Loading

11 May 2017

समाचार : -

 प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी अंतर्राष्‍ट्रीय वेसक दिवस समारोहों में भाग लेने के लिए दो दिन की श्रीलंका यात्रा पर कोलम्‍बो पहुंचे।
  • केंद्रीय गृहसचिव ने आज जम्‍मू कश्‍मीर के राज्‍यपाल से मुलाकात कर घाटी में समूची सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की।
  • उच्‍चतम न्‍यायालय, इस बात की समीक्षा करेगा कि मुस्लिम समुदाय में प्रचलित तीन तलाक की प्रथा क्‍या धर्म का मौलिक अधिकार है। अल्‍पसंख्‍यक मामलों के मंत्री मुख्‍तार अब्‍बास नकवी ने कहा-इस मुद्दे को धर्म से नहीं जोड़ना चाहिए।
  • राजस्‍व सचिव ने इसी साल पहली जुलाई से लागू होने वाले वस्‍तु और सेवा कर से संबंधित सूचना प्रौद्योगिकी की तैयारियों की समीक्षा की।
  • निर्वाचन आयोग ने इलैक्‍ट्रोनिक वोटिंग मशीन और अन्‍य चुनाव सुधारों को लेकर कल नई दिल्‍ली में सर्वदलीय बैठक बुलाई।
  • सेंसेक्‍स और निफ्टी नई ऊंचाईयों पर बंद।
  • एशियाई चैम्पियनशिप में ग्रीको रोमन पहलवान अनिल कुमार ने 85 किलोग्राम भार-वर्ग में कांस्‍य पदक जीता। 
  • और-आई पी एल क्रिकेट में किंग्‍स इलेवन पंजाब का मुकाबला मुम्‍बई इंडियंस से जारी। 
---
प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी अंतर्राष्‍ट्रीय वेसक दिवस समारोहों में हिस्‍सा लेने के लिए दो दिन की श्रीलंका यात्रा पर आज शाम कोलंबो पहुंचे। वे कल कोलंबो में होने वाले उदघाटन समारोहों में मुख्‍य अतिथि होंगे। हवाई अड्डे पर श्रीलंका के प्रधानमंत्री रनिल विक्रमसिंघ्अ ने वरिष्‍ठ मंत्रियों के साथ श्री मोदी की अगवानी की।
आकाशवाणी के कोलंबो संवाददाता ने बताया है कि श्री मोदी नुवरअ एलिअ जिले के नोरवुड में कल भारतीय तमिल समुदाय के लोगों को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री इसी प्रांत में भारतीय सहायता से निर्मित सेना के एक अस्‍पताल का भी उद्घाटन करेंगे।
प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने आज कोलंबो स्‍थित गंगारामया मंदिर में दीप प्रज्‍वलन कर औपचारिक तौर पर संगीत प्रचार-प्रसार महोत्‍सव की शुरूआत की। उन्‍होंने राजधानी के सबसे बड़े बौद्ध मन्‍दिर में पूजा अर्चना की और बौद्ध भिक्षुओं का आशिर्वचन लिया। मंदिर में उनका स्‍वागत उस देश  के नेता के रूप में हुआ जहां भगवान बुद्ध का जन्‍म हुआ और उन्‍हें ज्ञान प्राप्त हुआ। श्रीलंका में संयुक्‍त राष्‍ट्र वेसाक पर्व का आयोजन पहली बार हो रहा है और इसमें प्रधान मंत्री की भागीदारी को लेकर लोगों में काफी उत्साह है। प्रधानमंत्री कल से शुरू हो रहे तीन दिवसीय  सम्‍मेलन में  मुख्य मेहमान के तौर पर अपने उद्गार व्‍यक्‍त करेंगे। साथ ही कैंडी स्‍थित देश के सबसे बड़े बौद्ध मंदिर,में दर्शन करेंगे, और बौद्ध गुरूओं से मुलाकात करेंगे। आकाशवाणी समाचार के लिए कोलम्‍बो से संतोष कुमार।
इससे पहले, एक फेसबुक पोस्‍ट में श्री मोदी ने कहा कि बौद्ध दर्शन और संस्‍कृति भारत और श्रीलंका की साझा विरासत है और उनकी यात्रा दोनों देशों के  इसी अटूट सांस्‍कृतिक संबंध को दर्शाती है। फेसबुक पोस्‍ट में कहा गया है कि लोग श्रीलंका में प्रधानमंत्री के सभी कार्यक्रमों का सीधा प्रसारण नरेंद्र मोदी मोबाइल ऐप पर देख सकते हैं। 
