ओढ़ां
जल एवं स्वच्छता सहयोग संगठन और जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा ग्रामीण जल संरक्षण अभियान के अंतर्गत कस्बा ओढ़ां में जागरूकता रैली निकालकर जल संरक्षण व स्वच्छता का संदेश दिया गया।
खंड समन्वयक प्रदीप बैनिवाल ने बताया कि सक्षम सुवा टीम ओढ़ां गांवों में घर घर जाकर लोगों साफ व शुद्ध पेयजल के बारे में, जल संरक्षण के बारे में, खुले बहते नलों व टूंटियां लगाने बारे एवं गंदे कनेक्शनों को ठीक करवाकर स्टेंड पोस्ट लगाने बारे पानी की फील्ड टेस्टिंग किट द्वारा जांच की जाएगी तथा अवैध कनेक्शनों को वैध करवाने बारे आमजन को जागरूक किया जाएगा।
प्रदीप बैनिवाल ने बताया कि लोगों को टोल फ्री नंबर 18001805678 के बारे में बताया जाएगा जिस पर कोई भी अपनी पानी से संबंधित समस्या के बारे में शिकायत दर्ज करवा सकता है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक घर का सर्वे करके घर के दरवाजे पर स्टीकर लगाया जाएगा जिस पर लिखा रहेगा कि मेरा आश्वासन पानी व्यर्थ नहीं बहेगा। इस मौके पर खंड समन्वयक प्रदीप बैनिवाल के साथ सरपंच प्रतिनिधि कृष्ण बेरवाल, ग्राम सचिव जगबीर सिंह, प्रधानाचार्य सुभाष फुटेला, सक्षम युवा टीम से मनीषा, अमरजीत, शर्मिला, सुनीता, मंजू, जगदीप कौर, रीता देवी, अमनदीप कौर, मनप्रीत कौर, पंच सतपाल व जगदीश सहित अन्य अनेक लोग मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment