Loading

03 February 2017

रानियां के इतिहास में पहली बार आयोजित हुआ डिजि बसंत मेला

शिक्षा विभाग की स्टाल को प्रथम, वन विभाग की स्टाल को द्वितीय व जनस्वास्थ्य विभाग की स्टाल को तृतीय स्थान प्राप्त करने पर किया सम्मानित
सिरसा/रानियां, 3 फरवरी। उपायुक्त श्रीमती शरणदीप कौर बराड़ के निर्देशानुसार आज नया बस स्टैंड रानियां के प्रांगण में पहला बसंत मेला 2017 का आयोजन किया गया। इस मेले की अध्यक्षता जहां उपमंडलाधीश श्री प्रदीप दहिया ने की वहीं प्राशासनिक अधिकारी मोहम्मद ईमरान ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की और रिबन काटकर व दीप प्रज्ज्वलित कर मेले का शुभारंभ किया। इस मेले में विभिन्न विभागों द्वारा अपनी जन कल्याणकारी योजनाओं संबंधित स्टाल लगाकर लोगों को अधिक से अधिक जानकारी दी गई ताकि लोग अधिक से अधिक इन योजनाओं को व्याप्त स्तर पर लाभ उठा सकें।
मुख्यातिथि मोहम्मद ईमरान ने विभिन्न विभागों द्वारा स्टालों का अवलोकन किया तथा उन्होंने विभागों द्वारा लगाई गई स्टालों में शिक्षा विभाग द्वारा लगाई गई स्टाल को प्रथम स्थान प्राप्त करने पर पुरस्कार देकर सम्मानित किया। वहीं वन विभाग की स्टाल ने दूसरा व जनस्वास्थ्य विभाग ने तीसरा स्थान हासिल होने सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि डिजि बसंत मेले का आयोजन पहली बार हुआ है। इस मेले का उद्देश्य यह है कि किसी भी सूचना को जनता तक पहुंचा जाए ताकि जनता उनका लाभ  उठा सके। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने सभी वर्गों के लिए अनेक कल्यान कारी योजनाएं लागू की है।
इस बसंत मेले के आयोजन से लोगो को इन योजनाओं की अधिक से अधिक जानकारी मिलेगी और आम आदमी इन योजनाओं का लाभ उठा सकेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं के बारे में लोगों को अधिक से अधिक जागरूक करें। उन्होंने बताया कि इस प्रकार के बसंत मेले का आयोजन जिला के सभी खंडो में किया जाएगा ताकि लोग ज्यादा से ज्यादा सरकार की योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर जागरूक हो सकें। 
इस मौके पर उपमंडलाधिकारी श्री प्रदीप दहिया ने कहा कि इस प्रकार आयोजित होने वाले बसंत मेले में विभिन्न विभागों द्वारा 25 स्टाले लगाई गई हैं।
इन स्टालों पर विभागों द्वारा अपनी योजनाओं के पोस्टर, पम्मलेट, स्लोगन व बनाई हुई वस्तुएं दर्शाई गई हैं। उन्होंने बताया कि इस मेले में मिल्क प्लांट सिरसा, हेफैड, कृषि एवं बागवानी, इफको, वन विभाग, पशु पालन, महिला एवं बाल विकास, शिक्षा, जनस्वास्थ्य, बिजली निगम, लोकनिर्माण विभाग, रेडक्रॉस, खादय एवं आपूॢत विभाग, पुलिस विभाग, स्वास्थ्य, हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड, शहरी निकाय, विकास एवं पंचायत, अटल सेवा केंद्र, ईदिशा केंद्र, भारतीय स्टेट बैंक, उपमंडल कार्यालय, पी.एन.बी., एक्सीस बैंक, एच.डी.एफ.सी. बैंक आदि ने अपनी स्टाले लगाई और लोगों को अपने-अपने विभागों से संबंधित योजनाओं की जानकारी लोगों को दी। इस बसंत मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। विवेकानंद सीनियर सैकेंडरी स्कूल बणी ने स्वागत गीत तथा गुरू नानक इंटरनेशनल एकडमी अभोली ने वंदे मातरम व बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर कोरियोग्राफी प्रस्तुत की। वहीं डी.ए.वी. रानियां ने राजस्थानी नृत्य, कोठे चढ़ ललकारू पीया, ओ मेरा दामण ल्यादे कर लोगों को मंत्र मुग्ध किया। खारिया पब्लिक स्कूल के बच्चों ने शहीद भगत ङ्क्षसह पर कारियो ग्राफी प्रस्तुत की। आरोही मॉडल स्कूल मोहम्मदपुरिया ने पंजाबी भंगडा प्रस्तुत किया। डायमंड पब्लिक स्कूल के बच्चों ने डिजिटल लेन-देन पर लघु नाटिका प्रस्तुत किया ताकि आमजन कैशलैस के प्रति जागरूक हो सके। जिनियस पब्लिक स्कूल रानियां ने महारानी लक्ष्मी व नारी सशक्तीकरण पर नाटक प्रस्तुत किया।  इस अवसर पर कुशल मंच संचालन सेवा निवृत नायब तहसीलदार श्री बाल मुकंद नागर ने किया। 
इस मौके पर तहसीलदार रङ्क्षवद्र हुड्डा, नायब तहसीलदार सोमनाथ, रामनिवास भांभू, बीडीपीओ अनिल बिश्रोई, जिला प्रबंधक गुरजीत कौर, एसडीओ संदीप गोदारा, थाना प्रभारी जगदीश जोशी, सचिव रैडक्रॉस प्रदूमन कुमार, सचिव नगरपालिका सुरेंद्र कुमार, एसडीओ के.सी. कंबोज, खंड शिक्षा अधिकारी राजेश चौहान, खंड शिक्षा अधिकारी विरेंद्र मेहता, भाजपा नेता शीशपाल कंबोज, नगरपालिका वाईस चेयरमैन गोङ्क्षबद पोपली, मंडलाध्यक्ष डा. राधेश्याम खुराना, सरपंच प्रतिनिधि सुभाषचंद्र, कृष्णकुमार सरपंच काशी का बास, श्योचंद चालिया ढाणी लखा जी, सरपंच विनोद कुमार, सरपंच गोरीशंकर, सरपंच प्रतिनिधि गुरमंगत ङ्क्षसह, सरपंच शाम ङ्क्षसह गिल, सरपंच गुरदेव ङ्क्षसह दूल्ला, भाजपा नेत्री मीरा देवी सहित भारी संख्या में भारी संख्या में सरपंच, पंच, महिलाएं आदि उपस्थित थी।

No comments:

Post a Comment