Loading

17 April 2011

प्रादेशिक समाचारः-17.04.2011

मुख्य समाचारः
’ पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायधीश ने नव नियुक्त जजों से आग्रह किया है कि वे अपने निर्णयों में दृढ़ रहे और मामलों को लंबित न रखे।
’ राजस्व विभाग आगामी 6 माह में खुले दरबार लगा कर फसलों की गिरदावरी का काम पूरा कर लेगा।
’ पी जी आई चंडीगढ़ दिल्ली के बाद सफलतापूर्वक लीवर ट्रांसप्लांट करने वाला पहला संस्थान बन गया है।
’ झज्जर जिले के गांव कासनी की कनिष्ठा ने मिस इंडिया वर्ल्ड 2011 का खिताब जाती है।

    हरियाणा में नए भर्ती हुए 82 न्यायिक अधिकारियों के लिए छठा इंडक्शन ट्रेनिंग प्रोग्राम आज चंडीगढ़ ज्यूडिशियल एकेडमी में शुरू हुआ। पंजाब तथा हरियाणा उच्च न्यायलय के मुख्य न्यायधीश न्यायमूर्ति श्री रंजन गोगोई ने एक वर्ष तक चलने वाले इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इन नव नियुक्त ज्यूडिशियल ऑफिसर्स का चयन दस हजार आवेदको में से किया गया है। न्यायमूर्ति श्री गोगोई ने इस अवसर पर अपने संबोधन में न्यायिक अधिकारियों से आग्रह किया कि वे वकीलों के साथ विनम्र रहे लेकिन उन्हें दृढ़ रहना होगा। उन्होंने कहा कि निर्णय को लंबित नहीं रखा जाना चाहिए यदि मामला उलझा हुआ हो तो मुख्य बिदंुओं को नोट कर लेना चाहिए। मुख्य न्यायधीश ने सभी नए भर्ती हुए न्यायिक अधिकारियों को जजों द्वारा पालन किए जाने वाले नैतिक मूल्यों की पुस्तकें प्रदान की। इस समारोह में पंजाब तथा हरियाणा उच्च न्यायलय के वर्तमान एवं सेवा निवृत्त न्यायधीश तथा पंजाब हरियाणा और चंडीगढ़ के न्यायिक अधिकारी उपस्थित थे।
    राजस्व मंत्री श्री सतपाल सांगवान ने कहा है कि विभिन्न कारणों से बरबाद फसलों का किसानों को समय पर मुआवजा न मिल पाने के कारण किसानों के नाम गिरदावरी नही होना है। अब राजस्व विभाग द्वारा प्रदेश भर में तहसील स्तर पर खुले दरबार लगा कर वे स्वयं किसानों की गिरदावारी का काम करवाएंगे। भिवानी जिले का गांव नांगल में ग्रामीणों की जमीन संबंधी समस्याएं सुनने के बाद एक पत्रकार वार्ता में मंत्री ने बताया कि प्रदेश भर में गिरदावरियों को ठीक करवाने के लिए उस डी एम तथा तहसीलदारों की अगुवाई में पटवारी कानूनगों तथा ग्राम सचिवों की कमेटी बना कर आगामी 6 माह में यह काम पूरा किया जाएगा। अकेले भिवानी जिले में ही एक अरब 39 करोड़ रूपए का मुआवजा किसानों को दिया जा रहा है जो अब तक का रिकार्ड है।
राजस्व मंत्री ने बताया कि दक्षिण हरियाणा के किसानों के लिए हर खेत्र में पानी पहुचाने के लिए चलाई गई लिफट दरीगेशन योजना के लिए करोड़ों का बजट तैयार कर इसे दुरूस्त किया जाएगा। एक प्रश्न के उत्तर में श्री सांगवान ने आठ मई की विश्वास रैली में मुख्यमंत्री द्वारा बादड़ा में तहसील बनवाना दादरी में 101 बिस्तरों वाला अस्पताल तथा दादरी रोडवेज डिपों बनाने की घोषणा होने की बात कही।

    शिक्षा एवं समाज कल्याण मंत्री श्रीमती गीता भुक्कल ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए है कि वे झज्जर जिले की सभी ड्रेनों की सफाई शीघ्रतापूर्वक करवाएं ताकि बरसात के मौसम में पानी की निकासी सही ढंग से हो सके तथा क्षेत्र में कहीं भी जल भराव की स्थिति उत्पन्न न हो। आज झज्जर में उन्होंने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को भी लोगों को पर्याप्त मात्रा में पेयजल उपलब्ध करवाने के साथ साथ स्कूलों में बच्चों के लिए स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। केबिनेट मंत्री ने लोगों की समस्याओं का निराकरण करते हुए उनका आह्वान किया कि वे अपने बच्चों विशेष कर लड़कियों को शिक्षित बनाए।

    पी जी आई चंडीगढ़ के डाक्टरों की एक टीम ने संस्थान का पहला लीवर ट्रांस्प्लांट सफलतापूर्वक संपन्न किया। उत्तर भारत में दिल्ली के बाहर पी जी आई लीवर ट्रांस्प्लांट करने वाला पहला संस्थान बन गया है। यह ऑपरेशन पश्चिमी उत्तर प्रदेश के एक रोगी पर किया गया जिसका लीवर फेल हो गया था उसे एक दुर्घटना में गंभीर चोटों के बाद मृत मस्तिष्क वाली एक लड़की का लीवर लगाया गया जिसके अंग उसके परिजनों ने दान कर दिए थे। पी जी आई में लीवर ट्रांस्प्लांट के नोडल अधिकारी डाक्टर अरूणाशुं बेहरा जिन्होंने डाक्टर एल कामन तथा अन्य डाक्टरों्र की एक टीम के साथ यह ऑपरेशन किया ने बताया कि रोगी को आई सी यू में रखा गया है और उसकी हालत स्थिर है। पी जी आई में सप्ताह लीवर फेल होने से पीड़ित लगभग तीस रोगी आते है जिनमें से कइयों को लीवर बदलने की जरूरत होती है पहले ऐसे रोगियों को इजलाज के लिए दिल्ली भेज दिया जाता था इस सफल ट्रांस्प्लांट के बाद पी जी आई में भी ऐसे रोगियों का उपचार किया जा सकेगा। इस उपलब्धि से पी जी आई के डाक्टरों का लंबे समय से देखा सपना साकार हो गया है।

    हरियाणा की कनिष्ठा धनकड़ ने फेमिना मिस इंडिया वर्ल्ड 2011 का खिताब जीता है। कनिष्ठ की इस उपलब्धि पर उसके पैतृक गांव झज्जर जिले में कासनी के लोगों को गर्व है उसके परिजनों को उम्मीद है कि कनिष्ठा की यह जीत हरियाणा में महिलाओं की प्रगति को प्रोत्साहित करेगी। इसी गाव में रहने वाले कनिष्ठा के दादा दादी अपनी पोतह की सफलता पर खासे उत्साहित हैं 22 वर्षीय इस सुदंीह के पिता राज सिंह धनकड़ भारतीय नौ सेना अधिकारी है। जबकि इसके दादा मातृ राम धनकड़ नौ सेना के ही रिटायर्ड कामांडर है। कनिष्ठा की माता कुसुम धनकड़ दिल्ली में लेक्चरर है तथा उसकी दादी चावली देवी गांव की सरपंच रह चुकी है।

    हरियाणा सरकार ने शहरी क्षेत्रों में विकास कार्यो में तेजी लाने के लिए प्रदेश के तिहत्तर शहरों में मूलभूत संरचनाएं जैसे सड़के, जल निकासी, जलापूर्ति, सीवरेज इत्यादि के अंतर को घटाने के लिए शहर विकास योजनाए तैयार की हैं एक अधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि प्रदेश सरकार ने इस वर्ष शहरी स्थानीय निकायों के लिए एक हजार 695 करोड़ रूपए से अधिक की राशि निर्धारित की है जो गत वर्ष के आंवटन से 91 करोड़ रूपए अधिक है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणा को लागू करने के लिए दो वर्ष पूर्व 144 करोड़ रूपए की राशि जारी की गई। सभी स्थानीय निकायों के वार्डो के विकास के लिए दो वर्षो में एक करोड़ रूपए की राशि दी जाएगी। जिनमें 50 प्रतिशत से ज्यादा आबादी अनुसूचित जातियों के लोगों की है।

    रोहतक के सांसद श्री दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा है कि हरियाणा की कांग्रेस सरकार ने राजनीतिक मूल्यों को स्थापित किया है। वर्तमान सरकार के सत्ता में आने से पहले प्रदेश में एक ऐसा दौर भी आया था जब राजनीति में हर लिहाज से गिरावट आ गई थी। आज रोहतक में एक समारोह में श्री दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि प्रदेश की जनता ने भी राज्य की हुड्डा सरकार की विकासात्मक गतिविधियों का जारेदार समर्थन किया हैं उन्होंनें कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने क्षेत्रवाद की राजनीति का अंत कर दिया है।

    कपास की फसल के उत्पादन एवं उत्पादकता में वृद्धि करने के लिए प्रदेश के 11 जिलों में मिनी मिशन सैकेंड क्रियान्वित की गई हैं कृषि विभाग के महानिदेशक डाक्टर अशोक यादव ने आज सिरसा में कृषि विभाग के कार्यालय में अधिकारियों तथा किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि किसानों को बी टी कॉटन के बीजों की कमी नहीं रहने दी जाएगी और पर्याप्त मात्रा में बी टी कॉटन का बीज सरकार द्वारा उपलबध करवाया गया हैं उन्होंने कहा कि किसानों की मांग को देखते हुए बी टी कॉटन की विभिन्न किस्मों की बीज अत्यधिक मात्रा में उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। सिरसा जिले में 12 लाख से भी अधिक पैकंेटों की व्यवस्था की गई है।

    यमुनानगर जिला उपायुक्त ने कहा है कि गत वर्ष बाढ़ के कारण खराब हुई फसलों के मुआवजे के रूप में किसानों को 6 करोड़ 44 लाख रूपए की राशि वितरित की जा रही है। बाढ़ के कारण जिन किसानों के नलकूपों को नुकसान हुआ था उन्हें 27 लाख रूपए तथा जिन लोगों के पक्के अथवा कच्चे मकान आंशिक अथवा पूर्ण रूप से क्षमिग्रस्त हुए थे। उन्हें भी मुआवजे के रूप में एक करोड़ नवासी लाख रूपए की राशि मुआवजे के रूप में प्रदान की जा चुकी है। इस वर्ष जिले में जल सेवाएं मंडल द्वारा बाढ़ बचाओं कार्यो पर 68 करोड़ रूपए की राशि खर्च की जा रही है। बाढ़ बचाओं कार्यो का निर्माण जोर शोर से चल रहा है जो 31 मई तक पूरा हो जाएगा।

    इसी जिले के रैडक्रंस सोसायटी द्वारा अंतर्राष्ट्रीय हीमोफीलिया दिवस पर आयोजित एक स्वास्थ्य शिविर में डाक्टरों की एक टीम द्वारा मरीजो की निःशुल्क जांच की गई। इस शिविर में 25 विंकलाग व्यक्तियों को तिपहिया साइकलें, सात व्हील चेयर तथा सुनने की मशीने वितरित की गई।

समाचार News (2) 17.04.2011

मुख्य समाचार :
*    प्रधानमंत्री ने कहा भारत और चीन के बीच रक्षा क्षेत्र में आदान-प्रदान जारी रहेगा।
*    डॉक्टर मनमोहन सिंह चीन और कजाकिस्तान की सफल यात्रा के बाद स्वदेश लौटे।
*    पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के पहले चरण में छह जिलों के ५४ निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान कल।
*    अमरीका के दक्षिण-मध्य और पूर्वी इलाकों में जबरदस्त तूफान से २२ लोगों की मृत्यु।
*    लीबिया में मिसराता शहर पर फिर कब्जे के सरकारी सेनाओं के प्रयासों के कारण विद्रोहियों के साथ झड़पें तेज।

    प्रधानमंत्री ने कहा है कि चीन के साथ रक्षा क्षेत्र में आदान- प्रदान जारी रहेगा। डॉक्टर मनमोहन सिंह, चीन और कजाकिस्तान की पांच दिन की यात्रा से लोटते हुए विशेष विमान में संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि चीन के साथ पहले हुए समझौते के अनुसार सीमा पर तनाव खत्म करने की प्रक्रिया प्रगति पर है। उन्होंने कहा कि चीन ने आश्वासन दिया है कि वह भारत के साथ व्यापार असंतुलन कम करने के उपाय करेगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी इस यात्रा के दौरान ब्रिक्स सम्मेलन और इससे अलग ब्राजील, रूस तथा दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपतियों से मुलाकात में विभिन्न मुद्दों पर बातचीत हुई। डॉक्टर मनमोहन सिंह ने कल रात स्वदेश लौटने पर अपनी इस यात्रा को सफल बताया।
    कजाकिस्तान के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के साथ बातचीत के बारे में डाक्टर मनमोहन सिंह ने कहा कि इस दौरान दोनों देशों को परस्पर महत्वपूर्ण भागीदारी बढ़ाने का मौका मिला।
    कजाकिस्तान भरपूर संसाधनों वाला देश है। मध्य एशिया में शांति स्थापित करने और विकास में यह प्रमुख भूमिका निभा सकता है। भारत इस अच्छे काम में कजाकिस्तान के साथ काम करने के लिए तैयार है। कजाकिस्तान के राष्ट्रपति के साथ मेरी बातचीत बहुत ही उपयोगी रही। हमने आपसी हित के लगभग सभी मुद्दों पर चर्चा की।
    हमारे संवाददाता ने बताया कि दोनों देशों ने आठ समझौतों पर हस्ताक्षर किए।
    शिखर वार्ता के बाद प्रधानमंत्री डॉ० मनमोहन सिंह ने कहा कि दोनों देशों ने अपने संबंधों को बढ़िया आयामी बनाने का निर्णय लिया है और सूचना प्रौद्योगिकी उत्खनन, खाद्य विज्ञान और प्रौद्योगिकी और चिकित्सा उद्योग के क्षेत्र में आपसी संबंधों को और व्यापक बनाने को तरजीह दिया है। प्रधानमंत्री की यात्रा के समापन्न के बाद जारी संयुक्त वक्तव्य में दोनों देशों ने अंतरिक्ष के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने की घोषणा की है। संयुक्त वक्तव्य में कहा गया है कि दोनों देशों ने अफगानिस्तान की स्थिति की भी समीक्षा की है और कहा है कि आतंकवाद शांति और सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा है। सुनील शुक्ल आकाशवाणी समाचार, अस्ताना, कजाकिस्तान।
    परमाणु ऊर्जा का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि वे इस बात से सहमत है कि यह स्वच्छ उर्जा का व्यावहारिक स्रोत है। उन्होंने कहा कि जापान में फुकुशिमा संयंत्र का संकट बड़े पैमाने पर परमाणु ऊर्जा के इस्तेमाल के बारे में चेतावनी है। सरकार परमाणु नियामक व्यवस्था को मजबूत करने के लिए संसद के मानसून सत्र में विधेयक लाने पर विचार कर रही है। पाकिस्तान के बारे में पूछे गए सवाल पर डाक्टर मनमोहन सिंह ने कहा कि अगर भारत और पाकिस्तान के बीच संबंध सामान्य होते हैं तो वे समझेंगे कि उन्होंने अपना काम पूरा कर लिया है।
    प्रधानमंत्री ने प्रबुद्ध वर्ग के लोगों द्वारा अपनी आलोचना के प्रश्न पर कहा कि वे ऐसी बातों से अनावश्यक रूप से विचलित नहीं होते। उन्होंने यह भी कहा कि सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने ग्रामीण विकास के क्षेत्र में काफी काम किया है। डाक्टर सिंह ने कहा कि अन्ना हजारे एक महत्वपूर्ण व्यक्ति हैं और वे उनका सम्मान करते हैं।
    पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के पहले चरण में कल होने वाले मतदान की तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं। इस चरण में उत्तर बंगाल के छह जिलों के ५४ निर्वाचन क्षेत्रों में वोट डाले जायेंगे। ये जिले हैं- कूचबिहार, जलपाईगुड़ी, दार्जिलिंग, उत्तरी दिनाजपुर, दक्षिण दिनाजपुर और मालदा। तीन सौ ६४ उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। सत्तानवें लाख छयालीस हजार से अधिक मतदाताओं के लिए बारह हजार एक सौ ३१ मतदान केन्द्र बनाये गए हैं। हमारे दार्जिलिंग संवाददाता ने खबर दी है कि स्वतंत्र और निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करने के लिए कड़े सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं।
    मतदान के मद्देनजर इन जिलों से लगे बंगलादेश, नेपाल और भूटान से लगे अंतर्राष्ट्रीय सीमाओं को सील कर दिया गया है। कल शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव सम्पन्न कराने के उद्देश्य से असम, बिहार एवं झारखंड से लगे अंतराज्य सीमाओं को भी बंद किया गया है। इसी बीच दार्जिलिंग और कालिमपुंग मोकोमा अंतर्गत १६ सुदूरवर्तीय और दुर्गम क्षेत्रों में स्थापित मतदान केंद्रों को संचालन के लिए कल प्रस्थान किए मतदान कर्मचारी आज शाम अपने निजी केंद्र पर पहुंचने की आशा है। आकाशवाणी समाचार के लिए एस.बी सुनवार दार्जिलिंग से।
    कश्मीर घाटी में आज पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में वोट डाले जा रहे हैं। बारामूला, गंदरबल, कुलगाम, कुपवाड़ा और बडगाम मे एक एक ब्लॉक में पंचों और सरपंचों के चुनाव के लिए मतदान जारी है। दो हजार १३९ उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।
    हमारे संवाददाता ने बताया है कि खराब मौसम के बावजूद बड़ी संख्या में लोग वोट डालने आए और दोपहर १२ बजे तक साठ प्रतिशत से अधिक लोगों ने वोट डाले।
    जम्मू कश्मीर के आठ ब्लॉकों में आज पंचायती चुनाव के दूसरे चरण में भारी मतदान हुआ है। घाटी के उडी, आहुरा और लार ब्लाकों में दोपहर १२ बजे तक ६० प्रतिशत मतदान होने की खबर है। राज्य के कुल आठ ब्लॉकों में आज मतदान हुआ, जिनमें तीन जम्मू क्षेत्र में है। पंचायती चुनाव राज्य में दस साल के बाद १६ जगहों में हो रहे हैं। मुश्ताक अहमद तांत्रे, आकाशवाणी समाचार, श्रीनगर।
    उच्चतम न्यायालय ने कहा है कि सरकार को अपने कर्मचारियों को दिये किसी भी प्रकार के वचन के बावजूद सेवानिवृत्ति की आयु सहित भर्ती नियमों में पिछली तारीखों से फेरबदल करने का पूरा संवैधानिक अधिकार है। न्यायमूर्ति मार्कण्डेय काटजू और ज्ञान सुधा मिश्र की पीठ ने कहा कि कर्मचारियों से किये गए वायदे को पूरा करने के लिए सरकार बाध्य नहीं है क्योंकि भर्ती नियम संविधान के अनुच्छेद ३०९ के तहत आते हैं और इस अनुच्छेद के तहत सरकार को पूर्ण अधिकार प्राप्त हैं। सुप्रीम कोर्ट ने ये फैसला इलाहाबाद उच्च न्यायालय के उस निर्णय को खारिज करते हुए दिया है जिसमें कहा गया था कि सरकारी कंपनी बीएसएनएल कर्मचारियों से भर्ती के लिए किये वायदे में कोई बदलाव नहीं कर सकती।
    देश में अवैध खनन की समस्या से निपटने के लिए किये गये उपायों की समीक्षा के वास्ते केन्द्र सरकार इस महीने के अंत में राज्य सरकारों की बैठक बुलाएगी। हमारे संवाददाता ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि खनन सचिव एस० विजय कुमार इस बैठक की अध्यक्षता करेंगे। श्री कुमार ने राज्य सरकारों से कहा है कि वे पिछले महीने तक की गई कार्रवाई की रिपोर्ट प्रस्तुत करें। अवैध खनन रोकने के लिए राज्यों में समितियां बनाने के सुझाव और रेलवे, बन्दरगाहों और सीमा शुल्क विभाग के साथ तालमेल रखने के उपायों की भी इस बैठक में समीक्षा की जाएगी। इसके साथ ही खनन मंत्रालय लाइसेंस देने में हो रही देरी को कम से कम करने के लिए रियायतें देने से जुडे मामलों की भी समीक्षा करेगा।
    २०१०-११ में प्रत्यक्ष कर और अप्रत्यक्ष कर की वसूली संशोधित अनुमानों से कहीं अधिक हुई है। ठोस आर्थिक विकास के इस वित्त वर्ष में सात लाख ९२ हजार करोड़ रुपये प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष कर के रूप में मिले हैं। ये पिछले वर्ष के संशोधित अनुमान सात लाख ८० हजार करोड रूपये से भी १२ हजार करोड़ रुपये से अधिक है। वित्त मंत्रालय के अनुसार प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष कर की वसूली सात लाख ४५ हजार करोड रुपये होने का अनुमान था। इनमें से प्रत्यक्ष कर वसूली चार लाख ५० हजार करोड़ और अप्रत्यक्ष कर वसूली ३ लाख ४२ हजार करोड़ रुपये रही। अधिकारियों का कहना है कि अधिक कर मिलने से यह पैसा न केवल विकास परियोजनाओं पर खर्च हो सकेगा बल्कि इससे वित्तीय घाटा भी कम होगा।
    अमरीका के दक्षिणी, मध्य और पूर्वी इलाकों में आए जबरदस्त तूफान में कम से कम २२ लोग मारे गए हैं। स्थानीय मीडिया की खबरों में कहा गया है कि कल उत्तरी कैरोलिना में तूफान की चपेट में आकर कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई। एक व्यक्ति अलबामा की मारेंगो काउंटी में और छह की औटोगा तथा वाशिंगटन काउंटी में मृत्यु हो गई। कई अन्य जगहों से भी मौत की खबरें आ रही हैं। तूफान के कारण कई पेड़ गिर पड़े और बिजली लाइनें ठप्प हो गईं।
    शिकागो में मौसम विभाग ने कहा है कि दक्षिणी राज्य मिसिसीपी और अलबामा में शुक्रवार को दो दर्जन तूफानों की खबरें मिलीं।
    लीबिया में मिसराता में सरकारी सेनाओं और विद्रोहियों के बीच जोरदार लड़ाई चल रही है। कर्नल गद्दाफी की समर्थक सेना इस शहर पर फिर से कब्जा करने की भरसक कोशिश कर रही है। विद्रोहियों के एक प्रवक्ता का कहना है कि कर्नल गद्दाफी इस शहर के निवासियों के लिए संकट पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं। विद्रोहियो का कहना है कि नैटो की सेनाओं को शहर में रहने वाले लगभग तीन लाख लोगों की रक्षा के लिए कार्रवाई और तेज करनी चाहिए। बैंगाजी जाने वाली सड़क पर भी भीषण लड़ाई चल रही है। ब्रेगा और ऐदाबिया शहरों से भी घमासान की खबरें हैं। फरवरी के बाद इन दोनों शहरों पर कभी किसी पक्ष का तो कभी किसी पक्ष का नियंत्रण होने के समाचार आते रहे हैं।
    मलेशिया में कल सरावाक प्रांत में हुए एक महत्वपूर्ण चुनाव में सत्तारूढ़ गठबंधन ने फिर से दो-तिहाई बहुमत हासिल कर लिया है। इस चुनाव में विपक्ष को भी अपनी सीटें आठ से बढ़ाकर सोलह करने में कामयाबी मिली है। इस जीत को प्रधानमंत्री नजीब रजाक की लोकप्रियता से जोड़कर देखा जा रहा है। ग्रामीण विकास पर जोर दे रहे प्रधानमंत्री रजाक की पार्टी को ५५ सीटें मिलीं। अनवर इब्राहिम के नेतृत्व वाले विपक्षी गठबंधन को १५ सीटों से ही संतोष करना पड़ा। एक अन्य विपक्षी पार्टी डेमोक्रेटिक एक्शन पार्टी को १२ सीटें मिलीं।
    अंतर्राष्ट्रीय प्रेक्षकों का कहना है कि नाईजीरिया में कल हुए राष्ट्रपति चुनाव के दौरान कोई बड़ी घटना नहीं हुई। प्रेक्षकों ने इसे नाईजीरिया में पिछले कई दशकों में हुआ पहला विश्वसनीय चुनाव बताया है। वहां पहले हुए चुनाव में भारी हिंसा और फर्जी मतदान के मामले सामने आए थे। इस बार के चुनाव में राष्ट्रपति गुडलक जोनाथन का मुख्य मुकाबला पूर्व सैन्य प्रमुख मुहम्मदु बुहारी से है।
    सर्बिया की राजधानी बेलग्रेड में हजारों लोगों ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर जल्दी चुनाव कराने की मांग की है। विपक्षी नेता टोमा निकोलिक ने प्रदर्शनकारियों से कहा कि वे भूख हड़ताल शुरू कर रहे हैं और यह तब तक जारी रहेगी जब तक सरकार चुनाव की तारीखें घोषित न कर दे। देश की अर्थव्यवस्था के खस्ताहाल होने के कारण सरकार के प्रति विरोध बढ़ता जा रहा है। सरकार का कहना है कि वह समय से पहले चुनाव नहीं कराएगी क्योंकि इससे सर्बिया के यूरोपीय संघ में शामिल होने की प्रक्रिया धीमी पड़ जाएगी। नियमानुसार सर्बिया में अगले वर्ष के बाद ही चुनाव हो सकते हैं।
    अल्जीरिया में राष्ट्रपति अब्देल अजीज बाओतेफ्लिका ने कई संवैधानिक सुधारों की घोषणा की है। शुक्रवार को टेलीविजन पर राष्ट्र को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि वे देश के चुनाव कानूनों में बदलाव लाना चाहते हैं और संविधान की समीक्षा करना चाहते हैं। श्री बाओतेफ्लिका ने कहा कि वे भविष्य में स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराये जाने के पक्ष में भी हैं।
    अल्जीरिया में लोकतंत्र समर्थक आंदोलन के कारण राष्ट्रपति पर सुधार के लिए भारी दबाव है।
    उधर राष्ट्रपति के संबोधन के दौरान ही राजधानी अल्जीयस से पूर्व सेना की एक चौकी पर संदिग्ध आतंकवादियों की गोलीबारी में कम से कम १३ सैनिक मारे गये।
    जापान के क्षतिग्रस्त परमाणु संयंत्र के ऑपरेटर ने कहा है कि समुद्र में रेडियोधर्मी प्रदूषण कम करने के लिए ऐसे खनिज डाले जा रहे हैं जो रेडियोधर्मी पदार्थों को सोख लें। तोक्यो इलेक्ट्रिक पावर कंपनी ने कहा कि फुकुशिमा दाईची संयंत्र के पास शुक्रवार से जियोलाइट डाला जा रहा है। ये परमाणु संयंत्र पिछले महीने आए भूकंप और त्सुनामी के कारण क्षतिग्रस्त हो गया था।
    उत्तराखंड में आज सुबह विभिन्न स्थानों पर हल्की बूंदाबांदी से तापमान में कमी आई है। हमारे देहरादून संवाददाता ने बताया है कि कुमाऊ मंडल के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में कही कहीं बर्फबारी की भी खबर है।
    मध्यप्रदेश में तापमान लगातार बढ़ रहा है। राजधानी भोपाल में तापमान लगभग चालीस डिग्री रहा। ४१ दशमलव ७ डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ होशंगाबाद राज्य का सबसे गर्म स्थान रहा। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि इससे लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
    राज्य के अन्य हिस्सों जैसे खजुराहों, नोगांवों, सागर और गुना में तापमान ४० डिग्री सेल्सियस के उपर रहा। प्रदेश के अन्य शहरों में भी तापमान ४० डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा। इंदौर में अधिकतम तापमान ३९.१ डिग्री, गवालियर में ३९.७ डिग्री और जबलपुर में ३९.५ डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। दक्षिण-पूर्वी मध्यप्रदेश में उपरी वायुमंडल में हवा के कम दबाव का क्षेत्र बनने से कुछ स्थानों पर हल्की बारिश और बौछारे पड़ने की संभावना है। वहीं रात के अधिकांश हिस्सों में आने वाले दिनों में मौसम सूखा और गर्म रहने का अनुमान जताया गया है। आकाशवाणी समाचार के लिए इंदौर से मैं सुनील तिवारी।
    इधर राजधनी दिल्ली के अधिकतर हिस्सों में हल्की बूंदाबांदी के बाद आज सुबह मौसम खुशनुमा हो गया। मौसम विभाग ने कहा है कि आज सुबह तक शहर में डेढ़ मिलीमीटर वर्षा हुई। विभाग ने अगले २४ घंटों के दौरान भी बारिश और गरज के साथ छींटें पड़ने की संभावना व्यक्त की है।
    आई पी एल में आज नवी मुंबई में पुणे वारियर्स का मुकाबला डेल्ही डेयरडेविल्स से होगा। एक अन्य मैच में कोलकाता में राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइटराइडर्स आमने-सामने होंगे।
    टूर्नामेंट में कल हैदराबाद में किंग्स इलेवन पंजाब ने डेक्कन चार्जर्स को और चेन्नई सुपरकिंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स, बैंगलोर को पराजित किया।

THE HEADLINES:

    Defence exchanges between India and China will continue, says the Prime Minister.
    Dr. Manmohan Singh returns home after a fruitful visit to China and Kazakhstan.
    54 Assembly constituencies in six districts of West Bengal go to polls in the first phase tomorrow.
    At least 22 people killed in tornadoes in Southern, Central and Eastern United States.
    And fighting intensifies in the Libyan port of Misrata as government forces attempt to retake the rebel-held city.

The Prime Minister Dr Manmohan Singh has said, Defence exchanges with China will continue. Talking to reporters on board the special aircraft after his five day visit to China and Kazakhstan, Dr. Singh said, work is in progress to set up a mechanism to address the irritants along the border as per the agreements reached earlier. He said, China has assured India of steps to reduce trade imbalance with New Delhi.

 (I did raise the question of the trade imbalance. President Hu Jin Tao recognized that there is the problem and I also specifically mentioned the two areas; one is Pharmaceutical Industry the other the IT happen to be sector where we feel the Chinese could do. But he did say that China has also a responsibility to tackle the problems of trade imbalance within.)

The Prime Minister said, wide range of issues came up for discussion in the BRICS meeting and at meetings with the Presidents of Brazil, Russia and South Africa on the sidelines of the summit. Dr. Singh returned home last night. He described his visit to the two countries as fruitful.

About his meetings with Kazakhstan President and the Prime Minister, Dr. Singh said, it was an opportunity for the two countries to upgrade the strategic partnership.

 (Kazakhstan is a country blessed with vast potential. It has a key role to play in bringing peace and development to Central Asia. India would like to work with Kazakhstan in this noble endeavour. My talks with the President have been most productive. )

On supply of nuclear reactors to Kazakhstan, Dr. Singh said, no concrete decision has been taken so far. The two sides also decided to strengthen their ties in the areas of pharmaceuticals, IT, Mining, Fertilizer, Science and technology, Cyber security, Mutual legal assistance and cooperation in agriculture, Healthcare and medical services. The two countries will also cooperate in establishing research and medical institutes. Our Correspondent reports that they signed eight agreements yesterday.

In their statements after the talks the Prime Minister Dr. Manmohan Singh and the Kazak President Nazabavey have renewed their pledge to strengthen strategic partnership further. Dr. Manmohan Singh said that the two countries have decided to diversify the cooperation in pharmaceuticals, Information Technology, Mining, Fertilizer and Science & technology. Kazak President reaffirmed his support for India for permanent membership of UN Security Council. In the joint statement issued after talks the two countries decided to establish cooperation between space organizations of the two countries. India renewed its support for Kazakhstan for non-permanent membership of UN Security council. Sunil Shukla, AIR News, Astana, Kazakistan.

On a question about Pakistan, Dr. Singh said he will consider he has done his job well if relations between the two countries normalise. In response to a question about attack by civil society members on him, Dr. Singh said he is not unduly disturbed. He said, he respects social activist Anna Hazare as an important leader as he has done a lot of work in rural development.

In West Bengal, stage is set for tomorrow's first phase of Assembly election in the state. Preparation for holding the election have been almost completed. The first phase of Assembly election will take place in 54 seats covering six North Bengal districts of Cooch Behar, Jalpaiguri, Darjeeling, North Dinjapur, South Dinajpur and Malda. Poll workers have also started for their destinations.

Altogether twelve thousand one hundred thirty one polling booths have been set up. Over 97 lakh voters will decide the fate of 364 candidates. Strong security measures have been taken to ensure free and fair voting. Twenty eight General observers, Nine Expenditure and three police Observers are continuously monitoring the situation. Our correspondent reports that inter-state and international borders along North Bengal have been sealed to prevent entry of unwanted persons.

Inter state borders with Assam, Bihar and Jharkhand have also been closed. Inspector General Police North Bengal Region Mr.Ranvir Kumar said about 528 companies of Para Military Force have been deployed to meet any eventuality. He said, six districts of North Bengal are porous with hilly terrains, riverine jungle area and many of these places are prone to crime. Meanwhile, 16 polling parties which left yesterday to man the polling booths at far flung areas of Darjeeling and Kalimpong sub divisions would be reaching their destinations by this evening. S.B.Sunwar/AIR/ Kurseong/Darjeeling

In Jammu and Kashmir, despite inclement weather people in large number exercised their right to franchise in the second phase of Panchayat election today.

The Centre will convene a meeting of the state governments at the end of this month to review the action taken to check the illegal mining problem. Our correspondent quoting sources, reports that Mines Secretary, S Vijay Kumar, will chair the meeting of the Central Coordination-cum-Empowered Committee. Mr Kumar has also asked the state governments to submit the report on action taken till March. The meeting would also review the position regarding the constitution of high-level state committees and co-ordination with the Railways, Ports and Customs departments to crack down on illegal mining. Besides, the Mines Ministry would also review the cases related to the grant of mineral concessions to minimize delays in awarding the licenses. In a similar meeting held in last December, the Centre had asked departments like Railways, Customs and Ports to appoint nodal officers to check transportation of illegally mined minerals, so that an effective mechanism can be put in place. The illegal mining issue which rocked the Parliament and the Karnataka Assembly, forced the Centre to constitute an Inquiry Commission headed by former Supreme Court Justice M B Shah in November, 2010. The Commission is expected to submit its report in 18 months. The Mines Ministry had also asked the state governments earlier to use satellite imagery to detect illegal mining activities and constitute Price Monitoring Cells.

The Supreme Court has ruled that the government has absolute Constitutional power to amend recruitment rules with retrospective effect including age of superannuation, irrespective of any undertaking given to employees. A Bench of Justices Markandeya Katju and Gyan Sudha Mishra in a judgement said, even if the government had given any undertaking to the employees, the same was not binding, as recruitment rules' powers emanating from Article 309 of the Constitution, were absolute. The apex court passed the ruling while setting aside an Allahabad High Court judgement which held that public sector firm BSNL cannot change the rules of recruitment if the organization had given any prior undertaking to the employees.

At least 22 people have been killed as a powerful storm whipped up tornadoes on its third day across parts of the southern, central and eastern United States. Local media reports, at least five people were killed as tornadoes left a trail of destruction in North Carolina yesterday. One person was killed in Alabama's Marengo County while six more died in Autauga and Washington Counties. Reports of deaths have also come in from several other places in the region. The storm toppled trees and power lines, tore roofs off houses and scattered tractor-trailers across highways.

The National Weather Service said in Chicago, two dozen tornadoes were reported in the southern states of Mississippi and Alabama on Friday, a day after 15 twisters struck in Oklahoma, Kansas and Texas.

Fighting has intensified in the Libyan port of Misrata as government forces attempted to retake the rebel-held city after a two-month siege. A rebel spokesman said Col Gaddafi is trying to create a humanitarian crisis in the only rebel-held western city. Rebels who have been attempting to end Muammar Gaddafi's four-decade rule say NATO forces should be doing more to protect its 300,000 residents. In the east, fighting has continued on the coastal road to Benghazi. Reports say, fierce battles on the road between Ajdabiya and the strategic oil town of Brega - which has changed hands half a dozen times since February - killed a number of rebels and wounded many more.

Tens of thousands of Serbians have gathered in the capital, Belgrade, to protest against the government and call for early elections. Opposition leader, Toma Nikolic, told the crowd he was beginning a hunger strike until the government agreed to schedule elections. Opposition against the government has been mounting as the economy suffers. Elections are not due until next year. The government says it will not call elections sooner, because that could slow the process for Serbia's accession into the European Union.

In Algeria, suspected militants opened fire on an army post east of Algiers, killing at least 13 soldiers. Security officials and residents said at least one attacker was killed. The attack took place late Friday, just as President Abdelaziz Bouteflika was announcing a series of constitutional reforms in a speech to the nation.

The Japanese operator of a stricken nuclear plant said yesterday that it had started dumping a mineral into the sea that absorbs radioactive substances, aiming to slow down contamination of the ocean. Tokyo Electric Power Company, TEPCO, said it had begun dropping zeolite near a water outlet from the Fukushima Daiichi plant, which has been leaking radiation since it was crippled by last month's quake and tsunami, from Friday. The mineral has wide-ranging industrial applications, including nuclear waste processing. Officials hope it will help to reduce the spread of radioactive materials from the plant into the Pacific, though the effectiveness of the measure was not yet clear.

The American Secretary of State, Ms. Hillary Clinton, has pledged support for Japan as it deals with the destruction of the last month's earthquake and tsunami and the continuing nuclear crisis. Speaking during her visit to Tokyo, Ms. Clinton said the United States and Japan had agreed to form a public private partnership for reconstruction under the guidance of the Japanese government.

In Malaysia, the ruling coalition maintained its crucial two-thirds majority in a key election in Sarawak state yesterday but the opposition doubled its seats to 16 after a hard-fought battle. The vote was seen as a test of popularity for Prime Minister Najib Razak, who has dished out money for rural development, in what was described by some observers as the most crucial poll since the 2008 general elections.

International monitors say that the Presidential election, held yesterday in Nigeria, appears to have gone largely without incident. Observers say the poll could be Nigeria's first credible election in decades. Previous polls have been marred by wide-spread violence and vote fixing. The main challenge to President Goodluck Jonathan is expected to come from a former military leader Muhammadu Buhari.

Back home, Delhites today woke up to a pleasant morning as mild showers drenched most parts of the national capital. According to the MET Department, the city has received 1.5 milimeter rains till this morning. The sun came out as the day progressed but still there is a possibility of rain and thundershowers during the next 24 hours. The maximum temperature was recorded at 36.4 degree Celsius while the minimum settled at 22.6 degree Celsius, a degree above normal. However, in Madhya Pradesh, with the upper air circulation system getting restricted to southeast areas, temperature soared again in most parts of the state, making the weather quite uncomfortable. Our correspondent has filed this report:

In capital, Bhopal, the day temperature reached near the 40 degree mark along with humidity, making conditions quite oppressing for citizens. The maximum was recorded at 39.4 degrees, the highest in this season so far and a degree above normal mark. Hoshangabad that recorded 41.7 degrees of maximum temperature remained the hottest place in the state. Many other areas like Khajuraho, Naugaon, Sagar and Guna recorded maximum temperature of over 40 degrees. Sunil Kumar Tiwari reporting from Indore.

Delhi Development Authority, DDA will conduct a draw of lots for its latest housing scheme tomorrow. Nearly 16 thousand flats will be offered under the scheme which was launched in the month of November last year. According to the DDA official, over seven lakh applicants are vying for the flats located in areas including Vasant Kunj, Mukherjee Nagar, Dwarka, Rohini and other parts of the national capital. The results of the draw, will be uploaded on DDA website and published in newspapers by Tuesday.

The actual direct and indirect tax collection has reached 7 lakh 92 thousand crore rupees during the fiscal year 2010-11, exceeding even the revised estimate, on the back of strong economic growth. The collection is 12 thousand crore rupees more than the revised estimates of 7 lakh 80 thousand crore rupees during the last fiscal. According to the Finance Ministry, earlier the total Budget estimate for direct and indirect tax collections was Rs 7 lakh 45 thousand crore rupees. Of the total, the direct tax collection stood at 4.50 lakh crore while the indirect tax collection was 3.42 lakh crore rupees.

The nine member Team Arunachal including two female mountaineers Anshu Jamsenpa and Tine Mina, reached Everest base camp yesterday afternoon safely after nine days of hard trekking from the last remote village Lukla in Nepal. The team comprises members from five countries - four Indians, two Italians and one each from Canada, Iran and Sweden. Our Correspondent reports that Anshu Jamsenpa from Arunachal Pradesh is leader of this International Everest Expedition.

Anshu said on phone from Everest base camp that it is a big responsibility and a challenge to be a leader of an international expedition. She further added that she would try her best to lead all the team members to the summit though she would not like to compromise on any safety measures. Everest Base Camp is located at 17500 ft where climbers begin their actual expedition. From base camp, climbers typically train and acclimate by trekking and bringing supplies back and forth. Final summit push from Camp 1V at 26400 ft is expected between May 15 to May 22 depending on weather condition. Murari gupta/AIR NEWS/Itanagar.

Two matches are slated for today in the on-going fourth edition of the IPL Cricket Tournament.

In the first encounter at 4 P.M., Pune Warriors will face Delhi Daredevils at Dr. DY Patil Sports Academy in Mumbai. In the second game at the Eden Gardens in Kolkata, Rajasthan Royals will meet Kolkata Knight Riders at 8 P.M.

Pakistani Prime Minister Yousuf Raza Gilani and Afghan President Hamid Karzai have agreed to intensify both countries' campaign against the Taliban. The two leaders met in the Afghan capital Kabul, where Mr Gilani was accompanied by military and intelligence chiefs. The Pakistani leader and Mr Karzai agreed to upgrade a joint peace commission to coordinate the fight against Taliban-led insurgents, in an agreement Mr Gilani described as "historical". The announcement came just hours after a Taliban suicide attack on a military base near the eastern Afghan city of Jalalabad killed up to 10 Afghan and coalition soldiers. It was the latest in a series of attacks on police and army targets in the past week. Pakistan, which backed the Taliban government that ruled Afghanistan during the 1990s, will be crucial to any attempts to stabilize its western neighbour, although the two countries have had an uneasy relationship. Islamabad's intelligence services are still believed to have close links with many of the insurgent groups they funded and supported during and after the war against the Soviet Union, including the Taliban leadership based in Quetta. Afghan government officials have frequently accused Pakistan's military and its spy agency of trying to derail peace negotiations with Taliban leaders.

An Egyptian court has ordered the dissolution of former President Hosni Mubarak's political party, meeting a demand of the pro-democracy movement. The court also ordered the liquidation of National Democratic Party, NDP assets, with the funds to be returned to the state. The disbanding of the party came days after the military council, which rules Egypt now, ordered detention of Mubarak for questioning about corruption allegations.

The World Health Organization says, its member states have reached an agreement on sharing Flu virus samples, in preparation for possible outbreaks of Flu pandemics. Under the agreement, pharmaceutical companies are expected to either share the formulas for new vaccines they develop or reserve some of the productions for poor countries. Several developing countries have refused to make samples of the Bird Flu virus available for research.

The British Defence Ministry has admitted that secret information about its nuclear power submarines was published on line by mistake. The Ministry had blacked out key sections of a report but because of a technical error, they could be read by anyone. The secret data revealed how British submarines would try to withstand catastrophic accidents.

World Bank President Robert Zoellick says the surge in global food prices is the biggest threat to the world's poor. Zoellick said 44 million people have fallen into poverty in the last year because of rising food prices, noting the world is very close to a "full-blown crisis."

समाचार News (1) 17.04.2011

मुख्य समाचार
*    चीन का भारत को व्यापार असंतुलन कम करने के उपायों का आश्वासन।
*    भारत और कजाकिस्तान के बीच असैन्य परमाणु सहयोग और कैस्पियन सागर में तेल की खोज के बारे में समझौतों पर हस्ताक्षर।
*    प्रधानमंत्री डॉ० मनमोहन सिंह चीन और कजाकिस्तान की सफल यात्रा के बाद स्वदेश लौटे।
*    सरकार और प्रबुद्ध समाज के प्रतिनिधियों ने नई दिल्ली में लोकपाल विधेयक के प्रारूप एक-दूसरे को दिए।
*    दक्षिणी अमरीका के अलबामा में विनाशकारी तूफान से सत्रह लोगों की मौत।

    चीन ने भारत को व्यापार असंतुलन कम करने के लिए कदम उठाने का आश्वासन दिया है। चीन और कजाकिस्तान की अपनी पांच दिन की यात्रा के बाद विशेष विमान में पत्रकारों से बातचीत में प्रधानमंत्री डा. मनमोहन सिंह ने बताया कि चीन के राष्ट्रपति हू चिन्ताओ ने माना है कि व्यापार असंतुलन घटाना चीन की भी जिम्मेदारी है। प्रधानमंत्री ने कहा कि चीन के साथ रक्षा क्षेत्र में आदान प्रदान जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि सीमाओं पर जारी तनाव कम करने की प्रक्रिया चल रही है। प्रधानमंत्री ने कहा कि ब्रिक्स देशों के सम्मेलन और ब्राजील, रूस और दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्राध्यक्षों के साथ बैठकों में विभिन्न मुद्दों पर व्यापक विचार विमर्श हुआ। डॉ० सिंह कल रात स्वदेश लौट आए। उन्होंने दोनों देशों की यात्रा को उपयोगी बताया।
    कजाकिस्तान के राष्ट्रपति नूर सुल्तान नजरबायेव और वहां के प्रधानमंत्री के साथ अपनी बैठकों के बारे में प्रधानमंत्री ने कहा कि दोनों देशों के लिए सामरिक भागीदारी आगे बढ़ाने का मौका था। प्रधानमंत्री ने कजाकिस्तान को संसाधनों से सम्पन्न देश बताया।
    बाईट-प्रधानमंत्री- कजाकिस्तान भरपूर संसाधनों वाला देश है। मध्य एशिया में शांति स्थापित करने और विकास में यह प्रमुख भूमिका निभा सकता है। भारत इस अच्छे काम में कजाकिस्तान के साथ काम करने के लिए तैयार है। कजाकिस्तान के राष्ट्रपति के साथ मेरी बातचीत बहुत ही उपयोगी रही। हमने आपसी हित के लगभग सभी मुद्दों पर चर्चा की।
    प्रधानमंत्री डॉ० मनमोहन सिंह ने कहा है कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की स्थाई सदस्यता के भारत के दावे को विश्व का भारी समर्थन हासिल है।
    भारत और कजाकिस्तान ने असैन्य परमाणु ऊर्जा के शांतिपूर्ण उपयोग और तेल तथा गैस की खोज के क्षेत्र में सहयोग करने का फैसला किया है। कजाकिस्तान भारत को २०१४ तक २१ सौ टन यूरेनियम की आपूर्ति करेगा और ओएनजीसी विदेश, कैस्पियन सागर क्षेत्र के हाइड्रोकार्बन बहुल इलाके में सतपायेव खनन ब्लॉक में २५ प्रतिशत भागीदारी खरीदेगा।
    दोनों देशों ने औषधि, सूचना प्रौद्योगिकी, खनन, उर्वरक, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, साइबर सुरक्षा, आपसी कानूनी सहायता और कृषि, स्वास्थ्य चिकित्सा सेवा में सहयोग मजबूत करने का फैसला किया। हमारे संवाददाता ने बताया कि दोनों देशों ने डॉ. मनमोहन सिंह और नजरबावेय के बीच हुई बातचीत के बाद आठ समझौतों पर दस्तखत किए।
    शिखर वार्ता के बाद प्रधानमंत्री डॉ० मनमोहन सिंह ने कहा कि दोनों देशों ने अपने संबंधों को बढ़िया आयामी बनाने का निर्णय लिया है और सूचना प्रौद्योगिकी उत्खनन, खाद्य विज्ञान और प्रौद्योगिकी और चिकित्सा उद्योग के क्षेत्र में आपसी संबंधों को और व्यापक बनाने को तरजीह दिया है। प्रधानमंत्री की यात्रा के समापन्न के बाद जारी संयुक्त वक्तव्य में दोनों देशों ने अंतरिक्ष के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने की घोषणा की है। संयुक्त वक्तव्य में कहा गया है कि दोनों देशों ने अफगानिस्तान की स्थिति की भी समीक्षा की है और कहा है कि आतंकवाद शांति और सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा है। सुनील शुक्ल आकाशवाणी समाचार, अस्ताना, कजाकिस्तान।
   सरकार ने भ्रष्टाचार से प्रभावी तरीके से निपटने के लिए, लोकपाल विधेयक, संसद के मानसून सत्र में लाने की वचनबद्धता दोहराई है। विधेयक का मसौदा तैयार करने के लिए सरकार और प्रबुद्ध समाज के प्रतिनिधियों की संयुक्त समिति की कल नई दिल्ली में हुई बैठक के बाद मानव संसाधन विकास मंत्री कपिल सिब्बल ने बताया कि दोनों पक्षों ने इस दिशा में एक ऐतिहासिक कदम उठाया है। मैं समझता हॅं कि एक ऐतिहासिक कदम उठाया गया है। हमारी यह कामना है कि जल्द ही जल्द मीटिंग्स करके वे एक अच्छा बिल प्राप्त करेंगे और उसको मानसून सेशन में इंट्रोड्यूज करेंगे।
    दस सदस्यों की इस संयुक्त समिति की बैठक की अध्यक्षता वित्तमंत्री प्रणब मुखर्जी ने की। समिति के सह-अध्यक्ष, पूर्व कानून मंत्री शांतिभूषण ने जन लोकपाल विधेयक का मसौदा श्री मुखर्जी को सौंपा। सरकार की ओर से, लोकपाल विधेयक पर संसद की स्थायी समिति द्वारा तैयार मसौदा दिया गया। समिति में प्रबुद्ध समाज के प्रतिनिधि प्रशांत भूषण ने बैठक पर संतोष व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि विधेयक के बारे में जनता के विचार जानने के लिए सभी संबद्ध संगठनों से वेबसाइट के जरिए और क्षेत्रीय स्तर पर संपर्क किया जाएगा। हर मीटिंग्स के बाद जो-जो निर्णय लिए जाते हैं। जो-जो महत्वपूर्ण चीजें सामने आती है। उनकों सार्वजनिक किया जाएगा। यह भी तय हुआ है कि इस पर पूरे देश में हर कंसर्ड ओरगोनाइजेशन और लोगों के साथ इस पर पूरी चर्चा होनी चाहिए।
    देश में कोयला नियामक के गठन के लिए विधेयक का मसौदा तैयार है। केंद्रीय कोयला मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल ने कल लखनऊ में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि संसद के अगले सत्र में विधेयक पेश किए जाने की संभावना है। उन्होंने कहा कि कुछ मुद्दों पर यह नियामक सरकार की मंजूरी लिए बिना ही कार्रवाई कर सकेगा।
    पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान कल होगा। इस चरण में उत्तर बंगाल के छह जिलों के ५४ निर्वाचन क्षेत्रों में वोट डाले जाएंगे। प्रचार अभियान कल समाप्त हो गया। इस चरण में तीन सौ चौसठ उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। हमारे कोलकाता संवाददाता ने खबर दी है कि मतदान की तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं। स्वतंत्र और निष्पक्ष मतदान के लिए कड़े सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं। खर्च की निगरानी के लिए नौ प्रेक्षक और सामान्य निगरानी के लिए २८ प्रेक्षक लगाए गए हैं। राज्य की अन्य राज्यों से लगी सीमा और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सतर्कता बढ़ा दी गई है।
    जम्मू कश्मीर में आज दूसरे चरण के पंचायत चुनाव हो रहे हैं। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि इस चरण में बारामूला जिले के आठ ब्लॉकों में मतदान हो रहा है बारामूला जिले में आज उरी ब्लॉक में मतदान होने के साथ ही १२ मरहलों वाले पंचायती चुनाव आरंभ होंगे। जिले के चुनाव अध्यक्ष ने आकाशवाणी को बताया कि उरी ब्लॉक में कुल ४०५ उम्मीदवार मैदान में हैं जिनमें ९९ महिलाएं भी शामिल हैं। इधर वर्षा के बावजूद पोलिंग अमले को कल दोपहर ही विभिन्न पोलिंग बूथों पर ले जाया गया। जबकि आज दोपहर मतगणना के लिए भी उचित उपाये किए जा रहे है। कौसर सलाम, आकाशवाणी, उरी, बारामूला।
    जम्मू-कश्मीर पुलिस ने जमायते अहले हदीस के अध्यक्ष मौलवी शौकत अहमद शाह की पिछले हफ्ते हुई हत्या के सिलसिले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। मौलवी शाह की पिछले हफ्ते श्रीनगर के मैसूमा इलाके की एक मस्जिद में जुमे की नमाज के लिए जाते समय हत्या कर दी गई थी।
    उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश एस.एच. कपाड़िया ने कहा है कि न्यायपालिका की स्वतंत्रता और सत्यनिष्ठा बनाए रखने के लिए न्यायाधीशों का ईमानदार होना जरूरी है। उन्होंने कहा कि न्यायाधीशों को आत्मसंयम रखना चाहिए और उन्हें वकीलों, राजनीतिक दलों के नेताओं या मंत्रियों से संपर्क नहीं बनाने चाहिए। उन्होंने कहा कि उच्च न्यायालयों के न्यायाधीशों को निचली अदालतों के प्रशासनिक कामकाज में हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए। नई दिल्ली में कल एम.सी. शीतलवाड़ स्मारक व्याख्यान में प्रधान न्यायधीश ने कहा कि राजनीतिक दलों को भी भ्रष्ट न्यायाधीशों को संरक्षण नहीं देना चाहिए।
    अमरीका के दक्षिणी इलाकों में आए विनाशकारी तूफान से पिछले दो दिनों में सत्रह लोगों की मौत हो गई है। अलाबामा में सात लोगों के मारे जाने की खबर है। इन लोगों की मौत शुक्रवार को उस समय हुई जब उनके मकान तूफान में ध्वस्त हो गए। तूफान अब केरोलिनास और दक्षिण पूर्व वर्जीनिया की ओर बढ़ गया है।
    मिस्र के सुपंरीम कोर्ट ने पूर्व राष्ट्रपति हुस्नी मुबारक की नेशनल डेमोक्रेटिक पार्टी -एनडीपी  को भंग करने के आदेश दिये हैं। एन डी पी की सारी संपत्ति जब्त कर ली जायेगी और उसे सरकार को सौंप दिया जायेगा। हुस्नी मुबारक इस समय हिरासत में हैं और उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।
    आंदोलनकारी मिस्र की सत्ताधारी सेना से लगातार राष्ट्रीय जनतांत्रिक पार्टी एनडीपी को खत्म करने की मांग कर रहे थे क्योंकि उन्हे डर था कि मुबारक के सत्ता से हटने और पाटर्ी्र के शीर्ष नेताओं की गिरफ्तारी के बावजूद सितंबर में होने वाले चुनाव में ये सत्ता पर काबिज हो सकती है। अदालत के आदेश से ये भी संकेत मिलता है कि आदोलनकारियों और सेना के बीच हाल में बढ़ते तनाव के बाद सेना आंदोलनकारियों की तमाम मांगों को पूरा करने के लिए तेजी से कदम उठा रही है। धीरेंद्र ओझा, आकाशवाणी समाचार।
    सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल असद ने उम्मीद जाहिर की है कि देश से अगले सप्ताह आपातस्थिति हटा ली जाएगी। देश में कई सप्ताह से सरकार विरोधी प्रदर्शन किये जा रहे हैं। राष्ट्रपति ने नये मंत्रिमंडल के गठन के बाद टेलीविजन पर अपने भाषण पर यह आशा व्यक्त की। प्रदर्शनकारियों की प्रमुख मांग थी कि देश में ४८ साल से लागू आपात स्थिति हटाई जाए। शुक्रवार को राजधानी दमिश्क में हजारों प्रदर्शनकारी जमा हुए। इसे मौजूदा विरोध के दौरान सबसे बड़ा प्रदर्शन बताया जा रहा है। राष्ट्रपति ने यह भी दोहराया कि उनके देश के खिलाफ साजिश की गई है। राष्ट्रपति ने कहा कि वे नहीं मानते कि आपातस्थिति हटाने से सीरिया में अस्थिरता आएगी।
    आईपीएल के मुकाबले में कल हैदराबाद में किंग्स इलेवन, पंजाब ने डेक्कन चार्जर्स को आठ विकेट से हरा दिया। दूसरे मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स, बैंगलोर को २१ रन से पराजित किया। नवी मुंबई में आज पुणे वारियर्स का मुकाबला डेल्ही डेयरडेविल्स से होगा, जबकि कोलकाता में राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइटराइडर्स आमने सामने होंगे।
समाचारपत्रों से-
    हम कैसे रोकें भ्रष्टाचार-समाज में गहराई तक फैली भ्रष्टाचार की जड़ों का पता लगाने की दैनिक भास्कर की यह मुहिम महाअभियान शीर्षक से पहले पन्ने पर है। उन लोगों का उल्लेख भी है जिन्होंने भ्रष्टाचार के खिलाफ लंबी लड़ाई लड़ी। हिंदुस्तान में भी विमर्श है- सवाल अकेले अन्ना का नहीं है, वक्त का तकाजा है हम ऐसे ईमानदार लोगों की मदद करें जो तंत्र में रहते हुए भी इसकी कालिख से दूर रहना चाहते हैं। जनसत्ता में भी विस्तृत आलेख है-जंग अभी बाकी है।
    दैनिक भास्कर के मुखपृष्ठ पर ऑर्थराइटिस यानी गठिया पीड़ित लोगों के लिए राहत की खबर है- अमरीकी शोधकर्ताओं ने सफलता हासिल की। अब दर्द वाली जगह पर जैल मिश्रित दवा के इंजेक्शन से तुरंत राहत। अमर उजाला में है- एक नये शोध के अनुसार जैतून के पत्ते रक्तचाप और हृदय रोगों के इलाज में कारगर। बकौल हरिभूमि- कैंसर का टीका तैयार कर रहे इंगलैंड के वैज्ञानिकों ने कहा-अब एक ही इंजेक्शन कैंसर को जड़ से मिटा देगा।
    नोएडा में दो बहनों के अकेलेपन से उपजे मार्मिक हादसे पर राष्ट्रीय सहारा में गहन विचार-विमर्श है- कहां है समाज का सपोर्ट सिस्टम। देशबंधु के अर्थजगत पृष्ठ पर है- विश्व बैंक और अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष के अनुसार भारत और चीन में तेज आर्थिक विकास से लगभग दो तिहाई विकासशील देशों में गरीबी हटाने की कोशिशों में मदद मिल रही है। प्रदूषण से ग्रस्त यमुना की कहानी उसी की जुबानी श्रृंखला के तहत अमर उजाला में है- नदी नहीं, मैं नाला हूं। पृथ्वी सप्ताह पर अमर उजाला का विशेष उल्लेख है- मां के माथे पर शिकन। यदि धरती मां की इस पीड़ा से हम समय रहते न चेते तो मानवीय सभ्यताओं के लिए संकट खड़ा हो जायेगा।
    इस विराट ब्रह्मांड की थाह पाने के मनुष्य के प्रयासों और अभियानों के संदर्भ में नई दुनिया ने विस्तृत आलेख दिया है-अंतरिक्ष में मुनष्य के पचास साल। अगले ही पन्ने पर ख़बर है- नासा ने अंतरिक्ष की दूरी मापने के अभियान से मिले आंकड़े जारी किये। विख्यात साहित्यकार आचार्य जानकीवल्लभ शास्त्री पर स्मृतिशेष जनसत्ता में प्रमुखता से है। राष्ट्रीय सहारा में वरिष्ठ साहित्यकार हिमांशु जोशी का बयान है- लेखक को अपने राष्ट्र के भविष्य के लिए लड़ाई लड़नी चाहिए।

THE HEADLINES:

    China assures India of steps to reduce trade imbalance with New Delhi.
    India and Kazakhstan sign agreements on Civil Nuclear cooperation and oil exploration in the Caspian Sea.
    Dr. Singh returns home after a fruitful visit to China and Kazakhstan.
    Government and civil Society representatives in New Delhi exchange drafts of the Lok Pal Bill.
    17 persons Killed as violent storms sweep Alabama in southern United States.

China has assured India of steps to reduce trade imbalance with New Delhi. Talking to reporters on board the special aircraft after his five day visit to China and Kazakhistan Dr. Manmohan Singh said that the Chinese President Hu Jintao conceded that it is the responsibility of Beijing also to reduce trade imbalance with India.

President Hu Jin Tao recognised that there is the problem and I also specifically mentioned the two areas; one is Pharmaceutical Industry the other the IT happen to be sector where we feel the Chinese could do.  But he did say that China has also the responsibility to tackle the problems of trade and balance within.

Dr. Singh said Defence exchanges with China will continue and work is in progress to set up a mechanism to address the irritants along the border as per the agreements reached earlier. He said that wide range of issues came up for discussion in the BRICS meeting and at meetings with the Presidents of Brazil, Russia and South Africa on the sidelines of the summit.

Dr. Singh arrived back home last night. He described his visit to the two countries as fruitful.

About his meetings with Kazakhstan President Nursultan Nazarbayev and the Prime Minister, Dr. Singh said it was an opportunity for the two countries to upgrade the strategic partnership.

Kazakistan is a country blessed with vast potential.  It has a key role to play in bringing peace and development to Central Asia.  India would like to work with Kazakistan in this noble endeavour.  My talks with the President have been most productive.  We reviewed the entire range of issues of mutual interest.

The Prime Minister said that there is a growing support for India's bid to the permanent membership of the UN Security Council.  He, however, said that he could not say what the exact status is and described it as work in progress.  In response to a question about attack by civil society members on him Dr. Singh said he is not unduly disturbed.  He said, he respects social activist Anna Hazare as an important leader as he has done a lot of work in rural development.

On supply of nuclear reactors to Kazakhstan, Dr. Singh said, no concrete decision has been taken so far.  Referring to use of nuclear energy for generating power, he said he is convinced that it is a viable and clean source of energy.     On a question about Pakistan, Dr. Singh said he will consider he has done his job well if relations between the two countries normalise.

India and Kazakhistan have decided to cooperate in the peaceful use of civil nuclear energy and oil and gas exploration. The central Asian country will supply 2,100 tons of uranium to India by 2014 and ONGC Videsh will  buy a 25 percent stake in the Satpayev exploration block in the hydrocarbon-rich region of the Caspian Sea area.

AIR correspondent reports that the two sides signed 8 agreements yesterday after talks between Dr. Manmohan Singh and and the Kazakhstan President Nazarbayev.

In their statements after the talks the prime Minister Dr. Manmohan Singh and the Kazak President Nazabavey renewed their pledge to strengthen strategic partnership further Dr. Manmohan Singh said that the two countries have decided to diversify the cooperation in pharmaceuticals, Information Technology, Mining, Fertilizer and Science & technology.  Kazak President reaffirmed his support for India for permanent membership of UN Security Council.  In the joint statement issued after the talks the two countries decided to establish cooperation between space organizations of the two countries.  India renewed its support for Kazakhstan for non-permanent membership of Un Security council. With Vijay Raina, Sunil Shukla, AIR News, Astana, Kazakistan.

The Government has  reiterated its commitment to introduce a strong Lok Pal Bill in the monsoon session of Parliament, beginning early July to deal with corruption. Briefing the media yesterday after a meeting of the Government and Civil Society Joint Committee on drafting the Bill, HRD Minister Kapil Sibbal said that both sides have taken a historic step and presented their perspective on the proposed legislation.

We consulted on what is the procedure that should be adopted in the next few weeks as we consider many of these things.  A suggestion was made that this proceding should be videographed and we had a discussion on that as well. There is an audio recording of the procedings.  We have decided together that we will share whatever was discussed with the public from time to time.

The meeting of the 10-member Joint  Committee  was  chaired by Finance Minister Pranab Mukherjee. Former Law Minister Shanti Bhusan, who is the co-chairman of the committee presented a draft of the Jan Lok Pal Bill to Mukherjee, while the Government side  circulated the draft of the Parliament Standing Committee on Lok Pal bill. Kapil Sibbal said, the next meeting scheduled for May 2 is expected to discuss the two drafts in detail and they will also decide on the modality of public consultations on the legislation.  Talking to media, Prashant Bhushan, one of the civil society representatives on the committee expressed satisfaction over the discussions and  hoped that this will finally lead to an independent Lok Pal in the country to fight corruption at higher places.

The first phase of Assembly Elections in West Bengal for 54 constituencies will take place tomorrow. Campaigning for the first phase of Assembly elections  ended yesterday. Strict security measures are in place to ensure free and fair voting. Inter-state and international borders along North Bengal, will be sealed from today to prevent entry of unwanted person. AIR Correspondent reports that over 97 lakh 62 thousand voters will decide the fate of 364 candidates. 28 general observers, 9 expenditure observers and three police observers are monitoring the situation.

