Loading

19 March 2012

समाचार News 19.03.2012

१९.०३.२०१२
०८००
मुख्य समाचार :-
  • दिनेश त्रिवेदी का रेल मंत्री के पद से इस्तीफा।
  • कर्नाटक में पूर्व मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा के समर्थक विधायकों का  उन्हें फिर से मुख्यमंत्री बनाये जाने के लिए भाजपा के राष्ट्रीय नेताओं पर दबाव।
  • ओड़ीशा सरकार ने कहा है कि वो इटली के दो अपहृत पर्यटकों की रिहाई के लिए माओवादियों के साथ बातचीत के लिए तैयार।
  • विराट कोहली के १८३ रन की बदौलत एशिया कप क्रिकेट प्रतियोगिता में भारत ने पाकिस्तान को छ+ह विकेट से हराया।
  • सायना नेहवाल ने स्विस ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में चीन की शिंजियान वांग को हराकर महिला सिंगल्स खिताब जीता।
 ..............................
श्री दिनेश त्रिवेदी ने रेल मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने कल नई दिल्ली में पत्रकारों से कहा कि इस फैसले के बारे में वे तृणमूल कांगे्रस अध्यक्ष ममता बनर्जी से बात कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि उन्होंने रेलवे के हित में कार्य करने का प्रयास किया।

सिपाही की तरह मुझे पार्टी के अनुशासन का पालन करना चाहिए। मुझे यही सिखाया गया है। मैं तृणमूल कांग्रेस, ममता बनर्जी और पूरे मंत्रिमंडल सहित प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह जी को धन्यवाद दूंगा कि उन्होंने मुझे यह अवसर दिया। रेलवे की भलाई के लिए जितना मैं कर सकता था, मैंने किया।
कोलकाता में सुश्री ममता बनर्जी ने भी इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि श्री त्रिवेदी ने उन्हें फोन पर बताया है कि वे त्यागपत्र दे रहे हैं। रेल बजट में यात्री किराए बढ़ाए जाने से ममता बनर्जी नाराज हैं।
सुश्री ममता बनर्जी कल देर रात नई दिल्ली पहुंच गईं। उन्होंने पत्रकारों को बताया कि वे आज तृणमूल कांगे्रस के सांसदों से मिलेंगी।
..............................
कर्नाटक में नेतृत्व परिवर्तन के मुद्दे को लेकर भाजपा सरकार में एक बार फिर उथलपुथल मच गई है। पूर्व मुख्यमंत्री बी.एस. येदियुरप्पा के वफादार विधायकों को एक रिसॉर्ट में भेज दिया गया है। वे उन्हें फिर से मुख्यमंत्री बनाए जाने के लिए भाजपा के राष्ट्रीय नेताओं पर दबाव डाल रहे हैं। मीडिया से बात करते हुए श्री येदियुरप्पा ने कहा कि ७० विधायकों ने उन्हें मुख्यमंत्री पद फिर दिए जाने की मांग की है और भाजपा के राष्ट्रीय नेताओं से इस मसले पर समुचित निर्णय लेने को कहा है। विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी के १२० विधायक है। कैबिनेट के वरिष्ठ मंत्री जगदीश शेट्टियार ने कहा कि केन्द्रीय नेताओं को अब अपने वादे पर अमल करना चाहिए। उन्होंने अवैध खनन मामले में आपराधिक आरोपों से छूट पाए जाने पर येदियुरप्पा की बहाली का वायदा किया था। मुख्यमंत्री डी.वी. सदानन्द गौड़ा ने उम्मीद जाहिर की है कि वे गतिरोध दूर कर लेंगे और योजना अनुसार २१ मार्च को बजट पेश करेंगे।
..............................
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपने मंत्रिमंडल के सहयोगियों में विभागों का बंटवारा कर दिया है। मुख्यमंत्री ने वित्त, गृह, औद्योगिक विकास आवास और गन्ना विकास सहित पचास महत्वपूर्ण विभाग अपने पास रखे हैं।
हमारे संवाददाता के अनुसार वर्तमान सरकार की एक मात्र महिला मंत्री अरूण कुमारी कोरी स्वतंत्र प्रभाग राज्य मंत्री के रूप में महिला कल्याण और संस्कृति विभाग का काम देखेंगी।

अखिलेश यादव सरकार के मंत्रियों के विभागों के आवंटन में अधिकांश मंत्रियों को वही विभाग दिए गए हैं जो उनके पास वक्त २००३-०७ में मुलायम सिंह यादव सरकार के दौरान थे। मंत्रियों के बीच विभागों के आवंटन को तर्क संगत बताते हुए पार्टी का कहना है कि इसे योजनाबद्ध तरीके से किया गया है। मंत्रियों को अपने पुराने विभागों के कामकाज को तेजी से निपटाने में सुविधा रहेगी। सुनील शुक्ल, आकाशवाणी समाचार, लखनऊ।
..............................
अखिलेश यादव सरकार ने पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की नियुक्ति में भी बड़े पैमाने पर फेरबदल किया है।
 अम्बरीश चन्द्र शर्मा को नया पुलिस महानिदेशक नियुक्त किया गया है। पुलिस महानिदेशक (पीएसी) ब्रज लाल को बी.आर अम्बेडकर पुलिस अकादमी मुरादाबाद भेजा गया है।
 हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि १७ जि+ला मजिस्ट्रेटों के भी तबादले हो गए हैं।
..............................
कांग्रेस ने राज्यसभा चुनाव के लिए ९ उम्मीदवारों की घोषणा की है। कांग्रेस की एक विज्ञिप्त के अनुसार तेलुगू फिल्मों के सुपरस्टार चिरंजीवी और कांग्रेस प्रवक्ता रेणुका चौधरी आंध्रप्रदेश से उम्मीदवार होंगे। प्रदीप बालमुचू को झारखंड से और रहमान खान को कर्नाटक से उम्मीदवार बनाया गया है। प्रवीण राष्ट्रपाल को गुजरात से, सत्यव्रत चतुर्वेदी को मध्यप्रदेश से और शादीलाल बत्रा को हरियाणा से उम्मीदवार बनाया गया है। इन नामों को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने स्वीकृति दे दी है।
पश्चिम बंगाल से श्री अब्दुल मन्नान को पार्टी उम्मीदवार बनाने का ऐलान राज्य कांग्रेस अध्यक्ष प्रदीप भट्टाचार्जी ने कोलकाता में किया।
..............................
लोकसभा की एक और चार राज्यों में विधानसभा की दस सीटों के लिए उपचुनाव में कल भारी मतदान हुआ। कर्नाटक में उडुपी चिकमंगलूर लोकसभा उपचुनाव में करीब ६० प्रतिशत वोट पड़े।
आंध्र प्रदेश में आदिलाबाद, कामारेड्डी, महबूब नगर, नागरकुरनूल, कोल्लापुर, स्टेशन घनपुर और कोवूर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान शांति से हुआ। राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी के अनुसार औसतन ७१ प्रतिशत मतदान हुआ।
गुजरात में गांधीनगर जिले की मानसा विधानसभा सीट पर करीब ७५ प्रतिशत और तमिलनाडु में शंकरनकॉयल सीट पर ८० प्रतिशत मतदान की खबर है। ओड़िशा में अथगढ़ विधानसभा उपचुनाव में ५३ प्रतिशत से अधिक वोट डाले गए।
..............................
आकाशवाणी के समाचार सेवा प्रभाग से आज  प्रसारित होने वाले  कार्यक्रम पब्लिक स्पीक का विषय हैः उपभोक्ताओं के अधिकार और कर्तव्य यानी त्पहीज ंदक क्नजपमे वि ब्वदेनउमते . यह कार्यक्रम एफ एम गोल्ड पर रात साढ़े नौ बजे से सुना जा जायेगा। श्रोता टेलीफोन नम्बरः २ ३ ३ १ ४ ४ ४ ४ पर सवाल पूछ सकते हैं। यह कार्यक्रम दूरदर्शन डीटीएच - डीडी डायरेक्ट प्लस पर भी उपलब्ध रहेगा।
..............................
ओड़ीशा सरकार ने कहा है कि इटली के दो अपहृत पर्यटकों की रिहाई के लिए माओवादियों के साथ बातचीत के लिए दरवाजे खुले हैं।       मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने कहा है कि उनकी सरकार माओवादी उग्रवादियों से कानून के तहत बातचीत के लिए तैयार है। उन्होंने अपहरणकर्ताओं से विदेशी पर्यटकों को मानवीय आधार पर तत्काल रिहा करने की अपील की।

मैं अपहरणकर्ताओं से अपील करता हूं कि उन्होंने इटली के जिन दो नागरिकों का अपहरण किया है, उन्हें छोड़ दें। हम उन दोनों की रिहाई की बताचीत के लिए हमेशा तैयार हैं।
राज्य के गृहसचिव उपेन्द्रनाथ बेहरा ने कहा है कि सरकार विदेशी पर्यटकों की रिहाई के लिए माओवादियों की औपचारिक मांग की प्रतीक्षा कर रही है। हालांकि अपहरणकर्ताओं ने पर्यटकों की रिहाई के लिए मीडिया में  १३ मांगे जारी की हैं।
माओवादियों ने शनिवार की रात को ओड़ीशा के कंधमाल और गंजाम जि+ले के सीमावर्ती इलाकों से कथितरूप से आदिवासियों के आपत्तिजनक फोटोग्राफ लेने के कारण इटली के दो पर्यटकों का अपहरण कर लिया था।
..............................
नवनिर्वाचित पंजाब विधानसभा का पहला सत्र आज चंडीगढ़ में शुरू होगा। पहले दिन नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाई जाएगी। अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव कल होगा। राज्यपाल बुधवार को विधानसभा को संबोधित करेंगे। यह सत्र २९ मार्च तक चलेगा। वर्ष २०११-१२ के लिए अनुपूरक अनुमान इसी सत्र में पेश किये जाएंगे। लेखानुदान भी इसी सत्र में पारित किया जाएगा, क्योंकि बजट पेश नहीं किया जा रहा है।
..............................
गोवा विधानसभा का बजट सत्र आज से शुरू हो रहा है। यह तीन दिन चलेगा। अस्थाई अध्यक्ष महादेव नायक नवनिर्वाचित विधायकों को पद की शपथ दिलाएंगे। राज्यपाल के. शंकरनारायणन कल विधानसभा को संबोधित करेंगे, जबकि मुख्यमंत्री मनोहर पार्रिकर बुधवार को वित्त वर्ष २०१२-१३ का बजट पेश करेंगे।
 इस बीच, कांगे्रस विधानमंडल दल ने कल पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रताप सिंह राणे को सर्वसम्मति से विपक्ष का नेता चुन लिया।
..............................
सिक्किम विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज गंगतोक में शुरू होगा। मुख्यमंत्री पवन चामलिंग विधानसभा में वर्ष २०११-१२ के लिए दूसरी अनुपूरक अनुदान मांगें पेश करेंगे। श्री चामलिंग के पास वित्त मंत्रालय भी है।
..............................  
एशिया कप एक दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट के एक महत्वपूर्ण मुकाबले में कल मीरपुर में भारत ने पाकिस्तान को छह विकेट से हरा दिया। तीन सौ तीस रन का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य भारत ने तेरह गेंद शेष रहते हांसिल कर लिया। मैन ऑफ दा मैच रहे विराट कोहली ने १८३ रन की शानदार पारी खेली, जबकि रोहित शर्मा ने ६८ और सचिन तेन्दुलकर ने उपयोगी ५२ रन बनाये। इससे पहले पाकिस्तान ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर ३२९ रन बनाए थे। पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी ने एक दिवसीय क्रिकेट में सात हजार रन का आंकड़ा छुआ। फाइनल के दौर में बने रहने के लिए भारत को यह मैच जीतना जरूरी था।
साइना नेहवाल ने स्विस ओपन बेडमिंटन टूर्नामेंट जीत लिया है। तीसरी वरीयता प्राप्त साइना ने फाइनल में दूसरी वरीयता प्राप्त चीन की शिजियान वांग को सीधे सेटों में २१-१९, २१-१६ से पराजित कर लगातार दूसरी बार यह खिताब जीता। अमरीका में कैंसर का ईलाज करा रहे क्रिकेटर युवराज सिंह की कीमोथेरेपी पूरी हो गई है और वे स्वदेश लौट रहे हैं।
..............................
समाचार पत्रों से

रेल मंत्री पद से दिनेश त्रिवेदी का इस्तीफा-अखबारों की पहली खबर है। दैनिक भास्कर की सुर्खी है-किराये ने ले ही ली कुर्सी। नवभारत टाइम्स पूछता है-अब पूरा रोलबैक होगा या थोड़ा ? उधर, अंग्रेजी दैनिक इंडियन एक्सप्रेस की खबर है-रोल बैक के विरोध में सामने आई रेलवे यूनियन।
उत्तर प्रदेश में मंत्रियों के विभाागों के बंटवारे पर एशियन ऐज और टाइम्स आफ इंडिया की सुर्खी है-राजा भैया बनाए गए जेल विभाग के मंत्री।
उत्तराखंड की सत्ता राजनीति पर जनसत्ता कहता है-रावत और बहुगुणा में समझौता, कांग्रेस उबरी। उधर, कर्नाटक में पूर्व मुख्यमंत्री बी एस येडियुरप्पा की मुहिम पर पत्र के शब्द हैं-भाजपा संकट में। हिन्दुस्तान की टिप्पणी है - इंतजार के मूड में नहीं है येडियुरप्पा।
पंजाब केसरी की सुर्खी है- विदेशों में संपत्ति रखने वालों की ही १६ वर्ष पुरानी फाइलें खुलेंगी। सामान्य आयकर दाताओं के मामले में यह अवधि छह साल की होगी।
कालेधन पर श्वेत-पत्र के बारे में नवभारत टाइम्स लिखता है-टैक्स चोरी तक सीमित नहीं है कालाधन। यह रिश्वतखोरी और दूसरे गैरकानूनी धंधों से भी बनता है और ईमानदारी के रास्ते पर चलने वालों को रोंदने के काम आता है।
बजट पर इकोनोमिक टाइम्स की टिप्पणी है-पॉकेट पर बजट का इम्पैक्ट इसी हफ्‌ते से। बिजनेस भास्कर की सुर्खी है-जेब अभी कुछ और खाली करने को रहें तैयार। प्रणब ने बजट से इतर भी कठोर निर्णय लिए जाने के दिए संकेत।
गंगा की स्वच्छता और निर्बाध प्रवाह की मांग को लेकर अनशन कर रहे स्वामी ज्ञानस्वरूप सानंद को जबरन बीएचयू अस्पताल में भर्ती कराने की खबर अहम खबर है।
हरियाणा में कन्या भू्रण हत्या या भू्रण लिंग परीक्षण की सूचना देने वाले व्यक्ति को २० हजार रूपये के इनाम का ऐलान जनसत्ता के मुखपृष्ठ पर है।
ढाका में एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट में विराट कोहली के शानदार शतक पर अमर उजाला के शब्द हैं-विराट सम्राट, उधर राष्ट्रीय सहारा कहता है बैडमिंटन में सुपर संडे। सायना नेहवाल ने लगातार दूसरी बार जीता स्विस ओपन।
0815 HRS
19th March, 2012
THE HEADLINES
  • Dinesh Trivedi resigns as Railway Minister.
  • MLAs loyal to B S Yeddyurappa mount pressure on BJP leadership to reinstate him as Chief Minister of Karnataka.
  • Odisha government says it is willing to hold talks with Maoists to secure the release of two abducted Italian tourists.
  • Virat Kohli's 183 powers India's six-wicket victory over Pakistan in the  Asia Cup cricket tournament at Dhaka
  • Saina Nehwal wins the women's singles final of the Swiss Open Badminton tournament in Basel, Switzerland by defeating Shixian Wang of China
<><><>
Railway Minister Dinesh Trivedi has resigned. Talking to media persons in New Delhi yesterday, Mr. Trivedi said he spoke to Trinamool Congress Chief Mamata Banerjee about his decision to quit as Railway Minister. In Kolkata, Mamata Banerjee confirmed the development saying Mr. Trivedi called her to tell that he was resigning. Mr. Trivedi had incurred the wrath of The party chief for hiking passenger fares in the Railway Budget. Mr. Trivedi thanked The Trinamool Congress Chief and the Prime Minister Dr. Manmohan Singh for appointing him as the Railway Minister.
"Like a soldier, I must obey the party's discipline that is the way I have been trained and I must thank Trinamool Congress, Mamata Banerjee and the entire cabinet and the captain Manmohan Singhji for giving me this opportunity. I tried my level best to do whatever little I could do in the interest of the Railway".
Meanwhile, Mamata Banerjee reached
New Delhi last night. She told media persons that she will meet Trinamool Congress MPs in the national capital today.
<><><>
The issue of leadership change has rocked The BJP Government in Karnataka once again. The MLAs loyal to former Chief Minister B S Yeddyurappa have been shifted to a resort, putting pressure on BJP national leaders to reinstate Yeddyurappa as Chief Minister. Speaking to media persons yesterday, Yeddyurappa said 70 MLAs have sought his reinstatement and asked the National BJP leaders to take a suitable decision on this. The BJP has a strength of 120 MLAs in the legislative Assembly. The senior minister in the Cabinet Jagadish Shettar said the central leaders who had promised to reinstate Yeddyurappa if he was exonerated of criminal charges in the illegal mining case, should act on their promise now. He said, a few MPs will meet National leaders today in support of their demand.
<><><>
The Congress has announced the names of nine candidates for the ensuing Rajya Sabha Elections. A Party release said, Telugu superstar Chiranjeevi and Congress spokesperson Renuka Choudhary will be the candidates from Andhra Pradesh. Others  include Pradeep Balmuchu from Jharkhand, Rehman Khan from Karnataka, Praveen Rashtrapal from Gujarat, Satyabrat Chaturvedi from Madhya Pradesh and Abdul Mannan from West Bengal. These names were approved by Congress President Sonia Gandhi.
<><><>
Ambarish Chandra Sharma has been appointed the new Director General of Police in Uttar Pradesh. He replaces Atul who has been made DG Home Guards. DGP (PAC) Brij Lal has been sent to BR Ambedkar Police Academy, Moradabad. The State government late last night transferred 26 senior police officers including district police chiefs of Kanpur, Mathura, Rampur, Firozabad and Baghpat.
The Akhilesh Yadav government also transferred more than 30 IAS officers including Chairman of NO
IDA and Yamuna Expressway.
<><><>
Uttar Pradesh Chief Minister Akhilesh Yadav has allocated portfolios to his cabinet colleagues. Our correspondent reports that the Chief Minister has kept 50 important departments including Finance, Home, Higher Education, Secondary Education, Medical Education, Excise, Industrial Development, Housing, Sugarcane Development, IT, Environment and Forest with himself.
"In portfolio distribution most of the cabinet ministers have been given the departments which they held during Mulayam Singh Yadav's tenure during 2003-07. Senior leader of Samajwadi Party Mohammad Azam Khan has been given portfolio of Parliamentary Affairs, urban Development and Minority Welfare While Shiv Pal Singh Yadav will look after Public Works Department and Irrigation. Controversial Raghuraj Pratap Singh has been given Food and civil Supplies department which was headed by him last time. Justifying the portfolio distribution party has said that it has been done with planning. As ministers knew the working of respective departments and this would help them to pick-up the thread very easily. Sunil Shukla, AIR News, Lucknow".
<><><>
The first session of the newly elected Punjab Assembly will begin today at Chandigarh. The newly elected MLAs will be administered the oath today. The Speaker and Deputy Speaker will be elected tomorrow. The session will continue till the 29th of this month. Supplementary estimates for the year 2011-12 will be presented during the session. Vote on Account will be passed during the session as budget is not being presented.
<><><>
The Winter Session of Sikkim Assembly will begin in Gangtok today. Chief Minister Pawan Chamling, who also holds the Finance portfolio, will present the second supplementary demands for grants for 2011-12 and his government's Vote on Account for the next fiscal.
<><><>
The three-day budget session of the Goa Assembly begins today. Protem Speaker Mahadev Naik will administer the oath of office to newly elected MLAs today. Governor K Sankaranarayanan will address the house tomorrow, while Chief Minister Manohar Parrikar who also holds the Finance portfolio, will present the budget for financial year 2012-13 on Wednesday.
<><><>
The Odisha government has said it is open for dialogue with the Maoists to secure the release of two abducted Italian tourists. Chief Minister Naveen Patnaik said his government is ready for talks with the Left Wing extremists as per the law. He appealed to the abductors to free the foreign tourists immediately on humanitarian ground.
"I appeal once again to the kidnappers to release the two Italian nationals and of course we have always opened to discussions with the immediate release of the two kidnapped persons both under the law and as a humane act".
Meanwhile, Odisha Home Secretary Upendranath Behera said the government is waiting for a formal demand from Maoists for the release of the foreign tourists. The abductors have however, released a 13 point Charter of Demand to the Media for release of the tourists. The State government has also not yet received the names of the persons who will represent the Maoists during negotiations with the authorities. Mr Behera said, the government is not aware of the whereabouts of the tourists. He however, confirmed that the hostages are safe.
Left Wing extremists abducted two Italian tourists on Saturday night from the bordering areas of Kandhamal and Ganjam districts for allegedly taking objectionable photographs of tribals.
<><><>
Finance Minister Pranab Mukherjee says that the government will take a corrective decision in consultation with all stakeholders to deal with the impact of raising crude oil prices on public finances and the subsidy bill.  Speaking at the post budget interaction with industry leaders in New Delhi yesterday, Mr. Mukherjee sought  cooperation from industry to accelerate the pace of economic growth.
”Whether it is high volatility of the International Commodity Prices, whether long term uncertainty in some major economies,  Whether continued fragility of growth for a developed economy for a very long period of time , these issues cannot be kept under carpet. These will have to be addressed collectively by the government, political establishments, Industry and all cross sections of the society who have a stake in it."
<><><>
In Uttarakhand, 179 unemployed disabled villagers have been given jobs under the Mahatma Gandhi National Rural Employment Guarantee Scheme this year. State Project Coordinator of the scheme AK Rajput said, about 92 percent of the total budget of the scheme for the current financial year has been utilized to provide jobs to unskilled rural job card holders. Our correspondent has more:
"Around four lakh thirty six thousand families of this hill state have been covered in this scheme with an expenditure of three hundred sixty four crore rupees . Out of that, most of the families were below poverty line. Around one crore seventy five man days had been generated up to the last month during this financial year. Officials say that in view of water crisis in the hilly areas they have emphasized on soil and water conservation programme under this scheme. However, MNREGA Lokpal. Shekhar Rawat said that following the strict monitoring of this scheme programme have proved very effective in the remote areas. He claimed that this scheme has also checked the migration problem in the state as well as solving the problems in the field of development in rural areas of the state. Raghwesh Pandey, AIR News, Dehradun".
<><><>
ROUND UP ON SPORTS:
In cricket, Team India yesterday rode on Virat Kohli’s brilliance to register a mesmerizing victory over Pakistan in their ‘do or die’ last league match in the on-going Asia Cup. Kohli, who was named vice-captain for this series, scored an extra-ordinary 183, marshalling India to successfully complete their biggest ever run chase. This is what he had to say.
"Well, as number 3  batsman, you got to analyse this kind of situation. You always, expect the worst situation as well. you always prepare yourself for that. It's all playing yourself and consolidating the pressure on to the opposition. We were able to do that perfectly."
Opting to bat first, Pakistan scored a mammoth 329 for 6, with both the openers, Mohammed Hafeez and Nasir Jamshed amassing superb centuries. India overhauled the target with 13 balls to spare and Kohli was adjudged man of the match. India’s hopes of making it to the finals now hinge on the Bangladesh-Sri Lanka encounter, which Sri Lanka needs to win for India to go through.
In another good news, Cricketer Yuvraj Singh was yesterday discharged from the Boston hospital as his third and final cycle of chemotherapy to recover from a rare germ cell cancer has been completed. According to his doctor, Yuvraj, who has been in Boston since last month, is expected to be back on the field in the first week of May.
Onto Badminton, India’s shuttle queen Saina Nehwal yesterday bagged the Swiss Open title in Basel. Third seeded Saina breezed past the higher ranked Shixian Wang of China, in straight games, 21-19, 21-16. Savvy Hasan Khan for AIR News.
<><><>
The News Services Division of All India Radio in its weekly ''Public Speak'' Programme will bring you a discussion tonight on ''Rights and duties of consumers.''
This can be heard on the FM Gold Channel and additional frequencies from
9.30 p.m. Listeners can question the experts sitting in our studios on telephone number: 2331-4444.
This Programme is also available on Doordarshan DTH.
<><><>
NEWSPAPERS HEADLINES
Dinesh Trivedi calling it Quits as Railway Minister is a lead story in today's press. "Didigiri snuffs out Trivedi" is the top headline in Mail Today. "Dinesh Trivedi finally derailed" - writes the Statesman.
Delhi boy - Virat Kohli - pulverizing Pakistan's bowling, to score 183 runs and keep India alive in the Asia Cup, is also highlighted by the Press. The Asian Age writes - 'Kohli hammers Pakistan' - giving a photograph of 'the man of the match.' - "India's new Viru", is the Times of India's turn of phrase.
Intense activity for release of two abducted Italian nationals in the forests of Khandhamal in Odisha, is also seen on the front pages. The Statesman, quoting home secretary UN Behera writes - "the two tourists are safe and unharmed."  The paper says, hectic back-channel efforts are underway, at a time when ties between India and Italy have come under stress - over the killing of two Indian fishermen by Italian marines, a month ago,
"Sexual harassment bill to cover domestic help", reads a Hindustan Times headline. The Protection of women against sexual harassment at workplace Bill, 2010 introduced in Lok Sabha did not include the domestic helps, and their inclusion now would benefit about 47.5 lakh women registered as domestic workers in
India, says the paper.
The Hindu Business Line says that bullion traders are unhappy over the extension of one per cent excise duty on unbranded precious metal jewellery, announced recently in the Budget.
AND FIN
ALLY, The Tribune writes that Dr. Riaz Ahmed Shah, a veterinary scientist at the Sher-e-Kashmir University of Agricultural Sciences and Technology, whose team cloned Noorie, the world's first Pashmina goat, says it took two years to clone Noorie, but the next one is expected to take birth just six month later. 
 १९.०३.२०१२
१४३०
मुख्य समाचार :
  • प्रधानमंत्री ने रेल मंत्री दिनेश त्रिवेदी का इस्तीफा मंजूर किया।
  • डाक्टर मनमोहन सिंह ने कहा - आतंकवाद से निपटने के लिए  राष्ट्रीय आतंकवाद निरोधक केन्द्र महत्वपूर्ण। उन्होंने आशा व्यक्त की -  केन्द्र के गठन पर आम सहमति जल्द बनेगी।
  • राष्ट्रीय आतंकवाद निरोधक केन्द्र पर राष्ट्रपति के अभिभाषण में परिवर्तनों पर भाजपा, वाम दल और बीजू जनता दल का संशोधन प्रस्ताव लोकसभा में गिरा।
  • कर्नाटक मुख्यमंत्री येदियुरप्पा और उनके समर्थक विधायक बंगलौर के निकट एक रिजॉर्ट में गये। विधायकों ने येदियुरप्पा को मुख्यमंत्री बहाल करने पर दबाव बनाया।
  • खुदरा मुद्रास्फीति जनवरी में सात दशमलव छह-पांच से बढ़कर फरवरी में आठ दशमलव आठ-तीन प्रतिशत हुई।
  • दोपहर के कारोबार में सेंसेक्स में एक सौ पचास से अधिक अंकों की गिरावट। रूपया डॉलर के मुकाबले दस पैसे मजबूत। एक डॉलर की कीमत पचास रूपय आठ पैसे हुई।
  • कैलीफोर्निया में रोजर फेडरर ने इंडियन वेल्स टेनिस में पुरूष सिंगल्स का और महिला सिंगल्स में विक्टोरिया अजरेंका ने बी एन पी परिबास ओपन टेनिस टूर्नामेंट का खिताब जीता।
----
    प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने लोकसभा को सूचित किया कि उन्हें रेल मंत्री दिनेश त्रिवेदी का इस्तीफा मिल गया है और इसे राष्ट्रपति को भेज दिया जायेगा।
    इससे पहले रेलमंत्री के इस्तीफे पर विपक्षी सदस्यों ने प्रश्नकाल को स्थगित करने का नोटिस दिया था। लोकसभा अध्यक्ष ने इसे रद्द करते हुए कहा कि ऐसा कोई नियम नहीं है। यह मुद्दा उठाते हुए भाजपा के यशवन्त सिन्हा और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के वासुदेव आचार्य ने मांग की कि रेल मंत्री के इस्तीफे के बारे में प्रधानमंत्री को स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए, जबकि भारतीय कम्युनस्टि पार्टी के गुरूदास दासगुप्ता ने कहा कि सरकार को चाहिए कि वह अपने अन्य सहयोगियों को विश्वास में ले।
    ----
     संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक में राष्ट्रपति के अभिभाषण को लोकसभा ने स्वीकार कर लिया है। भारतीय जनता पार्टी और कुछ अन्य विपक्षी सदस्यों की ओर से रखे गए सभी संशोधन मत विभाजन के बाद नामंजूर कर दिये गए। तृणमूल कांग्रेस और बहुजन समाज पार्टी के सदस्यों ने सदन से वॉक आउट किया।
    इससे पहले, संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह ने वित्तमंत्री प्रणब मुखर्जी के बजट प्रस्तावों की सराहना की। उन्होंने आशा व्यक्त की कि २०१२-१३ में राजकोषीय घाटा, सकल घरेलू उत्पाद के पांच दशमलव नौ प्रतिशत से घटकर पांच दशमलव एक प्रतिशत रह जाएगा।
---
    राष्ट्रपति के अभिभाषण पर राज्यसभा में धन्यवाद प्रस्ताव पर बहस फिर शुरू हो गई है। बहस में भाग लेते हुए तेलगूदेशम पार्टी के वाय एस चौधरी ने सरकार पर आरोप लगाया कि वह घोटालों और भ्रष्टाचार पर काबू पाने में विफल रही है। उन्होंने कहा कि सूझबूझ और पारदर्शिता के अभाव में सरकार लोगों का विश्वास खो चुकी है। भारतीय जनता पार्टी के प्रकाश जावड़ेकर ने आरोप लगाया कि यूपीए सरकार राज्यों के अधिकारों का अतिक्रमण करने की कोशिश कर रही है। उन्होंने अलग तेलंगाना राज्य के बारे में सरकार से अपना रवैया स्पष्ट करने को भी कहा।
---
    प्रधानमंत्री ने कहा है कि सरकार जिनेवा में संयुक्त राष्ट्र के १९वें अधिवेशन में श्रीलंका के तमिलों के बारे में पेश किये जाने वाले प्रस्ताव के पक्ष में वोट देना चाहती है। लेकिन उन्होंने कहा कि सरकार को अभी इस प्रस्ताव का पूरा मसौदा प्राप्त नहीं हुआ है। डॉक्टर मनमोहन सिंह ने कहा कि सरकार श्रीलंका के तमिलों के कल्याण और उत्थान पर पूरा ध्यान दे रही है और उसने श्रीलंका सरकार पर भी जोर डाला है कि वह तमिलों की समस्याओं को हल करे। उन्होंने आशा व्यक्त की कि श्रीलंका सरकार इस मुद्दे की नजाकत को समझेगी।
    ----
    प्रधानमंत्री  मनमोहन सिंह ने विश्वास व्यक्त किया है कि राष्ट्रीय आतंकवाद निरोधक केन्द्र- एन सी टी सी के बारे में सरकार, राजनीतिक दलों और मुख्यमंत्रियों के बीच आम सहमति बन जाएगी। उन्होंने यह आश्वासन भी दिया कि एन सी टी सी राज्य सरकारों के अधिकार क्षेत्र में हस्तक्षेप नहीं करेगा। संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा का जवाब देते हुए डॉक्टर मनमोहन सिंह ने लोकसभा में कहा कि उनकी सरकार देश के नागरिकों के जीवन की पूर्ण सुरक्षा के प्रति वचनबद्ध है। उन्होंने कहा कि सरकार आतंकवाद और वामपंथी उग्रवाद की बुराई से निपटने के लिए भी कृत संकल्प है। प्रधानमंत्री ने कहा कि एन सी टी सी के मुद्दे पर गृह सचिव ने विभिन्न राज्यों के पुलिस महा निदेशकों की बैठक बुलाई थी और अगले महीने की १६ तारीख को मुख्यमंत्रियों की बैठक निर्धारित है।
---
    सरकार राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा विधेयक पर राज्य सरकारों और अन्य सम्बद्ध पक्षों के साथ विचार-विमर्श कर रही है। इस विधेयक का उद्देश्य वंचित लोगों को खाद्य और भोजन का कानूनी अधिकार उपलब्ध कराना है। खाद्य और सार्वजनिक वितरण राज्य मंत्री के वी थॉमस ने आज राज्यसभा में सवालों के जवाब में बताया कि यह विधेयक पिछले वर्ष दिसम्बर में पेश किया गया था और इसे समीक्षा के लिए खाद्य और उपभोक्ता मामलों से सम्बद्ध स्थायी समिति को भेजा गया है। उन्होंने बताया कि विधेयक के प्रावधानों के अनुसार २०११ की जनसंख्या के आंकड़ों के आधार पर लक्षित सार्वजनिक वितरण प्रणाली और विधेयक में शामिल अन्य कल्याण योजनाओं के लिए छह करोड़ सात लाख ४० हजार टन खाद्यान्न की जरुरत होगी।
    श्री थॉमस ने कहा कि पहली मार्च २०१२ को केन्द्रीय पूल में पांच करोड़ ४४ लाख ३० हजार टन खाद्यान्न का भंडार मौजूद था। उन्होंने कहा कि २००७-२००८ के बाद के चार वर्षों में चावल और गेहूं की औसत वार्षिक खरीद लगभग पांच करोड़ ७० लाख टन रही। उन्होंने कहा कि खाद्य सुरक्षा विधेयक के प्रावधानों के अंतर्गत लक्षित सार्वजनिक वितरण प्रणाली और अन्य कल्याण योजनाओं के लिए २०१२-१३ में खाद्य सबसिडी के रूप में एक लाख १२ हजार २५० करोड़ रूपये की जरुरत का अनुमान है। श्री थॉमस ने बताया कि सरकार ने खाद्यान्न वितरण में होने वाली बरबादी रोकने के कई उपाय किये हैं और अब यह घटकर ढ़ाई प्रतिशत से शून्य दशमलव शून्य एक प्रतिशत रह गयी है।
---
    वाणिज्य मंत्री आनंद शर्मा ने कहा है कि वैश्विक अनिश्चितता के बावजूद दुनिया के किसी अन्य देश की तुलना में भारत आर्थिक मंदी से तेजी से उबर सका है। लोकसभा में आज प्रश्नकाल के दौरान उन्होंने कहा कि निर्यात में बढ़ोतरी का मुख्य कारण सरकार की बहुआयामी नीति, विशेष रूप से विदेश व्यापार नीति रही है। उन्होंने स्वीकार किया कि वैश्विक आर्थिक संकट और यूरोप के कई प्रमुख देशों के ऋण संकट और विकसित देशों की अर्थव्यवस्था में मंदी के कारण देश के निर्यात पर प्रतिकूल असर पड़ा।
    वाणिज्यमंत्री ने कहा कि चालू वर्ष के दौरान व्यापार घाटा पिछले वर्षो की तुलना में बहुत अधिक रहा और आयात में बढ़ोतरी हुई। उन्होंने कहा कि बढ़ती मांग और ऊॅंची कीमतों के कारण पैट्रोलियम, उर्वरक, स्वर्ण और खाद्य तेलों की अंतर्राष्ट्रीय कीमतों में वृद्धि हुई है। इसके कारण आयातित वस्तुओं के दाम भी बहुत अधिक बढ़े हैं।
                        ---                        
    सरकार ने कहा है कि धन के बदले खबर देने यानी पेड न्यूज के मामले पर भारतीय प्रैस परिषद की रिपोर्ट पर गौर करने के लिए मंत्रि समूह का गठन किया गया है। यह मंत्रि समूह पेड न्यूज के मामले के समाधान के लिए एक व्यापक नीति के बारे में अपनी राय भी देगा। राज्यसभा में आज प्रश्नों का उत्तर देते हुए सूचना और प्रसारण मंत्री अम्बिका सोनी ने कहा कि मंत्रि समूह की बैठक पिछले वर्ष सितम्बर में होनी थी, लेकिन नहीं हो सकी। उन्होंने सदन को बताया कि प्रैस परिषद की रिपोर्ट में कई सिफारिशें की गई हैं, जिनमें पेड न्यूज की शिकायतों पर फैसला करने का पूरा अधिकार प्रैस परिषद को देने की सिफारिश शामिल है। उन्होंने बताया कि प्रैस परिषद की सिफारिशें मानने को अनिवार्य किये जाने के लिए प्रैस परिषद कानून में संशोधन जरूरी है। उन्होंने कहा कि इलैक्ट्रॉनिक मीडिया को भी इसके दायरे में लाया जाना चाहिए। श्रीमती अम्बिका सोनी ने कहा कि रिपोर्ट में पेड न्यूज की  बुराई को रोकने के लिए निर्वाचन आयोग में एक विशेष सैल की स्थापना सहित कई अन्य उपायों की बात कही गई है। सूचना प्रसारण मंत्री ने सदन को बताया कि निर्वाचन आयोग ने अपने स्तर पर एक समिति का गठन किया है, जो राज्यों द्वारा भेजे गये पेड न्यूज से जुड़े मामलों की शिकायत पर गौर  करती है।
---
    समाजवादी पार्टी के नेता राम गोपाल यादव ने इस बात से इंकार किया है कि उनकी पार्टी कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूपीए सरकार में शामिल हो रही है। संसद के बाहर संवाददाताओं से बातचीत में श्री यादव ने कहा कि सरकार में शामिल होने का सवाल ही नहीं है। राष्ट्रीय आतंकवाद निरोधक केन्द्र एन सी टी सी के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी देश के संघीय ढांचे पर हमले के खिलाफ है।
----
    कांग्रेस ने राज्यसभा चुनाव के लिए ९ उम्मीदवारों की घोषणा की है। कांग्रेस की एक विज्ञिप्त के अनुसार तेलुगू फिल्मों के सुपरस्टार चिरंजीवी और कांग्रेस प्रवक्ता रेणुका चौधरी आंध्रप्रदेश से उम्मीदवार होंगे। प्रदीप बालमुचू को झारखंड से और रहमान खान को कर्नाटक से उम्मीदवार बनाया गया है। प्रवीण राष्ट्रपाल को गुजरात से, सत्यव्रत चतुर्वेदी को मध्यप्रदेश से और शादीलाल बत्रा को हरियाणा से उम्मीदवार बनाया गया है। इन नामों को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने स्वीकृति दे दी है।
    पश्चिम बंगाल से श्री अब्दुल मन्नान को पार्टी उम्मीदवार बनाने का ऐलान राज्य कांग्रेस अध्यक्ष प्रदीप भट्टाचार्जी ने कोलकाता में किया।
 ---
    राज्यसभा के उपसभापति रहमान खान, कर्नाटक से चौथी बार राज्यसभा का द्विवार्षिक चुनाव लड़ रहे हैं। उन्होंने आज कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन पत्र भरा। भाजपा ने पूर्व सांसद बासवराज पाटिल सेडाम और सेवानिवृत्त आई ए एस अधिकारी आर० रामकृष्ण को अपना उम्मीदवार बनाया है।
    राज्यसभा के लिए ३० मार्च को मतदान होगा। कर्नाटक विधानसभा में विधानसभा अध्यक्ष सहित भाजपा के एक सौ इक्कीस सदस्य हैं, जबकि कांग्रेस के ७१ और जनता दल एस० के २६ सदस्य हैं। सात निर्दलीय विधायक भी हैं।
---
    मध्यप्रदेश से राज्यसभा की पांच सीटों के द्विवार्षिक चुनाव के लिए कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवारों ने आज अपने नामांकन पत्र दाखिल किये। नजमा हैपतुल्ला, फग्गन सिंह कुलस्ते, थावरचन्द गहलोत और कप्तान सिंह सोलंकी ने भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार के रूप में पर्चे भरे जबकि सत्यब्रत चतुर्वेदी ने कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में पर्चा भरा।
---
    सीरिया मेंराष्ट्रपति बशर अल असद के वफादार सैनिकों और फ्री सीरियन आर्मी के विद्रोहियों के बीच भीषण गोलीबारी जारी है। खबरों के अनुसार राजधानी दमिश्क के एक मुख्य जिले अल मेजी में कई प्रमुख सुरक्षा संस्थानों को निशाना बनाकर भारी मशीनगनों और रॉकेट से छोड़े गये हथगोलों का इस्तेमाल किया गया। अब तक किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है।
    संयुक्त राष्ट्र के तकनीकी दल सीरिया में अंतर्राष्ट्रीय पर्यवेक्षकों की तैनाती पर विचार विमर्श के लिए न्यूयॉर्क और जिनेवा से दमिश्क पहुंच रहे हैं। हमारे संवाददाता ने बताया है कि मानवीय सहायता के आकलन के लिए संयुक्त राष्ट्र और इस्लामी सम्मेलन संगठन ओ आई सी के विशेषज्ञ फिलहाल सीरिया में है।

सीरिया में राहत और चिकित्सा सामग्री का जायजा ले रहे मिशन में इस्लामिक देशों के संगठित ओआईसी और संयुक्त राष्ट्र के तकनीकी विशेषज्ञ शामिल हैं। यह मिशन सीरिया के प्रमुख हिंसागत इलाकों फोम्स, हवा, डेरा, एलप्पो और दमिश्क के ग्रामीण इलाकों सहित १५ नगरों में जाकर वहां फंसे लोगों की जरूरतों का ब्यौरा लेगा।  करीब सात से दस दिन के दौरान यह मिशन अपनी रिपोर्ट इस्लामिक देशों के संगठन ओआईसी और सयुंक्त राष्ट्र को सौंपेगा। इसके आधार पर सीरिया में रहात कार्य चलाए जाएंगे। संयुक्त राष्ट्र के अनुसार सीरिया में अब तक जारी हिंसा में आठ हजार लोग मारे गए हैं। करीब तीस हजार शरणार्थी पड़ोसी देशों में शरण ले रहे हैं, जबकि करीब दो लाख लोग विस्थापित हो चुके हैं। अतुल तिवारी, आकाशवाणी समाचार।
---
    एशियाई देशों के कार्यकर्ता सिओल में २६ और २७ मार्च को होने वाले परमाणु सुरक्षा शिखर सम्मेलन के विरोध में आज वहां एकत्र हो रहे हैं।  जापान, थाईलैंड और ताइवान जैसे देशों से करीब ३० परमाणु विरोधी कार्यकर्ताओं ने संवाददाता सम्मेलन आयोजित करके विश्व को परमाणुमुक्त बनाने का आह्‌वान किया। दक्षिण कोरियाई प्रदर्शनकारियों के प्रति समर्थन में जुटे ये कार्यकर्ता तख्तियां लिये हुए थे, जिनमें परमाणु सुरक्षा शिखर सम्मेलन  और परमाणु बिजली संयंत्रों के निर्माण की योजनाओं की निंदा की गई थी। कुछ बैनरों पर फुकुशिमा और नहीं और बच्चों के लिए परमाणुमुक्त विश्व जैसे नारे भी लिखे थे।
----
    बंगलादेश में एक अदालत ने पूर्व प्रधानमंत्री और बंगलादेश नेशनलिस्ट पार्टी की अध्यक्ष खालिदा जिया के बड़े पुत्र तारिक रहमान और २९ अन्य व्यक्तियों को २१ अगस्त २००४ को अवामी लीग की रैली पर गोलों से हुए हमले में शामिल होने का दोषी ठहराया है। ढाका की एक त्वरित अदालत के न्यायाधीश शाहिद नुरूद्दीन ने फैसला दिया कि इन लोगों पर लगे आरोप मूल रूप से सिद्ध हो गए हैं। अदालत ने कल ३० व्यक्तियों को हमला करने का षडयंत्र रचने और हत्यारों को वित्तीय तथा प्रशासनिक समर्थन देने सहित विभिन्न अपराधों का दोषी माना। सी आई डी ने पिछले वर्ष तीन जुलाई को दाखिल पूरक चार्जशीट में ये आरोप लगाए थे। अदालत ने ३० नए आरोपितों पर चल रहे मुकदमे में गवाहियों के लिए २८ मार्च की तारीख दी है। २००८ में सी आई डी ने जो चार्जशीट दाखिल की थी उसमें नामित २२ व्यक्तियों की सुनवाई भी चल रही है।
---
    विदेश मंत्री एस एम कृष्णा के निर्देश पर विदेश मंत्रालय के दो अधिकारी नॉर्वे जा सकते हैं, जहां दो प्रवासी भारतीय बच्चों की देखरेख की जिम्मेदारी के मामले की सुनवाई शुक्रवार को स्टैवेंजर में होनी है। प्रवासी भारतीय दम्पत्ति अनुरूप और सागरिका भट्टाचार्य के तीन वर्षीय पुत्र अभिज्ञान और एक वर्ष की पुत्री एश्वर्य को पिछले वर्ष नॉर्वे की बाल कल्याण सेवा एजेंसी बर्नेवर्ने ने अपने संरक्षण में ले लिया था। इस एजेंसी का कहना है कि इस दम्पत्ति का इन बच्चों से कोई भावनात्मक लगाव नहीं है, इसीलिये उसने इन्हें अपनी देखरेख में ले रखा है।
    भारत में पिछले महीने नॉर्वे की राजदूत ऐन ओल्लेस्टाड को बुलाकर बच्चों की देखरेख का विवाद जल्दी निपटाने को कहा था।
----
    लेफि्‌टनेंट जनरल जहीरुल इस्लाम पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आई.एस.आई. के नए महानिदेशक बन गए हैं। उनकी नियुक्ति लेफि्‌टनेंट जनरल शुजा पाशा की जगह की गई है, जो कल रिटायर हो गए। इससे पहले जनरल इस्लाम कराची में कोर कमांडर थे।
---
    फरवरी में प्रोटीन वाले पदार्थों और खाद्य तेलों से तैयार अन्य पदार्थों की कीमतें बढ़ने से खुदरा बाजार में मुद्रास्फीति आठ दशमलव आठ-तीन प्रतिशत हो गयी। आज नई दिल्ली में जारी सरकारी आंकड़ों के अनुसार जनवरी में यह सात दशमलव छह-पांच प्रतिशत थी। फरवरी २०११ के मुकाबले इस अवधि में केवल सब्जियों की कीमतों में ही गिरावट आई और ये चार दशमलव सात-तीन प्रतिशत सस्ती हुयीं। अंडे, मांस और मछली के मूल्य १० दशमलव छह-दो प्रतिशत बढ़े और दूध तथा दूध से बनी वस्तुएं १५ दशमलव सात-छह प्रतिशत महंगी हो गई।
    इस वर्ष फरवरी में अनाज और उनके उत्पादों में दो दशमलव चार प्रतिशत की मूल्य वृद्धि हुई जबकि दालें और उनके उत्पाद चार दशमलव एक-सात प्रतिशत महंगे हुए। तेल और वसा वाले पदार्थों की कीमत १२ दशमलव सात-छह प्रतिशत और अचार तथा मसाले आठ दशमलव छह-आठ प्रतिशत महंगे हो गए। ईंधन, कपड़े, जूते आदि की कीमत में लगभग दस प्रतिशत की वृद्धि हुई।
---
    भारतीय रिजर्व बैंक ने अमरीकी डॉलर की संदर्भ दर ५० दशमलव एक-दो और यूरो की संदर्भ दर ६६ तय की है, जबकि कल एक डॉलर ५०  रूपये ३१ पैसे और एक यूरो ६५ रूपये ८२ पैसे का था। बैंक की प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार एक पाउंड का मूल्य ७९ रूपये ३७ पैसे रहा, जबकि सौ येन का मूल्य ६० रूपये १२ पैसे तय किया गया।
---
     मुम्बई शेयर बाजार के संवेदी सूचकांक में आज शुरूआती कारोबार में १०६ अंक की गिरावट आई। अब से कुछ देर पहले यह २०८ अंक गिरकर १७ .हजार २५८ पर था।
    नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्‌टी भी ७० अंक  गिरकर .पांच हजार २४८ .पर था।
      डॉलर के मुकाबले रूपया आज १० पैसे मजबूत हुआ। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में एक डॉलर की कीमत ५० रूपये आठ पैसे बोली गयी।
     ----
     रोजर फेडरर ने इंडियन वेल्स टेनिस में पुरूष सिंगल्स का खिताब जीत लिया है। इसके साथ ही उन्होंने १९ मास्टर्स खिताब जीतने के रैफल नडाल के रिकॉर्ड की बराबरी भी कर ली। कल फाइनल में फेडरर ने अमरीका के जॉन इज+नेर को ७-६, , ६-३ से हरा दिया।
    महिला सिंगल्स में बेलारूस की विक्टोरिया अजरेंका ने रूस की मारिया शारापोवा को ६-२, ६-३ से हराकर खिताब जीत लिया।
---
    नेपाल में ए.एफ.सी चैलेंच फुटबॉल चैम्पियनशिप के फाइनल में आज वर्तमान चैम्पियन उत्तर कोरिया का मुकाबला तुर्कमेनिस्तान से होगा। काठमांडू के दशरथ स्टेडियम में खिताब का प्रबल दावेदार कोरियाई टीम को माना जा रहा है। पिछले साल फाइनल में भी दोनों टीमें ही आमने-सामने थी, जहां कोरिया ने पैनल्टी शूट आउट में मुकाबला जीता था। तीसरे स्थान के लिए फिलीपीन्स और फलस्तीन के बीच मैच होगा।
----
    लोकसभा ने सचिन तेंदुलकर को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सौवां शतक पूरा करने पर बधाई दी है। अध्यक्ष मीरा कुमार ने सदन की ओर से सचिन और भारतीय क्रिकेट टीम को शुभकामनाएं दीं। सदन ने सायना नेहवाल को भी स्विस ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट जीतने पर बधाई दी।
---
    केरल विधानसभा में आज राज्य के वित्तमंत्री के एम मणि ने वर्ष २०१२-१३ के लिए बजट पेश किया। बजट में कृषि क्षेत्र को बढ़ावा देने, बुनियादी ढांचे के विकास और रोजगार के अवसर जुटाने पर विशेष जोर दिया गया है। बजट में राज्य के १४० विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में बुनियादी ढांचे के विकास के लिए ७०५ करोड़ रूपये का आवंटन किया गया है। विधानसभा में वित्तमंत्री के लंबे बजट भाषण के दौरान विपक्ष ने बार बार बाधा डाली। विपक्षी सदस्य बजट का ब्यौरा कथित रूप से लीक हो जाने को लेकर नारेबाजी कर रहे थे।
    अध्यक्ष जी कार्तिकेयन ने सरकार को निर्देश दिया कि वह बजट लीक होने के आरोप की जांच कराए। वामपंथी दलों की युवा शाखाओं ने भी विधानसभा के बाहर विरोध प्रदर्शन किये।
---
गोआ में भारतीय जनता पार्टी के राजेन्द्र अरलेकर को आज सर्वसम्मति से विधानसभा का नया अध्यक्ष चुना गया। नवगठित विधानसभा का तीन दिन का अधिवेशन आज शुरू हुआ। मुख्यमंत्री मनोहर परिकर ने नये अध्यक्ष की नियुक्ति का प्रस्ताव पेश किया, जिसे सदस्यों ने सर्वसम्मति से पारित कर दिया। इससे पहले अंतरिम अध्यक्ष महादेव नाइक ने नवनिर्वाचित सदस्यो को शपथ दिलाई। राज्यपाल के शंकरनारायणन कल बजट सत्र को संबोधित करेंगे।  मुख्यमंत्री मनोहर परिकर बुधवार को अगले वित्त वर्ष का बजट पेश करेंगे।
---
    सिक्किम विधानसभा का दो दिन का सत्र आज गंगटोक में शुरू हुआ। मुख्यमंत्री पवन चामलिंग ने सदन में अगले अप्रैल से तीन महीने के वास्ते सरकारी खर्च के लिए  ११ अरब, नौ करोड़ रूपये का लेखानुदान मांग पेश किया। उन्होंने चालू वित्त वर्ष के लिए लगभग चार सौ ३८ करोड़ रूपये की दूसरी अनुपूरक मांग भी पेश की।
    हमारे गंगटोक संवाददाता ने बताया है कि सभी पंचायती राज संस्थाओं और शहरी निकायों के खातों को सुचारू बनाने के लिए विधानसभा में विधेयक रखा गया।
---
    कर्नाटक में नेतृत्व परिवर्तन का मुद्दा जोर पकड़ रहा है। पूर्व    मुख्यमंत्री येदियुरप्पा और उनके समर्थक विधायक बंगलोर के निकट एक रिजॉर्ट में चले गये हैं। हालांकि मुख्यमंत्री डी वी सदानंद गौड़ा ने यह स्वीकार करने से इन्कार किया है कि प्रदेश भाजपा में किसी तरह की कोई समस्या है। उन्होंने कहा कि वे राज्य के बजट की तैयारियों में व्यस्त हैं और बजट पेश होने के बाद ही पार्टी विधायकों की बैठक बुलाएंगे। हमारे संवाददाता ने बताया कि पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ईश्वरप्पा ने स्पष्ट किया है कि सदानंद गौड़ा ही राज्य का बजट पेश करेंगे। उन्होंने कहा कि पार्टी के शीर्ष नेता घटनाक्रम पर नजर रखे हुए हैं और इस बारे में उचित कदम उठाएंगे।

राज्य में विधायकों के नये नेता को चयन करने के लिए बैठक बुलाने की मांग येदियुरप्पा के समर्थकों द्वारा की जा रही है। मगर मुख्यमंत्री ने साफ बताया कि उनके आगे ऐसा कोई भी प्रस्ताव नहीं लाया गया है। राज्य में पार्टी अध्यक्ष ईश्वरप्पा ने भी पत्रकारों के आगे बात करते वक्त सावधानी का रवैया अपनाया। इस वक्त राज्य में स्थिति अस्पष्ट है। कल से बजट कार्यकलाप आरंभ होने वाला है और ३० तारीख को राज्य सभा के चुनाव है। सुधींद्रा, आकाशवाणी समाचार, बैंगलोर।
---
    ओडीशा में माओवादियों द्वारा इटली के अपहृत दो पर्यटकों की रिहाई को लेकर गतिरोध बना हुआ है। माओवादियों ने इनकी रिहाई के मुद्दे पर ओडीशा सरकार से बातचीत के लिए अभी तक कोई प्रतिनिधि नियुक्त नहीं किया है।
    इस बीच राज्य सरकार को सीपीआई माओवादी की राज्य समिति के सचिव से पर्यटकों की रिहाई के बदले १३ मांगों वाला एक पर्चा मिला है। माओवादियों ने सरकार को अपनी मांगें मनवाने के लिए आज शाम तक का समय दिया है।
    ओडीशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने माओवादियों से फिर पुरजोर अपील की है कि वे अपहृतों को नुकसान पहुंचाये बिना मानवीयता के आधार रिहा कर दें। विधानसभा में बयान देते हुए श्री पटनायक ने कहा कि सरकार माओवादियों की मांगों पर विचार कर रही है।
    भारत में इटली के राजदूत ने मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से अपहृतों के बारे में जानकारी ली है। श्री पटनायक ने विदेश मंत्री एस० एम० कृष्णा और गृह मंत्री पी० चिदम्बरम से इस मुद्दे पर बातचीत की है।
    विपक्षी कांग्रेस, भारतीय जनता पार्टी और अन्य दलों ने इटली के नागरिकों के अपहरण पर गम्भीर चिन्ता जताई है।
---
    पुड्डुचेरि में विपक्षी दल ऑल इंडिया अन्ना डी एम के ने संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद में श्रीलंका के खिलाफ अमरीका के प्रस्ताव का केन्द्र सरकार द्वारा समर्थन किये जाने की  मांग करते हुए बुधवार को बंद का आह्‌वान किया है। पुड्डुचेरि में आज संवाददाताओं से बातचीत में पार्टी के राज्य सचिव ए अन्बलगन ने सत्तारूढ़ एन आर कांग्रेस की आलोचना करते हुए कहा है कि वह इस मुद्दे पर अपना रूख  स्पष्ट न करते हुए चुप्पी साधे हुए है।
---
    उत्तराखंड में इस वर्ष १७९ बेरोजगार विकलांग ग्रामीणों को महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत रोजगार दिया गया है। कार्यक्रम के राज्य परियोजना समन्वयक ए.के. राजपूत ने कहा है कि मौजूदा वित्त वर्ष के लिए कार्यक्रम के कुल बजट का लगभग ९२ प्रतिशत अकुशल ग्रामीण रोजगार कार्डधारकों को रोजगार देने के लिए इस्तेमाल किया गया है। हमारे संवाददाता की एक रिपोर्ट -

प्रदेश में ३६४ रूपये खर्च करके इस स्कीम के अंतर्गत करीब चार लाख ३६ हजार परिवारों को लाभांवित किया गया है, जिनमें ज्यादातर गरीबी की रेखा से नीचे के है। अकुशल, बेरोजगार ग्रामीणों को रोजगार मुहैया कराने के उद्देश्य से चलाई जा रही केंद्र की इस स्कीम में फरवरी-मार्च तक एक करोड़ ७५ लाख मानव दिवस सुनिश्चित करके जॉब कार्ड धारकों को रोजगार मुहैया कराया गया है। पर्वतीय क्षेत्रों में पानी की समस्या को देखते हुए जल संरक्षण के साथ ही मृदा संरक्षण की योजनाओं को स्कीम में तर्जी दी गई है। मनरेगा के लोकपाल शिखर रावत का कहना है कि सख्त निगरानी और सुरक्षित कार्रवाई के फलस्वरूप दुर्गम क्षेत्रों में ग्रामीणों को रोजगार मुहैया कराने में यह स्कीम कारगर साबित हुई है। राघवेश पांडे, आकाशवाणी समाचार, देहरादून।
1400 HRS
19th March, 2012
THE HEADLINES:
  • Prime Minister accepts resignation of Railway Minister Dinesh Trivedi.
  • Dr. Manmohan Singh says  National Counter Terrorism Centre  is important to combat terror; Expresses confidence that a consensus on NCTC will be evolved soon.
  • BJP, Left and BJD sponsored  amendment motion on changes to President's speech on NCTC defeated in Lok Sabha.
  • In Karnataka, Yeddyurappa and MLAs loyal to him move to a resort outside Bangalore; Put pressure for reinstating him as   Chief Minister.
  • Retail inflation up from 7.65 per cent in January to 8.83 per cent in February.
  • Sensex loses more than 150 points in afternoon trade;  Rupee gains 10 paise to 50.08 against the  dollar.
  • Roger Federer wins men’s singles and Victoria Azarenka bags women’s singles title in the BNP Paribas Open Tennis  tournament  in California.

<<<<>>>>>

The Prrime Minister Dr Manmohan Singh informed the Lok Sabha that he has  received the resignation of Railway Minister Dinesh Trivedi and will forward it to the President.
I received, late last night an email message followed by a formal letter from Shri Dinesh Trivedi tendering his resignation as a Railway Minister. I propose to forwarded this letter to the President with the recommendations to except Shri Trivedi's letter of resignation.
Earlier, Opposition members gave a notice to suspend the question hour on the issue of Railway Minister's resignation. The Speaker rejected the notices and said that there is no such rule. Raising the issue, BJP leader Yashwant Sinha and Basudev Acharya of CPI-M demanded that the Prime Minister should clear the status about the Railway Minister's resignation.  CPI leader Gurudas Dasgupta said that the government should take other allies into confidence.
<<<<>>>>>
Prime Minister Dr Manmohan Singh today expressed confidence that consensus on National Counter Terrorism Centre, NCTC, among the government, political parties and Chief Ministers, will be evolved. He also assured that NCTC will not intervene in the jurisdiction of state governments.
Replying to the discussion on Presidential address to the joint sitting of both the Houses of Parliament, in the Lok Sabha, Dr Singh said that government is committed to fully secure conditions of living for citizens of the country.
Our government is committed to providing fully secure living condition to a citizen and it will take  every possible step to deal with the menace of terrorism. In fact, setting up the NCTC is an important step in that direction. concerns have raised that the Central government is trying to encroach upon the jurisdiction of the state government and it has been suggested that they should be taken into confidence before the centre becomes operational.
The Prime Minister said, Home Secretary had already convened a meeting of Director General of Police of various states and a meeting of Chief Ministers on the issue of NCTC, is scheduled to be held on the 16th of next month.
<<<<>>>>>
The Congress today said that Prime Minister Dr Manmohan Singh and Home Minister P Chidambaram have already said that the allies will be taken on board on NCTC issue. Speaking to reporters outside Parliament, party spokesman Abhishek Manu Singhvi said that the government is not in a hurry and everything will be resolved through consultations.
<<<<>>>>>
Samajwadi party leader Ram Gopal Yadav today denied that his party is going to join the Congress led UPA government at the Centre. Speaking to reporters outside Parliament, Mr Yadav said, there is no question at all of joining the government. On the issue of National Counter Terrorism Centre (NCTC), he said, the party is against the attack on the federal structure of the country.
<<<<>>>>>
The Lok Sabha adopted the President's address to the joint sitting of both Houses of Parliament. All the amendments including those moved by the BJP, Left parties and BJD on changes on NCTC in President's address, were negated in the division pf votes amidst a walk out by the Trinamool Congress and Bahujan Samaj party members.
Earlier, replying to the debate on the President's address in the House last week, the Prime minister affirmed that new Delhi stands for equality, justice dignity and self-respect for Sri Lanka's Tamil population and India intends to go in favour of the draft resolution to be presented in the united nations Human Rights Council in Geneva. Dr. Manmohan Singh appreciated Finance Minister Pranab Mukherjee's budget proposals.
<<<<>>>>>
 Commerce Minister Anand Sharma today said that in spite of the uncertainty in the global environment, the recovery from India was much faster than many other countries in the world. During the question hour in the Lok Sabha today, he said the upswing in the exports has been mainly due to the multi-pronged strategy adopted by the government, specially through the Foreign Trade Policy. He admitted that global economic crisis, the sovereign debt crisis in Europe and the economic slowdown in developed economies, has adversely impacted demand for our exports.
Trade deficit during the current year has been the highest compared to the previous years as imports have been growing, both because of higher prices of importables and increased demand. The international prices of petroleum, fertilizers, gold and edible oil have increased. Their demand has also  increased. These lead to a higher value of imports.
<<<<>>>>>
Lok Sabha today congratulated Cricket player Sachin Tendulkar on his completion of 100th century in the International cricket. Speaker Mrs. Meira Kumar conveyed the best wishes to Sachin and Cricket Team on behalf of the House. The House also extended its facilitation to Saina Nehwal on winning the Swiss Open Badminton Tournament.
<<<<>>>>>
The Rajya Sabha has resumed discussion on the Motion of Thanks on the President's Address. Participating in the discussion, Mr Y S Choudhary of the Telugu Desam Party charged the government with failure to prevent scams and check corruption. He said the government lacked vision and clarity and the people have lost faith. Mr Prakash Javdekar of the BJP alleged that the UPA government is trying to encroach on the powers of the states. He asked the government to clarify its stand on the formation of a separate Telangana state. The discussion is continuing.
<<<<>>>>>
The government is holding discussions with state governments and other stakeholders on the National Food Security Bill, which aims at providing legal entitlements to food grains and meals to the targeted population. Replying to Questions in the Rajya Sabha today, the Minister of State for Food and Public Distribution, K V Thomas said, the Food Security Bill which was introduced in Parliament in December last year, has been referred to the Standing Committee on Food and Consumer Affairs, for examination.
He said, as per provisions of the Food Security Bill and using the 2011 census on population, the requirement of food grains for Targeted Public Distribution System and other welfare schemes prescribed in the Bill is estimated at 60.74 million tons.  The Minister said, the stock of foodgrains available in the Central Pool as on 1st of March 2012, is 54.43 million tonnes.
<<<<>>>>>
The Deputy Chairman of Rajya Sabha, Rehman Khan is seeking re-election to Rajya Sabha for the fourth time from Karnataka. He filed his nomination today as a Congress candidate. BJP has fielded former Member of Parliament, Basavaraj Patil Sedam and retired IAS officer R. Ramakrishna as its nominees for the Upper House.    
The Members of the Legislative Assembly will cast their vote on March 30 to elect the candidates for Rajya Sabha. In the Assembly, BJP has a strength of 121 members including the Speaker, Congress has 71 and Janatha Dal (S) has 26 members in the Assembly. There are seven Independents elected to the lower House. Our Correspondent adds that a fourth candidate is likely to file his nomination as an Independent to make use of the surplus votes.
<<<<>>>>>
In Karnataka, the issue of leadership change has taken centre stage. Yeddyurappa and MLAs loyal to him, have moved to a resort outside Bangalore. However, Chief Minister D V Sadanand Gowda has refused to admit that there is a problem within the BJP.  
Speaking to media persons, the Chief Minister said, he is busy with the preparation of the state Budget and will call a meeting of party legislators after the presentation of the Budget. The State BJP party President Eeshwarappa has made it clear that Sadanand Gowda will present the Budget.
AIR Correspondent reports that  the Central leaders are observing the developments in the state and will take suitable steps in this regard:
It is wait and watch mode within BJP in Karnataka. The MLAs loyal to Yeddyurappa have sought legislature party meeting to elect the new leader. But Chief Minister Sadanand Gowda has refuted such a demand. Party President too is taking a line of caution while addressing the media persons. Things remain fluid right now. With budget session scheduled from tomorrow and Rajya Sabha election on March 30th, the decision of BJP national leaders and next step likely to be taken by Yeddyurappa and his supporters is keenly watched by people.  Sudhindra AIR news Bangalore
<<<<>>>>>
In Odisha, deadlock continues over the abduction of two Italian nationals by Maoists. There has been no headway in freeing the two foreign nationals as the Maoists have not yet nominated their representatives to discuss the matter with the Odisha Government. Meanwhile, the state government has received a pamphlet from the Secretary of Odisha state committee of CPI(Maoists), containing 13 demands for release of two Italians, Paolo Bosusco and Claudio Colangelo. The Maoists have given the state government a deadline till today evening to meet their demands.
Odisha Chief Minister Naveen Patnaik, once again made a strong appeal to the Maoists to free the foreign nationals on humanitarian ground and not to harm their hostages. Making a statement in the Odisha Legislative Assembly today, Naveen Patnaik said, the state government is examining the demands of the Maoists made in the pamphlet.
Meanwhile, the Italian Ambassador to India has spoken to the Odisha Chief Minister and enquired about the abducted persons. Mr. Naveen Patnaik also spoke to Union Minister of External Affairs, SM Krishna and Union Home Minister, P Chidambaram over the abduction issue.
The opposition Congress, BJP and other political parties today expressed serious concern about the abduction of two Italian nationals in Kandhamal district of Odisha. The Congress also held Chief Minister Naveen Patnaik who holds the Home portfolio, responsible for failing to control Maoist activities which led to the abduction.

<<<<>>>>>
The government has said that a Group of Ministers (GoM) was constituted to examine the Press Council of India's report on Paid News. The GoM will also give views on a comprehensive policy to address the phenomenon of Paid News. Replying to questions in the Rajya Sabha, the Information and Broadcasting Minister, Ms Ambika Soni said, the GoM which was supposed to meet in September last year, could not meet.
She informed that the major recommendations made by the PCI in its report include that the Press Council of India must be fully empowered to adjudicate the complaints of paid news, to give final judgment in the matter. She also said, Press council Act should be amended to make its recommendations binding and electronic media should be brought under its purview.    
Ms Soni said, the report has also suggested various other measures to curb the menace of paid news, which include setting up of a special cell in Election Commission. The Minister  informed that the Election Commission has also constituted a Committee at its own level to examine references from state level Media Certification and Monitoring Committees to look into issues related to paid news.

I have already said that GoM  has not yet taken action  recommendations received from different quarters including the Press council of
India and the Election Commission and private individuals.  But the Election Commission has taken several steps to look into the problem of  paid news.

<<<<>>>>>
The Centre has signed a Memorandum of Understanding with four more states to strengthen state statistical systems by providing adequate technical and financial support. These states include Jharkhand, Mizoram, Sikkim and Lakshadweep. The agreement has been signed under the Indian Statistical Strengthening Project, ISSP, for the states in the presence of Minister of Statistics and Programme Implementation, Srikant Jena in New Delhi.
Speaking on the occasion, he said, the ISSP is necessary for collecting and disseminating reliable official statistics to meet the increasing data requirements for policy and programme formulation and implementation at the state level. Mr. Jena said, the ISSP has also aimed to improve the management and coordination of statistical activities, conducting surveys and studies and improving statistical operations in the country.
<<<<>>>>>
Retail inflation has risen to 8.83 per cent in February on account of higher prices of protein based items and edible oil products. As per the official data released in New Delhi today, retail inflation, based on the Consumer Price Index, was 7.65 per cent in January. Among other items, only vegetable prices saw a decline of 4.73 per cent over the February 2011 level. During the month, the prices of egg, meat and fish rose by 10.62 per cent, while milk and its products turned costlier by 15.76 per cent, year-on-year.
While cereals and products reported a moderate rate of price rise at 2.40 per cent in February, pulses and products saw a rise of 4.17 per cent. Inflation in the oil and fat category shot up by 12.76 per cent and condiment spices became costlier by 8.68 per cent. Prices of fuel, light, clothing, bedding and footwear segments were in double-digits.
<<<<>>>>>

The Sensex at the Bombay Stock Exchange fell 106 points, or 0.6 per cent, to 17,360 in early trade, today, as investor sentiment remained weak. Later, in afternoon deals, the Sensex lost some more ground, and stood 168 points, or 1 percent in the negative zone, at 17,298, a short while ago. The 30-share Sensex had lost more than 450 points in the past two trading sessions.But other Asian markets in
Japan, China, Hong Kong, Indonesia, Singapore and South Korea were up by upto 0.5 percent, today.
<<<<>>>>>
The rupee today gained 10 paise to trade at 50.08 against the US dollar on the Interbank Foreign Exchange market in early trade on hopes of more foreign capital inflows. The rupee had ended 20 paise higher at 50.18 against
the dollar on Friday.
<<<<>>>>>
Two External Affairs Ministry, MEA officials are likely to go to Norway on the directions of External Affairs Minister S M Krishna ahead of the hearing on the custody row involving two NRI children in that country. They will be attending the custody hearing on Friday in Stavanger.
NRI couple Anurup and Sagarika Bhattacharya's children Abhigyan (3) and Aishwarya (1) were taken away last year by Norwegian Child Welfare Services, Barnevarne. The Norwegian agency claimed emotional disconnect with the parents, and placed them in foster parental care.
India had last month summoned Norwegian Ambassador Ann Ollestad seeking expeditious solution to the custody row. The Ministry had asked the envoy as to why the process of bringing the children together with their family was taking time. Under an agreement arrived at last month following an eight month-long custody row, Abhigyan and his sister Aishwarya will be given to their uncle, Arunabhash Bhattacharya so that they could return to India and be brought up in an extended family. The agreement was firmed up by the Indian government through its mission in Norway with the Municipality of Norway, Norwegian Childcare Services, the parents and their lawyer.
<<<<>>>>>
In Syria, a heavy fire-fight broke out between Free Syrian Army rebels and forces loyal to President Bashar al-Assad in one of the main districts of capital Damascus. According to reports, heavy machinegun fire and rocket-propelled grenades were used in the heavily guarded Al-Mezze district which is home to several security installations.  Our West Asia Correspondent reports that there has been no immediate word on the casualties so far:
The Syrian led mission has experts from OIC and United Nations. It would visit the worst hit 15 cities like Homs, Hama, Derra, Aleppo, rural zones of Damascus etc to have a first hand account of the situation. The Expert team will assess the impact of the crisis and submit to OIC and UN a report on the humanitarian needs of the Syrian people. The technical experts would stay in Syria for seven to 10 days. According to UN estimates over 8,000 people have been killed and humanitarian conditions are grim. The Syrian Government says about 2,000 members of security forces have been killed. Activists allege the year long conflict has claimed more than 9,100 lives. It has has forced more than 30,000 Syrians to flee to the neighboring countries. Atul Tiwary,AIR News,Dubai.
<<<<>>>>>
A group of anti-nuclear activists from across Asia gathered in Seoul today to voice their opposition to the Nuclear Security Summit to be held there on 26th and 27th of this month. About 30 anti-nuclear activists from countries such as Japan, Thailand and Taiwan held a news conference to call for a nuclear free world. The activists, in solidarity with South Korean civil activists, carried placards condemning the nuclear security summit and plans to build more nuclear power plants.
The upcoming Nuclear Security Summit in Seoul is expected to draw about 50 world leaders, including U.S. President Barack Obama and Chinese President Hu Jintao.
<<<<>>>>>
Switzerland’s Roger Federer has bagged the Men’s Singles and Victoria Azarenka of Belarus has won the Women’s Singles title in the BNP Paribas Open tennis tournament at the Indian Wells in California. In the Men’s Singles finals played yesterday, third seed Roger Federer defeated John Isner of the United States in straight sets, 7-6, 6-3. Besides becoming the first player to bag the BNP Paribas Open for the fourth time, Federer, with this win, has equaled Rafael Nadal’s record of 19 ATP World Tour Master’s 1000 titles.
In the Women’s Singles category, World Number One Victoria Azarenka continued her Australian Open’s splendid form as she defeated Russia’s Maria Sharapova 6-2, 6-3 yesterday. This is Azarenka’s second consecutive title after the Australian Open victory.
Meanwhile, the Spanish duo of Rafael Nadal and Marz Lopez has claimed the Men’s Doubles title. They defeated the American pair of John Isner and Sam Querrey 6-2, 7-6 in the finals yesterday.
<<<<>>>>>
The Reserve Bank of India, RBI today fixed the reference rate for the US dollar at 50.12 and the euro at 66, as against 50.31 per dollar and 65.82 per euro yesterday. In a press release issued by the RBI, the exchange rates for the pound and yen against the rupee were quoted at 79.37 per pound and 60.12 per 100 yen, based on reference rates for the US dollar and cross-currency quotes at noon.
A reference rate is a rate that determines pay-offs in a financial contract and that is outside the control of the parties to the contract.
<<<<>>>>>
In Tamil Nadu, the DMK party has announced that party functionaries all over Tamil Nadu, will observe a one-day fast on Thursday, demanding that the Centre support the US- backed resolution against Sri Lanka in the United Nations Human Rights Council meeting on Friday. The party in its press release issued in Chennai today, said the Party President, M. Karunanidhi will lead the fast in Chennai.
<<<<>>>>>
A two day long sitting of the Sikkim Legislative Assembly began in Gangtok today. The Chief Minister Pawan Chamling who is also the Finance Minister, presented a Vote on Account worth 1109 crore rupees for meeting the necessary government expenses for three months, beginning from April next. Our Gangtok correspondent reports that it is for the fourth time in a row that the Government of Sikkim is forced to seek a Vote on Account in the wake of non-finalisation of the State’s Annual Plan Size at the Centre, in time.
The Chief Minister also presented the second Supplementary Demands for Grants totaling around 438 crore rupees for the current financial year in the House on the first day.
<<<<>>>>>
Kerala budget for the fiscal 2012-13 presented today in the assembly by the state Finance Minister K.M. Mani aims at reviving the agrarian sector of the state. Infrastructure development and employment generation are the other areas that received sizeable allocation. The budget provides for an allocation of 705 crore rupees to develop basic infrastructure in 140 assembly constituencies of Kerala.
However, the prolonged budget speech of the finance minister was often hampered by opposition shouting on alleged leakage of the budget details. They trooped into the well of the house shouting slogans. The speaker G Karthikeyan has directed the government to enquire about the alleged budget leak.
<<<<>>>>>
Four Thousand residential quarters will be constructed for the Central Armed Police Forces, CAPFs, this year. An amount of 1185 crore rupees has been allocated for the purpose by the Government. According to the information given in the Union Budget, 228 sites where the land is available with the CAPFs, have been identified across the country for the project. Nearly 57,787 quarters and 348 barracks are proposed to be constructed for the Central forces.
 १९.०३.२०१२
२०४५

मुख्य समाचार : -
  • प्रधानमंत्री ने कहा-भारत श्रीलंका के खिलाफ मानवाधिकार उल्लंघन मामले में अमरीका समर्थित प्रस्ताव के पक्ष में वोट देना चाहता है।
  • तमिलनाडु सरकार कुडनकुलम परमाणु बिजली परियोजना को चालू करने पर सहमत। परियोजना पर काम शुरू करने के लिए लोगों से सहयोग की अपील।
  • राष्ट्रपति ने रेल मंत्री दिनेश त्रिवेदी का त्याग-पत्र मंजूर किया। तृणमूल कांग्रेस के मुकुल राय को कल केन्द्रीय मंत्रिमंडल में शामिल किया जाएगा।
  • सेंसेक्स १९३ अंकों की गिरावट के साथ १७ हजार दो सौ ७३ पर बंद।
  • खाड़ी क्षेत्र में शक्तिशाली रेतीले तूफान से जन जीवन अस्त-व्यस्त।
-----
संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव को लोकसभा ने अपनी मंजूरी दे दी है। भारतीय जनता पार्टी और कुछ अन्य विपक्षी सदस्यों की ओर से रखे गए सभी संशोधन १४१ के मुकाबले २२६ मतों के अंतर से नामंजूर कर दिये गए। तृणमूल कांग्रेस और बहुजन समाज पार्टी के सदस्य मतदान से पहले सदन से उठकर चले गये।
राष्ट्रपति के अभिभाषण पर तीन दिन की चर्चा का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने विश्वास व्यक्त किया कि राष्ट्रीय आतंकवाद निरोधक केन्द्र- एन सी टी सी के बारे में सरकार और राजनीतिक दलों के बीच आम सहमति बन जाएगी।

हमारी सरकार देश के नागरिकों को पूरी तरह से सुरक्षित वातावरण दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है और सरकार आतंकवाद के इस संकट से निपटने के लिए सभी संभव कदम उठायेगी।

प्रधानमंत्री ने कहा कि एन सी टी सी के मुद्दे पर अगले महीने की १६ तारीख को मुख्यमंत्रियों की बैठक में उनसे परामर्श के बाद ही अंतिम फैसला लिया जायेगा।

श्रीलंका के तमिलों के मुद्दे की चर्चा करते हुए प्रधानमंत्री ने आश्वासन दिया कि भारत जिनेवा में होने वाली संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद की बैठक में रखे जाने वाले अमरीका समर्थित प्रस्ताव के पक्ष में वोट देना चाहतां है। उन्होंने कहा कि भारत श्रीलंका में रह रहे तमिलों को समानता, न्याय और आत्मसम्मान दिये जाने का समर्थक है।
देश के आर्थिक माहौल की चर्चा करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि २०११-१२ पूरे विश्व के लिए एक कठिन वर्ष रहा है।

वैश्विक वृद्धि में सभी जगह कमी आई है। औद्योगिक देशों में भी वर्ष २०११ में विकास दर घटकर एक दशमलव छह प्रति रह गई। जो पूर्व के वर्ष के मुकाबले आधी है। हम जो अंतर्राष्ट्रीय आर्थिक माहौल का सामना कर रहे हैं वह बहुत ही अनिश्चित है।

डॉ० मनमोहन सिंह ने कहा कि उनकी सरकार कृषि को उच्च प्राथमिकता देती है। सरकार के लिए किसानों का हित सबसे ऊपर है। उन्होंने सदन को सूचित किया कि इस वर्ष देश में २५ करोड़ टन खाद्यान्न का रिकार्ड उत्पादन होने की आशा है।

गोरखालैंड़ पर्वतीय परिषद के मुद्दे के बारे में प्रधानमंत्री ने सदस्यों को भरोसा दिलाया कि उनकी सरकार ने इस समस्या के मैत्रीपूर्ण हल के लिए कोशिश की है। इस समस्या का व्यवहारिक रूप से संभव हल शीघ्र ही ढूंढ लिया जायेगा।
-----
डी.एम.के. अध्यक्ष एम.करुणानिधि ने आज चैन्नई में प्रधानमंत्री के इस बयान का स्वागत किया कि भारत संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद् में श्रीलंका के खिलाफ अमरीका के प्रस्ताव के पक्ष में वोट करेगा।
-----
तमिलनाडु सरकार ने कुडनकुलम परमाणु बिजली परियोजना चालू करने की अनुमति दे दी है और इस इलाके के लोगों से संयंत्र में काम फिर शुरू करने में सहयोग का अनुरोध किया है। आज चेन्नई में मुख्यमंत्री जयललिता की अध्यक्षता में राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में इस आशय के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। प्रस्ताव में कहा गया है कि केंद्र और राज्य सरकार द्वारा गठित विशेषज्ञ समितियों की रिपोर्टों में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि यह परमाणु बिजली संयंत्र पूरी तरह से सुरक्षित है और इस इलाके में त्सुनामी या भूकंप का कोई खतरा नहीं है। इसके अलावा इन दोनों समितियों ने स्पष्ट किया है कि इस परियोजना से मछुआरों की आजीविका पर कोई असर नहीं पड़ेगा।

हमारे संवाददाता ने बताया है कि इन समितियों की रिर्पोटों पर विचार करने के बाद सरकार ने कुडनकुलम परमाणु बिजली संयंत्र को चालू करने का फैसला किया।

एक हजार मेगावाट के परमाणु बिजली संयंत्र को चालू करने को लेकर लम्बे समय से चला आ रहा गतिरोध अब समाप्त हो गया है। बहुत टाल-मटोल के बाद राज्य सरकार ने इस परियोजना को चालू करने की अनुमति दे दी है। इस बात की घोषणा संकरनकोइल विधानसभा क्षेत्र के उप-चुनाव के ठीक एक दिन बाद की गई। मुख्यमंत्री सुश्री जयललिता ने क्षेत्र के मछुआरों के लाभ के लिए करीब ५०० करोड़ रुपयों की लागत वाली बुनियादी परियाजनाओं की भी घोषणा की है। राज्य सरकार ने विरोध कर रहे लोगों की धरपकड़ भी शुरू कर दी है और करीब १० लोगों को गिरफ्‌तार किया है। सरकार की घोषणा के बाद क्षेत्र में पर्याप्त पुलिस बंदोबस्त करते हुए सुरक्षा बढ़ा दी गई है। चेन्नई से संजय घोष के साथ दिल्ली से आकाशवाणी समाचार के लिए मैं योगेन्द्रपाल सिंह।
-----
रेलमंत्री दिनेश त्रिवेदी का त्याग-पत्र स्वीकार कर लिया गया है। राष्ट्रपति प्रतिभा देवीसिंह पाटील ने प्रधानमंत्री की सिफारिश पर उनका त्याग-पत्र स्वीकार कर लिया। आज लोकसभा में डॉक्टर मनमोहन सिंह ने श्री त्रिवेदी का त्याग-पत्र राष्ट्रपति को भेजे जाने की घोषणा की थी। राष्ट्रपति भवन की विज्ञप्ति में कहा गया है कि कल श्री दिनेश त्रिवेदी के स्थान पर तृणमूल कांग्रेस के श्री मुकुल राय को सुबह दस बजे पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई जाएगी।
तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष ममता बनर्जी ने आज प्रधानमंत्री से मुलाकात की और रेल किराये में वृद्धि में फिर से विचार किए जाने की मांग की, ताकि आम लोगों पर इसका असर न पड़े। श्री दिनेश त्रिवेदी को रेल बजट में रेल किराए बढ़ाने के कारण त्याग-पत्र देना पड़ा है। उनकी पार्टी ने उनसे ऐसा करने को कहा था।
-----
कर्नाटक में नेतृत्व परिवर्तन का मुद्दा अभी हल नहीं हुआ है। श्री येडियुरप्पा और उनके समर्थक विधायक बंगलौर के बाहर रिज+ॉर्ट में अब भी ठहरे हुए हैं। वे श्री येडियुरप्पा को फिर से मुख्यमंत्री बनाने की अपनी मांग पर कायम हैं। आज पत्रकारों से बातचीत में मुख्यमंत्री डी.वी. सदानंद गौड़ा ने इस बात से इंकार किया कि भारतीय जनता पार्टी में किसी तरह की समस्या बनी हुई है।
-----
कांग्रेस ने कर्नाटक की हाल की राजनीतिक घटनाओं को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। पूर्व मुख्यमंत्री बी.एस. येदियुरप्पा को फिर से मुख्यमंत्री बनाने के बारे में पूछे जाने पर पार्टी प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने आज नई दिल्ली में संवाददाताओं से कहा कि यह भाजपा का अंदरूनी मामला है और इस मामले से कांग्रेस का कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने बताया कि राष्ट्र हित में इस तरह की गतिविधियों से भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिलता है।

लेकिन कर्नाटक में जो हो रहा है वो एक मजाक है एक विडंबना है एक दुर्भाग्य है और एक दुर्घटना है। वो इसलिए है कि वहां जो आप देख रहे हैं वो सिर्फ निजी आकांक्षा नहीं लेकिन भ्रष्टाचार से लिप्त एक संदर्भ देख रहे हैं और किस प्रकार से उस भ्रष्टाचार में विभिन्न वर्ग सेक्शन लूट में हिस्सा मांग रहे हैं।
-----
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने इस बात का स्पष्ट तौर पर खंडन किया है कि उनकी पार्टी केंद्र में यूपीए सरकार में शामिल होगी। आज लखनऊ में संवाददाताओं से बातचीत में उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी को कांग्रेस की तरफ से सरकार में शामिल होने के लिए न तो कोई प्रस्ताव मिला है और न ही उनकी पार्टी ने इस बारे में यूपीए नेतृत्व को कोई संकेत दिया है।
-----
ओड़ीशा सरकार ने इटली के दो अपहृत नागरिकों की सुरक्षित रिहाई के प्रयास तेज कर दिए हैं। आज छठे दिन भी उनका कोई पता नहीं चला। इनका इस महीने की १४ तारीख को माओवादियों ने अपहरण कर लिया था। मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने आज भुवनेश्वर में कहा कि सरकार उस पर्चे की जांच कर रही है, जिसमें माओवादियों ने अपनी मांगें लिखी हैं। उन्होंने राज्य विधानसभा को बताया कि माओवादियों ने सरकार से बातचीत करने के लिए अभी अपना कोई प्रतिनिधि मनोनीत नहीं किया है। उन्होंने माओवादियों से अपील की कि वे विदेशी बंधकों को कोई नुकसान न पहुंचाएं। श्री पटनायक ने फिर कहा कि सरकार अपहरणकर्ताओं से जल्द से जल्द बातचीत करना चाहती है।
-----
आर्थिक जगत की खबरें

मुंबई शेयर बाजार लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में कल बिकवाली तेज रही और कारोबार के अंत में सेंसेक्स १९३ अंक कम होकर सत्रह हजार २७३ पर बंद हुआ, उधर  नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्‌टी ६१ अंकों की गिरावट के बाद पांच हजार २५७ पर आ गया। एशियाई शेयर बाजारों में मिलाजुला रूख देखने को मिला। अंतर बैंकिंग विदेशी मुद्रा बाजार में एक डालर की तुलना में रूपया ५ पैसे कमजोर होकर ५० रूपए २३ पैसे हो गया। और अंतर्राष्ट्ीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत २० सेंट कम होकर १०६ डॉलर ८६ सेंट प्रति बैरल पर आ गई।
-----
वित्तमंत्री प्रणब मुखर्जी ने कहा है कि मुद्रास्फीति की दर आने वाले समय में साढ़े छह से सात   प्रतिशत के आसपास हो जाएगी। उन्होंने कहा कि लोगों को मुद्रास्फीति के बहुत कम होकर चार से साढ़े चार प्रतिशत पर आने की उम्मीद नहीं करनी चाहिए। आज नई दिल्ली में भारतीय रिज+र्व बैंक के पूर्ण केंद्रीय बोर्ड की बैठक की अध्यक्षता करने के बाद मीडिया से बातचीत में श्री मुखर्जी ने कहा कि अर्थव्यवस्था मुश्किल दौर से गुजर रही है, लेकिन सभी के प्रयास से इस पर काबू पाया जा सकता है।
-----
सेना ने जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा से आतंकवादियों की घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया। सेना के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि नियंत्रण रेखा पर तैनात जवानों ने घुसपैठियों को देखते ही उनसे आत्मसर्पण करने को कहा लेकिन उन्होंने जवानों पर गोलियां चलानी शुरू कर दी। भारत की और से की गई जवाबी कार्रवाई के बाद आतंकवादी भाग निकले। सेना के अधिकारियों ने बताया कि आधे घंटे की इस कार्रवाई में जान माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।
-----
खाड़ी क्षेत्र में जबर्दस्त रेतीले तूफान से जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है। यमन में विमान यातायात पर बहुत बुरा असर पड़ा है। सऊदी अरब में स्कूल बंद कर दिए गए हैं। रियाद में सैंकड़ों लोगों को सांस की तकलीफ के कारण अस्पतालों में दाखिल कराया गया है, इनमें अधिकतर बच्चे शामिल हैं। संयुक्त अरब अमीरात और कुवैत में सड़कों पर दृश्यता पर भी असर पड़ा है। राष्ट्रीय मौसम पूर्वानुमान केंद्रों ने वाहन चालकों से एहतियात बरतने को कहा है।
-----
भारतीय प्रेस परिषद के अध्यक्ष न्यायमूर्ति मारकंडेय काट्जू ने देश के प्रमुख समाचार चैनलों के संपादकों को पत्र लिखकर भारतीय मीडिया की स्वतंत्रता के लिए एक संयुक्त समिति बनाने का प्रस्ताव रखा है। ब्रॉडकास्ट एडीटर्स एसोसियेशन को लिखे पत्र में उन्होंने कहा कि भारत के अनेक हिस्सों में मीडिया कर्मियों पर हमले हुए हैं, जबकि कुछ अन्य स्थानों में सरकारों ने मालिकों पर दबाव डालकर उनके खिलाफ लिखने वाले पत्रकारों को बर्खास्त करने अथवा उनका तबादला करने का काम किया है।
-----
आकाशवाणी के समाचार सेवा प्रभाग से आज  प्रसारित होने वाले  कार्यक्रम पब्लिक स्पीक का विषय हैः उपभोक्ताओं के अधिकार और कर्तव्य।
यह कार्यक्रम एफ एम गोल्ड पर रात साढ़े नौ बजे से सुना जा सकेगा। श्रोता टेलीफोन नम्बर-   ०११-२ ३ ३ १ ४ ४ ४ ४ पर सवाल पूछ सकते हैं। यह कार्यक्रम दूरदर्शन डीटीएच - डीडी डायरेक्ट प्लस पर भी उपलब्ध रहेगा।
2100 HRS                                               
19-03-2012
 NEWS AT NINE.

THE HEADLINES:
  • Prime Minister says, India is inclined to vote in favour of the US-backed resolution against Sri Lanka for violation of Human Rights.
  • Tamil Nadu Government agrees for the commissioning of the Kudankulam nuclear power project; Seeks cooperation of the people for resuming work at the Plant.
  • President accepts resignation of Railways Minister Dinesh Trivedi; Mukul Roy of Trinamool Congress to be inducted in his place in the Union Cabinet tomorrow.
  • Sensex loses 193 points to close at 17,273.
  • And a powerful sandstorm disrupts life in the Gulf region.
<><><>
The Lok Sabha today adopted the President's address to both the Houses after negating all opposition amendments by 226 in favour and 141 against in the division of voting. Members belonging to the Trinamool Congress and Bahujan Samaj Party staged a walk-out prior to the voting.
Replying to the three-day debate, the Prime Minister Dr. Manmohan Singh hoped that a consensus will emerge on the setting up of the National Counter-Terrorism Centre, NCTC.
"The states of Chhattisgarh, Madhya Pradesh, Bihar, Jharkhand, these states are infested with Left wing extremism.  Control over the Left wing  extremism and control over terrorism are absolute necessity if we are to achieve our growth objective. Our government is committed to providing fully secured living conditions to each citizen and it will take every possible step to deal with the menace of terrorism."
Referring to the issue of Sri Lankan Tamils, Dr Singh assured the House that New Delhi is inclined to vote in favour of the US-backed resolution against the Sri Lankan government for its violation of Human Rights at the on-going UN Human Rights Council meeting in Geneva.
"The Central Government fully shares the concerns and sentiments raised by Hon'ble members regarding the welfare of Sri Lankan Tamils since the end of conflict in Sri Lanka our focus has been on the welfare and well being of the common citizen of Sri Lanka. Their resettlement, rehabilitation have been of the highest and most immediate  priority for our government."
Coming to the economic scenario in the country, the Prime Minister noted that 2011-12 has been a difficult year globally. He said in  industrialized countries, the growth rate came down to 1.6 per cent, which is half the rate in the previous years. He emphasized that India's performance was much better, given the circumstances.
"Our own economic performance of about 7 per cent growth, is slower than what we had hoped , must be regarded as commendable. Of course we can not view this as acceptable."
The Prime Minister said that the government has to reduce the fiscal deficit to 5.1 per cent from 5.9 per cent in the coming fiscal.
In the Rajya Sabha, the discussion on the Motion of Thanks on the President's Address was resumed. The Opposition members alleged that the Centre is attempting to encroach upon the States' rights by setting up the NCTC. They also raised the issue of corruption. Parliamentary affairs minister Pawan Kumar Bansal announced in the house that the Prime Minister will reply to the debate tomorrow.
<><><>
The DMK President Mr. Karunanidhi today welcomed Prime Minister’s statement that India is inclined to vote in favour of the US resolution against Sri Lanka in the UNHRC. Speaking to newsmen in Chennai today, he said following the prime minister’s assurance in the Lok Sabha, the party had decided to call off the proposed one day fast on Thursday.
<><><>
The Tamil Nadu Government finally gave the nod for commissioning of the Kudankulam nuclear power project today and sought the co-operation of the people in the area for resuming work on the plant.. A resolution to this effect was adopted at the state cabinet meeting chaired by Chief Minister Ms. Jayalalitha in Chennai today. The resolution said the reports submitted by the expert committees constituted by the central and state governments had categorically stated that the nuclear power plant was absolutely safe .Moreover ,the livelihood of the fishermen would not be affected by the project. 
"The prolonged stalemate over the commissioning of the 1000 MW Nuclear power plant has come to an end. The state government after a lot of dilly dallying, finally gave its nod for the commissioning of the project The announcement came, just a day after the by election to the Sankarankoil assembly constituency. In a bid to reach out to the group spearheading the anti Kundankulam agitation, Chief Minister Ms. Jayalalitha announced infrastructure projects costing 500 crores to benefit the fishermen in the area. Adopting the carrot and stick technique, the state government also cracked down on protestors arresting 10 persons and the action is likely to intensify. Heavy police bandobast arrangements have been made following the government’s announcement. Sanjay Ghosh, AIR News Chennai."
<><><>
Former Vice-Chairman of the Upper House Najma Heptullah from Madhya Pradesh; Deputy Chairman Rajya Sabha Rehman Khan from Karnataka; Congress leader Renuka Chaudhary from Andhra Pradesh; senior BJP leader Arun Jaitley from Gujarat; Maharashtra State Parliamentary Affairs Minister Rajiv Shukla and Telugu Cine Actor Chiranjivi are among the senior leaders who filed their nominations on the last day of the Rajya Sabha biennial elections today. Four JD(U) Members also filed their nominations from Bihar.  Votes  for 58 seats in 15 states will be cast on 30th of this month. The  Trinamool Congress has announced four candidates for the biennial elections while the Left has one candidate in the fray. Some other parties have also fielded candidates for the biennial elections.
<><><>
In Assam, security personnel today recovered around 1000 live cartridges of AK series rifles at Hojai Railway station in Nagaon district. Official sources said that, in a routine checking, Railway Police recovered the cartridges from a bogey of Chennai Express. Railway Police has arrested a person who carried the ammunition.
<><><>
Odisha government has intensified efforts for the safe release of two Italian nationals who remained untraced on the 6th day today. Chief Minister Navin Patnaik said in Bhubaneshwar that government is examining a pamphlet in which the rebels have set out their  demands. He told state assembly that Maoists have not yet nominated their representatives to discuss the matter with the government.                                                     
 <><><>
The resignation of Railway Minister Dinesh Trivedi has been accepted. The President Mrs. Pratibha Devisingh Patil accepted the resignation on the recommendation of the Prime Minister Dr. Manmohan Singh. The announcement of forwarding Mr. Trivedi's resignation was made by Dr. Singh in the Lok Sabha today.  A Rashtrapati Bhavan communique says the Mrs Patil will administer oath of office to Mr. Mukul Roy of TMC tomorrow at 10 AM replacing Mr. Dinesh Trivedi. The  Trinamool Congress Chief Ms Mamta Banerjee today met the Prime Minister and demanded modification in the rail fares so that common people did not get affected. Mr. Trivedi was asked by the party to resign after he announced hike in railway fares in the recently presented Rail Budget. Ms Banerjee said, she also conveyed her reservations to the Prime Minister over setting up of the National Counter Terrorism Centre.
<><><>
Samajwadi Party President Mulayam Singh Yadav categorically denied today that his party will be joining UPA Government at the Centre. Talking to media persons this morning at Lucknow, he said, the SP neither received any offer from Congress for joining the Government nor has his party given any indication to the UPA leadership in this regard.
<><><>
In Karnataka, the issue of leadership change remains unresolved. Yeddyurappa and MLAs loyal to him continue to stay in a resort outside Bangalore. Their demand for reinstating Yeddyurappa as Chief Minister persists. Speaking to the media persons in the morning, Chief Minister Sadanand Gowda refused  to admit that there is a problem within the BJP. The BJP sources say that national leaders are likely to meet in New Delhi this evening to end the deadlock.
<><><>
Retail inflation in February was 8.83 per cent on account of higher prices of protein based items and edible oil products. As per the official data released in New Delhi today, retail inflation, based on the Consumer Price Index, was 7.65 per cent in January. Among other items, only vegetable prices saw a decline of 4.73 per cent over the February 2011 level. During the month, the prices of eggs, meat and fish rose by 10.62 per cent, while milk and its products turned costlier by 15.76 per cent, year-on-year.
<><><>
 NEWS FROM THE BUSINESS WORLD
 "Falling for the third straight session, the Sensex at the Bombay Stock Exchange dropped 193 points, or 1.1 percent, to 17,273, today, on continued selling by funds, amid weak European markets. The Nifty fell 61 points, or 1.1 percent, to 5,257. Stock markets in JapanChinaHong KongSouth Korea and Singapore ended mixed.  The rupee depreciated 5 paise, to 50.23 against the dollar. And US crude oil futures fell 20 cents, to 106.86 dollars a barrel, while Brent stood above 125 dollars a barrel.  Pradeep Kumar, AIR News."
 <><><>
A powerful sandstorm has disrupted life in the gulf region.  Schools have been closed in Saudi Arabia. Hundreds of people in Riyadh especially children were rushed to hospital with respiratory problems. In United Arab Emirates and Kuwait visibility on roads has been affected. The National Weather forecast centers have warned drivers to use extra caution due to poor visibility and strong winds. In Yemen, the sand storm severely disrupted air traffic in and out of Sanaa’s international airport.
<><><>
In Syria, fierce clashes erupted today between rebel troops and security forces in a neighbourhood of the Syrian capital that houses many security buildings. Syrian Observatory for Human Rights, said 18 soldiers were wounded in the fighting that broke out at dawn in the upscale and heavily guarded Mazzeh district of Damascus. These clashes were the closest to security installations in the capital since the outbreak of the revolt a year ago. Meanwhile a UN team of Technical Experts sent by the Special Envoy on Syrian crisis ,Kofi Annan arrived in Damascus to discuss putting international monitors in place.
<><><>
Sri Lanka take on Bangladesh in Mirpur tomorrow in the last league match of the Asia Cup cricket tournament. If Sri Lanka win, India will go into the final but a defeat for the islanders will ensure that Bangladesh take on Pakistan in the title clash on Thursday. Tomorrow's match will start at 1.30 p.m.
<><><>
North Korea has won the AFC Challenge Cup 2012 Football Championships.  North Korea defeated Turkmenistan 2-1 in the final at Kathmandu’s  Dashrath Stadium this evening. The third place was secured by Philippines who defeated Palestine 4-3.
<><><>
The News Services Division of All India Radio in its weekly ''PUBLIC SPEAK'' Programme will bring you a discussion tonight on ''Rights and duties of consumers.'' This can be heard on FM Gold Channel and additional frequencies from 9.30 p.m. Listeners can ask questions to the experts sitting in our studios on telephone number: 2331-4444. This Programme is also available on Doordarshan DTH.
<><><>
The government today said that it had received proposals to change the names of Bombay, Calcutta and Madras High Courts to Mumbai, Kolkata and Chennai High Courts respectively and was considering making the changes. Replying to a question, Law Minister Salman Khurshid told Rajya Sabha that the proposals to change the names of Bombay High Court as the Mumbai High Court, the Calcutta High Court as the Kolkata High Court , the Madras High Court as the Chennai High court have been received. He said  they are all under consideration.