२६-११-२०११
०८००
मुख्य समाचार
कट-आनंद शर्मा
इससे छोटे व्यापारी को जो मनुफ्चरिंग में है उनको लाभ मिलेगा, रोजगार उससे होगा और पूरी एक इंटीग्रेटिव वैल्यू चैन कायम होगी। इसमें चार मिलियन नौकरी या रोजगार पैदा होंगे और जो लॉजिस्टिक सैक्टर कहा जाता है जिससे जुड़ा होगा उसमें पांच से छह मिलियन के बीच में करीब ५० से ६० लाख होगा।
कट-विजयलक्ष्मी
कार्बी आंगलोंग पर्वतीय जिले के ५८ संगठनों के गठजोड़ ने युनाइटेड पीपुल्स डेमोक्रेटिक सोलिडैरिटी और सरकार के बीच हुए शांति समझौते का स्वागत किया है। इस समझौते पर हस्ताक्षर की सूचना मिलते ही जिला मुख्यालय टीपू में लोगों ने अपने घरों से बाहर निकलकर खुशियां व्यक्त की। बोडो समझौते के बाद राज्य में यह अपनी तरह का दूसरा समझौता है। मुख्यमंत्री तरूण गोगोई ने कहा है कि यह समझौता राज्य के अन्य भूमिगत समूह के लिए एक प्रेरणा की तरह काम करेगा, ताकि वे सामने आ कर सरकार के साथ मिलकर अपनी समस्याओं को सुलझा सकें। गुवाहाटी से रमणीकांत शर्मा के साथ दिल्ली से विजयलक्ष्मी आकाशवाणी समाचार के लिए।
कट-विनायक दत्त
२६/११ के आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के रिश्ते तनावपूर्ण हो गये थे, हालांकि पाकिस्तान ने अपनी धरती पर सक्रिय आतंकवादियों खिलाफ ठोस कदम नहीं उठाये हैं, फिर भी भारत ने दोनों देशों के बीच की दूरी कम करने के लिए एक और पहल की है। पिछले वर्ष थिम्पू में प्रधानमंत्रियों के बीच हुई बैठक के बाद दोनों देशों में आपसी विश्वास बढ़ा है। दोनों देशों ने रचनात्मक और परिणाम उन्मुक्त बातचीत करने की सहमति व्यक्त की है। अब देखना यह है कि मुम्बई आतंकी हमले के साजिशकर्ताओं के खिलाफ क्या कार्रवाई होती है। विजय रैना के साथ मैं विनायक दत्त आकाशवाणी समाचार दिल्ली।
खुदरा क्षेत्र में विदेशी निवेश का संसद में कड़ा विरोध अखबारों की बड़ी खबर है। दैनिक ट्रिब्यून की सुर्खी है विदेशी निवेश बना क्लेश, एक दिसंबर को भारत बंद। अमर उजाला की टिप्पणी है सड़क से संसद तक सियासी संग्राम। तृणमूल कांग्रेस के प्रत्यक्ष विदेशी निवेश के मुद्दे पर विरोधियों के साथ खड़े होने पर नवभारत टाइम्स कहता है रिटेल पर पालाबदल। इकनॉमिक टाइम्स की राय में मल्टी ब्रांड रिटेल में विदेशी निवेश से होगा सबका भला। हरिभूमि का चिंतन है विदेशी निवेश जरूरी, पर खतरों की अनदेखी नहीं। बजनेस भास्कर की सुर्खी है- बुनकरों को सौगात, २० हजार रूपये तक के कर्ज माफ, देशभर के तेरह लाख बुनकरों को होगा फायदा। पत्रकार ज्योतिर्मय डे हत्याकांड में महिला पत्रकार की गिरफ्तारी हिन्दुस्तान और दैनिक भास्कर के मुखपृष्ठ पर है। माओवादी नेता किशनजी के मुठभेड में मारे जाने पर सवाल और उसके सहयोगियों की खोजबीन पर नई दुनिया लिखता है-अब जरूरी है कि आम आदिवासियों के मन में सरकार और प्रशासन के प्रति विश्वास पैदा करने की कोशिश की जाए ऐसा किए बिना किशनजी की मौत भी सरकार के लिए कोई राहत की बात नहीं साबित होगी। अंग्रेजी दैनिक हिन्दू की खबर है-सोमवार से शुरू होने वाली भारत-चीन सीमा वार्ता अंतिम क्षणों में स्थगित। टाइम्स ऑफ इंडिया लिखता है कि ऐसा पहली बार हुआ। टू-जी घोटाले पर दैनिक भास्कर ने बकौल दिल्ली हाइकोर्ट लिखा है-ओहदे की आड़ न ले कोई। अंग्रेजी दैनिक स्टेट्समैन की सुर्खी है उच्चतम न्यायालय का जमानत संबंधी आदेश गंभीर आरोपों पर मूक है। कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी के बयान को नई दुनिया ने सुर्खी दी है-उत्तर प्रदेश का पैसा हाथी खा जाता है।
हमारे संवाददाता ने बताया है कि पाकिस्तानी प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी ने घटना की निंदा की है।
राजेन्द्र उपाध्याय
यह घटना ऐसे समय हुई है। जब जोन मिसाइल हमलों के मुद्दों को लेकर अमरीका और पाकिस्तान के रिश्ते तनावपूर्ण बने हुए हैं। पाकिस्तान ने जो रास्ता बंद किया है वह अफगानिस्तान-पाकिस्तान सीमा पर स्थित खैबर दर्रे.से होकर गुजरता है। अफगानिस्तान में नेटो फौजियों को ७० प्रतिशत रसद और कुमुक इसी रास्तें से भेजी जाती है। हालांकि अंतर्राष्ट्रीय सहायता बल आईसीएफ मामले ने तत्काल जांच के आदेश दे दिए हैं। लेकिन अगर यह विवाद नहीं सुलझा तो इससे नेटो फौजियों की आपूर्ति व्यवस्था चरमरा सकती है। राजेन्द्र उपाध्याय आकाशवाणी समाचार, काबुल।
इस बीच अफगानिस्तान में अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षाबल के कमांडर जनरल जॉन आर एलेन ने कहा है कि इस घटना की पूरी जांच कराई जाएगी ताकि तथ्यों का पता चल सके।
कृष्णा
मेरा मानना है कि मंत्रालय ने जो सबूत दिए हैं, वे इस अमानवीय कार्रवाई के जिम्मेदार लोगों पर मुकदमा चलाने के लिए पर्याप्त हैं।
श्री कृष्णा ने आज नई दिल्ली में संवाददाताओं से बातचीत में पाकिस्तान को याद दिलाया कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में किसी तरह का भेदभाव नहीं बरता जा सकता।
इस बीच, २६ दिसम्बर से शुरू हो रहे ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए १७ सदस्यीय भारतीय क्रिकेट टीम की घोषणा कर दी गई है। खराब फार्म से जूझ रहे ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह को टीम में नहीं चुना गया है।
इस आध्यात्मिक केन्द्र का उद्घाटन मंदिर बोर्ड की रजत जयंती के अवसर पर हुआ है।
०८००
मुख्य समाचार
- सरकार का भरोसा - संसद की कार्यवाही सोमवार से सुचारू रूप से चलेगी। कल संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही प्रत्यक्ष विदेशी निवेश के मुद्दे पर विपक्ष के विरोध के कारण स्थगित।
- वाणिज्य और उद्योग मंत्री आनंद शर्मा ने कहा, खुदरा क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश से अगले तीन साल में एक करोड़ रोजगार के अवसर और किसानों को भी लाभ।
- केन्द्र ने असम के उग्रवादी गुट युनाइटेड पीपुल्स डेमोक्रेटिक सॉलिडैरिटी के साथ शांति समझौते पर हस्ताक्षर किए।
- २६/११ के मुम्बई आतंकी हमलो की आज तीसरी बरसी।
- भारत के साथ मुम्बई टेस्ट क्रिकेट में आज आखिरी दिन वेस्टइंडीज+ दूसरी पारी में अपनी कल की रन संख्या दो विकेट पर ८१ रन से आगे खेलेगा।
- वीरेन्द्र सहवाग वेस्टइंडीज के साथ पहले तीन एकदिवसीय मैचों में भारतीय टीम के कप्तान।
-------
सरकार ने विश्वास व्यक्त किया है कि संसद की कार्यवाही सोमवार से सुचारू रूप से चलेगी। शीर्ष सरकारी सूत्रों ने बताया है कि सोमवार को संसद के दोनों सदनों में मूल्य वृद्धि पर चर्चा होने की संभावना है। चर्चा उस नियम के तहत होगी, जिसमें मतदान का प्रावधान नहीं है। सूत्रों ने बताया कि सरकार ने विपक्ष की कालेधन पर स्थगन प्रस्ताव की मांग भी स्वीकार कर ली है। संसदीय कार्यमंत्री पवन कुमार बंसल ने कहा कि सरकार सभी विषयों पर चर्चा को तैयार है, बशर्ते विपक्ष सदन की कार्यवाही में बाधा न डाले। इस बीच कल प्रत्यक्ष विदेशी निवेश के मुददे पर संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित कर दी गई। दोनों सदनों में विपक्ष ने खुदरा कारोबार में ५१ प्रतिशत प्रत्यक्ष विदेशी निवेश की अनुमति देने के केन्द्रीय मंत्रिमंडल के फैसले पर कड़ा विरोध प्रकट किया। वाणिज्यमंत्री आनन्द शर्मा ने इस मुद्दे पर संसद में अपने बयान के बाद संवाददाता सम्मेलन में बताया कि मल्टी ब्रांड वाले खुदरा व्यापार में सीधे विदेशी निवेश की अनुमति कुछ शर्तों के साथ दी जाएगी, जिनमें पांच हजार दो सौ करोड़ रुपए के न्यूनतम निवेश की शर्त भी शामिल है। उन्होंने इस मुद्दे पर विपक्ष की आलोचना को खारिज करते हुए कहा कि इस फैसले से तीन साल के भीतर एक करोड़ नौकरियों के अवसर पैदा होंगे और किसानों को उनकी उपज का वाजिब दाम मिलेगा।कट-आनंद शर्मा
इससे छोटे व्यापारी को जो मनुफ्चरिंग में है उनको लाभ मिलेगा, रोजगार उससे होगा और पूरी एक इंटीग्रेटिव वैल्यू चैन कायम होगी। इसमें चार मिलियन नौकरी या रोजगार पैदा होंगे और जो लॉजिस्टिक सैक्टर कहा जाता है जिससे जुड़ा होगा उसमें पांच से छह मिलियन के बीच में करीब ५० से ६० लाख होगा।
-------
केन्द्रीय वित्त मंत्रालय ने प्रत्यक्ष विदेशी निवेश के १८ प्रस्तावों को मंजूरी दी है। २१ अरब २६ करोड़ रुपये इन प्रस्तावों में डिश टीवी और एम सी एक्स के प्रस्ताव भी शामिल हैं। विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड की सिफारिश पर इन प्रस्तावों को मंजूरी दी गई । लेकिन रेलिगेयर कैपीटल मार्केट और कोर्डिया इंटरनेशनल कॉपोरेशन सहित १६ प्रस्तावों पर अभी फैसला नहीं लिया गया है। मंत्रालय ने ११ प्रस्ताव नामंजूर किये हैं।-------
दक्षिण मुम्बई के क्राफर्ड मार्केट इलाके में भयंकर आग लगने की खबर है। दमकल अधिकारियों के अनुसार इस क्षेत्र में सारा सहारा मार्केट में आज तड़के आग लगी। आग को फैलने से रोकने के लिए कम से कम १२ दमकल गाड़ियां और पानी के १५ से ज्यादा टंकर भेजे गए। किसी के हताहत होने की अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है। आग लगने के कारण का भी अभी पता नहीं लगा है।-------
केन्द्र ने असम के एक प्रमुख उग्रवादी गुट- युनाइटेड पीपुल्स डेमोक्रेटिक सॉलिडैरिटी के साथ कल नई दिल्ली में शांति समझौते पर हस्ताक्षर किए। इसके तहत कार्बी-आंगलोंग पर्वतीय जिले को ज्यादा अधिकार और साढ़े तीन अरब रुपए का विशेष वित्तीय पैकेज मिलेगा। समझौते को ऐतिहासिक बताते हुए गृहमंत्री पी चिदम्बरम ने कहा कि सरकार हिंसा छोड़ने वाले और संविधान के दायरे में अपनी मांग रखने वाले किसी भी गुट के साथ वार्ता के लिए तैयार है। हमाारे गुवाहाटी संवाददाता ने खबर दी है कि इस समझौते से कार्नी आंगलोंग पर्वतीय जिले में खुशी का माहौल है।कट-विजयलक्ष्मी
कार्बी आंगलोंग पर्वतीय जिले के ५८ संगठनों के गठजोड़ ने युनाइटेड पीपुल्स डेमोक्रेटिक सोलिडैरिटी और सरकार के बीच हुए शांति समझौते का स्वागत किया है। इस समझौते पर हस्ताक्षर की सूचना मिलते ही जिला मुख्यालय टीपू में लोगों ने अपने घरों से बाहर निकलकर खुशियां व्यक्त की। बोडो समझौते के बाद राज्य में यह अपनी तरह का दूसरा समझौता है। मुख्यमंत्री तरूण गोगोई ने कहा है कि यह समझौता राज्य के अन्य भूमिगत समूह के लिए एक प्रेरणा की तरह काम करेगा, ताकि वे सामने आ कर सरकार के साथ मिलकर अपनी समस्याओं को सुलझा सकें। गुवाहाटी से रमणीकांत शर्मा के साथ दिल्ली से विजयलक्ष्मी आकाशवाणी समाचार के लिए।
-------
मुम्बई आतंकी हमलों की आज तीसरी बरसी है। इन हमलों में मारे गए लोगों की याद में मुम्बई और देशभर में मोमबत्तियां जलाकर श्रद्धांजलि दी जायेगी और विशेष प्रार्थना सभाएं आयोजित की जाएंगी। भारत में अब तक के इस सबसे भयानक आतंकवादी हमले में १६६ लोग मारे गए थे। हमलों में शामिल और जीवित बचे एक मात्र आतंकवादी अजमल कसाब को विशेष अदालत ने इस साल मई में मौत की सजा सुनाई थी, मगर उच्चतम न्यायालय ने अक्तूबर में सजा के अमल पर रोक लगा दी। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि भारत की कोशिश है कि इन हमलों की साजिश रचने वाले डेविड कोलमैन हैडली को अमरीका से भारत लाया जाये।कट-विनायक दत्त
२६/११ के आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के रिश्ते तनावपूर्ण हो गये थे, हालांकि पाकिस्तान ने अपनी धरती पर सक्रिय आतंकवादियों खिलाफ ठोस कदम नहीं उठाये हैं, फिर भी भारत ने दोनों देशों के बीच की दूरी कम करने के लिए एक और पहल की है। पिछले वर्ष थिम्पू में प्रधानमंत्रियों के बीच हुई बैठक के बाद दोनों देशों में आपसी विश्वास बढ़ा है। दोनों देशों ने रचनात्मक और परिणाम उन्मुक्त बातचीत करने की सहमति व्यक्त की है। अब देखना यह है कि मुम्बई आतंकी हमले के साजिशकर्ताओं के खिलाफ क्या कार्रवाई होती है। विजय रैना के साथ मैं विनायक दत्त आकाशवाणी समाचार दिल्ली।
-------
