ओढ़ां
नैशनल हाइवे पर 132 केवी सबस्टेशन में स्थित श्री हनुमान मंदिर में 10 वां मूर्ति स्थापना दिवस बड़ी धूमधाम व उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर मंदिर में स्थापित बालाजी की प्रतिमा को दूध, दही, घर, गंगाजल व शहद से स्नान करवाकर नए वस्त्र धारण करवाए गए तथा पंडित कृष्णलाल शर्मा द्वारा विधिवत पूर्जा अर्चना व हवन यज्ञ आयोजित किया गया जिसमें समस्त उपस्थित श्रद्धालुओं ने आहुति डाली। तदुपरांत बालाजी का अटूट भंडारा व श्रद्धालुओं के आने का क्रम पूरा दिन जारी रहा।
स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित बालाजी के रात्रि जागरण में कालांवाली से चुनमुन एंड पार्टी द्वारा मधुर भजनों पर आधारित सुंदर प्रस्तुतियां दी गई। इसके अलावा स्थानीय भजन गायक चुनीराम सिंहाग व कुलदीप सोनी ने भी विभिन्न भजन आसरो बालाजी म्हानै थाहरो, मेरी लाज रखलै, कीर्तन की है रात बाबा आज थाहने आणो है, हरियाणा मैं गेड़ों कदे मार ओ भोले, असीं उड़दे आसरे तेरे आदि सुनाकर श्रोताओं को बांधे रखा। इस मौके पर एसएसई अनीता ढाका, एक्सईएन रूपेश खेड़ा व विनोद चौधरी, एसडीओ राजेश ढुल व भागीरथ पंजुआना, अमर सिंह गोदारा, प्रेम कुमार शर्मा, साहिल कुमार, मनजीत सिंह, विनोद कुमार, जगदीश चंद्र और नादर सिंह सहित अनेक महिला पुरूष श्रद्धालु मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment