Loading

03 February 2017

ट्रेड टावर के दुकानदारों ने नगर परिषद के खिलाफ किया जोरदार प्रदर्शन
सिरसा। रोड़ी गेट स्थित नगर परिषद के ट्रेड टावर दुकानदारों ने आज टावर प्रांगण में परिषद प्रशासन के खिलाफ जबरदस्त नारेबाजी की और ट्रेड टावर के नाम पर बनाई गई इस मार्किट में कोई भी सुविधा उपलब्ध न करवाने के लिए रोष जताया। प्रदर्शनकारियों ने बताया कि करीब पांच साल पहले ट्रेड टावर का सपना दिखाकर मोटी रकम लेकर दुकानदारों को भारी भरकम किराए के साथ दुकानें अलाट की थी और उस समय कहा गया था कि इस मार्किट को चार मंजिला भवन के साथ विकसित किया जाएगा तथा यहां हर सुख सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। 
प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे प्रधान रामकिशन तंवर ने बताया कि दुकानदारों पर किराये का बोझ लगातार बढ़ रहा है जबकि परिषद ने यहां सुविधा उपलब्ध करवाना तो दूर इस मार्किट को आवारा पशुओं का अड्डा और सब्जी मंडी बाजार बनाकर रख दिया है। मार्किट का आधा हिस्सा कूड़े और गंदगी का ढेर बना हुआ है जहां सारा दिन आवारा पशु, सुअर इत्यादि गंदगी फैलाते हैं। मार्किट में बने हुए शौचालय को ताला लगे हुए बरसों हो गए हैं जिसे आज तक नहीं खुलवाया गया। ना यहां पर्याप्त बिजली है, न सफाई व्यवस्था है और न ही मार्किट रुप का आकार दिया जा रहा है।सैकड़ों बार परिषद के अधिकारियों को लिखित व मौखिक शिकायत के बावजूद किसी ने एक बार भी सुनवाई नहीं की। यहां तक कि एक दो दुकानदारों ने टिवटर के माध्यम से इस मामले को मुख्यमंत्री और स्थानीय निकाय मंत्री तक भी पहुंचाया है किंतु समस्या जस की तस है। उन्होंने बताया कि मार्किट में पार्किंग ठेकेदार ने अवैध ढंग से घोड़ी बग्गी वाले रथ खड़े किए हुए हैं जिनकी एवज मेंवह बग्गी वालों से वह मोटा किराया वसूल करता है। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि यदि जल्द ही मार्किट की समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन तेज किया जाएगा। इस प्रदर्शनकारियों में जोनी, रमेश कुमार मेहता, सदानंद राजपाल, नीरज, गुलशन, सोनू, ललित सोनी, दिनेश सोनी, चिकी मेहता, बिमल कुमार, राजेश कुमार, निशांत, आरके जसूजा, सोनू सहित काफी संख्या में दुकानदार मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment