Loading

03 February 2017

सर्व शिक्षा अभियान के तहत 'बालिकाओं के बढ़ते कदम' कार्यक्रम आयोजित

चट्ठा, धोलपालिया, रामपुरा ढिल्लो, फतेहपुरिया, रताखेड़ा व केहरवाला विद्यालयों की छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं खेल प्रतियोगिता में
किया अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन
ओढां, 3 फरवरी।    कोई भी माता पिता अपनी बेटियों के साथ पालन पोषण, शिक्षा व खेल प्रतिभा आदि के क्षेत्र में किसी तरह का भेदभाव न रखें।
बेटियों को भी अगर बेटों जैसी तालीम मिले तो वे बेटों से भी बढ़कर प्रदर्शन कर सकती है। बेटियों की शिक्षा किताबों ही सीमित होकर न रह जाए इसके लिए जरूरी है कि उन्हें अपना हुनर दिखाने का पूरा अवसर दिया जाए।

    ये बात अतिरिक्त उपायुक्त अजय तोमर ने गांव रताखेड़ा के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में सर्व शिक्षा अभियान के तहत आयोजित 'बालिकाओं के बढ़ते कदम कार्यक्रम में अपने संबोधन में कही।

जिला परियोजना समन्वयक देवेन्द्र कुंडू की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में अतिरिक्त उपायुक्त अजय तोमर ने मुख्यातिथि एवं डबवाली की एसडीएम संगीता तेत्रवाल ने विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत की। इस एक दिवसीय कार्यक्रम में चट्ठा, धोलपालिया, रामपुरा ढिल्लो, फतेहपुरिया, रताखेड़ा व केहरवाला विद्यालयों की छात्राओं ने भाग लेते हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं खेल प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। 
    कार्यक्रम की शुरूआत दीप प्रज्जवलन व सरस्वती वंदना के साथ हुई तदोपरांत उक्त विद्यालयों से आई छात्राओं ने अपनी शानदार प्रस्तुतियों के जरिए प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम पीटी शो करवाया गया जिसके बाद छात्राओं ने 'जय हो 'सबसे आगे हिंदुस्तानी 'मेरे देश की धरती व 'फिर भी दिल है हिंदुस्तानी गीतों पर प्रस्तुति दी।
धोलपालिया स्कूल की छात्राओं ने ग्रुप डांस 'मेरा चुंदड़ मंगादे ओ तथा रामपुरा ढिल्लो की छात्राओं ने 'मेरा नो डांडी का बीजणा, चट्ठा की छात्राओं ने 'केसरिया बालमा पधारो नी म्हारे देश नामक हरियाणवी गीतों पर शानदार प्रस्तुतियां देकर खूब तालियां बटोरी। वहीं रत्ताखेड़ा की छात्रा ने 'ओ राधा तेरी चुनरी, रामपुरा ढिल्लों की छात्रा ने 'वंदे मातरम, केहरवाला स्कूल की छात्राओं ने 'ग्रुप डांस एवं फतेहपुरिया की छात्राओं ने पंजाबी संस्कृति की झलक पेश की। इस कार्यक्रम में डबवाली की बेटी एवं नन्हीं सुरीली गायिका पूजा इन्सां ने देशभक्ति गीत 'हर कर्म अपना करेंगे ए वतन तेरे लिए... गाकर समां बांध दिया।
नाज है बेटियों पर :
कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि एसडीएम संगीता तेत्रवाल ने कहा कि बेटियों के लिए शिक्षा के साथ साथ प्रतियोगिताएं एवं ऐसे सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन बेहद जरूरी है क्योंकि इसके जरिए वे अपने अंदर छुपी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकती है। उन्होंने बेटियों से कहा कि वे बहुत स्पैैशल हैं और उनके अंदर काबिलियत है। उन्होंने डबवाली की नन्हीं गायिका पूजा इन्सां की मिसाल देते हुए कहा कि अगर बेटियों को थोड़ा मार्गदर्शन व अभिवाभवों की स्वीकृति मिल जाए तो वे बहुत कुछ कर के दिखा सकती है। उन्होंने बेटियों से आह्वान करते हुए कहा कि आपके अभिभावकों की आपसे उम्मीदें जुड़ी हुई हैं इसलिए वे शिक्षा के साथ साथ प्रतियोगिताओं में भी भाग लेकर उन उम्मीदों पर खरा उतरने की कोशिश करें प्रशासन उनके साथ है।  
ये हुई प्रतियोगिताएं :  
इस मौके पर विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई जिसमें गोला फेंक में च_ा स्कूल की सीमा प्रथम, रामपुरा ढिल्लो की प्रीती रानी द्वितीय तथा धोलपालिया की काली देवी तृतीय स्थान पर रही। वहीं लड़कियों की रेस भी आयोजित करवाई गई। इस अवसर पर एडीसी ने छात्राओं द्वारा बनाई जा रही रंगोली, मेहंदी रचाने आदि प्रतियोगिता का भी अवलोकन कर उनकी प्रशंसा की। 
ये रहे मौके पर मौजूद :
बीईओ बलजिन्द्र सिंह धंजु, बीईईओ नरेश सिंगला, सीडीपीओ सरोज कम्बोज, प्राचार्य विरेन्द्र साहू, पूर्व खंड शिक्षा अधिकारी एवं कार्यक्रम के नोडल अधिकारी भूप सिंह बीरड़ा, जीएचएस रताखेड़ा के प्रिंसीपल दलीप सिंह, रामपुरा ढिल्लो स्कूल के प्रिंसीपल औम प्रकाश, डीपी प्रवीन कुमार, ग्राम सरपंच अनिल कालवा, सरपंच इंद्राज लीलड़, मंच संचालक सतीश कुमार, परियोजना विभाग से कुलवंत कारगवाल के अलावा क्षेत्र के अनेक गणमान्य लोग व प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।

जनता के खून-पसीने की कमाई का एक-एक पैसा सिरसा की तरक्की पर लगाऊँगी - शीला सहगल

सिरसा 
नगर परिषद् व सरकार का पैसा जनता का पैसा है। इस पैसे का सदुपयोग करना मेरी जिम्मेवारी है। सिरसा के लोगों ने हम पर भरोसा जताते हुए हमें यह बड़ी जिम्मेवारी सौंपी है एवं नगर परिषद् की अध्यक्षा बनाया है। मेरे ऊपर कितने भी आरोप लगते रहे, मुझे परवाह नहीं, परन्तु जनता के खून-पसीने की कमाई का एक-एक पैसा सिरसा की तरक्की पर लगाऊँगी। यह वक्तव्य नगर परिषद् की अध्यक्षा शीला सहगल ने दिया। श्रीमती सहगल ने कहा कि जिन कामों पर भ्रष्टाचार के आरोप  लगे है व समाचार पत्रों में छपे है, उन आरोपों की विजिलेंस इन्कवायरी हेतु मुख्यमंत्री व उपायुक्त को लिखा है, उससे बौखलाकर कई ठेकेदार धरना दे रहे है व कई प्रकार के मनगढ़ंत आरोप लगा रहे है तथा इसमें कुछ अधिकारियों के भी शामिल होने का अंदेशा हो सकता है। मैनें अपने कर्तव्य का निर्वाहन पूरी निष्ठा से किया है, और मैं भविष्य में भी इस तरह से निर्वाहन करती रहूंगी जिसके लिए जनता ने मुझे इस पद पर बिठाया है। जितने भी सड़के व गलियां बनेगी, उनकी पैमेन्ट तभी होगी, जब लैबोरेट्री में उनके सैंपल पास होंगेे और उनमें कोई खामियां नहीं पाई जाएंगी, जनता के पैसे की बर्बादी नहीं होने दूंगी। आमतौर पर लोग कहते है सड़के व गलियां बनती बाद में है, टूट पहले जाती है। गुणवता के साथ कोई समझौता नहीं होगा। गलत काम करवाने में कोई अधिकारी भी पाया गया तो बख्शा नहीं जाएगा। ठेकेदार आरोप लगाते रहे है, इन कामों का शुभारंभ भाजपा के वरिष्ठ नेता के कर कमलों द्वारा किया गया था। फिर भी परिषद् पैमेन्ट रोक रही है, परन्तु बेशक भाजपा का नेता मंत्री या मुख्यमंत्री के कर कमलों द्वारा भी काम शुरू करवाया गया हो तो उसका मतलब ये नहीं होगा कि काम में धांधली करके पैमेन्ट करवा ली जाए। अगर काम में खामी होगी और काम पास नहीं होगा, तो पैमेन्ट रूकेगी ही रूकेगी, क्योंकि हमारे प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री का एक ही मूलमंत्र है कि जनता द्वारा दिए गए धन का सदुपयोग हो और मेरा भी यही कर्तव्य है कि मैं इसी मूलमंत्र पर चलूंगी और जनता के हितों की रक्षा करूंगी।

एक दिवसीय जागरुकता कार्यशाला का आयोजन किया 

आपदा प्रबंधन अनुसंधान अधिकारी श्री भगवाना राम ने सभी प्रकार के हादसों से बचाव के तरीकों के बारे में जानकारी दी व प्राथमिक उपचार के तरीकों के बारे में अवगत करवाया
सिरसा, 3 फरवरी। जिला राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा चलाए जा रहे औद्योगिक / रसायनिक सुरक्षा सप्ताह के तहत आज स्थानीय राजकीय बहुतकनीकी कॉलेज में एक दिवसीय जागरुकता कार्यशाला का आयोजन किया गया।
आपदा प्रबंधन अनुसंधान अधिकारी श्री भगवाना राम ने सभी प्रकार के हादसों से बचाव के तरीकों के बारे में जानकारी दी व प्राथमिक उपचार के तरीकों के बारे में अवगत करवाया गया। इस कार्यशाला में किसी भी प्रकार की आपदा से बचाव, केमिकल रिएक्शन से बचाव, प्राथमिक उपचार, दुर्घटना के समय बचाव के उपाय, उद्योगों में होने वाले खतरों की पहचान कैसे की जाए तथा उनसे कैसे बचा जाए आदि बारे विस्तार से जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि यह स्वयं की भी जिम्मेवारी बनती है कि वह अपने स्थान को आपदा से सुरक्षित करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि हम जिस स्थान पर काम करते हैं हमें उस स्थान का समय-समय पर सुरक्षा ऑडिट आवश्यक है।
इस मौके पर सिविल डिफैंस से इंस्ट्रक्टर (सीडीआई) श्री राजेश कुमार ने सर्च रैसक्यू की तकनीकों से अवगत करवाया। केमिकल रिएक्शन की हालात में उनसे बचाव के तरीकों से विस्तार पूर्वक जानकारी दी।
रैडक्रॉस से श्री भूपेन्द्र सिंह व श्रीमती विनोद कुमारी ने प्राथमिक चिकित्सा के तौर तरीकों के बारे में कर्मचारियों को अवगत करवाया।
इस अवसर पर फायर सेफ्टी (अग्रि सुरक्षा) के उपकरणों को आपातकालीन स्थिति में कैसे प्रयोग में लाया जाए तथा प्राथमिक चिकित्सा के बारे डैमों भी करके बताया गया।
इस मौके पर प्राचार्य राजकीय बहुतकनीकी कॉलेज श्री सुधीर गलहोत्रा, टीपीओ श्री सुरेंद्र सिंह, पोस्ट वार्डन श्री हरीश चंद्र सोनी, वार्डन श्री संतलाल गुंबर, प्रो. श्री हरनेक सिंह, अग्रिशमन विभाग से श्री अशोक, श्री कुलदीप, श्री धूप सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

निर्माण मजदूर कल्याण बोर्ड में नहीं हो रहा मजदूरों का पंजीकरण
बोर्ड में जमा पैसा मजदूरों पर खर्च करने की बजाय अन्यत्र खर्च करने के खिलाफ प्रदेश भर के मजदूर 6 फरवरी को करेंगे जिला मुख्यालयों पर विरोध प्रर्दशन - प्रदेश महासचिव सुखबीर सिंह

सिरसा - 3 फरवरी
    उन्होने कहा कि निर्माण मजदूरों के कल्याण बोर्ड में आनलाईन प्रणाली शुरू करने के नाम पर पिछले कई महीनों से मजदूरों के पंजीकरण पर पाबंदी लगाई हुई है । ना तो मजदूरों का आनलाईन पंजीकरण हो रहा है और ना ही आफलाईन पंजीकरण हो रहा है । जिला के अधिकारियों से जब बात की जाती है आनलाईन् करने का हवाला देकप अपना पल्ला झाड़ रहें है । जिसका खामियाजा निर्माण मजदूरों को भुगतना पड़ रहा है । राज्य की सरकार राजस्थन से भी सबक नहीं ले रही है जहां आनलईन के नाम पर बड़े पैमाने पर फर्जीवाड़ा किया गया है ।
    उन्होने कहा कि कल्याण बोर्ड के पैसे कभी स्वयं सेवी संसथाओं, कभी स्वास्थ्य विभाग तो कभी बचपनशालाओं पर खर्च किये जा रहे है जो कानूनी तौर पर गलत है । सरकार स्वास्थ्य विभाग को जारी किये गये करोड़ों रू पर जबाब देती है कि मजदूरों का इलाज स्वास्थय विभाग करेगा जबकि ऐसा हो नहीं रहा है । रोजाना मजदूर निर्माण कार्यो पर दुर्घटनाओं में चोट खा रहे है उन्हे बोर्ड की और से कोई राहत ईजाल के रूप में नहीं मिल रही है । बोर्ड में 2000 करोड़ रू से ज्यादा जमा है परन्तु मजदूरों पर खर्च करने की बजाये अन्यत्र खर्च किया जा रहा है । प्रर्दशन के माध्यम से निम्न मांगो को उठाया जायेगा ।
1  निर्माण कल्याण बोर्ड की ओर से निर्माण मजदूरों के पंजीकरण के लिए आनलाईन प्रणाली शुरू की गई है व इसके चलते पिछले कई महीनों से निर्माण मजदूरों का पंजीकरण बंद पड़ा है । आनलाईन प्रणाली भी अभी पूरी तरह से शुरू नहीं हुई है । जिसका खामियाजा मजदूरों को भुगतना पड़ रहा है । आनलाईन की बजाये आफलाईन ही मजदूरों का पंजीकरण व सुविधाए देने का कार्य किया जाये ।
 2 निर्माण मजदूर कल्याण बोर्ड में जमा पैसा कही और खर्च करने की बजाये निर्माण मजदूरों को राहत देने में खर्च किया जाये ।
3 निर्माण मजदूरों के ईलाज के लिए मजदूरो की बोर्ड की ओर से जारी पास बुक पर ही प्रावधान किया जाये व सरकारी कर्मचारियों की तरह पैनल हस्पतालों में ईलाज की सुविधा मुहैया करवाई जाये । तब तक बोर्ड की ओर से सीधा ईलाज का खर्च उठाया जाये ।
4- बोर्ड की कमेटी में भवन निर्माण कामगार यूनियन हरियाणा रजि.1425 का प्रतिनिधी शामिल किया जाये 
5  निर्माण मजदूर कल्याण बोर्ड में स्थाई सरकारी कर्मचारियों की भर्ती करके बोर्ड का अलग से स्वतंत्र ढांचा खड़ा किया जाये 
6 निर्माण मजदूरों के पंजीकरण में तेजी लाई जाये व प्राथमिक तौर पर जिला व उसके बाद ब्लॉक स्तर तक पंजीकरण  अधिकारी की स्थाई नियुक्ति की जाये  ।
7-बोर्ड की ओर से मिलने वाली सुविधाओं पर बेमानी शर्ते लगाना बंद किया जाये व सुविधा लेने के लिए एक वर्ष की शर्त खत्म की जाये व पूरे राज्य में बोर्ड के काम में एकरूपता लाई जाये ।
8-विशेष पंजीकरण अभियान को लगातार जारी रखा जाये व प्रदेश भर में यूनियन द्वारा भरे गये हजारों फार्मो को विशेष कैम्प लगाकर पंजीकृत किया जाये ।
9-पंजीकरण की तरह से ही लाभ देने के लिए भी विशेष कैम्प लगाये जायें ।
10-जिलावार पंजीकरण व सुविधाओं के काम को  मॉनीटर करने के लिए जिला स्तरीय मॉनीटरिंग कमेटियों का गठन किया जाये जिसमें यूनियन के प्रतिनिधियों को शामिल किया जाये ।
11-सभी जिलों में लेबर चौक पर शैड,शौचालय व स्वच्छ पानी का प्रबंध किया जाये व इसके लिए जगह मुहैया करवाने बारे पत्र बोर्ड की ओर से जिला प्रशासन को जारी किया जाये ।
12-कल्याण बोर्ड की ओर से मिलने वाली सुविधाएं समय पर दी जायें व उनकेे लिए अधिकतम समय सीमा तय की जाये 
13- बोर्ड की ओर से मिलने वाली सभी सुविधाएं लागू की जाएं व उनके फार्म उपलब्ध करवाये जाएं 
14-निर्माण मजदूर कल्याण बोर्ड में मनरेगा मजदूरेां को भी पंजीकृत करने का निर्णय लिया गया है । इसलिए  मनरेगा के लिए आबंटित राशी में से सैस राज्य स्तर पर ही काटने का प्रावधान किया जाये ।
जारी कर्ता - सुखबीर सिंह महासचिव, भवन निर्माण कामगार यूनियन हरियाणा, सम्बंधित सीटू

रानियां के इतिहास में पहली बार आयोजित हुआ डिजि बसंत मेला

शिक्षा विभाग की स्टाल को प्रथम, वन विभाग की स्टाल को द्वितीय व जनस्वास्थ्य विभाग की स्टाल को तृतीय स्थान प्राप्त करने पर किया सम्मानित
सिरसा/रानियां, 3 फरवरी। उपायुक्त श्रीमती शरणदीप कौर बराड़ के निर्देशानुसार आज नया बस स्टैंड रानियां के प्रांगण में पहला बसंत मेला 2017 का आयोजन किया गया। इस मेले की अध्यक्षता जहां उपमंडलाधीश श्री प्रदीप दहिया ने की वहीं प्राशासनिक अधिकारी मोहम्मद ईमरान ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की और रिबन काटकर व दीप प्रज्ज्वलित कर मेले का शुभारंभ किया। इस मेले में विभिन्न विभागों द्वारा अपनी जन कल्याणकारी योजनाओं संबंधित स्टाल लगाकर लोगों को अधिक से अधिक जानकारी दी गई ताकि लोग अधिक से अधिक इन योजनाओं को व्याप्त स्तर पर लाभ उठा सकें।
मुख्यातिथि मोहम्मद ईमरान ने विभिन्न विभागों द्वारा स्टालों का अवलोकन किया तथा उन्होंने विभागों द्वारा लगाई गई स्टालों में शिक्षा विभाग द्वारा लगाई गई स्टाल को प्रथम स्थान प्राप्त करने पर पुरस्कार देकर सम्मानित किया। वहीं वन विभाग की स्टाल ने दूसरा व जनस्वास्थ्य विभाग ने तीसरा स्थान हासिल होने सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि डिजि बसंत मेले का आयोजन पहली बार हुआ है। इस मेले का उद्देश्य यह है कि किसी भी सूचना को जनता तक पहुंचा जाए ताकि जनता उनका लाभ  उठा सके। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने सभी वर्गों के लिए अनेक कल्यान कारी योजनाएं लागू की है।
इस बसंत मेले के आयोजन से लोगो को इन योजनाओं की अधिक से अधिक जानकारी मिलेगी और आम आदमी इन योजनाओं का लाभ उठा सकेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं के बारे में लोगों को अधिक से अधिक जागरूक करें। उन्होंने बताया कि इस प्रकार के बसंत मेले का आयोजन जिला के सभी खंडो में किया जाएगा ताकि लोग ज्यादा से ज्यादा सरकार की योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर जागरूक हो सकें। 
इस मौके पर उपमंडलाधिकारी श्री प्रदीप दहिया ने कहा कि इस प्रकार आयोजित होने वाले बसंत मेले में विभिन्न विभागों द्वारा 25 स्टाले लगाई गई हैं।
इन स्टालों पर विभागों द्वारा अपनी योजनाओं के पोस्टर, पम्मलेट, स्लोगन व बनाई हुई वस्तुएं दर्शाई गई हैं। उन्होंने बताया कि इस मेले में मिल्क प्लांट सिरसा, हेफैड, कृषि एवं बागवानी, इफको, वन विभाग, पशु पालन, महिला एवं बाल विकास, शिक्षा, जनस्वास्थ्य, बिजली निगम, लोकनिर्माण विभाग, रेडक्रॉस, खादय एवं आपूॢत विभाग, पुलिस विभाग, स्वास्थ्य, हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड, शहरी निकाय, विकास एवं पंचायत, अटल सेवा केंद्र, ईदिशा केंद्र, भारतीय स्टेट बैंक, उपमंडल कार्यालय, पी.एन.बी., एक्सीस बैंक, एच.डी.एफ.सी. बैंक आदि ने अपनी स्टाले लगाई और लोगों को अपने-अपने विभागों से संबंधित योजनाओं की जानकारी लोगों को दी। इस बसंत मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। विवेकानंद सीनियर सैकेंडरी स्कूल बणी ने स्वागत गीत तथा गुरू नानक इंटरनेशनल एकडमी अभोली ने वंदे मातरम व बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर कोरियोग्राफी प्रस्तुत की। वहीं डी.ए.वी. रानियां ने राजस्थानी नृत्य, कोठे चढ़ ललकारू पीया, ओ मेरा दामण ल्यादे कर लोगों को मंत्र मुग्ध किया। खारिया पब्लिक स्कूल के बच्चों ने शहीद भगत ङ्क्षसह पर कारियो ग्राफी प्रस्तुत की। आरोही मॉडल स्कूल मोहम्मदपुरिया ने पंजाबी भंगडा प्रस्तुत किया। डायमंड पब्लिक स्कूल के बच्चों ने डिजिटल लेन-देन पर लघु नाटिका प्रस्तुत किया ताकि आमजन कैशलैस के प्रति जागरूक हो सके। जिनियस पब्लिक स्कूल रानियां ने महारानी लक्ष्मी व नारी सशक्तीकरण पर नाटक प्रस्तुत किया।  इस अवसर पर कुशल मंच संचालन सेवा निवृत नायब तहसीलदार श्री बाल मुकंद नागर ने किया। 
इस मौके पर तहसीलदार रङ्क्षवद्र हुड्डा, नायब तहसीलदार सोमनाथ, रामनिवास भांभू, बीडीपीओ अनिल बिश्रोई, जिला प्रबंधक गुरजीत कौर, एसडीओ संदीप गोदारा, थाना प्रभारी जगदीश जोशी, सचिव रैडक्रॉस प्रदूमन कुमार, सचिव नगरपालिका सुरेंद्र कुमार, एसडीओ के.सी. कंबोज, खंड शिक्षा अधिकारी राजेश चौहान, खंड शिक्षा अधिकारी विरेंद्र मेहता, भाजपा नेता शीशपाल कंबोज, नगरपालिका वाईस चेयरमैन गोङ्क्षबद पोपली, मंडलाध्यक्ष डा. राधेश्याम खुराना, सरपंच प्रतिनिधि सुभाषचंद्र, कृष्णकुमार सरपंच काशी का बास, श्योचंद चालिया ढाणी लखा जी, सरपंच विनोद कुमार, सरपंच गोरीशंकर, सरपंच प्रतिनिधि गुरमंगत ङ्क्षसह, सरपंच शाम ङ्क्षसह गिल, सरपंच गुरदेव ङ्क्षसह दूल्ला, भाजपा नेत्री मीरा देवी सहित भारी संख्या में भारी संख्या में सरपंच, पंच, महिलाएं आदि उपस्थित थी।

गीता सप्ताह का आयोजन 3 फरवरी से 10 फरवरी तक

सिरसा। सिरसा के सैक्टर 20 पार्ट 2 मकान नंबर 1341 हुड्डा में 3 फरवरी से 10 फरवरी तक प्रतिदिन दोपहर 2:30 से 5:00 बजे तक गीता सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान संगीत कप गीता पढ़ी जाएगी तथा भगवान श्री कृष्णा का कीर्तन भजन भी होगा। 10 फरवरी को धूमधाम से समाप्ति होगी। 
जगदीश चोपड़ा ने गुरुद्वारा तिलोकेवाला पहुंच साध संगत को करनाल पहुंचने का न्योता दिया
सिरसा, 3 फरवरी। आगामी 12 फरवरी को रविवार के दिन करनाल में श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज का 350वां प्रकाश उत्सव कार्यक्रम राज्य स्तर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम के मद्देनजर हरियाणा पर्यावरण निगम के चैयरमेन श्री जगदीश चोपड़ा आज गुरुद्वारा तिलोकेवाला पहुंचे तथा साध संगत को करनाल पहुंचने का न्योता दिया।
श्री चोपड़ा ने कहा कि 10वें पातशाह साहिब श्री गुरू गोबिन्द सिंह ने मानवता का पाठ पढ़ाया। उनके मान-सम्मान के अनुरूप प्रदेश सरकार द्वारा एक भव्य कार्यक्रम करनाल में आयोजित कर उनका 350वां जन्मदिवस एक उत्सव के रूप में मनाया जाएगा।
उन्होंने बताया कि वे करनाल में आयोजित कार्यक्रम में लोगों को अधिक से अधिक संख्या में पहुंचें। उन्होंने कहा कि गुरु गोबिंद सिंह जी का सारा जीवन प्रेरणादायक है। उन्होंने कहा कि गुरु गोविंद सिंह जहां विश्व की बलिदानी परम्परा में अद्वितीय थे, वहीं वे स्वयं एक महान लेखक, मौलिक चिंतक थे। वे संस्कृति के संरक्षक थे। उन्होंने सदा प्रेम, एकता, भाईचारे का संदेश दिया।  
श्री चोपड़ा ने राज्यस्तरीय प्रकाशोत्सव कार्यक्रम में सभी धार्मिक, सामाजिक, सिख गुरूद्वारा प्रबन्धक कमेटी, संस्थाओं व आमजन को भारी संख्या में पहुंचने के लिए आग्रह किया।
इस अवसर पर बाबा गुरमीत सिंह जी तिलोकेवाला, महिला विकास निगम की चैयरमेन रेणू शर्मा, अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम के सदस्य श्री रत्नलाल बामणिया, डा. भीम सेन, राजेंद्र देशुजोधा, समाजसेवी श्री सुरेन्द्र वैदवाला सहित भारी संख्या में साध संगत उपस्थित थी।

मुकेश मेहता बने जिला सचिव

सिरसा। भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष यतिन्द्र सिंह ने आज अपनी जिला कार्यकारिणी का विस्तार किया है। जिला प्रभारी कर्ण सिंह रानोलिया से विचार विमर्श उपरांत पार्टी के युवा नेता मुकेश मेहता को जिला सचिव की अहम जिम्मेवारी सौंपी है।
उल्लेखनीय है कि मुकेश मेहता पूर्व में युवा मोर्चा में नगर उपाध्यक्ष व जिला महामंत्री जैसे पदों पर काम कर चुके हैं। उनकी पार्टी के प्रति सेवाओं को देखते हुए जिलाध्यक्ष ने उन्हें जिला टीम में अहम स्थान दिया है।  अपनी नियुक्ति पर मुकेश मेहता ने राष्ट्रीय अनुशासन समिति के अध्यक्ष प्रो. गणेशी लाल, प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला, पर्यटन विकास निगम के चेयरमैन जगदीश चोपड़ा, जिला प्रभारी कर्ण सिंह रानोलिया, जिलाध्यक्ष यतिन्द्र सिंह एडवोकेट का धन्यवाद किया है। उन्होंने कहा कि जो जिम्मेवारी उन्हें सौंपी गई है वे पूरी निष्ठा व लगन से उस पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे व पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का काम करेंगे।
मामले को बेवजह तूल देने पर भाजपा होगी कड़ी: बंसल
सिरसा। भारतीय जनता पार्टी के नगर मंडल अध्यक्ष नीरज बंसल ने नगरपरिषद सिरसा में ठेकेदारों की ओर से नगरपरिषद की चेयरपर्सन शीला सहगल एवं उनके परिचित संजय गांधी पर जड़े सुविधा शुल्क मांगने के आरोपों पर कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की है।
शुक्रवार को जारी बयान में भाजपा नगर मंडलाध्यक्ष नीरज बंसल ने कहा कि भाजपा पारदर्शिता की पूर्ण पक्षधर है और इसी को लक्ष्य मानकर हर विकास कार्य कराए जाएंगे। जिन ठेकेदारों की ओर से नगरपरिषद की चेयरपर्सन शीला सहगल एवं उनके परिचित संजय गांधी पर सुविधाशुल्क की मांग करने का गंभीर आरोप जड़ रहे हैं, उन्हें भी शुचितापूर्ण तरीके से जांच में सहयोग देना और दोनों पक्षों की सच्चाई सामने आनी चाहिए।
नीरज बंसल ने कहा कि निजी कटुता को सार्वजनिक मंच पर लाकर सरकार के विभाग को बदनाम करने की कोशिश को कभी सफल नहीं होने दिया जाएगा और जो भी अधिकारी अथवा कर्मचारी ऐसी कटुताओं को सरकार की पारदर्शी छवि को नुकसान पहुंचाने की कोशिश में पाए गए, उनके खिलाफ भाजपा पूरी सख्ताई से एक्शन लेगी। नीरज बंसल ने कहा कि भाजपा को समर्थन का पूरा आधार उसकी साफ छवि और बगैर किसी भाई भतीजावाद के विकास कार्यों को कराना रहा है और पार्टी पूरी तरह से इसके लिए समर्पित है। इस भावना को यदि कोई अधिकारी अथवा कर्मचारी किसी प्रकार से ठेस पहुंचाता है तो सत्तापक्ष उसके संदर्भ में गंभीर कदम उठाने पर बाध्य होगा। उन्होंने कहा कि उनका निजी मत है कि आरोप प्रत्यारोपों से जुड़े इस मामले की गहराई व निष्पक्षता से जांच होनी चाहिए जिसमें दोनों पक्षों को शामिल होकर सहयोग देना चाहिए। बंसल ने कहा कि परिषद परिसर में धरना प्रदर्शन करके मामले को बगैर किसी आधार के तूल देना समझदारी नहीं है क्योंकि इससे शहर की सबसे बड़ी सरकार के कामकाज में भी बाधा उत्पन्न होती है। 

