्थिक स्वावलंबन एक चुनौति है, जिसे पूरा किया जाना चाहिए। विजय रैना के साथ प्रेम कुकरेती आकाशवाणी समाचार दिल्ली।''
------
सीमा सुरक्षा बल ने जम्मू-कश्मीर में सांबा सेक्टर के अग्रिम इलाकों में पाकिस्तानी रैंजरों द्वारा संघर्षविराम के उल्लंघन का कड़ा विरोध किया है। इस घटना में एक भारतीय जवान घायल हुआ था। पिछले दिसंबर माह में संघर्षविराम के उल्लंघन का यह चौथा मामला था।

भारत पाक अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर भारत एवं पाक अधिकारियों के मध्य फ्‌लैग मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें भारतीय टीम की अगुवाई सीमा सुरक्षा बल के ८२वें बटालियन के कमांडेंड एस.सी. यादव ने की जबकि पाकिस्तान की तरफ से अधिकारियों की अगुवाई लेफि्‌डेंट कर्नल राजेश शाहिर ने। भारतीय अधिकारियों ने मीटिंग में पाकिस्तानी गोलीबारी पर अपना विरोध जताया।
आकाशवाणी समाचार के लिए जम्मू कश्मीर से आर.के. रैना
-------
सिक्किम में रांगपो को पश्चिम बंगाल के सेवोके के रास्ते शेष देश के साथ जोड़ने वाली एक हजार तीन सौ चालीस करोड़ रुपये की रेल परियोजना के २०१५ तक पूरा होने की उम्मीद है। यह सिक्किम राज्य की राजधानी को देश के अन्य हिस्सों से जोड़ने की दिशा में पहला कदम होगा।
-------
कल रात से उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में वर्षा और गरज के साथ छींटे पड़ने से पूरे राज्य में मौसम एकदम बदल गया है।
मौसम विभाग के अनुसार उत्तर प्रदेश में अधिकांश स्थानों पर हल्की से सामान्य वर्षा हुई है जबकि कुछ इलाकों में ओले भी पड़े हैं। खासतौर से लखनऊ और फैजाबाद डिविजनों में कई स्थानों पर पिछले सोलह घण्टे से बारिश हो रही है। मैनपुरी के कुछ इलाकों में ओले भी पड़े हैं।
राज्य में मौसम के अनुमानों के अनुसार पूर्वी उत्तर प्रदेश में कई स्थानों पर और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कुछ स्थानों पर वर्षा होगी और गरज के साथ छींटे पड़ेंगे। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार कुछ स्थानों पर ओले भी पड़ सकते हैं।
उत्तराखंड के ऊंचाई वाले स्थानों में बर्फबारी के कारण ठंड काफी बढ़ गई है। मौसम विभाग के अनुसार अगले चौबीस घंटों के दौरानं कहीं कहीं वर्षा और ऊपरी इलाकों में हल्की बर्फबारी हो सकती है।
------
आकाशवाणी के समाचार सेवा प्रभाग द्वारा सोमवार को प्रसारित किए जाने वाले कार्यक्रम ÷पब्लिक स्पीक' का विषय है : भ्रष्टाचार के खिलाफ संघर्ष के कानूनी उपाय।
यह कार्यक्रम एफ एम गोल्ड पर रात साढ़े नौ बजे से प्रसारित किया जायेगा। श्रोता टेलीफोन नम्बर : २ ३ ३ १ ४ ४ ४ ४ पर सवाल पूछ सकते हैं। यह कार्यक्रम दूरदर्शन डीडीएच - डीडी डायरेक्ट प्लस पर भी उपलब्ध रहेगा।
------
भारत के रोहन बोपन्ना, मोहित मयूर जयप्रकाश और प्रजेश गुणेश्वरन चेन्नई ओपन टेनिस टूर्नामेंट के क्वालीफाइंग दौर के दूसरे मुकाबले में हार कर पुरुष सिंगल्स के मुख्य ड्रॉ में जगह बनाने से चूक गए हैं। अब पुरुष सिंगल्स में भारत का प्रतिनिधित्व सोमदेव देववर्मन और वाइल्डकार्ड से प्रवेश पाने वाले युकी भांबरी और विष्णु वर्धन ही करेंगे।
------
देश से बाहर जमा कालाधन वापिस लाने के एक और प्रयास के तहत भारत और मकाऊ, दोहरे कराधान को रोकने के एक समझौते पर हस्ताक्षर करेंगें। इससे दोनों देशों के बीच कर संबंधी और बैकिंग सूचना के आदान-प्रदान में आसानी होगी और कर की चोरी रोकी जा सकेगी। केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड के अध्यक्ष एम. सी. जोशी इस समझौते पर हस्ताक्षर करने के लिए मकाऊ रवाना हो गए हैं।

2100 HRS
1st January, 2012
THE HEADLINES:
  • Government decides to allow Qualified Foreign Investors to directly invest in the Indian equity market.
  • Chief Election Commissioner suggests constitutional amendment to protect Election Commissioners from any pressure.
  • Death toll in illicit liquor tragedy in Andhra Pradesh rises to 14.