वेसक बौद्ध केलैंडर में महत्‍वपूर्ण दिवस माना जाता है। यह तथागत भगवान बुद्ध के जन्‍म, बुद्धत्‍व की प्राप्‍ति और उनके परिनिर्वाण की स्‍मृति का प्रतीक है। सामाजिक न्‍याय और सतत शांति पर केन्द्रित इस सम्‍मेलन में एक सौ से भी अधिक देशों के 400 से ज्‍यादा  बौद्ध भिक्षु हिस्‍सा लेंगे।
---
केन्‍द्रीय गृहसचिव राजीव महर्षि ने आज श्रीनगर में जम्‍मू कश्‍मीर के राज्‍यपाल एन एन वोहरा से मुलाकात की। घाटी में सुरक्षा स्थ्‍िाति की समीक्षा के सिलसिले में वे आज सुबह श्रीनगर पहुंचे। कानून व्‍यवस्‍था को लेकर राज्‍यपाल और गृहसचिव के बीच अंतर्राष्‍ट्रीय नियंत्रण रेखा पर सुरक्षा, घुसपैठ की बढती कोशिशें और घाटी में आतंकवाद जैसे मुद्दों पर व्‍यापक बातचीत हुई।
इससे पहले श्री महर्षि ने मुख्‍यमंत्री महबूबा मुफती के साथ भी सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की।
गृहसचिव का उच्‍च प्रशासनिक, पुलिस और सेना के अधिकारियों के साथ भी बैठक करने का कार्यक्रम है। 
---
जम्‍मू कश्‍मीर में घाटी के शोपियां जिले में सेना के एक युवा अधिकारी उमर फैयाज का अपहरण और हत्‍या मामले में शामिल छह आतंकवादियों की शिनाख्‍त कर ली गई है। रक्षा सूत्रों के हवाले से समाचार एजेंसी पी टी आई ने बताया है कि ये आतंकवादी लश्‍करे तैयबा और हिजबुल मुजाहिद्दीन से जुड़े हैं। इनकी धरपकड़ के लिए व्‍यापक अभियान शुरू कर दिया गया है।
---
उच्‍चतम न्‍यायालय ने स्‍पष्‍ट किया है कि वह इस मुद्दे की समीक्षा करेगा कि मुस्लिम समुदाय में प्रचलित तीन तलाक प्रथा धार्मिक स्‍वतंत्रता के उनके मूल अधिकार के अंतर्गत है या नहीं। तीन तलाक को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुनवाई शुरू करते हुए प्रधान न्‍यायाधीश न्‍यायमूर्ति जे एस खेहर की अध्‍यक्षता वाली पांच जजों की पीठ ने कहा कि न्‍यायालय इस पहलू पर विचार करेगा कि तीन तलाक की प्रथा मुस्लिमों का ऐसा मूल अधिकार है या नहीं जिसे लागू कराया जा सके।
---
अल्‍पसंख्‍यक मामलों के मंत्री मुख्‍तार अब्‍बास नकवी ने कहा है कि तीन तलाक मुददे को धर्म से नहीं जोड़ना चाहिए। आकाशवाणी के साथ एक विशेष भेंटवार्ता में श्री नकवी ने कहा कि सरकार इस व्‍यवस्‍था को समाप्‍त करने के लिए सभी पक्षों के साथ विचार-विमर्श कर रही है।
श्री नकवी का यह पूरा साक्षात्‍कार कंट्रीवाइड कार्यक्रम के अंतर्गत आज रात साढ़े नौ बजेएफ एम गोल्‍ड चैनल  पर सुना जा सकता है।
इससे पहले आज नई दिल्‍ली में संवाददाता सम्‍मेलन में उन्‍होंने कहा कि तीन तलाक का मुद्दा कोई धार्मिक मुद्दा नहीं है। बल्कि एक सामाजिक मुद्दा।  
हमारा मानना है कि ट्रिपल तलाक कोई धार्मिक मुद्दा नहीं है, यह सुधार से जुड़ा हुआ मुद्दा है, कुरीतियों से जुड़ा हुआ मुद्दा है। सामाजिक बुराई से जुड़ा हुआ मुद्दा है। उस दिशा में जो है कोर्ट अपना काम कर रहा है और मुझे इस बात की भी खुशी है कि समाज के अंदर से इसको लेकर के बहुत पॉजिटिव बहस शुरू हुई है। हम चाहते थे कि इस पर चर्चा और बहस होनी चाहिए और वह बहस हम मानते हैं कि सकारात्‍मक होगी और उसका पॉजिटिव रिजल्‍ट होगा।
