ओढ़ां
गांव खाईशेरगढ़ में खारिया रोड पर शराब का ठेका खोलने के विरोध में ग्रामीण महिला पुरूषों द्वारा प्रदर्शन के बाद आज आबकारी विभाग के जयवीर सिंह, थाना प्रभारी बलवंत जस्सू, ग्राम पंचायत व गणमान्य ग्रामीणों की उपस्थिति में यह पता लगाने के लिए पैमाइश करवाई गई कि यह ठेका आबादी के अंदर है या बाहर।
र्पमाइश के उपरांत उन्होंने बताया कि कानून के अनुसार गुरूद्वारा और बस स्टेंड तथा आबादी से ठेके की दूरी के आधार पर निर्णय लिया जाएगा जिसकी घोषणा कल की जाएगी। इस मौके पर राजाराम, अभिमन्य, गौरीशंकर, राजेश कुमार, दलबीर सिंह, और प्रमोद कुमार सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे। उल्लेखनीय है कि मंगलवार को जब शराब का ठेका खोला जा रहा था तो ग्रामीणों ने प्रदर्शन करते हुए रोष व्यक्त किया था। 40-50 ग्रामीणों ने ठेके को गांव से बाहर खोलने की मांग करते हुए कहा था कि यह आबादी के भीतर है तथा यहां गांव की बहन बेटियों का आना जाना रहता है। इस पर थाना प्रभारी ओढ़ां बलवंत जस्सू ने ठेकेदार को वहां ठेका खोलने से रोक दिया था।
No comments:
Post a Comment