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा है कि रोजी-रोटी कमाने के लिए उत्तर प्रदेश के लोगों को राज्य से बाहर जाना पड़ रहा है, क्योंकि राज्य में केन्द्र सरकार की मनरेगा योजना और अन्य कल्याण योजनायें सही ढंग से लागू नहीं की गईं। सिद्धार्थ नगर, गोरखपुर और महराजगंज जिलों में कल जनसभाओं को संबोधित करते हुए श्री गांधी ने केन्द्रीय धन के कथित दुरूपयोग के लिए राज्य की बहुजन समाज पार्टी सरकार की आलोचना की। किसी राजनीतिक दल का नाम लिए बिना उन्होंने जाति आधिारित राजनीति की आलोचना की और कहा कि उत्तर प्रदेश में वही सरकार सत्ता में आनी चाहिए, जो सभी जातियों, धर्मों और वर्गों से जुड़ी हो। इस बीच मुख्यमंत्री मायावती पर लोगों से दूरी बनाने के आरोप को बहुजन समाज पार्टी ने राजनीतिक पैंतरेबाजी कहा है।-------
विदेश सचिव रंजन मथाई नेपाल की तीन दिन की यात्रा पर आज काठमाडू पहुंचेंगे। श्री मथाई वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी की नेपाल यात्रा से एक दिन पहले जा रहे हैं। श्री मुखर्जी की यात्रा के दौरान दोनों देश दोहरे कराधान से बचने की संधि पर हस्ताक्षर करेंगे। इस संधि पर नेपाल के प्रधानमंत्री बाबूराम की नई दिल्ली यात्रा के दौरान हस्ताक्षर किए जाने थे।-------
भारत और उक्रेन ने एक-दूसरे के राजनयिक पासपोर्ट धारकों को बिना वीज+ा के यात्रा की अनुमति देने का समझौता किया है। कल नई दिल्ली में हुई भारत-उक्रेन अंतर सरकारी आयोग की चौथी बैठक में उक्रेन के विदेशमंत्री कासतिनतिन ग्रीशेंको और विदेशमंत्री एस.एम. कृष्णा ने इस समझौते पर हस्ताक्षर किए। दोनों नेताओं ने आर्थिक सहयोग की संभावनाओं का पूरा-पूरा लाभ उठाने के लिए आपसी भागीदारी बढ़ाने पर भी जोर दिया।-------
सीरिया के खिलाफ प्रतिबंधों पर विचार के लिए आज काहिरा में अरब देशों के वित्त मंत्रियों की बैठक हो रही है। प्रतिबंधो में सीरिया के लिए उड़ाने निलम्बित करने, सीरिया के सैन्ट्रल बैंक के साथ आर्थिक करोबार बंद करने और सीरिया की संपत्तियों को सील करने जैसे प्रस्ताव शामिल हैं। अरब लीग ने सीरिया को चौबीस घंटे का समय दिया था कि या तो वह प्रेक्षको को सीरिया आने की अनुमति दे, या आर्थिक प्रतिबंधो का समना करे। यह समय सीमा कल समाप्त हो गई।-------
मुम्बई में भारत के साथ तीसरे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट मैच के आज आखिरी दिन वेस्टइंडीज+ दूसरी पारी में अपनी कल की रन संख्या दो विकेट पर ८१ रन से आगे खेलेगा। पहली पारी में १०८ रन की बढ़त के बाद अब वेस्टइंडीज+ की कुल बढ़त १८९ रन की हो गई है। सचिन तेन्डुलकर मात्र छह रन से अपने एक १००वें शतक से चूक गये। वहीं रविचंद्रन अश्विन एक टैस्ट में पांच विकेट और शतक लगाने वाले तीसरे भारतीय क्रिकेटर हो गए। अश्विन ने करियर का पहला शतक लगाते हुए सर्वाधिक १०३ रन बनाए।-------
वीरेन्द्र सहवाग वेस्टइंडीज के साथ पांच एकदिवसीय क्रिकेट मैचों की श्रृंखला के पहले तीन मैचों में कप्तान बनाए गए हैं। कल मुम्बई में चयनकर्ताओं ने कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और सचिन तेंदुलकर को विश्राम दिया। पहला मैच मंगलवार को कटक में खेला जाएगा।-------
पंजाब में पांच सिख मुख्य ग्रंथियों और मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने कल अनंदपुर साहिब में सिख विरासत परिसर विरासत-ए-खालसा को मानवता को समर्पित किया। इस अवसर पर श्री बादल ने कहा कि इस विरासत को सभी धर्मों, राजनीतिक आस्थाओं और जातियों से ऊपर समझा जाना चाहिए । उन्हाने कहा कि यह स्मारक सिखों के पहले गुरु, गुरु नानक देव जी के संदेश ÷सरबत-दा-भला' के अनुरूप संपूर्ण मनुष्य जाति के कल्याण के लिए समर्पित किया गया है।-------
समाचार पत्रों से : खुदरा क्षेत्र में विदेशी निवेश का संसद में कड़ा विरोध अखबारों की बड़ी खबर है। दैनिक ट्रिब्यून की सुर्खी है विदेशी निवेश बना क्लेश, एक दिसंबर को भारत बंद। अमर उजाला की टिप्पणी है सड़क से संसद तक सियासी संग्राम। तृणमूल कांग्रेस के प्रत्यक्ष विदेशी निवेश के मुद्दे पर विरोधियों के साथ खड़े होने पर नवभारत टाइम्स कहता है रिटेल पर पालाबदल। इकनॉमिक टाइम्स की राय में मल्टी ब्रांड रिटेल में विदेशी निवेश से होगा सबका भला। हरिभूमि का चिंतन है विदेशी निवेश जरूरी, पर खतरों की अनदेखी नहीं। बजनेस भास्कर की सुर्खी है- बुनकरों को सौगात, २० हजार रूपये तक के कर्ज माफ, देशभर के तेरह लाख बुनकरों को होगा फायदा। पत्रकार ज्योतिर्मय डे हत्याकांड में महिला पत्रकार की गिरफ्तारी हिन्दुस्तान और दैनिक भास्कर के मुखपृष्ठ पर है। माओवादी नेता किशनजी के मुठभेड में मारे जाने पर सवाल और उसके सहयोगियों की खोजबीन पर नई दुनिया लिखता है-अब जरूरी है कि आम आदिवासियों के मन में सरकार और प्रशासन के प्रति विश्वास पैदा करने की कोशिश की जाए ऐसा किए बिना किशनजी की मौत भी सरकार के लिए कोई राहत की बात नहीं साबित होगी। अंग्रेजी दैनिक हिन्दू की खबर है-सोमवार से शुरू होने वाली भारत-चीन सीमा वार्ता अंतिम क्षणों में स्थगित। टाइम्स ऑफ इंडिया लिखता है कि ऐसा पहली बार हुआ। टू-जी घोटाले पर दैनिक भास्कर ने बकौल दिल्ली हाइकोर्ट लिखा है-ओहदे की आड़ न ले कोई। अंग्रेजी दैनिक स्टेट्समैन की सुर्खी है उच्चतम न्यायालय का जमानत संबंधी आदेश गंभीर आरोपों पर मूक है। कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी के बयान को नई दुनिया ने सुर्खी दी है-उत्तर प्रदेश का पैसा हाथी खा जाता है।
0815 HRS
26th November, 2011
THE HEADLINES:
- Government confident that Parliament will function smoothly from Monday; Opposition stalls proceedings over FDI issues leading to adjournment of both houses yesterday.
- Commerce & Industry Minister Anand Sharma says, opening of retail FDI will create 10 million jobs in three years and benefit farmers.
- Centre signs a peace pact with United Peoples Democratic Solidarity active in Karbi Anglong hill district in Assam.
- Nation observes third anniversary of 26/11 Mumbai terror attacks today.
- West Indies to resume their second innings at overnight score of 81 for two on the fifth day of third and final Cricket Test against India in Mumbai.
- Virender Sehwag to lead team India in the first three ODIs against the West Indies.
<><><>
The Government has expressed confidence that parliament will function smoothly from Monday. Top government sources said that both the houses of Parliament are likely to take up discussion on price rise under a rule that does not entail voting. Sources said that the government has conceded adjournment motion on black money and it will be taken up after this discussion.
Parliamentary Affairs Minister Pawan Kumar Bansal said that the government is ready to discuss all the issues provided opposition does not disrupt the proceedings. He said in a democracy, issues can be sorted out by discussion and not by forceful disruptions.
Both Houses of Parliament were adjourned for the day yesterday on the FDI issue amidst uproarious scenes with the opposition expressing strong resentment against the government's decision to allow FDI in multi brand retail.
Addressing a press Conference after tabling the statement in the two houses, the Commerce Minister Anand Sharma said that FDI in multi-brand retail will be subject to riders including a minimum investment of 5,200 crore rupees.
He dismissed the criticism by the opposition parties and asserted that the decision will create millions of jobs and ensure remunerative prices to farmers.
"By initial estimates we hope that 4 million jobs will be created and in the logistics anywhere between 5 to 6 million jobs will be created over a period of 3 years. We have also made it very clear the Kiryana stores are take in the embrace of this policy frame work. Multi-brand retail will be permitted only in the cities with the population of one million and above."
<><><>
The Union Finance Ministry has approved 18 FDI proposals, including that of Dish TV and MCX, for foreign investment of 2,126 crore rupees. The proposals were cleared following recommendations of Foreign Investment Promotion Board. However, decision on 16 proposals, including that of Religare Capital Markets and Cordia International Corp, USA was deferred and 11 proposals were rejected. An official release said the request of Unitech Wireless amounting to 8,250 crore rupees, has been recommended for consideration of the Cabinet Committee on Economic Affairs (CCEA].
<><><>
The Centre has signed a peace pact with an insurgent group, the United People's Democratic Solidarity (UPDS), in Assam. Under it, the Karbi Anglong hill district will get more powers and a 350 crore rupees special financial package. Describing it as a historic moment, Home Minister P Chidambaram said the government is ready for dialogue with any group which shuns violence and puts its demands within the framework of the Indian Constitution.
Our correspondent reports that the agreement, signed by the representatives of the Central and Assam governments and the United People's Democratic Solidarity in New Delhi came at the end of two-year long peace negotiations.
"As soon as the accord was signed, the people in the district headquarter Diphu came out to the streets with joy and burst crackers on the roads and houses were decorated with lights like Deepawali. The district remained disturbed for around ten years after formation of the underground outfit in 1999. The outfit signed the ceasefire agreement with the Centre in 2002 seeking more power and autonomy for the Karbi Anglong Autonomous Council, formed under the Sixth Schedule of the Constitution. This is the second such agreement in the State after the Bodo Accord which was signed with the erstwhile Bodo Liberation Tigers in 2001. Ramani Kanta Sharma,AIR News, Guwahati".
<><><>
Congress leader Rahul Gandhi has said that people from Uttar Pradesh are forced to go to other states to earn their livelihood as employment avenues are lacking due to improper implementation of Mahatma Gandhi National Rural Guaranty Act MGNREGA and other welfare schemes in the state initiated by the centre. Addressing a series of public meetings in different Assembly constituencies at Siddharth Nagar, Gorakhpur and Maharajganj districts yesterday he criticised BSP government in Uttar Pradesh for alleged misuse of central funds.Meanwhile BSP has termed the charges of Rahul Gandhi for the Chief Minister Mayawati that she has moved away from the masses, as a political gimmick.
<><><>
The Election Commission plans to use the social media for spreading the message of higher participation of voters in elections and ethical voting practices. Inaugurating a day-long workshop on the social media for voters' participation at the India International Institute of Democracy and Election Management in New Delhi yesterday , the Chief Election Commissioner S Y Quraishi said higher participation of voters and ethical voting are key to strengthening electoral democracy . He underlined that the Commission has developed and implemented a strong agenda on voter’s education and expenditure control.
<><><>
Today is the third anniversary of the 26/11 Mumbai terror attacks. Several commemorative functions and campaigns are being organised across the country to remember the victims of the worst ever terror attack on Indian soil which left 166 people dead. A report
"After the terror attack, the relations between India and Pakistan were strained. Though action against the terrorists operating in Pakistan has not been tangible, India has taken yet another initiative to address trust deficit between the two countries. After a meeting between the two Prime Ministers in Thimpu last year the confidence building measures have gathered momentum. They include high level exchanges, visits by parliamentarians and increased people-to-people contacts apart from sports events and media conferences. Both the countries have agreed to pursue a creative, constructive and result-oriented dialogue. But the real test is to take action against terrorists who masterminded the Mumbai Carnage. Sumita Yadav, AIR News, Delhi."
Special prayer meetings and candle light vigils are being held in Mumbai.
"Maharashtra's Additional Chief Secretary U C Sarangi said the state government has fulfilled majority of the recommendations of the Ram Pradhan committee instituted after the 26/11 attacks to suggest measures on how to improve the security system in the state. The state has also set up an elite commando unit and plans to fit transponders in boats of fishermen to detect suspicious movement. Sarangi said that the state has also set up a 350 strong commando unit called Force one which is well equipped with the latest weapons and trained by Army and foreign experts. Devapriyo Bhattacharjee, AIR News, Mumbai"
<><><>
A major fire broke out in the Crawford market area in South Mumbai. Fire brigade officials said the fire broke out in Sara Sahara market near Crawford market early this morning. At least 12 fire tenders and more than 15 tankers have been put in service to control the spread of fire. There have been no reports of any causality so far. The cause of the fire is not immediately known.
<><><>
A six member delegation of Trinidad and Tobago headed by its Minister for Foreign Affairs and Communications Dr Surujrattan, arrived in New Delhi yesterday on a six-day visit to India. It will discuss the entire gamut of bilateral relations and hold the First Joint Commission Meeting with External Affairs Minister S M Krishna on the 29th of this month.
<><><>
Foreign Secretary Ranjan Mathai will be arriving in Kathmandu today on a three day visit to Nepal. He is reaching Kathmandu ahead of the scheduled day long visit of Finance Minister Pranab Mukherjee tomorrow for signing the Double Taxation Avoidance Treaty. It was to be signed during Nepal Prime Minister Baburam's visit to New Delhi but due to technical reasons it was postponed. The Nepal cabinet has endorsed the revised text of the Treaty last week.
<><><>
Arab finance ministers are scheduled to meet in Cairo today on sanctions against Syria. The 24 hour deadline given by Arab League to Syria to allow the observers mission to monitor the situation in the country or face economic sanctions ended yesterday. The League has also called on the United Nations to help resolve the crisis in Syria. UN Secretary General Ban Ki-moon has expressed his deep concerns over the escalating crisis and mounting death toll in Syria.He said UN is ready to help the Arab League. A report from our West Asia correspondent:
"The sanctions may include suspension of flights to Syria, ending financial dealings with Syrian Central bank and freezing Syrian assets in Arab countries. BRICS countries- Brazil,Russia, India,China and South Africa have called for a dialogue with all the parties including the opposition to resolve the crisis. They have also warned against foreign intervention without U.N. backing. Atul K Tiwary, AIR News, Dubai."
<><><>
West Indies will resume their second innings at the overnight score of 81 for two on the fifth day of third and final Cricket Test against India in Mumbai today. Kraigg Brathwaite and Darren Bravo are at the crease. Earlier, the hosts conceded a first innings lead of 108 runs when they were all out for 482 in reply to the visitors' total of 590. The scores so far: West Indies - 590 and 81 for two. India - 482.
<><><>
Virender Sehwag will lead the 15-member Indian squad for the first three One-Day Internationals against the West Indies. The national selectors who met in Mumbai yesterday gave rest to Mahendra Singh Dhoni and Sachin Tendulkar. Yuvraj Singh has been kept out because of injury. The first match of the ODI series will be played in Cuttack on Tuesday.
<><><>
Egypt’s new interim Prime Minister has claimed that military rulers have given him greater powers than his predecessor. In a televised address in Cairo last night Kamal Ganzouri said he would be able to form a government before parliamentary elections which begin on Monday.
The Million man march at Cairo's Tahrir Square passed off peacefully. Thousands of protesters poured into the streets of Cairo and other parts of Egypt. They have refused to vacate the Square till their demand of immediate exit of the military rulers and handing over power to a civilian transitional authority is met. In a voice vote they rejected the military ruler's choice of Kamal Ganzouri as the new interim Prime Minister. The army council has rejected their demands to step down and said elections will be held on Monday as per the schedule.
<><><>
NEWSPAPERS HEADLINES
Reactions to the UPA government clearing FDI in multi-brand retail, and the arrest of a scribe in connection with the murder of senior journalist, J. Dey, are some of the main stories in dailies.
"FDI in retail sparks political storm", headlines The Times of India. "Parliament disrupted for fourth day running. Trinamul joins anti-FDI protest" writes The Asian Age. The Economic Times comments, "Government sells Multi-brand FDI with best bargains".
The Statesman, The Hindu and The Indian Express carry almost identical headlines, "Woman scribe held for J. Dey's murder", referring to the arrest of Jigna Vora in Mumbai. The Asian Age, for which Jigna Vora works as a journalist, calls it a bizarre move.
"Fake encounter talk surrounds Kishenji killing" reads the headline in Hindustan Times. The Indian Express quotes Maoists as saying that Kishenji was killed in cold blood and they would not take part in any talks. The Pioneer reports, "CRPF pats itself over job well done, trashes canards".
"Three years on, scars remain and so does the pain", writes The Tribune, on the 26 November 2008 terrorist attacks on Mumbai. Hindustan Times quotes former union home secretary, G.K. Pillai, as saying that the attacks could have been prevented if the US had been forthcoming with details about David Coleman Headley.
The Indian Express and The Times of India have prominently mentioned on their front pages, news of India postponing border talks with China.
The Hindu reports that the UGC has announced phasing out of animal dissection for experimental purposes at under-graduate and post-graduate levels.
And finally, The Times of India warns that walking on the road with earphones on can kill you. The paper mentions the recent death of a Delhi girl who had earphones on while crossing the road, and writes that the US has unsuccessfully tried to ban use of earphones while walking.
२६.११ २०११
१४३०
मुख्य समाचार :
आतंकवाद की बुराई से व्यापक तौर पर निपटना होगा और किसी भी तरह के आतंकवाद को हर हाल में समाप्त करना होगा।
श्री कृष्णा ने कहा कि आतंकवाद को सरकारी नीति का साधन बनाने की मौजूदा दौर में कोई गुंजाइश नहीं है और यह प्रवृत्ति आत्मघाती है।
मेरा मानना है कि मंत्रालय ने जो सबूत दिए हैं, वे इस अमानवीय कार्रवाई के जिम्मेदार लोगों पर मुकदमा चलाने के लिए पर्याप्त हैं।
श्री कृष्णा ने कहा कि मुद्दों का समाधान आतंक तथा हिंसा से मुक्त वातावरण में शांतिपूर्ण बातचीत से होना चाहिए।
श्री कृष्णा ने मुंबई आतंकी हमलों में शहीद हुए और मारे गए लोगों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने आशा व्यक्त की कि अमरीका डेविड कोलमैन हेडली से आगे पूछताछ में भारत के साथ सहयोग जारी रखेगा। हेडली पर इस समय मुंबई आतंकी हमलों के सिलसिले में शिकागो की अदालत में मुकदमा चल रहा है।
तीन साल पहले आज ही के दिन पाकिस्तान से दस आतंकी मुंबई में आए और इस शहर के प्रमुख स्थानों में हमला कर दिया। मध्य रेलवे के हजारों यात्री आज छत्रपति शिवाजी पर दस मिनट रूके और उन यात्रियों को याद किया, जो यहां हुए हमलों में मारे गए। इसी प्रकार ताज होटल, थाइलैंड होटल, नरीमन हाऊस, कामा हॉस्पिटल जैसे अन्य जगहों पर भी श्रद्धांजलि कार्यक्रमो का आयोजन किया गया। मुंबई की गिरगांव चौपाटी जहां बहादुर पुलिस कर्मी तुकाराम पाकिस्तानी आतंकी अजमल आमिर कसाब को जिंदा पकड़ने में कामयाब हुए। वहां भी श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शहर के कॉलेज के छात्रों ने भी दिवंगत आत्माओं की याद में शांति और सद्भाव को बढ़ाने के लिए एक हजार एक पक्षियों को आकाश में उड़ाया। सुधाराम सुब्रहमणी, आकाशवाणी समाचार, मुंबई।
इस बीच, संयुक्त बल बुड़ीसोल जंगलों में तलाशी अभियान चला रहे हैं, जहां माओवादी नेता किशनजी बृहस्पतिवार को मारा गया था। उसके एक अन्य साथी सुचित्रा महतो और दो अन्य लोगों की तलाश जारी है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि समूचे जंगलमहल इलाके में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है, ताकि बंद के दौरान माओवादियों की ओर से होने वाली किसी भी वारदात को रोका जा सके।
समारोह से अलग संवाददाताओं से बातचीत में कानून मंत्री सलमान खुर्शीद ने कहा कि सरकार देश में न्यायविदों की नियुक्ति की प्रक्रिया में तेजी लाने के प्रयास कर रही है।
दोनों देशों के विशेष प्रतिनिधियों के बीच बातचीत का अहम् मुद्दा होगा एक ऐसे समझौते का मसौदा तैयार करना, जो व्यावहारिक हो ताकि दशकों पुराना सीमा विवाद सुलझाया जा सके। सबसे कठिन होगा दूसरा चरण जिसमें ये तय किया जाएगा कि कौन से किसके अधिकार में होंगे और इन क्षेत्रों का आदान-प्रदान कैसे हो। पिछले १८ तारीख को इंडोनेशिया की राजधानी बाली में सम्पन्न पूर्व एशिया सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री मानमोहन सिंह और चीन के प्रधानमंत्री वेन जेबाओ के बीच सीमा निर्धारण के मामले पर भी बातचीत हुई। विशेष प्रतिनिधियों के १४वीं दौरान की बातचीत पिछले नवंबर में बिजिंग में हुई थी। आकाशवाणी समाचार के लिए दिल्ली से मणिकांत ठाकुर।
उत्तर पूर्व सीमांत रेलवे के सूत्रों ने गुवाहाटी में बताया कि १९ डिब्बे वाली यह रेलगाड़ी प्रत्येक शनिवार को रात ११ बजकर ४५ मिनट पर डिब्रूगढ़ से रवाना होगी और बुधवार को सवेरे १० बजकर २५ मिनट पर कन्याकुमारी पहुंचेगी। कन्याकुमारी से यह गाड़ी प्रत्येक शनिवार दिन में दो बजे रवाना होगी और बुधवार तड़के तीन बजकर ३० मिनट पर डिब्रूगढ़ पहुंचेगी।
भारतीय विमानन कंपनियों में कुछ विदेशी विमानन कंपनियों के निवेश की अनुमति के लिए विमानन नीति में बदलाव की मांग को देखते हुए यह बैठक हुई।
प्रधानमंत्री ने पहले कहा था कि सरकार प्राइवेट एयरलाइन्स की मदद के उपाय खोजे जाएंगे। डॉ ंिसंह ने कहा था कि निजी क्षेत्र की एयरलाइन्स कंपनियों को अपनी प्रबंधन कुशलता बढ़ानी चाहिए।
कथित हमला अफगान सीमा से करीब डेढ़ मील दूर सेलाला चौकी पर हुआ।
इस संधि पर नेपाल के प्रधानमंत्री बाबूराम भट्टराई की नई दिल्ली यात्रा के दौरान हस्ताक्षर किए जाने थे। लेकिन तकनीकी कारणों से इसे टाल दिया गया था। हमारे काठमांडू संवाददाता ने बताया है कि पिछले सप्ताह नेपाली मंत्रिमंडल ने समझौते के संशोधित रूप की पुष्टि की और अब इस पर कल हस्ताक्षर किए जाएंगे।
प्रेरणा योजना के हम अनुसार महिला की शादी १९ वर्ष के बाद हुई और पहले बच्चे का जन्म कम से कम २ वर्ष के बाद ही हो तो उसमें हम बेटा होने पर १० हजार और बेटी होने पर १२ हजार दिए जाते हैं।
श्रीमती पांडा ने कहा कि लोगों को विभिन्न मुद्दों पर जानकारी और सलाह देने के लिए निशुल्क हेल्पलाइन भी स्थापित की गई है जिसका नम्बर १८००-११-६५५५ होगा।
ये निशुल्क है और देश के कई भी कोने से आप फोन कर सकते हैं और ये जो है वो गर्भ निरोध, गर्भावस्था, यौन स्वास्थ्य और बांझपन के लिए कुछ एडवाइस चाहिए, तो यहां पर डॉक्टर भी मौजूद होते हैं और काउंस्लिंग देते हैं, तो कोई भी अगर गोपनीय क्योशन है, तो यहां फोन करे और बेहिचक बात करें।
भूकंप के दौरान चट्टाने खिसकने से सड़कों के बैठ जाने की वजह से उपरी जोंगू इलाके के नौ गांव सिक्किम के बाकी इलाकों से पूरी तरह कट गए थे। इलाके में कोई हेलीपैड भी नहीं था। ऐसे में हेलीकॉप्टरों को राहत सामग्री उपर से ही गिरानी पड़ी। सिक्किम में फिलहाल १३ हेलीपैड है फिर भी जोंगू में कोई हेलीपैड नहीं है। यह इलाका सिक्किम के मूल निवासी माने जाने वाले लिपचा लोगों को संरक्षित इलाका है, जहां बाहर के लोगों यहां तक कि सिक्किम के ही दूसरे हिस्सों में रहने वालों को ही बसने की इजाजत नहीं है। विनयराज तिवारी, आकाशवाणी समाचार, गांगतोक।
सरकारी विभागों और डीएवीपी द्वारा निर्मित प्रदर्शनी अपनी कार्ययोजना के बारे में सार्वजनिक को समझा रही है। केंद्र सरकार के अहम कार्यक्रम के बारे में भी वह जानकारी दे दी है। इस प्रदर्शनी में काफी संख्या में लोग जमा हुए हैं। संगीत नृत्य विभाग के कलाकार भी अपने अभियान से लोगों को आकर्षित कर रहे हैं। बैंगलोर से ५० किलोमीटर दूर कनकपुरा में चल रहे इस अभियान में आज स्तरीय पंचायत सदस्यों ने भी भाग लिया। सुधींद्रा, आकाशवाणी समाचार, बैंगलोर।
असम के डिबू्रगढ़, जोरहाट, कामरूप, कोकराझार और लखीमपुर जिले के २७ निजी और २१ सार्वजनिक अस्पतालों में इस योजना का मुआवजा किया जा रहा है। इसके तहत प्रत्येक परिवार को एक स्मार्टकार्ड दिया जाता है और इससे एक परिवार के पांच लोगों को प्रतिबद्ध ३० हजार रूपये तक चिकित्सा सुविधा दिया जाता है। इस योजना के तहत बीपीएल परिवार अपने पसंद से सार्वजनिक और निजी अस्पतालों में से किसी एक अस्पताल में पर्याप्त स्वास्थ सुविधा पा सकते हैं। मानव प्रतीम शर्मा, आकाशवाणी समाचार, गुवाहाटी।
वेस्टइंडीज ने सवेरे २ विकेट पर ८१ रन से आगे खेलना शुरू किया लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने १३४ रन पर उसके सभी खिलाड़ी आउट कर दिए। प्रज्ञान ओझा ने ६ और आश्विन ने चार विकेट लिए।
१४३०
मुख्य समाचार :
- भारत ने पाकिस्तान से २६ नवम्बर के मुंबई आतंकी हमलों के दोषियों और षड्यंत्रकारियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई तेज करने को कहा। हमले की तीसरी बरसी पर, शहीदों को राष्ट्र की श्रद्धांजलि।
- पश्चिम बंगाल में फरार माओवादियों की धरपकड़ के लिए बुडीसोल के जंगलों में तलाशी अभियान जारी।
- निजी विमान सेवा प्रमुखों का आर्थिक तंगी झेल रहे एयरलाइन्स उद्योग के लिए प्रधानमंत्री से सरकारी सहायता का अनुरोध।
- श्रीलंका के दक्षिणी भाग में भारी वर्षा से १४ लोगों की मौत, तीस मछुआरे लापता।
- मुम्बई क्रिकेट टैस्ट में भारत को जीत के लिए २४३ रन की जरूरत।
--------
भारत ने पाकिस्तान से कहा है कि वह मुंबई के आतंकी हमलों के दोषियों और षडयंत्रकारियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई तेज करे। इन आतंकी हमलों की तीसरी वर्षगांठ के मौके पर नई दिल्ली में पत्रकारों से बातचीत करते हुए विदेश मंत्री एस.एम कृष्णा ने पाकिस्तान से फिर कहा है कि ऐसा संभव नहीं है कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में किसी तरह का भेदभाव नहीं बरता जा सकता।आतंकवाद की बुराई से व्यापक तौर पर निपटना होगा और किसी भी तरह के आतंकवाद को हर हाल में समाप्त करना होगा।
श्री कृष्णा ने कहा कि आतंकवाद को सरकारी नीति का साधन बनाने की मौजूदा दौर में कोई गुंजाइश नहीं है और यह प्रवृत्ति आत्मघाती है।
मेरा मानना है कि मंत्रालय ने जो सबूत दिए हैं, वे इस अमानवीय कार्रवाई के जिम्मेदार लोगों पर मुकदमा चलाने के लिए पर्याप्त हैं।
श्री कृष्णा ने कहा कि मुद्दों का समाधान आतंक तथा हिंसा से मुक्त वातावरण में शांतिपूर्ण बातचीत से होना चाहिए।
श्री कृष्णा ने मुंबई आतंकी हमलों में शहीद हुए और मारे गए लोगों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने आशा व्यक्त की कि अमरीका डेविड कोलमैन हेडली से आगे पूछताछ में भारत के साथ सहयोग जारी रखेगा। हेडली पर इस समय मुंबई आतंकी हमलों के सिलसिले में शिकागो की अदालत में मुकदमा चल रहा है।
--------
उधर, मुंबई में २६ नवंबर २००८ को हुए आतंकवादी हमले के शहीदों को आज तीसरी बरसी पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस हमले में सौ से अधिक लोग मारे गए तथा अनेक घायल हो गए। राज्य सरकार ने मृतकों की स्मृति में आज अनेक कार्यक्रम आयोजित किए हैं। महाराष्ट्र के राज्यपाल के शंकरनारायणन और मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण, गृह मंत्री आर आर पाटिल, तथा शीर्ष पुलिस अधिकारियों ने आज सवेरे पुलिस स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित किये। तीन साल पहले आज ही के दिन पाकिस्तान से दस आतंकी मुंबई में आए और इस शहर के प्रमुख स्थानों में हमला कर दिया। मध्य रेलवे के हजारों यात्री आज छत्रपति शिवाजी पर दस मिनट रूके और उन यात्रियों को याद किया, जो यहां हुए हमलों में मारे गए। इसी प्रकार ताज होटल, थाइलैंड होटल, नरीमन हाऊस, कामा हॉस्पिटल जैसे अन्य जगहों पर भी श्रद्धांजलि कार्यक्रमो का आयोजन किया गया। मुंबई की गिरगांव चौपाटी जहां बहादुर पुलिस कर्मी तुकाराम पाकिस्तानी आतंकी अजमल आमिर कसाब को जिंदा पकड़ने में कामयाब हुए। वहां भी श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शहर के कॉलेज के छात्रों ने भी दिवंगत आत्माओं की याद में शांति और सद्भाव को बढ़ाने के लिए एक हजार एक पक्षियों को आकाश में उड़ाया। सुधाराम सुब्रहमणी, आकाशवाणी समाचार, मुंबई।
--------
माओवादी नेता किशनजी की भतीजी ने आज सवेरे मेदिनीपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल के शवगृह में उनके शव की पहचान की। पुलिस ने बताया कि फोरेंसिक विशेषज्ञों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम की तैयारियां चल रही हैं। किशनजी का शव कल झारग्राम पुलिस शवगृह से कडी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मेदिनीपुर लाया गया था। पुलिस के अनुसार किशनजी की भतीजी दीपा राव के साथ तेलुगु कवि और माओवादियों के समर्थक वारवरा राव भी कोलकाता से वहां गए हैं।इस बीच, संयुक्त बल बुड़ीसोल जंगलों में तलाशी अभियान चला रहे हैं, जहां माओवादी नेता किशनजी बृहस्पतिवार को मारा गया था। उसके एक अन्य साथी सुचित्रा महतो और दो अन्य लोगों की तलाश जारी है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि समूचे जंगलमहल इलाके में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है, ताकि बंद के दौरान माओवादियों की ओर से होने वाली किसी भी वारदात को रोका जा सके।
--------
न्यायपालिका को अपने निर्धारित क्षेत्र में काम करना चाहिए और संसद या सरकार के कार्य क्षेत्रों में हस्तक्षेप से बचना चाहिए। भारत के प्रधान न्यायाधीश न्यायमूर्ति एच.एस. कापड़िया ने कानून दिवस पर नई दिल्ली में आयोजित समारोह में यह टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि स्वतंत्र न्यायपालिका किसी भी विकासशील समाज की पहली जरूरत होती है। श्री कापड़िया ने कहा कि न्यायपालिका को देश के समग्र विकास के लिए अधिक रचनात्मक भूमिका निभानी चाहिए। उन्होंने कहा कि न्यायपालिका सही दृष्टि से की गई आलोचना के खिलाफ नहीं। उन्होंने जोर देकर कहा कि भारत की न्यायिक व्यवस्था में निष्ठा और श्रेष्ठ प्रदर्शन सर्वाधिक महत्वपूर्ण है। न्यायमूर्ति कापड़िया ने कहा कि बकाया मामलों की गलत संख्या बताकर भ्रम फैलाया जा रहा है, जबकि असल में उच्चतम न्यायालय में केवल आठ हजार सात सौ दस मामले बकाया हैं।समारोह से अलग संवाददाताओं से बातचीत में कानून मंत्री सलमान खुर्शीद ने कहा कि सरकार देश में न्यायविदों की नियुक्ति की प्रक्रिया में तेजी लाने के प्रयास कर रही है।
--------
भारत-चीन सीमा वार्ता के १५वें दौर की बातचीत की नयी तारीखें तय की जा रही हैं। पहले यह वार्ता सोमवार और मंगलवार को कराने का कार्यक्रम था। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विष्णु प्रकाश ने नई दिल्ली में बताया कि दोनों पक्ष जल्दी ही वार्ता शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं और सुविधाजनक तारीखें तय करने के लिए एक-दूसरे के संपर्क में हैं। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि बातचीत में चीन की ओर से विशेष प्रतिनिधि दाई बिंगुओ और भारत की ओर से राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार शिवशंकर मेनन हिस्सा लेंगे।दोनों देशों के विशेष प्रतिनिधियों के बीच बातचीत का अहम् मुद्दा होगा एक ऐसे समझौते का मसौदा तैयार करना, जो व्यावहारिक हो ताकि दशकों पुराना सीमा विवाद सुलझाया जा सके। सबसे कठिन होगा दूसरा चरण जिसमें ये तय किया जाएगा कि कौन से किसके अधिकार में होंगे और इन क्षेत्रों का आदान-प्रदान कैसे हो। पिछले १८ तारीख को इंडोनेशिया की राजधानी बाली में सम्पन्न पूर्व एशिया सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री मानमोहन सिंह और चीन के प्रधानमंत्री वेन जेबाओ के बीच सीमा निर्धारण के मामले पर भी बातचीत हुई। विशेष प्रतिनिधियों के १४वीं दौरान की बातचीत पिछले नवंबर में बिजिंग में हुई थी। आकाशवाणी समाचार के लिए दिल्ली से मणिकांत ठाकुर।
--------
देश की सबसे लंबी रेलगाड़ी विवेक एक्सप्रेस आज दोनों तरफ डिब्रूगढ़ और कन्याकुमारी से अपनी पहली व्यावसायिक यात्रा पर रवाना हुई। रेलगाड़ी का नाम स्वामी विवेकानंद के नाम पर रखा गया है।उत्तर पूर्व सीमांत रेलवे के सूत्रों ने गुवाहाटी में बताया कि १९ डिब्बे वाली यह रेलगाड़ी प्रत्येक शनिवार को रात ११ बजकर ४५ मिनट पर डिब्रूगढ़ से रवाना होगी और बुधवार को सवेरे १० बजकर २५ मिनट पर कन्याकुमारी पहुंचेगी। कन्याकुमारी से यह गाड़ी प्रत्येक शनिवार दिन में दो बजे रवाना होगी और बुधवार तड़के तीन बजकर ३० मिनट पर डिब्रूगढ़ पहुंचेगी।
--------
भारत की निजी एयरलाइन्स कंपनियों के प्रमुखों ने आर्थिक तंगी झेल रहे एयरलाइन्स उद्योग के लिए सरकारी सहायता का अनुरोध करने के लिए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से भेंट की। एक घन्टे चली बैठक में भाग लेने वालों में जेट एयरवेज+ के अध्यक्ष नरेश गोयल, इन्डिगो के प्रमोटर राहुल भाटिया, स्पाईस जेट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नील मिल और गो एयर के मालिक जे वाड़िया शामिल थे।भारतीय विमानन कंपनियों में कुछ विदेशी विमानन कंपनियों के निवेश की अनुमति के लिए विमानन नीति में बदलाव की मांग को देखते हुए यह बैठक हुई।
प्रधानमंत्री ने पहले कहा था कि सरकार प्राइवेट एयरलाइन्स की मदद के उपाय खोजे जाएंगे। डॉ ंिसंह ने कहा था कि निजी क्षेत्र की एयरलाइन्स कंपनियों को अपनी प्रबंधन कुशलता बढ़ानी चाहिए।
--------
श्रीलंका के दक्षिणी हिस्से में भारी वर्षा और तेज+ आंधी तूफान के कारण कम से कम १४ लोगों की मौत हो गई और तीस से अधिक मछुआरे लापता हैं। आपदा प्रबंधन केन्द्र के अधिकारियों ने १४ लोगों के मरने की पुष्टि कर दी है। सबसे ज्यादा मौतें मतारा जिले में हुई हैं। अधिकारियों ने बताया कि आंधी तूफान से पन्द्रह सौ घरों को नुकसान पहुंचा है। आपदा प्रबंधन केन्द्र ने कहा है कि नौ-सेना की मदद से लापता लोगों की तलाश जारी है। इस इलाके के सभी प्रमुख मार्ग जलमग्न हैं।--------
पाकिस्तानी अधिकारियों ने आरोप लगाया है कि नाटो हेलिकॉप्टरों ने पाकिस्तान की अफगान सीमा पर एक सैनिक चौकी पर फायरिंग करके २५ सैनिकों को मार डाला है। पाकिस्तान सेना के वक्तव्य के अनुसार यह अकारण हमला मोहमंद कबाइयली क्षेत्र में हुआ। बीबीसी की खबरों में कहा गया है कि जवाब में पाकिस्तान ने इस सीमा चौकी से अफगानिस्तान में नाटो सेनाओं के लिए सप्लाई ले जाने पर रोक लगा दी है। नाटो ने कहा है कि सीमा के पास ऐसी किसी घटना की उन्हें जानकारी नहीं है और मामले की छानबीन की जा रही है।कथित हमला अफगान सीमा से करीब डेढ़ मील दूर सेलाला चौकी पर हुआ।
--------
विदेश सचिव रंजन मथाई नेपाल की दो दिन की यात्रा पर आज काठमाडू पहुंचेंगे। विदेश सचिव बनने के बाद उनकी नेपाल की यह पहली यात्रा होगी। श्री मथाई वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी की कल की नेपाल यात्रा से एक दिन पहले वहां जा रहे हैं । श्री मुखर्जी की यात्रा के दौरान भारत और नेपाल दोहरे कराधान से बचने की संधि पर हस्ताक्षर करेंगे।इस संधि पर नेपाल के प्रधानमंत्री बाबूराम भट्टराई की नई दिल्ली यात्रा के दौरान हस्ताक्षर किए जाने थे। लेकिन तकनीकी कारणों से इसे टाल दिया गया था। हमारे काठमांडू संवाददाता ने बताया है कि पिछले सप्ताह नेपाली मंत्रिमंडल ने समझौते के संशोधित रूप की पुष्टि की और अब इस पर कल हस्ताक्षर किए जाएंगे।
--------
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने उत्तरप्रदेश में उर्वरकों की किल्लत के लिए मायावती सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। महाराजगंज में एक जनसभा में उन्होंने कहा कि केन्द्र ने राज्य को पर्याप्त मात्रा में उर्वरक उपलब्ध कराये लेकिन राज्य सरकार उसकी नेपाल में हो रही तस्करी को रोकने में नाकाम रही। श्री गांधी ने यह भी आरोप लगाया कि मायावती सरकार पर्याप्त बुनियादी सुविधाओं का विकास करने में विफल रही है।--------
विधि मंत्री सलमान खुर्शीद ने कहा है कि उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती अपनी सरकार की विफलताओं को छिपाने के लिए कांग्रेस को निशाना बना रही हैं। आज नई दिल्ली में संवाददाताओं से श्री खुर्शीद ने कहा कि सुश्री मायावती ने कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी पर ज+बानी हमला शुरू कर दिया है, जो लोगों की समस्याओं को जानने के लिए उनसे मिल रहे हैं। श्री खुर्शीद ने कहा कि बहुजन समाज पार्टी के नेतृत्व वाली राज्य सरकार अपना वोट बैंक कायम रखने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि केन्द्र ने राज्य के विकास के लिए अनेक योजनाएं शुरू की हैं।--------
उधर, उत्तरप्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती ने कहा है कि उनकी सरकार राज्य में किसी भी विदेशी कम्पनी को खुदरा प्रतिष्ठान खोलने की अनुमति नहीं देगी। लखनऊ में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने खुदरा कारोबार में विदेशी प्रत्यक्ष निवेश के केन्द्र सरकार के फैसले का कड़ा विरोध किया है। उन्होंने कहा कि इस फैसले से छोटे कारोबारी बुरी तरह प्रभावित होंगे।--------
देश की जनसंख्या को वर्ष २०४५ तक नियंत्रित करने के उद्देश्य से स्वास्थ्य मंत्रालय विभिन्न योजनाएं लागू कर रहा है। मंत्रालय में संयुक्त सचिव धरित्री पांडा ने आकाशवाणी के साथ बातचीत में बताया कि जिन राज्यों में जनसंख्या वृद्धि की दर अधिक है, वहां लोगों में जागरूकता पैदा करने के लिए सौ करोड़ रूपए के साथ जनसंख्या स्थिरता कोष बनाया गया है। इस राशि पर मिलने वाले ब्याज से यह कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। श्रीमती पांडा ने कहा कि बिहार, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, झारखंड, छत्तीसगढ़ और ओड़िशा में संतुष्टि और प्रेरणा जैसी योजनाएं लागू की जा रही हैं। प्रेरणा के तहत गरीबी रेखा से नीचे के परिवारों की कम उम्र में शादी और शिशु जन्म की प्रवृति बदलने वालों को प्रोत्साहन दिया जाएगा।प्रेरणा योजना के हम अनुसार महिला की शादी १९ वर्ष के बाद हुई और पहले बच्चे का जन्म कम से कम २ वर्ष के बाद ही हो तो उसमें हम बेटा होने पर १० हजार और बेटी होने पर १२ हजार दिए जाते हैं।
श्रीमती पांडा ने कहा कि लोगों को विभिन्न मुद्दों पर जानकारी और सलाह देने के लिए निशुल्क हेल्पलाइन भी स्थापित की गई है जिसका नम्बर १८००-११-६५५५ होगा।
ये निशुल्क है और देश के कई भी कोने से आप फोन कर सकते हैं और ये जो है वो गर्भ निरोध, गर्भावस्था, यौन स्वास्थ्य और बांझपन के लिए कुछ एडवाइस चाहिए, तो यहां पर डॉक्टर भी मौजूद होते हैं और काउंस्लिंग देते हैं, तो कोई भी अगर गोपनीय क्योशन है, तो यहां फोन करे और बेहिचक बात करें।
--------
सिक्किम में १८ सितंबर के भूकंप से सबसे अधिक प्रभावित उत्तरी जिले के ज+ोंगू के दूर दराज गांव के लिए तीन हेलीपैड बनाने का प्रस्ताव है। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि भूकंप से क्षतिग्रस्त बुनियादी ढांचे के पुनर्निर्माण के लिए वित्तीय सहायता के बारे में राज्य सरकार, इस महीने के अंत तक केन्द्र को व्यापक रिपोर्ट देगी।भूकंप के दौरान चट्टाने खिसकने से सड़कों के बैठ जाने की वजह से उपरी जोंगू इलाके के नौ गांव सिक्किम के बाकी इलाकों से पूरी तरह कट गए थे। इलाके में कोई हेलीपैड भी नहीं था। ऐसे में हेलीकॉप्टरों को राहत सामग्री उपर से ही गिरानी पड़ी। सिक्किम में फिलहाल १३ हेलीपैड है फिर भी जोंगू में कोई हेलीपैड नहीं है। यह इलाका सिक्किम के मूल निवासी माने जाने वाले लिपचा लोगों को संरक्षित इलाका है, जहां बाहर के लोगों यहां तक कि सिक्किम के ही दूसरे हिस्सों में रहने वालों को ही बसने की इजाजत नहीं है। विनयराज तिवारी, आकाशवाणी समाचार, गांगतोक।
--------
कर्नाटक के कनकपुरा में आज से भारत निर्माण जन जागरूकता अभियान शुरू किया गया है। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि इन योजनाओं को कारगर ढंग से लागू करने के लिए निचले स्तर के श्रमिकों के वास्ते सेमीनार और कार्यशालाओं का भी आयोजन किया जा रहा है।सरकारी विभागों और डीएवीपी द्वारा निर्मित प्रदर्शनी अपनी कार्ययोजना के बारे में सार्वजनिक को समझा रही है। केंद्र सरकार के अहम कार्यक्रम के बारे में भी वह जानकारी दे दी है। इस प्रदर्शनी में काफी संख्या में लोग जमा हुए हैं। संगीत नृत्य विभाग के कलाकार भी अपने अभियान से लोगों को आकर्षित कर रहे हैं। बैंगलोर से ५० किलोमीटर दूर कनकपुरा में चल रहे इस अभियान में आज स्तरीय पंचायत सदस्यों ने भी भाग लिया। सुधींद्रा, आकाशवाणी समाचार, बैंगलोर।
--------
असम सरकार ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले परिवारों का पंजीकरण शुरू किया है। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि इस योजना के अन्तर्गत चार लाख ९५ हजार बी पी एल परिवारों में से दो लाख परिवारों का अब तक पंजीकरण किया गया है।असम के डिबू्रगढ़, जोरहाट, कामरूप, कोकराझार और लखीमपुर जिले के २७ निजी और २१ सार्वजनिक अस्पतालों में इस योजना का मुआवजा किया जा रहा है। इसके तहत प्रत्येक परिवार को एक स्मार्टकार्ड दिया जाता है और इससे एक परिवार के पांच लोगों को प्रतिबद्ध ३० हजार रूपये तक चिकित्सा सुविधा दिया जाता है। इस योजना के तहत बीपीएल परिवार अपने पसंद से सार्वजनिक और निजी अस्पतालों में से किसी एक अस्पताल में पर्याप्त स्वास्थ सुविधा पा सकते हैं। मानव प्रतीम शर्मा, आकाशवाणी समाचार, गुवाहाटी।
--------
मुम्बई क्रिकेट टैस्ट में भारत को अब जीत के लिए ६ रन और बनाने हैं तथा उसके ८५ खिलाड़ी आउट होने बाकी हैं। ताजा समाचार मिलने तक उसने ४ विकेट पर १५८ रन बना लिए थे।वेस्टइंडीज ने सवेरे २ विकेट पर ८१ रन से आगे खेलना शुरू किया लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने १३४ रन पर उसके सभी खिलाड़ी आउट कर दिए। प्रज्ञान ओझा ने ६ और आश्विन ने चार विकेट लिए।
1400hrs
26th November 2011
THE HEADLINES:26th November 2011
- India calls upon Pakistan to bring perpetrators and conspirators of 26/11 Mumbai terror attacks to speedy justice; Nation pays rich tributes to the victims of the Mumbai terror attack on the third anniversary today.
- In West Bengal, security forces continue combing operations in Burisole forest areas to nab the escaped Maoists.
- Chiefs of Indian private air carriers meet Prime Minister to seek government help for the cash-strapped airline industry.
- In Sri Lanka, at least 14 people killed and 30 fishermen missing in heavy rain in southern parts of the country.
- India need 243 runs to win the third and final test on the last day of the match against West Indies at the Wankhede Stadium in Mumbai today.
{}<<<>>>{}
India today called upon Pakistan to bring the perpetrators and conspirators of 26/11 Mumbai terror attacks to speedy justice. On the occasion of the third anniversary of the terror attack, External Affairs Minister S M Krishna said evidence provided by India was sufficient to prosecute those behind the inhuman act . Speaking to reporters in New Delhi, Mr Krishna reminded Pakistan that the fight against terror cannot be selective.
I think the evidence which has been provided by the Ministry of Home Affairs, I think would be sufficient for any normal civilian court to prosecute the people involved in this conspiracy and then the perpetration of this crime.
The External Affairs Minister emphasised that use of terrorism as an instrument of state policy, has no place in today's world and is self destructive.
No cause can justify the use of terrorism for attainment of goals what so ever they may be. The scourge of terrorism has to be comprehensively fought and eradicated in all its forms and manifestation.
Mr Krishna said issues have to be resolved through peaceful dialogue and in an atmosphere free from terror and violence. Asked about the visit of Pakistan Judicial Commission to India to interview key persons connected with the 26/11 terror attack probe, Mr Krishna said the two countries were working on its modalities. He said India was committed to having a peaceful, friendly and cooperative relationship with all its neighbours for progress and prosperity in the region. Mr. Krishna also paid homage to the victims and martyrs of the terror attacks in Mumbai. He expressed hope that the US would continue to cooperate with India in further probe of David Coleman Headley, who is being tried in a Chicago court in connection with the 26/11 case.
{}<<<>>>{}
Rich tributes were paid today to the victims of the 26/11 terror attacks on Mumbai on the third anniversary of the attacks. Three years have passed since Mumbai saw the deadlist terrorist attack on 26th November 2008. Ajmal Amir Kasab and nine other heavily-armed gunmen, had arrived in Mumbai by sea, and attacked various places, including the Taj Mahal Hotel, Nariman House, Oberoi Hotel and Mumbai CST railway station, killing more than hundred people and injuring several others. The state government has organised various programmes today in memory of people who lost their lives in the attack. A report from our Correspondent:
Maharashtra Governor K. Sankaranarayanan and Chief Minister Prithviraj Chavan laid wreaths at the Police Memorial in Mumbai this morning and observed silence in memory of the 18 security personnel who died on 26/11/2008. Thousands of commuters on the Central Railway paused briefly at Chhatrapati Shivaji Terminus (CST), one of the sites targeted by terrorists and kept flowers at the memorial. Similar homage functions were held at the other sites of the attacks including Hotel Taj Mahal, Hotel Trident, Nariman House, and Cama Hospital. A homage function was also organised at Girgaum Chowpatty where brave policeman Tukaram Ombale managed to catch Pakistani terrorist Ajmal Amir Kasab alive. A group of college students of the city released 101 birds to promote peace and harmony in remembrance of the departed souls of 26/11. Alpana Pant Sharma,AIR NEWS,Mumbai.
The Police Memorial in Marine Drive, south Mumbai, will remain open today for the public to enable them to pay respects to the martyrs. The state government run J J Hospital has organised blood donation camps in Mumbai, where the city police officials will donate blood.
{}<<<>>>{}
In West Bengal, joint forces are continuing search operations in Burisole forest to nab another top ranking Maoist leader Suchitra Mahato and two others who managed to flee during the encounter with security men on last Thursday.Meanwhile, normal life has been affected in some pockets of Maoist infected West Midnapur, Bankura and Purulia districts in view of the 48 hour Bangla Bandh called by the Maoists from today. Our Correspondent reports that the bandh has been called in protest against killing of their leader Kishenji by the security forces last Friday.
Most of the shops are closed in Bhakura, West Midnapur and Purulia district. Private buses are not plying in these areas. However, there is no impact of Bandh in other parts of the state. The West Bengal government has tighten the security measures. through out the state in view of the bandh call. Special vigil has been kept on train services plying through Jungal Mehal. Meanwhile the body of slain Maoists leader Kishanji was identified by his niece Deeparao at Midnapur Medical College hospital which was followed by postmortem in presence of foreign expert. The West Bengal government has decided to hand over Kishanji's body to his relative for last rites which will take place at his native village in Andhra Pradesh. ARIJIT CHAKKARBORTY,AIR NEWS, KOLKATA.
{}<<<>>>{}
The Chiefs of Indian private air carriers today met Prime Minister Dr Manmohan Singh to seek government help for the cash-strapped airline industry including rationalisation of taxes on jet fuel. Those who attended the hour-long meeting included Jet Airways chairman Naresh Goyal, Indigo promoter Rahul Bhatia, Spice Jet CEO Neil Mill and Go Air owner Jeh Wadia. The meeting comes in the wake of some airlines demanding change in the aviation policy to allow foreign airlines to pick up stake in the Indian carriers. The Prime Minister had said earlier that the government will explore ways and means to help the private airlines. Dr. Singh had said that private sector airlines should be managed efficiently.
{}<<<>>>{}
The Chief Justice of India Justice Justice S.H.Kapadia today cautioned against bringing disrepute to entire judiciary because of few erring judges. He was referring to some media reports. Addressing a function in New Delhi today ,Justice Kapadia observed that wrong impression is being projected regarding pendency of cases in judiciary. He said only 8,710 ready cases are pending in the Supreme Court. Judiciary should work within it demarcated area and should not interfere in the working of Parliament and government. This was stated by Chief Justice of India S.H. Kapadia while addressing a Law Day function in New Delhi today. He said that independent Judiciary is the foremost requirement of a developing society. Mr. Kapadia said that Judiciary should play a more constructive role for the inclusive growth of the country. The Chief Justice of Supreme Court said that judiciary is not against its fare-minded and relevent criticism. He emphasized that integrity and excellence are the two most significant features of the Indian Judiciary. Talking to reporters on the side lines of the function Law Minister Salman Khurshid said that government is working to accelerate the Judicial appointment system in the country.
{}<<<>>>{}
The southern part of India is reeling under cyclone conditions due to a depression in the Indian Ocean. Dr.M B Rajegowda, Professor in the Agro-climatic department of Bangalore Agriculture University has said that thick clouds over Indian ocean are moving towards low pressure areas over Tamilnadu and Karnataka resulting in cyclone for the next three days. 10 to 15 mm rain is predicted over these states and Dr.M B Rajegowda has advised farmers to protect harvested produce from wet conditions and also to postpone harvest till the cyclone subsides.
{}<<<>>>{}
In Sri Lanka, heavy rains and gale force winds have killed at least 14 people and left more than 30 fishermen missing in southern part of the country. Disaster Management centre officials said 14 people were confirmed dead while another 30 were reported missing after coastal areas were lashed by heavy winds yesterday. The highest number of casualties have been reported from the Matara district. Officials said nearly 1,500 homes have been damaged by the storm. The Disaster Management Center said a search for the missing has been launched with the help of the Navy and several main roads in the south are under water.
{}<<<>>>{}
India’s Foreign Secretary, Mr. Ranjan Mattai is arriving in Kathmandu this afternoon on a two day visit to Nepal. His visit comes ahead of the Finance Minister, Mr.Pranab Mukherjee’s day long visit tomorrow. This will be the first visit of the Foreign Secretary to Nepal since he became the foreign Secretary. India and Nepal are to sign the Double Taxation Avoidance Treaty during the Finance minister’s visit. The treaty that was to be signed during Nepal’s Prime Minister Baburam bhattarai's visit to India but due to technical reasons it was postponed. Our Katmandu correspondent reports that, with the Nepal cabinet endorsing the revised text last week, the agreement is to be signed tomorrow.
{}<<<>>>{}
New dates are being finalised for the 15th round of India - China boundary talks between their special representatives. The talks were tentatively planned for Monday and Tuesday. External affairs ministry spokesperson Vishnu Prakash said in New Delhi,both the sides are looking forward to the talks in the near future and are in touch to find convenient dates for the meeting. He was responding to questions on the dates of the boundary talks. Our correspondent reports,China is being represented by Special Representative Dai Bingguo while National Security Advisor Shivshankar Menon is India's chief pointsperson for the boundary talks.
When the talks will be held, the focus will be on forming up a framework for resolving the decades-old boundary issue. It will be the second ,and crucial stage that could form the basis for the final demarcation of the boundary and territorial give and take implicit in any final deal. According to informed sources second stage is the hardest part of negotiations.The two sides are expected to fast-track a joint border mechanism during the talks.The boundary dispute was among a host of issues that figured in disussions between Prime Minister Dr.Manmohan Singh and Chinese Premier Wen Jiabao on the margins of the East Asia Summit in Bali on the 18th of this month.The 14th round of Special Representative talks was held in Beijing last November. This is Manikant Thakur for AIR News, Delhi.
{}<<<>>>{}
Uttar Pradesh Chief Minister Mayawati said today that her government will not allow any foreign company to open retail establishment in Uttar Pradesh. Talking to media persons at Lucknow she strongly opposed the government`s decision for FDI in retail sector. She said the decision will hamper the small business men adversely.
{}<<<>>>{}
Law Minister Salman Khurshid today said that Uttar Pradesh Chief Minister Mayawati is targeting the Congress party to cover up the failures of her government. Talking to reporters in New Delhi today, Mr. Khursid said that Mayawati has launched a verbal attack on the Congress party General Secretary Rahul Gandhi who has outreached the people at ground level to know their problems. He added that BSP led Uttar Pradesh Government has made every possible attempt to keep its vote bank intact. Mr. Khurshid said that Centre has launched several schemes for the development of the state.
{}<<<>>>{}
Congress leader Rahul Gandhi said today that BSP government in Uttar Pradesh was responsible for crisis of fertilizers to the farmers in the state. Addressing public meetings at Maharajganj under his public contact campaign in eastern districts of the state he said that centre has provided sufficient fertilizers to the state but it was unable to check its smuggling to Nepal. Mr. Gandhi targeted Mayawati for criticizing Mahatma Gandhi National Rural Employment Guaranty Act said that several other states are benefited with this act but in Uttar Pradesh it was not being implemented properly. Our Lucknow correspondent reports that five day public contact campaign of Congress leader comes to an end this afternoon with a public meeting at Kushinagar district headquarter.
{}<<<>>>{}
The "VIVEK EXPRESS" train rolled out on its commercial run this morning at both ends from Dibrugarh and Kanyakumari on the longest rail journey of the country. The trial-run of the train was flagged off by Union Minister for Development of North Eastern Region Paban Singh Ghatowar at Dibrugarh on Saturday last. The train has been christened in the name of Swami Vivekananda. North East Frontier Railway said in Guwahati that the 19-coach train will leave Dibrugarh at 11.45 pm every Saturday reaching Kanyakumari at 10.25 am on Wednesdays. Similarly, it will leave Kanyakumari at 02.00 pm on Saturdays reaching Dibrugarh at 03.30 am on Wednesdays covering 4286 kilometres with 58 stoppages in 82 hours and 30 minutes time. Our correspondent reports, the Vivek Express is the longest train service in India and the 8th in the world.
{}<<<>>>{}
Assam government has taken the initiative to enrol BPL families under the Rashtriya Swashtya Bima Yojna( RSBY). Our Correspondent reports that the scheme is being implemented in 5 districts of Assam to improve health condition of BPL families.
The objective of Rashtriya Swashtya Bima Yojna (RSBY) is to provide protection to BPL households from financial liabilities arising out of medical treatment that need hospitalization. In a bid to provide better health care,27 private and 21 public hospitals have been empanelled in Dibrugarh,Jorhat,Kamrup, Kokrajhar and Lakhimpur district. A smart card is being issued to each to each beneficiary and covers a family of five persons facilitating expenses up to Rs.30 thousand per annum. The scheme also provides freedom to the BPL families to choose between public and private hospitals. MANAS PRATIM,AIR NEWS,GUWAHATI.
{}<<<>>>{}
SPORTS NEWS;
In Arunachal Pradesh, Manipur emerged champions in both Youth Boys and Girls category at the 7th National Youth Weightlifting Championships which concluded last evening in capital Itanagar. Our Correspondent has filed this report:
17 new national records were created in the championships. Soram Hitler Tagru of Arunachal Pradesh was the first to break an 8-year-old record by lifting one hundred and one kg in Snatch in 62 kilo gram category. However, his record was too broken by Achyutananda Sahoo of Orissa by lifting 102 kg on the same day. The other records were created in 94 kg weight category. The best lifter award in the Boys category went to Neeraj Sharma of Delhi while the award for Girls category went to Chandrika Tarafdar of West Bengal. MURARI GUPTA, AIR NEWS,ITANAGAR.
{}<<<>>>{}
In Madhya Pradesh, the 37th National Panchayat Yuva Krida Aur Khel Abhiyan (PYKKA) Women Basketball, Swimming and Gymnastic Sports Festival began in Bhopal yesterday. About 700 sports women from different states are participating in the four day competition. The center’s sponsored scheme PYKKA offers opportunity for rural youth to participate in organized sports.
{}<<<>>>{}
India need 243 runs to win the third and final Test in 64 overs on the last day of the match against West Indies at the Wankhede Stadium in Mumbai today. India were 148 for four at tea in their second innings. V.V.S. Laxman 19 and Virat Kohli 20 were at the crease. Resuming from the overnight score of 81/2, the Visitors were bowled out for 134 runs in their second innings today. Indian spinners impressive performance in the first session, kept hopes alive for a result in the game. Pragyan Ojha and R Aswin shared all 10 West Indian wickets. Ojha took six wickets while Ashwin dismissed four Caribbean batsmen. The hosts conceded a first innings lead of 108 runs yesterday when they were all out for 482 in reply to the visitors' total of 590. India is leading the series 2-0.
{}<<<>>>{}
Out of form off-spinner Harbhajan Singh was today dropped while Rohit Sharma was recalled into India's Test squad for the next month's tour of Australia. Pacer Zaheer Khan, has been provisionally kept in the squad subject to passing the fitness test. He missed most part of the England tour and ongoing series against the West Indies because of an ankle injury. Bengal wicketkeeper Wriddhiman Saha was also named in the 17-member squad ahead of Parthiv Patel. How ever there were no other major surprises in the team announced by the BCCI Secretary Sanjay Jagdale after a meeting of the selection committee in Mumbai.
{}<<<>>>{}
In Assam, the three-day Mayong-Pabitora festival got off to a colourful start with wide participation of the local populace and tourists at the Pabitora Wildlife Sanctuary in Morigaon district famous for the one-horned Rhino. A report from our Correspondent:
Cultural extravaganza, exhibitions on traditional food, handloom-handicrafts besides awareness meetings on wildlife and environment are being organized to attract the tourists in Pabitora sanctuary. An exhibition of the historical remains of the Mayong kingdom has also been organized. Items like swords, bangles, coins and ornaments which the kings of the past used to wear during wars have been displayed. The authorities have made all arrangements for jeep and elephant safaris in the 40 kilometre stretch of the Sanctuary for sight-seeing. The event has been organized for the first time aiming at giving a big boost to rural and wildlife tourism in the State. RAMANI KANT SHARMA,AIR NEWS,GUWAHATI.२६.११.२०११
२०४५
मुख्य समाचारः२०४५
- नेटो के हेलीकॉप्टर हमले में अफगानिस्तान सीमा पर २८ पाकिस्तानी सैनिक मारे गए। पाकिस्तान ने अफगान सीमा पर नेटों सेनाओं के लिए सप्लाई ले जाने पर रोक लगाई।
- भारत ने पाकिस्तान से मुम्बई आतंकी हमलों के दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई तेज करने को कहा। आतंकी हमले की तीसरी बरसी पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
- निजी एयरलाइंस कंपनियों के प्रमुखों ने एयरलाइन्स कंपनियों को वित्तीय संकट से उबारने के लिए प्रधानमंत्री से हस्तक्षेप का अनुरोध किया।
- तमिलनाडु में कन्याकुमारी क्षेत्र पर बने कम दबाव के क्षेत्र के गहराने से कई हिस्सों में व्यापक वर्षा।
- न्यूजीलैंड की राष्ट्रीय पार्टी का दूसरे कार्यकाल के लिए आम चुनाव में जीत का दावा।
- भारत और वेस्टइंडीज+ के बीच तीसरा और अंतिम क्रिकेट टेस्ट मैच हार-जीत के फैसले के बिना समाप्त। हरभजन सिंह आस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टीम से बाहर।
----
अमरीकी नेतृत्व वाले गठबंधन के हेलीकॉप्टर हमले में आज सुबह २८ पाकिस्तानी सैनिकों के मारे जाने के बाद पाकिस्तान ने अफगान सीमा पर नाटो सेनाओं के लिए सप्लाई ले जाने पर रोक लगा दी है। नाटो सेनाओं ने पूर्वी अफगानिस्तान सीमा के निकट कई महीनों से सैनिक अभियान चला रखा है और इसमें दर्जनों विद्रोही मारे गए हैं।हमारे संवाददाता ने बताया है कि पाकिस्तानी प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी ने घटना की निंदा की है।
राजेन्द्र उपाध्याय
यह घटना ऐसे समय हुई है। जब जोन मिसाइल हमलों के मुद्दों को लेकर अमरीका और पाकिस्तान के रिश्ते तनावपूर्ण बने हुए हैं। पाकिस्तान ने जो रास्ता बंद किया है वह अफगानिस्तान-पाकिस्तान सीमा पर स्थित खैबर दर्रे.से होकर गुजरता है। अफगानिस्तान में नेटो फौजियों को ७० प्रतिशत रसद और कुमुक इसी रास्तें से भेजी जाती है। हालांकि अंतर्राष्ट्रीय सहायता बल आईसीएफ मामले ने तत्काल जांच के आदेश दे दिए हैं। लेकिन अगर यह विवाद नहीं सुलझा तो इससे नेटो फौजियों की आपूर्ति व्यवस्था चरमरा सकती है। राजेन्द्र उपाध्याय आकाशवाणी समाचार, काबुल।
इस बीच अफगानिस्तान में अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षाबल के कमांडर जनरल जॉन आर एलेन ने कहा है कि इस घटना की पूरी जांच कराई जाएगी ताकि तथ्यों का पता चल सके।
---
भारत ने पाकिस्तान को कड़ा संदेश देते हुए कहा है कि वह आतंकवाद पर रोक लगाए और २६ नवंबर २००८ के मुंबई हमलों के दोषियों और षड्यंत्रकारियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई तेज+ करे। इन आतंकी हमलों की तीसरी वर्षगांठ के मौके पर विदेशमंत्री एस.एम. कृष्णा ने स्पष्ट किया कि भारत द्वारा दिए गए सबूत, इस अमानवीय कार्रवाई को अंजामा देने वालों पर मुकदमा चलाने के लिए पर्याप्त हैं।कृष्णा
मेरा मानना है कि मंत्रालय ने जो सबूत दिए हैं, वे इस अमानवीय कार्रवाई के जिम्मेदार लोगों पर मुकदमा चलाने के लिए पर्याप्त हैं।
श्री कृष्णा ने आज नई दिल्ली में संवाददाताओं से बातचीत में पाकिस्तान को याद दिलाया कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में किसी तरह का भेदभाव नहीं बरता जा सकता।
कृष्णा
आतंकवाद की बुराई से व्यापक तौर पर निपटना होगा और किसी भी तरह के आतंकवाद को हर हाल में समाप्त करना होगा।
श्री कृष्णा ने पाकिस्तान से कहा कि मौजूदा दौर में आतंकवाद को सरकारी नीति का हिस्सा बनाने की कोई गुंजाइश नहीं है और यह प्रवृत्ति आत्मघाती है। मुंबई हमलों के सिलसिले में प्रमुख आरोपियों से पूछताछ के लिए पाकिस्तान के न्यायिक आयोग के भारत आने के बारे में पूछे जाने पर श्री कृष्णा ने कहा कि दोनों देश इसके तौर-तरीके तय कर रहे हैं। उन्होंने आशा व्यक्त की कि अमरीका डेविड कोलमेन हेडली से आगे पूछताछ में भारत के साथ सहयोग जारी रखेगा।
मुंबई हमलों के शहीदों को आज भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
आतंकवाद की बुराई से व्यापक तौर पर निपटना होगा और किसी भी तरह के आतंकवाद को हर हाल में समाप्त करना होगा।
श्री कृष्णा ने पाकिस्तान से कहा कि मौजूदा दौर में आतंकवाद को सरकारी नीति का हिस्सा बनाने की कोई गुंजाइश नहीं है और यह प्रवृत्ति आत्मघाती है। मुंबई हमलों के सिलसिले में प्रमुख आरोपियों से पूछताछ के लिए पाकिस्तान के न्यायिक आयोग के भारत आने के बारे में पूछे जाने पर श्री कृष्णा ने कहा कि दोनों देश इसके तौर-तरीके तय कर रहे हैं। उन्होंने आशा व्यक्त की कि अमरीका डेविड कोलमेन हेडली से आगे पूछताछ में भारत के साथ सहयोग जारी रखेगा।
मुंबई हमलों के शहीदों को आज भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
महाराष्ट्र सरकार ने मृतकों की याद में आज कई कार्यक्रम आयोजित किए। राज्यपाल के. शंकरनारायणन और मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने पुलिस स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित किए और आतंकवाद निरोधी दस्ते के प्रमुख हेमंत करकरे सहित १८ दिवंगत सुरक्षाकर्मियों की स्मृति में मौन रखा। हमारे संवाददाता ने बताया है कि मुंबई के जे.जे. अस्पताल में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया।
नवम्बर, २००८ में मुंबई पर हुए आतंकवादी हमले में मारे गए लोगों को आज मुंबई में भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस हमले को आज तीन साल पूरे हुए। लेकिन इतने दिनों के बाद भी मुंबई का २६/११ के उस हमले को भूला नहीं पाए हैं। हमले में शामिल पाकिस्तानी आतंकवादी अजमल कसाब को पकड़वाते समय शहीद हुए पुलिस कर्मचारी.सीताराम ओमली का प्रतिमा का अनारवन आज दुर्गा चौपाटी पर किया गया। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी और मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने भी आज होटल ताज में हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की। उमेश, आकाशवाणी समाचार, मुंबई।
----
भारतीय निजी एयरलाइन कंपनियों के प्रमुखों ने आज प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मुलाकात की और उनसे एयरलाइंस कंपनियों को गहरे वित्तीय संकट से उबारने में मदद का अनुरोध किया। घंटे भर चली इस बैठक में प्रधानमंत्री की ओर से उन्हें कोई विशेष आश्वासन नहीं दिया गया, लेकिन बताया जाता है कि प्रधानमंत्री ने कहा कि नकदी के संकट से जूझ रही विमान कंपनियों की वैध शिकायतों को दूर करने के लिए सरकार उनकी मदद को तैयार है।
सूत्रों के अनुसार एयरलाइन कंपनियों के प्रमुखों ने जेट विमानों के लिए ईंधन की कीमतों पर करों और शुल्कों को तर्कसंगत बनाने और हवाई अड्डा शुल्कों में कमी करने जैसे कुछ उपाय सुझाये।
सूत्रों के अनुसार एयरलाइन कंपनियों के प्रमुखों ने जेट विमानों के लिए ईंधन की कीमतों पर करों और शुल्कों को तर्कसंगत बनाने और हवाई अड्डा शुल्कों में कमी करने जैसे कुछ उपाय सुझाये।
-----
केंद्रीय उद्योग और वाणिज्य मंत्री आनंद शर्मा ने कहा है कि देश में मल्टी ब्रांड रिटेल में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश की अनुमति के केंद्रीय मंत्रिमंडल के फैसले से देश में रोजगार के एक करोड़ नए अवसर पैदा होंगे। उन्होंने आज चेन्नई में बताया कि यह नीति काफी विचार-विमर्श के बाद तैयार की गई है। इस बारे में सभी राज्यों और किसान संघों, उपभोक्ताओं तथा खुदरा व्यापारी संघों जैसे सभी संबद्ध पक्षों के साथ सलाह-मशविरा किया गया था। खुदरा कारोबारियों के भविष्य के बारे में एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि इस नीति के लागू होने से गांवों और शहरों का अंतर कम हो जाएगा, क्योंकि तीस प्रतिशत से अधिक खरीद गांवों, कुटीर उद्योगों और छोटे तथा मध्यम उद्योगों से की जाएगी।
श्री शर्मा ने स्पष्ट किया कि इस नीति से बड़े कारोबारियों के साथ-साथ छोटे उद्योग भी न केवल बने रहेंगे, बल्कि उनका विकास भी होगा।
श्री शर्मा ने स्पष्ट किया कि इस नीति से बड़े कारोबारियों के साथ-साथ छोटे उद्योग भी न केवल बने रहेंगे, बल्कि उनका विकास भी होगा।
-----
पश्चिम बंगाल में माओवादियों के आज से ४८ घंटे के बंगाल बंद के आह्वान के कारण नक्सल प्रभावित कुछ हिस्सों में जन-जीवन अस्त-व्यस्त रहा। बंद का आह्वान बृहस्पतिवार को सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में माओवादी नेता किशनजी के मारे जाने के विरोध में किया गया है।
हमारे संवाददाता ने बताया है कि मृतक माओवादी नेता के पार्थिव शरीर को आंध्रप्रदेश में उनके गांव में अंतिम संस्कार के लिए भेजा जा रहा है।
हमारे संवाददाता ने बताया है कि मृतक माओवादी नेता के पार्थिव शरीर को आंध्रप्रदेश में उनके गांव में अंतिम संस्कार के लिए भेजा जा रहा है।
बंद के कारण रानीबंध, खतरा, बाकुरा के सारंगा, लालगढ़, झरग्राम, जम्बानी और पश्चिमी मेदनीपुर के शेलदानी और बंदोवन, बागमुंदी, पुरूलिया जिले के झालदा और बलरामपुर में अधिकतर दुकानें बंद रही। निजी बसें इन क्षेत्रों में नहीं चली। लेकिन राज्यों के अन्य भागों में बंद का कोई असर नहीं है। पश्चिमी बंगाल सरकार ने पूरे राज्य में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है और जंगल महल होकर जाने वाली रेलगाड़ियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। कोलकाता से अरजीत चक्रवर्ती की रिपोर्ट के साथ समाचार कक्ष से आनंद प्रकाश सोनी।
-----
राजस्थान में सी.बी.आई. ने भंवरी देवी मामले में आज तीन और लोगों से पूछताछ की है। सी. बी. आई. ने कांग्रेसी विधायक मलखान सिंह के भाई परसराम विश्नोई और उनकी पत्नी कुसुम तथा मुख्य आरोपी बर्खास्त मंत्री महिपाल मदेरणा के निकट सहयोगी गोवर्द्धन से जोधपुर में पूछताछ की। सी.बी.आई. इस मामले में कई अन्य लोगों से भी पूछताछ कर चुकी है।
---
सी.बी.आई. ने सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय में निदेशक एक आई.ए.एस. अधिकारी पर आय से अधिक संपत्ति के आरोप में मामला दर्ज किया है। सी.बी.आई. सूत्रों के अनुसार इस मामले में कल सुश्री के. धनलक्ष्मी के दिल्ली और बंगलौर में चार आवासों और कार्यालय में छापे मारे गए। तलाशी के दौरान तीन करोड़ रुपये से अधिक संपत्ति बरामद की गई है। सुश्री धनलक्ष्मी पर अपने और अपनी मां के नाम पर आय से अधिक चल और अचल संपत्ति रखने का आरोप है।
---
कानून मंत्री सलमान खुर्शीद ने उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती पर कांग्रेस पार्टी को निशाना बनाकर अपनी सरकार की नाकामियों को छिपाने की कोशिश करने का आरोप लगाया है। आज नई दिल्ली में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि सुश्री मायावती, लोगों की समस्याएं जानने के लिए आम आदमी तक पहुंच रहे कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी की आलोचना कर रही हैं।
श्री खुर्शीद ने कहा कि केन्द्र सरकार ने रिटेल कारोबार में ५१ प्रतिशत प्रत्यक्ष विदेशी निवेश की अनुमति देकर एक साहसिक और कारगर फैसला किया है।
श्री खुर्शीद ने कहा कि केन्द्र सरकार ने रिटेल कारोबार में ५१ प्रतिशत प्रत्यक्ष विदेशी निवेश की अनुमति देकर एक साहसिक और कारगर फैसला किया है।
---
कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी ने आरोप लगाया है कि उत्तरप्रदेश में पिछले बीस वर्षों में सत्ता में रहे गैर-कांग्रेसी दल राज्य में पिछड़ेपन के लिए जिम्मेदार हैं। राज्य के पूर्वी जिलों में पांच दिन के जनसंपर्क अभियान के दौरान उन्होंने उर्वरकों की कमी, जबरन भूमि अधिग्रहण, केंद्र के कल्याण कार्यक्रमों और योजनाओं के क्रियान्वयन में भ्रष्टाचार और कमजोर बुनियादी ढांचे जैसे मुद्दे उठाए। अभियान के समापन पर कुशीनगर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि राज्य में कानून-व्यवस्था की खराब स्थिति और बिजली तथा अन्य बुनियादी सुविधाओं के अभाव के कारण बड़े उद्योगपति यहां उद्योग लगाने नहीं आते।
---
न्यूजीलैंड में आम चुनावों में ४८ प्रतिशत वोट लेकर मध्य दक्षिणपंथी नेशनल पार्टी दूसरी बार सरकार बनाने की तैयारी में है। अभी तक ९९ दशमलव सात प्रतिशत वोटों की गिनती हो चुकी है जिसके अनुसार प्रमुख विपक्षी दल लेबर पार्टी को २७ प्रतिशत, ग्री पार्टी को ११ प्रतिशत और न्यूज+ीलैंड फर्स्ट को सात प्रतिशत वोट मिले हैं। न्यूजीलैंड की मिश्रित सदस्य आनुपातिक प्रणाली के अंतर्गत अब तक प्राप्त परिणामों के अनुसार १२० सीटों वाली संसद में नेशनल पार्टी को साठ सीटें मिल सकती है।
-----
तमिलनाडु में कन्याकुमारी क्षेत्र पर कल बने कम दबाव के क्षेत्र के गहराने से राज्य के कई हिस्सों में व्यापक वर्षा हुई है। कई तटवर्ती और भीतरी इलाकों में दो दिन से भारी वर्षा हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार अगले ४८ घंटों में हवा के इस दबाव के उत्तर-पश्चिमी दिशा में बढ़ने की संभावना है, जिससे दक्षिण तमिलनाडु तटवर्ती क्षेत्र में और वर्षा हो सकती है। दक्षिण तमिलनाडु, केरल और मिनीकॉय के सभी बंदरगाहों में स्थानीय चेतावनी संकेत नंबर तीन लगाने की सलाह दी गई है।
-----
भारत और वेस्टइंडीज+ के बीच मुम्बई में खेला गया तीसरा और अंतिम क्रिकेट टेस्ट मैच हार-जीत के फैसले के बिना समाप्त हो गया है। इसके साथ ही भारत ने श्रृंखला २-० से जीत ली। आज मैच के अंतिम दिन भारत को जीत के लिए २४३ रन की ज+रूरत थी, लेकिन भारत नौ विकेट पर २४२ रन ही बना सका। रविचंद्रन अश्विन को मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज+ का पुरस्कार दिया गया।
इस बीच, २६ दिसम्बर से शुरू हो रहे ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए १७ सदस्यीय भारतीय क्रिकेट टीम की घोषणा कर दी गई है। खराब फार्म से जूझ रहे ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह को टीम में नहीं चुना गया है।
-----
भारत के लिएंडर पेस और महेश भूपति की जोड़ी सत्र के अंतिम टेनिस टूर्नामेंट लंदन ए.टी.पी. टूर फाइनल्स के सेमीफाइनल में पहुंच गई है। ग्रुप-ए के अपने अंतिम मैच में पेस और भूपति ने अमरीका के ब्रायन बंधुओं बॉब और माइक की शीर्ष वरीयता प्राप्त जोड़ी को ६-४, ६-२ से हराया।-----
राष्ट्रपति प्रतिभा देवीसिंह पाटील ने आज कटरा में श्री माता वैष्णो देवी आध्यात्मिक केन्द्र का उद्घाटन किया। यह केन्द्र श्री माता वैष्णो देवी मंदिर बोर्ड द्वारा स्थापित किया गया है।इस आध्यात्मिक केन्द्र का उद्घाटन मंदिर बोर्ड की रजत जयंती के अवसर पर हुआ है।