---
राजस्‍व सचिव हसमुख अढि़या ने इस साल पहली जुलाई से लागू होने जा रहे वस्‍तु और सेवा कर से संबंधित सूचना प्रौद्योगिकी की तैयारियों की समीक्षा बैठक की। श्री अढि़या ने वस्‍तु और सेवाकर नेटवर्क और केन्‍द्रीय आबकारी तथा सीमा शुल्‍क बोर्ड से जुड़ी तैयारियों की भी समीक्षा की।
राजस्‍व सचिव ने मौजूदा करदाताओं के पंजीकरण स्‍थिति की भी समीक्षा की।
---
इधर, असम विधानसभा ने आज राज्‍य वस्‍तु और सेवा कर विधेयक, 2017 को सर्वसम्‍मति से पारित कर दिया। इस विधेयक को पारित करने के लिए विधानसभा का तीन दिन का विशेष सत्र बुलाया गया।
---
आयकर विभाग ने स्‍थायी खाता संख्‍या-पैन को आधार से जोड़ने की नई -सुविधा की शुरूआत कीहै। विभाग ने -फाइलिंग वेबसाइट के होम पेज पर एक नया लिंक बनाया  है जिससे व्‍यक्‍ति विशेषकी इन दोनों के जरिए पहचान करना आसान होगा।
---
निर्वाचन आयोग ने इलेक्‍ट्रा‍निक वोटिंग मशीन और चुनाव सुधारों के लेकर कल नई दिल्‍ली में एक सर्वदलीय बैठक बुलाई है। सभी राष्‍ट्रीय और प्रदेश स्‍तर पर मान्‍यता प्राप्‍त दलों के नेता इस बैठक में हिस्‍सा लेंगे। हमारे संवाददाता ने बताया है कि सभी सात राष्‍ट्रीय और 48 प्रदेश स्‍तरीय राजनीतिक दलों के अध्‍यक्षों को भेजे गये पत्र में आयोग ने ईवीएम और वीवीपीएटी यानी मतदान पुष्टि पर्ची पर स्थिति पत्र भी भेजा है।
बैठक के दौरान निर्वाचन आयोग राजनीतिक दलों को यह आश्‍वासन दिलाने की कोशिश करेगा कि इलेक्‍ट्रॉनिक वोटिंग मशीन से छेड़छाड़ संभव नहीं है।  पिछले महीने विपक्षी दलों ने आयोग के सामने ईवीएम मशीन में कथित गड़बड़ी का ममला उठाया था। आयोग ने 2019 से वीवीपैट युक्‍त ईवीएम से चुनाव कराने का निर्णय किया है। इसके लिए सरकार ने 3200 करोड़ रुपए की लागत से 16 लाख से अधिक ऐसी मशीनों की खरीद की मंजूरी दे दी है। इस बैठक में ईवीएम के अलावा रिश्‍वत को संज्ञेय अपराध और इस संबंध में उम्‍मीदवार को अयोग्‍य ठहराने जैसे मुद्दों पर भी चर्चा होने की उम्‍मीद है। अनुपम मिश्रा के साथ आनन्‍द कुमार आकाशवाणी समाचार दिल्‍ली।
---
केंद्रीय मंत्री जितेन्‍द्र सिंह ने निर्वाचन आयोग से विस्‍थापित कश्‍मीरी पंडितों के अपने मताधिकार का प्रयोग करने संबंधी नियमों को सरल बनाने का आग्रह किया है। मुख्‍य निर्वाचन आयुक्‍त नसीम जैदी के साथ बैठक में श्री सिंह ने कहा विस्‍थापित कश्‍मीरी पंडितों समुदाय के लोगों को जल्‍द से जल्‍द नई मतदाता सूची में शामिल करने की जरूरत है।
---
बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती ने पार्टी से निष्‍कासित नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी को ब्‍लैकमेल करने वाला बताया है। उन्‍होंने धन की मांग के आरोपों से इंकार किया है और कहा कि यह मांग पार्टी की सदस्‍यता और लोगों को दी जाने वाली पुस्‍तकों के लिए की गई थी।
---
उधर, उत्‍तर प्रदेश में बहुजन समाज पार्टी के निष्‍कासित नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने उन पर लगाए गए सभी आरोपों का खण्‍डन किया है और कहा है कि उनका निष्‍कासन झूठे, मनमाने और मनगढन्‍त तथ्‍यों पर आधारित है।