  • Iran test fires medium-range surface-to-air missile; announces to have produced the nation's first nuclear fuel rod.
  • US suspends a big chunk of 1.1 billion dollar military aid to Pakistan, pending satisfaction that Islamabad is making progress in the war on terror.
<><><>
The government has decided to allow Qualified Foreign Investors, QFIs, to directly invest in the Indian equity market, starting off the New Year on a liberalisation note. An official statement issued in New Delhi said, this has been done to widen the class of investors, attract more foreign funds and reduce market volatility and deepen the capital market.
The move comes against the backdrop of significant foreign capital outflows from the domestic equity market in recent times, which has resulted in rupee volatility. A QFI is an individual or group or association resident in a foreign country that is compliant with Financial Action Task Force standards of the government. QFIs do not include Foreign Institutional Investors or sub accounts.
<><><>
Foreign direct investment, FDI in India, has surged 36 per cent to 23.68 billion US dollars during the January-October period last year. During January-October 2010, the country had attracted FDI worth 17.36 billion US Dollars. According to the Industry Ministry's latest data, the sectors that attracted maximum FDI during the nine-month period, include financial and non-financial services, telecom, housing, real estate & construction and power.
<><><>
Chief Election Commissioner S Y Quraishi has said, there is need for a Constitutional amendment to give protection to the Election Commissioners, so that they are not under any pressure. He also favoured automatic elevation of the senior-most EC to the post of Chief Election Commissioner, CEC. Mr. Quraishi told PTI in an interview that the two ECs who do not enjoy Constitutional protection under the law, be given the status as they should not feel they are on probation. The CEC said, he would be writing to the government on the issue.
<><><>
Expressing concern at the high level of regional and inter and intra state disparities in agricultural production and productivity, the Reserve Bank of India (RBI) feels India needs to invest more in agriculture and allied sectors. It says that the country needs higher production and productivity in cereals, pulses, oilseeds, vegetables, poultry, meat, fish and milk. RBI also says, to improve agriculture and productivity, there is need for finding ways to surmount the existing constraints and step up productivity using finance as a tool.
<><><>
In another attempt to bring back the black money stashed outside the country, India and Macau are to ink a double taxation avoidance agreement. This will facilitate the exchange of tax-related and banking information between the two and prevent tax evasion. Macau is one of the most well-known offshore financial centres and tax havens worldwide. The agreement will also help create a better investment climate for Indian businesses in Macau and vice-versa. Central Board of Direct Taxes Chairman M C Joshi has left for Macau to sign the treaty.
<><><>
The Congress led UPA government is committed to ending corruption especially at high places and ensure transparency in government functioning. The mouthpiece of Congress Party, Congress Sandesh in its December issue has said the first step was in legislating the Right to Information Act, which has laid bare the decision making process in the Government. The party magazine further said that the Prime Minister has committed on the floor of the house to bring about a strong bill for the creation of Lokpal.
<><><>
The BSF has lodged a strong protest with Pakistan Rangers over ceasefire violation along Indo-Pak border in Samba sector of Jammu and Kashmir. Our correspondent reports that one Indian jawan was injured in the incident.
Even as Border Security Force lodged a strong protest with Pakistan Rangers over firing and ceasefire violation at a flag meeting on International Border in Samba sector yesterday, Pakistan Rangers as usual denied their involvement in firing. A team of BSF officers led by the Commandant of 82 Battalion S C Yadav held a flag meeting with Pak Rangers led by Commander Lt Col Raja Shahid at Khowara Post along International Border in Samba district and raised the issue of unprovoked firing on Indian troops . R. K. RAINA, FROM JAMMU
<><><>
In Delhi, surveillance will be increased between Rajpath and Red Fort in the run up to Republic Day celebrations to thwart any possible terror strike. The entire CCTV coverage will also be linked to the Delhi Police Headquarters and monitored there by a dedicated team of officers.
Delhi Police officials said today, 162 CCTVs will be installed across the eight-km route of the Republic Day parade from Rajpath to Red Fort. The move comes against the backdrop of the terror attack outside the Delhi High Court on September 7th last year and the subsequent smashing of an Indian Mujahideen module by the Delhi Police.
<><><>
Iran successfully test fired a medium-range surface-to-air missile today during navy war games taking place near the strategic Strait of Hormuz. According to the official news agency IRNA, this medium-range surface-to-air missile is equipped with the latest technology to combat radar-evading targets and intelligent systems which try to disrupt missile navigation.
Commodore Mahmoud Mousavi told IRNA that it was the first time Iran had tested the missile, which was domestically designed and built. The missile's launch and the war games are meant to show Iran's military capabilities at a time that the United States and other Western nations are increasing pressure over Tehran's nuclear programme.
In another development, Iran has announced that its scientists have produced the nation's first nuclear fuel rod, a feat of engineering the West doubted Tehran was capable of. Iran's atomic energy agency's website says the first domestically made rod has already been inserted into the core of Tehran's research nuclear reactor.
<><><>
US President Barack Obama has suspended a big chunk of 1.1 billion dollar military aid to Pakistan. The suspension is part of a massive 662-billion dollar defence spending bill which President Obama signed despite what he called serious reservations about provisions regulating detention and prosecution of suspected terrorists.
The law seeks to suspend military aid to Pakistan under the category Pakistan Counter-insurgency Fund till Secretaries of State and Defence report to the Congress that Islamabad is making progress in the war on terror, particularly progress in strategies to counter manufacturing of improvised explosive devices (IEDs).
The bill also imposed tough new sanctions against Iran's central bank and financial sector, marking the sharpest economic confrontation between Washington and Tehran yet. Iran's chamber of commerce described the fresh US sanctions as unjustifiable.
<><><>
In Kuwait, 361 candidates are in the fray for the parliament elections due on 2nd February. The ten day registration process for the candidates has come to an end. Our West Asia Correspondent has filed this report :
The outgoing Kuwaiti parliament was dissolved after the stand off between the Government and the opposition. The opposition took to the streets alleging corruption charges against the Prime Minister Shaikh Nasser Al Mohammad and his Cabinet colleagues. The Prime Minister had to step down and the Emir Of Kuwait dissolved the parliament for fresh elections. At the end of 10 day registration process, 361 candidates are in the fray for 50 seats of the parliament. Meanwhile, a Kuwait court has scheduled the hearing on 5th January on a petition challenging the legal sanctity of the Kuwait Emir’s decision to dissolve the parliament . Atul Tiwary, AIR NEWS, Dubai.
<><><>
Leading Pakistani lawyer Asma Jahangir today quit as counsel for former envoy to the US, Husain Haqqani, in legal proceedings related to the memo scandal. She said, she had no confidence in the commission formed by the Supreme Court to probe the matter.
Jahangir alleged the judges of the Supreme Court were acting under the influence of the establishment. Jahangir, one of Pakistan's leading rights activist, said she had asked Haqqani to engage another lawyer to represent him in the apex court and the court-appointed commission.
<><><>
Four security personnel were killed today and three more injured when their vehicle hit a landmine in the restive Balochistan province of southwest Pakistan. The personnel from the paramilitary Frontier Corps were escorting a convoy of a private energy company when the vehicle hit the landmine in Sui area, 400 km from the Balochistan capital of Quetta. No group claimed responsibility for the attack.
<><><>
India and Pakistan today exchanged the list of nuclear installations and facilities covered under the Agreement on the Prohibition of Attack against Nuclear Installations between two countries.
It was done through diplomatic channels simultaneously at New Delhi and Islamabad. The Agreement, which was signed on December 31, 1988 and entered into force on January 27, 1991, provides that the two countries inform each other of nuclear installations and facilities to be covered under the Agreement on the first of January of every calendar year.
<><><>
New Year day brought cheer to Delhiites who experienced pleasant weather as mercury rose above normal level though a cool breeze kept the chill in the air. The sky was dark since afternoon and it drizzled in some parts of the capital in the evening. The mercury sank to a low of 8.4 degree Celsius early this morning, one degree above normal. In Uttar Pradesh, rain and thunder showers in many parts of state since last night has changed weather completely across the Uttar Pradesh today. According to the Met department most of the places in Uttar Pradesh have received light to moderate rain while in some pockets hailstorm also occurred.
<><><>
Cold conditions intensified in Uttarakhand due to snowfall in the higher reaches. As per reports major parts of the state witnessed cloudy sky today. Met department predicts isolated rain in the plains and light snowfall may occur at higher reaches in the state in next 24 hours.
<><><>
The News Services Division of All India Radio in its weekly "PUBLIC SPEAK" programme tomorrow will bring you a discussion on "Legal efforts for fight against Corruption." This can be heard on FM Gold Channel and additional frequencies from 9.30 p.m. Listeners can ask questions to the experts sitting in our studios on telephone number: 2331-4444. This programme is also available on Doordarshan DTH.
<><><>
The 1340 crore rupees rail project connecting Rangpo in Sikkim to the rest of the country via Sevoke in West Bengal is expected to be completed by 2015. It will be the first step towards linking the capital of the small and landlocked border state of Sikkim to other parts of the nation.
<><><>
Over 500 revellers drove under the influence of alcohol in the national capital as they rang in 2012 and were challaned by police for drunken driving. However, there were no fatal accidents involving New Year celebrations. Talking to media persons in New Delhi today, Satyendra Garg, Joint Commissioner of Police (Traffic) said a total of 504 people were prosecuted for drunken driving in the city during the new year celebrations.
<><><>
Assam Chief Minister Tarun Gogoi has appealed to the militant outfits operating in the State to lay down arms and come for peace negotiations with the Government. He said no problem can be settled through violent means. He said the Government will put all its efforts to eliminate insurgency from the State this year. The Chief Minister was addressing a press conference at Guwahati this afternoon on the occasion of the New Year. Mr. Gogoi asked the people of the State and different organizations to stay away from giving bandh calls as it hampers development and hit normal life. He asked those organizations to take up their issues with the Government for amicable settlement. Mr. Gogoi stated his Government will accord high priority to mitigate the Brahmaputra river bank erosion problem in the New Year 2012.