Loading

03 February 2017

कागदाना में बाबा रामदेव जी का मेला 6 फरवरी को
सिरसा। जिला के गांव कागदाना में 1811 ई. में स्थापित प्राचीनतम बाबा रामदेव मंदिर में 6 फरवरी को विशाल मेला आयोजित किया जा रहा है। माघसुदी दसवीं के अवसर पर आयोजित होने वाले इस विशाल धार्मिक मेले में सर्वप्रथम पंचामृत से बाबा का अभिषेक किया जाएगा तथा श्रृंगार आरती के साथ अख्ंाड ज्योत जलाई जाएगी। प्रात: 10.25 बजे छप्पन भोग के साथ बाबा का प्रसाद रुपी भंडारा शुरु होगा। मंदिर संस्थापक रतीराम मुरलीधर की उपस्थिति में प्रभु इच्छा तक चलने वाले इस मेले और भंडारे में दिल्ली, ऐलनाबाद व अन्य स्थानों से आने वाले कलाकारों द्वारा बाबा की सुंदर-सुंदर झांकियां, भजन कीर्तन, बृज की बोली और कामडिय़ों द्वारा बाबा का गुणगान किया जाएगा। श्री श्याम आर्ट ग्रुप के कलाकारों द्वारा झांकियों को सजाने का काम शुरु किया गया है और मेले को भव्य रुप देने के लिए श्रद्धालुओं द्वारा बड़े पैमाने पर तैयारियां की जा रही हैं।

No comments:

Post a Comment