---
आर्थिक जगत की खबरें- 
बाम्‍बे स्‍टाक एक्‍सचेंज का सेंसेक्‍स आज तीन अंक बढ़कर अपने अब तक के उच्‍चतम स्‍तर 30 हजार 251 पर बंद हुआ। नेशनल स्‍टाक एक्‍सचेंज का निफ्टी भी 15 अंक बढ़कर अपने नये शिखर 9 हजार 422 पर बंद हुआ।
अंतरबैंकिंग विदेशी मुद्रा बाजार में एक डालर की तुलना में रुपया 25 पैसे मजबूत होकर 64 रुपए 38 पैसे के स्‍तर पर पहुंच गया।
दिल्ली सर्राफा बाजार में  सोने का मूल्य 265 रूपये घटकर 28 हजार 400 रूपये प्रति किलो पर आ गया।      
---
भारत के ग्रीको रोमन पहलवान अनिल कुमार ने एशियाई चैम्पियनशिप में कांस्य पदक जीत लिया है। नई दिल्ली में कांस्य पदक के प्ले ऑफ में खेले गए 85 किलो वजन वर्ग के मुकाबले में अनिल कुमार ने उज्बेकिस्तान के मुहम्म-दाली शम-सिदि-नोव को 7-6 से हराया। इससे पहले कल हरप्रीत सिंह ने ग्रीको रोमन शैली के 80 किलोग्राम वजन वर्ग में कांस्य पदक जीत था।
महिलाओं के 63 किलो वजन वर्ग में रितु, कांस्य पदक के मुकाबले में कोरिया की जिनयंग हैंग से खेलेंगी। 60 किलो वजन वर्ग के क्वार्टर फाइनल में साक्षी मलिक का मुकाबला उज्बेकिस्तान की नबीरा इसेन बाएवा से होगा।
---
आई. पी. एल. क्रिकेट में इस समय मुंबई इंडियंस का मुकाबला किंग्स इलेवन पंजाब से चल रहा है।
---
मैडम तुसाद के दिल्ली स्थित संग्रहालय में आज भारतीय क्रिकेटर कपिल देव की मोम की प्रतिमा का अनावरण हुआ। भारतीय क्रिकेट के इस महान क्रिकेटर कपिल देव ने आज अपनी पहली मोम की प्रतिमा का अनावरण किया, जिससे वह महान खिलाडि़यों - सचिन तेंदुलकर, लियोनल मेस्सी और डेविड बेकहम की श्रेणी में शामिल हो गये।
---
सीबीआई ने केनरा बैंक में हुए 24 करोड़ से भी ज्‍यादा की धोखाधडी के मामले में दिल्‍ली स्थित एक निजी कंपनी के निदेशक और एक अन्‍य व्‍यक्ति को गिरफ्तार किया है। इस संबंध में दिल्‍ली की निजी इस्‍पात कंपनी और इसके दो निदेशकों सहित कई लोगों के खिलाफ विभिन्‍न धाराओं के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कराया गया है। इन पर आरोप है किे इन्‍होंने फर्जी दस्‍तावेजों के आधार पर बैंक से कैश क्रेडिड और ओवर ड्राफ्ट की सुविधा हा‍सिल की थी।
---
राष्‍ट्र‍पति प्रणब मुखर्जी ने इस बात पर जोर दिया है कि टिकाऊ और समावेशी विकास के लिए प्रौद्योगिकी समय की जरूरत है। नई दिल्‍ली में राष्‍ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस समारोह में श्री मुखर्जी ने कहा कि वैज्ञानि‍क और प्रौद्योगिकी विकास किसी भी देश की कामयाबी में बहुत महत्‍वपूर्ण भूमिका अदा करते हैं।
---
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज दक्षिण कोरिया के नवनिर्वाचित राष्‍ट्रपति मून जायेन से फोन पर बात की और हर क्षेत्र में उनकी सफलता की कामना की। बातचीत के दौरान श्री मोदी ने श्री मून को भारत यात्रा के लिए आमंत्रित किया।
---
श्रीलंका की जेल से रिहा होकर तीन भारतीय मछुआरे आज अपने गृह नगर कराईकल बंदरगाह लौट आए। भारतीय तटरक्षक बल इन मछुआरों को अंतर्राष्‍ट्रीय समुद्री सीमा से यहां लेकर आया। इन्‍हें तिरूवरूर और रामेश्‍वरम की मछुआरा बस्‍तियों में भेज दिया गया।
---