Chief Justice of the Supreme Court, Justice S H Kapadia said, there is a need for honest Judges to uphold the independence and integrity of the judiciary. He said, Judges should maintain self restraint and avoid being in touch with lawyers, political parties, their leaders or ministers. Delivering the fifth M.C. Setalvad memorial lecture in New Delhi, he said, there is a need for a clean man in black robe and asked the political class not to protect corrupt judges.

Internal interference from a high ranking Judge which he resisted could lead the lower ranking judge being transferred or  being denied promotion.  Similarly political protection should not be given to a corrupt Judges.

The Chief Justice said, the judiciary should maintain self restraint and respect separation of power enshrined in the Constitution. He said, Judiciary must refuse to sit as a super-legislature to weigh the wisdom of legislation.

The second phase of Panchayat elections is being held in Jammu and Kashmir today. AIR correspondent reports that polling is taking place in eight blocks of Baramula district in this phase:

In Baramula district, frontier Ori Block is the first to go for the Panchayat polls today.  According to officials, 405 candidates are in the fray including 306 males and 99 female candidates.  Meanwhile, despite heavy rains the polling stuff for all the 246 booths have been despatched yesterday afternoon while elaborate arrangements are being put in place to conduct the counting process.  Kausar Salam, Baramula.

At least 17 people were killed by a string of violent storms and tornadoes that swept the southern United States over two days, including seven in Alabama. All the Alabama deaths were in the southern part of the state on Friday and were caused when mobile homes were blown off their foundations. The storm system was headed into the Carolinas and south-east Virginia.

An Egyptian court has ordered the dissolution of former President Hosni Mubarak's political party, meeting a demand of the pro-democracy movement. The court also ordered the liquidation of National Democratic Party, NDP assets, with the funds to be returned to the state. AIR correspondent reports that the disbanding of the party came days after the ruling military council ordered detention of Mubarak for questioning about corruption allegations:

Activists have been pressing Egypt's ruling military to abolish the National Democratic Party (NDP) fearing that even after the fall of Mubarak and the arrest of many of its top leaders - remnants of the party could still try to hold power in the next elections due in September this year.  For years, the NDP held an unbreakable monopoly over Egypt's political life, consistingly holding overwhelming majority in Parliament.  The court verdict signalled that the military is moving more  quickly to meet protesters' demands after a dramatic rise in tensions between the two sides.  Dhirendra Ojha, AIR News, Dubai.

Syrian President Bashar al-Assad says he expects a state of emergency to be lifted next week, after weeks of anti-government protests. He made the comments in a televised speech to his newly formed cabinet. The lifting of the 48-year-old emergency law has been a key demand of the protesters. On Friday, tens of thousands of demonstrators rallied in the capital, Damascus, in one of the biggest turnouts since protests began.

Officials in Afghanistan say a suicide bomber disguised in an Afghan army uniform has attacked an army base, killing five NATO service members and four Afghan soldiers. Authorities say eight people, including four translators, were wounded in the blast in eastern Laghman province. The Taliban has claimed responsibility for the attack. The attacks come as Afghan security forces are preparing to take increasing responsibility for their own country's security as foreign troops pull back.

Kings XI Punjab beat Deccan Chargers by eight wickets in an Indian Premier League match in Hyderabad last night.

In another IPL encounter, defending champions Chennai Super Kings thumped Royal Challengers Bangalore by 21 runs.

Tibetan spiritual leader, the Dalai Lama has asked the international community to persuade the Chinese leadership to exercise restraint in handling the situation at a blockaded Tibetan monastery in China. The Dalai Lama said in a statement in Dharamsala yesterday that the current situation prevailing at Kirti Monastery in Ngaba in northeastern Tibet is extremely grim because of the stand-off between the Chinese military forces and the local Tibetans.

NEWSPAPERS  HEADLINES

With the holding of the first meeting of the joint drafting committee yesterday, the Lokpal Bill is back in focus on the front pages of dailies.  "Lokpal meet begins with common sense" is the headline in Hindustan Times.  Under the headline, "Lokpal should have powers to tap phones and prosecute" The Indian Express writes that with the inclusion of this clause, the Anna Hazare-led group is pushing for a much stronger law than earlier envisaged.

    The Hindu, The Tribune and The Indian Express have highlighted dissenting voices such as Aruna Roy and Former Chief Justice J.S.Verma, who have warned that the absence of accountability could turn the Lokpal into a "Frankenstein's Monster".
    On the controversial CD with a recording of an alleged conversation between co-chairperson of the joint drafting committee, Shanti Bhushan, and Mulayam Singh Yadav, The Asian Age quotes Bhushan as saying that big corporates are behind the "doctored" CD, while The Times of India carries a report by experts who have stated that the CD is not tampered, though it cannot yet be established whose voices are on it.
    Hindustan Times, The Tribune, The Indian Express and The Statesman have prominently reported Chief Justice S.H. Kapadia's assertions that the political class should not protect corrupt judges, and that judges should not overtake the functions of the legislature.
    The Tribune and The Hindu have highlighted the Indian Prime Minister's successful visit to Kazakhstan, which resulted in the signing of several accords.
    The Tribune has carried the photograph, on its front page, of Hasina Begum, the candidate at Karpora village in Kashmir, killed by LET militants, calling it the first political killing in Kashmir since the panchayat polls got underway.
    And finally, newspapers have widely reported the incident of Somali pirates keeping Indians hostage even after being paid millions of dollars in ransom. 

प्रादेशिक समाचार. 16.04.2011

मुख्य समाचारः
* हरियाणा में हीमोफिलिया से पीड़ित सभी बच्चों के फोटो पहचान पत्र बनाए जा रहे है।
* बी टी कॉटन के बीजों की कालाबाजारी को लेकर कल बी जी पी के कार्यकर्ताओं ने फतेहाबाद में प्रदर्शन किया उधर सिरसा से एक सरकारी प्रवक्ता के अनुसार बीटी कॉटन के 12 लाख पैंकेटों की व्यवस्था की गई है।
* भगवान महावीर की जयंती आज देश भर में मनाई गई।
* हरियाणा में कल तक 10 लाख मीट्रिक टन से अधिक गेहू की आवक हुई।

    हरियाणा राज्य रक्ताधान परिषद राज्य के हीमोफिलिया से पीड़ित बच्चों को फोटो पहचान पत्र जारी कर रही है जिससे कि वे राज्य सरकार द्वारा ऐसे रोगियों को दी जा रही सुविधाओं का लाभ उठा सकें। विश्व हीमोफिलिया दिवस की आज पूर्व संध्या पर चंडीगढ़ में जारी एक संदेश में मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा है कि राज्य सरकार हीमोफिलिया के रोगियों को सरकारी रक्त बैंकों में निशुल्क रक्त यूनिट प्रदान कर रही है और इस रोग से पीड़ित सभी बच्चों को निकटतम स्वास्थ्य केंद्र अथवा रक्त बैके तक पहुचंने के लिए राज्य परिवहन की बसों में यात्रा की सुविधा भी दे रही है। उन्होंने कहा कि पीड़ित बच्चों को सरकारी स्कुलों में 10 वी कक्षा तक निःशुल्क शिक्षा दी जाती हैं इसके इलावा हीमोफिलिया नई दिल्ली, हीमोफीलिया फाउडेशन, फरीदाबाद और जिला स्वास्थ्य सोसायटी यमुनानगर तथा पंचकूला द्वारा हीमोफिलिया रोधी फैक्टर के उपचार की भी सुविधा निःशुल्क दी जा रही है। इसी दौरान हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री राओ नरिन्दर सिंह ने लोगों से रक्त दान करने की अपील की है। जिससे कि रक्त बैकों में खुन की कोई कमी न हो और इस आनुवांशिक रोग से पीड़ित की सहायता की जा सके।

    बी टी कपास के बीज की काला बाजारी व किसानों को नकली बीज बेचे जाने के विरोध में भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा ने कल प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला के नेतृत्व में फतेहाबाद में रोष प्रदर्शन किया एवं उपायुक्त के माध्यम से राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन दिया। सुभाष बराला ने कहा कि गेहू की कटाई के साथ बी टी कपास की बिजाई का काम भी शुरू हो चुका है परन्तु किसानों को कपास का बीज उचित मूल्य पर नही मिल रहा जबकि इसे काला बाजार में बेचा जा रहा है।

    जिला सिरसा में बी टी कॉटन की विभिन्न किस्मों का बीज पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है और इसे कृषि विभाग के अधिकारियों की उपस्थिति में किसानों को वितरित किया जा रहा है। जिले में कही भी काला बाजारी की कोई शिकायत नहीं है जिले के किसानों की मांग को देखते हुए बीटी कॉटन के बीज की विभिन्न किस्मों के 12 लाख से भी अधिक पैंकेटों की व्यवसथा की गई है जबकि बिजाई के लक्ष्य के अनुसार जिले में 10 लाख पैकंटों की ही जरूरत होगी।

    हरियाणा के लोक निर्माण मंत्री रणदीप सिंह सुरजेवाला ने आज कैथल में जींद रोड स्थित मंडी टाउनशिप के हुड्डा क्षेत्र में दो एकड़ भूमि पर एक सामुदायिक केंद्र का शिलान्यास किया। इस पर 66 लाख रूपए की लागत आएगी। श्री सुरजेवाला ने कहा कि यह सामुदायिक केंद्र 6 महीनों में बनकर तैयार हो जाएगा बाद में उन्होंने किसान भवन कैथल में लोगों की समस्याएं सुनी और अधिकारियों को निर्देश दिए कि उनके पास जिला मुख्यालय पर आने वाली समस्याओं का निवारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाए।

    यमुनानगर जिले के जगाधरी इलाके में लगभग 6 करोड़ रूपए की लागत से नई टाउनशिप का विकास किया जाएगा। हुड्डा के प्रशासन एवं एस डी एम जगाधरी श्री देवेंद्र कौशिक ने बताया कि इसमें जवाहर लाल शहरी नवीकरण योजना के तहत 168 मकान बनेंगे और प्रत्येक मकान की लागत लगभग 30 लाख रूपए होंगी। ये चार मंजिला मकान विशेष रूप से मलिन क्षेत्र में रहने वाले लोगों के लिए बनाए जा रहे है।

    देश भर में जैन समुदाय आज 24 वें एवं अंतिम तीर्थकर भगवान महावीर की जयंती मना रहा है। विभिन्न स्थानों पर विशाल शोभा यात्राएं निकाली जा रही है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सैकड़ों लोग पारम्परिक शोभा यात्रा में हिस्सा ले रहे है। जयपुर के एक गैर सरकारी संगठन महावीर विकलांग सहायता समिति ने एक जरूरतमंद को कृत्रिम पांव लगवाने में सहयोग दिया है। भगवान महावीर की जयंती उनके जन्म स्थान बिहार में कुशलपुर में बड़ी धूमधाम से मनाई जा रही है।

    हरियाणा में गेंहू की आवक अब तेजी पकड़ रही है और राज्य की विभिन्न मंडियों में अभी तक प्राप्त सूचना के अनुसार 10 लाख मीट्रिक टन से अधिक की आवक हुई हैं इसमें से लगभग साढ़े नौ लाख मीट्रिक टन गेहूॅ की खरीद सरकारी एजेंसियों ने की है जबकि शेष खरीद निजी व्यापारियों ने की है।

    बीती रात जिला फतेहाबाद के गांव भिरडाना और हिदांलवाला में खेतों में गेहूं की खड़ी फसल में आग लगने से लाखों रूपए के नुकसान का समाचार है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव भिरडाना में साढ़े तीन एकड़ व हिंदालवाला में लगभग सवा एकड़ खेत में खड़ी गेहूं की फसल जल कर राख हो गई बाद में खेत में सो रहे किसानों ने आग पर काबू पाया एवं फायर बिग्रेड की गाड़िया भी मौके पर पहुच गई । आग लगने के कारणों का अभी पता नही चला है।

    कल रात यमुनानगर शहर की जम्मू कालोनी में एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्या की घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मिली जानकारी के अनुसार जम्मू कालोनी निवासी सतपाल गर्ग उसकी पत्नी नीना , बेअ मुकेशद और रिंकू व मुकेश की पत्नी सुमन के शव आज सुबह उनके घर में खून से लथपथ मिले सभी के गले किसी नुकीली चीज से कटे हुए थे। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक मितेश जैन ने घटना स्थल का मुआवजा किया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना से क्षेत्र में दहशत व्याप्त है।

    चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार के कृषि प्रौद्योगिकी एवं प्रशिक्षण संस्थान द्वारा 18 अप्रैल से मधुमक्खी पालन विषय पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया जाएगा। संस्थान के सह निदेशक प्रशिक्षण डा आर एस राणा ने बताया कि इस प्रशिक्षण में बेरोजगार युवक एवं किसान भाग ले सकेत है। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण में प्रतिभागियों को मधुमक्खी पालन व्यवसाय से संबंधित सभी जानकारियां विस्तार से दी जाएंगी। इसके इलावा सरकारी व सहकारी बैंकों से ऋण प्राप्त करने के बारे में भी उनका मार्ग दर्शन किया जाएगा। डा राणा ने जानकारी दी कि प्रशिक्षण में हिस्सा लेने के इच्छुक नवयुवक एवं किसान 18 अप्रैल को सुबह 9 बजे विश्वविद्यालय के किसान आजम स्थित संस्थान के कार्यालय में अपना नाम दर्ज करवा कर प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते है।