विकास कार्यों में तेजी लाकर समय पर सम्पन्न करवाएं अधिकारी

सिरसा, 3 फरवरी। मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव श्री राकेश गुप्ता ने आज वीडियो कांॅफ्रैंस के जरिए मुख्यमंत्री द्वारा विकास कार्यों के लिए की गई घोषणाओं, अटल सेवा केन्द्रों, सीएम विंडो, आवारा पशुओं की समस्या से निजात पाने, शिक्षा के क्षेत्र क्वालिटी इंपरुवमैंट प्रोगार, म्हारा गांव जगमग गांव, कैशलेस ट्रांजेक्शन आदि के बारे में समीक्षा की गई तथा उपायुक्तों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए। 
इस बारे जानकारी देते हुए उपायुक्त श्रीमती शरणदीप कौर बराड़ ने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे अपने-अपने विभागों से सम्बंधित मुख्यमंत्री की घोषणाओं के अनुरुप विकास कार्यों में तेजी लाएं तथा समय अनुसार कार्य शुरु करवाएं और समय पर सम्पन्न करवाएं। विकास कार्यों में प्रयोग की जाने वाली सामग्री की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। अटल सेवा केन्द्रों में प्रदेश सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओं अनुसार लोगों के कार्य समय पर करें। किसी प्रकार की कोताही न करें। सेवा केन्द्रों के माध्यम से लोगों को कैशलेस बारे जानकारी दें।  उन्होंने कहा कि लोगों को अधिक से अधिक कैशलेस बारे जानकारी दें ताकि भ्रष्टाचार समाप्त हो और सभी कार्यों में पूर्ण पारदर्शिता आए। सीएम विंडों के बारे में उपायुक्त ने कहा कि सीएम विंडों पर आने वाली शिकायतों का निपटारा सम्बंधित विभाग तुरन्त करें, लोगों को अच्छी सेवाएं दें, समय पर शिकायतों का निपटारा करके शिकायतकर्ता को संतुष्ट करें। उन्होंने कहा कि उपमंडल स्तर पर भी सीएम विंडो शुरु की गई है उनमें भी शिकायतों का समाधान तत्परता से करें
ग्राम सचिवालयों के बारे में उन्होंने बताया कि जिले में सभी गांवों में ग्राम सचिवालय खोले जा रहे हैं तथा जो सुविधाएं मुख्यालय में स्थित सचिवालय में लोगों को दी जा रही है वही सुविधाएं ग्रामीण स्तर पर सचिवालयों में शुरु की गई है जिनका लाभ लोगों को मिल रहा है। शहरों में धूम रहे आवारा पशुओं के बारे में उन्होंने कहा कि उप निदेशक पशुपालन, सचिव नगर पालिका तथा सम्बंधित एसडीएम आदि को शामिल करके इसका समाधान किया जा रहा है। म्हारा गांव-जगमग गांव योजना के तहत उन्होंने बताया कि जिले में स्थापित सभी फीडरों को इस योजना के तहत सुदृढ किया जाएगा ताकि कही बिजली चोरी न हो। 
डिजीटल लेन देन के बारे में उन्होंने बताया कि इसके लिए लोगों को अधिक से अधिक जागरुक किया जा रहा है। खण्ड स्तर पर पंचों, सरपंचों के सम्मेलन आयोजित कर जागरुक किया जा रहा है। स्वाईप मशीन का भी उचित प्रबंध किया जा रहा है ताकि लोग अधिक से अधिक लेन देन नकद न करें।
इस वीडियो कॉफ्रैंस में एसडएम सिरसा श्री परमजीत, नगराधीश डा. वेद प्रकाश बेनीवाल, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी श्री प्रीतपाल सिंह, कार्यकारी अभियंता बिजली बोर्ड आर.के. वर्मा, उप जिला शिक्षा अधिकारी श्री सुरेन्द्र शर्मा, बीडीपीओ श्री अनुभव मेहता, ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर सविता अरोड़ा व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
चुनाव के दौरान नहीं होगी शराब बेचने या परोसने की अनुमति
सिरसा, 3 फरवरी।
सीमावर्ति राज्य पंजाब में विधानसभा चुनाव 2017 को निष्पक्ष व शांतिपूर्ण ढंग से करवाने के उद्देश्य से 4 फरवरी 2017 सांय 5 बजे तक चुनाव वाले क्षेत्रों के तीन किलोमीटर के आसपास क्षेत्रों में शराब की दुकान, होटल, रेस्तरा, क्लब तथा किसी अन्य प्रतिष्ठान के किसी भी व्यक्ति को शराब बेचने या परोसने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
यह जानकारी देते हुए उप आबकारी एवं कराधान आयुक्त (आबकारी) श्री डी.एस. माथुर ने बताया कि सीमावर्ति राज्य पंजाब में विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष व शांतिपूर्ण ढंग से करवाने के उद्देश्य से 4 फरवरी 2017 सांय 5 बजे तक चुनाव वाले क्षेत्रों के तीन किलोमीटर के आसपास क्षेत्रों में शराब की दुकान, होटल, रेस्तरा, क्लब तथा किसी अन्य प्रतिष्ठान के किसी भी व्यक्ति को शराब बेचने या परोसने की अनुमति नहीं दी जाएगी। उन्होंने बताया कि 11 मार्च 2017 को मतगणना के दिन भी उक्त प्रतिष्ठान बंद रहेंगे। उन्होंने बताया कि उपरोक्त अवधि के दौरान लोगों को शराब रखने से रोका जाएगा और बिना लाइसैंस वाले परिसरों में शराब के भण्डारण पर आबकारी कानूनों के अनुसार प्रतिबंध सख्ती से लागू किये जाएंगे। उन्होंने बताया कि साथ लगते क्षेत्रों में भी शराब की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने के लिए कदम उठाए जाएंगे ताकि प्रतिबंध मुक्त क्षेत्रों से शराब की अवैध गतिविधियों की कोई सम्भावना न रहे।

प्रदेश की युवा शक्ति को सही दिशा व दशा देना राज्य सरकार की प्राथमिकता - मुख्यमंत्री
हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने आज वीडियो कॉफ्रैंसिंग के माध्यम से चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय सिरसा के अंदर 52 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की आधारशिला रखी एवं उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री ने विधि विभाग के छात्रों के लिए 12 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित हुए डा. अम्बेडकर भवन व लगभग 9 करोड़ रुपये की लागत से तैयार हुए सावित्री बाई फूले महिला छात्रावास का उद्घाटन किया। इसके उपरांत मुख्यमंत्री ने क्लीक के साथ लगभग 28 करोड़ रुपये की लागत से तैयार होने वाले टिचिंग ब्लॉक 4 व लगभग 3 करोड़ रुपये की लागत से स्थापित होने वाले हर्बल पार्क का शिलान्यास किया।
सिरसा, 3 फरवरी। 

