Loading

26 January 2014

मददगार होने से इन दोनों को एक इकाई बनाने में सहायता मिलेगी

उन्होंने कहा कि दोनो कंपनियों के एक-दूसरे के पहले से मददगार होने से इन दोनों को एक इकाई बनाने में सहायता मिलेगी। एमटीएनएल दिल्ली और मुंबई में दूरसंचार सेवायें प्रदान कर रही है जबकि बीएसएनएल इन दोनो शहरो को छोड़कर पूरे भारत में सेवायें दे रही है। दूरसंचार विभाग पहले से ही कह रहा है कि इन दोनो कंपनियों का विलय कर दिया जाना चाहिए।

विलय के मुद्दे को जनवरी या फरवरी के प्रारंभ में मंत्रियों के उच्चाधिकार प्राप्त समूह के समक्ष रखा जायेगा

सिब्बल ने एमटीएनएल के दिल्ली और मुंबई में मुफ्त रोमिंग सेवा की शरुआत करते हुये कहा कि इन दोनों कंपनियों के विलय के मुद्दे को जनवरी या फरवरी के प्रारंभ में मंत्रियों के उच्चाधिकार प्राप्त समूह के समक्ष रखा जायेगा और फिर उसके बाद उसे मंत्रिमंडल में रखा जायेगा।

विलय की दिशा में काम

 
दूरसंचार मंत्री कपिल सिब्बल ने कहा कि सरकारी क्षेत्र की दोनों दूरसंचार कंपनियों भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) और महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड (एमटीएनएल) के विलय की दिशा में काम जारी है।

रोमिंग FREE

आपको बताते चलें कि कई प्राइवेट मोबाइल सर्विस प्रोवाइडर कंपनियां पहले से ही ऐसी स्कीम चला रही हैं। इसके तहत कंपनियां मंथली या डेली चार्ज लेकर रोमिंग फ्री कॉल की सुविधा दे रही हैं। इस वक्त वोडाफोन, रिलायंस और आइडिया जैसी कई कंपनियां ऐसे ऑफर दे रही हैं। कंपनियों ने इसका न्यूनतम चार्ज 5 रुपए रखा है।

रोमिंग FREE

रोमिंग फ्री कॉल की सुविधा एमटीएनएल की ओर से दिल्ली और मुंबई में दी जाएगी। वहीं, बीएसएनएल इन 2 शहरों को छोड़कर पूरे देश में ये सर्विस देगी। हालांकि  इसके लिए कंपनी 1 रुपए प्रतिदिन चार्ज लेगी।

रोमिंग FREE कॉल

एमटीएनएल की ओर से रोमिंग फ्री कॉल को लेकर एक विज्ञापन भी जारी किया गया है। इस विज्ञापन के अनुसार, एमटीएनएल आज से दिल्ली और मुंबई में अपने ग्राहकों को बिना किसी चार्ज के मुफ्त रोमिंग की सुविधा देगी। वहीं, बीएसएनएल के यूजर्स भी रोमिंग फ्री कॉल की सुविधा उठा सकेंगे। हालांकि, इसके लिए बीएसएनएल ग्राहकों को 1 रुपए प्रतिदिन का चार्ज देना होगा जबकि, एमटीएनएल की ये सर्विस फ्री रहेगी।

लीजिए रोमिंग FREE कॉल का मजा

आज से लीजिए रोमिंग FREE कॉल का मजा, सरकार ने किया ये एलान
दिलचस्प है कि 26 जनवरी यानी आज से एमटीएनएल के 35.75 लाख यूजर्स बिना किसी चार्ज या टैरिफ के फ्री अनलिमिटेड इनकमिंग कॉल पा सकेंगे। इसके लिए कोई रोमिंग चार्ज नहीं लगेगा। वहीं, बीएसएनएल भी जल्द नए रोमिंग प्लान पीएसयू को जारी करने जा रही है। इसके तहत यूजर्स को रोमिंग के दौरान कुछ शुल्क के साथ फ्री में कॉल की सुविधा मिलेगी।

लीजिए रोमिंग FREE कॉल का मजा, सरकार ने किया ये एलान

गणतंत्र दिवस मोबाइल फोन यूजर्स के लिए एक बड़ी खुशखबरी लेकर आया है। देश की सरकारी मोबाइल कंपनी एमटीएनएल ने आज यानी 26 जनवरी से रोमिंग फ्री कर दी है। इसके लिए बकायदा विज्ञापन जारी कर रोमिंग फ्री कॉल की सूचना दी गई है। सूचना के तहत अब यूजर्स रोमिंग के दौरान भी मुफ्त इनकमिंग कॉल कर सकेंगे। वहीं, भारत की दूसरी सरकारी कंपनी बीएसएनएल भी जल्द नई रोमिंग योजना चालू करने जा रही है।
 
अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर देश की सबसे बड़ी सरकारी मोबाइल सर्विस प्रोवाइडर की ओर से आ रही रोमिंग की ये खबर क्या है.. कैसे 26 जनवरी से मुफ्त रोमिंग की सुविधा का मजा ले सकेंगे आप।