समाचार News (3) 16.04.2011

मुख्य समाचार
*    जन लोकपाल विधेयक पर संयुक्त समिति की पहली बैठक नई दिल्ली में हुई। सरकार और नागरिक समाज के प्रतिनिधियों के बीच विधेयक के मसौदे पर चर्चा।
*    भारत और कजाकिस्तान असैन्य परमाणु ऊर्जा के शांतिपूर्ण उपयोग और तेल तथा गैस की खोज में सहयोग बढाएंगे। आठ समझौतों पर हस्ताक्षर। डॉ. मनमोहन सिंह स्वदेश रवाना।
*    जम्मू-कश्मीर में जमायते अहले हदीस के अध्यक्ष मौलवी शौकत अहमद शाह की पिछले हफते हुई हत्या के मामले में पुलिस का महत्वपूर्ण सफलता का दावा। तीन लोग गिरफतार।
*    पश्चिम बंगाल में पहले चरण के विधानसभा चुनाव का प्रचार आज समाप्त। सोमवार को 54 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान।
*    अफगानिस्तान के पूर्वी प्रांत लघमान में एक सैनिक अड्डे पर आत्मघाती हमले में दस सैनिक मारे गए।
*    देश भर में महावीर जयंती धार्मिक श्रद्धा के साथ मनाई गई।

    सरकार ने भ्रष्टाचार से प्रभावी तरीके से निपटने के लिए, लोकपाल विधेयक, संसद के मानसून सत्र में लाने की वचनबद्धत्ता दोहराई है। विधेयक का मसौदा तैयार करने के लिए सरकार और प्रबुद्ध वर्ग के प्रतिनिधियों की संयुक्त समिति की आज नई दिल्ली में हुई बैठक के बाद मानव संसाधन विकास मंत्री कपिल सिब्बल ने बताया कि दोनों पक्षों ने इस दिशा में एक ऐतिहासिक कदम उठाया है। मैं समझता हूँ कि एक बहुत ऐतिहासिक कदम आज उठाया गया है। हमारी यह कामना है कि जल्द ही मीटिंग करके वे एक अच्छा बिल प्राप्त करेंगे और उसे मानसून सेशन में इंटरड्यूज करेंगे।
    दस सदस्यों की इस संयुक्त समिति की बैठक की अध्यक्षता वित्तमंत्री प्रणब मुखर्जी ने की। समिति के सह-अध्यक्ष, पूर्व विधि मंत्री शांतिभूषण ने जन लोकपाल विधेयक का मसौदा श्री मुखर्जी को सौंपा। सरकार की ओर से लोकपाल विधेयक पर संसद की स्थायी समिति द्वारा तैयार किया गया मसौदा दिया गया। श्री सिब्बल ने बताया कि बैठक की ऑडियो रिकार्डिंग की गई और जब कोई फैसला किया जाएगा तो उसे सार्वजनिक किया जाएगा। जो भी बातें चल रही है और बातें रिकार्ड हो रही है। जो भी चर्चा हो रही है। आने वाले दिनों में जो भी निर्णय होंगे उस चर्चा के संदर्भ में वो निर्णय हम जनता को आकर इकट्ठा बताएंग।
    श्री सिब्बल ने बताया कि अगली बैठक अगले महीने की दो तारीख को होगी, जिसमें विधेयक के बारे में लोगों से विचार-विमर्श के तौर-तरीकों के बारे में भी फैसला किया जाएगा। दोनों पक्षों ने आशा व्यक्त की कि नया विधेयक, समिति बनाने की अधिसूचना में दी गई समय सीमा तीस जून तक तैयार हो जाएगा।
    समिति में प्रबुद्ध वर्ग के प्रतिनिधि प्रशांत भूषण ने बैठक पर संतोष व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि विधेयक के बारे में जनता के विचार जानने के लिए सभी संबद्ध संगठनों से वेबसाइट के जरिए और क्षेत्रीय स्तर पर सम्पर्क किया जाएगा।
    हर मीटिंग के बात जो-जो निर्णय लिए जाते हैं। जो-जो महत्वपूर्ण चीजें सामने आती है। उनकों सार्वजनिक किया जाएगा। यह भी तय हुआ है कि इस पर पूरे देश में हर कंसर्ड ओरगोनाइजेशन और लोगों के साथ इस पर पूरी चर्चा होनी चाहिए।
    बैठक में सरकार की ओर से गृह मंत्री पी चिदम्बरम, विधि मंत्री वीरप्पा मोइली और जल संसाधन मंत्री सलमान खुर्शीद शामिल हुए। प्रबुद्ध वर्ग के प्रतिनिधियों में श्री अन्ना हजारे, अरविन्द केजरीवाल और सन्तोष हेगड़े शामिल हुए।
    भारत और कजाकिस्तान परमाणु ऊर्जा के शांतिपूर्ण उपयोग और तेल तथा गैस की खोज में सहयोग बढाएंगे। मध्य एशिया का प्रमुख देश कजाकिस्तान 2014 तक भारत को दो हजार एक सौ टन यूरेनियम की आपूर्ति करेगा। इसके अलावा कजाकिस्तान के कैस्पियन सागर स्थित सतपायेव ब्लॉक में तेल खोज में, भारत की सार्वजनिक क्षेत्र की प्रमुख तेल कंपनी- ओ एन जी सी विदेश, की 25 प्रतिशत हिस्सेदारी होगी।
    दोनों देश अन्य क्षेत्रों में भी आपसी संबंधों को मजबूत बनाएंगे। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और कजाकिस्तान के राष्ट्रपति नूरसुल्तान नजरबायेब के बीच हुई बातचीत के बाद आज आठ समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए। हमारे संवाददाता ने बताया कि इन समझौतों में औषधि, सूचना प्रौद्योगिकी, खनन, उर्वरक तथा विज्ञान और प्रौद्योगिकी, साइबर सुरक्षा, परस्पर कानूनी सहायता संधि तथा कृषि, स्वास्थ्य और चिकित्सा सेवाओं के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाना शामिल हैं। दोनों देश अनुसंधान और चिकित्सा संस्थानों की स्थापना में भी सहयोग करेंगे।
    शिखर वार्ता के बाद प्रधानमंत्री डॉ0 मनमोहन सिंह ने कहा कि दोनों देशों ने अपने संबंधों को बढ़िया आयामी बनाने का निर्णय लिया है और सूचना प्रौद्योगिकी और उत्खनन, खाद्य विज्ञान और प्रौद्योगिकी और चिकित्सा उद्योग के क्षेत्र में आपसी संबंधों को और व्यापक बनाने को तर्जी दिया है। तजाकिस्तान के राष्ट्रपति नजरबायेब ने कहा कि दोनों देशों के बीच व्यापार वाणिज्य को और बढ़ाने के लिए अभी बहुत कुछ किया जाना बाकी है। उन्होंने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारत के स्थायी सदस्यतता के प्रति अपना समर्थन फिर से दोहराया। प्रधानमंत्री की यात्रा के समापन्न के बाद जारी संयुक्त वक्तव्य में दोनों देशों ने कॉम्पलेक्स के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने की घोषणा की है। संयुक्त वक्तव्य में कहा गया है कि दोनों देशों ने अफगानिस्तान की स्थिति की भी समीक्षा की है और कहा है कि आतंकवाद शांति और सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा है। सुनील शुक्ल आकाशवाणी समाचार, कजाकिस्तान।
    वार्ता के बाद डॉक्टर मनमोहन सिंह और श्री नजरबायेब ने अपने बयानों में आपसी संबंधों को और मजबूत बनाने का संकल्प दोहराया। प्रधानमंत्री, चीन और कजाकिस्तान की पांच दिन की यात्रा के बाद आज स्वदेश रवाना हो गए है।
    जम्मू-कश्मीर पुलिस ने जमायते अहले हदीस के अध्यक्ष मौलवी शौकत अहमद शाह की पिछले हफते हुई हत्या के मामले में महत्वपूर्ण सफलता का दावा किया है। श्रीनगर में पुलिस ने बताया कि मौलवी की हत्या के सिलसिले में तीन लोगों को गिरतार किया गया है। मौलवी शाह की पिछले हफते मैसूमा इलाके के एक मस्जिद में शुक्रवार की नमाज के लिए जाते समय हत्या कर दी गई थी। खुफिया विभाग की छानबीन और घटना स्थल पर मिले कुछ सबूतों के आधार पर पुलिस को ये कामयाबी मिली। कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक एस एम सहाय ने बताया कि ये हत्या सौतुल हक के लोगों द्वारा जमायते अहले हदीस पर नियंत्रण करने के इरादे से की गई लगती है।
    पश्चिम बंगाल में पहले चरण के विधानसभा चुनाव का प्रचार आज शाम समाप्त हो गया। इस चरण में सोमवार को उत्तर बंगाल के छह जिलों के 54 निर्वाचन क्षेत्रों में वोट डाले जाएंगे। इस चरण में 364 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि पहले चरण के मतदान की तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं। दार्जिलिंग के दूर-दराज के सोलह क्षेत्रों के लिए चुनाव कर्मी आज रवाना हो गए। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि स्वतंत्र और निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करने के लिए कड़े सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं।
    दार्जिलिंग सदर..ऐसे दो मतदान केंद्र श्रीखोला और गाडा गांव में 778 और 1039 मतदाताओं की सुविधाओं के लिए स्थापित किया गया है। यह दोनों केंद्र पश्चिम बंगाल में सबसे ऊंचाई पर स्थित मतदान केंद है जो लगभग 12 हजार फीट ऊंचाई पर अवस्थित है। सुदरवर्ती और दुर्गम क्षेत्रों में स्थापित किए गए अन्य 14 मतदान केंद्र कालीबुंगा में है। बाकी चुनाव कर्मी अपने-अपने निर्धारित चुनाव केंद्रों पर कल प्रस्थान करेंगे। आगामी सोमवार को संपन्न होने वाला मतदान को देखते हुए सभी जिलों में सुरक्षा के कड़ा प्रबंध किया गया । आकाशवाणी समाचार के लिए दार्जिलिंग से एस.बी.सुनवार।
    उत्तर बंगाल की ,राज्यों से लगी सीमा और अंतरराष्ट्रीय सीमा, कल से सील कर दी जाएगी, ताकि अवांछित लोग राज्य में प्रवेश न कर सकें। राज्य में अगले 48 घंटे तक ओपीनियन पोल पर रोक लगा दी गई है।
    निर्वाचन आयोग ने मतदान के लिए फोटो पहचान पत्र की अनिवार्यता की विभिन्न राजनीतिक दलों की मांग नामंजूर कर दी है। आयोग ने एक निर्देश जारी कर कहा है कि पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में वोट डालने के लिए मतदाता-पहचान-पत्र के अलावा तेरह अन्य दस्तावेजों का इस्तेमाल किया जा सकता है। राजनीतिक दलों ने उन लोगों के लिए मतदाता-पहचान-पत्र की अनिवार्यता की मांग की थी जिनको यह कार्ड उपलब्ध करा दिए गए हैं। आयोग ने मतदाताओं की पहचान के लिए आयोग द्वारा दी गई पर्चियों की मंजूरी का आदेश भी वापस ले लिया है।
    तमिलनाडु और केरल के दस मतदान केंद्रों पर आज दोबारा वोट डाले गए। तमिलनाडु के आठ और केरल के दो मतदान केंद्रों पर लगभग अस्सी प्रतिशत से अधिक लोगों ने मतदान किया।
    निर्वाचन आयोग ने पुर्नमतदान का आदेश 13 अप्रैल को मतदान के दौरान कुछ मतदान केंद्रों पर वोटिग मशीनों में खराबी और कुछ स्थानों पर मामूली झड़पों के कारण दिया था।
    अफगानिस्तान के पूर्वी प्रांत लघमान में एक सैनिक अड्डे पर किए गए आत्मघाती हमले में दस लोग मारे गए हैं और आठ घायल हो गए हैं। अफगान रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों के अनुसार गैंबीरे में सैनिक अड्डे पर आज सुबह विस्फोट हुआ। आत्मघाती हमलावर विस्फोट के समय सैनिक पोशाक में थे। मारे गये लोगों में पांच विदेशी और पांच अफगान सैनिक हैं। तालिबान ने विस्फोट की जिम्मेदारी ली है।
    लीबिया के पश्चिमी प्रांत मिसराता में विद्रोहियों और गद्दाफी समर्थक सेनाओं के बीच घमासान लड़ाई होने की खबर है। गद्दाफी समर्थक सैनिकों ने लगातार तीसरे दिन मिसराता पर गोलाबारी की और कम से कम एक सौ रॉकेट छोड़े। हमले में कम से कम आठ लोग मारे गए हैं । मानवाधिकार कार्यकर्ताओं ने लीबिया सरकार पर आवासीय क्षेत्रों में कलस्टर बम से हमला करने का आरोप लगाया है।
    इस बीच महत्वपूर्ण पूर्वी शहर अजदाबिया में फिर से लड़ाई शुरू हो गई है जहां नैटो के हवाई हमलों से उत्साहित विद्रोही फिर से एकजुट हो रहे हैं।
    नेपाल में माओवादी कम्युनिस्ट पार्टी के उपाध्यक्ष बाबूराम भट्टाराई ने विपक्षी नेपाली कांग्रेस को शामिल करके राष्ट्रीय सहमति की सरकार बनाने का आह्‌वान किया है। काठमाण्डु में एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि सी पी एन-यू एम एल नेता झालानाथ खनाल के नेतृत्व वाली मौजूदा सरकार को राष्ट्रीय आकार देने का प्रयास किया जाना चाहिए।
    पाकिस्तानी अधिकारियों ने आज कथित रूप से जल सीमा के उल्लंघन के आरोप में बाईस भारतीय मछुआरों को गिरफ्‌तार कर लिया और मछली पकड़ने वाली सात नौकाओं को जब्त कर लिया।
    जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर की जयंती आज समूचे देश में धार्मिक श्रद्धा और उल्लास से मनाई जा रही है। इस अवसर पर विभिन्न समारोह आयोजित किए गए और शोभा यात्राएं निकाली गईं। जैन मंदिरों को सुरूचिपूर्ण ढ़ंग से सजाया गया है। ढाई हजार वर्ष पहले आज ही के दिन भगवान महावीर का बिहार में कुंडलपुर ग्राम में जन्म हुआ था। मानवता को शांति और अहिंसा का उपदेश देने वाले भगवान महावीर की प्रतिमा का आज सवेरे विभिन्न मंदिरों में समारोहपूर्वक अभिषेक किया गया। तथा श्रद्धालूओं ने पूजा-अर्चना की। कुंडलपुर से हमारे संवाददाता ने बताया है कि वहां देश विदेश से भारी संख्या में श्रद्धालु एकत्रित हुए है।
    भगवान महावीर की जन्मस्थली कुंडलपुर नालंदा में आज भारी संख्या में जैन श्रद्धालुओं ने भव्य शोभा यात्रा निकाली कुडलपुर में भगवान महावीर की प्रतिमा को दूध और चंदन से मस्तिका अभिषेक किया गया। इधर बिहार सरकार ने महावीर जयंती राजकीय समारोह के रूप में मना रही है। इस अवसर पर कुंडलपुर में दो दिवसीय महावीर महोत्सव आयोजित किया गया। इस अवसर पर बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी सहित कई मंत्री उपस्थित थे। इस महोत्सव में शामिल होने के लिए देश के विभिन्न प्रांतों से काफी संख्या में जैन श्रद्धालु कुंडलपुर पहुंचे हैं। आकाशवाणी समाचार के लिए नालंदा से मैं निरंजन कुमार।
    राजस्थान में श्री महावीर जी में भी उत्सव का माहौल है। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि इस अवसर पर विकलांगों को ट्राई साइकिल भी वितरित की गई।
    भगवान महावीर स्वामी की जयंती आज श्री महावीर कस्बे में धूमधाम से मनाई गई और प्रभातफेरी भी निकाली गई तथा मुख्य मंदिर के प्रवेश द्वार पर ध्वजारोहन भी किया गया। दोपहर में निकाली गई जल यात्रा जुलुस शोभा देखते ही बन रही थी। जल यात्रा में जैन धर्मालवम्बी महिलाएं रजत वस्त्रों में श्री महावीर के अभिषेक के लिए जल लिए चल रही थी। वहीं मंदिर कमेटी द्वारा विक्लांगों को ट्राई साइकिल भी बांटी गई। बांके बिहारी शर्मा आकाशवाणी समाचार, श्री महावीर जी राजस्थान।
    आई.पी.एल. ट्वेंटी-ट्वेंटी क्रिकेट प्रतियोगिता में हैदराबाद में किंग्स इलेवन पंजाब ने टॉस जीत कर डेक्कन चार्जर्स को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया है। ताजा समाचार मिलने तक डेक्कन ने 13वें ओवर में 3 विकेट पर 93 रन बना लिए हैं।