उद्घाटन के उपरांत मुख्यमंत्री ने इंफोरमेशन एंड कम्यूनिकेशन, टैक्रोलॉजी की इस अनुठी पहलकदमी की सराहना की और विद्यार्थियों से रुबरु होते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश की युवा शक्ति को सही दिशा व दशा देना राज्य सरकार की प्राथमिकता है।
उन्होंने कहा कि युवाओं के कौशल को विकसित करने के लिए पलवल के अंदर कौशल विकास विश्वविद्यालय स्थापित किया जा रहा है और आगामी 10 फरवरी को प्रदेश के अंदर 22 महाविद्यालयों का शिलान्यास भी ऑनलाईन किया जाएगा जिसमें कालांवाली का राजकीय महाविद्यालय भी शामिल है। उन्होंने कहा कि खेलों से संपूर्ण व्यक्तित्व का विकास होता है और ग्रामीण क्षेत्र में छुपी हुई प्रतिभाओं को निखारने के उद्देश्य से प्रदेश के प्रत्येक गांव में व्यायामशालाएं स्थापित की जा रही है। स्पोस्र्ट स्कूल राई का दर्जा बढ़ा कर खेल विश्वविद्यालय का दर्जा दिया जा रहा है ताकि हरियाणा के खिलाडिय़ों को अंर्तराष्ट्रीय स्तर की खेल सुविधाएं मुहैया करवाई जा सके। मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वामी विवेकानंद जयंती के उपलक्ष्य में महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक के अंदर 12 जनवरी से लेकर 17  जनवरी तक युवा उत्सव मनाया गया जिससे की युवा शक्ति के अंदर राष्ट्र प्रेम व राष्ट्रीय अखंडता का जज्बा कायम हुया। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही प्रदेश सरकार खेल महाकुंभ मनाने जा रही है और महिला शिक्षा और युवाओं को संस्कार प्रदान करना प्रदेश सरकार की प्राथमिकता पर है। स्वर्ण जयंती वर्ष के तहत प्रत्येक जिला में सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है और इस कड़ी में शीघ्र ही सिरसा जिला के अंदर भी एक बड़े स्तर का कार्यक्रम आयोजित करवाया जाएगा। 
इस उद्घाटन एवं शिलान्यास समारोह की अध्यक्षता हरियाणा के शिक्षा मंत्री प्रो. राम बिलास शर्मा ने की और उन्होंने विश्वविद्यालय परिवार के सदस्यों से रुबरु होते हुए कहा कि हरियाणा के औजस्वी मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नेतृत्व में शिक्षा का चहुमुखी विकास हो रहा है। उन्होंने विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. विजय कुमार कायत को बधाई दी और आश्वस्त किया कि इस विश्वविद्यालय को आगे बढ़ाने के लिए हरियाणा सरकार हर संभव सहायता प्रदान करेगी। 
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. विजय कुमार कायत ने मुख्यमंत्री सहित सभी अतिथियों का स्वागत किया और विश्वविद्यालय की उपलब्धियों का ब्यौरा देते हुए बताया कि यहां के विद्यार्थियों एवं प्राध्यापकों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। यहां के विद्यार्थियों ने अनेक राष्ट्रीय तथा अंतर्राष्ट्रीय स्तर की खेल एवं सांस्कृति प्रतियोगिताओं में विश्वविद्यालय का नाम रोशन किया है। 
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. आसीम मिगलानी ने इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं  हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल व अन्य गणमान्य लोगों का धन्यवाद किया। उच्चतर शिक्षा के प्रधान सचिव श्री महावीर प्रशाद, मुख्यमंत्री के निजी सचिव श्री राजेश, पूर्व मंत्री एवं राष्ट्रीय अनुशासन समिति भाजपा के अध्यक्ष प्रो. गणेशीलाल, उपायुक्त श्रीमती शरणदीप कौर बराड़, जिलाध्यक्ष भाजपा श्री यतिन्द्र सिंह एडवोकेट, नगराधीश श्री वेद प्रकाश बेनीवाल, प्रदेश चिकित्सक संयोजक डा. वेद बेनीवाल, प्रो. दिप्ति धर्माणी, प्रो. विक्रम, प्रो. सुल्तान, प्रो. सुरेश गहलावत, प्रो. जेएस जाखड़, प्रो. रविंद्र पाल, प्रो. मोनिका, प्रो. दिलबाग सिंह, गैर शिक्षक संघ के प्रधान श्री महेन्द्र बेनीवाल सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति एवं विश्वविद्यालय के विद्यार्थी उपस्थित थे।
15 युवा मंडल अध्यक्षों ने जताया प्रदेश व जिला नेतृत्व का आभार
सिरसा। भाजयुमो द्वारा बनाए गए जिले के 15 मंडल अध्यक्षों ने आज भाजपा के जिला महामंत्री प्रदीप रातुसरिया के आवास पर पहुंचकर प्रदेश व जिला नेतृत्व का आभार व्यक्त किया तथा सभी ने एकजुट होकर पार्टी संगठन व समाज के लिए काम करने का संकल्प लिया। सभी मंडल अध्यक्षों का स्वागत करते हुए प्रदीप रातुसरिया ने कहा कि सभी मंडलों में युवाओं को बेहतर प्रदर्शन करने का अवसर मिला है और उन्हें अपने-अपने मंडल स्तर पर युवाओं को साथ लेकर मजबूती से काम करना चाहिए।
उन्होंने कहा कि देश व प्रदेश की सरकारें निरंतर जनहित के ठोस काम कर रही हैं और उन्हें जन-जन तक पहुंचाने का दायित्व युवा कार्यकर्ताओं का है। भाजयुमो के प्रदेश उपाध्यक्ष अमन चोपड़ा ने मंडल अध्यक्षों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वे पूरी निर्भीकता, निडरता के साथ संगठन को आगे बढ़ाएं तथा अपने-अपने मंडल स्तर पर संगठन को ऐसी ताकत प्रदान करें कि दूसरे दल इस संगठन के आगे बोने पड़ जाएं। उन्होंने कहा कि वैसे भी भाजयुमो देश भर में युवा शक्ति के लिए सबसे बड़ा मंच है और इस मंच के माध्यम से युवाओं की दशा और दिशा बदलने में प्रभावशाली काम हो रहा है। भाजयुमो के जिलाध्यक्ष सुनील बामनिया ने कहा कि वास्तव में युवा शक्ति के बल पर ही देश व प्रदेश आगे बढ़ता है और युवाओं को नेतृत्व करने में सबसे अग्रणी भूमिका निभानी चाहिए। उन्होंने कहा कि सभी युवा मंडल अध्यक्ष आज ही यह संकल्प लें कि वे अपनी क्षमताओं और संभावनाओं के बल पर न केवल संगठन को मजबूती प्रदान करेंगे बल्कि ज्यादा से ज्यादा युवाओं को संगठन के साथ जोड़कर उन्हें एक बेहतर प्लेटफार्म उपलब्ध करवाने का काम करेंगे।
ट्रेड टावर के दुकानदारों ने नगर परिषद के खिलाफ किया जोरदार प्रदर्शन
सिरसा। रोड़ी गेट स्थित नगर परिषद के ट्रेड टावर दुकानदारों ने आज टावर प्रांगण में परिषद प्रशासन के खिलाफ जबरदस्त नारेबाजी की और ट्रेड टावर के नाम पर बनाई गई इस मार्किट में कोई भी सुविधा उपलब्ध न करवाने के लिए रोष जताया। प्रदर्शनकारियों ने बताया कि करीब पांच साल पहले ट्रेड टावर का सपना दिखाकर मोटी रकम लेकर दुकानदारों को भारी भरकम किराए के साथ दुकानें अलाट की थी और उस समय कहा गया था कि इस मार्किट को चार मंजिला भवन के साथ विकसित किया जाएगा तथा यहां हर सुख सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। 
प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे प्रधान रामकिशन तंवर ने बताया कि दुकानदारों पर किराये का बोझ लगातार बढ़ रहा है जबकि परिषद ने यहां सुविधा उपलब्ध करवाना तो दूर इस मार्किट को आवारा पशुओं का अड्डा और सब्जी मंडी बाजार बनाकर रख दिया है। मार्किट का आधा हिस्सा कूड़े और गंदगी का ढेर बना हुआ है जहां सारा दिन आवारा पशु, सुअर इत्यादि गंदगी फैलाते हैं। मार्किट में बने हुए शौचालय को ताला लगे हुए बरसों हो गए हैं जिसे आज तक नहीं खुलवाया गया। ना यहां पर्याप्त बिजली है, न सफाई व्यवस्था है और न ही मार्किट रुप का आकार दिया जा रहा है।सैकड़ों बार परिषद के अधिकारियों को लिखित व मौखिक शिकायत के बावजूद किसी ने एक बार भी सुनवाई नहीं की। यहां तक कि एक दो दुकानदारों ने टिवटर के माध्यम से इस मामले को मुख्यमंत्री और स्थानीय निकाय मंत्री तक भी पहुंचाया है किंतु समस्या जस की तस है। उन्होंने बताया कि मार्किट में पार्किंग ठेकेदार ने अवैध ढंग से घोड़ी बग्गी वाले रथ खड़े किए हुए हैं जिनकी एवज मेंवह बग्गी वालों से वह मोटा किराया वसूल करता है। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि यदि जल्द ही मार्किट की समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन तेज किया जाएगा। इस प्रदर्शनकारियों में जोनी, रमेश कुमार मेहता, सदानंद राजपाल, नीरज, गुलशन, सोनू, ललित सोनी, दिनेश सोनी, चिकी मेहता, बिमल कुमार, राजेश कुमार, निशांत, आरके जसूजा, सोनू सहित काफी संख्या में दुकानदार मौजूद थे।
कागदाना में बाबा रामदेव जी का मेला 6 फरवरी को
सिरसा। जिला के गांव कागदाना में 1811 ई. में स्थापित प्राचीनतम बाबा रामदेव मंदिर में 6 फरवरी को विशाल मेला आयोजित किया जा रहा है। माघसुदी दसवीं के अवसर पर आयोजित होने वाले इस विशाल धार्मिक मेले में सर्वप्रथम पंचामृत से बाबा का अभिषेक किया जाएगा तथा श्रृंगार आरती के साथ अख्ंाड ज्योत जलाई जाएगी। प्रात: 10.25 बजे छप्पन भोग के साथ बाबा का प्रसाद रुपी भंडारा शुरु होगा। मंदिर संस्थापक रतीराम मुरलीधर की उपस्थिति में प्रभु इच्छा तक चलने वाले इस मेले और भंडारे में दिल्ली, ऐलनाबाद व अन्य स्थानों से आने वाले कलाकारों द्वारा बाबा की सुंदर-सुंदर झांकियां, भजन कीर्तन, बृज की बोली और कामडिय़ों द्वारा बाबा का गुणगान किया जाएगा। श्री श्याम आर्ट ग्रुप के कलाकारों द्वारा झांकियों को सजाने का काम शुरु किया गया है और मेले को भव्य रुप देने के लिए श्रद्धालुओं द्वारा बड़े पैमाने पर तैयारियां की जा रही हैं।

समाचार

  • प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मध्यम वर्ग के लोगों को भारत का गौरव बतायाकहा बजट का उद्देश्य सवा सौ करोड़ भारतीयों की आकांक्षाओं को पूरा करना है।
  • नगालैंड में शहरी स्थानीय निकायों के चल रहे चुनाव के विरोध में हिंसक प्रदर्शनों के मद्देनजर सेना तैनात।
  • मणिपुर में नाकेबंदी की समस्या का हल ढूंढ़ने के लिए त्रिपक्षीय वार्ता आज।
  • पंजाब और गोवा विधानसभा के चुनाव के लिए मतदान कल। निर्वाचन आयोग ने सुचारू और स्वतंत्र मतदान के लिए सभी प्रबन्ध किए। 
  • भारतीय रिजर्व बैंक ने सभी बैंकों से वित्तीय धोखाधड़ी की सूचना देने के मामले में अति सक्रिय दृष्टिकोण अपनाने को कहा।
  • ब्रिटेन ने यूरोपीय संघ छोड़ने के बाद भारत को महत्वपूर्ण व्यापार साझेदार बताया।
  • और खेलों में लक्ष्य सेन विश्व बैडमिंटन संघ की ताजा रैंकिंग में विश्व के नम्बर एक जूनियर खिलाड़ी बने।
----
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि हाल में पेश बजट सवा सौ करोड़ भारतवासियों को उन्नति के अवसर देगा और उनके सपने पूरे करेगा। ट्वीटर पर बजट के समर्थन में आयी प्रतिक्रियाओं पर श्री मोदी ने कहा कि इस वर्ष के बजट का उद्देश्य सर्वांगीण और समावेशी विकास हैजिससे समाज का हर वर्ग लाभान्वित हो। बजट की सराहना करने वालों को धन्यवाद देते हुए श्री मोदी ने कड़ी मेहनत करने वाले मध्यम वर्ग को भारत का गौरव बताया। उन्होंने कहा कि यह वर्ग भारत की गौरव गाथा में महत्वपूर्ण है। प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत में रचनात्मक बदलाव आ रहा है और इसमें प्रत्येक भारतवासी का योगदान है।
----
नगालैंड में शहरी निकाय चुनाव के विरोध में हिंसक प्रदर्शनों को देखते हुए सेना की पांच टुकडियां तैनात की गई हैं। राजधानी कोहिमा में हिंसक भीड़ ने तोड़-फोड़ की तथा सरकारी कार्यालयों और वाहनों में आग लगा दी। सेना के सूत्रों ने बताया कि स्थिति पर नियंत्रण के लिए पांच टुकडि़यां तैनात की गई हैंप्रत्येक में पचास से सत्तर जवान हैं। कई जनजातीय समूहों के कार्यकर्ताओं ने राज्य चुनाव आयोग और उपायुक्त कार्यालय में तोड़ फोड़ की और कोहिमा नगर पालिका परिषद भवन में आग लगा दी।
सूत्रों ने बताया कि हिंसक भीड़ ने मुख्यमंत्री टी० आर० जेलियांग और उनके पूरे मंत्रिमंडल के इस्तीफे की मांग करते हुए क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय और आबकारी विभाग के कार्यालय में भी आग लगा दी। जनजातीय समूह नगर निकायों में महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत आरक्षण का विरोध कर रहें हैं।
इस बीचनगालैंड के मुख्यमंत्री ने दीमापुर में विरोध प्रदर्शनों में दो लोगों के मारे जाने के बाद अपने मंत्रिमंडल के इस्तीफे की मांग खारिज कर दी है तथा लोगों से हिंसा रोकने और शांति बनाए रखने की अपील की है। 
----
यूनाइटेड नगा काउंसिल की आर्थिक नाकेबंदी के मुद्दे के समाधान के लिए केंद्रमणिपुर सरकार के प्रतिनिधियों और आंदोलनरत यूनाइटेड नगा काउंसिल के बीच आज नई दिल्ली में त्रिपक्षीय बातचीत होगी। पिछले साल पहली नवम्बर से शुरू हुई आर्थिक नाकेबंदी के कारण मणिपुर के लोगों को हो रही कठिनाइयों को ध्यान में रखते हुए केंद्रीय गृह मंत्रालय ने यह बैठक बुलाई है। आर्थिक नाकेबंदी से खाने-पीने की वस्तुओंजीवन रक्षक दवाओं और पेट्रोलडीज़ल सहित जरूरी वस्तुओं की भारी कमी हो गई है। 
----
पंजाब और गोआ में विधानसभा चुनाव का प्रचार कल शाम समाप्त हो गया। इन दोनों राज्यों में नई विधानसभा के लिए कल वोट डाले जाएंगे। पंजाब की सभी 117 सीटों और गोआ की सभी 40 सीटों के लिए मतदान कल सवेरे सात बजे शुरू होगा। पंजाब में अमृतसर लोकसभा सीट पर उप-चुनाव के लिए भी कल वोट डाले जाएंगे। हमारे संवाददाता ने बताया है कि अधिक से अधिक मतदान हो इसके लिए चुनाव आयोग ने मुहिम चला रखी है।
इस बार आम आदमी पार्टी के आने से पंजाब में त्रिकोणीय मुकाबले हैं। कई स्थानों पर बहुजन समाज पार्टी भी मुकाबले में है और चौकोणी लड़ाई बनी हुई है। चुनाव प्रचार दौरान राज्य में नशीले पदार्थों का व्यापारबेरोजगारी,  खाने की समस्याएं और बे-अदबी की घटनाओँ के मुद्दे पर बल रहे। सभी राजनीतिक दलों ने लोक लुभावने वादे किये हैं और लोगों की समस्याओं के हल के सुझाव दिये हैं। सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किये गये हैं। जसविंदर सिंह रंधावाआकाशवाणी समाचारचंडीगढ़
----
गोआ में निर्वाचन अधिकारियों ने चालीस सदस्यों की विधानसभा के स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव के लिए पूरी तैयारी कर ली है। हमारी संवाददाता ने बताया है कि सुचारू तरीके से चुनाव कराने के लिए राज्य में एक हजार छह सौ से अधिक मतदान केंद्र बनाए गए हैं।
गोआ में ग्यारह लाख दस हजार मतदाता 251 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे जिनमें 19 महिला उम्मीदवार हैं। 32 हजार युवा मतदाता पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इस बार महिला मतदाताओं की संख्या पुरुषों से अधिक है। महिला मतदाताओं को प्रोत्साहित करने के लिए 40 चुनाव केंद्रो का प्रबंधन पूरी तरह से महिलाओं द्वारा ही किया जा रहा है। पणजी से निजो वर्गिस की रिपोर्ट के साथ समाचार कक्ष से अलका सिंह
----
उत्तर प्रदेश में पहले दो चरणों के तहत 26 जिलों की 140 विधानसभा सीटों पर होने वाले चुनाव प्रचार की गहमा-गहमी बढ़ गई है। हमारे संवाददाता ने  बताया है कि संवेदनशील क्षेत्रों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
सभी राजनीतिक दलों ने अपनी पूरी ताकत इन चुनावों के प्रचार में झोंक दी है। पार्टियों के शीर्ष नेता भी एक दिन में छह या उससे भी ज्यादा चुनावी रैलियां और जनसभाएं कर रहे हैं। आज आगरा में राहुल गांधी और अखिलेश यादव का रोड शो का कार्यक्रम है जबकि भाजपा के अमित शाह आज मेरठ में पदयात्रा निकाल रहे हैं जहां कल प्रधानमंत्री एक चुनावी रैली को संबोधित करने वाले हैं। मेराजुद्दीनआकाशवाणी समाचारलखनऊ।
----
उत्तराखंड में विभिन्न राजनीतिक दलों के उम्मीदवार अपने अपने विधानसभा क्षेत्रों में मतदाताओं से व्यक्तिगत संपर्क कर रहे हैं। उम्मीदवार और राजनीतिक दल अपने चुनाव प्रचार में निर्वाचन आयोग के निर्देशों और दिशा निर्देशों का पालन कर रहे हैं।
पौढ़ी गढ़वाल जिले में समुद्र तल से पांच हजार फुट की ऊंचाई से ऊपर के इलाके में फैले चौबट्टाखाल विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में बहुकोणीय मुकाबला है। भारतीय जनता पार्टी के सतपाल महाराज और कांग्रेस पार्टी के राजपाल बिष्ट समेत कुल 15 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। जल का अभाव और प्राथमिक शिक्षा सुविधाओं की कमी यहां मुख्य मुद्दे हैं। इसके अलावा स्थानीय लोगों के मैदानी भागों में पलायन का मुद्दा भी गर्म है और विभिन्न नेता इन्हें लेकर मतदाताओं को ठोस पग उठाने का आश्वासन दे रहे हैं। शिशु शर्मा शांतलआकाशवाणी समाचारचौबट्टाखाल उत्तराखंड
----
भारतीय रिजर्व बैंक ने सभी बैंकों से वित्तीय धोखाधड़ी की सूचना देने के मामले में अति सक्रिय दृष्टिकोण अपनाने को कहा है। रिज़र्व बैंक के डिप्टी गवर्नर एस.एसमुंद्रा ने कल मुम्बई में वित्तीय अपराध प्रबंधन विषय पर आयोजित गोष्ठी में कहा कि किसी धोखाधड़ी की सूचना में देरी किए जाने से कर्मचारियों के आचरण और आंतरिक प्रशासन मानकों पर दूरगामी प्रभाव पड़ते हैं। उन्होंने कहा कि वित्तीय धोखाधड़ियों के लगभग 92 प्रतिशत मामले कर्ज़ से जुड़े होते हैं।
श्री मुंद्रा ने कहा कि भारतीय रिज़र्व बैंक ने सुरक्षा के बारे में एक फ्रेमवर्क तैयार किया हैजिसके तहत इस वित्त वर्ष के दौरान तीस प्रमुख बैंकों की सूचना प्रौद्योगिकी से संबंधित विस्तृत जांच की जाएगी।
----
ब्रिटेन सरकार ने 28 देशों के संगठन यूरोपीय संघ से बाहर निकलने का नीति दस्तावेज जारी किया है। परिपत्र में भारत का नाम उन प्रमुख देशों की सूची में है जिनके साथ व्यापारिक संबंध मजबूत करने का लक्ष्य है।
ब्रिटेन के मंत्री डेविड डेविस ने हाउस ऑफ कॉमन्स को बताया कि सरकार इस बारे में महत्वपूर्ण विधेयक से पहले एक अन्य श्वेत पत्र भी लाएगी जिसमें यूरोपीय संघ के नियमों से अलग होने का औपचारिक उल्लेख होगा।
----
अमरीका में डॉनल्ड ट्रम्प प्रशासन एच-1बी वीज़ा पर कोई कार्यकारी आदेश जारी करने पर विचार नहीं कर रहा है। एक प्रमुख भारतीय-अमरीकी दानकर्ता और अमरीकी राष्ट्रपति के समर्थक ने दावा किया कि भारत से एच-1बी वीज़ा लेने के इच्छुक लोगों की संख्या निश्चित रूप से बढ़ने जा रही है और इसे देखते हुए और अधिक एच-1बी वीज़ा की जरूरत होगी।
----
केंद्रीय शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडू ने कल नई दिल्ली में राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम-एनसीआरटीसी के लोगो और टैगलाइन का अनावरण किया। परिवहन निगम की टैग लाइन - ‘‘गति से प्रगति’’ का अनावरण करने के बाद श्री नायडू ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम ने तीन गलियारों - दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठदिल्ली-गुरुग्राम-अलवर और दिल्ली-पानीपत के विकास को प्राथमिकता दी है।
रेल आधारित उपनगरीय द्रुतगामी क्षेत्रीय परिवहन प्रणाली से राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के शहरों के बीच यात्रा की अवधि कम हो जायेगी। परिवहन की यह व्यवस्था सुविधाजनक और तेज गति वाली होगी। इन मार्गों की कुल लंबाई 380 किलोमीटर होगी।
----
भारत के लक्ष्य सेन जूनियर बैडमिंटन में विश्व के नंबर एक खिलाड़ी बन गए हैं। बैडमिंटन विश्व परिसंघ की कल जारी ताजा रैंकिंग में उन्होंने यह स्थान हासिल किया है।
रैंकिंग के अनुसार लक्ष्य को इस सीजन में खेले गए आठ टूर्नामेंट से सोलह हजार नौ सौ तीन अंक मिले हैं जबकि उनके बाद चीनी ताइपेई के शिया हाउ ली के सोलह हजार 91 अंक हैं।
पन्द्रह वर्षीय लक्ष्य अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर यह उपलब्धि हासिल करने वाले उत्तराखंड के पहले बैडमिंटन खिलाड़ी हैं।
----
भारत के साथ एकमात्र क्रिकेट टेस्ट मैच के लिए बंगलादेश की टीम कल शाम हैदराबाद पहुंच गई। यह मैच हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 9 से 13 फरवरी तक खेला जाएगा।
मुशफिकुर रहीम की कप्तानी में बंगलादेश की टीम भारत ए के साथ 5 और 6 फरवरी को दो दिन का अभ्यास मैच खेलेगी।
----
समाचार पत्रों से
नोएडा में 37 अरब रूपये की ऑन लाइन ठगी आज अनेक अखबारों की पहली सुर्खी है। दैनिक जागरण लिखता हैसाढ़े छह लाख लोगों से ठगीसोशल ट्रेडिंग के नाम पर धोखाधड़ी। हिन्‍दुस्‍तान ने भी लिखा हैघर बैठे पैसे कमाये गैंग ने छह लाख लोगों से 37 अरब ठगे। अमर उजाला कहता हैघर बैठे इंटरनेट पर लिंक लाइक कर पैसे कमाने के नाम पर हो रहा था फर्जीवाड़ामास्टर मांइड सहित तीन गिरफ्तार। वीर अर्जुन और जनसत्ता ने भी इस खबर को पहले पन्ने पर दिया है।
पंजाब केसरी की पहली खबर हैबेहिसाबी धन की जांच शुरू, 18 लाख लोगों ने बैंकों में जमा कराई चार दशमलव सात लाख करोड़ रूपये की नकदी। राजस्थान पत्रिका ने भी लिखा हैबेहिसाब जमा पर सी बी डी टी सख्त।
जनसत्ता ने पहले पृष्ठ पर लिखा हैराजनीतिक पार्टियों के धन पर निगरानी के लिए होगा कानूनी संशोधन। दिसम्बर तक आय का ब्योरा देने पर ही मिलेगी कर छूट।
एयरसेल-मैक्सिस केस में मारन बंधुओं के आरोपों से बरी होने की खबर इकनोमिक टाइम्जनसत्ता और हिन्दुस्तान टाइम्स में सबसे ऊपर है।
देशबंधु ने ओडि़शा-आंध्र राजमार्ग पर नक्सली हमले में पुलिस के आठ जवानों के शहीद होने को पहली खबर बनाया है।
सारदा चिटफंड घोटाले मामले में पूर्व केन्द्रीय मंत्री मतंग सिंह के दिल्ली में सौ करोड़ रूपये की सम्पत्ति कुर्क होने का समाचार वीर अर्जुनदैनिक जागरण और जनसत्ता में है।
दैनिक भास्कर ने अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प की ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री के साथ एक घंटे की बातचीत 25 मिनट में खत्म होने को प्रमुखता देते हुए लिखा हैभड़के ट्रम्बोले - देखूंगा ओबामा ने शरणार्थियों से संबंधित इतनी खराब डील कैसे की।
जनसत्ता ने सितारवादक उस्ताद इमरत खान के पद्मश्री ठुकराने का कारण इसे देर से दिया जाना बताया है।