ठेका आबादी के अंदर है या बाहर, पैमाइश करवाई

ओढ़ां
गांव खाईशेरगढ़ में खारिया रोड पर शराब का ठेका खोलने के विरोध में ग्रामीण महिला पुरूषों द्वारा प्रदर्शन के बाद आज आबकारी विभाग के जयवीर सिंह, थाना प्रभारी बलवंत जस्सू, ग्राम पंचायत व गणमान्य ग्रामीणों की उपस्थिति में यह पता लगाने के लिए पैमाइश करवाई गई कि यह ठेका आबादी के अंदर है या बाहर।

र्पमाइश के उपरांत उन्होंने बताया कि कानून के अनुसार गुरूद्वारा और बस स्टेंड तथा आबादी से ठेके की दूरी के आधार पर निर्णय लिया जाएगा जिसकी घोषणा कल की जाएगी। इस मौके पर राजाराम, अभिमन्य, गौरीशंकर, राजेश कुमार, दलबीर सिंह, और प्रमोद कुमार सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे। उल्लेखनीय है कि मंगलवार को जब शराब का ठेका खोला जा रहा था तो ग्रामीणों ने प्रदर्शन करते हुए रोष व्यक्त किया था। 40-50 ग्रामीणों ने ठेके को गांव से बाहर खोलने की मांग करते हुए कहा था कि यह आबादी के भीतर है तथा यहां गांव की बहन बेटियों का आना जाना रहता है। इस पर थाना प्रभारी ओढ़ां बलवंत जस्सू ने ठेकेदार को वहां ठेका खोलने से रोक दिया था।

महिला सुरक्षा हेतु ऑनलाइन सर्वे में ज्यादा से ज्यादा भाग लें युवा

ओढ़ां
फ्यूचर केयर कमेटी द्वारा गांव चोरमार में आयोजित एक सेमिनार में महिला थाना सिरसा से एसएचओ सीमा सोढ़ी ने महिलाओं के लिए सुरक्षा प्रबंध हेतु हो रहे ऑनलाइन सर्वे के लिए युवाओं को अधिक से अधिक भाग लेने को प्रेरित किया।
जिसमें महिलाओं के साथ छेड़छाड़ से संबंधित घटनाओं के बारे में बुनियादी जानकारी मांगी गई है। जिसमें क्या आप छेड़छाड़ के शिकार हैं? आपके शहर में छेड़छाड़ किस वक्त होती है? मार्किट, स्कूल, कॉलेज, पार्क, दफ्तर में अथवा यात्रा के दौरान कहा छेड़छाड़ होती है। बस, ट्रेन, ऑटो या पैदल किस वाहन पर होती है? किस आयु के लोग छेड़छाड़ करते हैं। आदि जानकारियां मांगी जाती हैं। उन्होंने बताया कि गूगल पर जाकर महिला पोलिस स्टेशन डॉट इन भरकर पूरे फार्म को सबमिट करें। इसके साथ ही यूथ एगेंस्ट सैक्सुअल ह्रासमेंट का फेसबुक पेज भी लाइक होगा। उन्होंने सभी युवाओं से अपील की कि इस सर्वे में भाग लेकर अपनी जानकारी अन्य युवाओं को दे रहें ताकि आपके विचारों आदर्श महिला सुरक्षा बहाल की सके। इस मौके पर जगसीर सिंह चोरमार, सरपंच सरदूल सिंह, फ्यूचर केयर कमेटी के प्रधान गुरप्रीत सिंह, लक्खी, राजू पंच, रामसिंह पंच और गुरमीत सिंह सहित दशमेश क्लब व गुरू तेगबहादुर क्लब मिठडी के हरदीप और अवतार सिंह सहित अन्य मौजूद थे।

जागरूकता रैली निकालकर जल संरक्षण व स्वच्छता का संदेश दिया

ओढ़ां
जल एवं स्वच्छता सहयोग संगठन और जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा ग्रामीण जल संरक्षण अभियान के अंतर्गत कस्बा ओढ़ां में जागरूकता रैली निकालकर जल संरक्षण व स्वच्छता का संदेश दिया गया।
खंड समन्वयक प्रदीप बैनिवाल ने बताया कि सक्षम सुवा टीम ओढ़ां गांवों में घर घर जाकर लोगों साफ व शुद्ध पेयजल के बारे में, जल संरक्षण के बारे में, खुले बहते नलों व टूंटियां लगाने बारे एवं गंदे कनेक्शनों को ठीक करवाकर स्टेंड पोस्ट लगाने बारे पानी की फील्ड टेस्टिंग किट द्वारा जांच की जाएगी तथा अवैध कनेक्शनों को वैध करवाने बारे आमजन को जागरूक किया जाएगा।
प्रदीप बैनिवाल ने बताया कि लोगों को टोल फ्री नंबर 18001805678 के बारे में बताया जाएगा जिस पर कोई भी अपनी पानी से संबंधित समस्या के बारे में शिकायत दर्ज करवा सकता है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक घर का सर्वे करके घर के दरवाजे पर स्टीकर लगाया जाएगा जिस पर लिखा रहेगा कि मेरा आश्वासन पानी व्यर्थ नहीं बहेगा। इस मौके पर खंड समन्वयक प्रदीप बैनिवाल के साथ सरपंच प्रतिनिधि कृष्ण बेरवाल, ग्राम सचिव जगबीर सिंह, प्रधानाचार्य सुभाष फुटेला, सक्षम युवा टीम से मनीषा, अमरजीत, शर्मिला, सुनीता, मंजू, जगदीप कौर, रीता देवी, अमनदीप कौर, मनप्रीत कौर, पंच सतपाल व जगदीश सहित अन्य अनेक लोग मौजूद थे।