    First meeting of the Joint Committee on Jan Lok Pal Bill held in New Delhi; Government and Civil Society representatives exchange drafts of the Bill.
    India and Kazakhstan to cooperate in peaceful use of civil nuclear energy and oil and gas exploration; Eight agreements signed; Dr. Manmohan Singh, now on his way back home from Kazakhstan.
    Jammu and Kashmir Police claim breakthrough in resolving the murder case of Moulvi Showkat Ahmad Shah; three arrested.
    Campaigning ends for first phase of Assembly elections in West Bengal; Polling in 54 Constituencies on Monday.
    Somali pirates release eight of the 15 Indian crew members held as hostage.
    In Afghanistan, ten army personnel killed in a suicide attack on a military base in Laghman province.
    And Mahavir Jayanti celebrated across the country.

Government today reiterated its commitment to introduce a strong Lok Pal Bill in the monsoon session of Parliament, beginning early July to deal with corruption. Briefing the media after a meeting of the Government and Civil Society Joint Committee on drafting the Bill, HRD Minister Kapil Sibbal said that both sides have taken a historic step and presented their perspective on the proposed legislation.

Mr. Sibal said, the next meeting scheduled for May 2nd, is expected to discuss the two drafts in detail and they will also decide on the modality of public consultations on the legislation. The meeting of the 10-member Joint Committee was chaired by Finance Minister Pranab Mukherjee. Former Law Minister Shanti Bhushan who is the co-chairman of the Committee, presented a draft of the Jan Lok Pal Bill to Mr. Mukherjee, while the Government side circulated the draft of the Parliamentary Standing Committee on Lok Pal Bill. Talking to media, Mr. Prashant Bhushan, one of the civil society representatives on the committee, expressed satisfaction over the discussions and hoped this will finally lead to an independent Lok Pal in the country to fight corruption at higher places. He said, the decisions of the Committee will be made public after every meeting.

The meeting was also attended by Home Minister Chidambaram, Law Minister Veerappa Moily and Water Resources Minister Salman Khurshid from the government side, while Civil Society was represented by Anna Hazare, Arvind Kejriwal and Santosh Hegde besides father-son Bhushan duo.

India and Kazakhstan will cooperate in the peaceful use of civil nuclear energy and oil and gas exploration. The central Asian country will supply 2,100 tons of uranium to India by 2014 and ONGC Videsh will buy a 25 per cent stake in the Satpayev exploration block in the hydrocarbon-rich region of the Caspian Sea area. The two sides are also to strengthen ties in a range of other fields and signed eight agreements today after talks between Prime Minister Dr. Manmohan Singh and and the Kazakhstan President Nazarbayev in Asthana. According to the agreement on civil nuclear cooperation, a legal framework will be formed for mutually beneficial cooperation in fuel supply, nuclear medicine, use of radiation technologies for healthcare including isotopes and reactor safety mechanisms. The 1,800 crore rupees pact signed by Videsh ONGC will covers an area of nearly 1,500 square km for exploration in the highly prospective region of the North Caspian Sea in close proximity to major discoveries. More from our Correspondent:

In their statements after the talks the prime Minister Dr. Manmohan Singh and the Kazak President Nazabavey renewed their pledge to strengthen strategic partnership further Dr. Manmohan Singh said that the two countries have decided to diversify the cooperation in pharmaceuticals, IT, Mining, Fertilizer and Science and technology. Kazak President has said much more needs to be done to realize the full potential of business between the two countries. He reaffirmed his support for India for permanent membership of UN Security Council. In the joint statement issued after the talks the two countries decided to establish cooperation between space organizations of the two countries. They reviewed the situation in Afghanistan and maintained that International Terrorism is serious threat to peace and security. India renewed its support for Kazakhstan for non-permanent membership of Un Security council. With Vijay Raina, Sunil Shukla AIR News Astana.

The Prime Minister is now on his way back to home after wrapping his five days visit to China and Kazakhstan.

The Jammu and Kashmir police claimed to have made a major breakthrough in resolving the murder case of Jamiat-e-Ahli Hadees president Moulvi Showkat Ahmad Shah in a blast last week. Police in Srinagar say they arrested three persons today in connection with the killing of the Moulvi. They have been identified as Abdul Ghani Dar alias Abdullah Ghazali, President of 'Sautul Haq' (the voice of truth), a radical politico-religious outfit and two others -- Javed Ahmad Munshi and Nisar Ahmad Khan. Moulvi Shah was killed in an IED blast on while he was entering a mosque in Maisuma area of the city to lead Friday prayers.

Chief Justice of the Supreme Court, Justice S H Kapadia said, there is a need for honest Judges to uphold the independence and integrity of the judiciary. He said, Judges should maintain self restraint and avoid being in touch with lawyers, political parties, their leaders or ministers. Delivering the fifth M C Setalvad memorial lecture in New Delhi, he said, there is a need for clean man in black robe and asked the political class not to protect corrupt judges. Justice Kapadia said, high ranking judges should not interfere in the administrative work of the lower courts.

The Chief Justice said, the judiciary should maintain self restraint and respect separation of power enshrined in the Constitution. He said, Judiciary must refuse to sit as a super-legislature to weigh the wisdom of legislation.

In West Bengal, campaigning for the first phase of Assembly elections ended this afternoon. The Ist phase of elections will take place in 54 seats covering six North Bengal districts on Monday. State chief electoral officer Sunil Gupta said in Kolkata today that preparations for the poll are nearly over. Strict security measures are in place to ensure free and fair voting. Inter-state and international borders along North Bengal, will be sealed from tomorrow to prevent entry of unwanted person. Our Correspondent reports that over 97 lakh 62 thousand voters will decide the fate of 364 candidates. 28 general observers, 9 expenditure and three police observers are monitoring the situation.

The Election Commission has turned down the demand of different Political Parties about the use of Photo-Identity Cards for casting votes. In a directive, the Commission has said that apart from Voter I-Cards, 13 other documents may be used for voting in the West Bengal Assembly Election. The Political parties had urged the Election Commission to make Voter Photo Identity Card, compulsory for those who have received it.

Heavy turnout of voters was reported in repolling in Tamil Nadu and Kerala. According to reports over 80 per cent of voters exercised their franchise in repolling in eight polling booths in Tamil Nadu and two in Kerala today. The repoll was ordered in view of malfunctioning of Electronic Voting machines in some places and also minor skirmishes in certain areas during the assembly polls in both states on last Wednesday.

In Jammu and Kashmir, militants allegedly shot dead a woman candidate in Chrar-e-Sharief area of Budgam district. Officials said today that Hasina Begum was shot dead by ultras at Karpora in Pakherpora area of Chrar-e-Sharief in central Kashmir last night

The CBI has arrested owner of Index Medical College and Research Centre Suresh Kumar Bardoi on corruption charges. He allegedly forged signatures of 40 doctors on the attendance sheet during an inspection by the Medical Council of India. Bardoi, owner of the Indore-based medical college was presented before the special CBI court today and sent to police remand till April 20. During the probe into alleged fake medical colleges, CBI had registered the case under various sections of the Prevention of Corruption Act and IPC against Dr D K Gupta and Dr J S Dhupia of Safdarjung Medical College and Index Medical College, Indore.

The UP government has moved out Principal Secretary (Information ) Vijay Shankar following reports of his alleged links with Hasan AliKhan involved in money laundering abroad. Cabinet Secretary Shashank Shekhar Singh told reporters in Lucknow that the UP government and the Chief Minister's office have nothing to do with Khan. He said if there is any proof of the allegations against Pandey, he has to respond in his individual capacity. He said Pandey has been posted as Member, UP Revenue Board.

Somali pirates, who took a multi-million dollar ransom for hijacked Indian freighter MT Asphalt Venture, have released eight of the 15 Indian crew members. But they have kept the remaining seven as hostages, for what they called, in retaliation for the arrests of their men by the Indian Navy. This is the first such step by the sea-brigands of not honouring their agreement. The crew members have been held by them for over six months. All of them were not released despite a ransom being paid.

In Afghanistan, a suicide attack on a military base in the eastern Laghman province, has killed ten people and injured eight others. According to Afghan defence ministry officials, the blast took place this morning in an army base in Gambiray area of the province. The officials said, the suicide bomber was wearing a military uniform during the blast in which five foreign and five Afghan troops died. The Taliban claimed responsibility for the bombing.

In Nepal, UCPN (Maoist) Vice Chairman Baburam Bhattarai has called for a national consensus government involving the opposition Congress. Speaking at a programme in Kathmandu, Bhattarai said that effort should be made giving the current government under the leadership of CPN-UML Chairman Jhala Nath Khanal a national shape. He said the Constituent Assembly should be extended if needed but only after presenting the first draft of the to-be-formed Constitution within the May 28th deadline. Senior Standing Committee Member of CPN-UML K. P Oli has also called for a consensus government. More from our Correspondent:

Grand processions, offerings to the poor and religious discourses marked the birthday of Lord Mahavir, the Jain apostle of peace, across the country today. Functions were held at many places to pay tributes to the last of 24 Tirthankaras who preached non-violence and tolerance nearly 2,500 years ago. Jain temples were adorned with flags as all sections of the community took part in processions on the occasion of Mahavir Jayanti.

In the IPL cricket match in Chennai today, defending champions Chennai Super Kings thumped Royal Challengers Bangalore by 21 runs. Electing to bat, Chennai rode on a blistering unbeaten 83 from Man of the Match Michael Hussey and posted an imposing 183 for five in their twenty overs. In the other IPL encounter, now under way in Hyderabad, Deccan Chargers were 116 for 4 in 15.2 overs against Kings Eleven Punjab, a short while ago.