Loading

02 February 2011

देश की श्रेष्ठ (बैस्ट ऐट) आठ पंचायतों में चुना गया है कालुआना



सिरसा, 02 फरवरी। सिरसा जिला के कालुआना गांव की पंचायत को महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के बेहतर क्रियान्वयन के लिए वर्ष 2009-10 की देश की श्रेष्ठ (बैस्ट ऐट) आठ पंचायतों में चुना गया है। इसके लिए पंचायत को आज दिल्ली के विज्ञान भवन में यूपीए की अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गांधी व देश के प्रधानमंत्री श्री मनमोहन सिंह ने पंचायत को सम्मानित किया। यह सम्मान कालूआना गांव के सरपंच जगदेव सहारण ने प्राप्त किया। दिल्ली में यह कार्यक्रम महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के पांचवी वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया। सिरसा जिला में भी उक्त योजना 2 फरवरी 2006 को जिला के गांव भावदीन से शुरु की गई थी।
    उपायुक्त श्री सी.जी रजिनीकांथन ने कालूआना ग्राम पंचायत को बधाई दी और कहा कि महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के क्रियान्वयन में यदि सभी पंचायतें इस प्रकार का उत्साह दिखाए तो निश्चित रुप से यह योजना ग्रामीण क्षेत्र के विकास में मील का पत्थर साबित होगी। उन्होंने बताया कि कालूआना गांव में जिला प्रशासन व ग्राम पंचायत के सहयोग से महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत विभिन्न प्रकार के विकास कार्यों पर सवा 3 करोड़ रुपए की राशि खर्च की जा चुकी है। इस  राशि से ग्राम पंचायत द्वारा गांव की पंचायती 68 एकड़ भूमि को समतल करना अनुसूचित जाति की 5 एकड़ पंचायती जमीन पर बाग लगाना, गांव में सरकारी व पंचायती जमीन पर पौधारोपण और गांव में ही नर्सरी तैयार करने जैसे कार्य किए गए। इसके साथ-साथ गांव में चैक डैम और हरियाणा की सीमा से गुजरने वाली इंदिरा गांधी नहर के पास ट्यूबवैल लगाकर आरसीसी पाईप से ट्यूबवैलों का पानी गांव की पंचायती भूमि और अन्य किसानों की भूमि पर सिंचाई के लिए पानी उपलबध करवाया गया। इस योजना के तहत इंदिरा नहर के पास ग्राम पंचायत द्वारा तीन ट्यूबवैल स्थापित किए गए है। इसी प्रकार से गांव की ढाणियों में पानी के लिए बड़ी टंकियां बनवाई गई। गांव में ही खालों का निर्माण करवाया गया । उन्होंने बताया कि गत 20  व 21 मई को केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय की टीम ने मंत्रालय के सचिव श्री बी.के सिन्हा के नेतृत्व में गांव में दौरान किया। इस टीम द्वारा गांव के सभी लोगों से बातचीत की गई और नरेगा के तहत किए गए विकास कार्यों की ब्यौरा लिया था। जिला की अतिरिक्त उपायुक्त श्रीमती पंकज चौधरी ने भी ग्राम पंचायत को इस उपलब्धि पर बधाई दी है।
    गांव में शिक्षा के क्षेत्र में राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत भी स्कूल में कई प्रकार के विकास कार्य किए गए। ज्ञात रहे कि कालुआना गांव को स्वच्छता के मामले में राज्य स्तर पर 20 लाख रुपए का पुरस्कार भी मिल चुका है। इतना ही नहीं, स्वच्छता के मामले में राष्ट्रीय स्तर पर देश की राष्ट्रपति श्रीमती प्रतिभा पाटिल द्वारा भी निर्मल ग्राम पुरस्कार से नवाजा जा चुका है।
    गांव के सरपंच जगदेव सिंह ने बताया कि गांव की सात हजार से भी अधिक आबादी है। उन्होंने बताया कि इस योजना से पूर्व लोगों के पास रोजगार के साधन बहुत कम थे। उन्होंने बताया कि योजना के क्रियान्वयन से लोगों को काम तो मिला ही है खेतों में काम करने की मजदूरी की दर में भी इजाफा हुआ है। इसके साथ-साथ पंचायत की भी आमदनी बढ़ी है, जहां पहले पंचायती जमीन का ठेका 1500 से 2000 रुपए प्रति एकड़ वार्षिक उठ पाता था अब सिंचाई की सुविधा होने से पंचायती जमीन का ठेका 18 हजार रुपए वार्षिक तक हो गया है। इसके साथ-साथ गांव में तीन तालाब भी इस योजना के तहत खुदवाए गए है।
    इस प्रकार से महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना से कालुआना गांव की फिजा बदली है। आज कालुआना गांव किसी भी दृष्टि से एक विकसित शहर से कम नहीं है। प्रदेश के विभिन्न जिलों के अधिकारी ग्राम पंचायतों को नरेगा के क्रियान्वयन व विकास के मामले में कालुआना गांव का उहारण देते नहीं थकते। राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कार के लिए चुने जाने पर कालुआना गांव में पूरे प्रदेश की शान में चार चांद लगाए है।
फोटो कैप्टशन:- के्रदीय टीम द्वारा गत 20-21 मई 2010 को कालुआना गांव में किए गए दौरे से संबंधित फोटो
  

दोपहर समाचार : ०२.०२.२०११

मुख्य समाचार :
  • सरकार, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम में खामियों को दूर करने के लिए बायोमीट्रिक डाटा बेस तैयार करेगी। प्रधानमंत्री ने ग्राम पंचायतों को मजबूत करने के लिए कई उपायों की घोषणा की। यूपीए अध्यक्ष ने गैर सरकारी संगठनों से बड़ी भूमिका निभाने को कहा।
  • सरकार को चालू वित्त वर्ष में आर्थिक विकास दर आठ दशमलव सात पांच प्रतिशत बने रहने की उम्मीद।
  • मिस्र में राष्ट्रपति हुस्नी मुबारक ने पद छोड़ने से इन्कार किया। स्थिति तनावपूर्ण। भारतीयों को स्वदेश लाने के लिए एयर इंडिया का तीसरा विमान काहिरा पहुंचा।
  • शेयर बाजार में पांच सत्रों की गिरावट के बाद सुधार। विदेशी बाजार में कच्चे तेल का दाम एक सौ दो डॉलर प्रति बैरल हुआ
----

 सरकार, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम के अंतर्गत कार्य आवंटन में असमानता और अन्य खामियों को दूर करने के उद्देश्य से जल्दी ही एक बॉयोमेट्रिक डाटा बेस यानी जीवांकिकी लागू करेगी। शुरूआती तौर पर इसे पायलट परियोजना के रूप में लागू किया जाएगा और सफल होने के बाद इस प्रणाली को पूरे देश में लागू किया जाएगा।  इसे लागू करने में करीब ढाई हजार करोड़ रूपये खर्चा आएगा और इसे सरकारी- निजी भागीदारी के आधार पर लागू किया जाएगा। ऐतिहासिक रोजगार गारंटी कार्यक्रम के पांच वर्ष पूरे होने के अवसर पर नई दिल्ली आयोजित समारोह को संबोधित करते हुुए प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह ने यह घोषणा की।
 
 मनरेगा मजदूरों के लिए हम वायोमैट्रिक डाटावेस तैयार कर रहे हैं। इसके इस्तेमाल वर्क अप्लीकेशंस, कार्यस्थल पर हाजिरी दर्ज करने और मजदूरी के भुगतान के लिए किया जाएगा।
 प्रधानमंत्री ने कहा कि ग्राम पंचायतों को मजबूत बनाने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाये जा रहे हैं। इससे ग्राम पंचायतों को चरणबद्ध तरीके से मदद मिलेगी। पंचायतों में एक तकनीकी इकाई का गठन किया जाएगा जिसमें एक पंचायत विकास अधिकारी और एक जूनियर इंजीनियर होंगे। इससे पंचायतों की प्रबंधकीय क्षमता बढ़ाने में मदद मिलेगी। प्रधानमंत्री ने कहा कि वामपंथी उग्रवाद प्रभावित जिलों और ऐसे जिलों जिन पर रोजगार गारंटी योजना में एक सौ करोड़ रूपये वार्षिक से ज्यादा खर्च है, उन्हें प्राथमिकता दी जाएगी। रोजगार गारंटी योजना को एक सफल योजना बताते हुए डॉक्टर मनमोहन सिंह ने कहा कि ज+मीनी स्तर पर इसे लागू करना एक बहुत बड़ी चुनौती है।
 
 हमें इस कार्यक्रम की डिलेवरी मैकेनिजियम में सुधार लाना है। ताकि रोजगार का फायदा सभी ऐसे लोगों तक पहुच पाये जो इसके सही मायनों में हकदार हैं।
 कार्यक्रम की खामियों को दूर करने के लिए सरकार द्वारा उठाये गये कदमों की चर्चा करते हुए डॉक्टर सिंह ने कहा कि इस कार्यक्रम के तहत लगाये गये मजदूरों को दस करोड़ बैंकों और डाकखानों के ज+रिए मजदूरी का भुगतान किया जा रहा है। प्रधानमंत्री ने रोजगार गारंटी योजना के क्रियान्वयन, मॉनिटरिंग और सोशल ऑडिट में लोगों की सक्रिय भागीदारी का आह्‌वान किया।
 प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार को उम्मीद है कि महात्मा गांधी रोजगार गारंटी कार्यक्रम से कृषि और अर्थव्यवस्था के दूसरे क्षेत्रों को बल मिलेगा और कहा कि इस कार्यक्रम को राष्ट्रीय ग्रामीण जीविका मिशन के साथ जोड़े जाने का भी प्रस्ताव है। उन्होंने कहा कि इससे बागवानी और मछली पालन को बल मिलेगा। उन्होंने कहा कि नए विकास मॉडल के तहत इस कार्यक्रम को आम आदमी केन्द्रित, पारदर्शी और जवाबदेह बनाना होगा।
 इस मौके पर बोलते हुए यू पी ए अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी ने ग्रामीण क्षेत्रों से शहरी क्षेत्रों की ओर पलायन रोकने में इस कार्यक्रम की महत्वपूर्ण भूमिका की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि इस योजना के क्रियान्वयन में खामियां हैं, लेकिन उन्हें जल्दी ही दूर किया जाएगा। इन खामियों में फर्जी जॉब कार्ड और मस्टररोल जैसे मामले शामिल हैं।
 
 जिला स्तर की अधिकारी की नियुक्ति के बावजूद जनता की शिकायतें सुनने और उन्हें दूर करने की मौजूदा व्यवस्था पूरी तरह उत्तरदायी नहीं है। काम की जगह जो बुनियादी सुविधाएं होनी चाहिए उन्हें भी संतोष जनक नहीं कहा जा सकता है। इसकी वजह से उतनी महिलाएं काम के लिए नहीं आतीं जितनी आ सकती थीं। ये सब ऐसी कमियां हैं जिनके राज्य सरकारों को निगरानी के साथ दूर करनी चाहिए और इन पर फौरन और सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।
 श्रीमती गांधी ने राज्यों से अनुरोध किया कि वे इस कार्यक्रम को सही ढंग से लागू करने के लिए काम करें और केन्द्र से अनुरोध किया कि वे राज्यों की इस दिशा में पूरी मदद करे।
 उन्होंने कहा कि इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम के सही कार्यान्वयन में स्वयं सेवी संस्थाएं भी मदद कर सकती हैं।
 बाद में पत्रकारों से बातचीत में ग्रामीण विकास मंत्री विलास राव देशमुख ने कहा कि जो भी कार्यकर्ता या एन.जी.ओ इस कार्यक्रम के पारदर्शी क्रियान्वयन के लिए काम कर रहे हैं सरकार उनकी पूरी -पूरी मदद करेगी। डराने-धमकाने जैसे मामलों का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि वे संबंधित राज्य सरकारों से इस मुद्दे को उठायेंगे। श्री देशमुख ने कार्यकर्ताओं और एन.जी.ओ को पूरा संरक्षण देने का भी राज्यों से आग्रह किया। हमारे संवाद्दाता ने बताया है कि मैगसायसाय पुरस्कार विजेता संदीप पांडेय ने राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी  अचिवमेंट अवार्ड को वापिस करने का फैसला किया है, क्योकि उन्होंने वर्ष २००९ में एक पूर्व पंचायत नेता के पति द्वारा अनुसूचित जाति के कुछ कार्यकर्ताओं को पीटने के संबंध में एक शिकायत दर्ज करायी थी जिस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई।
----

 सरकार को आशा है कि इस वित्तीय वर्ष में भारत की आर्थिक विकास दर करीब आठ दशमलव ७५ प्रतिशत तक पहुंच जाएगी। वित्तमंत्री प्रणब मुखर्जी ने आज कहा कि कपड़ा उद्योग में काफी प्रगति ंहुई है और उसने भारतीय निर्यात में उल्लेखनीय योगदान किया है। श्री मुखर्जी ने कहा कि इस युद्धयोग में ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के साढ़े तीन करोड़ लोगों को सीधे रूप से रोजगार उपलब्ध कराया है। उन्होंने कहा कि कपड़ा क्षेत्र के इस विकास को तेज किये जाने और टिकाऊ बनाने की जरूरत है। श्री प्रणब मुखर्जी का यह भी कहना था कि देश के समुचित विकास के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में बैंकों  और वित्तीय संस्थाओं में सुधार किया जाना चाहिए। वित्त मंत्री ने कपड़ा सम्मेलन के उद्घाटन के बाद कहा कि पश्चिमी देशों में आर्थिक मंदी में सुधार की धीमी गति और उससे उत्पन्न स्थिति के बावजूद भारत, चीन और ब्राजील जैसे आर्थिक रूप से उभरते देशों की विकास दर अच्छी रही है और आगे भी ऐसा ही रहने की उम्मीद है।
 बाद में संवाददाताओं से बातचीत में श्री मुखर्जी ने कहा कि सरकार कच्चे तेल की कीमतों में विश्वव्यापी उछाल पर लगातार नजर रखे हुए हैं। मिस्र के वर्तमान संकट के मद्देनजर कच्चे तेल की कीमत प्रति बैरल सौ डॉलर से ऊपर पहुंच गई है।
 उन्होंने कहा कि कच्चे तेल की बढ़ती कीमत से सरकार बहुत चिंतित है और स्थिति से निपटने के लिए वित्त मंत्रालय तेल मंत्रालय के साथ निकट संपर्क बनाये हुए हैं।
---

 गृहमंत्री पी चिदम्बरम ने इन आरोपों का जोरदार खंडन किया है कि उन्होंने पी जे थॉमस को मुख्य सतर्कता आयुक्त चुनने वाली समिति को गुमराह किया। विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज के  आरोप पर कड़ी आपत्ति  करते हुए श्री चिदम्बरम ने आज नई दिल्ली में एक बयान में कहा कि वे इस तरह के बेबुनियाद आरोप लगाकर अपने आप को उलझा रही हैं। श्रीमती स्वराज के आरोपों का जवाब देते हुए श्री चिदम्बरम ने कहा कि पहली बात तो यह है कि अगर १९९९ से श्री पी जे थॉमस पर मुकदमा चलाने की कोई मंजूरी नहीं दी गई थी तो यह कैसे हो सकता है कि मामले का मुकदमा चला या थॉमस को बरी किया गया। दूसरी तरफ अगर उच्चतम न्यायालय ने मामले के मुकदमे पर रोक लगाई थी तो क्या यह खुद ही साबित नहीं हो जाता कि मामला लम्बित है और किसी को भी बरी या दोषी नहीं ठहराया जा सकता।
 गृहमंत्री ने कहा कि समिति को पामोलिन मामले की जानकारी थी और यह भी पता था कि १९९९ से थॉमस के खिलाफ मुकदमा चलाने की मंजूरी नहीं दी गई थी। यह मामला अदालत में लम्बित था। उच्च्तम न्यायालय ने मुकदमे पर रोक लगाई थी और तत्कालीन मुख्य सतर्कता आयोग ने थॉमस के मामले में सतर्कता मंजूरी दी थी। उन्होंने श्रीमती स्वराज से अनुरोध किया कि वे कानूनी कार्रवाई का सम्मान करें और उच्चतम न्यायालय को इस मामले का फैसला करने दें।
----

 सीबीआई ने पूर्व संचारमंत्री ए राजा से आज फिर से पूछताछ की। श्री राजा आज सुबह नई दिल्ली में सीबीआई मुख्यालय पहुंचे। उनसे २००७ में टू जी स्पेक्ट्रम आवंटन में कुछ दूरसंचार कंपनियों को कथित रूप से फायदा पहुंचाने और धन उपलब्ध कराने के बारे में पूछताछ की गई। सीबीआई के आधिकारिक सूत्रों ने बताया है कि श्री राजा से कारपोरेट लॉबिस्ट नीरा राडिया से उनकी बातचीत और स्पेक्ट्रम आवंटन की तारीखें पहले करने के कारणों के बारे में भी पूछताछ की गई।
 उच्च्तम न्यायालय ने  सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय से भीे टू जी स्पेक्ट्रम मामले की जांच की स्थिति रिपोर्ट दस फरवरी तक पेश करने को कहा है। उसी दिन मामले की अगली सुनवाई होनी है।
---

 उत्तर प्रदेश में कल शाहजहांपुर और हरदोई के पास दो अलग-अलग रेल दुर्घटनाओं में मरने वालों की संख्या १९ हो गयी है। ये दुर्घटनाएं तब हुईं जब भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल में भर्ती के लिए गये युवक वापस लौट रहे थे। हमारे संवाददाता ने बताया है कि गंभीर रूप से घायल १५ लोग अब भी अस्पताल में हैं।
 
 शाहजहांपुर रेल हादसे में मारे गये अधिकांश अभ्यर्थी उत्तर प्रदेश के निवासी थे जबकि कुछ बिहार और पश्चिम बंगाल के थे। मारे गये युवको में से १२ की पहचान हो गयी है घायलों में चार की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। यह हादसा उस समय हुआ था जब भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल में चतुर्थ श्रेणी के पदों पर भर्ती के लिए बरेली पहुंचे अभ्यर्थी वापस लौट रहे थे। हावड़ा की ओर जा रही हिमगिरि एक्सपे्रस की छत पर बैठे अभ्यर्थी रोजा रेलवे स्टेशन के पास पैदल यात्रियों के लिए बने पुल की चपेट में आ गये। कई घायल होकर ट्रेन की छत से नीचे गिर पड़े। लगता है कि पिछले वर्षों में हुई भर्तियों के हादसों से न तो आयोजकों ने और न ही स्थानीय प्रशासकों ने कोई सबक लिया है।
----

 गुजरात में मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंत्रिमंडल का विस्तार करते हुए छह नए मंत्रियों को शामिल किया है। राज्यपाल डॉक्टर कमला बेनीवाल ने आज सुबह गांधीनगर में राजभवन में इन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलायी। हमारे संवाददाता ने बताया है कि मंत्रिमंडल में शामिल किए गए सभी मंत्रियों को राज्यमंत्री का दर्जा दिया गया है। नए मंत्रियों में शामिल हैं लीलाधर वघेला, मोहन भाई कुंडरिया, जयद्रथ सिंह परमार, जितेन्द्र सुखाड़िया, ईश्वर सिंह पटेल और रंजीत गिलितवाला। हमारे संवाददाता ने बताया है कि इस नए विस्तार के बाद अब गुजरात मंत्रिमंडल में मंत्रियों की संख्या मुख्यमंत्री को लेकर २७ हो गयी है। आज शाम तक विभागों के बटवारे की उम्मीद है।
 
 पिछले पांच महीने में नरेन्द्र मोदी मंत्रिपरिषद का यह दूसरा विस्तार है, जिसमें मंत्रिपरिषद में क्षेत्रीय संतुलन को ठीक करने का प्रयास किया गया है। नए छह मंत्रियों में से तीन मंत्री मध्य गुजरात से हैं, जहां से पहले एक भी मंत्री नहीं था। अन्य तीन में सौराष्ट्रा, दक्षिण गुजरात और उत्तरी गुजरात का एक-एक मंत्री शामिल है। विभागों के बटवारे में कुछ अन्य मंत्रियों के विभाग में भी फेरबदल होने की संभावना है।
---

 महाराष्ट्र में नासिक के रिहायशी इलाके में आज सेना का एक चीता हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमें सेना के दो पायलट की मौत हो गयी। हमारे नासिक संवाद्दाता ने खबर दी है कि सेना की एविएसन कोर का यह हेलीकॉटर सवेरे करीब सवा नौ बजे एक निजी मकान पर गिर गया। हादसा पायलट प्रशिक्षण सत्र के दौरान हुआ। हेलीकॉप्टर के उड़ान भरने के कुछ देर ही बाद में उसमें तकनीकी खराबी आ गयी।  पायलटों ने हेलीकॉप्टर को एक मकान की छत पर सुरक्षित उतारने का प्रयास किया,लेकिन सफलता नहीं मिली।
---

 मिस्र के राष्ट्रपति हुस्नी मुबारक ने कहा है कि वे सितम्बर में होने वाले चुनाव में  उम्मीदवार नहीं होंगे। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि मिस्र के टेलीविजन चैनल पर उन्होंने कहा कि मौजूदा कार्यकाल की समाप्ति तक वे राष्ट्रपति पद पर  बने रहना चाहते हैं। श्री मुबारक ने कहा कि उनकी पहली जिम्मेदारी देश में शांति और सुरक्षा की स्थिति को बहाल करना है ताकि सत्ता का शांतिपूर्वक स्थानान्तरण हो सके।
 
 राष्ट्रपति मुबारक ने वादा किया कि वे इस वर्ष सितम्बर में अपना कार्यकाल समाप्त होते ही हट जाएंगे और राजनीतिक सुधार लागू करेंगे, जिसमें राष्ट्रपतियों के कार्यकाल की सीमा निर्धारित करना और सभी पार्टियों को चुनाव में शामिल होने का अधिकार देना शामिल है। विश्लेषक मानते हैं कि राष्ट्रपति मुबारक की घोषणा देर से आई है और बहुत कम है जो प्रदर्शनकारियों और विपक्षियों की आकांक्षाओं पर खरा नहीं उतरती। मिस्र में विपक्षी राजनीति की धुरी बने मोहम्मद अल-बरदेई ने इसे उनके सत्ता से चिपके रहने की चाल बताते हुए कहा है कि उन्हें तुरंत इस्तीफा देना चाहिए जिससे कार्यवाहक सरकार के अंतर्गत निष्पक्ष चुनाव हो सकें।
 अमरीका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा है कि मिस्र में अब व्यवस्थित तरीके से सत्ता हस्तांतरण का दौर शुरू हो जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि अमरीका को इस प्रक्रिया में मिस्र की मदद करने में खुशी होगी।
 उधर नोबेल पुरस्कार से सम्मानित मोहम्मद अलबरदेई सहित विपक्षी गुटों की समिति ने बयान में कहा है कि जब तक मुबारक सत्ता में बने रहते हैं, किसी तरह का समझौता नहीं किया जाएगा। अलबरदेई ने अल-अरबिया टी वी चैनल पर कहा कि मुबारक को शुक्रवार तक मिस्र छोड़कर चले जाना चाहिए।
 इस बीच राष्ट्रपति हुस्नी मुबारक के मिस्र से बाहर जाने की मांग को लेकर  बड़ी संख्या में लोग काहिरा में तहरीर चौक सहित अन्य शहरों में रैलियां कर रहे हैं। सिकंदरिया में मुबारक समर्थकों और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़पें हुईं। संयुक्त राष्ट्र के मानवाधिकारों की उच्चायुक्त नवी पिल्लै ने कहा कि मिस्र में मौजूदा विरोध प्रदर्शनों के दौरान कम से कम तीन सौ लोगों के मारे जाने की आशंका है। तीन हजार से अधिक लोग घायल हुए हैं और सैंकड़ों लोग गिरफ्तार किए गए है। उन्होंने मिस्र के अधिकारियों से कहा कि वे जनता की लोकतांत्रिक सुधारों की मांग को स्वीकार करें और मानवाधिकारों का सम्मान करें।
 मिस्र में विरोध प्रदर्शनों के कारण कई देशों की सरकारों ने वहां से अपने नागरिकों को वापिस बुलाना शुरू कर दिया है। पांच सौ से भी ज्यादा भारतीय मिस्र से भारत वापिस आ गये हैं। मिस्र से भारतीयों के तीसरे जत्थे को एयर इंडिया के विमान से आज भारत लाया जाएगा। हमारे दुबई संवाद्दाता ने बताया कि इस जत्थे में शामिल ४२३ यात्रियों को लेकर यह विमान काहिरा से आज शाम रवाना होगा। भारतीय दूतावास ने वहां रह रहे भारतीयों की मदद के लिए चौबीस घंटे की हॉटलाईन सेवा शुरू की है।  इनके नम्बर हैं-
० ० २ ० २ २ ७ ३ ६ ० ५ ५ ६,
० ० २ ० २ २ ७ ३ ५ ६ १ ६ ८
और
० ० २ ० २ २ ७ ३ ६ ० ० ५ २ .
  विदेश मंत्रालय भारतीयों को मिस्र की गैर जरूरी यात्रा न करने के लिए पहले ही परामर्श जारी कर चुका है।
---

 जॉर्डन के शाह अब्दुल्लाह ने भारी जनप्रदर्शनों के मद्देनज+र मंत्रिमंडल भंग कर दिया है और नये प्रधानमंत्री की नियुक्ति कर दी है। नये प्रधानमंत्री मारूफ बाखित को उचित राजनीतिक सुधार करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। लेंकिन विपक्ष ने उनकी नियुक्ति नामंजूर कर दी है। सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों की मांग है कि बेरोजगारी और मंहगाई पर काबू पाया जाए तथा लोगों को प्रधानमंत्री चुनने का अधिकार दिया जाए। प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि पूर्व प्रधानमंत्री समीर रिफाई देश की आर्थिक दुर्दशा के जिम्मेदार हैं। इसलिए उन्हें सत्ता से बाहर हो जाना चाहिए। खबरों के अनुसार शाह अब्दुल्ला ने कल श्री रिफाई का इस्तीफा स्वीकार कर लिया था। ट्यूनीशिया और मिस्र की राजनीतिक हलचल से जॉर्डन के लोग भी उत्तेजित हो रहे हैं, जिसके मद्देनजर ही शाह अब्दुल्ला ने अपने मंत्रिमंडल को भंग कर दिया है ताकि लोगों का गुस्सा कम हो।
---

 पाकिस्तान में पेशवार में एक पुलिस थाना के पास भीड़ भरे बाजार में आज हुए एक कार बम विस्फोट में १० लोगों की मौत हो गयी और २३ घायल हुए हैं। पचास किलोग्राम विस्फोटक से लदी इस कार को पेशावर जिले में दूरदराज वाले इलाके बादाभेर में पुलिस थाना से थोड़ी दूरी पर खड़ा किया गया था। पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह टाईम बम था।  विस्फोट इतना ज+बर्दस्त था कि आसपास की बीस दुकानें और चार गाड़ियां नष्ट हो गयी। टेलीविजन पर धटना की फुटेज में दिखाया गया है कि घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है।
---

 आज विश्व नम भूमि दिवस यानी वेट लैंड डे है। सरकार ने इस वर्ष के नम भूमि दिवस समारोह के लिए राजस्थान के भरतपुर के केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान को चुना है। हमारे संवाददाता ने बताया है कि आज ही नम भूमि के बारे में रामसर संधि की ४०वीं वर्षगांठ भी है। यह संधि दो फरवरी १९७१ को कैस्पियन सांगर के तट पर ईरानी शहर रामसर में की गयी थी।
 
वेट लैंड वे क्षेत्र होते हैं जहां वर्ष में कम से कम कुछ समय के लिए जमीन पूरी तरह पानी को सोख लेती है। इन क्षेत्रों में जैव विविधता की झलक मिलती है। विश्व में एक हजार नौ सौ बारह ऐसी नम भूमियां रामसर साईट के रूप में घोषित हैं, जिनमें २५ भारत में हैं। चिल्का, बूलर और रूद्र सागर झीले ओर पोंग बांध तथा गंगा नदी का ऊरी क्षेत्र इन में प्रमुख है। केवलादेव आज जहां नम भूमि दिवस का आयोजन किया जा रहा है, जैव विविधता का अनूठा उदाहरण है। यहां केवल २८ किलोमीअर के दायरे में पशु-पक्षियों और वनस्पतियों की चार सौ से ज्यादा प्रजातियां पाई जाती हैं। राजस्थान की दूसरी रामसर साईट सांभर झील है, जिसके अस्तित्व को लेकर आज की संगोष्ठी में काफी चर्चा हुई। आज देश में रामसर साईट के सामने कई तरह की चुनौतियां हैं जिनमें ड्रेनेज, प्रदूषण और अतिक्रमण प्रमुख हैं। केवलादेव में केन्द्रीय वन और पर्यावरण मंत्री जयराम रमेश विशेषज्ञों के साथ इन्हीं चुनौतियों पर चर्चा कर रहे हैं। अनुराग वाजपेयी, आकाशवाणी समाचार, जयपुर।
 उधर, बंगलौर में भी यह दिन मनाया जा रहा है। कई सरकारी एजेंसियां, गैर सरकारी संगठन और बड़ी संख्या में लोग इस समारोह में हिस्सा ले रहे हैं।
---

 मौनी अमावस्या के अवसर पर आज उत्तर प्रदेश में इलाहाबाद में संगम पर लाखों श्रद्धालु स्नान कर रहे हैं। वाराणसी में गंगा के विभिन्न घाटों पर स्नान के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ लगी हुई है। काशी विश्वनाथ मन्दिर सहित विभिन्न मन्दिरों में विशेष पूजा अर्चना के अनुष्ठान आयोजित किये जा रहे हैं। अयोध्या में सरयू तट पर भी स्नान के लिए श्र+द्धालुओं का तांता लगा हुआ है। मौनी अमावस्या पर पूरे प्रदेश में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये हैं। इलाहाबाद से हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि आज के दिन संगम तट पर स्नान का विशेष महत्व होने के कारण सुबह से ही तीर्थयात्रियों का तांता लगा हुआ है। स्थानीय प्रशासन के अनुसार दोपहर तक लगभग ५० लाख श्रद्धालु स्नान कर चुके थे।
 
 संगम क्षेत्र में विभिन्न धार्मिक शिविरों और घाटों पर खासतौर पर पूजा-पाठ के कार्यक्रम चल रहे हैं। अलग-अलग संप्रदायों से जुड़े साधु, महात्मा और श्रद्धालु पूरी आस्था के साथ गंगा-यमुना और अदृश्य सरस्वती में डुबकी लगाने के बाद पूजा अर्चना कर रहे हैं। इस अवसर पर बड़ी संख्या में धार्मिक संगठनों की ओर से तीर्थयात्रियों को निशुल्क भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किये हैं। पुलिस की टीमों के अलावा आतंकनिरोधी दस्ता और सेना की क्वाइक रिसपॉस टीम संपूर्ण माघ मेला क्षेत्र में लगातार गश्त लगा रही है। स्नानार्थियों की सुरक्षा के लिए जल पुलिस भी तैनात की गयी है। मेला प्रशासन के अनुसार स्नान आज देर शाम तक चलेगा।
---

 बम्बई शेयर बाजार में पिछले पांच सत्रों में लगातार गिरावट के बाद आज सुधार हुआ। शुरूआती कारोबार में संवेदी सूचकांक में २२० अंकों का उछाल आया। अब से कुछ देर पहले यह १७५ अंक की वृद्धि के साथ १८ हजार १९७ पर था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी ४५ अंक बढ़कर ५ हजार ४७६ पर था।
 दुनिया के शेयर बाजार में भी वृद्धि का रुख रहा। जापान के निक्केई में दशमलव नौ एक प्रतिशत और हांगकांग के हेंगसेंग में एक दशमलव तीन आठ प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गयी। जबकि अमरीका के डाउ जोंस  में कल एक दशमलव दो-पांच प्रतिशत की बढ़त रही।
 अन्तर्राष्ट्रीय मुद्राबाजार में डॉलर के मुकाबले रूपया १९ पैसे मजबूत हुआ। एक डालर की कीमत ४५ रूपये ५६ पैसे बोली गयी।
 उधर मिस्र में जारी सरकार विरोधी प्रदर्शनों के मद्देनज+र कच्चे तेल के भाव एक सौ डॉलर प्रति बैरल से अधिक रहे। मार्च की डिलीवरी के लिए न्यूयार्क का लाइट स्वीट क्रूड २ सेंट महंगा होकर ९० डॉलर ७९ सेंट प्रति बैरल हो गया। लंदन के ब्रेंट नॉर्थ सी क्रूड का भाव भी २५ सेंट बढ़ा और एक बैरल १०१ डॉलर ९९ सेंट का हो गया।
---

 अमरीका में दशकों के बाद कल मौसम की सबसे भीषण बर्फबारी हुई। इससे बिजली की आपूर्ति बाधित हो गयी और हजारों उडाने रद्द करनी पड़ीं। नासा के मुताबिक सबसे भारी बर्फबारी पूर्वोत्तर प्रांत मैने में हुई। यह १९५० के बाद की सबसे बड़ी बर्फबारी है।
---

 राजधानी दिल्ली में आज सुबह मौसम सुहावना रहा। न्यूनतम तापमान आठ दशमलव छह डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से एक डिग्री अधिक है। आसमान साफ बना हुआ है और धूप निकली है। मौसम विभाग के अनुसार कल भी ऐसा ही मौसम बने रहने की उम्मीद है।
----

 राजस्थान में चुरू सबसे ठंडा रहा, जहां न्यूनतम तापमान ६ डिग्री सैल्सियस रहा। श्रीगंगानगर में  ७ दशमलव ५ डिग्री, जयपुर में ७ दशमलव ८ डिग्री और बीकानेर में १० दशमलव ५ डिग्री सैल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया। अन्य जगहों पर न्यूनतम तापमान १० दशमलव पांच डिग्री से १२ दशमलव ४ डिग्री सैलिसयस के बीच रहा।
----

 चीन में अलास्का प्रायद्वीप में आज भूकंप के झटके महसूस किये गये। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता पांच दशमलव नौ आकी गयी। सरकारी समाचार एजेंसी सिंहुआ ने बताया  कि भूकंप से चार सौ से ज्यादा मकानों को नुकसान पहुंचा है। हालांकि किसी के मारे जाने की खबर नहीं है।
----


THE HEADLINES:
  • Bio metric data base of all Mahatma Gandhi National Rural Employment Guarantee Act works will be in place soon to reduce deficiencies in the programme; Major initiative to strengthen Gram Panchayats, announces  Prime Minister; Sonia Gandhi urges NGOs to play a major role.
  • Government hopeful of maintaining economic growth close to 8.75 per cent this fiscal.
  • In Egypt, situation continues to be tense with President Hosni Mubarak refusing to step down. Air India's third flight reaches Cairo to bring Indians  back home;
  • Sensex snaps five-day fall, gains 180 points in afternoon trade.
  • World oil prices  rise above  102 dollars a barrel amidst political unrest in Egypt.
||<><><>||
A bio metric data base of all MGNREGA works will be in place soon to reduce instances of discrimination in work allocation and other deficiencies in the Rural  Employment programme.  Initially a pilot project will be launched and later after thorough examination,  it will be implemented through out the country.  It is estimated to cost of 2500 crore rupees and will be a public private partnership project.  This was announced by the Prime Minister Dr. Manmohan Singh while addressing a function in New Delhi today to mark  five years of historic National Employment Guarantee Programme Act.  He said  a major initiative is on anvil to strengthen the Gram Panchayats.  The initiative will support them in a phased manner.  A technical unit will be set up in the Panchayats with a Panchayat Development Officer and a junior engineer to improve managerial efficiency.  The Prime Minister said that priority will be given to the left wing extremism affected districts and those districts were the annual expenditure on the employment act has crossed hundred crore.  Dr. Manmohan Singh while referring to the success of this Employment Guarantee Scheme asserted that implementation on the ground is a challenge.   Talking about the steps taken by the government to plug the leakages, Dr. Manmohan Singh said that ten crore banks and post office accounts are now disbursing the wages to the workers.  Dr. Singh called for active involvement of people in the implementation, monitoring and social audit of the Employement Guarantee Programme.
The Prime Minister said that the government hopes to boost to agriculture and allied economy through this programme and a proposal to integrate MGNREGA with National Rural Livelihoods Mission for skills training and other schemes is under consideration.  This, he said will help develop horticulture and pisci-culture. He said the Employment Guarantee Programme has to be made citizen centric, transparent and accountable to usher in a new model of development and delivery at the doorsteps of rural India.
Speaking on the occasion, the UPA chairperson Mrs. Sonia Gandhi hailed the role of this programme in arresting the migration of rural population to urban areas.  She  asserted that NGOs can also play a major role in its effective implementation.  Mrs. Gandhi, however,  said that there are many discrepancies and deficiencies in its implementation which need to be addressed immediately.  They include issuance of fake job cards and master rolls and so on.
Mrs. Gandhi urged the States to work towards cleansing this process and also called upon the Centre to extend full support to States in this regard.  Mrs. Gandhi asserted that NGOs can also play a major role in its effective implementation. We spoke to some award winners who were felicitated at the function for their outstanding work.

Later talking to reporters, the Rural Development Minister Mr. Vilas Rao Deshmukh said that government will take care of  all those activists and NGOs who are working towards transparent implementation of this Act.  Referring to a particular case of intimidation he said that he will take up the issue with the concerned state government.  He also urged the States to provide them full protection. AIR correspondent reports that  Magasaysay Award winner Sandeep Pandey has decided to return National Rural Employment Guarantee Achievement Award in protest against non action against a complaint lodged  in 2009 in which Dalit workers were beaten by the husband of a farmer Panchayat leader.
||<><><>||
Government today hoped that India's economy will grow close to 8.75 per cent this fiscal. Finance Minister Pranab Mukherjee  said the textile industry has performed well over a period of time and contributed significantly to India's exports. Mr Mukherjee said the industry has also become instrumental in providing direct employment to 35 million people in rural and urban areas. He said that the need of the hour is to accelerate and sustain the growth of the textile sector and improve banking and financial services in rural areas for inclusive growth of India's economy. He was speaking after inaugurating the the Textile Conclave, the finance minister said despite a slow economic recovery in the West and a fragile European situation, the emerging economies like India, China, Brazil have done well and will continue to do well this year too. Later talking to newsmen, Mr. Mukherjee  said the government is continuously watching the spurt in global crude oil prices which crossed 100  dollar per barrel in the wake of current crisis in Egypt and is confident of handling the situation well.
He said the spiraling crude oil prices is a matter of concern and the finance ministry in constant touch with the oil ministry to deal with situation and as it did 2008 when oil prices hit as high as 147   US dollar per barrel.  Mr Mukherjee said the crisis in Arab world is posing uncertainty on crude oil production and  availability.
||<><><>||
The Government says there will be record production of khariff crops this season and good harvest in the rabi season. Agriculture and Food Processing Minister Sharad Pawar has attributed the increase in production to good rainfall last year. Addressing the Annual General Meeting of Indian Council of Agricutural Research in New Delhi Mr Pawar said that there is need for research which conserves natural resources alongwith enhancing productivity and incomes for sustainable development. He added that food production, malnutrition, poverty, population growth and environment are some of the biggest challenges the country faces today.
||<><><>||
Home Minister Mr.  P Chidambaram has strongly   rejected   the allegations that he misled the panel which selected P.J. Tomas as Chief Vigilance Commissioner.  Taking a strong exception to the charge by  Leader of Opposition Sushma Swaraj, Mr. Chidambaram said in a statement in New Delhi  today that she was tying  herself in knots by making thoughtless allegations. Countering the BJP leader's charge the Home Minister said that firstly  if no sanction for prosecution had been granted since 1999 against P J Thomas,  how could the case have proceeded to trial or ended in an acquittal of Thomas.  Secondly,  if the Supreme Court had stayed the trial of the case, he said,  is it not self-evident that the case was pending and nobody could have been either acquitted or convicted. The Home Minister reiterated that the Committee was aware of the palmolein case and  that no sanction for prosecution of Thomas had been granted since 1999,  the case was pending in the trial court,  the Supreme Court had stayed the trial of the case; and that the then CVC had granted vigilance clearance in respect of Thomas. He requested Mrs. Swaraj to respect the rule of sub-judice and allow the Supreme Court to decide the case.
||<><><>||
The BJP today made it clear it will oppose the mega steel project of Posco if the Memorandum of Understanding (MoU) between Odisha Government and the South Korean steel major is renewed overlooking interest of the people. It also threatened to lead the the anti-Posco agitation growing in Odisha if land acquisition, environment and forest regulations are violated for the 12 million tonnes per annum steel plant.
Senior BJP leader and former Industries Minister, BB Harichandan, told media persons in Bhubaneswar,  his party will also oppose swapping of iron ores by Posco and port at Jatadhari, near Paradip port. The Odisha government has declared to renew the MoU with Posco as the 5-year term has expired. Meanwhile, anti-Posco organisation Posco Pratirodh Sangram Samiti (PPSS) president, Abhaya Sahu, told AIR that anti-Posco supporters have started guarding all routes to the proposed site area from today.
||<><><>||
Government is planning to introduce Skills Development Courses in classes 9th to 12th. Human Resource and Development Minister Kapil Sibal said that the framework for this will be completed by May this year. Talking on the sidelines of a function in New Delhi today Mr Sibal said that the course will initially be introduced in schools under Central Board of Secondary Education. He  asked all State Boards to introduce the course. Mr Sibal added that the course will include skills development in various sectors like hospitality, automobiles and agriculture.
||<><><>||
In Gujarat, Chief Minister Narendra Modi has inducted six new Ministers in his council of ministers today. Governor Dr.Kamla Beniwal   administered the oath of post and secrecy to the new ministers at a ceremony held at Rajbhavan in Gandhingar this morning. AIR  Correspondent reports that all six ministers took oath as the minister of state.
||<><><>||
Former Telecom Minister A Raja was questioned again in New Delhi today by the CBI. The Former Telecom Minister reached CBI Headquaters this morning for fourth round of questioning by the investigative agency regarding funding and allegedly showing favours to some telecom companies in granting 2G spectrum in 2007. Official CBI sources said that he was also asked about his conversations with corporate lobbyist Nira Radia and the reasons of advancing the cut-off date of allocation of the spectrum in 2007.
||<><><>||
The DMK has set up a four member committee under the chairmanship of the Party’s treasurer and Deputy Chief Minister Mr.M.K.Stalin to deal with issues relating to seat sharing in the ensuing State Assembly election. A press release to this effect was released by the party’s general secretary and State Finance Minister Mr.K.Anbazhagan today. Indian National Congress, the party’s main ally and also other coalition partners are to approach the committee for consultations on seat sharing.
||<><><>||
The Rajasthan High Court has allowed conditional plying of diesel canters for safari in Ranthambore Tiger Reserve in Sawai Madhopur district. Justice P S Aasopa ordered that vehicle  not older than five years and which are capable to compyling with the Euro emission norms may ply in the sanctuary.
||<><><>||
Two Army Pilots of  Cheetah helicopter were killed after the chopper crashed near a thickly-populated residential area adjoining the Aviation Centre in Nashik this morning.  Our Nashik Correspondent reports that the helicopter of the Army Aviation Corps crashed at around 9.15 a.m on a private bungalow. The incident occurred during a training session of  the pilots. A technical snag occurred just few minutes after the chopper took off, following which the pilots tried to do an emergency landing on the roof of the bunglow to avoid any harm to residents of the area. However, the chopper crashed in the shed of the bunglow and the pilots were killed.
||<><><>||
Egyptian President Hosni Mubarak has announced that he will not stand for re-election in September. Speaking on state TV, he promised constitutional reform and said he wanted to stay until the end of his current presidential term. Mr. Mubarak added that his first responsibility is now to bring security and stability to the nation to ensure a peaceful transition of power. US President Barack Obama said that Egypt's orderly transition must begin now. He said the US would be happy to offer assistance to Egypt during that process. However, a committee of Egyptian opposition groups, which includes ElBaradei and the Muslim Brotherhood earlier, pledged in a statement that there would be no negotiations with the regime until Mubarak leaves. ElBaradei told Al-Arabiya channel that Mubarak should leave by Friday adding that they are going to turn the page and they can pardon the past. 
The announcement of President Mubarak came as a large number of people rallied in central Cairo and other cities urging him to step down immediately. He pledged to stand down after his present term expires in September and implementation of political reforms including limiting the term of presidents, allowing other parties to contest. Analysts feel that Mubarak's announcement is too little and too late which falls far short of the demands of opposition group. Reform campaigner Mohammad Al Bardei has dismissed Mr Mubarak's announcement as a trick to remain in power. He demanded Mr Mubarak should step down immediately and hand over power to a caretaker government until new elections.
||<><><>||
The UN High Commissioner for Human Rights Navi Pillay has said that unconfirmed reports suggest that as many as 300 people may have been killed so far, over 3,000 injured and hundreds arrested during ongoing unrest. She called on the country’s authorities to heed the demands of the people for democratic reform and respect for human rights. Amid chaos and lawlessness, several foreign governments are evacuating their nationals. Two batches of Indian nationals consisting of more than 500 people have already reached India and Indian Embassy has set up 24 hours hotline to help Indians in Egypt.
||<><><>||
Air India will today operate a third flight to airlift Indians caught  in the unrest in Egypt.  AIR Dubai correspondent quoting Air India sources reports that 423 seater plane will take off from Cairo this evening.
||<><><>||
US President Barack Obama has sought immediate beginning of an orderly transition in Egypt. Mr. Obama said in his speech at the White House after he spoke for 30 minutes with Mubarak, who has been ruling Egypt for three decades that, the process of orderly transition must include a broad spectrum of Egyptian voices in opposition parties.  He asserted that  it should lead to elections that are free and fair  result in a government that's not only grounded in democratic principles, but is also responsive to the aspirations of the Egyptian people.  Referring to his conversation with Mubarak, the second one in less than a week, Obama said the Egyptian leader understood that the status quo is not sustainable and that a change must take place. Obama also praised Egyptian army for not using force against agitators and allowing peaceful protests.
||<><><>||
World oil price is almost  reached 102 dollars a barrel in Asian trade today. This follows  fears that the escalating turmoil in Egypt will disrupt supply flows through the strategic Suez Canal. New York's main contract, light sweet crude for March delivery gained two cents to  90 dollars 79 cents  and Brent North Sea crude, also for delivery in March, advanced 25 cents to   101 dollars 99 cents. Egypt is  home to the vitally important Suez Canal, through which around 2.4 million barrels of oil is carried  in a day  roughly equivalent to the daily oil output of Iraq or Brazil.
||<><><>||
Snapping a five day fall, the Sensex at the Bombay Stock Exchange gained 219 points, or 1.2 per cent, to 18,241 in opening trade, this morning, amid a firm trend overseas. After paring some of its gains, the Sensex still stood a good 179 points, or 1 percent in the positive zone, at 18,201, in afternoon deals, a short while ago. The Sensex had lost over 1,130 points in the past five trading sessions, on macro-economic concerns.  Other Asian bourses in  Japan, Hong Kong, Indonesia, and Singapore were up by between 0.8 percent and 1.8 percent, today,  on encouraging corporate results and manufacturing data from the US, which boosted confidence in the global economic recovery. Over on Wall Street, the Dow Jones Industrial Average had surged 1.3 per cent, overnight.
||<><><>||
The Rupee gained 19 paise to  45 rupees 56 paise against the US dollar in early trade. The rupee was supported by a higher opening in the stock market and weakness of the American currency against the Euro. The rupee had appreciated by 15 paise to close at  45.75 yesterday on the back of fresh dollar-selling by exporters, even as the equity market experienced sharp losses.
||<><><>||
In the Ashes, a brilliant batting display by England’s top order, led by Jonathan Trott, who scored a fabulous 137, helped the visitors pile up a massive total of 333 against Australia in the sixth one day international cricket match at Sydney today.
Australia already ahead 4-1 in this seven-match series, conceded runs in every part of the park as the English tormented their insipid bowling attack with a flurry of strokes. The fourth wicket partnership of 104 runs, between Jonathan Trott and Ian Bell, led to the foundation of this formidable total. Pacer, Shaun Tait was the leading wicket taker for Australia. He bagged two wickets.
Australia were 114 for  2  when reports last came in.
||<><><>||
Somdev Devvarman has entered the second round of the ATP South African Open tennis tournament.  At Johannesburg, the Indian ace recorded a straight-set win over Raven Klaasen of the host country in his opening match.  Somdev won 6-4 6-3  in one hour and 23 minutes. 
||<><><>||
 Lakhs of pilgrims have taken holy dip at Sangam so far, on the occasion of Mauni Amawasya in Allahabad today. The Magh Mela Officer Nagendra Singh told AIR Correspondent that more than 50 lakh people took holy dip when the reports last came in.
Since Amawasya bathing is considered the most important occasion of the season, a huge rush of devotees has assembled at the Sangam. Special religious ceremonies are being organised at different camps and Ghats at sangam. Different religious sects, seers and devotees are offering prayers to the holy rivers -- Ganga, Yamuna and the invisible saraswati. A large number of Charity organisations have set up camps to distribute free food to pilgrims. The administration has put in place very strong security arrangements. Besides the local police, anti terrorist squad and quick response teams from the army are patrolling the whole Magh Mela area. River police and have also been deployed for the safety pilgrims .The bathing ceremony will continue till late hours of evening.
||<><><>||
Today is the World Wetland Day. The Centre has selected Keoladeo National Park at Bharatpur in Rajasthan for this year's celebrations. Environmant and Forest Minister Jairam Ramesh will be in Bharatpur to conclude two days celebrations.  Bangalore will be another site to celebrate the Day. Once hailed as the city of lakes, Bangalore’s wetlands are dwindling due to urbanisation. The day becomes important as the civic agencies are doing all they can to rejuvenate water bodies that have come down from 280 to 60 today in the city. Under the Jawaharlal Nehru National Urban Renewable mission the State Government has taken up wetland development and improvement of biodiversity since last few years. 
The southern state of Kerala having one fifth of its landscape as wetlands has organised a number of functions to commemorate World Wetlands day today.
It may be recalled that wetlands especially mangroves saved many precious lives from the ferocious tsunami waves of 2004. Kerala, blessed with rich and diverse ecosystem has three out of 25 Ramsar designated wetlands of India. It is rightly said that what kidneys are to the human body, wetlands are to the eco-system. The famed backwaters, marshy lands and mangroves are part of wetlands of Kerala. On the 40th anniversary of Ramsar convention today, scientific community and environmentalists of Kerala are tyring their level best to enhance public awareness on the urgent need to preserve the precious wetlands of god's own country.
||<><><>||
The day also marks the 40th anniversary of Ramsar Convention on Wetlands that was held in the Iranian city located on the shores of the Caspian Sea on the 2nd  of February in 1971.
||<><><>||

कुम्हार सभा के चुनावों की सभी तैयारियां पूरी

सिरसा
           जिला कुम्हार सभा के प्रधान व कार्यकारिणी के 6 फरवरी को सिरसा की कुम्हार धर्मशाला में होने वाले चुनावों की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। यह जानकारी देते हुए सभा के प्रवक्ता भालचंद भाटीवाल एडवोकेट ने बताया कि तैयारियों की समीक्षा के लिए आज कुम्हार सभा प्रांगण में एक बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता सभा के प्रधान दलीप सिंह वर्मा ने की। इस बैठक में गंगाराम, सूरजाराम नेहरा, लक्ष्मी प्रजापत, श्रीराम, लच्छी राम, दुलाराम, पृथ्वी जे.ई., धर्मपाल लाहौलिया, आर.सी. लिम्बा, ओमप्रकाश वर्मा सहित अनेक गणमान्य लोगों ने अपने-अपने सुझाव रखे। भाटीवाल ने बताया कि चुनावों में पूरी निष्पक्षता एवं पारदर्शिता रखने के लिए पदाधिकारियों व चुनाव अधिकारियों को सर्तक किया गया है। उन्होंने कुम्हार सभा के जिलाभर के सदस्यों से अपील की है कि वे 6 फरवरी को प्रात: 10 बजे होने वाले चुनावों में बढ़चढ़ कर शिरकत करें।

हरियाणा व पंजाब में पहला थ्री डी थिऐटर लॉच किया गया

सिरसा
            हरियाणा के पहले डिजिटल सिनेमा ओ.एच.एम. सिने गार्डन को अति आधुनिक सिनेमा प्रणाली थ्री डी से जोड़ दिया गया है। आज ओ.एच.एम. गार्डन में पत्रकारों को थ्री डी प्रणाली की जानकारी देते हुए संचालक पंकज खेमका ने बताया कि हरियाणा व पंजाब में पहला थ्री डी थिऐटर लॉच किया गया है। यह थिऐटर आज से काम करना शुरु करेगा। इसी प्रकार पंजाब के मोगा शहर में आरबिट के नाम से यह अति आधुनिक सिनेमा शुरु किया गया है। उन्होंने बताया कि थ्री डी सिनेमा देखने वाले दर्शकों को सिनेमा में विशेष चश्में उपलब्ध करवाए जाएंगे ताकि वे परदे से अति निकटता अनुभव कर सकें। यदि परदे पर क्रिकेट मैच चल रहा है तो दर्शकों को मैदान में खुद उपस्थित होने का एहसास होगा और पूरा खेल उन्हें बिल्कुल वास्तविक लगेगा। उन्होंने बताया कि इस नई प्रणाली के लिए दर्शकों से कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया जाएगा और नई प्रणाली के तहत बनने वाली सभी फिल्में यहां उपलब्ध होंगी। इस अवसर पर तकनीकी अधिकारी नीरज ने बताया कि थ्री डी फिल्में देखने से दर्शकों की आंखों पर कोई प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़ेगा, बल्कि अधिक रोमांच के साथ फिल्म का आनंद लिया जा सकेगा। उन्होंने बताया कि फिल्म उद्योग में भी थ्री डी प्रणाली के तहत भी फिल्म बनाने का युग आरंभ हो गया है। हालांकि अभी कुछ अंग्रेजी फिल्में ही इस नई प्रणाली के तहत बनी है, नए युग के तहत अब हिंदी फ़िल्में भी इसी प्रणाली में बनना शुरु होंगी।
फोटो: पत्रकारों से बातचीत करते ओ.एच.एम. सिने गार्डन के संचालक पंकज खेमका।

खेलों को अपने जीवन में व्यवसाय के रुप में अपनाकर खेल प्रतियोगिताओं में भाग ले-श्रीमती पंकज चौधरी


सिरसा
              अतिरिक्त उपायुक्त श्रीमती पंकज चौधरी ने युवाओं से आह्वान किया कि वे खेलों को अपने जीवन में व्यवसाय के रुप में अपनाकर खेल प्रतियोगिताओं में भाग ले जिससे वे बेहतर प्रदर्शन कर पाएंगे और देश व प्रदेश का नाम चमकेगा। श्रीमती पंकज चौधरी आज स्थानीय जिला स्तरीय पंचायत ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में खिलाडिय़ों को संबोधित कर रही थी।
    उन्होंने कहा कि खिलाडिय़ों को न केवल समय गुजारने के लिए खेलों में भाग लेना चाहिए, बल्कि जीत की भावना को लेकर खेलों में भाग ले। उन्होंने कहा कि पूरे जोश,उल्लास व मेहनत के साथ किए गए कार्य में व्यक्ति को निश्चित रुप से सफलता मिलती है इसलिए खिलाडिय़ों को चाहिए कि वे पूरे दमखम के साथ मैदान में उतरे। उन्होंने यह भी कहा कि सभी खिलाडिय़ों को खेल की भावना से ही मैदान में उतरना होता है।
    श्रीमती चौधरी ने कहा कि खेलों से न केवल शारीरिक विकास होता है बल्कि मानसिक विकास भी होता है इसलिए खेलों से युवाओं व विद्यार्थियों के मन में एकाग्रता बढ़ती है जिसे वे अपनी शिक्षा में भी और बेहतर कर पाते है। उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार द्वारा खिलाडिय़ों को प्रोत्साहित करने के लिए अनेक नकद ईनामों की योजनाएं बनाई गई है जिससे उत्साहित होकर खिलाडिय़ों ने अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय स्तर पर हरियाणा का नाम रोशन किया है। ताजा उदाहरण है कि हरियाणा के खिलाडिय़ों ने राष्ट्रमंडल और एशियाड खेलों में सबसे अधिक पदक झटके है।
    गौरतलब है कि तीन दिन तक चलने वाली इस जिलास्तरीय पंचायत ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता में सभी खंडों के 600 से भी अधिक पुरुष व महिला खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। इस प्रतियोगिता में पुरुष व महिलाओं की कबड्डी (हरियाणा स्टाईल), पुरुष व महिलाओं की वालीवाल समेसिंग, विभिन्न भार वर्गों में कुश्ती (पुरुष व महिला), भारोतोलन, गोला फेंक, भाला फेंक, 100 मीटर दौड़ पुरुष व महिला की, पुरुष व महिला की रस्सा कस्सी तथा पुरुषों की फुटबाल प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी। श्रीमती पंकज चौधरी ने विधिवत रुप से खेलों की शुरुआत की घोषणा की।
    इससे पूर्व इस कार्यक्रम में जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी अमीचंद सिहाग ने मुख्यातिथि का स्वागत किया और खिलाडिय़ों को संबोधित किया। उद्घाटन अवसर पर पुरुष और महिलाओं की 1500 मीटर की दौड़ करवाई गई। पुरुष वर्ग में बड़ागुढ़ा के तरसेम चंद ने प्रथम, बड़ागुढ़ा के ही हजारा सिंह ने द्वितीय व रानियां के शेरा सिंह ने तृतीय स्थान हासिल किया। इसी प्रकार से महिला वर्ग में औढ़ां की बेअंत कौर ने प्रथम, जसवीर कौर ने द्वितीय व बड़ागुढ़ा की गगनदीप ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

विभिन्न मामलों के आरोपी काबू

सिरसा
            जिला की रोड़ी पुलिस ने लूट का प्रयास करने के मामले में वांछित मौके से फरार हुए घटना के तीसरे आरोपी को बठिंडा जेल से प्रोडेक्शन वांरट पर ले लिया। आरोपी को सिरसा अदालत में पेश कर पुछताछ हेतु एक दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया। रोड़ी पुलिस ने रिमांड अवधि के दौरान आरोपी की निशानदेही पर 32 बोर का एक पिस्तौल व दो कारतूस भी बरामद कर लिए है। जानकारी देते हुए रोड़ी थाना प्रभारी निरीक्षक महासिंह ने बताया कि रोड़ी पुलिस ने बीती 13 जनवरी को लूट का प्रयास करने के आरोप में किशोर पुत्र कालुराम व सुभाष पुत्र रहमत शाह निवासी बठिंडा को काबू किया था। आरोपियों के कब्जे से नहर पुल क्षेत्र से एक ट्रक भी बरामद किया था। थाना प्रभारी ने बताया कि उस समय रात के अंधेरे का फायदा उठाकर तीसरा आरोपी दवेंद्र पुत्र गुरजीत निवासी नारूवाला रोड़ बठिंडा भाग गया था। उन्होने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी को बठिंडा पुलिस ने पकड़ा हुआ है, जिस पर पुलिस ने उसे प्रोडेक्शन वारंट पर ले लिया। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी को न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
               जिला की कालांवाली पुलिस ने मादक पदार्थ अधिनियम में वांछित उदघोषित अपराधी को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ थाना कालांवाली में भादसं की धारा 174ए के तहत एक अभियोग और दर्ज किया गया है। आरोपी दामोदर कुमार पुत्र बृजलाल निवासी तख्तमल रोड मंडी कालांवाली के विरुद्ध थाना कालांवाली में 8 अप्रैल 2010 को मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज हुआ था। डबवाली अदालत द्वारा आरोपी को इस मामले में 17 जनवरी 2011 को उद्घोषित अपराधी करार दिया गया था। आरोपी को थाना के उपनिरीक्षक कुलवंत सिंह ने महत्वपूर्ण सुराग जुटाकर काबू किया।
              जिला की रोड़ी पुलिस ने एक अन्य मामले में बिजली की मोटर चोरी करने के आरोप में दो लोगों को काबू किया है। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर चोरीशुदा मोटर भी बरामद कर ली है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान सुखजिंद्र सिंह पुत्र बुटा सिंह व वजीर पुत्र महेंद्र निवासियान झोरडरोही के रूप में हुई है। मामले के जांच अधिकारी उपनिरीक्षक वचन सिंह ने बताया कि झोरडरोही निवासी महेंद्र पुत्र करनैल सिंह के खेत से बीती 31 जनवरी को साढे सात हार्स पावर की मोटर अज्ञात लोग चुरा ले गए थे। उन्होने बताया कि इस संबंध में पुलिस ने महेंद्र सिंह की शिकायत पर अभियोग दर्ज कर जांच शुरू की। उन्होने बताया कि दोनो आरोपियों को आज सिरसा अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
                   जिला की कालांवाली पुलिस ने जीत सिंह पुत्र प्रीतम सिंह निवासी वार्ड नंबर 1 मंडी कालांवाली को 12 बोतल देसी शराब के साथ मंडी कालांवाली से काबू कर लिया। वहीं एक अन्य मामले में जिला की डिंग पुलिस ने वकील चंद पुत्र लख्मीचंद निवासी कोटली को 7 बोतल देसी शराब के साथ गांव कोटली से काबू कर लिया।
जिला की रानियां पुलिस ने सट्टा खाईवाली करने के आरोप में प्रेम कुमार पुत्र प्यारे लाल निवासी बाहिया को 240 रुपये की सट्टा राशि के साथ उसी के गांव से काबू कर लिया।

डा. के.वी. सिंह ने गन्दे पानी की सप्लाई की शिकायतों के समाधान के लिए चर्चा की

मण्डी डबवाली
   हरियाणा के पूर्व विशेष कार्यधिकारी डा. के.वी. सिंह ने डबवाली शहर में पीने के पानी, सीवरेज व सफाई व्यवस्था के बारे में लगातार आ रही शिकायतों के संदर्भ में आज जनस्वास्थ्य विभाग के उपमण्डल अभियन्ता व जन स्वास्थ्य विभाग के कनिष्ठ अभियंताओं के साथ शहर में लगातार घरों में गन्दे पानी की सप्लाई की शिकायतों के समाधान के लिए चर्चा की तथा इन समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि इन समस्याओं का 5 दिन के अंदर-अंदर हल करें। शहर कि  सफाई व्यवस्था को सुधारने के लिए भी आज नगरपालिका सचिव व सफाई निरीक्षक के साथ चर्चा की तथा शहर की सफाई व्यवस्था को सुधारने के निर्देश इन अधिकारियों को देते हुए डा. के.वी. सिंह ने कहा कि सभी अधिकारी शहर के पानी, सीवर व सफाई के बारे में कोई भी शिकायत आये तो उस शिकायत को गम्भीरता से लेते हुए उसका तुरंत समाधान करें। डा. सिंह ने कहा कि जन समस्याओं के बारे में लापरवाही बरदास्त नहीं की जायेगी।
        इस अवसर पर उनके साथ शहरी प्रधान पवन गर्ग, डबवाली ग्रामीण प्रधान दरबारा सिंह, ब्लॉक औढ़ा प्रधान जगसीर सिंह मिठड़ी, पार्षद विनोद बांसल, संदीप चोधरी, मनवीर सिंह मान, दीपक बाबा व निजी सचिव बजरंग लाल उपस्थित थे।

2001 की खेल नीतियों के कारण ही हरियाणा की पहचान विश्व पटल पर उज्जवल हुई :महावीर बागड़ी

सिरसा, 2 फरवरी: युवा इनैलो नेता महावीर बागड़ी ने हरियाणा की खेल नीति को लेकर हुड्डा सरकार द्वारा बार-बार अपनी पीठ थपथपाए जाने पर घोर आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा कि इनैलो सरकार के कार्यकाल के दौरान खेलरत्न चौ. अभय सिंह चौटाला की दूरदृष्टि से 2001 में बनाई गई खेल नीति को मौजूदा सरकार ने हुबहु लागू किया है और सरकार स्वयं इस बात को रिकार्ड के अनुसार स्वीकार करती है, लेकिन लोगों को भ्रमित करके सरकार पीठ थपथपा रही है। वास्तव में 2001 की खेल नीतियों के कारण ही आज खेलों की दृष्टि से हरियाणा की पहचान विश्व पटल पर उज्जवल हुई है। बागड़ी ने अपने कार्यालय में युवाओं की एक बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश का युवा वर्ग और सभी खिलाड़ी इस बात से सभी वाकिफ हैं कि मौजूदा सरकार ने खिलाडिय़ों के लिए कोई कदम नहीं उठाया है। उन्होंने कहा कि इस समय प्रदेश के सभी खिलाड़ी इनैलो सरकार द्वारा खेलों के लिए किए गए ठोस इंतजामों से लाभ उठाकर आगे बढ़ रहे हैं तथा आने वाले समय में इनैलो फिर से सत्तासीन होगी तथा खिलाडिय़ों के लिए नए द्वार खुलेंगे। बागड़ी ने कहा कि आज का युवा निरंतर इंडियन नैशनल लोकदल की ओर आर्कषित हो रहा है तथा इनैलो संगठन पहले से अधिक मजबूत हुआ है। उन्होंने कहा कि हरियाणा के यशस्वी एवं ओजस्वी नेता चौ. ओमप्रकाश चौटाला के मार्ग दर्शन में युवा कार्यकर्ता  प्रदेश भर में संगठन को मजबूत करने के लिए अभियान चलाए हुए है। बागड़ी ने मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर सिरसा जिला से भेदभाव बरतने के आरोप लगाते हुए कहा कि वे केवल रोहतक के मुख्यमंत्री बनकर रह गए हैं और उन्होंने अकेले रोहतक क्षेत्र में एक दर्जन से अधिक ओवरब्रिज व अधिकतम शिक्षण संस्थान रोहतक में बनाकर प्रदेश के बाकी हिस्सों के साथ भेदभाव किया है। यहां तक की सिरसा में इनैलो सरकार द्वारा स्थापित चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय को समाप्त करने के लिए भी सरकार ने अनेक प्रयास किए, लेकिन सिरसा के बुद्धिजीवी लोगों ने अपने बलबूते पर सरकार का विरोध करते हुए इस विश्वविद्यालय को फिर से कयम किया है। इस दृष्टि से मुख्यमंत्री न केवल विद्यार्थियों के विरोधी है, अपितु उन्होंने हर वर्ग के लोगों को परेशान किया हुआ है। आज प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर किसान अपनी रोजी रोटी बचाने के लिए धरना प्रदर्शन कर रहे हैं तथा इसी कड़ी में फतेहाबाद के किसान की मौत तक हो चुकी है। विडम्बना यह है कि सरकार इसके बावजूद भूमि अधीग्रहण नीति को लेकर अपनी पीठ थपथपा रही है। इस बैठक में युवा इनैलो के जिलाध्यक्ष धर्मवीर नैन, बंसी सचदेवा, योगेश शर्मा सहित अनेक नेताओं ने संबोधित किया।

प्रादेषिक समाचार, हिन्दी तिथिः-1.02.2011



मुख्य समाचारः
ऽ  हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कानून  व्यवस्था को दर पेष चुनौतियों से
निपटने के लिए चार और बटालियने तुरंत मजंूर करने की मांग की है।
ऽ  केंद्रीय पर्यटन मंत्री सुबोध कांत सहाय ने आज 25 वें  सूरजकुंड हस्तषिल्प मेले का
उद्घाटन किया।
ऽ  उच्चतम न्यायालय ने हरियाणा सरकार को आदेष दिया है  कि वो मिर्चपुर मामले को
लेकर रेल और सड़क यातायात रोकने वालों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई करें।
ऽ  यू पी ए एवं कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आज स्त्रतंत्रता सेनानी चौधरी रणबीर सिंह
की समृति में एक डाक निकट जारी की।

हरियाणा ने केंद्र सरकार से भारतीय रिजर्व बटालियन की एक महिला बटालियन सहित चार और
बटालियनें तुरन्त स्वीकृत करने का आग्रह किया है। इसके  अलावा एक क्षेत्रीय फॉरेंन्सिक
प्रयोगषाला व अतिरिकत फण्ड उपलब्ध करवाने का भी आग्रह किया है ताकि कानून एवं व्यवस्था
की स्थिति से निपटने में आ रही नई चुनौतियों से प्रभावी ढंग से निपटा जा सके।
आज नई दिल्ली में प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह की अध्यक्ष्ता में आंतरिक सुरक्षा की हुई बैठक
में मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की ओर से संसदीय कार्य मंत्री रणदीप सिंह सुरजेवाला ने यह
मांग रखी। बैंठक में फरीदाबाद और गुड़गांव में डिजीटल ट्रंकिंग सिस्टम स्थापित करने के लिए
षीघ्र फ्रीक्यून्सी स्थल आबंटन करने की मांग भी उठाई गई। उन्होंने हरियाणा में पुलिस कर्मियों
के लिए आवासीय कालोनियों के निर्माण के लिए अतिरिक्त केंद्रीय फण्ड उपलब्ध करवाने की भी
मांग की।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने एन सी आर के गुड़गांव तथा फरीदाबाद जैसे षहरों में अवैध
बंगलादेषियों की घुसपैठ को रोकने को उच्च प्राथमिकता दी है। अवैध बंगलादेषियों के
आपराधिक गिरोहों में षामिल होने तथा आवासीय क्षेत्रों में जघन्य अपराधों में षामिल होने की
घटनाओं की दृष्टिगत यह कदम उठाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेष, बिहार तथा
मुख्यप्रदेष जैसे राज्यों में अवैध हथियारों के निर्माण पर अंकुष लगाने के लिये तुरंत ध्यान देने
की आवष्यकता है।
------------------------------------
केंद्रीय पर्यटन मंत्री सुबोध कांत सहाय ने आज 25 वें सूरजकुंड हसतषिल्प मेले का उद्घाटन
किया। इस अवसर पर उन्होंने मेले के रजत जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में एक यादगार डाक टिकट
भी जारी किया।
उद्घाटन समारोह में आंध्रप्रदेष के प्रसिद्ध कलाकार राधा एवं राजा रेड्डी की नृत्यांगनाओं ने
कुचिपुड़ी नृत्य प्रस्तुत किया। उज्बेकिस्तान के लोक कलाकारों और हरियाणवी लोक नृत्य की
प्रस्तुति भी की गई ।
समारोह में मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा , आंध्र  प्रदेष के मुख्यमंत्री एन किरण कुमार,
उज्बेकिस्तान के भारत में राजदूत सालिक आर इनाग्मोव, श्रीलंका के भारत में उच्चायुक्त प्रसाद
और कारियावा, हरियाणा के पर्यटन मंत्री श्री ओम प्रकाष जैन थे।
------------------------------------
प्रदेश में डॉक्टरों के 600 पद षीघ्र भरें जाएगे। नारनौल में एक संवाददाता सम्मेलन में स्वास्थ्य
मंत्री राव नरेंद्र सिंह ने कहा कि प्रदेष के लोंगों को आधुनिक चिकित्सा सेवाएं मुहैया कराना
सरकार की उच्च प्राथमिकता है और इसे पूरा करने के लिए हर संभव कदम उठाए जा रहे है।
उन्होंने यह भी बताया कि चालू वित्त वर्ष में स्वास्थ्य  विभाग का बजट सोलह अरब से भी
अधिक है, जिसे अगले वित्तीय वर्ष में और बढ़ा दिया जाएगा।
------------------------------------
उच्चतम न्यायालय ने हरियाणा को कड़ी चेतावनी दी है कि वह मिर्चपुर मामले को लेकर रेल
और सड़क यातायात रोकने वालों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई करे या फिर अदालत द्वारा
उठाए जाने वाले कड़े कदमों के लिए तैयार रहे। न्यायमूर्ति जी एस सिघवीं और न्यायमूर्ति ए. के
गांगुली की पीठ ने हरियाणा सरकार और रेलवे से यह भी कहा है कि वे 11 दिन तक चले
आंदोलन से हुए अपने अपने संपत्ति के नुकसान के बारे में दो सप्ताह के बीच हल्फिया ब्यान
दायर करें। हरियाणा के महाद्यिवकता हवा सिंह हुड्डा ने दावा किया था कि 11 दिवसीय
आंदोलन षांतिपूर्ण रहा था। इस पर न्यायालय ने कहा  कि रेल लाईन पर किसी धरने की
अनुमति नहीं दी जा सकती । एक रिपोर्ट का हवाला देकर उच्चतम न्यायालय ने कहा कि अकेले
रेलवे को 200 करोड़ रूपये का नुकसान हुआ है। पीठ ने कहा कि एक समूह बल के जरिए देष
के अन्य लोगों को बंधक नहीं बनाया सकता। ------------------------------------
यू पी ए एवं कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा है कि सत्ता और सम्पत्ति ही सब कुछ नहीं
है और सभी को यह सोचना चाहिए कि हम नई पीढ़ी के सामने कौन से आदर्ष छोड़ रहे है।
सोनिया गांधी आज नई दिल्ली में महान स्वतंत्रता सेनानी चौधरी रणबीर सिंह की समृति में
उनकी पुण्य तिथि पर डाक टिकट जारी करने के अवसर पर बोल रही थी। 
केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल ने इस डाक टिकट का पहला सैट यूपीए और कांग्रेस की अध्यक्ष
सोनिया गांधी को भेंट किया।
-----------------------------------
जनस्वास्थ्य, आबकारी एवं कराधान मंत्री किरण चौधरी ने विभाग के अधिकारियों को निर्देष दिए
कि वे पेयजल संबंधी योजनाओं को प्राथमिकता दें ताकि गर्मी के मौसम में पेयजल की किल्लत
न हो। उन्होंने कहा कि पेयजल संबंधी योजनाओं में जारी की गई राषि को मार्च तक लक्ष्य
मानकर खर्च करें।
श्रीमती चौधरी आज भिवानी में अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार की
जनकल्याणकारी नीतियों का लाभ लोगों तक पहुंचाना अधिकारियों का दायित्व है। उन्होंने
अधिकारियों को निर्देष दिए कि भिवानी षहर की सीवरेज व्यवस्था, पेयजल और पानी निकासी
योजनाएं बनाई जाए ताकि इनका लाभ लोंगो तक पहुंचाया जाए।
------------------------------------
हरियाणा सरकार ने हरियाणा निष्क्रांत सम्पति नियम 2010 को अधिसूचित किया है। राजस्व एवं
आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा जारी एक अधिसूचना के अनुसार ऐसा व्यक्ति जिसका किसी निष्क्रांत
भूमि पर खेती करने का कब्जा है तो वह अपने दावे के समर्थन में दस्तावेजों के साथ इन
नियमों के अधिसूचित होने की तिथि से 6 महीने की अवधि के भीतर या समय समय पर सरकार
के आबंटन के लिए आवेदन पत्र देंगे। आवेदक जिसके पक्ष  में भूमि आबंटन के लिए आदेष
किया गया है वह उपयोग ष्षुल्क अदा करेगा जो कि उसकी पूरी अवधि के लिए भूमि की कीमत
के बीस प्रतिषत के बराबर होगा।
-----------------------------

समाचार संध्या 01.02.2011

मुख्य समाचार
  • प्रधानमंत्री ने माओवादी उग्रवादियों की वजह से बढ़ी नागरिक हत्याओं पर चिंता व्यक्त की। डॉक्टर मनमोहन सिंह ने फिर कहा - आतंकवाद के खात्मे और सांप्रदायिक हिंसा पर काबू पाने में कोई ढील नहीं दी जायेगी।
  • भाजपा नेतृत्व एनडीए का अपने मुख्यमंत्रियों और वरिष्ठ नेताओं से अपनी संपत्तियों का खुलासा करने का निर्देश। पार्टी ने केंद्र सरकार से काले धन को वापस लाने के प्रयास करने को कहा।
  • केंद्रीय सतर्कता आयुक्त पी जे थामस ने उच्चतम न्यायालय को बताया पामोलीन आयात मामले में उनके खिलाफ कार्रवाई के लिए कोई मंजूरी नहीं दी गई, आयोग से मंजूरी मिलने के बाद ही उनके नाम पर इस पद के लिए विचार किया गया।
  • 2008 मालेगांव विस्फोट मामले में भगोड़ा अभियुक्त प्रवीन मुतालिक कर्नाटक में गिरतार।
  • आईटीबीपी भर्ती अभियान से लौट रहे नौ युवकों की उत्तरप्रदेश के शाहजहां पुर जिले में रेल दुर्घटना में मृत्यु।
  • मिस्र के राष्ट्रपति हुस्नी मुबारक की विपक्ष के साथ बातचीत की पेशकश। प्रदर्शनकारियों पर सेना का गोलीबारी करने से इंकार। भारत को मिस्र द्वारा ही संकट का उचित समाधान निकालने की आशा।
  • सेंसेक्स तीन सौ छह अंक लुढ़कर 18 हजार बाईस पर बंद।
----
प्रधानमंत्री ने कहा है कि देश की आंतरिक सुरक्षा की स्थिति मजबूत है, लेकिन माओवादी उग्रवाद, सीमापार से आतंकवाद, धार्मिक कट्टरता और जातीय हिंसा की समस्याएं अब भी चुनौती बनी हुई है। आज नई दिल्ली में आतंरिक सुरक्षा पर मुख्यमंत्रियों के सम्मेलन का शुभारंभ करते हुए डॉ0 मनमोहन सिंह ने कहा कि इनसे निपटने के लिए केन्द्रीय और राज्य-बलों के बीच बेहतर तालमेल होना चाहिए।

माओवादी उग्रवाद से निपटने के लिए केंद्र और राज्य बलों के बीच बेहतर तालमेल की जरूरत है। मैं इस सम्मेलन में शामिल मुख्यमंत्रियों से आग्रह करता हूं कि वे केंद्रीय और राज्य पुलिस बलों के संयुक्त अभियानों को बढ़ाने पर विचार करें।
प्रधानमंत्री ने माओवादी हिंसा में नागरिकों के मारे जाने की बढ़ती घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़, बिहार, पश्चिम बंगाल और झारखंड में हिंसा की घटनाएं चिन्ता की बात है। उन्होंने ओड़ीशा और महाराष्ट्र की समस्याओं को भी गंभीर बताया। प्रधानमंत्री ने कहा कि माओवादी हिंसा से प्रभावित इलाकों में स्थानीय विकास के लिए सरकार ने हाल में साठ चुने हुए जनजातीय और पिछड़े जिलों के लिए समन्वित कार्ययोजना को मंजूरी दी है।
माओवादी हिंसा से प्रभावित इलाकों में स्थानीय विकास के लिए सरकार ने हाल में 60 चुने हुए जनजातीय और पिछले जि+लों के लिए समन्वित कार्ययोजना को मंजूरी दी है।
आतंकवादी हमलों में आई गिरावट पर संतोष व्यक्त करते हुए डा0 मनमोहन सिंह ने स्थिति पर लगातार निगरानी रखने की आवश्यकता पर जोर दिया। जम्मू-कश्मीर में हाल के आन्दोलन में युवाओं के मारे जाने पर खेद व्यक्त करते हुए उन्होने कहा कि इस तरह के आन्दोलन से हिंसा का कुचक्र शुरू हुआ।
जम्मू कश्मीर में हाल के आंदोलन में सुरक्षा बलों द्वारा अत्यधिक संयम बरते जाने के बावजूद युवाओं का मारा जाना बेहद दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण है। एक हजार 500 से भी अधिक सुरक्षाकर्मी भी घायल हुए हैं। सर्वदलीय प्रतिनिधि मंडल के दौरे और उसके बाद सरकार के आठ सूती कार्यक्रम की घोषणा और कई सहाकरात्मक पहलों से घाटी में स्थिति सुधरी हो।
पूर्वोत्तर राज्यों में सुरक्षा की स्थिति के बारे में प्रधानमंत्री ने फिर कहा कि सरकार उन सभी गुटों से बातचीत करने को तैयार है जो हिंसा छोड़ देंगे।

डॉ0 सिंह ने कहा कि आतंकवाद और साम्प्रदायिक हिंसा से निपटने में कोई ढील नहीं दी जा सकती।
----
भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में एनडीए ने कहा है कि वह कालेधन के खिलाफ अपनी मुहिम के तहत अपने शासन वाले राज्यों के मुख्यमंत्रियों और वरिष्ठ नेताओं को अपनी संपत्ति की घोषणा करने को कहेगी। उसने सरकार से कहा है कि वह विदेश्ी के बैंकों में जमा देश का काला धन वापस लाने के सभी प्रयास करे। एनडीए के वरिष्ठ नेताओं ने संवाददाता सम्मेलन में विदेशों के बैंकों में जमा भारत के कालेधन और इस समस्या से निपटने के उपायो के बारे में पार्टी द्वारा गठित कार्यदल की रिपोर्ट पेश की। यह पूछे जाने पर कि क्या वे इस बात से सहमत हैं कि कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी0 एस0 युदियुरप्पा को भी अपनी संपत्ति की घोषणा करनी चाहिए ? श्री आडवाणी ने इससे सहमति जताई और कहा कि भाजपा और एनडीए के सभी मुख्यमंत्रियों को ऐसा करना चाहिए। एनडीए ने 2-जी स्पेक्ट्रम आवंटन मामले की जांच के लिए संयुक्त संसदीय समिति की जांच की मांग फिर दोहराई। श्री आडवाणी ने कहा कि पार्टी इस महीने की आठ तारीख को लोकसभा नेता प्रणब मुखर्जी के साथ होने वाली बैठक में यह मुद्दा उठायेंगे। उन्होंने कहा कि एनडीए राष्ट्रमंडल खेलों और आदर्श हाउसंिग सोसायटी में घोटाले की जांच भी जेपीसी से कराने की मांग करेगा।
----
मुख्य सतर्कता आयुक्त के पद पर अपनी नियुक्ति का बचाव करते हुए श्री पी जे थामस ने आज उच्चतम न्यायालय को बताया कि पामोलीन आयात मामले में उनके खिलाफ कार्रवाई के लिए कोई मंजूरी नहीं दी गई थी। न्यायालय में दाखिल एक शपथ-पत्र में श्री थॉमस ने कहा कि केन्द्रीय सतर्कता आयोग से मंजूरी मिलने के बाद ही उनका नाम इस पद के वास्ते विचार के लिए आया था। उन्होंने यह भी कहा कि केन्द्रीय सतर्कता आयुक्त पद के लिए उस समय वे सबसे वरिष्ठ अधिकारी थे।
----
भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेता सुषमा स्वराज ने कहा है कि मुख्य सतर्कता आयुक्त के पद पर श्री पी. जे. थॉमस की नियुक्ति के मामले में वे उच्चतम न्यायालय में कोई हलफनामा दाखिल नहीं करेंगी। उन्होंने कहा कि गृहमंत्री के इस बयान के बाद सरकार के साथ तथ्यों पर कोई विवाद नहीं रह गया है कि चयन समिति में श्री थॉमस के खिलाफ पॉमोलिन मामले पर चर्चा हुई थी।
----
राष्ट्रमंडल खेलों में अनियमितताओं की जांच कर रही शुंगलू समिति ने कहा है कि वह 28 हजार करोड़ रूपये के निर्माण कार्यों की जांच कर रही है और इसमें समय लगेगा। लेकिन समिति के अध्यक्ष श्री शुंगलू ने कल प्रधानमंत्री कार्यालय को प्रस्तुत अपनी अंतरिम रिपोर्ट का कोई ब्यौरा देने से इंकार कर दिया। समिति ने राष्ट्रमंडल खेलों के प्रसारण अधिकार दिये जाने के मामले में अनियमितताओं पर कल अंतरिम रिपोर्ट प्रस्तुत की थी।
----
इस बीच, प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने शुंगलू कमेटी की पहली रिपोर्ट के निष्कर्षों पर गंभीर रूख अपनाया है। मंत्रिमंडल सचिवालय को दी गयी रिपोर्ट का अध्ययन किया जा रहा है। हमारे संवाददाता ने सरकारी सूत्रों के हवाले से बताया है कि मंत्रिमंडल सचिवालय को एक हते के अंदर ये बताने के लिए कहा गया है कि इस पर क्या कार्रवाई की जा सकती है।
----
उच्चतम न्यायालय ने स्पष्ट किया है कि सिर्फ नियंत्रक और महालेखा परीक्षक-सीएजी की रिपोर्ट के आधार पर टू जी स्पैक्ट्रम के आबंटन रद्द नहीं किये जा सकते। न्यायालय ने कहा कि जिन दूरसंचार कंपनियों में खामियां पाई गई हैं उनके लाइसेंस नियमित करने सहित, सरकार के सभी फैसलों की जांच-पड़ताल की जायेगी। इस बारे में सरकार का कोई भी फैसला न्यायालय में विचाराधीन याचिकाओं के परिणामों से संचालित होगा। न्यायमूर्ति जी एस सिंघवी और न्यायमूर्ति ए के गांगुली की पीठ ने आज कहा कि याचिका दायर होने के बाद सरकार जो भी कदम उठाती है, वह याचिका के परिणाम से संचालित होता है।
----
सीबीआई, आदर्श हाउसिंग घोटाले में महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण सहित जिन-जिन लोगों के नाम आए हैं, उन सभी को दिशा-निर्देशों के कथित उल्लंघन को लेकर उनकी भूमिका के बारे में पूछताछ के लिए नोटिस देने वाली है। सीबीआई की योजना उन्हें पूछताछ के लिए अपने दतर बुलाने की है। जांच एजेंसी कल बंबई उच्च न्यायालय में एक शपथ-पत्र दाखिल कर सकती है, जिसमें वह न्यायालय को बताएगी कि इस मामले में 13 लोगों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज हो गई है।
----
कांगे्रस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने धन और बल की बढ़ती होड़ पर खेद व्यक्त किया है और कहा है कि एक निश्चित सीमा के बाद ये चाहत लालच में बदल जाती हैं।
सत्ता और धन ही सबकुछ नहीं है, उससे मिलने वाला सुख ही सबकुछ नहीं है। फिर उस सुख की भी एक सीमा है और एक सीमा तक ही उसका उपयोग हो सकता है।
वे आज नई दिल्ली में स्वतंत्रता सेनानी चौधरी रणबीर सिंह की याद में एक डाक टिकट जारी करने के समारोह में बोल रही थीं। संचार और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री कपिल सिब्बल ने भारतीय संविधान सभा के सदस्य स्वर्गीय रणबीर सिंह के सम्मान में एक डाक टिकट जारी किया।
----
महाराष्ट्र में 2008 के मालेगांव बम विस्फोट का भगोड़ा आरोपी प्रवीण मुत्तलिक को कल रात महाराष्ट्र आतंकवाद निरोधी दस्ते ने कर्नाटक में गिरफ्‌तार किया। उसे आज मुम्बई के विशेष मकोका अदालत में पेश किया गया। हमारी संवाददाता ने बताया है कि अदालत ने उसे 14 फरवरी तक पुलिस हिरासत में भेज दिया।
सितम्बर 2008 में मालेगांव में हुए बम विस्फोट के बाद प्रवीण फरार हो गया था। इस गिरफ्‌तारी के बाद मालेगांव प्रकरण में कुछ मिलाकर 12 लोगों की गिरफ्‌तारी हुई है। गौरतलब बाद यह है कि इस मामले में अन्य दो आरोपी रामजी कलंकसारा और संदीप डांगे अभी तक फरार है।
----
उत्तर प्रदेश में आज हिमगिरि एक्सपे्रस रेलगाड़ी में हुई दुर्घटना में नौ युवकों की मृत्यु हो गई। वे इस रेलगाड़ी की छत पर यात्रा कर रहे थे। यह दुर्घटना शाहजहांपुर जिले में रोजा स्टेशन के निकट हुई। इसमें पन्द्रह लोग गंभीररूप से जख्मी हुए हैं। पुलिस महानिरीक्षक बी पी सिंह ने हमारे संवाददाता को बताया कि ये युवक बरेली में भारत-तिब्बत सीमा पुलिस-आईटीबीपी में नौकरी के लिए अपना दस्तावेज सौंपकर लौट रहे थे।
----
कर्नाटक उच्च न्यायालय ने पांच निर्दलीय विधायकों द्वारा दायर उस याचिका पर आज फैसला सुरक्षित रखा जिसमें उन्होंने दल बदल विरोधी कानून के तहत उन्हें अयोग्य ठहराये जाने के विधानसभा अध्यक्ष के0 जी0 बोपइया के आदेश को चुनौती दी है। अध्यक्ष ने इन पांचों विधायकों को मुख्यमंत्री बी. एस. येदियुरप्पा के विश्वास मत का सामना करने से एक दिन पहले अयोग्य घोषित कर दिया था।
----
नोबल शांति पुरस्कार विजेता मोहम्मद अलबरदेई मिस्र में बढ़ते आंदोलन के एक प्रमुख लोकप्रिय नेता के रूप में उभर रहे हैं। उन्होंने राष्ट्रपति हुस्नी मुबारक से कहा है कि अगर वे अपने आप को बचाना चाहते, तो देश छोड़ दें। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि सेना लोगों का साथ देगी। उन्होने ब्रिटेन के समाचार पत्र को बताया कि काहिरा में जन-आंदोलन केवल इसलिए नहीं है कि राष्ट्रपति मुबारक गद्दी छोडें+, बल्कि वे यह भी चाहते हैं कि मुबारक पर मुकदमा भी चलाया जाए।
इस बीच, राष्ट्रपति हुस्नी मुबारक ने आज सेना के दबाव को देखते हुए विपक्षी गुटों के साथ तुरंत बातचीत शुरू करने की पेशकश की। सेना ने लोगों की मांग को जायज बताते हुए कहा है कि वह प्रदर्शनकारियों पर गोली नहीं चलाएगी। हमारे संवाददाता ने बताया है कि काहिरा में भारी संख्या में सेना और हथियारबंद गाड़ियों की मौजूदगी के बीच आंदोलन जारी है।
विरोध के केन्द्र तहरीर स्क्वायर पर ठसाठस भीड़ सेना द्वारा शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारियों के विरूद्ध हथियार न उठाने के वायदे के कारण दुगने उत्साह और आत्मविश्वास से इक्ट्ठा है। आज का प्रदर्शन राष्ट्रपति मुबारक की सरकार के लिए निर्णय की घड़ी की तरह देखा जा रहा है। इसकी शुरूआत राजनीतिक सहभागिता की कमी, मुद्रा स्फीति, बेरोजगारी, अमीर-गरीब के बीच बढ़ती खाई और भ्रष्टाचार के मुद्दों को लेकर आठ दिन पहले हुई थी। सरकार द्वारा सुधार और विपक्षियों से बातचीत के आश्वासन का कोई असर नहीं हुआ है। स्कूल, कॉलेज, व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद हैं, इंटरनेट ठप है, फोन सेवायें बुरी तरह प्रभावित है।
----
इधर, भारत ने मिस्र में सरकार विरोधी प्रदर्शनों को आन्तरिक मामला बताया है और आशा व्यक्त की है कि वहां संकट की समाप्ति के लिए प्रदर्शनकारियों का मान्य समाधान निकल आयेगा । विदेश मंत्री एस एम कृष्णा ने नई दिल्ली में कहा कि सरकार स्वदेश लौटने के इच्छुक भारतीयों को वापस लाने के लिए आवश्यक प्रबंध करेगी। उन्होंने कहा कि काहिरा में भारतीय दूतावास भारतीय समुदाय के साथ लगातार संपर्क बनाये हुए है। श्री कृष्णा ने कहा कि मिस्र से महिलाओं और बच्चों को लेकर दो विमान पहले ही भारत आ चुके हैं।
----
अमरीका में भारतीय छात्रों के पैरों में रेडियो टैग लगाने के मुद्दे पर उन्होंने कहा है कि इस पूरे मामले को व्यापक संदर्भ में देखा जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि अमरीका में एक लाख अस्सी हजार से अधिक भारतीय छात्र हैं और यह मामला केवल बारह या अट्ठारह छात्रों का है। श्री कृष्णा ने यह भी कहा कि भारत ने इस मुद्दे पर अमरीका से बातचीत की है।
----
मुंबई शेयर बाजार में आज लगातार पांचवे सत्र गिरावट का सिलसिला जारी रहा और सेंसेक्स 306 अंक लुढ़ककर 18 हजार 22 पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निटी 89 अंक गिरकर पांच हजार 417 हो गया।

----
NEWS AT NINE
2100 HRS
01 FEBRUARY 2011
THE HEADLINES
  • Prime Minister expresses concern over increased civilian casualties due to left wing extremism; Dr Manmohan Singh reiterates, there can be no let up in efforts to combat terrorism and communal violence.
  • BJP led NDA to direct its Chief Ministers and senior leaders to declare their assets; Asks government to make efforts to bring back black money stashed in tax havens.
  • Central Vigilance Commissioner, P J Thomas tells Supreme Court, there was no sanction to prosecute him in Palmolein import case and his name was considered after CVC clearance.
  • Praveen Mutalik, an absconding accused in the 2008 Malegaon blast case, arrested from Karnataka.
  • At least nine youths returning from ITBP recruitment drive, killed in an accident while travelling atop a train in Shahjahanpur district of Uttar Pradesh.
  • Egyptian President Mubarak offers to open talks with Opposition as military refuses to fire on protesters; India hopes the country will find an amicable solution to end the crisis.
  • Sensex plunges 306 points to a 5-month low of 18,022. 
||<><><>||
The Prime Minister has cautioned that although the internal security situation in the country remains stable, left wing extremism, cross border terrorism, religious fundamentalism and ethnic violence still persists. Inaugurating the Chief Ministers' Conference on internal security in New Delhi today, Dr. Manmohan Singh emphasized the need for a greater coordination of responses and resources between the Central and state forces to combat the menace.
Expressing concern over the increased number of casualties among civilians due to left wing extremism, he said that Chhattisgarh, Bihar, West Bengal and Jharkhand continue to be a cause for concern in view of the level of violence. He called the problems in Odisha and Maharashtra quite serious. The Prime Minister said that for local development in the Left Wing Extremism affected areas, the Government has recently approved an Integrated Action Plan for 60 selected tribal and backward districts.
Expressing satisfaction over a steep fall in the number of terror attacks, with only two incidents at Pune and Varanasi, Dr. Singh emphasized importance of being constantly vigilant. Regretting the death of young people in Jammu and Kashmir in the recent agitation, the Prime Minister opined that this form of agitation generated a vicious cycle of violence. On security situation in the North-Eastern states of the country, the Prime Minister reiterated the commitment of the government for dialogue with one and all if the outfits abjure violence. Dr. Singh reiterated that there can be no let up in efforts to combat terrorism and communal violence in the country. On securing the borders, Dr. Singh said that the work on the integrated Check Posts at Attari, Raxaul and Jogbani is progressing well. The coastal security initiative has gathered good momentum. Addressing the inaugural function, the Home Minister P. Chidambaram said, there is significant improvement in the situation in Jammu and Kashmir in recent months. He asserted that the north-east witnessed a dramatic change last year with lowest level of violence in many years.
||<><><>||
Pledging to set an example in the fight against black money, BJP-led NDA today said, it would direct its Chief Ministers and seniormost leaders to declare their assets. It also asked the government to make all efforts to bring Indian slush funds stashed in tax havens abroad. Senior NDA leaders held a press conference to present the report of a task force appointed by BJP to look into the issue. The NDA leaders  endorsed the suggestions of the report which targets corrupt politicians as well. NDA Working chairperson L K Advani said, there should be an FIR against those keeping black money abroad. NDA also reiterated its demand for a Joint Parliamentary Committee probe into the alleged 2-G spectrum allocation issue. Mr Advani said, the party will raise the issue in the meeting with the leader of the Lok Sabha, Pranab Mukherjee on the 8th of this month. Mr Advani said, the NDA will also demand JPC probe on the alleged Commonwealth Games and Adarsh Housing Society scams.
||<><><>||
The Shunglu committee today said that the projects pertaining to the Commonwealth Games under investigation are worth 28,000 crore rupees and time was required to probe them. Mr.V K Shunglu, however,  declined to share details of the interim report on alleged irregularities in awarding broadcasting rights during Games which was submitted to the Prime Minister Office yesterday. The term of the panel has been extended till 31st of March to submit its full report. The Prime Minister Dr Manmohan Singh has taken a serious view of the findings of the first report of the Shunglu Committee on Host Broadcasting in the Commonwealth Games. The report  has been forwarded to the Cabinet secretary and is now under examination. AIR correspondent quoting official sources reports, the Cabinet Secretary has been asked to submit his report within a week for future action. B. S. Lalli has already been suspended as chief executive officer of Prasar Bharti by the Government.
||<><><>||
The Supreme Court today made it clear that the CAG report cannot be the only basis for cancellation of allocation of the 2G Spectrum and said all government decisions, including  regularisation of the licences of erring telecom companies, would be scrutinised by it. It said that any decision taken by the centre on the 2G spectrum would be subject to the outcome of the petitions pending before it. A bench comprising Justices G S Singhvi and A K Ganguly said, everything government does after the filing of the petitions is subject to the outcome of the petitions.
||<><><>||
After questioning former telecom minister A Raja, the CBI today quizzed his brother and a close associate in connection with the 22,000 crore rupees 2G spectrum scam. Official sources said, Raja's brother A Kaliya Perumal was questioned for over seven hours at the agency's headquarters in New Delhi. They said a close associate of Raja was also questioned.
||<><><>||       
Defending his appointment as Central Vigilance Commissioner, P J Thomas today told the Supreme Court that there was no sanction to prosecute him in the Palmolein import case. In an affidavit, submitted to the apex court, Thomas said that his name was considered for empanelment for the post after the Central Vigilance Commission had given a clearance for it. He also said that he was the senior-most bureaucrat to be considered for the CVC's job. Thomas, in his affidavit, said that he has all the qualifications as required under Section 3 of the CVC Act for the job. He also stated that the inquiry about the documents being placed before the three-member committee headed by Prime Minister may not be relevant in the light of the fact that all the names on the shortlist were of secretaries to the government, who, by virtue of their process of selection as secretaries are deemed to be of impeccable integrity.
||<><><>||
Praveen Mutalik, an absconding accused in the 2008 Malegaon bomb blast case, has been arrested from Karnataka by the Maharashtra Anti-Terrorism Squad. AIR correspondent reports that Mutalik, one of the three accused still evading arrest in the case, was picked up last night.
Praveen Mutalik, an absconding accused in the 2008 Malegaon bomb blast case, has been arrested from Karnataka. He was produced before a special MCOCA court in Mumbai which remanded him in police custody till February 14. After the September 2008 Malegaon blast mutalik was absconding. With this, the number of arrests in the case has gone up to 12. Howver Two other accused - Ramji Kalangsara and Sandeep Dange - are still absconding.
||<><><>||
The Karnataka High Court today reserved its judgement on the writ petition filed by the five Independent MLAs who had challenged Assembly Speaker K G Bopaiah's order disqualifying them under the Anti-Defection Law. A full bench reserved its orders after concluding the hearing from both parties. The five MLAs were disqualified by Bopaiah on October 10, a day before Chief Minister B S Yeddyurappa sought the vote of confidence, which he won.
||<><><>||
In Uttar Pradesh, at least nine youths, travelling atop a train, were killed when they were hit by an overbridge in Shahjahanpur district today. Inspector General of Police, B.P.Singh told AIR Correspondent that they were returning from Bareilly after submitting documents for jobs in ITBP. Several other ITBP aspirants travelling on roof of the Himgiri Express, were also injured. The condition of 15 of them is serious. The youths were killed when they fell from the moving train near Roja station, a short distance away from the main Shahjahanpur station. Agitated over their death, the ITBP aspirants went on a rampage and torched two coaches of an Express train. Over 1.5 lakh youths, vying for ITBP jobs, reached Bareilly this morning to submit forms for recruitment in the force. Earlier in the day, thousands of ITBP aspirants went on a rampage in Bareilly, torching a number of vehicles after they failed to submit their forms due to alleged mismanagement by the authorities.
||<><><>||
Nobel peace laureate Mohammad ElBaradei who is emerging as a key figure in popular uprising in Egypt has asked President Hosni Mubarak to leave the country, if he wants to save his skin. He also exuded confidence that the Army will side with the people. The former UN nuclear chief inspector has told a British newspaper that the word on the streets in Cairo is no longer that Mubarak should go but, that he should be put on trial. This is ElBaradei's first interview, since the outbreak of revolt against the powerful President. He is the choice for the top post of eight major opposition groups leading the revolt in Egypt.
Epicentre for protests, the Tahrir Square in Cairo is packed with large numbers of people filled with renewed confidence and enthusiasm as Army has announced that it will not use force against peaceful demonstrators. Today’s demonstrations are seen as a pivotal point for President Mubarak’s regime against whom the protest triggered due to lack of political participation, high inflation, growing unemployment, wealth gap and corruption. The  government is trying to placate people with promises of reforms and dialogue with opposition groups but it appears to have created little excitement among protestors. Offices, Schools, Stock exchange and Business Establishments remain closed, internet is down, mobile services badly affected across the country, and its economic effects have been experienced in the area and beyond.
||<><><>||
India has described the anti-government protests in Egypt as an internal affair and hoped that the African nation will find a solution acceptable to the protesters, to end the crisis. External Affairs Minister S M Krishna told reporters in New Delhi that the government will make necessary arrangements to bring back Indians, willing to come home. He said, the Indian Embassy in Cairo is in constant touch with the Indian community. Mr Krishna said two planeloads of women and children from Egypt have already landed in India. Making it clear that the government was not forcing anyone to come back to India, he said the Ministry has issued an advisory asking citizens to avoid travelling to Egypt.
||<><><>||  
The External Affairs Minister Mr.S M Krishna today said the issue of some Indian students tagged in the US should be understood from the larger perspective. He added that over 1.8 lakh Indians are studying there and the matter relates to just 12 or 18 students. He said in New Delhi that at the same time, India will take up with the US, the issue of Indian students being defrauded by the Tri-Valley University in California.
||<><><>||    
Continuing its relentless slide for the fifth straight session, the Sensex at the Bombay Stock Exchange plunged 306 points, or 1.7 percent, to 18,022, today. During the session, the Sensex had slipped below the psychological 18,000 mark, to its lowest level in five months. The market slipped on fears of inflation, and rising input costs and interest rates crimping corporate profits. The Nifty declined 89 points, or 1.6 percent, to 5,417. But stock markets in Japan, China, Hong Kong, South Korea and Singapore rose between 0.1 percent and 0.4 percent.  The rupee appreciated 14 paise, to 45.77 against the dollar.  Gold declined 30 rupees, to 20,370 rupees per ten grams in Delhi. And crude oil futures declined 57 cents, to 91.62 dollars a barrel on the NYMEX, even as Brent North Sea crude crossed 100 dollars a barrel.
||<><><>||
In Jordan, King Abdullah has dismissed his Cabinet and appointed a new Prime Minister Marouf Bakhit. The move came after thousands of protestors had demanded the resignation of fomer PM Samir Rifai and action on rising prices and unemployment. Earlier, the king accepted Mr. Rifai's resignation.
||<><><>||