परिश्रम से मनुष्य का हृदय गंगाजल के समान पावन हो जाता है : पवन देमीवाल

नुहियांवाली में चल रहा है सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर
ओढ़ां
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विधालय नुहियांवाली में चल रहे सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर में बृहस्पतिवार को स्वयंसेवको ने विद्यालय के अध्ययन कक्ष, कमरों, बरामदों की साफ सफाई की। श्रमदान के अंतर्गत स्वयंसेविकाओं ने कक्षा कक्षों में लगे मकड़ी के जाले दीवारों पर चिपकी मिट्टी तथा रोशनदानों को झाड़ू से साफ किया।

इसके साथ ही स्वयंसेवकों ने विद्यालय में बनी पटरी की इंटों को व्यवस्थित करके लगाते हुए उन्हें सफेदी से पोता। उन्होंने विद्यालय में लगे पेड़ पौधों को भी सफेदी की तथा कटाई छंटाई की। श्रमदान के तहत स्वयंसेविकाओं ने अपने हाथों सभी के लिए भोजन की व्यवस्था भी की। इस अवसर पर हिंदी व्याख्याता पवन देमीवाल ने स्वयंसेवकों को परिश्रम का महत्व के बारे में बताते हुए कहा कि मानव ही नहीं बल्कि सभी प्राणियों के लिए परिश्रम का विशेष महत्व है। देमीवाल ने बताया कि श्रम को छोड़कर भाग्य पर निर्भर नहीं रहना चाहिए। भाग्य जीवन में आलस्य को जन्म देता है तथा आलसी व्यक्ति दूसरों पर निर्भर रहता है। परिश्रम से मनुष्य का हृदय गंगाजल के समान पावन हो जाता है। परिश्रम से व्यक्ति का शरीर मजबूत होता है तथा शरीर को रोग नहीं सताते। परिश्रमी व्यक्ति ही अपने समाज व राष्ट्र को ऊंचा उठा सकता है और परिश्रम की ही विजय होती है।
आज के कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक ओढ़ां के वितीय साक्षरता केंद्र के अधिकारी हरदयाल बेरी और सर्व ग्रामीण बैंक नुहियांवाली के बैंक मित्र धर्मवीर नोखवाल ने कैशलेस के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि मोबाइल बैंकिंग नेट बैंकिंग चेक द्वारा एनईएफटी का प्रयोग करना चाहिए, ऐसा करने से रुपए के लेनदेन में आसानी होती है तथा रुपया सुरक्षित रहता है चोरी का भय नहीं रहता। उन्होंने बताया कि इसके लिए खाते के साथ आधार नंबर और मोबाइल नंबर जोडऩा जरूरी है। इस मौके पर शिविर प्रभारी रोहताश कुमार, बुटा सिंह, गणपतराम, विजयपाल, बलविन्द्र सिंह, राजेश जैन, प्रीतम सिंह, पवन देमीवाल, नील किरण शर्मा, सरोज बाला, कीर्तिबाला तथा बलजीत कौर सहित अन्य स्टॉफ सदस्य व स्वयंसेवक मौजूद थे।

