भविष्य निर्माण में नशा एक बाधा विषय पर सेमिनार आयोजित
ओढ़ां
ग्राम सुधार युवा क्लब व ओलंपिक स्पोर्टस युवा क्लब पन्नीवाला मोटा के सहयोग से नशामुक्ति टीम सिरसा द्वारा नशामुक्ति अभियान के अंतर्गत गांव बनवाला के राजकीय उच्च विद्यालय में नशामुक्ति पर सेमिनार एवं पहल, द टर्निंग प्वाइंट फिल्म का प्रदर्शन कर विद्यार्थियों व युवाओं को जागरूक किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्याध्यापक जयराम व अध्यापक सतपाल द्वारा अतिथियों व पुलिस प्रशासन सदस्यों का स्वागत करते हुए उनका आभार व्यक्त किया गया।
सेमिनार को संबोधित करते हुए नशामुक्ति केंद्र कालांवाली के संयोजक डॉ. शमशेर सिंह ने अपने संबोधन में नशे की लत लगने, नशे के दुष्प्रभावों तथा भविष्य निर्माण में नशा एक बाधा पर विचार करते हुए बच्चों को नशे से दूर रहने को प्रेरत करते हुए लोगों को जागरूक किया। उन्होंने कहा कि नशे जैसी सामाजिक बुराई के रास्ते पर हम शौंक से चल पड़ते हैं लेकिन बाद में ये एक आदत बनकर व्यक्ति के जीवन व परिवार को बर्बाद कर देता है। उनके अतिरिक्त हैडकांस्टेबल प्रमोद कुमार, क्लब प्रधान भजन लाल सिंहमार, उपप्रधान प्रवीण कस्वां, कार्यक्रम अध्यक्ष रिटायर्ड प्रिंसपल जयपाल नैन आदि ने भी अपने विचार रखे। इस अवसर पर बच्चों ने नशा छोड़ो जिंदगी से नाता जोड़ो एवं नशे की लत मौत की खत आदि नारों से अच्छी प्रतिक्रिया दी। इस मौके पर मुख्याध्यापक जयराम, प्राथमिक मुख्य शिक्षक रामस्वरूप, क्लब सदस्य विजय सोढ़ी नवाब, प्रवीण कस्वां, जयपाल नैण, सतपाल, कमल कस्वां, धर्मपाल, गुरसेवक प्रमोद, राजबीर, राजेंद्र, बलविंद्र कौर, किरण, रामस्वरूप सहित अभिभावक व विद्यार्थी मौजूद थे।