Loading

03 February 2017

जगदीश चोपड़ा ने गुरुद्वारा तिलोकेवाला पहुंच साध संगत को करनाल पहुंचने का न्योता दिया
सिरसा, 3 फरवरी। आगामी 12 फरवरी को रविवार के दिन करनाल में श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज का 350वां प्रकाश उत्सव कार्यक्रम राज्य स्तर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम के मद्देनजर हरियाणा पर्यावरण निगम के चैयरमेन श्री जगदीश चोपड़ा आज गुरुद्वारा तिलोकेवाला पहुंचे तथा साध संगत को करनाल पहुंचने का न्योता दिया।
श्री चोपड़ा ने कहा कि 10वें पातशाह साहिब श्री गुरू गोबिन्द सिंह ने मानवता का पाठ पढ़ाया। उनके मान-सम्मान के अनुरूप प्रदेश सरकार द्वारा एक भव्य कार्यक्रम करनाल में आयोजित कर उनका 350वां जन्मदिवस एक उत्सव के रूप में मनाया जाएगा।
उन्होंने बताया कि वे करनाल में आयोजित कार्यक्रम में लोगों को अधिक से अधिक संख्या में पहुंचें। उन्होंने कहा कि गुरु गोबिंद सिंह जी का सारा जीवन प्रेरणादायक है। उन्होंने कहा कि गुरु गोविंद सिंह जहां विश्व की बलिदानी परम्परा में अद्वितीय थे, वहीं वे स्वयं एक महान लेखक, मौलिक चिंतक थे। वे संस्कृति के संरक्षक थे। उन्होंने सदा प्रेम, एकता, भाईचारे का संदेश दिया।  
श्री चोपड़ा ने राज्यस्तरीय प्रकाशोत्सव कार्यक्रम में सभी धार्मिक, सामाजिक, सिख गुरूद्वारा प्रबन्धक कमेटी, संस्थाओं व आमजन को भारी संख्या में पहुंचने के लिए आग्रह किया।
इस अवसर पर बाबा गुरमीत सिंह जी तिलोकेवाला, महिला विकास निगम की चैयरमेन रेणू शर्मा, अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम के सदस्य श्री रत्नलाल बामणिया, डा. भीम सेन, राजेंद्र देशुजोधा, समाजसेवी श्री सुरेन्द्र वैदवाला सहित भारी संख्या में साध संगत उपस्थित थी।

No comments:

Post a Comment