2100 HRS.
26th November, 2011
THE HEADLINES:
- NATO helicopter attack kills 28 Pakistani soldiers along Afghan border; Islamabad blocks NATO supply route to Afghanistan.
- India sends a strong message to Pakistan to bring the perpetrators of 26/11 Mumbai terror attack to speedy justice; Rich tributes paid to victims on the third anniversary of the attack.
- Private Airlines' Chiefs seek Prime Minister's intervention to tide over their financial crisis.
- Widespread rain lashes parts of Tamil Nadu following depression over Cape Comorin area.
- New Zealand's National party claims victory in the General Elections for a second term.
- Thrilling draw in the Mumbai test between India and the West Indies; Harbhajan Singh dropped from Indian squad to Australian tour.
<><><>
In a major flare-up, NATO helicopters today attacked a Pakistani military border post, killing at least 28 soldiers. Two officers - a Major and a Captain - were among those killed when the helicopters fired on the checkpost at Baizai area of Mohmand tribal region at 2 am local time, in one of the deadliest NATO strikes in Pakistan. Fifteen more personnel were wounded and the death toll could rise as some of the injured are in serious condition. In response, Pakistan has blocked a key supply route of the NATO forces along Afghan border after the attack. It has stopped all container trucks and tankers carrying supplies for US and NATO forces in Afghanistan. Prime Minister Yousuf Raza Gilani has cut short a visit to his hometown of Multan and convened a meeting of the Defence Committee of the Cabinet to discuss the incident. A brief statement issued by the Foreign Office in Islamabad said, Prime Minister Gilani has strongly condemned the NATO attack on the Pakistani post. The statement said the matter is being taken up by the Foreign Minister with NATO and the US. US Ambassador Cameron Munter expressed regret at the incident and offered assistance in probing it. Our Kabul Correspondent has filed this report:
"The incident has taken place at a time when the relations between the United States and Pakistan are at its lowest ebb over the issue of the Drone strike. The entry point which has been closed by Pakistan is situated on Khaibar pass, one of the most important routes along Afghan-Pakistan border. Nearly 70 percent of all NATO supplies to Afghanistan are sent through this route. Although the International Security Assistance Force ISAF, has announced immediate inquiry into the incident, this issue may adversely affect logistic chain of the NATO troops in Afghanistan. -Rajendra Upadhyay, AIR News Kabul."
<><><>
India has sent a strong message to Pakistan to check terrorism and called upon Islamabad to bring the perpetrators and conspirators of 26/11 Mumbai terror attacks to speedy justice. On the the third anniversary of the Mumbai terror attack today, External Affairs Minister S M Krishna made it clear that evidence provided by India is sufficient to prosecute those behind the inhuman act.
"I think the evidence which has been provided by the Ministry of Home Affairs, I think would be sufficient for any normal civilian court to prosecute the people involved in this conspiracy and then the perpetration of this crime."
Speaking to reporters in New Delhi, Mr. Krishna reminded Pakistan that the fight against terror cannot be selective. He said, the scourge of terrorism has to be comprehensively fought and eradicated. He conveyed to Pakistan that use of terrorism as an instrument of state policy, has no place in today's world and it is self destructive.
"No cause can justify the use of terrorism for attainment of goals what so ever they may be. The scourge of terrorism has to be comprehensively fought and eradicated in all its forms and manifestation."
Asked about the visit of the Pakistan Judicial Commission to India to interview key persons connected with the 26/11 terror attack probe, he said, the two countries are working on its modalities. He expressed the hope that the US will continue to cooperate with India in further probe of David Coleman Headley, who is being tried in a Chicago court in connection with the 26/11 case. Rich tributes were paid today to the martyrs of the 26/11 attacks in Mumbai on its third anniversary. Maharashtra Governor K. Sankaranarayanan and Chief Minister Prithviraj Chavan laid wreaths at the Police Memorial in Mumbai and observed silence in memory of the 18 security personnel, including the then ATS Chief Hemant Karkare, who died fighting the Pakistani terrorists during the three-day siege. A report from our Correspondent:
"Three years after 26/11 terror attacks memories are still fresh, the wounds have healed but the scars remain. A statue of Assistant sub inspector Tukaram Ombale, who lost his life while capturing pakistani terrorist Kasab, was unveiled at Chowpatty today. At the Taj hotel Sachin Tendulkar and Mahendra Singh Dhoni paid floral tributes to the victims of 26/11/. Mmumbaikars feel a more secure Mumbai, a diplomatic victory of getting hold of the master minds of the attack and the punishment of the captured terrorist kasab will finally result in emotional closure for the city. ALPANA PANT SHARMA, AIR NEWS, MUMBAI"
<><><>
The Chiefs of Indian private airlines today met Prime Minister Dr. Manmohan Singh, seeking his intervention to help the carriers tide over the deep financial crisis. There was no specific assurance from the Prime Minister at the hour-long meeting but he is understood to have said that the government will be ready to help the cash-strapped carriers address their legitimate grievances. According to sources, the top bosses of all private carriers suggested measures like rationalising taxes and duties on jet fuel prices and other items and reduction in airport charges. They also raised issues like allowing the airlines to utilise the bilateral air traffic rights on international routes which remained unused by the carriers to whom they were alloted. The airline chiefs wanted steps to expedite the ground handling policy, which is currently before the courts.
<><><>
In West Bengal, normal life has been affected in some pockets of Maoist infested West Midnapore, Bankura and Purulia Districts due to the 48 hours Bangla Bandh called by the Maoists from today. The Bandh has been called in protest against the killing of their leader Kishenji by the security forces last Thursday. Our Kolkata Correspondent reports that the body of the slain Maoist leader is being flown to Andhra Pradesh for the last rites at his native village.
"Most of the shops were closed in Ranibandh, Khatra, Sarenga in Bankura, Lalgarh, Binpore, Jhargram, Jambani and Shalbani in West Midnapore and Bandowan, Baghmundi, Balarampore and Jhalda in Purulia Districts. Private buses were not plied in these areas. However, there was no impact of bandh in other parts of the states. The West Bengal Government has tightened the security measures through out the state in view of the bandh call. Special vigil has been kept on train services plying through Jungle Mahal.Arijit Chakraborty, AIR News, Kolkata"
Meanwhile, Joint forces conducted search operations in Burisole Forest today to nab another top Maoist leader Suchitra Mahato and two others who managed to flee during Thursday's encounter with securitymen.
<><><>
In Tamil Nadu, yesterday’s well marked low pressure area over Cape Comorin area, has intensified into a depression bringing widespread rain in many parts of the State. Rain have been lashing several coastal and inward areas for two days. The Met department today forecast rain during the next 48 hours as the system is likely to move west north-westwards bringing more rain off South Tamil Nadu Coast. Our Correspondent reports that fishermen have been advised not to venture into the sea.
"Continuous rains for the past two days have thrown normal life out of gear not only in Chennai but also in various places of the State. In Kanyakumari, ferry services to Vivekananda and Tiruvallur statue have been stopped as the sea condition continues to be rough. students remained at home as schools were closed as a precautionary measure for the second day. In Chennai. traffic jams and flooded roads made it difficult for the office goers. Official sources in Railways said that a section of the suburban trains have been cancelled and other trains were runnning late due to heavy rains. Joy AIR NEWS Chennai"
<><><>
A Delhi court today ordered to file an FIR against Team Anna member and former IPS officer Kiran Bedi for allegedly cheating and siphoning off funds in collusion with foreign firms. While hearing a complaint of Delhi-based lawyer Devinder Singh Chauhan, Additional Chief Metropolitan Magistrate Amit Bansal directed the Delhi Police Crime Branch to register the case against Ms Bedi.
<><><>
In New Zealand, the center-right National Party looked set for a second term in government today, taking 48 per cent of the ballots cast in the country's general election. With 99.7 per cent of the votes counted, the results from the Electoral Commission showed the main opposition Labour Party taking 27 per cent, the Green Party 11 per cent and New Zealand First 7 per cent. Under New Zealand's mixed member-proportional representation system, the results so far indicate the National Party could take 60 seats in the country's 120-seat Parliament.
<><><>
In Iraq, 15 persons have died and 40 others have been wounded in multiple bomb blasts in Baghdad today. Three bombs exploded in a commercial Baghdad district and another blast hit the city’s western outskirts. In the first attack, bombs on each side of the main road from Abu Ghraib to Fallujah hit a truck carrying construction workers. Eight person were killed while 13 others were wounded. The other bomb blast took place in Baab al-Sharqi area of central Baghdad, killing seven people and wounding 28 others.
<><><>
India and Nepal will sign Double Taxation Avoidance Agreement tomorrow at Kathmandu. The Agreement will be signed by Finance Minister Pranab Mukherjee and his Nepalese counterpart Barshaman Pun ‘Ananta’. According to an official release, the Agreement will replace an earlier one between the two countries signed in 1987. During his visit tomorrow, the two Finance Ministers will exchange views on further development of bilateral relations. Our Correspondent reports that after arriving in Kathmandu, Ranjan Mathai said that India has an abiding interest in the peace, stability and prosperity of Nepal.
"The visit of Mr. Mathai is the first to nepal after assuming charge of the Foreign Secretary. He said his current visit is to prepare for the visit of Finance Minister Mr. Pranab mukherjee who is arriving in kathmnadu tomorrow. The Finance Ministers from India and Nepal are to sign the Double Taxation Avoidance Agreement which will replace the od agreement signed in 1987. Mr. Mathai said tha the would meet the Chief secretary of Nepal Mr. madhav Ghimire and review the progress in the implementation of the bilateral cooperation . He said that prime Minister Dr. manmohan Singh and Dr. baburam Bhattari agin met on the sideline sof the SAAARC Summit in Maldives and agreed that action should be taken to take forward the bilateral copoeration. Jane Namchu Air News Kathmandu"
<><><>
Doordarshan will telecast award-winning and acclaimed documentaries on social issues at prime time on Sunday mornings from January. These films will be telecast on various Doordarshan channels in different Indian languages over five years. An agreement for this was signed by the Indian Documentary Producers Association and Doordarshan. It was facilitated by Information and Broadcasting Minister Ambika Soni. This was disclosed by the President of the Indian Documentary Producers Association, Mike Pandey while addressing a press conference at the 42nd International Film Festival of India at Panaji, today. We have a report:
"Mr. Mike Pandey said that IDPA has asked the govt. for a dedicated documentary channel to reach to the masses with social issues. Pandey also requested to Film Producers Association and others related to the industry to honestly revive the 20 minute slot meant for documentaries before the start of a movie in cinema hall. Pandey said that documentary film-makers need banks support for loans and govt. should also lower import duties for buying equipments. On the other hand, documentary film-makers need to make good films that have an impact on the society as a whole. With Rajesh Bali, this is Balaji Prabhugaonker, AIR News, Panaji"
<><><>
The third and final Cricket Test between India and the West Indies ended in a nerve-wracking last-ball draw at the Wankhede Stadium in Mumbai today. On the last day of the match, after spinners Pragyan Ojha and R Ashwin plotted a dramatic West Indies batting collapse for a paltry 134 in their second innings.
<><><>
Out of form off-spinner Harbhajan Singh was today dropped while Rohit Sharma was recalled in India's Test squad for next month's tour of Australia. Pacer Zaheer Khan, has been taken provisionally in the squad subject to passing the fitness test.
<><><>