धूमधाम व उत्साह से मनाया 10 वां मूर्ति स्थापना दिवस

ओढ़ां
नैशनल हाइवे पर 132 केवी सबस्टेशन में स्थित श्री हनुमान मंदिर में 10 वां मूर्ति स्थापना दिवस बड़ी धूमधाम व उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर मंदिर में स्थापित बालाजी की प्रतिमा को दूध, दही, घर, गंगाजल व शहद से स्नान करवाकर नए वस्त्र धारण करवाए गए तथा पंडित कृष्णलाल शर्मा द्वारा विधिवत पूर्जा अर्चना व हवन यज्ञ आयोजित किया गया जिसमें समस्त उपस्थित श्रद्धालुओं ने आहुति डाली। तदुपरांत बालाजी का अटूट भंडारा व श्रद्धालुओं के आने का क्रम पूरा दिन जारी रहा।
स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित बालाजी के रात्रि जागरण में कालांवाली से चुनमुन एंड पार्टी द्वारा मधुर भजनों पर आधारित सुंदर प्रस्तुतियां दी गई। इसके अलावा स्थानीय भजन गायक चुनीराम सिंहाग व कुलदीप सोनी ने भी विभिन्न भजन आसरो बालाजी म्हानै थाहरो, मेरी लाज रखलै, कीर्तन की है रात बाबा आज थाहने आणो है, हरियाणा मैं गेड़ों कदे मार ओ भोले, असीं उड़दे आसरे तेरे आदि सुनाकर श्रोताओं को बांधे रखा। इस मौके पर एसएसई अनीता ढाका, एक्सईएन रूपेश खेड़ा व विनोद चौधरी, एसडीओ राजेश ढुल व भागीरथ पंजुआना, अमर सिंह गोदारा, प्रेम कुमार शर्मा, साहिल कुमार, मनजीत सिंह, विनोद कुमार, जगदीश चंद्र और नादर सिंह सहित अनेक महिला पुरूष श्रद्धालु मौजूद थे।

गाय का दूध व घी ही नहीं बल्कि मूत्र भी उपयोगी होता है : बलराम सहारण

नुहियांवाली में जारी है सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर
ओढ़ां
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नुहियांवाली में चल रहे सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर में बुधवार को प्रार्थना और व्यायाम के उपरांत स्वयंसेवकों ने गांव में स्थित श्रीरामभक्त हनुमान गोशाला में साफ सफाई करते हुए श्रमदान किया।

श्रमदान के दौरान स्वयंसेवकों ने गोबर को एकत्र करके यथास्थान डाला और फिर झाड़ू लगाकर गोवंश के बैठने हेतु स्थान को साफ सुथरा बनाया तथाफिर गायों को चारा खिलाया व पानी पिलाया।
इस अवसर पर गोशाला के प्रधान बलराम सहारण ने स्वयंसेवकों को गोशाला की स्थापना से लेकर अब तक की मुख्य जानकारी देते हुए गोवंश की संख्या व उनको दी जा रही सुविधाओं के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गांव के लोग गोसेवा करते हैं और श्रद्धानुसार दान भी देते हैं। उन्होंने बताया कि सुबह के समय सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण महिला पुरूष गोशाला में आकर सेवा करते हैं तथा साफ सफाई करते हैं। प्रधान ने कहा कि हमारे हिंदू धर्म में गाय को माता कहा गया है क्योंकि गाय का शरीर सभी देवी देवताओं का निवास है। गाय का दूध व घी ही नहीं बल्कि मूत्र भी बहुत उपयोगी होता है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक घर में कम से कम एक गाय अवश्य होनी चाहिए। शिविर के अंतर्गत सांस्कृतिक कार्यक्रम में सुनीता, राजबाला और भावना ने भजन बता मेरे यार सुदामा.. सुनाकर सभी उपस्थितजनों को निहाल कर दिया तो वहीं अन्य स्वयंसेवकों ने गीत व चुटकले सुनाए। इस मौके पर एनएसएस प्रभारी रोहताश कुमार, गणपतराम, पवन देमीवाल, विजयपाल, प्रीतम सिंह व माडूराम आदि ने सार्थक सहयोग दिया।